नई दिल्ली में 21 नवंबर को मनाया जाएगा विश्व मत्स्य दिवस, ट्रेसिबिलिटी की राष्ट्रीय रूपरेखा होगी जारी
![]()
दिल्ली ब्यूरो
नई दिल्ली । मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के अंतर्गत संचालित मत्स्य पालन विभाग 21 नवंबर को नई दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में विश्व मत्स्य दिवस 2025 का आयोजन करेगा। इस वर्ष का ध्येय वाक्य है— "भारत की जलजनित अर्थव्यवस्था में बदलाव: समुद्री खाद्य वस्तुओं के निर्यात में मूल्यवर्धन", जिसका उद्देश्य भारत के समुद्री और अंतर्देशीय जलीय उत्पादों को उच्च मूल्य वाले वैश्विक प्रतिस्पर्धी उत्पादों में रूपांतरित करना है।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह आभासी रूप से शामिल होंगे, जबकि नई दिल्ली में राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल और जॉर्ज कुरियन की उपस्थिति रहेगी। भारत सहित कई देशों से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि इस वृहद आयोजन में भाग लेंगे।
इस अवसर पर मत्स्य पालन विभाग मत्स्य और जलीय कृषि में ट्रेसिबिलिटी पर राष्ट्रीय रूपरेखा जारी करेगा। इसका लक्ष्य एक केंद्रीकृत डिजिटल ट्रेसिबिलिटी प्रणाली तैयार करना है, जो उत्पाद के स्रोत, प्रसंस्करण केंद्र और बिक्री स्थान की स्पष्ट जानकारी देकर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुपालन, खाद्य सुरक्षा, स्थिरता और बाजार पहुंच को मजबूत करेगी।
कार्यक्रम में संधारणीय मत्स्य प्राप्ति और जलीय कृषि के लिए कई महत्वपूर्ण पहल शुरू की जाएंगी, जिनमें समुद्री कृषि के लिए मानक संचालन प्रक्रिया, स्मार्ट व एकीकृत बंदरगाहों के दिशानिर्देश, फिश लैंडिंग सेंटर संबंधी दिशानिर्देश, जलाशय मत्स्य प्रबंधन ढांचा और तटीय जलीय कृषि दिशानिर्देश शामिल हैं। यह पहल भारत के जलीय क्षेत्र के समग्र विकास के लिए व्यापक रोडमैप प्रस्तुत करती है।
आयोजन में दो तकनीकी सत्र भी होंगे। पहला सत्र “मूल्य संवर्धन के माध्यम से मत्स्य पालन और जलीय कृषि के विकास को बढ़ावा” पर केंद्रित होगा, जिसमें समुद्री खाद्य उत्पादों के विविधीकरण, नवाचार, ब्रांडिंग, पैकेजिंग, मानक व प्रमाणन सुधार और अवसंरचना विकास पर चर्चा होगी। दूसरा सत्र “भारतीय अंतर्देशीय जल स्रोतों की निर्यात क्षमता के उपयोग” पर आधारित होगा, जिसमें राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की नदियों, झीलों, तालाबों और मीठे जल स्रोतों की मत्स्य प्रजातियों की क्षमता पर विशेषज्ञ विमर्श करेंगे।











साथ ही साथ अवैध उत्खनन को रोकने के लिए गिरिडीह उपायुक्त राम निवास यादव भी खनन टास्क फोर्स की बैठक में कड़े कदम उठाने के लिए निर्देश दे रहे हैं, बावजूद इसके तिसरी में ढिबरा का अवैध उत्खनन कराया जा रहा है, जिसमें नाबालिक तक शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार वन विभाग के द्वारा तीसरी प्रखंडों में दर्जनों ढिबरा माफियाओं के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई इसके बावजूद तिसरी के ढिबरा कारोबारी बेखौफ ढिबरा का काम कर रहा है। मानो तो इस ढिबरा कारोबार में वन विभाग के कर्मी और स्थानीय प्रशाशन मौन बने हुए है। इधर पूरे मामले को लेकर गावां रेंजर अनिल कुमार का कहना है कि अवैध ढिबरा उत्खनन और परिवहन को लेकर विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जाती रही है। अगर बावजूद इसके उत्खनन किया जा रहा है तो वन विभाग की टीम इस पर अविलंब कार्रवाई करेगी। साथ ही कहा कि ढिबरा का कारोबार करने वालों के ऊपर भी कानून कार्यवाही करेगी।
*एसआईआर को लेकर विपक्ष चला रहा नकारात्मक एजेंडा: भूपेंद्र सिंह चौधरी*
सुलतानपुर,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि एसआईआर मतदाताओं के लिए एक विधिक प्रकिया है लेकिन विपक्ष इसको लेकर नकारात्मक एजेंडा चला रहा है।बुधवार शाम भाजपा जिला कार्यालय पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को संवैधानिक ढंग से अपनी बात रखने का अधिकार है। देश की न्याय पालिका पर सभी को विश्वास है। हम सब लोग मिलकर उसका पालन करते हैं।
मतदाताओं के लिए एआईआर एक विधिक प्रक्रिया है लेकिन कांग्रेस और सपा इस मामले में नकारात्मक एजेंडा चला रहे हैं। समाज को गुमराह कर रहे हैं। लंबी पराजय के बाद कांग्रेस पार्टी अपना मूल्यांकन नहीं कर रही है।संवैधानिक संस्थाओं पर सिर्फ प्रश्न खड़ा रही है। इन लोगों को अपना चेहरा देखना चाहिए। शीशे को दोष ठहराना ठीक नहीं है।बिहार जीत पर उन्होंने कहा कि यह सुशासन व विकास की जीत है।एनडीए का कुनबा एक साथ मिलकर चुनाव लडा़।जनता ने अभूतपूर्व आशीर्वाद दिया।हम वहां जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट पर कहा कई एजेंसी मिलकर हर ऐंगल पर जांच कर रही है। विदेशी ऐंगल भी हो सकता हैं।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित एसआईआर की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक घर तक जाने का आह्वान किया।
उन्होंने पात्र व नये मतदाताओं को वोटर सूची में जुड़वाने के लिए फार्म भरवाने में मदद करने को कहा। उन्होंने बताया पार्टी ने विधानसभा स्तर पर बीएलए 1, बीएलए 2 के साथ - साथ बूथ प्रवासी की संयुक्त टीम का गठन किया है। कार्यकर्ता एसआई आर को भूत सशक्तिकरण का हथियार बनाएं। फुलप्रूफ बूथ प्रबंधन पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।त्रुटिहीन मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने स्वागत भाषण करते हुए मुख्य अतिथि सहित सभी का आभार प्रकट किया। संचालन विजय त्रिपाठी ने किया।मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष वाराणसी से लखनऊ जाते समय एक घंटा 35 मिनट कार्यालय पर रूके।एसआईआर को लेकर जिले के सभी 26 मण्डलों की समीक्षा की।वह करीब 6.35 पर लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
बैठक में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, विनोद सिंह, डॉ सीताशरण त्रिपाठी, राजेश गौतम, डॉ आरए वर्मा,ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी,प्रवीन कुमार अग्रवाल, योगेंद्र प्रताप सिंह,आनन्द जायसवाल, घनश्याम चौहान, कृपाशंकर मिश्रा,विजय रघुवंशी, अशोक कुमार सिंह, संजय त्रिलोकचंदी, आलोक आर्या,संदीप सिंह, प्रदीप शुक्ला, शशीकांत पाण्डेय, धर्मेन्द्र कुमार, अनीता पाण्डेय, सुनील वर्मा, बबिता तिवारी, मनीषा पांडेय, विवेक सिंह, आशीष सिंह रानू, संजय सोमवंशी, डिंपल सिंह, सर्वेश मिश्रा समेत जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, मण्डल प्रवासी आदि मौजूद रहे

आजमगढ़: प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान , सेन्ट्रल टी बी डीविजन, राज्य टी बी यूनिट एवं इम्पैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के तहत वर्ल्ड हेल्थ पाटनर्स संस्था द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। ये स्वास्थ्य कर्मी एवं प्रशिक्षित लोगों गांव गांव घर घर , एवं समुदाय के बीच जाकर लोगों में टी बी बीमारी के बारे में जागरूक करेंगे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने बताया की किसी भी कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जनप्र सहयोग जरूरी है। विना जन सहयोग के कोई भी काम सम्भव नहीं है। प्रशिक्षण लेने के बाद अपने गांव के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य अधिकारी के सहयोग से समुदाय , स्कूलों ,रोगी प्रदाता बैठक करेंगे। जो मरीज दवा बीच में छोड़ दिए है उनसे मिल कर अपने कहानी सुनाकर उनको समझा बुझाकर कर पुनः इलाज शुरू कराने का कार्य करेंगे। उन्होंने ने कहा कि साथ जनपद के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जो पेशेन्ट दवा खा कर ठीक हो चुके हैं उनसे बात कर के एवं मिल कर टी बी चैम्पियन के रूप में चयनित किया जायेगा ।और उनको एक दिन का प्रशिक्षण देकर टी बी चैम्पियन के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया जायेगा । प्रशिक्षण में रमेश चौहान वर्ल्ड हेल्थ पाटनर्स के डी एल गौरव सिंह और सी सी शिव प्रकाशआदि मौजूद रहे।
संजीव सिंह बलिया। नगरा:जनता इंटर कॉलेज नगरा में बुधवार को विद्यालय के पूर्व शिक्षक परमात्मानंद पांडे के निधन पर एक भावपूर्ण शोकसभा आयोजित की गई। शोकसभा का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ. उमेश चंद्र पांडेय के निर्देशन में किया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक योगदान को याद किया। सभी ने कहा कि परमात्मानंद पांडे अनुशासनप्रिय, कर्मठ और विद्यार्थियों के हित में सदैव प्रयत्नशील शिक्षक थे। उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।कार्यक्रम में रवीन्द्र सिंह, अंजनी सिंह, अखिलेश सिंह, दिव्य प्रताप सिंह, चंद्रमणि त्रिपाठी, जगत नारायण मौर्य, सुनील यादव सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे। अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
आ
जमगढ़। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुुुुर में पड़ने वाले श्री शंकर जी दुर्गा जी इण्टर कालेज खरचलपुर के प्रांगण में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं अपना दमखम दिखाया। बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन उपजिलाधिकारी निजामाबाद चन्द्र प्रकाश सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण, ध्वजारोहण एवं शांति एवं सदभाव का प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया। तत्पश्चात गत वर्ष चैम्पियन द्वारा मशाल जुलूस के बाद पीटी प्रदर्शन के साथ खेल का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में दौड़ जूनियर बालक वर्ग 100 मी दीपक प्रथम धनियाकुंडी, ऋषभ द्वितीय यूपीएस गौरा, किशन तृतीय यूपीएस चकवारी, 200 मीटर बालक वर्ग ऋषभ कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा,शैलेश द्वितीय पीएम श्री धनियाकुंडी, प्रदीप यादव तृतीय यूपीएस लखनूपुर, 400 मी बालक वर्ग आदर्श प्रथम जमालपुरकाजी, कुलदीप गौड़ द्वितीय यूपीएस चकबारी, दुर्ग विजय तृतीय पीएम श्री धनियाकुंडी, बालिका वर्ग जूनियर 100 मी प्रतिस्पर्धा में अंतिमा प्रथम कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा, सृष्टि द्वितीय कंपोजिट विद्यालय सरदहा, दुर्गविजय तृतीय पीएम श्री धनियाकुंडी, 200 मीटर बालिका वर्ग में आंचल प्रथम कस्तूरबा तहबरपुर, अंकिता द्वितीय यूपीएस धनियाकुंडी, वैष्णवी तृतीय चंदाभारी, प्राथमिक दौड़ बालक वर्ग 50 मी, शिव शंकर प्रथम प्राथमिक विद्यालय मधशिया द्वितीय, साहिल शर्मा द्वितीय प्राथमिक विद्यालय पूराअचानक, आकाश यादव तृतीय प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर,100 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में प्रिंस यादव प्रथम पूराअचानक उदयभान द्वितीय धनिया कुंडी शशांक यादव तृतीय प्राथमिक विद्यालय नवापुरा, 200 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में श्रेयांश प्रथम मुकुंदपुर, उदयभान द्वितीय धनियाकुंडी, करन तृतीय मधसिया द्वितीय। 400 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में आयुष प्रथम पूराअचानक, रवि यादव द्वितीय नवापुरा, आर्यन तृतीय मधसिया द्वितीय स्थान पर रहा। इसके अलावा बाली बाल,कबड्डी,खो खो, कुश्ती, सुलेखा मानचित्र, अंताक्षरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने अपना जौहर दिखाया। खेल भावनाओं को जगाने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव व खेल प्रभारी नर्वदेश्वर उपाध्याय ने विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी, निजामाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन अलाउद्दीन, संतोष राय,स्वामी नाथ यादव, दिनेश पाल,राम आशीष राय, संतोष राय, सुबेदार यादव, राजभवन,ममता राय, शालिनी राय, नीलम यादव राजकुमार यादव ,उदय प्रताप, हनुमान गुप्ता, गुरु प्रसाद गुप्ता, दिनेश यादव, संतोष कुमार यादव, चन्द्र शेखर राय,लाल चंद, सुरेश राम,लाल जी यादव, दिनेश यादव,सहित शिक्षक शिक्षिकाये एवं अभिभावक मौजूद रहे।

27 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1