आजमगढ़: ग्रापए के संस्थापक का मनाया गया जन्म दिन, पत्रकारों को किया गया सम्मानित
जमगढ़। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बावू बालेश्वर लाल की जयंती मनाई गयी। जयंती में संगठन ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों पत्रकारों को सम्मानित किया गया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 95 वीं जयंती हाफिजपुर में सनबीम ग्रीन मैरेज लान में मनाई गई। एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष वीर भद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बावू बालेश्वर लाल ने ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को मान सम्मान पहचान दिलाने का वीणा उठाया था आज वह फलीभूत हो रहा है। उन्होंने ने कहा कि हमारी एकता ही हमारा बल है। एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने कहा कि संगठन को आगे बढ़ाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनके बताए गए रास्ते पर चलने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील सदर अध्यक्ष संतोष कुमार उपाध्याय व संचालन कृष्ण मोहन उपाध्याय ने किया। जयंती समारोह में संतोष यादव,प्रभात सिंह,नायब यादव, सत्येन्द्र सिंह, शमशाद अहमद,राम सिंह यादव,उदय भान गौड़,आशीत कुमार,अजय सिंह,राम प्रसाद सिंह,चन्द्र भान भास्कर, संतोष  मिश्र,सहित दो दर्जन पत्रकारों को संगठन में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण बाबू बालेश्वर लाल सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।अंत में एसोसिएशन के सदर तहसील अध्यक्ष संतोष उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया।
आजमगढ़ : भंडारे में उमड़ा जनसैलाब ग्रहण किया प्रसाद, देर रात तक होती रही भजन भजन संध्या पर भजन भोला सोनी ने विखेरा जलवा

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल के माहुल दे माई डीह बाबा के स्थान पर  भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान  हजारों की संख्या में लोगों ने देर रात तक प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा शाम 5:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक चला। लोगों ने जयकारे के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
श्रद्धालुओं का जोश इतना था कि ठंड पर आस्था भारी पड़ती दिखाई दे रही थी। भक्तों ने परिवार के सुख समृद्धि की मन्नत मांगी। नगर वासियों के सौजन्य से आयोजित उक्त भंडारा में क्षेत्र के दर्जनों गांव के श्रद्धालु की हजारों की संख्या में उमड़ पड़ी।  लोगो ने माहुल दे माई डीह बाबा के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर में भजन गायन भी हुआ। भजन गायक भोला सोनी के भजन पर श्रद्धालु झूम उठे। भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु ने बताया कि हर वर्ष माहुल के माहुलदे माई डीह बाबा के स्थान पर नगर वासियों की सौजन्य से एक दिन पहले शुरू रामचरितमानस पाठ की समाप्ति पर हर वर्ष भजन कीर्तन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।
इस मौके पर सुजीत जायसवाल आशु, सोहनलाल सोनी, आकाश अग्रहरि उर्फ गोलू, संतोष सोनी, अमित अग्रहरि, रवि मौर्य, शिवजी सोनी, रवि अग्रहरि, विकास मौर्य, पर्वत अग्रहरि, सचिन अग्रहरि, गुलाब बिंद, अखिलेश सोनकर, रमेश राजभर, अतुल मोदनवाल, तालुकदार यादव रमेश चंद्र अग्रहरि, महेंद्र विश्वकर्मा आदि लोग रहे।
बाबू आरएन सिंह की जयंती पर, 20 दिव्यांगों को मिला तिपहिया इलेक्ट्रिक साइकिल का  उपहार

मुंबई। उत्तर भारतीय संघ के पूर्व अध्यक्ष बाबू आरएन सिंह की 78वीं जयंती सेवा, संवेदना और समाज के प्रति समर्पण के संदेश के साथ मनाई गई। नववर्ष के शुभ अवसर पर बांद्रा पूर्व स्थित उत्तर भारतीय संघ भवन में आयोजित कार्यक्रम में 20 दिव्यांगजनों को तिपहिया इलेक्ट्रिक साइकिल भेंट कर उन्हें आत्मनिर्भरता की नई राह दिखाई गई। कार्यक्रम में संघ के ट्रस्टी, पदाधिकारी, सदस्यगण और बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय समाज के लोग उपस्थित रहे। भावनात्मक माहौल के बीच समाजसेवा की प्रेरक मिसालें सामने आईं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम तिवारी ने कहा कि उत्तर भारतीय संघ के संस्थापक स्वर्गीय बांकेराम तिवारी का संघ भवन का सपना उनके जीवनकाल में पूरा नहीं हो सका, लेकिन बाबू आरएन सिंह ने पूरे समाज को साथ लेकर उस सपने को साकार किया। आज उत्तर भारतीय संघ न केवल मुंबई बल्कि पूरे महाराष्ट्र में एक सशक्त और प्रतिनिधि संस्था के रूप में पहचाना जाता है।
उन्होंने कहा कि बाबू आरएन सिंह के निधन के बाद उनके पुत्र संतोष आरएन सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाज के लोग संघ से जुड़ रहे हैं, जिससे संस्था और अधिक मजबूत हो रही है।
तिवारी ने यह भी बताया कि बाबू आरएन सिंह की जयंती केवल उनकी कर्मभूमि मुंबई में ही नहीं, बल्कि उनकी जन्मभूमि गोरखपुर के भरौली गांव में भी मनाई गई, जहां गरीब परिवारों को एक हजार कंबल वितरित किए गए। उन्होंने भावुक स्वर में कहा कि बाबू आरएन सिंह जैसे लोग कभी मरते नहीं, वे समाज के दिलों में हमेशा जीवित रहते हैं। जब भी उत्तर भारतीय संघ का इतिहास लिखा जाएगा, उनका नाम पहले पन्ने पर होगा। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम तिवारी, विशेष ट्रस्टी अमरजीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा बाबू आरएन सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर उनके सामाजिक जीवन और योगदान पर आधारित वृत्तचित्र फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
समारोह को आध्यात्मिक रंग देते हुए लोकगायक सुरेश शुक्ला और उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए, जिससे पूरा वातावरण श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हो गया। यह आयोजन न सिर्फ एक महान समाजसेवी को श्रद्धांजलि था, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सेवा, समर्पण और सामाजिक एकता का प्रेरक संदेश भी।
ठंड में सहारा बने विधायक डॉ.वॉचस्पति एम वी कॉन्वेन्ट स्कूल में 800 असहाय परिवारो को दिया गर्म कम्बल।

गौहनिया में जनसेवा का ऐतिहासिक आयोजन.पत्रकारो का सम्मान.उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम.एसीपी निकिता श्रीवास्तव बारा के मौजूदगी में उमड़ा जन सैलाब।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने अपने कार्यकाल के चार साल बेमिसाल की पुस्तक का विमोचन भी किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत गुरुवार को जब कड़ाके की ठंड गरीब और बेसहारा लोगों की परीक्षा ले रही थी उसी वक्त बारा विधानसभा क्षेत्र में जनसेवा की एक ऐसी तस्वीर उभरी जिसने राजनीति को संवेदना से जोड़ दिया।बारा विधायक डॉ. वॉचस्पति ने गौहनिया स्थित एम.वी.कॉन्वेंट स्कूल परिसर में आयोजित विशाल कार्यक्रम के दौरान 800 से अधिक असहाय निर्धन और बुजुर्ग नागरिकों को कम्बल वितरित कर उन्हें ठंड से राहत प्रदान की।यह आयोजन केवल सहायता वितरण नही बल्कि मानवता करुणा और जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी का जीवंत उदाहरण बन गया।कम्बल पाकर बुजुर्गो के चेहरो पर लौटी मुस्कान और गरीबों की आंखो में झलकी राहत ने पूरे माहौल को भावुक कर दिया।लोगों ने विधायक डॉ. वाचस्पति को दुआएं दी और कहा कि जब जनप्रतिनिधि ऐसा हो तो जनता खुद को सुरक्षित महसूस करती है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ.वाचस्पति ने कहा राजनीति का उद्देश्य केवल सत्ता नही बल्कि समाज के कमजोर तबके की सेवा है। जब तक अंतिम व्यक्ति तक राहत नही पहुंचेगी तब तक मेरा संघर्ष जारी रहेगा।उनके इन शब्दो ने कार्यक्रम को जनभावना से जोड़ दिया।इस अवसर पर पत्रकारो को सम्मानित कर विधायक ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई। उन्होने कहा कि पत्रकार समाज की सच्ची तस्वीर सामने लाने का काम करते है और लोकतंत्र की रीढ़ है।पत्रकारो के सम्मान से कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम एसीपी बारा निकिता श्रीवास्तव रेड विभाग से एक्सियन एसपी मिश्रा एई मनोज श्रीवास्तव जेई हीरा लाल जेई के के मौर्या पी डब्ल्यू डी विभाग से एई कृपा शंकर श्रीवास्तव जेई अरविन्द जेई अमर पाल सहित कई प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि समाजसेवी और क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियो ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक डॉ.वाचस्पति लगातार क्षेत्र में जनहित सेवा और विकास को प्राथमिकता दे रहे है।यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि बारा विधान सभा में राजनीति सिर्फ भाषणो तक सीमित नही बल्कि ज़मीन पर दिखाई दे रही है।यह कार्यक्रम न सिर्फ जरूरतमन्दो के लिए राहत बना बल्कि आने वाले समय के लिए यह संदेश भी दे गया कि जब नेतृत्व संवेदनशील हो तो समाज खुद मजबूत बनता है।

पौष पूर्णिमा स्नान पर्व(दिनांक 03.01.2026)पर माघ मेला क्षेत्र में यातायात/पार्किग प्रबन्ध।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पौष पूर्णिमा दिनांक-03.01.2026 स्नान पर्व पर माघ मेला क्षेत्र में स्नानार्थियो/श्रद्धालुओ की संख्या अधिक रहने की प्रबल संभावना है जिसको दृष्टिगत रखते हुए माघ मेला क्षेत्र में निम्नानुसार मार्ग व पार्किग व्यवस्था निर्धारित की गई है

माघ मेला में आने वाले स्नानार्थी निम्नाकित निर्धारित पार्किंग स्थलो पर वाहन खड़ा कर मेला क्षेत्र में स्नान- दर्शन-पूजन कर सकेगे-

पार्किग से मेला क्षेत्र स्नानघाट की यातायात योजना"परेड क्षेत्र-

1-प्लाट नं0-17 पार्किग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनो को पार्क कर पैदल काली मार्ग द्वारा अपर संगम मार्ग से संगम स्नान घाट हनुमान घाट व रामघाट पर जा सकेगे।स्नान के उपरांत श्रद्धालुगण अक्षयवट मार्ग खडजा वापसी मार्ग होकर त्रिवेणी वापसी मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किग में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

2-गल्ला मण्डी पार्किग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनों को पार्क कर पैदल काली-02 मार्ग से मोरी रैम्प किलाघाट मार्ग पहुँचकर काली उत्तरी घाट मोरी घाट शिवाला घाट व दशश्वामेध घाट जा सकेगे। इसके उपरांत श्रद्धालुगण गंगामूर्ति चौराहा से ओल्ड जी०टी० रोड थाना दारागंज के सामने से अथवा रिवरफ्रण्ट मार्ग द्वारा अपने सम्बन्धित पार्किंग में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

3-नागवासुकी पार्किंग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनों को पार्क कर पैदल रिवर फ्रण्ट मार्ग या सम्बन्धित मार्ग द्वारा नागवासुकी स्नान घाट पर जा सकेगे।इसके उपरान्त श्रद्धालुगण सम्बन्धित मार्गों व रिवर फ्रण्ट मार्ग द्वारा पार्किग में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

पार्किग से मेला क्षेत्र/स्नानघाट की यातायात योजना झूंसी क्षेत्र-

1-ओल्ड जी०टी० कछार पार्किग-श्रद्धालुगण अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नागवासुकी मार्ग द्वारा पाण्टून पुल नं0-04 व 05 पश्चिमी के मध्य बने स्नान घाट पर जा सकेगे।इसके उपरान्त श्रद्धालुगण ओल्ड जी०टी० मार्ग द्वारा ओल्ड जी०टी०कछार पार्किंग में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

2-टीकरमाफी महुआबाग पार्किंग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनों को पार्क कर पैदल महुआबाग पार्किग से जी०टी० रोड टीकरमाफी से त्रिवेणी मार्ग द्वारा पाण्टून पुल नं0-02 व 03 पश्चिमी के मध्य बने स्नान घाट पर जा सकेगे। इसके उपरांत श्रद्धालुगण काली मार्ग द्वारा टीकरमाफी जी०टी० रोड से महुआबाग पार्किग अथवा इस मार्ग से सम्बन्धित अन्य पार्किंगों में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

3-सोहम आश्रम पार्किग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनो को पार्क कर पैदल रिवर फ्रण्ट झूसी मार्ग द्वारा अक्षयवट मार्ग से पाण्टून पुल नं0-01 के दक्षिणी(ऐरावत स्नान घाट) स्नान घाट पर जा सकेगे।इसके उपरांत श्रद्धालुगण महावीर मार्ग द्वारा रिवर फ्रण्ट झूसी मार्ग पर पहुँचकर वहाँ से समुद्रकूप मार्ग अथवा रिवर फ्रण्ट झूसी मार्ग से सोहम आश्रम पार्किग पहुँचकर अपने वाहनो से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

पार्किग से मेला क्षेत्र/स्नानघाट की यातायात योजना अरैल क्षेत्र-

1-देवरख कछार पार्किग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनो को पार्क कर पैदल सोमेश्वर महादेव रैम्प मार्ग से सोमेश्वर महादेव स्नान घाट पर जा सकेगे।इसके उपरांत श्रद्धालुगण उसी मार्ग से देवरख कछार पार्किग अथवा सम्बन्धित पार्किग में पहुँचकर अपने वाहनो से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

2-गजिया पार्किग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनो को पार्क कर पैदल अरैल घाट मार्ग से फलाहारीबाबा आश्रम के सामने से अरैल बाँध रोड पहुँचकर रैम्प द्वारा अरैल घाट चक्रमाधव घाट एवं अन्य स्नान घाटों पर जा सकेगे।इसके उपरांत श्रद्धालुगण रैम्प द्वारा अरैल बाँध रोड पहुँचकर सच्चाबाबा आश्रम सूरियाबीर तिराहा से गजिया पार्किग में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य वापस को जा सकेंगे।

3-नवप्रयागम पार्किग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नवप्रयागम अप्रोच मार्ग से अरैल बाँध रोड पर पहुंचकर रैम्प द्वारा अरैल घाट, चक्रमाधव घाट एवं अन्य स्नान घाटो पर जा सकेगे।इसके उपरान्त श्रद्धालुगण रैम्प द्वारा संकट मोचन मार्ग पर पहुँचकर नवप्रयागम अप्रोच मार्ग से नवप्रयागम पार्किग में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

1-पांटून पुलों पर आवागमन हेतु एकल मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है परेड से झूसी की तरफ जाने के लिए पांटून पुल 3,5,7 का प्रयोग करे व झूसी से परेड की तरफ आने के लिए पांटून पुल 4.6 का प्रयोग करें। विपरीत दिशा में वाहनों का प्रवेश निषेध है।पांटून पुल 1तथा 2 कन्टीजेन्सी हेतु रिजर्व रहेगा।2-संगम नोज पर किसी भी प्रकार की पार्किग अनुमन्य नही है।3-दिनांक 02.01.2026 को सांय 20:00 बजे से मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।4-एम्बुलेन्श/आपातकालीन वाहन अवमुक्त रहेगे।5-सम्पूर्ण माघ मेला क्षेत्र नो व्लैकिल जोन घोषित किये जाने की सत्तुति की जाती है।समस्त जन साधारण से निवेदन है कि मेला क्षेत्र में निर्धारित मार्ग/पार्किग का ही प्रयोग करे जिससे आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न उठाना पड़े।

खरसावां गोलीकांड का 78वां शहादत दिवस: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शहीद बेदी पर टेका मत्था; वीर शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

खरसावां | 01 जनवरी 2026: खरसावां के ऐतिहासिक शहीद पार्क में आज उन अमर शहीदों की याद में एक गरिमामय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिन्होंने 1948 के खरसावां गोलीकांड में अपनी जान गंवाई थी। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने शहीद स्मारक (शहीद बेदी) और वीर शहीद केरसे मुंडा चौक स्थित शहीद स्मृति-चिह्न पर पुष्पांजलि अर्पित की।

सत्ता और जनता का सामूहिक नमन

इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ झारखंड सरकार के मंत्री श्री दीपक बिरुवा, सांसद श्रीमती जोबा मांझी, और विधायकगण सर्वश्री दशरथ गगराई, सुखराम उरांव, जगत मांझी, श्रीमती सविता महतो एवं पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर अमर वीरों के बलिदान को याद किया।

इतिहास के पन्नों में खरसावां गोलीकांड

खरसावां गोलीकांड झारखंड के इतिहास की एक ऐसी घटना है जिसे 'आजाद भारत का जलियांवाला बाग' कहा जाता है। 1 जनवरी 1948 को खरसावां के हाट मैदान में एकत्रित हजारों आदिवासियों पर पुलिस ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं, जिसमें सैकड़ों लोग शहीद हो गए थे। यह दिवस झारखंडी अस्मिता और संघर्ष के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।

मुख्यमंत्री का संदेश

शहीद पार्क में श्रद्धांजलि देने के उपरांत मुख्यमंत्री ने कहा कि खरसावां के शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनके सपनों का झारखंड बनाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने राज्य की जनता से शहीदों के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

साइबर ठगी के खिलाफ यूपी पुलिस की बड़ी पहल,नाना पाटेकर अभिनीत जागरूकता लघु फिल्म तैयार
लखनऊ। साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने और आमजन को डिजिटल ठगी से बचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक विशेष जागरूकता लघु फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म में प्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साइबर अपराध रोकथाम संबंधी निर्देशों के क्रम में की गई है।
एक लाख लोगों को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक
पुलिस महानिदेशक यूपी राजीव कृष्ण ने साइबर अपराध की रोकथाम और जन-जागरूकता को अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल किया है। उनके मार्गदर्शन में प्रदेशभर में साइबर सुरक्षा को लेकर निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं। डीजीपी स्वयं 11 परिक्षेत्र स्तरीय साइबर जागरूकता कार्यशालाओं में ऑनलाइन शामिल होकर 25 से अधिक जनपदों के एक लाख से ज्यादा लोगों को साइबर अपराध के नए तरीकों और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दे चुके हैं।
फिल्म हाल ही में कानपुर में सामने आई एक सच्ची घटना पर आधारित
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा तैयार यह लघु फिल्म हाल ही में कानपुर में सामने आई एक सच्ची घटना पर आधारित है, जहां एक सतर्क नागरिक ने “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर की जा रही साइबर ठगी की कोशिश को अपनी सूझबूझ से नाकाम कर दिया था।फिल्म में नाना पाटेकर ने जागरूक नागरिक की भूमिका निभाई है, जबकि उनकी पत्नी के किरदार में अभिनेत्री लीना शर्मा नजर आई हैं। साइबर ठग बने फर्जी इंस्पेक्टर की भूमिका अभिनेता किशोर सोनी ने निभाई है, वहीं असली पुलिस अधिकारी के रूप में अभिनेता आदिल ईरानी दिखाई देते हैं।
“डिजिटल अरेस्ट” नाम की कोई वैधानिक प्रक्रिया नहीं होती
इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक राज शांडिल्य ने किया है, जो ड्रीम गर्ल और ड्रीम गर्ल-2 जैसी सफल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।लघु फिल्म के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि “डिजिटल अरेस्ट” नाम की कोई वैधानिक प्रक्रिया नहीं होती और किसी भी प्रकार की धमकी भरी कॉल, वीडियो कॉल या ऑनलाइन पैसों की मांग साइबर ठगी का संकेत हो सकती है।उत्तर प्रदेश पुलिस की यह पहल नागरिकों को सतर्क, जागरूक और डिजिटल रूप से सुरक्षित बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है। यह साइबर जागरूकता लघु फिल्म उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जा रही है।
मण्डलायुक्त/निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय द्वारा विरासत यात्रा का हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारम्भ

विरासत यात्रा का मूल उद्देश्य प्रयागराज की कला संस्कृति प्राचीनता प्रतिभागियो व जन सामान्य में विकसित करना

संजय द्विवेदी प्रयागराज।इलाहाबाद संग्रहालय एवं धारा और धरोहर प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में पहली विरासत यात्रा का शुभारम्भ बुधवार को मण्डलायुक्त/निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय सौम्या अग्रवाल द्वारा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया गया।आज की पहली विरासत यात्रा संग्रहालय की दो वीथियो के साथ पब्लिक लाइब्रेरी, विजयनगरम हाल, इ. वि.वि.और कला संकाय इ. वि. वि पर केन्द्रित रहा।आरम्भ में संग्रहालय की तरफ से डॉ संजू मिश्रा ने निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय का और आउटरिच प्रभारी डॉ वामन ए. वानखेड़े ने विशिष्ट अतिथि ग्रुप कैप्टन शैलजा शर्मा को पुष्प देकर औपचारिक स्वागत किया।विरासत यात्रा के आयोजन पर बोलते हुए मण्डलायुक्त/निदेशक संग्रहालय सौम्या अग्रवाल ने कहा कि प्रयागराज आदिकाल से भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधि शहर रहा है जो अपने में कला संस्कृति प्राचीनता व आधुनिकता का अनुपम समन्वय रखता है।इस शहर को देखने समझने की नवीन दृष्टि प्रतिभागियो व जन सामान्य में विकसित हो ये इस विरासत यात्रा का मूल उद्देश्य है।इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ व गणमान्य नागरिकों में डॉ कावेरी विज ईशान चट्टोपाध्य मिताली चट्टोपाध्याय सहित धारा और धरोहर के संयोजक वैभव मैनी व आदर्श मालवीय सहित संग्रहालय के सभी अधिकारी कर्मचारी तथा वालेन्टियर गाईड उपस्थित रहे।

नए साल में यूपी प्रशासनिक महकमे में बदलाव की सुगबुगाहट तेज

*प्रमोशन के बाद IAS–IPS अधिकारियों के व्यापक तबादलों की तैयारी, प्रदर्शन के आधार पर मिलेगी नई जिम्मेदारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत के साथ ही प्रशासनिक महकमे में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। दिसंबर माह में प्रमोशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य सरकार IAS और IPS अधिकारियों के व्यापक तबादलों की तैयारी कर रही है। प्रमोशन के बाद रैंक और स्केल में बदलाव होने से अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल होना तय माना जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक कई जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ-साथ रेंज और जोन स्तर पर भी जिम्मेदारियां बदली जा सकती हैं। पुलिस विभाग के अलावा IAS अधिकारियों के तबादलों की भी तैयारी चल रही है। प्रमोशन और वार्षिक मूल्यांकन के बाद जिलाधिकारी, मंडलायुक्त और सचिव स्तर के कई अधिकारियों को नई तैनाती मिल सकती है।

बताया जा रहा है कि शासन विकास योजनाओं की प्रगति, कानून-व्यवस्था की स्थिति और आगामी प्रशासनिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए यह फेरबदल करेगा। इस बार तबादलों में केवल रूटीन प्रक्रिया नहीं अपनाई जाएगी, बल्कि कार्य प्रदर्शन, क्षेत्रीय अनुभव और प्रशासनिक संतुलन को प्राथमिकता दी जाएगी। सरकारी सूत्रों का कहना है कि जिन अधिकारियों ने अपने वर्तमान पद पर बेहतर परिणाम दिए हैं, उन्हें बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने की संभावना है।
वोमेन एंपावरमेंट ग्रुप की महिलाओं ने नये साल के अवसर पर मचाया धमाल
  दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर .नए वर्ष के अवसर पर ओमेन एंपावरमेंट ग्रुप के तत्वाधान में शिवा होटल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  वरिष्ठ समाजसेवी सुनीता अग्रहरि, कार्यक्रम की ऑर्गेनाइजर अंजली शर्मा, कार्यक्रम की जज  वंदना सिंह शांति भवानी  मैनेजर अंकिता शर्मा,बोर्ड मेंबर अर्चना पाण्डेय, लीलावती  त्रिपाठी, विभा सिंह माला सिंह,किरण चौरसिया , उत्तम सिंह,अमित आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे  ! कार्यक्रम की शुरुआत में  सभी महिलाओं ने  मुख्य अतिथि सुनीता अग्रहरि को बुकेट देकर और माला पहना कर उनका स्वागत किया !  कार्यक्रम में विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए गाना और डांस के साथ-  साथ  कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने नए साल के पूर्व संध्या पर  खूब इंजॉय किया  मुख्य अतिथि ने कहा कि महिलाएं जननी है, जीवन दाता  है  पूरे ब्रह्मांड में सिर्फ महिलाओं को ही भगवान ने यह वरदान दिया  है ! इसके साथ-साथ हमें अपना भी ध्यान देना चाहिए स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए  उन्होंने यह भी कहा कि जो पुरुष घमंड में यह कहता है कि उससे बड़ा कोई नहीं उसे भी एक महिला ही जन्म देती है  कार्यक्रम के संबोधन में  सुनीता अग्रहरि ने  आगामी होली के त्यौहार में सभी लोगों को अपने घर पर आमंत्रित किया  !  कार्यक्रम की संचालक अंजली शर्मा ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए ही ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया  है  !  उन्होंने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया  इसी क्रम में  क्वीन ब्यूटी पार्लर की संचालिका अर्चना पांडेय ने सभी बहनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  इस तरह के कार्यक्रम से बहनों का मनोबल बढ़ता है  !
आजमगढ़: ग्रापए के संस्थापक का मनाया गया जन्म दिन, पत्रकारों को किया गया सम्मानित
जमगढ़। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बावू बालेश्वर लाल की जयंती मनाई गयी। जयंती में संगठन ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों पत्रकारों को सम्मानित किया गया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 95 वीं जयंती हाफिजपुर में सनबीम ग्रीन मैरेज लान में मनाई गई। एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष वीर भद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बावू बालेश्वर लाल ने ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को मान सम्मान पहचान दिलाने का वीणा उठाया था आज वह फलीभूत हो रहा है। उन्होंने ने कहा कि हमारी एकता ही हमारा बल है। एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने कहा कि संगठन को आगे बढ़ाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनके बताए गए रास्ते पर चलने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील सदर अध्यक्ष संतोष कुमार उपाध्याय व संचालन कृष्ण मोहन उपाध्याय ने किया। जयंती समारोह में संतोष यादव,प्रभात सिंह,नायब यादव, सत्येन्द्र सिंह, शमशाद अहमद,राम सिंह यादव,उदय भान गौड़,आशीत कुमार,अजय सिंह,राम प्रसाद सिंह,चन्द्र भान भास्कर, संतोष  मिश्र,सहित दो दर्जन पत्रकारों को संगठन में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण बाबू बालेश्वर लाल सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।अंत में एसोसिएशन के सदर तहसील अध्यक्ष संतोष उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया।
आजमगढ़ : भंडारे में उमड़ा जनसैलाब ग्रहण किया प्रसाद, देर रात तक होती रही भजन भजन संध्या पर भजन भोला सोनी ने विखेरा जलवा

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल के माहुल दे माई डीह बाबा के स्थान पर  भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान  हजारों की संख्या में लोगों ने देर रात तक प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा शाम 5:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक चला। लोगों ने जयकारे के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
श्रद्धालुओं का जोश इतना था कि ठंड पर आस्था भारी पड़ती दिखाई दे रही थी। भक्तों ने परिवार के सुख समृद्धि की मन्नत मांगी। नगर वासियों के सौजन्य से आयोजित उक्त भंडारा में क्षेत्र के दर्जनों गांव के श्रद्धालु की हजारों की संख्या में उमड़ पड़ी।  लोगो ने माहुल दे माई डीह बाबा के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर में भजन गायन भी हुआ। भजन गायक भोला सोनी के भजन पर श्रद्धालु झूम उठे। भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु ने बताया कि हर वर्ष माहुल के माहुलदे माई डीह बाबा के स्थान पर नगर वासियों की सौजन्य से एक दिन पहले शुरू रामचरितमानस पाठ की समाप्ति पर हर वर्ष भजन कीर्तन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।
इस मौके पर सुजीत जायसवाल आशु, सोहनलाल सोनी, आकाश अग्रहरि उर्फ गोलू, संतोष सोनी, अमित अग्रहरि, रवि मौर्य, शिवजी सोनी, रवि अग्रहरि, विकास मौर्य, पर्वत अग्रहरि, सचिन अग्रहरि, गुलाब बिंद, अखिलेश सोनकर, रमेश राजभर, अतुल मोदनवाल, तालुकदार यादव रमेश चंद्र अग्रहरि, महेंद्र विश्वकर्मा आदि लोग रहे।
बाबू आरएन सिंह की जयंती पर, 20 दिव्यांगों को मिला तिपहिया इलेक्ट्रिक साइकिल का  उपहार

मुंबई। उत्तर भारतीय संघ के पूर्व अध्यक्ष बाबू आरएन सिंह की 78वीं जयंती सेवा, संवेदना और समाज के प्रति समर्पण के संदेश के साथ मनाई गई। नववर्ष के शुभ अवसर पर बांद्रा पूर्व स्थित उत्तर भारतीय संघ भवन में आयोजित कार्यक्रम में 20 दिव्यांगजनों को तिपहिया इलेक्ट्रिक साइकिल भेंट कर उन्हें आत्मनिर्भरता की नई राह दिखाई गई। कार्यक्रम में संघ के ट्रस्टी, पदाधिकारी, सदस्यगण और बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय समाज के लोग उपस्थित रहे। भावनात्मक माहौल के बीच समाजसेवा की प्रेरक मिसालें सामने आईं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम तिवारी ने कहा कि उत्तर भारतीय संघ के संस्थापक स्वर्गीय बांकेराम तिवारी का संघ भवन का सपना उनके जीवनकाल में पूरा नहीं हो सका, लेकिन बाबू आरएन सिंह ने पूरे समाज को साथ लेकर उस सपने को साकार किया। आज उत्तर भारतीय संघ न केवल मुंबई बल्कि पूरे महाराष्ट्र में एक सशक्त और प्रतिनिधि संस्था के रूप में पहचाना जाता है।
उन्होंने कहा कि बाबू आरएन सिंह के निधन के बाद उनके पुत्र संतोष आरएन सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाज के लोग संघ से जुड़ रहे हैं, जिससे संस्था और अधिक मजबूत हो रही है।
तिवारी ने यह भी बताया कि बाबू आरएन सिंह की जयंती केवल उनकी कर्मभूमि मुंबई में ही नहीं, बल्कि उनकी जन्मभूमि गोरखपुर के भरौली गांव में भी मनाई गई, जहां गरीब परिवारों को एक हजार कंबल वितरित किए गए। उन्होंने भावुक स्वर में कहा कि बाबू आरएन सिंह जैसे लोग कभी मरते नहीं, वे समाज के दिलों में हमेशा जीवित रहते हैं। जब भी उत्तर भारतीय संघ का इतिहास लिखा जाएगा, उनका नाम पहले पन्ने पर होगा। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम तिवारी, विशेष ट्रस्टी अमरजीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा बाबू आरएन सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर उनके सामाजिक जीवन और योगदान पर आधारित वृत्तचित्र फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
समारोह को आध्यात्मिक रंग देते हुए लोकगायक सुरेश शुक्ला और उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए, जिससे पूरा वातावरण श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हो गया। यह आयोजन न सिर्फ एक महान समाजसेवी को श्रद्धांजलि था, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सेवा, समर्पण और सामाजिक एकता का प्रेरक संदेश भी।
ठंड में सहारा बने विधायक डॉ.वॉचस्पति एम वी कॉन्वेन्ट स्कूल में 800 असहाय परिवारो को दिया गर्म कम्बल।

गौहनिया में जनसेवा का ऐतिहासिक आयोजन.पत्रकारो का सम्मान.उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम.एसीपी निकिता श्रीवास्तव बारा के मौजूदगी में उमड़ा जन सैलाब।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने अपने कार्यकाल के चार साल बेमिसाल की पुस्तक का विमोचन भी किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत गुरुवार को जब कड़ाके की ठंड गरीब और बेसहारा लोगों की परीक्षा ले रही थी उसी वक्त बारा विधानसभा क्षेत्र में जनसेवा की एक ऐसी तस्वीर उभरी जिसने राजनीति को संवेदना से जोड़ दिया।बारा विधायक डॉ. वॉचस्पति ने गौहनिया स्थित एम.वी.कॉन्वेंट स्कूल परिसर में आयोजित विशाल कार्यक्रम के दौरान 800 से अधिक असहाय निर्धन और बुजुर्ग नागरिकों को कम्बल वितरित कर उन्हें ठंड से राहत प्रदान की।यह आयोजन केवल सहायता वितरण नही बल्कि मानवता करुणा और जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी का जीवंत उदाहरण बन गया।कम्बल पाकर बुजुर्गो के चेहरो पर लौटी मुस्कान और गरीबों की आंखो में झलकी राहत ने पूरे माहौल को भावुक कर दिया।लोगों ने विधायक डॉ. वाचस्पति को दुआएं दी और कहा कि जब जनप्रतिनिधि ऐसा हो तो जनता खुद को सुरक्षित महसूस करती है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ.वाचस्पति ने कहा राजनीति का उद्देश्य केवल सत्ता नही बल्कि समाज के कमजोर तबके की सेवा है। जब तक अंतिम व्यक्ति तक राहत नही पहुंचेगी तब तक मेरा संघर्ष जारी रहेगा।उनके इन शब्दो ने कार्यक्रम को जनभावना से जोड़ दिया।इस अवसर पर पत्रकारो को सम्मानित कर विधायक ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई। उन्होने कहा कि पत्रकार समाज की सच्ची तस्वीर सामने लाने का काम करते है और लोकतंत्र की रीढ़ है।पत्रकारो के सम्मान से कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम एसीपी बारा निकिता श्रीवास्तव रेड विभाग से एक्सियन एसपी मिश्रा एई मनोज श्रीवास्तव जेई हीरा लाल जेई के के मौर्या पी डब्ल्यू डी विभाग से एई कृपा शंकर श्रीवास्तव जेई अरविन्द जेई अमर पाल सहित कई प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि समाजसेवी और क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियो ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक डॉ.वाचस्पति लगातार क्षेत्र में जनहित सेवा और विकास को प्राथमिकता दे रहे है।यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि बारा विधान सभा में राजनीति सिर्फ भाषणो तक सीमित नही बल्कि ज़मीन पर दिखाई दे रही है।यह कार्यक्रम न सिर्फ जरूरतमन्दो के लिए राहत बना बल्कि आने वाले समय के लिए यह संदेश भी दे गया कि जब नेतृत्व संवेदनशील हो तो समाज खुद मजबूत बनता है।

पौष पूर्णिमा स्नान पर्व(दिनांक 03.01.2026)पर माघ मेला क्षेत्र में यातायात/पार्किग प्रबन्ध।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पौष पूर्णिमा दिनांक-03.01.2026 स्नान पर्व पर माघ मेला क्षेत्र में स्नानार्थियो/श्रद्धालुओ की संख्या अधिक रहने की प्रबल संभावना है जिसको दृष्टिगत रखते हुए माघ मेला क्षेत्र में निम्नानुसार मार्ग व पार्किग व्यवस्था निर्धारित की गई है

माघ मेला में आने वाले स्नानार्थी निम्नाकित निर्धारित पार्किंग स्थलो पर वाहन खड़ा कर मेला क्षेत्र में स्नान- दर्शन-पूजन कर सकेगे-

पार्किग से मेला क्षेत्र स्नानघाट की यातायात योजना"परेड क्षेत्र-

1-प्लाट नं0-17 पार्किग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनो को पार्क कर पैदल काली मार्ग द्वारा अपर संगम मार्ग से संगम स्नान घाट हनुमान घाट व रामघाट पर जा सकेगे।स्नान के उपरांत श्रद्धालुगण अक्षयवट मार्ग खडजा वापसी मार्ग होकर त्रिवेणी वापसी मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किग में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

2-गल्ला मण्डी पार्किग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनों को पार्क कर पैदल काली-02 मार्ग से मोरी रैम्प किलाघाट मार्ग पहुँचकर काली उत्तरी घाट मोरी घाट शिवाला घाट व दशश्वामेध घाट जा सकेगे। इसके उपरांत श्रद्धालुगण गंगामूर्ति चौराहा से ओल्ड जी०टी० रोड थाना दारागंज के सामने से अथवा रिवरफ्रण्ट मार्ग द्वारा अपने सम्बन्धित पार्किंग में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

3-नागवासुकी पार्किंग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनों को पार्क कर पैदल रिवर फ्रण्ट मार्ग या सम्बन्धित मार्ग द्वारा नागवासुकी स्नान घाट पर जा सकेगे।इसके उपरान्त श्रद्धालुगण सम्बन्धित मार्गों व रिवर फ्रण्ट मार्ग द्वारा पार्किग में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

पार्किग से मेला क्षेत्र/स्नानघाट की यातायात योजना झूंसी क्षेत्र-

1-ओल्ड जी०टी० कछार पार्किग-श्रद्धालुगण अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नागवासुकी मार्ग द्वारा पाण्टून पुल नं0-04 व 05 पश्चिमी के मध्य बने स्नान घाट पर जा सकेगे।इसके उपरान्त श्रद्धालुगण ओल्ड जी०टी० मार्ग द्वारा ओल्ड जी०टी०कछार पार्किंग में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

2-टीकरमाफी महुआबाग पार्किंग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनों को पार्क कर पैदल महुआबाग पार्किग से जी०टी० रोड टीकरमाफी से त्रिवेणी मार्ग द्वारा पाण्टून पुल नं0-02 व 03 पश्चिमी के मध्य बने स्नान घाट पर जा सकेगे। इसके उपरांत श्रद्धालुगण काली मार्ग द्वारा टीकरमाफी जी०टी० रोड से महुआबाग पार्किग अथवा इस मार्ग से सम्बन्धित अन्य पार्किंगों में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

3-सोहम आश्रम पार्किग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनो को पार्क कर पैदल रिवर फ्रण्ट झूसी मार्ग द्वारा अक्षयवट मार्ग से पाण्टून पुल नं0-01 के दक्षिणी(ऐरावत स्नान घाट) स्नान घाट पर जा सकेगे।इसके उपरांत श्रद्धालुगण महावीर मार्ग द्वारा रिवर फ्रण्ट झूसी मार्ग पर पहुँचकर वहाँ से समुद्रकूप मार्ग अथवा रिवर फ्रण्ट झूसी मार्ग से सोहम आश्रम पार्किग पहुँचकर अपने वाहनो से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

पार्किग से मेला क्षेत्र/स्नानघाट की यातायात योजना अरैल क्षेत्र-

1-देवरख कछार पार्किग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनो को पार्क कर पैदल सोमेश्वर महादेव रैम्प मार्ग से सोमेश्वर महादेव स्नान घाट पर जा सकेगे।इसके उपरांत श्रद्धालुगण उसी मार्ग से देवरख कछार पार्किग अथवा सम्बन्धित पार्किग में पहुँचकर अपने वाहनो से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

2-गजिया पार्किग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनो को पार्क कर पैदल अरैल घाट मार्ग से फलाहारीबाबा आश्रम के सामने से अरैल बाँध रोड पहुँचकर रैम्प द्वारा अरैल घाट चक्रमाधव घाट एवं अन्य स्नान घाटों पर जा सकेगे।इसके उपरांत श्रद्धालुगण रैम्प द्वारा अरैल बाँध रोड पहुँचकर सच्चाबाबा आश्रम सूरियाबीर तिराहा से गजिया पार्किग में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य वापस को जा सकेंगे।

3-नवप्रयागम पार्किग-

श्रद्धालुगण अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नवप्रयागम अप्रोच मार्ग से अरैल बाँध रोड पर पहुंचकर रैम्प द्वारा अरैल घाट, चक्रमाधव घाट एवं अन्य स्नान घाटो पर जा सकेगे।इसके उपरान्त श्रद्धालुगण रैम्प द्वारा संकट मोचन मार्ग पर पहुँचकर नवप्रयागम अप्रोच मार्ग से नवप्रयागम पार्किग में पहुँचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगे।

1-पांटून पुलों पर आवागमन हेतु एकल मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है परेड से झूसी की तरफ जाने के लिए पांटून पुल 3,5,7 का प्रयोग करे व झूसी से परेड की तरफ आने के लिए पांटून पुल 4.6 का प्रयोग करें। विपरीत दिशा में वाहनों का प्रवेश निषेध है।पांटून पुल 1तथा 2 कन्टीजेन्सी हेतु रिजर्व रहेगा।2-संगम नोज पर किसी भी प्रकार की पार्किग अनुमन्य नही है।3-दिनांक 02.01.2026 को सांय 20:00 बजे से मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।4-एम्बुलेन्श/आपातकालीन वाहन अवमुक्त रहेगे।5-सम्पूर्ण माघ मेला क्षेत्र नो व्लैकिल जोन घोषित किये जाने की सत्तुति की जाती है।समस्त जन साधारण से निवेदन है कि मेला क्षेत्र में निर्धारित मार्ग/पार्किग का ही प्रयोग करे जिससे आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न उठाना पड़े।

खरसावां गोलीकांड का 78वां शहादत दिवस: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शहीद बेदी पर टेका मत्था; वीर शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

खरसावां | 01 जनवरी 2026: खरसावां के ऐतिहासिक शहीद पार्क में आज उन अमर शहीदों की याद में एक गरिमामय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिन्होंने 1948 के खरसावां गोलीकांड में अपनी जान गंवाई थी। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने शहीद स्मारक (शहीद बेदी) और वीर शहीद केरसे मुंडा चौक स्थित शहीद स्मृति-चिह्न पर पुष्पांजलि अर्पित की।

सत्ता और जनता का सामूहिक नमन

इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ झारखंड सरकार के मंत्री श्री दीपक बिरुवा, सांसद श्रीमती जोबा मांझी, और विधायकगण सर्वश्री दशरथ गगराई, सुखराम उरांव, जगत मांझी, श्रीमती सविता महतो एवं पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर अमर वीरों के बलिदान को याद किया।

इतिहास के पन्नों में खरसावां गोलीकांड

खरसावां गोलीकांड झारखंड के इतिहास की एक ऐसी घटना है जिसे 'आजाद भारत का जलियांवाला बाग' कहा जाता है। 1 जनवरी 1948 को खरसावां के हाट मैदान में एकत्रित हजारों आदिवासियों पर पुलिस ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं, जिसमें सैकड़ों लोग शहीद हो गए थे। यह दिवस झारखंडी अस्मिता और संघर्ष के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।

मुख्यमंत्री का संदेश

शहीद पार्क में श्रद्धांजलि देने के उपरांत मुख्यमंत्री ने कहा कि खरसावां के शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनके सपनों का झारखंड बनाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने राज्य की जनता से शहीदों के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

साइबर ठगी के खिलाफ यूपी पुलिस की बड़ी पहल,नाना पाटेकर अभिनीत जागरूकता लघु फिल्म तैयार
लखनऊ। साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने और आमजन को डिजिटल ठगी से बचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक विशेष जागरूकता लघु फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म में प्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साइबर अपराध रोकथाम संबंधी निर्देशों के क्रम में की गई है।
एक लाख लोगों को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक
पुलिस महानिदेशक यूपी राजीव कृष्ण ने साइबर अपराध की रोकथाम और जन-जागरूकता को अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल किया है। उनके मार्गदर्शन में प्रदेशभर में साइबर सुरक्षा को लेकर निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं। डीजीपी स्वयं 11 परिक्षेत्र स्तरीय साइबर जागरूकता कार्यशालाओं में ऑनलाइन शामिल होकर 25 से अधिक जनपदों के एक लाख से ज्यादा लोगों को साइबर अपराध के नए तरीकों और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दे चुके हैं।
फिल्म हाल ही में कानपुर में सामने आई एक सच्ची घटना पर आधारित
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा तैयार यह लघु फिल्म हाल ही में कानपुर में सामने आई एक सच्ची घटना पर आधारित है, जहां एक सतर्क नागरिक ने “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर की जा रही साइबर ठगी की कोशिश को अपनी सूझबूझ से नाकाम कर दिया था।फिल्म में नाना पाटेकर ने जागरूक नागरिक की भूमिका निभाई है, जबकि उनकी पत्नी के किरदार में अभिनेत्री लीना शर्मा नजर आई हैं। साइबर ठग बने फर्जी इंस्पेक्टर की भूमिका अभिनेता किशोर सोनी ने निभाई है, वहीं असली पुलिस अधिकारी के रूप में अभिनेता आदिल ईरानी दिखाई देते हैं।
“डिजिटल अरेस्ट” नाम की कोई वैधानिक प्रक्रिया नहीं होती
इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक राज शांडिल्य ने किया है, जो ड्रीम गर्ल और ड्रीम गर्ल-2 जैसी सफल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।लघु फिल्म के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि “डिजिटल अरेस्ट” नाम की कोई वैधानिक प्रक्रिया नहीं होती और किसी भी प्रकार की धमकी भरी कॉल, वीडियो कॉल या ऑनलाइन पैसों की मांग साइबर ठगी का संकेत हो सकती है।उत्तर प्रदेश पुलिस की यह पहल नागरिकों को सतर्क, जागरूक और डिजिटल रूप से सुरक्षित बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है। यह साइबर जागरूकता लघु फिल्म उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जा रही है।
मण्डलायुक्त/निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय द्वारा विरासत यात्रा का हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारम्भ

विरासत यात्रा का मूल उद्देश्य प्रयागराज की कला संस्कृति प्राचीनता प्रतिभागियो व जन सामान्य में विकसित करना

संजय द्विवेदी प्रयागराज।इलाहाबाद संग्रहालय एवं धारा और धरोहर प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में पहली विरासत यात्रा का शुभारम्भ बुधवार को मण्डलायुक्त/निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय सौम्या अग्रवाल द्वारा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया गया।आज की पहली विरासत यात्रा संग्रहालय की दो वीथियो के साथ पब्लिक लाइब्रेरी, विजयनगरम हाल, इ. वि.वि.और कला संकाय इ. वि. वि पर केन्द्रित रहा।आरम्भ में संग्रहालय की तरफ से डॉ संजू मिश्रा ने निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय का और आउटरिच प्रभारी डॉ वामन ए. वानखेड़े ने विशिष्ट अतिथि ग्रुप कैप्टन शैलजा शर्मा को पुष्प देकर औपचारिक स्वागत किया।विरासत यात्रा के आयोजन पर बोलते हुए मण्डलायुक्त/निदेशक संग्रहालय सौम्या अग्रवाल ने कहा कि प्रयागराज आदिकाल से भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधि शहर रहा है जो अपने में कला संस्कृति प्राचीनता व आधुनिकता का अनुपम समन्वय रखता है।इस शहर को देखने समझने की नवीन दृष्टि प्रतिभागियो व जन सामान्य में विकसित हो ये इस विरासत यात्रा का मूल उद्देश्य है।इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ व गणमान्य नागरिकों में डॉ कावेरी विज ईशान चट्टोपाध्य मिताली चट्टोपाध्याय सहित धारा और धरोहर के संयोजक वैभव मैनी व आदर्श मालवीय सहित संग्रहालय के सभी अधिकारी कर्मचारी तथा वालेन्टियर गाईड उपस्थित रहे।

नए साल में यूपी प्रशासनिक महकमे में बदलाव की सुगबुगाहट तेज

*प्रमोशन के बाद IAS–IPS अधिकारियों के व्यापक तबादलों की तैयारी, प्रदर्शन के आधार पर मिलेगी नई जिम्मेदारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत के साथ ही प्रशासनिक महकमे में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। दिसंबर माह में प्रमोशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य सरकार IAS और IPS अधिकारियों के व्यापक तबादलों की तैयारी कर रही है। प्रमोशन के बाद रैंक और स्केल में बदलाव होने से अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल होना तय माना जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक कई जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ-साथ रेंज और जोन स्तर पर भी जिम्मेदारियां बदली जा सकती हैं। पुलिस विभाग के अलावा IAS अधिकारियों के तबादलों की भी तैयारी चल रही है। प्रमोशन और वार्षिक मूल्यांकन के बाद जिलाधिकारी, मंडलायुक्त और सचिव स्तर के कई अधिकारियों को नई तैनाती मिल सकती है।

बताया जा रहा है कि शासन विकास योजनाओं की प्रगति, कानून-व्यवस्था की स्थिति और आगामी प्रशासनिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए यह फेरबदल करेगा। इस बार तबादलों में केवल रूटीन प्रक्रिया नहीं अपनाई जाएगी, बल्कि कार्य प्रदर्शन, क्षेत्रीय अनुभव और प्रशासनिक संतुलन को प्राथमिकता दी जाएगी। सरकारी सूत्रों का कहना है कि जिन अधिकारियों ने अपने वर्तमान पद पर बेहतर परिणाम दिए हैं, उन्हें बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने की संभावना है।
वोमेन एंपावरमेंट ग्रुप की महिलाओं ने नये साल के अवसर पर मचाया धमाल
  दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर .नए वर्ष के अवसर पर ओमेन एंपावरमेंट ग्रुप के तत्वाधान में शिवा होटल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  वरिष्ठ समाजसेवी सुनीता अग्रहरि, कार्यक्रम की ऑर्गेनाइजर अंजली शर्मा, कार्यक्रम की जज  वंदना सिंह शांति भवानी  मैनेजर अंकिता शर्मा,बोर्ड मेंबर अर्चना पाण्डेय, लीलावती  त्रिपाठी, विभा सिंह माला सिंह,किरण चौरसिया , उत्तम सिंह,अमित आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे  ! कार्यक्रम की शुरुआत में  सभी महिलाओं ने  मुख्य अतिथि सुनीता अग्रहरि को बुकेट देकर और माला पहना कर उनका स्वागत किया !  कार्यक्रम में विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए गाना और डांस के साथ-  साथ  कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने नए साल के पूर्व संध्या पर  खूब इंजॉय किया  मुख्य अतिथि ने कहा कि महिलाएं जननी है, जीवन दाता  है  पूरे ब्रह्मांड में सिर्फ महिलाओं को ही भगवान ने यह वरदान दिया  है ! इसके साथ-साथ हमें अपना भी ध्यान देना चाहिए स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए  उन्होंने यह भी कहा कि जो पुरुष घमंड में यह कहता है कि उससे बड़ा कोई नहीं उसे भी एक महिला ही जन्म देती है  कार्यक्रम के संबोधन में  सुनीता अग्रहरि ने  आगामी होली के त्यौहार में सभी लोगों को अपने घर पर आमंत्रित किया  !  कार्यक्रम की संचालक अंजली शर्मा ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए ही ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया  है  !  उन्होंने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया  इसी क्रम में  क्वीन ब्यूटी पार्लर की संचालिका अर्चना पांडेय ने सभी बहनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  इस तरह के कार्यक्रम से बहनों का मनोबल बढ़ता है  !