मानपुर के जीडी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी, छात्रों ने दिखाया नवाचार का हुनर, विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर के सुंदर मॉडल भी प्रदर्शित

गया जिले के मानपुर लक्खीबाग स्थित जीडी पब्लिक स्कूल परिसर में शनिवार को एक भव्य और रोचक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा, रचनात्मक सोच और नवाचार क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना तथा उन्हें व्यवहारिक ज्ञान से जोड़ना रहा।
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडल दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने। विद्यार्थियों ने हाइड्रोलिक सिस्टम, ऑटोमेटिक लाइट सिस्टम, पावर फिल्टर, कार्बन उत्सर्जन नियंत्रण मॉडल, ब्लॉक पावर हाउस, जल संचय प्रणाली, किडनी की संरचना, हरित गांव का मॉडल और ज्वालामुखी के प्रतिरूप जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। इन मॉडलों के माध्यम से बच्चों ने विज्ञान की जटिल अवधारणाओं को सरल और रोचक तरीके से समझाया। इसके साथ ही छात्रों ने गया की सांस्कृतिक पहचान से जुड़े विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर के सुंदर मॉडल भी प्रदर्शित किए।
वहीं, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, रोड सेफ्टी और पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक विषयों पर आधारित प्रदर्शनों ने लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया। प्रदर्शनी में अभिभावक, शिक्षक और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर धर्मशाही ने कहा कि जीडी पब्लिक स्कूल की पहचान केवल किताबी शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यहाँ गुणवत्तापूर्ण और व्यावहारिक शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की वैज्ञानिक गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं और उनमें आत्मविश्वास, तार्किक सोच व समस्या समाधान की क्षमता को बढ़ाती हैं। विद्यालय की शिक्षिका सुष्मिता ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी वैज्ञानिक सोच को निखारना और उन्हें नए प्रयोगों के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि जब बच्चे अपने विचारों को मॉडल के रूप में प्रस्तुत करते हैं, तो उनकी समझ और रुचि दोनों मजबूत होती हैं।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रयास के लिए प्रोत्साहित किया। विज्ञान प्रदर्शनी विद्यार्थियों के लिए सीखने का एक यादगार और प्रेरणादायक अनुभव साबित हुई।
1 hour and 5 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1