यूपी में अपराधियों का काल बनी पुलिस: वर्ष 2017 से लेकर अबतक दस हजार से अधिक बदमाश हुए लंगड़े
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 के बाद अपराध की दुनिया में जो भूचाल आया, उसने माफिया, शूटर और कुख्यात बदमाशों की रीढ़ तोड़कर रख दी। योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद यूपी पुलिस और एसटीएफ ने अपराधियों के खिलाफ ऐसी जंग छेड़ी कि प्रदेश में आतंक का पर्याय बने 10 हजार से ज्यादा कुख्यात बदमाश पुलिस की गोली से लंगड़े हो गए, जबकि 35 हजार से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।

करीब 300 दुर्दांत बदमाशों का खात्मा किया गया

इस दौरान करीब 300 दुर्दांत बदमाशों का खात्मा किया गया।लेकिन, इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद यूपी पुलिस की हिट लिस्ट अभी खाली नहीं हुई है। जानकार सूत्रों के मुताबिक, अब भी दर्जनों टॉप टारगेट अपराधी खुलेआम या भूमिगत होकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इन टारगेट्स में 10 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक के इनामी बदमाश शामिल हैं, जिनकी तलाश में एसटीएफ और जिला पुलिस की टीमें दिन-रात जुटी हुई हैं।

21 दिसंबर 2025: दो और कुख्यातों का अंत

21 दिसंबर 2025 को बुलंदशहर और सहारनपुर में हुई अलग-अलग मुठभेड़ों ने साफ संदेश दे दिया कि यूपी में अपराध की उम्र लंबी नहीं है। इन मुठभेड़ों में कुख्यात इनामी बदमाश सिराज अहमद और ज़ुबैर उर्फ पीटर को एसटीएफ और पुलिस ने ढेर कर दिया। दोनों अपराधी लंबे समय से पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल थे और कई संगीन वारदातों में वांछित थे।

अब भी नासूर बने हैं कई जिले

सूत्रों के मुताबिक, मेरठ, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, गाजियाबाद, गोरखपुर, आजमगढ़, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, कानपुर, बाराबंकी और लखनऊ में कई सूचीबद्ध बदमाश अब भी पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। ये अपराधी जमीन, हत्या, रंगदारी, अवैध हथियार और संगठित अपराध के नेटवर्क से जुड़े बताए जा रहे हैं।

एसटीएफ की नई रणनीति

जानकार बताते हैं कि एसटीएफ ने अब इन बचे हुए टॉप टारगेट्स के खिलाफ नई माइक्रो-प्लानिंग, टेक्निकल सर्विलांस और इंटर-डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं। पुलिस सूत्रों का दावा है कि बहुत जल्द इन कुख्यातों को भी या तो जेल भेजा जाएगा या उनका खेल हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाएगा।यूपी में साफ संदेश है—या तो अपराध छोड़ो, या फिर यूपी छोड़ो… वरना अंजाम तय है।
क्रिसमस, पृथ्वी पर शांति का पैगाम
–डॉ ए एफ पिंटो, चेयरमैन, रायन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन

क्रिसमस हर साल एक कोताहल भरे सूरज की तरह आता है ,परिचित, लेकिन हमेशा आश्चर्य से भरा। दुनिया भर में रोशनी चमकने लगती है, कैरोल हवा में गूजने लगते हैं, और परिवार खुशी से इक्ठ्ठे होते हैं। सारे उत्सव और चमक-दमक के पीछे एक कहानी है जिसने सदियों से दिलों को आकार दिया है: एक अस्तबल में यीशु क्रिसमस का नम्र जन्म। क्रिसमस सिर्फ एक त्योहार नहीं है, यह एक निमंत्रण है। यह हमें रुकने, याद करने, और भगवान के प्यार के दिल को फिर से खोजने का मौका देता है। यीशु का जन्म सिर्फ एक ऐतिहासिक घटना नहीं है; यह एक दिव्य उपहार है—एक याद दिलाने वाला कि भगवान ने हमारी दुनिया में आने का फैसला किया, हमारे बीच चलने का फैसला किया, और हमारी खुशियों और दुखों को साझा करने का फैसला किया। जैसा कि बाइबल कहती है, "क्योंकि भगवान ने दुनिया को इतना प्यार किया कि उसने अपना एकमात्र पुत्र (यीशु) दिया, ताकि जो कोई भी उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, बल्कि उसे शाश्वत जीवन मिले।"
यह उपहार क्रिसमस की नींव है, हालांकि यह अक्सर सजावट, सांताक्लॉज़, और खरीददारी की सूची के उत्साह से छिप जाता है। क्रिसमस की गहरी खुशी तब उजागर होती है जब हम यीशु को अपने उत्सव के सच्चे केंद्र के रूप में पहचानते हैं, जो ठीक करने, क्षमा करने, और उन सभी को शाश्वत आशा देने आया था जो उस पर भरोसा करते हैं। एक युग में जो अक्सर अनिश्चितता और संघर्ष से चिह्नित होता है, यीशु का संदेश और भी स्पष्ट रूप से चमकता है। वह अद्भुत सलाहकार, शक्तिशाली भगवान, शाश्वत पिता, शांति का राजकुमार है। उनका जीवन हमें दीवारों के बजाय पुल बनाने, जहां निराशा है वहां आशा लाने, और जहां भी हम जाते हैं शांति के वाहक बनने का आग्रह करता है। हेलेन स्टेनर राइस ने सुंदरता से कहा था, "पृथ्वी पर शांति तब तक रहेगी, जब तक हम हर दिन क्रिसमस नहीं मनाते।"
इस क्रिसमस, आइए हम यीशु के प्रस्तावित उपहारों के लिए अपने दिल खोलें—प्यार जो ठीक करता है, खुशी जो उभारती है, और शांति जो बहाल करती है। आइए हम स्वतंत्र रूप से देने, स्वेच्छा से साझा करने, और गहराई से देखभाल करने के द्वारा क्रिसमस मनाएं।
समाजसेवी पंकज मिश्र द्वारा हजारों जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल
रानीगंज।विगत बीस वर्षों से लगातार चल रहा कंबल वितरण कार्यक्रम इस वर्ष भी ठंड के मौसम में प्रारंभ हो गया। रविवार को श्री रामजानकी सेवा समिति एवं संवेदना फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज मिश्र द्वारा क्षेत्र के हजारों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। यह आयोजन पृथ्वीगंज बाजार में संपन्न हुआ, जिसमें पृथ्वीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से चिन्हित लाभार्थी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर पंकज मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि पूज्य पिता जी की पुण्य स्मृति में यह सेवा कार्य वर्ष 2004 से निरंतर चलता आ रहा है। कंबल वितरण केवल एक माध्यम है, जिससे वे समाज के लोगों से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि वे यहां केवल लोगों का आशीर्वाद लेने आए हैं और समाज के हित में जहां भी आवश्यकता होगी, सदैव साथ खड़े रहेंगे। अंत में उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को शशि मिश्र, एडवोकेट राजन मिश्रा, विष्णु सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अवनीश पांडेय ‘सूरज’ ने किया। इस दौरान भास्कर प्रसाद पांडेय, आलोक सिंह, सभासद प्रकाश चंद्र तिवारी, सुरेश पटेल, अमन पाल, प्रमोद शर्मा, अनुज मिश्र सहित नगर पंचायत के कई सभासद एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
श्रीमद्भागवत कथामृत पान के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
जौनपुर। आदर्श भारती महाविद्यालय, खेतासराय परिसर में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन सोमवार को कथा पंडाल श्रद्धा और भक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। व्यास पीठ से पंडित अखिलेश चंद्र मिश्र ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का भावपूर्ण और मनोहारी वर्णन किया। उनकी मधुर वाणी और भावाभिव्यक्ति ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।  वहीं कई प्रसंगों पर श्रद्धालुओं की आंखें नम हो उठीं।
कथा के दौरान कथा सम्राट पंडित डॉ. मदन मोहन मिश्र की ओजस्वी कथा ने श्रद्धालुओं को भक्तिरस में डुबो दिया। बालकृष्ण की लीलाओं, माखन चोरी, पूतना वध और यशोदा मैया के वात्सल्य भाव के प्रसंगों पर पूरा पंडाल तालियों और जयकारों से गूंज उठा। वातावरण ‘जय श्रीकृष्ण’ और ‘हरि बोल’ के उद्घोष से भक्तिमय बना रहा।
कथा आयोजन में मुख्य यजमान डॉ. उमाकांत पांडेय एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ. गरिमा पांडेय रहीं। आयोजक आदर्श भारती महाविद्यालय खेतासराय व सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली के प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में सद्भाव, संस्कार और नैतिक मूल्यों का संचार होता है।
कथा में पुस्कक कुटीर के अधिष्ठाता एवं पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष पंडित रामदयाल द्विवेदी, पूर्व अधीक्षक डाक विभाग प्रभाकर त्रिपाठी, अध्यापक डॉक्टर रामजी तिवारी, पत्रकार देवी सिंह, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येन्द्र दत्त उपाध्याय, विजय कुमार उपाध्याय, कांग्रेस नेता जयशंकर दुबे, एसडीएम प्रयागराज नीलम दुबे, प्रमोद मिश्रा, पंकज शुक्ला, रविंद्र मिश्रा, अभिषेक मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बरेली: पांच हजार रुपए की घूस लेते शिक्षाधिकारी और सहायक अध्यापक गिरफ्तार

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश और पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के नेतृत्व में भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को एंटी करप्शन टीम ने शाहजहांपुर जिले में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने खंड शिक्षाधिकारी और एक सहायक अध्यापक को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने एक प्रधानाध्यापक से वेतन बहाली के बदले रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर दोनों को दबोच लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मथुरा जिले के थाना राजा क्षेत्र स्थित पठान पाड़ा निवासी डब्लू कुमार, शाहजहांपुर जिले के विकास खंड कलान अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय देवहड़ा में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं। बताया गया कि किसी कारणवश वे लंबे समय से विद्यालय नहीं जा रहे थे, जिस पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उनका वेतन रोक दिया था।
वेतन बहाली के लिए जब प्रधानाध्यापक डब्लू कुमार ने कलान के खंड शिक्षाधिकारी सतीश कुमार मिश्रा और सहायक अध्यापक सुशील कुमार सिंह से संपर्क किया, तो दोनों ने वेतन जारी कराने के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। रिश्वत मांगे जाने से आहत प्रधानाध्यापक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से कर दी।
शिकायत की जांच के बाद एंटी करप्शन निरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए सोमवार को सदर हरदोई निवासी खंड शिक्षाधिकारी सतीश कुमार मिश्रा और सुभाषनगर, बरेली निवासी सहायक अध्यापक सुशील कुमार सिंह को रिश्वत लेते समय गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
*कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने किया अपना 16 वां स्वैच्छिक रक्तदान*
जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर के अखण्ड नगर विकास खण्ड के जय ज्ञान नगर उनुरखा निवासी कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने बिजेथुआ नाथ श्री हनुमान जी महाराज की प्रेरणा से सोमवार को अपने जीवन का 16 वां स्वैच्छिक रक्तदान करते हुए समाज को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है, रक्तदान करने से भावनात्मक और शारीरिक दोनों स्वास्थ्य को लाभ होता है। नियमित रक्तदान से नकारात्मक भावनाओं से भी छुटकारा मिलती है। कृषि विशेषज्ञ ने कहा कि अगर आप स्वस्थ हैं तो आपको भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी भी जरूरतमंद की मदद हो सकती है। उन्होंने कहा कि 15 वां रक्तदान मई 2025 को किया था और *"15 वां रक्तदान"* पीड़ित जरूरत मंद को दिया उन्होंने कहा कि आगे भी हम समय समय पर जरूरत मंद की मदद के लिए यह पुण्य कार्य करते रहेगें।उन्होंने युवाओं से आग्रह किया है कि वे इस पुण्य कार्य में आगे आएं और बिना सोचे जरूरत मंद के लिए अपना स्वैच्छिक रक्तदान जरूर करें रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। उन्होंने कहा कि "मौका दीजिए अपने खून को किसी के रगों में बहने का ये लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का" रक्तदान महादान इससे बड़ा कोई दान नहीं।
*हजारों लोगों ने एक साथ मिलकर गया राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम्*
सुल्तानपुर,संयुक्त सेवा समिति के द्वारा जिले के पंत स्टेडियम में आयोजित किया गया कार्यक्रम,, सोमवार को जनपद की तमाम समितियां ने जनपद के अनेक विद्यालयों के छात्र- छात्राओं के साथ मिलकर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् गायन का आयोजन किया। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के गौरवशाली 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जनपद की तमाम समितियों ने मिलकर संयुक्त सेवा समिति के बैनर तले यह आयोजन किया। जहां पर रामकली इंटर कॉलेज, एमजीएस इंटर कॉलेज, रामराजी इंटर कॉलेज,केश कुमारी इंटर कॉलेज,जीआईसी इंटर कॉलेज, राधा रानी इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर सिरवारा रोड, गोमती हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, टाइनी टोट्स स्कूल,सुल्तानपुर नर्सिंग, सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानंद नगर के छात्र-छात्राओं के साथ जनपद के तमाम प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बृजेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, वरिष्ठ पत्रकार राजेश खन्ना एवं केएनआईटी के डायरेक्टर अरुण उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पुलिस अधीक्षक बृजेश मिश्रा ने कहा कि वंदे मातरम् हमारे शहीदों का गीत रहा है और आजादी की लड़ाई के दौरान उन्होंने इस गीत को अपनी प्रेरणा बनाई। उन्होंने कहा कि सबको अपनी मातृभूमि से प्यार होना चाहिये और वन्दे मातरम् का गायन शान से करना चाहिये। वरिष्ठ पत्रकार और मुख्ता के रूप में पधारे राज खन्ना जी ने वंदे मातरम के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए वंदे मातरम की डेढ़ सौ वर्ष की यात्रा को विस्तृत रूप से लोगों को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे के एन आई टी के डायरेक्टर डॉ राजीव उपाध्याय ने इस कार्यक्रम के लिए आयोजक समिति का धन्यवाद देते हुए सभी के प्रति सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया। डॉ निशा सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं सयुंक्त सेवा समिति के संजोयक डॉ सुधाकर सिंह ने सभी समितियां की तरफ से कार्यक्रम मे सहभागिता करने वाले सभी विद्यालयों एवं जनमानस का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से अम्बे दल, जय भोले सेवा समिति, गायत्री परिवार, गोमती मित्र मंडल ने बढ़चढ़कर सहयोग किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ के विभाग प्रचाकर श्री प्रकाश, जिला प्रचारक आशीष,डॉक्टर एके सिंह डॉक्टर,डॉ आर वर्मा,डॉ सुभाष सिंह, डॉक्टर जेपी सिंह, डॉ डी यस मिश्रा,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,धर्मेंद्र सिंह,जगजीत सिंह, रुपेश सिंह, शुवेंद्रु सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर, परितोष गुप्ता, विनय, रज्जन सिंह, रूद्र प्रताप सिंह मदन आदि लोग मौजूद रहे।
साई कॉलेज में मनाई गई श्रीनिवास रामानुजन की जयंती

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को गणित विभाग और साईंस क्लब के तत्वावधान में श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय गणित दिवस की थीम मैथमेटिक्स आर्ट एंड क्रिएटिविटी को लक्ष्य परिचर्चा आयोजित हुई।

प्रभारी प्राचार्य और फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. शैलेष देवांगन ने श्रीनिवास रामानुजन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान सहायक प्राध्यापक चांदनी व्यापारी ने रामानुजन के गणितीय योगदान से सभी को अवगत कराया। सहायक प्राध्यापक दीपक तिवारी ने फेबोनिक श्रृंखला के बारे में बताया। उन्होंने प्रकृति के साथ गणित की साम्यता से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान सहायक प्राध्यापक रेखा हलदार, विभा तिवारी, कंचन साहू तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

झारखंड के युवाओं के सपनों को नई उड़ान: रांची में 'दिशोम गुरु शिबू सोरेन JEE-NEET कोचिंग संस्थान' का उद्घाटन

रांची (हिंदपीढ़ी): मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज राज्य के होनहार विद्यार्थियों को बड़ी सौगात देते हुए नि:शुल्क कोचिंग संस्थान का विधिवत उद्घाटन किया। अब राज्य के SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक समुदायों के बच्चों को उच्चस्तरीय कोचिंग के लिए कोटा या दिल्ली जैसे शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री के संबोधन की प्रमुख बातें:

राज्य में ही मिलेगी उच्च शिक्षा: मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची अब उच्चस्तरीय कोचिंग का हब बनेगा। छात्रों को अब राज्य से बाहर जाने की मजबूरी नहीं होगी।

पुनः अवसर का प्रावधान: एबिलिटी टेस्ट में थोड़े अंतर से पीछे रह गए योग्य अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने दोबारा मौका देने का निर्देश दिया है, ताकि कोई भी प्रतिभा पीछे न छूटे।

शिक्षा के साथ खेल भी: संस्थान में केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि खेल-कूद की व्यवस्था भी सुदृढ़ की जाएगी ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके।

सांस्कृतिक एकता का केंद्र: यह संस्थान झारखंड की विभिन्न संस्कृतियों और भाषाओं के मेल-जोल का प्रतीक बनेगा।

झारखंड सरकार की शिक्षा क्षेत्र में अन्य बड़ी उपलब्धियां:

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना: ₹15 लाख तक का शिक्षा ऋण, भुगतान नौकरी लगने के बाद।

मरांग गोमके छात्रवृत्ति: विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा के लिए पूर्ण सरकारी सहायता।

सावित्रीबाई फुले योजना: किशोरियों की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए आर्थिक मदद।

उत्कृष्ट विद्यालय (SOE): 80 स्कूलों में निजी विद्यालयों जैसी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा।

रिम्स में विशेष कोचिंग: मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए 30 छात्रों को विशेषज्ञ मार्गदर्शन।

मुख्यमंत्री का संकल्प: "हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, हर युवा तक अवसर की पहुँच।"

जमशेदपुर में सजेगा ओल चिकी लिपि शताब्दी समारोह का मंच: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिला आमंत्रण

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में "ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएशन" एवं "जाहेरथान कमेटी" के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री को संथाली भाषा और लिपि के गौरवशाली आयोजनों में आमंत्रित करना था।

मुख्य आकर्षण: 22वां 'पारसी माहा' और शताब्दी समारोह

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को आगामी 29 दिसंबर 2025 को जमशेदपुर के दिशोम जाहेर (करनडीह) में आयोजित होने वाले निम्नलिखित ऐतिहासिक कार्यक्रमों के लिए सादर आमंत्रित किया है:

22वां संथाली "पारसी माहा" (भाषा दिवस): संथाली भाषा की मान्यता और सम्मान का उत्सव।

ओल चिकी लिपि शताब्दी समारोह का समापन: ओल चिकी लिपि के 100 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल गणमान्य

भेंट के दौरान "ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएशन" और "जाहेरथान कमेटी" के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:

श्री रविंद्र नाथ मुर्मू (महासचिव, ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएशन)

श्री मानसिंह मांझी (सहायक महासचिव)

श्री सागेन हंसदा (कार्यकारी सदस्य, जाहेरथान कमेटी)

श्री शंकर हेंब्रम (कार्यकारी सदस्य, जाहेरथान कमेटी)

यूपी में अपराधियों का काल बनी पुलिस: वर्ष 2017 से लेकर अबतक दस हजार से अधिक बदमाश हुए लंगड़े
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 के बाद अपराध की दुनिया में जो भूचाल आया, उसने माफिया, शूटर और कुख्यात बदमाशों की रीढ़ तोड़कर रख दी। योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद यूपी पुलिस और एसटीएफ ने अपराधियों के खिलाफ ऐसी जंग छेड़ी कि प्रदेश में आतंक का पर्याय बने 10 हजार से ज्यादा कुख्यात बदमाश पुलिस की गोली से लंगड़े हो गए, जबकि 35 हजार से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।

करीब 300 दुर्दांत बदमाशों का खात्मा किया गया

इस दौरान करीब 300 दुर्दांत बदमाशों का खात्मा किया गया।लेकिन, इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद यूपी पुलिस की हिट लिस्ट अभी खाली नहीं हुई है। जानकार सूत्रों के मुताबिक, अब भी दर्जनों टॉप टारगेट अपराधी खुलेआम या भूमिगत होकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इन टारगेट्स में 10 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक के इनामी बदमाश शामिल हैं, जिनकी तलाश में एसटीएफ और जिला पुलिस की टीमें दिन-रात जुटी हुई हैं।

21 दिसंबर 2025: दो और कुख्यातों का अंत

21 दिसंबर 2025 को बुलंदशहर और सहारनपुर में हुई अलग-अलग मुठभेड़ों ने साफ संदेश दे दिया कि यूपी में अपराध की उम्र लंबी नहीं है। इन मुठभेड़ों में कुख्यात इनामी बदमाश सिराज अहमद और ज़ुबैर उर्फ पीटर को एसटीएफ और पुलिस ने ढेर कर दिया। दोनों अपराधी लंबे समय से पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल थे और कई संगीन वारदातों में वांछित थे।

अब भी नासूर बने हैं कई जिले

सूत्रों के मुताबिक, मेरठ, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, गाजियाबाद, गोरखपुर, आजमगढ़, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, कानपुर, बाराबंकी और लखनऊ में कई सूचीबद्ध बदमाश अब भी पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। ये अपराधी जमीन, हत्या, रंगदारी, अवैध हथियार और संगठित अपराध के नेटवर्क से जुड़े बताए जा रहे हैं।

एसटीएफ की नई रणनीति

जानकार बताते हैं कि एसटीएफ ने अब इन बचे हुए टॉप टारगेट्स के खिलाफ नई माइक्रो-प्लानिंग, टेक्निकल सर्विलांस और इंटर-डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं। पुलिस सूत्रों का दावा है कि बहुत जल्द इन कुख्यातों को भी या तो जेल भेजा जाएगा या उनका खेल हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाएगा।यूपी में साफ संदेश है—या तो अपराध छोड़ो, या फिर यूपी छोड़ो… वरना अंजाम तय है।
क्रिसमस, पृथ्वी पर शांति का पैगाम
–डॉ ए एफ पिंटो, चेयरमैन, रायन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन

क्रिसमस हर साल एक कोताहल भरे सूरज की तरह आता है ,परिचित, लेकिन हमेशा आश्चर्य से भरा। दुनिया भर में रोशनी चमकने लगती है, कैरोल हवा में गूजने लगते हैं, और परिवार खुशी से इक्ठ्ठे होते हैं। सारे उत्सव और चमक-दमक के पीछे एक कहानी है जिसने सदियों से दिलों को आकार दिया है: एक अस्तबल में यीशु क्रिसमस का नम्र जन्म। क्रिसमस सिर्फ एक त्योहार नहीं है, यह एक निमंत्रण है। यह हमें रुकने, याद करने, और भगवान के प्यार के दिल को फिर से खोजने का मौका देता है। यीशु का जन्म सिर्फ एक ऐतिहासिक घटना नहीं है; यह एक दिव्य उपहार है—एक याद दिलाने वाला कि भगवान ने हमारी दुनिया में आने का फैसला किया, हमारे बीच चलने का फैसला किया, और हमारी खुशियों और दुखों को साझा करने का फैसला किया। जैसा कि बाइबल कहती है, "क्योंकि भगवान ने दुनिया को इतना प्यार किया कि उसने अपना एकमात्र पुत्र (यीशु) दिया, ताकि जो कोई भी उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, बल्कि उसे शाश्वत जीवन मिले।"
यह उपहार क्रिसमस की नींव है, हालांकि यह अक्सर सजावट, सांताक्लॉज़, और खरीददारी की सूची के उत्साह से छिप जाता है। क्रिसमस की गहरी खुशी तब उजागर होती है जब हम यीशु को अपने उत्सव के सच्चे केंद्र के रूप में पहचानते हैं, जो ठीक करने, क्षमा करने, और उन सभी को शाश्वत आशा देने आया था जो उस पर भरोसा करते हैं। एक युग में जो अक्सर अनिश्चितता और संघर्ष से चिह्नित होता है, यीशु का संदेश और भी स्पष्ट रूप से चमकता है। वह अद्भुत सलाहकार, शक्तिशाली भगवान, शाश्वत पिता, शांति का राजकुमार है। उनका जीवन हमें दीवारों के बजाय पुल बनाने, जहां निराशा है वहां आशा लाने, और जहां भी हम जाते हैं शांति के वाहक बनने का आग्रह करता है। हेलेन स्टेनर राइस ने सुंदरता से कहा था, "पृथ्वी पर शांति तब तक रहेगी, जब तक हम हर दिन क्रिसमस नहीं मनाते।"
इस क्रिसमस, आइए हम यीशु के प्रस्तावित उपहारों के लिए अपने दिल खोलें—प्यार जो ठीक करता है, खुशी जो उभारती है, और शांति जो बहाल करती है। आइए हम स्वतंत्र रूप से देने, स्वेच्छा से साझा करने, और गहराई से देखभाल करने के द्वारा क्रिसमस मनाएं।
समाजसेवी पंकज मिश्र द्वारा हजारों जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल
रानीगंज।विगत बीस वर्षों से लगातार चल रहा कंबल वितरण कार्यक्रम इस वर्ष भी ठंड के मौसम में प्रारंभ हो गया। रविवार को श्री रामजानकी सेवा समिति एवं संवेदना फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज मिश्र द्वारा क्षेत्र के हजारों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। यह आयोजन पृथ्वीगंज बाजार में संपन्न हुआ, जिसमें पृथ्वीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से चिन्हित लाभार्थी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर पंकज मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि पूज्य पिता जी की पुण्य स्मृति में यह सेवा कार्य वर्ष 2004 से निरंतर चलता आ रहा है। कंबल वितरण केवल एक माध्यम है, जिससे वे समाज के लोगों से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि वे यहां केवल लोगों का आशीर्वाद लेने आए हैं और समाज के हित में जहां भी आवश्यकता होगी, सदैव साथ खड़े रहेंगे। अंत में उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को शशि मिश्र, एडवोकेट राजन मिश्रा, विष्णु सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अवनीश पांडेय ‘सूरज’ ने किया। इस दौरान भास्कर प्रसाद पांडेय, आलोक सिंह, सभासद प्रकाश चंद्र तिवारी, सुरेश पटेल, अमन पाल, प्रमोद शर्मा, अनुज मिश्र सहित नगर पंचायत के कई सभासद एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
श्रीमद्भागवत कथामृत पान के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
जौनपुर। आदर्श भारती महाविद्यालय, खेतासराय परिसर में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन सोमवार को कथा पंडाल श्रद्धा और भक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। व्यास पीठ से पंडित अखिलेश चंद्र मिश्र ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का भावपूर्ण और मनोहारी वर्णन किया। उनकी मधुर वाणी और भावाभिव्यक्ति ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।  वहीं कई प्रसंगों पर श्रद्धालुओं की आंखें नम हो उठीं।
कथा के दौरान कथा सम्राट पंडित डॉ. मदन मोहन मिश्र की ओजस्वी कथा ने श्रद्धालुओं को भक्तिरस में डुबो दिया। बालकृष्ण की लीलाओं, माखन चोरी, पूतना वध और यशोदा मैया के वात्सल्य भाव के प्रसंगों पर पूरा पंडाल तालियों और जयकारों से गूंज उठा। वातावरण ‘जय श्रीकृष्ण’ और ‘हरि बोल’ के उद्घोष से भक्तिमय बना रहा।
कथा आयोजन में मुख्य यजमान डॉ. उमाकांत पांडेय एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ. गरिमा पांडेय रहीं। आयोजक आदर्श भारती महाविद्यालय खेतासराय व सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली के प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में सद्भाव, संस्कार और नैतिक मूल्यों का संचार होता है।
कथा में पुस्कक कुटीर के अधिष्ठाता एवं पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष पंडित रामदयाल द्विवेदी, पूर्व अधीक्षक डाक विभाग प्रभाकर त्रिपाठी, अध्यापक डॉक्टर रामजी तिवारी, पत्रकार देवी सिंह, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येन्द्र दत्त उपाध्याय, विजय कुमार उपाध्याय, कांग्रेस नेता जयशंकर दुबे, एसडीएम प्रयागराज नीलम दुबे, प्रमोद मिश्रा, पंकज शुक्ला, रविंद्र मिश्रा, अभिषेक मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बरेली: पांच हजार रुपए की घूस लेते शिक्षाधिकारी और सहायक अध्यापक गिरफ्तार

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश और पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के नेतृत्व में भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को एंटी करप्शन टीम ने शाहजहांपुर जिले में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने खंड शिक्षाधिकारी और एक सहायक अध्यापक को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने एक प्रधानाध्यापक से वेतन बहाली के बदले रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर दोनों को दबोच लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मथुरा जिले के थाना राजा क्षेत्र स्थित पठान पाड़ा निवासी डब्लू कुमार, शाहजहांपुर जिले के विकास खंड कलान अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय देवहड़ा में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं। बताया गया कि किसी कारणवश वे लंबे समय से विद्यालय नहीं जा रहे थे, जिस पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उनका वेतन रोक दिया था।
वेतन बहाली के लिए जब प्रधानाध्यापक डब्लू कुमार ने कलान के खंड शिक्षाधिकारी सतीश कुमार मिश्रा और सहायक अध्यापक सुशील कुमार सिंह से संपर्क किया, तो दोनों ने वेतन जारी कराने के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। रिश्वत मांगे जाने से आहत प्रधानाध्यापक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से कर दी।
शिकायत की जांच के बाद एंटी करप्शन निरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए सोमवार को सदर हरदोई निवासी खंड शिक्षाधिकारी सतीश कुमार मिश्रा और सुभाषनगर, बरेली निवासी सहायक अध्यापक सुशील कुमार सिंह को रिश्वत लेते समय गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
*कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने किया अपना 16 वां स्वैच्छिक रक्तदान*
जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर के अखण्ड नगर विकास खण्ड के जय ज्ञान नगर उनुरखा निवासी कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने बिजेथुआ नाथ श्री हनुमान जी महाराज की प्रेरणा से सोमवार को अपने जीवन का 16 वां स्वैच्छिक रक्तदान करते हुए समाज को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है, रक्तदान करने से भावनात्मक और शारीरिक दोनों स्वास्थ्य को लाभ होता है। नियमित रक्तदान से नकारात्मक भावनाओं से भी छुटकारा मिलती है। कृषि विशेषज्ञ ने कहा कि अगर आप स्वस्थ हैं तो आपको भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी भी जरूरतमंद की मदद हो सकती है। उन्होंने कहा कि 15 वां रक्तदान मई 2025 को किया था और *"15 वां रक्तदान"* पीड़ित जरूरत मंद को दिया उन्होंने कहा कि आगे भी हम समय समय पर जरूरत मंद की मदद के लिए यह पुण्य कार्य करते रहेगें।उन्होंने युवाओं से आग्रह किया है कि वे इस पुण्य कार्य में आगे आएं और बिना सोचे जरूरत मंद के लिए अपना स्वैच्छिक रक्तदान जरूर करें रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। उन्होंने कहा कि "मौका दीजिए अपने खून को किसी के रगों में बहने का ये लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का" रक्तदान महादान इससे बड़ा कोई दान नहीं।
*हजारों लोगों ने एक साथ मिलकर गया राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम्*
सुल्तानपुर,संयुक्त सेवा समिति के द्वारा जिले के पंत स्टेडियम में आयोजित किया गया कार्यक्रम,, सोमवार को जनपद की तमाम समितियां ने जनपद के अनेक विद्यालयों के छात्र- छात्राओं के साथ मिलकर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् गायन का आयोजन किया। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के गौरवशाली 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जनपद की तमाम समितियों ने मिलकर संयुक्त सेवा समिति के बैनर तले यह आयोजन किया। जहां पर रामकली इंटर कॉलेज, एमजीएस इंटर कॉलेज, रामराजी इंटर कॉलेज,केश कुमारी इंटर कॉलेज,जीआईसी इंटर कॉलेज, राधा रानी इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर सिरवारा रोड, गोमती हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, टाइनी टोट्स स्कूल,सुल्तानपुर नर्सिंग, सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानंद नगर के छात्र-छात्राओं के साथ जनपद के तमाम प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बृजेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, वरिष्ठ पत्रकार राजेश खन्ना एवं केएनआईटी के डायरेक्टर अरुण उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पुलिस अधीक्षक बृजेश मिश्रा ने कहा कि वंदे मातरम् हमारे शहीदों का गीत रहा है और आजादी की लड़ाई के दौरान उन्होंने इस गीत को अपनी प्रेरणा बनाई। उन्होंने कहा कि सबको अपनी मातृभूमि से प्यार होना चाहिये और वन्दे मातरम् का गायन शान से करना चाहिये। वरिष्ठ पत्रकार और मुख्ता के रूप में पधारे राज खन्ना जी ने वंदे मातरम के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए वंदे मातरम की डेढ़ सौ वर्ष की यात्रा को विस्तृत रूप से लोगों को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे के एन आई टी के डायरेक्टर डॉ राजीव उपाध्याय ने इस कार्यक्रम के लिए आयोजक समिति का धन्यवाद देते हुए सभी के प्रति सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया। डॉ निशा सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं सयुंक्त सेवा समिति के संजोयक डॉ सुधाकर सिंह ने सभी समितियां की तरफ से कार्यक्रम मे सहभागिता करने वाले सभी विद्यालयों एवं जनमानस का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से अम्बे दल, जय भोले सेवा समिति, गायत्री परिवार, गोमती मित्र मंडल ने बढ़चढ़कर सहयोग किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ के विभाग प्रचाकर श्री प्रकाश, जिला प्रचारक आशीष,डॉक्टर एके सिंह डॉक्टर,डॉ आर वर्मा,डॉ सुभाष सिंह, डॉक्टर जेपी सिंह, डॉ डी यस मिश्रा,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,धर्मेंद्र सिंह,जगजीत सिंह, रुपेश सिंह, शुवेंद्रु सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर, परितोष गुप्ता, विनय, रज्जन सिंह, रूद्र प्रताप सिंह मदन आदि लोग मौजूद रहे।
साई कॉलेज में मनाई गई श्रीनिवास रामानुजन की जयंती

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को गणित विभाग और साईंस क्लब के तत्वावधान में श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय गणित दिवस की थीम मैथमेटिक्स आर्ट एंड क्रिएटिविटी को लक्ष्य परिचर्चा आयोजित हुई।

प्रभारी प्राचार्य और फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. शैलेष देवांगन ने श्रीनिवास रामानुजन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान सहायक प्राध्यापक चांदनी व्यापारी ने रामानुजन के गणितीय योगदान से सभी को अवगत कराया। सहायक प्राध्यापक दीपक तिवारी ने फेबोनिक श्रृंखला के बारे में बताया। उन्होंने प्रकृति के साथ गणित की साम्यता से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान सहायक प्राध्यापक रेखा हलदार, विभा तिवारी, कंचन साहू तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

झारखंड के युवाओं के सपनों को नई उड़ान: रांची में 'दिशोम गुरु शिबू सोरेन JEE-NEET कोचिंग संस्थान' का उद्घाटन

रांची (हिंदपीढ़ी): मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज राज्य के होनहार विद्यार्थियों को बड़ी सौगात देते हुए नि:शुल्क कोचिंग संस्थान का विधिवत उद्घाटन किया। अब राज्य के SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक समुदायों के बच्चों को उच्चस्तरीय कोचिंग के लिए कोटा या दिल्ली जैसे शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री के संबोधन की प्रमुख बातें:

राज्य में ही मिलेगी उच्च शिक्षा: मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची अब उच्चस्तरीय कोचिंग का हब बनेगा। छात्रों को अब राज्य से बाहर जाने की मजबूरी नहीं होगी।

पुनः अवसर का प्रावधान: एबिलिटी टेस्ट में थोड़े अंतर से पीछे रह गए योग्य अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने दोबारा मौका देने का निर्देश दिया है, ताकि कोई भी प्रतिभा पीछे न छूटे।

शिक्षा के साथ खेल भी: संस्थान में केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि खेल-कूद की व्यवस्था भी सुदृढ़ की जाएगी ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके।

सांस्कृतिक एकता का केंद्र: यह संस्थान झारखंड की विभिन्न संस्कृतियों और भाषाओं के मेल-जोल का प्रतीक बनेगा।

झारखंड सरकार की शिक्षा क्षेत्र में अन्य बड़ी उपलब्धियां:

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना: ₹15 लाख तक का शिक्षा ऋण, भुगतान नौकरी लगने के बाद।

मरांग गोमके छात्रवृत्ति: विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा के लिए पूर्ण सरकारी सहायता।

सावित्रीबाई फुले योजना: किशोरियों की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए आर्थिक मदद।

उत्कृष्ट विद्यालय (SOE): 80 स्कूलों में निजी विद्यालयों जैसी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा।

रिम्स में विशेष कोचिंग: मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए 30 छात्रों को विशेषज्ञ मार्गदर्शन।

मुख्यमंत्री का संकल्प: "हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, हर युवा तक अवसर की पहुँच।"

जमशेदपुर में सजेगा ओल चिकी लिपि शताब्दी समारोह का मंच: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिला आमंत्रण

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में "ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएशन" एवं "जाहेरथान कमेटी" के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री को संथाली भाषा और लिपि के गौरवशाली आयोजनों में आमंत्रित करना था।

मुख्य आकर्षण: 22वां 'पारसी माहा' और शताब्दी समारोह

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को आगामी 29 दिसंबर 2025 को जमशेदपुर के दिशोम जाहेर (करनडीह) में आयोजित होने वाले निम्नलिखित ऐतिहासिक कार्यक्रमों के लिए सादर आमंत्रित किया है:

22वां संथाली "पारसी माहा" (भाषा दिवस): संथाली भाषा की मान्यता और सम्मान का उत्सव।

ओल चिकी लिपि शताब्दी समारोह का समापन: ओल चिकी लिपि के 100 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल गणमान्य

भेंट के दौरान "ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएशन" और "जाहेरथान कमेटी" के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:

श्री रविंद्र नाथ मुर्मू (महासचिव, ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएशन)

श्री मानसिंह मांझी (सहायक महासचिव)

श्री सागेन हंसदा (कार्यकारी सदस्य, जाहेरथान कमेटी)

श्री शंकर हेंब्रम (कार्यकारी सदस्य, जाहेरथान कमेटी)