विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने जताया शोक,रेगनियाँ पहुंच दिवंगत बलिन्द्र सिंह को दी श्रद्धांजलि

नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के रेगनियाँ गांव में कुछ दिनों पूर्व स्वर्गीय बलिन्द्र सिंह के निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई थी। इसी शोक-संवेदना को साझा करने हेतु रफीगंज विधानसभा के विधायक प्रमोद कुमार सिंह शुक्रवार को रेगनियाँ पहुँचे।

विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने स्व. बलिन्द्र सिंह के आवास पर पहुँचकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि परिवार जिस कठिन परिस्थिति से गुजर रहा है, उसमें वे हर संभव सहयोग के लिए सदैव तैयार हैं। विधायक ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान श्रीहरि नारायण से प्रार्थना की कि वे स्व. बलिन्द्र सिंह को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुखद समय में धैर्य प्रदान करें।

ग्रामीणों ने बताया कि अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बीच विधायक का अचानक पहुँच जाना उनके संवेदनशील स्वभाव और जनसेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है। क्षेत्रवासियों ने विधायक के इस मानवीय पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कदम जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच विश्वास को और मजबूत करते हैं।

रेगनियाँ में विधायक की मौजूदगी और शोक-संवेदना ने लोगों के दिलों को छू लिया, जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।

आजमगढ़:-एक दिसबंर से शुरू हो रही विद्युत बिल राहत योजना,ब्याज पर 100 और मूलधन पर मिलेगा 25 फीसदी छूट

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  विद्युत बिल राहत योजना के अंतर्गत विद्युत वितरण मंडल द्वितीय आजमगढ़ के तीनों खण्डों में कभी भी अपना बिल जमा न करने वाले एवं ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अपना विद्युत बिल का भुगतान  31/03/2025 अथवा उसके पूर्व किया हो योजना के पात्र होंगे।  यह योजना 1 दिसम्बर 2025 से लागू होगी जो  तीन चरणों में चलेगी। पहला चरण 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर  तक चलेगा जिसमें पात्र उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज माफ एवं मूलधन में भी 25  प्रतिशत की छूट मिलेगी। प्रथम चरण के बाद मूलधन में छूट घटकर क्रमशः 20 प्रतिशत एवं 15 प्रतिशत ही रह जाएगी। अधीक्षण  अभियंता दिग्विजय सिंह विद्युत वितरण मंडल द्वितीय आजमगढ़ ने बताया मंडल के के तीनों खण्ड फूलपुर में  रुपए 97734 कप्तानगंज में 50174 और सठियांव में 56221 पात्र उपभोक्ताओं पर कुल बकाया लगभग 1078 करोड़ है जिसमें 495 करोड़ ब्याज है। इसके अलावा ऐसे उपभोक्ता जो एकमुश्त भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं । उनके लिए मासिक बिल के साथ 750 अथवा 500 रुपए प्रति माह किस्तों में भी भुगतान करने का प्रावधान है। इसी प्रकार बिजली चोरी वाले प्रकरणों में भी प्रथम चरण में राजस्व निर्धारण में अधिकतम 50 फीसदी की छूट है। योजना का अधिकतम लाभ प्रथम चरण में मिलेगा । पात्र उपभोक्ता दिसम्बर माह की पहली तारीख से ही 2000 रुपए जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का  लाभ उठा सकते है।
ओवरलोडिंग रोको, दुर्घटनाओं पर लगाम लगाओ: जानसठ कोतवाली प्रभारी की मिल मालिकों और कोल्हू संचालकों को कड़ी चेतावनी

ब्रहा प्रकाश शर्मा, मुजफ्फरनगर।

जानसठ। क्षेत्र में गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की ओवरलोडिंग और तेज गति से हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जानसठ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर, कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने शुक्रवार को थाना परिसर में मिल मालिकों और कोल्हू संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसमें उन्हें नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने बैठक में सख्त लहजे में सभी संचालकों को चेतावनी दी कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का अक्षरश पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के पीछे की तरफ रेट्रो-रिफ्लेक्टिव लाइट (परावर्तक प्रकाश) लगाना अनिवार्य है, ताकि कोहरे या अंधेरे में वाहन दूर से दिखाई दे सकें।और ट्रॉली के अंतिम सिरे पर लाल कपड़ा लगाना भी अनिवार्य है, जो वाहन के आयामों को स्पष्ट रूप से दर्शाए। प्रभारी शर्मा ने कड़े शब्दों में कहा कि ओवर-हाइट (निर्धारित ऊँचाई से अधिक) गन्ना लदी ट्रॉलियां सड़क पर बिल्कुल नहीं चलेंगी। बैठक के दौरान एक संवेदनशील मुद्दा भी सामने आया। जानकारी के अनुसार, तिलोरा से जाने वाले गन्ने को लेकर तिसंग गाँव में एक विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई है।

 कोतवाली प्रभारी ने इस तरह के स्थानीय विवादों को भी जल्द से जल्द सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के निर्देश दिए ताकि कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो। कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि यह बैठक क्षेत्र में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर बुलाई गई थी। ओवरलोडेड और अनियंत्रित गति से चलने वाले गन्ना वाहनों के कारण आम जनता और अन्य वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है और दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने सभी मिल मालिकों और कोल्हू संचालकों से जनहित और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

पुलिस की इस पहल से उम्मीद है कि आगामी गन्ना पेराई सत्र में वाहनों की ओवरलोडिंग और तेज गति पर प्रभावी ढंग से रोक लग सकेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।इस दौरान मुख्य रूप से ऋषि पल सिंह ,अरविंद शर्मा, टिकोला मिल, रमेश चंद शर्मा, रागीब त्यागी, लक्ष्य तोमर नेत्रपाल तोमर खतौली मिल मोहम्मद मोनिश टिकोला मिल आदि के साथ बड़ी संख्या कोहलू संचालक मौजूद रहे।

- विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन एच डी एफसी बैंक और डी ए वी कॉलेज ने मिलकर बढ़ाया जीवनदान का कदम


जानसठ। मानवता की सेवा और सामाजिक दायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने व डी ए वी डिग्री कॉलेज के परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया।शुक्रवार को कस्बे में स्थित डी ए वी डिग्री कॉलेज परिसर में मानवता की सेवा एवं सामाजिक दायित्व के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए कस्बे के एचडीएफसी बैंक के द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

 इस पहल का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और क्षेत्र में रक्त की कमी को पूरा करने में सक्रिय योगदान देना रहा, ताकि 'एक भी मरीज रक्त की कमी से अपना जीवन न गवां पाए' के लक्ष्य को साकार किया जा सके। शिविर में रक्त संग्रह का महत्वपूर्ण कार्य सर्वोदय रक्तकोष की विशेषज्ञ और समर्पित टीम द्वारा किया गया। टीम ने अत्याधुनिक उपकरणों और उच्च स्वास्थ्य मानकों का पालन करते हुए रक्तदान प्रक्रिया को सुगम बनाया। एकत्रित रक्त को सीधे रक्तकोष में सुरक्षित भंडारित किया और इसे उन जरूरतमंद मरीजों को तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा जो जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

इस पुनीत अवसर पर, डी ए वी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य कबीर शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और शिविर की सराहना की। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन से छात्रों, अध्यापकों और बैंक कर्मचारियों का भरपूर उत्साहवर्धन किया।कबीर शर्मा ने रक्तदान को 'सर्वश्रेष्ठ दान' बताते हुए कहा, "रक्तदान वास्तव में महादान है, जो किसी के जीवन में आशा का संचार करता है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र और अध्यापक इस सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हैं और सक्रिय रूप से इसमें भाग लिया ।शिविर में बैंक कर्मचारियों, कॉलेज के विद्यार्थियों और स्थानीय निवासियों सहित कुल लगभग 50 लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। यह संख्या न केवल लोगों में बढ़ती जागरूकता है, बल्कि क्षेत्र में सामाजिक एकजुटता की एक नई मिसाल भी पेश करती है।

 इस रक्तदान शिविर का आयोजन। एचडीएफसी बैंक की टीम, जिसका नेतृत्व गौरव जैन शशांक जैन ने किया, इस दौरान सभी रक्तदाताओं ने कॉलेज प्रशासन और सर्वोदय रक्तकोष टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। बैंक मैनेजर कहा कि बैक भविष्य में भी ऐसे जन-कल्याणकारी शिविर का आयोजनों को जारी रखेगा । इस दौरान डीएवी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य नहार सिंह, एस एस आई रामवीरसिंह , आदि के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण

गोण्डा। 21 नवम्बर, 2025 जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वहां पर कैदियों से वार्ता की तथा उन्हें जेल में दी जा रही सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कारागार अस्पताल में जाकर वहां पर भर्ती कैदियों से मुलाकात किया, साथ ही सभी भर्ती कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।

 जिलाधिकारी तथा एसपी ने स्वयं विभिन्न बैरकों, अस्पताल, भोजनालय, भंडार कक्ष, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित को निर्देश दिए कि जेल में जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इसके साथ ही ऐसे कैदी जिनके पास वकील नहीं है उनके लिए सरकारी वकील का भी प्रबंध कराया जाय। जेल में निरुद्ध कैदियों का बराबर मेडिकल चेकअप कराने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर, कारागार डॉक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रयागराज छिवकी रेलवे पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है।प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियो को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनो एवं गाड़ियो में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है 21.11.2025 को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक प्रयागराज छिवकी ओमप्रकाश ने 04 चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान में गाड़ी संख्या 19484 सहरसा जंक्शन- अहमदाबाद (अहमदाबाद एक्सप्रेस)गाड़ी संख्या 13201 राजगीर-मुम्बई एलटीटी (जनता एक्सप्रेस) व गाड़ी संख्या 06211 मैसूर जंक्शन-दरभंगा(दरभंगा स्पेशल)गाड़ियो को चेक किया गया।

 इस चेकिंग अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 32 यात्रियों को प्रभावित कर रु. 30200/-तथा अनियमित यात्रा करने वाले 53 यात्रियो को प्रभावित कर रु.26200/ -जुर्माना वसूल किया गया तथा गन्दगी फैलाने वाले 09 यात्रियों को प्रभारित कर रु.1700/- जुर्माना वसूल किया गया।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

यातायात विभाग साइबर अपराध मिशन शक्ति कमिश्नरेट प्रयागराज एवं उ 0प्र 0 अपराध निरोधक समिति लखनऊ शाखा प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में भव्य जागरूक

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यातायात माह नवम्बर के अंतर्गत आज स्वामी विवेकानन्द विद्या आश्रम इंटरमीडिएट कॉलेज मालवीय मार्ग जॉर्ज टाउन प्रयागराज में यातायात विभाग साइबर अपराध शाखा मिशन शक्ति कमिश्नरेट प्रयागराज एवं जिला अपराध निरोधक समिति के संयुक्त तत्वाधान में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

यह अनवरत चल रहा जागरूकता अभियान प्रादेशिक चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव एवं समिति सचिव संतोष कुमार के नेतृत्व में निरन्तर जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओ शिक्षको एवं आम नागरिको को सड़क सुरक्षा साइबर सुरक्षा तथा नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना रहा।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में यातायात निरीक्षक प्रथम अमित कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमो की वर्तमान पद्धति दोपहिया वाहन चालको के लिए हेलमेट की अनिवार्यता, सीट बेल्ट का प्रयोग ओवरस्पीडिंग से होने वाले दुष्परिणाम तथा सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।उन्होने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल दंड के भय से नही बल्कि स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।

इसी क्रम में मिशन शक्ति विषय पर जॉर्ज टाउन कमिश्नरेट से पधारी उप निरीक्षक कोमल ने नारी सशक्तिकरण महिला सुरक्षा महिला अधिकारो एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री की महत्त्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा जागरूकता एवं साहस के माध्यम से सुरक्षित समाज के निर्माण हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्रा ने की।विशिष्ट अतिथियों के रूप में सेवानिवृत्त जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत कुमार सिन्हा महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नगर प्रियंका पाराशर उप निरीक्षक इन्द्रपाल वर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के आचार्यगण शारदा प्रसाद शुक्ला गौरी शंकर त्रिपाठी गया प्रसाद द्विवेदी गौरव श्रीवास्तव राजेंद्र मिश्रा प्रदीप राय महेश चंद्र मिश्रा एवं दिवेश त्रिपाठी को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक व सामाजिक योगदान के लिए प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे शिक्षको में उत्साह एवं प्रेरणा का संचार हुआ।आज के कार्यक्रम का संयोजन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नगर प्रियंका पाराशर संदीप सोनी एवं संजय कुमार शुक्ला के द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम का कुशल एवं प्रभावी संचालन समिति के पर्यावरण प्रकोष्ठ सचिव हसन ए नकवी के द्वारा किया गया जिनके संचालन से पूरा कार्यक्रम अत्यंत सुव्यवस्थित एवं सफल रहा।

कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा निर्गत महत्वपूर्ण टोल फ्री नंबरों जैसे 112(आपातकालीन सेवा)1090/1091(महिला सुरक्षा)1076(मुख्यमंत्री हेल्पलाइन)आदि का भी विमोचन कर उसके उपयोग की जानकारी दी गई जिससे किसी भी आपात स्थिति में छात्र- छात्राएं एवं नागरिक तुरन्त सहायता प्राप्त कर सके। विद्यालय प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम समाज को अपराधमुक्त एवं सुरक्षित बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसमें सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।

 कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित सामाजिक सुरक्षा एवं जागरूक नागरिक बनने की शपथ के साथ किया गया।उपस्थित सभी लोगों ने इस जानकारी को अपने परिवार, मित्रो एवं समाज में साझा करने का संकल्प भी लिया।

महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे ने माघ मेला के दृष्टिगत किया सूबेदारगंज प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशन का निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महाप्रबन्धक/उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने माघ मेला के दृष्टिगत प्रयागराज क्षेत्र के सूबेदारगंज प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान प्रधान मुख्य परिचालन प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे शरद चन्द्रायन प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक ब्रिजेन्द्र कुमार प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेणु पुष्कर छिब्बर मंडल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल अपर मण्डल रेल प्रबन्धक इन्फ्रा नवीन प्रकाश अपर मण्डल रेल प्रबन्धक सामान्य दीपक कुमार सहित उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय एवं प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।महाप्रबन्धक ने निरिक्षण के क्रम में सबसे पहले सूबेदारगंज स्टेशन का निरिक्षण किया।सूबेदारगंज स्टेशन पर टिकट वितरण यात्री आश्रय स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज एवं जन सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।निरीक्षण के अगले क्रम में महाप्रबन्धक ने प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यात्री आश्रय टिकट वितरण स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज एवं जन सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।महाप्रबन्धक ने प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान यात्रियो के प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था को बारीकी से देखा एवं स्टेशन पर प्लेटफार्म से लेकर फुट ओवर ब्रिज का गहनता से निरीक्षण करते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर चर्चा की।निरीक्षण के अगले क्रम में महाप्रबन्धक ने नैनी स्टेशन पर भी यात्री आश्रय टिकट वितरण स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज सेकेंड एंट्री एवं जन सुविधाओ का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।नैनी स्टेशन पर साफ- सफाई के निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने जन सुविधाओ की स्वच्छता की सराहना की एवं प्लेटफार्मो पर साफ सफाई को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिये।नैनी स्टेशन पर यात्रियों को और अधिक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए आवश्यक निर्माण कार्य एवं सुधार पर अधिकारियो से विमर्श कर निर्देश भी दिये। निरीक्षण के अन्त में महाप्रबन्धक ने अधिकारियो को निर्देशित किया कि सभी तैयारियो माघ मेला से पूर्व की जाएँ एवं सुरक्षा मानको के अनुपलान पर विशेषरूप से ध्यान दिया जाए ताकि यात्रियो एवं रेलकर्मियो को बेहतर सुरक्षित और विश्वसनीय सुविधाएँ उपलब्ध हो सके।

सेवा का अधिकार सप्ताह का सफल आगाज़: रांची में 20 स्थानों पर लगे 'आपकी योजना आपके द्वार' शिविर, हजारों लाभुकों को मिला ऑन द स्पॉट लाभ

रांची: झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष (रजत पर्व) के शुभ अवसर पर सेवा का अधिकार सप्ताह (21 से 28 नवम्बर 2025) के प्रथम दिवस आज रांची जिला में "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत विशाल जनसेवा शिविरों का आयोजन किया गया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

पहले ही दिन जिले के विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों एवं नगर निकाय के वार्डों सहित 20 स्थानों पर शिविर लगाए गए। इन शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं शहरवासी उमड़े और उन्हें एक ही छत के नीचे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिला। जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, बीडीओ-सीओ और विभागीय कर्मियों ने लाभुकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया।

ऑन द स्पॉट परिसंपत्ति और प्रमाण पत्र वितरण

शिविरों में न केवल योजनाओं की जानकारी दी गई, बल्कि मौके पर ही परिसंपत्ति वितरण, स्वीकृति पत्र वितरण एवं आवश्यक दस्तावेज प्रदान किए गए। प्रमुख सुविधाएँ और वितरित परिसंपत्तियाँ इस प्रकार रहीं:

पेंशन स्वीकृति पत्र: सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा) के नवीन एवं लंबित स्वीकृति पत्रों का वितरण।

वस्त्र वितरण: सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना के तहत वस्त्रों का वितरण।

राजस्व एवं दस्तावेज: दाखिल-खारिज शुद्धि पत्र, आधार कार्ड, जाति, आवासीय और आय प्रमाण-पत्रों का त्वरित निष्पादन।

अन्य कल्याणकारी लाभ: विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों को परिसंपत्ति (जैसे ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर) का वितरण।

अंतिम छोर तक लाभ पहुँचाने का संकल्प

उपायुक्त रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि:

“रजत पर्व के इस पवित्र वर्ष में राज्य सरकार का संकल्प है कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचे। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम इसी संकल्प का जीवंत रूप है।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि आगामी 28 नवम्बर तक चलने वाले इस सप्ताह में जिले के सभी प्रखंडों एवं वार्डों में शिविर आयोजित किए जाएँगे, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

आपकी योजना आपके द्वार' का रांची में आगाज: ऊपर कोनकी पंचायत में DC और विधायक ने किया परिसंपत्ति का वितरण, समस्याओं के ऑन द स्पॉट निष्पादन पर जोर


रांची: झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" का आयोजन आज (21 नवंबर 2025) से रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों में शुरू हो गया है।

इस क्रम में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री कांके विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री सुरेश कुमार बैठा के साथ कांके प्रखंड की ऊपर कोनकी पंचायत में आयोजित शिविर में शामिल हुए।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कांके श्री विजय कुमार, अंचल अधिकारी श्री अमित भगत, जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरकार के तंत्र आपके द्वार तक जाएंगे

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने भारी संख्या में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार इस कार्यक्रम को 'सेवा सप्ताह' के रूप में मना रही है। उन्होंने कहा:

"सरकार के तंत्र पंचायत स्तर पर आपके द्वार तक जाएंगे, ताकि आपकी समस्या को सुनते हुए उसकी निष्पादन करने का प्रयास सरकार एवं जिला प्रशासन की तरफ से रहेगा।"

उन्होंने बताया कि इस कैंप के माध्यम से आवेदकों को जाति, आय, आवासीय जैसे प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे, जिनकी समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया जाएगा।

लाभार्थियों को ऑन द स्पॉट मिला लाभ

माननीय विधायक श्री सुरेश कुमार बैठा ने राज्य सरकार की इस पहल की सराहना की और लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया।

शिविर में उपायुक्त, माननीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। इसमें शामिल थे:

पेंशन स्वीकृति पत्र: सामाजिक सुरक्षा के तहत (वृद्ध/दिव्यांग/विधवा) पेंशन लाभुकों को।

धोती-साड़ी: सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत वितरण।

अन्य दस्तावेज: जमीन की दाखिल खारिज शुद्धि पत्र का वितरण भी किया गया।

उपायुक्त ने ग्रामीणों को अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और ग्राम गाड़ी योजना की विस्तार से जानकारी दी और अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि "झारखंड सरकार के सभी योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिलें इसपर विशेष ध्यान दे।"

विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने जताया शोक,रेगनियाँ पहुंच दिवंगत बलिन्द्र सिंह को दी श्रद्धांजलि

नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के रेगनियाँ गांव में कुछ दिनों पूर्व स्वर्गीय बलिन्द्र सिंह के निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई थी। इसी शोक-संवेदना को साझा करने हेतु रफीगंज विधानसभा के विधायक प्रमोद कुमार सिंह शुक्रवार को रेगनियाँ पहुँचे।

विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने स्व. बलिन्द्र सिंह के आवास पर पहुँचकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि परिवार जिस कठिन परिस्थिति से गुजर रहा है, उसमें वे हर संभव सहयोग के लिए सदैव तैयार हैं। विधायक ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान श्रीहरि नारायण से प्रार्थना की कि वे स्व. बलिन्द्र सिंह को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुखद समय में धैर्य प्रदान करें।

ग्रामीणों ने बताया कि अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बीच विधायक का अचानक पहुँच जाना उनके संवेदनशील स्वभाव और जनसेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है। क्षेत्रवासियों ने विधायक के इस मानवीय पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कदम जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच विश्वास को और मजबूत करते हैं।

रेगनियाँ में विधायक की मौजूदगी और शोक-संवेदना ने लोगों के दिलों को छू लिया, जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।

आजमगढ़:-एक दिसबंर से शुरू हो रही विद्युत बिल राहत योजना,ब्याज पर 100 और मूलधन पर मिलेगा 25 फीसदी छूट

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  विद्युत बिल राहत योजना के अंतर्गत विद्युत वितरण मंडल द्वितीय आजमगढ़ के तीनों खण्डों में कभी भी अपना बिल जमा न करने वाले एवं ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अपना विद्युत बिल का भुगतान  31/03/2025 अथवा उसके पूर्व किया हो योजना के पात्र होंगे।  यह योजना 1 दिसम्बर 2025 से लागू होगी जो  तीन चरणों में चलेगी। पहला चरण 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर  तक चलेगा जिसमें पात्र उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज माफ एवं मूलधन में भी 25  प्रतिशत की छूट मिलेगी। प्रथम चरण के बाद मूलधन में छूट घटकर क्रमशः 20 प्रतिशत एवं 15 प्रतिशत ही रह जाएगी। अधीक्षण  अभियंता दिग्विजय सिंह विद्युत वितरण मंडल द्वितीय आजमगढ़ ने बताया मंडल के के तीनों खण्ड फूलपुर में  रुपए 97734 कप्तानगंज में 50174 और सठियांव में 56221 पात्र उपभोक्ताओं पर कुल बकाया लगभग 1078 करोड़ है जिसमें 495 करोड़ ब्याज है। इसके अलावा ऐसे उपभोक्ता जो एकमुश्त भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं । उनके लिए मासिक बिल के साथ 750 अथवा 500 रुपए प्रति माह किस्तों में भी भुगतान करने का प्रावधान है। इसी प्रकार बिजली चोरी वाले प्रकरणों में भी प्रथम चरण में राजस्व निर्धारण में अधिकतम 50 फीसदी की छूट है। योजना का अधिकतम लाभ प्रथम चरण में मिलेगा । पात्र उपभोक्ता दिसम्बर माह की पहली तारीख से ही 2000 रुपए जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का  लाभ उठा सकते है।
ओवरलोडिंग रोको, दुर्घटनाओं पर लगाम लगाओ: जानसठ कोतवाली प्रभारी की मिल मालिकों और कोल्हू संचालकों को कड़ी चेतावनी

ब्रहा प्रकाश शर्मा, मुजफ्फरनगर।

जानसठ। क्षेत्र में गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की ओवरलोडिंग और तेज गति से हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जानसठ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर, कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने शुक्रवार को थाना परिसर में मिल मालिकों और कोल्हू संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसमें उन्हें नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने बैठक में सख्त लहजे में सभी संचालकों को चेतावनी दी कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का अक्षरश पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के पीछे की तरफ रेट्रो-रिफ्लेक्टिव लाइट (परावर्तक प्रकाश) लगाना अनिवार्य है, ताकि कोहरे या अंधेरे में वाहन दूर से दिखाई दे सकें।और ट्रॉली के अंतिम सिरे पर लाल कपड़ा लगाना भी अनिवार्य है, जो वाहन के आयामों को स्पष्ट रूप से दर्शाए। प्रभारी शर्मा ने कड़े शब्दों में कहा कि ओवर-हाइट (निर्धारित ऊँचाई से अधिक) गन्ना लदी ट्रॉलियां सड़क पर बिल्कुल नहीं चलेंगी। बैठक के दौरान एक संवेदनशील मुद्दा भी सामने आया। जानकारी के अनुसार, तिलोरा से जाने वाले गन्ने को लेकर तिसंग गाँव में एक विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई है।

 कोतवाली प्रभारी ने इस तरह के स्थानीय विवादों को भी जल्द से जल्द सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के निर्देश दिए ताकि कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो। कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि यह बैठक क्षेत्र में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर बुलाई गई थी। ओवरलोडेड और अनियंत्रित गति से चलने वाले गन्ना वाहनों के कारण आम जनता और अन्य वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है और दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने सभी मिल मालिकों और कोल्हू संचालकों से जनहित और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

पुलिस की इस पहल से उम्मीद है कि आगामी गन्ना पेराई सत्र में वाहनों की ओवरलोडिंग और तेज गति पर प्रभावी ढंग से रोक लग सकेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।इस दौरान मुख्य रूप से ऋषि पल सिंह ,अरविंद शर्मा, टिकोला मिल, रमेश चंद शर्मा, रागीब त्यागी, लक्ष्य तोमर नेत्रपाल तोमर खतौली मिल मोहम्मद मोनिश टिकोला मिल आदि के साथ बड़ी संख्या कोहलू संचालक मौजूद रहे।

- विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन एच डी एफसी बैंक और डी ए वी कॉलेज ने मिलकर बढ़ाया जीवनदान का कदम


जानसठ। मानवता की सेवा और सामाजिक दायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने व डी ए वी डिग्री कॉलेज के परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया।शुक्रवार को कस्बे में स्थित डी ए वी डिग्री कॉलेज परिसर में मानवता की सेवा एवं सामाजिक दायित्व के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए कस्बे के एचडीएफसी बैंक के द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

 इस पहल का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और क्षेत्र में रक्त की कमी को पूरा करने में सक्रिय योगदान देना रहा, ताकि 'एक भी मरीज रक्त की कमी से अपना जीवन न गवां पाए' के लक्ष्य को साकार किया जा सके। शिविर में रक्त संग्रह का महत्वपूर्ण कार्य सर्वोदय रक्तकोष की विशेषज्ञ और समर्पित टीम द्वारा किया गया। टीम ने अत्याधुनिक उपकरणों और उच्च स्वास्थ्य मानकों का पालन करते हुए रक्तदान प्रक्रिया को सुगम बनाया। एकत्रित रक्त को सीधे रक्तकोष में सुरक्षित भंडारित किया और इसे उन जरूरतमंद मरीजों को तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा जो जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

इस पुनीत अवसर पर, डी ए वी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य कबीर शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और शिविर की सराहना की। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन से छात्रों, अध्यापकों और बैंक कर्मचारियों का भरपूर उत्साहवर्धन किया।कबीर शर्मा ने रक्तदान को 'सर्वश्रेष्ठ दान' बताते हुए कहा, "रक्तदान वास्तव में महादान है, जो किसी के जीवन में आशा का संचार करता है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र और अध्यापक इस सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हैं और सक्रिय रूप से इसमें भाग लिया ।शिविर में बैंक कर्मचारियों, कॉलेज के विद्यार्थियों और स्थानीय निवासियों सहित कुल लगभग 50 लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। यह संख्या न केवल लोगों में बढ़ती जागरूकता है, बल्कि क्षेत्र में सामाजिक एकजुटता की एक नई मिसाल भी पेश करती है।

 इस रक्तदान शिविर का आयोजन। एचडीएफसी बैंक की टीम, जिसका नेतृत्व गौरव जैन शशांक जैन ने किया, इस दौरान सभी रक्तदाताओं ने कॉलेज प्रशासन और सर्वोदय रक्तकोष टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। बैंक मैनेजर कहा कि बैक भविष्य में भी ऐसे जन-कल्याणकारी शिविर का आयोजनों को जारी रखेगा । इस दौरान डीएवी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य नहार सिंह, एस एस आई रामवीरसिंह , आदि के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण

गोण्डा। 21 नवम्बर, 2025 जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वहां पर कैदियों से वार्ता की तथा उन्हें जेल में दी जा रही सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कारागार अस्पताल में जाकर वहां पर भर्ती कैदियों से मुलाकात किया, साथ ही सभी भर्ती कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।

 जिलाधिकारी तथा एसपी ने स्वयं विभिन्न बैरकों, अस्पताल, भोजनालय, भंडार कक्ष, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित को निर्देश दिए कि जेल में जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इसके साथ ही ऐसे कैदी जिनके पास वकील नहीं है उनके लिए सरकारी वकील का भी प्रबंध कराया जाय। जेल में निरुद्ध कैदियों का बराबर मेडिकल चेकअप कराने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर, कारागार डॉक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रयागराज छिवकी रेलवे पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है।प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियो को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनो एवं गाड़ियो में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है 21.11.2025 को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक प्रयागराज छिवकी ओमप्रकाश ने 04 चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान में गाड़ी संख्या 19484 सहरसा जंक्शन- अहमदाबाद (अहमदाबाद एक्सप्रेस)गाड़ी संख्या 13201 राजगीर-मुम्बई एलटीटी (जनता एक्सप्रेस) व गाड़ी संख्या 06211 मैसूर जंक्शन-दरभंगा(दरभंगा स्पेशल)गाड़ियो को चेक किया गया।

 इस चेकिंग अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 32 यात्रियों को प्रभावित कर रु. 30200/-तथा अनियमित यात्रा करने वाले 53 यात्रियो को प्रभावित कर रु.26200/ -जुर्माना वसूल किया गया तथा गन्दगी फैलाने वाले 09 यात्रियों को प्रभारित कर रु.1700/- जुर्माना वसूल किया गया।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

यातायात विभाग साइबर अपराध मिशन शक्ति कमिश्नरेट प्रयागराज एवं उ 0प्र 0 अपराध निरोधक समिति लखनऊ शाखा प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में भव्य जागरूक

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यातायात माह नवम्बर के अंतर्गत आज स्वामी विवेकानन्द विद्या आश्रम इंटरमीडिएट कॉलेज मालवीय मार्ग जॉर्ज टाउन प्रयागराज में यातायात विभाग साइबर अपराध शाखा मिशन शक्ति कमिश्नरेट प्रयागराज एवं जिला अपराध निरोधक समिति के संयुक्त तत्वाधान में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

यह अनवरत चल रहा जागरूकता अभियान प्रादेशिक चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव एवं समिति सचिव संतोष कुमार के नेतृत्व में निरन्तर जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओ शिक्षको एवं आम नागरिको को सड़क सुरक्षा साइबर सुरक्षा तथा नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना रहा।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में यातायात निरीक्षक प्रथम अमित कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमो की वर्तमान पद्धति दोपहिया वाहन चालको के लिए हेलमेट की अनिवार्यता, सीट बेल्ट का प्रयोग ओवरस्पीडिंग से होने वाले दुष्परिणाम तथा सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।उन्होने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल दंड के भय से नही बल्कि स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।

इसी क्रम में मिशन शक्ति विषय पर जॉर्ज टाउन कमिश्नरेट से पधारी उप निरीक्षक कोमल ने नारी सशक्तिकरण महिला सुरक्षा महिला अधिकारो एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री की महत्त्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा जागरूकता एवं साहस के माध्यम से सुरक्षित समाज के निर्माण हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्रा ने की।विशिष्ट अतिथियों के रूप में सेवानिवृत्त जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत कुमार सिन्हा महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नगर प्रियंका पाराशर उप निरीक्षक इन्द्रपाल वर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के आचार्यगण शारदा प्रसाद शुक्ला गौरी शंकर त्रिपाठी गया प्रसाद द्विवेदी गौरव श्रीवास्तव राजेंद्र मिश्रा प्रदीप राय महेश चंद्र मिश्रा एवं दिवेश त्रिपाठी को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक व सामाजिक योगदान के लिए प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे शिक्षको में उत्साह एवं प्रेरणा का संचार हुआ।आज के कार्यक्रम का संयोजन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नगर प्रियंका पाराशर संदीप सोनी एवं संजय कुमार शुक्ला के द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम का कुशल एवं प्रभावी संचालन समिति के पर्यावरण प्रकोष्ठ सचिव हसन ए नकवी के द्वारा किया गया जिनके संचालन से पूरा कार्यक्रम अत्यंत सुव्यवस्थित एवं सफल रहा।

कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा निर्गत महत्वपूर्ण टोल फ्री नंबरों जैसे 112(आपातकालीन सेवा)1090/1091(महिला सुरक्षा)1076(मुख्यमंत्री हेल्पलाइन)आदि का भी विमोचन कर उसके उपयोग की जानकारी दी गई जिससे किसी भी आपात स्थिति में छात्र- छात्राएं एवं नागरिक तुरन्त सहायता प्राप्त कर सके। विद्यालय प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम समाज को अपराधमुक्त एवं सुरक्षित बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसमें सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।

 कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित सामाजिक सुरक्षा एवं जागरूक नागरिक बनने की शपथ के साथ किया गया।उपस्थित सभी लोगों ने इस जानकारी को अपने परिवार, मित्रो एवं समाज में साझा करने का संकल्प भी लिया।

महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे ने माघ मेला के दृष्टिगत किया सूबेदारगंज प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशन का निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महाप्रबन्धक/उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने माघ मेला के दृष्टिगत प्रयागराज क्षेत्र के सूबेदारगंज प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान प्रधान मुख्य परिचालन प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे शरद चन्द्रायन प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक ब्रिजेन्द्र कुमार प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेणु पुष्कर छिब्बर मंडल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल अपर मण्डल रेल प्रबन्धक इन्फ्रा नवीन प्रकाश अपर मण्डल रेल प्रबन्धक सामान्य दीपक कुमार सहित उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय एवं प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।महाप्रबन्धक ने निरिक्षण के क्रम में सबसे पहले सूबेदारगंज स्टेशन का निरिक्षण किया।सूबेदारगंज स्टेशन पर टिकट वितरण यात्री आश्रय स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज एवं जन सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।निरीक्षण के अगले क्रम में महाप्रबन्धक ने प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यात्री आश्रय टिकट वितरण स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज एवं जन सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।महाप्रबन्धक ने प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान यात्रियो के प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था को बारीकी से देखा एवं स्टेशन पर प्लेटफार्म से लेकर फुट ओवर ब्रिज का गहनता से निरीक्षण करते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर चर्चा की।निरीक्षण के अगले क्रम में महाप्रबन्धक ने नैनी स्टेशन पर भी यात्री आश्रय टिकट वितरण स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज सेकेंड एंट्री एवं जन सुविधाओ का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।नैनी स्टेशन पर साफ- सफाई के निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने जन सुविधाओ की स्वच्छता की सराहना की एवं प्लेटफार्मो पर साफ सफाई को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिये।नैनी स्टेशन पर यात्रियों को और अधिक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए आवश्यक निर्माण कार्य एवं सुधार पर अधिकारियो से विमर्श कर निर्देश भी दिये। निरीक्षण के अन्त में महाप्रबन्धक ने अधिकारियो को निर्देशित किया कि सभी तैयारियो माघ मेला से पूर्व की जाएँ एवं सुरक्षा मानको के अनुपलान पर विशेषरूप से ध्यान दिया जाए ताकि यात्रियो एवं रेलकर्मियो को बेहतर सुरक्षित और विश्वसनीय सुविधाएँ उपलब्ध हो सके।

सेवा का अधिकार सप्ताह का सफल आगाज़: रांची में 20 स्थानों पर लगे 'आपकी योजना आपके द्वार' शिविर, हजारों लाभुकों को मिला ऑन द स्पॉट लाभ

रांची: झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष (रजत पर्व) के शुभ अवसर पर सेवा का अधिकार सप्ताह (21 से 28 नवम्बर 2025) के प्रथम दिवस आज रांची जिला में "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत विशाल जनसेवा शिविरों का आयोजन किया गया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

पहले ही दिन जिले के विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों एवं नगर निकाय के वार्डों सहित 20 स्थानों पर शिविर लगाए गए। इन शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं शहरवासी उमड़े और उन्हें एक ही छत के नीचे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिला। जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, बीडीओ-सीओ और विभागीय कर्मियों ने लाभुकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया।

ऑन द स्पॉट परिसंपत्ति और प्रमाण पत्र वितरण

शिविरों में न केवल योजनाओं की जानकारी दी गई, बल्कि मौके पर ही परिसंपत्ति वितरण, स्वीकृति पत्र वितरण एवं आवश्यक दस्तावेज प्रदान किए गए। प्रमुख सुविधाएँ और वितरित परिसंपत्तियाँ इस प्रकार रहीं:

पेंशन स्वीकृति पत्र: सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा) के नवीन एवं लंबित स्वीकृति पत्रों का वितरण।

वस्त्र वितरण: सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना के तहत वस्त्रों का वितरण।

राजस्व एवं दस्तावेज: दाखिल-खारिज शुद्धि पत्र, आधार कार्ड, जाति, आवासीय और आय प्रमाण-पत्रों का त्वरित निष्पादन।

अन्य कल्याणकारी लाभ: विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों को परिसंपत्ति (जैसे ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर) का वितरण।

अंतिम छोर तक लाभ पहुँचाने का संकल्प

उपायुक्त रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि:

“रजत पर्व के इस पवित्र वर्ष में राज्य सरकार का संकल्प है कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचे। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम इसी संकल्प का जीवंत रूप है।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि आगामी 28 नवम्बर तक चलने वाले इस सप्ताह में जिले के सभी प्रखंडों एवं वार्डों में शिविर आयोजित किए जाएँगे, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

आपकी योजना आपके द्वार' का रांची में आगाज: ऊपर कोनकी पंचायत में DC और विधायक ने किया परिसंपत्ति का वितरण, समस्याओं के ऑन द स्पॉट निष्पादन पर जोर


रांची: झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" का आयोजन आज (21 नवंबर 2025) से रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों में शुरू हो गया है।

इस क्रम में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री कांके विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री सुरेश कुमार बैठा के साथ कांके प्रखंड की ऊपर कोनकी पंचायत में आयोजित शिविर में शामिल हुए।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कांके श्री विजय कुमार, अंचल अधिकारी श्री अमित भगत, जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरकार के तंत्र आपके द्वार तक जाएंगे

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने भारी संख्या में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार इस कार्यक्रम को 'सेवा सप्ताह' के रूप में मना रही है। उन्होंने कहा:

"सरकार के तंत्र पंचायत स्तर पर आपके द्वार तक जाएंगे, ताकि आपकी समस्या को सुनते हुए उसकी निष्पादन करने का प्रयास सरकार एवं जिला प्रशासन की तरफ से रहेगा।"

उन्होंने बताया कि इस कैंप के माध्यम से आवेदकों को जाति, आय, आवासीय जैसे प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे, जिनकी समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया जाएगा।

लाभार्थियों को ऑन द स्पॉट मिला लाभ

माननीय विधायक श्री सुरेश कुमार बैठा ने राज्य सरकार की इस पहल की सराहना की और लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया।

शिविर में उपायुक्त, माननीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। इसमें शामिल थे:

पेंशन स्वीकृति पत्र: सामाजिक सुरक्षा के तहत (वृद्ध/दिव्यांग/विधवा) पेंशन लाभुकों को।

धोती-साड़ी: सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत वितरण।

अन्य दस्तावेज: जमीन की दाखिल खारिज शुद्धि पत्र का वितरण भी किया गया।

उपायुक्त ने ग्रामीणों को अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और ग्राम गाड़ी योजना की विस्तार से जानकारी दी और अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि "झारखंड सरकार के सभी योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिलें इसपर विशेष ध्यान दे।"