मॉक ड्रिल की तैयारियों के बीच पीएम मोदी से मिले अजीत डोभाल, 24 घंटे में दूसरी मुलाकात कितनी अहम


#nsadovalmeetspmmodi 

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है। इस बीच देशभर में मॉकड्रिल की तैयारी चल रही है। पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के चलते केन्द्र सरकार ने 7 मई को कई राज्यों में मॉक ड्रिल करवाने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की रणनीति तैयार करने में जुटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस हमले के बाद से लगातार उच्च-स्तरीय बैठकों का सिलसिला जारी है। इस बीच मंगलवार को एनएसए अजित डोभाल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैठक में दुश्मन से निपटने की भारत की रणनीति पर चर्चा हुई। 

24 घंटों में दूसरी मुलाकात

पिछले 24 घंटों में यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री ने अजीत डोभाल से मुलाकात की। यह मुलाकात राज्य सरकारों द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित करने से एक दिन पहले हुई है।सोमवार को पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक के तुरंत बाद पीएम ने गृह सचिव गोविंद मोहन से भी मुलाकात की।

पहलगाम हमले के बाद लगातार बैठकें जारी

पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं। पहले सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा को बीच में ही समाप्त कर स्वदेश लौटे। दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही उन्होंने एनएसए अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ आपात बैठक की। पिछले कुछ दिनों में नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और सेना, नौसेना और वायु सेना प्रमुखों के साथ कई उच्च स्तरीय बैठकें की हैं, जिससे लश्कर आतंकी समूह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की चर्चा तेज हो गई है।

जंग की आहट से ख़ौफ़ज़दा पाकिस्तान, 2022 से खाली पड़े एनएसए के पद पर आनन-फानन की नियुक्ति

#pakistanappointsisichiefmuhammadasimmalikasnsa

पाकिस्तान को भारत की ओर से हमले का डर सता रहा है। खौफजदा पाकिस्तान ने आधी रात को बड़ा कदम उठाया। आनन-फानन में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को पाकिस्तान का नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया गया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि मलिक को अतिरिक्त प्रभार के तौर पर एनएसए का पद दिया गया है। उनकी नियुक्ति के बारे में एक औपचारिक अधिसूचना भी जारी की गई है।

इतिहास में पहली बार

भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच अपने आधी रात को एक नोटिफिकेशन जारी किया। इसके मुताबिक, खुफिया एजेंसी आईएसआई यानी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद आसिम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आसिम मलिक पाकिस्तान के 10वें NSA हैं, लेकिन यह पहली बार है, जब एक मौजूदा आईएसआई प्रमुख को दोनों महत्वपूर्ण पदों पर एक साथ काम करने की जिम्मेदारी दी गई है।

2022 से यह पद खाली था पद

पहलगाम हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया है। 2022 से यह पद खाली था। तब मुईद यूसुफ ने पद से इस्तीफा दे दिया था। मलिक की नियुक्ति 29 अप्रैल को की गई है, लेकिन मीडिया में इसकी जानकारी बुधवार देर रात आई। इससे एक दिन पहले ही यानी 30 अप्रैल को भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन किया। खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व प्रमुख आलोक जोशी को इसका अध्यक्ष बनाया।

कौन है आसिम मलिका?

मुहम्मद आसिम मलिक पिछले साल सितंबर 2024 से आईएसआई का प्रमुख है। वह अपनी रणनीतिक विशेषज्ञता और सैन्य अनुभव के लिए जाना जाता है। वह पाकिस्तान में जासूसों का सरदार है। वह पाकिस्तान सैन्य अकादमी के 80वें लॉन्ग कोर्स के दौरान स्वॉर्ड ऑफ ऑनर विजेता रह चुका है। अमेरिका के फोर्ट लेवनवर्थ और यूके के रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज से ट्रेंड है। उसने बलूचिस्तान और वजीरिस्तान में अहम सैन्य अभियानों का नेतृत्व किया है। इसलिए पाकिस्तान ने एक बार फिर उस पर भरोसा जताया है।

भारत के कहर से डरा पाक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान छटपटा रहा है। उसे डर है कि भारत आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। आतंकवाद का पनाहगार होने के नाते भारत का कहर उस पर ही बरसेगा। उसके कई मंत्री ऐसे बयान भी दे चुके हैं कि भारत उस पर कभी भी हमला कर सकता है। इस बीच भारतीय सेना को फ्री हैंड दे दिया गया है और बीते दिनों भारत सरकार द्वारा कई बैठकें की गईं। इसे लेकर पाकिस्तान प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

बिना रजिस्ट्रेशन कुकुरमुत्ता की तरह झोलाछाप डॉक्टर के चल रहा क्लीनिक, डॉक्टर गिरजेश पांडे पर गंभीर आरोप

बलरामपुर।ग्राम हरैय्या चंदरसी में मानकों की उड़ रही धज्जियाँ, मरीजों की जान से हो रहा खिलवाड़

नारकोटिक दवाओं की अवैध बिक्री का अड्डा बनता जा रहा है पचपेड़वा का यह क्लीनिक

बलरामपुर जनपद के विकासखंड पचपेड़वा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हरैय्या चंदरसी में स्थित एक क्लीनिक इन दिनों चर्चाओं में है। जानकारी के अनुसार, इस क्लीनिक को डॉक्टर गिरिजेश पांडे द्वारा संचालित किया जा रहा है, लेकिन न तो इसका कोई विधिवत रजिस्ट्रेशन है और न ही चिकित्सा मानकों का पालन किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि यहां मरीजों का इलाज मनमाने तरीके से किया जा रहा है, जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता है।

सबसे गंभीर बात यह है कि इस क्लीनिक में नारकोटिक (मादक) दवाओं की भी अवैध बिक्री की जा रही है। इन दवाओं का उपयोग नशे के रूप में भी किया जा सकता है, जिससे युवाओं में इसकी लत लगने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि डॉक्टर पांडे के पास न तो फार्मेसी लाइसेंस है और न ही नारकोटिक दवाओं के स्टॉक की कोई वैध अनुमति।

स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते यह क्लीनिक अब तक बेधड़क संचालित हो रहा है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से इस क्लीनिक की तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई तो यह लोगों की जान पर भारी पड़ सकता है और समाज में नशाखोरी की समस्या को और बढ़ा सकता है।

प्रशासन को चाहिए कि तुरंत संज्ञान लेकर जांच शुरू करे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

IG अमरेश मिश्रा ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक : संगठित अपराध पर सख्ती और लंबित केसों के शीघ्र निपटारे के दिए निर्देश

रायपुर- रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) अमरेश कुमार मिश्रा ने आज रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) लाल उमेंद सिंह, महासमुंद के SSP आशुतोष सिंह, बलौदाबाजार की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, धमतरी के एसपी सूरज सिंह परिहार, गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद जितेंद्र चंद्राकर और धमतरी के शैलेन्द्र पांडेय शामिल रहे.

बैठक में IG मिश्रा ने नवीन आपराधिक कानून के तहत सभी अनिवार्य प्रावधानों (Mandatory Provisions) के पालन, तकनीकी दक्षता विकसित करने और कौशलपूर्ण विवेचना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि संगठित अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अपराध से अर्जित संपत्ति की जब्ती और पीड़ितों को मुआवजा (Victim Compensation) देने की प्रक्रिया को तेज किया जाए.

साक्ष्य संग्रहण और विवेचना में तकनीक का बेहतर इस्तेमाल सुनिश्चित करने हेतु ई-साक्ष्य और आई-ओ मितान पोर्टल के प्रभावी उपयोग के भी निर्देश दिए गए. एक वर्ष से अधिक समय से लंबित मामलों की समीक्षा कर चरणबद्ध निराकरण का आदेश दिया गया.

एनडीपीएस एक्ट से जुड़े मामलों में फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन कर संपत्ति जब्ती, कुर्की, वाहन राजसात और नीलामी की कार्यवाहियां तेज करने तथा PIT-NDPS के तहत उचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए. धमतरी और गरियाबंद जिलों में यूएपीए (UA(P)A) के तहत लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर तय समय सीमा में निराकरण और न्यायालयीन ट्रायल की मॉनिटरिंग को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए.

सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए.

बैठक के दौरान जिलों में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर बल दिया गया. मोटरयान अधिनियम के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के साथ ही, अवैध पार्किंग, मालवाहक वाहनों में सवारी बैठाने वाले चालकों/मालिकों पर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई और बाउण्ड ओवर की कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए गए. ढाबों में अवैध शराब परोसने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

‘Rajveer X India’s Luxury Drive’ Becomes a Movement of Unity

Rajveer Singh’s Bold Step to Support Kashmir: ‘Rajveer X India’s Luxury Drive’ to Proceed with Srinagar Visit Despite Recent Tragedy

In the face of sorrow and uncertainty, when the entire nation mourns the heartbreaking loss of innocent tourists in Pahalgam, one voice rises with purpose, compassion, and unwavering patriotism. Rajveer Singh India’s beloved digital creator and a symbol of youth strength, has taken a powerful and emotional stand—he will not cancel the Srinagar leg of his ongoing campaign, 'Rajveer X India’s Luxury Drive.'

While many are questioning the future of tourism in Kashmir, Rajveer’s decision has sparked a new wave of hope. His visit to Srinagar on 4th May stands as a tribute to the spirit of unity, trust in the Indian Army, and the beauty of Kashmir—the crown of India.

Is this the end of Kashmir’s tourism dream? Are we letting fear overshadow the essence of one of the most breathtaking destinations on Earth? Can the valley’s warm-hearted people and incredible landscapes continue to attract visitors? Rajveer’s bold decision answers them all with one powerful message: India stands with Kashmir.

As part of his historic ‘Rajveer X India’s Luxury Drive,’ Rajveer is traveling across the country in a caravan specially modified by Camper Wheels, beautifully branded with elements of the Indian tricolor. His journey is not just a celebration of India’s diverse landscapes and culture but also a testament to the spirit of Bharat and unity among all.

On 23rd April, Rajveer celebrated his birthday at The LaLiT Udaipur, where he was surprised with a personal visit by Yukit Yora, one of the associate partners of the drive. Gifts poured in from campaign sponsors, making the day even more memorable. Today, on 26th April, Rajveer has reached his 6th destination: The Pink City, The LaLiT Jaipur.

Rajveer’s journey has already covered thousands of kilometers and countless emotions. Speaking of the roads, he shared some highlights of India’s evolving highway infrastructure:

Best Highway (Scenic + Driving Comfort): The Kerala to Goa coastal stretch, covering around 610 km in approx. 13 hours, stood out with its breathtaking views and smooth drive.

Best Night Drive: The Udaipur to Jaipur highway (around 395 km, 7.5 hours) offered great lighting, minimal traffic, and felt secure for overnight travel.

Worst Experience So Far: The Goa to Mumbai highway (approx. 590 km, 12 hours) was flagged by Rajveer for its poor condition and lack of lighting, making it extremely unsafe and highly accident-prone, especially for night drives.

As crowds greet his caravan on highways and locals stop by for photos and blessings, the success of ‘Rajveer X India’s Luxury Drive’ is turning into a national movement—one of hope, resilience, and pride.

itel  A95 5G फोन AI-संचालित और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में हुआ लॉन्च  

डेस्क:–टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हो रहे लगातार इनोवेशंस के इस युग में स्मार्टफोन उपभोक्ता ऐसे फ़ोन की तलाश में रहता है  जो उनके स्मार्टफोन को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तो इक्कीस रखे ही , साथ ही वो दिखने में  मजबूत और स्टाइलिश भी हो। उसका फ़ोन मल्टीटास्किंग में सक्षम हो , कहीं हैंग न हो, फ़ोन का  डिसप्ले शानदार हो,  फ़ोन की बैटरी लम्बी चलने वाली हो, वो एआई इनेबल्ड हो , 5 जी इनेबल्ड हो , उसका कैमरा शानदार हो , रिफ्रेश रेट में उत्तम हो-  जैसे कई फीचर्स हैं जो एक उपभोक्ता स्मार्टफोन खरीदते वक्त देखता है। कंपनियां भी उसकी इसी मांग को पूरा करने में जुटी हुई हैं और उसके  समक्ष स्मार्टफोन में  डिमांड्स से भी ज्यादा फीचर्स परोस रही हैं। itel  का नया  A95 5G  स्मार्टफोन इसी प्रयास का परिणाम है, जो उपभोक्तओं को भर -भर कर फीचर्स प्रदान कर रहा है।

itel का नया A95 5G स्मार्टफोन  उन उपभोक्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है जो एक प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश में हैं, जिसमें शानदार डिज़ाइन और अत्याधुनिक फीचर्स का अनूठा संयोजन हो । शक्तिशाली AI-ड्रिवन अनुभवों के साथ itel का नया A95 5G स्मार्टफोन उपयोगकर्ता के दैनिक कार्यों को अधिक सरल और सहज बनाता है। दिखने में यह स्मार्टफोन मजबूत और एलिगेंट  है जो एक प्रीमियम लुक देता है। A95 5G IP54-रेटेड है जो धूल और पानी प्रतिरोधी है और स्क्रीन सुरक्षा के लिए इसमें पांडा MN228 ग्लास लगा है। फोन  D6300 (6nm) चिपसेट से युक्त है और  AI-संचालित - Ask AI ( Aivana) फीचर से युक्त है। भविष्य-प्रूफ कनेक्टिविटी के लिए A95 5G कई SA और NSA 5G बैंड को सपोर्ट  करता है। रिस्पॉन्सिव अनुभव के लिए यह स्मार्टफोन  120Hz रिफ्रेश रेट + 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है।

A95 5G स्मार्टफोन  7.8 मिमी पतला लेकिन मज़बूत लुक के साथ आता है जो एक प्रीमियम फील बनाए रखता है।  कई घरेलू उपकरणों को नियंत्रित करने के लिए इस  स्मार्टफोन  से इन्फ्रारेड रिमोट की तरह भी काम लिया जा सकता है । यह फ़ोन एआई चार्जिंग सुरक्षा  से भी युक्त है जो इसे इंटेलिजेंट चार्जिंग प्रबंधन (जो बैटरी स्वास्थ्य को अनुकूलित करता है) चार्जिंग चक्रों के दौरान बैटरी की सुरक्षा करते हुए इसे लम्बे समय तक चलने में सक्षम बनाती है। सुचारू मल्टीटास्किंग के लिए itel का A95 5G स्मार्टफोन  LPDDR4X RAM + UFS 2.2 स्टोरेज से युक्त है। इस स्मार्टफोन का 12GB (6+6) RAM + 128GB ROM - 8GB(4GB+4GB) संस्करण भी उपलब्ध है और यह स्मार्टफोन Android 14 को सपोर्ट करता है। स्मार्टफ़ोन में  6.67" HD+ IPS पंच-होल डिस्प्ले है  और 480 निट्स ब्राइटनेस है, जो एक जीवंत लुक + डायनामिक बार देता है। यह स्मार्टफोन पूरे दिन चलने वाली 5000mAh की बैटरी से युक्त है। 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट (बॉक्स के अंदर 10W चार्जर)। स्मार्टफोन में AI-एन्हांस्ड कैमरा है। प्राइम कैमरा 50MP का है और फ्रंट कैमरा 8MP का है। अलग-अलग कैमरा मोड - स्काई शॉप, डुअल वीडियो, व्लॉग मोड उपभोक्ता को व्यापक विकल्प प्रदान करता है। इसके इलावा स्थिर इंटरनेट स्पीड के लिए डुअल-बैंड WiFi (2.4GHz + 5GHz) का फीचर और  त्वरित और सुरक्षित पहुँच के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर मिलते हैं ।

दरोगा विद्यासागर के अपराध,काली कमाई ने बेटे को बना दिया अपराधी

जौनपुर। बहुत पुरानी कहावत है "कि बाप का खाया बेटा भरता हैं" लेकिन यह कहावत बिल्कुल फिट बैठ रही हैं. थानागद्दी चौकी पर तैनात प्रमोटी दारोगा विद्यासागर सिंह के बेटे आदित्य सागर के खिलाफ पड़ोसी वाराणसी जिले के चोलापुर थाने में गंभीर धाराओं में आरोपी बनाया हैं।

जानकारी के मुताबिक विद्यासागर सिंह सिपाही से प्रोन्नत होकर दरोगा बने। अल्प समय के लिए दरोगा की कुर्सी व कंधे पर सितारे लगते ही शरीर में ऐंठन होने लगी। फिर खाकी में अपराध व अवैध कामों को संरक्षण देकर के धन बटोरने में जुट गया। विभागीय लोग बताते हैं कि विद्यासागर के बेटे बेरोजगार हैं। जिससे विद्यासागर को हरवक्त बेटे को सजोने संवारने में जुट रहता हैं। जिसके लिए हरसंभव प्रयास करके अपराध में धंसता गया। खुद का सिंडिकेट तैयार लिया। जिसमें कुछ तथाकथित पत्रकारों को भी शामिल किया। जिससे किसी भी घटना को दबाते हुए,वसूली को प्रायोजित तरीके से कराई जा सके।

विद्यासागर ने अपराध से अर्जित काली कमाई से एक कृषि कार्य में रजिस्टर्ड ट्रैक्टर UP62AS9996 लिया। जिससे कमर्शियल उपयोग में लेने लगा। ट्रैक्टर को अपराधिक सिंडिकेट के इशारे पर अवैध कामों में धकेल दिया। अवैध व अपराध से अर्जित राशि ने ज्यादा दिन तक विद्यासागर का साथ नहीं दिया। कुछ माह बाद चोलापुर पुलिस ने हिट एंड रन का मामला आदित्य सागर के खिलाफ दर्ज करते हुए,चार्जशीट न्यायालय में भेज दिया।

कप्तान ने कतरे पर,भेजा खेतासराय

अपराध में धंसते जा रहे विद्यासागर को स्थानीय अधिकारियों का प्रश्रय था. जिससे विद्यासागर आराम से अपने कामों को अंजाम दे रहा था। लगातार शिकायतों को देखते हुए,कप्तान ने विद्यासागर का ट्रांसफर खेतासराय कर दिया। ट्रांसफर की बात सुनकर विद्यासागर के होश उड़ गए। अपराधिक सिंडिकेट के साथ विद्यासागर ने कई चौखटों पर माथा टेकते हुए,ट्रांसफर रुकवाने की गुहार की। लेकिन किसी ने नहीं सुनी। चूंकि खेतासराय में अवैध कमाई बंद हो चुकी हैं। सिंडिकेट भी बिखर चुका हैं। विभाग के अनुसार विद्यासागर केराकत थाना क्षेत्र के सरकी चौकी पर आने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हैं। जिससे सिंडिकेट व अपराधिक गतिविधि से काली कमाई की जा सके।

अमेरिकी टैरिफ का टेंशन होगा दूर! अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस आ रहे हैं भारत

#us_vice_president_vance_nsa_waltz_expected_to_visit_india

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ने पूरी दुनिया का टेंशन बढ़ा दिया है। हालांकि, फिलहाल टैरिफ पर 90 दिन की रोक से आर्थिक अस्थिरता का दौर शांत हुई है। अमेरिकी टैरिफ को लेकर दुनिया भर में मची उथल-पुथल के बीच अमेरिका के उपराष्ट्रपति भारत दौरे पर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा समेत अन्य रणनीतिक व सामरिक संबंधों पर चर्चा कर सकते हैं।

पीटीआई के मुताबिक, वेंस के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज भी आएंगे, वहीं दोनों नेताओं की 21 अप्रैल को नई दिल्ली में आने की उम्मीद है। शीर्ष सूत्रों ने शुक्रवार रात पीटीआई को बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दोनों 21 अप्रैल से अलग-अलग भारत की यात्रा पर जा सकते हैं। वेंस की यात्रा एक निजी यात्रा होने की संभावना है, हालांकि इस यात्रा के दौरान वह आधिकारिक कार्यों में भी भाग लेंगे।

ट्रंप के टैरिफ आक्रामक रुख को देखते हुए भारत को उम्मीद है कि वेंस का दौरा अहम साबित हो सकता है। पीएम मोदी से वेंस और उनके परिवार के लिए डिनर की मेजबानी करने की उम्मीद है। हालांकि, वेंस की यात्रा मुख्य रूप से व्यक्तिगत है। उनके आगरा और जयपुर जाने की उम्मीद है। उनकी पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं और उनके रिश्तेदार यहां रहते हैं।

ऊषा वेंस के माता-पिता आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे जो बाद में अमेरिका चले गए थे। ऊषा वेंस का जन्म अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुआ है और वो पेशे से वकील हैं। वह अमेरिका के इतिहास में पहली हिंदू अमेरिकन सेकेंड लेडी हैं।

वहीं, अमेरिकी एनएसए माइकल वाल्ट्ज की यात्रा पूरी तरह से व्यावसायिक यात्रा होगी क्योंकि वह अपने भारतीय वार्ताकारों के साथ इंडो-पैसिफिक में सुरक्षा स्थिति सहित कई प्रमुख मुद्दों पर व्यापक बातचीत करेंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फीता काटकर दस्तक अभियान का किया शुभारंभ

प्रयाग गौ सेवा संगठन का बड़ा खुलासा – पुलिस की मिलीभगत से चल रही संगठित गौकशी!

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।अटाला क्षेत्र में लंबे समय से गौवंश की निर्मम हत्या हो रही थी। प्रयाग गौ सेवा संगठन के गौ सेवक लगभग एक महीने से इस मामले की गहराई से पड़ताल कर रहे थे। कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि छोटी मैजिक डाला गाड़ियों में गौवंश की तस्करी की जा रही है, लेकिन अपराधी बार-बार बचकर निकल रहे थे।

कल शाम को आखिरकार इस बड़े षड्यंत्र का खुलासा हो गया, जब संगठन के गौ सेवकों ने सटीक सूचना पर कार्रवाई की और पुलिस को इस बारे में अवगत कराया।

इस पूरी कार्रवाई में प्रयागराज टीम के कृष्णा जी की अहम भूमिका रही, जिन्होंने इस गोकशी रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए दिन-रात मेहनत की और जरूरी जानकारियां जुटाईं उनकी तत्परता और समर्पण के कारण ही इस अवैध कार्य की पोल खुल पाई।

लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अपराधियों को पकड़ने की बजाय उन्हें सुरक्षा प्रदान की। मौके पर पहुंची S.I लियाकत अली की टीम ने सभी कमरों में ताले लगवा दिए और अपराधियों को सुरक्षित वहां से भगा दिया। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि पुलिस की मिलीभगत से ही यह संगठित अपराध लंबे समय से चल रहा था।

प्रयाग गौ सेवा संगठन की सरकार और प्रशासन से मांग:

1. S.I लियाकत अली और उनकी पूरी टीम को तत्काल निलंबित कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

2. इस मामले की निष्पक्ष जांच किसी हिंदू पुलिस अधिकारी से करवाई जाए।

3. गौकशी में शामिल अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया जाए।

4. पूरे प्रयागराज जिले में अवैध गौकशी के अड्डों पर छापेमारी कर इस अपराध को हमेशा के लिए खत्म किया जाए। हिंदू आस्था और गौ माता की रक्षा के लिए संगठन का आह्वान!

यह सिर्फ कानून व्यवस्था का मुद्दा नहीं, बल्कि हिंदू धर्म, संस्कृति और आस्था पर सीधा हमला हैप्रयाग गौ सेवा संगठन सभी गौ भक्तों से अपील करता है कि अतरसुइया थाने पर पहुंचकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करें।

अगर सरकार और प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, तो गौ भक्तों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा!

मॉक ड्रिल की तैयारियों के बीच पीएम मोदी से मिले अजीत डोभाल, 24 घंटे में दूसरी मुलाकात कितनी अहम


#nsadovalmeetspmmodi 

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है। इस बीच देशभर में मॉकड्रिल की तैयारी चल रही है। पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के चलते केन्द्र सरकार ने 7 मई को कई राज्यों में मॉक ड्रिल करवाने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की रणनीति तैयार करने में जुटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस हमले के बाद से लगातार उच्च-स्तरीय बैठकों का सिलसिला जारी है। इस बीच मंगलवार को एनएसए अजित डोभाल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैठक में दुश्मन से निपटने की भारत की रणनीति पर चर्चा हुई। 

24 घंटों में दूसरी मुलाकात

पिछले 24 घंटों में यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री ने अजीत डोभाल से मुलाकात की। यह मुलाकात राज्य सरकारों द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित करने से एक दिन पहले हुई है।सोमवार को पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक के तुरंत बाद पीएम ने गृह सचिव गोविंद मोहन से भी मुलाकात की।

पहलगाम हमले के बाद लगातार बैठकें जारी

पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं। पहले सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा को बीच में ही समाप्त कर स्वदेश लौटे। दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही उन्होंने एनएसए अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ आपात बैठक की। पिछले कुछ दिनों में नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और सेना, नौसेना और वायु सेना प्रमुखों के साथ कई उच्च स्तरीय बैठकें की हैं, जिससे लश्कर आतंकी समूह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की चर्चा तेज हो गई है।

जंग की आहट से ख़ौफ़ज़दा पाकिस्तान, 2022 से खाली पड़े एनएसए के पद पर आनन-फानन की नियुक्ति

#pakistanappointsisichiefmuhammadasimmalikasnsa

पाकिस्तान को भारत की ओर से हमले का डर सता रहा है। खौफजदा पाकिस्तान ने आधी रात को बड़ा कदम उठाया। आनन-फानन में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को पाकिस्तान का नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया गया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि मलिक को अतिरिक्त प्रभार के तौर पर एनएसए का पद दिया गया है। उनकी नियुक्ति के बारे में एक औपचारिक अधिसूचना भी जारी की गई है।

इतिहास में पहली बार

भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच अपने आधी रात को एक नोटिफिकेशन जारी किया। इसके मुताबिक, खुफिया एजेंसी आईएसआई यानी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद आसिम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आसिम मलिक पाकिस्तान के 10वें NSA हैं, लेकिन यह पहली बार है, जब एक मौजूदा आईएसआई प्रमुख को दोनों महत्वपूर्ण पदों पर एक साथ काम करने की जिम्मेदारी दी गई है।

2022 से यह पद खाली था पद

पहलगाम हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया है। 2022 से यह पद खाली था। तब मुईद यूसुफ ने पद से इस्तीफा दे दिया था। मलिक की नियुक्ति 29 अप्रैल को की गई है, लेकिन मीडिया में इसकी जानकारी बुधवार देर रात आई। इससे एक दिन पहले ही यानी 30 अप्रैल को भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन किया। खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व प्रमुख आलोक जोशी को इसका अध्यक्ष बनाया।

कौन है आसिम मलिका?

मुहम्मद आसिम मलिक पिछले साल सितंबर 2024 से आईएसआई का प्रमुख है। वह अपनी रणनीतिक विशेषज्ञता और सैन्य अनुभव के लिए जाना जाता है। वह पाकिस्तान में जासूसों का सरदार है। वह पाकिस्तान सैन्य अकादमी के 80वें लॉन्ग कोर्स के दौरान स्वॉर्ड ऑफ ऑनर विजेता रह चुका है। अमेरिका के फोर्ट लेवनवर्थ और यूके के रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज से ट्रेंड है। उसने बलूचिस्तान और वजीरिस्तान में अहम सैन्य अभियानों का नेतृत्व किया है। इसलिए पाकिस्तान ने एक बार फिर उस पर भरोसा जताया है।

भारत के कहर से डरा पाक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान छटपटा रहा है। उसे डर है कि भारत आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। आतंकवाद का पनाहगार होने के नाते भारत का कहर उस पर ही बरसेगा। उसके कई मंत्री ऐसे बयान भी दे चुके हैं कि भारत उस पर कभी भी हमला कर सकता है। इस बीच भारतीय सेना को फ्री हैंड दे दिया गया है और बीते दिनों भारत सरकार द्वारा कई बैठकें की गईं। इसे लेकर पाकिस्तान प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

बिना रजिस्ट्रेशन कुकुरमुत्ता की तरह झोलाछाप डॉक्टर के चल रहा क्लीनिक, डॉक्टर गिरजेश पांडे पर गंभीर आरोप

बलरामपुर।ग्राम हरैय्या चंदरसी में मानकों की उड़ रही धज्जियाँ, मरीजों की जान से हो रहा खिलवाड़

नारकोटिक दवाओं की अवैध बिक्री का अड्डा बनता जा रहा है पचपेड़वा का यह क्लीनिक

बलरामपुर जनपद के विकासखंड पचपेड़वा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हरैय्या चंदरसी में स्थित एक क्लीनिक इन दिनों चर्चाओं में है। जानकारी के अनुसार, इस क्लीनिक को डॉक्टर गिरिजेश पांडे द्वारा संचालित किया जा रहा है, लेकिन न तो इसका कोई विधिवत रजिस्ट्रेशन है और न ही चिकित्सा मानकों का पालन किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि यहां मरीजों का इलाज मनमाने तरीके से किया जा रहा है, जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता है।

सबसे गंभीर बात यह है कि इस क्लीनिक में नारकोटिक (मादक) दवाओं की भी अवैध बिक्री की जा रही है। इन दवाओं का उपयोग नशे के रूप में भी किया जा सकता है, जिससे युवाओं में इसकी लत लगने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि डॉक्टर पांडे के पास न तो फार्मेसी लाइसेंस है और न ही नारकोटिक दवाओं के स्टॉक की कोई वैध अनुमति।

स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते यह क्लीनिक अब तक बेधड़क संचालित हो रहा है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से इस क्लीनिक की तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई तो यह लोगों की जान पर भारी पड़ सकता है और समाज में नशाखोरी की समस्या को और बढ़ा सकता है।

प्रशासन को चाहिए कि तुरंत संज्ञान लेकर जांच शुरू करे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

IG अमरेश मिश्रा ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक : संगठित अपराध पर सख्ती और लंबित केसों के शीघ्र निपटारे के दिए निर्देश

रायपुर- रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) अमरेश कुमार मिश्रा ने आज रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) लाल उमेंद सिंह, महासमुंद के SSP आशुतोष सिंह, बलौदाबाजार की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, धमतरी के एसपी सूरज सिंह परिहार, गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद जितेंद्र चंद्राकर और धमतरी के शैलेन्द्र पांडेय शामिल रहे.

बैठक में IG मिश्रा ने नवीन आपराधिक कानून के तहत सभी अनिवार्य प्रावधानों (Mandatory Provisions) के पालन, तकनीकी दक्षता विकसित करने और कौशलपूर्ण विवेचना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि संगठित अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अपराध से अर्जित संपत्ति की जब्ती और पीड़ितों को मुआवजा (Victim Compensation) देने की प्रक्रिया को तेज किया जाए.

साक्ष्य संग्रहण और विवेचना में तकनीक का बेहतर इस्तेमाल सुनिश्चित करने हेतु ई-साक्ष्य और आई-ओ मितान पोर्टल के प्रभावी उपयोग के भी निर्देश दिए गए. एक वर्ष से अधिक समय से लंबित मामलों की समीक्षा कर चरणबद्ध निराकरण का आदेश दिया गया.

एनडीपीएस एक्ट से जुड़े मामलों में फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन कर संपत्ति जब्ती, कुर्की, वाहन राजसात और नीलामी की कार्यवाहियां तेज करने तथा PIT-NDPS के तहत उचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए. धमतरी और गरियाबंद जिलों में यूएपीए (UA(P)A) के तहत लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर तय समय सीमा में निराकरण और न्यायालयीन ट्रायल की मॉनिटरिंग को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए.

सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए.

बैठक के दौरान जिलों में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर बल दिया गया. मोटरयान अधिनियम के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के साथ ही, अवैध पार्किंग, मालवाहक वाहनों में सवारी बैठाने वाले चालकों/मालिकों पर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई और बाउण्ड ओवर की कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए गए. ढाबों में अवैध शराब परोसने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

‘Rajveer X India’s Luxury Drive’ Becomes a Movement of Unity

Rajveer Singh’s Bold Step to Support Kashmir: ‘Rajveer X India’s Luxury Drive’ to Proceed with Srinagar Visit Despite Recent Tragedy

In the face of sorrow and uncertainty, when the entire nation mourns the heartbreaking loss of innocent tourists in Pahalgam, one voice rises with purpose, compassion, and unwavering patriotism. Rajveer Singh India’s beloved digital creator and a symbol of youth strength, has taken a powerful and emotional stand—he will not cancel the Srinagar leg of his ongoing campaign, 'Rajveer X India’s Luxury Drive.'

While many are questioning the future of tourism in Kashmir, Rajveer’s decision has sparked a new wave of hope. His visit to Srinagar on 4th May stands as a tribute to the spirit of unity, trust in the Indian Army, and the beauty of Kashmir—the crown of India.

Is this the end of Kashmir’s tourism dream? Are we letting fear overshadow the essence of one of the most breathtaking destinations on Earth? Can the valley’s warm-hearted people and incredible landscapes continue to attract visitors? Rajveer’s bold decision answers them all with one powerful message: India stands with Kashmir.

As part of his historic ‘Rajveer X India’s Luxury Drive,’ Rajveer is traveling across the country in a caravan specially modified by Camper Wheels, beautifully branded with elements of the Indian tricolor. His journey is not just a celebration of India’s diverse landscapes and culture but also a testament to the spirit of Bharat and unity among all.

On 23rd April, Rajveer celebrated his birthday at The LaLiT Udaipur, where he was surprised with a personal visit by Yukit Yora, one of the associate partners of the drive. Gifts poured in from campaign sponsors, making the day even more memorable. Today, on 26th April, Rajveer has reached his 6th destination: The Pink City, The LaLiT Jaipur.

Rajveer’s journey has already covered thousands of kilometers and countless emotions. Speaking of the roads, he shared some highlights of India’s evolving highway infrastructure:

Best Highway (Scenic + Driving Comfort): The Kerala to Goa coastal stretch, covering around 610 km in approx. 13 hours, stood out with its breathtaking views and smooth drive.

Best Night Drive: The Udaipur to Jaipur highway (around 395 km, 7.5 hours) offered great lighting, minimal traffic, and felt secure for overnight travel.

Worst Experience So Far: The Goa to Mumbai highway (approx. 590 km, 12 hours) was flagged by Rajveer for its poor condition and lack of lighting, making it extremely unsafe and highly accident-prone, especially for night drives.

As crowds greet his caravan on highways and locals stop by for photos and blessings, the success of ‘Rajveer X India’s Luxury Drive’ is turning into a national movement—one of hope, resilience, and pride.

itel  A95 5G फोन AI-संचालित और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में हुआ लॉन्च  

डेस्क:–टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हो रहे लगातार इनोवेशंस के इस युग में स्मार्टफोन उपभोक्ता ऐसे फ़ोन की तलाश में रहता है  जो उनके स्मार्टफोन को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तो इक्कीस रखे ही , साथ ही वो दिखने में  मजबूत और स्टाइलिश भी हो। उसका फ़ोन मल्टीटास्किंग में सक्षम हो , कहीं हैंग न हो, फ़ोन का  डिसप्ले शानदार हो,  फ़ोन की बैटरी लम्बी चलने वाली हो, वो एआई इनेबल्ड हो , 5 जी इनेबल्ड हो , उसका कैमरा शानदार हो , रिफ्रेश रेट में उत्तम हो-  जैसे कई फीचर्स हैं जो एक उपभोक्ता स्मार्टफोन खरीदते वक्त देखता है। कंपनियां भी उसकी इसी मांग को पूरा करने में जुटी हुई हैं और उसके  समक्ष स्मार्टफोन में  डिमांड्स से भी ज्यादा फीचर्स परोस रही हैं। itel  का नया  A95 5G  स्मार्टफोन इसी प्रयास का परिणाम है, जो उपभोक्तओं को भर -भर कर फीचर्स प्रदान कर रहा है।

itel का नया A95 5G स्मार्टफोन  उन उपभोक्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है जो एक प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश में हैं, जिसमें शानदार डिज़ाइन और अत्याधुनिक फीचर्स का अनूठा संयोजन हो । शक्तिशाली AI-ड्रिवन अनुभवों के साथ itel का नया A95 5G स्मार्टफोन उपयोगकर्ता के दैनिक कार्यों को अधिक सरल और सहज बनाता है। दिखने में यह स्मार्टफोन मजबूत और एलिगेंट  है जो एक प्रीमियम लुक देता है। A95 5G IP54-रेटेड है जो धूल और पानी प्रतिरोधी है और स्क्रीन सुरक्षा के लिए इसमें पांडा MN228 ग्लास लगा है। फोन  D6300 (6nm) चिपसेट से युक्त है और  AI-संचालित - Ask AI ( Aivana) फीचर से युक्त है। भविष्य-प्रूफ कनेक्टिविटी के लिए A95 5G कई SA और NSA 5G बैंड को सपोर्ट  करता है। रिस्पॉन्सिव अनुभव के लिए यह स्मार्टफोन  120Hz रिफ्रेश रेट + 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है।

A95 5G स्मार्टफोन  7.8 मिमी पतला लेकिन मज़बूत लुक के साथ आता है जो एक प्रीमियम फील बनाए रखता है।  कई घरेलू उपकरणों को नियंत्रित करने के लिए इस  स्मार्टफोन  से इन्फ्रारेड रिमोट की तरह भी काम लिया जा सकता है । यह फ़ोन एआई चार्जिंग सुरक्षा  से भी युक्त है जो इसे इंटेलिजेंट चार्जिंग प्रबंधन (जो बैटरी स्वास्थ्य को अनुकूलित करता है) चार्जिंग चक्रों के दौरान बैटरी की सुरक्षा करते हुए इसे लम्बे समय तक चलने में सक्षम बनाती है। सुचारू मल्टीटास्किंग के लिए itel का A95 5G स्मार्टफोन  LPDDR4X RAM + UFS 2.2 स्टोरेज से युक्त है। इस स्मार्टफोन का 12GB (6+6) RAM + 128GB ROM - 8GB(4GB+4GB) संस्करण भी उपलब्ध है और यह स्मार्टफोन Android 14 को सपोर्ट करता है। स्मार्टफ़ोन में  6.67" HD+ IPS पंच-होल डिस्प्ले है  और 480 निट्स ब्राइटनेस है, जो एक जीवंत लुक + डायनामिक बार देता है। यह स्मार्टफोन पूरे दिन चलने वाली 5000mAh की बैटरी से युक्त है। 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट (बॉक्स के अंदर 10W चार्जर)। स्मार्टफोन में AI-एन्हांस्ड कैमरा है। प्राइम कैमरा 50MP का है और फ्रंट कैमरा 8MP का है। अलग-अलग कैमरा मोड - स्काई शॉप, डुअल वीडियो, व्लॉग मोड उपभोक्ता को व्यापक विकल्प प्रदान करता है। इसके इलावा स्थिर इंटरनेट स्पीड के लिए डुअल-बैंड WiFi (2.4GHz + 5GHz) का फीचर और  त्वरित और सुरक्षित पहुँच के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर मिलते हैं ।

दरोगा विद्यासागर के अपराध,काली कमाई ने बेटे को बना दिया अपराधी

जौनपुर। बहुत पुरानी कहावत है "कि बाप का खाया बेटा भरता हैं" लेकिन यह कहावत बिल्कुल फिट बैठ रही हैं. थानागद्दी चौकी पर तैनात प्रमोटी दारोगा विद्यासागर सिंह के बेटे आदित्य सागर के खिलाफ पड़ोसी वाराणसी जिले के चोलापुर थाने में गंभीर धाराओं में आरोपी बनाया हैं।

जानकारी के मुताबिक विद्यासागर सिंह सिपाही से प्रोन्नत होकर दरोगा बने। अल्प समय के लिए दरोगा की कुर्सी व कंधे पर सितारे लगते ही शरीर में ऐंठन होने लगी। फिर खाकी में अपराध व अवैध कामों को संरक्षण देकर के धन बटोरने में जुट गया। विभागीय लोग बताते हैं कि विद्यासागर के बेटे बेरोजगार हैं। जिससे विद्यासागर को हरवक्त बेटे को सजोने संवारने में जुट रहता हैं। जिसके लिए हरसंभव प्रयास करके अपराध में धंसता गया। खुद का सिंडिकेट तैयार लिया। जिसमें कुछ तथाकथित पत्रकारों को भी शामिल किया। जिससे किसी भी घटना को दबाते हुए,वसूली को प्रायोजित तरीके से कराई जा सके।

विद्यासागर ने अपराध से अर्जित काली कमाई से एक कृषि कार्य में रजिस्टर्ड ट्रैक्टर UP62AS9996 लिया। जिससे कमर्शियल उपयोग में लेने लगा। ट्रैक्टर को अपराधिक सिंडिकेट के इशारे पर अवैध कामों में धकेल दिया। अवैध व अपराध से अर्जित राशि ने ज्यादा दिन तक विद्यासागर का साथ नहीं दिया। कुछ माह बाद चोलापुर पुलिस ने हिट एंड रन का मामला आदित्य सागर के खिलाफ दर्ज करते हुए,चार्जशीट न्यायालय में भेज दिया।

कप्तान ने कतरे पर,भेजा खेतासराय

अपराध में धंसते जा रहे विद्यासागर को स्थानीय अधिकारियों का प्रश्रय था. जिससे विद्यासागर आराम से अपने कामों को अंजाम दे रहा था। लगातार शिकायतों को देखते हुए,कप्तान ने विद्यासागर का ट्रांसफर खेतासराय कर दिया। ट्रांसफर की बात सुनकर विद्यासागर के होश उड़ गए। अपराधिक सिंडिकेट के साथ विद्यासागर ने कई चौखटों पर माथा टेकते हुए,ट्रांसफर रुकवाने की गुहार की। लेकिन किसी ने नहीं सुनी। चूंकि खेतासराय में अवैध कमाई बंद हो चुकी हैं। सिंडिकेट भी बिखर चुका हैं। विभाग के अनुसार विद्यासागर केराकत थाना क्षेत्र के सरकी चौकी पर आने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हैं। जिससे सिंडिकेट व अपराधिक गतिविधि से काली कमाई की जा सके।

अमेरिकी टैरिफ का टेंशन होगा दूर! अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस आ रहे हैं भारत

#us_vice_president_vance_nsa_waltz_expected_to_visit_india

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ने पूरी दुनिया का टेंशन बढ़ा दिया है। हालांकि, फिलहाल टैरिफ पर 90 दिन की रोक से आर्थिक अस्थिरता का दौर शांत हुई है। अमेरिकी टैरिफ को लेकर दुनिया भर में मची उथल-पुथल के बीच अमेरिका के उपराष्ट्रपति भारत दौरे पर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा समेत अन्य रणनीतिक व सामरिक संबंधों पर चर्चा कर सकते हैं।

पीटीआई के मुताबिक, वेंस के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज भी आएंगे, वहीं दोनों नेताओं की 21 अप्रैल को नई दिल्ली में आने की उम्मीद है। शीर्ष सूत्रों ने शुक्रवार रात पीटीआई को बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दोनों 21 अप्रैल से अलग-अलग भारत की यात्रा पर जा सकते हैं। वेंस की यात्रा एक निजी यात्रा होने की संभावना है, हालांकि इस यात्रा के दौरान वह आधिकारिक कार्यों में भी भाग लेंगे।

ट्रंप के टैरिफ आक्रामक रुख को देखते हुए भारत को उम्मीद है कि वेंस का दौरा अहम साबित हो सकता है। पीएम मोदी से वेंस और उनके परिवार के लिए डिनर की मेजबानी करने की उम्मीद है। हालांकि, वेंस की यात्रा मुख्य रूप से व्यक्तिगत है। उनके आगरा और जयपुर जाने की उम्मीद है। उनकी पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं और उनके रिश्तेदार यहां रहते हैं।

ऊषा वेंस के माता-पिता आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे जो बाद में अमेरिका चले गए थे। ऊषा वेंस का जन्म अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुआ है और वो पेशे से वकील हैं। वह अमेरिका के इतिहास में पहली हिंदू अमेरिकन सेकेंड लेडी हैं।

वहीं, अमेरिकी एनएसए माइकल वाल्ट्ज की यात्रा पूरी तरह से व्यावसायिक यात्रा होगी क्योंकि वह अपने भारतीय वार्ताकारों के साथ इंडो-पैसिफिक में सुरक्षा स्थिति सहित कई प्रमुख मुद्दों पर व्यापक बातचीत करेंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फीता काटकर दस्तक अभियान का किया शुभारंभ

प्रयाग गौ सेवा संगठन का बड़ा खुलासा – पुलिस की मिलीभगत से चल रही संगठित गौकशी!

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।अटाला क्षेत्र में लंबे समय से गौवंश की निर्मम हत्या हो रही थी। प्रयाग गौ सेवा संगठन के गौ सेवक लगभग एक महीने से इस मामले की गहराई से पड़ताल कर रहे थे। कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि छोटी मैजिक डाला गाड़ियों में गौवंश की तस्करी की जा रही है, लेकिन अपराधी बार-बार बचकर निकल रहे थे।

कल शाम को आखिरकार इस बड़े षड्यंत्र का खुलासा हो गया, जब संगठन के गौ सेवकों ने सटीक सूचना पर कार्रवाई की और पुलिस को इस बारे में अवगत कराया।

इस पूरी कार्रवाई में प्रयागराज टीम के कृष्णा जी की अहम भूमिका रही, जिन्होंने इस गोकशी रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए दिन-रात मेहनत की और जरूरी जानकारियां जुटाईं उनकी तत्परता और समर्पण के कारण ही इस अवैध कार्य की पोल खुल पाई।

लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अपराधियों को पकड़ने की बजाय उन्हें सुरक्षा प्रदान की। मौके पर पहुंची S.I लियाकत अली की टीम ने सभी कमरों में ताले लगवा दिए और अपराधियों को सुरक्षित वहां से भगा दिया। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि पुलिस की मिलीभगत से ही यह संगठित अपराध लंबे समय से चल रहा था।

प्रयाग गौ सेवा संगठन की सरकार और प्रशासन से मांग:

1. S.I लियाकत अली और उनकी पूरी टीम को तत्काल निलंबित कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

2. इस मामले की निष्पक्ष जांच किसी हिंदू पुलिस अधिकारी से करवाई जाए।

3. गौकशी में शामिल अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया जाए।

4. पूरे प्रयागराज जिले में अवैध गौकशी के अड्डों पर छापेमारी कर इस अपराध को हमेशा के लिए खत्म किया जाए। हिंदू आस्था और गौ माता की रक्षा के लिए संगठन का आह्वान!

यह सिर्फ कानून व्यवस्था का मुद्दा नहीं, बल्कि हिंदू धर्म, संस्कृति और आस्था पर सीधा हमला हैप्रयाग गौ सेवा संगठन सभी गौ भक्तों से अपील करता है कि अतरसुइया थाने पर पहुंचकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करें।

अगर सरकार और प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, तो गौ भक्तों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा!