साहित्य चेतना समाज ने आयोजित किया सामान्य ज्ञान, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता
बच्चों को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करता है साहित्य चेतना समाज - डॉ. नीरज त्रिपाठी
बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक हैं प्रतियोगिताओं का आयोजन - अमरनाथ तिवारी
मिर्जापुर। साहित्य चेतना समाज की मीरजापुर इकाई के तत्वावधान में आज मीरजापुर नगर के भरुहना चौराहा स्थित विन्ध्यवासिनी महाविद्यालय में सामान्य ज्ञान,निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चार वर्गों में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में कनिष्ठ वर्ग में कक्षा चार से छह,मध्यम वर्ग में कक्षा सात व आठ,ज्येष्ठ वर्ग में कक्षा नौ व दस एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा ग्यारह व बारह में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इन प्रतियोगिताओं में नगर सहित सुदूर ग्रामीण अंचल के सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता प्रभारी कवयित्री व लेखिका सृष्टि राज ने बताया कि विंध्यवासिनी महाविद्यालय के अध्यक्ष, साहित्यकार, ख्यातिलब्ध चिकित्सक डा.नीरज त्रिपाठी इन प्रतियोगिताओं के लिए परीक्षा नियंत्रक हैं। प्रतियोगिताओं को पूरी शुचिता एवं पारदर्शिता के साथ सकुशल व सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रधान कार्यालय गाजीपुर से साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी और संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी पूरे समय परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहे।
डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों को साहित्य चेतना समाज भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करता है। साहित्य चेतना समाज की मिर्जापुर इकाई के प्रभारी आनन्द अमित, प्रतियोगिता प्रभारी सृष्टि राज सहित, आनन्द केशरी, केदारनाथ सविता, कुलभूषण पाठक, विजय कुमार श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, श्रीमती सारिका चौरसिया, श्रीमती नन्दिनी वर्मा, अनिल कुमार चौरसिया और मयंक ने परीक्षा को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
साहित्य चेतना समाज द्वारा मिर्जापुर में पिछले वर्ष 2024 में इन प्रतियोगिताओं के आयोजन का प्रारंभ किया गया था। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में दुगुना बच्चों ने प्रतिभाग किया। लगभग 20 विद्यालयों के डेढ़ सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को भव्य समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।
गाजीपुर से आए साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ने बताया कि साहित्य चेतना समाज लगातार 40 वर्षों से प्रतियोगिताओं का आयोजनगाजीपुर में करवा रही है। जहां हजारों बच्चे प्रतिभाग करते हैं। मिर्जापुर में पिछले वर्ष लगभग 85 बच्चों ने प्रतिभाग किया था इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 150 हो गई है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु बच्चों को तैयार करने का प्रयास हो रहा है।



32 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1