देवघर-17वीं देवघर जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 2025–26 का सफलता पूर्वक आज 18 जनवरी को समापन हुआ।
देवघर:
में खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित 17वीं देवघर जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 2025–26 का भव्य एवं गरिमामय समापन संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी 10 प्रखंडों से कुल 14 टीमों ने भाग लिया, जिनमें लड़कों की 8 एवं लड़कियों की 6 टीमें शामिल थीं।
पूरे आयोजन के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह, जोश और खेल भावना देखने को मिली। देवघर जिला खो-खो देवघर के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड खो-खो के भीष्म पितामह अखिलेश्वर प्रसाद, झारखंड खो-खो संघ के महासचिव सुरेश नारायण चौधरी, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक सह गोड्डा जिला खो-खो के महासचिव भूपेश कुमार, संरक्षक सह आयोजक आदर्श लक्ष्य, मुख्य संरक्षक विजय प्रताप सनातन तथा बेदानंद सिंह अखाड़ा के मुख्य प्रशिक्षक संजीव कुमार झा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने अपनी शानदार फुर्ती, बेहतरीन टीम वर्क और अनुशासित खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोमांचक मुकाबलों में पुरुष वर्ग में एकलव्य एजुकेशन ने तपोवन हाई स्कूल को पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया, वहीं महिला वर्ग में सोनारायथाढ़ी की टीम ने सी.एम.एस.ओ.ई. मातृ मंदिर को हराकर खिताब अपने नाम किया। संरक्षक आदर्श लक्ष्य ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिलेश्वर प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है, जिससे वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक आदर्श लक्ष्य ने कहा कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी राज्य स्तरीय एवं अन्य उच्चस्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों एवं युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है और नई प्रतिभाओं को उचित मंच मिलता है।
खेलों के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक दिशा देने की यह पहल निश्चित रूप से सराहनीय है। कार्यक्रम के अंत में महासचिव कौशल कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों एवं आयोजन में सहयोग करने वाले सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। आज उपस्थित प्रमुख लोग: महासचिव कौशल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विक्की रमानी, सुनील कुमार, मुकुल मिश्रा, ललित झा, संयुक्त सचिव घनश्याम राणा, टेक्निकल डायरेक्टर राकेश कुमार, अनिकेत कुमार, ऋतिक कुमार, अमित कुमार, रोहित कुमार मिश्रा, गुंजन कुमारी, राज कुमार मंडल, डॉ. पंकज सिंह, मालिका झा, राहुल राय, गौतम राय, संतोष शर्मा, मनोरंजन सिंह उर्फ नीलेश, राजा साहनी, कुंदन शर्मा, नयन राज साहनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
1 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1