आबकारी के छापे में 40 लीटर अवैध शराब बरामद , लहन किया नष्ट


फर्रुखाबाद।आबकारी आयुक्त के आदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी जी0पी0गुप्ता के निर्देश पर विशेष छापमार अभियान के दृष्टिगत को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 सुधांशु चौधरी द्वारा मय स्टॉफ अवैध शराब की बिक्री एवं अवैध मद्य निष्कर्षण के दृष्टिगत कोतवाली कायमगंज अंतर्गत स्थित ग्राम नरसिंहपुर में दबिश कार्यवाही की गई।दबिश में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 250 किलोग्राम लहन बरामद की गईं।

 बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत 02 अभियोग पंजीकृत किए गए।इसके अतिरिक्त कायमगंज क्षेत्र में स्थित आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया| स्टाक रजिस्टर, पास से बिक्री, ऑनलाइन पेमेंट, सीसीटीवी कैमरा का परीक्षण किया गया। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण/बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु छापा मारा अभियान जारी रहेगा। ‎

झारखंड विधानसभा की रजत जयंती: सीएम सोरेन बोले- 'बाबा शिबू सोरेन थे राज्य की आत्मा और स्वाभिमान के प्रतीक'; शहीद पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान


रांची : झारखंड विधानसभा परिसर में आज (22 नवंबर 2025) झारखंड विधानसभा की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के अवसर पर एक भव्य एवं ऐतिहासिक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार और माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने विधानसभा की रजत जयंती पर सभी विधायकगणों, मंत्रिगणों, और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि 25 वर्षों का यह सफर प्रदेश के लिए अनेक अनुभवों से भरा रहा है, जो राज्य के विकास पथ पर निरंतरता का प्रतीक है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

मुख्यमंत्री ने शिबू सोरेन को किया याद

मुख्यमंत्री ने झारखंड आंदोलन के पुरोधा और अपने पिता स्वर्गीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन को याद किया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा:

"यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज हमारे बीच आदरणीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी नहीं हैं। वे न केवल हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं, बल्कि वे झारखंड की आत्मा, संघर्ष और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। उनके आदर्श और योगदान सदैव आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे।"

सेवा का अधिकार और पारदर्शी प्रशासन

मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास पर बात करते हुए कहा कि राज्य गठन के बाद गरीबी और कुपोषण के क्षेत्रों में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई थी। हालांकि, वर्तमान सरकार ने आर्थिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में सुदृढ़ संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा कि 'सेवा का अधिकार' जैसे अभिनव कार्यक्रमों के माध्यम से शासन की नीतियाँ सीधे जनता के द्वार तक पहुँचाई जा रही हैं। सरकार का मुख्य लक्ष्य प्रत्येक क्षेत्र में न्याय, पारदर्शिता एवं संवेदनशील प्रशासन सुनिश्चित करना है।

सम्मान और लोकार्पण

समारोह में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए:

उत्कृष्ट विधायक सम्मान: उत्कृष्ट माननीय विधायक के रूप में चयनित स.वि.स. श्री राज सिन्हा को मुख्यमंत्री ने बधाई दी।

शहीदों का सम्मान: देश की सीमा पर तथा नक्सल अभियान में शहीद हुए झारखंड राज्य के वीर पुलिस कर्मियों एवं सैनिकों को स्मृति-चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र एवं सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

लोकार्पण: झारखंड विधानसभा की मासिक पत्रिका “उड़ान” के 99वें एवं 100वें अंक का लोकार्पण किया गया। इसके अतिरिक्त, माननीय सदस्यों का जीवन परिचय ग्रंथ "सदन संवाद" पुस्तक का भी लोकार्पण हुआ।

अन्य सम्मान: मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य के खिलाड़ियों, छात्रों, साहित्यकारों और पूर्व विधायकों को भी सम्मानित किया।

इस ऐतिहासिक समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री रवींद्रनाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष श्री बाबूलाल मरांडी, संसदीय कार्य मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर सहित तमाम मंत्रीगण, सांसदगण और विधायकगण उपस्थित रहे।

आजमगढ़:-बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में अंबारी का रहा दबदबा, कंपोजिट विद्यालय अंबारी में एक दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  शिक्षा क्षेत्र पवई के कंपोजिट विद्यालय अंबारी में न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय अंबारी के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा। प्रतियोगिता का उदघाटन प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने किया। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत अंबारी और फदगुदिया के परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सुलेख प्रतियोगिता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता में पीटी में कंपोजिट विद्यालय अंबारी प्रथम और उच्च प्राथमिक विद्यालय मकसुदिया द्वितीय रहा। बालको की 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान कंपोजिट विद्यालय अंबारी के अंकित गुप्ता एवं द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय फदगुदिया के मोदी को मिला। बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय जमालपुर की जेबा को प्रथम, प्राथमिक विद्यालय बहाउद्दीनपुर की बेबी को द्वितीय स्थान मिला। वहीं 100 मीटर बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बेलसिया के अल्तमस को पहला जबकि प्राथमिक विद्यालय अंबारी के साजिद को दूसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय अंबारी की करिश्मा को प्रथम जबकि कंपोजिट विद्यालय फदगुदिया की सोनाली को दूसरा स्थान मिला। कबड्डी में कंपोजिट विद्यालय अंबारी प्रथम जबकि कंपोजिट विद्यालय सरैया द्वितीय रहा। संचालन मयंक शर्मा ने किया। रेफरी की भूमिका में मुकेश कुमार, भरद्वाज सिंह एवं अजय यादव रहे। इस मौके पर निरंकार सिंह, फजील, मधुसूदन, शाहिद, प्रतिमा, स्मिता, साधना, बदामा, मीना, किरन, लालजीत, राजेन्द्र, दिनेश आदि रहे।
झारखंड रजत जयंती पर 'आपके द्वार' शिविरों में उमड़ा जनसैलाब; रांची में 60 से अधिक स्थानों पर ऑन द स्पॉट मिला योजनाओं का लाभ

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: झारखंड राज्य स्थापना के गौरवशाली 25 वर्ष पूरे होने के रजत जयंती वर्ष में आज (22 नवंबर 2025) पूरे रांची जिले में "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत बड़े पैमाने पर जनसेवा शिविरों का आयोजन हुआ।

ग्रामीण क्षेत्रों की पंचायतों से लेकर रांची नगर निगम के विभिन्न वार्डों तक कुल 60 से अधिक स्थानों पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ देखी गई। एक ही छत के नीचे कई विभागों की योजनाओं की जानकारी, आवेदन, स्वीकृति तथा मौके पर ही परिसंपत्ति वितरण की सुविधा उपलब्ध होने से लोगों में भारी उत्साह का माहौल रहा।

उपायुक्त बोले: सही दिशा में बढ़ रहे हैं

उपायुक्त रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने इस पहल पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा:

"झारखंड की रजत जयंती का यह वर्ष हम सभी के लिए गर्व और संकल्प का वर्ष है। आज का जनसैलाब और लोगों के चेहरों पर मुस्कान बता रही है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

शिविरों में प्रदान की गई मुख्य सुविधाएँ

शिविरों में जिला स्तरीय वरीय अधिकारी, बीडीओ, सीओ और विभागीय कर्मचारी सुबह से शाम तक डटे रहे और लाभुकों की समस्याओं का त्वरित निदान किया। मुख्य रूप से निम्नलिखित परिसंपत्तियों का वितरण और सुविधाएं प्रदान की गईं:

पेंशन और वस्त्र: सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग) के सैकड़ों स्वीकृति पत्रों का वितरण और सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना के तहत हजारों लाभुकों को वस्त्र वितरण।

दस्तावेज और प्रमाण पत्र: दाखिल-खारिज शुद्धि पत्र, लगान रसीद, जाति, आय, आवासीय प्रमाण-पत्रों का त्वरित निष्पादन, साथ ही आधार कार्ड नामांकन/सुधार और पैन कार्ड बनाने की सुविधा।

स्वास्थ्य और आवास: स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जाँच, दवा वितरण, गोल्डेन कार्ड बनवाने की सुविधा, तथा प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्ज्वला योजना की जानकारी और आवेदन की सुविधा।

दिव्यांग सहायता: दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र आदि का मौके पर वितरण।

यह कार्यक्रम सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत 28 नवम्बर 2025 तक चलेगा, जिसमें जिले के शेष सभी पंचायतों एवं वार्डों को कवर किया जाएगा।

आजमगढ़:-पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव,पैतृक गांव सहित स्कूलों में भी मनायी गयी पुण्यतिथि

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व रामनरेश यादव की 9वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास सहित विद्यालयों में भी मनायी गयी। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि दी गयी। आयोजित विचार गोष्ठियों में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। शनिवार को आंधीपुर गांव स्थित उनके पैतृक आवास पर रामनरेश यादव की पुण्यतिथि सादगी के साथ मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत उनके छोटे भाई डॉ सुरेश यादव एवं सावित्री देवी ने रामनरेश यादव के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। इसके अलावा जनता इंटर कालेज अंबारी में प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान छात्रों में कलम का वितरण किया गया। इसके अलावा कंपोजिट विद्यालय अंबारी में प्रधानाध्यापक राजेश यादव के नेतृत्व में, आरोग्य निकेतन अंबारी में डॉ सुभाष यादव के नेतृत्व में पुण्यतिथि मनायी गयी। इस दौरान विचार गोष्ठियों में वक्ताओं ने कहा कि स्व यादव का जन्म फूलपुर तहसील क्षेत्र के आंधीपुर गांव में 1 जुलाई 1928 को मुंशी गया प्रसाद यादव के पुत्र के रूप में हुआ था। स्व यादव सांसद, विधायक के साथ ही 23 जून 1977 से 28 फरवरी 1979 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। इसके बाद 8 सितंबर 2011 से 7 सितंबर 2016 तक मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे। 22 नवंबर 2016 को इलाज के दौरान पीजीआई लखनऊ में उन्होंने अंतिम सांस ली थी। स्व रामनरेश यादव ने अपने कार्यकाल में मण्डल कमीशन के पहले ही पिछड़ो के लिए 15 प्रतिशत आरक्षण प्रदेश में लागू किया था। इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण इनके द्वारा लागू किया गया था। मुख्यमंत्री रहते हुए इन्होंने अनेकाें जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं। गरीब किसानों के लिए अंत्योदय योजना इन्हीं के कार्यकाल में लागू हुई थी। काम के बदले अनाज योजना से संपर्क मार्गो का जाल बिछाया। साढ़े तीन एकड़ तक की जमीन की लगान माफ, सभी किेसानों को बिना 20 गुना जमा किये भूमिधर बनाना, अनुसूचित जातियों के लिए बिना किसी जमानत के 5000 की ऋण सुविधा, खाद पर 50 फीसद की सब्सिटी, पिछड़े वर्ग के छात्रों को हाई स्कूल से एमए तक की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति सहित तमाम योजनाओ का संचालन किया। उन्होंने 1100 पैरा टीचरों को विनियमित करने का कार्य भी किया था। हिंडाल्को की बिजली काटकर किसानों को देने का कार्य किया गया था।इसके अलावा स्व यादव ने बालिकाओं की शिक्षा के लिए भगवती देवी स्मारक राजकीय बालिका इंटर कालेज अंबारी, गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी, राजकीय आईटीआई फूलपुर की स्थापना भी कराई। क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने के साथ ही जनपद में 22 पुलों का निर्माण कराये थे। इन्ही के द्वारा किसानों और क्षेत्र की जनता के लिए नहरों पर पिच मार्ग का निर्माण कराया गया था। राज्यसभा सदस्त रहने के दौरान यूरिया के दाम में बढोत्तरी को रोकने के लिए तत्तकालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहा राव से कहे कि यदि यूरिया का दाम नहीं घटाया गया तो मैं राज्यसभा से इस्तीसफा दे दूंगा। बढ़े हुए दाम को सरकार ने वापस लिया था। मानव संसाधन समिति के पहले चेयरमैन बने थे। जनपद मुख्यालय के कोलाघाट बंधे का निर्माण इन्हीं के द्वारा कराया गया था। जिसके बाद कोलाघाट बसा था। बुढ़नपुर से बरदह तक जाने वाली सड़क को पिच कराने का कार्य किया गया था। नोयडा औधोगिक क्षेत्र का शिलान्यास उन्हीं के द्वारा किया गया था। इस मौके पर हरिबंश यादव, बांकेलाल यादव, परशुराम यादव, रामसकल, शेषनाथ, वीरेंद्र, देवेंद्र, अंगद सिंह, मो कासिफ, देवेश कुमार, रफीउद्दीन, अमरनाथ बिंद, रामचन्दर राव,रविन्द्र यादव, देवेंद्र यादव, प्रह्लाद यादव,अरुण पांडेय, राकेश यादव आदि रहे।
विद्यालयों में शिक्षक और बच्चे मिड डे मील का भोजन एक साथ बैठकर करेंगे : डीएम

सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग की शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन बीआरसी पिसावां में किया गया। संगोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी ने सभी शिक्षकों को निर्देश दिये कि नियमित रूप से विद्यालय में अपनी उपस्थित समय से दर्ज करायें। विद्यालय न जाने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि 52 विद्यालयों में मिड-डे-मिल शेड बनाये जायेंगे, जहां पर बच्चे बैठकर भोजन कर सकेंगे। 

जिलाधिकारी द्वारा जारी चेकलिस्ट के आधार पर विद्यालय का निरीक्षण सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मिड-डे-मिल में दिये जाने वाले भोजन को शिक्षक बच्चों के साथ ही भोजन करेंगे। शिक्षक-शिक्षिकाएं संदर्शिका से योजना बनाकर अध्यापन कार्य सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रों का सतत आंकलन कर बच्चों को निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति करायी जाये तथा निपुण तालिका का प्रदर्शन भी किया जाये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी बच्चे निर्धारित ड्रेस एवं स्वेटर में निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित हों, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सभी को पिसावां को निपुण ब्लॉक पिसावां बनाने के लिये प्रेरित किया। 

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

समाधान दिवस में डीएम एसपी ने सुनी शिकायत

फर्रूखाबाद।‘थाना समाधान दिवस’ पर थाना मोहम्दाबाद पहुँचकर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा संयुक्त रूप से जन-सुनवाई की व आये हुए शिकायतकर्ताओ की शिकायतें सुनी व उनके समाधान के लिये संवंधित को निर्देशित किया गया l

पैमाइश के बाद दबंगों ने उखाड़े बैरिकेड्स, किसान को दी जान से मारने की धमकी, किसान यूनियन दी घेराव की घोषणा, नवाबगंज में पुलिस बल तैनात रहा

 नवाबगंज फर्रुखाबाद।दलित की भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया । विरोध करने पर किसान को जातिसूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में एससी. एसटी. एक्ट सहित अन्य धाराओं में आठ नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के मंडल उपाध्यक्ष द्वारा थाने के घेराव की घोषणा करने पर थाना नवाबगंज शनिवार को पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। 

थाना क्षेत्र के गांव नगला जोधा के पीड़ित किसान किशनपाल जाटव ने पुलिस को तहरीर दी है कि उनकी जमीन गनीपुर जोगपुर में स्थित है। लगभग चार दिन पहले पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व कर्मियों द्वारा जमीन की पैमाइश की गई थी। सीमांकन के लिए बांस-बल्ली लगाकर तार बंधवा दिए गए थे। 14 नवंबर की सुबह करीब आठ बजे पुराना गनीपुर निवासी कुछ युवक अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और सीमांकन के लिए लगे बांस-बल्ले उखाड़ने लगे।

 किसान किशनपाल ने अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचकर जब इसका विरोध किया, तो दबंगों ने उन्हें जाति सूचक गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। थाना पुलिस ने किशनपाल की तहरीर के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुराना गनीपुर निवासी प्रदीप, प्रिंस, मंटू, संगम पुत्री बृजमोहन, सावित्री पत्नी बृजमोहन, और बरतल निवासी संजय व नगला हीरासिंह निवासी गजराज सिंह और तेज सिंह समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

इस घटना को लेकर किसान संगठनों में भारी रोष है। भाकियू टिकैत गुट के मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मीशंकर जोशी ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर शनिवार को थाने का घेराव करने की घोषणा की थी। यूनियन के संभावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए, शनिवार को सुबह से ही प्रशासन हाई अलर्ट पर रहा । एसडीएम न्यायिक गजराज सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अजय वर्मा, और थाना प्रभारी अवधनारायण पांडेय के नेतृत्व में थाना जहानगंज, थाना मोहम्दाबाद पुलिस, पुलिस लाइन से बल, और पीएसी ने नगर में फ्लैग मार्च के साथ ही विरोध प्रदर्शन को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पूरे नगर में कड़ी नाकाबंदी की ।नगर के चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। दोपहर 2 बजे तक भाकियू टिकैत की तरफ से कोई कार्यक्रम नहीं हुआ l 

थाना प्रभारी अवध नारायण पांडे ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की तरफ से थाने का घेराव करने के लिए शनिवार सुबह 10 बजे का समय दिया गया था। लेकिन दोपहर 2 बजे तक इंतजार करने के बाद भी भाकियू टिकैत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया न होने पर पुलिस बल व पी.ए.सी. बल को वापस कर दिया गया है l

पटना में आफ्टरमार्केट एक्सपो की मेजबानी करेगा* परिवहन मंत्री श्री श्रवण कुमार करेंगे उद्घाटन 30 से अधिक अग्रणी भारतीय ऑटो कंपोनेंट निर्माता भाग



ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए), जो भारत के ऑटो कंपोनेंट उद्योग का शीर्ष निकाय है, ने आज एसीएमए आफ्टरमार्केट एक्सपो के दूसरे संस्करण की घोषणा की, जिसका आयोजन 24-25 नवंबर 2025 को सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, गांधी मैदान रोड, पटना में किया जाएगा। यह कार्यक्रम देश भर की 30 से अधिक अग्रणी आफ्टरमार्केट कंपनियों को एक साथ लाएगा। इसका उद्घाटन राज्य के परिवहन मंत्री श्री श्रवण कुमार करेंगे। बिहार को एक महत्त्वपूर्ण आफ्टरमार्केट हब के रूप में उभरता हुआ बताते हुए, रामाशंकर पांडेय, मेंटर, आफ्टरमार्केट समिति, एसीएमए ने कहा, इस आफ्टरमार्केट एक्सपो के माध्यम से, एसीएमए भारत की ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ पटना लेकर आना चाहता है। बिहार अपनी आर्थिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है, और ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट उस प्रगति में एक सार्थक भूमिका निभाता है। एसीएमए बिहार में एक अधिक संगठित, तकनीक-तैयार आफ्टरमार्केट का समर्थन करना चाहता है-जो सड़क सुरक्षा में सुधार करे, ग्राहक विश्वास बनाए और छोटे व बड़े सभी व्यवसायों के लिए बेहतर आय के अवसर उत्पन्न करे, चाहे वे छोटे वर्कशॉप हों या बड़े वितरक। 2024 में आयोजित प्रथम संस्करण की अत्यधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद, इस वर्ष का एक्सपो स्पेयर पार्ट्स, कंपोनेंट्स, डायग्नोस्टिक टूल्स, गैराज उपकरण और वाहन देखभाल उत्पादों की व्यापक श्रृंखला प्रदर्शित करेगा, जो दोपहिया वाहनों, यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों और ट्रैक्टरों की आवश्यकताओं को पूरा करेगी। बिहार के विस्तृत होते सड़क नेटवर्क और बढ़ती वाहन संख्या से कुशल वाहन सर्विसिंग और विश्वसनीय स्पेयर पार्ट्स की मांग में महत्वपूर्ण वृद्धि हो रही है। एसीएमए आफ्टरमार्केट एक्सपो इस विकसित होते बाज़ार का समर्थन करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसके माध्यम से- ऽ उच्च गुणवत्ता वाले और असली रिप्लेसमेंट पार्ट्स तक पहुंच सक्षम करना आधुनिक डायग्नोस्टिक्स और गैराज तकनीकों को पेश करना ऽ राष्ट्रीय व क्षेत्रीय हितधारकों के बीच व्यावसायिक संपर्क को सुगम बनाना वाहन मरम्मत एवं सर्विसिंग समुदाय में कौशल विकास और क्षमता निर्माण को प्रोत्साहित करना वाहन मालिकों को सुरक्षित और विश्वसनीय रखरखाव प्रथाओं पर जानकारी प्रदान करना एसीएमए आफ्टरमार्केट एक्सपो, पटना की मुख्य विशेषताएं: प्रदर्शनी में निम्नलिखित उत्पादों का विविध पोर्टफोलियो शामिल होगाः इंजन, सस्पेंशन, ब्रेकिंग और ड्राइवट्रेन कंपोनेंट्स फिल्टर्स, ल्यूब्रिकेंट्स, बैटरियां, लाइटिंग और इलेक्ट्रिकल सिस्टम पहिए और एक्सेसरीज़ ईवी सर्विसिंग टूल्स एवं कंपोनेंट्स डायग्नोस्टिक और गैराज सपोर्ट तकनीकें वाहन देखभाल, सर्विस कंज्यूमेबल्स और वर्कशॉप समाधान एआरबी बेयरिंग्स, बैन्को प्रोडक्ट्स, ब्रेक्स इंडिया, गैब्रियल, हिंदुस्तान कॉम्पोज़िट्स, जे.के. फेनर, केके लाइटिंग, लुकास इंडियन सर्विस, ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज, मकास, मान एंड हंसल, मिंडा कॉर्पारेशन, निओलाइट जेडकेडब्ल्यु लाइटिंग, पैराकोट प्रोडक्ट्स, राने आफ्टरमार्केट डिवीजन, एसएमआईसी ऑटोपार्ट्स, स्टीलबर्ड इंटरनेशनल, सुगन केबल्स, सुप्रजीत इंजीनियरिंग, ज़ुनैक्स एनर्जी प्रोडक्ट्स सहित कई अन्य उद्योग नेता अपने नवाचार प्रदर्शित करेंगे, जो व्यापारिक आगंतुकों के लिए एक समृद्ध अनुभव का वादा करते हैं। एक्सपो में 1,000 से अधिक व्यापारिक आगंतुकों के आने की संभावना है, जिनमें वितरक, मैकेनिक, फ्लीट ऑपरेटर, पार्ट्स रिटेलर्स, वर्कशॉप मालिक, ट्रांसपोर्टर और बिहार व आसपास के क्षेत्रों से संस्थागत खरीदार शामिल होंगे। बिहार और झारखंड में ऑटो कंपोनेंट्स आफ्टरमार्केट राष्ट्रीय बाजार के लगभग 5 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करता है। यह क्षेत्र लगभग 155 ऑटोमोबाइल डीलरों, 1,000 ऑटो कंपोनेंट रिटेलरों और अनेक मरम्मत वर्कशॉपों/गैराजों का घर है, जो मुख्य रूप से पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, रांची, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद जैसे शहरी केंद्रों में स्थित हैं। इसके अतिरिक्त, कई वर्कशॉप हाईवे के किनारे भी संचालित होती हैं, जो ग्रामीण और उपनगरीय क्षेत्रों की सेवा करती हैं।
जिला अस्पताल में गंदगी देख आयोग सदस्य ने जताई नाराजगी, दिए साफ सफाई के निर्देश

 

फर्रुखाबाद।जनसुनवाई/समीक्षा बैठक उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ सदस्य सुनीता सैनी के आगमन पर विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया,जिसमें लगभग 70 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जनसुनवाई में 10 महिलाओं द्वारा अपने-अपने समस्याओं का प्रार्थना पत्रों के माध्यम से सदस्य के समक्ष प्रस्तुत किया गया ,जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को सदस्य द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं, सदस्या द्वारा राजेपुर कस्तुरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया एवं आंगनबाड़ी केन्द्र सी0एम0ओ0 ऑफिस का निरीक्षण किया एवं राम मनोहर लोहियाअस्पताल का निरीक्षण किया और वहां पर साफ सफाई का निर्देश दिऐ व जिला जेल का निरीक्षण किया गया l 

इस दौरान कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, सीओ सिटी, महिला थाना अध्यक्ष, कार्यक्रम अधिकारी , आबकारी अधिकारी, परियोजना निदेशक,चाइल्ड हेल्पलाइन व एचई डब्ल्यू के कार्मिक, जेंडर स्पेशलिस्ट व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे ।

आबकारी के छापे में 40 लीटर अवैध शराब बरामद , लहन किया नष्ट


फर्रुखाबाद।आबकारी आयुक्त के आदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी जी0पी0गुप्ता के निर्देश पर विशेष छापमार अभियान के दृष्टिगत को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 सुधांशु चौधरी द्वारा मय स्टॉफ अवैध शराब की बिक्री एवं अवैध मद्य निष्कर्षण के दृष्टिगत कोतवाली कायमगंज अंतर्गत स्थित ग्राम नरसिंहपुर में दबिश कार्यवाही की गई।दबिश में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 250 किलोग्राम लहन बरामद की गईं।

 बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत 02 अभियोग पंजीकृत किए गए।इसके अतिरिक्त कायमगंज क्षेत्र में स्थित आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया| स्टाक रजिस्टर, पास से बिक्री, ऑनलाइन पेमेंट, सीसीटीवी कैमरा का परीक्षण किया गया। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण/बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु छापा मारा अभियान जारी रहेगा। ‎

झारखंड विधानसभा की रजत जयंती: सीएम सोरेन बोले- 'बाबा शिबू सोरेन थे राज्य की आत्मा और स्वाभिमान के प्रतीक'; शहीद पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान


रांची : झारखंड विधानसभा परिसर में आज (22 नवंबर 2025) झारखंड विधानसभा की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के अवसर पर एक भव्य एवं ऐतिहासिक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार और माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने विधानसभा की रजत जयंती पर सभी विधायकगणों, मंत्रिगणों, और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि 25 वर्षों का यह सफर प्रदेश के लिए अनेक अनुभवों से भरा रहा है, जो राज्य के विकास पथ पर निरंतरता का प्रतीक है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

मुख्यमंत्री ने शिबू सोरेन को किया याद

मुख्यमंत्री ने झारखंड आंदोलन के पुरोधा और अपने पिता स्वर्गीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन को याद किया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा:

"यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज हमारे बीच आदरणीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी नहीं हैं। वे न केवल हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं, बल्कि वे झारखंड की आत्मा, संघर्ष और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। उनके आदर्श और योगदान सदैव आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे।"

सेवा का अधिकार और पारदर्शी प्रशासन

मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास पर बात करते हुए कहा कि राज्य गठन के बाद गरीबी और कुपोषण के क्षेत्रों में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई थी। हालांकि, वर्तमान सरकार ने आर्थिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में सुदृढ़ संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा कि 'सेवा का अधिकार' जैसे अभिनव कार्यक्रमों के माध्यम से शासन की नीतियाँ सीधे जनता के द्वार तक पहुँचाई जा रही हैं। सरकार का मुख्य लक्ष्य प्रत्येक क्षेत्र में न्याय, पारदर्शिता एवं संवेदनशील प्रशासन सुनिश्चित करना है।

सम्मान और लोकार्पण

समारोह में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए:

उत्कृष्ट विधायक सम्मान: उत्कृष्ट माननीय विधायक के रूप में चयनित स.वि.स. श्री राज सिन्हा को मुख्यमंत्री ने बधाई दी।

शहीदों का सम्मान: देश की सीमा पर तथा नक्सल अभियान में शहीद हुए झारखंड राज्य के वीर पुलिस कर्मियों एवं सैनिकों को स्मृति-चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र एवं सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

लोकार्पण: झारखंड विधानसभा की मासिक पत्रिका “उड़ान” के 99वें एवं 100वें अंक का लोकार्पण किया गया। इसके अतिरिक्त, माननीय सदस्यों का जीवन परिचय ग्रंथ "सदन संवाद" पुस्तक का भी लोकार्पण हुआ।

अन्य सम्मान: मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य के खिलाड़ियों, छात्रों, साहित्यकारों और पूर्व विधायकों को भी सम्मानित किया।

इस ऐतिहासिक समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री रवींद्रनाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष श्री बाबूलाल मरांडी, संसदीय कार्य मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर सहित तमाम मंत्रीगण, सांसदगण और विधायकगण उपस्थित रहे।

आजमगढ़:-बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में अंबारी का रहा दबदबा, कंपोजिट विद्यालय अंबारी में एक दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  शिक्षा क्षेत्र पवई के कंपोजिट विद्यालय अंबारी में न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय अंबारी के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा। प्रतियोगिता का उदघाटन प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने किया। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत अंबारी और फदगुदिया के परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सुलेख प्रतियोगिता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता में पीटी में कंपोजिट विद्यालय अंबारी प्रथम और उच्च प्राथमिक विद्यालय मकसुदिया द्वितीय रहा। बालको की 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान कंपोजिट विद्यालय अंबारी के अंकित गुप्ता एवं द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय फदगुदिया के मोदी को मिला। बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय जमालपुर की जेबा को प्रथम, प्राथमिक विद्यालय बहाउद्दीनपुर की बेबी को द्वितीय स्थान मिला। वहीं 100 मीटर बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बेलसिया के अल्तमस को पहला जबकि प्राथमिक विद्यालय अंबारी के साजिद को दूसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय अंबारी की करिश्मा को प्रथम जबकि कंपोजिट विद्यालय फदगुदिया की सोनाली को दूसरा स्थान मिला। कबड्डी में कंपोजिट विद्यालय अंबारी प्रथम जबकि कंपोजिट विद्यालय सरैया द्वितीय रहा। संचालन मयंक शर्मा ने किया। रेफरी की भूमिका में मुकेश कुमार, भरद्वाज सिंह एवं अजय यादव रहे। इस मौके पर निरंकार सिंह, फजील, मधुसूदन, शाहिद, प्रतिमा, स्मिता, साधना, बदामा, मीना, किरन, लालजीत, राजेन्द्र, दिनेश आदि रहे।
झारखंड रजत जयंती पर 'आपके द्वार' शिविरों में उमड़ा जनसैलाब; रांची में 60 से अधिक स्थानों पर ऑन द स्पॉट मिला योजनाओं का लाभ

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: झारखंड राज्य स्थापना के गौरवशाली 25 वर्ष पूरे होने के रजत जयंती वर्ष में आज (22 नवंबर 2025) पूरे रांची जिले में "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत बड़े पैमाने पर जनसेवा शिविरों का आयोजन हुआ।

ग्रामीण क्षेत्रों की पंचायतों से लेकर रांची नगर निगम के विभिन्न वार्डों तक कुल 60 से अधिक स्थानों पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ देखी गई। एक ही छत के नीचे कई विभागों की योजनाओं की जानकारी, आवेदन, स्वीकृति तथा मौके पर ही परिसंपत्ति वितरण की सुविधा उपलब्ध होने से लोगों में भारी उत्साह का माहौल रहा।

उपायुक्त बोले: सही दिशा में बढ़ रहे हैं

उपायुक्त रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने इस पहल पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा:

"झारखंड की रजत जयंती का यह वर्ष हम सभी के लिए गर्व और संकल्प का वर्ष है। आज का जनसैलाब और लोगों के चेहरों पर मुस्कान बता रही है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

शिविरों में प्रदान की गई मुख्य सुविधाएँ

शिविरों में जिला स्तरीय वरीय अधिकारी, बीडीओ, सीओ और विभागीय कर्मचारी सुबह से शाम तक डटे रहे और लाभुकों की समस्याओं का त्वरित निदान किया। मुख्य रूप से निम्नलिखित परिसंपत्तियों का वितरण और सुविधाएं प्रदान की गईं:

पेंशन और वस्त्र: सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग) के सैकड़ों स्वीकृति पत्रों का वितरण और सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना के तहत हजारों लाभुकों को वस्त्र वितरण।

दस्तावेज और प्रमाण पत्र: दाखिल-खारिज शुद्धि पत्र, लगान रसीद, जाति, आय, आवासीय प्रमाण-पत्रों का त्वरित निष्पादन, साथ ही आधार कार्ड नामांकन/सुधार और पैन कार्ड बनाने की सुविधा।

स्वास्थ्य और आवास: स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जाँच, दवा वितरण, गोल्डेन कार्ड बनवाने की सुविधा, तथा प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्ज्वला योजना की जानकारी और आवेदन की सुविधा।

दिव्यांग सहायता: दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र आदि का मौके पर वितरण।

यह कार्यक्रम सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत 28 नवम्बर 2025 तक चलेगा, जिसमें जिले के शेष सभी पंचायतों एवं वार्डों को कवर किया जाएगा।

आजमगढ़:-पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव,पैतृक गांव सहित स्कूलों में भी मनायी गयी पुण्यतिथि

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व रामनरेश यादव की 9वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास सहित विद्यालयों में भी मनायी गयी। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि दी गयी। आयोजित विचार गोष्ठियों में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। शनिवार को आंधीपुर गांव स्थित उनके पैतृक आवास पर रामनरेश यादव की पुण्यतिथि सादगी के साथ मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत उनके छोटे भाई डॉ सुरेश यादव एवं सावित्री देवी ने रामनरेश यादव के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। इसके अलावा जनता इंटर कालेज अंबारी में प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान छात्रों में कलम का वितरण किया गया। इसके अलावा कंपोजिट विद्यालय अंबारी में प्रधानाध्यापक राजेश यादव के नेतृत्व में, आरोग्य निकेतन अंबारी में डॉ सुभाष यादव के नेतृत्व में पुण्यतिथि मनायी गयी। इस दौरान विचार गोष्ठियों में वक्ताओं ने कहा कि स्व यादव का जन्म फूलपुर तहसील क्षेत्र के आंधीपुर गांव में 1 जुलाई 1928 को मुंशी गया प्रसाद यादव के पुत्र के रूप में हुआ था। स्व यादव सांसद, विधायक के साथ ही 23 जून 1977 से 28 फरवरी 1979 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। इसके बाद 8 सितंबर 2011 से 7 सितंबर 2016 तक मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे। 22 नवंबर 2016 को इलाज के दौरान पीजीआई लखनऊ में उन्होंने अंतिम सांस ली थी। स्व रामनरेश यादव ने अपने कार्यकाल में मण्डल कमीशन के पहले ही पिछड़ो के लिए 15 प्रतिशत आरक्षण प्रदेश में लागू किया था। इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण इनके द्वारा लागू किया गया था। मुख्यमंत्री रहते हुए इन्होंने अनेकाें जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं। गरीब किसानों के लिए अंत्योदय योजना इन्हीं के कार्यकाल में लागू हुई थी। काम के बदले अनाज योजना से संपर्क मार्गो का जाल बिछाया। साढ़े तीन एकड़ तक की जमीन की लगान माफ, सभी किेसानों को बिना 20 गुना जमा किये भूमिधर बनाना, अनुसूचित जातियों के लिए बिना किसी जमानत के 5000 की ऋण सुविधा, खाद पर 50 फीसद की सब्सिटी, पिछड़े वर्ग के छात्रों को हाई स्कूल से एमए तक की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति सहित तमाम योजनाओ का संचालन किया। उन्होंने 1100 पैरा टीचरों को विनियमित करने का कार्य भी किया था। हिंडाल्को की बिजली काटकर किसानों को देने का कार्य किया गया था।इसके अलावा स्व यादव ने बालिकाओं की शिक्षा के लिए भगवती देवी स्मारक राजकीय बालिका इंटर कालेज अंबारी, गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी, राजकीय आईटीआई फूलपुर की स्थापना भी कराई। क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने के साथ ही जनपद में 22 पुलों का निर्माण कराये थे। इन्ही के द्वारा किसानों और क्षेत्र की जनता के लिए नहरों पर पिच मार्ग का निर्माण कराया गया था। राज्यसभा सदस्त रहने के दौरान यूरिया के दाम में बढोत्तरी को रोकने के लिए तत्तकालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहा राव से कहे कि यदि यूरिया का दाम नहीं घटाया गया तो मैं राज्यसभा से इस्तीसफा दे दूंगा। बढ़े हुए दाम को सरकार ने वापस लिया था। मानव संसाधन समिति के पहले चेयरमैन बने थे। जनपद मुख्यालय के कोलाघाट बंधे का निर्माण इन्हीं के द्वारा कराया गया था। जिसके बाद कोलाघाट बसा था। बुढ़नपुर से बरदह तक जाने वाली सड़क को पिच कराने का कार्य किया गया था। नोयडा औधोगिक क्षेत्र का शिलान्यास उन्हीं के द्वारा किया गया था। इस मौके पर हरिबंश यादव, बांकेलाल यादव, परशुराम यादव, रामसकल, शेषनाथ, वीरेंद्र, देवेंद्र, अंगद सिंह, मो कासिफ, देवेश कुमार, रफीउद्दीन, अमरनाथ बिंद, रामचन्दर राव,रविन्द्र यादव, देवेंद्र यादव, प्रह्लाद यादव,अरुण पांडेय, राकेश यादव आदि रहे।
विद्यालयों में शिक्षक और बच्चे मिड डे मील का भोजन एक साथ बैठकर करेंगे : डीएम

सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग की शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन बीआरसी पिसावां में किया गया। संगोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी ने सभी शिक्षकों को निर्देश दिये कि नियमित रूप से विद्यालय में अपनी उपस्थित समय से दर्ज करायें। विद्यालय न जाने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि 52 विद्यालयों में मिड-डे-मिल शेड बनाये जायेंगे, जहां पर बच्चे बैठकर भोजन कर सकेंगे। 

जिलाधिकारी द्वारा जारी चेकलिस्ट के आधार पर विद्यालय का निरीक्षण सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मिड-डे-मिल में दिये जाने वाले भोजन को शिक्षक बच्चों के साथ ही भोजन करेंगे। शिक्षक-शिक्षिकाएं संदर्शिका से योजना बनाकर अध्यापन कार्य सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रों का सतत आंकलन कर बच्चों को निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति करायी जाये तथा निपुण तालिका का प्रदर्शन भी किया जाये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी बच्चे निर्धारित ड्रेस एवं स्वेटर में निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित हों, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सभी को पिसावां को निपुण ब्लॉक पिसावां बनाने के लिये प्रेरित किया। 

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

समाधान दिवस में डीएम एसपी ने सुनी शिकायत

फर्रूखाबाद।‘थाना समाधान दिवस’ पर थाना मोहम्दाबाद पहुँचकर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा संयुक्त रूप से जन-सुनवाई की व आये हुए शिकायतकर्ताओ की शिकायतें सुनी व उनके समाधान के लिये संवंधित को निर्देशित किया गया l

पैमाइश के बाद दबंगों ने उखाड़े बैरिकेड्स, किसान को दी जान से मारने की धमकी, किसान यूनियन दी घेराव की घोषणा, नवाबगंज में पुलिस बल तैनात रहा

 नवाबगंज फर्रुखाबाद।दलित की भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया । विरोध करने पर किसान को जातिसूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में एससी. एसटी. एक्ट सहित अन्य धाराओं में आठ नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के मंडल उपाध्यक्ष द्वारा थाने के घेराव की घोषणा करने पर थाना नवाबगंज शनिवार को पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। 

थाना क्षेत्र के गांव नगला जोधा के पीड़ित किसान किशनपाल जाटव ने पुलिस को तहरीर दी है कि उनकी जमीन गनीपुर जोगपुर में स्थित है। लगभग चार दिन पहले पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व कर्मियों द्वारा जमीन की पैमाइश की गई थी। सीमांकन के लिए बांस-बल्ली लगाकर तार बंधवा दिए गए थे। 14 नवंबर की सुबह करीब आठ बजे पुराना गनीपुर निवासी कुछ युवक अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और सीमांकन के लिए लगे बांस-बल्ले उखाड़ने लगे।

 किसान किशनपाल ने अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचकर जब इसका विरोध किया, तो दबंगों ने उन्हें जाति सूचक गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। थाना पुलिस ने किशनपाल की तहरीर के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुराना गनीपुर निवासी प्रदीप, प्रिंस, मंटू, संगम पुत्री बृजमोहन, सावित्री पत्नी बृजमोहन, और बरतल निवासी संजय व नगला हीरासिंह निवासी गजराज सिंह और तेज सिंह समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

इस घटना को लेकर किसान संगठनों में भारी रोष है। भाकियू टिकैत गुट के मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मीशंकर जोशी ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर शनिवार को थाने का घेराव करने की घोषणा की थी। यूनियन के संभावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए, शनिवार को सुबह से ही प्रशासन हाई अलर्ट पर रहा । एसडीएम न्यायिक गजराज सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अजय वर्मा, और थाना प्रभारी अवधनारायण पांडेय के नेतृत्व में थाना जहानगंज, थाना मोहम्दाबाद पुलिस, पुलिस लाइन से बल, और पीएसी ने नगर में फ्लैग मार्च के साथ ही विरोध प्रदर्शन को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पूरे नगर में कड़ी नाकाबंदी की ।नगर के चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। दोपहर 2 बजे तक भाकियू टिकैत की तरफ से कोई कार्यक्रम नहीं हुआ l 

थाना प्रभारी अवध नारायण पांडे ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की तरफ से थाने का घेराव करने के लिए शनिवार सुबह 10 बजे का समय दिया गया था। लेकिन दोपहर 2 बजे तक इंतजार करने के बाद भी भाकियू टिकैत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया न होने पर पुलिस बल व पी.ए.सी. बल को वापस कर दिया गया है l

पटना में आफ्टरमार्केट एक्सपो की मेजबानी करेगा* परिवहन मंत्री श्री श्रवण कुमार करेंगे उद्घाटन 30 से अधिक अग्रणी भारतीय ऑटो कंपोनेंट निर्माता भाग



ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए), जो भारत के ऑटो कंपोनेंट उद्योग का शीर्ष निकाय है, ने आज एसीएमए आफ्टरमार्केट एक्सपो के दूसरे संस्करण की घोषणा की, जिसका आयोजन 24-25 नवंबर 2025 को सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, गांधी मैदान रोड, पटना में किया जाएगा। यह कार्यक्रम देश भर की 30 से अधिक अग्रणी आफ्टरमार्केट कंपनियों को एक साथ लाएगा। इसका उद्घाटन राज्य के परिवहन मंत्री श्री श्रवण कुमार करेंगे। बिहार को एक महत्त्वपूर्ण आफ्टरमार्केट हब के रूप में उभरता हुआ बताते हुए, रामाशंकर पांडेय, मेंटर, आफ्टरमार्केट समिति, एसीएमए ने कहा, इस आफ्टरमार्केट एक्सपो के माध्यम से, एसीएमए भारत की ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ पटना लेकर आना चाहता है। बिहार अपनी आर्थिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है, और ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट उस प्रगति में एक सार्थक भूमिका निभाता है। एसीएमए बिहार में एक अधिक संगठित, तकनीक-तैयार आफ्टरमार्केट का समर्थन करना चाहता है-जो सड़क सुरक्षा में सुधार करे, ग्राहक विश्वास बनाए और छोटे व बड़े सभी व्यवसायों के लिए बेहतर आय के अवसर उत्पन्न करे, चाहे वे छोटे वर्कशॉप हों या बड़े वितरक। 2024 में आयोजित प्रथम संस्करण की अत्यधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद, इस वर्ष का एक्सपो स्पेयर पार्ट्स, कंपोनेंट्स, डायग्नोस्टिक टूल्स, गैराज उपकरण और वाहन देखभाल उत्पादों की व्यापक श्रृंखला प्रदर्शित करेगा, जो दोपहिया वाहनों, यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों और ट्रैक्टरों की आवश्यकताओं को पूरा करेगी। बिहार के विस्तृत होते सड़क नेटवर्क और बढ़ती वाहन संख्या से कुशल वाहन सर्विसिंग और विश्वसनीय स्पेयर पार्ट्स की मांग में महत्वपूर्ण वृद्धि हो रही है। एसीएमए आफ्टरमार्केट एक्सपो इस विकसित होते बाज़ार का समर्थन करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसके माध्यम से- ऽ उच्च गुणवत्ता वाले और असली रिप्लेसमेंट पार्ट्स तक पहुंच सक्षम करना आधुनिक डायग्नोस्टिक्स और गैराज तकनीकों को पेश करना ऽ राष्ट्रीय व क्षेत्रीय हितधारकों के बीच व्यावसायिक संपर्क को सुगम बनाना वाहन मरम्मत एवं सर्विसिंग समुदाय में कौशल विकास और क्षमता निर्माण को प्रोत्साहित करना वाहन मालिकों को सुरक्षित और विश्वसनीय रखरखाव प्रथाओं पर जानकारी प्रदान करना एसीएमए आफ्टरमार्केट एक्सपो, पटना की मुख्य विशेषताएं: प्रदर्शनी में निम्नलिखित उत्पादों का विविध पोर्टफोलियो शामिल होगाः इंजन, सस्पेंशन, ब्रेकिंग और ड्राइवट्रेन कंपोनेंट्स फिल्टर्स, ल्यूब्रिकेंट्स, बैटरियां, लाइटिंग और इलेक्ट्रिकल सिस्टम पहिए और एक्सेसरीज़ ईवी सर्विसिंग टूल्स एवं कंपोनेंट्स डायग्नोस्टिक और गैराज सपोर्ट तकनीकें वाहन देखभाल, सर्विस कंज्यूमेबल्स और वर्कशॉप समाधान एआरबी बेयरिंग्स, बैन्को प्रोडक्ट्स, ब्रेक्स इंडिया, गैब्रियल, हिंदुस्तान कॉम्पोज़िट्स, जे.के. फेनर, केके लाइटिंग, लुकास इंडियन सर्विस, ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज, मकास, मान एंड हंसल, मिंडा कॉर्पारेशन, निओलाइट जेडकेडब्ल्यु लाइटिंग, पैराकोट प्रोडक्ट्स, राने आफ्टरमार्केट डिवीजन, एसएमआईसी ऑटोपार्ट्स, स्टीलबर्ड इंटरनेशनल, सुगन केबल्स, सुप्रजीत इंजीनियरिंग, ज़ुनैक्स एनर्जी प्रोडक्ट्स सहित कई अन्य उद्योग नेता अपने नवाचार प्रदर्शित करेंगे, जो व्यापारिक आगंतुकों के लिए एक समृद्ध अनुभव का वादा करते हैं। एक्सपो में 1,000 से अधिक व्यापारिक आगंतुकों के आने की संभावना है, जिनमें वितरक, मैकेनिक, फ्लीट ऑपरेटर, पार्ट्स रिटेलर्स, वर्कशॉप मालिक, ट्रांसपोर्टर और बिहार व आसपास के क्षेत्रों से संस्थागत खरीदार शामिल होंगे। बिहार और झारखंड में ऑटो कंपोनेंट्स आफ्टरमार्केट राष्ट्रीय बाजार के लगभग 5 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करता है। यह क्षेत्र लगभग 155 ऑटोमोबाइल डीलरों, 1,000 ऑटो कंपोनेंट रिटेलरों और अनेक मरम्मत वर्कशॉपों/गैराजों का घर है, जो मुख्य रूप से पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, रांची, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद जैसे शहरी केंद्रों में स्थित हैं। इसके अतिरिक्त, कई वर्कशॉप हाईवे के किनारे भी संचालित होती हैं, जो ग्रामीण और उपनगरीय क्षेत्रों की सेवा करती हैं।
जिला अस्पताल में गंदगी देख आयोग सदस्य ने जताई नाराजगी, दिए साफ सफाई के निर्देश

 

फर्रुखाबाद।जनसुनवाई/समीक्षा बैठक उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ सदस्य सुनीता सैनी के आगमन पर विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया,जिसमें लगभग 70 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जनसुनवाई में 10 महिलाओं द्वारा अपने-अपने समस्याओं का प्रार्थना पत्रों के माध्यम से सदस्य के समक्ष प्रस्तुत किया गया ,जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को सदस्य द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं, सदस्या द्वारा राजेपुर कस्तुरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया एवं आंगनबाड़ी केन्द्र सी0एम0ओ0 ऑफिस का निरीक्षण किया एवं राम मनोहर लोहियाअस्पताल का निरीक्षण किया और वहां पर साफ सफाई का निर्देश दिऐ व जिला जेल का निरीक्षण किया गया l 

इस दौरान कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, सीओ सिटी, महिला थाना अध्यक्ष, कार्यक्रम अधिकारी , आबकारी अधिकारी, परियोजना निदेशक,चाइल्ड हेल्पलाइन व एचई डब्ल्यू के कार्मिक, जेंडर स्पेशलिस्ट व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे ।