आजमगढ़: पूर्व विधायक का मनाया गया जन्म दिन
आजमगढ़ । लालगंज पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह का 77वां जन्मदिवस शगुन मैरिज हाल मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमापति राम त्रिपाठी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व पूर्व सांसद देवरिया की उपस्थिति मे समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रमापति राम त्रिपाठी पूर्व सांसद देवरिया ने कहा कि नरेंद्र सिंह की गणना प्रदेश के ईमानदार नेताओं में है। अपने कार्यों से पूरे प्रदेश में एक अमिट छाप छोड़ी है। यह हमारे बड़े भाई के रूप है। इन्होंने राजनीति मे आगे बढ़ाया है। हम चाहते है की नरेन्द्र सिंह भविष्य मे किसी पद पर शुशोभित हो। नरेन्द्र सिंह ने अपने सामाजिक जीवन का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक के रूप में किया। उसके बाद राजनीतिक जीवन में आए। विधायक , भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष , भाजपा प्रदेश महामंत्री, शिक्षा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक सहित अन्य पदों पर रहे। हम आपके यशस्वी व दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं व्यक्त करते हैं । पूर्वांचल विकास बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि जन्मदिन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि जन्मदिन के बहाने क्षेत्र की जनता से एक साथ , एक स्थान पर मिलना संभव हो जाता है । जिसके कारण क्षेत्रीय जनता से व कार्यकर्ताओं से जीवंत संपर्क बना रहता है। जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित सभी क्षेत्रीय जनता व कार्यकर्ताओं के प्रति मै हार्दिक शुभकामनाएं ब्यक्त करता हूं।वहीं पर सैकड़ो जन समर्थकों के साथ उद्धव सिंह उर्फ सोनु सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पहुंचकर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री का माल्यार्पण कर किए जोरदार स्वागत।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, । जिलाध्यक्ष विनोद राजभर, उधव सिंह उर्फ सोनू सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लालगंज,अखिलेश मिश्र, विनोद राय ,यशवन्त सिंह सभापति चीनी मिल सठियांव, राकेश सिंह , अनुराग सिंह ब्लाक प्रमुख पल्हना डा0 सत्यप्रिय सिंह, जयशंकर सिंह , सुनील सिंह डब्बू , ओमप्रकाश सिंह, रामदर्शन यादव , राजेश सिंह, आदित्य,अजय सिंह , रामनयन सिंह, चन्दू सरोज , इंद्राज चौहान,जेपी सिंह, अरुण सिंह, मिथिलेश सिंह, आदर्श राय, आनन्द राय , गौरव कुमार रघुवंशी , अजय जायसवाल , नित्यानन्द सिंह नितालु , रामजनम सेठ,रजनीश जायसवाल , आनन्द राय , संजय जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप शास्त्री व संचालन ऋषिकान्त राय ने किया।
आजमगढ़: संत कबीर नगर के विधायक ने निजामाबाद में कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, किया सफ़ाई
आजमगढ़। संत कबीर नगर के भाजपा विधायक ने निजामाबाद में कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय के प्रतिमा स्थल पर सफाई कर माल्यार्पण किया। और चेयर मैन से नियमित साफ़ सफाई करने को कहा।
जनपद के निजामाबाद बाईपास रोड पर पर  कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ की प्रतिमा है । सोमवार की शाम करीब पांच बजे मेंहदावल (संत कबीर नगर) से भाजपा विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने माल्यार्पण करने पहुंचे। प्रतिमा के आस-पास साफ सफाई नहीं था। प्रतिमा स्थल पर व्याप्त गंदगी को देखकर नाराजगी जताई और स्वयं झाड़ू लगाकर साफ-सफाई  करने के साथ साथ माल्यार्पण किया। विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी  जनपद के मार्टिनगंज क्षेत्र के एक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम से लौटते समय निजामाबाद में महाकवि हरिऔध के नाम से लगा बोर्ड देखकर उन्हें जानकारी मिली कि उनकी प्रतिमा निजामाबाद बाईपास रोड पर स्थापित है ।जब वे वहां पहुंचे तो प्रतिमा स्थल पर गंदगी का अंबार लगा हुआ था
।इस पर उन्होंने पास से झाड़ू मंगवाकर स्वयं साफ-सफाई की और प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विधायक ने निजामाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन से फोन पर बातचीत कर एक माह के भीतर प्रतिमा स्थल की नियमित साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण कराने को कहा और चेतावनी दी कि यदि एक माह के भीतर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वह आगामी विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि महाकवि अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ ऐसे महान साहित्यकार थे। जिन्हें पूरी दुनिया जानती है। उनकी रचनाएं आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई के दौरान उनकी कविताएं पढ़ी हैं और आज उनकी धरती पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा की सेवा करने का अवसर मिला है।
इस अवसर पर भाजपा नेता प्रवीण कुमार सिंह, दीपक सिंह, नीरजा कांत मिश्र, रवी पाठक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
माघ मेला–2026:मण्डलायुक्त एवं पुलिस आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में पुलिस-प्रशासन की ब्रीफिंग

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 की तैयारियो के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।ब्रीफिंग कार्यक्रम को सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा सम्बोधित किया गया।उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियो को माघ मेला–2026 के दौरान भीड़ प्रबंधन हेतु लागू की गई सभी 10 आपातकालीन योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आपातकालीन योजना संख्या 01 से 04(घाटो से संबंधित)तथा योजना संख्या 10 (नाविको से सम्बंधित) के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियो से आवश्यक फीडबैक प्राप्त किया गया।इसके उपरांत अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा द्वारा आपातकालीन योजनाओ पर विशेष बल देते हुए निर्देशित किया गया कि योजनाओ को लागू करते समय यदि किसी भी स्तर पर कठिनाई उत्पन्न होती है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए तथा किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।उन्होने स्थानीय स्तर पर नियमित मॉक ड्रिल एवं रिहर्सल के माध्यम से योजनाओं को व्यवहार में लाने पर जोर दिया।इसके पश्चात जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी जोनल/सेक्टर प्रभारियो को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने जोन/सेक्टर क्षेत्राधिकारियो एवं थाना प्रभारियो के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ भ्रमणशील रहे तथा पार्किंग होल्डिंग एरिया एवं घाट क्षेत्रो पर सतत निगरानी बनाए रखे।जिलाधिकारी द्वारा मेला ड्यूटी में लगे सभी मजिस्ट्रेट्स को मंच पर बुलाकर परिचय कराते हुए प्रगति की समीक्षा भी की गई।इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस बल को संबोधित करते हुए कहा गया कि माघ मेला–2026 के दौरान भीड़ प्रबन्धन एवं आपातकालीन योजनाओं का त्वरित समन्वित एवं प्रभावी क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है।उन्होने निर्देशित किया कि आपात स्थिति उत्पन्न होने पर कम से कम समय में निकासी क्षमता को कई गुना बढ़ाने की तैयारी हर स्तर पर सुनिश्चित की जाए प्रत्येक चौराहे/तिराहे एवं सभी ड्यूटी पॉइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहे तथा कन्ट्रोल रूम से निर्देश प्राप्त होते ही बिना किसी विलंब के योजनाओ को लागू किया जाए।उन्होंने प्रवेश मार्गो एवं घाटो पर निरंतर गश्त एवं चेकिंग कर अतिक्रमण एवं अव्यवस्था को रोकने श्रद्धालुओ को घाटो पर रुकने अथवा सोने से रोकने तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हे निर्धारित विश्राम स्थलो/शिविरो की ओर निर्देशित करने के भी निर्देश दिए।अंत में मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल द्वारा उपस्थित अधिकारियो को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि श्रद्धालुओ की सुरक्षा सुविधा एवं सुव्यवस्थित स्नान व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने सभी संबंधित विभागो को आपसी समन्वय निरन्तर संवाद एवं जमीनी स्तर पर सक्रिय उपस्थिति के साथ कार्य करने पर बल दिया ताकि माघ मेला–2026 का आयोजन सुरक्षित शांतिपूर्ण एवं सफल रूप से सम्पन्न कराया जा सके।इस ब्रीफिंग कार्यक्रम में मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक कुमार पुलिस उपायुक्त गंगापार कुलदीप गुनावत अपर जिलाधिकारी(प्रोटोकॉल) सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सहित माघ मेला से जुड़े अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त एवं पुलिस आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में माघ मेला क्षेत्र में आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026के दौरान स्नानार्थियो/श्रद्धालुओ का आवागमन विभिन्न मार्गों से होता है जिन्हे निर्धारित यातायात योजनाओ के अनुसार उनके सम्बंधित स्थलो तक सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से पहुँचाया जाता है।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार के दिशा-निर्देशों पर आज दिनांक 29.12.2025 को माघ मेला क्षेत्र में स्नान घाटो मंदिरो एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलो पर संभावित अत्यधिक भीड़ की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास किया गया।अभ्यास के दौरान यातायात नियंत्रण सुरक्षा उपायो भीड़ को नियंत्रित करने तथा यातायात को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं को डायवर्ट किया गया।साथ ही इंटीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर एवं सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से मेला क्षेत्र में बढ़ रही भीड़ का आकलन करते हुए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज अपर पुलिस आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक माघ मेला से तत्काल समन्वय स्थापित कर आपातकालीन योजना के क्रियान्वयन की प्रक्रिया का अभ्यास किया गया।इस क्रम में परेड कोतवाली एवं संगम क्षेत्र में आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास आयोजित किया गया।आपातकालीन योजना के अभ्यास के दौरान मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार के साथ अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा माघ मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए परेड, कोतवाली एवं संगम क्षेत्रो में किए जा रहे अभ्यास का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए आपातकालीन योजनाओं का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

माघ मेला 2026 का भूमि आवंटन पूर्ण:बसावट कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला 2026 के सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन हेतु सभी संस्थाओ के भूमि आवंटन का कार्य आज पूर्ण कर लिया गया है।जिन संस्थाओं को भूमि आवंटित की जा चुकी है उन्हे अपने-अपने सेक्टर प्रभारियो से समन्वय स्थापित करते हुए शीघ्र बसावट कार्य भी पूर्ण कराने के निर्देश मेला अधिकारी ऋषि राज द्वारा दिए गए है ताकि प्रथम स्नान से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूरी की जा सके।सभी श्रद्धालुओं से बसावट संबंधित समस्यो एवं सूचनाओ हेतु अपने अपने सेक्टर कार्यालयों एवं वहां के प्रभारियो से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है।सभी सेक्टर प्रभारियों के मोबाइल नम्बर मेला कार्यालय के बाहर सूचना पट पर प्रदर्शित कर दिए गए हैं। समस्याओं के निदान हेतु मेला हेल्पलाइन नम्बर 1920 पर भी संपर्क किया जा सकता है।दिनांक 28 दिसम्बर से सभी अधिकारी मेला क्षेत्र के बसावट घाटों के निर्माण अन्य मूलभूत सुविधाओं तथा भीड़ प्रबन्धन के कार्यों में और गति लाते हुए सभी कार्यो को समय अंतर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित कराएंगे जिससे कि मेले में आने वाले संतो कल्पवासियों तथा श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

डीएम-11 ने डीआरएम-11 को 7 रनों से हराकर जीता मैत्री क्रिकेट मैच

माघ मेला-2026 के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियों एवं रेलवे अधिकारियों के मध्य बेहतर समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित किए जाने हेतु किया गया मैत्री मैच का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियो एवं रेलवे अधिकारियो के मध्य बेहतर समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित किए जाने हेतु डीएम-11व डीआरएम-11 के मध्य डीएसए ग्राउंड में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।मैत्री क्रिकेट मैच का उद्घाटन मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल के द्वारा किया गया। मैत्री क्रिकेट मैच में मण्डलायुक्त के द्वारा डीएम-11 एवं डीआरएम-11 के सभी खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त करते हुए सभी को शुभकामनांए दी।मैत्री क्रिकेट मैच में डीआरएम-11 टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया।15- 15 ओवरो के मैच में पहले बैटिंग करते हुए डीएम-11टीम के द्वारा निर्धारित 15 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 116 रन बनाये गये जिसमें मेलाधिकारी ऋषिराज के द्वारा 29 बाल में टीम की ओर से सर्वाधिक 31 रन बनाये तथा उन्होंने अपनी टीम के लिए 3 ओवरों में 18 रन देकर एक विकेट भी चटकाया।डीएम-11 टीम की ओर से मैच की शुरूआत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व इमरान ने किया।मैच में नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा ने अपनी टीम के लिए 14 रनो का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीआरएम-11टीम निर्धारित 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर मात्र 109 रन ही बना सकी। इस प्रकार डीएम- 11टीम कुल 7 रनो से मैच में विजयी रही।मैच में डीआरएम- 11 की टीम से आकाश श्रीनेत्र के द्वारा 27 बाल पर 48 रह बनाये गये जिसमें 8 चौके और 1छक्का लगाया।मैच में जिलाधिकारी के द्वारा 5 रनो के योगदान के साथ सबसे किफायती गेदबाजी करते हुए 2 ओवरो में मात्र 7 रन देकर अपनी टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।मैच के समापन पर खिलाड़ियो को विभिन्न श्रेणियो में पुरस्कार दिया गया।मैत्री मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मेलाधिकारी ऋषिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।मुकाबले के दौरान प्रशासनिक व रेलवे के अधिकारियो में खासा उत्साह देखने को मिला।इस अवसर पर डीआरएम रजनीश अग्रवाल प्रो0 अंकिता राज व प्रशासनिक एवं रेलवे के सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रांची में नए साल के जश्न पर प्रशासन का 'कड़ा पहरा': नशे में ड्राइविंग और बिना लाइफ जैकेट बोटिंग पर पाबंदी; पर्यटन स्थलों पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्र

रांची | वर्ष 2025 की विदाई और नव वर्ष 2026 के स्वागत को लेकर रांची जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। हुंडरू, जोन्हा, दशम फॉल और धुर्वा डैम जैसे प्रमुख पिकनिक स्पॉट्स पर भारी भीड़ को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है।

हुड़दंगियों और रेस ड्राइवरों की खैर नहीं

प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि उत्सव के नाम पर कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी:

ड्रिंक एंड ड्राइव: नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की सघन जांच होगी। पकड़े जाने पर वाहन जब्त कर लिया जाएगा और चालक को पैदल घर जाना होगा।

रेस ड्राइविंग: सड़कों पर बाइक रेस या स्टंट करने वालों पर सीसीटीव्ही और गश्ती दल की पैनी नजर रहेगी।

एंटी-रोमियो स्क्वाड: महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा के लिए सादे लिबास में पुलिस बल तैनात रहेगा। छेड़छाड़ करने वालों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जलाशयों और फॉल के लिए विशेष गाइडलाइंस

पर्यटक स्थलों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं:

नो लाइफ जैकेट, नो बोटिंग: जलाशयों में बिना लाइफ जैकेट के बोटिंग और तैराकी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।

गोताखोरों की तैनाती: दशम फॉल और अन्य डैमों में स्थानीय गोताखोरों को तैनात किया गया है।

डेंजर जोन: जलप्रपातों के खतरनाक और फिसलन भरे हिस्सों को चिन्हित कर वहां आवाजाही रोक दी गई है।

मेडिकल और ट्रैफिक की मुस्तैदी

एंबुलेंस और मेडिकल टीम: सिविल सर्जन ने 31 दिसंबर की सुबह से ही जिला नियंत्रण कक्ष में 4 एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम को दवाओं के साथ तैनात रहने का निर्देश दिया है।

कंट्रोल रूम: हर 2 घंटे में सुरक्षा की स्थिति की रिपोर्ट नियंत्रण कक्ष को भेजी जाएगी।

-भारतीय गौ सेवा संघ की अनूठी पहल: राजपुर तिलोरा से मुजफ्फरनगर के लिए बस सेवा शुरू

क्षेत्र के लोगों में बस की शुरुआत होने पर खुशी की लहर गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष की सराहना


ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,मुजफ्फरनगर।जानसठ । ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात की समस्या को देखते हुए भारतीय गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने एक महत्वपूर्ण मानवीय कदम उठाया है।और गांव से एक गाड़ी का संचालन शुरू कराया।

सोमवार की सुबह भारतीय गौ सेवा  संघ  के प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में राजपुर तिलोरा से मुजफ्फरनगर मार्ग पर एक विशेष गाड़ी (बस सेवा) का संचालन शुरू किया गया है। जिसके शुभारंभ से पूर्व गाड़ी को गेंदें के पुष्पो से सजाया गया और उसके बाद पंडित के द्वारा विधि-विधान से पूजन कर गाडी का संचालन शुरू किया गया,इस अवसर पर भारतीय गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस सेवा को क्षेत्र के विद्यार्थियों और बुजुर्गों को आवागमन में होने वाली भारी असुविधा से निजात दिलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है । क्षेत्र के ग्रामीणों ने  कहा कि लंबे समय से राजपुर तिलोरा और आस-पास के ग्रामीणों को शहर तक पहुँचने के लिए उचित साधनों के अभाव का सामना करना पड़ रहा था। विशेषकर स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शहर जाने वाले बुजुर्गों को घंटों इंतजार करना पड़ता था। जनहित में गौरव चौधरी ने इस समस्या का संज्ञान लिया और निजी प्रयासों से इस गाड़ी को चलवाने का निर्णय लिया।

भारतीय गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गाड़ी प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे राजपुर तिलोरा से प्रस्थान करेगी। यात्रियों की संख्या और सुविधा को देखते हुए यह गाड़ी दिन भर में कुल 4 चक्कर (राउंड) लगाएगी, ताकि सुबह जाने और शाम को वापस लौटने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो।

"सेवा ही परमो धर्म" का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि पढ़ने वाले बच्चों का समय बर्बाद न हो और हमारे बुजुर्गों को धूप व धूल में पैदल न चलना पड़े, इसी संकल्प के साथ हमने यह छोटी सी शुरुआत की है। भारतीय गौ सेवा संघ केवल जीव-जंतुओं की ही नहीं, बल्कि मानवता की सेवा के लिए भी सदैव तत्पर है। देखा जाए तो गाड़ी के संचालन से क्षेत्रीय ग्रामीणों में खुशी की लहर है थे ग्रामीण इस कार्य के लिए गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया वही इस बस सेवा के शुरू होने से राजपुर तिलोरा सहित मार्ग में पड़ने वाले कई गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय निवासियों ने गौरव चौधरी के इस कदम की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के विकास और जन-कल्याण के लिए एक प्रेरणादायक कार्य भी बताया है।
करनडीह में संताली 'परसी महा' का ऐतिहासिक समापन: मुख्यमंत्री ने कहा— "ओलचिकी लिपि में पढ़ाई सुनिश्चित करने के लिए सरकार वचनबद्ध"

जमशेदपुर/करनडीह | 29 दिसंबर 2025: दिशोम जाहेर, करनडीह में आयोजित संताली भाषा के सबसे बड़े गौरव दिवस 'परसी महा' और ओलचिकी लिपि के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु, राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एक साथ शामिल हुए।

आदिवासी समाज का मान बढ़ा रही हैं राष्ट्रपति: हेमन्त सोरेन

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अपने संबोधन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से आज वैश्विक स्तर पर आदिवासी समाज का मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति भवन में भी आज हमारी संस्कृति और परंपरा को जो प्रमुख स्थान मिल रहा है, वह माननीय राष्ट्रपति जी की ही पहल का सुखद परिणाम है।"

भाषा और शिक्षा पर बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान संताली भाषा के संरक्षण हेतु सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा:

ओलचिकी लिपि में शिक्षा: झारखंड में ओलचिकी लिपि के माध्यम से संताली भाषा की पढ़ाई सुनिश्चित करने के लिए सरकार पूरी तरह वचनबद्ध है।

साहित्यकारों का सम्मान: जनजातीय भाषा और साहित्य के विकास में योगदान देने वाले बुद्धिजीवियों को सम्मानित कर सरकार गर्व महसूस कर रही है।

सांस्कृतिक पहचान: सरकार जनजातीय भाषाओं को सुरक्षित और समृद्ध बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रही है ताकि आदिवासी समाज की आवाज दूर तक पहुंचे।

पंडित रघुनाथ मुर्मू की विरासत को नमन

ओलचिकी लिपि के आविष्कारक गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 वर्ष पहले उन्होंने संताली समाज को जो लिपि दी, उसने समाज को एक अलग पहचान और वजूद दिया। जब तक ओलचिकी लिपि और संताल समाज रहेगा, पंडित रघुनाथ मुर्मू अमर रहेंगे।

प्रमुख हस्तियों की गरिमामय उपस्थिति

समारोह में सांसद एवं ऑल संताली राइटर्स एसोसिएशन के सलाहकार श्री कालीपद सोरेन, एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण किस्कू, जाहेर थान कमिटी के अध्यक्ष श्री सीआर मांझी समेत संताली समाज के कई गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

दबंग प्लाटर की कारगुजारी से किसानों में आक्रोश मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने के बाद भी बेख़ौफ़ दिखाई दे रहा है प्लाटर

चुनार में दबंग प्लाटिंग कारोबारी से मुक्त कराई गई सरकारी कब्जा की गई भूमि पर पुनः क़ब्ज़े के फ़िराक में प्लाटर


मीरजापुर। जिले के चुनार तहसील क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का कारोबार तेजी से फल फ़ूल रहा है। प्लाटिंग कारोबारी लोगों को सुनहरे सब्जबाग दिखाकर, सरकारी भूमि गसे लेकर किसानों की क़ृषि योग्य एवं नाला, जलनिकासी वाली भूमि को भी पाट कर प्लाटिंग करते हुए आएं हैं। आश्चर्य की बात है कि ऐसे मामलों में किसानों को जहां उक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए दौड़ लगानी पड़ जा रही है तो वहीं दबंग प्लाटर शासन-प्रशासन को भी नजर अंदाज करते हुए दबंगई पर आमादा हो जा रहे हैं। ताज़ा मामला जिले के चुनार तहसील क्षेत्र के
ग्राम सभा रैपुरिया अंतर्गत जलालपुर मार्ग का बताया जा रहा है जहां जनपद चंदौली निवासी कुछ व्यक्तियों द्वारा जोर-शोर से प्लाटिंग का कारोबार किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन जमीन व्यवसायियों द्वारा पांच बीघे के 464 नंबर की कृषि भूमि को क्रय करके उससे सटे सरकारी सड़क के कुछ रकबे को वर्ष 2023 में अपनी भूमि में सम्मिलित कर पूरे रकबे पर भारी मात्रा में मिट्टी से पटवाने के साथ ही साथ क्षेत्र के तकरीबन 600 /700 बीघा कृषि योग्य भूमि पर गरीब काश्तकारों एवं पास के मुसहर तथा सोनकर बस्ती के जल निकासी के मार्ग को पाटकर कब्जा कर लिया गया है। लोगों का कहना है कि बरसात एवं बाढ़ के समय जलनिकासी वाले एकमात्र सैकड़ो वर्ष पुराने रोड के नीचे स्थित सरकारी पुलिया के पूर्वी निकास को भारी मात्रा में मिट्टी से अवरुद्ध करते हुए क्षेत्र के भोली भाली जनता के बीच 15 से 20 लाख रुपए बीघे के दर कृषि भूमि को बिना निर्धारित मानकों को पूर्ण किए प्लाटिंग कर बेचे जाने के दुस्साहस किया गया है। जिसकी मुख्यमंत्री से की गई थी।

शिकायत का संज्ञान मुख्यमंत्री द्वारा लेने के उपरांत जिला प्रशासन के निर्देश पर चुनार तहसील प्रशासन द्वारा 27 दिसंबर 2025 को नायब तहसीलदार एवं ग्राम प्रधान की उपस्थिति में विभागीय टीम से नापी करवाकर पत्थर गड्डी का कार्य तो कर दिया गया, परंतु दबंग प्लाटिंग कर्ता द्वारा आसपास के किसानों के खेत के एकमात्र पुलिया से प्राकृतिक बरसाती व बाढ़ पानी के नदी में निकासी और मुसहर, सोनकर तथा अहिरा बाबा गांव के सरकारी सीवर पानी निकासी मार्ग को बाधित किए गए समस्या का निराकरण अभी नहीं कराया जा सका है।  ग्रामीणों की मानें तो बरसात के दिनों में बाढ़ का पानी हटने के बाद भी यह हाल महीने दो महीने बना रहता है। जरा सी भी बरसात होती है तो सैकड़ों बीघा खेतों में पानी भर जाता है जिसका निकासी मार्ग पाट कर अवरुद्ध कर
प्लाटिंग किए जाने से किसानों की खेती पर बुरा असर पड़ रहा है जिसकी ओर अधिकारियों का ध्यान ही नहीं जा रहा है।

इनबाक्स मैटर---
--सरकार के सुशासन पर दबंग प्लाटर पड़ रहा भारी--
एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में दबंग माफियाओं के खिलाफ लगातार एक्शन लेते हुए सुशासन की बात करते हैं तो वहीं इसके विपरित चुनार के ग्राम सभा रैपुरिया अंतर्गत जलालपुर मार्ग पर चंदौली निवासी ज़मीन कारोबारी स्थानीय प्रशासन पर भारी पड़ते हुए मुख्यमंत्री की मंशा पर पानी फेरता हुआ दिखाई दे रहा है यह हम नहीं बल्कि स्थानीय किसान कह रहे हैं। वह इस लिए कि 27 दिसंबर को भले ही चुनार तहसीलदार की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम ने सरकारी भूमि को चिन्हित करते हुए पत्थर गड़ी करवा दिया, लेकिन किसानों के उपजाऊ कृषि योग्य भूमि जहां से बरसात के पानी का निकासी रहा है जिसे पाट दिया गया है उसे मुक्त कराने की जहमत नहीं उठाई गई। जबकि इस भूमि से सैकड़ों किसानों की आजीविका जुड़ी हुई है, बरसात का पानी का निकासी मार्ग अवरूद्ध रहेगा तो भला किसान खेती कैसे करेंगे? यह सवाल किसानों को विचलित किए हुए हैं।
आजमगढ़: पूर्व विधायक का मनाया गया जन्म दिन
आजमगढ़ । लालगंज पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह का 77वां जन्मदिवस शगुन मैरिज हाल मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमापति राम त्रिपाठी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व पूर्व सांसद देवरिया की उपस्थिति मे समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रमापति राम त्रिपाठी पूर्व सांसद देवरिया ने कहा कि नरेंद्र सिंह की गणना प्रदेश के ईमानदार नेताओं में है। अपने कार्यों से पूरे प्रदेश में एक अमिट छाप छोड़ी है। यह हमारे बड़े भाई के रूप है। इन्होंने राजनीति मे आगे बढ़ाया है। हम चाहते है की नरेन्द्र सिंह भविष्य मे किसी पद पर शुशोभित हो। नरेन्द्र सिंह ने अपने सामाजिक जीवन का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक के रूप में किया। उसके बाद राजनीतिक जीवन में आए। विधायक , भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष , भाजपा प्रदेश महामंत्री, शिक्षा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक सहित अन्य पदों पर रहे। हम आपके यशस्वी व दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं व्यक्त करते हैं । पूर्वांचल विकास बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि जन्मदिन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि जन्मदिन के बहाने क्षेत्र की जनता से एक साथ , एक स्थान पर मिलना संभव हो जाता है । जिसके कारण क्षेत्रीय जनता से व कार्यकर्ताओं से जीवंत संपर्क बना रहता है। जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित सभी क्षेत्रीय जनता व कार्यकर्ताओं के प्रति मै हार्दिक शुभकामनाएं ब्यक्त करता हूं।वहीं पर सैकड़ो जन समर्थकों के साथ उद्धव सिंह उर्फ सोनु सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पहुंचकर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री का माल्यार्पण कर किए जोरदार स्वागत।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, । जिलाध्यक्ष विनोद राजभर, उधव सिंह उर्फ सोनू सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लालगंज,अखिलेश मिश्र, विनोद राय ,यशवन्त सिंह सभापति चीनी मिल सठियांव, राकेश सिंह , अनुराग सिंह ब्लाक प्रमुख पल्हना डा0 सत्यप्रिय सिंह, जयशंकर सिंह , सुनील सिंह डब्बू , ओमप्रकाश सिंह, रामदर्शन यादव , राजेश सिंह, आदित्य,अजय सिंह , रामनयन सिंह, चन्दू सरोज , इंद्राज चौहान,जेपी सिंह, अरुण सिंह, मिथिलेश सिंह, आदर्श राय, आनन्द राय , गौरव कुमार रघुवंशी , अजय जायसवाल , नित्यानन्द सिंह नितालु , रामजनम सेठ,रजनीश जायसवाल , आनन्द राय , संजय जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप शास्त्री व संचालन ऋषिकान्त राय ने किया।
आजमगढ़: संत कबीर नगर के विधायक ने निजामाबाद में कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, किया सफ़ाई
आजमगढ़। संत कबीर नगर के भाजपा विधायक ने निजामाबाद में कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय के प्रतिमा स्थल पर सफाई कर माल्यार्पण किया। और चेयर मैन से नियमित साफ़ सफाई करने को कहा।
जनपद के निजामाबाद बाईपास रोड पर पर  कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ की प्रतिमा है । सोमवार की शाम करीब पांच बजे मेंहदावल (संत कबीर नगर) से भाजपा विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने माल्यार्पण करने पहुंचे। प्रतिमा के आस-पास साफ सफाई नहीं था। प्रतिमा स्थल पर व्याप्त गंदगी को देखकर नाराजगी जताई और स्वयं झाड़ू लगाकर साफ-सफाई  करने के साथ साथ माल्यार्पण किया। विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी  जनपद के मार्टिनगंज क्षेत्र के एक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम से लौटते समय निजामाबाद में महाकवि हरिऔध के नाम से लगा बोर्ड देखकर उन्हें जानकारी मिली कि उनकी प्रतिमा निजामाबाद बाईपास रोड पर स्थापित है ।जब वे वहां पहुंचे तो प्रतिमा स्थल पर गंदगी का अंबार लगा हुआ था
।इस पर उन्होंने पास से झाड़ू मंगवाकर स्वयं साफ-सफाई की और प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विधायक ने निजामाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन से फोन पर बातचीत कर एक माह के भीतर प्रतिमा स्थल की नियमित साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण कराने को कहा और चेतावनी दी कि यदि एक माह के भीतर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वह आगामी विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि महाकवि अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ ऐसे महान साहित्यकार थे। जिन्हें पूरी दुनिया जानती है। उनकी रचनाएं आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई के दौरान उनकी कविताएं पढ़ी हैं और आज उनकी धरती पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा की सेवा करने का अवसर मिला है।
इस अवसर पर भाजपा नेता प्रवीण कुमार सिंह, दीपक सिंह, नीरजा कांत मिश्र, रवी पाठक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
माघ मेला–2026:मण्डलायुक्त एवं पुलिस आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में पुलिस-प्रशासन की ब्रीफिंग

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 की तैयारियो के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।ब्रीफिंग कार्यक्रम को सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा सम्बोधित किया गया।उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियो को माघ मेला–2026 के दौरान भीड़ प्रबंधन हेतु लागू की गई सभी 10 आपातकालीन योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आपातकालीन योजना संख्या 01 से 04(घाटो से संबंधित)तथा योजना संख्या 10 (नाविको से सम्बंधित) के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियो से आवश्यक फीडबैक प्राप्त किया गया।इसके उपरांत अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा द्वारा आपातकालीन योजनाओ पर विशेष बल देते हुए निर्देशित किया गया कि योजनाओ को लागू करते समय यदि किसी भी स्तर पर कठिनाई उत्पन्न होती है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए तथा किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।उन्होने स्थानीय स्तर पर नियमित मॉक ड्रिल एवं रिहर्सल के माध्यम से योजनाओं को व्यवहार में लाने पर जोर दिया।इसके पश्चात जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी जोनल/सेक्टर प्रभारियो को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने जोन/सेक्टर क्षेत्राधिकारियो एवं थाना प्रभारियो के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ भ्रमणशील रहे तथा पार्किंग होल्डिंग एरिया एवं घाट क्षेत्रो पर सतत निगरानी बनाए रखे।जिलाधिकारी द्वारा मेला ड्यूटी में लगे सभी मजिस्ट्रेट्स को मंच पर बुलाकर परिचय कराते हुए प्रगति की समीक्षा भी की गई।इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस बल को संबोधित करते हुए कहा गया कि माघ मेला–2026 के दौरान भीड़ प्रबन्धन एवं आपातकालीन योजनाओं का त्वरित समन्वित एवं प्रभावी क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है।उन्होने निर्देशित किया कि आपात स्थिति उत्पन्न होने पर कम से कम समय में निकासी क्षमता को कई गुना बढ़ाने की तैयारी हर स्तर पर सुनिश्चित की जाए प्रत्येक चौराहे/तिराहे एवं सभी ड्यूटी पॉइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहे तथा कन्ट्रोल रूम से निर्देश प्राप्त होते ही बिना किसी विलंब के योजनाओ को लागू किया जाए।उन्होंने प्रवेश मार्गो एवं घाटो पर निरंतर गश्त एवं चेकिंग कर अतिक्रमण एवं अव्यवस्था को रोकने श्रद्धालुओ को घाटो पर रुकने अथवा सोने से रोकने तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हे निर्धारित विश्राम स्थलो/शिविरो की ओर निर्देशित करने के भी निर्देश दिए।अंत में मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल द्वारा उपस्थित अधिकारियो को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि श्रद्धालुओ की सुरक्षा सुविधा एवं सुव्यवस्थित स्नान व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने सभी संबंधित विभागो को आपसी समन्वय निरन्तर संवाद एवं जमीनी स्तर पर सक्रिय उपस्थिति के साथ कार्य करने पर बल दिया ताकि माघ मेला–2026 का आयोजन सुरक्षित शांतिपूर्ण एवं सफल रूप से सम्पन्न कराया जा सके।इस ब्रीफिंग कार्यक्रम में मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक कुमार पुलिस उपायुक्त गंगापार कुलदीप गुनावत अपर जिलाधिकारी(प्रोटोकॉल) सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सहित माघ मेला से जुड़े अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त एवं पुलिस आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में माघ मेला क्षेत्र में आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026के दौरान स्नानार्थियो/श्रद्धालुओ का आवागमन विभिन्न मार्गों से होता है जिन्हे निर्धारित यातायात योजनाओ के अनुसार उनके सम्बंधित स्थलो तक सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से पहुँचाया जाता है।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार के दिशा-निर्देशों पर आज दिनांक 29.12.2025 को माघ मेला क्षेत्र में स्नान घाटो मंदिरो एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलो पर संभावित अत्यधिक भीड़ की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास किया गया।अभ्यास के दौरान यातायात नियंत्रण सुरक्षा उपायो भीड़ को नियंत्रित करने तथा यातायात को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं को डायवर्ट किया गया।साथ ही इंटीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर एवं सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से मेला क्षेत्र में बढ़ रही भीड़ का आकलन करते हुए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज अपर पुलिस आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक माघ मेला से तत्काल समन्वय स्थापित कर आपातकालीन योजना के क्रियान्वयन की प्रक्रिया का अभ्यास किया गया।इस क्रम में परेड कोतवाली एवं संगम क्षेत्र में आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास आयोजित किया गया।आपातकालीन योजना के अभ्यास के दौरान मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार के साथ अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा माघ मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए परेड, कोतवाली एवं संगम क्षेत्रो में किए जा रहे अभ्यास का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए आपातकालीन योजनाओं का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

माघ मेला 2026 का भूमि आवंटन पूर्ण:बसावट कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला 2026 के सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन हेतु सभी संस्थाओ के भूमि आवंटन का कार्य आज पूर्ण कर लिया गया है।जिन संस्थाओं को भूमि आवंटित की जा चुकी है उन्हे अपने-अपने सेक्टर प्रभारियो से समन्वय स्थापित करते हुए शीघ्र बसावट कार्य भी पूर्ण कराने के निर्देश मेला अधिकारी ऋषि राज द्वारा दिए गए है ताकि प्रथम स्नान से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूरी की जा सके।सभी श्रद्धालुओं से बसावट संबंधित समस्यो एवं सूचनाओ हेतु अपने अपने सेक्टर कार्यालयों एवं वहां के प्रभारियो से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है।सभी सेक्टर प्रभारियों के मोबाइल नम्बर मेला कार्यालय के बाहर सूचना पट पर प्रदर्शित कर दिए गए हैं। समस्याओं के निदान हेतु मेला हेल्पलाइन नम्बर 1920 पर भी संपर्क किया जा सकता है।दिनांक 28 दिसम्बर से सभी अधिकारी मेला क्षेत्र के बसावट घाटों के निर्माण अन्य मूलभूत सुविधाओं तथा भीड़ प्रबन्धन के कार्यों में और गति लाते हुए सभी कार्यो को समय अंतर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित कराएंगे जिससे कि मेले में आने वाले संतो कल्पवासियों तथा श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

डीएम-11 ने डीआरएम-11 को 7 रनों से हराकर जीता मैत्री क्रिकेट मैच

माघ मेला-2026 के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियों एवं रेलवे अधिकारियों के मध्य बेहतर समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित किए जाने हेतु किया गया मैत्री मैच का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियो एवं रेलवे अधिकारियो के मध्य बेहतर समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित किए जाने हेतु डीएम-11व डीआरएम-11 के मध्य डीएसए ग्राउंड में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।मैत्री क्रिकेट मैच का उद्घाटन मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल के द्वारा किया गया। मैत्री क्रिकेट मैच में मण्डलायुक्त के द्वारा डीएम-11 एवं डीआरएम-11 के सभी खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त करते हुए सभी को शुभकामनांए दी।मैत्री क्रिकेट मैच में डीआरएम-11 टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया।15- 15 ओवरो के मैच में पहले बैटिंग करते हुए डीएम-11टीम के द्वारा निर्धारित 15 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 116 रन बनाये गये जिसमें मेलाधिकारी ऋषिराज के द्वारा 29 बाल में टीम की ओर से सर्वाधिक 31 रन बनाये तथा उन्होंने अपनी टीम के लिए 3 ओवरों में 18 रन देकर एक विकेट भी चटकाया।डीएम-11 टीम की ओर से मैच की शुरूआत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व इमरान ने किया।मैच में नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा ने अपनी टीम के लिए 14 रनो का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीआरएम-11टीम निर्धारित 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर मात्र 109 रन ही बना सकी। इस प्रकार डीएम- 11टीम कुल 7 रनो से मैच में विजयी रही।मैच में डीआरएम- 11 की टीम से आकाश श्रीनेत्र के द्वारा 27 बाल पर 48 रह बनाये गये जिसमें 8 चौके और 1छक्का लगाया।मैच में जिलाधिकारी के द्वारा 5 रनो के योगदान के साथ सबसे किफायती गेदबाजी करते हुए 2 ओवरो में मात्र 7 रन देकर अपनी टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।मैच के समापन पर खिलाड़ियो को विभिन्न श्रेणियो में पुरस्कार दिया गया।मैत्री मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मेलाधिकारी ऋषिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।मुकाबले के दौरान प्रशासनिक व रेलवे के अधिकारियो में खासा उत्साह देखने को मिला।इस अवसर पर डीआरएम रजनीश अग्रवाल प्रो0 अंकिता राज व प्रशासनिक एवं रेलवे के सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रांची में नए साल के जश्न पर प्रशासन का 'कड़ा पहरा': नशे में ड्राइविंग और बिना लाइफ जैकेट बोटिंग पर पाबंदी; पर्यटन स्थलों पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्र

रांची | वर्ष 2025 की विदाई और नव वर्ष 2026 के स्वागत को लेकर रांची जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। हुंडरू, जोन्हा, दशम फॉल और धुर्वा डैम जैसे प्रमुख पिकनिक स्पॉट्स पर भारी भीड़ को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है।

हुड़दंगियों और रेस ड्राइवरों की खैर नहीं

प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि उत्सव के नाम पर कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी:

ड्रिंक एंड ड्राइव: नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की सघन जांच होगी। पकड़े जाने पर वाहन जब्त कर लिया जाएगा और चालक को पैदल घर जाना होगा।

रेस ड्राइविंग: सड़कों पर बाइक रेस या स्टंट करने वालों पर सीसीटीव्ही और गश्ती दल की पैनी नजर रहेगी।

एंटी-रोमियो स्क्वाड: महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा के लिए सादे लिबास में पुलिस बल तैनात रहेगा। छेड़छाड़ करने वालों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जलाशयों और फॉल के लिए विशेष गाइडलाइंस

पर्यटक स्थलों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं:

नो लाइफ जैकेट, नो बोटिंग: जलाशयों में बिना लाइफ जैकेट के बोटिंग और तैराकी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।

गोताखोरों की तैनाती: दशम फॉल और अन्य डैमों में स्थानीय गोताखोरों को तैनात किया गया है।

डेंजर जोन: जलप्रपातों के खतरनाक और फिसलन भरे हिस्सों को चिन्हित कर वहां आवाजाही रोक दी गई है।

मेडिकल और ट्रैफिक की मुस्तैदी

एंबुलेंस और मेडिकल टीम: सिविल सर्जन ने 31 दिसंबर की सुबह से ही जिला नियंत्रण कक्ष में 4 एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम को दवाओं के साथ तैनात रहने का निर्देश दिया है।

कंट्रोल रूम: हर 2 घंटे में सुरक्षा की स्थिति की रिपोर्ट नियंत्रण कक्ष को भेजी जाएगी।

-भारतीय गौ सेवा संघ की अनूठी पहल: राजपुर तिलोरा से मुजफ्फरनगर के लिए बस सेवा शुरू

क्षेत्र के लोगों में बस की शुरुआत होने पर खुशी की लहर गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष की सराहना


ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,मुजफ्फरनगर।जानसठ । ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात की समस्या को देखते हुए भारतीय गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने एक महत्वपूर्ण मानवीय कदम उठाया है।और गांव से एक गाड़ी का संचालन शुरू कराया।

सोमवार की सुबह भारतीय गौ सेवा  संघ  के प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में राजपुर तिलोरा से मुजफ्फरनगर मार्ग पर एक विशेष गाड़ी (बस सेवा) का संचालन शुरू किया गया है। जिसके शुभारंभ से पूर्व गाड़ी को गेंदें के पुष्पो से सजाया गया और उसके बाद पंडित के द्वारा विधि-विधान से पूजन कर गाडी का संचालन शुरू किया गया,इस अवसर पर भारतीय गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस सेवा को क्षेत्र के विद्यार्थियों और बुजुर्गों को आवागमन में होने वाली भारी असुविधा से निजात दिलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है । क्षेत्र के ग्रामीणों ने  कहा कि लंबे समय से राजपुर तिलोरा और आस-पास के ग्रामीणों को शहर तक पहुँचने के लिए उचित साधनों के अभाव का सामना करना पड़ रहा था। विशेषकर स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शहर जाने वाले बुजुर्गों को घंटों इंतजार करना पड़ता था। जनहित में गौरव चौधरी ने इस समस्या का संज्ञान लिया और निजी प्रयासों से इस गाड़ी को चलवाने का निर्णय लिया।

भारतीय गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गाड़ी प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे राजपुर तिलोरा से प्रस्थान करेगी। यात्रियों की संख्या और सुविधा को देखते हुए यह गाड़ी दिन भर में कुल 4 चक्कर (राउंड) लगाएगी, ताकि सुबह जाने और शाम को वापस लौटने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो।

"सेवा ही परमो धर्म" का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि पढ़ने वाले बच्चों का समय बर्बाद न हो और हमारे बुजुर्गों को धूप व धूल में पैदल न चलना पड़े, इसी संकल्प के साथ हमने यह छोटी सी शुरुआत की है। भारतीय गौ सेवा संघ केवल जीव-जंतुओं की ही नहीं, बल्कि मानवता की सेवा के लिए भी सदैव तत्पर है। देखा जाए तो गाड़ी के संचालन से क्षेत्रीय ग्रामीणों में खुशी की लहर है थे ग्रामीण इस कार्य के लिए गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया वही इस बस सेवा के शुरू होने से राजपुर तिलोरा सहित मार्ग में पड़ने वाले कई गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय निवासियों ने गौरव चौधरी के इस कदम की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के विकास और जन-कल्याण के लिए एक प्रेरणादायक कार्य भी बताया है।
करनडीह में संताली 'परसी महा' का ऐतिहासिक समापन: मुख्यमंत्री ने कहा— "ओलचिकी लिपि में पढ़ाई सुनिश्चित करने के लिए सरकार वचनबद्ध"

जमशेदपुर/करनडीह | 29 दिसंबर 2025: दिशोम जाहेर, करनडीह में आयोजित संताली भाषा के सबसे बड़े गौरव दिवस 'परसी महा' और ओलचिकी लिपि के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु, राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एक साथ शामिल हुए।

आदिवासी समाज का मान बढ़ा रही हैं राष्ट्रपति: हेमन्त सोरेन

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अपने संबोधन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से आज वैश्विक स्तर पर आदिवासी समाज का मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति भवन में भी आज हमारी संस्कृति और परंपरा को जो प्रमुख स्थान मिल रहा है, वह माननीय राष्ट्रपति जी की ही पहल का सुखद परिणाम है।"

भाषा और शिक्षा पर बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान संताली भाषा के संरक्षण हेतु सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा:

ओलचिकी लिपि में शिक्षा: झारखंड में ओलचिकी लिपि के माध्यम से संताली भाषा की पढ़ाई सुनिश्चित करने के लिए सरकार पूरी तरह वचनबद्ध है।

साहित्यकारों का सम्मान: जनजातीय भाषा और साहित्य के विकास में योगदान देने वाले बुद्धिजीवियों को सम्मानित कर सरकार गर्व महसूस कर रही है।

सांस्कृतिक पहचान: सरकार जनजातीय भाषाओं को सुरक्षित और समृद्ध बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रही है ताकि आदिवासी समाज की आवाज दूर तक पहुंचे।

पंडित रघुनाथ मुर्मू की विरासत को नमन

ओलचिकी लिपि के आविष्कारक गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 वर्ष पहले उन्होंने संताली समाज को जो लिपि दी, उसने समाज को एक अलग पहचान और वजूद दिया। जब तक ओलचिकी लिपि और संताल समाज रहेगा, पंडित रघुनाथ मुर्मू अमर रहेंगे।

प्रमुख हस्तियों की गरिमामय उपस्थिति

समारोह में सांसद एवं ऑल संताली राइटर्स एसोसिएशन के सलाहकार श्री कालीपद सोरेन, एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण किस्कू, जाहेर थान कमिटी के अध्यक्ष श्री सीआर मांझी समेत संताली समाज के कई गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

दबंग प्लाटर की कारगुजारी से किसानों में आक्रोश मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने के बाद भी बेख़ौफ़ दिखाई दे रहा है प्लाटर

चुनार में दबंग प्लाटिंग कारोबारी से मुक्त कराई गई सरकारी कब्जा की गई भूमि पर पुनः क़ब्ज़े के फ़िराक में प्लाटर


मीरजापुर। जिले के चुनार तहसील क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का कारोबार तेजी से फल फ़ूल रहा है। प्लाटिंग कारोबारी लोगों को सुनहरे सब्जबाग दिखाकर, सरकारी भूमि गसे लेकर किसानों की क़ृषि योग्य एवं नाला, जलनिकासी वाली भूमि को भी पाट कर प्लाटिंग करते हुए आएं हैं। आश्चर्य की बात है कि ऐसे मामलों में किसानों को जहां उक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए दौड़ लगानी पड़ जा रही है तो वहीं दबंग प्लाटर शासन-प्रशासन को भी नजर अंदाज करते हुए दबंगई पर आमादा हो जा रहे हैं। ताज़ा मामला जिले के चुनार तहसील क्षेत्र के
ग्राम सभा रैपुरिया अंतर्गत जलालपुर मार्ग का बताया जा रहा है जहां जनपद चंदौली निवासी कुछ व्यक्तियों द्वारा जोर-शोर से प्लाटिंग का कारोबार किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन जमीन व्यवसायियों द्वारा पांच बीघे के 464 नंबर की कृषि भूमि को क्रय करके उससे सटे सरकारी सड़क के कुछ रकबे को वर्ष 2023 में अपनी भूमि में सम्मिलित कर पूरे रकबे पर भारी मात्रा में मिट्टी से पटवाने के साथ ही साथ क्षेत्र के तकरीबन 600 /700 बीघा कृषि योग्य भूमि पर गरीब काश्तकारों एवं पास के मुसहर तथा सोनकर बस्ती के जल निकासी के मार्ग को पाटकर कब्जा कर लिया गया है। लोगों का कहना है कि बरसात एवं बाढ़ के समय जलनिकासी वाले एकमात्र सैकड़ो वर्ष पुराने रोड के नीचे स्थित सरकारी पुलिया के पूर्वी निकास को भारी मात्रा में मिट्टी से अवरुद्ध करते हुए क्षेत्र के भोली भाली जनता के बीच 15 से 20 लाख रुपए बीघे के दर कृषि भूमि को बिना निर्धारित मानकों को पूर्ण किए प्लाटिंग कर बेचे जाने के दुस्साहस किया गया है। जिसकी मुख्यमंत्री से की गई थी।

शिकायत का संज्ञान मुख्यमंत्री द्वारा लेने के उपरांत जिला प्रशासन के निर्देश पर चुनार तहसील प्रशासन द्वारा 27 दिसंबर 2025 को नायब तहसीलदार एवं ग्राम प्रधान की उपस्थिति में विभागीय टीम से नापी करवाकर पत्थर गड्डी का कार्य तो कर दिया गया, परंतु दबंग प्लाटिंग कर्ता द्वारा आसपास के किसानों के खेत के एकमात्र पुलिया से प्राकृतिक बरसाती व बाढ़ पानी के नदी में निकासी और मुसहर, सोनकर तथा अहिरा बाबा गांव के सरकारी सीवर पानी निकासी मार्ग को बाधित किए गए समस्या का निराकरण अभी नहीं कराया जा सका है।  ग्रामीणों की मानें तो बरसात के दिनों में बाढ़ का पानी हटने के बाद भी यह हाल महीने दो महीने बना रहता है। जरा सी भी बरसात होती है तो सैकड़ों बीघा खेतों में पानी भर जाता है जिसका निकासी मार्ग पाट कर अवरुद्ध कर
प्लाटिंग किए जाने से किसानों की खेती पर बुरा असर पड़ रहा है जिसकी ओर अधिकारियों का ध्यान ही नहीं जा रहा है।

इनबाक्स मैटर---
--सरकार के सुशासन पर दबंग प्लाटर पड़ रहा भारी--
एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में दबंग माफियाओं के खिलाफ लगातार एक्शन लेते हुए सुशासन की बात करते हैं तो वहीं इसके विपरित चुनार के ग्राम सभा रैपुरिया अंतर्गत जलालपुर मार्ग पर चंदौली निवासी ज़मीन कारोबारी स्थानीय प्रशासन पर भारी पड़ते हुए मुख्यमंत्री की मंशा पर पानी फेरता हुआ दिखाई दे रहा है यह हम नहीं बल्कि स्थानीय किसान कह रहे हैं। वह इस लिए कि 27 दिसंबर को भले ही चुनार तहसीलदार की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम ने सरकारी भूमि को चिन्हित करते हुए पत्थर गड़ी करवा दिया, लेकिन किसानों के उपजाऊ कृषि योग्य भूमि जहां से बरसात के पानी का निकासी रहा है जिसे पाट दिया गया है उसे मुक्त कराने की जहमत नहीं उठाई गई। जबकि इस भूमि से सैकड़ों किसानों की आजीविका जुड़ी हुई है, बरसात का पानी का निकासी मार्ग अवरूद्ध रहेगा तो भला किसान खेती कैसे करेंगे? यह सवाल किसानों को विचलित किए हुए हैं।