आजमगढ़:-सुहेलदेव की जयंती मनाने के लिए अनिल राजभर ने की बैठक, 22 फरवरी को टिकुरिया मैदान में विशाल कार्यक्रम की किया घोषणा
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।बउत्तरप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने 22 फरवरी को फूलपुर तहसील के टिकुरिया गांव के मैदान में महाराजा सुहेलदेव राजभर की जयंती मनाने की घोषणा किया।उन्होंने शनिवार को टिकुरिया पहुंचकर मैदान का निरीक्षण करने के बाद माहुल के रामलीला मैदान में बैठक कर रूपरेखा तैयार किया।बैठक में पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 बैठक को संबोधित करते हुए अनिल राजभर ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव, 11वीं सदी के श्रावस्ती के राजा थे। उन्होंने  1034 ईस्वी में बहराइच की लड़ाई में महमूद गजनवी के भांजे गाजी सैयद सालार मसूद को ऐतिहासिक रूप से पराजित कर मार डाला था। इसके बाद किसी मुगल की 175 साल तक आंख उठाने की हिम्मत नहीं हुई। ऐसे ही प्रतापी राजा की जयंती के कार्यक्रम छोटे छोटे कार्यक्रमों के तहत होता रहा। हम लोगों ने निर्णय लिया है कि आगामी 22 फरवरी को फूलपुर तहसील के टिकुरिया मैदान पर महाराजा सुहेदेव की जयंती पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
 बैठक में अनिल राजभर ने शंकराचार्य मामले पर बोलते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा ऐसा नहीं होना चाहिए हमारा निवेदन है कि शंकराचार्य सम्मान प्रयागराज में स्नान करे।शंकराचार्य के गाय माता को 40 दिन के अंदर राष्ट्रमाता घोषित करने की शंकराचार्य द्वारा की गई मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा निर्णय कैबिनेट की बैठक में होता है हम मुख्यमंत्री जी से स्वयं आग्रह भी करेंगे कि इस पर गंभीरता से विचार करें।अनिल राजभर ने 22 फरवरी को अहरौला के जनता इंटर कालेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  संभावित कार्यक्रम के सवाल पर बोलते हुए कहा कि हम उनसे  पहले तो आग्रह करेंगे कि वे महाराजा सुहेलदेव की इस जयंती के कार्यक्रम में सम्मिलित हों यदि ऐसा नहीं होता है तो हम अपना कार्यक्रम स्थगित कर  देंगें।हमारा जयंती का कार्यक्रम एक माह तक अनवरत चलेगा।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा लालगंज के उपाध्यक्ष हनुमंत सिंह और संचालन भाजपा लालगंज के जिलामंत्री दिलीप सिंह ने किया,भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रानू राजभर ने सबका आभार प्रगट किया।
  विमलेश पांडेय,मुन्ना राजभर, शिवपूजन, सारिका सिंह,भारत भीम जनार्दन,रत्नेश बिंद,विद्यानंद कंचन भारती,सूरज अग्रहरि,विजय सिंह आदि रहे।
जहानाबाद इंडिया अस्मिता रग्बी लीग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अंशु व सुमन का चयन, बिहार टीम का करेंगी प्रतिनिधित्व
जहानाबाद जिले के लिए यह गर्व और खुशी का क्षण है। शकुराबाद क्षेत्र की दो होनहार रग्बी खिलाड़ी अंशु कुमारी एवं सुमन कुमारी का चयन खेलो इंडिया अस्मिता रग्बी लीग राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में किया गया है। दोनों खिलाड़ी बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 31 जनवरी से 1 फरवरी तक उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगी। इन दोनों खिलाड़ियों के चयन से न केवल उनके परिवारों में, बल्कि पूरे जहानाबाद जिले में हर्ष का माहौल है। स्थानीय खेल प्रेमियों का कहना है कि सीमित संसाधनों के बावजूद अंशु और सुमन ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। दोनों खिलाड़ियों ने जिला, राज्य एवं अन्य प्रतियोगिताओं में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है। इस उपलब्धि पर बिहार रग्बी एसोसिएशन के सचिव डॉ. पंकज कुमार ज्योति, जहानाबाद रग्बी एसोसिएशन के सचिव गौतम कुमार, अध्यक्ष सचिन कुमार, सह सचिव प्रदीप प्रकाश, कोच विकास कुमार, प्रकाश कुमार, विक्रम कुमार सहित कई खेल पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों एवं खेल प्रेमियों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पदाधिकारियों ने कहा कि यह चयन जहानाबाद में रग्बी खेल के बढ़ते स्तर और बेहतर प्रशिक्षण व्यवस्था का स्पष्ट प्रमाण है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी अंशु कुमारी एवं सुमन कुमारी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी फुर्ती, तकनीक और टीम भावना की लगातार सराहना होती रही है।
इस बार भी दोनों खिलाड़ियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है, ताकि बिहार टीम एकजुट होकर बेहतर खेल का प्रदर्शन करे और प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर सके। वहीं, यह उपलब्धि स्थानीय युवाओं—खासतौर पर लड़कियों—के लिए एक बड़ी प्रेरणा बनकर उभरी है। उम्मीद की जा रही है कि इससे जहानाबाद जिले में खेलों के प्रति रुचि और बढ़ेगी तथा आने वाले समय में जिले के और खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।
झारखंड के युवाओं के लिए 'लंदन' से आई खुशखबरी: हेमंत सरकार और जिंदल फाउंडेशन के बीच बड़ी साझेदारी; हाशिए पर रहने वाले छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप

राँची/लंदन, 31 जनवरी 2026: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में लंदन गए उच्च स्तरीय डेलीगेशन के साथ जिंदल फाउंडेशन ने शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में व्यापक साझेदारी का प्रस्ताव रखा है। फाउंडेशन ने अपनी 'अभिरुचि की अभिव्यक्ति' (Expression of Interest) प्रस्तुत करते हुए झारखंड के मानव संसाधन को वैश्विक मानकों के अनुरूप सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता जताई है।

Image 2Image 3

साझेदारी के 4 मुख्य स्तंभ:

हाशिए पर रहने वाले छात्रों के लिए स्कॉलरशिप: राज्य सरकार और जिंदल फाउंडेशन 50:50 की लागत साझाकरण के आधार पर एक संयुक्त छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू करेंगे। इसके तहत वंचित समुदायों की छात्राओं और मेधावी छात्रों को कानून, प्रबंधन और सार्वजनिक नीति जैसे विषयों में उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसमें खेल-आधारित छात्रवृत्ति भी शामिल होगी, ताकि होनहार एथलीटों की शिक्षा में आर्थिक तंगी बाधा न बने।

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना: IIT-ISM धनबाद और BIT सिंदरी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ मिलकर एक अत्याधुनिक रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा। यह केंद्र स्टील सेक्टर, खनिज प्रसंस्करण (Mineral Processing) और क्रिटिकल मिनरल्स में नवाचार और शोध का नेतृत्व करेगा।

अधिकारियों का क्षमता निर्माण: शासन व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए JPSC के लगभग 30 मध्य-कैरियर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को हर साल दो बार विशेष वैश्विक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जलवायु परिवर्तन और सार्वजनिक नीति पर शोध: पूर्वी भारत की विशेष भौगोलिक चुनौतियों को देखते हुए जलवायु परिवर्तन और कानून जैसे विषयों पर शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री का विजन: "युवाओं को मिले वैश्विक मंच"

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार शिक्षा और क्षमता निर्माण के माध्यम से झारखंड के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच के लिए तैयार करना चाहती है। उन्होंने कहा कि राज्य केवल खनिजों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने हुनरमंद मानव संसाधन के लिए भी दुनिया भर में जाना जाए, यही सरकार का लक्ष्य है।

स्टील हब के लिए तैयार होगी स्किल्ड मैनपावर

जिंदल फाउंडेशन के अनुसार, रामगढ़ और पतरातू के बड़े 'स्टील हब' के रूप में विकसित होने के कारण स्किल्ड मैनपावर की मांग बढ़ी है। यह साझेदारी न केवल इस मांग को पूरा करेगी बल्कि राज्य के मानव विकास सूचकांक (HDI) में भी सुधार लाएगी।

नगर निकाय चुनाव 2026: ट्रांसपोर्ट नगर में बनेगा प्रस्तावित स्ट्रांग रूम; DC मंजूनाथ भजन्त्री ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं का लिया जायजा

राँची, 31 जनवरी 2026: राँची में आगामी नगरपालिका चुनाव को निष्पक्ष, सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। इसी कड़ी में उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगर पालिका), राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने ट्रांसपोर्ट नगर रिंग रोड स्थित प्रस्तावित स्ट्रांग रूम (वज्र गृह) और चुनाव संबंधी अन्य व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया।

Image 2Image 3

सुरक्षा मानकों और लॉजिस्टिक पर विशेष जोर

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पूरे परिसर की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग और सुरक्षा घेरे का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सुरक्षा मानकों में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनके मुख्य दिशा-निर्देश निम्नलिखित रहे:

सुरक्षा व्यवस्था: वज्र गृह के निर्माण में सुरक्षा मानकों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

लॉजिस्टिक: चुनाव सामग्री के सुरक्षित भंडारण के लिए पुख्ता इंतजाम हों।

परिसर प्रबंधन: परिसर की स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और बैरिकेडिंग की मजबूती को समय रहते पूरा करें।

जहानाबाद: मननपुर में गूँजी बच्चों की हँसी, मेहनत को मिला सम्मान — शिक्षा, खेल और संस्कार का सुंदर संगम
मखदुमपुर (जहानाबाद)।प्राथमिक विद्यालय मननपुर में  बिहार शिक्षा परियोजना, जहानाबाद के आलोक में वार्षिक बाल मेला सह स्पोर्ट्स मीट, शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों की प्रतिभा, मेहनत और अनुशासन को सम्मानित करते हुए शिक्षा, खेल और संस्कार का सुंदर समन्वय देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधान शिक्षक शंभू कुमार द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन वर्तमान प्रधान शिक्षक विवेक कुमार ने किया।
विद्यालय परिसर में दिनांक 29 जनवरी 2026 को आंगनवाड़ी तथा कक्षा 1, 2 एवं 3 के बच्चों के बीच आयोजित स्पोर्ट्स मीट का पुरस्कार वितरण आज शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी के अवसर पर किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं आंगनवाड़ी के सभी बच्चों को स्कूल बैग प्रदान किए गए तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी के दौरान प्रधान शिक्षक विवेक कुमार ने “हम और आप मिलकर करेंगे बच्चों का समग्र विकास”
विषय पर अभिभावकों से संवाद करते हुए बच्चों के शैक्षणिक, मानसिक एवं नैतिक विकास से जुड़ी विद्यालय की भावी योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों से निरंतर सहभागिता और सहयोग का आह्वान किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वरीय शिक्षक अजीत कुमार, सुरेश कुमार निराला, ममता कुमारी, ऋषभ कुमार श्रीवास्तव, आंगनवाड़ी सेविका मनोरमा देवी एवं सहायिका शवाना खातून का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम का समापन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना, प्रेरणादायी संदेशों तथा अल्पाहार वितरण के साथ किया गया। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और अभिभावकों की संतुष्टि ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम में गूँजती प्रेरणादायी पंक्तियाँ—
नन्हे कदम जब आगे बढ़े,
सपनों ने भी पंख लगाए।
मेहनत की राह पर चलकर,
तुमने अपने रंग दिखाए।
हार में भी हिम्मत रखना,
जीत को बनाना पहचान।
हम सब मिलकर गढ़ेंगे मिलकर,
तुम्हारा सुनहरा अरमान।
राँची की नदियाँ या 'विषाक्त नाले'? हरमू-स्वर्णरेखा में खत्म हुआ जीवन, निकाय चुनाव से पहले छिड़ी सियासी जंग


Image 2Image 3

राँची: झारखंड की राजधानी राँची को कभी अपनी जल संरचनाओं के लिए जाना जाता था, लेकिन आज यहाँ की दो प्रमुख नदियाँ— हरमू और स्वर्णरेखा— मरणासन्न स्थिति में हैं। पर्यावरणविदों की चेतावनी और स्थानीय जनता के आक्रोश के बीच अब नगर निकाय चुनाव में यह एक बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है।

विशेषज्ञ की चेतावनी: पानी में घुल रहा है 'ज़हर'

राँची विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. नितीश प्रियदर्शी के अनुसार, इन नदियों के पानी में अब जीवन (Aquatic Life) नहीं बचा है। उन्होंने बताया:

बिना ट्रीटमेंट के हज़ारों गैलन सीवरेज का पानी रोज़ाना नदियों में गिर रहा है।

स्वर्णरेखा नदी में राइस मिलों से निकलने वाले रसायन पानी को विषैला बना रहे हैं।

पानी में भारी धातुओं और रसायनों की मौजूदगी मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है।

निकाय चुनाव और जवाबदेही का सवाल

स्थानीय निवासियों का कहना है कि नदियों की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च हुए, लेकिन ज़मीनी हकीकत नहीं बदली। नगर निगम चुनाव नज़दीक आते ही जनता अब जुडको (JUDCO) और नगर निगम से जवाब मांग रही है।

पूर्व पार्षद अरुण झा ने इसके लिए निगम और जुडको के बीच आपसी विवाद और 6 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) के निष्क्रिय होने को मुख्य कारण बताया है।

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर

नदियों की गंदगी पर अब राजनीति भी तेज़ हो गई है:

कांग्रेस: प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि रघुवर सरकार के समय करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए गए पर नतीजा शून्य रहा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हेमंत सरकार इन नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए योजना बना रही है।

भाजपा: प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने बिना किसी आरोप-प्रत्यारोप के स्वीकार किया कि नदियों की स्थिति दुखद है। उन्होंने आह्वान किया कि राजनीति से ऊपर उठकर हर किसी को नदियों को बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए।

जनता का दर्द: 'पवित्र धारा' से 'गंदा नाला' बनने का सफर

स्थानीय निवासी प्रेम कुमार साहू और गौतम चौरसिया पुराने दिनों को याद करते हुए भावुक हो जाते हैं, जब इन नदियों का पानी इतना साफ था कि वहाँ छठ महापर्व और अन्य अनुष्ठान होते थे। उनका मानना है कि इस बदहाली के लिए प्रशासन के साथ-साथ जनता की लापरवाही भी ज़िम्मेदार है।

माघी पूर्णिमा स्नान पर्व एवं कल्पवासियो की सकुशल वापसी के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में ब्रीफिंग

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के अन्तिम प्रमुख स्नान पर्व माघी पूर्णिमा (दिनांक 01.02.2026)के अवसर पर मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा भीड़ नियंत्रण यातायात प्रबन्धन तथा कल्पवासियों की सकुशल वापसी सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 30. 01.2026 को पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में ब्रीफिंग आयोजित की गई।पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि माघी पूर्णिमा स्नान पर्व माघ मेला–2026 का अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील चरण है जिसमें श्रद्धालुओ की संख्या कल्पवासियो की वापसी तथा वाहनो की आवाजाही एक साथ संचालित होगी।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस अवधि को रूटीन ड्यूटी न मानते हुए पूर्ण सतर्कता अनुशासन एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य किया जाए।उन्होने यह भी निर्देशित किया कि ड्यूटी पर तैनात समस्त बल से प्रत्येक ड्यूटी अवधि में दो बार अटेन्डेन्स शीट पर हस्ताक्षर कराए जाएं तथा किसी भी स्तर पर अनुपस्थिति या शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी।दिनांक 31.01.2026 को प्रातः 05:00 बजे पुलिस आयुक्त द्वारा वायरलेस सेट के माध्यम से पुनःब्रीफिंग की जाएगी जिसमें सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो की अद्यतन स्थिति से अवगत कराएंगे।यातायात डायवर्जन को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने पैदल श्रद्धालुओ की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति में त्वरित समन्वय से समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।अंत में पुलिस आयुक्त द्वारा समग्र निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठा संयम एवं संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करे। किसी भी परिस्थिति में कानून-व्यवस्था भीड़ नियंत्रण एवं श्रद्धालुओ की सुरक्षा से समझौता न किया जाए। सभी इकाइयाँ आपसी समन्वय एवं टीम भावना के साथ कार्य करे ताकि माघी पूर्णिमा स्नान पर्व एवं कल्पवासियो की वापसी पूर्णतःसकुशल सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराई जा सके।इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त(कानून एवं व्यवस्था/मुख्यालय)पुलिस अधीक्षक माघ मेला मेलाधिकारी पुलिस उपायुक्त नगर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर सहित पुलिस प्रशासन एवं अन्य इकाइयो के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बहसूमा में कक्षा 12 का भव्य फेयरवेल समारोह आयोजित

मोनू भाटी मेरठ। डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, बहसूमा में कक्षा 12 का भव्य फेयरवेल समारोह आयोजित
डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, बहसूमा
डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, बहसूमा के ऑडिटोरियम में आज कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए भव्य एवं गरिमामयी फेयरवेल (विदाई) समारोह का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावकगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के सचिव  जगदीश त्यागी जी द्वारा प्रवेश द्वार पर फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात सचिव महोदय एवं प्रधानाचार्या जिया जैदी जी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या जिया जैदी जी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विद्यालय में प्राप्त नैतिक शिक्षाएँ, अनुशासन और ज्ञान जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उन्हें सफलता के शिखर तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होंगे।
विद्यालय के सम्माननीय सचिव जगदीश त्यागी जी ने अपने भावपूर्ण एवं प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि आज का दिन विद्यालय परिवार के लिए गर्व एवं संवेदना दोनों से परिपूर्ण है। विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण की प्रयोगशाला है, जहाँ से विद्यार्थी जीवन मूल्यों, संस्कारों और नेतृत्व क्षमता को आत्मसात कर आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे वरिष्ठ विद्यार्थियों ने न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त की है, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व एवं मित्रता की अद्भुत मिसाल भी प्रस्तुत की है।
सचिव महोदय ने आगे कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी भविष्य में विभिन्न उच्च पदों को सुशोभित करेंगे तथा अपनी प्रतिभा और सुगंध से राष्ट्र का नाम गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे जीवन में कितनी भी ऊँचाइयाँ प्राप्त करें, परंतु अपने विद्यालय और गुरुजनों को सदैव स्मरण रखें।
कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 11 की छात्राओं ने स्वागत गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर सचिव श्री जगदीश त्यागी जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती जिया जैदी जी का अभिनंदन किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिनका सभी ने भरपूर आनंद लिया।
इस समारोह में मिस्टर फेयरवेल का खिताब देव चौधरी को, मिस फेयरवेल का खिताब हिमांशी देशवाल को, मिस्टर डीपीएम का खिताब ईशांत को तथा मिस डीपीएम का खिताब वंशिका को प्रदान किया गया।
पूरे कार्यक्रम का सफल एवं प्रभावशाली संचालन प्रदीप गुप्ता एवं मानसी दुबलिश द्वारा अत्यंत उत्कृष्ट ढंग से किया गया, जिसकी सभी उपस्थित जनों ने सराहना की।
कार्यक्रम की सफलता में समन्वयक मुकुल त्यागी, शिवम तिवारी, अमित गौतम एवं समस्त विद्यालय स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।
अंत में सभी ने मिलकर अपने सीनियर विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी और उनके उज्ज्वल, सफल एवं मंगलमय भविष्य की कामना की
सहायक विकास अधिकारी राम अवध का किया गया सेवानिवृत्ति सम्मान
जौनपुर। बदलापुर ब्लाक सभागार में एक भावुक और गरिमामयी समारोह के बीच निवर्तमान सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अवध को भावभीनी विदाई दी गई।
उनके सेवानिवृत्ति होने पर आयोजित इस विदाई समारोह में ब्लॉक के कर्मचारी, ग्राम प्रधान और सफाईकर्मियों ने उन्हें याद करते हुए उनके कार्यकाल को अनुकरणीय बताया। विदाई समारोह में बोलते हुए उत्तरप्रदेश ग्रामपंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अवध का कार्यकाल सिर्फ सरकारी फाइलों का निस्तारण नहीं, बल्कि विकास की नई इबारत लिखने जैसा रहा है। उन्होंने सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में जो निष्ठा और कर्मठता दिखाई है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। बिछड़न का यह पल, स्मृतियों में सदा महकेगा  ।  इस भाव को व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ सिंह ने अपने विदाई भाषण में कहा, "यह विदाई नहीं, बल्कि एक नए अध्याय की शुरुआत है। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि निवर्तमान सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अवध ने कहा कि ब्लॉक के सभी कर्मचारियों और जन-प्रतिनिधियों ने मुझे जो सहयोग दिया, मैं उसे कभी नहीं भूल पाऊँगा ।  यहाँ बिताया गया हर दिन मेरे जीवन की अमूल्य निधि है।" यह कहते हुए वह भावुक हो गए। समारोह को खण्ड विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी, ग्राम प्रधान महमूदपुर संजय सिंह तथा पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख ओंकारनाथ मिश्रा ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रधान संघ , ग्रामपंचायत अधिकारी संघ,ग्राम विकास अधिकारी संघ तथा सफाई कर्मचारी संघ ने  सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अवध को शॉल, स्मृति चिन्ह और बुके भेंटकर सम्मानित किया। सभागार में उपस्थित सभी कर्मियों ने नम आँखों से विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। समारोह का संचालन सहायक विकास अधिकारी आनन्द मिश्रा ने तथा आगन्तुको के प्रति  आभार सहायक विकास अधिकारी पंचायत रणजीत सिंह ने व्यक्त किया। इस मौके पर सचिव दुर्गेश तिवारी, सचिव विनय यादव, सचिव पूजा सोनी, सचिव अजय रजक, सचिव रूही धूरिया, सचिव अनूप सिंह, सचिव रणजीत सिंह, प्रधान महदा रवि मौर्या, सचिव श्रीपति मौर्य, सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष ज्ञानानंद सरोज ,संदीप तिवारी, आशीष सिंह आदि लोग मौजूद थे
नैनी स्टेशन पर पॉइंट्स मैन की सूझबूझ एवं साहस से यात्री की जान बची

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नैनी स्टेशन पर समय लगभग 16:00 बजे एक घटना होते-होते टल गई।प्लेटफार्म संख्या 4 से गुजर रही गाड़ी संख्या 11071 कामायनी एक्सप्रेस(प्रयागराज की ओर) में एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था।इस दौरान यात्री का सन्तुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन एवं प्लेटफार्म के बीच गिर पड़ा।उक्त समय गाड़ी को वेव करते हुए ड्यूटी पर तैनात पॉइंट्स मैन सूबे सिंह चौधरी ने अद्भुत सूझबूझ तत्परता एवं साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना तत्काल कार्रवाई की और गिरते हुए यात्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।उनकी त्वरित प्रतिक्रिया से एक अमूल्य जीवन की रक्षा हो सकी।यह उल्लेखनीय है कि सूबे सिंह चौधरी मूल रूप से बीकानेर मण्डल से है तथा माघ मेले के दौरान विशेष ड्यूटी हेतु प्रयागराज मंडल आए है। वर्तमान में उन्हे नैनी स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात किया गया है। उनके इस सराहनीय एवं साहसिक कार्य से न केवल एक यात्री की जान बची बल्कि रेल प्रशासन का गौरव भी बढ़ा है।

मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक(समन्वय) अकांशु गोविल के मार्गदर्शन में प्रयागराज मंडल की टीम यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सदैव तत्पर है।रेल प्रशासन यात्रियो से अपील करता है कि वे चलती ट्रेन में चढ़ने अथवा उतरने का प्रयास न करे।ट्रेन के पूर्ण रूप से रुकने के बाद ही सुरक्षित तरीके से चढ़े-उतरे ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओ से बचा जा सके।

आजमगढ़:-सुहेलदेव की जयंती मनाने के लिए अनिल राजभर ने की बैठक, 22 फरवरी को टिकुरिया मैदान में विशाल कार्यक्रम की किया घोषणा
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।बउत्तरप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने 22 फरवरी को फूलपुर तहसील के टिकुरिया गांव के मैदान में महाराजा सुहेलदेव राजभर की जयंती मनाने की घोषणा किया।उन्होंने शनिवार को टिकुरिया पहुंचकर मैदान का निरीक्षण करने के बाद माहुल के रामलीला मैदान में बैठक कर रूपरेखा तैयार किया।बैठक में पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 बैठक को संबोधित करते हुए अनिल राजभर ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव, 11वीं सदी के श्रावस्ती के राजा थे। उन्होंने  1034 ईस्वी में बहराइच की लड़ाई में महमूद गजनवी के भांजे गाजी सैयद सालार मसूद को ऐतिहासिक रूप से पराजित कर मार डाला था। इसके बाद किसी मुगल की 175 साल तक आंख उठाने की हिम्मत नहीं हुई। ऐसे ही प्रतापी राजा की जयंती के कार्यक्रम छोटे छोटे कार्यक्रमों के तहत होता रहा। हम लोगों ने निर्णय लिया है कि आगामी 22 फरवरी को फूलपुर तहसील के टिकुरिया मैदान पर महाराजा सुहेदेव की जयंती पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
 बैठक में अनिल राजभर ने शंकराचार्य मामले पर बोलते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा ऐसा नहीं होना चाहिए हमारा निवेदन है कि शंकराचार्य सम्मान प्रयागराज में स्नान करे।शंकराचार्य के गाय माता को 40 दिन के अंदर राष्ट्रमाता घोषित करने की शंकराचार्य द्वारा की गई मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा निर्णय कैबिनेट की बैठक में होता है हम मुख्यमंत्री जी से स्वयं आग्रह भी करेंगे कि इस पर गंभीरता से विचार करें।अनिल राजभर ने 22 फरवरी को अहरौला के जनता इंटर कालेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  संभावित कार्यक्रम के सवाल पर बोलते हुए कहा कि हम उनसे  पहले तो आग्रह करेंगे कि वे महाराजा सुहेलदेव की इस जयंती के कार्यक्रम में सम्मिलित हों यदि ऐसा नहीं होता है तो हम अपना कार्यक्रम स्थगित कर  देंगें।हमारा जयंती का कार्यक्रम एक माह तक अनवरत चलेगा।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा लालगंज के उपाध्यक्ष हनुमंत सिंह और संचालन भाजपा लालगंज के जिलामंत्री दिलीप सिंह ने किया,भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रानू राजभर ने सबका आभार प्रगट किया।
  विमलेश पांडेय,मुन्ना राजभर, शिवपूजन, सारिका सिंह,भारत भीम जनार्दन,रत्नेश बिंद,विद्यानंद कंचन भारती,सूरज अग्रहरि,विजय सिंह आदि रहे।
जहानाबाद इंडिया अस्मिता रग्बी लीग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अंशु व सुमन का चयन, बिहार टीम का करेंगी प्रतिनिधित्व
जहानाबाद जिले के लिए यह गर्व और खुशी का क्षण है। शकुराबाद क्षेत्र की दो होनहार रग्बी खिलाड़ी अंशु कुमारी एवं सुमन कुमारी का चयन खेलो इंडिया अस्मिता रग्बी लीग राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में किया गया है। दोनों खिलाड़ी बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 31 जनवरी से 1 फरवरी तक उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगी। इन दोनों खिलाड़ियों के चयन से न केवल उनके परिवारों में, बल्कि पूरे जहानाबाद जिले में हर्ष का माहौल है। स्थानीय खेल प्रेमियों का कहना है कि सीमित संसाधनों के बावजूद अंशु और सुमन ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। दोनों खिलाड़ियों ने जिला, राज्य एवं अन्य प्रतियोगिताओं में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है। इस उपलब्धि पर बिहार रग्बी एसोसिएशन के सचिव डॉ. पंकज कुमार ज्योति, जहानाबाद रग्बी एसोसिएशन के सचिव गौतम कुमार, अध्यक्ष सचिन कुमार, सह सचिव प्रदीप प्रकाश, कोच विकास कुमार, प्रकाश कुमार, विक्रम कुमार सहित कई खेल पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों एवं खेल प्रेमियों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पदाधिकारियों ने कहा कि यह चयन जहानाबाद में रग्बी खेल के बढ़ते स्तर और बेहतर प्रशिक्षण व्यवस्था का स्पष्ट प्रमाण है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी अंशु कुमारी एवं सुमन कुमारी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी फुर्ती, तकनीक और टीम भावना की लगातार सराहना होती रही है।
इस बार भी दोनों खिलाड़ियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है, ताकि बिहार टीम एकजुट होकर बेहतर खेल का प्रदर्शन करे और प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर सके। वहीं, यह उपलब्धि स्थानीय युवाओं—खासतौर पर लड़कियों—के लिए एक बड़ी प्रेरणा बनकर उभरी है। उम्मीद की जा रही है कि इससे जहानाबाद जिले में खेलों के प्रति रुचि और बढ़ेगी तथा आने वाले समय में जिले के और खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।
झारखंड के युवाओं के लिए 'लंदन' से आई खुशखबरी: हेमंत सरकार और जिंदल फाउंडेशन के बीच बड़ी साझेदारी; हाशिए पर रहने वाले छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप

राँची/लंदन, 31 जनवरी 2026: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में लंदन गए उच्च स्तरीय डेलीगेशन के साथ जिंदल फाउंडेशन ने शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में व्यापक साझेदारी का प्रस्ताव रखा है। फाउंडेशन ने अपनी 'अभिरुचि की अभिव्यक्ति' (Expression of Interest) प्रस्तुत करते हुए झारखंड के मानव संसाधन को वैश्विक मानकों के अनुरूप सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता जताई है।

Image 2Image 3

साझेदारी के 4 मुख्य स्तंभ:

हाशिए पर रहने वाले छात्रों के लिए स्कॉलरशिप: राज्य सरकार और जिंदल फाउंडेशन 50:50 की लागत साझाकरण के आधार पर एक संयुक्त छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू करेंगे। इसके तहत वंचित समुदायों की छात्राओं और मेधावी छात्रों को कानून, प्रबंधन और सार्वजनिक नीति जैसे विषयों में उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसमें खेल-आधारित छात्रवृत्ति भी शामिल होगी, ताकि होनहार एथलीटों की शिक्षा में आर्थिक तंगी बाधा न बने।

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना: IIT-ISM धनबाद और BIT सिंदरी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ मिलकर एक अत्याधुनिक रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा। यह केंद्र स्टील सेक्टर, खनिज प्रसंस्करण (Mineral Processing) और क्रिटिकल मिनरल्स में नवाचार और शोध का नेतृत्व करेगा।

अधिकारियों का क्षमता निर्माण: शासन व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए JPSC के लगभग 30 मध्य-कैरियर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को हर साल दो बार विशेष वैश्विक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जलवायु परिवर्तन और सार्वजनिक नीति पर शोध: पूर्वी भारत की विशेष भौगोलिक चुनौतियों को देखते हुए जलवायु परिवर्तन और कानून जैसे विषयों पर शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री का विजन: "युवाओं को मिले वैश्विक मंच"

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार शिक्षा और क्षमता निर्माण के माध्यम से झारखंड के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच के लिए तैयार करना चाहती है। उन्होंने कहा कि राज्य केवल खनिजों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने हुनरमंद मानव संसाधन के लिए भी दुनिया भर में जाना जाए, यही सरकार का लक्ष्य है।

स्टील हब के लिए तैयार होगी स्किल्ड मैनपावर

जिंदल फाउंडेशन के अनुसार, रामगढ़ और पतरातू के बड़े 'स्टील हब' के रूप में विकसित होने के कारण स्किल्ड मैनपावर की मांग बढ़ी है। यह साझेदारी न केवल इस मांग को पूरा करेगी बल्कि राज्य के मानव विकास सूचकांक (HDI) में भी सुधार लाएगी।

नगर निकाय चुनाव 2026: ट्रांसपोर्ट नगर में बनेगा प्रस्तावित स्ट्रांग रूम; DC मंजूनाथ भजन्त्री ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं का लिया जायजा

राँची, 31 जनवरी 2026: राँची में आगामी नगरपालिका चुनाव को निष्पक्ष, सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। इसी कड़ी में उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगर पालिका), राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने ट्रांसपोर्ट नगर रिंग रोड स्थित प्रस्तावित स्ट्रांग रूम (वज्र गृह) और चुनाव संबंधी अन्य व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया।

Image 2Image 3

सुरक्षा मानकों और लॉजिस्टिक पर विशेष जोर

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पूरे परिसर की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग और सुरक्षा घेरे का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सुरक्षा मानकों में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनके मुख्य दिशा-निर्देश निम्नलिखित रहे:

सुरक्षा व्यवस्था: वज्र गृह के निर्माण में सुरक्षा मानकों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

लॉजिस्टिक: चुनाव सामग्री के सुरक्षित भंडारण के लिए पुख्ता इंतजाम हों।

परिसर प्रबंधन: परिसर की स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और बैरिकेडिंग की मजबूती को समय रहते पूरा करें।

जहानाबाद: मननपुर में गूँजी बच्चों की हँसी, मेहनत को मिला सम्मान — शिक्षा, खेल और संस्कार का सुंदर संगम
मखदुमपुर (जहानाबाद)।प्राथमिक विद्यालय मननपुर में  बिहार शिक्षा परियोजना, जहानाबाद के आलोक में वार्षिक बाल मेला सह स्पोर्ट्स मीट, शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों की प्रतिभा, मेहनत और अनुशासन को सम्मानित करते हुए शिक्षा, खेल और संस्कार का सुंदर समन्वय देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधान शिक्षक शंभू कुमार द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन वर्तमान प्रधान शिक्षक विवेक कुमार ने किया।
विद्यालय परिसर में दिनांक 29 जनवरी 2026 को आंगनवाड़ी तथा कक्षा 1, 2 एवं 3 के बच्चों के बीच आयोजित स्पोर्ट्स मीट का पुरस्कार वितरण आज शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी के अवसर पर किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं आंगनवाड़ी के सभी बच्चों को स्कूल बैग प्रदान किए गए तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी के दौरान प्रधान शिक्षक विवेक कुमार ने “हम और आप मिलकर करेंगे बच्चों का समग्र विकास”
विषय पर अभिभावकों से संवाद करते हुए बच्चों के शैक्षणिक, मानसिक एवं नैतिक विकास से जुड़ी विद्यालय की भावी योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों से निरंतर सहभागिता और सहयोग का आह्वान किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वरीय शिक्षक अजीत कुमार, सुरेश कुमार निराला, ममता कुमारी, ऋषभ कुमार श्रीवास्तव, आंगनवाड़ी सेविका मनोरमा देवी एवं सहायिका शवाना खातून का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम का समापन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना, प्रेरणादायी संदेशों तथा अल्पाहार वितरण के साथ किया गया। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और अभिभावकों की संतुष्टि ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम में गूँजती प्रेरणादायी पंक्तियाँ—
नन्हे कदम जब आगे बढ़े,
सपनों ने भी पंख लगाए।
मेहनत की राह पर चलकर,
तुमने अपने रंग दिखाए।
हार में भी हिम्मत रखना,
जीत को बनाना पहचान।
हम सब मिलकर गढ़ेंगे मिलकर,
तुम्हारा सुनहरा अरमान।
राँची की नदियाँ या 'विषाक्त नाले'? हरमू-स्वर्णरेखा में खत्म हुआ जीवन, निकाय चुनाव से पहले छिड़ी सियासी जंग


Image 2Image 3

राँची: झारखंड की राजधानी राँची को कभी अपनी जल संरचनाओं के लिए जाना जाता था, लेकिन आज यहाँ की दो प्रमुख नदियाँ— हरमू और स्वर्णरेखा— मरणासन्न स्थिति में हैं। पर्यावरणविदों की चेतावनी और स्थानीय जनता के आक्रोश के बीच अब नगर निकाय चुनाव में यह एक बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है।

विशेषज्ञ की चेतावनी: पानी में घुल रहा है 'ज़हर'

राँची विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. नितीश प्रियदर्शी के अनुसार, इन नदियों के पानी में अब जीवन (Aquatic Life) नहीं बचा है। उन्होंने बताया:

बिना ट्रीटमेंट के हज़ारों गैलन सीवरेज का पानी रोज़ाना नदियों में गिर रहा है।

स्वर्णरेखा नदी में राइस मिलों से निकलने वाले रसायन पानी को विषैला बना रहे हैं।

पानी में भारी धातुओं और रसायनों की मौजूदगी मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है।

निकाय चुनाव और जवाबदेही का सवाल

स्थानीय निवासियों का कहना है कि नदियों की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च हुए, लेकिन ज़मीनी हकीकत नहीं बदली। नगर निगम चुनाव नज़दीक आते ही जनता अब जुडको (JUDCO) और नगर निगम से जवाब मांग रही है।

पूर्व पार्षद अरुण झा ने इसके लिए निगम और जुडको के बीच आपसी विवाद और 6 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) के निष्क्रिय होने को मुख्य कारण बताया है।

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर

नदियों की गंदगी पर अब राजनीति भी तेज़ हो गई है:

कांग्रेस: प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि रघुवर सरकार के समय करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए गए पर नतीजा शून्य रहा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हेमंत सरकार इन नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए योजना बना रही है।

भाजपा: प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने बिना किसी आरोप-प्रत्यारोप के स्वीकार किया कि नदियों की स्थिति दुखद है। उन्होंने आह्वान किया कि राजनीति से ऊपर उठकर हर किसी को नदियों को बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए।

जनता का दर्द: 'पवित्र धारा' से 'गंदा नाला' बनने का सफर

स्थानीय निवासी प्रेम कुमार साहू और गौतम चौरसिया पुराने दिनों को याद करते हुए भावुक हो जाते हैं, जब इन नदियों का पानी इतना साफ था कि वहाँ छठ महापर्व और अन्य अनुष्ठान होते थे। उनका मानना है कि इस बदहाली के लिए प्रशासन के साथ-साथ जनता की लापरवाही भी ज़िम्मेदार है।

माघी पूर्णिमा स्नान पर्व एवं कल्पवासियो की सकुशल वापसी के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में ब्रीफिंग

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के अन्तिम प्रमुख स्नान पर्व माघी पूर्णिमा (दिनांक 01.02.2026)के अवसर पर मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा भीड़ नियंत्रण यातायात प्रबन्धन तथा कल्पवासियों की सकुशल वापसी सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 30. 01.2026 को पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में ब्रीफिंग आयोजित की गई।पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि माघी पूर्णिमा स्नान पर्व माघ मेला–2026 का अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील चरण है जिसमें श्रद्धालुओ की संख्या कल्पवासियो की वापसी तथा वाहनो की आवाजाही एक साथ संचालित होगी।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस अवधि को रूटीन ड्यूटी न मानते हुए पूर्ण सतर्कता अनुशासन एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य किया जाए।उन्होने यह भी निर्देशित किया कि ड्यूटी पर तैनात समस्त बल से प्रत्येक ड्यूटी अवधि में दो बार अटेन्डेन्स शीट पर हस्ताक्षर कराए जाएं तथा किसी भी स्तर पर अनुपस्थिति या शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी।दिनांक 31.01.2026 को प्रातः 05:00 बजे पुलिस आयुक्त द्वारा वायरलेस सेट के माध्यम से पुनःब्रीफिंग की जाएगी जिसमें सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो की अद्यतन स्थिति से अवगत कराएंगे।यातायात डायवर्जन को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने पैदल श्रद्धालुओ की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति में त्वरित समन्वय से समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।अंत में पुलिस आयुक्त द्वारा समग्र निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठा संयम एवं संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करे। किसी भी परिस्थिति में कानून-व्यवस्था भीड़ नियंत्रण एवं श्रद्धालुओ की सुरक्षा से समझौता न किया जाए। सभी इकाइयाँ आपसी समन्वय एवं टीम भावना के साथ कार्य करे ताकि माघी पूर्णिमा स्नान पर्व एवं कल्पवासियो की वापसी पूर्णतःसकुशल सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराई जा सके।इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त(कानून एवं व्यवस्था/मुख्यालय)पुलिस अधीक्षक माघ मेला मेलाधिकारी पुलिस उपायुक्त नगर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर सहित पुलिस प्रशासन एवं अन्य इकाइयो के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बहसूमा में कक्षा 12 का भव्य फेयरवेल समारोह आयोजित

मोनू भाटी मेरठ। डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, बहसूमा में कक्षा 12 का भव्य फेयरवेल समारोह आयोजित
डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, बहसूमा
डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, बहसूमा के ऑडिटोरियम में आज कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए भव्य एवं गरिमामयी फेयरवेल (विदाई) समारोह का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावकगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के सचिव  जगदीश त्यागी जी द्वारा प्रवेश द्वार पर फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात सचिव महोदय एवं प्रधानाचार्या जिया जैदी जी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या जिया जैदी जी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विद्यालय में प्राप्त नैतिक शिक्षाएँ, अनुशासन और ज्ञान जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उन्हें सफलता के शिखर तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होंगे।
विद्यालय के सम्माननीय सचिव जगदीश त्यागी जी ने अपने भावपूर्ण एवं प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि आज का दिन विद्यालय परिवार के लिए गर्व एवं संवेदना दोनों से परिपूर्ण है। विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण की प्रयोगशाला है, जहाँ से विद्यार्थी जीवन मूल्यों, संस्कारों और नेतृत्व क्षमता को आत्मसात कर आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे वरिष्ठ विद्यार्थियों ने न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त की है, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व एवं मित्रता की अद्भुत मिसाल भी प्रस्तुत की है।
सचिव महोदय ने आगे कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी भविष्य में विभिन्न उच्च पदों को सुशोभित करेंगे तथा अपनी प्रतिभा और सुगंध से राष्ट्र का नाम गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे जीवन में कितनी भी ऊँचाइयाँ प्राप्त करें, परंतु अपने विद्यालय और गुरुजनों को सदैव स्मरण रखें।
कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 11 की छात्राओं ने स्वागत गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर सचिव श्री जगदीश त्यागी जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती जिया जैदी जी का अभिनंदन किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिनका सभी ने भरपूर आनंद लिया।
इस समारोह में मिस्टर फेयरवेल का खिताब देव चौधरी को, मिस फेयरवेल का खिताब हिमांशी देशवाल को, मिस्टर डीपीएम का खिताब ईशांत को तथा मिस डीपीएम का खिताब वंशिका को प्रदान किया गया।
पूरे कार्यक्रम का सफल एवं प्रभावशाली संचालन प्रदीप गुप्ता एवं मानसी दुबलिश द्वारा अत्यंत उत्कृष्ट ढंग से किया गया, जिसकी सभी उपस्थित जनों ने सराहना की।
कार्यक्रम की सफलता में समन्वयक मुकुल त्यागी, शिवम तिवारी, अमित गौतम एवं समस्त विद्यालय स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।
अंत में सभी ने मिलकर अपने सीनियर विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी और उनके उज्ज्वल, सफल एवं मंगलमय भविष्य की कामना की
सहायक विकास अधिकारी राम अवध का किया गया सेवानिवृत्ति सम्मान
जौनपुर। बदलापुर ब्लाक सभागार में एक भावुक और गरिमामयी समारोह के बीच निवर्तमान सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अवध को भावभीनी विदाई दी गई।
उनके सेवानिवृत्ति होने पर आयोजित इस विदाई समारोह में ब्लॉक के कर्मचारी, ग्राम प्रधान और सफाईकर्मियों ने उन्हें याद करते हुए उनके कार्यकाल को अनुकरणीय बताया। विदाई समारोह में बोलते हुए उत्तरप्रदेश ग्रामपंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अवध का कार्यकाल सिर्फ सरकारी फाइलों का निस्तारण नहीं, बल्कि विकास की नई इबारत लिखने जैसा रहा है। उन्होंने सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में जो निष्ठा और कर्मठता दिखाई है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। बिछड़न का यह पल, स्मृतियों में सदा महकेगा  ।  इस भाव को व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ सिंह ने अपने विदाई भाषण में कहा, "यह विदाई नहीं, बल्कि एक नए अध्याय की शुरुआत है। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि निवर्तमान सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अवध ने कहा कि ब्लॉक के सभी कर्मचारियों और जन-प्रतिनिधियों ने मुझे जो सहयोग दिया, मैं उसे कभी नहीं भूल पाऊँगा ।  यहाँ बिताया गया हर दिन मेरे जीवन की अमूल्य निधि है।" यह कहते हुए वह भावुक हो गए। समारोह को खण्ड विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी, ग्राम प्रधान महमूदपुर संजय सिंह तथा पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख ओंकारनाथ मिश्रा ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रधान संघ , ग्रामपंचायत अधिकारी संघ,ग्राम विकास अधिकारी संघ तथा सफाई कर्मचारी संघ ने  सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अवध को शॉल, स्मृति चिन्ह और बुके भेंटकर सम्मानित किया। सभागार में उपस्थित सभी कर्मियों ने नम आँखों से विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। समारोह का संचालन सहायक विकास अधिकारी आनन्द मिश्रा ने तथा आगन्तुको के प्रति  आभार सहायक विकास अधिकारी पंचायत रणजीत सिंह ने व्यक्त किया। इस मौके पर सचिव दुर्गेश तिवारी, सचिव विनय यादव, सचिव पूजा सोनी, सचिव अजय रजक, सचिव रूही धूरिया, सचिव अनूप सिंह, सचिव रणजीत सिंह, प्रधान महदा रवि मौर्या, सचिव श्रीपति मौर्य, सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष ज्ञानानंद सरोज ,संदीप तिवारी, आशीष सिंह आदि लोग मौजूद थे
नैनी स्टेशन पर पॉइंट्स मैन की सूझबूझ एवं साहस से यात्री की जान बची

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नैनी स्टेशन पर समय लगभग 16:00 बजे एक घटना होते-होते टल गई।प्लेटफार्म संख्या 4 से गुजर रही गाड़ी संख्या 11071 कामायनी एक्सप्रेस(प्रयागराज की ओर) में एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था।इस दौरान यात्री का सन्तुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन एवं प्लेटफार्म के बीच गिर पड़ा।उक्त समय गाड़ी को वेव करते हुए ड्यूटी पर तैनात पॉइंट्स मैन सूबे सिंह चौधरी ने अद्भुत सूझबूझ तत्परता एवं साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना तत्काल कार्रवाई की और गिरते हुए यात्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।उनकी त्वरित प्रतिक्रिया से एक अमूल्य जीवन की रक्षा हो सकी।यह उल्लेखनीय है कि सूबे सिंह चौधरी मूल रूप से बीकानेर मण्डल से है तथा माघ मेले के दौरान विशेष ड्यूटी हेतु प्रयागराज मंडल आए है। वर्तमान में उन्हे नैनी स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात किया गया है। उनके इस सराहनीय एवं साहसिक कार्य से न केवल एक यात्री की जान बची बल्कि रेल प्रशासन का गौरव भी बढ़ा है।

मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक(समन्वय) अकांशु गोविल के मार्गदर्शन में प्रयागराज मंडल की टीम यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सदैव तत्पर है।रेल प्रशासन यात्रियो से अपील करता है कि वे चलती ट्रेन में चढ़ने अथवा उतरने का प्रयास न करे।ट्रेन के पूर्ण रूप से रुकने के बाद ही सुरक्षित तरीके से चढ़े-उतरे ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओ से बचा जा सके।