India

May 28 2023, 10:44

नए संसद भवन पर लालू की पार्टी राजद की विवादित टिप्पणी, ट्वीट कर ताबूत से की तुलना

#rjdcontroversialtweetonnewparliamentbuilding

देश को आज नई संसद बिल्डिंग मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है। इस उद्घाटन कार्यक्रम का कई विपक्षी दलों ने विरोध किया है। इस बीच, लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक विवादित फोटो ट्वीट की है। जिसके बाद एक बार फिर सियासी बवाल मचने वाला है। दरअसल आरजेडी के ट्वीटर अकाउंट से एक फोटो पोस्ट किया गया है। इसमें एक तरफ जहां नए संसद भवन की बिल्डिंग है तो दूसरी तरह ताबूत की फोटो है, और कैप्शन में लिखा गया है ‘ये क्या है?’

राजद ने एक ताबूत की तस्वीर के साथ नए संसद भवन की तुलना करते हुए लिखा कि ये क्या है? राजद का यह ट्वीट ऐसे समय आया है, जब प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के नए भवन का उद्घाटन किया है। वहीं, उससे पहले संसद के नए भवन के उद्घाटन पर राजनीति भी खूब हुई है। कांग्रेस समेत 20 विपक्षी पार्टियों ने संसद के नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया। राजद भी बहिष्कार करने वाली पार्टियों में शामिल है। 

2024 में जनता इन्हे इसी ताबूत में दफन करेगी-बीजेपी

आरजेडी के इस ट्वीट पर अब बवाल शुरू हो गया है। बीजेपी ने इस पलटवार करते हुए कहा है कि 2024 में जनता इन्हे इसी ताबूत में दफन करेगी। बीजेपी ने आरजेडी के ट्वीट को घिनौना बताया है और कहा है कि ये इनकी राजनीति के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारतीय प्रणाली में त्रिकोण या त्रिभुज का बहुत महत्व है। वैसे ताबूत हेक्सागोनल है और ये 6 भुजाओं वाला बहुभुज है।

क्या आरजेडी स्थायी रूप से बहिष्कार करेगी?

बिहार भाजपा के नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि आज भले ही सभी दलों के लोगों ने संसद के नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया हो लेकिन कल सदन की कार्यवाही तो वहीं चलने वाली है। क्या राष्ट्रीय जनता दल ने यह तय कर लिया है कि वे नए संसद भवन का स्थायी रूप से बहिष्कार करेंगे? क्या वे लोकसभा की सदस्या से इस्तीफा देंगे? ताबूत का चित्र दिखाना इससे ज्यादा अपमानजनक कुछ नहीं है।

India

May 25 2023, 14:47

कर्नाटक में शिक्षण संस्थानों में हिजाब बैन हटा सकती है कांग्रेस सरकार! बजरंग दल को लेकर क्या है विचार, जानें मंत्री खड़गे का बयान

#controversialorganizationswillbebannedinkarnataka 

कर्नाटक में भारी बहुमत से जीतने और सरकार बनाने के बाद कांग्रेस एक्शन मोड़ में है।कांग्रेस पार्टी की अगुआई वाली सरकार आने के बाद अब बजरंग दल और पीएफआई पर प्रत‍िबंध लगाने आद‍ि को लेकर अभी से सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं इस तरह के भी सवाल किए जा रहे है कि क्या कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर लगे बैन को हटाएगी? कर्नाटक सरकार सबसे पहले बीजेपी सरकार के लाए गए विवादित कानूनों को खत्म करने की तैयारी हो रही है। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने इसे लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में बजरंग दल पर बैन लगाने की बात भी कही।इसके अलावा प्रियांक ने हिजाब बैन, गो हत्या और धर्म परिवर्तन का भी जिक्र किया।

ह‍िजाब प्रत‍िबंध हटाने को लेकर क्या बोले प्रियांक

कर्नाटक की स‍िद्धारमैया सरकार में मंत्री बनाए गए प्र‍ियांक खड़गे से ह‍िजाब प्रत‍िबंध हटाने को लेकर भी सवाल क‍िया गया है ज‍िस पर उन्‍होंने बड़े ही सधे हुए तरीके से जवाब द‍िया है।प्रियांक खड़गे ने कहा क‍ि इस पर हम अपने रुख को लेकर बहुत स्पष्ट हैं। हम ऐसे किसी भी कार्यकारी आदेश की समीक्षा करेंगे। हम किसी भी विधेयक की समीक्षा करेंगे जो कर्नाटक की आर्थिक नीतियों के लिए प्रतिगामी हैं। कोई भी विधेयक जो राज्य की छवि खराब करता है।उन्होंने कहा कि कोई भी विधेयक जो आर्थिक गतिविधियों के लिए उपयोग नहीं किया जाता है। कोई भी विधेयक जो रोजगार पैदा नहीं करता है, कोई भी विधेयक जो किसी व्यक्ति के अधिकारों का उल्लंघन करता है, कोई भी विधेयक जो असंवैधानिक है तो उसकी समीक्षा की जाएगी और यदि आवश्यक ना हो तो खारिज कर दिया जाएगा।

बजरंग दल बैन पर क्या बोले प्रियांक खरगे

कांग्रेस ने चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में पीएफआई के साथ ही बजरंग दल पर भी बैन लगाने की बात कही थी। जब आरएसएस को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘जो भी संगठन, फिर चाहे वो धार्मिक हो या फिर राजनीतिक और सामाजिक, वह समाज में नफरत फैलाने या समाज को बांटने की कोशिश करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम ऐसे संगठनों को कानूनी और संवैधानिक तरीके से निपटेंगे। फिर चाहे वो बजरंग दल हो, पीएफआई या फिर कोई अन्य संगठन। अगर वह कानून व्यवस्था के लिए खतरा बनते हैं तो हम उन पर प्रतिबंध लगाने से नहीं हिचकेंगे।

कर्नाटक को फिर से अव्वल बनाना लक्ष्य

प्रियांक ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा,हमारा लक्ष्य कर्नाटक को फिर से अव्वल बनाना है और हम उस दिशा में कदम उठाएंगे। बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस ने रिकॉर्ड 135 सीटों पर जीत दर्ज की और मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद के कई दिनों बाद सरकार का गठन किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक उन आठ मंत्रियों में शामिल हैं, जिन्हें पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था।

India

Mar 04 2023, 14:51

श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक के बिगड़े बोल, कहा-पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगेने वालों को चप्पलों से पीटो

#karnataka_shri_ram_sena_chief_pramod_muthalik_controversial_statement

कर्नाटक में अक्सर विवादों से घिरी रहने वाली श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने एक बार फिर विवादस्पद बयान दिया है।इस बार मुथालिक ने बीजेपी नेताओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले मुथालिक ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगने वाले भाजपा नेताओं को चप्पल से मारना चाहिए।

बता दें कि इस साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को तेज करना शुरू कर दिया है। इस बीच भाजपा के चुनाव प्रचार को लेकर श्री राम सेना के चीफ मुतालिक ने कहा कि अगर भाजपा नेता डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान मोदी का नाम लेते हैं तो ऐसे नेताओं को चप्पलों से पीटें। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, श्री राम सेना के चीफ प्रमोद मुतालिक ने कहा, वो नालायक हैं। ये बेकार लोग पीएम मोदी का नाम लेते हैं, लेकिन वो अपने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को नहीं समझेंगे।

पीएम मोदी के नाम और तस्वीर के इस्तेमाल के बिना बोट मांगने की चुनौती

हिंदू सेना प्रमुख मुथालिक ने कथित तौर पर बीजेपी नेताओं को पीएम मोदी के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल किए बिना वोटर्स को लुभाने की कोशिश करने की चुनौती भी दी है। मुथालिक ने कहा, इस बार आप बिना पीएम मोदी का नाम लिए वोट मांगे। पैम्फलेट और बैनर पर मोदी की तस्वीर नहीं होनी चाहिए। वोटर्स से कहें कि आपने विकास किया है, आपने गायों को बचाया है और आपने हिंदुत्व के लिए काम किया है। अपनी छाती पीट-पीटकर शान से वोट मांगने की कोशिश कीजिए कि आपने इतना काम किया।

लव जिहाद का बदला लेने के लिए हिंदू युवकों को ललकारा था

श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। अभी पिछले महीनें मुथालिक ने लव जिहाद का बदला लेने के लिए हिंदू युवकों को मुस्लिम लड़कियों को फंसाने के लिए खुलेआम ललकारा था। मुथालिक ने कहा था कि कि लड़कियों को फुसलाना हम भी जानते हैं, मैं खुद नहीं। मैं यहां युवाओं को आमंत्रित करना चाहता हूं। अगर अगर एक हिंदू लड़की को गंवाते देते हैं, तो हमें दस मुस्लिम लड़कियों को फंसाना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं, तो श्री राम सेना आपकी जिम्मेदारी लेगी और हर तरह की सुरक्षा और रोजगार देगी।

India

Feb 18 2023, 11:13

*चुनाव से पहले बीजेपी की चिंता! नड्डा का सांसदों को सख्त निर्देश, कहा-धार्मिक मुद्दों पर बयानबाजी से बचें*

#bjpsinstructionstompssaidavoidmakingstatementsoncontroversialandreligiousmatters

इस साल कई राज्यों मे विधानसभा चुनाव होने को हैं, वहीं 2024 में लोकसभा चुनाव होना है। इससे पहले बीजेपी को अपने नेताओं की बयानबाजियां चिंतित करने लगी है। चुनाव से पहले पार्टी धार्मिक और विवादास्पद मुद्दों को लेकर अपनी छवि साफ करना चाहती है। यही वजह है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी सांसदों को सख्त निर्देश दिया है।सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा ने स्पष्ट शब्दों में पार्टी सांसदों को यह निर्देश दिया कि वे धार्मिक और विवादास्पद मुद्दों पर बयान न दें। उन्होंने कहा कि इस तरह के मुद्दों पर अगर जरूरत पड़ी, तो पार्टी की ओर से अधिकृत प्रवक्ता ही बयान देंगे।

धार्मिक मामले जिनके विषय हैं, वही इसे देखेंगे-नड्डा

पार्टी सांसदों के साथ वर्चुअल बैठक में जेपी नड्डा ने कहा कि विवादित और धार्मिक मुद्दों पर बयानबाजी उचित नहीं है। धार्मिक मामले जिनके विषय हैं, वही इसे देखेंगे। राजनीतिक लोगों को इससे दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी में एक व्यवस्था है और व्यवस्था के मुताबिक ऐसे मुद्दों पर पार्टी के अधिकृत प्रवक्ता ही बयान देते हैं। पार्टी सांसदों की बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र को दोहराते हुए सांसदों को फिर से यह याद दिलाया कि, हमारा थीम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास है। सभी को इसी थीम पर काम करना है। 

बागेश्वर धाम को लेकर भी बोले नड्डा

नड्डा ने बैठक में हाल ही में सुर्खियों में आए बागेश्वर धाम का जिक्र करते हुए कहा कि जिन सांसदों की आस्था बागेश्वर धाम में हैं वे वहां जाएं, लेकिन इस पर बेवजह बयानबाजी न करें। बीजेपी अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सनातन धर्म से जुड़े मामले हो या धर्म से जुड़े धार्मिक मामले, यह जिनका विषय है उन्हीं को इस पर बोलना चाहिए। 

जनता के बीच जाने का निर्देश

जेपी नड्डा ने ऑनलाइन बैठक के दौरान कहा कि बजट, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जनता के बीच जाएं, प्रेस कांफ्रेंस करें, जिससे केंद्र सरकार की जनहित की योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंच सके। नड्डा ने कहा कि सांसद स्थानीय संगठन के साथ मिलकर बूथ और शक्ति केंद्र मजबूत करें। नड्डा ने ये भी कहा कि सांसद, खेल स्पर्धा समेत अन्य कार्यक्रम पूरा करें।

kolkata

Feb 07 2023, 19:53

*Didir Suraksha Kawach,Anchale Ek Din campaign* on 07.02.2023.


Alipurduar

Alipurduar MLA Suman Kanjilal said today that AITC Chairperson Mamata Banerjee fulfilled the longstanding demand of Alipurduar being a different district, and hence it cannot be alleged that AITC did not contribute to the district’s development.

During a press conference on Tuesday, Kanjilal said that BJP never aims to work for the development of the people but always resorts to its malicious intent of bagging votes through discriminatory measures. “Being an elected people’s representative, I was not able to work for the public selflessly as a part of BJP,” the Alipurduar MLA said.

“The Centre did not help us in implementing the welfare schemes in our district. We have seen how the Centre has stopped funds in order to teach a lesson to the ruling party here. The people are suffering due to this violent politics and this is unacceptable,” said MLA Kanjilal.

Appreciating Chief Minister Mamata Banerjee’s welfare schemes, Kanjilal said that he would feel lucky to be a part of the developmental initiatives of AITC. “The way our Chief Minister is reaching every household with her welfare initiatives is revolutionary. I, as a people’s representative, shall be lucky to be a part of it.”

Kanjilal challenged the controversial issue of “dividing Bengal” and said that the issue of forming a new state out of North Bengal, is never officially addressed, but is always used by BJP to propagate fear among the people.

Kanjilal took a jibe at PM Modi’s fake promises saying, “PM Narendra Modi promised various initiatives at our tea gardens, but the promises were never put into reality, hence I couldn’t accept that.” Referring to BJP’s political statements regarding his switch, MLA Kanjilal even said that the BJP always resorts to below-the-belt-attack, and never believes in constructive criticism.

PIC: courtesy by I PAC.

India

May 28 2023, 10:44

नए संसद भवन पर लालू की पार्टी राजद की विवादित टिप्पणी, ट्वीट कर ताबूत से की तुलना

#rjdcontroversialtweetonnewparliamentbuilding

देश को आज नई संसद बिल्डिंग मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है। इस उद्घाटन कार्यक्रम का कई विपक्षी दलों ने विरोध किया है। इस बीच, लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक विवादित फोटो ट्वीट की है। जिसके बाद एक बार फिर सियासी बवाल मचने वाला है। दरअसल आरजेडी के ट्वीटर अकाउंट से एक फोटो पोस्ट किया गया है। इसमें एक तरफ जहां नए संसद भवन की बिल्डिंग है तो दूसरी तरह ताबूत की फोटो है, और कैप्शन में लिखा गया है ‘ये क्या है?’

राजद ने एक ताबूत की तस्वीर के साथ नए संसद भवन की तुलना करते हुए लिखा कि ये क्या है? राजद का यह ट्वीट ऐसे समय आया है, जब प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के नए भवन का उद्घाटन किया है। वहीं, उससे पहले संसद के नए भवन के उद्घाटन पर राजनीति भी खूब हुई है। कांग्रेस समेत 20 विपक्षी पार्टियों ने संसद के नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया। राजद भी बहिष्कार करने वाली पार्टियों में शामिल है। 

2024 में जनता इन्हे इसी ताबूत में दफन करेगी-बीजेपी

आरजेडी के इस ट्वीट पर अब बवाल शुरू हो गया है। बीजेपी ने इस पलटवार करते हुए कहा है कि 2024 में जनता इन्हे इसी ताबूत में दफन करेगी। बीजेपी ने आरजेडी के ट्वीट को घिनौना बताया है और कहा है कि ये इनकी राजनीति के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारतीय प्रणाली में त्रिकोण या त्रिभुज का बहुत महत्व है। वैसे ताबूत हेक्सागोनल है और ये 6 भुजाओं वाला बहुभुज है।

क्या आरजेडी स्थायी रूप से बहिष्कार करेगी?

बिहार भाजपा के नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि आज भले ही सभी दलों के लोगों ने संसद के नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया हो लेकिन कल सदन की कार्यवाही तो वहीं चलने वाली है। क्या राष्ट्रीय जनता दल ने यह तय कर लिया है कि वे नए संसद भवन का स्थायी रूप से बहिष्कार करेंगे? क्या वे लोकसभा की सदस्या से इस्तीफा देंगे? ताबूत का चित्र दिखाना इससे ज्यादा अपमानजनक कुछ नहीं है।

India

May 25 2023, 14:47

कर्नाटक में शिक्षण संस्थानों में हिजाब बैन हटा सकती है कांग्रेस सरकार! बजरंग दल को लेकर क्या है विचार, जानें मंत्री खड़गे का बयान

#controversialorganizationswillbebannedinkarnataka 

कर्नाटक में भारी बहुमत से जीतने और सरकार बनाने के बाद कांग्रेस एक्शन मोड़ में है।कांग्रेस पार्टी की अगुआई वाली सरकार आने के बाद अब बजरंग दल और पीएफआई पर प्रत‍िबंध लगाने आद‍ि को लेकर अभी से सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं इस तरह के भी सवाल किए जा रहे है कि क्या कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर लगे बैन को हटाएगी? कर्नाटक सरकार सबसे पहले बीजेपी सरकार के लाए गए विवादित कानूनों को खत्म करने की तैयारी हो रही है। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने इसे लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में बजरंग दल पर बैन लगाने की बात भी कही।इसके अलावा प्रियांक ने हिजाब बैन, गो हत्या और धर्म परिवर्तन का भी जिक्र किया।

ह‍िजाब प्रत‍िबंध हटाने को लेकर क्या बोले प्रियांक

कर्नाटक की स‍िद्धारमैया सरकार में मंत्री बनाए गए प्र‍ियांक खड़गे से ह‍िजाब प्रत‍िबंध हटाने को लेकर भी सवाल क‍िया गया है ज‍िस पर उन्‍होंने बड़े ही सधे हुए तरीके से जवाब द‍िया है।प्रियांक खड़गे ने कहा क‍ि इस पर हम अपने रुख को लेकर बहुत स्पष्ट हैं। हम ऐसे किसी भी कार्यकारी आदेश की समीक्षा करेंगे। हम किसी भी विधेयक की समीक्षा करेंगे जो कर्नाटक की आर्थिक नीतियों के लिए प्रतिगामी हैं। कोई भी विधेयक जो राज्य की छवि खराब करता है।उन्होंने कहा कि कोई भी विधेयक जो आर्थिक गतिविधियों के लिए उपयोग नहीं किया जाता है। कोई भी विधेयक जो रोजगार पैदा नहीं करता है, कोई भी विधेयक जो किसी व्यक्ति के अधिकारों का उल्लंघन करता है, कोई भी विधेयक जो असंवैधानिक है तो उसकी समीक्षा की जाएगी और यदि आवश्यक ना हो तो खारिज कर दिया जाएगा।

बजरंग दल बैन पर क्या बोले प्रियांक खरगे

कांग्रेस ने चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में पीएफआई के साथ ही बजरंग दल पर भी बैन लगाने की बात कही थी। जब आरएसएस को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘जो भी संगठन, फिर चाहे वो धार्मिक हो या फिर राजनीतिक और सामाजिक, वह समाज में नफरत फैलाने या समाज को बांटने की कोशिश करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम ऐसे संगठनों को कानूनी और संवैधानिक तरीके से निपटेंगे। फिर चाहे वो बजरंग दल हो, पीएफआई या फिर कोई अन्य संगठन। अगर वह कानून व्यवस्था के लिए खतरा बनते हैं तो हम उन पर प्रतिबंध लगाने से नहीं हिचकेंगे।

कर्नाटक को फिर से अव्वल बनाना लक्ष्य

प्रियांक ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा,हमारा लक्ष्य कर्नाटक को फिर से अव्वल बनाना है और हम उस दिशा में कदम उठाएंगे। बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस ने रिकॉर्ड 135 सीटों पर जीत दर्ज की और मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद के कई दिनों बाद सरकार का गठन किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक उन आठ मंत्रियों में शामिल हैं, जिन्हें पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था।

India

Mar 04 2023, 14:51

श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक के बिगड़े बोल, कहा-पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगेने वालों को चप्पलों से पीटो

#karnataka_shri_ram_sena_chief_pramod_muthalik_controversial_statement

कर्नाटक में अक्सर विवादों से घिरी रहने वाली श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने एक बार फिर विवादस्पद बयान दिया है।इस बार मुथालिक ने बीजेपी नेताओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले मुथालिक ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगने वाले भाजपा नेताओं को चप्पल से मारना चाहिए।

बता दें कि इस साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को तेज करना शुरू कर दिया है। इस बीच भाजपा के चुनाव प्रचार को लेकर श्री राम सेना के चीफ मुतालिक ने कहा कि अगर भाजपा नेता डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान मोदी का नाम लेते हैं तो ऐसे नेताओं को चप्पलों से पीटें। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, श्री राम सेना के चीफ प्रमोद मुतालिक ने कहा, वो नालायक हैं। ये बेकार लोग पीएम मोदी का नाम लेते हैं, लेकिन वो अपने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को नहीं समझेंगे।

पीएम मोदी के नाम और तस्वीर के इस्तेमाल के बिना बोट मांगने की चुनौती

हिंदू सेना प्रमुख मुथालिक ने कथित तौर पर बीजेपी नेताओं को पीएम मोदी के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल किए बिना वोटर्स को लुभाने की कोशिश करने की चुनौती भी दी है। मुथालिक ने कहा, इस बार आप बिना पीएम मोदी का नाम लिए वोट मांगे। पैम्फलेट और बैनर पर मोदी की तस्वीर नहीं होनी चाहिए। वोटर्स से कहें कि आपने विकास किया है, आपने गायों को बचाया है और आपने हिंदुत्व के लिए काम किया है। अपनी छाती पीट-पीटकर शान से वोट मांगने की कोशिश कीजिए कि आपने इतना काम किया।

लव जिहाद का बदला लेने के लिए हिंदू युवकों को ललकारा था

श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। अभी पिछले महीनें मुथालिक ने लव जिहाद का बदला लेने के लिए हिंदू युवकों को मुस्लिम लड़कियों को फंसाने के लिए खुलेआम ललकारा था। मुथालिक ने कहा था कि कि लड़कियों को फुसलाना हम भी जानते हैं, मैं खुद नहीं। मैं यहां युवाओं को आमंत्रित करना चाहता हूं। अगर अगर एक हिंदू लड़की को गंवाते देते हैं, तो हमें दस मुस्लिम लड़कियों को फंसाना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं, तो श्री राम सेना आपकी जिम्मेदारी लेगी और हर तरह की सुरक्षा और रोजगार देगी।

India

Feb 18 2023, 11:13

*चुनाव से पहले बीजेपी की चिंता! नड्डा का सांसदों को सख्त निर्देश, कहा-धार्मिक मुद्दों पर बयानबाजी से बचें*

#bjpsinstructionstompssaidavoidmakingstatementsoncontroversialandreligiousmatters

इस साल कई राज्यों मे विधानसभा चुनाव होने को हैं, वहीं 2024 में लोकसभा चुनाव होना है। इससे पहले बीजेपी को अपने नेताओं की बयानबाजियां चिंतित करने लगी है। चुनाव से पहले पार्टी धार्मिक और विवादास्पद मुद्दों को लेकर अपनी छवि साफ करना चाहती है। यही वजह है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी सांसदों को सख्त निर्देश दिया है।सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा ने स्पष्ट शब्दों में पार्टी सांसदों को यह निर्देश दिया कि वे धार्मिक और विवादास्पद मुद्दों पर बयान न दें। उन्होंने कहा कि इस तरह के मुद्दों पर अगर जरूरत पड़ी, तो पार्टी की ओर से अधिकृत प्रवक्ता ही बयान देंगे।

धार्मिक मामले जिनके विषय हैं, वही इसे देखेंगे-नड्डा

पार्टी सांसदों के साथ वर्चुअल बैठक में जेपी नड्डा ने कहा कि विवादित और धार्मिक मुद्दों पर बयानबाजी उचित नहीं है। धार्मिक मामले जिनके विषय हैं, वही इसे देखेंगे। राजनीतिक लोगों को इससे दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी में एक व्यवस्था है और व्यवस्था के मुताबिक ऐसे मुद्दों पर पार्टी के अधिकृत प्रवक्ता ही बयान देते हैं। पार्टी सांसदों की बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र को दोहराते हुए सांसदों को फिर से यह याद दिलाया कि, हमारा थीम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास है। सभी को इसी थीम पर काम करना है। 

बागेश्वर धाम को लेकर भी बोले नड्डा

नड्डा ने बैठक में हाल ही में सुर्खियों में आए बागेश्वर धाम का जिक्र करते हुए कहा कि जिन सांसदों की आस्था बागेश्वर धाम में हैं वे वहां जाएं, लेकिन इस पर बेवजह बयानबाजी न करें। बीजेपी अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सनातन धर्म से जुड़े मामले हो या धर्म से जुड़े धार्मिक मामले, यह जिनका विषय है उन्हीं को इस पर बोलना चाहिए। 

जनता के बीच जाने का निर्देश

जेपी नड्डा ने ऑनलाइन बैठक के दौरान कहा कि बजट, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जनता के बीच जाएं, प्रेस कांफ्रेंस करें, जिससे केंद्र सरकार की जनहित की योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंच सके। नड्डा ने कहा कि सांसद स्थानीय संगठन के साथ मिलकर बूथ और शक्ति केंद्र मजबूत करें। नड्डा ने ये भी कहा कि सांसद, खेल स्पर्धा समेत अन्य कार्यक्रम पूरा करें।

kolkata

Feb 07 2023, 19:53

*Didir Suraksha Kawach,Anchale Ek Din campaign* on 07.02.2023.


Alipurduar

Alipurduar MLA Suman Kanjilal said today that AITC Chairperson Mamata Banerjee fulfilled the longstanding demand of Alipurduar being a different district, and hence it cannot be alleged that AITC did not contribute to the district’s development.

During a press conference on Tuesday, Kanjilal said that BJP never aims to work for the development of the people but always resorts to its malicious intent of bagging votes through discriminatory measures. “Being an elected people’s representative, I was not able to work for the public selflessly as a part of BJP,” the Alipurduar MLA said.

“The Centre did not help us in implementing the welfare schemes in our district. We have seen how the Centre has stopped funds in order to teach a lesson to the ruling party here. The people are suffering due to this violent politics and this is unacceptable,” said MLA Kanjilal.

Appreciating Chief Minister Mamata Banerjee’s welfare schemes, Kanjilal said that he would feel lucky to be a part of the developmental initiatives of AITC. “The way our Chief Minister is reaching every household with her welfare initiatives is revolutionary. I, as a people’s representative, shall be lucky to be a part of it.”

Kanjilal challenged the controversial issue of “dividing Bengal” and said that the issue of forming a new state out of North Bengal, is never officially addressed, but is always used by BJP to propagate fear among the people.

Kanjilal took a jibe at PM Modi’s fake promises saying, “PM Narendra Modi promised various initiatives at our tea gardens, but the promises were never put into reality, hence I couldn’t accept that.” Referring to BJP’s political statements regarding his switch, MLA Kanjilal even said that the BJP always resorts to below-the-belt-attack, and never believes in constructive criticism.

PIC: courtesy by I PAC.