शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्ति पर बवाल, आरक्षण नियमों की अनदेखी का आरोप

हजारीबाग – शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटसोर्सिंग के माध्यम से की गई कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति को लेकर शुक्रवार को जबरदस्त विरोध देखने को मिला। पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह के निजी मीडिया प्रतिनिधि विक्की कुमार धान ने हजारीबाग के उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह (IAS) एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से विक्की कुमार धान ने आरोप लगाया कि आउटसोर्सिंग एजेंसी राइडर सिक्योरिटी सर्विसेज द्वारा की गई नियुक्ति में आरक्षण नियमों की खुलेआम अवहेलना की गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक आदेशों और संवैधानिक प्रावधानों को दरकिनार कर मनमाने तरीके से नियुक्तियां की गईं। उपायुक्त द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए जाने के बावजूद न तो आरक्षण रोस्टर का पालन किया गया और न ही कोई पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई गई, जिससे पूरी नियुक्ति प्रक्रिया संदेह के घेरे में है।

विक्की कुमार धान ने कहा कि यह केवल नियमों का उल्लंघन नहीं, बल्कि आरक्षित वर्ग के युवाओं के अधिकारों पर सीधा हमला है। मेडिकल कॉलेज जैसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण संस्थान में इस तरह की नियुक्तियां सामाजिक न्याय की अवधारणा को कमजोर करती हैं और प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।

उन्होंने मांग की कि उक्त अवैध नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए, संबंधित आउटसोर्सिंग एजेंसी पर सख्त कार्रवाई हो तथा पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो यह मामला सड़कों से लेकर प्रशासनिक स्तर तक आंदोलन का रूप ले सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

ज्ञापन की प्रतिलिपि शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक एवं सिविल सर्जन हजारीबाग को भी सौंपी गई है।

प्रमुख सुनीता देवी ने बुजुर्ग महिलाएं एवं पुरुष लोगों के बीच की कंबल का वितरण

केरेडारी : केरेडारी प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों भयंकर शीतलहर का प्रकोप जारी है! पड़ रहे शीतलहर के मद्देनजर पचडा पंचायत के जोरदाग गांव में शीतलहर से बचाव के लिए सुक्रवार को प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने जोरदाग गांव स्थित अपने आवास में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया! इस दौरान जोरदाग गांव में स्थित 200 सौ जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटे गए! यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, जिन्हें सर्दी में सहारे की जरूरत है! इस मौके पर समाजसेवी प्रेम रंजन पासवान ने कहा कि गरीबों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है! उन्होंने जोर देकर कहा कि वे बिना किसी भेदभाव के सभी की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह कार्य निरंतर जारी रहेगा! इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे!

हजारीबाग में वीबी-जी राम जी पर प्रेस वार्ता, सांसद मनीष जायसवाल ने बताया विकसित भारत रोजगार गारंटी का विजन

हजारीबाग - प्रोवेश रिसॉर्ट में सांसद मनीष जायसवाल जी द्वारा ,वीबी जी राम जी, विषय पर प्रेस वार्ता की गई। प्रेस वार्ता में विषय प्रवेश जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह द्वारा कराई गई। प्रेस को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा की

वीबी- जी राम जी, विकसित भारत रोजगार गारंटी आजीविका मिशन है ।जो मनरेगा की जगह लेने वाला एक नया सरकारी कानून है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में 125 दिन के रोजगार की गारंटी देना, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना ,वर्ष 2047 तक विकसित भारत के राष्ट्रीय विजन के अनुरूप तैयार करने का एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है । गांवों में सड़क निर्माण ,जल संरक्षण ,ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास और आजीविका से संबंधित संसाधनों को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इससे रोजगार सृजन के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता और अस्थाई विकास को बढ़ावा मिलेगी ।विधेयक में मजदूरी भुगतान को साप्ताहिक या अधिकतम 15 दिनों के भीतर अनिवार्य किया गया है। भुगतान में देरी होने पर श्रमिकों को मुआवजा देने का भी प्रावधान है । आगे इन्होंने कहा की कृषि मौसम को ध्यान में रखते हुए राज्यों को 60 दिनों की विराम अवधि का विकल्प दिया गया है। ताकि श्रमिक बुवाई और कटाई के दौरान कृषि कार्यों के लिए उपलब्ध रह सके। केंद्र और राज्यों के बीच 60:40 अनुपात की साझेदारी होगी। जबकि पूर्वोत्तर और हिमालयी राज्यों के लिए यह अनुपात 90 :10 निर्धारित किया गया है। प्रशासनिक व्यय की सीमा को 6% से बढ़कर 9% किया गया है ।नए कानून देता है ग्रामीण परिवारों के प्रति वित्तीय वर्ष 125 दिन मजदूरी रोजगार की वैधानिक गारंटी । नए कानून की प्रमुख विशेषता यह है, कि ग्रामीण परिवारों को प्रति वित्तीय वर्ष 125 दिनों के मजदूरी रोजगार की वैधानिक गारंटी दी जाएगी, जो मनरेगा के तहत मिलने वाले 100 दिनों से, 25 दिन अधिक है ।केंद्र सरकार का दावा है ,कि इससे ग्रामीण परिवारों की आय सुरक्षा मजबूत होगी और वे राष्ट्रीय विकास में अधिक योगदान दे सकेंगे ।साथ ही इस बात पर प्रकाश डालता है कि विकसित भारत ग्राम एवं कृषि रोजगार गारंटी को बढ़ाकर स्थानीय नियोजन को शामिल करके ,श्रमिक सुरक्षा और कृषि उत्पादकता के बीच संतुलन बनाकर, योजनाओं का समन्वय करके ,अग्रिम पंक्ति की क्षमता को मजबूत करके और शासन व्यवस्था का आधुनिकरण करके ग्रामीण आजीविका को बदलने का लक्ष्य रखता है। विशेष कर किसानों के कल्याण के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के नेतृत्व में खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन, डेरी ,मत्स्य पालन, जल संसाधन, सहकारिता ,ऊर्जा, कुटीर ग्राम उद्योग ,लघु रोजगार आधारित विकास गतिविधियों के जरिए किसानों के कल्याण के लिए संयुक्त रूप से प्रभावी प्रयास करेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में ,अस्थाई आजीविका के अवसर पैदा करना ,बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना और ग्रामीण परिवारों का सशक्त बनाना है आगे माननीय सांसद ने कहा की मनरेगा की संरचनात्मक और कार्यान्वयन संबंधी विफलताएं थी खराब गुणवत्ता, गहरा भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता ,नकली और डुप्लीकेट जॉब कार्ड ,बढ़ा चढ़ा कर मास्टर रोल तैयार करना ,श्रमिकों के अंश का भुगतान नहीं किया जाना। जबकि वीबी जी राम जी ,अधिनियम 2025, जिसका उद्देश्य सुनिश्चित और बेहतर आजीविका सुरक्षा देना ,टिकाऊ, उच्च गुणवत्ता वाली ग्रामीण संपत्तियों का सृजन करना ,तकनीकी आधारित पारदर्शिता के माध्यम से भ्रष्टाचार समाप्त करना।पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से बरही विधायक मनोज कुमार यादव, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी,पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल मिश्रा ,हरीश श्रीवास्तव ,जिला पदाधिकारी रेणुका साहू ,जयनारायण प्रसाद, माननीय सांसद के लोकसभा मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी ,इंद्र नारायण कुशवाहा, प्रकाश कुशवाहा, नारायण साहू वीरेंद्र कुमार वीरू राजेश यादव,नवीन मिश्रा,अशोक राणा उपस्थित थे।

देवघर-मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य योजना अंतर्गत प्रमंडलीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
देवघर: 16 जनवरी 2026 को मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य योजना अंतर्गत प्रमंडलीय कार्यशाला पूर्वाह्न 11 बजे से में Hotel vioray inn में आहुत हुआ यह कार्यशाला झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक के पत्र के आलोक में राज्य मुख्यालय के प्रतिनिधि की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में दुमका,पाकुड़,गोड्डा,साहेबगंज,जामताड़ा,देवघर एवं गिरिडीह के सभी गैर सरकारी सूचीबद्ध अस्पताल के प्रबंधक एवं आयुष्मान मित्र जबकि सभी सरकारी अस्पताल के संबंधित जिले के सिविल सर्जन, उपाधीक्षक,नोडल पदाधिकारी(आयुष्मान)प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,जिला कार्यक्रम समन्वयक(आयुष्मान) को इस कार्यशाला में उपस्थित रहे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि आयुष्मान लाभुकों को बेहतर और सुलभ तरीके से स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराया जा सके और सूचीबद्ध सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों को आयुष्मान के नए पोर्टल HEM 2.0 पोर्टल पर पंजीकृत कराया जा सके। अब तक राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों नए पोर्टल पर पंजीकृत कर दिया गया है जबकि सभी गैर सरकारी सूचीबद्ध अस्पतालों के पंजीकृत करने की प्रक्रिया जारी है।प्रभारी सिविल सर्जन देवघर डॉ बी के सिंह एवं उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ सुषमा वर्मा द्वारा एक पत्र प्रेषित किया गया है जिसमें जिला नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक(आयुष्मान योजना) मृगेंद्र को इस कार्यशाला को सफल एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस कार्यशाला में प्रमंडल के विभिन्न जिलों के लगभग एक सौ साठ प्रतिनिधि शामिल हुए। झारखंड राज्य जन आरोग्य योजना के राज्य स्तरीय तीन पदाधिकारी अनुपमा सिंह,स्वेता एवं विश्वजीतस्तरीय पदाधिकारी 15 जनवरी के देर शाम तक देवघर पहुंच गए थे,उनके आवासन की व्यवस्था सर्किट हाउस में कराने हेतु सिविल सर्जन देवघर के माध्यम से जिला प्रशासन को पत्र प्रेषित किया जा चुका था। आज सुबह सबसे पहले राज्य से आए प्रतिनिधि ने शिव मंदिर में दर्शन एवं पूजा किया।इस योजना के तहद पहले लाभुकों को पहले 5 लाख की राशि तक उपचार की व्यवस्था थी जबकि अब अबुआ स्वास्थ्य योजना के तहद उसको बढ़ा कर 15 लाख तक कर दिया गया है,राज्य प्रतिनिधि अनुपमा सिंह,स्वेता एवं विश्वजीत द्वारा विस्तृत रूप से पूरी योजना के संबंध में जानकारी दी गई। नए अस्पताल को सूचीबद्ध करने के लिए जो नए नियम है उसकी भी जानकारी दी गई।राज्य से आए हुए प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि इस योजना को धरातल पर सुगम एवं सुचारू बनाने हेतु जिला के जिला कार्यक्रम समन्वय और जिला निढाल पदाधिकारी प्राधिकृत है।इस मौके पर साहेबगंज के सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान,दुमका सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा,जामताड़ा सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन,सहित अन्य जिलों के उपाधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे। उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी आयुष्मान योजना के जिला नोडल पदाधिकारी सह वरीय दन्त चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार द्वारा दी गई।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया जबकि सभी सिविल सर्जन एवं राज्य प्रतिनिधि को बुके दे कर स्वागत किया गया।
शराब दुकानों में ओवररेटिंग पर यूपी सरकार की सख्त कार्रवाई, गौतमबुद्धनगर के जिला आबकारी अधिकारी निलंबित

आबकारी मंत्री ने पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए कड़ी कार्रवाई का किया भरोसा


गौतमबुद्धनगर । उत्तर प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग और अनियमितताओं के मामलों को गंभीरता से लेते हुए गौतमबुद्धनगर के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। यह आदेश प्रदेश के आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल के निर्देश पर जारी किए गए।

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार में जनता के हितों से समझौता करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। शराब बिक्री में अनियमितता, ओवररेटिंग या भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी शिकायतों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि प्रदेश में पारदर्शी और अनुशासित व्यवस्था बनी रहे।

गौतमबुद्धनगर में शराब की दुकानों पर निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस पर तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त, मेरठ प्रभार राकेश कुमार सिंह ने विस्तृत निरीक्षण किया। जांच में यह पाया गया कि 23 दिसंबर 2024 को 9 और 20 जनवरी 2025 को 16 दुकानों पर ओवररेटिंग हुई थी। रिपोर्ट में प्रशासनिक लापरवाही उजागर होने के बाद आबकारी मंत्री ने तुरंत कार्रवाई करने का निर्णय लिया। इस कदम से साफ संदेश गया है कि प्रदेश में शराब बिक्री में किसी भी तरह की अनियमितता या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
तेज रफ्तार ट्रक पलटा, 3 की मौत, 2 घायल, उरई में नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा

प्याज से लदा ट्रक टायर फटने से अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े लोगों पर पलटा, मौके पर अफरा-तफरी


लखनऊ । उरई जिले के एट थाना क्षेत्र के ग्राम जखोली के सामने शुक्रवार दोपहर नेशनल हाईवे पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ। झांसी की ओर से कानपुर जा रहे प्याज से लदे ट्रक का टायर अचानक फट गया, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और ट्रक हाईवे किनारे खड़े लोगों पर पलट गया।हादसे में दो महिलाओं और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, ग्राम जखोली निवासी अनंतराम की बहन लौंगश्री (45) और उनकी भाभी माया देवी (65) अपनी नातिन वंदना (20) और नाती अरमान सिंह (18) के साथ घर लौटने के लिए नेशनल हाईवे किनारे वाहन का इंतजार कर रही थीं। इसी समय झांसी की ओर से आ रहे ट्रक का टायर फटने से हादसा हुआ।

घटना में माया देवी और लौंगश्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वंदना और अरमान गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक चालक की भी घटनास्थल पर मृत्यु हुई, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से उरई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। गंभीर हालत में वंदना को झांसी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर लगा जाम खुल पाया और यातायात बहाल हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने मृतकों और घायलों के परिजनों से बातचीत कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पुलिस मामले की पूरी तरह जांच कर रही है।
देवघर- नगर निगम चुनाव को लेकर महापौर प्रत्याशी ने बाबा बैद्यनाथ का रुद्राभिषेक किया।
देवघर: नगर निगम चुनाव को लेकर महापौर प्रत्याशी सूरज झा ने आज बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रांगण में 51 तीर्थ पुरोहितों के द्वारा रुद्राभिषेक कराया। यह रुद्राभिषेक देवघर नगर निगम महापौर में अपनी जीत को पक्की कराने को लेकर बाबा बैद्यनाथ से आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही आज सभी मंदिर में तीर्थ पुरोहितों से मिलकर अपनी जीत का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही आज से उनका चुनाव अभियान शुरू हुआ। और लोगों से मिलना आज से शुरू हुआ। उन्होंने मौके पर कहां की अगर मैं महापौर बनकर आता हूं। तो 5 साल के भीतर में देवघर नगर निगम क्षेत्र को इस तरह चमकाऊंगा कि दूसरे जिला वाले देखकर सोचेंगे। साथ ही किसी भी तरह की समस्या होगी उसे जल्द से जल्द ठीक करने का कोशिश करूंगा। वह आज अपनी पत्नी के साथ बाबा बैधनाथ का रुद्राभिषेक किया। इस मौके पर उनके दर्जनों सहयोगी एवं चाहने वाले उपस्थित रहे।
धनघटा पुलिस को एक और बड़ी सफलता, 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान नटवाबर तिराहे से दबोचा गया आरोपी, NDPS एक्ट में भेजा गया न्यायालय

रमेश दूबे

संतकबीरनगर जनपद में अपराध एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में धनघटा पुलिस को एक और उल्लेखनीय सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी धनघटा अभय नाथ मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना धनघटा पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।

प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जय प्रकाश दूबे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग तथा भ्रमण क्षेत्र के दौरान नटवाबर तिराहा के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विजय पुत्र इन्द्रमोहन निवासी सेमरी, थाना धनघटा, जनपद संतकबीरनगर के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 30/2026 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी की कार्रवाई  सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के आदेशों एवं दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए की गई। इसके उपरांत अभियुक्त को आज दिनांक 16 जनवरी 2026 को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध पूर्व में मु0अ0सं0 57/2022 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज है। इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आशुतोष मणि त्रिपाठी, कांस्टेबल शरद कुमार राय एवं कांस्टेबल संदीप यादव शामिल रहे। धनघटा पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
यूपी कोआपरेटिव बैंक घोटाले में नया खुलासा,लोगों को विश्वास में लेकर किया गया फ्राड
कई ग्राहकों की चेकबुक अपने पास रखी

गोंडा।यूपी कोआपरेटिव बैंक की बडगांव शाखा में हुए घोटाले को लेकर एक के बाद एक नये खुलासे हो रहे हैं।इसके साथ ही साथ खाताधारक भी बैंक में पहुंचकर के अपने खातों की जानकारी ले रहे हैं।शिकायतकर्ता शिवेंद्र दूबे के माध्यम से खुलासा हुआ है कि बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन पाल सिंह ने कई ऐसे लोगों को बैंक लोन दिया जो इसकी पात्रता पूरी नहीं करते थे।लोन देने के बाद वह ग्राहकों को विश्वास में लेकर उनकी चेकबुक अपने पास रख लेते थे।इन चेकबुक का इस्तेमाल कर वह धोखाधड़ी से ग्राहकों के खाते से पैसा निकाल कर दूसरे लोन खातों में भेजते थे और फिर उन्हें निकाल लेते थे।पहले इस फ्राड और घोटाले में तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन पाल सिंह शामिल हुए।उन्होंने एक बैंक खाते में फ्राड किया और जब उस फ्राड से पैसे की कमाई की तो इस फ्राड में उन्होंने और लोगों को शामिल कर लिया।विरोध करने पर कई बार पवन पाल सिंह द्वारा अपने  साथियों को इस पूरे मामले में फंसाने की धमकी भी दिया गया,जिससे मजबूरी में आकर लोग साथ देते रहे।उन्होंने बड़े पैमाने पर फ्राड किया फिर उनके द्वारा तीन अन्य पूर्व शाखा प्रबंधक को इस पूरे घोटाले में शामिल किया गया है।इसके साथ ही साथ पूर्व कैशियर को भी शामिल करके इतना बड़ा घोटाला इन लोगों द्वारा किया गया है।इस पूरे घोटाले और फ्राड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि पवन पाल सिंह है,जिसके द्वारा अपने अन्य साथियों को अपने इस जाल में फंसाकर इतना बड़ा फ्राड किया गया है।घोटाले में जो भी पैसा बैंक खातों से लोग दूसरे के खाते में भेज कर निकालते थे।वह आपस में इन लोगों द्वारा बंदरबांट कर लिया जाता था लेकिन एक बड़ा हिस्सा पवन पाल सिंह लोगों को धमका कर ले लेता था।पवन पाल सिंह के और उनके परिजनों के भी खातों के बारे भी पुलिस जांच कर रही है।ग्राहकों के खातों से करोड़ों रुपए का फ्राड किया गया है और यह घोटाला वर्ष 2021से 2024 के बीच हुआ।इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब कुछ खाताधारक अपनी बची हुई किश्तों की जानकारी लेने बैंक पहुंचे।उन्होंने बताया कि उन्होंने 10 से  12 लाख रुपए का लोन लिया था और नियमित रूप से किश्त भी चुका रहे थे।हालांकि बैंक पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनके नाम पर और बैंक लोन हो गया है और उनके खातों से अतिरिक्त पैसे निकाले गए हैं।इस खुलासे के बाद एक के बाद एक कई खाताधारक अपने खातों की जानकारी लेने बैंक पहुंच रहे हैं।बताते चलें कि इस पूरे घोटाले में 205 खाते शामिल हैं जिनसे एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर किये गए हैं।नगर कोतवाली पुलिस ने इन सभी खातों के लेनदेन का विवरण यूपी कोआपरेटिव बैंक बड़गांव शाखा से मांगा है और मामले की जांच जारी है।कई खाताधारकों को तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन पाल सिंह ने कमीशन देने के लालच में उनके चेकबुक अपने पास रखे थे और लगातार अपने बैंक खातों में दूसरे खातों से पैसा भेज करके निकाला जा रहा था।जांच तेज होने के बाद अब खाताधारकों में हड़कंप मचा हुआ है और लगातार परेशान चल रहे हैं।फ्राड को लेकर के मुकदमा दर्ज कराने वाले खाताधारक शिवेंद्र दूबे ने बताया कि यहां पर सस्ता लोन आज भी मिल जाता है इसीलिए हम लोग यहां पर जाकर लोन लेते थे,लेकिन बाद में हमें पता चला कि हमारे खाते में और लोन कर दिया गया है,जो कि मेरे द्वारा नहीं लिया गया था।यह भी पता चला है कि पवन पाल सिंह जो कि यहां के पूर्व शाखा प्रबंधक हैं उनके द्वारा लोगों के चेकबुक ले लिए जाते थे और उन्हें कहा जाता था कि आपका लोन हम पास कर देंगे और आधा पैसा आप रख लीजिएगा तथा आधा पैसा हम रख लेंगे और उसी के जरिये यहां पर कमाई करते थे।शिवेंद्र दूबे ने यह भी बताया कि पवन पाल सिंह द्वारा एक ग्राहक के खाते से दूसरे ग्राहक के खाते में पैसे को ट्रांसफर करके निकाला जा रहा था और उस ग्राहक के खाते में पैसा ट्रांसफर करते थे जिसका चेकबुक उनके पास होता था।वहीं शिवेंद्र दूबे ने इस पूरे मामले में पुलिस से विस्तार से जांच किए जाने की मांग किया है।उनका दावा है कि इसमें केवल छोटे खाताधारक ही नहीं बल्कि कई ऐसे बड़े खाताधारक भी शामिल हैं जिनके द्वारा पवन पाल सिंह के साथ मिलकर 21 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है।वहीं नगर कोतवाली के अपराध निरीक्षक व मामले के विवेचक सभाजीत सिंह ने बताया कि पूरे मामले को लेकर के जांच की जा रही है और जांच में जो भी निकल कर आएंगे उनके भी नाम शामिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि अभी तो हम लोग यही जांच कर रहे हैं कि आखिर किस तरीके से इतना बड़ा फ्राड किया गया है और इस पूरे फ्राड में कौन कौन लोग शामिल हैं।
मतदाता सूची पर सभासदगण के साथ चर्चा परिचर्चा,नपा अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज के संयोजन में बैठक*
आज नगर पालिका सभाकक्ष में (S.I.R.) विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 की एकीकृत आलेख्य मूल निर्वाचक नामावली के प्रकाशन उपरान्त नगर क्षेत्र के समस्त बूथों की मतदाता सूची पर सभासदगण के साथ चर्चा परिचर्चा हेतु नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज के संयोजन में बैठक आहूत की गयी। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि आज की बैठक में सभी सभासदगण को उनके वार्डों/बूथों से सम्बन्धित भाग संख्या की पुरानी मतदाता सूची 2025 व वर्तमान में विशेष गहन पुनरीक्षण (एस0आई0आर0) के उपरान्त प्रकाशित 06 जनवरी, 2026 की मतदाता सूची तथा मतदाताओं के काटे गये नामों की सूची का वितरण कर गहनता से विचार-विमर्श करते हुए सूची की समीक्षा की गयी। जिसमें पाया गया कि नगर क्षेत्र में लगभग 28 प्रतिशत नाम मतदाता सूची से कटे हुए हैं, जो कि अत्यन्त चिन्ताजनक स्थिति होने के साथ ही विचारणीय भी है। इसे दृष्टिगत करते हुए सभी कटे हुए नामों का सत्यापन करने हेतु अभियान के तहत घर-घर जाकर सम्पर्क करते हुए छूटे हुए नामों व कटे नामों को सूची से मिलान करते हुए, नये आवेदन किये जाने हेतु फार्म संख्या-6 घोषणा पत्र सहित की प्रति वितरित कर भरवाया जायेगा एवं जो भी पता न चलने अथवा अनुपस्थित रहने के कारण फार्म जमा न किये जाने से नाम कटे हैं,उन्हें सम्मिलित कराने हेतु पुनः फार्म भरवाया जायेगा। साथ ही पालिकाध्यक्ष ने इस कार्य में सभासदों की सहायता हेतु वार्डों के सफाई नायकों व पम्प आपरेटरों को निर्देशित करते हुए एक सप्ताह के भीतर घर-घर जाकर सूची में छूटे व कटे नामों की जानकारी करें व उन्हें समय से फार्म संख्या-06 उपलब्ध कराते हुए उन्हें भरकर सम्बन्धित बी0एल0ओ0 को उपलब्ध कराने में सहयोग करें। अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज ने सभासदगण को बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के सन्दर्भ में नोटिसें जारी की जा रही हैं, जिसकी सुनवाई हेतु बूथों का बंच बनाकर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, सभी बी0एल0ओ0 के माध्यम से नोटिसें वितरित कराते हुए सुनवाई हेतु तिथि नियत की गयी है, जहाॅं नियत तिथियों को अधिकारियों द्वारा मतदाताओं के प्रपत्रों व अभिलेखों का परीक्षण करते हुए सूची में नाम सम्मिलित किये जाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। पालिकाध्यक्ष ने सभी सभासदगण से अपील की सभी वार्डों में जाकर लोगों को जागरूक करें व एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में छूटे व कटे नामों को जो त्रुटिपूर्ण हों, उन्हें मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने हेतु नोटिसें प्राप्त होने पर निर्धारित समय, तिथि व स्थल पर जाकर अपने समस्त कागजात व अभिलेखों सहित उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें, हमारे द्वारा इस कार्य में जहाॅं भी आवश्यकता होगी पूर्ण सहयोग किया जायेगा। बैठक में पालिका के अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज, सभासदगण विजय कुमार जायसवाल, संजय कप्तान, मो0 जाहिद गुड्डू, अरशद हबीब, अखिलेश मिश्र, भैयादीप सिंह, मो0 आरिफ, अरविन्द कुमार यादव, दिनेश चैरसिया, अरूण कुमार तिवारी, गिरीश कुमार मिश्र, प्रवीण मिश्र, अफजल अंसारी तथा प्रतिनिधि देवानन्द, राजू भाई पीको, मो0 अहमद भाई, मनीष कुमार जायसवाल, संदीप गुप्ता, मंगरू प्रसाद प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्ति पर बवाल, आरक्षण नियमों की अनदेखी का आरोप

हजारीबाग – शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटसोर्सिंग के माध्यम से की गई कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति को लेकर शुक्रवार को जबरदस्त विरोध देखने को मिला। पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह के निजी मीडिया प्रतिनिधि विक्की कुमार धान ने हजारीबाग के उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह (IAS) एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से विक्की कुमार धान ने आरोप लगाया कि आउटसोर्सिंग एजेंसी राइडर सिक्योरिटी सर्विसेज द्वारा की गई नियुक्ति में आरक्षण नियमों की खुलेआम अवहेलना की गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक आदेशों और संवैधानिक प्रावधानों को दरकिनार कर मनमाने तरीके से नियुक्तियां की गईं। उपायुक्त द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए जाने के बावजूद न तो आरक्षण रोस्टर का पालन किया गया और न ही कोई पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई गई, जिससे पूरी नियुक्ति प्रक्रिया संदेह के घेरे में है।

विक्की कुमार धान ने कहा कि यह केवल नियमों का उल्लंघन नहीं, बल्कि आरक्षित वर्ग के युवाओं के अधिकारों पर सीधा हमला है। मेडिकल कॉलेज जैसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण संस्थान में इस तरह की नियुक्तियां सामाजिक न्याय की अवधारणा को कमजोर करती हैं और प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।

उन्होंने मांग की कि उक्त अवैध नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए, संबंधित आउटसोर्सिंग एजेंसी पर सख्त कार्रवाई हो तथा पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो यह मामला सड़कों से लेकर प्रशासनिक स्तर तक आंदोलन का रूप ले सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

ज्ञापन की प्रतिलिपि शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक एवं सिविल सर्जन हजारीबाग को भी सौंपी गई है।

प्रमुख सुनीता देवी ने बुजुर्ग महिलाएं एवं पुरुष लोगों के बीच की कंबल का वितरण

केरेडारी : केरेडारी प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों भयंकर शीतलहर का प्रकोप जारी है! पड़ रहे शीतलहर के मद्देनजर पचडा पंचायत के जोरदाग गांव में शीतलहर से बचाव के लिए सुक्रवार को प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने जोरदाग गांव स्थित अपने आवास में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया! इस दौरान जोरदाग गांव में स्थित 200 सौ जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटे गए! यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, जिन्हें सर्दी में सहारे की जरूरत है! इस मौके पर समाजसेवी प्रेम रंजन पासवान ने कहा कि गरीबों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है! उन्होंने जोर देकर कहा कि वे बिना किसी भेदभाव के सभी की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह कार्य निरंतर जारी रहेगा! इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे!

हजारीबाग में वीबी-जी राम जी पर प्रेस वार्ता, सांसद मनीष जायसवाल ने बताया विकसित भारत रोजगार गारंटी का विजन

हजारीबाग - प्रोवेश रिसॉर्ट में सांसद मनीष जायसवाल जी द्वारा ,वीबी जी राम जी, विषय पर प्रेस वार्ता की गई। प्रेस वार्ता में विषय प्रवेश जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह द्वारा कराई गई। प्रेस को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा की

वीबी- जी राम जी, विकसित भारत रोजगार गारंटी आजीविका मिशन है ।जो मनरेगा की जगह लेने वाला एक नया सरकारी कानून है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में 125 दिन के रोजगार की गारंटी देना, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना ,वर्ष 2047 तक विकसित भारत के राष्ट्रीय विजन के अनुरूप तैयार करने का एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है । गांवों में सड़क निर्माण ,जल संरक्षण ,ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास और आजीविका से संबंधित संसाधनों को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इससे रोजगार सृजन के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता और अस्थाई विकास को बढ़ावा मिलेगी ।विधेयक में मजदूरी भुगतान को साप्ताहिक या अधिकतम 15 दिनों के भीतर अनिवार्य किया गया है। भुगतान में देरी होने पर श्रमिकों को मुआवजा देने का भी प्रावधान है । आगे इन्होंने कहा की कृषि मौसम को ध्यान में रखते हुए राज्यों को 60 दिनों की विराम अवधि का विकल्प दिया गया है। ताकि श्रमिक बुवाई और कटाई के दौरान कृषि कार्यों के लिए उपलब्ध रह सके। केंद्र और राज्यों के बीच 60:40 अनुपात की साझेदारी होगी। जबकि पूर्वोत्तर और हिमालयी राज्यों के लिए यह अनुपात 90 :10 निर्धारित किया गया है। प्रशासनिक व्यय की सीमा को 6% से बढ़कर 9% किया गया है ।नए कानून देता है ग्रामीण परिवारों के प्रति वित्तीय वर्ष 125 दिन मजदूरी रोजगार की वैधानिक गारंटी । नए कानून की प्रमुख विशेषता यह है, कि ग्रामीण परिवारों को प्रति वित्तीय वर्ष 125 दिनों के मजदूरी रोजगार की वैधानिक गारंटी दी जाएगी, जो मनरेगा के तहत मिलने वाले 100 दिनों से, 25 दिन अधिक है ।केंद्र सरकार का दावा है ,कि इससे ग्रामीण परिवारों की आय सुरक्षा मजबूत होगी और वे राष्ट्रीय विकास में अधिक योगदान दे सकेंगे ।साथ ही इस बात पर प्रकाश डालता है कि विकसित भारत ग्राम एवं कृषि रोजगार गारंटी को बढ़ाकर स्थानीय नियोजन को शामिल करके ,श्रमिक सुरक्षा और कृषि उत्पादकता के बीच संतुलन बनाकर, योजनाओं का समन्वय करके ,अग्रिम पंक्ति की क्षमता को मजबूत करके और शासन व्यवस्था का आधुनिकरण करके ग्रामीण आजीविका को बदलने का लक्ष्य रखता है। विशेष कर किसानों के कल्याण के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के नेतृत्व में खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन, डेरी ,मत्स्य पालन, जल संसाधन, सहकारिता ,ऊर्जा, कुटीर ग्राम उद्योग ,लघु रोजगार आधारित विकास गतिविधियों के जरिए किसानों के कल्याण के लिए संयुक्त रूप से प्रभावी प्रयास करेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में ,अस्थाई आजीविका के अवसर पैदा करना ,बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना और ग्रामीण परिवारों का सशक्त बनाना है आगे माननीय सांसद ने कहा की मनरेगा की संरचनात्मक और कार्यान्वयन संबंधी विफलताएं थी खराब गुणवत्ता, गहरा भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता ,नकली और डुप्लीकेट जॉब कार्ड ,बढ़ा चढ़ा कर मास्टर रोल तैयार करना ,श्रमिकों के अंश का भुगतान नहीं किया जाना। जबकि वीबी जी राम जी ,अधिनियम 2025, जिसका उद्देश्य सुनिश्चित और बेहतर आजीविका सुरक्षा देना ,टिकाऊ, उच्च गुणवत्ता वाली ग्रामीण संपत्तियों का सृजन करना ,तकनीकी आधारित पारदर्शिता के माध्यम से भ्रष्टाचार समाप्त करना।पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से बरही विधायक मनोज कुमार यादव, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी,पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल मिश्रा ,हरीश श्रीवास्तव ,जिला पदाधिकारी रेणुका साहू ,जयनारायण प्रसाद, माननीय सांसद के लोकसभा मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी ,इंद्र नारायण कुशवाहा, प्रकाश कुशवाहा, नारायण साहू वीरेंद्र कुमार वीरू राजेश यादव,नवीन मिश्रा,अशोक राणा उपस्थित थे।

देवघर-मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य योजना अंतर्गत प्रमंडलीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
देवघर: 16 जनवरी 2026 को मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य योजना अंतर्गत प्रमंडलीय कार्यशाला पूर्वाह्न 11 बजे से में Hotel vioray inn में आहुत हुआ यह कार्यशाला झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक के पत्र के आलोक में राज्य मुख्यालय के प्रतिनिधि की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में दुमका,पाकुड़,गोड्डा,साहेबगंज,जामताड़ा,देवघर एवं गिरिडीह के सभी गैर सरकारी सूचीबद्ध अस्पताल के प्रबंधक एवं आयुष्मान मित्र जबकि सभी सरकारी अस्पताल के संबंधित जिले के सिविल सर्जन, उपाधीक्षक,नोडल पदाधिकारी(आयुष्मान)प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,जिला कार्यक्रम समन्वयक(आयुष्मान) को इस कार्यशाला में उपस्थित रहे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि आयुष्मान लाभुकों को बेहतर और सुलभ तरीके से स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराया जा सके और सूचीबद्ध सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों को आयुष्मान के नए पोर्टल HEM 2.0 पोर्टल पर पंजीकृत कराया जा सके। अब तक राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों नए पोर्टल पर पंजीकृत कर दिया गया है जबकि सभी गैर सरकारी सूचीबद्ध अस्पतालों के पंजीकृत करने की प्रक्रिया जारी है।प्रभारी सिविल सर्जन देवघर डॉ बी के सिंह एवं उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ सुषमा वर्मा द्वारा एक पत्र प्रेषित किया गया है जिसमें जिला नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक(आयुष्मान योजना) मृगेंद्र को इस कार्यशाला को सफल एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस कार्यशाला में प्रमंडल के विभिन्न जिलों के लगभग एक सौ साठ प्रतिनिधि शामिल हुए। झारखंड राज्य जन आरोग्य योजना के राज्य स्तरीय तीन पदाधिकारी अनुपमा सिंह,स्वेता एवं विश्वजीतस्तरीय पदाधिकारी 15 जनवरी के देर शाम तक देवघर पहुंच गए थे,उनके आवासन की व्यवस्था सर्किट हाउस में कराने हेतु सिविल सर्जन देवघर के माध्यम से जिला प्रशासन को पत्र प्रेषित किया जा चुका था। आज सुबह सबसे पहले राज्य से आए प्रतिनिधि ने शिव मंदिर में दर्शन एवं पूजा किया।इस योजना के तहद पहले लाभुकों को पहले 5 लाख की राशि तक उपचार की व्यवस्था थी जबकि अब अबुआ स्वास्थ्य योजना के तहद उसको बढ़ा कर 15 लाख तक कर दिया गया है,राज्य प्रतिनिधि अनुपमा सिंह,स्वेता एवं विश्वजीत द्वारा विस्तृत रूप से पूरी योजना के संबंध में जानकारी दी गई। नए अस्पताल को सूचीबद्ध करने के लिए जो नए नियम है उसकी भी जानकारी दी गई।राज्य से आए हुए प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि इस योजना को धरातल पर सुगम एवं सुचारू बनाने हेतु जिला के जिला कार्यक्रम समन्वय और जिला निढाल पदाधिकारी प्राधिकृत है।इस मौके पर साहेबगंज के सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान,दुमका सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा,जामताड़ा सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन,सहित अन्य जिलों के उपाधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे। उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी आयुष्मान योजना के जिला नोडल पदाधिकारी सह वरीय दन्त चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार द्वारा दी गई।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया जबकि सभी सिविल सर्जन एवं राज्य प्रतिनिधि को बुके दे कर स्वागत किया गया।
शराब दुकानों में ओवररेटिंग पर यूपी सरकार की सख्त कार्रवाई, गौतमबुद्धनगर के जिला आबकारी अधिकारी निलंबित

आबकारी मंत्री ने पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए कड़ी कार्रवाई का किया भरोसा


गौतमबुद्धनगर । उत्तर प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग और अनियमितताओं के मामलों को गंभीरता से लेते हुए गौतमबुद्धनगर के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। यह आदेश प्रदेश के आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल के निर्देश पर जारी किए गए।

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार में जनता के हितों से समझौता करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। शराब बिक्री में अनियमितता, ओवररेटिंग या भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी शिकायतों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि प्रदेश में पारदर्शी और अनुशासित व्यवस्था बनी रहे।

गौतमबुद्धनगर में शराब की दुकानों पर निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस पर तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त, मेरठ प्रभार राकेश कुमार सिंह ने विस्तृत निरीक्षण किया। जांच में यह पाया गया कि 23 दिसंबर 2024 को 9 और 20 जनवरी 2025 को 16 दुकानों पर ओवररेटिंग हुई थी। रिपोर्ट में प्रशासनिक लापरवाही उजागर होने के बाद आबकारी मंत्री ने तुरंत कार्रवाई करने का निर्णय लिया। इस कदम से साफ संदेश गया है कि प्रदेश में शराब बिक्री में किसी भी तरह की अनियमितता या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
तेज रफ्तार ट्रक पलटा, 3 की मौत, 2 घायल, उरई में नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा

प्याज से लदा ट्रक टायर फटने से अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े लोगों पर पलटा, मौके पर अफरा-तफरी


लखनऊ । उरई जिले के एट थाना क्षेत्र के ग्राम जखोली के सामने शुक्रवार दोपहर नेशनल हाईवे पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ। झांसी की ओर से कानपुर जा रहे प्याज से लदे ट्रक का टायर अचानक फट गया, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और ट्रक हाईवे किनारे खड़े लोगों पर पलट गया।हादसे में दो महिलाओं और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, ग्राम जखोली निवासी अनंतराम की बहन लौंगश्री (45) और उनकी भाभी माया देवी (65) अपनी नातिन वंदना (20) और नाती अरमान सिंह (18) के साथ घर लौटने के लिए नेशनल हाईवे किनारे वाहन का इंतजार कर रही थीं। इसी समय झांसी की ओर से आ रहे ट्रक का टायर फटने से हादसा हुआ।

घटना में माया देवी और लौंगश्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वंदना और अरमान गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक चालक की भी घटनास्थल पर मृत्यु हुई, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से उरई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। गंभीर हालत में वंदना को झांसी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर लगा जाम खुल पाया और यातायात बहाल हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने मृतकों और घायलों के परिजनों से बातचीत कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पुलिस मामले की पूरी तरह जांच कर रही है।
देवघर- नगर निगम चुनाव को लेकर महापौर प्रत्याशी ने बाबा बैद्यनाथ का रुद्राभिषेक किया।
देवघर: नगर निगम चुनाव को लेकर महापौर प्रत्याशी सूरज झा ने आज बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रांगण में 51 तीर्थ पुरोहितों के द्वारा रुद्राभिषेक कराया। यह रुद्राभिषेक देवघर नगर निगम महापौर में अपनी जीत को पक्की कराने को लेकर बाबा बैद्यनाथ से आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही आज सभी मंदिर में तीर्थ पुरोहितों से मिलकर अपनी जीत का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही आज से उनका चुनाव अभियान शुरू हुआ। और लोगों से मिलना आज से शुरू हुआ। उन्होंने मौके पर कहां की अगर मैं महापौर बनकर आता हूं। तो 5 साल के भीतर में देवघर नगर निगम क्षेत्र को इस तरह चमकाऊंगा कि दूसरे जिला वाले देखकर सोचेंगे। साथ ही किसी भी तरह की समस्या होगी उसे जल्द से जल्द ठीक करने का कोशिश करूंगा। वह आज अपनी पत्नी के साथ बाबा बैधनाथ का रुद्राभिषेक किया। इस मौके पर उनके दर्जनों सहयोगी एवं चाहने वाले उपस्थित रहे।
धनघटा पुलिस को एक और बड़ी सफलता, 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान नटवाबर तिराहे से दबोचा गया आरोपी, NDPS एक्ट में भेजा गया न्यायालय

रमेश दूबे

संतकबीरनगर जनपद में अपराध एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में धनघटा पुलिस को एक और उल्लेखनीय सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी धनघटा अभय नाथ मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना धनघटा पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।

प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जय प्रकाश दूबे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग तथा भ्रमण क्षेत्र के दौरान नटवाबर तिराहा के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विजय पुत्र इन्द्रमोहन निवासी सेमरी, थाना धनघटा, जनपद संतकबीरनगर के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 30/2026 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी की कार्रवाई  सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के आदेशों एवं दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए की गई। इसके उपरांत अभियुक्त को आज दिनांक 16 जनवरी 2026 को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध पूर्व में मु0अ0सं0 57/2022 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज है। इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आशुतोष मणि त्रिपाठी, कांस्टेबल शरद कुमार राय एवं कांस्टेबल संदीप यादव शामिल रहे। धनघटा पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
यूपी कोआपरेटिव बैंक घोटाले में नया खुलासा,लोगों को विश्वास में लेकर किया गया फ्राड
कई ग्राहकों की चेकबुक अपने पास रखी

गोंडा।यूपी कोआपरेटिव बैंक की बडगांव शाखा में हुए घोटाले को लेकर एक के बाद एक नये खुलासे हो रहे हैं।इसके साथ ही साथ खाताधारक भी बैंक में पहुंचकर के अपने खातों की जानकारी ले रहे हैं।शिकायतकर्ता शिवेंद्र दूबे के माध्यम से खुलासा हुआ है कि बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन पाल सिंह ने कई ऐसे लोगों को बैंक लोन दिया जो इसकी पात्रता पूरी नहीं करते थे।लोन देने के बाद वह ग्राहकों को विश्वास में लेकर उनकी चेकबुक अपने पास रख लेते थे।इन चेकबुक का इस्तेमाल कर वह धोखाधड़ी से ग्राहकों के खाते से पैसा निकाल कर दूसरे लोन खातों में भेजते थे और फिर उन्हें निकाल लेते थे।पहले इस फ्राड और घोटाले में तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन पाल सिंह शामिल हुए।उन्होंने एक बैंक खाते में फ्राड किया और जब उस फ्राड से पैसे की कमाई की तो इस फ्राड में उन्होंने और लोगों को शामिल कर लिया।विरोध करने पर कई बार पवन पाल सिंह द्वारा अपने  साथियों को इस पूरे मामले में फंसाने की धमकी भी दिया गया,जिससे मजबूरी में आकर लोग साथ देते रहे।उन्होंने बड़े पैमाने पर फ्राड किया फिर उनके द्वारा तीन अन्य पूर्व शाखा प्रबंधक को इस पूरे घोटाले में शामिल किया गया है।इसके साथ ही साथ पूर्व कैशियर को भी शामिल करके इतना बड़ा घोटाला इन लोगों द्वारा किया गया है।इस पूरे घोटाले और फ्राड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि पवन पाल सिंह है,जिसके द्वारा अपने अन्य साथियों को अपने इस जाल में फंसाकर इतना बड़ा फ्राड किया गया है।घोटाले में जो भी पैसा बैंक खातों से लोग दूसरे के खाते में भेज कर निकालते थे।वह आपस में इन लोगों द्वारा बंदरबांट कर लिया जाता था लेकिन एक बड़ा हिस्सा पवन पाल सिंह लोगों को धमका कर ले लेता था।पवन पाल सिंह के और उनके परिजनों के भी खातों के बारे भी पुलिस जांच कर रही है।ग्राहकों के खातों से करोड़ों रुपए का फ्राड किया गया है और यह घोटाला वर्ष 2021से 2024 के बीच हुआ।इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब कुछ खाताधारक अपनी बची हुई किश्तों की जानकारी लेने बैंक पहुंचे।उन्होंने बताया कि उन्होंने 10 से  12 लाख रुपए का लोन लिया था और नियमित रूप से किश्त भी चुका रहे थे।हालांकि बैंक पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनके नाम पर और बैंक लोन हो गया है और उनके खातों से अतिरिक्त पैसे निकाले गए हैं।इस खुलासे के बाद एक के बाद एक कई खाताधारक अपने खातों की जानकारी लेने बैंक पहुंच रहे हैं।बताते चलें कि इस पूरे घोटाले में 205 खाते शामिल हैं जिनसे एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर किये गए हैं।नगर कोतवाली पुलिस ने इन सभी खातों के लेनदेन का विवरण यूपी कोआपरेटिव बैंक बड़गांव शाखा से मांगा है और मामले की जांच जारी है।कई खाताधारकों को तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन पाल सिंह ने कमीशन देने के लालच में उनके चेकबुक अपने पास रखे थे और लगातार अपने बैंक खातों में दूसरे खातों से पैसा भेज करके निकाला जा रहा था।जांच तेज होने के बाद अब खाताधारकों में हड़कंप मचा हुआ है और लगातार परेशान चल रहे हैं।फ्राड को लेकर के मुकदमा दर्ज कराने वाले खाताधारक शिवेंद्र दूबे ने बताया कि यहां पर सस्ता लोन आज भी मिल जाता है इसीलिए हम लोग यहां पर जाकर लोन लेते थे,लेकिन बाद में हमें पता चला कि हमारे खाते में और लोन कर दिया गया है,जो कि मेरे द्वारा नहीं लिया गया था।यह भी पता चला है कि पवन पाल सिंह जो कि यहां के पूर्व शाखा प्रबंधक हैं उनके द्वारा लोगों के चेकबुक ले लिए जाते थे और उन्हें कहा जाता था कि आपका लोन हम पास कर देंगे और आधा पैसा आप रख लीजिएगा तथा आधा पैसा हम रख लेंगे और उसी के जरिये यहां पर कमाई करते थे।शिवेंद्र दूबे ने यह भी बताया कि पवन पाल सिंह द्वारा एक ग्राहक के खाते से दूसरे ग्राहक के खाते में पैसे को ट्रांसफर करके निकाला जा रहा था और उस ग्राहक के खाते में पैसा ट्रांसफर करते थे जिसका चेकबुक उनके पास होता था।वहीं शिवेंद्र दूबे ने इस पूरे मामले में पुलिस से विस्तार से जांच किए जाने की मांग किया है।उनका दावा है कि इसमें केवल छोटे खाताधारक ही नहीं बल्कि कई ऐसे बड़े खाताधारक भी शामिल हैं जिनके द्वारा पवन पाल सिंह के साथ मिलकर 21 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है।वहीं नगर कोतवाली के अपराध निरीक्षक व मामले के विवेचक सभाजीत सिंह ने बताया कि पूरे मामले को लेकर के जांच की जा रही है और जांच में जो भी निकल कर आएंगे उनके भी नाम शामिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि अभी तो हम लोग यही जांच कर रहे हैं कि आखिर किस तरीके से इतना बड़ा फ्राड किया गया है और इस पूरे फ्राड में कौन कौन लोग शामिल हैं।
मतदाता सूची पर सभासदगण के साथ चर्चा परिचर्चा,नपा अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज के संयोजन में बैठक*
आज नगर पालिका सभाकक्ष में (S.I.R.) विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 की एकीकृत आलेख्य मूल निर्वाचक नामावली के प्रकाशन उपरान्त नगर क्षेत्र के समस्त बूथों की मतदाता सूची पर सभासदगण के साथ चर्चा परिचर्चा हेतु नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज के संयोजन में बैठक आहूत की गयी। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि आज की बैठक में सभी सभासदगण को उनके वार्डों/बूथों से सम्बन्धित भाग संख्या की पुरानी मतदाता सूची 2025 व वर्तमान में विशेष गहन पुनरीक्षण (एस0आई0आर0) के उपरान्त प्रकाशित 06 जनवरी, 2026 की मतदाता सूची तथा मतदाताओं के काटे गये नामों की सूची का वितरण कर गहनता से विचार-विमर्श करते हुए सूची की समीक्षा की गयी। जिसमें पाया गया कि नगर क्षेत्र में लगभग 28 प्रतिशत नाम मतदाता सूची से कटे हुए हैं, जो कि अत्यन्त चिन्ताजनक स्थिति होने के साथ ही विचारणीय भी है। इसे दृष्टिगत करते हुए सभी कटे हुए नामों का सत्यापन करने हेतु अभियान के तहत घर-घर जाकर सम्पर्क करते हुए छूटे हुए नामों व कटे नामों को सूची से मिलान करते हुए, नये आवेदन किये जाने हेतु फार्म संख्या-6 घोषणा पत्र सहित की प्रति वितरित कर भरवाया जायेगा एवं जो भी पता न चलने अथवा अनुपस्थित रहने के कारण फार्म जमा न किये जाने से नाम कटे हैं,उन्हें सम्मिलित कराने हेतु पुनः फार्म भरवाया जायेगा। साथ ही पालिकाध्यक्ष ने इस कार्य में सभासदों की सहायता हेतु वार्डों के सफाई नायकों व पम्प आपरेटरों को निर्देशित करते हुए एक सप्ताह के भीतर घर-घर जाकर सूची में छूटे व कटे नामों की जानकारी करें व उन्हें समय से फार्म संख्या-06 उपलब्ध कराते हुए उन्हें भरकर सम्बन्धित बी0एल0ओ0 को उपलब्ध कराने में सहयोग करें। अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज ने सभासदगण को बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के सन्दर्भ में नोटिसें जारी की जा रही हैं, जिसकी सुनवाई हेतु बूथों का बंच बनाकर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, सभी बी0एल0ओ0 के माध्यम से नोटिसें वितरित कराते हुए सुनवाई हेतु तिथि नियत की गयी है, जहाॅं नियत तिथियों को अधिकारियों द्वारा मतदाताओं के प्रपत्रों व अभिलेखों का परीक्षण करते हुए सूची में नाम सम्मिलित किये जाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। पालिकाध्यक्ष ने सभी सभासदगण से अपील की सभी वार्डों में जाकर लोगों को जागरूक करें व एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में छूटे व कटे नामों को जो त्रुटिपूर्ण हों, उन्हें मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने हेतु नोटिसें प्राप्त होने पर निर्धारित समय, तिथि व स्थल पर जाकर अपने समस्त कागजात व अभिलेखों सहित उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें, हमारे द्वारा इस कार्य में जहाॅं भी आवश्यकता होगी पूर्ण सहयोग किया जायेगा। बैठक में पालिका के अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज, सभासदगण विजय कुमार जायसवाल, संजय कप्तान, मो0 जाहिद गुड्डू, अरशद हबीब, अखिलेश मिश्र, भैयादीप सिंह, मो0 आरिफ, अरविन्द कुमार यादव, दिनेश चैरसिया, अरूण कुमार तिवारी, गिरीश कुमार मिश्र, प्रवीण मिश्र, अफजल अंसारी तथा प्रतिनिधि देवानन्द, राजू भाई पीको, मो0 अहमद भाई, मनीष कुमार जायसवाल, संदीप गुप्ता, मंगरू प्रसाद प्रजापति आदि उपस्थित रहे।