पटना के अस्पताल में कुख्यात चंदन को 30 सेकंड में मारी 14 गोली, फिर वीडियो बनाया और तब भागा मुख्य शूटर |

Patna | 18-07-2025 : पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार को पांच अपराधी हथियार लेकर घुसे. अस्पताल के दूसरे फ्लोर पर कमरा नंबर 209 में बक्सर का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा इलाज के क्रम में भर्ती था. पांचो अपराधी कमरे में घुसे और 30 सेकेंड के अंदर चंदन पर ताबड़तोड़ 14 गोली मारकर फरार हो गया.  पांचो शूटरों की पहचान कर ली गयी है. चंदन आजीवन सजा काट रहा था और पैरोल पर बाहर आया था. बावसीर का इलाज कराने वह अस्पताल में भर्ती थी. मर्डर मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित हुई है. ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है.



Advanced Cardio, Neuro, Kidney Care at HDNA Aarogyam Patna

Serving Patna and Bihar, HDNA Aarogyam provides unmatched heart, kidney and neuro care. Our multidisciplinary team handles Cardiology, Nephrology, Neurology, Urology, Transplant along with General Medicine, Orthopedics, ENT, Trauma and Critical Care with excellence.

https://aarogyamhdna.com/

Best Hosting Provider in Patna |Domain Provider Company Patna India

DIGITAL CARE offers domain name registration, web hosting, website design, and online marketing - all in one place. We are the best domain and web hosting provider in Patna, India.

https://www.digitalcare.co.in/web-hosting-and-domain.html

पटना में सीडब्ल्यूसी की बैठक आज, दिल्ली के बदले बिहार में मंथन के क्या है सियासी मायने?

#congresscwcmeetingpatnabihar_chunav

पटना में 24 सितंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होने वाली है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस इस बार बड़ी गंभीर है। राहुल गांधी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। ऐसे में आज बिहार की राजधानी पटना में होने वाली सीडब्ल्यूसी की बैठक काफी अहम मानी जा रही है। यही नहीं, आजादी के बाद बिहार में कांग्रेस कार्यसमिति की यह पहली बैठक है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा देशभर के करीब 170 प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

देशभर के 170 से ज्यादा नेताओं का जुटान

सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल होने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल, डीके शिवकुमार सहित ज्यादातर वरीय नेता पटना पहुंच गए हैं। वहीं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज पटना पहुंचेंगे। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया भी शिरकत करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, सीएलपी लीडर, सांसद और विधायक भी इस बैठक का हिस्सा बनेंगे। बैठक में देशभर के 170 से ज्यादा नेता, तीन कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष शामिल हो रहे हैं।

तेलंगाना की तर्ज पर बनेगी रणनीति

पार्टी का दावा है कि यह बैठक बिहार की राजनीति में सत्ता परिवर्तन का नया अध्याय लिख सकती है। पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक ऐतिहासिक मानी जा रही है। पार्टी का फोकस बिहार विधानसभा चुनाव पर है और तेलंगाना की तरह यहां भी रणनीति बनाने का दावा किया जा रहा है।

कांग्रेस ने कहा 'स्वतंत्रता की दूसरी लड़ाई'

बता दें कि इससे पहले 1940 में पटना कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था। सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर बिहार कांग्रेस के नेता 'स्वतंत्रता की दूसरी लड़ाई' बता रहे हैं। जिसके ज़रिए कांग्रेस आज़ादी की दूसरी लड़ाई का बिगुल फूंकना चाहती है। उसका कहना है कि बमुश्किल मिली आज़ादी, लोकतंत्र और संविधान को वोट चोरी के ज़रिए छीनने की बीजेपी को कोशिश से आज़ादी की लड़ाई की तर्ज पर ही लड़ा जाएगा। इस नारे के साथ कि तब लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे चोरों से। सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है।

Best Content Marketing Agency|Content Marketing Company in Patna

We are the leading Content Marketing Company in Patna India and specializing in all kinds of website content writing activities.

For More Details:

https://www.digitalcare.co.in/content-marketing.html

Best PPC Company|PPC Services Patna Bihar|Pay Per Click Strategy

Our PPC Advertising service will increase ROI by 30% in 30 days. We are the best PPC Company in Patna, India, providing top Pay-Per-Click strategy and Management Services.



Best SEO Agency in Patna | Best SEO Services Company in Patna, Bihar

Digital Care is the best SEO Agency in Patna, Bihar. With a proven track record and an elite team of SEO specialists, with result-driven and industry-focused SEO campaigns.

More Details: https://www.digitalcare.co.in/search-engine-optimization.html

Trusted Digital Marketing Agency in Patna | Digital Marketing Company

Digital Care is the leading digital marketing agency in Patna, offering expert SEO, PPC, social media, and complete digital solutions for your business growth.

More Details: https://www.digitalcare.co.in/

बिहार में हम हाइड्रोजन बम दिखाएंगे, मोदी जी अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे, पटना में गरजे राहुल

#biharvoteradhikaryatrarahulgandhipatna

कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पटना में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा, यह यात्रा बिहार से शुरू हुई और हमने इसे ‘वोटर अधिकार यात्रा’ नाम दिया। यहां महाराष्ट्र के नेता मौजूद हैं। महाराष्ट्र में चुनाव चोरी किया गया था। एक करोड़ नए वोटर जोड़े गए और उनके वोट बीजेपी गठबंधन को मिले। लोकसभा चुनाव में हम जीते, लेकिन विधानसभा में हार गए, क्योंकि बीजेपी ने वोट चोरी की।

देश के सामने सबूत रखा-राहुल गांधी

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा माधवापुरा, बैंगलोर सेंट्रल की सीट में हमने दिखाया कि एक एसेंबली में एक लाख से ज्यादा फर्जी वोटर थे। बैंगलोर सेंट्रल में 7 विधानसभा हैं, 6 में हम जीतते हैं, जहां ज्यादा फर्जी वोट थे, वहां हम हार जाते हैं। उसी एक सीट के चलते बीजेपी लोकसभा चुनाव जीत जाती है। हमारे लोगों ने कागज की वोटर लिस्ट से फोटो-नाम-एड्रेस मिलाकर काम किया। 4 महीने लगे, हमने 16-17 घंटे रोज काम किया और देश के सामने सबूत रखा।

संविधान की हत्या करने की साजिश-राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, जिन शक्तियों ने महात्मा गांधी की हत्या की थी, वही लोग आज संविधान की हत्या करने की साजिश में लगे हुए हैं। हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे। बिहार में इस यात्रा को जबरदस्त समर्थन मिला है। बीजेपी के लोग काले झंडे दिखा रहे हैं, लेकिन वे सुन लें, एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, और वह आ रहा है। वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश के सामने आने वाली है। इसके बाद नरेंद्र मोदी देश की जनता को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।

मोदी और शाह आपको डुबा देंगे-खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी रैली को संबोधित किया। खरगे ने कहा, इस 15 दिन की यात्रा पूरे देश में चर्चा चली। भाजपा ने इसमें रुकावट डालने की पूरी कोशिश की। गठबंधन के लोग राहुल जी या तेजस्वी जी नहीं डरे। वोट चोरी करने वाले पैसा चोरी करने की भी आदत रखते हैं। बैंक से चोरी कर बाहर जाने वालों को भी यह संभालते हैं। मोदी जी बिहार में वोट चोरी कराकर जीतना चाहते हैं। सतर्क नहीं रहेंगे तो यह मोदी और शाह आपको डुबा देंगे। आजादी के बाद जो वोट का अधिकार दिलाया गया, उसे खोना नहीं। यह महात्मा गांधी, आंबेडकर और नेहरु जी ने अधिकार दिया है।

सीएम नीतीश पर भी बरसे खरगे

सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए खरगे ने कहा कि यह आरएसएस वाले आपको कचरा में जाकर फेकेंगे। खरगे ने पुलिस को राहुल गांधी की यात्रा रोकने के लिए भी आड़े हाथ लिया। खरगे ने कहा, यहां पुलिस का सही इंतजाम क्यों नहीं? राहुल जी, मैं विपक्ष का नेता, तेजस्वी बिहार में विपक्ष के नेता, लेकिन पुलिस का इस सभा में सही इंतजाम नहीं। यहां धक्का-मुक्की हो रही है। पुलिस जान ले कि अभी हमारी सरकार नहीं लेकिन कम हम भी सत्ता में आएंगे।

गुजरात के बाद पटना में पीएम मोदी का रोड शो, 29 मई को चार घंटे तक बंद रहेंगे कई मार्ग

#patnatrafficchangesduetopmmodi_roadshow

ऑपरेशन सिंदूर के बाद हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात पहुंचे थे, जहां उन्होंने रोड शो किया था। पीएम मोदी के रोड शो में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। अब पीएम मोदी कल यानी 29 मई को दो दिवसीय बिहार की राजधानी पटना में रोड शो करेंगे। 29 मई को शाम पांच बजे पीएम मोदी पटना पहुंचेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले पटना में बनकर तैयार हुए विश्वस्तरीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बिहटा में बनने वाले एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी पटना में रोड शो करेंगे।

32 स्थानों पर होगी पीएम का स्वागत

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पटना में पीएम मोदी का रोड शो पटना हवाई अड्डे से प्रारंभ होगा और शेखपुरा, पटेल भवन, राजवंशीनगर, पुनाईचौक, हड़ताली मोड़, हाई कोर्ट होते हुए आयकर गोलंबर पहुंचेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान सड़कों के किनारे 32 स्थानों पर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर विभिन्न संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा स्टेज बनाए जा रहे हैं।

रोड शो के कारण ट्रैफिक प्लान बदला

पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है। सुरक्षा और यातायात की सुचारू व्यवस्था के लिए कई इलाकों में नो एंट्री लागू की जाएगी। कुछ देर के लिए रास्ते बंद कर दिए जाएंगे। ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि गुरुवार शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक शहर के कई हिस्सों में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने खास तौर पर पटना एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को सतर्क किया और कहा, जो यात्री एयरपोर्ट जाना चाहते हैं, वे 4 बजे से पहले वहां पहुंच जाएं। इसके बाद उन्हें तीन निर्दिष्ट स्थानों पर तैनात पुलिस एस्कॉर्ट वाहनों का सहारा लेना होगा।

इन मार्गों पर प्रभावित रहेगा परिचालन

जिला परिवहन कार्यालय से पटना एयरपोर्ट पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। वहीं सगुना मोड़ से दानापुर, बेली रोड से हड़ताली मोड़ तक यातायात प्रभावित रहेगा। वीरचंद पटेल रोड, आर ब्लॉक गोलबंर के नीचे और ऊपर से इनकम टैक्स गोलबंर तक परिचालन पर रोक लगा दी गई है। वहीं शाम चार से रात आठ बजे के बीच हवाई अड्डा की ओर केवल फ्लाइट टिकट वाले राहगीरों को परिचालन की अनुमति मिलेगी। टिकट दिखाने के बाद वह पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट तक जा पाएंगे। वहीं शेखपुरा मोड़ से एयरपोर्ट की ओर परिचालन रोक दी गई है। पटना पुलिस ने आम लोगों अपील की है कि समय से दो घंटे पहले ही पटना एयरपोर्ट पहुंचने की कोशिश करें। ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

पटना के अस्पताल में कुख्यात चंदन को 30 सेकंड में मारी 14 गोली, फिर वीडियो बनाया और तब भागा मुख्य शूटर |

Patna | 18-07-2025 : पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार को पांच अपराधी हथियार लेकर घुसे. अस्पताल के दूसरे फ्लोर पर कमरा नंबर 209 में बक्सर का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा इलाज के क्रम में भर्ती था. पांचो अपराधी कमरे में घुसे और 30 सेकेंड के अंदर चंदन पर ताबड़तोड़ 14 गोली मारकर फरार हो गया.  पांचो शूटरों की पहचान कर ली गयी है. चंदन आजीवन सजा काट रहा था और पैरोल पर बाहर आया था. बावसीर का इलाज कराने वह अस्पताल में भर्ती थी. मर्डर मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित हुई है. ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है.



Advanced Cardio, Neuro, Kidney Care at HDNA Aarogyam Patna

Serving Patna and Bihar, HDNA Aarogyam provides unmatched heart, kidney and neuro care. Our multidisciplinary team handles Cardiology, Nephrology, Neurology, Urology, Transplant along with General Medicine, Orthopedics, ENT, Trauma and Critical Care with excellence.

https://aarogyamhdna.com/

Best Hosting Provider in Patna |Domain Provider Company Patna India

DIGITAL CARE offers domain name registration, web hosting, website design, and online marketing - all in one place. We are the best domain and web hosting provider in Patna, India.

https://www.digitalcare.co.in/web-hosting-and-domain.html

पटना में सीडब्ल्यूसी की बैठक आज, दिल्ली के बदले बिहार में मंथन के क्या है सियासी मायने?

#congresscwcmeetingpatnabihar_chunav

पटना में 24 सितंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होने वाली है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस इस बार बड़ी गंभीर है। राहुल गांधी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। ऐसे में आज बिहार की राजधानी पटना में होने वाली सीडब्ल्यूसी की बैठक काफी अहम मानी जा रही है। यही नहीं, आजादी के बाद बिहार में कांग्रेस कार्यसमिति की यह पहली बैठक है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा देशभर के करीब 170 प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

देशभर के 170 से ज्यादा नेताओं का जुटान

सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल होने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल, डीके शिवकुमार सहित ज्यादातर वरीय नेता पटना पहुंच गए हैं। वहीं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज पटना पहुंचेंगे। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया भी शिरकत करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, सीएलपी लीडर, सांसद और विधायक भी इस बैठक का हिस्सा बनेंगे। बैठक में देशभर के 170 से ज्यादा नेता, तीन कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष शामिल हो रहे हैं।

तेलंगाना की तर्ज पर बनेगी रणनीति

पार्टी का दावा है कि यह बैठक बिहार की राजनीति में सत्ता परिवर्तन का नया अध्याय लिख सकती है। पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक ऐतिहासिक मानी जा रही है। पार्टी का फोकस बिहार विधानसभा चुनाव पर है और तेलंगाना की तरह यहां भी रणनीति बनाने का दावा किया जा रहा है।

कांग्रेस ने कहा 'स्वतंत्रता की दूसरी लड़ाई'

बता दें कि इससे पहले 1940 में पटना कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था। सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर बिहार कांग्रेस के नेता 'स्वतंत्रता की दूसरी लड़ाई' बता रहे हैं। जिसके ज़रिए कांग्रेस आज़ादी की दूसरी लड़ाई का बिगुल फूंकना चाहती है। उसका कहना है कि बमुश्किल मिली आज़ादी, लोकतंत्र और संविधान को वोट चोरी के ज़रिए छीनने की बीजेपी को कोशिश से आज़ादी की लड़ाई की तर्ज पर ही लड़ा जाएगा। इस नारे के साथ कि तब लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे चोरों से। सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है।

Best Content Marketing Agency|Content Marketing Company in Patna

We are the leading Content Marketing Company in Patna India and specializing in all kinds of website content writing activities.

For More Details:

https://www.digitalcare.co.in/content-marketing.html

Best PPC Company|PPC Services Patna Bihar|Pay Per Click Strategy

Our PPC Advertising service will increase ROI by 30% in 30 days. We are the best PPC Company in Patna, India, providing top Pay-Per-Click strategy and Management Services.



Best SEO Agency in Patna | Best SEO Services Company in Patna, Bihar

Digital Care is the best SEO Agency in Patna, Bihar. With a proven track record and an elite team of SEO specialists, with result-driven and industry-focused SEO campaigns.

More Details: https://www.digitalcare.co.in/search-engine-optimization.html

Trusted Digital Marketing Agency in Patna | Digital Marketing Company

Digital Care is the leading digital marketing agency in Patna, offering expert SEO, PPC, social media, and complete digital solutions for your business growth.

More Details: https://www.digitalcare.co.in/

बिहार में हम हाइड्रोजन बम दिखाएंगे, मोदी जी अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे, पटना में गरजे राहुल

#biharvoteradhikaryatrarahulgandhipatna

कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पटना में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा, यह यात्रा बिहार से शुरू हुई और हमने इसे ‘वोटर अधिकार यात्रा’ नाम दिया। यहां महाराष्ट्र के नेता मौजूद हैं। महाराष्ट्र में चुनाव चोरी किया गया था। एक करोड़ नए वोटर जोड़े गए और उनके वोट बीजेपी गठबंधन को मिले। लोकसभा चुनाव में हम जीते, लेकिन विधानसभा में हार गए, क्योंकि बीजेपी ने वोट चोरी की।

देश के सामने सबूत रखा-राहुल गांधी

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा माधवापुरा, बैंगलोर सेंट्रल की सीट में हमने दिखाया कि एक एसेंबली में एक लाख से ज्यादा फर्जी वोटर थे। बैंगलोर सेंट्रल में 7 विधानसभा हैं, 6 में हम जीतते हैं, जहां ज्यादा फर्जी वोट थे, वहां हम हार जाते हैं। उसी एक सीट के चलते बीजेपी लोकसभा चुनाव जीत जाती है। हमारे लोगों ने कागज की वोटर लिस्ट से फोटो-नाम-एड्रेस मिलाकर काम किया। 4 महीने लगे, हमने 16-17 घंटे रोज काम किया और देश के सामने सबूत रखा।

संविधान की हत्या करने की साजिश-राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, जिन शक्तियों ने महात्मा गांधी की हत्या की थी, वही लोग आज संविधान की हत्या करने की साजिश में लगे हुए हैं। हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे। बिहार में इस यात्रा को जबरदस्त समर्थन मिला है। बीजेपी के लोग काले झंडे दिखा रहे हैं, लेकिन वे सुन लें, एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, और वह आ रहा है। वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश के सामने आने वाली है। इसके बाद नरेंद्र मोदी देश की जनता को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।

मोदी और शाह आपको डुबा देंगे-खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी रैली को संबोधित किया। खरगे ने कहा, इस 15 दिन की यात्रा पूरे देश में चर्चा चली। भाजपा ने इसमें रुकावट डालने की पूरी कोशिश की। गठबंधन के लोग राहुल जी या तेजस्वी जी नहीं डरे। वोट चोरी करने वाले पैसा चोरी करने की भी आदत रखते हैं। बैंक से चोरी कर बाहर जाने वालों को भी यह संभालते हैं। मोदी जी बिहार में वोट चोरी कराकर जीतना चाहते हैं। सतर्क नहीं रहेंगे तो यह मोदी और शाह आपको डुबा देंगे। आजादी के बाद जो वोट का अधिकार दिलाया गया, उसे खोना नहीं। यह महात्मा गांधी, आंबेडकर और नेहरु जी ने अधिकार दिया है।

सीएम नीतीश पर भी बरसे खरगे

सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए खरगे ने कहा कि यह आरएसएस वाले आपको कचरा में जाकर फेकेंगे। खरगे ने पुलिस को राहुल गांधी की यात्रा रोकने के लिए भी आड़े हाथ लिया। खरगे ने कहा, यहां पुलिस का सही इंतजाम क्यों नहीं? राहुल जी, मैं विपक्ष का नेता, तेजस्वी बिहार में विपक्ष के नेता, लेकिन पुलिस का इस सभा में सही इंतजाम नहीं। यहां धक्का-मुक्की हो रही है। पुलिस जान ले कि अभी हमारी सरकार नहीं लेकिन कम हम भी सत्ता में आएंगे।

गुजरात के बाद पटना में पीएम मोदी का रोड शो, 29 मई को चार घंटे तक बंद रहेंगे कई मार्ग

#patnatrafficchangesduetopmmodi_roadshow

ऑपरेशन सिंदूर के बाद हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात पहुंचे थे, जहां उन्होंने रोड शो किया था। पीएम मोदी के रोड शो में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। अब पीएम मोदी कल यानी 29 मई को दो दिवसीय बिहार की राजधानी पटना में रोड शो करेंगे। 29 मई को शाम पांच बजे पीएम मोदी पटना पहुंचेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले पटना में बनकर तैयार हुए विश्वस्तरीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बिहटा में बनने वाले एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी पटना में रोड शो करेंगे।

32 स्थानों पर होगी पीएम का स्वागत

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पटना में पीएम मोदी का रोड शो पटना हवाई अड्डे से प्रारंभ होगा और शेखपुरा, पटेल भवन, राजवंशीनगर, पुनाईचौक, हड़ताली मोड़, हाई कोर्ट होते हुए आयकर गोलंबर पहुंचेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान सड़कों के किनारे 32 स्थानों पर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर विभिन्न संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा स्टेज बनाए जा रहे हैं।

रोड शो के कारण ट्रैफिक प्लान बदला

पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है। सुरक्षा और यातायात की सुचारू व्यवस्था के लिए कई इलाकों में नो एंट्री लागू की जाएगी। कुछ देर के लिए रास्ते बंद कर दिए जाएंगे। ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि गुरुवार शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक शहर के कई हिस्सों में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने खास तौर पर पटना एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को सतर्क किया और कहा, जो यात्री एयरपोर्ट जाना चाहते हैं, वे 4 बजे से पहले वहां पहुंच जाएं। इसके बाद उन्हें तीन निर्दिष्ट स्थानों पर तैनात पुलिस एस्कॉर्ट वाहनों का सहारा लेना होगा।

इन मार्गों पर प्रभावित रहेगा परिचालन

जिला परिवहन कार्यालय से पटना एयरपोर्ट पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। वहीं सगुना मोड़ से दानापुर, बेली रोड से हड़ताली मोड़ तक यातायात प्रभावित रहेगा। वीरचंद पटेल रोड, आर ब्लॉक गोलबंर के नीचे और ऊपर से इनकम टैक्स गोलबंर तक परिचालन पर रोक लगा दी गई है। वहीं शाम चार से रात आठ बजे के बीच हवाई अड्डा की ओर केवल फ्लाइट टिकट वाले राहगीरों को परिचालन की अनुमति मिलेगी। टिकट दिखाने के बाद वह पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट तक जा पाएंगे। वहीं शेखपुरा मोड़ से एयरपोर्ट की ओर परिचालन रोक दी गई है। पटना पुलिस ने आम लोगों अपील की है कि समय से दो घंटे पहले ही पटना एयरपोर्ट पहुंचने की कोशिश करें। ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो।