धर्म से जुड़े विवादों का कैसे होगा निपटारा? एनएसए अजीत डोभाल ने बताया

#nsaajitdovaloncountryreligionandislamrelationship 

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल रविवार 2 फरवरी को दिल्ली में आयोजित हो रहे पुस्तक मेले में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तुर्की-अमेरिकी विद्वान अहमद टी कुरु की पुस्तक 'इस्लाम, ऑथरिटेरियनिस्म एंड अंडर डेवलपमेंट' को लॉन्च किया। इस दौरान अजीत डोभाल ने मेले में धार्मिक पहचान से जुड़े विवादों पर बातचीत की। एनएसए ने कहा कि धार्मिक पहचान से जुड़े विवादों से बचने के लिए विचारों का स्वतंत्र प्रवाह महत्वपूर्ण है। संघर्ष समाधान पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि राज्यों और समाजों द्वारा ‘‘आत्मनिरीक्षण'' हमेशा महत्वपूर्ण रहा है।

अजीत डोभाल ने कहा देश और धर्म के बीच संबंधों की घटना इस्लाम के लिए नई बात नहीं है. कुरु की किताब में जैसे बताया गया है कि इस्लाम के इतिहास में अलग-अलग कई स्टेज आए, जिसमें देश और धर्म के बीच रिश्ते कई दफा बदले, घटे और बढ़े क्योंकि अब्बासिद राजवंश के शासन में देश और धर्मगुरु की भूमिका पर स्पष्टता थी। पादरी वर्ग की भूमिका क्या है और राज्य की भूमिका क्या है, इसकी समझ बिल्कुल साफ थी। हिंदू धर्म में भी यह बात रही है और मुझे नहीं लगता कि आने वाले समय में शायद इसमें कोई भिन्नता हो।

विवादों से बचने के लिए विचारों का स्वतंत्र प्रवाह बहुत जरूरी-डोभाल

डोभाल ने कहा कि संघर्ष किसी भी विचारधारा या किसी भी देश के अस्तित्व में अंतर्निहित होते हैं। विचार और विचारधारा में प्रतिस्पर्धी होना बहुत जरूरी है। अगर यह प्रतिस्पर्धी नहीं है, तो फिर यह नहीं है या फिर सर्वमान्य है। हम संघर्षों का हल कैसे करते हैं, ये महत्वपूर्ण है। समाज की मानसिकता क्या है, इसको भी समझना बहुत जरूरी है। विवादों से बचने के लिए विचारों का स्वतंत्र प्रवाह बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पहला संघर्ष खुद से खुद के बीच है। आपकी मान्यताओं, विचारों, आवश्यकताओं, आकांक्षाओं के बीच संघर्ष है। यहां तक कि दूसरे इंसानों, भगवान और समाज के साथ भी संघर्ष है। आपके खुद एक से अधिक विचार हो सकते हैं और कभी-कभी आप खुद इसे सोचते भी होंगे।

प्रिंटिंग प्रेस के विरोध का किया जिक्र

हिंदू धर्म का जिक्र करते हुए एनएसए ने कहा कि हिंदू धर्म में लड़ाई-झगडों को शास्त्रार्थ और मेडिटेशन के जरिए सुलझाया जाता था। वहीं जो पीढ़ियां लीक से हटकर नहीं सोच पाईं वे स्थिर हो गईं। एनएसए अजीत डोभाल ने प्रिंटिंग प्रेस का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रिंटिंग प्रेस को अपनाने के लिए इमाम वर्ग की ओर से काफी विरोध हुआ था। उन्होंने सोचा था कि इसके आने से इस्लाम के वास्तविक अर्थ की सही ढंग से या उनकी मान्यता के हिसाब से व्याख्या नहीं हो पाएगी।

आत्मनिरीक्षण को बताया महत्वपूर्ण

एनएसए डोभाल ने कहा कि राज्यों और समाजों द्वारा आत्मनिरीक्षण बहुत महत्वपूर्ण है। धर्म या राज्य के प्रति निष्ठा से समझौता नहीं किया जाना चाहिए। हमें अपने दिमाग को कैद नहीं होने देना चाहिए। अगर आप आत्मनिरीक्षण नहीं करते हैं तो आप समय और दिशा खो देते हैं। अगर बहुत देर से किया तो आप पिछड़ जाते हैं। किसी भी विचार या विचारधारा को प्रतिस्पर्धी होना चाहिए, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि हम समाज की ऐसी परस्पर विरोधी मानसिकताओं का समाधान कैसे करते हैं।

70वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के साथ नामांकन भरने पहुंचीं महापौर उम्मीदवार मीनल चौबे,मंत्री रामविचार नेताम और सांसद बृजमोहन अग्रवाल रहे मौजूद

रायपुर- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में आज नामांकन जमा करने का आखिरी दिन है। रायपुर नगर निगम से BJP (भारतीय जनता पार्टी) की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने आज निगम के सभी 70 वार्डों में पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों के साथ विशाल रैली निकालकर शहर का भ्रमण करते हुए अपना नामांकन जमा किया। इस दौरान उनके साथ मंत्री रामविचार नेताम, सांसद बृजमोहन, विधायक सुनील सोनी, महामंत्री संजय श्रीवास्तव समेत हजारों की संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक एक-एक योजना का मिलेगा लाभ – महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे

रायपुर महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे इस चुनाव को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आशीर्वाद लेकर नामांकन फॉर्म जमा करने आई हूँ। आज का दिन मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है। हमारे भाजपा परिवार ने मुझ पर भरोसा जताया है। हम विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले समय में एक सुंदर रायपुर बनाकर रहेंगे। रायपुर शहर की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से हताश, निराश और परेशान हो चुकी है। कांग्रेस सरकार ने रायपुर शहर की जनता और रायपुर नगर निगम को लूटा है। हम चुनकर आएंगे तो महिला सशक्तिकरण, महिलाओं को रोजगार और हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे। हमारे समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक एक-एक योजना का लाभ पहुँचाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।

रायपुर में अब विकास दोगुनी गति से आगे बढ़ने वाला है – मंत्री नेताम

नामांकन रैली के दौरान रायपुर के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हमारी बहन मीनल चौबे भारी मतों से चुनाव जीतकर आएँगी। इस बार विकास की चाबी हमारी महापौर और भाजपा की सरकार के पास रहेगी। इस दौरान मंत्री नेताम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस के महापौरों ने रायपुर शहर के विकास को पूरी तरह रोक दिया था, अब वह विकास दोगुनी गति से आगे बढ़ने वाला है। कांग्रेस पार्षद बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। भविष्य में कांग्रेस की और दुर्गति होने वाली है।

रायपुर नगर निगम में अपनी सरकार बना रही है BJP – सांसद बृजमोहन

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि इस नामांकन रैली की भीड़ जनता के भरपूर समर्थन को स्पष्ट करती है। इस बार भारतीय जनता पार्टी रायपुर नगर निगम में अपनी सरकार बना रही है। जिस तरीके से पिछली सरकार ने छल-कपट के साथ जनता को ठग लिया था, उसका हिसाब इस चुनाव में निकाला जाएगा।

भाजपा के पंद्रह साल का वनवास समाप्त हो पाएगा – विधायक मूणत

रायपुर पश्चिम से बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने रायपुर महापौर चुनाव को लेकर कहा कि वनवास भी टूटेगा और रामराज भी आएगा। कांग्रेस पार्टी ने मिलकर रायपुर शहर की जनता को लूटा है। इस शहर को विकसित प्लानिंग के साथ बढ़ाना और आम जनता को लाभ पहुँचाना हमारा संकल्प है। कांग्रेस का दिवाला निकल चुका है। कांग्रेस के पास मेयर की दावेदारी के लिए नेता नहीं था, इसलिए नेता की पत्नी को चुनाव लड़वाने पर मजबूर होना पड़ा।

हम लाखों मतों की लीड से जीतेंगे चुनाव – भाजपा महामंत्री श्रीवास्तव

आज की नामांकन रैली ने यह साबित कर दिया कि हम लाखों मतों की लीड से चुनाव जीतने वाले हैं। हमारे सभी वार्डों में पार्षद भी चुनकर आएँगे और महापौर भी हम ही बनाएँगे। यह केवल माहौल नहीं, यह हमारे कामों का प्रतिफल है। कांग्रेस अभी प्रत्याशी ही घोषित कर रही है, और हम नामांकन भी भर रहे हैं। कांग्रेस नेता-आधारित पार्टी है, किसी का किसी पर नियंत्रण नहीं है। इसीलिए आज बागी सामने आ रहे हैं।

गौरतलब है कि रायपुर नगर निगम में पिछले चुनाव में कड़ा मुकाबला रहा था, हालांकि महापौर के पद पर कांग्रेस के एजाज ढेबर जीते थे, रायपुर में 70 वार्ड हैं, 2019 के चुनाव में बीजेपी के 29 पार्षद चुनाव जीते थे, जबकि कांग्रेस के 34 पार्षद चुनाव जीते, वहीं सात निर्दलीय पार्षद चुनाव जीते थे। ऐसे में यहां भी मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है।
पार्षद प्रत्याशी श्वेता विश्वकर्मा, विशाल पाण्डेय, भगतराम हरवंश, मनमोहन मनहरे, नन्दकुमार साहू, अम्बिका साहू, खगपति सोनी, खेमकुमार सेन, आर्ची साहू, गोपेश कुमार साहू, देवदत्त द्विवेदी, मोहन साहू, साधना प्रमोद साहू, महेंद्र खोडियार, सूर्यकांत राठौर, राजेश देवांगन, गज्जू साहू, प्रमिला साहू, सोहन साहू, प्रीतम ठाकुर, अमन ठाकुर, गायत्री सुनील चंद्राकर, मीना ठाकुर, कृष्णा पंचुराम भारती, राधिका साहू, भोलाराम साहू, रामहीन कुरें, अवतारसिंह बागल, कृतिका जैन, कैलाश बेहरा, राजेश कुमार गुप्ता, पुष्पा रोहित साहू, प्रभा मनोज विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा, ज्ञानचंद चौधरी, घनश्याम रक्सेल, दीपक जायसवाल, आनंद अग्रवाल, सुमन अशोक पाण्डेय, आशु चंद्रवंशी, सरिता दुबे, अम्बर अग्रवाल, अजय साहू, मुरली शर्मा, प्रीति परताले, संजना संतोष हियाल, संतोष साहू, महेश ध्रुव, अनामिका सिंह, गायत्री नौरंगे, उत्तरा सिंह, विनय पंकज निर्मलकर, मनोज जांगडे, सुषमा तिलक साहू, विनय प्रताप सिंह ध्रुव, सचिन मेघानी, अमर गिदवानी, स्वप्निल मिश्रा, अंजलि जितेन्द्र गोलछा, रमेश सपहा, रवि सोनकर, बद्री प्रसाद गुप्ता, प्रमोद कुमार साहू, मनोज वर्मा, मंजू राजेंद्र सिंह यादव, श्याम सुंदर अग्रवाल, ममता तिवारी, दुर्गा यादराम साहू, महेंद्र औसर और अर्जुन यादव ने भी रैली में शामिल होकर नामांकन दाखिल किया।

बेरमो के ऊपरघाट में मुठभेड़, 2 नक्सलियों की मौत
मनोज गर्ग
बोकारो जिले के बेरमो में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के सथ नक्सलियों की बुधवार को मुठभेड़ हो गई. जिसमे 2 नक्सलियों मुठभेड़ में मारे गए, मुठभेड़ बेरमो अनुमंडल के ऊपरघाट में हुई है.मृतक शांति देवी पति रनविजय महतो ,मनोज टुडू की मौत हुई है , बेरमो अनुमंडल के नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपरघाट के बंशी एवं जरवा के जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के साथ बुधवार अहले सुबह मुठभेड़ हो गई, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड, राँची के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने किये जाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है। प्राप्त निर्देश के आलोक में नक्सलियों के विरूद्ध सघन अभियान, एरिया डोमिनेशन चलाया जा रहा है सूचना प्राप्त हुई कि माओवादी आर सी एम रणविजय महत्तो जो 15 लाख का ईनामी नक्सली है अपने दस्ता, जिसमें साहेब राम मांझी, मनोज टुडू, शांति देवी, अरविन्द यादव एवं अन्य माओवादी उग्रवादी के दस्ता के सदस्यों के साथ पारसनाथ से बोकारो जिला में सीसीएम विवेक जो झुमरा एवं लुगु पहाड़ में भ्रमणशील है. से मिलने के लिए प्रवेश किया है। दोनों दस्ता आपस में मिलने के बाद एक बड़ा घटना का अंजाम देने के फिराक में है।
इसी क्रम में रणविजय (आर सी एम ) के गतिविधि के बारे में प्राप्त आसूचना के आलोक में एक विशेष टीम के द्वारा आर सी एम रणविजय महतो, जो 15 लाख का ईनामी नक्सली है, को गिरफ्तार किया गया एवं उससे पुछताछ के क्रम में पता चला कि उसका दस्ता, जिसमें साहेबराम माझी, अरबिन्द यादव, शांति देवी, मनोज टुडू एवं अन्य दस्ता सदस्यों के पेक नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम वंशी एवं जड़वा के पहाड़ी क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक, बोकारो के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया, जिसमें कोबरा बटा० 209, सी०आर०पी०एफ-26 बटा० के B & C कंपनी, सी०आर०पी०एफ-154 बटा० के D कंपनी झारखण्ड जगुआर एवं जिला बल को शामिल किया गया।
उक्त अभियान के दौरान दिनांक 22.01.2025 को समय 06:10 बजे पूर्वा० में नक्सलियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई है। सर्च के क्रम में एक पुरुष एवं एक महिला नक्सली को गोली लगने के कारण मृत पाया गया है तथा हथियार / गोली एवं अन्य सामाग्रियों की बरामदगी की गई है। सर्च अभियान जारी है। बोकारो जिले के बेरमो में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के सथ नक्सलियों की बुधवार को मुठभेड़ हो गई. जिसमे 2 नक्सलियों मुठभेड़ में मारे गए, मुठभेड़ बेरमो अनुमंडल के ऊपरघाट में हुई है.मृतक शांति देवी पति रनविजय महतो ,मनोज टुडू की मौत हुई है , बेरमो अनुमंडल के नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपरघाट के बंशी एवं जरवा के जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के साथ बुधवार अहले सुबह मुठभेड़ हो गई. समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है ।मुठभेड़ में एक महिला एवं एक पुरुष नक्सली के मारे जाने की सूचना है ,जो जरवा निवासी होपन हैम्ब्रम भी सामिल है। मुठभेड़ में ढेर महिला नक्सली मंगलवार को चंद्रपुरा से पकड़े गए 15 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली रणविजय महतो की पत्नी है । जंगल में 6 नक्सलियों के होने की सूचना पर चला सर्च ऑपरेशन बोकारो एसपी को सूचना मिली थी कि रणविजय महतो की गिरफ्तारी के बाद 6 नक्सलियों का सशस्त्र दस्ता ऊपरघाट के जरवा एवं बंशी के जंगल में मौजूद है । सूचना के आधार पर पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों के साथ बोकारो एसपी ने उक्त एरिया की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया । सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को देखकर नक्सलियों ने उनको निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया और देखते ही देखते दोनों ओर जमकर गोलीबारी शुरू हो गई. मुठभेड़ में एक महिला नक्सली सहित 2 नक्सलियों के मारे जाने एवं 2 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है । मुठभेड़ में जिला पुलिस, सीआरपीएफ, और जगुआर के जवान शामिल हैं । बताया जा रहा है कि नक्सलियों के खिलाफ इस ऑपरेशन की कमान बोकारो एसपी स्वयं संभाल रहे थे । सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जंगल में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बोकारो और गिरिडीह की सीमा पर स्थित जरवा -इटवाबेड़ा जंगल में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया था । फिलहाल मुठभेड़ में नक्सलियों के हताहत होने की जानकारी मिल रही है, लेकिन अधिकारियों के मोबाइल बंद होने के कारण इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है । वही एसपी ने वरीय पदाधिकारी से हवला देकर चलते बने और पुष्टी नही कियें । घटना स्थल पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है, और इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों पर दबाव बनाया जा रहा है । जंगल के सभी रास्ते को सील कर दिया गया है , किसी को उस ओर जाने नहीं दिया जा रहा है । एसपी ने समर जी के घर की भी तलासी लिये और कई मोम्बाईल की खोजबीन किया लेकिन एक भी प्राप्त नही हुआ । महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड, राँची के द्वारा नक्सलियों, Splinter एव अपराधियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने किये जाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है। प्राप्त निर्देश के आलोक में नक्सलियों के विरूद्ध सघन अभियान, एरिया डोमिनेशन चलाया जा रहा है सूचना प्राप्त हुई कि माओवादी RCM रणविजय महत्तो जो 15 लाख का ईनामी नक्सली है अपने दस्ता, जिसमें साहेब राम मांझी, मनोज टुडू, शांति देवी, अरविन्द यादव एवं अन्य माओवादी उग्रवादी के दस्ता के सदस्यों के साथ पारसनाथ से बोकारो जिला में CCM विवेक जो झुमरा एवं लुगु पहाड़ में भ्रमणशील है. से मिलने के लिए प्रवेश किया है। दोनों दस्ता आपस में मिलने के बाद एक बड़ा घटना का अंजाम देने के फिराक में है। इसी क्रम में रणविजय (RCM) के गतिविधि के बारे में प्राप्त आसूचना के आलोक में एक विशेष टीम के द्वारा RCM रणविजय महतो, जो 15 लाख का ईनामी नक्सली है, को गिरफ्तार किया गया एवं उससे पुछताछ के क्रम में पता चला कि उसका दस्ता, जिसमें साहेबराम माझी, अरबिन्द यादव, शांति देवी, मनोज टुडू एवं अन्य दस्ता सदस्यों के पेक नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम वंशी एवं जड़वा के पहाड़ी क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक, बोकारो के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया, जिसमें कोबरा बटा० 209, सी०आर०पी०एफ-26 बटा० के B & C कंपनी, सी०आर०पी०एफ-154 बटा० के D कंपनी झारखण्ड जगुआर एवं जिला बल को शामिल किया गया। उक्त अभियान के दौरान दिनांक 22.01.2025 को समय 06:10 बजे पूर्वा० में नक्सलियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई है। सर्च के क्रम में एक पुरुष एवं एक महिला नक्सली को गोली लगने के कारण मृत पाया गया है तथा हथियार / गोली एवं अन्य सामाग्रियों की बरामदगी की गई है। सर्च अभियान जारी है। गिरफ्तार नक्सली का नाम एवं पत्ता 01. रणविजय महतो उर्फ रंजय उर्फ नेपाल महतो पे० हुबलाल महतो उर्फ पुरन महतो सा० बेहराटॉड (नरी), थाना चन्द्रपुरा, जिला बोकारो। (15 लाख का ईनामी नक्सली है) रणविजय महतो के उपर बोकारो मे 18 कांड ,गिरिडीह मे 14 कांड,धनबाद मे 01 कांड दर्ज है ,मृतक नक्सलियों का विवरणीः- 01. शांति देवी (एरिया कमाण्डर), पति रणविजय महतो, पिता-भिमलाल सोरेन, ग्राम-चतरो, आटाबेरा, थाना-खुखरा, जिला-गिरिडीह। शांति देवी के विरूद्ध निम्न काण्ड दर्ज है:- - आपराधिक इतिहासः- ▶ खुसारा थाना काण्ड सं0 15/2023, दिनांक-31.08.2023, धारा-147/148/149/ 120बी भा०द०वि०, 17 सी०एल०ए० एक्ट, 10/13 यू०ए०पी० एक्ट, 25(1-ए) आर्म्स एक्टः यह काण्ड यादी पु०अ०नि० अजीत कुमार महतो, थाना प्रभारी खुखरा के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथ०अभि० 01. शांति देवी एवं अन्य के विरूद्ध सशस्त्र बलो को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य भारी मात्रा में विस्फोटक, आग्नेयास्त्र छुपाकर के आरोप में दर्ज कराया गया है। > भेलवाघाँटी थाना काण्ड सं० 11/2015, दिनांक-21.05.2015, धारा-03/04/05 वि०पदा० अधि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्टः यह काण्ड वादी पु०अनि० सुनित कुमार, थाना प्रभारी देवरी के नक्सली के संगठन के विस्तार एवं अग्रीम घटना कारित करने की योजना बनाये जाने एवं विस्फोटक पदार्थ रखने एवं बरामद होने के आरोप में दर्ज कराया गया है। > डुमरी थाना काण्ड सं0 32/2010, दिनांक-04.08.2010, धारा-147/148/149/ 120बी/302/307/427 भा०द०वि०, 04/05 वि०पदा० अधि०, 27 आर्म्स एक्ट, 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 13 यू०ए०पी० एक्ट। 02. मनोज टुडू (सदस्य), ग्राम-धवाटांड (नियर मसनुटांड), थाना-पीरटांड, जिला-गिरिडीह। - आपराधिक इतिहासः- > गिरिडीह (मु०) थाना काण्ड सं0 386/2017, दिनांक-07.11.2017, धारा-147/ 148/149/341/342/323/504/506/353 भा०द०वि०, परिवर्तित धारा-17 सी०एल०ए० एक्ट। -: बरामद सामानों की विवरणीः- 1. 5.56 mm Insas राईफल,02 (दो) अद्द 2. AK-47 राईफल,01 (एक) अद्द 3. कारतुस,7.62 mm का राउण्ड-158 अद्द 4. 5.56 mm LMG Magzine,5.56 mm का राउण्ड-349 अद 5. 5.56 mm Insas Magzine 01 (एक) अद्द,6. AK-47 का मैगजीन,02 (दो) अद्द 7. अन्य सामग्री,02 (दो) अद्द .
विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन


पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में 17 जनवरी को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग द्वारा सभी थाना प्रभारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निम्नलिखित बिंदुओं पर दिशानिर्देश दिया गया।

 1. पिछले माह में घटित सभी महत्वपूर्ण अपराधिक कांडों की समीक्षा की गयी तथा सभी कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिए गए।

2. 5/10 वर्षों से अधिक पुराने लंबित कांडों के अविलंब निष्पादन हेतु निर्देशित किया. सभी पुराने लंबित कांडों की समीक्षा कर उनके अविलंब निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

3. जमानती तथा गैरजमानती वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की- जब्ती के त्वरित निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया।

4. सिविल कोर्ट के सुरक्षा की नियमित रूप समीक्षा करते हुए सुरक्षा से संबंधित सभी मानकों को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

5. अवैध पोस्ता एवं अफीम की खेती करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्घ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया तथा उनके विरुद्घ सीसीए का प्रस्ताव समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया।

6. महिला प्रताड़ना एवं हिंसा तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित कांडों में अविलंब कार्रवाई करते हुए 60 दिनों के भीतर उन कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

7. नशाखोरी के पदार्थ खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।

8. विभिन्न सोशल मिडिया की मोनिटरिंग करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया।

साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्घ कड़ी कानूनन कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। 

9. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलीयों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

10. संगठित अपराध गिरोहों, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों तथा साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के खिलाफ CCA एवं NSA के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

11. सरकारी जमीन से संबंधित जितने भी मामले थाना में लंबित है उन्हें यथाशीघ्र संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उसका निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया।

12. अवैध कोयला, बालू एवं पत्थर उत्खनन पर पूर्णत रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया. इसके लिए संबंधित अंचल अधिकारी एवम् जिला खनन पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

सैफ पर हमले के बाद सरकार पर हमलावर विपक्ष, फडणवीस बोले- मुंबई सुरक्षित नहीं, यह कहना गलत है

#saifalikhanattackmumbaiisunsafemaharashtracmdevendrafadnavis_reaction

अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई में हुए हमले के बाद विपक्ष हमलावर है। महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। विपक्षी दलों ने इस घटना के बाद बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के बाद मुंबई को असुरक्षित कहा जा रहा है। कांग्रेस-उद्धव शिवसेना समेत तमाम पार्टी नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए नागरिक सुरक्षा का मुद्दा उठाया है और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्षियों को जवाब दिया है।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हमला करना एक गंभीर घटना है, लेकिन इसके कारण मुंबई को असुरक्षित कहना गलत होगा। पुलिस कार्रवाई कर रही है और सरकार देश की वित्तीय राजधानी को सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठाएगी।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि किस प्रकार की मंशा से यह हमला हुआ है सभी चीजें जल्द ही सामने आएंगी। फडणवीस ने मीडिया से कहा, मुझे लगता है कि मुंबई देश के बड़े शहरों में सबसे सुरक्षित है। यह सच है कि कभी-कभी कुछ घटनाएं होती हैं और उन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए। लेकिन यह कहना कि ऐसी घटनाओं के कारण मुंबई असुरक्षित है, सही नहीं है। ऐसी टिप्पणियों के कारण मुंबई की छवि खराब होती है। शहर को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार निश्चित रूप से प्रयास करेगी।

इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शद चंद्र पवार के प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई में उनके घर में घुसकर चाकू से हमला होना दिखाता है कि महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही ।. यह घटना दर्शाती है कि राज्य में मशहूर हस्तियां भी सुरक्षित नहीं हैं। मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे हैं।

कोई भी सुरक्षित नहीं- संजय राउत

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में कोई भी सुरक्षित नहीं है। आम लोगों की तो बात ही छोड़िए, यहां तक कि जिन मशहूर हस्तियों के पास अपनी सुरक्षा है, वे भी सुरक्षित नहीं हैं। राउत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में पुलिस को ज्यादातर राजनेताओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है। उन्होंने कहा कि कानून का कोई डर नहीं है। सरकार पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है।

कांग्रेस सांसद ने सरकार से मांगा जवाब

कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, इस निर्लज्ज हमले से बेहद स्तब्ध हूं। मुंबई में क्या चल रहा है? बांद्रा में ऐसा होना चिंता का विषय है। ऐसे में आम आदमी कैसे सुरक्षा की उम्मीद कर सकता है? आए दिन हम मुंबई और एमएमआर में बंदूक हिंसा, डकैती, चाकूबाजी की घटनाओं के बारे में सुनते हैं और सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। हमें जवाब चाहिए।

बिहार विधान परिषद भर्ती पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतने अभ्यर्थी हुए सफल

डेस्क : बिहार विधान परिषद ने हाल ही में स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर और सहायक अनुभाग अधिकारी के पदों के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। यह परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे उम्मीदवार अपनी परीक्षा का परिणाम जांचने के लिए एक्सेस कर सकते हैं।

स्टेनोग्राफर पद के लिए 112 उम्मीदवार, डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 644 उम्मीदवार, और सहायक अनुभाग अधिकारी पद के लिए 3905 उम्मीदवार चयनित हुए हैं।

बता दें बिहार विधान परिषद ने स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती के लिए 27 अक्टूबर, 2024 और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए 20 अक्टूबर, 2024 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। एडमिट कार्ड 24 अक्टूबर को जारी किए गए थे, और अब परिणामों की घोषणा कर दी गई है।

उम्मीदवार नतीजे देखने के लिए परिषद की वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जा सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले बिहार विधान परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, फिर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करना होगा। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम होंगे। उम्मीदवारों को परिणाम का प्रिंटआउट भी लेना चाहिए।
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दरभंगा जिले को दी लगभग 1500 करोड़ रुपये की सौगात,


पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में दरभंगा जिले को लगभग 1500 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने 186 योजनाओं से संबंधित शिलापट्टों का अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके तहत 935.28 करोड़ रुपये की लागत से 89 योजनाओं का उद्घाटन एवं 561.75 करोड़ रुपये की लागत से 97 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने दरभंगा जिला अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल आश्रय विकास योजना के तहत दरभंगा जिले के मौजा मनिहास में 200 आवासन के नवनिर्मित वृहद् आश्रय गृह भवन का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वृहद् आश्रय गृह प्रांगण एवं कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण कर उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान नवनिर्मित वृहद आश्रय गृह दरभंगा पर आधारित लघु फिल्म मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शित की गई। अधिकारियों ने वृहद आश्रय गृह के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि यह वृहद् आश्रय गृह 5 एकड़ भूमि में बनाया गया है, जिसमें 100 बालकों तथा 100 बालिकाओं के आवासन के साथ-साथ सेवा प्रदाताओं के रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। नवनिर्मित वृहद आश्रय गृह के प्रांगण में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 32 सी०सी०टीवी कैमरे आच्छादित किये गये हैं। पर्याप्त संख्या में स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं। फायर फाइटिंग अलार्म और स्मॉक अलार्म भी लगाये गये हैं। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने सिंहवाड़ा प्रखण्ड स्थित सिमरी में चंद्रसार पोखर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काफी बड़ा पोखर है, जो 52 बीघा में स्थित है। लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इसके चारो तरफ सीढीनुमा घाट निर्माण कराएं और सघन वृक्षारोपण भी कराएं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मखाना भंडार गृह निर्माण हेतु मखाना विकास योजना अंतर्गत सहायता अनुदान का सांकेतिक चेक लाभुकों को प्रदान किया। सिंहवाड़ा प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति से जुड़े लोगों से मुख्यमंत्री ने बातचीत की। इस दौरान सिंहवाड़ा प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति द्वारा मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री पंचायत सरकार भवन सिमरी के प्रांगण में सुधा डेयरी बूथ का फीता काटकर उद्घाटन किया। पंचायत सरकार भवन सिमरी के प्रांगण में बने प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पैक्स द्वारा किए जा रहे धान अधिप्राप्ति का चेक लाभुकों को प्रदान किया।

    पंचायत सरकार भवन, सिमरी के प्रांगण में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा तथा आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काटकर मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया। पंचायत सरकार भवन सिमरी के प्रांगण में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कर चिकित्सीय परामर्श कक्ष, प्रसव पूर्व जांच आदि का जायजा लिया। ग्राम पंचायत सरकार भवन सिमरी का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कर न्यायालय कक्ष, पुस्तकालय आदि की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा मध्य विद्यालय सिमरी के प्रांगण में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिंहवाड़ा का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं द्वारा लिए जा रहे जूडो कराटे (आत्म) प्रशिक्षण को मुख्यमंत्री ने देखा एवं उसके बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। आत्म प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बच्चियों से मुख्यमंत्री ने बातचीत करते हुए उनकी प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी। प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी के परिसर में दरभंगा जिला अंतर्गत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। उद्घाटन एवं शिलान्यास किए गए विकासात्मक योजनाओं से संबंधित पुस्तिका को जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को भेंट किया।

    मुख्यमंत्री ने उच्च विद्यालय सिमरी परिसर में जीविका दीदियों एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत कुल 2391 परिवारों को 9 करोड़ 87 लाख 86 हजार रुपये का सांकेतिक चेक, 23384 जीविका स्वयं सहायता समूह एवं समूह से संबंधित कुल 93536 जीविका दीदियों को बैंक से क्रेडिट लिंकेज के रूप में प्राप्त वित्तीय सुविधा का 284 करोड़ 79 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। साथ ही जीविका भवन की चाबी, सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत संपोषित वाहन की चाबी, बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत प्रदत्त राशि का सांकेतिक चेक, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत मनरेगा द्वारा निर्मित बकरी शेड की चाबी, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्मित आवास की चाबी, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक लाभुकों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए कहा कि आप सभी बहुत अच्छा काम कर रही हैं। हम जहां भी जाते हैं वहां स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदियों से जरूर बातचीत करते हैं। स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर जीविका दीदियां काफी मेहनत कर रही हैं। इससे उनकी आमदनी बढ़ रही है। साथ ही परिवार और समाज में उनका मान-सम्मान भी बढ़ा है। महिलाएं जहां पहले घर से बाहर निकलने में शर्माती थीं वहीं अब निःसंकोच न सिर्फ घरों से बाहर निकल रही हैं बल्कि कई प्रकार के कारोबार से जुड़कर अपने परिवार के भरण-पोषण में अहम भूमिका निभा रही हैं। स्वयं सहयता समूहों से जुड़ी महिलाओं का जीविका नाम हमने ही दिया। हमारे इस काम से प्रेरित होकर उस समय की केंद्र सरकार ने इसका नाम आजीविका किया। इसको आप सब भूलियेगा मत। मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमरी के प्लस टू वासुदेव उच्च विद्यालय के प्रांगण में 9.95 लाख रुपये की लागत से निर्मित खेल मैदान का भी रिमोट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने उ‌द्घाटन किया। दरभंगा के दिल्ली मोड़ स्थित न्यू बस स्टैंड को प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय/अंतर्राज्यीय बस पड़ाव स्थल के रुप में विकसित करने एवं दरभंगा बस स्टैंड को दरभंगा हवाई अड्डा के सिविल इनक्लेव से जोड़ने संबंधी प्रस्ताव के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने स्थल निरीक्षण किया। अधिकारियों ने प्रस्तावित दरभंगा बस स्टैंड के भवन प्रारूप एवं मैप के माध्यम से पार्किंग, यात्रियों की सामान रखने की सुविधा, चार्जिंग प्वाइंट, कार्यालय भवन आदि की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का सांकेतिक चेक एवं वाहन की चाबी लाभुकों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किया। मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तावित दरभंगा बस पड़ाव के संदर्भ में तैयार किए गए लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। मुख्यमंत्री ने हराही, दिग्धी, गंगा सागर तालाब का निरीक्षण किया।

       निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों तालाबों को इंटर कनेक्ट करवाएं। ये तीनों तालाब आसपास ही स्थित है। इसके चारो तरफ सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण कराएं ताकि सहूलियत पूर्वक लोगों की पहुंच पानी तक हो सके। इसके पश्चात् दरभंगा के दोनार चौक स्थित रेलवे गुमटी पर जाम की समस्या के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने दरभंगा जिला अंतर्गत राज्य उच्च पथ संख्या-56 पर दरभंगा-लहेरियासराय रेलवे स्टेशन के बीच लेबल क्रॉसिंग संख्या-25 एस०पी०एल० के बदले पहुंच पथ सहित आर०ओ०बी० का 134.67 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण के संबंध में मुख्यमंत्री को जानकारी दी।

**"Chilli and Acidity: The Fiery Truth Behind Spicy Reactions"**

Overview of Chilli Acidity

Chillies are known for their fiery heat, but they also have a certain level of acidity that can impact digestion and health. While chillies themselves are not highly acidic compared to citrus fruits or vinegar, they can still cause acidity-related discomfort in some people due to their capsaicin content.

Causes and Symptoms of Chilli-Induced Acidity

Capsaicin Irritation: The active compound in chillies, capsaicin, can irritate the stomach lining and trigger excess acid production.

Heartburn: A burning sensation in the chest, especially after eating spicy foods.

Why Choose Homeopathy for Chilli-Induced Acidity?

Homeopathy offers a natural and holistic approach to managing acidity caused by chillies. Instead of merely suppressing symptoms, homeopathic remedies aim to restore balance in the digestive system and strengthen the body's ability to handle spicy foods without discomfort.

Spiritual Homeopathy Clinic in Madhapur, Hyderabad, is available at 194, Road Number 1, MIG No 1, KPHB Phase 1, Kukatpally, Hyderabad, Telangana 500072.

CityWity

You can contact them at +91-9030176176. 

दिल्ली चुनाव में पीएम मोदी की एंट्री! जाने जहां रैली करेंगे वहां की सीट का सियासी समीकरण

#pmmodiashokviharrallywazirpurvidhansabha

दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली में चुनावी शंखनाद करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी को कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी झुग्गीवासियों के लिए विशेष तोहफा लेकर आएंगे। वे उन्हें फ्लैट की चाबियां सौंपेंगे, जिससे झुग्गी में रहने वाले लोगों को बेहतर और सुरक्षित आवास मिल सकेगा। ये कदम दिल्ली में प्रधानमंत्री के आवासीय योजनाओं के तहत किया जा रहा है और इससे लाखों गरीब परिवारों को राहत मिल सकती है।

पीएम दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत झुग्गियों के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का दौरा करेंगे। इसके बाद करीब 12 बजकर 45 मिनट पर प्रधानमंत्री दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी दिल्ली के अशोक विहार में झुग्गी बस्तियों के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे और पात्र लाभार्थियों को स्वाभिमान अपार्टमेंट की चाबियां भी सौंपेंगे।

नजफगढ़ के रोशनपुरा में आज पीएम मोदी वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। इस कॉलेज का नाम वीर सावरकर के सम्मान में रखा गया है जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और भारतीय इतिहास के महान नेताओं में से एक थे। पीएम मोदी द्वारका में सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर का भी उद्घाटन करेंगे, जिस पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसमें कार्यालय, ऑडिटोरियम, उन्नत डाटा सेंटर और व्यापक जल प्रबंधन प्रणाली के अलावा अन्य सुविधाएं शामिल हैं। पर्यावरण के अनुकूल इस इमारत का निर्माण उच्च पर्यावरणीय मानकों के अनुसार किया गया है और इसे भारतीय हरित भवन परिषद के प्लेटिनम रेटिंग मानकों के अनुसार डिजाइन किया गया है।

पीएम का आज का दौरा दिल्ली में आगामी चुनावों के ध्यान में रखते हुए अहम माना जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी की रैली शुक्रवार को अशोक विहार में होगी। वहां जाने के लिए प्रधानमंत्री का काफिला 30 फुट की रोड से गुजरेगा। इस रोड पर दोनों तरफ आवासीय कॉलोनी हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री के लिए लगने वाला रूट दिल्ली पुलिस के एक बड़ी चुनौती है। दिल्ली पुलिस ने रैली के दौरान लोगों को घरों की छतों पर आने और खिड़की खोलने पर रोक लगा दी है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले मेट्रो से जाएंगे। इसके बाद वह मॉडल डाउन से सड़क मार्ग से जाएंगे। इस दौरान पीएम का काफिला एक गांव से गुजरेगा। इस गांव में करीब 3 से 4 किलोमीटर का संकरा रोड है। ये घनी आबादी वाला जगह है। पीएम के रूट को देखते हुए पुलिस ने यहां रहने वाले दो से ढाई हजार परिवारों का पुलिस वेरीफिकेशन किया है। सभी का पता किया है कि कहां के रहने वाले हैं और कब से रह रहे हैं।

पीएम मोदी की रैली के क्या हैं मायने?

पीएम मोदी की अपनी पहली रैली के जरिए दिल्ली में बीजेपी की जीत की मजबूत आधारशिला रखने की स्ट्रेटैजी है। झुग्गी के बदले मकान देने के प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर के सीधे पीएम मोदी की दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मजबूत बन चुके झुग्गी वोट बैंक को साधने की रणनीति है। केंद्र सरकार ने इससे पहले एमसीडी चुनाव के दौरान राजेंद्र नगर के कठपुतली कॉलोनी और कालकाजी के गोविंदपुरी में भी ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ योजना के तहत झुग्गी वालों को मकान उपलब्ध किए थे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बीजेपी की झुग्गी में रह रहे लोगों के विश्वास को जीतने की रणनीति है। उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली में अशोक विहार के आसपास में कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर झुग्गियों में रहने वालों की आबादी काफी ज्यादा है। अशोक विहार का इलाका वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत और चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में आता है। चांदनी चौक बीजेपी का गढ़ रहा है, लेकिन पिछले दो विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने इस लोकसभा में बीजेपी को धूल चटाई है। ऐसे में बीजेपी ने पीएम मोदी की पहली रैली इसी इलाके में रखी है, ताकि आम आदमी पार्टी को इस बार चुनौती दी जा सके।

जहां पीएम मोदी की रैली, वहां के समीकरण

पीएम मोदी की पहली रैली अशोक विहार में रखी गई है, जो वजीरपुर विधानसभा सीट के तहत आता है। दिल्ली का यह इलाका आजादी के बाद बसा है। वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत अशोक विहार, भारत नगर, केशवपुरम गांव आदि आते हैं। वजीरपुर विधानसभा सीट पर पहली बार 1993 में चुनाव हुए थे तब यहां कांग्रेस के दीपचंद बंधु विधायक चुने गए थे। इसके बाद से वजीरपुर सीट पर सात बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं और अब आठवीं बार होने जा रहा है। इस सीट पर अभी तक का ट्रैक देखें तो 1993 और 1998 में कांग्रेस जीती थी। इसके बाद 2003 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मांगेराम गर्ग विधायक चुने गए थे। इसके बाद 2008 में कांग्रेस के हरी शंकर गुप्ता विधायक बने, लेकिन पांच साल बाद फिर यह सीट कांग्रेस के हाथों से निकल गई और बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया।

2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के महेंद्र नागपाल विधायक बने, लेकिन 2015 में आम आदमी पार्टी अपना कब्जा जमाने में कामयाब रही। इसके बाद 2020 में आम आदमी पार्टी के राजेश गुप्ता जीतकर दिल्ली की विधानसभा पहुंचे। वजीरपुर विधानसभा सीट पर अभी तक सबसे ज्यादा कब्जा कांग्रेस का रहा है। कांग्रेस यह सीट तीन बार जीतने में कामयाब रही है तो बीजेपी और आम आदमी पार्टी दो-दो बार ही जीत सकी हैं।

इनके बीच होगा मुकाबला

वजीरपुर विधानसभा सीट के लिए इस बार मुकाबला काफी रोचक होने जा रहा है। कांग्रेस ने अपनी तेज तर्रार प्रवक्ता रागिनी नायक को वजीरपुर सीट से प्रत्याशी बनाया है तो आम आदमी पार्टी ने अपने दो बार के विधायक राजेश गुप्ता पर ही भरोसा जताया है। बीजेपी ने अभी तक वजीरपुर विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, लेकिन जिस तरह से पीएम मोदी ने अपनी पहली रैली के लिए वजीरपुर के अशोक विहार को चुना है, उसके सियासी मायने को समझा जा सकता है। वजीरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी हर हाल में कमल खिलाने की कवायद करेगी।

एस. जयशंकर ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन से की मुलाकात, क्या हुई बातचीत?

#jaishankar_meets_nsa_sullivan_at_white_house

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय अपने 6 दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। जहां वे 29 दिसंबर तक रहने वाले हैं। अपने छह दिवसीय अमेरिकी यात्रा के दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और कई महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। विदेश मंत्री ने आज यानी शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के प्रमुख जेक सुलिवन के साथ मुलाकात की। इस दौरान एस. जयशंकर और अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन ने भारत-अमेरिका के रणनीतिक साझेदारी की प्रगति के विषय पर चर्चा की।

इस मुलाकात के बारे में जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी। एस जयशंकर ने कहा कि बुधवार वाशिंगटन डी.सी. में अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन से मिलकर अच्छा लगा। जयशंकर ने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर व्यापक चर्चा की है। उन्होंने आगे कहा, एनएसए के साथ भारत और अमेरिका के रणनीतिक साझेदारी के प्रगति को लेकर व्यापक रूप से चर्चा की। वर्तमान क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

जयशंकर के अमेरिकी दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जयशंकर 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक अमेरिका की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान, वह प्रमुख द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अपने समकक्षों से मिलेंगे। साथ ही, वह अमेरिका में भारत के महावाणिज्यदूतों के एक सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे।

बता दें कि जयशंकर की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सितंबर में अमेरिका यात्रा और चौथे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद हो रही है। अमेरिका और भारत के बीच उच्च स्तरीय बातचीत लगातार जारी है।

धर्म से जुड़े विवादों का कैसे होगा निपटारा? एनएसए अजीत डोभाल ने बताया

#nsaajitdovaloncountryreligionandislamrelationship 

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल रविवार 2 फरवरी को दिल्ली में आयोजित हो रहे पुस्तक मेले में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तुर्की-अमेरिकी विद्वान अहमद टी कुरु की पुस्तक 'इस्लाम, ऑथरिटेरियनिस्म एंड अंडर डेवलपमेंट' को लॉन्च किया। इस दौरान अजीत डोभाल ने मेले में धार्मिक पहचान से जुड़े विवादों पर बातचीत की। एनएसए ने कहा कि धार्मिक पहचान से जुड़े विवादों से बचने के लिए विचारों का स्वतंत्र प्रवाह महत्वपूर्ण है। संघर्ष समाधान पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि राज्यों और समाजों द्वारा ‘‘आत्मनिरीक्षण'' हमेशा महत्वपूर्ण रहा है।

अजीत डोभाल ने कहा देश और धर्म के बीच संबंधों की घटना इस्लाम के लिए नई बात नहीं है. कुरु की किताब में जैसे बताया गया है कि इस्लाम के इतिहास में अलग-अलग कई स्टेज आए, जिसमें देश और धर्म के बीच रिश्ते कई दफा बदले, घटे और बढ़े क्योंकि अब्बासिद राजवंश के शासन में देश और धर्मगुरु की भूमिका पर स्पष्टता थी। पादरी वर्ग की भूमिका क्या है और राज्य की भूमिका क्या है, इसकी समझ बिल्कुल साफ थी। हिंदू धर्म में भी यह बात रही है और मुझे नहीं लगता कि आने वाले समय में शायद इसमें कोई भिन्नता हो।

विवादों से बचने के लिए विचारों का स्वतंत्र प्रवाह बहुत जरूरी-डोभाल

डोभाल ने कहा कि संघर्ष किसी भी विचारधारा या किसी भी देश के अस्तित्व में अंतर्निहित होते हैं। विचार और विचारधारा में प्रतिस्पर्धी होना बहुत जरूरी है। अगर यह प्रतिस्पर्धी नहीं है, तो फिर यह नहीं है या फिर सर्वमान्य है। हम संघर्षों का हल कैसे करते हैं, ये महत्वपूर्ण है। समाज की मानसिकता क्या है, इसको भी समझना बहुत जरूरी है। विवादों से बचने के लिए विचारों का स्वतंत्र प्रवाह बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पहला संघर्ष खुद से खुद के बीच है। आपकी मान्यताओं, विचारों, आवश्यकताओं, आकांक्षाओं के बीच संघर्ष है। यहां तक कि दूसरे इंसानों, भगवान और समाज के साथ भी संघर्ष है। आपके खुद एक से अधिक विचार हो सकते हैं और कभी-कभी आप खुद इसे सोचते भी होंगे।

प्रिंटिंग प्रेस के विरोध का किया जिक्र

हिंदू धर्म का जिक्र करते हुए एनएसए ने कहा कि हिंदू धर्म में लड़ाई-झगडों को शास्त्रार्थ और मेडिटेशन के जरिए सुलझाया जाता था। वहीं जो पीढ़ियां लीक से हटकर नहीं सोच पाईं वे स्थिर हो गईं। एनएसए अजीत डोभाल ने प्रिंटिंग प्रेस का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रिंटिंग प्रेस को अपनाने के लिए इमाम वर्ग की ओर से काफी विरोध हुआ था। उन्होंने सोचा था कि इसके आने से इस्लाम के वास्तविक अर्थ की सही ढंग से या उनकी मान्यता के हिसाब से व्याख्या नहीं हो पाएगी।

आत्मनिरीक्षण को बताया महत्वपूर्ण

एनएसए डोभाल ने कहा कि राज्यों और समाजों द्वारा आत्मनिरीक्षण बहुत महत्वपूर्ण है। धर्म या राज्य के प्रति निष्ठा से समझौता नहीं किया जाना चाहिए। हमें अपने दिमाग को कैद नहीं होने देना चाहिए। अगर आप आत्मनिरीक्षण नहीं करते हैं तो आप समय और दिशा खो देते हैं। अगर बहुत देर से किया तो आप पिछड़ जाते हैं। किसी भी विचार या विचारधारा को प्रतिस्पर्धी होना चाहिए, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि हम समाज की ऐसी परस्पर विरोधी मानसिकताओं का समाधान कैसे करते हैं।

70वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के साथ नामांकन भरने पहुंचीं महापौर उम्मीदवार मीनल चौबे,मंत्री रामविचार नेताम और सांसद बृजमोहन अग्रवाल रहे मौजूद

रायपुर- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में आज नामांकन जमा करने का आखिरी दिन है। रायपुर नगर निगम से BJP (भारतीय जनता पार्टी) की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने आज निगम के सभी 70 वार्डों में पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों के साथ विशाल रैली निकालकर शहर का भ्रमण करते हुए अपना नामांकन जमा किया। इस दौरान उनके साथ मंत्री रामविचार नेताम, सांसद बृजमोहन, विधायक सुनील सोनी, महामंत्री संजय श्रीवास्तव समेत हजारों की संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक एक-एक योजना का मिलेगा लाभ – महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे

रायपुर महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे इस चुनाव को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आशीर्वाद लेकर नामांकन फॉर्म जमा करने आई हूँ। आज का दिन मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है। हमारे भाजपा परिवार ने मुझ पर भरोसा जताया है। हम विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले समय में एक सुंदर रायपुर बनाकर रहेंगे। रायपुर शहर की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से हताश, निराश और परेशान हो चुकी है। कांग्रेस सरकार ने रायपुर शहर की जनता और रायपुर नगर निगम को लूटा है। हम चुनकर आएंगे तो महिला सशक्तिकरण, महिलाओं को रोजगार और हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे। हमारे समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक एक-एक योजना का लाभ पहुँचाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।

रायपुर में अब विकास दोगुनी गति से आगे बढ़ने वाला है – मंत्री नेताम

नामांकन रैली के दौरान रायपुर के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हमारी बहन मीनल चौबे भारी मतों से चुनाव जीतकर आएँगी। इस बार विकास की चाबी हमारी महापौर और भाजपा की सरकार के पास रहेगी। इस दौरान मंत्री नेताम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस के महापौरों ने रायपुर शहर के विकास को पूरी तरह रोक दिया था, अब वह विकास दोगुनी गति से आगे बढ़ने वाला है। कांग्रेस पार्षद बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। भविष्य में कांग्रेस की और दुर्गति होने वाली है।

रायपुर नगर निगम में अपनी सरकार बना रही है BJP – सांसद बृजमोहन

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि इस नामांकन रैली की भीड़ जनता के भरपूर समर्थन को स्पष्ट करती है। इस बार भारतीय जनता पार्टी रायपुर नगर निगम में अपनी सरकार बना रही है। जिस तरीके से पिछली सरकार ने छल-कपट के साथ जनता को ठग लिया था, उसका हिसाब इस चुनाव में निकाला जाएगा।

भाजपा के पंद्रह साल का वनवास समाप्त हो पाएगा – विधायक मूणत

रायपुर पश्चिम से बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने रायपुर महापौर चुनाव को लेकर कहा कि वनवास भी टूटेगा और रामराज भी आएगा। कांग्रेस पार्टी ने मिलकर रायपुर शहर की जनता को लूटा है। इस शहर को विकसित प्लानिंग के साथ बढ़ाना और आम जनता को लाभ पहुँचाना हमारा संकल्प है। कांग्रेस का दिवाला निकल चुका है। कांग्रेस के पास मेयर की दावेदारी के लिए नेता नहीं था, इसलिए नेता की पत्नी को चुनाव लड़वाने पर मजबूर होना पड़ा।

हम लाखों मतों की लीड से जीतेंगे चुनाव – भाजपा महामंत्री श्रीवास्तव

आज की नामांकन रैली ने यह साबित कर दिया कि हम लाखों मतों की लीड से चुनाव जीतने वाले हैं। हमारे सभी वार्डों में पार्षद भी चुनकर आएँगे और महापौर भी हम ही बनाएँगे। यह केवल माहौल नहीं, यह हमारे कामों का प्रतिफल है। कांग्रेस अभी प्रत्याशी ही घोषित कर रही है, और हम नामांकन भी भर रहे हैं। कांग्रेस नेता-आधारित पार्टी है, किसी का किसी पर नियंत्रण नहीं है। इसीलिए आज बागी सामने आ रहे हैं।

गौरतलब है कि रायपुर नगर निगम में पिछले चुनाव में कड़ा मुकाबला रहा था, हालांकि महापौर के पद पर कांग्रेस के एजाज ढेबर जीते थे, रायपुर में 70 वार्ड हैं, 2019 के चुनाव में बीजेपी के 29 पार्षद चुनाव जीते थे, जबकि कांग्रेस के 34 पार्षद चुनाव जीते, वहीं सात निर्दलीय पार्षद चुनाव जीते थे। ऐसे में यहां भी मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है।
पार्षद प्रत्याशी श्वेता विश्वकर्मा, विशाल पाण्डेय, भगतराम हरवंश, मनमोहन मनहरे, नन्दकुमार साहू, अम्बिका साहू, खगपति सोनी, खेमकुमार सेन, आर्ची साहू, गोपेश कुमार साहू, देवदत्त द्विवेदी, मोहन साहू, साधना प्रमोद साहू, महेंद्र खोडियार, सूर्यकांत राठौर, राजेश देवांगन, गज्जू साहू, प्रमिला साहू, सोहन साहू, प्रीतम ठाकुर, अमन ठाकुर, गायत्री सुनील चंद्राकर, मीना ठाकुर, कृष्णा पंचुराम भारती, राधिका साहू, भोलाराम साहू, रामहीन कुरें, अवतारसिंह बागल, कृतिका जैन, कैलाश बेहरा, राजेश कुमार गुप्ता, पुष्पा रोहित साहू, प्रभा मनोज विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा, ज्ञानचंद चौधरी, घनश्याम रक्सेल, दीपक जायसवाल, आनंद अग्रवाल, सुमन अशोक पाण्डेय, आशु चंद्रवंशी, सरिता दुबे, अम्बर अग्रवाल, अजय साहू, मुरली शर्मा, प्रीति परताले, संजना संतोष हियाल, संतोष साहू, महेश ध्रुव, अनामिका सिंह, गायत्री नौरंगे, उत्तरा सिंह, विनय पंकज निर्मलकर, मनोज जांगडे, सुषमा तिलक साहू, विनय प्रताप सिंह ध्रुव, सचिन मेघानी, अमर गिदवानी, स्वप्निल मिश्रा, अंजलि जितेन्द्र गोलछा, रमेश सपहा, रवि सोनकर, बद्री प्रसाद गुप्ता, प्रमोद कुमार साहू, मनोज वर्मा, मंजू राजेंद्र सिंह यादव, श्याम सुंदर अग्रवाल, ममता तिवारी, दुर्गा यादराम साहू, महेंद्र औसर और अर्जुन यादव ने भी रैली में शामिल होकर नामांकन दाखिल किया।

बेरमो के ऊपरघाट में मुठभेड़, 2 नक्सलियों की मौत
मनोज गर्ग
बोकारो जिले के बेरमो में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के सथ नक्सलियों की बुधवार को मुठभेड़ हो गई. जिसमे 2 नक्सलियों मुठभेड़ में मारे गए, मुठभेड़ बेरमो अनुमंडल के ऊपरघाट में हुई है.मृतक शांति देवी पति रनविजय महतो ,मनोज टुडू की मौत हुई है , बेरमो अनुमंडल के नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपरघाट के बंशी एवं जरवा के जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के साथ बुधवार अहले सुबह मुठभेड़ हो गई, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड, राँची के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने किये जाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है। प्राप्त निर्देश के आलोक में नक्सलियों के विरूद्ध सघन अभियान, एरिया डोमिनेशन चलाया जा रहा है सूचना प्राप्त हुई कि माओवादी आर सी एम रणविजय महत्तो जो 15 लाख का ईनामी नक्सली है अपने दस्ता, जिसमें साहेब राम मांझी, मनोज टुडू, शांति देवी, अरविन्द यादव एवं अन्य माओवादी उग्रवादी के दस्ता के सदस्यों के साथ पारसनाथ से बोकारो जिला में सीसीएम विवेक जो झुमरा एवं लुगु पहाड़ में भ्रमणशील है. से मिलने के लिए प्रवेश किया है। दोनों दस्ता आपस में मिलने के बाद एक बड़ा घटना का अंजाम देने के फिराक में है।
इसी क्रम में रणविजय (आर सी एम ) के गतिविधि के बारे में प्राप्त आसूचना के आलोक में एक विशेष टीम के द्वारा आर सी एम रणविजय महतो, जो 15 लाख का ईनामी नक्सली है, को गिरफ्तार किया गया एवं उससे पुछताछ के क्रम में पता चला कि उसका दस्ता, जिसमें साहेबराम माझी, अरबिन्द यादव, शांति देवी, मनोज टुडू एवं अन्य दस्ता सदस्यों के पेक नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम वंशी एवं जड़वा के पहाड़ी क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक, बोकारो के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया, जिसमें कोबरा बटा० 209, सी०आर०पी०एफ-26 बटा० के B & C कंपनी, सी०आर०पी०एफ-154 बटा० के D कंपनी झारखण्ड जगुआर एवं जिला बल को शामिल किया गया।
उक्त अभियान के दौरान दिनांक 22.01.2025 को समय 06:10 बजे पूर्वा० में नक्सलियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई है। सर्च के क्रम में एक पुरुष एवं एक महिला नक्सली को गोली लगने के कारण मृत पाया गया है तथा हथियार / गोली एवं अन्य सामाग्रियों की बरामदगी की गई है। सर्च अभियान जारी है। बोकारो जिले के बेरमो में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के सथ नक्सलियों की बुधवार को मुठभेड़ हो गई. जिसमे 2 नक्सलियों मुठभेड़ में मारे गए, मुठभेड़ बेरमो अनुमंडल के ऊपरघाट में हुई है.मृतक शांति देवी पति रनविजय महतो ,मनोज टुडू की मौत हुई है , बेरमो अनुमंडल के नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपरघाट के बंशी एवं जरवा के जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के साथ बुधवार अहले सुबह मुठभेड़ हो गई. समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है ।मुठभेड़ में एक महिला एवं एक पुरुष नक्सली के मारे जाने की सूचना है ,जो जरवा निवासी होपन हैम्ब्रम भी सामिल है। मुठभेड़ में ढेर महिला नक्सली मंगलवार को चंद्रपुरा से पकड़े गए 15 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली रणविजय महतो की पत्नी है । जंगल में 6 नक्सलियों के होने की सूचना पर चला सर्च ऑपरेशन बोकारो एसपी को सूचना मिली थी कि रणविजय महतो की गिरफ्तारी के बाद 6 नक्सलियों का सशस्त्र दस्ता ऊपरघाट के जरवा एवं बंशी के जंगल में मौजूद है । सूचना के आधार पर पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों के साथ बोकारो एसपी ने उक्त एरिया की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया । सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को देखकर नक्सलियों ने उनको निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया और देखते ही देखते दोनों ओर जमकर गोलीबारी शुरू हो गई. मुठभेड़ में एक महिला नक्सली सहित 2 नक्सलियों के मारे जाने एवं 2 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है । मुठभेड़ में जिला पुलिस, सीआरपीएफ, और जगुआर के जवान शामिल हैं । बताया जा रहा है कि नक्सलियों के खिलाफ इस ऑपरेशन की कमान बोकारो एसपी स्वयं संभाल रहे थे । सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जंगल में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बोकारो और गिरिडीह की सीमा पर स्थित जरवा -इटवाबेड़ा जंगल में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया था । फिलहाल मुठभेड़ में नक्सलियों के हताहत होने की जानकारी मिल रही है, लेकिन अधिकारियों के मोबाइल बंद होने के कारण इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है । वही एसपी ने वरीय पदाधिकारी से हवला देकर चलते बने और पुष्टी नही कियें । घटना स्थल पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है, और इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों पर दबाव बनाया जा रहा है । जंगल के सभी रास्ते को सील कर दिया गया है , किसी को उस ओर जाने नहीं दिया जा रहा है । एसपी ने समर जी के घर की भी तलासी लिये और कई मोम्बाईल की खोजबीन किया लेकिन एक भी प्राप्त नही हुआ । महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड, राँची के द्वारा नक्सलियों, Splinter एव अपराधियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने किये जाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है। प्राप्त निर्देश के आलोक में नक्सलियों के विरूद्ध सघन अभियान, एरिया डोमिनेशन चलाया जा रहा है सूचना प्राप्त हुई कि माओवादी RCM रणविजय महत्तो जो 15 लाख का ईनामी नक्सली है अपने दस्ता, जिसमें साहेब राम मांझी, मनोज टुडू, शांति देवी, अरविन्द यादव एवं अन्य माओवादी उग्रवादी के दस्ता के सदस्यों के साथ पारसनाथ से बोकारो जिला में CCM विवेक जो झुमरा एवं लुगु पहाड़ में भ्रमणशील है. से मिलने के लिए प्रवेश किया है। दोनों दस्ता आपस में मिलने के बाद एक बड़ा घटना का अंजाम देने के फिराक में है। इसी क्रम में रणविजय (RCM) के गतिविधि के बारे में प्राप्त आसूचना के आलोक में एक विशेष टीम के द्वारा RCM रणविजय महतो, जो 15 लाख का ईनामी नक्सली है, को गिरफ्तार किया गया एवं उससे पुछताछ के क्रम में पता चला कि उसका दस्ता, जिसमें साहेबराम माझी, अरबिन्द यादव, शांति देवी, मनोज टुडू एवं अन्य दस्ता सदस्यों के पेक नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम वंशी एवं जड़वा के पहाड़ी क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक, बोकारो के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया, जिसमें कोबरा बटा० 209, सी०आर०पी०एफ-26 बटा० के B & C कंपनी, सी०आर०पी०एफ-154 बटा० के D कंपनी झारखण्ड जगुआर एवं जिला बल को शामिल किया गया। उक्त अभियान के दौरान दिनांक 22.01.2025 को समय 06:10 बजे पूर्वा० में नक्सलियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई है। सर्च के क्रम में एक पुरुष एवं एक महिला नक्सली को गोली लगने के कारण मृत पाया गया है तथा हथियार / गोली एवं अन्य सामाग्रियों की बरामदगी की गई है। सर्च अभियान जारी है। गिरफ्तार नक्सली का नाम एवं पत्ता 01. रणविजय महतो उर्फ रंजय उर्फ नेपाल महतो पे० हुबलाल महतो उर्फ पुरन महतो सा० बेहराटॉड (नरी), थाना चन्द्रपुरा, जिला बोकारो। (15 लाख का ईनामी नक्सली है) रणविजय महतो के उपर बोकारो मे 18 कांड ,गिरिडीह मे 14 कांड,धनबाद मे 01 कांड दर्ज है ,मृतक नक्सलियों का विवरणीः- 01. शांति देवी (एरिया कमाण्डर), पति रणविजय महतो, पिता-भिमलाल सोरेन, ग्राम-चतरो, आटाबेरा, थाना-खुखरा, जिला-गिरिडीह। शांति देवी के विरूद्ध निम्न काण्ड दर्ज है:- - आपराधिक इतिहासः- ▶ खुसारा थाना काण्ड सं0 15/2023, दिनांक-31.08.2023, धारा-147/148/149/ 120बी भा०द०वि०, 17 सी०एल०ए० एक्ट, 10/13 यू०ए०पी० एक्ट, 25(1-ए) आर्म्स एक्टः यह काण्ड यादी पु०अ०नि० अजीत कुमार महतो, थाना प्रभारी खुखरा के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथ०अभि० 01. शांति देवी एवं अन्य के विरूद्ध सशस्त्र बलो को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य भारी मात्रा में विस्फोटक, आग्नेयास्त्र छुपाकर के आरोप में दर्ज कराया गया है। > भेलवाघाँटी थाना काण्ड सं० 11/2015, दिनांक-21.05.2015, धारा-03/04/05 वि०पदा० अधि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्टः यह काण्ड वादी पु०अनि० सुनित कुमार, थाना प्रभारी देवरी के नक्सली के संगठन के विस्तार एवं अग्रीम घटना कारित करने की योजना बनाये जाने एवं विस्फोटक पदार्थ रखने एवं बरामद होने के आरोप में दर्ज कराया गया है। > डुमरी थाना काण्ड सं0 32/2010, दिनांक-04.08.2010, धारा-147/148/149/ 120बी/302/307/427 भा०द०वि०, 04/05 वि०पदा० अधि०, 27 आर्म्स एक्ट, 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 13 यू०ए०पी० एक्ट। 02. मनोज टुडू (सदस्य), ग्राम-धवाटांड (नियर मसनुटांड), थाना-पीरटांड, जिला-गिरिडीह। - आपराधिक इतिहासः- > गिरिडीह (मु०) थाना काण्ड सं0 386/2017, दिनांक-07.11.2017, धारा-147/ 148/149/341/342/323/504/506/353 भा०द०वि०, परिवर्तित धारा-17 सी०एल०ए० एक्ट। -: बरामद सामानों की विवरणीः- 1. 5.56 mm Insas राईफल,02 (दो) अद्द 2. AK-47 राईफल,01 (एक) अद्द 3. कारतुस,7.62 mm का राउण्ड-158 अद्द 4. 5.56 mm LMG Magzine,5.56 mm का राउण्ड-349 अद 5. 5.56 mm Insas Magzine 01 (एक) अद्द,6. AK-47 का मैगजीन,02 (दो) अद्द 7. अन्य सामग्री,02 (दो) अद्द .
विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन


पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में 17 जनवरी को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग द्वारा सभी थाना प्रभारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निम्नलिखित बिंदुओं पर दिशानिर्देश दिया गया।

 1. पिछले माह में घटित सभी महत्वपूर्ण अपराधिक कांडों की समीक्षा की गयी तथा सभी कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिए गए।

2. 5/10 वर्षों से अधिक पुराने लंबित कांडों के अविलंब निष्पादन हेतु निर्देशित किया. सभी पुराने लंबित कांडों की समीक्षा कर उनके अविलंब निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

3. जमानती तथा गैरजमानती वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की- जब्ती के त्वरित निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया।

4. सिविल कोर्ट के सुरक्षा की नियमित रूप समीक्षा करते हुए सुरक्षा से संबंधित सभी मानकों को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

5. अवैध पोस्ता एवं अफीम की खेती करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्घ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया तथा उनके विरुद्घ सीसीए का प्रस्ताव समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया।

6. महिला प्रताड़ना एवं हिंसा तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित कांडों में अविलंब कार्रवाई करते हुए 60 दिनों के भीतर उन कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

7. नशाखोरी के पदार्थ खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।

8. विभिन्न सोशल मिडिया की मोनिटरिंग करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया।

साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्घ कड़ी कानूनन कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। 

9. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलीयों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

10. संगठित अपराध गिरोहों, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों तथा साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के खिलाफ CCA एवं NSA के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

11. सरकारी जमीन से संबंधित जितने भी मामले थाना में लंबित है उन्हें यथाशीघ्र संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उसका निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया।

12. अवैध कोयला, बालू एवं पत्थर उत्खनन पर पूर्णत रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया. इसके लिए संबंधित अंचल अधिकारी एवम् जिला खनन पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

सैफ पर हमले के बाद सरकार पर हमलावर विपक्ष, फडणवीस बोले- मुंबई सुरक्षित नहीं, यह कहना गलत है

#saifalikhanattackmumbaiisunsafemaharashtracmdevendrafadnavis_reaction

अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई में हुए हमले के बाद विपक्ष हमलावर है। महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। विपक्षी दलों ने इस घटना के बाद बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के बाद मुंबई को असुरक्षित कहा जा रहा है। कांग्रेस-उद्धव शिवसेना समेत तमाम पार्टी नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए नागरिक सुरक्षा का मुद्दा उठाया है और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्षियों को जवाब दिया है।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हमला करना एक गंभीर घटना है, लेकिन इसके कारण मुंबई को असुरक्षित कहना गलत होगा। पुलिस कार्रवाई कर रही है और सरकार देश की वित्तीय राजधानी को सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठाएगी।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि किस प्रकार की मंशा से यह हमला हुआ है सभी चीजें जल्द ही सामने आएंगी। फडणवीस ने मीडिया से कहा, मुझे लगता है कि मुंबई देश के बड़े शहरों में सबसे सुरक्षित है। यह सच है कि कभी-कभी कुछ घटनाएं होती हैं और उन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए। लेकिन यह कहना कि ऐसी घटनाओं के कारण मुंबई असुरक्षित है, सही नहीं है। ऐसी टिप्पणियों के कारण मुंबई की छवि खराब होती है। शहर को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार निश्चित रूप से प्रयास करेगी।

इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शद चंद्र पवार के प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई में उनके घर में घुसकर चाकू से हमला होना दिखाता है कि महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही ।. यह घटना दर्शाती है कि राज्य में मशहूर हस्तियां भी सुरक्षित नहीं हैं। मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे हैं।

कोई भी सुरक्षित नहीं- संजय राउत

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में कोई भी सुरक्षित नहीं है। आम लोगों की तो बात ही छोड़िए, यहां तक कि जिन मशहूर हस्तियों के पास अपनी सुरक्षा है, वे भी सुरक्षित नहीं हैं। राउत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में पुलिस को ज्यादातर राजनेताओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है। उन्होंने कहा कि कानून का कोई डर नहीं है। सरकार पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है।

कांग्रेस सांसद ने सरकार से मांगा जवाब

कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, इस निर्लज्ज हमले से बेहद स्तब्ध हूं। मुंबई में क्या चल रहा है? बांद्रा में ऐसा होना चिंता का विषय है। ऐसे में आम आदमी कैसे सुरक्षा की उम्मीद कर सकता है? आए दिन हम मुंबई और एमएमआर में बंदूक हिंसा, डकैती, चाकूबाजी की घटनाओं के बारे में सुनते हैं और सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। हमें जवाब चाहिए।

बिहार विधान परिषद भर्ती पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतने अभ्यर्थी हुए सफल

डेस्क : बिहार विधान परिषद ने हाल ही में स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर और सहायक अनुभाग अधिकारी के पदों के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। यह परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे उम्मीदवार अपनी परीक्षा का परिणाम जांचने के लिए एक्सेस कर सकते हैं।

स्टेनोग्राफर पद के लिए 112 उम्मीदवार, डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 644 उम्मीदवार, और सहायक अनुभाग अधिकारी पद के लिए 3905 उम्मीदवार चयनित हुए हैं।

बता दें बिहार विधान परिषद ने स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती के लिए 27 अक्टूबर, 2024 और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए 20 अक्टूबर, 2024 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। एडमिट कार्ड 24 अक्टूबर को जारी किए गए थे, और अब परिणामों की घोषणा कर दी गई है।

उम्मीदवार नतीजे देखने के लिए परिषद की वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जा सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले बिहार विधान परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, फिर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करना होगा। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम होंगे। उम्मीदवारों को परिणाम का प्रिंटआउट भी लेना चाहिए।
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दरभंगा जिले को दी लगभग 1500 करोड़ रुपये की सौगात,


पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में दरभंगा जिले को लगभग 1500 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने 186 योजनाओं से संबंधित शिलापट्टों का अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके तहत 935.28 करोड़ रुपये की लागत से 89 योजनाओं का उद्घाटन एवं 561.75 करोड़ रुपये की लागत से 97 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने दरभंगा जिला अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल आश्रय विकास योजना के तहत दरभंगा जिले के मौजा मनिहास में 200 आवासन के नवनिर्मित वृहद् आश्रय गृह भवन का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वृहद् आश्रय गृह प्रांगण एवं कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण कर उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान नवनिर्मित वृहद आश्रय गृह दरभंगा पर आधारित लघु फिल्म मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शित की गई। अधिकारियों ने वृहद आश्रय गृह के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि यह वृहद् आश्रय गृह 5 एकड़ भूमि में बनाया गया है, जिसमें 100 बालकों तथा 100 बालिकाओं के आवासन के साथ-साथ सेवा प्रदाताओं के रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। नवनिर्मित वृहद आश्रय गृह के प्रांगण में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 32 सी०सी०टीवी कैमरे आच्छादित किये गये हैं। पर्याप्त संख्या में स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं। फायर फाइटिंग अलार्म और स्मॉक अलार्म भी लगाये गये हैं। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने सिंहवाड़ा प्रखण्ड स्थित सिमरी में चंद्रसार पोखर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काफी बड़ा पोखर है, जो 52 बीघा में स्थित है। लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इसके चारो तरफ सीढीनुमा घाट निर्माण कराएं और सघन वृक्षारोपण भी कराएं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मखाना भंडार गृह निर्माण हेतु मखाना विकास योजना अंतर्गत सहायता अनुदान का सांकेतिक चेक लाभुकों को प्रदान किया। सिंहवाड़ा प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति से जुड़े लोगों से मुख्यमंत्री ने बातचीत की। इस दौरान सिंहवाड़ा प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति द्वारा मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री पंचायत सरकार भवन सिमरी के प्रांगण में सुधा डेयरी बूथ का फीता काटकर उद्घाटन किया। पंचायत सरकार भवन सिमरी के प्रांगण में बने प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पैक्स द्वारा किए जा रहे धान अधिप्राप्ति का चेक लाभुकों को प्रदान किया।

    पंचायत सरकार भवन, सिमरी के प्रांगण में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा तथा आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काटकर मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया। पंचायत सरकार भवन सिमरी के प्रांगण में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कर चिकित्सीय परामर्श कक्ष, प्रसव पूर्व जांच आदि का जायजा लिया। ग्राम पंचायत सरकार भवन सिमरी का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कर न्यायालय कक्ष, पुस्तकालय आदि की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा मध्य विद्यालय सिमरी के प्रांगण में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिंहवाड़ा का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं द्वारा लिए जा रहे जूडो कराटे (आत्म) प्रशिक्षण को मुख्यमंत्री ने देखा एवं उसके बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। आत्म प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बच्चियों से मुख्यमंत्री ने बातचीत करते हुए उनकी प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी। प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी के परिसर में दरभंगा जिला अंतर्गत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। उद्घाटन एवं शिलान्यास किए गए विकासात्मक योजनाओं से संबंधित पुस्तिका को जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को भेंट किया।

    मुख्यमंत्री ने उच्च विद्यालय सिमरी परिसर में जीविका दीदियों एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत कुल 2391 परिवारों को 9 करोड़ 87 लाख 86 हजार रुपये का सांकेतिक चेक, 23384 जीविका स्वयं सहायता समूह एवं समूह से संबंधित कुल 93536 जीविका दीदियों को बैंक से क्रेडिट लिंकेज के रूप में प्राप्त वित्तीय सुविधा का 284 करोड़ 79 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। साथ ही जीविका भवन की चाबी, सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत संपोषित वाहन की चाबी, बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत प्रदत्त राशि का सांकेतिक चेक, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत मनरेगा द्वारा निर्मित बकरी शेड की चाबी, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्मित आवास की चाबी, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक लाभुकों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए कहा कि आप सभी बहुत अच्छा काम कर रही हैं। हम जहां भी जाते हैं वहां स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदियों से जरूर बातचीत करते हैं। स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर जीविका दीदियां काफी मेहनत कर रही हैं। इससे उनकी आमदनी बढ़ रही है। साथ ही परिवार और समाज में उनका मान-सम्मान भी बढ़ा है। महिलाएं जहां पहले घर से बाहर निकलने में शर्माती थीं वहीं अब निःसंकोच न सिर्फ घरों से बाहर निकल रही हैं बल्कि कई प्रकार के कारोबार से जुड़कर अपने परिवार के भरण-पोषण में अहम भूमिका निभा रही हैं। स्वयं सहयता समूहों से जुड़ी महिलाओं का जीविका नाम हमने ही दिया। हमारे इस काम से प्रेरित होकर उस समय की केंद्र सरकार ने इसका नाम आजीविका किया। इसको आप सब भूलियेगा मत। मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमरी के प्लस टू वासुदेव उच्च विद्यालय के प्रांगण में 9.95 लाख रुपये की लागत से निर्मित खेल मैदान का भी रिमोट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने उ‌द्घाटन किया। दरभंगा के दिल्ली मोड़ स्थित न्यू बस स्टैंड को प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय/अंतर्राज्यीय बस पड़ाव स्थल के रुप में विकसित करने एवं दरभंगा बस स्टैंड को दरभंगा हवाई अड्डा के सिविल इनक्लेव से जोड़ने संबंधी प्रस्ताव के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने स्थल निरीक्षण किया। अधिकारियों ने प्रस्तावित दरभंगा बस स्टैंड के भवन प्रारूप एवं मैप के माध्यम से पार्किंग, यात्रियों की सामान रखने की सुविधा, चार्जिंग प्वाइंट, कार्यालय भवन आदि की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का सांकेतिक चेक एवं वाहन की चाबी लाभुकों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किया। मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तावित दरभंगा बस पड़ाव के संदर्भ में तैयार किए गए लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। मुख्यमंत्री ने हराही, दिग्धी, गंगा सागर तालाब का निरीक्षण किया।

       निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों तालाबों को इंटर कनेक्ट करवाएं। ये तीनों तालाब आसपास ही स्थित है। इसके चारो तरफ सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण कराएं ताकि सहूलियत पूर्वक लोगों की पहुंच पानी तक हो सके। इसके पश्चात् दरभंगा के दोनार चौक स्थित रेलवे गुमटी पर जाम की समस्या के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने दरभंगा जिला अंतर्गत राज्य उच्च पथ संख्या-56 पर दरभंगा-लहेरियासराय रेलवे स्टेशन के बीच लेबल क्रॉसिंग संख्या-25 एस०पी०एल० के बदले पहुंच पथ सहित आर०ओ०बी० का 134.67 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण के संबंध में मुख्यमंत्री को जानकारी दी।

**"Chilli and Acidity: The Fiery Truth Behind Spicy Reactions"**

Overview of Chilli Acidity

Chillies are known for their fiery heat, but they also have a certain level of acidity that can impact digestion and health. While chillies themselves are not highly acidic compared to citrus fruits or vinegar, they can still cause acidity-related discomfort in some people due to their capsaicin content.

Causes and Symptoms of Chilli-Induced Acidity

Capsaicin Irritation: The active compound in chillies, capsaicin, can irritate the stomach lining and trigger excess acid production.

Heartburn: A burning sensation in the chest, especially after eating spicy foods.

Why Choose Homeopathy for Chilli-Induced Acidity?

Homeopathy offers a natural and holistic approach to managing acidity caused by chillies. Instead of merely suppressing symptoms, homeopathic remedies aim to restore balance in the digestive system and strengthen the body's ability to handle spicy foods without discomfort.

Spiritual Homeopathy Clinic in Madhapur, Hyderabad, is available at 194, Road Number 1, MIG No 1, KPHB Phase 1, Kukatpally, Hyderabad, Telangana 500072.

CityWity

You can contact them at +91-9030176176. 

दिल्ली चुनाव में पीएम मोदी की एंट्री! जाने जहां रैली करेंगे वहां की सीट का सियासी समीकरण

#pmmodiashokviharrallywazirpurvidhansabha

दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली में चुनावी शंखनाद करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी को कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी झुग्गीवासियों के लिए विशेष तोहफा लेकर आएंगे। वे उन्हें फ्लैट की चाबियां सौंपेंगे, जिससे झुग्गी में रहने वाले लोगों को बेहतर और सुरक्षित आवास मिल सकेगा। ये कदम दिल्ली में प्रधानमंत्री के आवासीय योजनाओं के तहत किया जा रहा है और इससे लाखों गरीब परिवारों को राहत मिल सकती है।

पीएम दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत झुग्गियों के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का दौरा करेंगे। इसके बाद करीब 12 बजकर 45 मिनट पर प्रधानमंत्री दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी दिल्ली के अशोक विहार में झुग्गी बस्तियों के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे और पात्र लाभार्थियों को स्वाभिमान अपार्टमेंट की चाबियां भी सौंपेंगे।

नजफगढ़ के रोशनपुरा में आज पीएम मोदी वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। इस कॉलेज का नाम वीर सावरकर के सम्मान में रखा गया है जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और भारतीय इतिहास के महान नेताओं में से एक थे। पीएम मोदी द्वारका में सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर का भी उद्घाटन करेंगे, जिस पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसमें कार्यालय, ऑडिटोरियम, उन्नत डाटा सेंटर और व्यापक जल प्रबंधन प्रणाली के अलावा अन्य सुविधाएं शामिल हैं। पर्यावरण के अनुकूल इस इमारत का निर्माण उच्च पर्यावरणीय मानकों के अनुसार किया गया है और इसे भारतीय हरित भवन परिषद के प्लेटिनम रेटिंग मानकों के अनुसार डिजाइन किया गया है।

पीएम का आज का दौरा दिल्ली में आगामी चुनावों के ध्यान में रखते हुए अहम माना जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी की रैली शुक्रवार को अशोक विहार में होगी। वहां जाने के लिए प्रधानमंत्री का काफिला 30 फुट की रोड से गुजरेगा। इस रोड पर दोनों तरफ आवासीय कॉलोनी हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री के लिए लगने वाला रूट दिल्ली पुलिस के एक बड़ी चुनौती है। दिल्ली पुलिस ने रैली के दौरान लोगों को घरों की छतों पर आने और खिड़की खोलने पर रोक लगा दी है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले मेट्रो से जाएंगे। इसके बाद वह मॉडल डाउन से सड़क मार्ग से जाएंगे। इस दौरान पीएम का काफिला एक गांव से गुजरेगा। इस गांव में करीब 3 से 4 किलोमीटर का संकरा रोड है। ये घनी आबादी वाला जगह है। पीएम के रूट को देखते हुए पुलिस ने यहां रहने वाले दो से ढाई हजार परिवारों का पुलिस वेरीफिकेशन किया है। सभी का पता किया है कि कहां के रहने वाले हैं और कब से रह रहे हैं।

पीएम मोदी की रैली के क्या हैं मायने?

पीएम मोदी की अपनी पहली रैली के जरिए दिल्ली में बीजेपी की जीत की मजबूत आधारशिला रखने की स्ट्रेटैजी है। झुग्गी के बदले मकान देने के प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर के सीधे पीएम मोदी की दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मजबूत बन चुके झुग्गी वोट बैंक को साधने की रणनीति है। केंद्र सरकार ने इससे पहले एमसीडी चुनाव के दौरान राजेंद्र नगर के कठपुतली कॉलोनी और कालकाजी के गोविंदपुरी में भी ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ योजना के तहत झुग्गी वालों को मकान उपलब्ध किए थे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बीजेपी की झुग्गी में रह रहे लोगों के विश्वास को जीतने की रणनीति है। उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली में अशोक विहार के आसपास में कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर झुग्गियों में रहने वालों की आबादी काफी ज्यादा है। अशोक विहार का इलाका वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत और चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में आता है। चांदनी चौक बीजेपी का गढ़ रहा है, लेकिन पिछले दो विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने इस लोकसभा में बीजेपी को धूल चटाई है। ऐसे में बीजेपी ने पीएम मोदी की पहली रैली इसी इलाके में रखी है, ताकि आम आदमी पार्टी को इस बार चुनौती दी जा सके।

जहां पीएम मोदी की रैली, वहां के समीकरण

पीएम मोदी की पहली रैली अशोक विहार में रखी गई है, जो वजीरपुर विधानसभा सीट के तहत आता है। दिल्ली का यह इलाका आजादी के बाद बसा है। वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत अशोक विहार, भारत नगर, केशवपुरम गांव आदि आते हैं। वजीरपुर विधानसभा सीट पर पहली बार 1993 में चुनाव हुए थे तब यहां कांग्रेस के दीपचंद बंधु विधायक चुने गए थे। इसके बाद से वजीरपुर सीट पर सात बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं और अब आठवीं बार होने जा रहा है। इस सीट पर अभी तक का ट्रैक देखें तो 1993 और 1998 में कांग्रेस जीती थी। इसके बाद 2003 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मांगेराम गर्ग विधायक चुने गए थे। इसके बाद 2008 में कांग्रेस के हरी शंकर गुप्ता विधायक बने, लेकिन पांच साल बाद फिर यह सीट कांग्रेस के हाथों से निकल गई और बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया।

2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के महेंद्र नागपाल विधायक बने, लेकिन 2015 में आम आदमी पार्टी अपना कब्जा जमाने में कामयाब रही। इसके बाद 2020 में आम आदमी पार्टी के राजेश गुप्ता जीतकर दिल्ली की विधानसभा पहुंचे। वजीरपुर विधानसभा सीट पर अभी तक सबसे ज्यादा कब्जा कांग्रेस का रहा है। कांग्रेस यह सीट तीन बार जीतने में कामयाब रही है तो बीजेपी और आम आदमी पार्टी दो-दो बार ही जीत सकी हैं।

इनके बीच होगा मुकाबला

वजीरपुर विधानसभा सीट के लिए इस बार मुकाबला काफी रोचक होने जा रहा है। कांग्रेस ने अपनी तेज तर्रार प्रवक्ता रागिनी नायक को वजीरपुर सीट से प्रत्याशी बनाया है तो आम आदमी पार्टी ने अपने दो बार के विधायक राजेश गुप्ता पर ही भरोसा जताया है। बीजेपी ने अभी तक वजीरपुर विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, लेकिन जिस तरह से पीएम मोदी ने अपनी पहली रैली के लिए वजीरपुर के अशोक विहार को चुना है, उसके सियासी मायने को समझा जा सकता है। वजीरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी हर हाल में कमल खिलाने की कवायद करेगी।

एस. जयशंकर ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन से की मुलाकात, क्या हुई बातचीत?

#jaishankar_meets_nsa_sullivan_at_white_house

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय अपने 6 दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। जहां वे 29 दिसंबर तक रहने वाले हैं। अपने छह दिवसीय अमेरिकी यात्रा के दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और कई महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। विदेश मंत्री ने आज यानी शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के प्रमुख जेक सुलिवन के साथ मुलाकात की। इस दौरान एस. जयशंकर और अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन ने भारत-अमेरिका के रणनीतिक साझेदारी की प्रगति के विषय पर चर्चा की।

इस मुलाकात के बारे में जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी। एस जयशंकर ने कहा कि बुधवार वाशिंगटन डी.सी. में अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन से मिलकर अच्छा लगा। जयशंकर ने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर व्यापक चर्चा की है। उन्होंने आगे कहा, एनएसए के साथ भारत और अमेरिका के रणनीतिक साझेदारी के प्रगति को लेकर व्यापक रूप से चर्चा की। वर्तमान क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

जयशंकर के अमेरिकी दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जयशंकर 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक अमेरिका की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान, वह प्रमुख द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अपने समकक्षों से मिलेंगे। साथ ही, वह अमेरिका में भारत के महावाणिज्यदूतों के एक सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे।

बता दें कि जयशंकर की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सितंबर में अमेरिका यात्रा और चौथे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद हो रही है। अमेरिका और भारत के बीच उच्च स्तरीय बातचीत लगातार जारी है।