जंबूरी कार्यक्रम के चलते राजधानी में कई मार्ग बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

लखनऊ । भारत स्काउट एवं गाइड की डायमंड जुबली जंबूरी के समापन तथा 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के आयोजन को देखते हुए राजधानी में 23 से 29 नवंबर तक व्यापक यातायात एवं डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। कार्यक्रम स्थल के आसपास भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था के कारण कई मुख्य मार्गों पर सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि आवश्यक न होने पर प्रतिबंधित मार्गों से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। यातायात प्रतिबंध व वैकल्पिक मार्ग 1. सेक्टर-14 नहर पुल चौराहा से सेक्टर-19 (पिपरीखेड़ा) मार्ग बंद इस दिशा में जाने वाले वाहन सेक्टर-14 से सेक्टर-12 नहर पुल, ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरीखेड़ा), चिरैयाबाग, तेलीबाग या नहर रोड से कालिंदी पार्क मोड़ की ओर भेजे जाएंगे। 2. सेक्टर-19 (पिपरीखेड़ा) से सेक्टर-16 सपना इनक्लेव/सेक्टर-15 की ओर यातायात प्रतिबंधित वैकल्पिक मार्ग– सेक्टर-19 से कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड या सेक्टर-14 नहर पुल, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रॉसिंग होते हुए तेलीबाग। 3. सेक्टर-16 सपना इनक्लेव से सेक्टर-15/कार्यक्रम स्थल की ओर मार्ग बंद वाहन सेक्टर-16 से सेक्टर-19 या ट्रॉमा सेंटर चौराहा, सेक्टर-17 नहर पुल, आवास विकास गेट, PGI तिराहा की ओर भेजे जाएंगे। 4. सेक्टर-18 (न्यू ट्रॉमा सेंटर) से सेक्टर-16/सेक्टर-19 की ओर प्रतिबंध वैकल्पिक मार्ग– सेक्टर-18 से सेक्टर-17 वृंदावन योजना, कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड। 5. सेक्टर-12 चौराहा से सेक्टर-15/कार्यक्रम स्थल की ओर यातायात बंद यातायात को ज्ञान सरोवर नहर पुल, चिरैयाबाग, तेलीबाग या नहर रोड से कालिंदी पार्क मोड़ भेजा जाएगा। 6. ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरीखेड़ा) से सेक्टर-11, 12 एवं सेक्टर-15 की ओर प्रतिबंध वैकल्पिक मार्ग– चिरैयाबाग, तेलीबाग, नहर रोड होते हुए कालिंदी पार्क मोड़। 7. सेक्टर-08 शहीद पथ अंडरपास से सेक्टर-10/सेक्टर-15 की ओर प्रतिबंध वैकल्पिक मार्ग– उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। 8. कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स शिव मंदिर तिराहा से सेक्टर-18/सेक्टर-15 मार्ग बंद वाहन सीएनजी पंप के सामने से मस्जिद तिराहा, हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे से सेक्टर-16 नहर पुल, फिर PGI की ओर भेजे जाएंगे। 9. कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स गेट तिराहा से ट्रांजिट हॉस्टल चौराहा की ओर प्रतिबंध वैकल्पिक मार्ग– बाबूखेड़ा गांव से हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे होते हुए सेक्टर-16 नहर पुल, फिर PGI की ओर। महत्वपूर्ण अपील जनसामान्य से अनुरोध है कि इन दिनों अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों का प्रयोग न करें और डायवर्ट किए गए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस व स्कूली वाहनों को मेडिकल या आपात स्थिति में प्रतिबंधित मार्गों से भी जाने की अनुमति रहेगी।किसी भी सहायता या ट्रैफिक जानकारी के लिए संपर्क करें, ट्रैफिक कंट्रोल नंबर: 9454405155
नई दिल्ली में 21 नवंबर को मनाया जाएगा विश्व मत्स्य दिवस, ट्रेसिबिलिटी की राष्ट्रीय रूपरेखा होगी जारी

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली ब्यूरो 

नई दिल्ली । मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के अंतर्गत संचालित मत्स्य पालन विभाग 21 नवंबर को नई दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में विश्व मत्स्य दिवस 2025 का आयोजन करेगा। इस वर्ष का ध्येय वाक्य है— "भारत की जलजनित अर्थव्यवस्था में बदलाव: समुद्री खाद्य वस्तुओं के निर्यात में मूल्यवर्धन", जिसका उद्देश्य भारत के समुद्री और अंतर्देशीय जलीय उत्पादों को उच्च मूल्य वाले वैश्विक प्रतिस्पर्धी उत्पादों में रूपांतरित करना है।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह आभासी रूप से शामिल होंगे, जबकि नई दिल्ली में राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल और जॉर्ज कुरियन की उपस्थिति रहेगी। भारत सहित कई देशों से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि इस वृहद आयोजन में भाग लेंगे।

इस अवसर पर मत्स्य पालन विभाग मत्स्य और जलीय कृषि में ट्रेसिबिलिटी पर राष्ट्रीय रूपरेखा जारी करेगा। इसका लक्ष्य एक केंद्रीकृत डिजिटल ट्रेसिबिलिटी प्रणाली तैयार करना है, जो उत्पाद के स्रोत, प्रसंस्करण केंद्र और बिक्री स्थान की स्पष्ट जानकारी देकर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुपालन, खाद्य सुरक्षा, स्थिरता और बाजार पहुंच को मजबूत करेगी।

कार्यक्रम में संधारणीय मत्स्य प्राप्ति और जलीय कृषि के लिए कई महत्वपूर्ण पहल शुरू की जाएंगी, जिनमें समुद्री कृषि के लिए मानक संचालन प्रक्रिया, स्मार्ट व एकीकृत बंदरगाहों के दिशानिर्देश, फिश लैंडिंग सेंटर संबंधी दिशानिर्देश, जलाशय मत्स्य प्रबंधन ढांचा और तटीय जलीय कृषि दिशानिर्देश शामिल हैं। यह पहल भारत के जलीय क्षेत्र के समग्र विकास के लिए व्यापक रोडमैप प्रस्तुत करती है।

आयोजन में दो तकनीकी सत्र भी होंगे। पहला सत्र “मूल्य संवर्धन के माध्यम से मत्स्य पालन और जलीय कृषि के विकास को बढ़ावा” पर केंद्रित होगा, जिसमें समुद्री खाद्य उत्पादों के विविधीकरण, नवाचार, ब्रांडिंग, पैकेजिंग, मानक व प्रमाणन सुधार और अवसंरचना विकास पर चर्चा होगी। दूसरा सत्र “भारतीय अंतर्देशीय जल स्रोतों की निर्यात क्षमता के उपयोग” पर आधारित होगा, जिसमें राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की नदियों, झीलों, तालाबों और मीठे जल स्रोतों की मत्स्य प्रजातियों की क्षमता पर विशेषज्ञ विमर्श करेंगे।

*कन्नौज में चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदेय स्थलों के संभाजन एवं समायोजन को लेकर

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदेय स्थलों के संभाजन एवं समायोजन से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों के संभाजन एवं समायोजन पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया।

     

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रस्तावित समायोजन एवं नए बूथों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया, जिसमें 196 विधानसभा क्षेत्र छिबरामऊ : 12 समायोजन एवं 27 नए बूथ, कुल 39 बूथ, 197 विधानसभा क्षेत्र तिर्वा : 6 समायोजन एवं 18 नए बूथ, कुल 24 बूथ, 198 विधानसभा क्षेत्र कन्नौज : 06 समायोजन एवं 29 नए बूथ, कुल 35 बूथ के प्रस्ताव पर विचार विमर्श करते हुए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सुझाव एवं सहमति पर अंतिम निर्णय लिया गया। ये प्रस्ताव मतदाताओं की बढ़ती संख्या, भौगोलिक स्थिति तथा सुगमता को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए, ताकि आगामी निर्वाचन में मतदान प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित और सहज हो सके।

जहां मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है, वहाँ भीड़-नियंत्रण और सुगमता के लिए अतिरिक्त बूथों का संभाजन एवं समायोजन के कार्य में दूरी, पहुँच, सुरक्षा, महिला एवं दिव्यांगजनों की सुविधा जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान देकर प्रस्ताव तैयार किया गया था।

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलए को नामित कर सक्रिय करें। उन्होंने कहा है बीएलए संबंधित विधासभा का होना आवश्यक है। बैठक में अपर जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

नीतीश कुमार का आज लेंगे सीएम पथ की शपथ, 10वीं बार बनेंगे मुख्यमंत्री

#cmnitishkumaroathceremon

बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। नीतीश कुमार रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। एनडीए की प्रचंड जीत के बाद, पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह का गवाह बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है।इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शिरकत करेंगे। उनके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम में शरीक होंगे।

बीजेपी शासित प्रदेशों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों को न्योता

बिहार की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित प्रदेशों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के शामिल होने का भी कार्यक्रम है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य हस्तियों में पद्मभूषण, पद्मश्री से नवाजी गईं शख्सियत, वैज्ञानिक और साहित्यकार के भी शामिल होने की बात सामने आई है।

नीतीश कुमार के अलावा 20 मंत्री ले सकते हैं शपथ

नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में 15 से 16 मंत्री ले सकते हैं शपथ, 8-8 जदयू और बीजेपी के, 2 चिराग के और 1-1 HAM और RLM के मंत्री ले सकते हैं शपथ। बीजेपी-जदयू के ज्यादातर पुराने मंत्रियों के ही शपथ की तैयारी। RLM से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता (सासाराम विधायक) ले सकती हैं शपथ

पटना के गांधी में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

पटना के गांधी मैदान में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसे लेकर गांधी मैदान में व्यापक तैयारी की गई है। समारोह में आम से लेकर खास लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए तैयारी की गई है। एक दिन पहले नीतीश कुमार ने गांधी मैदान पहुंचकर नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी का जायजा लिया था। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मंच पर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था और अन्य उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली थी।

विशेष ट्रैफिक प्लान लागू

20 नवंबर को गांधी मैदान में होने वाले नई सरकार के शपथ-ग्रहण समारोह के मद्देनज़र पटना जिला प्रशासन ने व्यापक यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की घोषणा की है। प्रशासन ने कहा है कि कार्यक्रम के दौरान जन-सुविधा, सुरक्षा और लोकहित सुनिश्चित करने के लिए शहर में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। जिला प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित ट्रैफिक प्लान का पालन करें, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।

तिसरी के वन क्षेत्रों में नाबालिक कर रहे है ढिबरा का अवैध खनन, प्रशासन मौन

गिरिडीह

जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के पचरुखी के समीप स्थित जंगल में इन दिनों 5 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों द्वारा ढिबरा का अवैध उत्खनन कराया जा रहा है, जिससे उनके न सिर्फ शैक्षिक भविष्य पर बल्कि उनके जीवन पर भी खतरा मंडरा रहा है। और हैरत की बात तो यह है कि न तो इस पर तिसरी वन विभाग, पुलिस विभाग और नाही यहां के बीडीओ, बीईईओ या बच्चों के लिए खड़ी होने वाली कोई संस्था रोकथाम के लिए तत्पर दिखाई दे रही है। आपको बता दें बच्चों को शैक्षिक बनाने के उद्देश्य से झारखंड सरकार द्वारा कई तरह के कैंपेन चलाए जा रहे हैं। साथ ही साथ अवैध उत्खनन को रोकने के लिए गिरिडीह उपायुक्त राम निवास यादव भी खनन टास्क फोर्स की बैठक में कड़े कदम उठाने के लिए निर्देश दे रहे हैं, बावजूद इसके तिसरी में ढिबरा का अवैध उत्खनन कराया जा रहा है, जिसमें नाबालिक तक शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार वन विभाग के द्वारा तीसरी प्रखंडों में दर्जनों ढिबरा माफियाओं के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई इसके बावजूद तिसरी के ढिबरा कारोबारी बेखौफ ढिबरा का काम कर रहा है। मानो तो इस ढिबरा कारोबार में वन विभाग के कर्मी और स्थानीय प्रशाशन मौन बने हुए है। इधर पूरे मामले को लेकर गावां रेंजर अनिल कुमार का कहना है कि अवैध ढिबरा उत्खनन और परिवहन को लेकर विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जाती रही है। अगर बावजूद इसके उत्खनन किया जा रहा है तो वन विभाग की टीम इस पर अविलंब कार्रवाई करेगी। साथ ही कहा कि ढिबरा का कारोबार करने वालों के ऊपर भी कानून कार्यवाही करेगी।
*SIR को बनाए बूथ सशक्तिकरण का हथियार-भूपेन्द्र चौधरी*
*एसआईआर को लेकर विपक्ष चला रहा नकारात्मक एजेंडा: भूपेंद्र सिंह चौधरी*

*त्रुटिहीन मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव - भूपेन्द्र चौधरी*

*फुलप्रूफ बूथ प्रबंधन पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता - भूपेन्द्र चौधरी* सुलतानपुर,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि एसआईआर मतदाताओं के लिए एक विधिक प्रकिया है लेकिन विपक्ष इसको लेकर नकारात्मक एजेंडा चला रहा है।बुधवार शाम भाजपा जिला कार्यालय पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को संवैधानिक ढंग से अपनी बात रखने का अधिकार है। देश की न्याय पालिका पर सभी को विश्वास है। हम सब लोग मिलकर उसका पालन करते हैं। मतदाताओं के लिए एआईआर एक विधिक प्रक्रिया है लेकिन कांग्रेस और सपा इस मामले में नकारात्मक एजेंडा चला रहे हैं। समाज को गुमराह कर रहे हैं। लंबी पराजय के बाद कांग्रेस पार्टी अपना मूल्यांकन नहीं कर रही है।संवैधानिक संस्थाओं पर सिर्फ प्रश्न खड़ा रही है। इन लोगों को अपना चेहरा देखना चाहिए। शीशे को दोष ठहराना ठीक नहीं है।बिहार जीत पर उन्होंने कहा कि यह सुशासन व विकास की जीत है।एनडीए का कुनबा एक साथ मिलकर चुनाव लडा़।जनता ने अभूतपूर्व आशीर्वाद दिया।हम वहां जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट पर कहा कई एजेंसी मिलकर हर ऐंगल पर जांच कर रही है। विदेशी ऐंगल भी हो सकता हैं।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित एसआईआर की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक घर तक जाने का आह्वान किया। उन्होंने पात्र व नये मतदाताओं को वोटर सूची में जुड़वाने के लिए फार्म भरवाने में मदद करने को कहा। उन्होंने बताया पार्टी ने विधानसभा स्तर पर बीएलए 1, बीएलए 2 के साथ - साथ बूथ प्रवासी की संयुक्त टीम का गठन किया है। कार्यकर्ता एसआई आर को भूत सशक्तिकरण का हथियार बनाएं। फुलप्रूफ बूथ प्रबंधन पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।त्रुटिहीन मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने स्वागत भाषण करते हुए मुख्य अतिथि सहित सभी का आभार प्रकट किया। संचालन विजय त्रिपाठी ने किया।मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष वाराणसी से लखनऊ जाते समय एक घंटा 35 मिनट कार्यालय पर रूके।एसआईआर को लेकर जिले के सभी 26 मण्डलों की समीक्षा की।वह करीब 6.35 पर लखनऊ के लिए रवाना हो गए। बैठक में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, विनोद सिंह, डॉ सीताशरण त्रिपाठी, राजेश गौतम, डॉ आरए वर्मा,ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी,प्रवीन कुमार अग्रवाल, योगेंद्र प्रताप सिंह,आनन्द जायसवाल, घनश्याम चौहान, कृपाशंकर मिश्रा,विजय रघुवंशी, अशोक कुमार सिंह, संजय त्रिलोकचंदी, आलोक आर्या,संदीप सिंह, प्रदीप शुक्ला, शशीकांत पाण्डेय, धर्मेन्द्र कुमार, अनीता पाण्डेय, सुनील वर्मा, बबिता तिवारी, मनीषा पांडेय, विवेक सिंह, आशीष सिंह रानू, संजय सोमवंशी, डिंपल सिंह, सर्वेश मिश्रा समेत जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, मण्डल प्रवासी आदि मौजूद रहे ‌
आजमगढ़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में टीबी मुक्त अभियान के तहद लोगों को दिया गया प्रशिक्षण
आजमगढ़:  प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान , सेन्ट्रल टी बी डीविजन, राज्य टी बी यूनिट एवं इम्पैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के तहत वर्ल्ड हेल्थ पाटनर्स संस्था द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। ये स्वास्थ्य कर्मी एवं प्रशिक्षित लोगों गांव गांव घर घर , एवं समुदाय के बीच जाकर लोगों में टी बी बीमारी के बारे में जागरूक करेंगे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने बताया की किसी भी कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जनप्र सहयोग जरूरी है। विना जन सहयोग के कोई भी काम सम्भव नहीं है। प्रशिक्षण लेने के बाद अपने गांव के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य अधिकारी के सहयोग से समुदाय , स्कूलों ,रोगी प्रदाता बैठक करेंगे। जो मरीज दवा बीच में छोड़ दिए है उनसे मिल कर अपने कहानी सुनाकर उनको समझा बुझाकर कर पुनः इलाज शुरू कराने का कार्य करेंगे। उन्होंने ने कहा कि साथ जनपद के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जो पेशेन्ट दवा खा कर ठीक हो चुके हैं उनसे बात कर के एवं मिल कर टी बी चैम्पियन के रूप में चयनित किया जायेगा ।और उनको एक दिन का प्रशिक्षण देकर टी बी चैम्पियन के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया जायेगा । प्रशिक्षण में रमेश चौहान वर्ल्ड हेल्थ पाटनर्स के डी एल गौरव सिंह और सी सी शिव प्रकाशआदि मौजूद रहे।
जनता इंटर कॉलेज नगरा में पूर्व शिक्षक परमात्मानंद पांडे के निधन पर शोकसभा आयोजित
संजीव सिंह बलिया। नगरा:जनता इंटर कॉलेज नगरा में बुधवार को विद्यालय के पूर्व शिक्षक परमात्मानंद पांडे के निधन पर एक भावपूर्ण शोकसभा आयोजित की गई। शोकसभा का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ. उमेश चंद्र पांडेय के निर्देशन में किया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक योगदान को याद किया। सभी ने कहा कि परमात्मानंद पांडे अनुशासनप्रिय, कर्मठ और विद्यार्थियों के हित में सदैव प्रयत्नशील शिक्षक थे। उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।कार्यक्रम में रवीन्द्र सिंह, अंजनी सिंह, अखिलेश सिंह, दिव्य प्रताप सिंह, चंद्रमणि त्रिपाठी, जगत नारायण मौर्य, सुनील यादव सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे। अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
झारखंड के मौसम ने ली नई करवट: शीतलहर थमने से 10 जिलों का पारा 10°C से ऊपर; 23 नवंबर से छा सकते हैं आंशिक बादल

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: झारखंड के मौसम ने 19 नवंबर से नई करवट ली है, जिससे राज्य में शीतलहर का प्रकोप थम गया है और कनकनी कम हो गई है। मौसम केंद्र, रांची के मुताबिक उत्तरी-पूर्वी हवाओं के चलने से यह बदलाव आया है। दो दिन पहले तक राज्य के 10 जिलों का न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे था, जो अब 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है।

आगामी दिनों का मौसम पूर्वानुमान

22 नवंबर तक: सुबह के वक्त हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रह सकता है, लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा।

23 नवंबर से 25 नवंबर तक: सुबह को कोहरा या धुंध के बाद आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान भी न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने का अनुमान है।

तापमान की स्थिति

पिछले 24 घंटों में तापमान में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है:

न्यूनतम तापमान: गुमला में 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि दो दिन पहले यह 6.6 डिग्री सेल्सियस था। 19 नवंबर को शाम 5:30 बजे तक डाल्टनगंज में 11.3°C, रांची में 12.4°C, और जमशेदपुर में 13.6°C रिकॉर्ड हुआ।

अधिकतम तापमान: गोड्डा में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

लापरवाही से बचने की सलाह

मौसम केंद्र ने राहत के बावजूद राज्यवासियों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। सुबह धूप निकलने से पहले और शाम को सूर्य ढलने के बाद ठंड का अहसास जारी रहेगा।

बीपी के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का सेवन करें।

गर्म भोजन का सेवन, व्यायाम, योगा और विटामिन-सी से भरपूर फल/सब्जियों का सेवन करने की सलाह दी गई है, ताकि ब्लड सर्कुलेशन बना रहे।

आजमगढ़ : तहबरपुुुुर में आयोजित खेल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम दिखाया, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
जमगढ़। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुुुुर में पड़ने वाले श्री शंकर जी दुर्गा जी इण्टर कालेज खरचलपुर के प्रांगण में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं अपना दमखम दिखाया। बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन उपजिलाधिकारी निजामाबाद चन्द्र प्रकाश सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण, ध्वजारोहण एवं शांति एवं सदभाव का प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया। तत्पश्चात गत वर्ष चैम्पियन द्वारा मशाल जुलूस के बाद पीटी प्रदर्शन के साथ खेल का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में दौड़ जूनियर बालक वर्ग 100 मी दीपक प्रथम धनियाकुंडी, ऋषभ द्वितीय यूपीएस गौरा, किशन तृतीय यूपीएस चकवारी, 200 मीटर बालक वर्ग ऋषभ कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा,शैलेश द्वितीय पीएम श्री धनियाकुंडी, प्रदीप यादव तृतीय यूपीएस लखनूपुर, 400 मी बालक वर्ग आदर्श प्रथम जमालपुरकाजी, कुलदीप गौड़ द्वितीय यूपीएस चकबारी, दुर्ग विजय तृतीय पीएम श्री धनियाकुंडी, बालिका वर्ग जूनियर 100 मी प्रतिस्पर्धा में अंतिमा प्रथम कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा, सृष्टि द्वितीय कंपोजिट विद्यालय सरदहा, दुर्गविजय तृतीय पीएम श्री धनियाकुंडी, 200 मीटर बालिका वर्ग में आंचल प्रथम कस्तूरबा तहबरपुर, अंकिता द्वितीय यूपीएस धनियाकुंडी, वैष्णवी तृतीय चंदाभारी, प्राथमिक दौड़ बालक वर्ग 50 मी, शिव शंकर प्रथम प्राथमिक विद्यालय मधशिया द्वितीय, साहिल शर्मा द्वितीय प्राथमिक विद्यालय पूराअचानक, आकाश यादव तृतीय प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर,100 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में प्रिंस यादव प्रथम पूराअचानक उदयभान द्वितीय धनिया कुंडी शशांक यादव तृतीय प्राथमिक विद्यालय नवापुरा, 200 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में श्रेयांश प्रथम मुकुंदपुर, उदयभान द्वितीय धनियाकुंडी, करन तृतीय मधसिया द्वितीय। 400 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में आयुष प्रथम पूराअचानक, रवि यादव द्वितीय नवापुरा, आर्यन तृतीय मधसिया द्वितीय स्थान पर रहा। इसके अलावा बाली बाल,कबड्डी,खो खो, कुश्ती, सुलेखा मानचित्र, अंताक्षरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने अपना जौहर दिखाया। खेल भावनाओं को जगाने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव व खेल प्रभारी नर्वदेश्वर उपाध्याय ने विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी, निजामाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन अलाउद्दीन, संतोष राय,स्वामी नाथ यादव, दिनेश पाल,राम आशीष राय, संतोष राय, सुबेदार यादव, राजभवन,ममता राय, शालिनी राय, नीलम यादव राजकुमार यादव ,उदय प्रताप, हनुमान गुप्ता, गुरु प्रसाद गुप्ता, दिनेश यादव, संतोष कुमार यादव, चन्द्र शेखर राय,लाल चंद, सुरेश राम,लाल जी यादव, दिनेश यादव,सहित शिक्षक शिक्षिकाये एवं अभिभावक मौजूद रहे।
जंबूरी कार्यक्रम के चलते राजधानी में कई मार्ग बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

लखनऊ । भारत स्काउट एवं गाइड की डायमंड जुबली जंबूरी के समापन तथा 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के आयोजन को देखते हुए राजधानी में 23 से 29 नवंबर तक व्यापक यातायात एवं डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। कार्यक्रम स्थल के आसपास भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था के कारण कई मुख्य मार्गों पर सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि आवश्यक न होने पर प्रतिबंधित मार्गों से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। यातायात प्रतिबंध व वैकल्पिक मार्ग 1. सेक्टर-14 नहर पुल चौराहा से सेक्टर-19 (पिपरीखेड़ा) मार्ग बंद इस दिशा में जाने वाले वाहन सेक्टर-14 से सेक्टर-12 नहर पुल, ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरीखेड़ा), चिरैयाबाग, तेलीबाग या नहर रोड से कालिंदी पार्क मोड़ की ओर भेजे जाएंगे। 2. सेक्टर-19 (पिपरीखेड़ा) से सेक्टर-16 सपना इनक्लेव/सेक्टर-15 की ओर यातायात प्रतिबंधित वैकल्पिक मार्ग– सेक्टर-19 से कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड या सेक्टर-14 नहर पुल, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रॉसिंग होते हुए तेलीबाग। 3. सेक्टर-16 सपना इनक्लेव से सेक्टर-15/कार्यक्रम स्थल की ओर मार्ग बंद वाहन सेक्टर-16 से सेक्टर-19 या ट्रॉमा सेंटर चौराहा, सेक्टर-17 नहर पुल, आवास विकास गेट, PGI तिराहा की ओर भेजे जाएंगे। 4. सेक्टर-18 (न्यू ट्रॉमा सेंटर) से सेक्टर-16/सेक्टर-19 की ओर प्रतिबंध वैकल्पिक मार्ग– सेक्टर-18 से सेक्टर-17 वृंदावन योजना, कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड। 5. सेक्टर-12 चौराहा से सेक्टर-15/कार्यक्रम स्थल की ओर यातायात बंद यातायात को ज्ञान सरोवर नहर पुल, चिरैयाबाग, तेलीबाग या नहर रोड से कालिंदी पार्क मोड़ भेजा जाएगा। 6. ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरीखेड़ा) से सेक्टर-11, 12 एवं सेक्टर-15 की ओर प्रतिबंध वैकल्पिक मार्ग– चिरैयाबाग, तेलीबाग, नहर रोड होते हुए कालिंदी पार्क मोड़। 7. सेक्टर-08 शहीद पथ अंडरपास से सेक्टर-10/सेक्टर-15 की ओर प्रतिबंध वैकल्पिक मार्ग– उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। 8. कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स शिव मंदिर तिराहा से सेक्टर-18/सेक्टर-15 मार्ग बंद वाहन सीएनजी पंप के सामने से मस्जिद तिराहा, हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे से सेक्टर-16 नहर पुल, फिर PGI की ओर भेजे जाएंगे। 9. कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स गेट तिराहा से ट्रांजिट हॉस्टल चौराहा की ओर प्रतिबंध वैकल्पिक मार्ग– बाबूखेड़ा गांव से हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे होते हुए सेक्टर-16 नहर पुल, फिर PGI की ओर। महत्वपूर्ण अपील जनसामान्य से अनुरोध है कि इन दिनों अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों का प्रयोग न करें और डायवर्ट किए गए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस व स्कूली वाहनों को मेडिकल या आपात स्थिति में प्रतिबंधित मार्गों से भी जाने की अनुमति रहेगी।किसी भी सहायता या ट्रैफिक जानकारी के लिए संपर्क करें, ट्रैफिक कंट्रोल नंबर: 9454405155
नई दिल्ली में 21 नवंबर को मनाया जाएगा विश्व मत्स्य दिवस, ट्रेसिबिलिटी की राष्ट्रीय रूपरेखा होगी जारी

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली ब्यूरो 

नई दिल्ली । मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के अंतर्गत संचालित मत्स्य पालन विभाग 21 नवंबर को नई दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में विश्व मत्स्य दिवस 2025 का आयोजन करेगा। इस वर्ष का ध्येय वाक्य है— "भारत की जलजनित अर्थव्यवस्था में बदलाव: समुद्री खाद्य वस्तुओं के निर्यात में मूल्यवर्धन", जिसका उद्देश्य भारत के समुद्री और अंतर्देशीय जलीय उत्पादों को उच्च मूल्य वाले वैश्विक प्रतिस्पर्धी उत्पादों में रूपांतरित करना है।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह आभासी रूप से शामिल होंगे, जबकि नई दिल्ली में राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल और जॉर्ज कुरियन की उपस्थिति रहेगी। भारत सहित कई देशों से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि इस वृहद आयोजन में भाग लेंगे।

इस अवसर पर मत्स्य पालन विभाग मत्स्य और जलीय कृषि में ट्रेसिबिलिटी पर राष्ट्रीय रूपरेखा जारी करेगा। इसका लक्ष्य एक केंद्रीकृत डिजिटल ट्रेसिबिलिटी प्रणाली तैयार करना है, जो उत्पाद के स्रोत, प्रसंस्करण केंद्र और बिक्री स्थान की स्पष्ट जानकारी देकर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुपालन, खाद्य सुरक्षा, स्थिरता और बाजार पहुंच को मजबूत करेगी।

कार्यक्रम में संधारणीय मत्स्य प्राप्ति और जलीय कृषि के लिए कई महत्वपूर्ण पहल शुरू की जाएंगी, जिनमें समुद्री कृषि के लिए मानक संचालन प्रक्रिया, स्मार्ट व एकीकृत बंदरगाहों के दिशानिर्देश, फिश लैंडिंग सेंटर संबंधी दिशानिर्देश, जलाशय मत्स्य प्रबंधन ढांचा और तटीय जलीय कृषि दिशानिर्देश शामिल हैं। यह पहल भारत के जलीय क्षेत्र के समग्र विकास के लिए व्यापक रोडमैप प्रस्तुत करती है।

आयोजन में दो तकनीकी सत्र भी होंगे। पहला सत्र “मूल्य संवर्धन के माध्यम से मत्स्य पालन और जलीय कृषि के विकास को बढ़ावा” पर केंद्रित होगा, जिसमें समुद्री खाद्य उत्पादों के विविधीकरण, नवाचार, ब्रांडिंग, पैकेजिंग, मानक व प्रमाणन सुधार और अवसंरचना विकास पर चर्चा होगी। दूसरा सत्र “भारतीय अंतर्देशीय जल स्रोतों की निर्यात क्षमता के उपयोग” पर आधारित होगा, जिसमें राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की नदियों, झीलों, तालाबों और मीठे जल स्रोतों की मत्स्य प्रजातियों की क्षमता पर विशेषज्ञ विमर्श करेंगे।

*कन्नौज में चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदेय स्थलों के संभाजन एवं समायोजन को लेकर

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदेय स्थलों के संभाजन एवं समायोजन से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों के संभाजन एवं समायोजन पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया।

     

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रस्तावित समायोजन एवं नए बूथों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया, जिसमें 196 विधानसभा क्षेत्र छिबरामऊ : 12 समायोजन एवं 27 नए बूथ, कुल 39 बूथ, 197 विधानसभा क्षेत्र तिर्वा : 6 समायोजन एवं 18 नए बूथ, कुल 24 बूथ, 198 विधानसभा क्षेत्र कन्नौज : 06 समायोजन एवं 29 नए बूथ, कुल 35 बूथ के प्रस्ताव पर विचार विमर्श करते हुए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सुझाव एवं सहमति पर अंतिम निर्णय लिया गया। ये प्रस्ताव मतदाताओं की बढ़ती संख्या, भौगोलिक स्थिति तथा सुगमता को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए, ताकि आगामी निर्वाचन में मतदान प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित और सहज हो सके।

जहां मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है, वहाँ भीड़-नियंत्रण और सुगमता के लिए अतिरिक्त बूथों का संभाजन एवं समायोजन के कार्य में दूरी, पहुँच, सुरक्षा, महिला एवं दिव्यांगजनों की सुविधा जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान देकर प्रस्ताव तैयार किया गया था।

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलए को नामित कर सक्रिय करें। उन्होंने कहा है बीएलए संबंधित विधासभा का होना आवश्यक है। बैठक में अपर जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

नीतीश कुमार का आज लेंगे सीएम पथ की शपथ, 10वीं बार बनेंगे मुख्यमंत्री

#cmnitishkumaroathceremon

बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। नीतीश कुमार रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। एनडीए की प्रचंड जीत के बाद, पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह का गवाह बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है।इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शिरकत करेंगे। उनके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम में शरीक होंगे।

बीजेपी शासित प्रदेशों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों को न्योता

बिहार की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित प्रदेशों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के शामिल होने का भी कार्यक्रम है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य हस्तियों में पद्मभूषण, पद्मश्री से नवाजी गईं शख्सियत, वैज्ञानिक और साहित्यकार के भी शामिल होने की बात सामने आई है।

नीतीश कुमार के अलावा 20 मंत्री ले सकते हैं शपथ

नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में 15 से 16 मंत्री ले सकते हैं शपथ, 8-8 जदयू और बीजेपी के, 2 चिराग के और 1-1 HAM और RLM के मंत्री ले सकते हैं शपथ। बीजेपी-जदयू के ज्यादातर पुराने मंत्रियों के ही शपथ की तैयारी। RLM से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता (सासाराम विधायक) ले सकती हैं शपथ

पटना के गांधी में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

पटना के गांधी मैदान में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसे लेकर गांधी मैदान में व्यापक तैयारी की गई है। समारोह में आम से लेकर खास लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए तैयारी की गई है। एक दिन पहले नीतीश कुमार ने गांधी मैदान पहुंचकर नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी का जायजा लिया था। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मंच पर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था और अन्य उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली थी।

विशेष ट्रैफिक प्लान लागू

20 नवंबर को गांधी मैदान में होने वाले नई सरकार के शपथ-ग्रहण समारोह के मद्देनज़र पटना जिला प्रशासन ने व्यापक यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की घोषणा की है। प्रशासन ने कहा है कि कार्यक्रम के दौरान जन-सुविधा, सुरक्षा और लोकहित सुनिश्चित करने के लिए शहर में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। जिला प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित ट्रैफिक प्लान का पालन करें, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।

तिसरी के वन क्षेत्रों में नाबालिक कर रहे है ढिबरा का अवैध खनन, प्रशासन मौन

गिरिडीह

जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के पचरुखी के समीप स्थित जंगल में इन दिनों 5 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों द्वारा ढिबरा का अवैध उत्खनन कराया जा रहा है, जिससे उनके न सिर्फ शैक्षिक भविष्य पर बल्कि उनके जीवन पर भी खतरा मंडरा रहा है। और हैरत की बात तो यह है कि न तो इस पर तिसरी वन विभाग, पुलिस विभाग और नाही यहां के बीडीओ, बीईईओ या बच्चों के लिए खड़ी होने वाली कोई संस्था रोकथाम के लिए तत्पर दिखाई दे रही है। आपको बता दें बच्चों को शैक्षिक बनाने के उद्देश्य से झारखंड सरकार द्वारा कई तरह के कैंपेन चलाए जा रहे हैं। साथ ही साथ अवैध उत्खनन को रोकने के लिए गिरिडीह उपायुक्त राम निवास यादव भी खनन टास्क फोर्स की बैठक में कड़े कदम उठाने के लिए निर्देश दे रहे हैं, बावजूद इसके तिसरी में ढिबरा का अवैध उत्खनन कराया जा रहा है, जिसमें नाबालिक तक शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार वन विभाग के द्वारा तीसरी प्रखंडों में दर्जनों ढिबरा माफियाओं के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई इसके बावजूद तिसरी के ढिबरा कारोबारी बेखौफ ढिबरा का काम कर रहा है। मानो तो इस ढिबरा कारोबार में वन विभाग के कर्मी और स्थानीय प्रशाशन मौन बने हुए है। इधर पूरे मामले को लेकर गावां रेंजर अनिल कुमार का कहना है कि अवैध ढिबरा उत्खनन और परिवहन को लेकर विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जाती रही है। अगर बावजूद इसके उत्खनन किया जा रहा है तो वन विभाग की टीम इस पर अविलंब कार्रवाई करेगी। साथ ही कहा कि ढिबरा का कारोबार करने वालों के ऊपर भी कानून कार्यवाही करेगी।
*SIR को बनाए बूथ सशक्तिकरण का हथियार-भूपेन्द्र चौधरी*
*एसआईआर को लेकर विपक्ष चला रहा नकारात्मक एजेंडा: भूपेंद्र सिंह चौधरी*

*त्रुटिहीन मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव - भूपेन्द्र चौधरी*

*फुलप्रूफ बूथ प्रबंधन पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता - भूपेन्द्र चौधरी* सुलतानपुर,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि एसआईआर मतदाताओं के लिए एक विधिक प्रकिया है लेकिन विपक्ष इसको लेकर नकारात्मक एजेंडा चला रहा है।बुधवार शाम भाजपा जिला कार्यालय पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को संवैधानिक ढंग से अपनी बात रखने का अधिकार है। देश की न्याय पालिका पर सभी को विश्वास है। हम सब लोग मिलकर उसका पालन करते हैं। मतदाताओं के लिए एआईआर एक विधिक प्रक्रिया है लेकिन कांग्रेस और सपा इस मामले में नकारात्मक एजेंडा चला रहे हैं। समाज को गुमराह कर रहे हैं। लंबी पराजय के बाद कांग्रेस पार्टी अपना मूल्यांकन नहीं कर रही है।संवैधानिक संस्थाओं पर सिर्फ प्रश्न खड़ा रही है। इन लोगों को अपना चेहरा देखना चाहिए। शीशे को दोष ठहराना ठीक नहीं है।बिहार जीत पर उन्होंने कहा कि यह सुशासन व विकास की जीत है।एनडीए का कुनबा एक साथ मिलकर चुनाव लडा़।जनता ने अभूतपूर्व आशीर्वाद दिया।हम वहां जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट पर कहा कई एजेंसी मिलकर हर ऐंगल पर जांच कर रही है। विदेशी ऐंगल भी हो सकता हैं।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित एसआईआर की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक घर तक जाने का आह्वान किया। उन्होंने पात्र व नये मतदाताओं को वोटर सूची में जुड़वाने के लिए फार्म भरवाने में मदद करने को कहा। उन्होंने बताया पार्टी ने विधानसभा स्तर पर बीएलए 1, बीएलए 2 के साथ - साथ बूथ प्रवासी की संयुक्त टीम का गठन किया है। कार्यकर्ता एसआई आर को भूत सशक्तिकरण का हथियार बनाएं। फुलप्रूफ बूथ प्रबंधन पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।त्रुटिहीन मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने स्वागत भाषण करते हुए मुख्य अतिथि सहित सभी का आभार प्रकट किया। संचालन विजय त्रिपाठी ने किया।मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष वाराणसी से लखनऊ जाते समय एक घंटा 35 मिनट कार्यालय पर रूके।एसआईआर को लेकर जिले के सभी 26 मण्डलों की समीक्षा की।वह करीब 6.35 पर लखनऊ के लिए रवाना हो गए। बैठक में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, विनोद सिंह, डॉ सीताशरण त्रिपाठी, राजेश गौतम, डॉ आरए वर्मा,ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी,प्रवीन कुमार अग्रवाल, योगेंद्र प्रताप सिंह,आनन्द जायसवाल, घनश्याम चौहान, कृपाशंकर मिश्रा,विजय रघुवंशी, अशोक कुमार सिंह, संजय त्रिलोकचंदी, आलोक आर्या,संदीप सिंह, प्रदीप शुक्ला, शशीकांत पाण्डेय, धर्मेन्द्र कुमार, अनीता पाण्डेय, सुनील वर्मा, बबिता तिवारी, मनीषा पांडेय, विवेक सिंह, आशीष सिंह रानू, संजय सोमवंशी, डिंपल सिंह, सर्वेश मिश्रा समेत जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, मण्डल प्रवासी आदि मौजूद रहे ‌
आजमगढ़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में टीबी मुक्त अभियान के तहद लोगों को दिया गया प्रशिक्षण
आजमगढ़:  प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान , सेन्ट्रल टी बी डीविजन, राज्य टी बी यूनिट एवं इम्पैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के तहत वर्ल्ड हेल्थ पाटनर्स संस्था द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। ये स्वास्थ्य कर्मी एवं प्रशिक्षित लोगों गांव गांव घर घर , एवं समुदाय के बीच जाकर लोगों में टी बी बीमारी के बारे में जागरूक करेंगे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने बताया की किसी भी कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जनप्र सहयोग जरूरी है। विना जन सहयोग के कोई भी काम सम्भव नहीं है। प्रशिक्षण लेने के बाद अपने गांव के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य अधिकारी के सहयोग से समुदाय , स्कूलों ,रोगी प्रदाता बैठक करेंगे। जो मरीज दवा बीच में छोड़ दिए है उनसे मिल कर अपने कहानी सुनाकर उनको समझा बुझाकर कर पुनः इलाज शुरू कराने का कार्य करेंगे। उन्होंने ने कहा कि साथ जनपद के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जो पेशेन्ट दवा खा कर ठीक हो चुके हैं उनसे बात कर के एवं मिल कर टी बी चैम्पियन के रूप में चयनित किया जायेगा ।और उनको एक दिन का प्रशिक्षण देकर टी बी चैम्पियन के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया जायेगा । प्रशिक्षण में रमेश चौहान वर्ल्ड हेल्थ पाटनर्स के डी एल गौरव सिंह और सी सी शिव प्रकाशआदि मौजूद रहे।
जनता इंटर कॉलेज नगरा में पूर्व शिक्षक परमात्मानंद पांडे के निधन पर शोकसभा आयोजित
संजीव सिंह बलिया। नगरा:जनता इंटर कॉलेज नगरा में बुधवार को विद्यालय के पूर्व शिक्षक परमात्मानंद पांडे के निधन पर एक भावपूर्ण शोकसभा आयोजित की गई। शोकसभा का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ. उमेश चंद्र पांडेय के निर्देशन में किया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक योगदान को याद किया। सभी ने कहा कि परमात्मानंद पांडे अनुशासनप्रिय, कर्मठ और विद्यार्थियों के हित में सदैव प्रयत्नशील शिक्षक थे। उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।कार्यक्रम में रवीन्द्र सिंह, अंजनी सिंह, अखिलेश सिंह, दिव्य प्रताप सिंह, चंद्रमणि त्रिपाठी, जगत नारायण मौर्य, सुनील यादव सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे। अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
झारखंड के मौसम ने ली नई करवट: शीतलहर थमने से 10 जिलों का पारा 10°C से ऊपर; 23 नवंबर से छा सकते हैं आंशिक बादल

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: झारखंड के मौसम ने 19 नवंबर से नई करवट ली है, जिससे राज्य में शीतलहर का प्रकोप थम गया है और कनकनी कम हो गई है। मौसम केंद्र, रांची के मुताबिक उत्तरी-पूर्वी हवाओं के चलने से यह बदलाव आया है। दो दिन पहले तक राज्य के 10 जिलों का न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे था, जो अब 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है।

आगामी दिनों का मौसम पूर्वानुमान

22 नवंबर तक: सुबह के वक्त हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रह सकता है, लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा।

23 नवंबर से 25 नवंबर तक: सुबह को कोहरा या धुंध के बाद आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान भी न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने का अनुमान है।

तापमान की स्थिति

पिछले 24 घंटों में तापमान में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है:

न्यूनतम तापमान: गुमला में 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि दो दिन पहले यह 6.6 डिग्री सेल्सियस था। 19 नवंबर को शाम 5:30 बजे तक डाल्टनगंज में 11.3°C, रांची में 12.4°C, और जमशेदपुर में 13.6°C रिकॉर्ड हुआ।

अधिकतम तापमान: गोड्डा में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

लापरवाही से बचने की सलाह

मौसम केंद्र ने राहत के बावजूद राज्यवासियों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। सुबह धूप निकलने से पहले और शाम को सूर्य ढलने के बाद ठंड का अहसास जारी रहेगा।

बीपी के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का सेवन करें।

गर्म भोजन का सेवन, व्यायाम, योगा और विटामिन-सी से भरपूर फल/सब्जियों का सेवन करने की सलाह दी गई है, ताकि ब्लड सर्कुलेशन बना रहे।

आजमगढ़ : तहबरपुुुुर में आयोजित खेल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम दिखाया, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
जमगढ़। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुुुुर में पड़ने वाले श्री शंकर जी दुर्गा जी इण्टर कालेज खरचलपुर के प्रांगण में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं अपना दमखम दिखाया। बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन उपजिलाधिकारी निजामाबाद चन्द्र प्रकाश सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण, ध्वजारोहण एवं शांति एवं सदभाव का प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया। तत्पश्चात गत वर्ष चैम्पियन द्वारा मशाल जुलूस के बाद पीटी प्रदर्शन के साथ खेल का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में दौड़ जूनियर बालक वर्ग 100 मी दीपक प्रथम धनियाकुंडी, ऋषभ द्वितीय यूपीएस गौरा, किशन तृतीय यूपीएस चकवारी, 200 मीटर बालक वर्ग ऋषभ कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा,शैलेश द्वितीय पीएम श्री धनियाकुंडी, प्रदीप यादव तृतीय यूपीएस लखनूपुर, 400 मी बालक वर्ग आदर्श प्रथम जमालपुरकाजी, कुलदीप गौड़ द्वितीय यूपीएस चकबारी, दुर्ग विजय तृतीय पीएम श्री धनियाकुंडी, बालिका वर्ग जूनियर 100 मी प्रतिस्पर्धा में अंतिमा प्रथम कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा, सृष्टि द्वितीय कंपोजिट विद्यालय सरदहा, दुर्गविजय तृतीय पीएम श्री धनियाकुंडी, 200 मीटर बालिका वर्ग में आंचल प्रथम कस्तूरबा तहबरपुर, अंकिता द्वितीय यूपीएस धनियाकुंडी, वैष्णवी तृतीय चंदाभारी, प्राथमिक दौड़ बालक वर्ग 50 मी, शिव शंकर प्रथम प्राथमिक विद्यालय मधशिया द्वितीय, साहिल शर्मा द्वितीय प्राथमिक विद्यालय पूराअचानक, आकाश यादव तृतीय प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर,100 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में प्रिंस यादव प्रथम पूराअचानक उदयभान द्वितीय धनिया कुंडी शशांक यादव तृतीय प्राथमिक विद्यालय नवापुरा, 200 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में श्रेयांश प्रथम मुकुंदपुर, उदयभान द्वितीय धनियाकुंडी, करन तृतीय मधसिया द्वितीय। 400 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में आयुष प्रथम पूराअचानक, रवि यादव द्वितीय नवापुरा, आर्यन तृतीय मधसिया द्वितीय स्थान पर रहा। इसके अलावा बाली बाल,कबड्डी,खो खो, कुश्ती, सुलेखा मानचित्र, अंताक्षरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने अपना जौहर दिखाया। खेल भावनाओं को जगाने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव व खेल प्रभारी नर्वदेश्वर उपाध्याय ने विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी, निजामाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन अलाउद्दीन, संतोष राय,स्वामी नाथ यादव, दिनेश पाल,राम आशीष राय, संतोष राय, सुबेदार यादव, राजभवन,ममता राय, शालिनी राय, नीलम यादव राजकुमार यादव ,उदय प्रताप, हनुमान गुप्ता, गुरु प्रसाद गुप्ता, दिनेश यादव, संतोष कुमार यादव, चन्द्र शेखर राय,लाल चंद, सुरेश राम,लाल जी यादव, दिनेश यादव,सहित शिक्षक शिक्षिकाये एवं अभिभावक मौजूद रहे।