देवघर पुस्तक मेला में महिला संसद बनेगी आकर्षण का केंद्र।
Image 2Image 3
देवघर: में आयोजित होने वाला पुस्तक मेला 23 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा। इस पुस्तक मेले का सबसे बड़ा आकर्षण महिला संसद होगी, जिसमें महिलाएं देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मंच पर प्रस्तुत करेंगी। महिला संसद में मंत्री, सांसद, प्रधानमंत्री, विपक्ष एवं सत्तापक्ष की भूमिका महिलाओं द्वारा निभाई जाएगी। महिला संसद में शिक्षा मंत्री की भूमिका योगमाया कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका मंजुला कांत, रक्षा मंत्री की भूमिका इंदिरा मिश्रा, महिला सशक्तिकरण मंत्री की भूमिका राखी पांडेय, महिला एवं बाल विकास मंत्री की भूमिका डॉ. शिप्रा झा, वित्त मंत्री की भूमिका अर्चना भगत, विदेश मंत्री की भूमिका सोनाली भारती, ग्रामीण विकास मंत्री की भूमिका मधु कुमारी, तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री की भूमिका सिमरन कुमारी निभाएंगी। वहीं महिला संसद में प्रधानमंत्री की भूमिका डॉ. इति, उप-प्रधानमंत्री की भूमिका बबली सिंह, अध्यक्ष की भूमिका डॉ. कल्पना कुमारी और उपाध्यक्ष की भूमिका डॉ. रूपा श्री और ममता किरण।। सत्तापक्ष सांसदों की भूमिका में भारती सिंह, संध्या कुमारी, इंदु तिवारी, गीता सिंह, सलोनी कुमारी, रंजनी रंजन, ममता गुप्ता, खुशबू कुमारी एवं विनीता कुमारी शामिल होंगी। वहीं विपक्ष की भूमिका में अर्चना सिंह, सुनीता कुमारी, डॉ. आशा रानी, सोनम झा, रंजीता कांत, राजेश्वरी सिंह, कुमारी निधि, डॉ. पूजा विश्वकर्मा, मनीषा सिंह, सोमा कुमारी, डॉ. नेहलता, आशु कुमारी, श्री ठाकुर, सुहानी प्रिया एवं खुशी कुमारी शामिल रहेंगी। आयोजकों के अनुसार महिला संसद का उद्देश्य महिलाओं में लोकतांत्रिक समझ विकसित करना और उन्हें नेतृत्व के लिए प्रेरित करना है। महिला संसद निश्चित रूप से पुस्तक मेले में आने वाले दर्शकों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी अनुभव होगी।
वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया लोकप्रिय नगरसेवक मनोज दुबे का अभिनंदन

भायंदर। महानगर के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने मीरा भायंदर महानगरपालिका के प्रभाग क्रमांक 21/ क से भारी मतों से विजई भाजपा के नवनिर्वाचित नगरसेवक तथा उत्तर भारतीय समाज के युवा चेहरा मनोज रामनारायण दुबे का अभिनंदन किया। इस अवसर पर उनके पिता तथा पूर्व नगरसेवक रामनारायण दुबे के अलावा भाजपा जिला सचिव रमेश चंद्र मिश्रा जिला प्रवक्ता राधेश्याम मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट डीसी पांडे, वीएन त्रिपाठी, सूरज पांडे विनोद दुबे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ते हुए पहली बार 2017 में नगरसेवक निर्वाचित हुए। भाजपा में रहते हुए उन्होंने मंडल अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, सभापति समेत अनेक पदों पर विराजमान रहे। आज भी खुद को पार्टी का सिपाही मानने वाले मनोज दुबे अपने पिता रामनारायण दुबे और विधायक नरेंद्र मेहता को अपना राजनीतिक प्रेरणास्रोत मानते हैं। अत्यंत विनम्र, शालीन उदार और सहयोगी प्रवृत्ति के मनोज दुबे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी अजय अर्जुन सिंह को 5641 मतों से पराजित किया ।
जांच टीम को मेडिकल कॉलेज में नहीं मिले चूहे- डाक्टर संदीपा श्रीवास्तव
*शासन को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

गोंडा।मेडिकल कॉलेज में चूहों के वायरल वीडियो के मामले में गठित उच्चस्तरीय जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि निरीक्षण के दौरान उन्हें कहीं भी नहीं मिले।समिति की अध्यक्ष और चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक डाक्टर संदीपा श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है।बताते चलें कि बीते दिनों गोंडा मेडिकल कॉलेज में चूहों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था,इसके बाद शासन ने मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया था।जांच टीम ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर नए व पुराने दोनों भवनों के सभी वार्डों का गहन निरीक्षण किया है।डाक्टर संदीपा श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें पुराने वार्डों या नई बिल्डिंग में कहीं भी कोई चूहा नहीं मिला।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी मरीज ने उनसे चूहों के मिलने की शिकायत नहीं किया है।डाक्टर श्रीवास्तव ने बताया कि जांच टीम में दो मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के एक डाक्टर शामिल थे।उन्होंने कहा कि टीम को शासन के आदेश पर यहां जांच के लिए भेजा गया था।निरीक्षण के दौरान टीम को कहीं भी चूहों से संबंधित शिकायत नहीं मिली है।समिति अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंपेगी जिसके बाद शासन के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने नई बिल्डिंग को काफी अच्छा बताया है।बताते चलें कि बीते दिनों जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भी नई और पुरानी बिल्डिगों का निरीक्षण किया था और पुरानी बिल्डिंग के सभी वार्डों को नई बिल्डिंग में 15 दिन में शिफ्ट करने के लिए निर्देश दिया था।ऐसे में शासन स्तर द्वारा गठित कमेटी ने भी इस बात की जांच की है कि नई बिल्डिंग में पुरानी बिल्डिंग के वार्डों को शिफ्ट किया जाना कितना सही रहेगा
राज अमित कुमार के हिट शो 'बिंदिया के बाहुबली' का सीज़न 2 पारिवारिक जंग में फँसे एक पूरे इलाके की कहानी लेकर लौट रहा है

मुंबई, जनवरी 2026: 'बिंदिया के बाहुबली' की दमदार दुनिया एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है। 21 जनवरी को रिलीज़ होने जा रहे इसके दूसरे सीज़न का ट्रेलर साफ इशारा करता है कि अब बिंदिया की लड़ाई सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं रही, यह अब बेहद निजी, खतरनाक और जानलेवा हो चुकी है।

राज अमित कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित पहले सीज़न में काल्पनिक कस्बे 'बिंदिया की कहानी' को एक ब्लैक कॉमेडी के अंदाज़ में सामने आई थी, जहाँ अपराध और राजनीति अजीबोगरीब तरीके से साथ-साथ चलते हैं। चुनाव के दौरान खौफनाक माफिया डॉन बड़े दवन की गिरफ्तारी से सत्ता का संतुलन बिगड़ जाता है। इस मौके को भाँपते हुए उसका महत्वाकांक्षी बेटा छोटे दवन सत्ता हथियाने की कोशिश करता है, भले ही इसके लिए उसे अपने ही परिवार के खिलाफ क्यों न जाना पड़े।

सीज़न 2 में पिता-पुत्र के इस टूटे रिश्ते और पारिवारिक टकराव को और भी गहराई से दिखाया गया है, जो अब एक भीषण सत्ता संघर्ष में बदल चुका है। ट्रेलर में बड़े दवन और छोटे दवन के बीच एक क्रूर आमना-सामना देखने को मिलता है, जिसमें बिंदिया बीच में फँस जाता है। गठजोड़ बदलते हैं, धोखे बढ़ते हैं और हर चाल जानलेवा साबित होती है। अब यह लड़ाई विरासत की नहीं, बल्कि खून-पसीने से सत्ता छीनने की है।

सीज़न 2 पर बात करते हुए निर्देशक राज अमित कुमार ने कहा, "सीज़न 1 कॉमेडी था, लेकिन सीज़न 2 में कॉमेडी त्रासदी में बदल जाती है। यदि पहला सीज़न सेट-अप था, तो यह उसका पे-ऑफ है। यदि सीज़न 1 नमक था, तो सीज़न 2 टकीला शॉट है। इस बार संघर्ष भावनात्मक और नैतिक रूप से कहीं ज्यादा खतरनाक हैं। पारिवारिक सत्ता संघर्ष अब सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि बेहद निजी और मानवीय हो गया है।"

रणवीर शौरी और सौरभ शुक्ला के साथ इस सीरीज़ में सीमा बिस्वास, सई ताम्हणकर, तनिष्ठा चटर्जी, क्रांति प्रकाश झा, दिब्येंदु भट्टाचार्य और शीबा चड्ढा अहम भूमिकाओं में नज़र आएँगे।

'बिंदिया के बाहुबली' सीज़न 2, 21 जनवरी, 2026 से अमेज़न प्राइम वीडियो और अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने जा रहा है।
सेवलाइफ फाउंडेशन और पार्ले बिस्कुट्स प्राइवेट लिमिटेड ने नागपुर के ग्रामीण अस्पतालों को महत्वपूर्ण शल्य चिकित्सा उपकरण सौंपे*

*नागपुर, जनवरी 2026:* घातक सड़क दुर्घटनाओं के इतिहास वाले उच्च जोखिम वाले गलियारों में आपातकालीन चिकित्सा देखभाल और आघात देखभाल सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, सेवलाइफ फाउंडेशन ने पार्ले बिस्कुट प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक सीएसआर साझेदारी में, महाराष्ट्र सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से, नागपुर ग्रामीण जिले में एनएच-353डी (उमरेड-भीवापुर रोड) पर स्थित उमरेड ग्रामीण अस्पताल और आघात देखभाल इकाई और एनएच-44 (नागपुर-देओलापार रोड) पर स्थित देओलापार ग्रामीण अस्पताल को महत्वपूर्ण शल्य चिकित्सा उपकरण सौंपे।
उमरेड ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रभाकर वंजारी और देओलापार ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मेश्राम ने सेवलाइफ फाउंडेशन के प्रतिनिधियों के साथ संबंधित कार्यक्रमों में भाग लिया।
इस कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उमरेड ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रभाकर वंजारी ने कहा, "सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने पर समय पर हस्तक्षेप करना महत्वपूर्ण है, इसलिए इस शल्य चिकित्सा उपकरण के जुड़ने से उमरेड ग्रामीण अस्पताल की आपातकालीन आघात के मामलों से निपटने की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।"
देवलापार ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मेश्राम ने प्रकाश डालते हुए कहा,“यह सहयोग हमारे अस्पताल की आपातकालीन तैयारियों को मजबूत करता है और एनएच-44 पर सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए मरीजों को सीधे तौर पर लाभ पहुँचाएगा। ग्रामीण स्तर पर आघात देखभाल सेवाओं को सुदृढ़ करने में सेवलाइफ फाउंडेशन और पार्ले बिस्कुट प्राइवेट लिमिटेड के प्रयासों की हम सराहना करते हैं।”
एनएच-353डी और एनएच-44 पर यातायात बहुत अधिक रहता है और यहाँ गंभीर सड़क दुर्घटनाओं का खतरा अधिक रहता है। जनवरी-नवंबर 2025 के बीच, एनएच-44 पर सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में पिछले वर्ष की तुलना में 104% की वृद्धि दर्ज की गई, जो 2024 में 24 से बढ़कर 2025 में 49 हो गईं। वहीं, एनएच-353डी पर मौतों में पिछले वर्ष की तुलना में 10% की कमी दर्ज की गई, जो 2024 में 30 से घटकर 2025 में 27 रह गईं। कुल मिलाकर, नागपुर ग्रामीण क्षेत्र के उच्च मृत्यु दर वाले गलियारों में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में पिछले वर्ष की तुलना में 7.3% की वृद्धि दर्ज की गई, जो जनवरी-नवंबर 2024 के बीच 233 से बढ़कर इस वर्ष इसी अवधि में 250 हो गईं। ग्रामीण अस्पतालों को आवश्यक शल्य चिकित्सा और आपातकालीन देखभाल उपकरणों से लैस करके, इस पहल का उद्देश्य आघात देखभाल की तैयारियों में सुधार करना और सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली रोकी जा सकने वाली मौतों और गंभीर चोटों को कम करना है।
पारले बिस्कुट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) प्रयासों के तहत समर्थित, जीरो फैटैलिटी कॉरिडोर कार्यक्रम उन्नत दुर्घटना डेटा विश्लेषण, सामुदायिक सहभागिता, बेहतर आघात देखभाल और क्षमता निर्माण के माध्यम से उच्च जोखिम वाले राजमार्गों को सुरक्षित गलियारों में बदलने पर केंद्रित है।
उमरेड ग्रामीण अस्पताल और देओलापार ग्रामीण अस्पताल को महत्वपूर्ण शल्य चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने की पहल से सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए आपातकालीन देखभाल की तैयारी और समय पर उपचार सुनिश्चित होगा। जीरो फैटैलिटी कॉरिडोर कार्यक्रम के तहत यह पहल रोकी जा सकने वाली मौतों को कम करने और अधिक प्रभावी आपातकालीन देखभाल प्रणाली के निर्माण की दिशा में एक कदम है।
इस पहल के बारे में बात करते हुए, सेवलाइफ फाउंडेशन की कार्यक्रम प्रमुख डॉ. इलिया जाफर ने कहा, ”विशेषीकृत आघात देखभाल सुविधाओं की अनुपलब्धतादुर्घटनास्थलों के निकट स्थित अस्पताल सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का एक प्रमुख कारण है। उमरेड ग्रामीण अस्पताल और देओलापार ग्रामीण अस्पताल की आपातकालीन चिकित्सा और आघात संबंधी देखभाल प्रदान करने की क्षमता को मजबूत करके, हम बेहतर उत्तरजीविता परिणामों को प्राप्त करने के प्रति आश्वस्त हैं।”
सेवलाइफ फाउंडेशन भारत के राजमार्गों पर शून्य मौतों के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से डेटा-आधारित साक्ष्यों का लाभ उठाते हुए सड़क सुरक्षा और आघात देखभाल के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
डर और हँसी का धमाकेदार संगम: नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी की 'भानुप्रिया भूतोर होटल' का ट्रेलर हुआ रिलीज़

मुंबई, जनवरी, 2026: बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भानुप्रिया भूतोर होटल' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है और यह डरावने माहौल के साथ ठहाकों से भरपूर मनोरंजन का वादा करता है। रहस्यमय वातावरण, चुटीला हास्य और अप्रत्याशित मोड़ों से सजा यह ट्रेलर ऐसी दुनिया की झलक दिखाता है, जहाँ हॉरर और कॉमेडी का मज़ेदार टकराव देखने को मिलता है।

फिल्म में मिमी चक्रवर्ती, सोहम मजूमदार, बॉनी सेनगुप्ता और स्वस्तिका दत्ता अहम भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं। ट्रेलर में दिलचस्प किरदार, शानदार कॉमिक टाइमिंग और डर पैदा करने वाले विज़ुअल्स देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को डरते-डरते हँसने पर मजबूर कर देते हैं। चतुर संवादों से लेकर अलौकिक अराजकता तक, ट्रेलर एक ताज़ा और मनोरंजक सिनेमाई सफर का संकेत देता है।

फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए सोहम मजूमदार ने कहा, "इस फिल्म ने मुझे इसलिए आकर्षित किया, क्योंकि यह हॉरर को बहुत ही खेल-खेल में पेश करती है। यह सिर्फ डर पर निर्भर नहीं है, बल्कि ऐसा माहौल रचती है, जहाँ हास्य और भय साथ-साथ चलते हैं। ट्रेलर उस संतुलन को बखूबी दर्शाता है, और मुझे लगता है दर्शकों के लिए यह एक बेहद मनोरंजक अनुभव होगा।"

वहीं मिमी चक्रवर्ती ने कहा, "भानुप्रिया भूतोर होटल मेरे लिए बिल्कुल अलग अनुभव है। यह डरावनी भी है, अजीब-सी भी और साथ ही बेहद मज़ेदार भी। ट्रेलर उस पागलपन की झलक देता है, जिसकी उम्मीद दर्शक फिल्म से कर सकते हैं। मैं उत्साहित हूँ कि दर्शक बड़े पर्दे पर हॉरर और कॉमेडी के इस अनोखे मेल का आनंद लें।"

हॉरर-कॉमेडी जॉनर में अपनी पहली कोशिश को लेकर निर्देशक अरित्र मुखर्जी ने कहा, "भानुप्रिया भूतोर होटल’ के साथ हम ऐसे जॉनर को एक्सप्लोर करना चाहते थे, जहाँ कल्पना, हास्य और भावनाएँ एक साथ मौजूद हों। हॉरर-कॉमेडी हमें यह आज़ादी देती है कि हम एक ऐसी कहानी कह सकें, जो मनोरंजक भी हों और किरदारों व परिस्थितियों के ज़रिए दर्शकों से जुड़ भी सकें। ट्रेलर को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया ने हमें और उत्साहित किया है।"

निर्माता नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी के लिए भी यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी स्पेस में पहली पेशकश है। कंटेंट-समृद्ध और दर्शकों द्वारा पसंद की जाने वाली फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले इस जोड़ी के लिए, यह जॉनर उनकी कहानी कहने की विरासत में एक नया और रोमांचक अध्याय जोड़ता है। हॉरर-कॉमेडी पर उनका चंचल लेकिन सधा हुआ अंदाज़ इस फिल्म को खास बनाता है।

विंडोज़ प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'भानुप्रिया भूतोर होटल' 23 जनवरी, 2026 को छुट्टियों के मौके पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। ट्रेलर को देखकर इतना तय है कि दर्शकों को एक डरावना, हँसी से भरपूर और पूरी तरह मनोरंजक अनुभव मिलने वाला है।
नितिन नवीन आज भाजपा अध्यक्ष पद के लिए करेंगे नामांकन, निर्विरोध चुने जाने की पूरी संभावना

#bjpnationalpresidentelectionnitinnabinnomination

Image 2Image 3

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। सोमवार 19 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नवीन के निर्विरोध सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बनने की संभावना है।

सभी राज्यों से मांगे गए प्रस्ताव

नितिन नवीन के नामांकन में सभी राज्यों से एक-एक प्रस्ताव मंगाया गया है। राज्यों के अलावा नितिन नवीन के प्रस्तावक के रूप में बीजेपी संसदीय दल की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह सरीखे पार्टी के प्रमुख नेता भी होंगे।

निर्विरोध चुने जाने की संभावना

पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के पार्टी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने जाने की संभावना है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी नेतृत्व इस पद के लिए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन कर रहा है।

दो बजे से चार बजे तक होगा नामांकन

भाजपा के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी के. लक्ष्मण द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, इस पद के लिए नामांकन सोमवार को अपराह्न दो बजे से चार बजे तक दाखिल किए जाएंगे। चुनाव की प्रक्रिया बीजेपी मुख्यालय में पूरी कराई जाएगी। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले दिन नए पार्टी अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी।

कल होगा नाम का औपचारिक ऐलान

20 जनवरी को औपचारिक रूप से नितिन नवीन की अध्यक्ष के रूप में घोषणा कर दी जाएगी। 20 जनवरी को इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत सभी वरिष्ठ नेता, सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री, प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे।

भाजपा में कैसे होता है राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पार्टी की राष्ट्रीय परिषद और राज्य परिषदों के प्रतिनिधियों से मिलकर बने निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है। इस प्रक्रिया की देखरेख पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाती है। भाजपा के संविधान के अनुसार, किसी राज्य के निर्वाचक मंडल के कोई भी 20 सदस्य संयुक्त रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए ऐसे व्यक्ति का नाम प्रस्तावित कर सकते हैं, जो चार कार्यकाल तक सक्रिय सदस्य रहा हो और जिसकी सदस्यता के पंद्रह वर्ष पूरे हो चुके हों। पार्टी संविधान के मुताबिक ऐसा संयुक्त प्रस्ताव कम से कम पांच राज्यों से आना चाहिए जहां राष्ट्रीय परिषद के लिए चुनाव संपन्न हो चुके हैं।

दावोस में सीएम हेमन्त कई ग्लोबल कंपनियों के प्रमुखों से करेंगे मुलाकात, झारखण्ड में निवेश का देंगे न्यौता

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड का प्रतिनिधिमंडल वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की वार्षिक बैठक के दौरान दावोस में एक मजबूत और स्पष्ट उद्देश्य के साथ शामिल होगा। इस मंच के जरिए झारखण्ड खुद को स्थिरता, ऊर्जा बदलाव, समावेशी विकास और औद्योगिक प्रगति जैसे वैश्विक मुद्दों पर एक जिम्मेदार और भविष्य के लिए तैयार राज्य के रूप में खुद को प्रस्तुत करेगा। वर्ल्ड फोरम पर उच्च-स्तरीय बैठकों, विचार-विमर्श सत्रों और द्विपक्षीय चर्चाओं के माध्यम से वैश्विक उद्योग जगत के नेताओं, नीति निर्माताओं, बहुपक्षीय संस्थानों और निवेशकों से संवाद करेगा।

Image 2Image 3

प्रकृति के साथ संतुलन में विकास है मूल दृष्टि

झारखण्ड इस बैठक में “प्रकृति के साथ संतुलन में विकास” के दृष्टिकोण के साथ शामिल हो रहा है। यह सोच आर्थिक विकास को पर्यावरण की रक्षा, लोगों के कल्याण और लंबे समय तक टिकाऊ विकास के साथ जोड़ती है। अपने गठन के 25 वर्ष पूरे कर चुके युवा राज्य के रूप में झारखण्ड खुद को केवल खनिज संसाधनों वाला राज्य नहीं, बल्कि बेहतर शासन और भविष्य की जरूरतों के अनुसार विकास का रास्ता बनाने वाले राज्य के तौर पर पेश होगा।

वैश्विक कंपनियों और संस्थानों के प्रमुखों के साथ संवाद

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान मुख्यमंत्री टाटा स्टील, हिताची, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, इंफोसिस, वेलस्पन, एबी इनबेव, ब्लूमबर्ग, टेक महिंद्रा, अल्फानार, रामकी ग्रुप, एवरस्टोन ग्रुप सहित स्वीडन, अमेरिका और यूरोप की वैश्विक व्यापार परिषदों और संस्थानों के प्रमुख के साथ बैठक करेंगे। इन बैठकों में टिकाऊ उद्योग, हरित ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिज, आधुनिक बुनियादी ढाँचा, डिजिटल तकनीक और जलवायु के अनुकूल औद्योगिक विकास में निवेश के अवसरों पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री ऊर्जा बदलाव, क्षेत्रीय नेतृत्व, बड़े पैमाने पर स्थिरता, महत्वपूर्ण खनिजों और मजबूत आपूर्ति श्रृंखलाओं में भारत की भूमिका से जुड़े उच्च-स्तरीय मंत्रिस्तरीय संवाद और पैनल चर्चाओं में भी भाग लेंगे। इन मंचों पर झारखण्ड यह बात सामने रखेगा कि भूमि, श्रम, संसाधन और जलवायु परिवर्तन के प्रबंधन में राज्य सरकार की भूमिका कितनी अहम है और कैसे राज्य स्तर से वैश्विक समाधान निकलते हैं।

झारखण्ड मंडप का उद्घाटन होना रहेगा महत्वपूर्ण

झारखण्ड प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा झारखण्ड पेवेलियन का उद्घाटन है। पेवेलियन का उद्घाटन 20 जनवरी को होगा। यह पेवेलियन राज्य की निवेश संभावनाओं, नीतिगत सुधारों और दीर्घकालिक विकास योजना को प्रस्तुत करने का एक समर्पित मंच होगा। इसके माध्यम से झारखण्ड अपनी खनन और औद्योगिक पहचान से आगे बढ़कर हरित विकास, मूल्यवर्धित उत्पादन, जिम्मेदार संसाधन प्रबंधन और समावेशी रोजगार की दिशा में अपनी यात्रा को दिखाने की कोशिश करेगा।

झारखण्ड का विकास मॉडल लोगों, प्रकृति और स्थिरता पर आधारित

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का मानना है कि राज्य का विकास मॉडल लोगों, प्रकृति और स्थिरता पर आधारित होना चाहिए। राज्य जिम्मेदार खनन, नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग, समुदायों की भागीदारी, महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यम और कौशल विकास को प्राथमिकता दे रहा है, ताकि विकास का लाभ सभी तक पहुँचे। दावोस में झारखण्ड की भागीदारी के दौरान वैश्विक और भारतीय मीडिया से भी व्यापक बातचीत होगी। इसके जरिए राज्य यह संदेश देने का प्रयास करेगा कि विकास के साथ जिम्मेदारी भी जरूरी है। जैसे-जैसे दुनिया में ऊर्जा, संसाधन और प्रतिभा की मांग बढ़ रही है, झारखण्ड खुद को एक भरोसेमंद भागीदार के रूप में स्थापित कर रहा है, जो पारदर्शिता, स्थिरता और लंबे समय तक मूल्य देने में सक्षम है। विजन 2050 की ओर देखते हुए, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में झारखण्ड की यह भागीदारी एक महत्वपूर्ण मोड़ है। यह 25 साल के युवा राज्य को आत्मविश्वास के साथ वैश्विक मंच पर ले जाती है और “प्रकृति के साथ संतुलन” के सिद्धांत पर आधारित सतत, समावेशी और भविष्य की ओर बढ़ते विकास के नए दौर की शुरुआत करती है।

देवघर- जिला अंडर -16 टीम धनबाद रवाना।
Image 2Image 3

देवघर: जिला क्रिकेट संघ के द्वारा
जे एस सी ए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट-( 2025-26) में भाग लेने के लिये देवघर जिला अंडर -16 टीम का चयन तीन दिवसीय ट्रायल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद पूरा कर लिया गया।
देवघर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत रजिस्टर्ड विभिन्न टीमों के कई खिलाड़ियों ने जो अंडर 16 आयु वर्ग में आते थे उन्होंने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। तमाम प्रदर्शन के आधार पर देवघर जिला क्रिकेट संघ के चयन समिति के द्वारा जिला का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम का चयन किया गया। अंतिम चयन में निम्नलिखित खिलाड़ियों को सफलता मिली-
1. मनन सिंह भाटी
2. लक्ष्य कुमार
3. मोहम्मद नेहाल
4. शुभ अर्पित
5. अनुज शर्मा
6. शाश्वत वर्मा
7. कार्तिक शर्मा
8. अक्षत सावर्ण
9. आयुष कुमार चौहान
10. कुशल कुमार
11. अनमोल गुप्ता
12. विक्रम विशाल
13. सत्यम राज और
14. अनिकेत भारती
चायनित सभी खिलाड़ियों को आज देवघर जिला क्रिकेट संघ के सचिव समेत उपस्थित सदस्यों तथा पूर्व खिलाड़ियों द्वारा आने वाले मैचो के लिए शुभकामनाएं दी गई और टीम को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए धनबाद रवाना किया गया।
विदित हो कि दिनांक 17 जनवरी 2026 से झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान में अंतर जिला अंडर- 16 टूर्नामेंट का आयोजन विभिन्न स्थलों पर हो रहा है। देवघर की टीम अपने सभी मुकाबला धनबाद में खेलेगी।जहां पर उनके ग्रुप में पाकुड़, खूंटी, कोडरमा, गोड्डा और साहिबगंज अन्य टीमें है। चयनित टीम के साथ आज संघ का एक फोटो सेशन आयोजित किया गया जिसमें जिला क्रिकेट संघ सचिव श्री विजय झा, नीरज सिंहा, मिंटू सिंह,अनिल झा, मन्ना सिंह, आलोक राजहंस, मनोज मिश्रा, अमरेंद्र आदि उपस्थित थे। जिला अंडर -16 टीम धनबाद रवाना देवघर जिला क्रिकेट संघ के द्वारा जे एस सी ए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट-( 2025-26) में भाग लेने के लिये देवघर जिला अंडर -16 टीम का चयन तीन दिवसीय ट्रायल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद पूरा कर लिया गया। देवघर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत रजिस्टर्ड विभिन्न टीमों के कई खिलाड़ियों ने जो अंडर 16 आयु वर्ग में आते थे उन्होंने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। तमाम प्रदर्शन के आधार पर देवघर जिला क्रिकेट संघ के चयन समिति के द्वारा जिला का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम का चयन किया गया। अंतिम चयन में निम्नलिखित खिलाड़ियों को सफलता मिली- 1. मनन सिंह भाटी 2. लक्ष्य कुमार 3. मोहम्मद नेहाल 4. शुभ अर्पित 5. अनुज शर्मा 6. शाश्वत वर्मा 7. कार्तिक शर्मा 8. अक्षत सावर्ण 9. आयुष कुमार चौहान 10. कुशल कुमार 11. अनमोल गुप्ता 12. विक्रम विशाल 13. सत्यम राज और 14. अनिकेत भारती चायनित सभी खिलाड़ियों को आज देवघर जिला क्रिकेट संघ के सचिव समेत उपस्थित सदस्यों तथा पूर्व खिलाड़ियों द्वारा आने वाले मैचो के लिए शुभकामनाएं दी गई और टीम को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए धनबाद रवाना किया गया। विदित हो कि दिनांक 17 जनवरी 2026 से झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान में अंतर जिला अंडर- 16 टूर्नामेंट का आयोजन विभिन्न स्थलों पर हो रहा है। देवघर की टीम अपने सभी मुकाबला धनबाद में खेलेगी।जहां पर उनके ग्रुप में पाकुड़, खूंटी, कोडरमा, गोड्डा और साहिबगंज अन्य टीमें है। चयनित टीम के साथ आज संघ का एक फोटो सेशन आयोजित किया गया जिसमें जिला क्रिकेट संघ सचिव विजय झा, नीरज सिंहा, मिंटू सिंह,अनिल झा, मन्ना सिंह, आलोक राजहंस, मनोज मिश्रा, अमरेंद्र आदि उपस्थित थे।
मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का व्यापक विशेष अभियान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला के सबसे महत्वपूर्ण स्नान पर्व मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम नगरी प्रयागराज में श्रद्धालुओ के सुरक्षित सुगम एवं सुव्यवस्थित आवागमन को सुनिश्चित करने हेतु भारतीय रेलवे द्वारा व्यापक स्तर पर विशेष अभियान संचालित किया गया।इस सम्पूर्ण अभियान की महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह द्वारा निरंतर समीक्षा की जा रही है।मंडल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल एवं अपर मंडल रेल प्रबन्धक(सामान्य) दीपक कुमार द्वारा प्रत्येक स्थिति पर पैनी नजर रखते हुए आवश्यकतानुसार त्वरित निर्देश जारी किए जा रहे है ताकि श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।श्रद्धालुओं की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे के तीनो जोनो द्वारा आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को मेला स्पेशल ट्रेनो का रिकॉर्ड स्तर पर संचालन किया गया।प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से देर शाम तक निरन्तर ट्रेनो का संचालन करते हुए यात्रियों की सुरक्षित निकासी एवं आवागमन सुनिश्चित किया गया।प्रमुख जोनो का परिचालन विवरण

1.उत्तर मध्य रेलवेNCR-

आज शाम 20:00 बजे तक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा कुल 32 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया।आउटवर्ड सेवाएं कुल 22 ट्रेनें रवाना की गई जिनमें 04 एक्सटेंशन सेवाएं

06 अनारक्षित रिंग रेल सेवाएं

11 नॉन-टीटीएस सेवाएं (DDU-03, AY-02,VGLJ- 04,STA-01.CNB-01) डीडीयू के लिए 01टाइम- टेबल्ड सेवा शामिल है।इनवर्ड सेवाएं प्रयागराज क्षेत्र में श्रद्धालुओ को लेकर 08 विशेष ट्रेनें पहुँची जबकि 02 मेला स्पेशल ट्रेने अतिरिक्त रूप से प्लेस पर रखी गई।

2.पूर्वोत्तर रेलवेNER-

बनारस एवं वाराणसी रूट से आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज रामबाग एवं झूँसी स्टेशनो के माध्यम से परिचालन किया गया।आउटवर्ड सेवाएं17 मेला स्पेशल ट्रेने इनवर्ड सेवाएं09 मेला स्पेशल ट्रेने

3.उत्तर रेलवे NR-

प्रयाग जंक्शन (PRG)से लखनऊ एवं अयोध्या रूट की ओर विशेष व्यवस्थाएं की गईं।

20:00 बजे तक 13 आउटवर्ड मेला स्पेशल ट्रेने रवाना की गई।03 इनवर्ड विशेष ट्रेनो के माध्यम से श्रद्धालु प्रयागराज पहुँचे।भीड़ प्रबन्धन एवं सुरक्षा व्यवस्था यात्रियो की आवश्यकता को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा ऑन-डिमांड मेला स्पेशल सेवाएं भी संचालित की जा रही है।प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज रामबाग प्रयाग जंक्शन एवं छिवकी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया अतिरिक्त टिकट काउंटर प्रभावी भीड़ नियंत्रण तथा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।श्रद्धालुओ की सुचारु निकासी सुनिश्चित करने हेतु अगले 24 घन्टो तक विशेष ट्रेनों का संचालन निरन्तर जारी रहेगा।

देवघर पुस्तक मेला में महिला संसद बनेगी आकर्षण का केंद्र।
Image 2Image 3
देवघर: में आयोजित होने वाला पुस्तक मेला 23 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा। इस पुस्तक मेले का सबसे बड़ा आकर्षण महिला संसद होगी, जिसमें महिलाएं देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मंच पर प्रस्तुत करेंगी। महिला संसद में मंत्री, सांसद, प्रधानमंत्री, विपक्ष एवं सत्तापक्ष की भूमिका महिलाओं द्वारा निभाई जाएगी। महिला संसद में शिक्षा मंत्री की भूमिका योगमाया कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका मंजुला कांत, रक्षा मंत्री की भूमिका इंदिरा मिश्रा, महिला सशक्तिकरण मंत्री की भूमिका राखी पांडेय, महिला एवं बाल विकास मंत्री की भूमिका डॉ. शिप्रा झा, वित्त मंत्री की भूमिका अर्चना भगत, विदेश मंत्री की भूमिका सोनाली भारती, ग्रामीण विकास मंत्री की भूमिका मधु कुमारी, तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री की भूमिका सिमरन कुमारी निभाएंगी। वहीं महिला संसद में प्रधानमंत्री की भूमिका डॉ. इति, उप-प्रधानमंत्री की भूमिका बबली सिंह, अध्यक्ष की भूमिका डॉ. कल्पना कुमारी और उपाध्यक्ष की भूमिका डॉ. रूपा श्री और ममता किरण।। सत्तापक्ष सांसदों की भूमिका में भारती सिंह, संध्या कुमारी, इंदु तिवारी, गीता सिंह, सलोनी कुमारी, रंजनी रंजन, ममता गुप्ता, खुशबू कुमारी एवं विनीता कुमारी शामिल होंगी। वहीं विपक्ष की भूमिका में अर्चना सिंह, सुनीता कुमारी, डॉ. आशा रानी, सोनम झा, रंजीता कांत, राजेश्वरी सिंह, कुमारी निधि, डॉ. पूजा विश्वकर्मा, मनीषा सिंह, सोमा कुमारी, डॉ. नेहलता, आशु कुमारी, श्री ठाकुर, सुहानी प्रिया एवं खुशी कुमारी शामिल रहेंगी। आयोजकों के अनुसार महिला संसद का उद्देश्य महिलाओं में लोकतांत्रिक समझ विकसित करना और उन्हें नेतृत्व के लिए प्रेरित करना है। महिला संसद निश्चित रूप से पुस्तक मेले में आने वाले दर्शकों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी अनुभव होगी।
वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया लोकप्रिय नगरसेवक मनोज दुबे का अभिनंदन

भायंदर। महानगर के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने मीरा भायंदर महानगरपालिका के प्रभाग क्रमांक 21/ क से भारी मतों से विजई भाजपा के नवनिर्वाचित नगरसेवक तथा उत्तर भारतीय समाज के युवा चेहरा मनोज रामनारायण दुबे का अभिनंदन किया। इस अवसर पर उनके पिता तथा पूर्व नगरसेवक रामनारायण दुबे के अलावा भाजपा जिला सचिव रमेश चंद्र मिश्रा जिला प्रवक्ता राधेश्याम मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट डीसी पांडे, वीएन त्रिपाठी, सूरज पांडे विनोद दुबे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ते हुए पहली बार 2017 में नगरसेवक निर्वाचित हुए। भाजपा में रहते हुए उन्होंने मंडल अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, सभापति समेत अनेक पदों पर विराजमान रहे। आज भी खुद को पार्टी का सिपाही मानने वाले मनोज दुबे अपने पिता रामनारायण दुबे और विधायक नरेंद्र मेहता को अपना राजनीतिक प्रेरणास्रोत मानते हैं। अत्यंत विनम्र, शालीन उदार और सहयोगी प्रवृत्ति के मनोज दुबे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी अजय अर्जुन सिंह को 5641 मतों से पराजित किया ।
जांच टीम को मेडिकल कॉलेज में नहीं मिले चूहे- डाक्टर संदीपा श्रीवास्तव
*शासन को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

गोंडा।मेडिकल कॉलेज में चूहों के वायरल वीडियो के मामले में गठित उच्चस्तरीय जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि निरीक्षण के दौरान उन्हें कहीं भी नहीं मिले।समिति की अध्यक्ष और चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक डाक्टर संदीपा श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है।बताते चलें कि बीते दिनों गोंडा मेडिकल कॉलेज में चूहों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था,इसके बाद शासन ने मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया था।जांच टीम ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर नए व पुराने दोनों भवनों के सभी वार्डों का गहन निरीक्षण किया है।डाक्टर संदीपा श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें पुराने वार्डों या नई बिल्डिंग में कहीं भी कोई चूहा नहीं मिला।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी मरीज ने उनसे चूहों के मिलने की शिकायत नहीं किया है।डाक्टर श्रीवास्तव ने बताया कि जांच टीम में दो मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के एक डाक्टर शामिल थे।उन्होंने कहा कि टीम को शासन के आदेश पर यहां जांच के लिए भेजा गया था।निरीक्षण के दौरान टीम को कहीं भी चूहों से संबंधित शिकायत नहीं मिली है।समिति अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंपेगी जिसके बाद शासन के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने नई बिल्डिंग को काफी अच्छा बताया है।बताते चलें कि बीते दिनों जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भी नई और पुरानी बिल्डिगों का निरीक्षण किया था और पुरानी बिल्डिंग के सभी वार्डों को नई बिल्डिंग में 15 दिन में शिफ्ट करने के लिए निर्देश दिया था।ऐसे में शासन स्तर द्वारा गठित कमेटी ने भी इस बात की जांच की है कि नई बिल्डिंग में पुरानी बिल्डिंग के वार्डों को शिफ्ट किया जाना कितना सही रहेगा
राज अमित कुमार के हिट शो 'बिंदिया के बाहुबली' का सीज़न 2 पारिवारिक जंग में फँसे एक पूरे इलाके की कहानी लेकर लौट रहा है

मुंबई, जनवरी 2026: 'बिंदिया के बाहुबली' की दमदार दुनिया एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है। 21 जनवरी को रिलीज़ होने जा रहे इसके दूसरे सीज़न का ट्रेलर साफ इशारा करता है कि अब बिंदिया की लड़ाई सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं रही, यह अब बेहद निजी, खतरनाक और जानलेवा हो चुकी है।

राज अमित कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित पहले सीज़न में काल्पनिक कस्बे 'बिंदिया की कहानी' को एक ब्लैक कॉमेडी के अंदाज़ में सामने आई थी, जहाँ अपराध और राजनीति अजीबोगरीब तरीके से साथ-साथ चलते हैं। चुनाव के दौरान खौफनाक माफिया डॉन बड़े दवन की गिरफ्तारी से सत्ता का संतुलन बिगड़ जाता है। इस मौके को भाँपते हुए उसका महत्वाकांक्षी बेटा छोटे दवन सत्ता हथियाने की कोशिश करता है, भले ही इसके लिए उसे अपने ही परिवार के खिलाफ क्यों न जाना पड़े।

सीज़न 2 में पिता-पुत्र के इस टूटे रिश्ते और पारिवारिक टकराव को और भी गहराई से दिखाया गया है, जो अब एक भीषण सत्ता संघर्ष में बदल चुका है। ट्रेलर में बड़े दवन और छोटे दवन के बीच एक क्रूर आमना-सामना देखने को मिलता है, जिसमें बिंदिया बीच में फँस जाता है। गठजोड़ बदलते हैं, धोखे बढ़ते हैं और हर चाल जानलेवा साबित होती है। अब यह लड़ाई विरासत की नहीं, बल्कि खून-पसीने से सत्ता छीनने की है।

सीज़न 2 पर बात करते हुए निर्देशक राज अमित कुमार ने कहा, "सीज़न 1 कॉमेडी था, लेकिन सीज़न 2 में कॉमेडी त्रासदी में बदल जाती है। यदि पहला सीज़न सेट-अप था, तो यह उसका पे-ऑफ है। यदि सीज़न 1 नमक था, तो सीज़न 2 टकीला शॉट है। इस बार संघर्ष भावनात्मक और नैतिक रूप से कहीं ज्यादा खतरनाक हैं। पारिवारिक सत्ता संघर्ष अब सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि बेहद निजी और मानवीय हो गया है।"

रणवीर शौरी और सौरभ शुक्ला के साथ इस सीरीज़ में सीमा बिस्वास, सई ताम्हणकर, तनिष्ठा चटर्जी, क्रांति प्रकाश झा, दिब्येंदु भट्टाचार्य और शीबा चड्ढा अहम भूमिकाओं में नज़र आएँगे।

'बिंदिया के बाहुबली' सीज़न 2, 21 जनवरी, 2026 से अमेज़न प्राइम वीडियो और अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने जा रहा है।
सेवलाइफ फाउंडेशन और पार्ले बिस्कुट्स प्राइवेट लिमिटेड ने नागपुर के ग्रामीण अस्पतालों को महत्वपूर्ण शल्य चिकित्सा उपकरण सौंपे*

*नागपुर, जनवरी 2026:* घातक सड़क दुर्घटनाओं के इतिहास वाले उच्च जोखिम वाले गलियारों में आपातकालीन चिकित्सा देखभाल और आघात देखभाल सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, सेवलाइफ फाउंडेशन ने पार्ले बिस्कुट प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक सीएसआर साझेदारी में, महाराष्ट्र सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से, नागपुर ग्रामीण जिले में एनएच-353डी (उमरेड-भीवापुर रोड) पर स्थित उमरेड ग्रामीण अस्पताल और आघात देखभाल इकाई और एनएच-44 (नागपुर-देओलापार रोड) पर स्थित देओलापार ग्रामीण अस्पताल को महत्वपूर्ण शल्य चिकित्सा उपकरण सौंपे।
उमरेड ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रभाकर वंजारी और देओलापार ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मेश्राम ने सेवलाइफ फाउंडेशन के प्रतिनिधियों के साथ संबंधित कार्यक्रमों में भाग लिया।
इस कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उमरेड ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रभाकर वंजारी ने कहा, "सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने पर समय पर हस्तक्षेप करना महत्वपूर्ण है, इसलिए इस शल्य चिकित्सा उपकरण के जुड़ने से उमरेड ग्रामीण अस्पताल की आपातकालीन आघात के मामलों से निपटने की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।"
देवलापार ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मेश्राम ने प्रकाश डालते हुए कहा,“यह सहयोग हमारे अस्पताल की आपातकालीन तैयारियों को मजबूत करता है और एनएच-44 पर सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए मरीजों को सीधे तौर पर लाभ पहुँचाएगा। ग्रामीण स्तर पर आघात देखभाल सेवाओं को सुदृढ़ करने में सेवलाइफ फाउंडेशन और पार्ले बिस्कुट प्राइवेट लिमिटेड के प्रयासों की हम सराहना करते हैं।”
एनएच-353डी और एनएच-44 पर यातायात बहुत अधिक रहता है और यहाँ गंभीर सड़क दुर्घटनाओं का खतरा अधिक रहता है। जनवरी-नवंबर 2025 के बीच, एनएच-44 पर सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में पिछले वर्ष की तुलना में 104% की वृद्धि दर्ज की गई, जो 2024 में 24 से बढ़कर 2025 में 49 हो गईं। वहीं, एनएच-353डी पर मौतों में पिछले वर्ष की तुलना में 10% की कमी दर्ज की गई, जो 2024 में 30 से घटकर 2025 में 27 रह गईं। कुल मिलाकर, नागपुर ग्रामीण क्षेत्र के उच्च मृत्यु दर वाले गलियारों में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में पिछले वर्ष की तुलना में 7.3% की वृद्धि दर्ज की गई, जो जनवरी-नवंबर 2024 के बीच 233 से बढ़कर इस वर्ष इसी अवधि में 250 हो गईं। ग्रामीण अस्पतालों को आवश्यक शल्य चिकित्सा और आपातकालीन देखभाल उपकरणों से लैस करके, इस पहल का उद्देश्य आघात देखभाल की तैयारियों में सुधार करना और सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली रोकी जा सकने वाली मौतों और गंभीर चोटों को कम करना है।
पारले बिस्कुट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) प्रयासों के तहत समर्थित, जीरो फैटैलिटी कॉरिडोर कार्यक्रम उन्नत दुर्घटना डेटा विश्लेषण, सामुदायिक सहभागिता, बेहतर आघात देखभाल और क्षमता निर्माण के माध्यम से उच्च जोखिम वाले राजमार्गों को सुरक्षित गलियारों में बदलने पर केंद्रित है।
उमरेड ग्रामीण अस्पताल और देओलापार ग्रामीण अस्पताल को महत्वपूर्ण शल्य चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने की पहल से सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए आपातकालीन देखभाल की तैयारी और समय पर उपचार सुनिश्चित होगा। जीरो फैटैलिटी कॉरिडोर कार्यक्रम के तहत यह पहल रोकी जा सकने वाली मौतों को कम करने और अधिक प्रभावी आपातकालीन देखभाल प्रणाली के निर्माण की दिशा में एक कदम है।
इस पहल के बारे में बात करते हुए, सेवलाइफ फाउंडेशन की कार्यक्रम प्रमुख डॉ. इलिया जाफर ने कहा, ”विशेषीकृत आघात देखभाल सुविधाओं की अनुपलब्धतादुर्घटनास्थलों के निकट स्थित अस्पताल सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का एक प्रमुख कारण है। उमरेड ग्रामीण अस्पताल और देओलापार ग्रामीण अस्पताल की आपातकालीन चिकित्सा और आघात संबंधी देखभाल प्रदान करने की क्षमता को मजबूत करके, हम बेहतर उत्तरजीविता परिणामों को प्राप्त करने के प्रति आश्वस्त हैं।”
सेवलाइफ फाउंडेशन भारत के राजमार्गों पर शून्य मौतों के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से डेटा-आधारित साक्ष्यों का लाभ उठाते हुए सड़क सुरक्षा और आघात देखभाल के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
डर और हँसी का धमाकेदार संगम: नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी की 'भानुप्रिया भूतोर होटल' का ट्रेलर हुआ रिलीज़

मुंबई, जनवरी, 2026: बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भानुप्रिया भूतोर होटल' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है और यह डरावने माहौल के साथ ठहाकों से भरपूर मनोरंजन का वादा करता है। रहस्यमय वातावरण, चुटीला हास्य और अप्रत्याशित मोड़ों से सजा यह ट्रेलर ऐसी दुनिया की झलक दिखाता है, जहाँ हॉरर और कॉमेडी का मज़ेदार टकराव देखने को मिलता है।

फिल्म में मिमी चक्रवर्ती, सोहम मजूमदार, बॉनी सेनगुप्ता और स्वस्तिका दत्ता अहम भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं। ट्रेलर में दिलचस्प किरदार, शानदार कॉमिक टाइमिंग और डर पैदा करने वाले विज़ुअल्स देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को डरते-डरते हँसने पर मजबूर कर देते हैं। चतुर संवादों से लेकर अलौकिक अराजकता तक, ट्रेलर एक ताज़ा और मनोरंजक सिनेमाई सफर का संकेत देता है।

फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए सोहम मजूमदार ने कहा, "इस फिल्म ने मुझे इसलिए आकर्षित किया, क्योंकि यह हॉरर को बहुत ही खेल-खेल में पेश करती है। यह सिर्फ डर पर निर्भर नहीं है, बल्कि ऐसा माहौल रचती है, जहाँ हास्य और भय साथ-साथ चलते हैं। ट्रेलर उस संतुलन को बखूबी दर्शाता है, और मुझे लगता है दर्शकों के लिए यह एक बेहद मनोरंजक अनुभव होगा।"

वहीं मिमी चक्रवर्ती ने कहा, "भानुप्रिया भूतोर होटल मेरे लिए बिल्कुल अलग अनुभव है। यह डरावनी भी है, अजीब-सी भी और साथ ही बेहद मज़ेदार भी। ट्रेलर उस पागलपन की झलक देता है, जिसकी उम्मीद दर्शक फिल्म से कर सकते हैं। मैं उत्साहित हूँ कि दर्शक बड़े पर्दे पर हॉरर और कॉमेडी के इस अनोखे मेल का आनंद लें।"

हॉरर-कॉमेडी जॉनर में अपनी पहली कोशिश को लेकर निर्देशक अरित्र मुखर्जी ने कहा, "भानुप्रिया भूतोर होटल’ के साथ हम ऐसे जॉनर को एक्सप्लोर करना चाहते थे, जहाँ कल्पना, हास्य और भावनाएँ एक साथ मौजूद हों। हॉरर-कॉमेडी हमें यह आज़ादी देती है कि हम एक ऐसी कहानी कह सकें, जो मनोरंजक भी हों और किरदारों व परिस्थितियों के ज़रिए दर्शकों से जुड़ भी सकें। ट्रेलर को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया ने हमें और उत्साहित किया है।"

निर्माता नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी के लिए भी यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी स्पेस में पहली पेशकश है। कंटेंट-समृद्ध और दर्शकों द्वारा पसंद की जाने वाली फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले इस जोड़ी के लिए, यह जॉनर उनकी कहानी कहने की विरासत में एक नया और रोमांचक अध्याय जोड़ता है। हॉरर-कॉमेडी पर उनका चंचल लेकिन सधा हुआ अंदाज़ इस फिल्म को खास बनाता है।

विंडोज़ प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'भानुप्रिया भूतोर होटल' 23 जनवरी, 2026 को छुट्टियों के मौके पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। ट्रेलर को देखकर इतना तय है कि दर्शकों को एक डरावना, हँसी से भरपूर और पूरी तरह मनोरंजक अनुभव मिलने वाला है।
नितिन नवीन आज भाजपा अध्यक्ष पद के लिए करेंगे नामांकन, निर्विरोध चुने जाने की पूरी संभावना

#bjpnationalpresidentelectionnitinnabinnomination

Image 2Image 3

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। सोमवार 19 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नवीन के निर्विरोध सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बनने की संभावना है।

सभी राज्यों से मांगे गए प्रस्ताव

नितिन नवीन के नामांकन में सभी राज्यों से एक-एक प्रस्ताव मंगाया गया है। राज्यों के अलावा नितिन नवीन के प्रस्तावक के रूप में बीजेपी संसदीय दल की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह सरीखे पार्टी के प्रमुख नेता भी होंगे।

निर्विरोध चुने जाने की संभावना

पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के पार्टी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने जाने की संभावना है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी नेतृत्व इस पद के लिए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन कर रहा है।

दो बजे से चार बजे तक होगा नामांकन

भाजपा के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी के. लक्ष्मण द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, इस पद के लिए नामांकन सोमवार को अपराह्न दो बजे से चार बजे तक दाखिल किए जाएंगे। चुनाव की प्रक्रिया बीजेपी मुख्यालय में पूरी कराई जाएगी। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले दिन नए पार्टी अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी।

कल होगा नाम का औपचारिक ऐलान

20 जनवरी को औपचारिक रूप से नितिन नवीन की अध्यक्ष के रूप में घोषणा कर दी जाएगी। 20 जनवरी को इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत सभी वरिष्ठ नेता, सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री, प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे।

भाजपा में कैसे होता है राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पार्टी की राष्ट्रीय परिषद और राज्य परिषदों के प्रतिनिधियों से मिलकर बने निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है। इस प्रक्रिया की देखरेख पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाती है। भाजपा के संविधान के अनुसार, किसी राज्य के निर्वाचक मंडल के कोई भी 20 सदस्य संयुक्त रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए ऐसे व्यक्ति का नाम प्रस्तावित कर सकते हैं, जो चार कार्यकाल तक सक्रिय सदस्य रहा हो और जिसकी सदस्यता के पंद्रह वर्ष पूरे हो चुके हों। पार्टी संविधान के मुताबिक ऐसा संयुक्त प्रस्ताव कम से कम पांच राज्यों से आना चाहिए जहां राष्ट्रीय परिषद के लिए चुनाव संपन्न हो चुके हैं।

दावोस में सीएम हेमन्त कई ग्लोबल कंपनियों के प्रमुखों से करेंगे मुलाकात, झारखण्ड में निवेश का देंगे न्यौता

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड का प्रतिनिधिमंडल वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की वार्षिक बैठक के दौरान दावोस में एक मजबूत और स्पष्ट उद्देश्य के साथ शामिल होगा। इस मंच के जरिए झारखण्ड खुद को स्थिरता, ऊर्जा बदलाव, समावेशी विकास और औद्योगिक प्रगति जैसे वैश्विक मुद्दों पर एक जिम्मेदार और भविष्य के लिए तैयार राज्य के रूप में खुद को प्रस्तुत करेगा। वर्ल्ड फोरम पर उच्च-स्तरीय बैठकों, विचार-विमर्श सत्रों और द्विपक्षीय चर्चाओं के माध्यम से वैश्विक उद्योग जगत के नेताओं, नीति निर्माताओं, बहुपक्षीय संस्थानों और निवेशकों से संवाद करेगा।

Image 2Image 3

प्रकृति के साथ संतुलन में विकास है मूल दृष्टि

झारखण्ड इस बैठक में “प्रकृति के साथ संतुलन में विकास” के दृष्टिकोण के साथ शामिल हो रहा है। यह सोच आर्थिक विकास को पर्यावरण की रक्षा, लोगों के कल्याण और लंबे समय तक टिकाऊ विकास के साथ जोड़ती है। अपने गठन के 25 वर्ष पूरे कर चुके युवा राज्य के रूप में झारखण्ड खुद को केवल खनिज संसाधनों वाला राज्य नहीं, बल्कि बेहतर शासन और भविष्य की जरूरतों के अनुसार विकास का रास्ता बनाने वाले राज्य के तौर पर पेश होगा।

वैश्विक कंपनियों और संस्थानों के प्रमुखों के साथ संवाद

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान मुख्यमंत्री टाटा स्टील, हिताची, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, इंफोसिस, वेलस्पन, एबी इनबेव, ब्लूमबर्ग, टेक महिंद्रा, अल्फानार, रामकी ग्रुप, एवरस्टोन ग्रुप सहित स्वीडन, अमेरिका और यूरोप की वैश्विक व्यापार परिषदों और संस्थानों के प्रमुख के साथ बैठक करेंगे। इन बैठकों में टिकाऊ उद्योग, हरित ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिज, आधुनिक बुनियादी ढाँचा, डिजिटल तकनीक और जलवायु के अनुकूल औद्योगिक विकास में निवेश के अवसरों पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री ऊर्जा बदलाव, क्षेत्रीय नेतृत्व, बड़े पैमाने पर स्थिरता, महत्वपूर्ण खनिजों और मजबूत आपूर्ति श्रृंखलाओं में भारत की भूमिका से जुड़े उच्च-स्तरीय मंत्रिस्तरीय संवाद और पैनल चर्चाओं में भी भाग लेंगे। इन मंचों पर झारखण्ड यह बात सामने रखेगा कि भूमि, श्रम, संसाधन और जलवायु परिवर्तन के प्रबंधन में राज्य सरकार की भूमिका कितनी अहम है और कैसे राज्य स्तर से वैश्विक समाधान निकलते हैं।

झारखण्ड मंडप का उद्घाटन होना रहेगा महत्वपूर्ण

झारखण्ड प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा झारखण्ड पेवेलियन का उद्घाटन है। पेवेलियन का उद्घाटन 20 जनवरी को होगा। यह पेवेलियन राज्य की निवेश संभावनाओं, नीतिगत सुधारों और दीर्घकालिक विकास योजना को प्रस्तुत करने का एक समर्पित मंच होगा। इसके माध्यम से झारखण्ड अपनी खनन और औद्योगिक पहचान से आगे बढ़कर हरित विकास, मूल्यवर्धित उत्पादन, जिम्मेदार संसाधन प्रबंधन और समावेशी रोजगार की दिशा में अपनी यात्रा को दिखाने की कोशिश करेगा।

झारखण्ड का विकास मॉडल लोगों, प्रकृति और स्थिरता पर आधारित

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का मानना है कि राज्य का विकास मॉडल लोगों, प्रकृति और स्थिरता पर आधारित होना चाहिए। राज्य जिम्मेदार खनन, नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग, समुदायों की भागीदारी, महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यम और कौशल विकास को प्राथमिकता दे रहा है, ताकि विकास का लाभ सभी तक पहुँचे। दावोस में झारखण्ड की भागीदारी के दौरान वैश्विक और भारतीय मीडिया से भी व्यापक बातचीत होगी। इसके जरिए राज्य यह संदेश देने का प्रयास करेगा कि विकास के साथ जिम्मेदारी भी जरूरी है। जैसे-जैसे दुनिया में ऊर्जा, संसाधन और प्रतिभा की मांग बढ़ रही है, झारखण्ड खुद को एक भरोसेमंद भागीदार के रूप में स्थापित कर रहा है, जो पारदर्शिता, स्थिरता और लंबे समय तक मूल्य देने में सक्षम है। विजन 2050 की ओर देखते हुए, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में झारखण्ड की यह भागीदारी एक महत्वपूर्ण मोड़ है। यह 25 साल के युवा राज्य को आत्मविश्वास के साथ वैश्विक मंच पर ले जाती है और “प्रकृति के साथ संतुलन” के सिद्धांत पर आधारित सतत, समावेशी और भविष्य की ओर बढ़ते विकास के नए दौर की शुरुआत करती है।

देवघर- जिला अंडर -16 टीम धनबाद रवाना।
Image 2Image 3

देवघर: जिला क्रिकेट संघ के द्वारा
जे एस सी ए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट-( 2025-26) में भाग लेने के लिये देवघर जिला अंडर -16 टीम का चयन तीन दिवसीय ट्रायल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद पूरा कर लिया गया।
देवघर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत रजिस्टर्ड विभिन्न टीमों के कई खिलाड़ियों ने जो अंडर 16 आयु वर्ग में आते थे उन्होंने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। तमाम प्रदर्शन के आधार पर देवघर जिला क्रिकेट संघ के चयन समिति के द्वारा जिला का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम का चयन किया गया। अंतिम चयन में निम्नलिखित खिलाड़ियों को सफलता मिली-
1. मनन सिंह भाटी
2. लक्ष्य कुमार
3. मोहम्मद नेहाल
4. शुभ अर्पित
5. अनुज शर्मा
6. शाश्वत वर्मा
7. कार्तिक शर्मा
8. अक्षत सावर्ण
9. आयुष कुमार चौहान
10. कुशल कुमार
11. अनमोल गुप्ता
12. विक्रम विशाल
13. सत्यम राज और
14. अनिकेत भारती
चायनित सभी खिलाड़ियों को आज देवघर जिला क्रिकेट संघ के सचिव समेत उपस्थित सदस्यों तथा पूर्व खिलाड़ियों द्वारा आने वाले मैचो के लिए शुभकामनाएं दी गई और टीम को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए धनबाद रवाना किया गया।
विदित हो कि दिनांक 17 जनवरी 2026 से झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान में अंतर जिला अंडर- 16 टूर्नामेंट का आयोजन विभिन्न स्थलों पर हो रहा है। देवघर की टीम अपने सभी मुकाबला धनबाद में खेलेगी।जहां पर उनके ग्रुप में पाकुड़, खूंटी, कोडरमा, गोड्डा और साहिबगंज अन्य टीमें है। चयनित टीम के साथ आज संघ का एक फोटो सेशन आयोजित किया गया जिसमें जिला क्रिकेट संघ सचिव श्री विजय झा, नीरज सिंहा, मिंटू सिंह,अनिल झा, मन्ना सिंह, आलोक राजहंस, मनोज मिश्रा, अमरेंद्र आदि उपस्थित थे। जिला अंडर -16 टीम धनबाद रवाना देवघर जिला क्रिकेट संघ के द्वारा जे एस सी ए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट-( 2025-26) में भाग लेने के लिये देवघर जिला अंडर -16 टीम का चयन तीन दिवसीय ट्रायल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद पूरा कर लिया गया। देवघर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत रजिस्टर्ड विभिन्न टीमों के कई खिलाड़ियों ने जो अंडर 16 आयु वर्ग में आते थे उन्होंने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। तमाम प्रदर्शन के आधार पर देवघर जिला क्रिकेट संघ के चयन समिति के द्वारा जिला का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम का चयन किया गया। अंतिम चयन में निम्नलिखित खिलाड़ियों को सफलता मिली- 1. मनन सिंह भाटी 2. लक्ष्य कुमार 3. मोहम्मद नेहाल 4. शुभ अर्पित 5. अनुज शर्मा 6. शाश्वत वर्मा 7. कार्तिक शर्मा 8. अक्षत सावर्ण 9. आयुष कुमार चौहान 10. कुशल कुमार 11. अनमोल गुप्ता 12. विक्रम विशाल 13. सत्यम राज और 14. अनिकेत भारती चायनित सभी खिलाड़ियों को आज देवघर जिला क्रिकेट संघ के सचिव समेत उपस्थित सदस्यों तथा पूर्व खिलाड़ियों द्वारा आने वाले मैचो के लिए शुभकामनाएं दी गई और टीम को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए धनबाद रवाना किया गया। विदित हो कि दिनांक 17 जनवरी 2026 से झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान में अंतर जिला अंडर- 16 टूर्नामेंट का आयोजन विभिन्न स्थलों पर हो रहा है। देवघर की टीम अपने सभी मुकाबला धनबाद में खेलेगी।जहां पर उनके ग्रुप में पाकुड़, खूंटी, कोडरमा, गोड्डा और साहिबगंज अन्य टीमें है। चयनित टीम के साथ आज संघ का एक फोटो सेशन आयोजित किया गया जिसमें जिला क्रिकेट संघ सचिव विजय झा, नीरज सिंहा, मिंटू सिंह,अनिल झा, मन्ना सिंह, आलोक राजहंस, मनोज मिश्रा, अमरेंद्र आदि उपस्थित थे।
मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का व्यापक विशेष अभियान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला के सबसे महत्वपूर्ण स्नान पर्व मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम नगरी प्रयागराज में श्रद्धालुओ के सुरक्षित सुगम एवं सुव्यवस्थित आवागमन को सुनिश्चित करने हेतु भारतीय रेलवे द्वारा व्यापक स्तर पर विशेष अभियान संचालित किया गया।इस सम्पूर्ण अभियान की महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह द्वारा निरंतर समीक्षा की जा रही है।मंडल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल एवं अपर मंडल रेल प्रबन्धक(सामान्य) दीपक कुमार द्वारा प्रत्येक स्थिति पर पैनी नजर रखते हुए आवश्यकतानुसार त्वरित निर्देश जारी किए जा रहे है ताकि श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।श्रद्धालुओं की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे के तीनो जोनो द्वारा आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को मेला स्पेशल ट्रेनो का रिकॉर्ड स्तर पर संचालन किया गया।प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से देर शाम तक निरन्तर ट्रेनो का संचालन करते हुए यात्रियों की सुरक्षित निकासी एवं आवागमन सुनिश्चित किया गया।प्रमुख जोनो का परिचालन विवरण

1.उत्तर मध्य रेलवेNCR-

आज शाम 20:00 बजे तक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा कुल 32 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया।आउटवर्ड सेवाएं कुल 22 ट्रेनें रवाना की गई जिनमें 04 एक्सटेंशन सेवाएं

06 अनारक्षित रिंग रेल सेवाएं

11 नॉन-टीटीएस सेवाएं (DDU-03, AY-02,VGLJ- 04,STA-01.CNB-01) डीडीयू के लिए 01टाइम- टेबल्ड सेवा शामिल है।इनवर्ड सेवाएं प्रयागराज क्षेत्र में श्रद्धालुओ को लेकर 08 विशेष ट्रेनें पहुँची जबकि 02 मेला स्पेशल ट्रेने अतिरिक्त रूप से प्लेस पर रखी गई।

2.पूर्वोत्तर रेलवेNER-

बनारस एवं वाराणसी रूट से आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज रामबाग एवं झूँसी स्टेशनो के माध्यम से परिचालन किया गया।आउटवर्ड सेवाएं17 मेला स्पेशल ट्रेने इनवर्ड सेवाएं09 मेला स्पेशल ट्रेने

3.उत्तर रेलवे NR-

प्रयाग जंक्शन (PRG)से लखनऊ एवं अयोध्या रूट की ओर विशेष व्यवस्थाएं की गईं।

20:00 बजे तक 13 आउटवर्ड मेला स्पेशल ट्रेने रवाना की गई।03 इनवर्ड विशेष ट्रेनो के माध्यम से श्रद्धालु प्रयागराज पहुँचे।भीड़ प्रबन्धन एवं सुरक्षा व्यवस्था यात्रियो की आवश्यकता को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा ऑन-डिमांड मेला स्पेशल सेवाएं भी संचालित की जा रही है।प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज रामबाग प्रयाग जंक्शन एवं छिवकी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया अतिरिक्त टिकट काउंटर प्रभावी भीड़ नियंत्रण तथा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।श्रद्धालुओ की सुचारु निकासी सुनिश्चित करने हेतु अगले 24 घन्टो तक विशेष ट्रेनों का संचालन निरन्तर जारी रहेगा।