विधि विधान से पूजा अर्चना कर समर संग्राम फिल्म की शूटिंग प्रारंभ
लहरपुर सीतापुर नगर के एक निजी लान मे मंगलवार को अवध गंगा फिल्म के बैनर तले समर संग्राम फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया। फिल्म के निर्माता व अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने बताया कि, समर संग्राम एक भोजपुरी फिल्म है जिसकी शूटिंग क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर की जाएगी उन्होंने बताया कि फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी प्रमुख स्थान दिया जाएगा, उन्होंने बताया कि उनके द्वारा इससे पहले, मोहे रंग दे प्यार के रंग संजना, इश्क नचाए बीच बाजार, जियब तोहरे खातिर, व एसीपी संग्राम फिल्म का निर्माण किया जा चुका है, उन्होंने बताया कि समर संग्राम एक पारिवारिक फिल्म है जिसमें एक्शन रोमांस और कॉमेडी को प्रमुख रूप से दिखाया जाएगा फिल्म की अभिनेत्री मधु सिंह राजपूत, प्रियंका मैराज, नीतू सिंह है व फिल्म डायरेक्टर सचिन यादव, म्यूजिक डायरेक्टर साजन मिश्रा व फिल्म मे विलेन के रोल मे रजनीश पाठक है, समर संग्राम की शूटिंग प्रारंभ होने से पहले पंडित अखिलेश शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना की जिसमें फिल्म मे प्रतिभाग करने वालो के साथ साथ भारी संख्या मे स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया।
एसआईआर से अल्पसंख्यको में घबराहट-उज्जवल रमण सिंह। बीएलओ अपने कार्य को सही से नही कर रहे।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सांसद उज्जवल रमण सिंह राज्यभाषा संसदीय समिति संयोजक के तौर पर हैदराबाद में बैठक संचालित कर आज जैसे आये वैसे ही लोगो से मिल रही लगातार शिकायत कि खासकर अल्पसंख्यक समुदाय की तरफ से कि वोटर लिस्ट से उनके नाम गायब किए जा रहे है लोगो के वोटर लिस्ट में नाम होने के वावजूद फोटो वाले फार्म बीएलओ द्वारा नही दिए जा रहे है या बीएलओ घर घर न जाकर किसी क्षेत्र के किसी प्रभावशाली व्यक्ति के यहाँ बैठकर फार्म देने व जमा करने का काम कर रहे है इन सब शिकायत के मद्देनजर वो चकदौन्दी नैनी में पहुंच गए जहां पर लोग वोटर लिस्ट में अपने नाम देखकर फार्म प्राप्त करना चाह रहे थे।सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि जहां मोहल्ले के लो बेच कुर्सी लगा कर वोटर लिस्ट चेक कर रहे थे वहाँ पर बीएलओ नही थे तत्काल सांसद ने एसडीएम करछना को फोन मिलवाया वो नही उठा तहसीलदार करछना से वार्ता हुई तो उभारी गांव में बड़ी संख्या में फार्म की इन्ट्री किसी और कालम में कर दिया गया जिससें फिर से लोगो को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए एफीडेविट देना होगा जिसको सही कराने के लिए सांसद ने तहसीलदार से कहा।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने एसआईआर पर कहा कि बिना जनता को सही जानकारी दिए इसे लागू कर दिया गया और यहाँ तक कि अधिकतर बीएलओ और अधिकारियो की भी इसकी प्रापर जानकारी नही है।सांसद ने कहा कि किसी को घबराने की जरुरत आप लोग वोटर लिस्ट में अपने नाम चेक कर फार्म भरे और जब नये नाम जुड़ने का समय आये तो उसमे छूटे नामो को जुड़वाऐ किसी के साथ नाइंसाफी नही होने पायेगी घबराने की जरूरत नही है सड़क से लेकर संसद तक आप लोगो की लड़ाई लड़ी जायेगी।

प्रयागराज की छात्रा को मिली ब्रिटैन की प्रतिष्ठित स्यूरेस स्कॉलरशिप के तहत पीएचडी में हुआ चयन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्रा रह चुकी फाफामऊ इलाहाबाद निवासी उर्वशी यादव का चयन ब्रिटेन की प्रतिष्ठित स्वानसी यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए हुआ है।वह ऊर्जा एवं नवाचार के क्षेत्र में"फ्लोराइड आयन बैटरियो हेतु पॉलिमर इलेक्ट्रोड के विकास"नामक विषय पर केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर अंजी मुनान्गी रेड्डी एवं प्रोफेसर शिरीन एलेक्सेंडर के मार्गदर्शन में शोध करेगी। इस फ़ेलोशिप के तहत उर्वशी को 4 वर्षो के लिए अनुदान प्राप्त होगा और उनका शोध 30 सितंबर 2029 तक चलेगा।

उर्वशी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय से 2022 में स्नातक (गणित) एवं 2024में परास्नातक भौतिकी विभाग से किया हैं। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक एवं परास्नातक दोनों की गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक के अध्ययन के दौरान वह महिला छत्रावास के हाल ऑफ़ रेजीडेन्सी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई की।परास्नातक के बाद उन्होंने कुछ दिनों तक आईआईटी रुड़की के भौतिकी विभाग में भी शोध कार्य किया।इस अवसर पर भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर के एन उत्तम ने प्रसन्नता जाहिर की साथ में विभाग के प्रोफेसर फूल सिंह यादव प्रो.राम मनोहर प्रोफेसर विवेक तिवारी प्रो.अशील कुमार प्रो.कमलेश प्रो.ठाकुर प्रसाद प्रो.राजन वालिया प्रो.तारकेश्वर त्रिवेदी प्रो.कमलेश प्रोफेसर सरिता ने बधाई दी।

प्रो.के एन उत्तम के अनुसार उर्वशी ने परास्नातक का डेज़र्टेशन उनके मार्गदर्शन में किया था और वह बहुत ही होनहार छात्रा है।इसके अलावा उर्वशी के गावं में हर्ष का माहौल है।उर्वशी के पिता रतन सिंह यादव थल सेना से रिटायर हैं जबकि माता उमेश देवी एक कुशल गृहणी है।इन्होने इस सफलता का श्रेय उर्वशी के कठिन परिश्रम और विज्ञान के प्रति लगन को दिया है।

उत्तर मध्य रेलवे प्रधान कार्यालय में अधिकारियो का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे प्रधान कार्यालय सूबेदारगंज प्रयागराज के अरावली सभागार में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी मुदित चन्द्रा के मार्ग निर्देशन में अधिकारियों के प्रशिक्षण का एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ज्ञात हो कि रेलवे में कार्यरत सभी अधिकारियो को iGOT का कोर्स पूरा करना अनिवार्य है।

इसके लिए रेलवे बोर्ड ने 08 कोर्स डिजाईन किए है जिसमें से 03 कोर्स सभी अधिकारियो के लिए अनिवार्य है शेष 05 कोर्स में से कम से कम 02 कोर्स पूरा करना अर्थात 50% से ज्यादा कोर्स पूरा करना सभी अधिकारियो के लिए अनिवार्य है।यह कोर्स अधिकारियो के वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट में ऑटोमैटिक दर्ज हो जाएगी जो अधिकारी इस कोर्स को पूरा नहीं करेगे उनके वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट भरते समय उनका परफॉरमेंस देखा जाएगा।

इस सम्बन्ध में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर मध्य रेलवे के सभी विभागों के अधिकारियो एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षको ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में सहायक कार्मिक अधिकारी लव कुश द्वारा सभी अधिकारियो को इस संबंध में सभी जानकारी प्रदान की गई।इसमें यह भी बताया गया कि सभी अधिकारी के iGOT पोर्टल पर दर्ज मोबाईल नम्बर एवं ईमेल आईडी और परिचय पोर्टल में में दर्ज मोबाईल नम्बर एवं ईमेल आईडी समान होना चाहिए।

यदि नही है तो प्रोफाइल कैसे अपडेट किया जाए इसकी जानकारी दी गई ताकि अधिकारियो द्वारा iGOT पोर्टल पर पूरा किया गया कोर्स वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट में ऑटोमैटिक दर्ज हो जाए अन्यथा दूसरे मोबाईल नम्बर एवं ईमेल आईडी से किया गया कोर्स वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट में ऑटोमैटिक दर्ज नही होगा और उनकी मार्किग कम हो जाएगी।

जानसठ खतौली तिराहे पर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, दोपहिया वाहन चालकों में मचा हड़कंप

ब्रह्म प्रकाश शर्मा,मुजफ्फरनगर।जानसठ। यातायात नियमों के अनुपालन और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जानसठ पुलिस ने मंगलवार को खतौली तिराहे पर एक व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान इतना सघन था कि नियमों का उल्लंघन कर रहे दुपहिया वाहन चालकों में अचानक हड़कंप मच गया, और कई चालक पुलिस को देखकर रास्ते से भागने का प्रयास करते दिखे।

मंगलवार को यह विशेष चेकिंग अभियान थाना जानसठ के सीनियर सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में चलाया गया। पुलिस बल ने तिराहे पर आने-जाने वाले प्रत्येक दोपहिया वाहन को रोककर उनके कागजात, हेलमेट और अन्य सुरक्षा मानकों की गहनता से जाँच की। चेकिंग के दौरान, कई ऐसे दोपहिया वाहन चालक सामने आए जो हेलमेट नहीं पहने थे, उनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, या वाहनों के पंजीकरण और प्रदूषण के कागजात अधूरे थे।

एसएसआई रामवीर सिंह और उनकी पुलिस टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे तमाम वाहन चालकों के मौके पर ही चालान काटे। यह कार्रवाई उन लोगों के लिए एक कड़ा संदेश थी जो सड़क सुरक्षा को नजरअंदाज करते हैं। जैसे ही पुलिस ने चेकिंग शुरू की, तिराहे पर मौजूद दोपहिया वाहन चालकों में भगदड़ मच गई। बहुत से चालक पुलिस को देखकर गलत दिशा में भागने या अपने वाहनों को तुरंत मोड़कर वापस जाने का प्रयास करने लगे। हालांकि, पुलिस टीम की मुस्तैदी के चलते ऐसे प्रयासों को नाकाम कर दिया गया।

एसएसआई रामवीर सिंह ने बताया कि यह चेकिंग अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाया जा रहा है और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से चलाया जाता है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे हमेशा हेलमेट पहनें और अपने साथ वैध कागजात रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 के शत-प्रतिशत ईएफ डिजिटाईजेशन करने वाले 3 बीएलओ को डीएम ने किया सम्मानित

लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ भ्रान्तियों को दूर कर जन जन तक पहुंचाए एसआईआर की सही जानकारी: डीएम

अपील-एसआईआर के तहत जल्द भरें गणना फार्म, अंतिम तिथि 4 दिसम्बर

फर्रूखाबाद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 कार्यक्रम के अंतर्गत समयावधि से पूर्व ईएफ डिजिटाईजेशन का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले 3 बीएलओ को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कलैक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और अन्य कार्मिकों को भी इसी उत्साह के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता कर अपील कीहै कि प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से जन-जन तक एसआईआर के बारे में सही जानकारी पहुंचायें और भ्रान्तियों को दूर करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

जनपद में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 कार्यक्रम के अंतर्गत ईएफ डिजिटाईजेशन का कार्य चल रहा है, जिसमें 192 कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या- 140 नसरुल्लापुर निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ रंजीत कुमार, विधान सभा क्षेत्र 195 भोजपुर के भाग संख्या-267 दान मंडी निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ ममता दीक्षित व 195 विधान सभा भोजपुर के भाग संख्या 214 के बी0एल0ओ0 मधूप कुमार शाक्य ने ईएफ डिजीटाईजेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया है, जिस पर जिलाधिकारी ने आज तीन बीएलओ को सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य हो रहा है, मीडिया के माध्यम से जनता को यह संदेश पहुंचाना है कि एसआईआर के प्रथम चरण की अंतिम तिथि 4 दिसम्बर है, बीएलओ के द्वारा सभी के घरों में गणना फार्म पहुंचाये जा रहे हैं, सभी लोग जल्द से जल्द अपना अपना फार्म भरकर बीएलओ के पास जमा करा दें, यदि फार्म भरने में कोई कठिनाई आ रही है तो इसके लिए पंचायत स्तर के कर्मचारी जैसे पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, लेखपाल, बीएलओ आदि की सहायता ले सकते हैं, ये कर्मचारी आपका फार्म स्वयं भरकर आपसे वैरिफाई कराने के उपरान्त हस्ताक्षर करायेंगें और जमा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रांति पर विश्वास न करें, किसी भी वैद्य मतदाता का नाम नहीं कटेगा।जिलाधिकारी ने एसआईआर के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराया गया गणना फार्म ऑफलाइन के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी भरा जा सकता है। निर्वाचक https://voters.eci.gov.in/ पर विगत विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली मे अपना और संबंधित रिश्तेदारों का नाम देख सकते हैं और गणना प्रपत्र से विवरण उपलब्ध करा सकते हैं। सहायता के लिए, निर्वाचक संबंधित बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उन निर्वाचकों को नोटिस जारी करेगा जिनका गणना-प्रपत्र में दिया गया विगत विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली का विवरण या तो उपलब्ध नहीं है या डेटाबेस से मेल नहीं खाता है।

नोटिस प्राप्त होने पर निर्वाचक को निम्नलिखित श्रेणियों के आधार पर अभिलेख उपलब्ध कराने होंगे l किसी भी केंद्र सरकार/राज्य सरकार/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के नियमित कर्मचारी/पेंशनभोगी को जारी किया गया कोई भी पहचान पर/पैंशन भुगतान आदेश,01.07.1987 से पहले सरकार स्थानीय प्राधिकरणों/बैंकों/डाकघर/एलआईसी/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा भारत में जारी किया गया कोई भी पहचान पत्र/प्रमाणपत्र/अभिलेख,सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट,मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालयों द्वारा जारी मैट्रिकुलेशन शैक्षणिक प्रमाण पत्र

सक्षम राज्य प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र

वन अधिकार प्रमाण पत्र सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी ओबीसी/एससी/एसटी या कोई भी जाति प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (जहाँ भी हो), राज्य स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा तैयार किया गया परिवार रजिस्टर। सरकार द्वारा जारी कोई भी भूमि/मकान आवंटन प्रमाण पत्र, आधार के लिए, आयोग के पत्र संख्या 23/2025-ईआरएस/खंड ॥ दिनांक 09.09.2025 (अनुलग्नक ॥ द्वारा जारी निर्देश लागू होने। बिहार एसआईआर की मतदाता सूची का अंश. 01.07.2025 की संदर्भ तिथि के अनुसार,यदि भारत के बाहर जन्म हुआ है (विदेश में भारतीय मिशन द्वारा जारी जन्म पंजीकरण का प्रमाण संलग्न करें) यदि पंजीकरण/नागरिकीकरण द्वारा भारतीय नागरिकता प्राप्त की है (नागरिकता पंजीकरण प्रमाणपत्र संलग्न करें) l जिलाधिकारी ने पत्रकारों से अपील की है कि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मीडिया है, इसलिए एसआईआर को लेकर जनता में यदि कोई भ्रान्तियां फैली हों तो उन्हें दूर करें, सही जानकारी उन तक पहुंचाए और इस अभियान में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिलाधिलारी सदर,अपर उप जिलाधिलारी सदर व कर्मचारी व पत्रकार उपस्थित रहे।

महिलाओं को दिया गया होममेड अगरबत्ती मेकिंग का प्रशिक्षण, विधायक ने महिलाओं को दिए प्रमाण पत्र

फर्रुखाबाद ।बैंक ऑफ़ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को “बेसिक्स ऑफ़ होममेड अगरबत्ती मेकिंग” प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान सभा भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत संस्थान के निदेशक ओमेन्द्र सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया l समापन कार्यक्रम में विधायक ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएँ आज आत्मनिर्भरता और प्रगति का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और घरेलू उद्योग स्थापित करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

संस्थान के प्रशिक्षकों ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को अगरबत्ती निर्माण की मूल तकनीकों से परिचित कराना और उन्हें स्व-रोजगार के लिए सक्षम बनाना था। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण एवं बाज़ार में उपलब्ध संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम का सफल संचालन संकाय सदस्य दिव्यांशु मिश्रा द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराया।

इस दौरान सहायक सोमेश शर्मा ने बताया कि संस्थान जल्द ही डेयरी फार्मिंग, सेल फोन रिपेयिरिंग एवं सॉफ्ट टॉय मेकिंग के नए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। ये सभी प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क होंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण प्रारंभ हो चुके हैं, और इच्छुक ग्रामीण युवा फतेहगढ़ स्थित संस्थान के कार्यालय में पहुँचकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

अंत में प्रतिभागी महिलाओं ने संस्थान एवं मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण ने उनके आत्मविश्वास में वृद्धि की है और उन्हें स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है।बैंक ऑफ़ इंडिया आरसेटी भविष्य में भी महिलाओं एवं युवाओं के कौशल विकास और सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए ऐसे उपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।

यात्रा अलर्ट: तकनीकी कारणों से रांची रेल मंडल में कई ट्रेनें रद्द

रांची, टाटानगर और राउरकेला रूट पर परिचालन बाधाओं के कारण रेलवे ने कुछ महत्वपूर्ण पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

रद्द की गई ट्रेनों की सूची (25 से 27 नवंबर)

ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम/रूट रद्द होने की तिथियाँ रूट के प्रमुख स्टेशन

68065/68066 टाटानगर-राउरकेला पैसेंजर निर्धारित दिनों के लिए रद्द (पूरी जानकारी रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं) टाटानगर, राउरकेला

58659 टाटानगर-मेमू पैसेंजर 25, 26 और 27 नवंबर टाटानगर से शुरू होने वाली

58660 राउरकेला-रांची पैसेंजर 25 और 26 नवंबर राउरकेला, रांची

68035 राउरकेला-टाटानगर पैसेंजर 25, 26 और 27 नवंबर राउरकेला, टाटानगर

68036 टाटानगर-राउरकेला मेमू पैसेंजर 25, 26 और 27 नवंबर टाटानगर, राउरकेला

यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना

सतर्कता: 25, 26 और 27 नवंबर को इन मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्री अपनी यात्रा योजना की पुष्टि करें और आवश्यक बदलाव करें।

कारण: ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय तकनीकी वजहों और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

वैकल्पिक व्यवस्था: यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा के लिए अन्य उपलब्ध वैकल्पिक ट्रेनों का उपयोग करें।

रेल प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि तकनीकी बाधाएं दूर होते ही ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएंगी।

बच्ची से नाबालिग ने किया रेप,आरोपी हिरासत में

*साइकिल में हवा भरवाने गई बच्ची के साथ वारदात

गोंडा।जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में 8 वर्ष की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है।आरोप है कि गांव में अपने ननिहाल में रह रहे 14 साल के नाबालिग ने इस घटना को अंजाम दिया।बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी,जिसके बाद लड़की के परिजन मनकापुर कोतवाली पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध तहरीर दिया।पुलिस के अनुसार आरोपी नाबालिग बलरामपुर जिले का निवासी है और मनकापुर कोतवाली अंतर्गत एक गांव में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता है।घटना कल देर शाम की है जब 8 वर्षीय बच्ची अपनी साइकिल में हवा भरवाने घर से कुछ दूरी पर गई थी।आरोप है कि नाबालिग आरोपी उसे बहला फुसलाकर नहर पुलिया के पास ले गया और दुष्कर्म किया।

घटना के बाद बच्ची रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई।जब बच्ची के परिजन आरोपी नाबालिग के ननिहाल पहुंचे और शिकायत की,तो उसके परिजनों ने घटना से इन्कार कर दिया।इसके बाद परिजनों ने पुलिस से सम्पर्क किया।मनकापुर कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है।पीड़ित बच्ची का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में महिला डाक्टर द्वारा मेडिकल परीक्षण कराया गया है।पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

रेल पथ निरीक्षक संतोष चौरसिया निलम्बित

गोंडा।जिले में तीन महीने में तीन मालगाड़ियों के डिब्बे और इंजन बेपटरी होने के बाद रेलवे विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेल पथ निरीक्षक (pwi) संतोष चौरसिया को निलम्बित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं।रेलवे के अधिकारी सुरक्षित ट्रेन संचालन का दावा करते रहे हैं परन्तु इन घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है।बताते चलें कि पहली घटना 24 सितंबर को हुई थी।रेलवे यार्ड के मुख्य यार्ड मास्टर दफ्तर के पास लाइन नंबर 24 से बीसीएम लखनऊ जाते समय मालगाड़ी के पहले इंजन के चारों पहिये ट्रैक से उतर गये थे।

इस घटना के कारण शंटिंग का कार्य लगभग 5 घंटे तक बाधित रहा था।दूसरी घटना 1 नवंबर को सामने आई।जिसमें पत्थर की गिट्टी से लदी एक मालगाड़ी गोंडा की मेन लाइन नंबर 4 से कचेहरी की तरफ जा रही थी,तभी उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गये थे जिसके कारण ट्रेनों का संचालन तीन घंटे तक प्रभावित रहा था।तीसरी घटना हाल ही में 14 नवंबर को रात को हुई।रेलवे यार्ड के ट्रैक संख्या 45 पर शंटिंग कर रही मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था।

इन तीनों घटनाओं को लेकर अलग अलग जांच कमेटियों का गठन किया गया था,जिनके रिपोर्ट के आधार पर रेलवे विभाग ने कार्रवाई की है।इस संबंध में रेलवे विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि तीन घटनाएं सामने आने के बाद रेल पथ निरीक्षक संतोष चौरसिया को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं और रेलवे अपने स्तर पर भी अलग से जांच करा रहा है।

विधि विधान से पूजा अर्चना कर समर संग्राम फिल्म की शूटिंग प्रारंभ
लहरपुर सीतापुर नगर के एक निजी लान मे मंगलवार को अवध गंगा फिल्म के बैनर तले समर संग्राम फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया। फिल्म के निर्माता व अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने बताया कि, समर संग्राम एक भोजपुरी फिल्म है जिसकी शूटिंग क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर की जाएगी उन्होंने बताया कि फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी प्रमुख स्थान दिया जाएगा, उन्होंने बताया कि उनके द्वारा इससे पहले, मोहे रंग दे प्यार के रंग संजना, इश्क नचाए बीच बाजार, जियब तोहरे खातिर, व एसीपी संग्राम फिल्म का निर्माण किया जा चुका है, उन्होंने बताया कि समर संग्राम एक पारिवारिक फिल्म है जिसमें एक्शन रोमांस और कॉमेडी को प्रमुख रूप से दिखाया जाएगा फिल्म की अभिनेत्री मधु सिंह राजपूत, प्रियंका मैराज, नीतू सिंह है व फिल्म डायरेक्टर सचिन यादव, म्यूजिक डायरेक्टर साजन मिश्रा व फिल्म मे विलेन के रोल मे रजनीश पाठक है, समर संग्राम की शूटिंग प्रारंभ होने से पहले पंडित अखिलेश शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना की जिसमें फिल्म मे प्रतिभाग करने वालो के साथ साथ भारी संख्या मे स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया।
एसआईआर से अल्पसंख्यको में घबराहट-उज्जवल रमण सिंह। बीएलओ अपने कार्य को सही से नही कर रहे।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सांसद उज्जवल रमण सिंह राज्यभाषा संसदीय समिति संयोजक के तौर पर हैदराबाद में बैठक संचालित कर आज जैसे आये वैसे ही लोगो से मिल रही लगातार शिकायत कि खासकर अल्पसंख्यक समुदाय की तरफ से कि वोटर लिस्ट से उनके नाम गायब किए जा रहे है लोगो के वोटर लिस्ट में नाम होने के वावजूद फोटो वाले फार्म बीएलओ द्वारा नही दिए जा रहे है या बीएलओ घर घर न जाकर किसी क्षेत्र के किसी प्रभावशाली व्यक्ति के यहाँ बैठकर फार्म देने व जमा करने का काम कर रहे है इन सब शिकायत के मद्देनजर वो चकदौन्दी नैनी में पहुंच गए जहां पर लोग वोटर लिस्ट में अपने नाम देखकर फार्म प्राप्त करना चाह रहे थे।सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि जहां मोहल्ले के लो बेच कुर्सी लगा कर वोटर लिस्ट चेक कर रहे थे वहाँ पर बीएलओ नही थे तत्काल सांसद ने एसडीएम करछना को फोन मिलवाया वो नही उठा तहसीलदार करछना से वार्ता हुई तो उभारी गांव में बड़ी संख्या में फार्म की इन्ट्री किसी और कालम में कर दिया गया जिससें फिर से लोगो को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए एफीडेविट देना होगा जिसको सही कराने के लिए सांसद ने तहसीलदार से कहा।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने एसआईआर पर कहा कि बिना जनता को सही जानकारी दिए इसे लागू कर दिया गया और यहाँ तक कि अधिकतर बीएलओ और अधिकारियो की भी इसकी प्रापर जानकारी नही है।सांसद ने कहा कि किसी को घबराने की जरुरत आप लोग वोटर लिस्ट में अपने नाम चेक कर फार्म भरे और जब नये नाम जुड़ने का समय आये तो उसमे छूटे नामो को जुड़वाऐ किसी के साथ नाइंसाफी नही होने पायेगी घबराने की जरूरत नही है सड़क से लेकर संसद तक आप लोगो की लड़ाई लड़ी जायेगी।

प्रयागराज की छात्रा को मिली ब्रिटैन की प्रतिष्ठित स्यूरेस स्कॉलरशिप के तहत पीएचडी में हुआ चयन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्रा रह चुकी फाफामऊ इलाहाबाद निवासी उर्वशी यादव का चयन ब्रिटेन की प्रतिष्ठित स्वानसी यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए हुआ है।वह ऊर्जा एवं नवाचार के क्षेत्र में"फ्लोराइड आयन बैटरियो हेतु पॉलिमर इलेक्ट्रोड के विकास"नामक विषय पर केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर अंजी मुनान्गी रेड्डी एवं प्रोफेसर शिरीन एलेक्सेंडर के मार्गदर्शन में शोध करेगी। इस फ़ेलोशिप के तहत उर्वशी को 4 वर्षो के लिए अनुदान प्राप्त होगा और उनका शोध 30 सितंबर 2029 तक चलेगा।

उर्वशी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय से 2022 में स्नातक (गणित) एवं 2024में परास्नातक भौतिकी विभाग से किया हैं। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक एवं परास्नातक दोनों की गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक के अध्ययन के दौरान वह महिला छत्रावास के हाल ऑफ़ रेजीडेन्सी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई की।परास्नातक के बाद उन्होंने कुछ दिनों तक आईआईटी रुड़की के भौतिकी विभाग में भी शोध कार्य किया।इस अवसर पर भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर के एन उत्तम ने प्रसन्नता जाहिर की साथ में विभाग के प्रोफेसर फूल सिंह यादव प्रो.राम मनोहर प्रोफेसर विवेक तिवारी प्रो.अशील कुमार प्रो.कमलेश प्रो.ठाकुर प्रसाद प्रो.राजन वालिया प्रो.तारकेश्वर त्रिवेदी प्रो.कमलेश प्रोफेसर सरिता ने बधाई दी।

प्रो.के एन उत्तम के अनुसार उर्वशी ने परास्नातक का डेज़र्टेशन उनके मार्गदर्शन में किया था और वह बहुत ही होनहार छात्रा है।इसके अलावा उर्वशी के गावं में हर्ष का माहौल है।उर्वशी के पिता रतन सिंह यादव थल सेना से रिटायर हैं जबकि माता उमेश देवी एक कुशल गृहणी है।इन्होने इस सफलता का श्रेय उर्वशी के कठिन परिश्रम और विज्ञान के प्रति लगन को दिया है।

उत्तर मध्य रेलवे प्रधान कार्यालय में अधिकारियो का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे प्रधान कार्यालय सूबेदारगंज प्रयागराज के अरावली सभागार में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी मुदित चन्द्रा के मार्ग निर्देशन में अधिकारियों के प्रशिक्षण का एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ज्ञात हो कि रेलवे में कार्यरत सभी अधिकारियो को iGOT का कोर्स पूरा करना अनिवार्य है।

इसके लिए रेलवे बोर्ड ने 08 कोर्स डिजाईन किए है जिसमें से 03 कोर्स सभी अधिकारियो के लिए अनिवार्य है शेष 05 कोर्स में से कम से कम 02 कोर्स पूरा करना अर्थात 50% से ज्यादा कोर्स पूरा करना सभी अधिकारियो के लिए अनिवार्य है।यह कोर्स अधिकारियो के वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट में ऑटोमैटिक दर्ज हो जाएगी जो अधिकारी इस कोर्स को पूरा नहीं करेगे उनके वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट भरते समय उनका परफॉरमेंस देखा जाएगा।

इस सम्बन्ध में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर मध्य रेलवे के सभी विभागों के अधिकारियो एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षको ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में सहायक कार्मिक अधिकारी लव कुश द्वारा सभी अधिकारियो को इस संबंध में सभी जानकारी प्रदान की गई।इसमें यह भी बताया गया कि सभी अधिकारी के iGOT पोर्टल पर दर्ज मोबाईल नम्बर एवं ईमेल आईडी और परिचय पोर्टल में में दर्ज मोबाईल नम्बर एवं ईमेल आईडी समान होना चाहिए।

यदि नही है तो प्रोफाइल कैसे अपडेट किया जाए इसकी जानकारी दी गई ताकि अधिकारियो द्वारा iGOT पोर्टल पर पूरा किया गया कोर्स वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट में ऑटोमैटिक दर्ज हो जाए अन्यथा दूसरे मोबाईल नम्बर एवं ईमेल आईडी से किया गया कोर्स वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट में ऑटोमैटिक दर्ज नही होगा और उनकी मार्किग कम हो जाएगी।

जानसठ खतौली तिराहे पर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, दोपहिया वाहन चालकों में मचा हड़कंप

ब्रह्म प्रकाश शर्मा,मुजफ्फरनगर।जानसठ। यातायात नियमों के अनुपालन और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जानसठ पुलिस ने मंगलवार को खतौली तिराहे पर एक व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान इतना सघन था कि नियमों का उल्लंघन कर रहे दुपहिया वाहन चालकों में अचानक हड़कंप मच गया, और कई चालक पुलिस को देखकर रास्ते से भागने का प्रयास करते दिखे।

मंगलवार को यह विशेष चेकिंग अभियान थाना जानसठ के सीनियर सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में चलाया गया। पुलिस बल ने तिराहे पर आने-जाने वाले प्रत्येक दोपहिया वाहन को रोककर उनके कागजात, हेलमेट और अन्य सुरक्षा मानकों की गहनता से जाँच की। चेकिंग के दौरान, कई ऐसे दोपहिया वाहन चालक सामने आए जो हेलमेट नहीं पहने थे, उनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, या वाहनों के पंजीकरण और प्रदूषण के कागजात अधूरे थे।

एसएसआई रामवीर सिंह और उनकी पुलिस टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे तमाम वाहन चालकों के मौके पर ही चालान काटे। यह कार्रवाई उन लोगों के लिए एक कड़ा संदेश थी जो सड़क सुरक्षा को नजरअंदाज करते हैं। जैसे ही पुलिस ने चेकिंग शुरू की, तिराहे पर मौजूद दोपहिया वाहन चालकों में भगदड़ मच गई। बहुत से चालक पुलिस को देखकर गलत दिशा में भागने या अपने वाहनों को तुरंत मोड़कर वापस जाने का प्रयास करने लगे। हालांकि, पुलिस टीम की मुस्तैदी के चलते ऐसे प्रयासों को नाकाम कर दिया गया।

एसएसआई रामवीर सिंह ने बताया कि यह चेकिंग अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाया जा रहा है और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से चलाया जाता है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे हमेशा हेलमेट पहनें और अपने साथ वैध कागजात रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 के शत-प्रतिशत ईएफ डिजिटाईजेशन करने वाले 3 बीएलओ को डीएम ने किया सम्मानित

लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ भ्रान्तियों को दूर कर जन जन तक पहुंचाए एसआईआर की सही जानकारी: डीएम

अपील-एसआईआर के तहत जल्द भरें गणना फार्म, अंतिम तिथि 4 दिसम्बर

फर्रूखाबाद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 कार्यक्रम के अंतर्गत समयावधि से पूर्व ईएफ डिजिटाईजेशन का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले 3 बीएलओ को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कलैक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और अन्य कार्मिकों को भी इसी उत्साह के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता कर अपील कीहै कि प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से जन-जन तक एसआईआर के बारे में सही जानकारी पहुंचायें और भ्रान्तियों को दूर करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

जनपद में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 कार्यक्रम के अंतर्गत ईएफ डिजिटाईजेशन का कार्य चल रहा है, जिसमें 192 कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या- 140 नसरुल्लापुर निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ रंजीत कुमार, विधान सभा क्षेत्र 195 भोजपुर के भाग संख्या-267 दान मंडी निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ ममता दीक्षित व 195 विधान सभा भोजपुर के भाग संख्या 214 के बी0एल0ओ0 मधूप कुमार शाक्य ने ईएफ डिजीटाईजेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया है, जिस पर जिलाधिकारी ने आज तीन बीएलओ को सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य हो रहा है, मीडिया के माध्यम से जनता को यह संदेश पहुंचाना है कि एसआईआर के प्रथम चरण की अंतिम तिथि 4 दिसम्बर है, बीएलओ के द्वारा सभी के घरों में गणना फार्म पहुंचाये जा रहे हैं, सभी लोग जल्द से जल्द अपना अपना फार्म भरकर बीएलओ के पास जमा करा दें, यदि फार्म भरने में कोई कठिनाई आ रही है तो इसके लिए पंचायत स्तर के कर्मचारी जैसे पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, लेखपाल, बीएलओ आदि की सहायता ले सकते हैं, ये कर्मचारी आपका फार्म स्वयं भरकर आपसे वैरिफाई कराने के उपरान्त हस्ताक्षर करायेंगें और जमा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रांति पर विश्वास न करें, किसी भी वैद्य मतदाता का नाम नहीं कटेगा।जिलाधिकारी ने एसआईआर के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराया गया गणना फार्म ऑफलाइन के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी भरा जा सकता है। निर्वाचक https://voters.eci.gov.in/ पर विगत विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली मे अपना और संबंधित रिश्तेदारों का नाम देख सकते हैं और गणना प्रपत्र से विवरण उपलब्ध करा सकते हैं। सहायता के लिए, निर्वाचक संबंधित बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उन निर्वाचकों को नोटिस जारी करेगा जिनका गणना-प्रपत्र में दिया गया विगत विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली का विवरण या तो उपलब्ध नहीं है या डेटाबेस से मेल नहीं खाता है।

नोटिस प्राप्त होने पर निर्वाचक को निम्नलिखित श्रेणियों के आधार पर अभिलेख उपलब्ध कराने होंगे l किसी भी केंद्र सरकार/राज्य सरकार/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के नियमित कर्मचारी/पेंशनभोगी को जारी किया गया कोई भी पहचान पर/पैंशन भुगतान आदेश,01.07.1987 से पहले सरकार स्थानीय प्राधिकरणों/बैंकों/डाकघर/एलआईसी/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा भारत में जारी किया गया कोई भी पहचान पत्र/प्रमाणपत्र/अभिलेख,सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट,मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालयों द्वारा जारी मैट्रिकुलेशन शैक्षणिक प्रमाण पत्र

सक्षम राज्य प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र

वन अधिकार प्रमाण पत्र सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी ओबीसी/एससी/एसटी या कोई भी जाति प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (जहाँ भी हो), राज्य स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा तैयार किया गया परिवार रजिस्टर। सरकार द्वारा जारी कोई भी भूमि/मकान आवंटन प्रमाण पत्र, आधार के लिए, आयोग के पत्र संख्या 23/2025-ईआरएस/खंड ॥ दिनांक 09.09.2025 (अनुलग्नक ॥ द्वारा जारी निर्देश लागू होने। बिहार एसआईआर की मतदाता सूची का अंश. 01.07.2025 की संदर्भ तिथि के अनुसार,यदि भारत के बाहर जन्म हुआ है (विदेश में भारतीय मिशन द्वारा जारी जन्म पंजीकरण का प्रमाण संलग्न करें) यदि पंजीकरण/नागरिकीकरण द्वारा भारतीय नागरिकता प्राप्त की है (नागरिकता पंजीकरण प्रमाणपत्र संलग्न करें) l जिलाधिकारी ने पत्रकारों से अपील की है कि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मीडिया है, इसलिए एसआईआर को लेकर जनता में यदि कोई भ्रान्तियां फैली हों तो उन्हें दूर करें, सही जानकारी उन तक पहुंचाए और इस अभियान में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिलाधिलारी सदर,अपर उप जिलाधिलारी सदर व कर्मचारी व पत्रकार उपस्थित रहे।

महिलाओं को दिया गया होममेड अगरबत्ती मेकिंग का प्रशिक्षण, विधायक ने महिलाओं को दिए प्रमाण पत्र

फर्रुखाबाद ।बैंक ऑफ़ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को “बेसिक्स ऑफ़ होममेड अगरबत्ती मेकिंग” प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान सभा भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत संस्थान के निदेशक ओमेन्द्र सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया l समापन कार्यक्रम में विधायक ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएँ आज आत्मनिर्भरता और प्रगति का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और घरेलू उद्योग स्थापित करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

संस्थान के प्रशिक्षकों ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को अगरबत्ती निर्माण की मूल तकनीकों से परिचित कराना और उन्हें स्व-रोजगार के लिए सक्षम बनाना था। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण एवं बाज़ार में उपलब्ध संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम का सफल संचालन संकाय सदस्य दिव्यांशु मिश्रा द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराया।

इस दौरान सहायक सोमेश शर्मा ने बताया कि संस्थान जल्द ही डेयरी फार्मिंग, सेल फोन रिपेयिरिंग एवं सॉफ्ट टॉय मेकिंग के नए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। ये सभी प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क होंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण प्रारंभ हो चुके हैं, और इच्छुक ग्रामीण युवा फतेहगढ़ स्थित संस्थान के कार्यालय में पहुँचकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

अंत में प्रतिभागी महिलाओं ने संस्थान एवं मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण ने उनके आत्मविश्वास में वृद्धि की है और उन्हें स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है।बैंक ऑफ़ इंडिया आरसेटी भविष्य में भी महिलाओं एवं युवाओं के कौशल विकास और सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए ऐसे उपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।

यात्रा अलर्ट: तकनीकी कारणों से रांची रेल मंडल में कई ट्रेनें रद्द

रांची, टाटानगर और राउरकेला रूट पर परिचालन बाधाओं के कारण रेलवे ने कुछ महत्वपूर्ण पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

रद्द की गई ट्रेनों की सूची (25 से 27 नवंबर)

ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम/रूट रद्द होने की तिथियाँ रूट के प्रमुख स्टेशन

68065/68066 टाटानगर-राउरकेला पैसेंजर निर्धारित दिनों के लिए रद्द (पूरी जानकारी रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं) टाटानगर, राउरकेला

58659 टाटानगर-मेमू पैसेंजर 25, 26 और 27 नवंबर टाटानगर से शुरू होने वाली

58660 राउरकेला-रांची पैसेंजर 25 और 26 नवंबर राउरकेला, रांची

68035 राउरकेला-टाटानगर पैसेंजर 25, 26 और 27 नवंबर राउरकेला, टाटानगर

68036 टाटानगर-राउरकेला मेमू पैसेंजर 25, 26 और 27 नवंबर टाटानगर, राउरकेला

यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना

सतर्कता: 25, 26 और 27 नवंबर को इन मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्री अपनी यात्रा योजना की पुष्टि करें और आवश्यक बदलाव करें।

कारण: ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय तकनीकी वजहों और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

वैकल्पिक व्यवस्था: यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा के लिए अन्य उपलब्ध वैकल्पिक ट्रेनों का उपयोग करें।

रेल प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि तकनीकी बाधाएं दूर होते ही ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएंगी।

बच्ची से नाबालिग ने किया रेप,आरोपी हिरासत में

*साइकिल में हवा भरवाने गई बच्ची के साथ वारदात

गोंडा।जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में 8 वर्ष की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है।आरोप है कि गांव में अपने ननिहाल में रह रहे 14 साल के नाबालिग ने इस घटना को अंजाम दिया।बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी,जिसके बाद लड़की के परिजन मनकापुर कोतवाली पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध तहरीर दिया।पुलिस के अनुसार आरोपी नाबालिग बलरामपुर जिले का निवासी है और मनकापुर कोतवाली अंतर्गत एक गांव में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता है।घटना कल देर शाम की है जब 8 वर्षीय बच्ची अपनी साइकिल में हवा भरवाने घर से कुछ दूरी पर गई थी।आरोप है कि नाबालिग आरोपी उसे बहला फुसलाकर नहर पुलिया के पास ले गया और दुष्कर्म किया।

घटना के बाद बच्ची रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई।जब बच्ची के परिजन आरोपी नाबालिग के ननिहाल पहुंचे और शिकायत की,तो उसके परिजनों ने घटना से इन्कार कर दिया।इसके बाद परिजनों ने पुलिस से सम्पर्क किया।मनकापुर कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है।पीड़ित बच्ची का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में महिला डाक्टर द्वारा मेडिकल परीक्षण कराया गया है।पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

रेल पथ निरीक्षक संतोष चौरसिया निलम्बित

गोंडा।जिले में तीन महीने में तीन मालगाड़ियों के डिब्बे और इंजन बेपटरी होने के बाद रेलवे विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेल पथ निरीक्षक (pwi) संतोष चौरसिया को निलम्बित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं।रेलवे के अधिकारी सुरक्षित ट्रेन संचालन का दावा करते रहे हैं परन्तु इन घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है।बताते चलें कि पहली घटना 24 सितंबर को हुई थी।रेलवे यार्ड के मुख्य यार्ड मास्टर दफ्तर के पास लाइन नंबर 24 से बीसीएम लखनऊ जाते समय मालगाड़ी के पहले इंजन के चारों पहिये ट्रैक से उतर गये थे।

इस घटना के कारण शंटिंग का कार्य लगभग 5 घंटे तक बाधित रहा था।दूसरी घटना 1 नवंबर को सामने आई।जिसमें पत्थर की गिट्टी से लदी एक मालगाड़ी गोंडा की मेन लाइन नंबर 4 से कचेहरी की तरफ जा रही थी,तभी उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गये थे जिसके कारण ट्रेनों का संचालन तीन घंटे तक प्रभावित रहा था।तीसरी घटना हाल ही में 14 नवंबर को रात को हुई।रेलवे यार्ड के ट्रैक संख्या 45 पर शंटिंग कर रही मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था।

इन तीनों घटनाओं को लेकर अलग अलग जांच कमेटियों का गठन किया गया था,जिनके रिपोर्ट के आधार पर रेलवे विभाग ने कार्रवाई की है।इस संबंध में रेलवे विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि तीन घटनाएं सामने आने के बाद रेल पथ निरीक्षक संतोष चौरसिया को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं और रेलवे अपने स्तर पर भी अलग से जांच करा रहा है।