*प्रदेश के औद्योगिक विकास में बाधक था संगठित अपराध:देशदीपक वर्मा*
गोरखपुर । करीब छह साल पहले तक उत्तर प्रदेश को लेकर लोगों के मन में हिकारत का भाव होता था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभूतपूर्व तरीके से इस परिदृश्य को बदला है। हर क्षेत्र में नजर आ रहा यह सकारात्मक बदलाव प्रदेश और पूर्वांचल के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
यह कहना है सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी, राज्यसभा के पूर्व महासचिव एवं एम्स गोरखपुर की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष देशदीपक वर्मा का। श्री वर्मा सोमवार अपराह्न महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 को लेकर आयोजित युवा संवाद को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि पहले निवेशकों व उद्यमियों में यूपी की छवि अपराध वाले राज्य की थी। लॉ एंड ऑर्डर बड़ी चुनौती थी।
संगठित अपराध औद्योगिक विकास में बाधक था। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपराध नियंत्रण का पहला लक्ष्य रखा। उसका नतीजा सबके सामने है। आज उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों में 50 फीसद से अधिक योगदान अकेले अपराध नियंत्रण का है। उत्तर प्रदेश अपराधमुक्त होने के साथ अब निवेश प्रदेश भी बन चुका है।
*एमओयू ही नहीं, धरातल पर उतर रहे निवेश*
देशदीपक वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भ्रांति भी तोड़ी है कि यूपी में सिर्फ एमओयू होते हैं। एमओयू करने के साथ प्रदेश सरकार लाखों करोड़ रुपये के निवेश धरातल पर उतार रही है। उन्होंने बताया कि पिछले इन्वेस्टर्स समिट से चार लाख करोड़ रुपये के निवेश पर काम हुआ Book इससे पंद्रह लाख लोगों के लिए रोजगार सृजन भी हुआ। सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश की आवश्यकता व संभावना के अनुरूप निवेश के अलग-अलग सेक्टर की पहचान की गई, तद्नुसार नीति लाई गई। इसका परिणाम है कि प्रदेश में आईटी, डाटा सेंटर, डिफेंस, एरो स्पेस, इलेक्ट्रिक व्हीकल, टूरिज्म, मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर में बड़े पैमाने पर निवेश के द्वार खुले।
*निवेश से बढ़ेगा रोजगार*
सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि यूपी आज प्रगति के उस मुहाने पर है जहां से उसे लगातार आगे ही बढ़ते जाना है। निवेश बढ़ रहा है तो इससे रोजगार भी बढ़ेगा। उन्होंने सीएम योगी के कथन, अब उत्तर प्रदेश का समय है को संदर्भित करते हुए कहा कि यूपी के साथ अब पूर्वी यूपी के आगे बढ़ने का टाइम आग गया है।
*खुदी को कर बुलंद इतना कि खुदा बंदे से खुद पूछे, बता तेरी रजा क्या है*
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में जोश भरते हुए देशदीपक वर्मा ने कहा कि वे राइजिंग सेक्टर को पहचानकर अपने स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान दें। खुदी को कर बुलंद इतना कि खुदा बंदे से खुद पूछे, बता तेरी रजा क्या है के उद्धरण से उन्होंने कहा कि जब आपके पास विशेष क्षेत्रों में कौशल होगा तो आपको नौकरी के पीछे नहीं भागना पड़ेगा बल्कि नौकरी देने वाले खुद आपके पीछे भागेंगे। श्री वर्मा ने कहा कि निवेश के नए माहौल में टेक्निकल, नर्सिंग व पैरामेडिकल क्षेत्र के लोगों की काफी मांग है। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के विद्यार्थी सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें यहां ऐसे स्किल डेवलपमेंट और रोजगारपरक पाठ्यक्रमों से जुड़ने का अवसर मिला है। उन्होंने सभी लोगों से उत्तर प्रदेश के प्रगति पथ पर सहभागी होने की अपील की।
*जीआईएस को लेकर देश-विदेश में अभूतपूर्व उत्साह : पवन अग्रवाल*
जीआईएस को लेकर युवा संवाद के उद्देश्य पर अपनी बात रखते हुए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में पहली बार किसी इन्वेस्टर्स समिट में हर जिले में छात्रों-युवाओं की भागीदारी का अभियान चलाया जा रहा है।
जीआईएस को लेकर देश ही नहीं, विदेशों में भी अभूतपूर्व उत्साह है। जबरदस्त रुझान से निवेश लक्ष्य को सत्तर प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। जबकि समिट से पहले ही प्रदेश में पहले लक्ष्य से 150 प्रतिशत यानी करीब 25 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं।
*उद्यमिता का रुख करें विद्यार्थी : एसके अग्रवाल*
इस अवसर पर चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने कहा कि उद्यमी कभी घर नहीं बैठता है इसलिए छात्रों कौशल विकास पर ध्यान देते हुए उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यह आह्वान करते हैं कि स्किल डेवलपमेंट पर फोकस कर युवा जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बनें। जीआईएस यह संदेश देती है कि हम सरकारी नौकरी के पीछे भागने की बजाय उद्यमिता का रुख करें।
*बदले माहौल में यूपी पर सबका विश्वास : कुलपति*
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल वाजपेयी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन डॉलर तथा उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य सिर्फ सपना नहीं है बल्कि हम इसे हासिल करने की दिशा में तेजी से बढ़ चले हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जीडीपी को 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने के लिए हम सभी को दोगुना प्रयास करना है। उत्तर प्रदेश में तेजी से निवेश इसलिए हो रहा है कि यहां के बदले माहौल को लेकर प्रदेश, देश और दुनिया के लोगों को विश्वास है। उन्होंने कहा कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय अध्ययन व शोध के उन आयामों को आगे बढ़ा रहा है जिनसे अधिकाधिक रोजगार सृजन हो सके।
स्वागत संबोधन गुरु श्री गोरक्षनाथ नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ डीएस अजीथा तथा कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी अश्वनी मिश्रा, विश्वविद्यालय कार्य परिषद सदस्य प्रो शोभा गौड़, प्रमथ नाथ मिश्र, विश्वविद्यालय के गुरु गोरखनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) के प्राचार्य मंजूनाथ एनएस, विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता संबद्ध स्वास्थ्य संकाय प्रो सुनील सिंह,
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सदस्य डॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह समेत सभी शिक्षक व विद्यार्थियों की सहभागिता रही।
*पीएम मोदी के मार्गदर्शन में तेजी से आगे बढ़ रहा यूपी*
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वीडियो संदेश का प्रसारण किया गया।
अपने संदेश में सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म के मंत्र का अनुसरण करते हुए तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज यूपी देश और दुनिया के निवेशकों का पसंदीदा गंतव्य है। उन्होंने प्रदेश में निवेश का आमंत्रण देते हुए उत्तर प्रदेश को देश का ग्रोथ का नया इंजन बनाने के अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।
![]()
![]()
Feb 06 2023, 18:10