अटल जी की 101वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई, रामशंकर भारती इंटर कॉलेज,मथुरा बाजार में हुआ भव्य आयोजन।  
    
                    
बलरामपुर।  देश के सर्वमान्य नेता,भारतरत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती मथुरा बाजार स्थित रामशंकर भारती इंटर कॉलेज में श्रद्धा, उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधन के मार्गदर्शन में शिव प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अटल जी के जीवन,विचारों एवं राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान पर आधारित प्रेरक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,जिन्हें देख उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्रसेवा,सुचिता और दूरदर्शी नेतृत्व का प्रतीक था। उन्होंने अटल जी द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों और देश को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं सदर विधायक पल्टूराम ने अपने संबोधन में कहा,“अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं,बल्कि विचारों के युगपुरुष थे। उन्होंने राजनीति में संवाद,शालीनता और समरसता की जो परंपरा स्थापित की, वह आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। पोखरण परमाणु परीक्षण से लेकर सड़क,संचार और आधारभूत ढांचे के विकास तक अटल जी के निर्णयों ने भारत को वैश्विक मंच पर एक मजबूत पहचान दिलाई।”
उन्होंने युवाओं से अटल जी के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्रसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
अटल जी के परिवार से जुड़ीं अंजली मिश्र ने उनके व्यक्तित्व और विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी का संपूर्ण जीवन सादगी,संवेदनशीलता और राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण था।
वहीं अटल जी के साथ कार्य कर चुके परिवार से जन्मेजय सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अटल जी की कार्यशैली में मानवीय दृष्टिकोण और सबको साथ लेकर चलने की भावना सदैव झलकती थी।
कार्यक्रम में आयोजक एवं चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।
तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने कहा कि अटल जी ने राजनीति को सत्ता नहीं, बल्कि सेवा और राष्ट्रनिर्माण का माध्यम बनाया।
भाजपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्र ने अपने वक्तव्य में कहा,“अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अंत्योदय,राष्ट्रवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त आधार प्रदान किया। उनका जीवन प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए मार्गदर्शक है। हमें उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाकर मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए।”
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह ‘गुड्डू’,डीपी सिंह बैस,श्याम मनोहर तिवारी,शेरावाली शुक्ला,शिव प्रसाद यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि,शिक्षाविद् एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
डी. मोनफोर अकादमी में तुलसी पूजा, छात्रों ने दिया संस्कृति व अनुशासन का संदेश
बहसूमा। डी. मोनफोर अकादमी में गुरुवार को तुलसी पूजा का आयोजन श्रद्धा, अनुशासन और आध्यात्मिक वातावरण के बीच सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।

पूजा कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने तुलसी के पौधे को तिलक लगाकर दीप प्रज्वलित किया तथा विधिवत परिक्रमा कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर छात्रों को तुलसी पूजा के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों में अनुशासन, एकाग्रता और सकारात्मक ऊर्जा स्पष्ट रूप से दिखाई दी, जिससे विद्यालय परिसर का वातावरण अत्यंत शांत एवं प्रेरणादायक बन गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि तुलसी पूजा केवल धार्मिक कर्मकांड नहीं, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, सकारात्मक सोच और नैतिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देती है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने दैनिक जीवन में अच्छे संस्कारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। वहीं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रितु चिकारा ने विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण और सम्मान का महत्व समझाया।

पूजा में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों ने आध्यात्मिक अनुभव के साथ-साथ अनुशासन, संस्कार और सकारात्मक जीवन मूल्यों की सीख प्राप्त की। कार्यक्रम के समापन पर सभी विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और इस स्मरणीय आयोजन का आनंद लिया।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई
बहसुमाध् मेरठ।आज बृहस्पतिवार को मोहम्मदपुर सकिश्त गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भारत रत्न, स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। यह कार्यक्रम परविंदर उर्फ जैन साहब के आवास पर आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। उपस्थित लोगों ने उनके योगदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि अटल जी ने भारतीय राजनीति को नई दिशा दी और अपनी दूरदर्शी सोच, सादगी व राष्ट्रभक्ति से देश को मजबूत नेतृत्व प्रदान किया। उन्होंने अंत्योदय, सुशासन और विकास को अपनी राजनीति का मूल आधार बनाया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई जी की कवि हृदयता, ओजस्वी वक्तृत्व कला और सर्वसमावेशी राजनीति की विशेष रूप से सराहना की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने उनके बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र सेवा करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में  विनोद चौधरी प्रमोद कुमार मनोज चौधरी सुभाष कैप्टन नरेश चौधरी ईश्वर सिंह भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी मौजूद रहे। आयोजन शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
बाल पथ संचालन का हुआ आयोजन

सम्भल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से बाल पथ संचालन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बाल स्वयंसेवकों ने अनुशासित ढंग से सहभागिता की। पथ संचालन की शुरुआत सराय स्थित विक्रम बैंकट हॉल (विक्रम पैलेस) से हुई, जहां सबसे पहले एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में संघ पदाधिकारियों ने बाल स्वयंसेवकों को संगठन, अनुशासन और संस्कारों का महत्व बताया। सभा के उपरांत बाल पथ संचालन निकाला गया। यह पथ संचालन विक्रम बैंकट हॉल से शुरू होकर चौधरी चरण सिंह पार्क, शंकर कॉलेज चौराहा, यशोदा चौराहा होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरा। मार्ग में जगह-जगह लोगों ने पथ संचालन को देखा और बच्चों के अनुशासन व एकरूपता की सराहना उनके ऊपर फूल बरसाकर स्वागत किया। पूरे आयोजन के दौरान बाल स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में कदमताल करते नजर आए। पथ संचालन की विशेष आकर्षण गणेश धारी रूप में सजे बालक रहे, जिन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। गणेश रूप में बच्चों की प्रस्तुति ने आयोजन को सांस्कृतिक रंग भी दिया। ढोल-नगाड़ों की गूंज और स्वयंसेवकों के घोष के साथ नगर का माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा। बाल पथ संचालन का समापन पुणे निजी बैंकट हॉल में हुआ। यहां समापन सत्र में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संघ पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में राष्ट्रभक्ति, सामाजिक समरसता और अनुशासन की भावना विकसित होती है। उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चों को संस्कारवान बनाने में सहयोग की अपील की। आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
कांग्रेस कार्यालय पर मनाई गई मालवीय, बिजली पासी व राजगोपालाचारी की पुण्यतिथि
संभल ।ञ गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय, चंदौसी रोड, सम्भल पर जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं राष्ट्रनिर्माताओं पंडित मदन मोहन मालवीय, महाराजा बिजली पासी एवं चक्रवर्ती राजगोपालाचारी की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत तीनों महान विभूतियों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय शिक्षा, राष्ट्रवाद और सामाजिक सुधार के प्रतीक थे। उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना कर देश को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया। वहीं महाराजा बिजली पासी सामाजिक न्याय, साहस और स्वाभिमान के प्रतीक रहे, जिन्होंने शोषित और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए संघर्ष किया। चक्रवर्ती राजगोपालाचारी स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेता, कुशल प्रशासक और संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान व्यक्तित्व थे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज देश को फिर से ऐसे ही ईमानदार, त्यागी और दूरदर्शी नेतृत्व की आवश्यकता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इन महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी सदैव सामाजिक समरसता, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी। कार्यक्रम में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में तीनों महान विभूतियों के आदर्शों को आत्मसात करने और जनहित में कार्य करने का संकल्प लिया।
पहला अटल बिहारी वाजपेई के 101वें जन्मदिन पर सम्भल में अटल स्मृति उद्यान का उद्घाटन
संभल । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के 101वें जन्मदिन के अवसर पर सम्भल में उनकी स्मृति को समर्पित मोहल्ला ठेर सभासद चंचल गुप्ता ने एक विशेष सौगात दी गई। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जिला प्रशासन और नगर पालिका की पहल पर अटल बिहारी वाजपेई स्मृति उद्यान पार्क का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक सहित नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे।

यह स्मृति उद्यान सम्भल के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक मौहल्ला ठेर में विकसित किया गया है। नगर पालिका ने यहां से अवैध कब्जा हटाकर इस पार्क का निर्माण कराया, जिससे न सिर्फ क्षेत्र का सौंदर्यीकरण हुआ बल्कि आम जनता को भी एक खुला और सुरक्षित सार्वजनिक स्थान उपलब्ध हो सका। बाजार क्षेत्र में स्थित होने के कारण यह पार्क खासतौर पर खरीदारी के लिए आने वाले बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए विश्राम स्थल के रूप में उपयोगी साबित होगा। अटल बिहारी वाजपेई स्मृति उद्यान की खास बात यह है कि इसमें पूर्व प्रधानमंत्री के सम्भल आगमन से जुड़ी ऐतिहासिक यादों को भी सहेजा गया है। वर्ष 1971 में अटल बिहारी वाजपेई के सम्भल आगमन की एक दुर्लभ तस्वीर पार्क में लगाई गई है, जो उनके इस क्षेत्र से जुड़ाव को दर्शाती है। यह तस्वीर आने वाली पीढ़ियों को न सिर्फ इतिहास से जोड़ने का काम करेगी, बल्कि अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को भी याद दिलाएगी। उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जिले में जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। अवैध कब्जा हटाकर पार्क का निर्माण कराना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जैसे महान नेता की स्मृति में बनाया गया यह उद्यान सामाजिक समरसता और सुशासन की भावना को आगे बढ़ाएगा। वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मणि भूषण तिवारी ने बताया कि पार्क को इस तरह विकसित किया गया है कि यहां साफ-सफाई, बैठने की उचित व्यवस्था और हरियाली का विशेष ध्यान रखा गया है। भविष्य में इसमें और भी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी ताकि लोग यहां सुकून के पल बिता सकें। अटल बिहारी वाजपेई स्मृति उद्यान न सिर्फ सम्भल शहर की सुंदरता में इजाफा करेगा, बल्कि यह पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृतियों को जीवंत रखने का भी एक सार्थक प्रयास साबित होगा।
*विश्व हिंदू महासंघ ने मनाया तुलसी पूजन दिवस,सभी से की घर में तुलसी का पौधा रखने की अपील*
सुल्तानपुर,विश्व हिंदू महासंघ ने प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के निर्देश पर 25 दिसंबर को सीता कुंड धाम पे नारी शक्ति की मौजूदगी में बड़े हर्षोल्लास के साथ तुलसी पूजन दिवस मनाया,मुख्य यजमान वरिष्ठ समाज सेवी व कोंग्रेसी नेता पं. दिलीप मिश्रा ने अपने उद्बोधन में तुलसी को भारतीय संस्कृति,पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य संवर्धन का अद्भुत संगम बताते हुये कहा की यह हमारे जीवन शैली,आस्था एवं विज्ञान से गहराई से जुड़ा हुआ है,गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने तुलसी पूजन दिवस को धार्मिक परंपरा नहीं बल्कि सांस्कृतिक चेतना का सशक्त उदाहरण बताया, आयोजक संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने बताया कि हिंदू धर्म ग्रंथो में तुलसी को माता तुलसी और विष्णु प्रिया कहा गया है। तुलसी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है,श्वान्स रोगों में लाभकारी है तथा मानसिक तनाव को कम करने में भी सहायक है। अंत में सभी ने माँ तुलसी का पूजन व आरती करते हुये जयकारे लगाये व प्रसाद वितरण हुआ,कार्यक्रम में मिथिलेश पाण्डेय,राधा मौर्या,किरन शर्मा,देवकी जायसवाल,पं. दिलीप मिश्रा,रुद्र प्रताप सिंह मदन,रमेश माहेश्वरी,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राकेश कुमार मिश्र,राजेश पाठक,राकेश सिंह दद्दू,विनय कुमार सिंह,विकास यादव,सेनजीत कसौधन दाऊ,अजय प्रताप सिंह,सोनू सिंह,अशोक कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
शहीद निर्मल महतो की 75वीं जयंती: सीएम हेमन्त सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, कहा– "शहीद निर्मल महतो के आदर्शों से ही समृद्ध होगा झारखंड"

रांची | 25 दिसंबर 2025: झारखंड अलग राज्य आंदोलन के प्रखर नेता अमर वीर शहीद निर्मल महतो की 75वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने जेल मोड़ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं निर्मल महतो

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद निर्मल महतो जी ने आदिवासी-मूलवासियों के हक और अधिकार के लिए अपनी शहादत दी। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "झारखंड अलग राज्य आंदोलन में उनका योगदान अमूल्य है। जब वे शहीद हुए, तब वे एक युवा नेता थे। आज राज्य का एक-एक नौजवान उन्हें अपना मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत मानता है।"

25 साल का झारखंड और शहीदों के सपने

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि झारखंड राज्य को बने 25 वर्ष हो चुके हैं और आज राज्य सरकार उनके आदर्शों एवं विचारों को आत्मसात करते हुए निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में भी निर्मल महतो जी के विचारों को जिंदा रखते हुए राज्य को देश का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा।

राज्यभर में श्रद्धा का माहौल

झारखंड के इस वीर सपूत को याद करने के लिए आज राज्य के कोने-कोने में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जेल मोड़ पर आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर शहीद निर्मल महतो को नमन किया।

आजमगढ़: भाजपा नेता ने किया कम्बल का वितरण
आजमगढ़। तहबरपुुुुर विकास के लखनूपुर ग्राम सभा में माता अष्टभुजी जी के मंदिर परिसर में अनिल यादव द्वारा 100 जरुरत मंदों को कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी तहबरपुुुुर के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ नेता आशुतोष राय रहे । कम्बल पाकर जरूरत मंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे। रहे। इस दौरान नागेंद्र पांडेय , अनिल यादव मौजूद रहे। आशुतोष राय ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि डबल इंजन की सरकार में तीव्र गति से विकास हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक तिवारी, मंडल संयोजक तहबरपुर द्वारा किया गया।
पीएम मोदी ने किया “राष्ट्र प्रेरणा स्थल” का लोकार्पण, कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना

#pmmodilucknow_visit

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लखनऊ में हैं। उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। लखनऊ में बनाए गए राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं लगी हैं।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज लखनऊ को एक नया प्रेरणा स्थल प्राप्त हुआ है। यह हमारे लिए आत्मसम्मान, गौरव और सेवा का प्रतीक है। यह हमें संदेश देता है कि हमारा हर कदम हर प्रयास राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित है। सबका प्रयास ही विकसित भारत का निर्माण करेगा। मैं लखनऊ, उत्तर प्रदेश और पूरे देश को राष्ट्र प्रेरणा स्थल की बधाई देता हूं।

मेरा सौभाग्‍य है कि मैं यूपी से सांसद-पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने यूपी और यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा, बीजेपी की डबल इंजन सरकार का फायदा यूपी को हो रहा है। आज यूपी 21वीं सदी के भारत में अपनी अलग पहचान बना रहा है। मेरा सौभाग्‍य है कि मैं यूपी से सांसद हूं। एक समय में यूपी कभी खराब कानून व्‍यवस्‍था के लिए जाना जाता था लेकिन आज यूपी की कानून व्‍यवस्‍था की पूरे देश में तारीफ होती है।

कई दशकों से कूड़े कचरे का पहाड़ जमा हुआ था- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिस जमीन पर यह प्रेरणा स्थल बना है। उसकी 30 एकड़ जमीन पर कई दशकों से कूड़े कचरे का पहाड़ जमा हुआ था। पिछले 3 वर्ष में इसे पूरी तरह खत्म किया गया है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी श्रमिकों, कारीगरों, योजनाकारों, योगी जी को और उनकी पूरी टीम को मैं बधाई देता हूं।

ब्रह्मोस अब लखनऊ में बन रहा-पीएम मोदी

पीएम मोदी बोले कि मेड इन इंडिया का सामान आज दुनिया भर में पहुंच रहा है। यूपी में एक जनपद एक उत्पाद का बड़ा अभियान चल रहा है। दूसरी तरफ राज्य में ही डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने जिस ब्रह्मोस का जलवा देखा वो अब लखनऊ में बन रहा है। वो दिन दूर नहीं जब यूपी का डिफेंस कॉरिडोर दुनिया भर में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के लिए जाना जाएगा।

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जमकर बरसे पीएम मोदी

अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने अपने परिवार का ही महिमामंडन किया। किभारत में हर अच्छे काम को एक ही परिवार को जोड़ने की सोच रही है। सड़क हों या मूर्तियां एक ही परिवार के लोगों की थी। यहां तक मोहल्लों के नाम भी एक ही परिवार के लोगों से जुड़े हुए थे। भाजपा ने एक परिवार पर केंद्रित राजनीति से निकाला। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाएं अब कई जगहों पर हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा कि उसी तरह से समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भी परिवारवाद को फैलाया।

अटल जी की 101वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई, रामशंकर भारती इंटर कॉलेज,मथुरा बाजार में हुआ भव्य आयोजन।  
    
                    
बलरामपुर।  देश के सर्वमान्य नेता,भारतरत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती मथुरा बाजार स्थित रामशंकर भारती इंटर कॉलेज में श्रद्धा, उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधन के मार्गदर्शन में शिव प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अटल जी के जीवन,विचारों एवं राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान पर आधारित प्रेरक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,जिन्हें देख उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्रसेवा,सुचिता और दूरदर्शी नेतृत्व का प्रतीक था। उन्होंने अटल जी द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों और देश को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं सदर विधायक पल्टूराम ने अपने संबोधन में कहा,“अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं,बल्कि विचारों के युगपुरुष थे। उन्होंने राजनीति में संवाद,शालीनता और समरसता की जो परंपरा स्थापित की, वह आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। पोखरण परमाणु परीक्षण से लेकर सड़क,संचार और आधारभूत ढांचे के विकास तक अटल जी के निर्णयों ने भारत को वैश्विक मंच पर एक मजबूत पहचान दिलाई।”
उन्होंने युवाओं से अटल जी के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्रसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
अटल जी के परिवार से जुड़ीं अंजली मिश्र ने उनके व्यक्तित्व और विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी का संपूर्ण जीवन सादगी,संवेदनशीलता और राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण था।
वहीं अटल जी के साथ कार्य कर चुके परिवार से जन्मेजय सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अटल जी की कार्यशैली में मानवीय दृष्टिकोण और सबको साथ लेकर चलने की भावना सदैव झलकती थी।
कार्यक्रम में आयोजक एवं चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।
तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने कहा कि अटल जी ने राजनीति को सत्ता नहीं, बल्कि सेवा और राष्ट्रनिर्माण का माध्यम बनाया।
भाजपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्र ने अपने वक्तव्य में कहा,“अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अंत्योदय,राष्ट्रवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त आधार प्रदान किया। उनका जीवन प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए मार्गदर्शक है। हमें उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाकर मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए।”
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह ‘गुड्डू’,डीपी सिंह बैस,श्याम मनोहर तिवारी,शेरावाली शुक्ला,शिव प्रसाद यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि,शिक्षाविद् एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
डी. मोनफोर अकादमी में तुलसी पूजा, छात्रों ने दिया संस्कृति व अनुशासन का संदेश
बहसूमा। डी. मोनफोर अकादमी में गुरुवार को तुलसी पूजा का आयोजन श्रद्धा, अनुशासन और आध्यात्मिक वातावरण के बीच सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।

पूजा कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने तुलसी के पौधे को तिलक लगाकर दीप प्रज्वलित किया तथा विधिवत परिक्रमा कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर छात्रों को तुलसी पूजा के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों में अनुशासन, एकाग्रता और सकारात्मक ऊर्जा स्पष्ट रूप से दिखाई दी, जिससे विद्यालय परिसर का वातावरण अत्यंत शांत एवं प्रेरणादायक बन गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि तुलसी पूजा केवल धार्मिक कर्मकांड नहीं, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, सकारात्मक सोच और नैतिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देती है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने दैनिक जीवन में अच्छे संस्कारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। वहीं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रितु चिकारा ने विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण और सम्मान का महत्व समझाया।

पूजा में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों ने आध्यात्मिक अनुभव के साथ-साथ अनुशासन, संस्कार और सकारात्मक जीवन मूल्यों की सीख प्राप्त की। कार्यक्रम के समापन पर सभी विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और इस स्मरणीय आयोजन का आनंद लिया।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई
बहसुमाध् मेरठ।आज बृहस्पतिवार को मोहम्मदपुर सकिश्त गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भारत रत्न, स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। यह कार्यक्रम परविंदर उर्फ जैन साहब के आवास पर आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। उपस्थित लोगों ने उनके योगदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि अटल जी ने भारतीय राजनीति को नई दिशा दी और अपनी दूरदर्शी सोच, सादगी व राष्ट्रभक्ति से देश को मजबूत नेतृत्व प्रदान किया। उन्होंने अंत्योदय, सुशासन और विकास को अपनी राजनीति का मूल आधार बनाया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई जी की कवि हृदयता, ओजस्वी वक्तृत्व कला और सर्वसमावेशी राजनीति की विशेष रूप से सराहना की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने उनके बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र सेवा करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में  विनोद चौधरी प्रमोद कुमार मनोज चौधरी सुभाष कैप्टन नरेश चौधरी ईश्वर सिंह भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी मौजूद रहे। आयोजन शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
बाल पथ संचालन का हुआ आयोजन

सम्भल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से बाल पथ संचालन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बाल स्वयंसेवकों ने अनुशासित ढंग से सहभागिता की। पथ संचालन की शुरुआत सराय स्थित विक्रम बैंकट हॉल (विक्रम पैलेस) से हुई, जहां सबसे पहले एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में संघ पदाधिकारियों ने बाल स्वयंसेवकों को संगठन, अनुशासन और संस्कारों का महत्व बताया। सभा के उपरांत बाल पथ संचालन निकाला गया। यह पथ संचालन विक्रम बैंकट हॉल से शुरू होकर चौधरी चरण सिंह पार्क, शंकर कॉलेज चौराहा, यशोदा चौराहा होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरा। मार्ग में जगह-जगह लोगों ने पथ संचालन को देखा और बच्चों के अनुशासन व एकरूपता की सराहना उनके ऊपर फूल बरसाकर स्वागत किया। पूरे आयोजन के दौरान बाल स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में कदमताल करते नजर आए। पथ संचालन की विशेष आकर्षण गणेश धारी रूप में सजे बालक रहे, जिन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। गणेश रूप में बच्चों की प्रस्तुति ने आयोजन को सांस्कृतिक रंग भी दिया। ढोल-नगाड़ों की गूंज और स्वयंसेवकों के घोष के साथ नगर का माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा। बाल पथ संचालन का समापन पुणे निजी बैंकट हॉल में हुआ। यहां समापन सत्र में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संघ पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में राष्ट्रभक्ति, सामाजिक समरसता और अनुशासन की भावना विकसित होती है। उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चों को संस्कारवान बनाने में सहयोग की अपील की। आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
कांग्रेस कार्यालय पर मनाई गई मालवीय, बिजली पासी व राजगोपालाचारी की पुण्यतिथि
संभल ।ञ गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय, चंदौसी रोड, सम्भल पर जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं राष्ट्रनिर्माताओं पंडित मदन मोहन मालवीय, महाराजा बिजली पासी एवं चक्रवर्ती राजगोपालाचारी की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत तीनों महान विभूतियों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय शिक्षा, राष्ट्रवाद और सामाजिक सुधार के प्रतीक थे। उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना कर देश को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया। वहीं महाराजा बिजली पासी सामाजिक न्याय, साहस और स्वाभिमान के प्रतीक रहे, जिन्होंने शोषित और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए संघर्ष किया। चक्रवर्ती राजगोपालाचारी स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेता, कुशल प्रशासक और संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान व्यक्तित्व थे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज देश को फिर से ऐसे ही ईमानदार, त्यागी और दूरदर्शी नेतृत्व की आवश्यकता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इन महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी सदैव सामाजिक समरसता, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी। कार्यक्रम में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में तीनों महान विभूतियों के आदर्शों को आत्मसात करने और जनहित में कार्य करने का संकल्प लिया।
पहला अटल बिहारी वाजपेई के 101वें जन्मदिन पर सम्भल में अटल स्मृति उद्यान का उद्घाटन
संभल । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के 101वें जन्मदिन के अवसर पर सम्भल में उनकी स्मृति को समर्पित मोहल्ला ठेर सभासद चंचल गुप्ता ने एक विशेष सौगात दी गई। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जिला प्रशासन और नगर पालिका की पहल पर अटल बिहारी वाजपेई स्मृति उद्यान पार्क का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक सहित नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे।

यह स्मृति उद्यान सम्भल के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक मौहल्ला ठेर में विकसित किया गया है। नगर पालिका ने यहां से अवैध कब्जा हटाकर इस पार्क का निर्माण कराया, जिससे न सिर्फ क्षेत्र का सौंदर्यीकरण हुआ बल्कि आम जनता को भी एक खुला और सुरक्षित सार्वजनिक स्थान उपलब्ध हो सका। बाजार क्षेत्र में स्थित होने के कारण यह पार्क खासतौर पर खरीदारी के लिए आने वाले बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए विश्राम स्थल के रूप में उपयोगी साबित होगा। अटल बिहारी वाजपेई स्मृति उद्यान की खास बात यह है कि इसमें पूर्व प्रधानमंत्री के सम्भल आगमन से जुड़ी ऐतिहासिक यादों को भी सहेजा गया है। वर्ष 1971 में अटल बिहारी वाजपेई के सम्भल आगमन की एक दुर्लभ तस्वीर पार्क में लगाई गई है, जो उनके इस क्षेत्र से जुड़ाव को दर्शाती है। यह तस्वीर आने वाली पीढ़ियों को न सिर्फ इतिहास से जोड़ने का काम करेगी, बल्कि अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को भी याद दिलाएगी। उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जिले में जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। अवैध कब्जा हटाकर पार्क का निर्माण कराना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जैसे महान नेता की स्मृति में बनाया गया यह उद्यान सामाजिक समरसता और सुशासन की भावना को आगे बढ़ाएगा। वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मणि भूषण तिवारी ने बताया कि पार्क को इस तरह विकसित किया गया है कि यहां साफ-सफाई, बैठने की उचित व्यवस्था और हरियाली का विशेष ध्यान रखा गया है। भविष्य में इसमें और भी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी ताकि लोग यहां सुकून के पल बिता सकें। अटल बिहारी वाजपेई स्मृति उद्यान न सिर्फ सम्भल शहर की सुंदरता में इजाफा करेगा, बल्कि यह पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृतियों को जीवंत रखने का भी एक सार्थक प्रयास साबित होगा।
*विश्व हिंदू महासंघ ने मनाया तुलसी पूजन दिवस,सभी से की घर में तुलसी का पौधा रखने की अपील*
सुल्तानपुर,विश्व हिंदू महासंघ ने प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के निर्देश पर 25 दिसंबर को सीता कुंड धाम पे नारी शक्ति की मौजूदगी में बड़े हर्षोल्लास के साथ तुलसी पूजन दिवस मनाया,मुख्य यजमान वरिष्ठ समाज सेवी व कोंग्रेसी नेता पं. दिलीप मिश्रा ने अपने उद्बोधन में तुलसी को भारतीय संस्कृति,पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य संवर्धन का अद्भुत संगम बताते हुये कहा की यह हमारे जीवन शैली,आस्था एवं विज्ञान से गहराई से जुड़ा हुआ है,गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने तुलसी पूजन दिवस को धार्मिक परंपरा नहीं बल्कि सांस्कृतिक चेतना का सशक्त उदाहरण बताया, आयोजक संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने बताया कि हिंदू धर्म ग्रंथो में तुलसी को माता तुलसी और विष्णु प्रिया कहा गया है। तुलसी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है,श्वान्स रोगों में लाभकारी है तथा मानसिक तनाव को कम करने में भी सहायक है। अंत में सभी ने माँ तुलसी का पूजन व आरती करते हुये जयकारे लगाये व प्रसाद वितरण हुआ,कार्यक्रम में मिथिलेश पाण्डेय,राधा मौर्या,किरन शर्मा,देवकी जायसवाल,पं. दिलीप मिश्रा,रुद्र प्रताप सिंह मदन,रमेश माहेश्वरी,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राकेश कुमार मिश्र,राजेश पाठक,राकेश सिंह दद्दू,विनय कुमार सिंह,विकास यादव,सेनजीत कसौधन दाऊ,अजय प्रताप सिंह,सोनू सिंह,अशोक कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
शहीद निर्मल महतो की 75वीं जयंती: सीएम हेमन्त सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, कहा– "शहीद निर्मल महतो के आदर्शों से ही समृद्ध होगा झारखंड"

रांची | 25 दिसंबर 2025: झारखंड अलग राज्य आंदोलन के प्रखर नेता अमर वीर शहीद निर्मल महतो की 75वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने जेल मोड़ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं निर्मल महतो

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद निर्मल महतो जी ने आदिवासी-मूलवासियों के हक और अधिकार के लिए अपनी शहादत दी। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "झारखंड अलग राज्य आंदोलन में उनका योगदान अमूल्य है। जब वे शहीद हुए, तब वे एक युवा नेता थे। आज राज्य का एक-एक नौजवान उन्हें अपना मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत मानता है।"

25 साल का झारखंड और शहीदों के सपने

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि झारखंड राज्य को बने 25 वर्ष हो चुके हैं और आज राज्य सरकार उनके आदर्शों एवं विचारों को आत्मसात करते हुए निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में भी निर्मल महतो जी के विचारों को जिंदा रखते हुए राज्य को देश का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा।

राज्यभर में श्रद्धा का माहौल

झारखंड के इस वीर सपूत को याद करने के लिए आज राज्य के कोने-कोने में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जेल मोड़ पर आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर शहीद निर्मल महतो को नमन किया।

आजमगढ़: भाजपा नेता ने किया कम्बल का वितरण
आजमगढ़। तहबरपुुुुर विकास के लखनूपुर ग्राम सभा में माता अष्टभुजी जी के मंदिर परिसर में अनिल यादव द्वारा 100 जरुरत मंदों को कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी तहबरपुुुुर के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ नेता आशुतोष राय रहे । कम्बल पाकर जरूरत मंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे। रहे। इस दौरान नागेंद्र पांडेय , अनिल यादव मौजूद रहे। आशुतोष राय ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि डबल इंजन की सरकार में तीव्र गति से विकास हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक तिवारी, मंडल संयोजक तहबरपुर द्वारा किया गया।
पीएम मोदी ने किया “राष्ट्र प्रेरणा स्थल” का लोकार्पण, कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना

#pmmodilucknow_visit

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लखनऊ में हैं। उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। लखनऊ में बनाए गए राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं लगी हैं।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज लखनऊ को एक नया प्रेरणा स्थल प्राप्त हुआ है। यह हमारे लिए आत्मसम्मान, गौरव और सेवा का प्रतीक है। यह हमें संदेश देता है कि हमारा हर कदम हर प्रयास राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित है। सबका प्रयास ही विकसित भारत का निर्माण करेगा। मैं लखनऊ, उत्तर प्रदेश और पूरे देश को राष्ट्र प्रेरणा स्थल की बधाई देता हूं।

मेरा सौभाग्‍य है कि मैं यूपी से सांसद-पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने यूपी और यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा, बीजेपी की डबल इंजन सरकार का फायदा यूपी को हो रहा है। आज यूपी 21वीं सदी के भारत में अपनी अलग पहचान बना रहा है। मेरा सौभाग्‍य है कि मैं यूपी से सांसद हूं। एक समय में यूपी कभी खराब कानून व्‍यवस्‍था के लिए जाना जाता था लेकिन आज यूपी की कानून व्‍यवस्‍था की पूरे देश में तारीफ होती है।

कई दशकों से कूड़े कचरे का पहाड़ जमा हुआ था- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिस जमीन पर यह प्रेरणा स्थल बना है। उसकी 30 एकड़ जमीन पर कई दशकों से कूड़े कचरे का पहाड़ जमा हुआ था। पिछले 3 वर्ष में इसे पूरी तरह खत्म किया गया है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी श्रमिकों, कारीगरों, योजनाकारों, योगी जी को और उनकी पूरी टीम को मैं बधाई देता हूं।

ब्रह्मोस अब लखनऊ में बन रहा-पीएम मोदी

पीएम मोदी बोले कि मेड इन इंडिया का सामान आज दुनिया भर में पहुंच रहा है। यूपी में एक जनपद एक उत्पाद का बड़ा अभियान चल रहा है। दूसरी तरफ राज्य में ही डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने जिस ब्रह्मोस का जलवा देखा वो अब लखनऊ में बन रहा है। वो दिन दूर नहीं जब यूपी का डिफेंस कॉरिडोर दुनिया भर में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के लिए जाना जाएगा।

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जमकर बरसे पीएम मोदी

अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने अपने परिवार का ही महिमामंडन किया। किभारत में हर अच्छे काम को एक ही परिवार को जोड़ने की सोच रही है। सड़क हों या मूर्तियां एक ही परिवार के लोगों की थी। यहां तक मोहल्लों के नाम भी एक ही परिवार के लोगों से जुड़े हुए थे। भाजपा ने एक परिवार पर केंद्रित राजनीति से निकाला। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाएं अब कई जगहों पर हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा कि उसी तरह से समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भी परिवारवाद को फैलाया।