गुजरात के बाद पटना में पीएम मोदी का रोड शो, 29 मई को चार घंटे तक बंद रहेंगे कई मार्ग

#patnatrafficchangesduetopmmodi_roadshow

ऑपरेशन सिंदूर के बाद हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात पहुंचे थे, जहां उन्होंने रोड शो किया था। पीएम मोदी के रोड शो में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। अब पीएम मोदी कल यानी 29 मई को दो दिवसीय बिहार की राजधानी पटना में रोड शो करेंगे। 29 मई को शाम पांच बजे पीएम मोदी पटना पहुंचेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले पटना में बनकर तैयार हुए विश्वस्तरीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बिहटा में बनने वाले एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी पटना में रोड शो करेंगे।

32 स्थानों पर होगी पीएम का स्वागत

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पटना में पीएम मोदी का रोड शो पटना हवाई अड्डे से प्रारंभ होगा और शेखपुरा, पटेल भवन, राजवंशीनगर, पुनाईचौक, हड़ताली मोड़, हाई कोर्ट होते हुए आयकर गोलंबर पहुंचेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान सड़कों के किनारे 32 स्थानों पर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर विभिन्न संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा स्टेज बनाए जा रहे हैं।

रोड शो के कारण ट्रैफिक प्लान बदला

पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है। सुरक्षा और यातायात की सुचारू व्यवस्था के लिए कई इलाकों में नो एंट्री लागू की जाएगी। कुछ देर के लिए रास्ते बंद कर दिए जाएंगे। ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि गुरुवार शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक शहर के कई हिस्सों में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने खास तौर पर पटना एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को सतर्क किया और कहा, जो यात्री एयरपोर्ट जाना चाहते हैं, वे 4 बजे से पहले वहां पहुंच जाएं। इसके बाद उन्हें तीन निर्दिष्ट स्थानों पर तैनात पुलिस एस्कॉर्ट वाहनों का सहारा लेना होगा।

इन मार्गों पर प्रभावित रहेगा परिचालन

जिला परिवहन कार्यालय से पटना एयरपोर्ट पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। वहीं सगुना मोड़ से दानापुर, बेली रोड से हड़ताली मोड़ तक यातायात प्रभावित रहेगा। वीरचंद पटेल रोड, आर ब्लॉक गोलबंर के नीचे और ऊपर से इनकम टैक्स गोलबंर तक परिचालन पर रोक लगा दी गई है। वहीं शाम चार से रात आठ बजे के बीच हवाई अड्डा की ओर केवल फ्लाइट टिकट वाले राहगीरों को परिचालन की अनुमति मिलेगी। टिकट दिखाने के बाद वह पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट तक जा पाएंगे। वहीं शेखपुरा मोड़ से एयरपोर्ट की ओर परिचालन रोक दी गई है। पटना पुलिस ने आम लोगों अपील की है कि समय से दो घंटे पहले ही पटना एयरपोर्ट पहुंचने की कोशिश करें। ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

Dr. Madhurendu Pandey – Renowned Sexologist for Arwal Residents Seeking Ayurvedic Care

Seeking expert sexual health care in Arwal? Dr. Madhurendu Pandey offers personalized Ayurvedic treatments at his Patna clinic, trusted by patients from Arwal and beyond.

https://ayurvedresearchcentre.com/best-sexologist-in-arwal.php

Trusted & Experienced Sexologist in Patna | Book a Consultation

Find the best sexologist near you in Patna for reliable, confidential, and effective sexual health treatment. Expert sexologist in Patna providing safe and holistic treatments for sexual wellness. Book your appointment today!

https://ayurvedresearchcentre.com/best-sexologist-in-patna.php

Demand for Bharat Ratna to Dr. Sachchidanand Sinha by Sunny Sinha, Patron of Samanta Sangram Samiti

Sunny Sinha, the patron of the Samanta Sangram Samiti, recently demanded that Dr. Sachchidanand Sinha, the first president of the Constituent Assembly of India, be honored with the Bharat Ratna. His proposal highlights the significance of Dr. Sinha’s contributions to the creation of the Indian Constitution. Sunny Sinha stated that Dr. Sachchidanand Sinha was not only the first president of the Constituent Assembly but also played an invaluable role in Indian politics, social justice, and constitutional reforms.

Dr. Sachchidanand Sinha: An Introduction

Dr. Sachchidanand Sinha was born on November 10, 1871, in Patna, Bihar. Before becoming the president of the Constituent Assembly, he was a renowned lawyer and academician. Even before India’s independence, he emphasized constitutional reforms and worked to bring together various sections of Indian society. Recognizing his contributions, he was elected as the first president of the Constituent Assembly, where he helped lay the foundation for the country’s future.

Demand for Bharat Ratna

Sunny Sinha believes that Dr. Sachchidanand Sinha’s pivotal role in the formation of the Constituent Assembly and in shaping the direction of the Constitution makes him deserving of the Bharat Ratna. He noted that the Bharat Ratna is the highest civilian honor in India and is awarded to individuals who have made extraordinary contributions to the nation. Dr. Sinha’s life and work reflect his deep commitment to the country, making him a worthy recipient of this prestigious award.

Impact on Society

The initiative by the Samanta Sangram Samiti not only seeks to recognize the contributions of Dr. Sachchidanand Sinha but also ensures that all the great leaders involved in the making of the Constituent Assembly receive due respect. This demand also aims to strengthen the values and ideals for which Dr. Sinha fought throughout his life. Sunny Sinha’s effort can serve as a meaningful step in passing on the importance of the Indian Constitution and its history to future generations.

Conclusion

Dr. Sachchidanand Sinha’s name is etched in golden letters in the history of the Indian Constitution. His leadership and vision provided a strong foundation for Indian democracy. Therefore, the demand to honor him with the Bharat Ratna is not only appropriate but also a fitting way to acknowledge his service to Indian society and democracy.

Global Stars Award, International Kids Fashion Show, and Abrielle Miss and Mrs. India 2024 Illuminate Indo-Nepal Cultural Heritage in Patna

A grand and influential evening unfolded at the Shangri-La Palace in Patna on September 15, 2024. Organized by Narulas & Co., the event focused on women's development and autism awareness, drawing esteemed personalities from both India and Nepal, making the evening truly special.

The highlight of the event was the Indo-Nepal Cultural Show, where artists from India and Nepal showcased their deep-rooted cultural ties through music, dance, and art. This mesmerizing performance left the audience with an unforgettable experience.

Bollywood actress Poonam Dhillon, gracing the event as the celebrity guest, added a touch of glamour and significance. She emphasized the importance of cultural exchange between India and Nepal, stating, "The exchange of art and culture strengthens the ties between our two nations." She also stressed the need for raising awareness about autism and women's empowerment, highlighting the potential for positive societal change.

Under the Global Stars Award 2024, 70 remarkable individuals were honored for their outstanding contributions in various fields, reinforcing the message of empowerment and social progress.

In the International Kids Fashion Show, Shubhani Pandey and Piyush Pallavi were crowned winners, while Angelina Raj secured the first runner-up position, followed by Pragati Kumari as the second runner-up. Additionally, in the Abrielle Miss and Mrs. India 2024 competition, Kumari Rupa was crowned Miss India, and Dr. Kavita won the title of Mrs. India. Dr. Amrita Swaraj and Shrishti were the first runners-up in the Miss and Mrs. categories, respectively. Anuradha Roy (Miss) and Dr. Lakshmi (Mrs.) were honored as the second runners-up.

The event was further dignified by the presence of esteemed guests, including Sudhir Singh, Shashank Shekhar, Sanjay Chandra, Abhay Singh, Rashmi Verma (MLA), Madhavendra Singh, Rajesh Jaiswal, and Pratibha Prasad, whose attendance added grandeur to the occasion.

The event's organizer, Shikha Narula, founder and director of Narulas & Co., highlighted the significance of the program, stating, "This is the first time an Indo-Nepal cultural show of this magnitude has been held in Bihar. Through this event, we aim to strengthen the cultural ties between our two countries and demonstrate that art and culture transcend borders." She further added, "The purpose of this event goes beyond entertainment—it's about spreading awareness on women's development and autism. We are proud to host such an event in Bihar and hope this marks the beginning of more initiatives that foster such meaningful exchanges in the future."

The event's success was made possible with the support of sponsors like RAV Organics, Roshni Welfare Charitable Trust, Helping Human, Dr. Prabhat Hiravati Memorial Hospital, Anshul Homes, Sanjay Chandra, Prem Kumar, Sunil Singh, Manish Singh, and Gyan. Their collaboration brought together glamour, social awareness, and cultural appreciation, leaving an indelible mark on all who attended.

पटना के फतुहा में आयकर अधिकारी के घर चोरी/पंद्रह लाख लाख के जेवरात ले गए चोर।
PATNA CITY, मोसिमपुर कुर्था गंगा किनारे स्थित एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए नकदी समेत करीब 15 लाख रुपए की जेवरात पर हाथ साफ कर दिए। चोरों ने इस घटना को अंजाम कब और किस दिन दिया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। कारण कि यह घर बीते रक्षाबंधन के दिन से हीं बंद था। घर मालिक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा जल स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में मोटर ऑपरेटर हैं और पटना में कार्यरत हैं। उनका पुत्र नंदन कुमार कोलकात्ता के इन्कम टैक्स ऑफिस में कार्यरत है। घर मालिक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा अपने पत्नी के साथ रक्षाबंधन त्योहार को लेकर अपने पैतृक आवास सासाराम एक दिन पहले घर को बंद कर चले गये थे। इस घटना की जानकारी बीते शनिवार को तब हुई जब पड़ोसी के द्वारा घर का ताला खुले होने की सूचना मिली। बीते शनिवार को काफी देर रात घर मालिक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा सासाराम से तथा उनका पुत्र नंदन कुमार कोलकाता से फतुहा पहुंचे। घर का हालात देखकर दंग रह गये। घर के मेन गेट का ताला टुटा हुआ था तथा घर के उपरी तल्ले के सभी कमरे खुले हुए थे तथा कमरे के अंदर रखे सामान बिखरे पड़े थे। अटैची व बक्से खुले पड़े थे। गोदरेज का लॉक भी टुटा हुआ था। घर से पचास हजार रुपए नकद के साथ साथ उनकी पत्नी व बहु के रखे हुए सारे जेवरात गायब थे। पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वारिकी से छानबीन की। चोरों ने जंहा घर में घुसने के लिए मेन गेट का ताला तोड़ा, वहीं घर से बाहर निकलने के लिए उपरी तल्ले के खिड़की से बेडशीट को बांधकर जुगाड़ लगाया था। घर की स्थिति देख प्रतीत होता है कि चोर घर के पीछे से भागने का जुगाड़ लगाया था। घर मालिक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा के मुताबिक चोरों ने पचास हजार रुपए नकद समेत करीब पन्द्रह लाख रुपए की जेवरात चोरी कर लिए हैं। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।पीड़ित ने थाने में आवेदन रविबार को दिया है।
Famous Young Author Priyesh Singh from Bihar Honored with National Excellence Award 2024

Patna : On the auspicious occasion of the Foundation Day of the social and cultural organization "Swaroop Sevanjali Foundation," a Foundation Day cum National Excellence Award Ceremony was held at the KL7 Hotel and Banquet Hall. In this prestigious event, renowned young author Priyesh Singh from Bihar was honored with the National Excellence Award 2024 for his outstanding contributions to the field of literature. 

The ceremony was inaugurated by the Speaker of the Bihar Legislative Assembly, Nandkishore Yadav, who, in his address, underscored the vital role that doctors, teachers, writers, artists, and the media play in building society. He emphasized the importance of always recognizing and honoring such individuals.

It is noteworthy that Priyesh Singh has consistently made significant contributions to literature. He was previously honored with the Bihar Gaurav Samman for his literary achievements. His writings have been featured in various newspapers and magazines. During the event, Priyesh Singh shared that he is currently working on his upcoming book, which is scheduled for publication in September.

The event was graced by the presence of several distinguished guests, including former minister Shyam Rajak, Finance Department Director Ashish Verma, Dr. Ajay Prakash, Dr. Aryan Singh, Bharti Mehta, Shweta Biswas, and Veena Manvi, among others.

बदहाल खेल मैदान को लेकर खिलाड़ियों में आक्रोश व्याप्त।
PATNA CITY,पटनासिटी के तमाम खिलाड़ियों ने मनोज कमलिया स्टेडियम में पटना सिटी स्कूल के बदहाल खेल मैदान,गांधी सरोवर जॉगिंग ट्रेक एवं साइकलिंग सड़क कि जीर्णशीर्ण स्थिति को देखते हुए एक बैठक आहूत की ।जिसमें सभी खेल खिलाड़ियों ने एक स्वर से चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पटना सिटी में मात्र एक मनोज कमलिया स्टेडियम होने के कारण प्रतिदिन दर्जनों टीम के सैकड़ो लड़के यहां विभिन्न खेल विद्या का अभ्यास व मैच में भाग लेते हैं । लेकिन अधिक संख्या होने के कारण आपस में ही खेल के दौरान प्रतिदिन चोटिल व घायल होते रहते हैं । यहाँ की प्रतिभा कुंठित हो रही है । विगत कई वर्षों से पटना सिटी मैदान के निर्माण ,गांधी सरोवर जॉगिंग ट्रेक एवं साइकलिंग सड़क के निर्माण के लिए खेल विभाग एवं पर्यटन विभाग से माँग की जा रही है। इस उदासीनता के कारण खिलाड़ियों में काफी आक्रोश है । कई बार बड़े प्रतियोगिता से वंचित होना पड़ रहा है । बैठक की अध्यक्षता पाटलिपुत्र परिषद महासचिव संजीव कुमार यादव , संचालन पूर्व सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी सुबोध कुमार यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन कराटे प्रशिक्षक जयप्रकाश मेहता ने की। खिलाड़ियों ने खेल विभाग से मांग की यथाशीघ्र पटना सिटी स्कूल खेल मैदान सहित अन्य का की स्थिति का मुआयना कर खेल खिलाड़ी के हित में जीणोद्धार करवाया जाए । इस मौके पर पूर्व पार्षद अवधेश कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रशिक्षक अतुल कुमार, क्रीड़ा भारती सचिव अवदेश कुमार, जगुआर क्रिकेट खिलाड़ी कोच रणधीर यादव ,स्काई क्रिकेट कोच विकास कुमार, लालदेव प्रसाद,मो रफ़ीक, फिजिकल टीचर अवदेश यादव, राहुल कुमार, कृष्ण गोपाल, सीएसीक्लब। फुटबॉल वरीय खिलाड़ी प्रशांत कुमार, राजीव कुमार, बैडमिंटन खिलाड़ी संजय गोप, राहुल बनर्जी, अभिषेक सुल्तानिया , राजदीप कुमार मेहता, अजीत बोरा, संजीव रस्तोगी सहित दर्जनों खिलाड़ी शरीक हुए।
पटनासिटी के महेंद्रू में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या/अपराधियो ने उतार दी शरीर मे पांच गोलियां।
PATNA CITY,राजधानी पटना एक फिर सुबह सुबह गोलियों की आवाज़ से थर्रा उठा।आज सुबह करीव 9 बजे पटनासिटी के महेंद्रू में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी और घटना को अंजाम देकर बड़े ही आराम से अपराधी फरार हो गए। मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रू के पास की है जहाँ रानीघाट के पास शंकर बर्मा नामक व्यक्ति को अपराधियो ने बैक टू बैक चार से पांच गोली उसके शरीर मे दाग दिया है जिसके बाद व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है।हलाकि अपराधियो की संख्या 4 से 5 बताई जा रही जिन्होंने हत्या की इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली बैसे ही पुलिस मौके बारदात पर पहुँच मामले की जांच में लग गयी है।हलाकि घटना की गम्भीरता को देखते हुए क़ई थानों की पुलिस को बुला लिया गया है।फिलहाल इस घटना के बारे में ए एस पी सरथ आर एस ने बताया कि चार से पांच अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया है।मृतक की पहचान शंकर बर्मा के रूप में हुई है।उन्होंने बताया की शंकर बर्मा आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था जिसपर 18 मामले दर्ज थे,अकेले सुल्तानगंज थाना में ही 12 मामले दर्ज थे,इसी तरह पीरबहोर थाना ,गांधी मैदान थाना ,कंकड़बाग थाना इन सभी थानों में भी मामले दर्ज थे।शंकर बर्मा क़ई बार जेल भी जा चुका है।घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच कर रही है।
भीषण गर्मी की वजह से स्कूलों में छुट्टियां बढ़ी, 20 जून से लेकर 22 जून तक पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक बच्चों के लिए स्कूल बंद



बिहार में लगातार भीषण गर्मी का प्रकोप चालू है गर्मी से प्रदेश में कई लोगों की जान भी जा चुकी है इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर से स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी है भीषण गर्मी को देखते हुए पटना के जिला अधिकारी ने 20 जून से लेकर 22 जून तक पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक बच्चों के लिए स्कूल बंद कर दिया है शिक्षक समय पर जाएंगे और स्कूल में काम करेंगे इस संबंध में जिला पदाधिकारी के कार्यालय ने आदेश जारी कर दिया है.

Manish patna
गुजरात के बाद पटना में पीएम मोदी का रोड शो, 29 मई को चार घंटे तक बंद रहेंगे कई मार्ग

#patnatrafficchangesduetopmmodi_roadshow

ऑपरेशन सिंदूर के बाद हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात पहुंचे थे, जहां उन्होंने रोड शो किया था। पीएम मोदी के रोड शो में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। अब पीएम मोदी कल यानी 29 मई को दो दिवसीय बिहार की राजधानी पटना में रोड शो करेंगे। 29 मई को शाम पांच बजे पीएम मोदी पटना पहुंचेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले पटना में बनकर तैयार हुए विश्वस्तरीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बिहटा में बनने वाले एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी पटना में रोड शो करेंगे।

32 स्थानों पर होगी पीएम का स्वागत

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पटना में पीएम मोदी का रोड शो पटना हवाई अड्डे से प्रारंभ होगा और शेखपुरा, पटेल भवन, राजवंशीनगर, पुनाईचौक, हड़ताली मोड़, हाई कोर्ट होते हुए आयकर गोलंबर पहुंचेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान सड़कों के किनारे 32 स्थानों पर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर विभिन्न संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा स्टेज बनाए जा रहे हैं।

रोड शो के कारण ट्रैफिक प्लान बदला

पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है। सुरक्षा और यातायात की सुचारू व्यवस्था के लिए कई इलाकों में नो एंट्री लागू की जाएगी। कुछ देर के लिए रास्ते बंद कर दिए जाएंगे। ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि गुरुवार शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक शहर के कई हिस्सों में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने खास तौर पर पटना एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को सतर्क किया और कहा, जो यात्री एयरपोर्ट जाना चाहते हैं, वे 4 बजे से पहले वहां पहुंच जाएं। इसके बाद उन्हें तीन निर्दिष्ट स्थानों पर तैनात पुलिस एस्कॉर्ट वाहनों का सहारा लेना होगा।

इन मार्गों पर प्रभावित रहेगा परिचालन

जिला परिवहन कार्यालय से पटना एयरपोर्ट पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। वहीं सगुना मोड़ से दानापुर, बेली रोड से हड़ताली मोड़ तक यातायात प्रभावित रहेगा। वीरचंद पटेल रोड, आर ब्लॉक गोलबंर के नीचे और ऊपर से इनकम टैक्स गोलबंर तक परिचालन पर रोक लगा दी गई है। वहीं शाम चार से रात आठ बजे के बीच हवाई अड्डा की ओर केवल फ्लाइट टिकट वाले राहगीरों को परिचालन की अनुमति मिलेगी। टिकट दिखाने के बाद वह पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट तक जा पाएंगे। वहीं शेखपुरा मोड़ से एयरपोर्ट की ओर परिचालन रोक दी गई है। पटना पुलिस ने आम लोगों अपील की है कि समय से दो घंटे पहले ही पटना एयरपोर्ट पहुंचने की कोशिश करें। ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

Dr. Madhurendu Pandey – Renowned Sexologist for Arwal Residents Seeking Ayurvedic Care

Seeking expert sexual health care in Arwal? Dr. Madhurendu Pandey offers personalized Ayurvedic treatments at his Patna clinic, trusted by patients from Arwal and beyond.

https://ayurvedresearchcentre.com/best-sexologist-in-arwal.php

Trusted & Experienced Sexologist in Patna | Book a Consultation

Find the best sexologist near you in Patna for reliable, confidential, and effective sexual health treatment. Expert sexologist in Patna providing safe and holistic treatments for sexual wellness. Book your appointment today!

https://ayurvedresearchcentre.com/best-sexologist-in-patna.php

Demand for Bharat Ratna to Dr. Sachchidanand Sinha by Sunny Sinha, Patron of Samanta Sangram Samiti

Sunny Sinha, the patron of the Samanta Sangram Samiti, recently demanded that Dr. Sachchidanand Sinha, the first president of the Constituent Assembly of India, be honored with the Bharat Ratna. His proposal highlights the significance of Dr. Sinha’s contributions to the creation of the Indian Constitution. Sunny Sinha stated that Dr. Sachchidanand Sinha was not only the first president of the Constituent Assembly but also played an invaluable role in Indian politics, social justice, and constitutional reforms.

Dr. Sachchidanand Sinha: An Introduction

Dr. Sachchidanand Sinha was born on November 10, 1871, in Patna, Bihar. Before becoming the president of the Constituent Assembly, he was a renowned lawyer and academician. Even before India’s independence, he emphasized constitutional reforms and worked to bring together various sections of Indian society. Recognizing his contributions, he was elected as the first president of the Constituent Assembly, where he helped lay the foundation for the country’s future.

Demand for Bharat Ratna

Sunny Sinha believes that Dr. Sachchidanand Sinha’s pivotal role in the formation of the Constituent Assembly and in shaping the direction of the Constitution makes him deserving of the Bharat Ratna. He noted that the Bharat Ratna is the highest civilian honor in India and is awarded to individuals who have made extraordinary contributions to the nation. Dr. Sinha’s life and work reflect his deep commitment to the country, making him a worthy recipient of this prestigious award.

Impact on Society

The initiative by the Samanta Sangram Samiti not only seeks to recognize the contributions of Dr. Sachchidanand Sinha but also ensures that all the great leaders involved in the making of the Constituent Assembly receive due respect. This demand also aims to strengthen the values and ideals for which Dr. Sinha fought throughout his life. Sunny Sinha’s effort can serve as a meaningful step in passing on the importance of the Indian Constitution and its history to future generations.

Conclusion

Dr. Sachchidanand Sinha’s name is etched in golden letters in the history of the Indian Constitution. His leadership and vision provided a strong foundation for Indian democracy. Therefore, the demand to honor him with the Bharat Ratna is not only appropriate but also a fitting way to acknowledge his service to Indian society and democracy.

Global Stars Award, International Kids Fashion Show, and Abrielle Miss and Mrs. India 2024 Illuminate Indo-Nepal Cultural Heritage in Patna

A grand and influential evening unfolded at the Shangri-La Palace in Patna on September 15, 2024. Organized by Narulas & Co., the event focused on women's development and autism awareness, drawing esteemed personalities from both India and Nepal, making the evening truly special.

The highlight of the event was the Indo-Nepal Cultural Show, where artists from India and Nepal showcased their deep-rooted cultural ties through music, dance, and art. This mesmerizing performance left the audience with an unforgettable experience.

Bollywood actress Poonam Dhillon, gracing the event as the celebrity guest, added a touch of glamour and significance. She emphasized the importance of cultural exchange between India and Nepal, stating, "The exchange of art and culture strengthens the ties between our two nations." She also stressed the need for raising awareness about autism and women's empowerment, highlighting the potential for positive societal change.

Under the Global Stars Award 2024, 70 remarkable individuals were honored for their outstanding contributions in various fields, reinforcing the message of empowerment and social progress.

In the International Kids Fashion Show, Shubhani Pandey and Piyush Pallavi were crowned winners, while Angelina Raj secured the first runner-up position, followed by Pragati Kumari as the second runner-up. Additionally, in the Abrielle Miss and Mrs. India 2024 competition, Kumari Rupa was crowned Miss India, and Dr. Kavita won the title of Mrs. India. Dr. Amrita Swaraj and Shrishti were the first runners-up in the Miss and Mrs. categories, respectively. Anuradha Roy (Miss) and Dr. Lakshmi (Mrs.) were honored as the second runners-up.

The event was further dignified by the presence of esteemed guests, including Sudhir Singh, Shashank Shekhar, Sanjay Chandra, Abhay Singh, Rashmi Verma (MLA), Madhavendra Singh, Rajesh Jaiswal, and Pratibha Prasad, whose attendance added grandeur to the occasion.

The event's organizer, Shikha Narula, founder and director of Narulas & Co., highlighted the significance of the program, stating, "This is the first time an Indo-Nepal cultural show of this magnitude has been held in Bihar. Through this event, we aim to strengthen the cultural ties between our two countries and demonstrate that art and culture transcend borders." She further added, "The purpose of this event goes beyond entertainment—it's about spreading awareness on women's development and autism. We are proud to host such an event in Bihar and hope this marks the beginning of more initiatives that foster such meaningful exchanges in the future."

The event's success was made possible with the support of sponsors like RAV Organics, Roshni Welfare Charitable Trust, Helping Human, Dr. Prabhat Hiravati Memorial Hospital, Anshul Homes, Sanjay Chandra, Prem Kumar, Sunil Singh, Manish Singh, and Gyan. Their collaboration brought together glamour, social awareness, and cultural appreciation, leaving an indelible mark on all who attended.

पटना के फतुहा में आयकर अधिकारी के घर चोरी/पंद्रह लाख लाख के जेवरात ले गए चोर।
PATNA CITY, मोसिमपुर कुर्था गंगा किनारे स्थित एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए नकदी समेत करीब 15 लाख रुपए की जेवरात पर हाथ साफ कर दिए। चोरों ने इस घटना को अंजाम कब और किस दिन दिया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। कारण कि यह घर बीते रक्षाबंधन के दिन से हीं बंद था। घर मालिक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा जल स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में मोटर ऑपरेटर हैं और पटना में कार्यरत हैं। उनका पुत्र नंदन कुमार कोलकात्ता के इन्कम टैक्स ऑफिस में कार्यरत है। घर मालिक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा अपने पत्नी के साथ रक्षाबंधन त्योहार को लेकर अपने पैतृक आवास सासाराम एक दिन पहले घर को बंद कर चले गये थे। इस घटना की जानकारी बीते शनिवार को तब हुई जब पड़ोसी के द्वारा घर का ताला खुले होने की सूचना मिली। बीते शनिवार को काफी देर रात घर मालिक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा सासाराम से तथा उनका पुत्र नंदन कुमार कोलकाता से फतुहा पहुंचे। घर का हालात देखकर दंग रह गये। घर के मेन गेट का ताला टुटा हुआ था तथा घर के उपरी तल्ले के सभी कमरे खुले हुए थे तथा कमरे के अंदर रखे सामान बिखरे पड़े थे। अटैची व बक्से खुले पड़े थे। गोदरेज का लॉक भी टुटा हुआ था। घर से पचास हजार रुपए नकद के साथ साथ उनकी पत्नी व बहु के रखे हुए सारे जेवरात गायब थे। पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वारिकी से छानबीन की। चोरों ने जंहा घर में घुसने के लिए मेन गेट का ताला तोड़ा, वहीं घर से बाहर निकलने के लिए उपरी तल्ले के खिड़की से बेडशीट को बांधकर जुगाड़ लगाया था। घर की स्थिति देख प्रतीत होता है कि चोर घर के पीछे से भागने का जुगाड़ लगाया था। घर मालिक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा के मुताबिक चोरों ने पचास हजार रुपए नकद समेत करीब पन्द्रह लाख रुपए की जेवरात चोरी कर लिए हैं। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।पीड़ित ने थाने में आवेदन रविबार को दिया है।
Famous Young Author Priyesh Singh from Bihar Honored with National Excellence Award 2024

Patna : On the auspicious occasion of the Foundation Day of the social and cultural organization "Swaroop Sevanjali Foundation," a Foundation Day cum National Excellence Award Ceremony was held at the KL7 Hotel and Banquet Hall. In this prestigious event, renowned young author Priyesh Singh from Bihar was honored with the National Excellence Award 2024 for his outstanding contributions to the field of literature. 

The ceremony was inaugurated by the Speaker of the Bihar Legislative Assembly, Nandkishore Yadav, who, in his address, underscored the vital role that doctors, teachers, writers, artists, and the media play in building society. He emphasized the importance of always recognizing and honoring such individuals.

It is noteworthy that Priyesh Singh has consistently made significant contributions to literature. He was previously honored with the Bihar Gaurav Samman for his literary achievements. His writings have been featured in various newspapers and magazines. During the event, Priyesh Singh shared that he is currently working on his upcoming book, which is scheduled for publication in September.

The event was graced by the presence of several distinguished guests, including former minister Shyam Rajak, Finance Department Director Ashish Verma, Dr. Ajay Prakash, Dr. Aryan Singh, Bharti Mehta, Shweta Biswas, and Veena Manvi, among others.

बदहाल खेल मैदान को लेकर खिलाड़ियों में आक्रोश व्याप्त।
PATNA CITY,पटनासिटी के तमाम खिलाड़ियों ने मनोज कमलिया स्टेडियम में पटना सिटी स्कूल के बदहाल खेल मैदान,गांधी सरोवर जॉगिंग ट्रेक एवं साइकलिंग सड़क कि जीर्णशीर्ण स्थिति को देखते हुए एक बैठक आहूत की ।जिसमें सभी खेल खिलाड़ियों ने एक स्वर से चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पटना सिटी में मात्र एक मनोज कमलिया स्टेडियम होने के कारण प्रतिदिन दर्जनों टीम के सैकड़ो लड़के यहां विभिन्न खेल विद्या का अभ्यास व मैच में भाग लेते हैं । लेकिन अधिक संख्या होने के कारण आपस में ही खेल के दौरान प्रतिदिन चोटिल व घायल होते रहते हैं । यहाँ की प्रतिभा कुंठित हो रही है । विगत कई वर्षों से पटना सिटी मैदान के निर्माण ,गांधी सरोवर जॉगिंग ट्रेक एवं साइकलिंग सड़क के निर्माण के लिए खेल विभाग एवं पर्यटन विभाग से माँग की जा रही है। इस उदासीनता के कारण खिलाड़ियों में काफी आक्रोश है । कई बार बड़े प्रतियोगिता से वंचित होना पड़ रहा है । बैठक की अध्यक्षता पाटलिपुत्र परिषद महासचिव संजीव कुमार यादव , संचालन पूर्व सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी सुबोध कुमार यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन कराटे प्रशिक्षक जयप्रकाश मेहता ने की। खिलाड़ियों ने खेल विभाग से मांग की यथाशीघ्र पटना सिटी स्कूल खेल मैदान सहित अन्य का की स्थिति का मुआयना कर खेल खिलाड़ी के हित में जीणोद्धार करवाया जाए । इस मौके पर पूर्व पार्षद अवधेश कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रशिक्षक अतुल कुमार, क्रीड़ा भारती सचिव अवदेश कुमार, जगुआर क्रिकेट खिलाड़ी कोच रणधीर यादव ,स्काई क्रिकेट कोच विकास कुमार, लालदेव प्रसाद,मो रफ़ीक, फिजिकल टीचर अवदेश यादव, राहुल कुमार, कृष्ण गोपाल, सीएसीक्लब। फुटबॉल वरीय खिलाड़ी प्रशांत कुमार, राजीव कुमार, बैडमिंटन खिलाड़ी संजय गोप, राहुल बनर्जी, अभिषेक सुल्तानिया , राजदीप कुमार मेहता, अजीत बोरा, संजीव रस्तोगी सहित दर्जनों खिलाड़ी शरीक हुए।
पटनासिटी के महेंद्रू में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या/अपराधियो ने उतार दी शरीर मे पांच गोलियां।
PATNA CITY,राजधानी पटना एक फिर सुबह सुबह गोलियों की आवाज़ से थर्रा उठा।आज सुबह करीव 9 बजे पटनासिटी के महेंद्रू में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी और घटना को अंजाम देकर बड़े ही आराम से अपराधी फरार हो गए। मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रू के पास की है जहाँ रानीघाट के पास शंकर बर्मा नामक व्यक्ति को अपराधियो ने बैक टू बैक चार से पांच गोली उसके शरीर मे दाग दिया है जिसके बाद व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है।हलाकि अपराधियो की संख्या 4 से 5 बताई जा रही जिन्होंने हत्या की इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली बैसे ही पुलिस मौके बारदात पर पहुँच मामले की जांच में लग गयी है।हलाकि घटना की गम्भीरता को देखते हुए क़ई थानों की पुलिस को बुला लिया गया है।फिलहाल इस घटना के बारे में ए एस पी सरथ आर एस ने बताया कि चार से पांच अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया है।मृतक की पहचान शंकर बर्मा के रूप में हुई है।उन्होंने बताया की शंकर बर्मा आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था जिसपर 18 मामले दर्ज थे,अकेले सुल्तानगंज थाना में ही 12 मामले दर्ज थे,इसी तरह पीरबहोर थाना ,गांधी मैदान थाना ,कंकड़बाग थाना इन सभी थानों में भी मामले दर्ज थे।शंकर बर्मा क़ई बार जेल भी जा चुका है।घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच कर रही है।
भीषण गर्मी की वजह से स्कूलों में छुट्टियां बढ़ी, 20 जून से लेकर 22 जून तक पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक बच्चों के लिए स्कूल बंद



बिहार में लगातार भीषण गर्मी का प्रकोप चालू है गर्मी से प्रदेश में कई लोगों की जान भी जा चुकी है इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर से स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी है भीषण गर्मी को देखते हुए पटना के जिला अधिकारी ने 20 जून से लेकर 22 जून तक पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक बच्चों के लिए स्कूल बंद कर दिया है शिक्षक समय पर जाएंगे और स्कूल में काम करेंगे इस संबंध में जिला पदाधिकारी के कार्यालय ने आदेश जारी कर दिया है.

Manish patna