संसद के दूसरे दिन भी सत्तापक्ष और विपक्ष का टकराव जारी, SIR पर फिर बवाल

#parliamentwintersessionsirindiblockprotest

संसद में एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा जारी है। संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। संसद परिसर में विपक्षी इंडिया गठबंधन के सांसदों ने आज भी एसआईआर के खिलाफ अपना विरोध जारी रखा। विपक्षी सांसद संसद के मकर द्वार के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और चुनाव आयोग के साथ-साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में मकर द्वार पर एसआईआर के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन संसद परिसर में एसआईआर के खिलाफ विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य विपक्षी नेता प्रदर्शन में मौजूद दिखे।

संसद में व्यवधान पैदा करने की आवश्यकता नहीं- रिजिजू

वहीं, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, विपक्ष को ढूंढ-ढूंढकर कर मुद्दे लाने की आवश्यकता नहीं है। शीतकालीन सत्र में बहुत सारे मुद्दे हैं और कई मुद्दे विपक्ष ने भी उठाए हैं, हम उसपर आगे क्या करना है बातचीत करके विचार करेंगे। नए-नए मुद्दे ढूंढकर संसद में व्यवधान पैदा करने की आवश्यकता नहीं है। हर मुद्दा अपनी जगह पर महत्वपूर्ण है लेकिन मुद्दे को हथियार बनाकर संसद में गतिरोध करना ठीक नहीं है। आज हम विपक्ष के प्रमुख नेताओं से बात करेंगे।

संचार साथी एप को लेकर भड़का विपक्ष

इधर, मोबाइल हैंडसेट पर संचार साथी ऐप प्री-इंस्टॉल करने के संचार विभाग के निर्देशों पर भी विपक्ष ने आपत्ती जताई है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, यह एक जासूसी ऐप है। नागरिकों को प्राइवेसी का अधिकार है। हर किसी को परिवार, दोस्तों को मैसेज भेजने की प्राइवेसी का अधिकार होना चाहिए। वे इस देश को हर तरह से तानाशाही में बदल रहे हैं। संसद इसलिए काम नहीं कर रही है क्योंकि सरकार किसी भी चीज पर बात करने से मना कर रही है। विपक्ष पर इल्जाम लगाना बहुत आसान है। वे किसी भी चीज पर चर्चा नहीं होने दे रहे हैं। एक स्वस्थ लोकतंत्र चर्चा की मांग करता है।

*गुलाब का फूल देकर पढ़ाया यातयात नियमों का पाठ*
सुल्तानपुर,कटका क्लब के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के सामने यातायात का पालन करने वाले व हेलमेट और सीट बेल्ट पहने वालों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई कटका क्लब के आई टी सेल प्रभारी बृजेन्द्र मिश्र ने किया। इस मौके पर कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि कटका क्लब के द्वारा जनपद में यातायात माह के तहत हेल्मेट और सीट बेल्ट के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यातायात निरीक्षक राम निरंजन के द्वारा नियमों का पालन करने वालों को गुलाब का फूल दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शनि मिश्र कथा वाचक ने बताया कि उन वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट करते हैं जो हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे नियमों का पालन कर रहे हैं,ताकि उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके। कटका क्लब के आई टी सेल प्रभारी बृजेन्द्र मिश्र ने बताया कि हेलमेट पहन कर बाइक चला रहे युवाओं एवं युवतियों को गुलाब का फूल भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया तथा उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। यातायात निरीक्षक राम निरंजन ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह तक सभी लोगों से यातायात नियम के पालन का आग्रह किया जा रहा है। जिसके बाद यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अनिल सिंह, अजय पांडेय,वेद प्रकाश मिश्र,टिंकू यादव,राम राज पांडेय,कुलदीप सिंह,मोनू मिश्र,आदि लोग मौजूद रहे।
बलरामपुर के थाना को0 देहात क्षेत्रांतर्गत फुलवरिया बाईपास के पास हुई बस ट्रक एक्सीडेंट दुर्घटना में 2 मौत

बलरामपुर । आज को रात्रि लगभग 02:15 बजे फुलवरिया चौराहा, थाना कोतवाली देहात, जनपद बलरामपुर में एक यात्री बस संख्या UP22AT0245 (सोनौली से दिल्ली जा रही) की टक्कर एक मालवाहक ट्रक संख्या UP21DT5237 से हो गई। टक्कर के उपरांत बस अनियंत्रित होकर उसमें आग लग गई।

दुर्घटना में बस में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा कुल 23 घायल यात्रियों को उपचार हेतु संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर भेज दिया गया है। बस एवं ट्रक में लगी आग को पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा बुझा लिया गया है। उक्त घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस व यातायात पुलिस मौके पर पहुंचकर बस में सवार 23 व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार हेतु संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर ले जाया गया तथा जिसमें से पांच व्यक्तियों को जो गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया है।

घायलों की जानकारी कृष्ण बहादुर पुत्र दिल बहादुर 58 नवलपुर नेपाल को लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया तथा रिचा पुत्री मुकुंद योगी 26 वर्ष को फैक्चर होने पर जिला मेमोरियल अस्पताल भेजा गया है पूर्णिमा पत्नी शिव बहादुर 28 वर्ष वह शिव बहादुर 30 वर्ष शिवांगी 18 बाल बहादुर लोकेंद्र बहादुर निवासी गुल्मी नेपाल का इलाज जिला संयुक्त अस्पताल बलरामपुर में चल रहा है इसी क्रम में सरस्वती पडल पत्नी विनोद करेल 24 निवासी बुटवल नेपाल धन बहादुर पत्नी शंकर महतो 60 वर्ष बुटवल नेपाल अनिल पुत्र कृष्ण बहादुर 16 वर्ष बुटवल नेपाल दिवाकर न्यूपाने पुत्र महा शर्मा 42 वर्ष बुटवल नेपाल विष्णु माया पत्नी कृष्ण बहादुर 52 वर्ष नवलपुर नेपाल तीन गंभीर घायलों को बहराइच अस्पताल रेफर किया गया है

*एड्स जैसी गंभीर समस्या का समाधान केवल जागरूकता में निहित है- प्रो डी के त्रिपाठी*
एड्स दिवस पर राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन।*******

सुलतानपुर,विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज, सुलतानपुर की राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य जनमानस को एचआईवी/एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना, रोकथाम के उपायों के प्रति सचेत करना तथा सुरक्षित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना था। रैली कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए विभिन्न चौराहों पर आमजन को जागरूक करती हुई निकलती रही। कैडेट्स ने हाथों में जनजागरूकता से जुड़े स्लोगन लिए हुए थे, जिनमें— “एड्स से बचाव ही सुरक्षा”, “जानकारी ही बचाव है”, “सुरक्षित जीवन—स्वस्थ जीवन” जैसे संदेश प्रमुख रहे। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा एड्स जैसी गंभीर समस्या का समाधान केवल जागरूकता में निहित है। समाज के हर वर्ग को यह समझना होगा कि सही जानकारी और सुरक्षित व्यवहार ही इस संक्रमण से बचा सकता है। युवाओं की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे समाज परिवर्तन के सबसे प्रभावशाली वाहक होते हैं। एनसीसी अधिकारी डॉ. आलोक कुमार ने भी कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा एनसीसी का उद्देश्य केवल अनुशासन और राष्ट्र सेवा नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाना भी है। आज की रैली उसी दिशा में एक सार्थक कदम है। आप सभी कैडेट्स अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता के संदेश को आगे बढ़ाते रहें।” रैली में अनेक कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा लोगों को एड्स से संबंधित रोकथाम, मिथक एवं तथ्य आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय परिसर में जागरूकता शपथ के साथ किया गया। इस अवसर पर एनसीसी ट्रेनर सतेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।
*एड्स जैसी गंभीर समस्या का समाधान केवल जागरूकता में निहित है- प्रो डी के त्रिपाठी*
एड्स दिवस पर राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन।सुलतानपुर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज, सुलतानपुर की राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य जनमानस को एचआईवी/एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना, रोकथाम के उपायों के प्रति सचेत करना तथा सुरक्षित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना था। रैली कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए विभिन्न चौराहों पर आमजन को जागरूक करती हुई निकलती रही। कैडेट्स ने हाथों में जनजागरूकता से जुड़े स्लोगन लिए हुए थे, जिनमें— “एड्स से बचाव ही सुरक्षा”, “जानकारी ही बचाव है”, “सुरक्षित जीवन—स्वस्थ जीवन” जैसे संदेश प्रमुख रहे। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा एड्स जैसी गंभीर समस्या का समाधान केवल जागरूकता में निहित है। समाज के हर वर्ग को यह समझना होगा कि सही जानकारी और सुरक्षित व्यवहार ही इस संक्रमण से बचा सकता है। युवाओं की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे समाज परिवर्तन के सबसे प्रभावशाली वाहक होते हैं। एनसीसी अधिकारी डॉ. आलोक कुमार ने भी कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा एनसीसी का उद्देश्य केवल अनुशासन और राष्ट्र सेवा नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाना भी है। आज की रैली उसी दिशा में एक सार्थक कदम है। आप सभी कैडेट्स अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता के संदेश को आगे बढ़ाते रहें।” रैली में अनेक कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा लोगों को एड्स से संबंधित रोकथाम, मिथक एवं तथ्य आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय परिसर में जागरूकता शपथ के साथ किया गया। इस अवसर पर एनसीसी ट्रेनर सतेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।
संभल–गजरौला रेल लाइन विस्तारीकरण की मांग को लेकर जागरूकता अभियान, प्रधानमंत्री को पत्र भेजने की पहल

संभल। संभल–गजरौला रेल लाइन के विस्तारीकरण की लगभग 50 वर्ष पुरानी मांग को लेकर अधिवक्ता एवं समाजसेवी चौ. रविराज चाहल द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज मोहल्ला कोट पूर्वी में भाजपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख विलेश यादव से पत्र लिखने का अनुरोध किया गया।

इस अवसर पर वार्ड 12 की जिला पंचायत सदस्य और विलेश यादव की पत्नी श्रीमती सुरभि यादव ने प्रधानमंत्री महोदय को संबोधित पत्र तैयार कर रेल बजट में संभल–गजरौला रेल लाइन के विस्तारीकरण की स्वीकृति देने की मांग की।

भाजपा नेता विलेश यादव ने कहा कि रेल लाइन के विस्तारीकरण से संभल और भूड़ क्षेत्र का समग्र विकास होगा। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक क्षेत्र का विकास भी गति पकड़ेगा।

जिला पंचायत सदस्य सुरभि यादव ने कहा कि क्षेत्र की यह पुरानी मांग अब पूरी होने की उम्मीद है। विस्तारित रेल लाइन से क्षेत्र में नए स्कूल, कॉलेज और अन्य विकासात्मक परियोजनाएँ भी शुरू होंगी।

समाजसेवी और अधिवक्ता चौ. रविराज चाहल ने कहा कि यह मांग जनहित में है और इसे प्रधानमंत्री महोदय तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक पत्र प्रधानमंत्री को भेजें, ताकि सरकार इस पर संज्ञान लेकर रेल बजट में आवश्यक प्रावधान कर सके।

इस अवसर पर सुरभि यादव, विलेश यादव, चौ. रविराज चाहल, राजीव यादव, नईम एडवोकेट, सोनू स्वामी उर्फ महेंद्र स्वामी, जगपाल यादव, राकेश यादव और आदेश ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित रहे।

लखनऊ में SIR फॉर्म जागरूकता अभियान: मौलाना जावेद हैदर ज़ैदी ने समुदाय से सटीक डेटा संग्रह पर दिया बल
लखनऊ। शिया समुदाय से जुड़े प्रशासनिक, शैक्षिक और सामाजिक ढांचे की वर्तमान स्थिति को व्यवस्थित रूप से समझने के उद्देश्य से शिया धर्मगुरु मौलाना जावेद हैदर ज़ैदी ने समुदाय के सदस्यों से SIR फॉर्म अधिक संख्या में भरने की अपील की। यह अपील उन्होंने अपने हालिया संबोधन में की, जो शहर में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान दिया गया।

अपने वक्तव्य में मौलाना ज़ैदी ने कहा कि “SIR फॉर्म सामाजिक और जनसंख्या संबंधी सटीक आंकड़ों को संकलित करने का एक प्रमुख माध्यम है, जिससे समुदाय की वास्तविक आवश्यकताओं का मूल्यांकन संभव होता है।” उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अपूर्ण या गलत डेटा कई योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन में बाधा उत्पन्न करता है।

उन्होंने बताया कि समुदाय के कई परिवारों को फॉर्म भरने की प्रक्रिया और इसके उपयोग के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है, जिसके कारण प्रशासनिक और सामाजिक रिकॉर्ड अक्सर अधूरे रह जाते हैं। इस संदर्भ में उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर लोगों को इस प्रक्रिया के प्रति जागरूक करें और सही जानकारी उपलब्ध कराएँ।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिनिधियों ने भी SIR फॉर्म की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और कहा कि सुव्यवस्थित डेटा उपलब्ध होने से भविष्य में शिक्षा, सामाजिक कल्याण योजनाओं और सामुदायिक प्रबंधन से जुड़े प्रयासों में पारदर्शिता और प्रभावशीलता बढ़ेगी।

मौलाना जावेद हैदर ज़ैदी लखनऊ क्षेत्र में धार्मिक मार्गदर्शन, सामाजिक जागरूकता और समुदाय आधारित कार्यक्रमों के लिए पहचाने जाते हैं। वे विशेष रूप से युवा वर्ग में शिक्षा, संगठनात्मक भूमिका और सामुदायिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।
मेजा ऊर्जा निगम द्वारा सिलौधी गांव(नई गढ़ी)में दो हैण्ड पम्प किया स्थापित

पेयजल संकट को कम करने की दिशा में एनटीपीसी द्वारा महत्वपूर्ण कदम.ग्रामीणो को बड़ी राहत.स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता

ग्रामवासियो ने मेजा ऊर्जा निगम की सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत के मेजा ऊर्जा निगम(प्रा.)लिमिटेड कोहड़ार द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व(CSR)कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम सिलौधी(नई गढ़ी)में 2 हैण्ड पम्प स्थापित किया गया।यह पहल पेयजल संकट को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और ग्रामीण समुदाय के जीवन में वास्तविक बदलाव लाने का प्रयास भी है।इस योजना का मुख्य उद्देश्य परियोजना प्रभावित एवं आस-पास के ग्रामों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराना तथा स्थानीय निवासियो के जीवन में सुधार लाना है।स्वच्छ पानी की सुविधा प्राप्त होने से ग्रामीणों को न सिर्फ राहत मिलेगी बल्कि उनके दैनिक जीवन स्वास्थ्य और आजीविका पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष(मानव संसाधन) विवेक चन्द्र अजय सिंह(उप महाप्रबन्धक मानव संसाधन) एवं जितेन्द्र कसवाला राजेश ग्राम प्रतिनिधि सिलौधी-नई गढ़ी एवं त्रिभुवन दास ग्राम प्रधान हर्दिहा उपस्थित रहे। अधिकारियो ने बताया कि कम्पनी परियोजना प्रभावित एवं आस पास के ग्रामों में पेयजल की उपलब्धता स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के लिए निरन्तर कार्य कर रही है।उन्होने ग्रामवासियो को इन सुविधाओ के संरक्षण और सामुदायिक सहयोग के महत्व से भी अवगत कराया।ग्राम सिलौधी में लम्बे समय से स्वच्छ पेयजल की समस्या बनी हुई थी।लोग पोखरे से पानी पीने के लिए मजबूर थे।जैसे ही यह मुद्दा कंपनी के संज्ञान में आया त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 72 घन्टे के भीतर हैंडपम्प स्थापित कर स्वच्छ पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली।यह पहल ग्रामीण क्षेत्रो में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कर जनजीवन को गहराई से प्रभावित करेगी—बच्चो के स्वास्थ्य में सुधार होगा महिलाओ का रोज़ाना दूर-दूर से पानी लाने में लगने वाला समय बचेगा और परिवारो को सुरक्षित व स्वच्छ जल तक सहज पहुँच मिल सकेगी।सिलौधी गांव में स्थापित ए हैण्डपम्प केवल जलस्रोत नही बल्कि हर घर की नई उम्मीद है—एक ऐसा भरोसा जो हर सुबह ग्रामीणो को यह विश्वास दिलाता है कि स्वच्छ पानी अब उनके जीवन का हिस्सा बन चुका है न कि एक चिंता।ग्रामवासियो ने मेजा ऊर्जा निगम द्वारा पेयजल के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा निभाया जा रहा नैगम सामाजिक दायित्व वास्तव में समाज के प्रति उसकी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

माघ मेला : मण्डलायुक्त तथा पुलिस कमिश्नर की संयुक्त अध्यक्षता में ट्रैफिक मूवमेंट प्लान सम्बंधित बैठक सम्पन्न

मण्डलायुक्त ने गूगल के अधिकारियो से वार्ता करते हुए माघ मेले के सभी प्रमुख मार्गो स्नानघाटो पार्किंग स्थलो अन्य मुख्य स्थानो तथा डायवर्जन रूट्स को मेला अवधि में गूगल मैप में प्रदर्शित करने पर चर्चा की

मेला अवधि में जनपद की यातायात व्यवस्था और बेहतर करने हेतु टैक्सी एवं मिनी बसो को अधिक मात्रा में चलाने पर भी चर्चा

श्रद्धालुओ से नाविक अधिक दर ना लें यह सुनिश्चित करने के दृष्टिगत नाविको से अपनी नावो पर अनुमन्य दर एवं हेल्पलाइन नम्बर अनिवार्य रूप से प्रिंट करवाने के निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला 2026 में यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल तथा पुलिस कमिश्नर जोगेन्द्र सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में पुलिस परिवहन मेला तथा जिला प्रशासन के सभी सम्बंधित अधिकारियो की ट्रैफिक मूवमेंट प्लान की बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वप्रथम मण्डलायुक्त ने गूगल के अधिकारियो से वार्ता करते हुए माघ मेले के सभी प्रमुख मार्गो स्नानघाटों, पार्किंग स्थलो अन्य मुख्य स्थानो तथा डायवर्जन रूट्स को मेला अवधि में गूगल मैप में प्रदर्शित करने पर चर्चा की।इस पर गूगल के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया की इस कार्य हेतु रोड मैनेजमेंट इनसाइट (आरएमआई)का प्रयोग किया जा सकता है एवं गूगल मैप्स की टीम मेला प्रशासन की टीम के साथ अग्रतर कार्रवाई हेतु शीघ्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेगी।रोड मैनेजमेन्ट इनसाइट (आरएमआई )गूगल मैप्स प्लेटफ़ॉर्म की एक सेवा है जो सड़क और ट्रैफ़िक प्रबन्धन के लिए ट्रैफ़िक की गति अवधि और भीड़भाड़ सम्बन्धी डेटा प्रदान करती है।मेला अवधि में जनपद की यातायात व्यवस्था और बेहतर करने हेतु टैक्सी एवं मिनी बसो को अधिक मात्रा में चलाने पर भी चर्चा की गई।मेला प्रशासन पहले ही टेंडर के माध्यम से ओला ऊबर एवं रैपिडो जैसी कम्पनियों को आबद्ध करने हेतु कार्य प्रारम्भ कर चुका है।पानी में डूबने की घटनाओ को रोकने के दृष्टिगत जल पुलिस द्वारा कराई जा रही व्यवस्था की जानकारी ली गई जिसपर संबंधित अधिकारियो ने अवगत कराया कि इस बार 40 गोताखोरों के साथ-साथ 6 सब स्टेशन बनाए जा रहे है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की एक एक टीमें भी पेट्रोलिंग करते हुए सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी।श्रद्धालुओ से नाविक अधिक दर ना ले यह सुनिश्चित करने के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को नाविको से अपनी नावों पर अनुमन्य दर एवं हेल्पलाइन नंबर अनिवार्य रूप से प्रिंट करवाने के निर्देश दिए गए जिसे देखने के बाद ही वे टेस्टिंग सर्टिफिकेट जारी करेंगे। यदि कोई नाविक सर्टिफिकेट के बिना नाव चलाते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।साइनेज व्यवस्था को और बेहतर करने के दृष्टिगत बनाई गई समिति द्वारा शहर एवं अन्य जनपदों से जुड़े मुख्य मार्गो पर गैप्स का चिन्हांकन करते हुए साइनेज लगवाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में आग की घटनाओ को रोकने अथवा घटनाएं होने पर उन्हें बुझाने का रिस्पॉन्स टाइम और कम करने के दृष्टिगत विभिन्न सेक्टरों में अग्निशमन गाड़ियो की संख्या बढ़ाने पर विचार करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में एडिशनल कमिश्नर पुलिस डॉ॰अजयपाल मेला अधिकारी ऋषिराज पुलिस अधीक्षक मेला नीरज पाण्डेय अपर मेला अधिकारी दयानन्द प्रसाद तथा अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय शिल्प मेला 2025 का हुआ धूमधाम से आगाज़ पद्श्री मालिनी अवस्थी की सुरमयी प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

संजय द्विवेदी प्रयागराज।संगम नगरी में एक बार फिर लोक-परम्पराओ और स्वदेशी कला के अद्भुत संगम का साक्षी बनी।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेला 2025 का शुभारम्भ सोमवार को शिल्प हाट परिसर में भव्य सांस्कृतिक संध्या के साथ किया गया।एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए देश के विभिन्न राज्यो से आए कलाकारो ने अपने पारंपरिक परिधानो और लोक-नृत्य की मोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान को मंच पर जीवंत किया।हर रंग में एकता, हर सुर में भारत की आत्मा साफ झलक रही थी।कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय न्यायमूर्ति जे.जे.मुनीर केन्द्र निदेशक सुदेश शर्मा एवं कार्यक्रम सलाहकार कल्पना सहाय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।केन्द्र निदेशक ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र से अभिनन्दन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पिछले चार दशकों से लोक कलाओं की धरोहर को संरक्षित कर रहा है।स्वदेशी शिल्पों के माध्यम से आत्मनिर्भरता व राष्ट्रगौरव की भावना मजबूत होती है।इसलिए शिल्प मेला आज प्रयागराज का एक महत्वपूर्ण वार्षिक आयोजन बन चुका है।

उन्होने कहा कि स्वदेशी उत्पादों से प्रेम और आत्मनिर्भरता ही व्यक्ति के रूप में हमारी और राष्ट्र के रूप में देश के स्वाभिमान को निर्मित करती है।

सुरो और लोकनृत्यो ने बांधा समां

सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ विपिन मिश्रा की शंख-डमरू वादन से हुआ।इसके पश्चात पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने माँ गंगा को नमन करते हुए जब “मोरे राम जोगिनी बनूंगी”गाया तो पंडाल करतल ध्वनि से गूंज उठा।रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे मोरे अंगना भवानी आई हो रामा हो रामा“केसरिया बालम पधारो म्हारे देस जैसे गीतो ने शाम को भक्तिरस व लोकधुनों की मिठास से भर दिया।राजा जनक के हारे भीड़ और होली खेले मसाने में और“सावन आया रे, मेघ छाए रे प्रस्तुत कर समां बांध दिया।लोकनृत्यों की कड़ी में असम से आई स्वागता शर्मा एवं दल ने असम के पारंपरिक नृत्य बिहू की प्रस्तुति देकर वहां की माटी की सुगंध को बिखेरकर खूब तालियां बटोरी। मध्य प्रदेश से आए जुगल किशोर एवं दल ने जनक लियौ रघुरयिया अवध में बाजे बधाइयां गीत पर रगं-बिरंगे परिधान में बधाई नौरता नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी।हरियाणा से आए प्रदीप कुमार बमनी और साथी कलाकारों ने फागुन आया रंग भरा गीत पर फाग नृत्य की प्रस्तुति देकर देवर भाभी के प्रेम को मंच पर जीवंत किया।झांसी से आई राधा प्रजापति एवं दल ने राई नृत्य की प्रस्तुति दी।वही रामबाबू यादव ने बिरहा भेजी राम को वन में रहले कैअव कारण बनिके मनिहारी श्याम दौरी सिर पर धारी की प्रस्तुति दी।

आकर्षक शोभायात्रा बनी मुख्य आकर्षण

विभिन्न प्रान्तो से आए कलाकारों ने शहर के मध्य भव्य शोभायात्रा निकाली।शोभायात्रा एनसीजेडसीसी से प्रारम्भ होकर इंदिरा गांधी चौराहा पत्थर गिरजाघर सुभाष चौराहा से होती हुई आगे बढ़ी।सिविल लाइन के उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष स्वाती निरखी क्षेत्रीय पार्षद नीरज जायसवाल संजय पुरुषार्थी पंकज जायसवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिको ने कलाकारों का हार्दिक स्वागत किया।लोगों की भारी भीड़ ने लोकनृत्यों व वाद्य धुनो का आनंद लेते हुए शोभायात्रा का स्वागत किया।पूरा शहर मानो उत्सव में सराबोर हो उठा।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. आभा मधुर ने किया।

संसद के दूसरे दिन भी सत्तापक्ष और विपक्ष का टकराव जारी, SIR पर फिर बवाल

#parliamentwintersessionsirindiblockprotest

संसद में एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा जारी है। संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। संसद परिसर में विपक्षी इंडिया गठबंधन के सांसदों ने आज भी एसआईआर के खिलाफ अपना विरोध जारी रखा। विपक्षी सांसद संसद के मकर द्वार के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और चुनाव आयोग के साथ-साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में मकर द्वार पर एसआईआर के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन संसद परिसर में एसआईआर के खिलाफ विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य विपक्षी नेता प्रदर्शन में मौजूद दिखे।

संसद में व्यवधान पैदा करने की आवश्यकता नहीं- रिजिजू

वहीं, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, विपक्ष को ढूंढ-ढूंढकर कर मुद्दे लाने की आवश्यकता नहीं है। शीतकालीन सत्र में बहुत सारे मुद्दे हैं और कई मुद्दे विपक्ष ने भी उठाए हैं, हम उसपर आगे क्या करना है बातचीत करके विचार करेंगे। नए-नए मुद्दे ढूंढकर संसद में व्यवधान पैदा करने की आवश्यकता नहीं है। हर मुद्दा अपनी जगह पर महत्वपूर्ण है लेकिन मुद्दे को हथियार बनाकर संसद में गतिरोध करना ठीक नहीं है। आज हम विपक्ष के प्रमुख नेताओं से बात करेंगे।

संचार साथी एप को लेकर भड़का विपक्ष

इधर, मोबाइल हैंडसेट पर संचार साथी ऐप प्री-इंस्टॉल करने के संचार विभाग के निर्देशों पर भी विपक्ष ने आपत्ती जताई है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, यह एक जासूसी ऐप है। नागरिकों को प्राइवेसी का अधिकार है। हर किसी को परिवार, दोस्तों को मैसेज भेजने की प्राइवेसी का अधिकार होना चाहिए। वे इस देश को हर तरह से तानाशाही में बदल रहे हैं। संसद इसलिए काम नहीं कर रही है क्योंकि सरकार किसी भी चीज पर बात करने से मना कर रही है। विपक्ष पर इल्जाम लगाना बहुत आसान है। वे किसी भी चीज पर चर्चा नहीं होने दे रहे हैं। एक स्वस्थ लोकतंत्र चर्चा की मांग करता है।

*गुलाब का फूल देकर पढ़ाया यातयात नियमों का पाठ*
सुल्तानपुर,कटका क्लब के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के सामने यातायात का पालन करने वाले व हेलमेट और सीट बेल्ट पहने वालों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई कटका क्लब के आई टी सेल प्रभारी बृजेन्द्र मिश्र ने किया। इस मौके पर कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि कटका क्लब के द्वारा जनपद में यातायात माह के तहत हेल्मेट और सीट बेल्ट के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यातायात निरीक्षक राम निरंजन के द्वारा नियमों का पालन करने वालों को गुलाब का फूल दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शनि मिश्र कथा वाचक ने बताया कि उन वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट करते हैं जो हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे नियमों का पालन कर रहे हैं,ताकि उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके। कटका क्लब के आई टी सेल प्रभारी बृजेन्द्र मिश्र ने बताया कि हेलमेट पहन कर बाइक चला रहे युवाओं एवं युवतियों को गुलाब का फूल भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया तथा उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। यातायात निरीक्षक राम निरंजन ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह तक सभी लोगों से यातायात नियम के पालन का आग्रह किया जा रहा है। जिसके बाद यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अनिल सिंह, अजय पांडेय,वेद प्रकाश मिश्र,टिंकू यादव,राम राज पांडेय,कुलदीप सिंह,मोनू मिश्र,आदि लोग मौजूद रहे।
बलरामपुर के थाना को0 देहात क्षेत्रांतर्गत फुलवरिया बाईपास के पास हुई बस ट्रक एक्सीडेंट दुर्घटना में 2 मौत

बलरामपुर । आज को रात्रि लगभग 02:15 बजे फुलवरिया चौराहा, थाना कोतवाली देहात, जनपद बलरामपुर में एक यात्री बस संख्या UP22AT0245 (सोनौली से दिल्ली जा रही) की टक्कर एक मालवाहक ट्रक संख्या UP21DT5237 से हो गई। टक्कर के उपरांत बस अनियंत्रित होकर उसमें आग लग गई।

दुर्घटना में बस में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा कुल 23 घायल यात्रियों को उपचार हेतु संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर भेज दिया गया है। बस एवं ट्रक में लगी आग को पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा बुझा लिया गया है। उक्त घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस व यातायात पुलिस मौके पर पहुंचकर बस में सवार 23 व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार हेतु संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर ले जाया गया तथा जिसमें से पांच व्यक्तियों को जो गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया है।

घायलों की जानकारी कृष्ण बहादुर पुत्र दिल बहादुर 58 नवलपुर नेपाल को लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया तथा रिचा पुत्री मुकुंद योगी 26 वर्ष को फैक्चर होने पर जिला मेमोरियल अस्पताल भेजा गया है पूर्णिमा पत्नी शिव बहादुर 28 वर्ष वह शिव बहादुर 30 वर्ष शिवांगी 18 बाल बहादुर लोकेंद्र बहादुर निवासी गुल्मी नेपाल का इलाज जिला संयुक्त अस्पताल बलरामपुर में चल रहा है इसी क्रम में सरस्वती पडल पत्नी विनोद करेल 24 निवासी बुटवल नेपाल धन बहादुर पत्नी शंकर महतो 60 वर्ष बुटवल नेपाल अनिल पुत्र कृष्ण बहादुर 16 वर्ष बुटवल नेपाल दिवाकर न्यूपाने पुत्र महा शर्मा 42 वर्ष बुटवल नेपाल विष्णु माया पत्नी कृष्ण बहादुर 52 वर्ष नवलपुर नेपाल तीन गंभीर घायलों को बहराइच अस्पताल रेफर किया गया है

*एड्स जैसी गंभीर समस्या का समाधान केवल जागरूकता में निहित है- प्रो डी के त्रिपाठी*
एड्स दिवस पर राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन।*******

सुलतानपुर,विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज, सुलतानपुर की राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य जनमानस को एचआईवी/एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना, रोकथाम के उपायों के प्रति सचेत करना तथा सुरक्षित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना था। रैली कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए विभिन्न चौराहों पर आमजन को जागरूक करती हुई निकलती रही। कैडेट्स ने हाथों में जनजागरूकता से जुड़े स्लोगन लिए हुए थे, जिनमें— “एड्स से बचाव ही सुरक्षा”, “जानकारी ही बचाव है”, “सुरक्षित जीवन—स्वस्थ जीवन” जैसे संदेश प्रमुख रहे। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा एड्स जैसी गंभीर समस्या का समाधान केवल जागरूकता में निहित है। समाज के हर वर्ग को यह समझना होगा कि सही जानकारी और सुरक्षित व्यवहार ही इस संक्रमण से बचा सकता है। युवाओं की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे समाज परिवर्तन के सबसे प्रभावशाली वाहक होते हैं। एनसीसी अधिकारी डॉ. आलोक कुमार ने भी कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा एनसीसी का उद्देश्य केवल अनुशासन और राष्ट्र सेवा नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाना भी है। आज की रैली उसी दिशा में एक सार्थक कदम है। आप सभी कैडेट्स अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता के संदेश को आगे बढ़ाते रहें।” रैली में अनेक कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा लोगों को एड्स से संबंधित रोकथाम, मिथक एवं तथ्य आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय परिसर में जागरूकता शपथ के साथ किया गया। इस अवसर पर एनसीसी ट्रेनर सतेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।
*एड्स जैसी गंभीर समस्या का समाधान केवल जागरूकता में निहित है- प्रो डी के त्रिपाठी*
एड्स दिवस पर राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन।सुलतानपुर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज, सुलतानपुर की राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य जनमानस को एचआईवी/एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना, रोकथाम के उपायों के प्रति सचेत करना तथा सुरक्षित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना था। रैली कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए विभिन्न चौराहों पर आमजन को जागरूक करती हुई निकलती रही। कैडेट्स ने हाथों में जनजागरूकता से जुड़े स्लोगन लिए हुए थे, जिनमें— “एड्स से बचाव ही सुरक्षा”, “जानकारी ही बचाव है”, “सुरक्षित जीवन—स्वस्थ जीवन” जैसे संदेश प्रमुख रहे। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा एड्स जैसी गंभीर समस्या का समाधान केवल जागरूकता में निहित है। समाज के हर वर्ग को यह समझना होगा कि सही जानकारी और सुरक्षित व्यवहार ही इस संक्रमण से बचा सकता है। युवाओं की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे समाज परिवर्तन के सबसे प्रभावशाली वाहक होते हैं। एनसीसी अधिकारी डॉ. आलोक कुमार ने भी कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा एनसीसी का उद्देश्य केवल अनुशासन और राष्ट्र सेवा नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाना भी है। आज की रैली उसी दिशा में एक सार्थक कदम है। आप सभी कैडेट्स अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता के संदेश को आगे बढ़ाते रहें।” रैली में अनेक कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा लोगों को एड्स से संबंधित रोकथाम, मिथक एवं तथ्य आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय परिसर में जागरूकता शपथ के साथ किया गया। इस अवसर पर एनसीसी ट्रेनर सतेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।
संभल–गजरौला रेल लाइन विस्तारीकरण की मांग को लेकर जागरूकता अभियान, प्रधानमंत्री को पत्र भेजने की पहल

संभल। संभल–गजरौला रेल लाइन के विस्तारीकरण की लगभग 50 वर्ष पुरानी मांग को लेकर अधिवक्ता एवं समाजसेवी चौ. रविराज चाहल द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज मोहल्ला कोट पूर्वी में भाजपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख विलेश यादव से पत्र लिखने का अनुरोध किया गया।

इस अवसर पर वार्ड 12 की जिला पंचायत सदस्य और विलेश यादव की पत्नी श्रीमती सुरभि यादव ने प्रधानमंत्री महोदय को संबोधित पत्र तैयार कर रेल बजट में संभल–गजरौला रेल लाइन के विस्तारीकरण की स्वीकृति देने की मांग की।

भाजपा नेता विलेश यादव ने कहा कि रेल लाइन के विस्तारीकरण से संभल और भूड़ क्षेत्र का समग्र विकास होगा। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक क्षेत्र का विकास भी गति पकड़ेगा।

जिला पंचायत सदस्य सुरभि यादव ने कहा कि क्षेत्र की यह पुरानी मांग अब पूरी होने की उम्मीद है। विस्तारित रेल लाइन से क्षेत्र में नए स्कूल, कॉलेज और अन्य विकासात्मक परियोजनाएँ भी शुरू होंगी।

समाजसेवी और अधिवक्ता चौ. रविराज चाहल ने कहा कि यह मांग जनहित में है और इसे प्रधानमंत्री महोदय तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक पत्र प्रधानमंत्री को भेजें, ताकि सरकार इस पर संज्ञान लेकर रेल बजट में आवश्यक प्रावधान कर सके।

इस अवसर पर सुरभि यादव, विलेश यादव, चौ. रविराज चाहल, राजीव यादव, नईम एडवोकेट, सोनू स्वामी उर्फ महेंद्र स्वामी, जगपाल यादव, राकेश यादव और आदेश ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित रहे।

लखनऊ में SIR फॉर्म जागरूकता अभियान: मौलाना जावेद हैदर ज़ैदी ने समुदाय से सटीक डेटा संग्रह पर दिया बल
लखनऊ। शिया समुदाय से जुड़े प्रशासनिक, शैक्षिक और सामाजिक ढांचे की वर्तमान स्थिति को व्यवस्थित रूप से समझने के उद्देश्य से शिया धर्मगुरु मौलाना जावेद हैदर ज़ैदी ने समुदाय के सदस्यों से SIR फॉर्म अधिक संख्या में भरने की अपील की। यह अपील उन्होंने अपने हालिया संबोधन में की, जो शहर में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान दिया गया।

अपने वक्तव्य में मौलाना ज़ैदी ने कहा कि “SIR फॉर्म सामाजिक और जनसंख्या संबंधी सटीक आंकड़ों को संकलित करने का एक प्रमुख माध्यम है, जिससे समुदाय की वास्तविक आवश्यकताओं का मूल्यांकन संभव होता है।” उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अपूर्ण या गलत डेटा कई योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन में बाधा उत्पन्न करता है।

उन्होंने बताया कि समुदाय के कई परिवारों को फॉर्म भरने की प्रक्रिया और इसके उपयोग के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है, जिसके कारण प्रशासनिक और सामाजिक रिकॉर्ड अक्सर अधूरे रह जाते हैं। इस संदर्भ में उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर लोगों को इस प्रक्रिया के प्रति जागरूक करें और सही जानकारी उपलब्ध कराएँ।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिनिधियों ने भी SIR फॉर्म की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और कहा कि सुव्यवस्थित डेटा उपलब्ध होने से भविष्य में शिक्षा, सामाजिक कल्याण योजनाओं और सामुदायिक प्रबंधन से जुड़े प्रयासों में पारदर्शिता और प्रभावशीलता बढ़ेगी।

मौलाना जावेद हैदर ज़ैदी लखनऊ क्षेत्र में धार्मिक मार्गदर्शन, सामाजिक जागरूकता और समुदाय आधारित कार्यक्रमों के लिए पहचाने जाते हैं। वे विशेष रूप से युवा वर्ग में शिक्षा, संगठनात्मक भूमिका और सामुदायिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।
मेजा ऊर्जा निगम द्वारा सिलौधी गांव(नई गढ़ी)में दो हैण्ड पम्प किया स्थापित

पेयजल संकट को कम करने की दिशा में एनटीपीसी द्वारा महत्वपूर्ण कदम.ग्रामीणो को बड़ी राहत.स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता

ग्रामवासियो ने मेजा ऊर्जा निगम की सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत के मेजा ऊर्जा निगम(प्रा.)लिमिटेड कोहड़ार द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व(CSR)कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम सिलौधी(नई गढ़ी)में 2 हैण्ड पम्प स्थापित किया गया।यह पहल पेयजल संकट को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और ग्रामीण समुदाय के जीवन में वास्तविक बदलाव लाने का प्रयास भी है।इस योजना का मुख्य उद्देश्य परियोजना प्रभावित एवं आस-पास के ग्रामों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराना तथा स्थानीय निवासियो के जीवन में सुधार लाना है।स्वच्छ पानी की सुविधा प्राप्त होने से ग्रामीणों को न सिर्फ राहत मिलेगी बल्कि उनके दैनिक जीवन स्वास्थ्य और आजीविका पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष(मानव संसाधन) विवेक चन्द्र अजय सिंह(उप महाप्रबन्धक मानव संसाधन) एवं जितेन्द्र कसवाला राजेश ग्राम प्रतिनिधि सिलौधी-नई गढ़ी एवं त्रिभुवन दास ग्राम प्रधान हर्दिहा उपस्थित रहे। अधिकारियो ने बताया कि कम्पनी परियोजना प्रभावित एवं आस पास के ग्रामों में पेयजल की उपलब्धता स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के लिए निरन्तर कार्य कर रही है।उन्होने ग्रामवासियो को इन सुविधाओ के संरक्षण और सामुदायिक सहयोग के महत्व से भी अवगत कराया।ग्राम सिलौधी में लम्बे समय से स्वच्छ पेयजल की समस्या बनी हुई थी।लोग पोखरे से पानी पीने के लिए मजबूर थे।जैसे ही यह मुद्दा कंपनी के संज्ञान में आया त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 72 घन्टे के भीतर हैंडपम्प स्थापित कर स्वच्छ पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली।यह पहल ग्रामीण क्षेत्रो में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कर जनजीवन को गहराई से प्रभावित करेगी—बच्चो के स्वास्थ्य में सुधार होगा महिलाओ का रोज़ाना दूर-दूर से पानी लाने में लगने वाला समय बचेगा और परिवारो को सुरक्षित व स्वच्छ जल तक सहज पहुँच मिल सकेगी।सिलौधी गांव में स्थापित ए हैण्डपम्प केवल जलस्रोत नही बल्कि हर घर की नई उम्मीद है—एक ऐसा भरोसा जो हर सुबह ग्रामीणो को यह विश्वास दिलाता है कि स्वच्छ पानी अब उनके जीवन का हिस्सा बन चुका है न कि एक चिंता।ग्रामवासियो ने मेजा ऊर्जा निगम द्वारा पेयजल के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा निभाया जा रहा नैगम सामाजिक दायित्व वास्तव में समाज के प्रति उसकी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

माघ मेला : मण्डलायुक्त तथा पुलिस कमिश्नर की संयुक्त अध्यक्षता में ट्रैफिक मूवमेंट प्लान सम्बंधित बैठक सम्पन्न

मण्डलायुक्त ने गूगल के अधिकारियो से वार्ता करते हुए माघ मेले के सभी प्रमुख मार्गो स्नानघाटो पार्किंग स्थलो अन्य मुख्य स्थानो तथा डायवर्जन रूट्स को मेला अवधि में गूगल मैप में प्रदर्शित करने पर चर्चा की

मेला अवधि में जनपद की यातायात व्यवस्था और बेहतर करने हेतु टैक्सी एवं मिनी बसो को अधिक मात्रा में चलाने पर भी चर्चा

श्रद्धालुओ से नाविक अधिक दर ना लें यह सुनिश्चित करने के दृष्टिगत नाविको से अपनी नावो पर अनुमन्य दर एवं हेल्पलाइन नम्बर अनिवार्य रूप से प्रिंट करवाने के निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला 2026 में यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल तथा पुलिस कमिश्नर जोगेन्द्र सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में पुलिस परिवहन मेला तथा जिला प्रशासन के सभी सम्बंधित अधिकारियो की ट्रैफिक मूवमेंट प्लान की बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वप्रथम मण्डलायुक्त ने गूगल के अधिकारियो से वार्ता करते हुए माघ मेले के सभी प्रमुख मार्गो स्नानघाटों, पार्किंग स्थलो अन्य मुख्य स्थानो तथा डायवर्जन रूट्स को मेला अवधि में गूगल मैप में प्रदर्शित करने पर चर्चा की।इस पर गूगल के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया की इस कार्य हेतु रोड मैनेजमेंट इनसाइट (आरएमआई)का प्रयोग किया जा सकता है एवं गूगल मैप्स की टीम मेला प्रशासन की टीम के साथ अग्रतर कार्रवाई हेतु शीघ्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेगी।रोड मैनेजमेन्ट इनसाइट (आरएमआई )गूगल मैप्स प्लेटफ़ॉर्म की एक सेवा है जो सड़क और ट्रैफ़िक प्रबन्धन के लिए ट्रैफ़िक की गति अवधि और भीड़भाड़ सम्बन्धी डेटा प्रदान करती है।मेला अवधि में जनपद की यातायात व्यवस्था और बेहतर करने हेतु टैक्सी एवं मिनी बसो को अधिक मात्रा में चलाने पर भी चर्चा की गई।मेला प्रशासन पहले ही टेंडर के माध्यम से ओला ऊबर एवं रैपिडो जैसी कम्पनियों को आबद्ध करने हेतु कार्य प्रारम्भ कर चुका है।पानी में डूबने की घटनाओ को रोकने के दृष्टिगत जल पुलिस द्वारा कराई जा रही व्यवस्था की जानकारी ली गई जिसपर संबंधित अधिकारियो ने अवगत कराया कि इस बार 40 गोताखोरों के साथ-साथ 6 सब स्टेशन बनाए जा रहे है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की एक एक टीमें भी पेट्रोलिंग करते हुए सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी।श्रद्धालुओ से नाविक अधिक दर ना ले यह सुनिश्चित करने के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को नाविको से अपनी नावों पर अनुमन्य दर एवं हेल्पलाइन नंबर अनिवार्य रूप से प्रिंट करवाने के निर्देश दिए गए जिसे देखने के बाद ही वे टेस्टिंग सर्टिफिकेट जारी करेंगे। यदि कोई नाविक सर्टिफिकेट के बिना नाव चलाते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।साइनेज व्यवस्था को और बेहतर करने के दृष्टिगत बनाई गई समिति द्वारा शहर एवं अन्य जनपदों से जुड़े मुख्य मार्गो पर गैप्स का चिन्हांकन करते हुए साइनेज लगवाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में आग की घटनाओ को रोकने अथवा घटनाएं होने पर उन्हें बुझाने का रिस्पॉन्स टाइम और कम करने के दृष्टिगत विभिन्न सेक्टरों में अग्निशमन गाड़ियो की संख्या बढ़ाने पर विचार करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में एडिशनल कमिश्नर पुलिस डॉ॰अजयपाल मेला अधिकारी ऋषिराज पुलिस अधीक्षक मेला नीरज पाण्डेय अपर मेला अधिकारी दयानन्द प्रसाद तथा अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय शिल्प मेला 2025 का हुआ धूमधाम से आगाज़ पद्श्री मालिनी अवस्थी की सुरमयी प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

संजय द्विवेदी प्रयागराज।संगम नगरी में एक बार फिर लोक-परम्पराओ और स्वदेशी कला के अद्भुत संगम का साक्षी बनी।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेला 2025 का शुभारम्भ सोमवार को शिल्प हाट परिसर में भव्य सांस्कृतिक संध्या के साथ किया गया।एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए देश के विभिन्न राज्यो से आए कलाकारो ने अपने पारंपरिक परिधानो और लोक-नृत्य की मोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान को मंच पर जीवंत किया।हर रंग में एकता, हर सुर में भारत की आत्मा साफ झलक रही थी।कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय न्यायमूर्ति जे.जे.मुनीर केन्द्र निदेशक सुदेश शर्मा एवं कार्यक्रम सलाहकार कल्पना सहाय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।केन्द्र निदेशक ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र से अभिनन्दन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पिछले चार दशकों से लोक कलाओं की धरोहर को संरक्षित कर रहा है।स्वदेशी शिल्पों के माध्यम से आत्मनिर्भरता व राष्ट्रगौरव की भावना मजबूत होती है।इसलिए शिल्प मेला आज प्रयागराज का एक महत्वपूर्ण वार्षिक आयोजन बन चुका है।

उन्होने कहा कि स्वदेशी उत्पादों से प्रेम और आत्मनिर्भरता ही व्यक्ति के रूप में हमारी और राष्ट्र के रूप में देश के स्वाभिमान को निर्मित करती है।

सुरो और लोकनृत्यो ने बांधा समां

सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ विपिन मिश्रा की शंख-डमरू वादन से हुआ।इसके पश्चात पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने माँ गंगा को नमन करते हुए जब “मोरे राम जोगिनी बनूंगी”गाया तो पंडाल करतल ध्वनि से गूंज उठा।रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे मोरे अंगना भवानी आई हो रामा हो रामा“केसरिया बालम पधारो म्हारे देस जैसे गीतो ने शाम को भक्तिरस व लोकधुनों की मिठास से भर दिया।राजा जनक के हारे भीड़ और होली खेले मसाने में और“सावन आया रे, मेघ छाए रे प्रस्तुत कर समां बांध दिया।लोकनृत्यों की कड़ी में असम से आई स्वागता शर्मा एवं दल ने असम के पारंपरिक नृत्य बिहू की प्रस्तुति देकर वहां की माटी की सुगंध को बिखेरकर खूब तालियां बटोरी। मध्य प्रदेश से आए जुगल किशोर एवं दल ने जनक लियौ रघुरयिया अवध में बाजे बधाइयां गीत पर रगं-बिरंगे परिधान में बधाई नौरता नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी।हरियाणा से आए प्रदीप कुमार बमनी और साथी कलाकारों ने फागुन आया रंग भरा गीत पर फाग नृत्य की प्रस्तुति देकर देवर भाभी के प्रेम को मंच पर जीवंत किया।झांसी से आई राधा प्रजापति एवं दल ने राई नृत्य की प्रस्तुति दी।वही रामबाबू यादव ने बिरहा भेजी राम को वन में रहले कैअव कारण बनिके मनिहारी श्याम दौरी सिर पर धारी की प्रस्तुति दी।

आकर्षक शोभायात्रा बनी मुख्य आकर्षण

विभिन्न प्रान्तो से आए कलाकारों ने शहर के मध्य भव्य शोभायात्रा निकाली।शोभायात्रा एनसीजेडसीसी से प्रारम्भ होकर इंदिरा गांधी चौराहा पत्थर गिरजाघर सुभाष चौराहा से होती हुई आगे बढ़ी।सिविल लाइन के उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष स्वाती निरखी क्षेत्रीय पार्षद नीरज जायसवाल संजय पुरुषार्थी पंकज जायसवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिको ने कलाकारों का हार्दिक स्वागत किया।लोगों की भारी भीड़ ने लोकनृत्यों व वाद्य धुनो का आनंद लेते हुए शोभायात्रा का स्वागत किया।पूरा शहर मानो उत्सव में सराबोर हो उठा।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. आभा मधुर ने किया।