ड्रमंडगंज पुलिस ने दो गो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवहट गांव में बीते 14 जनवरी को 34 गोवंशीय पशुओं से लदा ट्रक वनदरोगा की कार में टक्कर मारते हुए टेसुआ नाले में पलट गया था।घटना में गंभीर रूप से घायल 14 पशुओं की मौत हो गई थी। घटना के बाद गो तस्कर ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गए थे।इस संबंध में वनदरोगा अभिषेक सिंह की तहरीर पर पुलिस अज्ञात गो तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के केबिन में मध्यप्रदेश निवासी ट्रक खलासी मनोज सिंह का मोबाइल फोन ट्रक के केबिन में मिला था जिसके जरिए पुलिस दोनों गो तस्करों तक पहुंच सकी।

थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज भारत सुमन ने बताया कि गो तस्करी के दर्ज मुकदमे में मोबाइल फोन के जरिए ट्रक खलासी मनोज सिंह के निवासी मझिगवां थाना बैकुंठपुर जिला रीवा के यहां शनिवार को हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह व अशोक कुमार बिंद के साथ गया जहां ट्रक खलासी मनोज सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि रीवा जिले बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पटेहरा मझियार निवासी पंकज तिवारी उर्फ लल्लू ने तलड़ी क्षेत्र के बरदहा घाटी से 34 गोवंशीय पशुओं को ट्रक पर लदवाया था।

पुलिस खलासी मनोज सिंह को लेकर पंकज तिवारी के घर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर ड्रमंडगंज थाने पर ले आई।पंकज तिवारी ने पुलिस को बताया कि बरदहा घाटी से गोवंशीय पशुओं को इकट्ठा कर ट्रक पर लदवाकर बिहार भेजा था। खलासी मनोज सिंह ने पुलिस को बताया कि ट्रक चालक अमजद बिहार का निवासी है।घटना के बाद दोनों लोग पुलिस से बचने के लिए घटना स्थल से भाग निकले थे। गो तस्करी का पर्याप्त सबूत मिलने पर पुलिस ने दोनों गो तस्करों को दूसरे दिन जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी और फरार गो तस्कर ट्रक चालक की तलाश में टीम लगी हुई है।
दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

ड्रमंडगंज, मीरजापुर। क्षेत्र के महेशपुर गांव स्थित मैदान में 10 दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार से शुरू हो गया है। भाजपा नेता मनीष त्रिपाठी तथा समाज सेवी धीरज मिश्रा व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुशील पटेल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर  उद्घाटन किया। इस क्रिकेट मैदान पर प्रति वर्ष होने वाले टूर्नामेंट में इस बार भी अंतर्जनपदीय बड़ी टीमें इसमें प्रति भाग करती हैं। तथा इसमें मोटे ईनाम भी दिये जाते हैं। उद्घाटन मैच प्रयागराज के मड़फ़ा क्रिकेट क्लब व हलिया क्रिकेट क्लब के बीच हुआ, टास जीतकर मड़फा क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी की।

कार्यक्रम का संचालन सोनू सिंह ने किया।इस दौरान आयोजक इम्तियाज खान, ग्राम प्रधान बैजनाथ बिंद, बीडीसी राजू शुक्ला, इंदु पटेल, पंकज सोनी, रामलाल सरोज, गुड्डू खान, सेराज खान आदि मौजूद रहे।
पूजा को मिलने के जबरन बुलाया और गला दबाकर की हत्या
*संबंध बनाने से मना करने पर दिया हत्याकांड को अंजाम

गोंडा।जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में गत दिवस हुई पूजा कश्यप (21) हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपी मृतका के पूर्व प्रेमी को जेल भेज दिया है।पुलिस के अनुसार 15 जनवरी को राजकुमार ने पूजा को ससुराल से मायके आने पर मिलने के लिए बुलाया था।मुलाकात के दौरान राजकुमार ने पूजा पर संबंध बनाने और पति को छोड़ने का दबाव डाला।जब पूजा ने इंकार किया तो राजकुमार नाराज हो गया और इसी नाराजगी में राजकुमार ने अपने जेब में रखी  प्लास्टिक की रस्सी से पूजा का गला घोंट दिया था।हत्या से पहले दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी जिसमें पूजा के हाथ की चूड़ियां टूटकर गन्ने के खेत में गिर गई थीं।हत्या को अंजाम देने के बाद राजकुमार सोनकर शव गन्ने के खेत में फेंककर फरार हो गया।मृतका पूजा कश्यप की माता अनीता ने नवाबगंज थाने में राजकुमार सोनकर के खिलाफ गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।दरअसल पूजा की शादी से पहले टपरा कालोनी गांव निवासी राजकुमार सोनकर से प्रेम संबंध थे और दोनों आपस में बातचीत करते थे।जब पूजा के परिजनों ने उसकी शादी कुंजालपुर निवासी सुभाष से तय किया तो राजकुमार ने इसका विरोध किया था।हालांकि पूजा ने राजकुमार की बात नहीं मानी और सुभाष से शादी कर ली।शादी के बाद से राजकुमार लगातार पूजा को परेशान कर रहा था।14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाने के लिए पूजा मायके आई थी।राजकुमार को इसकी जानकारी मिलते ही उसने 15 जनवरी को फोन करके जबरदस्ती मिलने के लिए बुलाया था।फिलहाल नवाबगंज थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।वहीं नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पूजा कश्यप की शादी होने से पहले राजकुमार सोनकर और यह दोनों एक दूसरे से बातचीत किया करते थे।राजकुमार ने कई बार उसको शादी न करने को लेकर कहा लेकिन उसने शादी कर लिया।उसके बाद पति को छोड़ने के लिए कहा परन्तु उसने पति को नहीं छोड़ा फिर जब 14 जनवरी को वह अपने मायके मकर संक्रांति का त्योहार मनाने आई तो उसने फोन करके उसको जबरदस्ती मिलने के लिए बुलाया और 15 जनवरी को उसकी गन्ने के खेत में गला दबाकर हत्या कर दी थी।पुलिस ने 48 घंटे के अंदर इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
आजमगढ़:-फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान, बीएलओ ने बूथों पर पढ़कर सुनाई मतदाता सूची

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रविवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची को शत-प्रतिशत शुद्ध करने का कार्य किया गया। इस दौरान बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) द्वारा संबंधित बूथों पर उपस्थित रहकर ग्रामीणों के सामने मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया तथा नाम जोड़ने, हटाने एवं त्रुटि सुधार का कार्य किया गया।

इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार ने बूथों का निरीक्षण किया। पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले संभावित प्रत्याशी, ग्रामीण प्रतिनिधि एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे और मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया में सहभागिता निभाई। तहसीलदार फूलपुर राजू कुमार, नायब तहसीलदार राजाराम, खंड विकास अधिकारी फूलपुर इशरत रोमिल, उपजिलाधिकारी एवं अशोक कुमार ने क्षेत्र का भ्रमण कर कार्य की निगरानी की। उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार ने जनता इंटर कॉलेज माहुल के बूथ संख्या 228, 229, 230 व 231 पर ग्रामीणों के समक्ष मतदाता सूची को पढ़वाकर सही एवं गलत नामों को चिन्हित कराया। वहीं कम्पोजिट विद्यालय शमसाबाद के बूथ संख्या 280, 281, 282 व 283 पर एक-एक नाम पढ़कर नाम संशोधन, नाम जोड़ने एवं नाम कटवाने का कार्य कराया गया। उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है, ताकि कोई भी गलत नाम सूची में न रहे और पात्र मतदाता का नाम अवश्य शामिल हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि भ्रमण का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि बीएलओ किसी दबाव में आकर कोई गलत कार्य न करें। बूथ पर रहकर प्रत्येक बिंदु की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी कहीं किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो सुपरवाइजर सहित उन्हें सीधे शिकायत की जा सकती है, जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
संगम स्नान करके लौट रही महिला की दर्दनाक हादसे में मौत,परिजनों में मचा कोहराम
प्रयागराज स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय हुआ हादसा

गोण्डा। प्रयागराज में संगम स्नान कर घर लौट रही एक महिला की ट्रेन में चढ़ते समय हुए दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतका की पहचान धानेपुर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर निवासी करीब 55 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी रामगोपाल जायसवाल के रूप में हुई है। बताया गया कि पुष्पा देवी मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर प्रयागराज संगम स्नान के लिए गई थीं।

स्नान के बाद वह रविवार तड़के सुबह करीब 4 बजे प्रयागराज रेलवे स्टेशन से घर लौटने के लिए ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थीं। इसी दौरान ट्रेन में चढ़ते समय अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म पर गिर पड़ीं। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की। घटना की जानकारी जैसे ही धानेपुर स्थित उनके घर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया।

रोते-बिलखते परिजन सुबह ही प्रयागराज के लिए रवाना हो गए, ताकि शव को लेकर आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके। पुष्पा देवी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके तीन बेटे और दो बेटियां हैं, जिनमें से दो बेटे और दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटे की शादी अभी नहीं हुई है। परिवार की जिम्मेदार महिला के रूप में पुष्पा देवी की अहम भूमिका थी। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार के साथ-साथ पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है।
आजमगढ़:अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र में सुभासपा का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
आजमगढ़। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) द्वारा नवनिर्मित राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना के लिए अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खजुरी में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य युवाओं को सामाजिक, शैक्षणिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाना बताया गया। प्रशिक्षण शिविर के दौरान शामिल युवाओं को पारंपरिक प्रशिक्षण उपकरण के रूप में डंडा (सोंटा) प्रदान किया गया, जिसे लेकर पत्रकारों द्वारा बिना लाइसेंस हथियार वितरण से जुड़े सवाल उठाए गए। इस पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश राजभर ने स्पष्ट किया कि यह किसी भी प्रकार का अवैध हथियार नहीं है, बल्कि प्रशिक्षण का एक हिस्सा मात्र है। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना से युवाओं को जोड़ने का मुख्य उद्देश्य उन्हें जागरूक, अनुशासित और आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि आज के समय में इंटरमीडिएट तक पढ़ाई के बाद कई युवा अपने भविष्य की दिशा तय नहीं कर पाते और भटक जाते हैं। संगठन के माध्यम से युवाओं को शैक्षणिक मार्गदर्शन, शारीरिक प्रशिक्षण एवं मानसिक मजबूती प्रदान की जा रही है। बिना लाइसेंस हथियार वितरण के सवाल पर मंत्री ने कहा, “यह केवल सोंटा है, जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। यदि समाज संगठित होकर खड़ा होगा तो अपराधी स्वतः भयभीत होंगे और अपराध पर अंकुश लगेगा।” वहीं मणिकर्णिका घाट के सुंदरीकरण को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि विकास के लिए कभी-कभी तोड़फोड़ जरूरी होती है। उन्होंने कहा, “जब तक पुराना नहीं टूटेगा, नया कैसे बनेगा। विकास कार्य निरंतर चल रहा है, लेकिन विपक्ष इसे पचा नहीं पा रहा और राजनीति कर रहा है।” कार्यक्रम का संचालन अरविंद राजभर ने किया। प्रशिक्षण शिविर में सेना से सेवानिवृत्त जवानों द्वारा युवाओं को अनुशासन, शारीरिक दक्षता एवं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बेदीराम (विधायक),दीपक सिंह, कुलदीप राजभर, हरिबदन प्रजापति, अशोक प्रजापति एवं अशोक गौड़ सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, युवा एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
देवघर-17वीं देवघर जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 2025–26 का सफलता पूर्वक आज 18 जनवरी को समापन हुआ।
Image 2Image 3
देवघर: में खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित 17वीं देवघर जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 2025–26 का भव्य एवं गरिमामय समापन संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी 10 प्रखंडों से कुल 14 टीमों ने भाग लिया, जिनमें लड़कों की 8 एवं लड़कियों की 6 टीमें शामिल थीं। पूरे आयोजन के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह, जोश और खेल भावना देखने को मिली। देवघर जिला खो-खो देवघर के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड खो-खो के भीष्म पितामह अखिलेश्वर प्रसाद, झारखंड खो-खो संघ के महासचिव सुरेश नारायण चौधरी, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक सह गोड्डा जिला खो-खो के महासचिव भूपेश कुमार, संरक्षक सह आयोजक आदर्श लक्ष्य, मुख्य संरक्षक विजय प्रताप सनातन तथा बेदानंद सिंह अखाड़ा के मुख्य प्रशिक्षक संजीव कुमार झा की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने अपनी शानदार फुर्ती, बेहतरीन टीम वर्क और अनुशासित खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोमांचक मुकाबलों में पुरुष वर्ग में एकलव्य एजुकेशन ने तपोवन हाई स्कूल को पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया, वहीं महिला वर्ग में सोनारायथाढ़ी की टीम ने सी.एम.एस.ओ.ई. मातृ मंदिर को हराकर खिताब अपने नाम किया। संरक्षक आदर्श लक्ष्य ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिलेश्वर प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है, जिससे वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक आदर्श लक्ष्य ने कहा कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी राज्य स्तरीय एवं अन्य उच्चस्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों एवं युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है और नई प्रतिभाओं को उचित मंच मिलता है। खेलों के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक दिशा देने की यह पहल निश्चित रूप से सराहनीय है। कार्यक्रम के अंत में महासचिव कौशल कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों एवं आयोजन में सहयोग करने वाले सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। आज उपस्थित प्रमुख लोग: महासचिव कौशल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विक्की रमानी, सुनील कुमार, मुकुल मिश्रा, ललित झा, संयुक्त सचिव घनश्याम राणा, टेक्निकल डायरेक्टर राकेश कुमार, अनिकेत कुमार, ऋतिक कुमार, अमित कुमार, रोहित कुमार मिश्रा, गुंजन कुमारी, राज कुमार मंडल, डॉ. पंकज सिंह, मालिका झा, राहुल राय, गौतम राय, संतोष शर्मा, मनोरंजन सिंह उर्फ नीलेश, राजा साहनी, कुंदन शर्मा, नयन राज साहनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
लाखों ने किया गोमती में स्नान,गोमती मित्रों ने रखा सभी का ध्यान*
सुल्तानपुर,मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पे सीताकुंड धाम पे भोर 4:00 बजे से शुरू हुआ श्रद्धालुओं का सैलाब लाखों की संख्या को पार कर गया,भीषण ठंड और घना कोहरा भी आस्था के सैलाब को बाधित न कर पाया,गोमती मित्रों ने भी धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए कमर कसी हुई थी। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता और सुरक्षा दोनों ही मुद्दों पर गोमती मित्र चूक न होने पावे इसके लिए लगे हुये थे,तट पर एकत्रित पूजन सामग्री को तत्काल हटाने के साथ ही नदी के अंदर से भी मूर्तियों को बाहर किया जा रहा था ताकि श्रद्धालुओं को चोट न लगे,बीच-बीच में गोमती मित्र श्रद्धालुओं को चाय का वितरण कर रहे थे। मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी व प्रबंधक राजेंद्र शर्मा लगातार माइक से श्रद्धालुओं को व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील कर रहे थे,रुद्र प्रताप सिंह मदन, मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी,प्रबंधक राजेंद्र शर्मा,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, राकेश सिंह दद्दू,राजेश पाठक,संत कुमार प्रधान, राकेश मिश्रा,अजय प्रताप सिंह,मुन्ना सोनी,बिपिन सोनी,राम क्विंचल मौर्या, आलोक तिवारी,रामू सोनी,प्रदीप कसौधन, श्याम मौर्या,अर्जुन यादव,आयुष सोनी, अभय मिश्रा आदि लगातार डटे रहे।
महुली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए नाबालिक को बहला फुसलाकर उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले का वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
रमेश दूबे

जनपद में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *श्री संदीप कुमार मीना* के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *श्री सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा *श्री अभय नाथ मिश्रा* के निकट पर्यवेक्षण में *थाना महुली पुलिस द्वारा* मु0अ0सं014/2026 धारा 115(2)/137(2) बीएनएस व 5के/6 पाक्सो एक्ट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर के मामले में वांछित अभियुक्त नाम पता सोनु उर्फ अजय कुमार पुत्र जयराम निवासी भिटकिनी थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को भगता मोड़ के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि वादिनी द्वारा दिनाँक 11.01.2026 को थाना महुली पर वादिनी की नाबालिक पुत्र को उपरोक्त अभियुक्त द्वारा बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना महुली पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक 18.01.2026 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया तथा अपहृता को बरामद किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*- उ0नि0 श्री परवेज अहमद, का0 सुनील कुमार सिंह ।
दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई हत्या की पुष्टि,गला दबाकर की गई हत्या
*पूजा के पूर्व प्रेमी की तलाश में पांच पुलिस टीमें गठित

गोंडा।जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र पूजा कश्यप (21) की हत्या का खुलासा दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है।जिसमें गला दबाकर हत्या किये जाने की पुष्टि हुई है।जबकि इससे पहले पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था।मामले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेश पर आरोपी प्रेमी राजकुमार की गिरफ्तारी के लिए पांच पुलिस टीमें गठित की गई हैं।ये टीमें सुबह से ही आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।हालांकि घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी राजकुमार को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।पुलिस के अनुसार पूजा कश्यप और राजकुमार पहले एक दूसरे से प्रेम करते थे।हालांकि पूजा के परिवार ने पूजा का विवाह राजकुमार के बजाय कुंजालपुर गांव के सुभाष कुमार के साथ लगभग डेढ़ महीने पहले 9 नवंबर को कर दिया था।शादी के पूजा अपने पति सुभाष के साथ ससुराल में ही रह रही थी और 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति का त्योहार मनाने मायके आई थी जो 15 जनवरी  की सुबह 10 बजे लापता हो गई थी।अगले दिन 16 जनवरी को सुबह उसका शव घर से डेढ़ किलोमीटर दूर रामापुर गांव में एक गन्ने के खेत में मिला था।पुलिस जांच में सामने आया है कि शादी तय के बाद से ही प्रेमी राजकुमार पूजा पर लगातार शादी न करने का दबाव बना रहा था और उसे धमका रहा था।पूजा ने उसकी बात न मानते हुए शादी कर ली थी।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि आरोपी प्रेमी राजकुमार की गिरफ्तारी के लिए पांच पुलिस टीमें लगातार काम कर रही हैं।उन्होंने कहा कि राजकुमार ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है और घटना के बाद से वह फरार है।
ड्रमंडगंज पुलिस ने दो गो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवहट गांव में बीते 14 जनवरी को 34 गोवंशीय पशुओं से लदा ट्रक वनदरोगा की कार में टक्कर मारते हुए टेसुआ नाले में पलट गया था।घटना में गंभीर रूप से घायल 14 पशुओं की मौत हो गई थी। घटना के बाद गो तस्कर ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गए थे।इस संबंध में वनदरोगा अभिषेक सिंह की तहरीर पर पुलिस अज्ञात गो तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के केबिन में मध्यप्रदेश निवासी ट्रक खलासी मनोज सिंह का मोबाइल फोन ट्रक के केबिन में मिला था जिसके जरिए पुलिस दोनों गो तस्करों तक पहुंच सकी।

थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज भारत सुमन ने बताया कि गो तस्करी के दर्ज मुकदमे में मोबाइल फोन के जरिए ट्रक खलासी मनोज सिंह के निवासी मझिगवां थाना बैकुंठपुर जिला रीवा के यहां शनिवार को हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह व अशोक कुमार बिंद के साथ गया जहां ट्रक खलासी मनोज सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि रीवा जिले बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पटेहरा मझियार निवासी पंकज तिवारी उर्फ लल्लू ने तलड़ी क्षेत्र के बरदहा घाटी से 34 गोवंशीय पशुओं को ट्रक पर लदवाया था।

पुलिस खलासी मनोज सिंह को लेकर पंकज तिवारी के घर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर ड्रमंडगंज थाने पर ले आई।पंकज तिवारी ने पुलिस को बताया कि बरदहा घाटी से गोवंशीय पशुओं को इकट्ठा कर ट्रक पर लदवाकर बिहार भेजा था। खलासी मनोज सिंह ने पुलिस को बताया कि ट्रक चालक अमजद बिहार का निवासी है।घटना के बाद दोनों लोग पुलिस से बचने के लिए घटना स्थल से भाग निकले थे। गो तस्करी का पर्याप्त सबूत मिलने पर पुलिस ने दोनों गो तस्करों को दूसरे दिन जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी और फरार गो तस्कर ट्रक चालक की तलाश में टीम लगी हुई है।
दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

ड्रमंडगंज, मीरजापुर। क्षेत्र के महेशपुर गांव स्थित मैदान में 10 दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार से शुरू हो गया है। भाजपा नेता मनीष त्रिपाठी तथा समाज सेवी धीरज मिश्रा व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुशील पटेल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर  उद्घाटन किया। इस क्रिकेट मैदान पर प्रति वर्ष होने वाले टूर्नामेंट में इस बार भी अंतर्जनपदीय बड़ी टीमें इसमें प्रति भाग करती हैं। तथा इसमें मोटे ईनाम भी दिये जाते हैं। उद्घाटन मैच प्रयागराज के मड़फ़ा क्रिकेट क्लब व हलिया क्रिकेट क्लब के बीच हुआ, टास जीतकर मड़फा क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी की।

कार्यक्रम का संचालन सोनू सिंह ने किया।इस दौरान आयोजक इम्तियाज खान, ग्राम प्रधान बैजनाथ बिंद, बीडीसी राजू शुक्ला, इंदु पटेल, पंकज सोनी, रामलाल सरोज, गुड्डू खान, सेराज खान आदि मौजूद रहे।
पूजा को मिलने के जबरन बुलाया और गला दबाकर की हत्या
*संबंध बनाने से मना करने पर दिया हत्याकांड को अंजाम

गोंडा।जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में गत दिवस हुई पूजा कश्यप (21) हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपी मृतका के पूर्व प्रेमी को जेल भेज दिया है।पुलिस के अनुसार 15 जनवरी को राजकुमार ने पूजा को ससुराल से मायके आने पर मिलने के लिए बुलाया था।मुलाकात के दौरान राजकुमार ने पूजा पर संबंध बनाने और पति को छोड़ने का दबाव डाला।जब पूजा ने इंकार किया तो राजकुमार नाराज हो गया और इसी नाराजगी में राजकुमार ने अपने जेब में रखी  प्लास्टिक की रस्सी से पूजा का गला घोंट दिया था।हत्या से पहले दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी जिसमें पूजा के हाथ की चूड़ियां टूटकर गन्ने के खेत में गिर गई थीं।हत्या को अंजाम देने के बाद राजकुमार सोनकर शव गन्ने के खेत में फेंककर फरार हो गया।मृतका पूजा कश्यप की माता अनीता ने नवाबगंज थाने में राजकुमार सोनकर के खिलाफ गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।दरअसल पूजा की शादी से पहले टपरा कालोनी गांव निवासी राजकुमार सोनकर से प्रेम संबंध थे और दोनों आपस में बातचीत करते थे।जब पूजा के परिजनों ने उसकी शादी कुंजालपुर निवासी सुभाष से तय किया तो राजकुमार ने इसका विरोध किया था।हालांकि पूजा ने राजकुमार की बात नहीं मानी और सुभाष से शादी कर ली।शादी के बाद से राजकुमार लगातार पूजा को परेशान कर रहा था।14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाने के लिए पूजा मायके आई थी।राजकुमार को इसकी जानकारी मिलते ही उसने 15 जनवरी को फोन करके जबरदस्ती मिलने के लिए बुलाया था।फिलहाल नवाबगंज थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।वहीं नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पूजा कश्यप की शादी होने से पहले राजकुमार सोनकर और यह दोनों एक दूसरे से बातचीत किया करते थे।राजकुमार ने कई बार उसको शादी न करने को लेकर कहा लेकिन उसने शादी कर लिया।उसके बाद पति को छोड़ने के लिए कहा परन्तु उसने पति को नहीं छोड़ा फिर जब 14 जनवरी को वह अपने मायके मकर संक्रांति का त्योहार मनाने आई तो उसने फोन करके उसको जबरदस्ती मिलने के लिए बुलाया और 15 जनवरी को उसकी गन्ने के खेत में गला दबाकर हत्या कर दी थी।पुलिस ने 48 घंटे के अंदर इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
आजमगढ़:-फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान, बीएलओ ने बूथों पर पढ़कर सुनाई मतदाता सूची

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रविवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची को शत-प्रतिशत शुद्ध करने का कार्य किया गया। इस दौरान बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) द्वारा संबंधित बूथों पर उपस्थित रहकर ग्रामीणों के सामने मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया तथा नाम जोड़ने, हटाने एवं त्रुटि सुधार का कार्य किया गया।

इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार ने बूथों का निरीक्षण किया। पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले संभावित प्रत्याशी, ग्रामीण प्रतिनिधि एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे और मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया में सहभागिता निभाई। तहसीलदार फूलपुर राजू कुमार, नायब तहसीलदार राजाराम, खंड विकास अधिकारी फूलपुर इशरत रोमिल, उपजिलाधिकारी एवं अशोक कुमार ने क्षेत्र का भ्रमण कर कार्य की निगरानी की। उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार ने जनता इंटर कॉलेज माहुल के बूथ संख्या 228, 229, 230 व 231 पर ग्रामीणों के समक्ष मतदाता सूची को पढ़वाकर सही एवं गलत नामों को चिन्हित कराया। वहीं कम्पोजिट विद्यालय शमसाबाद के बूथ संख्या 280, 281, 282 व 283 पर एक-एक नाम पढ़कर नाम संशोधन, नाम जोड़ने एवं नाम कटवाने का कार्य कराया गया। उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है, ताकि कोई भी गलत नाम सूची में न रहे और पात्र मतदाता का नाम अवश्य शामिल हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि भ्रमण का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि बीएलओ किसी दबाव में आकर कोई गलत कार्य न करें। बूथ पर रहकर प्रत्येक बिंदु की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी कहीं किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो सुपरवाइजर सहित उन्हें सीधे शिकायत की जा सकती है, जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
संगम स्नान करके लौट रही महिला की दर्दनाक हादसे में मौत,परिजनों में मचा कोहराम
प्रयागराज स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय हुआ हादसा

गोण्डा। प्रयागराज में संगम स्नान कर घर लौट रही एक महिला की ट्रेन में चढ़ते समय हुए दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतका की पहचान धानेपुर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर निवासी करीब 55 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी रामगोपाल जायसवाल के रूप में हुई है। बताया गया कि पुष्पा देवी मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर प्रयागराज संगम स्नान के लिए गई थीं।

स्नान के बाद वह रविवार तड़के सुबह करीब 4 बजे प्रयागराज रेलवे स्टेशन से घर लौटने के लिए ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थीं। इसी दौरान ट्रेन में चढ़ते समय अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म पर गिर पड़ीं। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की। घटना की जानकारी जैसे ही धानेपुर स्थित उनके घर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया।

रोते-बिलखते परिजन सुबह ही प्रयागराज के लिए रवाना हो गए, ताकि शव को लेकर आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके। पुष्पा देवी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके तीन बेटे और दो बेटियां हैं, जिनमें से दो बेटे और दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटे की शादी अभी नहीं हुई है। परिवार की जिम्मेदार महिला के रूप में पुष्पा देवी की अहम भूमिका थी। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार के साथ-साथ पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है।
आजमगढ़:अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र में सुभासपा का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
आजमगढ़। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) द्वारा नवनिर्मित राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना के लिए अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खजुरी में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य युवाओं को सामाजिक, शैक्षणिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाना बताया गया। प्रशिक्षण शिविर के दौरान शामिल युवाओं को पारंपरिक प्रशिक्षण उपकरण के रूप में डंडा (सोंटा) प्रदान किया गया, जिसे लेकर पत्रकारों द्वारा बिना लाइसेंस हथियार वितरण से जुड़े सवाल उठाए गए। इस पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश राजभर ने स्पष्ट किया कि यह किसी भी प्रकार का अवैध हथियार नहीं है, बल्कि प्रशिक्षण का एक हिस्सा मात्र है। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना से युवाओं को जोड़ने का मुख्य उद्देश्य उन्हें जागरूक, अनुशासित और आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि आज के समय में इंटरमीडिएट तक पढ़ाई के बाद कई युवा अपने भविष्य की दिशा तय नहीं कर पाते और भटक जाते हैं। संगठन के माध्यम से युवाओं को शैक्षणिक मार्गदर्शन, शारीरिक प्रशिक्षण एवं मानसिक मजबूती प्रदान की जा रही है। बिना लाइसेंस हथियार वितरण के सवाल पर मंत्री ने कहा, “यह केवल सोंटा है, जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। यदि समाज संगठित होकर खड़ा होगा तो अपराधी स्वतः भयभीत होंगे और अपराध पर अंकुश लगेगा।” वहीं मणिकर्णिका घाट के सुंदरीकरण को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि विकास के लिए कभी-कभी तोड़फोड़ जरूरी होती है। उन्होंने कहा, “जब तक पुराना नहीं टूटेगा, नया कैसे बनेगा। विकास कार्य निरंतर चल रहा है, लेकिन विपक्ष इसे पचा नहीं पा रहा और राजनीति कर रहा है।” कार्यक्रम का संचालन अरविंद राजभर ने किया। प्रशिक्षण शिविर में सेना से सेवानिवृत्त जवानों द्वारा युवाओं को अनुशासन, शारीरिक दक्षता एवं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बेदीराम (विधायक),दीपक सिंह, कुलदीप राजभर, हरिबदन प्रजापति, अशोक प्रजापति एवं अशोक गौड़ सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, युवा एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
देवघर-17वीं देवघर जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 2025–26 का सफलता पूर्वक आज 18 जनवरी को समापन हुआ।
Image 2Image 3
देवघर: में खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित 17वीं देवघर जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 2025–26 का भव्य एवं गरिमामय समापन संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी 10 प्रखंडों से कुल 14 टीमों ने भाग लिया, जिनमें लड़कों की 8 एवं लड़कियों की 6 टीमें शामिल थीं। पूरे आयोजन के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह, जोश और खेल भावना देखने को मिली। देवघर जिला खो-खो देवघर के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड खो-खो के भीष्म पितामह अखिलेश्वर प्रसाद, झारखंड खो-खो संघ के महासचिव सुरेश नारायण चौधरी, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक सह गोड्डा जिला खो-खो के महासचिव भूपेश कुमार, संरक्षक सह आयोजक आदर्श लक्ष्य, मुख्य संरक्षक विजय प्रताप सनातन तथा बेदानंद सिंह अखाड़ा के मुख्य प्रशिक्षक संजीव कुमार झा की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने अपनी शानदार फुर्ती, बेहतरीन टीम वर्क और अनुशासित खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोमांचक मुकाबलों में पुरुष वर्ग में एकलव्य एजुकेशन ने तपोवन हाई स्कूल को पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया, वहीं महिला वर्ग में सोनारायथाढ़ी की टीम ने सी.एम.एस.ओ.ई. मातृ मंदिर को हराकर खिताब अपने नाम किया। संरक्षक आदर्श लक्ष्य ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिलेश्वर प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है, जिससे वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक आदर्श लक्ष्य ने कहा कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी राज्य स्तरीय एवं अन्य उच्चस्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों एवं युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है और नई प्रतिभाओं को उचित मंच मिलता है। खेलों के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक दिशा देने की यह पहल निश्चित रूप से सराहनीय है। कार्यक्रम के अंत में महासचिव कौशल कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों एवं आयोजन में सहयोग करने वाले सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। आज उपस्थित प्रमुख लोग: महासचिव कौशल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विक्की रमानी, सुनील कुमार, मुकुल मिश्रा, ललित झा, संयुक्त सचिव घनश्याम राणा, टेक्निकल डायरेक्टर राकेश कुमार, अनिकेत कुमार, ऋतिक कुमार, अमित कुमार, रोहित कुमार मिश्रा, गुंजन कुमारी, राज कुमार मंडल, डॉ. पंकज सिंह, मालिका झा, राहुल राय, गौतम राय, संतोष शर्मा, मनोरंजन सिंह उर्फ नीलेश, राजा साहनी, कुंदन शर्मा, नयन राज साहनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
लाखों ने किया गोमती में स्नान,गोमती मित्रों ने रखा सभी का ध्यान*
सुल्तानपुर,मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पे सीताकुंड धाम पे भोर 4:00 बजे से शुरू हुआ श्रद्धालुओं का सैलाब लाखों की संख्या को पार कर गया,भीषण ठंड और घना कोहरा भी आस्था के सैलाब को बाधित न कर पाया,गोमती मित्रों ने भी धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए कमर कसी हुई थी। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता और सुरक्षा दोनों ही मुद्दों पर गोमती मित्र चूक न होने पावे इसके लिए लगे हुये थे,तट पर एकत्रित पूजन सामग्री को तत्काल हटाने के साथ ही नदी के अंदर से भी मूर्तियों को बाहर किया जा रहा था ताकि श्रद्धालुओं को चोट न लगे,बीच-बीच में गोमती मित्र श्रद्धालुओं को चाय का वितरण कर रहे थे। मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी व प्रबंधक राजेंद्र शर्मा लगातार माइक से श्रद्धालुओं को व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील कर रहे थे,रुद्र प्रताप सिंह मदन, मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी,प्रबंधक राजेंद्र शर्मा,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, राकेश सिंह दद्दू,राजेश पाठक,संत कुमार प्रधान, राकेश मिश्रा,अजय प्रताप सिंह,मुन्ना सोनी,बिपिन सोनी,राम क्विंचल मौर्या, आलोक तिवारी,रामू सोनी,प्रदीप कसौधन, श्याम मौर्या,अर्जुन यादव,आयुष सोनी, अभय मिश्रा आदि लगातार डटे रहे।
महुली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए नाबालिक को बहला फुसलाकर उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले का वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
रमेश दूबे

जनपद में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *श्री संदीप कुमार मीना* के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *श्री सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा *श्री अभय नाथ मिश्रा* के निकट पर्यवेक्षण में *थाना महुली पुलिस द्वारा* मु0अ0सं014/2026 धारा 115(2)/137(2) बीएनएस व 5के/6 पाक्सो एक्ट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर के मामले में वांछित अभियुक्त नाम पता सोनु उर्फ अजय कुमार पुत्र जयराम निवासी भिटकिनी थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को भगता मोड़ के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि वादिनी द्वारा दिनाँक 11.01.2026 को थाना महुली पर वादिनी की नाबालिक पुत्र को उपरोक्त अभियुक्त द्वारा बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना महुली पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक 18.01.2026 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया तथा अपहृता को बरामद किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*- उ0नि0 श्री परवेज अहमद, का0 सुनील कुमार सिंह ।
दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई हत्या की पुष्टि,गला दबाकर की गई हत्या
*पूजा के पूर्व प्रेमी की तलाश में पांच पुलिस टीमें गठित

गोंडा।जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र पूजा कश्यप (21) की हत्या का खुलासा दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है।जिसमें गला दबाकर हत्या किये जाने की पुष्टि हुई है।जबकि इससे पहले पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था।मामले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेश पर आरोपी प्रेमी राजकुमार की गिरफ्तारी के लिए पांच पुलिस टीमें गठित की गई हैं।ये टीमें सुबह से ही आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।हालांकि घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी राजकुमार को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।पुलिस के अनुसार पूजा कश्यप और राजकुमार पहले एक दूसरे से प्रेम करते थे।हालांकि पूजा के परिवार ने पूजा का विवाह राजकुमार के बजाय कुंजालपुर गांव के सुभाष कुमार के साथ लगभग डेढ़ महीने पहले 9 नवंबर को कर दिया था।शादी के पूजा अपने पति सुभाष के साथ ससुराल में ही रह रही थी और 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति का त्योहार मनाने मायके आई थी जो 15 जनवरी  की सुबह 10 बजे लापता हो गई थी।अगले दिन 16 जनवरी को सुबह उसका शव घर से डेढ़ किलोमीटर दूर रामापुर गांव में एक गन्ने के खेत में मिला था।पुलिस जांच में सामने आया है कि शादी तय के बाद से ही प्रेमी राजकुमार पूजा पर लगातार शादी न करने का दबाव बना रहा था और उसे धमका रहा था।पूजा ने उसकी बात न मानते हुए शादी कर ली थी।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि आरोपी प्रेमी राजकुमार की गिरफ्तारी के लिए पांच पुलिस टीमें लगातार काम कर रही हैं।उन्होंने कहा कि राजकुमार ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है और घटना के बाद से वह फरार है।