*इसौली में निकलेगी एकता यात्रा, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रहेंगे मुख्य अतिथि*
सुल्तानपुर,इसौली विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को आयोजित होने वाली एकता यात्रा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम कुड़वार ब्लॉक के अलीगंज सब्जी मंडी मैदान में आयोजित किया जा रहा है। जहां भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के जुटने की संभावना है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसौली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता विकास शुक्ल ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा समाज में एकता, सद्भाव व भाईचारा मजबूत करने का संदेश देती है।भाजपा नेता विकास शुक्ला यह भी कहा कि शांति,विकास और सौहार्द बनाए रखने की दिशा में यह आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है और सभी नागरिकों को इसमें बढ़-चढ़कर योगदान देना चाहिए।
*पदयात्रा में दो मुद्दों संकल्प लिया गया*
सुल्तानपुर,अयोध्या के सरयू तट से प्रयागराज के संगम तक रोजगार दो , सामाजिक न्याय दो पदयात्रा लेकर निकले आप नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सुल्तानपुर में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये पदयात्रा में दो मुद्दों संकल्प लिया गया है,पहला बेरोजगारी के खिलाफ,और दूसरा सामाजिक भेदभाव। इसी लिए इस यात्रा का नाम-रोजगार दो,सामाजिक न्याय दो यात्रा रखी गई है। उन्होंने कहा कि रोजगार की बात करने पर यूपी में पेपर लीक हो जाता है ये  नौजवानों की जिंदगी का ऐसा सच है। जो उनके लिए दुःख और त्रासदी का कारण बन गया है। संजय सिंह ने युवाओं से आवाहन किया युवा इस यात्रा का हिस्सा बने। वहीं  नियमित और मानदेय बढ़ाने वाले से भी उन्होंने यात्रा में शामिल होने का आवाहन किया। संजय ने कहा कि रेडी पटरी वालों की दुकान पर बुलडोजर चलाया जाता है ।
आज सामाजिक भेदभाव किया जाता है। दलित पिछड़े मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव फैलाकर राजनीति की जा रही है वो ठीक नहीं। यूपी में तमाम घटनाएं सामाजिक भेदभाव को दिखा रही हैं।
पीएम मोदी पर सांसद संजय सिंह ने  तंज कसते हुए कहा कि देश को बट्टा लगाकर वे कट्टा कट्टा कह रहे हैं। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि आज दो सौ लाख करोड़ को कर्जा हिंदुस्तान पर है। जब पीएम बने थे तो 56 लाख करोड़ का था कर्जा। उन्होंने देश की सारी संपत्ति पूंजीपति मित्रों को बेच दी ।
चुनाव में ऐसी भाषा बोलना और बात करना, जीत गए आप तो उसका भी अलग प्रकार का अहंकार दिखाना ये ठीक नहीं। संजय ने आरोप लगाया कि  बिहार की जीत चुनाव आयोग की है, बीजेपी और एनडीए की नहीं। ये चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की है जीत। एनडीए को चुनाव आयोग को माला पहनाना चाहिए। संजय ने कहा कि 80 लाख वोट जिस राज्य में चोरी हो जाय, 14 लाख के करीब डुप्लीकेट, एक लाख के वोट का पता नहीं तो उस राज्य में क्या चुनाव। 202 में 128 सीट ऐसी जहां SIR के जरिए वोट काटे गए, तो ऐसे जीतने का क्या फायदा। SIR नहीं कटेगा तो बिहार में 80 लाख वोट कटे, यहां दो करेगा वोट कटेगा।
हम अपनी क्षमता के अनुसार सड़क और सदन दोनों जगह लड़ाई लड़ते हैं।
लोग साथ देंगे तो सफलता मिलेगी, लोग नहीं देंगे तो जैसे चल रहा वैसे चलेगा। उन्होंने कहा कि
तीन महीने पहले ही मैने कहा था कि  बिहार का चुनाव हाइजैक हो गया था।
देवघर- तिलक सेवा समिति के द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: आज तिलक सेवा समिति देवघर झारखंड के तत्वावधान में राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह के अवसर पर जिले के बहुमुखी प्रतिभा के धनी लोकप्रिय कर्तव्यनिष्ठ सम्मानित विद्वान पत्रकार बंधु करीब 19 को सम्मान के साथ सम्मानित किया। जो अपने जान को जोखिम में डालकर समाचार संकलित करते हैं और आमजनों तक सुलभ तरीके से पहुंचता है। और लोग पढ़ते हैं। सरकार से समिति मांग करती है की शहर के जितने भी निबंधित पत्रकार हैं वैसे निर्भीक निडर कर्तव्यनिष्ठ पत्रकारों को मानदेय के रूप में 25 हजार रुपए प्रत्येक महीने दें और समिति के वरीय संरक्षक समाज सेवी सूरज झा के द्वारा 5 लाख तक बीमा सभी पत्रकारों को करने कि बात कही अगर सरकार पत्रकारों को उक्त बीमा और मानदेय नहीं कराती है। तो समिति बाध्य होकर आंदोलन करती रहेगी। और करेगी जब तक पत्रकारों को ऊंची न्याय नहीं मिल पाता है। आज के कार्यक्रम में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरे कृष्ण राय ने बताया कि पत्रकारों कि सुरक्षा और मानदेय जैसे अधिकार जब तक नहीं मिल जाता आंदोलन जारी रहेगा। समिति के वरिष्ठ संरक्षक समाज सेवी सूरज झा ने भी पत्रकारों को उचित बीमा की मांग दोहराई स्कूल निदेशक और समिति के संरक्षक रूपा श्री ने भी सहानुभूति पूर्वक बातें कही मंच संचालन पत्रकार फाल्गुनी मरीक ने अपने ही अंदाज में किया इंडियन पंच के वरिष्ठ पत्रकार और संघ के अध्यक्ष जेम्स कुमार नवाब ने भी सहानुभूति पूर्वक सरकार पर विचार करने पर बल दिया मंच पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार बरनवाल समिति के महासचिव डॉक्टर विक्रम कुमार बिपुल कुमार मिश्र वशिष्ठ राणा के अलावे काफी संख्या में विद्वान पत्रकार उपस्थित थे धन्यवाद ज्ञापन रूपा श्री ने किया।
बलिया:भोजपुरी भाषा के संवैधानिक दर्जा खातिर जनचेतना जरूरी — संगोष्ठी में वक्ताओं के विचार
संजीव सिंह बलिया|

भोजपुरी पुनर्जागरण मंच के तत्वाधान में “भोजपुरी भाषा आ माटी, मातृ भाषा के सवाल!” विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि भोजपुरी माटी के सुगंध आज सगरी दुनिया में फैल रहल बा। एकर समृद्ध आ गौरवशाली इतिहास रहल बा, लेकिन आजादी के कई दशक बीत गइल बावजूद भोजपुरी के अबले संवैधानिक दर्जा ना मिलल। एह खातिर जनचेतना जागृत कर संघर्ष के आगे बढ़ावे के जरूरत बा।संगोष्ठी के दूसरा सत्र में मंच के जिला इकाई के गठन कइल गइल। नवगठित इकाई में संरक्षक बृजमोहन प्रसाद अनाड़ी, अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप राही, मंत्री धर्मात्मा यादव, उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, संगठन मंत्री राजीव कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार, सदस्य राधेश्याम प्रजापति, गोपाल जी, विनोद कुमार, तथा मार्गदर्शक मंडल में डॉ. भोला प्रसाद आग्नेय, डॉ. राहुल पांडेय, छोटेलाल चौधरी के शामिल कइल गइल।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह जी अपने विचार रखत कहले कि भोजपुरी स्वतंत्र आ पूर्ण भाषा ह, जे संस्कृति, सभ्यता आ परंपरा के अपने में समाहित कइले बा। भोजपुरी भाषा किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान सभ में साहित्य, लोककला आ लोकगीत के माध्यम से प्रासंगिक रूप में पहुंचावे के जरुरत बा।कार्यक्रम में अन्य वक्ता रविन्द्र प्रताप सिंह, रमेश तिवारी, बृजमोहन प्रसाद अनाड़ी, प्रोफेसर अशोक सिंह, शशिप्रेम देवजी, डॉ. अमित कुमार वर्मा, डॉ. राहुल पांडेय, अनिल सिंह आ राजीव कुमार मिश्र वगैरह शामिल रहलें। कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉ. भोला प्रसाद आग्नेय आ संचालन राघवेन्द्र प्रताप राही के द्वारा कइल गइल।
मेरठ: गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने तोड़े बिजली के केबल, बहसुमा में लगा जाम

बहसुमा, मेरठ। गन्ने से भरे ओवरलोड व ओवर हाईट ट्रक ने बटावली रोड कैलाशपुरी क्षेत्र में बिजली के केवल तोड़ दिए जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष सिंगल ने घटना को गंभीर बताते हुए शुगर मिल प्रबंधन और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की कस्बे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब बटावली रोड कैलाशपुरी क्षेत्र में गन्ने से भरे एक ओवरलोड ट्रक ने व्यापारियों की दुकानों के ऊपर से गुजरती बिजली की लाइनों को तोड़ दिया ट्रक में गन्ने की अत्यधिक ऊंचाई होने के कारण हीं बिजली के केवल क्षतिग्रस्त हो गए व्यापार मंडल ने बताया कि इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता हो चुकी है साथ ही बहसुमा थाना प्रभारी और आरटीओ मेरठ को भी लिखित शिकायत भेज कर इस घटना की जानकारी दी जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही पर रोग लगाई जा सके व्यापार मंडल ने मांग की है इस गंभीर मुद्दे पर कठोर कदम उठाते हुए माननीय जिलाधिकारी मेरठ व मुजफ्फरनगर तथा शुगर मिल प्रबंधन को सख्त निर्देश जारी किए जाएं नगर व्यापारियों और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके भविष्य में किसी बड़े हादसे की आशंका खत्म हो सके जिससे क्षेत्र में डर का माहौल बन गया था लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है।

IITF 2025: झारखंड पवेलियन में वन विभाग का स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र; प्राकृतिक शहद, लाह और रेशम के साथ दिख रही 31.8% वन क्षेत्र की समृद्धि

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) के झारखंड पवेलियन में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का स्टॉल आगंतुकों के लिए ज्ञान और उत्पादों का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। लोग यहाँ झारखंड के शुद्ध प्राकृतिक शहद, लाह और रेशम से निर्मित उत्पादों को काफी पसंद कर रहे हैं।

वन क्षेत्र पदा अधिकारी श्री राजेंद्र प्रसाद के अनुसार, झारखंड की भूमि पर 31.8% वन पाए जाते हैं, जिनमें शाल वृक्षों की अधिकता है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

वन उत्पाद और वन्यजीव संरक्षण

विभाग के स्टॉल पर वनों के उत्पादों के प्रसंस्करण और बिक्री की जानकारी दी जा रही है। इस वर्ष, पवेलियन में विशेष रूप से राजमहल के उत्पादों की बिक्री की जा रही है।

विशेष उत्पाद: झारखंड की प्राकृतिक शहद के अलावा, लीची, करंज, वन तुलसी और वाइल्ड हनी जैसी विशेष शहद यहाँ उपलब्ध हैं। इसके अलावा, वनों से ऑर्गैनिक काजू, लाह और बहुमूल्य जड़ी-बूटियाँ (शतावर, कालमेघ, ब्राह्मी आदि) भी प्राप्त होती हैं, जो देश के अन्य कोनों की मांग को पूरा करती हैं।

वन संरक्षण पहल: विभाग मुख्यमंत्री जन वन योजना जैसी परियोजनाओं पर काम कर रहा है और वनों की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को साथ लेकर समितियाँ बनाता है, जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहता है।

झारखंड में वन्यजीव संरक्षण

विभाग वन्यजीवों के संरक्षण के लिए भी किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा कर रहा है। झारखंड में वन्यजीवों का संरक्षण इन-सीटू (In-situ) और एक्स-सीटू (Ex-situ) दोनों तरह से किया जाता है।

इन-सीटू संरक्षण के प्रमुख उदाहरणों में पलामू व्याघ्र आरक्ष्य (बेतला), सिंहभूम दलमा गज आरक्ष्य और 11 वन्य प्राणी आश्रयणी शामिल हैं। जबकि एक्स-सीटू संरक्षण (चिड़ियाघर) मूटा मगर प्रजनन केंद्र रांची, बिरसा मृग विहार कालामाटी और भगवान बिरसा जैविक उद्यान ओरमांझी में किया जाता है।

सांस्कृतिक चेतना और एकता का संदेश देगी 17 नवंबर की आदिवासी महारैली

आदिवासी जन आक्रोश महारैली विरोध का स्वर नहीं, बल्कि आदिवासी समाज की गरिमा, पहचान और अधिकारों की रक्षा का प्रतीक होगी- विक्की कुमार धान 



हजारीबाग- 17 नवंबर, सोमवार को हजारीबाग के प्रसिद्ध सरहुल मैदान में आदिवासी समाज की चेतना और संघर्ष का प्रतीक बनकर आदिवासी जन आक्रोश महारैली आयोजित होने जा रही है। यह रैली विशेष रूप से कुड़मी (महतों) समाज के अनुसूचित जनजाति में शामिल होने की मांग के विरोध में आयोजित की जा रही है।आदिवासी अस्मिता और एकता को बचाने के लिए यह रैली आदिवासी समाज के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोगों को आकर्षित करेगी। आदिवासी जन आक्रोश महारैली के सचिव सह मीडिया प्रभारी विक्की कुमार धान ने बताया कि यह रैली केवल विरोध का स्वर नहीं, बल्कि आदिवासी समाज की गरिमा, पहचान और अधिकारों की रक्षा का प्रतीक होगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में एकता और अस्मिता बनाए रखना है। हम चाहते हैं कि हमारी आवाज़ न सिर्फ़ सुनी जाए, बल्कि हमारी वास्तविक समस्या और मांगें सही मायनों में समझी जाएँ। जबकि सार्वजनिक मंच पर आदिवासी समाज के नेता, बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ता अपने विचार साझा करेंगे। रैली में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, आदिवासी परंपराओं का प्रदर्शन और सभा में विचार-विमर्श का आयोजन भी किया जाएगा। विक्की कुमार धान ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यह रैली शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की जाएगी और सभी उपस्थित लोग आदिवासी संस्कृति और मूल्य की रक्षा करते हुए हिस्सा लें।

हजारीबाग में सांसद खेल महोत्सव के तहत रैपिड शतरंज प्रतियोगिता की धूम, 1128 खिलाड़ियों का महाकुंभ जारी

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा संसद खेल महोत्सव 2025 के तहत आयोजित दो दिवसीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता के महाकुंभ में दूसरे दिन शतरंज का रोमांच दिखा। इस दो दिवसीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का रविवार की रात्रि तक होगा। लेकिन देर शाम तक शतरंज पर शह और मात जारी रहा। झारखंड के सबसे बड़े और सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित सबसे बड़े शतरंज प्रतियोगिता में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कल 1128 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें कुल महिला खिलाड़ी 410 और पुरुष खिलाड़ी 718 शामिल हैं। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़, मांडू, बड़कागांव, बरही और सदर विधानसभा क्षेत्र के कुल 89 स्कूलों के प्रतिभागी पहुंचे। इसमें रामगढ़ जिले के कुल 219 और हजारीबाग जिले के 909 प्रतिभागी शामिल हुए। टूर्नामेंट में अंडर 7, अंडर 9,अंडर 11, अंडर

14, अंडर 17 और अंडर 19 वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए। टूर्नामेंट का आयोजन हजारीबाग शहर के विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर स्थित बहुउद्देशीय परिक्षा भवन सभागार में हुआ। इस रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने खुद चेस की बिसात पर हाथ आजमा कर किया। रैपिड चेस प्रतियोगिता के तहत 20 मिनट का एक राउंड और कुल 09 राउंड का यह प्रतियोगिता है। करीब 5:00 बजे शाम तक कुल 07 राउंड का खेल समाप्त हो गया था। प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप सभी बोर्ड पर घड़ी सहित अन्य ज़रूरी सामग्री के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के कल 27 आर्बिटर की टीम द्वारा प्रतियोगिता के निदेशक करण जायसवाल सहित हजारीबाग जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव मनमीत अकेला, कोषाध्यक्ष राजन कुमार साहा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और सांसद सेवा कार्यालय के कर्मीगण शिद्दत से जुटे हुए हैं। टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ियों के लिए सांसद मनीष जायसवाल की ओर से पुरस्कार राशि के रूप में कुल 63,100 रुपए रखा गया है जिसे 29 केश पुरस्कार और 45 ट्रॉफीज विजेता खिलाड़ियों को भेंट किया जाएगा ।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का वार्षिक आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत प्रथम चरण में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट पूरे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में संपन्न होने के पश्चात रैपिड चेस प्रतियोगिता का आयोजन जारी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में जहां युवा कंप्यूटर और मोबाइल की दुनिया में व्यस्त है ऐसे में उन्हें मैदान से जोड़ना और विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा के माध्यम से खेलों के प्रति उनमें रुचि जागृत कर उनकी प्रतिभा को निखारना हमारा उद्देश्य है। चेस खेल को माइंड गेम बताते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि मानसिक विकास के लिए इस खेल का बेहद अहम रोल है और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में फुटबॉल और क्रिकेट के अलावे के कबड्डी सहित अन्य खेल प्रतिस्पर्धा में युवाआगे बढ़े और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का नाम रोशन करें इस दिशा में उनका निरंतर सकारात्मक प्रयास जारी है ।

यातायात पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज एवं उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के संयुक्त तत्वाधान में भव्य दो पहिया रैली आयोजित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माह नवम्बर 2025 के जागरूकता अभियान के तहत यातायात पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज एवं उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ शाखा प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में आज दो पहिया हेलमेट रैली का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। रैली का संचालन समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया।रैली को हरी झंडी समिति के सचिव संतोष कुमार एवं यातायात निरीक्षक अमित कुमार द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन प्रयागराज से दिखाकर रवाना किया गया।रैली का मार्ग लक्ष्मी टॉकीज चौराहा–बैक रोड–बालसन चौराहा– मेडिकल चौराहा– हनुमान मंदिर चौराहा–सिविल लाइंस–रोडवेज–पत्थर गिरजाघर रहा तथा इसका समापन सुभाष चन्द्र बोस चौराहा पर किया गया।रैली का उद्देश्य जनमानस को यातायात नियमो के पालन हेलमेट के अनिवार्य उपयोग तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। प्रतिभागियो ने सड़क सुरक्षा से जुड़े स्लोगन सन्देश एवं जागरूकता सामग्री के माध्यम से नागरिकों को सजग करने का प्रयास किया।विशेष सहयोग एवं सहभागिता: वी के श्रीवास्तव शोएब आलम, अजीत कुमार सिन्हा रूपेश जैन वरुण जैन मनोज कुमार सिंह गणेश बाबू संदीप सोनी रमाकांत गुप्ता राजेश कुमार वीर कुमार जैन श्रवण कुमार गौड़ संजय शुक्ला संजय उपाध्याय राजेश निषाद खन्ना अमित कुमार कुशवाहा प्रेमचंद स्वर्णकार राकेश शर्मा वकार अहमद अंसारी फारूकी शिवराज निषाद योगेश चौरसिया नागेन्द्र प्रताप सिंह जादूगर तेज नारायण कुशवाहा सभाजीत कुशवाहा विशाल श्रीवास्तव अर्जुन सिंह मोहम्मद इमरान राम सजीवन महेन्द्र कुमार बिन्द मोहम्मद अनीस अजीत कुमार श्रीवास्तव देवेन्द्र विश्वकर्मा अशरफ के.सी.ओझा कृष्ण राजा नवीन मिश्रा मोहम्मद इमरान खान मसरूर अहमद अंकित कुमार कुशवाहा मोहम्मद अशरफ मोहम्मद जावेद सुधीर कुमार प्रजापति प्रेम बाबू आलोक मिश्रा अजीत कुमार श्रीवास्तव अर्जुन सिंह प्रदेश सिंह अभी श्रीवास्तव प्रमोद कुमार अग्रवाल ऋषिराज राजकुमार कमलेश कुमार मौर्या सुशील प्रजापति मनीष कुमार विश्वकर्मा आकाश सिंह उमेश पाण्डेय अंशु सिंह अमित गुप्ता जावेद अहमद फैजान नीरज केसरी सुजीत कुमार सिंह जाकिर रज़ा कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति यातायात पुलिस तथा सभी स्वयंसेवको का योगदान सराहनीय रहा।

प्रयागराज-मिर्जापुर खण्ड में चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल रेल प्रशासन द्वारा सभी यात्रियो को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयो की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनो एवं गाड़ियो में टिकट चेकिंग अभियान निरन्तर चलाये जा रहे है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबन्धक सामान्य दिनेश कुमार ने प्रयागराज-कानपुर के मध्य गाड़ी संख्या 12505 एवं 12506 में टीम के साथ गाड़ी संख्या12505 एवं 12506 को चेक किया।इस चेकिंग अभियान में 59 यात्रियो को प्रभारितकर 34,500/-रुपए वसूल किये।इसमें 19 बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रभारित कर 14,500/- रूपए 39 अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियो को प्रभारित कर 19,500 रूपए एवं गन्दगी फ़ैलाने के लिए1यात्री को प्रभारित कर 500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।दिनांक 15 नवम्बर 2025 को प्रयागराज-कानपुर खण्ड में चलाये गए चेकिंग अभियान में 5 अवैध वेंडरो को अनधिकृत रूप से खान-पान सामग्री बेचने के लिए पकड़कर अग्रिम कार्यवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द कर दिया गया।इस जांच अभियान के दौरान यात्रियो को स्वच्छता और नियमित टिकट के साथ यात्रा करने के साथ गाड़ी कोच में साफ़-सफाई बनाये रखने के लिए भी जागरूक किया गया।

*इसौली में निकलेगी एकता यात्रा, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रहेंगे मुख्य अतिथि*
सुल्तानपुर,इसौली विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को आयोजित होने वाली एकता यात्रा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम कुड़वार ब्लॉक के अलीगंज सब्जी मंडी मैदान में आयोजित किया जा रहा है। जहां भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के जुटने की संभावना है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसौली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता विकास शुक्ल ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा समाज में एकता, सद्भाव व भाईचारा मजबूत करने का संदेश देती है।भाजपा नेता विकास शुक्ला यह भी कहा कि शांति,विकास और सौहार्द बनाए रखने की दिशा में यह आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है और सभी नागरिकों को इसमें बढ़-चढ़कर योगदान देना चाहिए।
*पदयात्रा में दो मुद्दों संकल्प लिया गया*
सुल्तानपुर,अयोध्या के सरयू तट से प्रयागराज के संगम तक रोजगार दो , सामाजिक न्याय दो पदयात्रा लेकर निकले आप नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सुल्तानपुर में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये पदयात्रा में दो मुद्दों संकल्प लिया गया है,पहला बेरोजगारी के खिलाफ,और दूसरा सामाजिक भेदभाव। इसी लिए इस यात्रा का नाम-रोजगार दो,सामाजिक न्याय दो यात्रा रखी गई है। उन्होंने कहा कि रोजगार की बात करने पर यूपी में पेपर लीक हो जाता है ये  नौजवानों की जिंदगी का ऐसा सच है। जो उनके लिए दुःख और त्रासदी का कारण बन गया है। संजय सिंह ने युवाओं से आवाहन किया युवा इस यात्रा का हिस्सा बने। वहीं  नियमित और मानदेय बढ़ाने वाले से भी उन्होंने यात्रा में शामिल होने का आवाहन किया। संजय ने कहा कि रेडी पटरी वालों की दुकान पर बुलडोजर चलाया जाता है ।
आज सामाजिक भेदभाव किया जाता है। दलित पिछड़े मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव फैलाकर राजनीति की जा रही है वो ठीक नहीं। यूपी में तमाम घटनाएं सामाजिक भेदभाव को दिखा रही हैं।
पीएम मोदी पर सांसद संजय सिंह ने  तंज कसते हुए कहा कि देश को बट्टा लगाकर वे कट्टा कट्टा कह रहे हैं। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि आज दो सौ लाख करोड़ को कर्जा हिंदुस्तान पर है। जब पीएम बने थे तो 56 लाख करोड़ का था कर्जा। उन्होंने देश की सारी संपत्ति पूंजीपति मित्रों को बेच दी ।
चुनाव में ऐसी भाषा बोलना और बात करना, जीत गए आप तो उसका भी अलग प्रकार का अहंकार दिखाना ये ठीक नहीं। संजय ने आरोप लगाया कि  बिहार की जीत चुनाव आयोग की है, बीजेपी और एनडीए की नहीं। ये चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की है जीत। एनडीए को चुनाव आयोग को माला पहनाना चाहिए। संजय ने कहा कि 80 लाख वोट जिस राज्य में चोरी हो जाय, 14 लाख के करीब डुप्लीकेट, एक लाख के वोट का पता नहीं तो उस राज्य में क्या चुनाव। 202 में 128 सीट ऐसी जहां SIR के जरिए वोट काटे गए, तो ऐसे जीतने का क्या फायदा। SIR नहीं कटेगा तो बिहार में 80 लाख वोट कटे, यहां दो करेगा वोट कटेगा।
हम अपनी क्षमता के अनुसार सड़क और सदन दोनों जगह लड़ाई लड़ते हैं।
लोग साथ देंगे तो सफलता मिलेगी, लोग नहीं देंगे तो जैसे चल रहा वैसे चलेगा। उन्होंने कहा कि
तीन महीने पहले ही मैने कहा था कि  बिहार का चुनाव हाइजैक हो गया था।
देवघर- तिलक सेवा समिति के द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: आज तिलक सेवा समिति देवघर झारखंड के तत्वावधान में राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह के अवसर पर जिले के बहुमुखी प्रतिभा के धनी लोकप्रिय कर्तव्यनिष्ठ सम्मानित विद्वान पत्रकार बंधु करीब 19 को सम्मान के साथ सम्मानित किया। जो अपने जान को जोखिम में डालकर समाचार संकलित करते हैं और आमजनों तक सुलभ तरीके से पहुंचता है। और लोग पढ़ते हैं। सरकार से समिति मांग करती है की शहर के जितने भी निबंधित पत्रकार हैं वैसे निर्भीक निडर कर्तव्यनिष्ठ पत्रकारों को मानदेय के रूप में 25 हजार रुपए प्रत्येक महीने दें और समिति के वरीय संरक्षक समाज सेवी सूरज झा के द्वारा 5 लाख तक बीमा सभी पत्रकारों को करने कि बात कही अगर सरकार पत्रकारों को उक्त बीमा और मानदेय नहीं कराती है। तो समिति बाध्य होकर आंदोलन करती रहेगी। और करेगी जब तक पत्रकारों को ऊंची न्याय नहीं मिल पाता है। आज के कार्यक्रम में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरे कृष्ण राय ने बताया कि पत्रकारों कि सुरक्षा और मानदेय जैसे अधिकार जब तक नहीं मिल जाता आंदोलन जारी रहेगा। समिति के वरिष्ठ संरक्षक समाज सेवी सूरज झा ने भी पत्रकारों को उचित बीमा की मांग दोहराई स्कूल निदेशक और समिति के संरक्षक रूपा श्री ने भी सहानुभूति पूर्वक बातें कही मंच संचालन पत्रकार फाल्गुनी मरीक ने अपने ही अंदाज में किया इंडियन पंच के वरिष्ठ पत्रकार और संघ के अध्यक्ष जेम्स कुमार नवाब ने भी सहानुभूति पूर्वक सरकार पर विचार करने पर बल दिया मंच पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार बरनवाल समिति के महासचिव डॉक्टर विक्रम कुमार बिपुल कुमार मिश्र वशिष्ठ राणा के अलावे काफी संख्या में विद्वान पत्रकार उपस्थित थे धन्यवाद ज्ञापन रूपा श्री ने किया।
बलिया:भोजपुरी भाषा के संवैधानिक दर्जा खातिर जनचेतना जरूरी — संगोष्ठी में वक्ताओं के विचार
संजीव सिंह बलिया|

भोजपुरी पुनर्जागरण मंच के तत्वाधान में “भोजपुरी भाषा आ माटी, मातृ भाषा के सवाल!” विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि भोजपुरी माटी के सुगंध आज सगरी दुनिया में फैल रहल बा। एकर समृद्ध आ गौरवशाली इतिहास रहल बा, लेकिन आजादी के कई दशक बीत गइल बावजूद भोजपुरी के अबले संवैधानिक दर्जा ना मिलल। एह खातिर जनचेतना जागृत कर संघर्ष के आगे बढ़ावे के जरूरत बा।संगोष्ठी के दूसरा सत्र में मंच के जिला इकाई के गठन कइल गइल। नवगठित इकाई में संरक्षक बृजमोहन प्रसाद अनाड़ी, अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप राही, मंत्री धर्मात्मा यादव, उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, संगठन मंत्री राजीव कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार, सदस्य राधेश्याम प्रजापति, गोपाल जी, विनोद कुमार, तथा मार्गदर्शक मंडल में डॉ. भोला प्रसाद आग्नेय, डॉ. राहुल पांडेय, छोटेलाल चौधरी के शामिल कइल गइल।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह जी अपने विचार रखत कहले कि भोजपुरी स्वतंत्र आ पूर्ण भाषा ह, जे संस्कृति, सभ्यता आ परंपरा के अपने में समाहित कइले बा। भोजपुरी भाषा किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान सभ में साहित्य, लोककला आ लोकगीत के माध्यम से प्रासंगिक रूप में पहुंचावे के जरुरत बा।कार्यक्रम में अन्य वक्ता रविन्द्र प्रताप सिंह, रमेश तिवारी, बृजमोहन प्रसाद अनाड़ी, प्रोफेसर अशोक सिंह, शशिप्रेम देवजी, डॉ. अमित कुमार वर्मा, डॉ. राहुल पांडेय, अनिल सिंह आ राजीव कुमार मिश्र वगैरह शामिल रहलें। कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉ. भोला प्रसाद आग्नेय आ संचालन राघवेन्द्र प्रताप राही के द्वारा कइल गइल।
मेरठ: गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने तोड़े बिजली के केबल, बहसुमा में लगा जाम

बहसुमा, मेरठ। गन्ने से भरे ओवरलोड व ओवर हाईट ट्रक ने बटावली रोड कैलाशपुरी क्षेत्र में बिजली के केवल तोड़ दिए जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष सिंगल ने घटना को गंभीर बताते हुए शुगर मिल प्रबंधन और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की कस्बे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब बटावली रोड कैलाशपुरी क्षेत्र में गन्ने से भरे एक ओवरलोड ट्रक ने व्यापारियों की दुकानों के ऊपर से गुजरती बिजली की लाइनों को तोड़ दिया ट्रक में गन्ने की अत्यधिक ऊंचाई होने के कारण हीं बिजली के केवल क्षतिग्रस्त हो गए व्यापार मंडल ने बताया कि इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता हो चुकी है साथ ही बहसुमा थाना प्रभारी और आरटीओ मेरठ को भी लिखित शिकायत भेज कर इस घटना की जानकारी दी जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही पर रोग लगाई जा सके व्यापार मंडल ने मांग की है इस गंभीर मुद्दे पर कठोर कदम उठाते हुए माननीय जिलाधिकारी मेरठ व मुजफ्फरनगर तथा शुगर मिल प्रबंधन को सख्त निर्देश जारी किए जाएं नगर व्यापारियों और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके भविष्य में किसी बड़े हादसे की आशंका खत्म हो सके जिससे क्षेत्र में डर का माहौल बन गया था लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है।

IITF 2025: झारखंड पवेलियन में वन विभाग का स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र; प्राकृतिक शहद, लाह और रेशम के साथ दिख रही 31.8% वन क्षेत्र की समृद्धि

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) के झारखंड पवेलियन में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का स्टॉल आगंतुकों के लिए ज्ञान और उत्पादों का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। लोग यहाँ झारखंड के शुद्ध प्राकृतिक शहद, लाह और रेशम से निर्मित उत्पादों को काफी पसंद कर रहे हैं।

वन क्षेत्र पदा अधिकारी श्री राजेंद्र प्रसाद के अनुसार, झारखंड की भूमि पर 31.8% वन पाए जाते हैं, जिनमें शाल वृक्षों की अधिकता है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

वन उत्पाद और वन्यजीव संरक्षण

विभाग के स्टॉल पर वनों के उत्पादों के प्रसंस्करण और बिक्री की जानकारी दी जा रही है। इस वर्ष, पवेलियन में विशेष रूप से राजमहल के उत्पादों की बिक्री की जा रही है।

विशेष उत्पाद: झारखंड की प्राकृतिक शहद के अलावा, लीची, करंज, वन तुलसी और वाइल्ड हनी जैसी विशेष शहद यहाँ उपलब्ध हैं। इसके अलावा, वनों से ऑर्गैनिक काजू, लाह और बहुमूल्य जड़ी-बूटियाँ (शतावर, कालमेघ, ब्राह्मी आदि) भी प्राप्त होती हैं, जो देश के अन्य कोनों की मांग को पूरा करती हैं।

वन संरक्षण पहल: विभाग मुख्यमंत्री जन वन योजना जैसी परियोजनाओं पर काम कर रहा है और वनों की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को साथ लेकर समितियाँ बनाता है, जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहता है।

झारखंड में वन्यजीव संरक्षण

विभाग वन्यजीवों के संरक्षण के लिए भी किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा कर रहा है। झारखंड में वन्यजीवों का संरक्षण इन-सीटू (In-situ) और एक्स-सीटू (Ex-situ) दोनों तरह से किया जाता है।

इन-सीटू संरक्षण के प्रमुख उदाहरणों में पलामू व्याघ्र आरक्ष्य (बेतला), सिंहभूम दलमा गज आरक्ष्य और 11 वन्य प्राणी आश्रयणी शामिल हैं। जबकि एक्स-सीटू संरक्षण (चिड़ियाघर) मूटा मगर प्रजनन केंद्र रांची, बिरसा मृग विहार कालामाटी और भगवान बिरसा जैविक उद्यान ओरमांझी में किया जाता है।

सांस्कृतिक चेतना और एकता का संदेश देगी 17 नवंबर की आदिवासी महारैली

आदिवासी जन आक्रोश महारैली विरोध का स्वर नहीं, बल्कि आदिवासी समाज की गरिमा, पहचान और अधिकारों की रक्षा का प्रतीक होगी- विक्की कुमार धान 



हजारीबाग- 17 नवंबर, सोमवार को हजारीबाग के प्रसिद्ध सरहुल मैदान में आदिवासी समाज की चेतना और संघर्ष का प्रतीक बनकर आदिवासी जन आक्रोश महारैली आयोजित होने जा रही है। यह रैली विशेष रूप से कुड़मी (महतों) समाज के अनुसूचित जनजाति में शामिल होने की मांग के विरोध में आयोजित की जा रही है।आदिवासी अस्मिता और एकता को बचाने के लिए यह रैली आदिवासी समाज के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोगों को आकर्षित करेगी। आदिवासी जन आक्रोश महारैली के सचिव सह मीडिया प्रभारी विक्की कुमार धान ने बताया कि यह रैली केवल विरोध का स्वर नहीं, बल्कि आदिवासी समाज की गरिमा, पहचान और अधिकारों की रक्षा का प्रतीक होगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में एकता और अस्मिता बनाए रखना है। हम चाहते हैं कि हमारी आवाज़ न सिर्फ़ सुनी जाए, बल्कि हमारी वास्तविक समस्या और मांगें सही मायनों में समझी जाएँ। जबकि सार्वजनिक मंच पर आदिवासी समाज के नेता, बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ता अपने विचार साझा करेंगे। रैली में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, आदिवासी परंपराओं का प्रदर्शन और सभा में विचार-विमर्श का आयोजन भी किया जाएगा। विक्की कुमार धान ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यह रैली शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की जाएगी और सभी उपस्थित लोग आदिवासी संस्कृति और मूल्य की रक्षा करते हुए हिस्सा लें।

हजारीबाग में सांसद खेल महोत्सव के तहत रैपिड शतरंज प्रतियोगिता की धूम, 1128 खिलाड़ियों का महाकुंभ जारी

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा संसद खेल महोत्सव 2025 के तहत आयोजित दो दिवसीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता के महाकुंभ में दूसरे दिन शतरंज का रोमांच दिखा। इस दो दिवसीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का रविवार की रात्रि तक होगा। लेकिन देर शाम तक शतरंज पर शह और मात जारी रहा। झारखंड के सबसे बड़े और सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित सबसे बड़े शतरंज प्रतियोगिता में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कल 1128 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें कुल महिला खिलाड़ी 410 और पुरुष खिलाड़ी 718 शामिल हैं। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़, मांडू, बड़कागांव, बरही और सदर विधानसभा क्षेत्र के कुल 89 स्कूलों के प्रतिभागी पहुंचे। इसमें रामगढ़ जिले के कुल 219 और हजारीबाग जिले के 909 प्रतिभागी शामिल हुए। टूर्नामेंट में अंडर 7, अंडर 9,अंडर 11, अंडर

14, अंडर 17 और अंडर 19 वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए। टूर्नामेंट का आयोजन हजारीबाग शहर के विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर स्थित बहुउद्देशीय परिक्षा भवन सभागार में हुआ। इस रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने खुद चेस की बिसात पर हाथ आजमा कर किया। रैपिड चेस प्रतियोगिता के तहत 20 मिनट का एक राउंड और कुल 09 राउंड का यह प्रतियोगिता है। करीब 5:00 बजे शाम तक कुल 07 राउंड का खेल समाप्त हो गया था। प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप सभी बोर्ड पर घड़ी सहित अन्य ज़रूरी सामग्री के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के कल 27 आर्बिटर की टीम द्वारा प्रतियोगिता के निदेशक करण जायसवाल सहित हजारीबाग जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव मनमीत अकेला, कोषाध्यक्ष राजन कुमार साहा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और सांसद सेवा कार्यालय के कर्मीगण शिद्दत से जुटे हुए हैं। टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ियों के लिए सांसद मनीष जायसवाल की ओर से पुरस्कार राशि के रूप में कुल 63,100 रुपए रखा गया है जिसे 29 केश पुरस्कार और 45 ट्रॉफीज विजेता खिलाड़ियों को भेंट किया जाएगा ।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का वार्षिक आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत प्रथम चरण में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट पूरे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में संपन्न होने के पश्चात रैपिड चेस प्रतियोगिता का आयोजन जारी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में जहां युवा कंप्यूटर और मोबाइल की दुनिया में व्यस्त है ऐसे में उन्हें मैदान से जोड़ना और विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा के माध्यम से खेलों के प्रति उनमें रुचि जागृत कर उनकी प्रतिभा को निखारना हमारा उद्देश्य है। चेस खेल को माइंड गेम बताते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि मानसिक विकास के लिए इस खेल का बेहद अहम रोल है और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में फुटबॉल और क्रिकेट के अलावे के कबड्डी सहित अन्य खेल प्रतिस्पर्धा में युवाआगे बढ़े और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का नाम रोशन करें इस दिशा में उनका निरंतर सकारात्मक प्रयास जारी है ।

यातायात पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज एवं उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के संयुक्त तत्वाधान में भव्य दो पहिया रैली आयोजित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माह नवम्बर 2025 के जागरूकता अभियान के तहत यातायात पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज एवं उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ शाखा प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में आज दो पहिया हेलमेट रैली का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। रैली का संचालन समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया।रैली को हरी झंडी समिति के सचिव संतोष कुमार एवं यातायात निरीक्षक अमित कुमार द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन प्रयागराज से दिखाकर रवाना किया गया।रैली का मार्ग लक्ष्मी टॉकीज चौराहा–बैक रोड–बालसन चौराहा– मेडिकल चौराहा– हनुमान मंदिर चौराहा–सिविल लाइंस–रोडवेज–पत्थर गिरजाघर रहा तथा इसका समापन सुभाष चन्द्र बोस चौराहा पर किया गया।रैली का उद्देश्य जनमानस को यातायात नियमो के पालन हेलमेट के अनिवार्य उपयोग तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। प्रतिभागियो ने सड़क सुरक्षा से जुड़े स्लोगन सन्देश एवं जागरूकता सामग्री के माध्यम से नागरिकों को सजग करने का प्रयास किया।विशेष सहयोग एवं सहभागिता: वी के श्रीवास्तव शोएब आलम, अजीत कुमार सिन्हा रूपेश जैन वरुण जैन मनोज कुमार सिंह गणेश बाबू संदीप सोनी रमाकांत गुप्ता राजेश कुमार वीर कुमार जैन श्रवण कुमार गौड़ संजय शुक्ला संजय उपाध्याय राजेश निषाद खन्ना अमित कुमार कुशवाहा प्रेमचंद स्वर्णकार राकेश शर्मा वकार अहमद अंसारी फारूकी शिवराज निषाद योगेश चौरसिया नागेन्द्र प्रताप सिंह जादूगर तेज नारायण कुशवाहा सभाजीत कुशवाहा विशाल श्रीवास्तव अर्जुन सिंह मोहम्मद इमरान राम सजीवन महेन्द्र कुमार बिन्द मोहम्मद अनीस अजीत कुमार श्रीवास्तव देवेन्द्र विश्वकर्मा अशरफ के.सी.ओझा कृष्ण राजा नवीन मिश्रा मोहम्मद इमरान खान मसरूर अहमद अंकित कुमार कुशवाहा मोहम्मद अशरफ मोहम्मद जावेद सुधीर कुमार प्रजापति प्रेम बाबू आलोक मिश्रा अजीत कुमार श्रीवास्तव अर्जुन सिंह प्रदेश सिंह अभी श्रीवास्तव प्रमोद कुमार अग्रवाल ऋषिराज राजकुमार कमलेश कुमार मौर्या सुशील प्रजापति मनीष कुमार विश्वकर्मा आकाश सिंह उमेश पाण्डेय अंशु सिंह अमित गुप्ता जावेद अहमद फैजान नीरज केसरी सुजीत कुमार सिंह जाकिर रज़ा कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति यातायात पुलिस तथा सभी स्वयंसेवको का योगदान सराहनीय रहा।

प्रयागराज-मिर्जापुर खण्ड में चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल रेल प्रशासन द्वारा सभी यात्रियो को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयो की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनो एवं गाड़ियो में टिकट चेकिंग अभियान निरन्तर चलाये जा रहे है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबन्धक सामान्य दिनेश कुमार ने प्रयागराज-कानपुर के मध्य गाड़ी संख्या 12505 एवं 12506 में टीम के साथ गाड़ी संख्या12505 एवं 12506 को चेक किया।इस चेकिंग अभियान में 59 यात्रियो को प्रभारितकर 34,500/-रुपए वसूल किये।इसमें 19 बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रभारित कर 14,500/- रूपए 39 अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियो को प्रभारित कर 19,500 रूपए एवं गन्दगी फ़ैलाने के लिए1यात्री को प्रभारित कर 500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।दिनांक 15 नवम्बर 2025 को प्रयागराज-कानपुर खण्ड में चलाये गए चेकिंग अभियान में 5 अवैध वेंडरो को अनधिकृत रूप से खान-पान सामग्री बेचने के लिए पकड़कर अग्रिम कार्यवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द कर दिया गया।इस जांच अभियान के दौरान यात्रियो को स्वच्छता और नियमित टिकट के साथ यात्रा करने के साथ गाड़ी कोच में साफ़-सफाई बनाये रखने के लिए भी जागरूक किया गया।