जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के दृष्टिगत डिवाइन हार्ट स्कूल व अन्य बूथो का किया निरीक्षण
![]()
एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर पूर्ण कराये-जिलाधिकारी
संजय द्विवेदी, प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा शुक्रवार को मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ के द्वारा किए जा रहे एसआईआर फार्मो के वितरण कलेक्शन एवं डिजिटाइज़ेशन के कार्यों में तेजी लाये जाने के दृष्टिगत डिवाइन हार्ट स्कूल में बनाये गये बूथ संख्याः-207,208, 209,210,211 एवं अन्य बूथो का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्य प्रगति का जायज़ा लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।उनके द्वारा सम्बंधित बीएलओ के द्वारा डिजिटाइजेशन की जानकारी लिए जाने पर बताया गया कि लगभग 45 प्रतिशत फार्मो का डिजिटाइजेशन का कार्य कराया जा चुका है।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित क्षेत्र के लोगो को अपने-अपने फार्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा और बीएलओ के सहयोग के लिए लगाये गये अन्य कर्मचारियों को भी मिल कर कार्य की गति को बढ़ाते हुए शीघ्रता से फार्मों का डिजिटाइजेशन कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया से जुड़े सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
उन्होंने बूथों पर उपस्थित बीएलओ को जिन मतदाताओ का पता खोजने में समस्या हो रही है,ऐसे मतदाताओ से सम्पर्क हेतु सम्बंधित क्षेत्र के नगर निगम कर्मचारियों एवं कोटेदारों की सहायता लेकर उन्हें फार्म उपलब्ध कराने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो गयी है अथवा अन्यंत्र शिफ्ट हो गया है या डुप्लीकेट वोटर है तो उनकी लिस्ट बनाये।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी मतदाताओं से जल्द से जल्द अपना फार्म बीएलओं को उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध भी किया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगो से कहा कि सभी मतदाता अपनी जिम्मेदारियो को समझते हुए बीएलओ को शीघ्रता से फार्म भर कर उपलब्ध करा दे जिससे कि समय से फार्म की फीडिंग करायी जा सके। उन्होने कहा कि जिन मतदाताओ के द्वारा सम्बंधित बीएलओ के बार-बार विजिट के बावजूद भी अभी तक फार्म भरकर उन्हें उपलब्ध नहीं कराया है अथवा फार्म भरने के कार्य में अपेक्षित सहयोग भी नहीं किया जा रहा है ऐसे मतदाताओं का नाम 9 तारीख को प्रकाशित होने वाली आलेख सूची में नहीं आ पाएगा इसलिये सभी लोग जल्द से जल्द फॉर्म भरकर उपलब्ध करा दे। उन्होंने कहा कि लोग अपना फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भी भर सकते हैं इसलिये यदि कोई किसी कार्यवश घर से बाहर है,तो वे ऑनलाइन पंजीरकण कर फार्म सबमिट कर दें।सम्बंधित बीएलओ के द्वारा जांच कर फार्म पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।जिलाधिकारी ने बूथ पर उपस्थित लोगो से बात कर उनकी समस्याओ को भी जाना तथा उन्हें फॉर्म भरने की प्रक्रिया एवं आवश्यक निर्देशो की भी जानकारी दी गयी।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह अपर उपजिलाधिकारी सदर गणेश कनौजिया तहसीलदार सदर अनिल पाठक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।




हजारीबाग - सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत कर्जन मैदान में दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को उत्साह और उल्लास के बीच हुआ। जिले के अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के कुल 130 प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में उतरे हैं। जिला आर्चरी संघ द्वारा सांसद मनीष जायसवाल के निर्देशानुसार आयोजित यह प्रतियोगिता हजारीबाग की उभरती खेल प्रतिभाओं को बड़ा मंच देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, विशिष्ट अतिथि सह सांसद प्रतिनिधि विनोद झुनझुनवाला, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, जिला सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, बंटी तिवारी, जयप्रकाश, तीरंदाजी कोच मनोज कुमार और रूपम कुमार की उपस्थिति में महोत्सव का विधिवत उद्घाटन तीरंदाजी के माध्यम किया गया। उद्घाटन से पहले सभी अतिथियों ने मैदान में मौजूद बच्चों से आत्मीय मुलाकात की, उनके उत्साह और तैयारी की प्रशंसा की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद मंच पर संबोधित करते हुए अतिथियों ने खिलाड़ियों में ऊर्जा का संचार किया तथा खेल भावना को जीवन का महत्वपूर्ण आधार बताया। महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार को खिलाड़ियों का रिपोर्टिंग, दस्तावेज सत्यापन और रैंकिंग राउंड संचालित हुआ, जबकि दूसरे दिन शनिवार होगा एलिमिनेशन राउंड, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के साथ समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। पूरे आयोजन का उद्देश्य हजारीबाग के खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी माहौल, आधुनिक प्रशिक्षण और राष्ट्रीय स्तर की तैयारी का अनुभव उपलब्ध कराना है। सांसद खेल महोत्सव के तहत इससे पहले नमो फुटबॉल टूर्नामेंट और सांसद चेस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जा चुका है। अब तीरंदाजी और कबड्डी प्रतियोगिताओं के माध्यम से खेल महोत्सव को और व्यापक रूप दिया जा रहा है। कबड्डी प्रतियोगिता विधानसभा वार किया जा रहा है।हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों के प्रति सांसद मनीष जायसवाल की सक्रियता और सजगता लगातार परिलक्षित हो रही है, जो खेल जगत में नई ऊर्जा का संचार कर रही है। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग की धरती प्रतिभाओं से भरपूर है और सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य इन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जिले का गौरव हैं और उनके लिए हर संभव संसाधन उपलब्ध कराना ही उनका संकल्प है। मुख्य अतिथि उमेश प्रसाद मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि करजन मैदान में आयोजित यह भव्य खेल समारोह न केवल युवा खिलाड़ियों को अवसर देता है, बल्कि उनमें अनुशासन, धैर्य और लक्ष्य-साधना जैसे गुणों को भी मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की से बढ़ती भागीदारी यह साबित करती है कि हजारीबाग खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूने को तैयार है। महोत्सव के प्रथम दिन में खिलाड़ी और दर्शक कर्जन मैदान में अत्यंत उत्साह के साथ उपस्थित रहे, जिससे पूरा परिसर खेलभावना और जोश से सराबोर हो उठा।
पहली बार सदन पहुंचे विधायकों में अपनी सक्रिय उपस्थिति से अलग पहचान बना चुके हजारीबाग क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने विधानसभा सत्रों में कुल 46 सवाल उठाकर राज्य के प्रथम-टर्म विधायकों में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

हजारीबाग - भारतीय खेल प्राधिकरण एवं एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को खेलो इंडिया एथलेटिक्स महिला अस्मिता लीग का सफल आयोजन ऐतिहासिक कर्जन स्टेडियम में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में जिले की बालिका खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा का बेहतरीन परिचय दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी हजारीबाग कैलाश राम तथा हजारीबाग एथलेटिक्स एसोसिएशन की अध्यक्ष एवं सेंट स्टीफन स्कूल की प्राचार्या कल्पना बड़ा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कैलाश राम ने कहा कि अस्मिता एथलेटिक्स लीग का उद्देश्य बालिका खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करना है। समापन समारोह में हजारीबाग ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सह युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अस्मिता लीग जैसे आयोजन बालिका खिलाड़ियों को सुनहरा मंच प्रदान करते हैं, जिससे जमीनी स्तर पर बेहतर प्रतिभाओं की पहचान सुनिश्चित होती है। प्रतियोगिता में नीरज कुमार राय, प्रभात रंजन तिवारी, कोलेश्वर गोप, सहदेव सिंह, रमेश सिंह, संजीव भट्टाचार्य, चंदेश्वर दास, सरोज यादव, मनोज कुमार, अनुकम्पा कुमारी, प्रीति कुमारी, सिम्मी कुमारी, रवि कुमार सहित कई पदाधिकारी एवं खेलप्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी हजारीबाग जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव अजीत साव द्वारा दी गई।
4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k