गणतंत्र दिवस पर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में फटा झंडा फहराने का मामला

बारुण. गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, बारुण में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है।

विद्यालय परिसर में क्षतिग्रस्त (फटा हुआ) तिरंगा फहराया गया, जबकि इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। जिसमे मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख धनिकलाल मंडल,बीडीओ नीरज कुमार,सीओ मंजेश कुमार,अंचल निरीक्षक कृष्णनंद,

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार,बीडीसी रंजीत सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों, अभिभावकों एवं समाज के जागरूक नागरिकों में नाराजगी देखी गई।

प्रमुख धनिकलाल मण्डल और बीडीसी रंजीत सिंह ने कहना है कि राष्ट्रीय ध्वज देश की आन-बान-शान का प्रतीक है और इसका सम्मान हर नागरिक एवं संस्था का संवैधानिक दायित्व है। इस तरह की लापरवाही न केवल संवेदनशील विषय है, बल्कि कानूनन भी गंभीर मानी जाती है।

जानकारों के अनुसार क्षतिग्रस्त तिरंगा फहराना ‘राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971’ के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आ सकता है। ऐसे में कार्यक्रम के आयोजकों एवं जिम्मेदार पदाधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठना स्वाभाविक है।मामले की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है।

लंदन में बाबा साहेब की स्मृतियों के बीच भावुक हुए मुख्यमंत्री: "संविधान ने हमें सिर्फ अधिकार नहीं, सम्मान और गरिमा भी दी"

लंदन / रांची, 26 जनवरी 2026: 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने लंदन स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल (बाबा साहेब का ऐतिहासिक आवास) पहुँचकर संविधान निर्माता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने इस क्षण को अपने जीवन का सबसे 'भावुक और प्रेरणादायी' अनुभव बताया।

सामाजिक न्याय की आधारशिला को नमन

बाबा साहेब के उस घर में, जहाँ उन्होंने अपने छात्र जीवन के दौरान रहकर समानता का स्वप्न बुना था, मुख्यमंत्री ने उन्हें नमन करते हुए कहा:

Image 2Image 3

"गणतंत्र दिवस के दिन बाबा साहेब के इस आवास में होना परम सौभाग्य की बात है। उनके समावेशी और समानतामूलक विचार ही आज हमारे सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों की सबसे मजबूत आधारशिला हैं।"

गेस्ट बुक में दर्ज किए अपने विचार

मुख्यमंत्री ने म्यूजियम का भ्रमण किया और उन ऐतिहासिक दस्तावेजों व स्मृतियों का अवलोकन किया जो बाबा साहेब के संघर्षपूर्ण जीवन को दर्शाते हैं। इस अवसर पर उन्होंने म्यूजियम की 'गेस्ट बुक' में अपने संदेश के माध्यम से बाबा साहेब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि बाबा साहेब ने देश के प्रत्येक नागरिक को सम्मान, गरिमा और स्वाभिमान के साथ जीने का संवैधानिक अधिकार प्रदान किया है।

गरिमामयी उपस्थिति

इस ऐतिहासिक दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन, झारखंड के मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार तथा अंबेडकर म्यूजियम के पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने बाबा साहेब के वैश्विक योगदान और आधुनिक भारत के निर्माण में उनकी भूमिका पर चर्चा की।

संविधान और हाशिये के समाज का जुड़ाव

मुख्यमंत्री ने रेखांकित किया कि बाबा साहेब की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता का ही परिणाम है कि आज भारत जैसा विविध देश एक सशक्त लोकतंत्र के रूप में खड़ा है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार बाबा साहेब के बताए 'शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो' के मार्ग पर चलकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाने के लिए संकल्पित है।

लंदन में गूँजा गणतंत्र का जयघोष: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पार्लियामेंट स्क्वायर में बापू को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

लंदन / रांची, 26 जनवरी 2026: 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने लंदन स्थित पार्लियामेंट स्क्वायर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। सात समंदर पार बापू को श्रद्धांजलि देकर मुख्यमंत्री ने सत्य और अहिंसा के उन वैश्विक आदर्शों को याद किया, जो आज भी झारखंड और भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों का आधार हैं।

Image 2Image 3

"बापू के आदर्श ही लोकतंत्र के स्तंभ" - मुख्यमंत्री

प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने बापू के शाश्वत संदेशों को रेखांकित करते हुए कहा:

"बापू के सत्य, अहिंसा और ईमानदारी के आदर्श आज भी हमें उद्देश्यपूर्ण नेतृत्व करने और समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सेवा करने की प्रेरणा देते हैं। उनके विचार लोकतंत्र के मजबूत स्तंभों को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हमारा मार्गदर्शन करते हैं।"

प्रवासी भारतीयों और छात्रों का जुटाव

इस गरिमामय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ झारखंड से यूनाइटेड किंगडम में अध्ययन करने आए स्कॉलर्स और भारतीय डायस्पोरा के सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने लंदन में रह रहे झारखंडी समुदाय और छात्रों से संवाद किया, जिससे सात समुद्र पार भी गणतंत्र का उत्सव पूरी तरह आत्मीय और स्मरणीय बन गया।

सांस्कृतिक और कूटनीतिक संदेश

लंदन के केंद्र में स्थित पार्लियामेंट स्क्वायर पर मुख्यमंत्री की यह उपस्थिति भारत की संवैधानिक शक्ति और वैश्विक उपस्थिति को दर्शाती है। यह दौरा न केवल शैक्षणिक और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की सांस्कृतिक और लोकतांत्रिक विरासत को साझा करने का भी एक सशक्त माध्यम बना है।

उत्तर प्रदेश देश का सबसे अग्रणी प्रदेश-प्रो.सत्यकाम
शिक्षा.उद्योग.कृत्रिम बुद्धिमत्ता तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश

मुक्त विश्वविद्यालय में मनाया गया उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम. रंगोली रही आकर्षण का केन्द्र

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश देश का सबसे अग्रणी प्रदेश रहा है।आध्यात्मिक साहित्यिक पौराणिक ऐतिहासिक राजनीतिक तथा सांस्कृतिक विरासत इस प्रदेश की थाती है।देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश है।उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सत्यकाम ने मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर शांति के प्रतीक सफेद गुब्बारे हवा में उड़ाने के उपरान्त व्यक्त किए।शनिवार को सरस्वती परिसर के अटल प्रेक्षागृह में आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रो.सत्यकाम ने कहा कि उत्तर प्रदेश हमेशा से इस देश के केन्द्र में रहा है।देश के आठ राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेश की सीमा उत्तर प्रदेश को छूती है।उत्तर प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं है। प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को शिक्षा.उद्योग.कृत्रिम बुद्धिमत्ता तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ाने में जो योगदान दे रहे हैं उससे यह प्रदेश नि:सन्देह अग्रणी प्रदेशो में शुमार रहेगा।उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सहयोग की सराहना की।कुलपति ने समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित कर उनकी कृतियांको सराहा।उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।शुरुआत में कुलपति प्रो सत्यकाम ने सरस्वती राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन तथा अटल बिहारी बाजपेई जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।अटल प्रेक्षागृह के प्रांगण में आँचल अग्रवाल द्वारा बनाई गई रंगोली आकर्षण का केन्द्र रही।इस अवसर पर प्रयागराज की विरासत शीर्षक से पोस्टर प्रदर्शनी में लगाए गए पोस्टरो की सराहना की गयी।जिसमें प्रयागराज के पौराणिक महत्व को दिखाया गया।उत्तर प्रदेश आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चार टीमो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रमो में उत्तर प्रदेश के वस्त्र उद्योग का भी प्रदर्शन किया गया।जिसकी विशेष चर्चा रही। समारोह का मुख्य आकर्षण अटल प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रहा।जिसमें उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज के सहयोग से कृति श्रीवास्तव एवम उनकी टीम द्वारा उत्तर प्रदेश की संस्कृति पर आधारित लोकगीत एवम लोकनृत्य का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात श्री दिनेश यादव एवं टीम द्वारा बिरहा लोकगायन से श्रोताओं ने भरपूर आनन्द लिया।कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में कुलपति  द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी एवं प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों श्रीमती आंचल अग्रवाल.श्रेष्ठ पाण्डेय.डॉ तूबा फात्मा.शिवा मिश्रा नेहा त्रिपाठी एवं संजय सिंह को प्रमाण पत्र एवम मोमेन्टो प्रदान किया गया।इससे पूर्व प्रारम्भ में अटल प्रेक्षागृह के समीप राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे  कुलपति प्रो.सत्यकाम उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने मतदाता शपथ दिलायी।
गणतंत्र का सही अर्थ अंतिम विद्यार्थी तक शिक्षा का प्रकाश पहुंचाना-प्रो.सत्यकाम

मुक्त विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर कुलपति ने किया ध्वजारोहण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के गंगा परिसर में 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अपने जीवन पथ पर लगातार अग्रसर होते रहें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र का सही अर्थ विश्वविद्यालय के अंतिम विद्यार्थी तक शिक्षा का प्रकाश पहुंचाना है।शिक्षार्थियो की समस्याओ का समाधान करना हमारा अभीष्ट लक्ष्य होना चाहिए।विश्वविद्यालय में ऐसी संस्कृति का विकास हो जिसमें लोग एक दूसरे के मददगार बनें।स्वकेंद्रित धारणा के स्थान पर समूह चर्चा पर विशेष जोर दिया जाए।प्रो.सत्यकाम ने कहा कि स्वयं और स्वयंप्रभा चैनल के माध्यम से मुक्त विश्वविद्यालय को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है जिसके लिए मुक्त विश्वविद्यालय 31 मार्च 2026 तक 400 वीडियो लेक्चर तैयार कर इग्नू को भेज देगा।जिससे अन्तरराष्ट्रीय फलक पर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के शिक्षको के लेक्चर की भूमिका महत्वपूर्ण हो जायेगी और उनके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी।उन्होने शिक्षको का आह्वान किया कि वे रचनात्मकता की दिशा में आगे बढ़ें इसके लिए उन्हे खुश रहने का मंत्र विकसित करना होगा। प्रसन्नता बहुत मूल्यवान चीज है।हंसना बहुत जरूरी है। हंसने से जड़ता की स्थिति का त्याग होता है।नकारात्मकता व्यक्तित्व विकास के लिए बाधक है।प्रो.सत्यकाम ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यो को सुगठित सुव्यवस्थित व प्रसन्न रखने के लिए व्यक्तित्व विकास पर कार्यशालाएं प्रारम्भ करने जा रहे हैं जो कि विभिन्न विद्या शाखाओं तथा अनुभागो से प्रारंभ होगी।उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षार्थियों की संतुष्टि का ग्राफ 50% से ऊपर ले जाना है जिसके लिए प्रत्येक सदस्य को शिक्षार्थी देवो भव के संकल्प को साकार करना होगा।प्रो.सत्यकाम ने कहा कि नित नूतन परिवर्तन प्रकृति का नियम है।परिवर्तनशीलता और गतिशीलता बनाए रखने के लिए योग का अभ्यास आवश्यक है।उन्होंने योग गुरु अमित सिंह का आह्वान किया कि वह शीघ्र ही योग सत्रो को प्रारंभ करे।कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

मेजा ऊर्जा निगम ने किया 77वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर शानदार समारोह का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मेजा ऊर्जा निगम ने 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतन्त्र दिवस समारोह आयोजित किया।मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी.श्रीनिवास राव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एक प्रेरणादायक भाषण दिया जिसमें उन्होने मेजा ऊर्जा निगम की विशेष उपलब्धियो पर प्रकाश डाला।इस देशभक्ति से ओत प्रोत अवसर पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल डी जी आर सुरक्षा व सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों की पल्टन ने तिरंगे को सलामी दी।इस अवसर पर अपराजिता महिला समाज की अध्यक्षा कविता राव भी मौजूद रही।गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए अवर लिटिल किंगडम बाल भवन बाल सृजन और सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चो ने देशभक्ति गीतो पर नृत्य प्रस्तुत करके सबको देशभक्ति के रंगो में रंग दिया।केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा एक सुरक्षा संबंधित प्रस्तुति पेश की गई जिसने दर्शको को उत्साह से भर दिया।कार्यक्रम के दौरान पंकज कुमार गुप्ता मुख्य महाप्रबंधक(इंजीनियरिंग) नरेन्द्र नाथ सिन्हा महाप्रबन्धक (संचालन एवं अनुरक्षण)आनन्द प्रकाश महाप्रबन्धक (परियोजनाएं)अशोक कुमार सामल महाप्रबन्धक(अनुरक्षण) ए के चौधरी (मुख्य चिकित्सा अधिकारी)विवेक चन्द्र(अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन) सभी विभागाध्यक्ष कर्मचारी यूनियन एवं कार्यपालक संघ के प्रतिनिधि और साथ ही विभिन्न विभागो के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी व उनके परिवारजन उपस्थित रहे।इसके बाद मेजा ऊर्जा निगम ने उन कर्मचारियो को मेरिटोरियस अवार्ड्स से सम्मानित किया जिन्होने पूरे वर्ष अपने कार्यक्षेत्र में अद्वितीय प्रदर्शन किया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मचारियों को भी अवार्ड्स से सम्मानित किया गया I77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मेजा ऊर्जा निगम(प्रा.) लिमिटेड कोहड़ार द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कोहड़ार(प्रथम)में 5 किलोवॉट क्षमता के ऑफ-ग्रिड सोलर पावर सिस्टम का शुभारंभ किया गया।इस पहल का उद्देश्य विद्यालय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ बनाना एवं स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है।

यह सोलर पावर सिस्टम एमयूएनपीएल से प्रभावित ग्रामों के कुल 10 प्राथमिक विद्यालयों में स्थापित किया जाएगा जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा एवं ऊर्जा अवसंरचना को सशक्त किया जा सके।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जी श्रीनिवास राव मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजा ऊर्जा निगम द्वारा किया गया।इस अवसर पर उन्होने कहा कि“शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओ का सुदृढ़ीकरण मेजा ऊर्जा निगम की प्राथमिकताओ में शामिल है।सोलर पावर सिस्टम की स्थापना से विद्यालय में अध्ययन-अध्यापन की गुणवत्ता में सुधार होगा तथा बच्चों को स्वच्छ एवं सतत ऊर्जा के महत्व की व्यावहारिक समझ भी प्राप्त होगी।उन्होने आगे कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा के माध्यम से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि ग्रामीण क्षेत्रो में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम है।इस अवसर पर छात्रो द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।विद्यालय प्रशासन एवं ग्रामवासियों ने इस पहल के लिए मेजा ऊर्जा निगम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोलर पावर सिस्टम की स्थापना से कक्षाओ पंखो लाइटो एवं अन्य शैक्षणिक संसाधनों के संचालन में निरंतरता सुनिश्चित होगी जिससे विद्यार्थियो को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएँ प्राप्त होगी।

77वें गणतंत्र दिवस पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज में राष्ट्रभक्ति का भव्य आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज में अनुशासन शौर्य और राष्ट्रभावना से ओत-प्रोत भव्य समारोह का आयोजन किया गया।इस गौरवपूर्ण अवसर पर एनसीसी ग्रुप कमांडर प्रयागराज ब्रिगेडियर उपेंद्र सिंह कांदिल ने ध्वजारोहण किया।उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।जैसे ही राष्ट्रगान की स्वर लहरियाँ गूंजी पूरा परिसर गगनभेदी जयघोष से गुंजायमान हो उठा और वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।ध्वजारोहण के उपरांत ब्रिगेडियर कांदिल ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया तथा कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए उन्हें राष्ट्र सेवा हेतु सदैव तत्पर रहने अनुशासन कर्तव्यनिष्ठा एवं निस्वार्थ सेवा भाव को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।

गणतंत्र दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर सेना एवं एनसीसी में उत्कृष्ट योगदान के लिए कमेंडेशन प्राप्त अधिकारियों एवं कैडेट्स को सम्मानित किया गया। 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की कमान अधिकारी कर्नल ऋतु श्रीवास्तव रावत को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन प्राप्त करने 6 यूपी गर्ल्स बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल फराह दीबा को आयरन लेडी का सम्मान प्राप्त करने एवं 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की जीसीआई वर्षा केसरवानी को एडीजी एनसीसी मेडल प्राप्त करने पर शुभकामनाये दी।इसके अतिरिक्त इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कैडेट प्रत्युषा यादव एवं 18 यूपी एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर आकाश सिंह (आरआरपीजी कॉलेज अमेठी)को डीजी एन सी सी कमेंडेशन से अलंकृत कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत अनुशासन और एनसीसी के मूल्यों के प्रति समर्पण का परिणाम है।तत्पश्चात ब्रिगेडियर कांदिल ने आगामी एनसीसी लिखित परीक्षा की तैयारियो की समीक्षा की तथा कैडेट्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। अपने प्रेरणादायी सम्बोधन में उन्होंने भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान हमें मौलिक अधिकारो के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यो का बोध कराता है जिनका पालन प्रत्येक नागरिक को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए।उन्होंने कैडेट्स से आह्वान किया कि वे अपने राष्ट्र और तिरंगे की गरिमा को सदैव बनाए रखें।उन्होंने कहा कि एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है और यह वर्दी सम्मान त्याग और अनुशासन का प्रतीक है। एनसीसी का सिद्धांत“एकता और अनुशासन”राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव है।इस अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज एवं नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय जमुनीपुर के कैडेट्स की सहभागिता उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन इलाहाबाद विश्वविद्यालय की अंजली यादव ने किया जबकि आयोजन को सफल बनाने में नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के आकर्ष विश्वकर्मा का योगदान सराहनीय रहा।कार्यक्रम में कर्नल राहुल दुबे सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह (सेना मेडल) सहित 15 यूपी बटालियन एनसीसी के समस्त पीआई स्टाफ एवं ग्रुप मुख्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।यह आयोजन युवाओं में राष्ट्रप्रेम अनुशासन और सेवा भावना को सुदृढ़ करने वाला प्रेरणास्रोत बना।

गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ पर निकली झांकियां
*जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गोंडा।गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले में विभिन्न विभागों की झांकियां निकाली गईं।इन्हें शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के मैदान से रवाना किया गया।जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र ने झांकियों को हरि झंडी दिखाकर झांकियों को रवाना किया।ये झांकियां शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज से शुरू होकर गुरुनानक चौराहे और हनुमानगढ़ी से गुजरी और इनका समापन टाउन हॉल में हुआ।झांकियों में बेसिक शिक्षा विभाग, प्रांतीय रक्षक दल, कृषि विभाग और उद्यान विभाग सहित कई विभागों ने भाग लिया।77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओ को प्रदर्शित करने वाली झांकियां निकाली गईं।

इस अवसर पर शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य व शिक्षकों सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस समारोह पर स्टेला मैरिस कॉन्वेंट स्कूल नारायनपुर ने प्रस्तुति की *
सुल्तानपुर में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों से सराबोर दिखाई दिया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई,जिसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत,नृत्य,भाषण एवं नाटक की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं। कक्षा 5 से कक्षा 11 तक के विद्यार्थियों ने संविधान की आत्मा, मूल अधिकारों एवं कर्तव्यों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। कक्षा 10 और 12 के छात्र-छात्रों ने अपनी उपस्थिति से देशप्रेम दिखाया। विद्यार्थियों ने तिरंगे के रंगों से सजी आकर्षक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशप्रेम का संदेश दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीया कार्पोरेट सिस्टर जेसी मारिया रही। उन्होंने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में विद्यार्थियों को सच्चा देशभक्त बनने,संविधान का सम्मान करने एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मे अतिथि सिस्टर माॅगारिटा व अन्य सिस्टर बेनेडिक्टा, सिस्टर सुप्रीता,सिस्टर आयरिन,सिस्टर मारि क्लेर,सिस्टर प्रतिमा,भूतपूर्व शिक्षिका श्रीमती गीता त्रिपाठी व समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर रोजलीन क्लेरा के कुशल निर्देशन में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा राष्ट्रगीत गाकर समारोह का समापन किया गया।
लालू मंडल कॉलेज परिसर में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, छात्रों में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव विकसित करना अत्यंत आव

Gaya: गया शहर के खरखुरा स्थित लालू मंडल कॉलेज परिसर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस धूमधाम और उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय वायु सेवा से सेवानिवृत्त जीडी सिंह तथा लालू मंडल कॉलेज के संस्थापक अवधेश कुमार ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। झंडोत्तोलन के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह की गई, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्थानीय गणमान्य लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर वक्ताओं ने 26 जनवरी के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए संविधान, लोकतंत्र और देश की एकता व अखंडता पर अपने विचार व्यक्त किए। भारतीय वायु सेवा से रिटायर्ड जीडी सिंह ने युवाओं को देशसेवा, अनुशासन और ईमानदारी के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

कॉलेज के संस्थापक अवधेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा।

अंत में सभी ने देश की प्रगति, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम और गर्व की भावना से ओत-प्रोत नजर आया।

गणतंत्र दिवस पर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में फटा झंडा फहराने का मामला

बारुण. गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, बारुण में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है।

विद्यालय परिसर में क्षतिग्रस्त (फटा हुआ) तिरंगा फहराया गया, जबकि इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। जिसमे मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख धनिकलाल मंडल,बीडीओ नीरज कुमार,सीओ मंजेश कुमार,अंचल निरीक्षक कृष्णनंद,

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार,बीडीसी रंजीत सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों, अभिभावकों एवं समाज के जागरूक नागरिकों में नाराजगी देखी गई।

प्रमुख धनिकलाल मण्डल और बीडीसी रंजीत सिंह ने कहना है कि राष्ट्रीय ध्वज देश की आन-बान-शान का प्रतीक है और इसका सम्मान हर नागरिक एवं संस्था का संवैधानिक दायित्व है। इस तरह की लापरवाही न केवल संवेदनशील विषय है, बल्कि कानूनन भी गंभीर मानी जाती है।

जानकारों के अनुसार क्षतिग्रस्त तिरंगा फहराना ‘राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971’ के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आ सकता है। ऐसे में कार्यक्रम के आयोजकों एवं जिम्मेदार पदाधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठना स्वाभाविक है।मामले की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है।

लंदन में बाबा साहेब की स्मृतियों के बीच भावुक हुए मुख्यमंत्री: "संविधान ने हमें सिर्फ अधिकार नहीं, सम्मान और गरिमा भी दी"

लंदन / रांची, 26 जनवरी 2026: 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने लंदन स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल (बाबा साहेब का ऐतिहासिक आवास) पहुँचकर संविधान निर्माता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने इस क्षण को अपने जीवन का सबसे 'भावुक और प्रेरणादायी' अनुभव बताया।

सामाजिक न्याय की आधारशिला को नमन

बाबा साहेब के उस घर में, जहाँ उन्होंने अपने छात्र जीवन के दौरान रहकर समानता का स्वप्न बुना था, मुख्यमंत्री ने उन्हें नमन करते हुए कहा:

Image 2Image 3

"गणतंत्र दिवस के दिन बाबा साहेब के इस आवास में होना परम सौभाग्य की बात है। उनके समावेशी और समानतामूलक विचार ही आज हमारे सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों की सबसे मजबूत आधारशिला हैं।"

गेस्ट बुक में दर्ज किए अपने विचार

मुख्यमंत्री ने म्यूजियम का भ्रमण किया और उन ऐतिहासिक दस्तावेजों व स्मृतियों का अवलोकन किया जो बाबा साहेब के संघर्षपूर्ण जीवन को दर्शाते हैं। इस अवसर पर उन्होंने म्यूजियम की 'गेस्ट बुक' में अपने संदेश के माध्यम से बाबा साहेब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि बाबा साहेब ने देश के प्रत्येक नागरिक को सम्मान, गरिमा और स्वाभिमान के साथ जीने का संवैधानिक अधिकार प्रदान किया है।

गरिमामयी उपस्थिति

इस ऐतिहासिक दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन, झारखंड के मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार तथा अंबेडकर म्यूजियम के पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने बाबा साहेब के वैश्विक योगदान और आधुनिक भारत के निर्माण में उनकी भूमिका पर चर्चा की।

संविधान और हाशिये के समाज का जुड़ाव

मुख्यमंत्री ने रेखांकित किया कि बाबा साहेब की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता का ही परिणाम है कि आज भारत जैसा विविध देश एक सशक्त लोकतंत्र के रूप में खड़ा है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार बाबा साहेब के बताए 'शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो' के मार्ग पर चलकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाने के लिए संकल्पित है।

लंदन में गूँजा गणतंत्र का जयघोष: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पार्लियामेंट स्क्वायर में बापू को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

लंदन / रांची, 26 जनवरी 2026: 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने लंदन स्थित पार्लियामेंट स्क्वायर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। सात समंदर पार बापू को श्रद्धांजलि देकर मुख्यमंत्री ने सत्य और अहिंसा के उन वैश्विक आदर्शों को याद किया, जो आज भी झारखंड और भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों का आधार हैं।

Image 2Image 3

"बापू के आदर्श ही लोकतंत्र के स्तंभ" - मुख्यमंत्री

प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने बापू के शाश्वत संदेशों को रेखांकित करते हुए कहा:

"बापू के सत्य, अहिंसा और ईमानदारी के आदर्श आज भी हमें उद्देश्यपूर्ण नेतृत्व करने और समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सेवा करने की प्रेरणा देते हैं। उनके विचार लोकतंत्र के मजबूत स्तंभों को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हमारा मार्गदर्शन करते हैं।"

प्रवासी भारतीयों और छात्रों का जुटाव

इस गरिमामय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ झारखंड से यूनाइटेड किंगडम में अध्ययन करने आए स्कॉलर्स और भारतीय डायस्पोरा के सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने लंदन में रह रहे झारखंडी समुदाय और छात्रों से संवाद किया, जिससे सात समुद्र पार भी गणतंत्र का उत्सव पूरी तरह आत्मीय और स्मरणीय बन गया।

सांस्कृतिक और कूटनीतिक संदेश

लंदन के केंद्र में स्थित पार्लियामेंट स्क्वायर पर मुख्यमंत्री की यह उपस्थिति भारत की संवैधानिक शक्ति और वैश्विक उपस्थिति को दर्शाती है। यह दौरा न केवल शैक्षणिक और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की सांस्कृतिक और लोकतांत्रिक विरासत को साझा करने का भी एक सशक्त माध्यम बना है।

उत्तर प्रदेश देश का सबसे अग्रणी प्रदेश-प्रो.सत्यकाम
शिक्षा.उद्योग.कृत्रिम बुद्धिमत्ता तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश

मुक्त विश्वविद्यालय में मनाया गया उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम. रंगोली रही आकर्षण का केन्द्र

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश देश का सबसे अग्रणी प्रदेश रहा है।आध्यात्मिक साहित्यिक पौराणिक ऐतिहासिक राजनीतिक तथा सांस्कृतिक विरासत इस प्रदेश की थाती है।देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश है।उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सत्यकाम ने मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर शांति के प्रतीक सफेद गुब्बारे हवा में उड़ाने के उपरान्त व्यक्त किए।शनिवार को सरस्वती परिसर के अटल प्रेक्षागृह में आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रो.सत्यकाम ने कहा कि उत्तर प्रदेश हमेशा से इस देश के केन्द्र में रहा है।देश के आठ राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेश की सीमा उत्तर प्रदेश को छूती है।उत्तर प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं है। प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को शिक्षा.उद्योग.कृत्रिम बुद्धिमत्ता तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ाने में जो योगदान दे रहे हैं उससे यह प्रदेश नि:सन्देह अग्रणी प्रदेशो में शुमार रहेगा।उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सहयोग की सराहना की।कुलपति ने समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित कर उनकी कृतियांको सराहा।उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।शुरुआत में कुलपति प्रो सत्यकाम ने सरस्वती राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन तथा अटल बिहारी बाजपेई जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।अटल प्रेक्षागृह के प्रांगण में आँचल अग्रवाल द्वारा बनाई गई रंगोली आकर्षण का केन्द्र रही।इस अवसर पर प्रयागराज की विरासत शीर्षक से पोस्टर प्रदर्शनी में लगाए गए पोस्टरो की सराहना की गयी।जिसमें प्रयागराज के पौराणिक महत्व को दिखाया गया।उत्तर प्रदेश आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चार टीमो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रमो में उत्तर प्रदेश के वस्त्र उद्योग का भी प्रदर्शन किया गया।जिसकी विशेष चर्चा रही। समारोह का मुख्य आकर्षण अटल प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रहा।जिसमें उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज के सहयोग से कृति श्रीवास्तव एवम उनकी टीम द्वारा उत्तर प्रदेश की संस्कृति पर आधारित लोकगीत एवम लोकनृत्य का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात श्री दिनेश यादव एवं टीम द्वारा बिरहा लोकगायन से श्रोताओं ने भरपूर आनन्द लिया।कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में कुलपति  द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी एवं प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों श्रीमती आंचल अग्रवाल.श्रेष्ठ पाण्डेय.डॉ तूबा फात्मा.शिवा मिश्रा नेहा त्रिपाठी एवं संजय सिंह को प्रमाण पत्र एवम मोमेन्टो प्रदान किया गया।इससे पूर्व प्रारम्भ में अटल प्रेक्षागृह के समीप राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे  कुलपति प्रो.सत्यकाम उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने मतदाता शपथ दिलायी।
गणतंत्र का सही अर्थ अंतिम विद्यार्थी तक शिक्षा का प्रकाश पहुंचाना-प्रो.सत्यकाम

मुक्त विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर कुलपति ने किया ध्वजारोहण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के गंगा परिसर में 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अपने जीवन पथ पर लगातार अग्रसर होते रहें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र का सही अर्थ विश्वविद्यालय के अंतिम विद्यार्थी तक शिक्षा का प्रकाश पहुंचाना है।शिक्षार्थियो की समस्याओ का समाधान करना हमारा अभीष्ट लक्ष्य होना चाहिए।विश्वविद्यालय में ऐसी संस्कृति का विकास हो जिसमें लोग एक दूसरे के मददगार बनें।स्वकेंद्रित धारणा के स्थान पर समूह चर्चा पर विशेष जोर दिया जाए।प्रो.सत्यकाम ने कहा कि स्वयं और स्वयंप्रभा चैनल के माध्यम से मुक्त विश्वविद्यालय को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है जिसके लिए मुक्त विश्वविद्यालय 31 मार्च 2026 तक 400 वीडियो लेक्चर तैयार कर इग्नू को भेज देगा।जिससे अन्तरराष्ट्रीय फलक पर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के शिक्षको के लेक्चर की भूमिका महत्वपूर्ण हो जायेगी और उनके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी।उन्होने शिक्षको का आह्वान किया कि वे रचनात्मकता की दिशा में आगे बढ़ें इसके लिए उन्हे खुश रहने का मंत्र विकसित करना होगा। प्रसन्नता बहुत मूल्यवान चीज है।हंसना बहुत जरूरी है। हंसने से जड़ता की स्थिति का त्याग होता है।नकारात्मकता व्यक्तित्व विकास के लिए बाधक है।प्रो.सत्यकाम ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यो को सुगठित सुव्यवस्थित व प्रसन्न रखने के लिए व्यक्तित्व विकास पर कार्यशालाएं प्रारम्भ करने जा रहे हैं जो कि विभिन्न विद्या शाखाओं तथा अनुभागो से प्रारंभ होगी।उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षार्थियों की संतुष्टि का ग्राफ 50% से ऊपर ले जाना है जिसके लिए प्रत्येक सदस्य को शिक्षार्थी देवो भव के संकल्प को साकार करना होगा।प्रो.सत्यकाम ने कहा कि नित नूतन परिवर्तन प्रकृति का नियम है।परिवर्तनशीलता और गतिशीलता बनाए रखने के लिए योग का अभ्यास आवश्यक है।उन्होंने योग गुरु अमित सिंह का आह्वान किया कि वह शीघ्र ही योग सत्रो को प्रारंभ करे।कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

मेजा ऊर्जा निगम ने किया 77वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर शानदार समारोह का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मेजा ऊर्जा निगम ने 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतन्त्र दिवस समारोह आयोजित किया।मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी.श्रीनिवास राव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एक प्रेरणादायक भाषण दिया जिसमें उन्होने मेजा ऊर्जा निगम की विशेष उपलब्धियो पर प्रकाश डाला।इस देशभक्ति से ओत प्रोत अवसर पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल डी जी आर सुरक्षा व सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों की पल्टन ने तिरंगे को सलामी दी।इस अवसर पर अपराजिता महिला समाज की अध्यक्षा कविता राव भी मौजूद रही।गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए अवर लिटिल किंगडम बाल भवन बाल सृजन और सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चो ने देशभक्ति गीतो पर नृत्य प्रस्तुत करके सबको देशभक्ति के रंगो में रंग दिया।केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा एक सुरक्षा संबंधित प्रस्तुति पेश की गई जिसने दर्शको को उत्साह से भर दिया।कार्यक्रम के दौरान पंकज कुमार गुप्ता मुख्य महाप्रबंधक(इंजीनियरिंग) नरेन्द्र नाथ सिन्हा महाप्रबन्धक (संचालन एवं अनुरक्षण)आनन्द प्रकाश महाप्रबन्धक (परियोजनाएं)अशोक कुमार सामल महाप्रबन्धक(अनुरक्षण) ए के चौधरी (मुख्य चिकित्सा अधिकारी)विवेक चन्द्र(अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन) सभी विभागाध्यक्ष कर्मचारी यूनियन एवं कार्यपालक संघ के प्रतिनिधि और साथ ही विभिन्न विभागो के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी व उनके परिवारजन उपस्थित रहे।इसके बाद मेजा ऊर्जा निगम ने उन कर्मचारियो को मेरिटोरियस अवार्ड्स से सम्मानित किया जिन्होने पूरे वर्ष अपने कार्यक्षेत्र में अद्वितीय प्रदर्शन किया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मचारियों को भी अवार्ड्स से सम्मानित किया गया I77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मेजा ऊर्जा निगम(प्रा.) लिमिटेड कोहड़ार द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कोहड़ार(प्रथम)में 5 किलोवॉट क्षमता के ऑफ-ग्रिड सोलर पावर सिस्टम का शुभारंभ किया गया।इस पहल का उद्देश्य विद्यालय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ बनाना एवं स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है।

यह सोलर पावर सिस्टम एमयूएनपीएल से प्रभावित ग्रामों के कुल 10 प्राथमिक विद्यालयों में स्थापित किया जाएगा जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा एवं ऊर्जा अवसंरचना को सशक्त किया जा सके।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जी श्रीनिवास राव मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजा ऊर्जा निगम द्वारा किया गया।इस अवसर पर उन्होने कहा कि“शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओ का सुदृढ़ीकरण मेजा ऊर्जा निगम की प्राथमिकताओ में शामिल है।सोलर पावर सिस्टम की स्थापना से विद्यालय में अध्ययन-अध्यापन की गुणवत्ता में सुधार होगा तथा बच्चों को स्वच्छ एवं सतत ऊर्जा के महत्व की व्यावहारिक समझ भी प्राप्त होगी।उन्होने आगे कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा के माध्यम से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि ग्रामीण क्षेत्रो में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम है।इस अवसर पर छात्रो द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।विद्यालय प्रशासन एवं ग्रामवासियों ने इस पहल के लिए मेजा ऊर्जा निगम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोलर पावर सिस्टम की स्थापना से कक्षाओ पंखो लाइटो एवं अन्य शैक्षणिक संसाधनों के संचालन में निरंतरता सुनिश्चित होगी जिससे विद्यार्थियो को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएँ प्राप्त होगी।

77वें गणतंत्र दिवस पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज में राष्ट्रभक्ति का भव्य आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज में अनुशासन शौर्य और राष्ट्रभावना से ओत-प्रोत भव्य समारोह का आयोजन किया गया।इस गौरवपूर्ण अवसर पर एनसीसी ग्रुप कमांडर प्रयागराज ब्रिगेडियर उपेंद्र सिंह कांदिल ने ध्वजारोहण किया।उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।जैसे ही राष्ट्रगान की स्वर लहरियाँ गूंजी पूरा परिसर गगनभेदी जयघोष से गुंजायमान हो उठा और वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।ध्वजारोहण के उपरांत ब्रिगेडियर कांदिल ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया तथा कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए उन्हें राष्ट्र सेवा हेतु सदैव तत्पर रहने अनुशासन कर्तव्यनिष्ठा एवं निस्वार्थ सेवा भाव को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।

गणतंत्र दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर सेना एवं एनसीसी में उत्कृष्ट योगदान के लिए कमेंडेशन प्राप्त अधिकारियों एवं कैडेट्स को सम्मानित किया गया। 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की कमान अधिकारी कर्नल ऋतु श्रीवास्तव रावत को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन प्राप्त करने 6 यूपी गर्ल्स बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल फराह दीबा को आयरन लेडी का सम्मान प्राप्त करने एवं 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की जीसीआई वर्षा केसरवानी को एडीजी एनसीसी मेडल प्राप्त करने पर शुभकामनाये दी।इसके अतिरिक्त इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कैडेट प्रत्युषा यादव एवं 18 यूपी एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर आकाश सिंह (आरआरपीजी कॉलेज अमेठी)को डीजी एन सी सी कमेंडेशन से अलंकृत कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत अनुशासन और एनसीसी के मूल्यों के प्रति समर्पण का परिणाम है।तत्पश्चात ब्रिगेडियर कांदिल ने आगामी एनसीसी लिखित परीक्षा की तैयारियो की समीक्षा की तथा कैडेट्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। अपने प्रेरणादायी सम्बोधन में उन्होंने भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान हमें मौलिक अधिकारो के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यो का बोध कराता है जिनका पालन प्रत्येक नागरिक को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए।उन्होंने कैडेट्स से आह्वान किया कि वे अपने राष्ट्र और तिरंगे की गरिमा को सदैव बनाए रखें।उन्होंने कहा कि एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है और यह वर्दी सम्मान त्याग और अनुशासन का प्रतीक है। एनसीसी का सिद्धांत“एकता और अनुशासन”राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव है।इस अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज एवं नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय जमुनीपुर के कैडेट्स की सहभागिता उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन इलाहाबाद विश्वविद्यालय की अंजली यादव ने किया जबकि आयोजन को सफल बनाने में नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के आकर्ष विश्वकर्मा का योगदान सराहनीय रहा।कार्यक्रम में कर्नल राहुल दुबे सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह (सेना मेडल) सहित 15 यूपी बटालियन एनसीसी के समस्त पीआई स्टाफ एवं ग्रुप मुख्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।यह आयोजन युवाओं में राष्ट्रप्रेम अनुशासन और सेवा भावना को सुदृढ़ करने वाला प्रेरणास्रोत बना।

गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ पर निकली झांकियां
*जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गोंडा।गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले में विभिन्न विभागों की झांकियां निकाली गईं।इन्हें शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के मैदान से रवाना किया गया।जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र ने झांकियों को हरि झंडी दिखाकर झांकियों को रवाना किया।ये झांकियां शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज से शुरू होकर गुरुनानक चौराहे और हनुमानगढ़ी से गुजरी और इनका समापन टाउन हॉल में हुआ।झांकियों में बेसिक शिक्षा विभाग, प्रांतीय रक्षक दल, कृषि विभाग और उद्यान विभाग सहित कई विभागों ने भाग लिया।77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओ को प्रदर्शित करने वाली झांकियां निकाली गईं।

इस अवसर पर शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य व शिक्षकों सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस समारोह पर स्टेला मैरिस कॉन्वेंट स्कूल नारायनपुर ने प्रस्तुति की *
सुल्तानपुर में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों से सराबोर दिखाई दिया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई,जिसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत,नृत्य,भाषण एवं नाटक की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं। कक्षा 5 से कक्षा 11 तक के विद्यार्थियों ने संविधान की आत्मा, मूल अधिकारों एवं कर्तव्यों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। कक्षा 10 और 12 के छात्र-छात्रों ने अपनी उपस्थिति से देशप्रेम दिखाया। विद्यार्थियों ने तिरंगे के रंगों से सजी आकर्षक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशप्रेम का संदेश दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीया कार्पोरेट सिस्टर जेसी मारिया रही। उन्होंने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में विद्यार्थियों को सच्चा देशभक्त बनने,संविधान का सम्मान करने एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मे अतिथि सिस्टर माॅगारिटा व अन्य सिस्टर बेनेडिक्टा, सिस्टर सुप्रीता,सिस्टर आयरिन,सिस्टर मारि क्लेर,सिस्टर प्रतिमा,भूतपूर्व शिक्षिका श्रीमती गीता त्रिपाठी व समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर रोजलीन क्लेरा के कुशल निर्देशन में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा राष्ट्रगीत गाकर समारोह का समापन किया गया।
लालू मंडल कॉलेज परिसर में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, छात्रों में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव विकसित करना अत्यंत आव

Gaya: गया शहर के खरखुरा स्थित लालू मंडल कॉलेज परिसर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस धूमधाम और उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय वायु सेवा से सेवानिवृत्त जीडी सिंह तथा लालू मंडल कॉलेज के संस्थापक अवधेश कुमार ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। झंडोत्तोलन के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह की गई, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्थानीय गणमान्य लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर वक्ताओं ने 26 जनवरी के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए संविधान, लोकतंत्र और देश की एकता व अखंडता पर अपने विचार व्यक्त किए। भारतीय वायु सेवा से रिटायर्ड जीडी सिंह ने युवाओं को देशसेवा, अनुशासन और ईमानदारी के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

कॉलेज के संस्थापक अवधेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा।

अंत में सभी ने देश की प्रगति, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम और गर्व की भावना से ओत-प्रोत नजर आया।