लंदन में बाबा साहेब की स्मृतियों के बीच भावुक हुए मुख्यमंत्री: "संविधान ने हमें सिर्फ अधिकार नहीं, सम्मान और गरिमा भी दी"
लंदन / रांची, 26 जनवरी 2026: 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने लंदन स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल (बाबा साहेब का ऐतिहासिक आवास) पहुँचकर संविधान निर्माता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने इस क्षण को अपने जीवन का सबसे 'भावुक और प्रेरणादायी' अनुभव बताया।
सामाजिक न्याय की आधारशिला को नमन
बाबा साहेब के उस घर में, जहाँ उन्होंने अपने छात्र जीवन के दौरान रहकर समानता का स्वप्न बुना था, मुख्यमंत्री ने उन्हें नमन करते हुए कहा:
![]()
"गणतंत्र दिवस के दिन बाबा साहेब के इस आवास में होना परम सौभाग्य की बात है। उनके समावेशी और समानतामूलक विचार ही आज हमारे सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों की सबसे मजबूत आधारशिला हैं।"
![]()
गेस्ट बुक में दर्ज किए अपने विचार
मुख्यमंत्री ने म्यूजियम का भ्रमण किया और उन ऐतिहासिक दस्तावेजों व स्मृतियों का अवलोकन किया जो बाबा साहेब के संघर्षपूर्ण जीवन को दर्शाते हैं। इस अवसर पर उन्होंने म्यूजियम की 'गेस्ट बुक' में अपने संदेश के माध्यम से बाबा साहेब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि बाबा साहेब ने देश के प्रत्येक नागरिक को सम्मान, गरिमा और स्वाभिमान के साथ जीने का संवैधानिक अधिकार प्रदान किया है।
![]()
गरिमामयी उपस्थिति
इस ऐतिहासिक दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन, झारखंड के मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार तथा अंबेडकर म्यूजियम के पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने बाबा साहेब के वैश्विक योगदान और आधुनिक भारत के निर्माण में उनकी भूमिका पर चर्चा की।
संविधान और हाशिये के समाज का जुड़ाव
मुख्यमंत्री ने रेखांकित किया कि बाबा साहेब की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता का ही परिणाम है कि आज भारत जैसा विविध देश एक सशक्त लोकतंत्र के रूप में खड़ा है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार बाबा साहेब के बताए 'शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो' के मार्ग पर चलकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाने के लिए संकल्पित है।








शिक्षा.उद्योग.कृत्रिम बुद्धिमत्ता तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश

















*जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


सुल्तानपुर में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों से सराबोर दिखाई दिया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई,जिसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत,नृत्य,भाषण एवं नाटक की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं।
कक्षा 5 से कक्षा 11 तक के विद्यार्थियों ने संविधान की आत्मा, मूल अधिकारों एवं कर्तव्यों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। कक्षा 10 और 12 के छात्र-छात्रों ने अपनी उपस्थिति से देशप्रेम दिखाया। विद्यार्थियों ने तिरंगे के रंगों से सजी आकर्षक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशप्रेम का संदेश दिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीया कार्पोरेट सिस्टर जेसी मारिया रही। उन्होंने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में विद्यार्थियों को सच्चा देशभक्त बनने,संविधान का सम्मान करने एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मे अतिथि सिस्टर माॅगारिटा व अन्य सिस्टर बेनेडिक्टा, सिस्टर सुप्रीता,सिस्टर आयरिन,सिस्टर मारि क्लेर,सिस्टर प्रतिमा,भूतपूर्व शिक्षिका श्रीमती गीता त्रिपाठी व समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर रोजलीन क्लेरा के कुशल निर्देशन में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा राष्ट्रगीत गाकर समारोह का समापन किया गया।
Gaya: गया शहर के खरखुरा स्थित लालू मंडल कॉलेज परिसर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस धूमधाम और उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय वायु सेवा से सेवानिवृत्त जीडी सिंह तथा लालू मंडल कॉलेज के संस्थापक अवधेश कुमार ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। झंडोत्तोलन के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।

2 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.9k