भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष युगल किशोर मिश्र का निधन, नगरा में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई
रामेश्वर प्रजापति छांगुर नगरा/ बलिया भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,लोकतंत्र रक्षक सेनानी एवं अवकाश प्राप्त प्रवक्ता युगल किशोर मिश्र का निधन मंगलवार को उपचार के दौरान लखनऊ में हो गया।उनका शव रात में नगरा स्थित आवास पर पहुचा, जहां पर प्रातः काल 7.00 बजे स्थानीय पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।तत्पश्चात शव उनके पैतृक गांव देवरिया जनपद के भागलपुर के लिए रवाना हुआ ।इस दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक सहित आमलोग मौजूद रहे।युगल किशोर मिश्र बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे।वे संघ के खंड कार्यवाह, जिला कार्यवाह एवं विभाग प्रचारक जैसे विभिन्न पदों पर कुशल कार्य करते हुए भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे थे।युगल किशोर मिश्र जनता इंटर कॉलेज नगरा में प्रवक्ता के पद पर भी अपनी सेवा देते हुए लगभग दस वर्ष पहले सेवकनिवृत हुए थे।मिलनसार एवं कुशल व्यक्तित्व के धनी युगल किशोर मिश्र की तबियत पिछले महीने मुम्बई में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक खराब हो गई।वहां साथ में रहने वाले लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया था।दस दिनों तक मुम्बई के अस्पताल में भर्ती रहने एवं स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार होने पर परिजन उन्हें लखनऊ ले जाकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराए थे।आरएमएल अस्पताल में काफी दिन भर्ती रहने के पश्चात मंगलवार को उनका निधन हो गया।युगल किशोर मिश्र का कर्म क्षेत्र नगरा ही रहा है।बुधवार को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद शव पैतृक गांव भागलपुर के लिए रवाना हो गया।जहाँ पर पुत्र सौरभ किशोर मिश्र ने पिता को मुखाग्नि दी। युगल किशोर मिश्र अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री तथा एक पुत्र से भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं।
*पीवीयूएनएल, पतरातू में लोहरी उत्सव का हर्षोल्लास के साथ आयोजन

पतरातू, झारखंड:

पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) के टाउनशिप ग्राउंड में लोहरी उत्सव का भव्य एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीवीयूएनएल के सीईओ श्री ए.के. सहगल एवं श्रीमती रेणु सहगल ने उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को लोहरी की शुभकामनाएँ दीं और सभी के सुख-समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम में परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों—श्री अनुपम मुखर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना); श्री मनीष खेतरपाल, महाप्रबंधक (ओएंडएम); श्री ओ.पी. सोलंकी, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस); तथा श्री जोगेश चंद्र पात्र, महाप्रबंधक (ऑपरेशन एवं कमीशनिंग) की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अधिकारियों ने सामूहिक रूप से कर्मचारियों को संबोधित करते हुए इस पर्व के सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।

अपने संदेश में उन्होंने कहा कि लोहरी का यह पर्व सभी के जीवन में समृद्धि, खुशहाली, उत्तम स्वास्थ्य और नए आरंभ लेकर आए। पारंपरिक रीति-रिवाजों, लोकगीतों एवं उल्लासपूर्ण वातावरण के बीच आयोजित इस कार्यक्रम ने आपसी सौहार्द और एकजुटता को और मजबूत किया।

आजमगढ़: पटखौली गांव में गूंजी रामचरित मानस की चौपाइयां,हवन पूजन जयकारों से गुंजायमान हुई दिशाएं
आजमगढ़। शहर से सटे पठखौली गांव के श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के विश्राम के दूसरे दिन बुधवार को रामायण और सुंदरकांड की चौपाइयों के साथ हवन किया गया, तो पूरा गांव और आसपास के लोगों में भागीदारी की होड़ सी मची रही। सुबह नौ बजे से दोपहर बाद दो बजे तक चले हवन में यज्ञाचार्य पंडित अरविंद के नेतृत्व में मुख्य यजमान विष्णु सहाय पाठक ने पत्नी आभा पाठक के साथ भागीदारी की, तो रिपुंजय वर्मा, सोनम, अजय मिश्रा, कुसुम मिश्रा, अनुराग पाठक, बागेश्वर पांडेय, देवेंद्र पाठक, प्रमोद कुमार पाठक, राजेश पाठक, हरिद्वार उपाध्याय, हेमंत पाठक, विनीत पाठक, श्यामदत्त पाठक आदि ने भी रामायण और सुंदरकांड की चौपाइयों के साथ हवन कुंड में आहुति दी। इस दौरान रामायण और सुंदकांड की चौपाइयां गूंज रही थीं तो वहीं हवन कुंड के धुएं से पूरा गांव सुवासित हो रहा था। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें पठखौली के अलावा हाफिजपुर, बलरामपुर, शेखपुरा, आहोपट्टी, हर्रा की चुंगी, लक्षिरामपुर, अहियायी आदि कई गांवों के लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे की तैयारी सुबह शुरू हुई तो राम काज में हाथ बंटाने की होड़ सी लग गई। प्रसाद तो भोजन कारीगर बना रहे थे, लेकिन गांव के लोगों में कोई सब्जी काटने तो कोई आटा गूथने के लिए पहुंच गया था। घरों में रहने वाली महिलाओं ने बाहर निकलना तो उचित नहीं समझा, लेकिन घर के अंदर से ही पूड़ी बेलने में राम की कृपा प्राप्त करने में पीछे नहीं रहीं। भंडारे के दौरान मौजूद कथावाचक सर्वेश जी महराज ने सबके मंगल की कामना के साथ भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया।
बूथ के कार्यकर्ता ही पार्टी की पूंजी हैं, उनके साथ खड़ा रहूंगा.....आदित्य साहू

प्रदेश भाजपा के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू एवम राष्ट्रीय परिषद के 21 निर्वाचित सदस्यों की आज के चुनाव अधिकारी एवं केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने कार्निवल बैंक्वेट हॉल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में विधिवत घोषणा की। इस अवसर पर पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष श्री बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी,संजय सेठ,पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, मधुकोड़ा,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पी एन सिंह,दिनेशानंद गोस्वामी, अभयकांत प्रसाद,यदुनाथ पांडेय,दीपक प्रकाश,संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, सांसद बी डी राम,मनीष जयसवाल, मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल,सचेतक राज सिन्हा,नागेंद्र महतो, प्रदेश चुनाव सह अधिकारी गणेश मिश्र,दुर्गा मरांडी,सुनीता सिंह,सहित पार्टी के सांसद,विधायकगण,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक गण,पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी,जिला अध्यक्ष गण विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी गण सहित हजारों की संख्या में पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम संचालन प्रदेश महामंत्री,चुनाव अधिकारी सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने किया।

विषय प्रवेश कराते हुए डॉ प्रदीप वर्मा ने पिछले 22 दिसंबर 2024 से झारखंड में भाजपा के चल रहे संगठन पर्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश और प्रदेश नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं के परिश्रम और प्रयास से बूथ से लेकर प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया विधिवत संपन्न हुई। उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया।

अपने उद्गार व्यक्त करते हुए नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू ने कहा कि आज मैं भाजपा रूपी मां के प्यार और दुलार से अत्यंत रोमांचित हो रहा हूं, निः शब्द हूं। एक मां ने शरीर से जन्म दिया लेकिन दूसरी मां पार्टी ने मुझे समाज जीवन में पहचान दी और प्रसिद्धि दी।

कहा कि आज के अवसर पर अपने केंद्रीय नेतृत्व भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा,कार्यकारी अध्यक्ष श्री नितिन नबीन,गृह मंत्री अमित शाह जी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष जी के प्रति हृदय से आभार प्रकट करते हुए बाबा बैजनाथ,बाबा वासुकीनाथ, बाबा वंशीधर ,बाबा टांगीनाथ, आंजन धाम,बाबा आम्रेश्वर ,माता छिन्नमस्तिका, माता भद्रकाली,माता सरना और राज्य के समस्त जाहिर थान ,मांझी थान जैसे पवित्र स्थलों देवी देवताओं को प्रणाम करता हूं।

कहा कि मैं आज के अवसर पर झारखंड के वीर सपूत भगवान बिरसा मुंडा, सिदो कान्हो, जतरा टाना भगत, तिलका मांझी, शेख भिखारी ,बुद्धू भगत जैसे अमर शहीदों के प्रति भी अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

कहा कि अपनी व्यस्तताओं के बीच दिल्ली से चलकर रांची आए केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव अधिकारी श्रीमान जुएल उरांव जी का विशेष आभार प्रकट करता हूं। साथ ही संगठन पर्व की जिम्मेवारी संभाल रहे हमारे साथी प्रदेश महामंत्री एवम सांसद डॉ प्रदीप वर्मा जी, और उनके साथ श्री गणेश मिश्र जी,श्रीमती सुनीता सिंह का भी आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने बूथ से लेकर जिला और प्रदेश की सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में अपनी महती भूमिका निभाई।

कहा कि मैं एक अदना सा कार्यकर्ता , कुचु बूथ पर पर वोट की पर्ची काटने का काम करता था लेकिन भाजपा ही है जो साधारण से साधारण कार्यकर्ता को पार्टी के शीर्ष तक पहुंचा सकती है। दूसरे किसी दल में यह संभव नहीं। मैं देश के उच्च सदन राज्य सभा का सदस्य बना तो भी मुझे यह अहसास नहीं हुआ जैसा आज महसूस कर रहा हूं। मंच पर बैठे हमारे अभिभावक मार्गदर्शक श्रीमान बाबूलाल मरांडी जी जो झारखंड राज्य के एक धरोहर हैं, जिनके पास संगठन और सरकार चलाने के गहरे अनुभव हैं, ऐसे वरिष्ठ व्यक्तित्व के साथ कार्य करना और फिर दायित्व ग्रहण करना ऐसा लग रहा जैसे एक बड़े भाई ने अपने अनुज को जिम्मेवारी सौंपी हो।

कहा कि मैं सौभागशाली हूं कि संगठन के पास अनुभवी और प्रभावशाली नेतृत्व का खजाना है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार का नेतृत्व करने वाले श्रीमान अर्जुन मुंडा जी , संगठन और सरकार दोनों का प्रदेश स्तर पर सफल नेतृत्व करने वाले विकास पुरुष श्रीमान रघुवर दास जी , पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा जी, चंपई सोरेन जी जैसे नेतागण का अनुभव है। पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष पद्मविभूषण कड़िया मुंडा जी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय कांत प्रसाद जी,पी एन सिंह जी,श्री यदुनाथ पांडेय जी,डॉ रविंद्र कुमार राय जी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी जी, दीपक प्रकाश जी का कुशल मार्गदर्शन है। और साथ में ऐसे मजबूत नींव के पत्थर हैं जिन्होंने संगठन कार्य केलिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है श्रीमान नागेंद्र त्रिपाठी जी, श्रीमान कर्मवीर सिंह जी जिनके कुशल मार्गदर्शन में पार्टी वैचारिक और सांगठनिक कार्यों को गति दे रही है। मैं आज के अवसर पर सभी महानुभावों का आभार प्रकट करते हुए जोहार नमस्कार करता हूं।

कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे एक सुसज्जित सेना की अगुवाई करने के योग्य पार्टी ने मुझे समझा है। यह बड़ा ही गुरुत्तर दायित्व है परंतु आप सभी के प्यार स्नेह और ताकत के बल पर अपना क्षण क्षण और कण कण पार्टी को समर्पित करने की कोशिश करूंगा। मैं भले शरीर से अगली पंक्ति में बैठा दिखूंगा लेकिन मेरा मन हमेशा पार्टी के अंतिम पायदान पर,बूथों पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं से जुड़ा रहेगा। क्योंकि वही कार्यकर्ता पार्टी का आधार है,बुनियाद है। उसी के बल पर पार्टी ऊंचाइयों को छूती है। मैं कोशिश करूंगा कि वैसे जमीनी कार्यकर्ताओं के सुख दुख का सहभागी बन पाऊं। ईश्वर मुझे ऐसी ताकत प्रदान करें ऐसी प्रार्थना करता हूं।

कहा कि झारखंड के कार्यकर्ताओं केलिए अभी संघर्षों और चुनौतियों का समय है। हम सभी को झारखंड में सरकार बनाने की नहीं बल्कि आज झारखंड की अस्मिता,संस्कृति को बचाने की चुनौती है। और भले ही हम विरोधियों के झूठ फरेब के कारण सरकार नहीं बना पाए लेकिन जनता का भरोसा आज भी भाजपा के ऊपर है। राज्य की जनता हम पर उम्मीद भरी नजरों से देख रही।सभी को पता है कैसे आए दिन घोटाले उजागर हो रहे है।राज्य के जल जंगल जमीन पर डाका डाला जा रहा। लैंड जिहाद, लव जिहाद के सहारे कैसे गरीब आदिवासी दलित की जमीन लूटी जा रही।कैसे उन्हें उनकी परंपरा ,संस्कृति से काटने का लगातार बड़े पैमाने पर षडयंत्र चल रहा। राज्य घुसपैठियों की शरण स्थली बन गया है। घुसौपैठियों को सत्ता का खुल्लमखुल्ला संरक्षण प्राप्त है।

कहा कि इतना ही नहीं लंबे इंतजार के बाद राज्य सरकार ने जो पेसा नियमावली बनाई उसने आदिवासी समाज की आत्मा पर ही प्रहार कर दिया।अबुआ सरकार के नाम पर जनता को केवल धोखा मिल रहा। ऐसे में हमारी जिम्मेवारी ज्यादा है। एक साथ हमे दो दो जिम्मेवारी निभानी है। संगठन को सर्व स्पर्शी, सर्व व्यापी,सर्व समावेशी बनाकर और मजबूत करना है दूसरी ओर राज्य की भ्रष्ट निकम्मी सत्ता से जनता को मुक्ति दिलानी है। रामचरित मानस में कहा है... राम काज किन्हें बिना मोहि कहां विश्राम

कहा कि देश को राष्ट्र विरोधी ताकतों,विचारों से मुक्ति दिलाना ,सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को स्थापित करना, अंत्योदय को साकार करना यह हमारा लक्ष्य है। मां भारती तभी विश्वगुरु के रूप में फिर से प्रतिष्ठित होगी जब भारत विकसित भारत,आत्म निर्भर भारत बनेगा।

कहा कि हम सब को अपने परिश्रम से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत बनाने के संकल्प को सिद्धि में बदलना है। इसके लिए झारखंड को भी विकसित बनाना है।बिना विकसित झारखंड के विकसित भारत नहीं बन सकता।

हमें अपने अपने स्तर से इस राम काज में गिलहरी की भांति छोटे छोटे प्रयास करने हैं। छोटे छोटे प्रयासों से ही बड़े संकल्प की सिद्धि होती है।भाजपा का संकल्प बेदाग है निश्छल है,आप सभी के सहयोग से यह संकल्प अवश्य पूरा होगा।

उन्होंने राज्य के सभी कार्यकर्ताओं,शुभचिंतकों के प्रति अपना आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चुनाव अधिकारी एवं केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने कहा कि नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू जी एक सहज सरल व्यक्तित्व के धनी हैं।इन्होंने अपने परिश्रम और समर्पण से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने श्री साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड को विकसित झारखंड,अटल जी के संकल्पों का झारखंड बनाने केलिए भाजपा की सरकार बनानी है। कहा कि नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री आदित्य साहू के नेतृत्व में संगठन को मजबूती मिलेगी।और झारखंड में भाजपा एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी।

निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने श्री आदित्य साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने श्री साहू को बूथ ,मंडल,जिला और प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष के रुप में गंभीरता पूर्वक कार्य करते हुए देखा है। जन समस्याओं,कार्यकर्ताओं के सुख दुख के प्रति इनकी संवेदशीलता सराहनीय है।

कहा कि झारखंड गठन के संकल्प अभी अधूरे हैं। राज्य की वर्तमान सरकार ने झारखंड को गर्त में धकेल दिया है।विधि व्यवस्था ध्वस्त है। अपराधी बेलगाम हैं और पुलिस वसूली में मस्त है।

उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार झारखंड की समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रही है। अभी भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा।आगे की अधूरी लड़ाई हम सब नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू जी के नेतृत्व में लड़ेंगे और इस भ्रष्ट निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड के जल जंगल जमीन की सुरक्षा की लड़ाई अब भाजपा कार्यकर्ता आदित्य जी के नेतृत्व में लड़ेंगे और ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेंगे। उन्होंने यशस्वी कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने परिश्रम और अनुभवों से भाजपा को एक नई पहचान दी है।इनके अधूरे कार्यों को नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू जी पूरा करेंगे।झारखंड भाजपा का एक मजबूत संगठन खड़ा होगा।और पार्टी जन आकांक्षाओं पर खरी उतरेगी।

पूर्व केंद्रित मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि नए अध्यक्ष का चयन शुभ मुहूर्त में हो रहा है। उन्होंने बधाई शुभकामनाएं दी और कहा कि आदित्य साहू जी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी। और इनके नेतृत्व में झारखंड अपनी चुनौतियों से निकलकर बाहर आयेगा।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पी एन सिंह ने आदित्य साहू जी को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये भाजपा के हीरा जैसे बहुमूल्य कार्यकर्ता हैं जिन्हें उन्होंने 20 वर्ष पूर्व ही पहचान लिया था।

एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने कहा कि नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। हम सब मिलकर इनके नेतृत्व में संगठन को मजबूत करेंगे और जोर शोर से झारखंड की सत्ता में आएंगे।

विधायक सीपी सिंह ने भी अपने संबोधन से नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष को बधाई शुभकामनाएं दी।

बधाई शुभकामनाएं देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय,विकास प्रीतम, आरती कुजूर, भानु प्रताप शाही, बड़कुवर गगराई,प्रदेश मंत्री सरोज सिंह,सीमा पासवान, कोषाध्यक्ष दीपक बंका, हेमंत दास,शिवपूजन पाठक ,योगेंद्र प्रताप सिंह, अशोक बड़ाइक,प्रवक्ता अजय साह,रमाकांत महतो,राफिया नाज,विजय चौरसिया,जेबी तुबिद,गीता कोड़ा,महानगर जिला अध्यक्ष वरुण साहू, रांची पूर्वी और पश्चिमी जिला के अध्यक्ष विनय महतो धीरज,नरेंद्र सिंह, सहित सभी जिलों के जिला अध्यक्ष गण,जिला ,मंडल के पदाधिकारी गण,मोर्चों के पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गढ़वा मे विराट श्री रुद्र महायज्ञ के आयोजन के निमित भव्य नगर भ्रमण सह कुटिया प्रवेश का कार्यक्रम सुसंपन्न।

गढ़वा :- गढ़वा जिला के जागृति युवा क्लब के द्वारा 08 मार्च 2026 से 16 मार्च 2026 तक ग्राम जोबरइया के श्री नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले विराट श्री रुद्र महायज्ञ के यज्ञाधीश आचार्य आशीष वैद्य जी महाराज जी के पर्णकुटीर (कुटिया) प्रवेश -सह- नगर भ्रमण का कार्यक्रम आज गढ़वा शहर मे भव्य तरीके से सुसंपन्न हुआ।

वहीं विदित हो कि यह कार्यक्रम पूर्व नियोजित योजना के अनुसार बाबा नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर जोबरईया से एक भव्य शोभायात्रा के रूप में जोबरईया, सिरहे, नवादा होते हुए नवादा मोड़ से नहर चौक होकर यज्ञाधीश आचार्य जी श्री श्री आशीष वैद्य जी महाराज के आवास तक पहुंची।

इस दौरान सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन मोटरसाइकिल एवं चारपहिया वाहन से हनुमत ध्वज लहराते हुए बाबा नीलकंठ महादेव एवं मां गढ़देवी मैया के जयकारों के साथ यज्ञाधीश महाराज के अगवानी के लिए उनके आवास तक पहुंचे।

अगवानी करने के लिए विराट श्री रूद्र महायज्ञ के प्रधान संयोजक श्री राकेश पाल जी वहां विशेष रूप से उपस्थित थे। यज्ञाधीश महाराज जी को फूलों से सजी हुई विशेष वाहन में सम्मान सहित बैठाकर यह शोभायात्रा नहर चौक से चिनिया मोड, रंका मोड हुए होते हुए मझियांव मोड़ से होकर गढ़वा मझियांव रोड में स्थित जोबरइया गांव के यज्ञस्थल परिसर में पहुंची। कुटिया प्रवेश से पूर्व कुटीया की विधिवत पूजा अर्चना की गई।

पूजा अर्चना के कार्य में वाराणसी से आए हुए आचार्य गौरव शास्त्री जी और दीपक मिश्रा जी विशेष रूप से मंत्रोच्चार में सम्मिलित रहे।पूजा के दौरान अतुल ब्रह्मचारी जी ने वाद्य यंत्र पर अपनी प्रस्तुति से संपूर्ण वातावरण को भक्ति में बना दिया। संपूर्ण शोभायात्रा के दौरान प्रशासन के लोगों ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के द्वारा नियुक्त दंडाधिकारी संजीत कुमार विशेष रूप से सक्रिय रहे।

वहीं पूजा कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात श्री रुद्र महायज्ञ के प्रधान संयोजक श्री राकेश पाल ने जागृति युवा क्लब -सह- यज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के आयोजन में अनुशासन व्यवस्था एक प्रमुख अंग रहा।सबों के तत्परता और सहयोग से संपूर्ण यज्ञ के दौरान भी यह व्यवस्था निरंतर बनी रहे हमें ऐसी योजना पर कार्य करना होगा।

शोभायात्रा सह नगर भ्रमण कार्यक्रम में अगल- बगल कई गांव के सैकड़ो भक्तजन के साथ - साथ इस कार्यक्रम में गढ़वा प्रखंड प्रमुख अनीता देवी,नवादा पंचायत की मुखिया आशा देवी समेत पूर्व प्रखंड प्रमुख तेतरी देवी,राम प्रसाद राम, सुखवीर पाल, मां गढ़देवी मंदिर निर्माण समिति से विनोद जायसवाल, सरदार रणजीत सिंह,विजय हलवाई, सुरेश अग्रवाल, सुनील कुमार कुशवाहा, समेत जागृति युवा क्लब के सभी सीनियर जूनियर सदस्य गण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।।

कन्नौज में संस्कृति उत्सव का हुआ आयोजन, कलाकारों ने गायन, वादन एवं नृत्य कला एक किया प्रदर्श
पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज।उत्तर प्रदेश शासन संस्कृति विभाग एवं जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देशों के क्रम में संस्कृति उत्सव का आयोजन के.के जीवी. इंटर कॉलेज, ग्वाल मैदान, कन्नौज में आज बुधवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए युवा एवं नवोदित कलाकारों ने गायन, वादन एवं नृत्य के माध्यम से अपनी कला का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।संस्कृति उत्सव में चयनित कलाकारों को दिनांक 17 से 19 जनवरी 2026 के मध्य मंडल स्तर पर अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त होगा।

मंडल स्तर पर चयनित कलाकार आगे चलकर प्रदेश के मुख्यालय लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वहीं चयनित कलाकारों को उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी  के अवसर पर पुरस्कार, सम्मान एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया, जिससे आयोजन को विशेष गरिमा प्राप्त हुई। आयोजन का उद्देश्य जनपद की सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना एवं प्रदेश स्तर पर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध कराना रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पप्पू सरोल ,कार्यक्रम के संयोजक जिला पर्यटन अधिकारी डॉ. एम. मकबूल रहे।  इसके साथ ही पर्यटन फेलो  नमन दुआ, जिला समन्वय कार्यक्रम  अजय,  अनुज, विद्यालय, प्रधानाचार्य अरुण कुमार शर्मा तथा निर्णायक मंडल के रूप में विद्या विशेषज्ञ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त एवं पुलिस आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में मेला व्यवस्था की समीक्षा एवं पुलिस बल की ब्रीफिंग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के द्वितीय स्नान पर्व मकर संक्रांति एवं तृतीय स्नान पर्व मौनी अमावस्या को सकुशल सुरक्षित एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से आज दिनांक13.01. 2026 को रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में मण्डलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में विभिन्न जनपदो से आए अधिकारियो कर्मचारियो तथा मेला ड्यूटी में नियुक्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो कर्मचारियो की ब्रीफिंग आयोजित की गई।ब्रीफिंग के दौरान नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा मेला क्षेत्र के सभी 05 जोन के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षकगण से वार्ता कर व्यवस्थाओ के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई जिस पर किसी प्रकार की विशेष समस्या अवगत नहीं कराई गई। पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा जल पुलिस बैरीकेटिंग नदी की धारा में परिवर्तन के कारण घाटो में आवश्यक संशोधन होल्डिंग एरिया का प्रभावी उपयोग स्नान घाटो पर भीड़ को रुकने न देने लाउड हेलर एवं सीटी के प्रयोग घाटो एवं मार्गो पर किसी को भी सोने न देने पैनिक की स्थिति उत्पन्न न होने देने तथा संचार हेतु अनिवार्य रूप से वायरलेस सेट के प्रयोग के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।मनीष कुमार वर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा निर्देशित किया गया कि ड्यूटी में लगे प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वो का शत-प्रतिशत निर्वहन करे तथा किसी भी स्तर पर कोई गैप न रहने पाए।जल पुलिस को पूर्ण सतर्कता बरतने मेला क्षेत्र के समस्त मार्गो को अतिक्रमण मुक्त रखने प्रवेश एवं निकास मार्गो को पृथक-पृथक बनाए रखने तथा आपसी समन्वय के साथ मेला संचालन सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।डॉ.अजय पाल शर्मा अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था)द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक अधिकारी कर्मी को अपने प्रभारी अधिकारी एवं उच्चाधिकारियो की स्पष्ट जानकारी हो तथा उनके मोबाइल नम्बर अपने पास सुरक्षित रखे।क्षेत्राधिकारी यह सुनिश्चित करे कि प्रत्येक ड्यूटी प्वाइंट पर वायरलेस सेट उपलब्ध एवं सक्रिय हो।अपर पुलिस अधीक्षकगण को अपने-अपने जोन के समस्त ड्यूटी प्वाइंट्स का स्थलीय रिव्यू करने राइट मैन फॉर द राइट जॉब”के सिद्धान्त का पालन सुनिश्चित कराने स्नान प्रतिबंधित क्षेत्रो में प्रभावी बैरीकेटिंग एवं स्पष्ट साइनेज लगवाने तथा पुलिस की सभी इकाइयों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित कर ड्यूटी संपादित कराने के निर्देश दिए गए।ब्रीफिंग में यह भी स्पष्ट किया गया कि मेला पुलिस कमिश्नरेट पुलिस यातायात पुलिस पीएसी जल पुलिस एनडीआरएफ एसडीआरएफ सहित सभी इकाइयाँ एकीकृत टीम के रूप में कार्य करेंगी तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पर तत्काल उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।सौम्या अग्रवाल मण्डलायुक्त प्रयागराज द्वारा अंतर-विभागीय समन्वय को अत्यंत आवश्यक बताते हुए स्वच्छता व्यवस्था सीवरेज अथवा जलभराव की स्थिति का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने प्रकाश व्यवस्था एवं साइनेज की कमी तत्काल दूर कराने तथा नदी के जलस्तर में हो रहे उतार-चढ़ाव के अनुरूप घाटों एवं मार्गों पर आवश्यक कार्रवाई करने पर विशेष बल दिया।जोगेन्द्र कुमार पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा निर्देशित किया गया कि कोई भी कर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित न रहे।कल दिनांक 14.01.2026 को“ऑपरेशन क्लीन”चलाकर मेला क्षेत्र को पूर्णतःअतिक्रमण मुक्त एवं नो व्हीकल ज़ोन बनाया जाए। व्हाट्सएप ग्रुपो में केवल उपयोगी एवं आवश्यक सूचनाएं साझा करने पर्यवेक्षण हेतु नामित अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्तो द्वारा कल सायं 04 बजे तक सम्बंधित जोन के अधिकारियो को ब्रीफ करने सभी कर्मियों से प्रतिदिन दो बार ड्यूटी प्वाइंट पर हस्ताक्षर कराने श्रद्धालुओ के साथ शालीन एवं सहयोगात्मक व्यवहार सुनिश्चित करने तथा ऐसा कोई कार्य न करने के निर्देश दिए गए जिससे मेला की नकारात्मक छवि बने।इसके अतिरिक्त क्यूआरटी टीम को अलग से ब्रीफ करने एवं भिक्षुको को रैन बसेरा में व्यवस्थित कराने के निर्देश भी दिए गए।ब्रीफिंग के दौरान मेला क्षेत्र में तैनात समस्त सम्बंधित विभागों को परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए मकर संक्रांति एवं मौनी अमावस्या के स्नान पर्वों को सकुशल सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी मनीष वर्मा मेलाधिकारी ऋषि राज पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार पुलिस उपायुक्त गंगापार कुलदीप गुनावत पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक कुमार सहित पुलिस प्रशासन एवं अन्य इकाइयो के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रयागराज जंक्शन का विस्तृत निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह ने अपनी टीम के साथ प्रयागराज जंक्शन का विस्तृत निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होने स्टेशन परिसर में स्थित कन्ट्रोल टावर का गहन अवलोकन किया तथा आधुनिक सुविधाओ से युक्त सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का विशेष रूप से निरीक्षण किया।इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय से प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक एस. एस.चन्द्रायन प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक ब्रिजेन्द्र कुमार प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर सतेन्द्र कुमार प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रदीप कुमार गुप्ता सहित प्रयागराज मण्डल से मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(सामान्य)दीपक कुमार सचिव महाप्रबन्धक अखिल शुक्ला तथा विभिन्न विभागो के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने महाप्रबन्धक को सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध अत्याधुनिक निगरानी व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।मण्डल रेल प्रबन्धक ने अवगत कराया कि सीसीटीवी प्रणाली के माध्यम से स्टेशन परिसर के महत्वपूर्ण क्षेत्रो श्रद्धालुओ एवं यात्रियो के स्टेशन आगमन मार्गो सभी प्लेटफार्मो सर्कुलेटिंग एरिया के साथ-साथ प्रयागराज जंक्शन नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशनो की निरन्तर निगरानी की जा रही है।इसके अतिरिक्त सिविल प्रशासन द्वारा स्थापित कैमरो की रेलवे के सीसीटीवी सिस्टम से कनेक्टिविटी के बारे में भी जानकारी प्रदान की।निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने ड्रोन के माध्यम से की जा रही निगरानी व्यवस्था का भी जायजा लिया तथा भीड़ प्रबन्धन सुरक्षा एवं निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित किया कि मेला एवं पर्वों के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुगम आवागमन तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु सभी व्यवस्थाएं पूर्ण सतर्कता एवं समन्वय के साथ सुनिश्चित की जाएं।महाप्रबन्धक ने प्रयागराज जंक्शन पर की गई व्यवस्थाओ की सराहना करते हुए यात्रियो एवं श्रद्धालुओ की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर विशेष बल दिया।

आजमगढ़:- मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार ने जीती क्रांति दौड़ प्रतियोगिता, फूलपुर में हुआ आयोजन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय श्री शंकर जी तिराहा पर राष्ट्रीय स्तर पर क्रान्ति दौड़ पहुंचाने हेतु अग्रसर नव युवक क्रांति दल के नेतृत्व में लगातार 30 वे वर्ष भी अंतरराज्यीय व अंतर्जनपदीय क्रांति दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें 6 प्रान्तों के साथ विभिन्न जिलों के प्रतियोगी धावको ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद यादव,राम अशीष, राजेश मोदनवाल, भानु प्रताप चौहान ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया। कुल 510, प्रतियोगी धावकों ने भाग लिया। सभी धावकों को तीन ग्रुप में बांटा गया। लगभग 3 किमी शंकर जी तिराहा से, मेन रोड बाबा परमहंस जी मार्ग, रामलीला मैदान, पशु अस्पताल तिराहा से कालेज रोड , मा भवानी तिराहा, पुरानी सब्जी मंडी, चूना चौक, शनिचर बाजार होते हुए पुनः शंकर जी तिराहा तक दौड़ लगाए। तीनों ग्रुपों से 30,30 ,30 प्रतिभागी छांटें गए। सभी 90 प्रतिभागियो को फाइनल राउंड में दौड़ लगाई। जिसमें प्रथम पुरस्कार, मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार ने प्रथम पुरस्कार बाइक पर कब्जा जमाया।द्वितीय पुरस्कार, प्रिन्स राज रोहतास हरियाणा,तृतीय पुरस्कार, हेमराज राजस्थान, ने प्राप्त किया।सभी 90 प्रतिभागियो को फ्रीज, वॉशिंग मशीन, कूलर, साइकिल, सिलाई मशीन, आदि सहित 90 फाइनल सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। 6 प्रान्त उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार के प्रतिभागियों ने 37 जिलों के प्रतिभागी अपनी जोर लगाई। वाराणसी 22, प्रतापगढ़ 10, फिरोजाबाद 5, अयोध्या 5 लखनऊ 5, कौशाम्बी 4, बलिया 3, सहित बाकी जिलों के 1,,2 ने फाइनल में अपनी पकड़ बनाए रखी, सभी 90 फाइनल प्रतिभागियों को नीले रंग का टी शर्ट पहनाकर भारत माता की जय के साथ नगर भ्रमण कराया गया। फाइनल राउंड से पूर्व राष्ट्रगान के बाद गुब्बारा उड़ाकर 1,2,3, गिनती से शुरू किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल प्रजापति , शैलेन्द्र प्रजापति ने किया। इस अवसर पर श्यामबहादुर सिंह यादव, अज़ीम,सुरेश मौर्य, राजू प्रजापति,अखिलेश,रितेश,बृजेश, राजेश्वर बाबा, सुनील,, संतोष पुजारी आदि शामिल रहे। प्रशासनिक व्यवस्था स्वयं प्रभारी सच्चिदानंद के निगरानी में दुरुस्त रही,तो एम्बुलेंस भी धावकों के पीछे दौड़ लगाती रही।
सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज द्वारा प्रधानमंत्री स्किल्ड इंडिया योजना के अंतर्गत इंडस्ट्रियल विजिट कार्यक्रम
रमेश दूबे

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत सरकार की प्रधानमंत्री स्किल्ड इंडिया योजना को सशक्त रूप से धरातल पर उतारा जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य शिक्षा और उद्योग के बीच की दूरी को समाप्त कर विद्यार्थियों को वास्तविक औद्योगिक वातावरण से जोड़ना है, ताकि वे केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहें बल्कि व्यावहारिक कौशल भी अर्जित कर सकें।




इसी क्रम में सुपीरियर ग्रुप के सभी प्रमुख यूनिट —
सुपीरियर ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड, नागपुर; नर्मदा ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड, बिलासपुर; उदयपुर बेवरेज लिमिटेड, जबलपुर; इंडो यूरोपियन बेवरेज लिमिटेड, औरंगाबाद; सुपीरियर पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जम्मू; चंद्रिका पावर प्राइवेट लिमिटेड, बिहार; तथा सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बरेली — में छात्रों के लिए औद्योगिक भ्रमण (Industrial Visit) आयोजित किया जा रहा है।





इस पहल के अंतर्गत
एसडीपीएल नागपुर में पंडित बचरज व्यास विद्यालय के छात्रों एवं छात्राओं को तकनीकि कौशल प्रदान किया गया।
एनडीपीएल बिलासपुर में चौकसी ग्रुप ऑफ कॉलेज के छात्रों एवं छात्राओं, तथा यूबीएल जबलपुर में आदर्श महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को
प्लांट विजिट के माध्यम से आधुनिक औद्योगिक तकनीक, उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण, सुरक्षा मानक एवं कार्य संस्कृति की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।






यह पूरा कार्यक्रम प्लांट एचआर के समन्वय एवं मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है। इस अवसर पर प्लांट हेड श्री राजीव डोंभरे, ज्ञान पाण्डेय, सौरभ दुबे, राघवेंद्र, अजय यादव, अमित महर्षि एवं अनुपम मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने स्वयं विद्यार्थियों को उद्योग की कार्यप्रणाली से अवगत कराया।
सीईओ श्री आशीष शेट्टी ने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि,
“अब शिक्षा केवल कक्षा तक सीमित नहीं रही है। ऐसे औद्योगिक भ्रमण से छात्र वास्तविक कार्य-परिस्थितियों को समझ पाते हैं, जो उनके भविष्य के करियर निर्माण में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा।”
वाइस चेयरमैन ने बताया की
“प्रधानमंत्री स्किल्ड इंडिया योजना भारत के युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुख बनाने की एक ऐतिहासिक पहल है। सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज का संकल्प है कि हम शिक्षा संस्थानों और उद्योगों के बीच एक मजबूत सेतु बनें। इंडस्ट्रियल विजिट के माध्यम से हम विद्यार्थियों को वास्तविक कार्य-परिस्थितियों से परिचित कराकर उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि आज के विद्यार्थी ही कल के कुशल पेशेवर और राष्ट्र निर्माता बनेंगे।”
सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने कहा की
“सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को गंभीरता से निभाता रहा है। प्रधानमंत्री स्किल्ड इंडिया योजना के अंतर्गत छात्रों को उद्योग से जोड़ना एक दूरदर्शी कदम है। मैं सभी प्लांट एचआर, प्लांट हेड, प्लांट मैनेजर एवं निदेशकों का आभार व्यक्त करता हूं, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। यह पहल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखेगी।”
सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की यह पहल न केवल विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान कर रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर, दक्ष एवं उद्योग-तैयार नागरिक बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम भी सिद्ध हो रही है।
भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष युगल किशोर मिश्र का निधन, नगरा में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई
रामेश्वर प्रजापति छांगुर नगरा/ बलिया भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,लोकतंत्र रक्षक सेनानी एवं अवकाश प्राप्त प्रवक्ता युगल किशोर मिश्र का निधन मंगलवार को उपचार के दौरान लखनऊ में हो गया।उनका शव रात में नगरा स्थित आवास पर पहुचा, जहां पर प्रातः काल 7.00 बजे स्थानीय पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।तत्पश्चात शव उनके पैतृक गांव देवरिया जनपद के भागलपुर के लिए रवाना हुआ ।इस दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक सहित आमलोग मौजूद रहे।युगल किशोर मिश्र बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे।वे संघ के खंड कार्यवाह, जिला कार्यवाह एवं विभाग प्रचारक जैसे विभिन्न पदों पर कुशल कार्य करते हुए भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे थे।युगल किशोर मिश्र जनता इंटर कॉलेज नगरा में प्रवक्ता के पद पर भी अपनी सेवा देते हुए लगभग दस वर्ष पहले सेवकनिवृत हुए थे।मिलनसार एवं कुशल व्यक्तित्व के धनी युगल किशोर मिश्र की तबियत पिछले महीने मुम्बई में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक खराब हो गई।वहां साथ में रहने वाले लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया था।दस दिनों तक मुम्बई के अस्पताल में भर्ती रहने एवं स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार होने पर परिजन उन्हें लखनऊ ले जाकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराए थे।आरएमएल अस्पताल में काफी दिन भर्ती रहने के पश्चात मंगलवार को उनका निधन हो गया।युगल किशोर मिश्र का कर्म क्षेत्र नगरा ही रहा है।बुधवार को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद शव पैतृक गांव भागलपुर के लिए रवाना हो गया।जहाँ पर पुत्र सौरभ किशोर मिश्र ने पिता को मुखाग्नि दी। युगल किशोर मिश्र अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री तथा एक पुत्र से भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं।
*पीवीयूएनएल, पतरातू में लोहरी उत्सव का हर्षोल्लास के साथ आयोजन

पतरातू, झारखंड:

पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) के टाउनशिप ग्राउंड में लोहरी उत्सव का भव्य एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीवीयूएनएल के सीईओ श्री ए.के. सहगल एवं श्रीमती रेणु सहगल ने उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को लोहरी की शुभकामनाएँ दीं और सभी के सुख-समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम में परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों—श्री अनुपम मुखर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना); श्री मनीष खेतरपाल, महाप्रबंधक (ओएंडएम); श्री ओ.पी. सोलंकी, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस); तथा श्री जोगेश चंद्र पात्र, महाप्रबंधक (ऑपरेशन एवं कमीशनिंग) की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अधिकारियों ने सामूहिक रूप से कर्मचारियों को संबोधित करते हुए इस पर्व के सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।

अपने संदेश में उन्होंने कहा कि लोहरी का यह पर्व सभी के जीवन में समृद्धि, खुशहाली, उत्तम स्वास्थ्य और नए आरंभ लेकर आए। पारंपरिक रीति-रिवाजों, लोकगीतों एवं उल्लासपूर्ण वातावरण के बीच आयोजित इस कार्यक्रम ने आपसी सौहार्द और एकजुटता को और मजबूत किया।

आजमगढ़: पटखौली गांव में गूंजी रामचरित मानस की चौपाइयां,हवन पूजन जयकारों से गुंजायमान हुई दिशाएं
आजमगढ़। शहर से सटे पठखौली गांव के श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के विश्राम के दूसरे दिन बुधवार को रामायण और सुंदरकांड की चौपाइयों के साथ हवन किया गया, तो पूरा गांव और आसपास के लोगों में भागीदारी की होड़ सी मची रही। सुबह नौ बजे से दोपहर बाद दो बजे तक चले हवन में यज्ञाचार्य पंडित अरविंद के नेतृत्व में मुख्य यजमान विष्णु सहाय पाठक ने पत्नी आभा पाठक के साथ भागीदारी की, तो रिपुंजय वर्मा, सोनम, अजय मिश्रा, कुसुम मिश्रा, अनुराग पाठक, बागेश्वर पांडेय, देवेंद्र पाठक, प्रमोद कुमार पाठक, राजेश पाठक, हरिद्वार उपाध्याय, हेमंत पाठक, विनीत पाठक, श्यामदत्त पाठक आदि ने भी रामायण और सुंदरकांड की चौपाइयों के साथ हवन कुंड में आहुति दी। इस दौरान रामायण और सुंदकांड की चौपाइयां गूंज रही थीं तो वहीं हवन कुंड के धुएं से पूरा गांव सुवासित हो रहा था। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें पठखौली के अलावा हाफिजपुर, बलरामपुर, शेखपुरा, आहोपट्टी, हर्रा की चुंगी, लक्षिरामपुर, अहियायी आदि कई गांवों के लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे की तैयारी सुबह शुरू हुई तो राम काज में हाथ बंटाने की होड़ सी लग गई। प्रसाद तो भोजन कारीगर बना रहे थे, लेकिन गांव के लोगों में कोई सब्जी काटने तो कोई आटा गूथने के लिए पहुंच गया था। घरों में रहने वाली महिलाओं ने बाहर निकलना तो उचित नहीं समझा, लेकिन घर के अंदर से ही पूड़ी बेलने में राम की कृपा प्राप्त करने में पीछे नहीं रहीं। भंडारे के दौरान मौजूद कथावाचक सर्वेश जी महराज ने सबके मंगल की कामना के साथ भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया।
बूथ के कार्यकर्ता ही पार्टी की पूंजी हैं, उनके साथ खड़ा रहूंगा.....आदित्य साहू

प्रदेश भाजपा के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू एवम राष्ट्रीय परिषद के 21 निर्वाचित सदस्यों की आज के चुनाव अधिकारी एवं केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने कार्निवल बैंक्वेट हॉल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में विधिवत घोषणा की। इस अवसर पर पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष श्री बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी,संजय सेठ,पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, मधुकोड़ा,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पी एन सिंह,दिनेशानंद गोस्वामी, अभयकांत प्रसाद,यदुनाथ पांडेय,दीपक प्रकाश,संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, सांसद बी डी राम,मनीष जयसवाल, मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल,सचेतक राज सिन्हा,नागेंद्र महतो, प्रदेश चुनाव सह अधिकारी गणेश मिश्र,दुर्गा मरांडी,सुनीता सिंह,सहित पार्टी के सांसद,विधायकगण,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक गण,पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी,जिला अध्यक्ष गण विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी गण सहित हजारों की संख्या में पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम संचालन प्रदेश महामंत्री,चुनाव अधिकारी सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने किया।

विषय प्रवेश कराते हुए डॉ प्रदीप वर्मा ने पिछले 22 दिसंबर 2024 से झारखंड में भाजपा के चल रहे संगठन पर्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश और प्रदेश नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं के परिश्रम और प्रयास से बूथ से लेकर प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया विधिवत संपन्न हुई। उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया।

अपने उद्गार व्यक्त करते हुए नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू ने कहा कि आज मैं भाजपा रूपी मां के प्यार और दुलार से अत्यंत रोमांचित हो रहा हूं, निः शब्द हूं। एक मां ने शरीर से जन्म दिया लेकिन दूसरी मां पार्टी ने मुझे समाज जीवन में पहचान दी और प्रसिद्धि दी।

कहा कि आज के अवसर पर अपने केंद्रीय नेतृत्व भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा,कार्यकारी अध्यक्ष श्री नितिन नबीन,गृह मंत्री अमित शाह जी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष जी के प्रति हृदय से आभार प्रकट करते हुए बाबा बैजनाथ,बाबा वासुकीनाथ, बाबा वंशीधर ,बाबा टांगीनाथ, आंजन धाम,बाबा आम्रेश्वर ,माता छिन्नमस्तिका, माता भद्रकाली,माता सरना और राज्य के समस्त जाहिर थान ,मांझी थान जैसे पवित्र स्थलों देवी देवताओं को प्रणाम करता हूं।

कहा कि मैं आज के अवसर पर झारखंड के वीर सपूत भगवान बिरसा मुंडा, सिदो कान्हो, जतरा टाना भगत, तिलका मांझी, शेख भिखारी ,बुद्धू भगत जैसे अमर शहीदों के प्रति भी अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

कहा कि अपनी व्यस्तताओं के बीच दिल्ली से चलकर रांची आए केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव अधिकारी श्रीमान जुएल उरांव जी का विशेष आभार प्रकट करता हूं। साथ ही संगठन पर्व की जिम्मेवारी संभाल रहे हमारे साथी प्रदेश महामंत्री एवम सांसद डॉ प्रदीप वर्मा जी, और उनके साथ श्री गणेश मिश्र जी,श्रीमती सुनीता सिंह का भी आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने बूथ से लेकर जिला और प्रदेश की सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में अपनी महती भूमिका निभाई।

कहा कि मैं एक अदना सा कार्यकर्ता , कुचु बूथ पर पर वोट की पर्ची काटने का काम करता था लेकिन भाजपा ही है जो साधारण से साधारण कार्यकर्ता को पार्टी के शीर्ष तक पहुंचा सकती है। दूसरे किसी दल में यह संभव नहीं। मैं देश के उच्च सदन राज्य सभा का सदस्य बना तो भी मुझे यह अहसास नहीं हुआ जैसा आज महसूस कर रहा हूं। मंच पर बैठे हमारे अभिभावक मार्गदर्शक श्रीमान बाबूलाल मरांडी जी जो झारखंड राज्य के एक धरोहर हैं, जिनके पास संगठन और सरकार चलाने के गहरे अनुभव हैं, ऐसे वरिष्ठ व्यक्तित्व के साथ कार्य करना और फिर दायित्व ग्रहण करना ऐसा लग रहा जैसे एक बड़े भाई ने अपने अनुज को जिम्मेवारी सौंपी हो।

कहा कि मैं सौभागशाली हूं कि संगठन के पास अनुभवी और प्रभावशाली नेतृत्व का खजाना है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार का नेतृत्व करने वाले श्रीमान अर्जुन मुंडा जी , संगठन और सरकार दोनों का प्रदेश स्तर पर सफल नेतृत्व करने वाले विकास पुरुष श्रीमान रघुवर दास जी , पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा जी, चंपई सोरेन जी जैसे नेतागण का अनुभव है। पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष पद्मविभूषण कड़िया मुंडा जी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय कांत प्रसाद जी,पी एन सिंह जी,श्री यदुनाथ पांडेय जी,डॉ रविंद्र कुमार राय जी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी जी, दीपक प्रकाश जी का कुशल मार्गदर्शन है। और साथ में ऐसे मजबूत नींव के पत्थर हैं जिन्होंने संगठन कार्य केलिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है श्रीमान नागेंद्र त्रिपाठी जी, श्रीमान कर्मवीर सिंह जी जिनके कुशल मार्गदर्शन में पार्टी वैचारिक और सांगठनिक कार्यों को गति दे रही है। मैं आज के अवसर पर सभी महानुभावों का आभार प्रकट करते हुए जोहार नमस्कार करता हूं।

कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे एक सुसज्जित सेना की अगुवाई करने के योग्य पार्टी ने मुझे समझा है। यह बड़ा ही गुरुत्तर दायित्व है परंतु आप सभी के प्यार स्नेह और ताकत के बल पर अपना क्षण क्षण और कण कण पार्टी को समर्पित करने की कोशिश करूंगा। मैं भले शरीर से अगली पंक्ति में बैठा दिखूंगा लेकिन मेरा मन हमेशा पार्टी के अंतिम पायदान पर,बूथों पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं से जुड़ा रहेगा। क्योंकि वही कार्यकर्ता पार्टी का आधार है,बुनियाद है। उसी के बल पर पार्टी ऊंचाइयों को छूती है। मैं कोशिश करूंगा कि वैसे जमीनी कार्यकर्ताओं के सुख दुख का सहभागी बन पाऊं। ईश्वर मुझे ऐसी ताकत प्रदान करें ऐसी प्रार्थना करता हूं।

कहा कि झारखंड के कार्यकर्ताओं केलिए अभी संघर्षों और चुनौतियों का समय है। हम सभी को झारखंड में सरकार बनाने की नहीं बल्कि आज झारखंड की अस्मिता,संस्कृति को बचाने की चुनौती है। और भले ही हम विरोधियों के झूठ फरेब के कारण सरकार नहीं बना पाए लेकिन जनता का भरोसा आज भी भाजपा के ऊपर है। राज्य की जनता हम पर उम्मीद भरी नजरों से देख रही।सभी को पता है कैसे आए दिन घोटाले उजागर हो रहे है।राज्य के जल जंगल जमीन पर डाका डाला जा रहा। लैंड जिहाद, लव जिहाद के सहारे कैसे गरीब आदिवासी दलित की जमीन लूटी जा रही।कैसे उन्हें उनकी परंपरा ,संस्कृति से काटने का लगातार बड़े पैमाने पर षडयंत्र चल रहा। राज्य घुसपैठियों की शरण स्थली बन गया है। घुसौपैठियों को सत्ता का खुल्लमखुल्ला संरक्षण प्राप्त है।

कहा कि इतना ही नहीं लंबे इंतजार के बाद राज्य सरकार ने जो पेसा नियमावली बनाई उसने आदिवासी समाज की आत्मा पर ही प्रहार कर दिया।अबुआ सरकार के नाम पर जनता को केवल धोखा मिल रहा। ऐसे में हमारी जिम्मेवारी ज्यादा है। एक साथ हमे दो दो जिम्मेवारी निभानी है। संगठन को सर्व स्पर्शी, सर्व व्यापी,सर्व समावेशी बनाकर और मजबूत करना है दूसरी ओर राज्य की भ्रष्ट निकम्मी सत्ता से जनता को मुक्ति दिलानी है। रामचरित मानस में कहा है... राम काज किन्हें बिना मोहि कहां विश्राम

कहा कि देश को राष्ट्र विरोधी ताकतों,विचारों से मुक्ति दिलाना ,सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को स्थापित करना, अंत्योदय को साकार करना यह हमारा लक्ष्य है। मां भारती तभी विश्वगुरु के रूप में फिर से प्रतिष्ठित होगी जब भारत विकसित भारत,आत्म निर्भर भारत बनेगा।

कहा कि हम सब को अपने परिश्रम से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत बनाने के संकल्प को सिद्धि में बदलना है। इसके लिए झारखंड को भी विकसित बनाना है।बिना विकसित झारखंड के विकसित भारत नहीं बन सकता।

हमें अपने अपने स्तर से इस राम काज में गिलहरी की भांति छोटे छोटे प्रयास करने हैं। छोटे छोटे प्रयासों से ही बड़े संकल्प की सिद्धि होती है।भाजपा का संकल्प बेदाग है निश्छल है,आप सभी के सहयोग से यह संकल्प अवश्य पूरा होगा।

उन्होंने राज्य के सभी कार्यकर्ताओं,शुभचिंतकों के प्रति अपना आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चुनाव अधिकारी एवं केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने कहा कि नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू जी एक सहज सरल व्यक्तित्व के धनी हैं।इन्होंने अपने परिश्रम और समर्पण से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने श्री साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड को विकसित झारखंड,अटल जी के संकल्पों का झारखंड बनाने केलिए भाजपा की सरकार बनानी है। कहा कि नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री आदित्य साहू के नेतृत्व में संगठन को मजबूती मिलेगी।और झारखंड में भाजपा एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी।

निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने श्री आदित्य साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने श्री साहू को बूथ ,मंडल,जिला और प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष के रुप में गंभीरता पूर्वक कार्य करते हुए देखा है। जन समस्याओं,कार्यकर्ताओं के सुख दुख के प्रति इनकी संवेदशीलता सराहनीय है।

कहा कि झारखंड गठन के संकल्प अभी अधूरे हैं। राज्य की वर्तमान सरकार ने झारखंड को गर्त में धकेल दिया है।विधि व्यवस्था ध्वस्त है। अपराधी बेलगाम हैं और पुलिस वसूली में मस्त है।

उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार झारखंड की समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रही है। अभी भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा।आगे की अधूरी लड़ाई हम सब नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू जी के नेतृत्व में लड़ेंगे और इस भ्रष्ट निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड के जल जंगल जमीन की सुरक्षा की लड़ाई अब भाजपा कार्यकर्ता आदित्य जी के नेतृत्व में लड़ेंगे और ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेंगे। उन्होंने यशस्वी कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने परिश्रम और अनुभवों से भाजपा को एक नई पहचान दी है।इनके अधूरे कार्यों को नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू जी पूरा करेंगे।झारखंड भाजपा का एक मजबूत संगठन खड़ा होगा।और पार्टी जन आकांक्षाओं पर खरी उतरेगी।

पूर्व केंद्रित मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि नए अध्यक्ष का चयन शुभ मुहूर्त में हो रहा है। उन्होंने बधाई शुभकामनाएं दी और कहा कि आदित्य साहू जी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी। और इनके नेतृत्व में झारखंड अपनी चुनौतियों से निकलकर बाहर आयेगा।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पी एन सिंह ने आदित्य साहू जी को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये भाजपा के हीरा जैसे बहुमूल्य कार्यकर्ता हैं जिन्हें उन्होंने 20 वर्ष पूर्व ही पहचान लिया था।

एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने कहा कि नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। हम सब मिलकर इनके नेतृत्व में संगठन को मजबूत करेंगे और जोर शोर से झारखंड की सत्ता में आएंगे।

विधायक सीपी सिंह ने भी अपने संबोधन से नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष को बधाई शुभकामनाएं दी।

बधाई शुभकामनाएं देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय,विकास प्रीतम, आरती कुजूर, भानु प्रताप शाही, बड़कुवर गगराई,प्रदेश मंत्री सरोज सिंह,सीमा पासवान, कोषाध्यक्ष दीपक बंका, हेमंत दास,शिवपूजन पाठक ,योगेंद्र प्रताप सिंह, अशोक बड़ाइक,प्रवक्ता अजय साह,रमाकांत महतो,राफिया नाज,विजय चौरसिया,जेबी तुबिद,गीता कोड़ा,महानगर जिला अध्यक्ष वरुण साहू, रांची पूर्वी और पश्चिमी जिला के अध्यक्ष विनय महतो धीरज,नरेंद्र सिंह, सहित सभी जिलों के जिला अध्यक्ष गण,जिला ,मंडल के पदाधिकारी गण,मोर्चों के पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गढ़वा मे विराट श्री रुद्र महायज्ञ के आयोजन के निमित भव्य नगर भ्रमण सह कुटिया प्रवेश का कार्यक्रम सुसंपन्न।

गढ़वा :- गढ़वा जिला के जागृति युवा क्लब के द्वारा 08 मार्च 2026 से 16 मार्च 2026 तक ग्राम जोबरइया के श्री नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले विराट श्री रुद्र महायज्ञ के यज्ञाधीश आचार्य आशीष वैद्य जी महाराज जी के पर्णकुटीर (कुटिया) प्रवेश -सह- नगर भ्रमण का कार्यक्रम आज गढ़वा शहर मे भव्य तरीके से सुसंपन्न हुआ।

वहीं विदित हो कि यह कार्यक्रम पूर्व नियोजित योजना के अनुसार बाबा नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर जोबरईया से एक भव्य शोभायात्रा के रूप में जोबरईया, सिरहे, नवादा होते हुए नवादा मोड़ से नहर चौक होकर यज्ञाधीश आचार्य जी श्री श्री आशीष वैद्य जी महाराज के आवास तक पहुंची।

इस दौरान सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन मोटरसाइकिल एवं चारपहिया वाहन से हनुमत ध्वज लहराते हुए बाबा नीलकंठ महादेव एवं मां गढ़देवी मैया के जयकारों के साथ यज्ञाधीश महाराज के अगवानी के लिए उनके आवास तक पहुंचे।

अगवानी करने के लिए विराट श्री रूद्र महायज्ञ के प्रधान संयोजक श्री राकेश पाल जी वहां विशेष रूप से उपस्थित थे। यज्ञाधीश महाराज जी को फूलों से सजी हुई विशेष वाहन में सम्मान सहित बैठाकर यह शोभायात्रा नहर चौक से चिनिया मोड, रंका मोड हुए होते हुए मझियांव मोड़ से होकर गढ़वा मझियांव रोड में स्थित जोबरइया गांव के यज्ञस्थल परिसर में पहुंची। कुटिया प्रवेश से पूर्व कुटीया की विधिवत पूजा अर्चना की गई।

पूजा अर्चना के कार्य में वाराणसी से आए हुए आचार्य गौरव शास्त्री जी और दीपक मिश्रा जी विशेष रूप से मंत्रोच्चार में सम्मिलित रहे।पूजा के दौरान अतुल ब्रह्मचारी जी ने वाद्य यंत्र पर अपनी प्रस्तुति से संपूर्ण वातावरण को भक्ति में बना दिया। संपूर्ण शोभायात्रा के दौरान प्रशासन के लोगों ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के द्वारा नियुक्त दंडाधिकारी संजीत कुमार विशेष रूप से सक्रिय रहे।

वहीं पूजा कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात श्री रुद्र महायज्ञ के प्रधान संयोजक श्री राकेश पाल ने जागृति युवा क्लब -सह- यज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के आयोजन में अनुशासन व्यवस्था एक प्रमुख अंग रहा।सबों के तत्परता और सहयोग से संपूर्ण यज्ञ के दौरान भी यह व्यवस्था निरंतर बनी रहे हमें ऐसी योजना पर कार्य करना होगा।

शोभायात्रा सह नगर भ्रमण कार्यक्रम में अगल- बगल कई गांव के सैकड़ो भक्तजन के साथ - साथ इस कार्यक्रम में गढ़वा प्रखंड प्रमुख अनीता देवी,नवादा पंचायत की मुखिया आशा देवी समेत पूर्व प्रखंड प्रमुख तेतरी देवी,राम प्रसाद राम, सुखवीर पाल, मां गढ़देवी मंदिर निर्माण समिति से विनोद जायसवाल, सरदार रणजीत सिंह,विजय हलवाई, सुरेश अग्रवाल, सुनील कुमार कुशवाहा, समेत जागृति युवा क्लब के सभी सीनियर जूनियर सदस्य गण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।।

कन्नौज में संस्कृति उत्सव का हुआ आयोजन, कलाकारों ने गायन, वादन एवं नृत्य कला एक किया प्रदर्श
पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज।उत्तर प्रदेश शासन संस्कृति विभाग एवं जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देशों के क्रम में संस्कृति उत्सव का आयोजन के.के जीवी. इंटर कॉलेज, ग्वाल मैदान, कन्नौज में आज बुधवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए युवा एवं नवोदित कलाकारों ने गायन, वादन एवं नृत्य के माध्यम से अपनी कला का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।संस्कृति उत्सव में चयनित कलाकारों को दिनांक 17 से 19 जनवरी 2026 के मध्य मंडल स्तर पर अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त होगा।

मंडल स्तर पर चयनित कलाकार आगे चलकर प्रदेश के मुख्यालय लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वहीं चयनित कलाकारों को उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी  के अवसर पर पुरस्कार, सम्मान एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया, जिससे आयोजन को विशेष गरिमा प्राप्त हुई। आयोजन का उद्देश्य जनपद की सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना एवं प्रदेश स्तर पर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध कराना रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पप्पू सरोल ,कार्यक्रम के संयोजक जिला पर्यटन अधिकारी डॉ. एम. मकबूल रहे।  इसके साथ ही पर्यटन फेलो  नमन दुआ, जिला समन्वय कार्यक्रम  अजय,  अनुज, विद्यालय, प्रधानाचार्य अरुण कुमार शर्मा तथा निर्णायक मंडल के रूप में विद्या विशेषज्ञ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त एवं पुलिस आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में मेला व्यवस्था की समीक्षा एवं पुलिस बल की ब्रीफिंग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के द्वितीय स्नान पर्व मकर संक्रांति एवं तृतीय स्नान पर्व मौनी अमावस्या को सकुशल सुरक्षित एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से आज दिनांक13.01. 2026 को रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में मण्डलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में विभिन्न जनपदो से आए अधिकारियो कर्मचारियो तथा मेला ड्यूटी में नियुक्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो कर्मचारियो की ब्रीफिंग आयोजित की गई।ब्रीफिंग के दौरान नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा मेला क्षेत्र के सभी 05 जोन के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षकगण से वार्ता कर व्यवस्थाओ के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई जिस पर किसी प्रकार की विशेष समस्या अवगत नहीं कराई गई। पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा जल पुलिस बैरीकेटिंग नदी की धारा में परिवर्तन के कारण घाटो में आवश्यक संशोधन होल्डिंग एरिया का प्रभावी उपयोग स्नान घाटो पर भीड़ को रुकने न देने लाउड हेलर एवं सीटी के प्रयोग घाटो एवं मार्गो पर किसी को भी सोने न देने पैनिक की स्थिति उत्पन्न न होने देने तथा संचार हेतु अनिवार्य रूप से वायरलेस सेट के प्रयोग के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।मनीष कुमार वर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा निर्देशित किया गया कि ड्यूटी में लगे प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वो का शत-प्रतिशत निर्वहन करे तथा किसी भी स्तर पर कोई गैप न रहने पाए।जल पुलिस को पूर्ण सतर्कता बरतने मेला क्षेत्र के समस्त मार्गो को अतिक्रमण मुक्त रखने प्रवेश एवं निकास मार्गो को पृथक-पृथक बनाए रखने तथा आपसी समन्वय के साथ मेला संचालन सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।डॉ.अजय पाल शर्मा अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था)द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक अधिकारी कर्मी को अपने प्रभारी अधिकारी एवं उच्चाधिकारियो की स्पष्ट जानकारी हो तथा उनके मोबाइल नम्बर अपने पास सुरक्षित रखे।क्षेत्राधिकारी यह सुनिश्चित करे कि प्रत्येक ड्यूटी प्वाइंट पर वायरलेस सेट उपलब्ध एवं सक्रिय हो।अपर पुलिस अधीक्षकगण को अपने-अपने जोन के समस्त ड्यूटी प्वाइंट्स का स्थलीय रिव्यू करने राइट मैन फॉर द राइट जॉब”के सिद्धान्त का पालन सुनिश्चित कराने स्नान प्रतिबंधित क्षेत्रो में प्रभावी बैरीकेटिंग एवं स्पष्ट साइनेज लगवाने तथा पुलिस की सभी इकाइयों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित कर ड्यूटी संपादित कराने के निर्देश दिए गए।ब्रीफिंग में यह भी स्पष्ट किया गया कि मेला पुलिस कमिश्नरेट पुलिस यातायात पुलिस पीएसी जल पुलिस एनडीआरएफ एसडीआरएफ सहित सभी इकाइयाँ एकीकृत टीम के रूप में कार्य करेंगी तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पर तत्काल उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।सौम्या अग्रवाल मण्डलायुक्त प्रयागराज द्वारा अंतर-विभागीय समन्वय को अत्यंत आवश्यक बताते हुए स्वच्छता व्यवस्था सीवरेज अथवा जलभराव की स्थिति का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने प्रकाश व्यवस्था एवं साइनेज की कमी तत्काल दूर कराने तथा नदी के जलस्तर में हो रहे उतार-चढ़ाव के अनुरूप घाटों एवं मार्गों पर आवश्यक कार्रवाई करने पर विशेष बल दिया।जोगेन्द्र कुमार पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा निर्देशित किया गया कि कोई भी कर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित न रहे।कल दिनांक 14.01.2026 को“ऑपरेशन क्लीन”चलाकर मेला क्षेत्र को पूर्णतःअतिक्रमण मुक्त एवं नो व्हीकल ज़ोन बनाया जाए। व्हाट्सएप ग्रुपो में केवल उपयोगी एवं आवश्यक सूचनाएं साझा करने पर्यवेक्षण हेतु नामित अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्तो द्वारा कल सायं 04 बजे तक सम्बंधित जोन के अधिकारियो को ब्रीफ करने सभी कर्मियों से प्रतिदिन दो बार ड्यूटी प्वाइंट पर हस्ताक्षर कराने श्रद्धालुओ के साथ शालीन एवं सहयोगात्मक व्यवहार सुनिश्चित करने तथा ऐसा कोई कार्य न करने के निर्देश दिए गए जिससे मेला की नकारात्मक छवि बने।इसके अतिरिक्त क्यूआरटी टीम को अलग से ब्रीफ करने एवं भिक्षुको को रैन बसेरा में व्यवस्थित कराने के निर्देश भी दिए गए।ब्रीफिंग के दौरान मेला क्षेत्र में तैनात समस्त सम्बंधित विभागों को परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए मकर संक्रांति एवं मौनी अमावस्या के स्नान पर्वों को सकुशल सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी मनीष वर्मा मेलाधिकारी ऋषि राज पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार पुलिस उपायुक्त गंगापार कुलदीप गुनावत पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक कुमार सहित पुलिस प्रशासन एवं अन्य इकाइयो के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रयागराज जंक्शन का विस्तृत निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह ने अपनी टीम के साथ प्रयागराज जंक्शन का विस्तृत निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होने स्टेशन परिसर में स्थित कन्ट्रोल टावर का गहन अवलोकन किया तथा आधुनिक सुविधाओ से युक्त सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का विशेष रूप से निरीक्षण किया।इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय से प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक एस. एस.चन्द्रायन प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक ब्रिजेन्द्र कुमार प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर सतेन्द्र कुमार प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रदीप कुमार गुप्ता सहित प्रयागराज मण्डल से मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(सामान्य)दीपक कुमार सचिव महाप्रबन्धक अखिल शुक्ला तथा विभिन्न विभागो के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने महाप्रबन्धक को सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध अत्याधुनिक निगरानी व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।मण्डल रेल प्रबन्धक ने अवगत कराया कि सीसीटीवी प्रणाली के माध्यम से स्टेशन परिसर के महत्वपूर्ण क्षेत्रो श्रद्धालुओ एवं यात्रियो के स्टेशन आगमन मार्गो सभी प्लेटफार्मो सर्कुलेटिंग एरिया के साथ-साथ प्रयागराज जंक्शन नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशनो की निरन्तर निगरानी की जा रही है।इसके अतिरिक्त सिविल प्रशासन द्वारा स्थापित कैमरो की रेलवे के सीसीटीवी सिस्टम से कनेक्टिविटी के बारे में भी जानकारी प्रदान की।निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने ड्रोन के माध्यम से की जा रही निगरानी व्यवस्था का भी जायजा लिया तथा भीड़ प्रबन्धन सुरक्षा एवं निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित किया कि मेला एवं पर्वों के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुगम आवागमन तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु सभी व्यवस्थाएं पूर्ण सतर्कता एवं समन्वय के साथ सुनिश्चित की जाएं।महाप्रबन्धक ने प्रयागराज जंक्शन पर की गई व्यवस्थाओ की सराहना करते हुए यात्रियो एवं श्रद्धालुओ की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर विशेष बल दिया।

आजमगढ़:- मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार ने जीती क्रांति दौड़ प्रतियोगिता, फूलपुर में हुआ आयोजन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय श्री शंकर जी तिराहा पर राष्ट्रीय स्तर पर क्रान्ति दौड़ पहुंचाने हेतु अग्रसर नव युवक क्रांति दल के नेतृत्व में लगातार 30 वे वर्ष भी अंतरराज्यीय व अंतर्जनपदीय क्रांति दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें 6 प्रान्तों के साथ विभिन्न जिलों के प्रतियोगी धावको ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद यादव,राम अशीष, राजेश मोदनवाल, भानु प्रताप चौहान ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया। कुल 510, प्रतियोगी धावकों ने भाग लिया। सभी धावकों को तीन ग्रुप में बांटा गया। लगभग 3 किमी शंकर जी तिराहा से, मेन रोड बाबा परमहंस जी मार्ग, रामलीला मैदान, पशु अस्पताल तिराहा से कालेज रोड , मा भवानी तिराहा, पुरानी सब्जी मंडी, चूना चौक, शनिचर बाजार होते हुए पुनः शंकर जी तिराहा तक दौड़ लगाए। तीनों ग्रुपों से 30,30 ,30 प्रतिभागी छांटें गए। सभी 90 प्रतिभागियो को फाइनल राउंड में दौड़ लगाई। जिसमें प्रथम पुरस्कार, मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार ने प्रथम पुरस्कार बाइक पर कब्जा जमाया।द्वितीय पुरस्कार, प्रिन्स राज रोहतास हरियाणा,तृतीय पुरस्कार, हेमराज राजस्थान, ने प्राप्त किया।सभी 90 प्रतिभागियो को फ्रीज, वॉशिंग मशीन, कूलर, साइकिल, सिलाई मशीन, आदि सहित 90 फाइनल सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। 6 प्रान्त उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार के प्रतिभागियों ने 37 जिलों के प्रतिभागी अपनी जोर लगाई। वाराणसी 22, प्रतापगढ़ 10, फिरोजाबाद 5, अयोध्या 5 लखनऊ 5, कौशाम्बी 4, बलिया 3, सहित बाकी जिलों के 1,,2 ने फाइनल में अपनी पकड़ बनाए रखी, सभी 90 फाइनल प्रतिभागियों को नीले रंग का टी शर्ट पहनाकर भारत माता की जय के साथ नगर भ्रमण कराया गया। फाइनल राउंड से पूर्व राष्ट्रगान के बाद गुब्बारा उड़ाकर 1,2,3, गिनती से शुरू किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल प्रजापति , शैलेन्द्र प्रजापति ने किया। इस अवसर पर श्यामबहादुर सिंह यादव, अज़ीम,सुरेश मौर्य, राजू प्रजापति,अखिलेश,रितेश,बृजेश, राजेश्वर बाबा, सुनील,, संतोष पुजारी आदि शामिल रहे। प्रशासनिक व्यवस्था स्वयं प्रभारी सच्चिदानंद के निगरानी में दुरुस्त रही,तो एम्बुलेंस भी धावकों के पीछे दौड़ लगाती रही।
सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज द्वारा प्रधानमंत्री स्किल्ड इंडिया योजना के अंतर्गत इंडस्ट्रियल विजिट कार्यक्रम
रमेश दूबे

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत सरकार की प्रधानमंत्री स्किल्ड इंडिया योजना को सशक्त रूप से धरातल पर उतारा जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य शिक्षा और उद्योग के बीच की दूरी को समाप्त कर विद्यार्थियों को वास्तविक औद्योगिक वातावरण से जोड़ना है, ताकि वे केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहें बल्कि व्यावहारिक कौशल भी अर्जित कर सकें।




इसी क्रम में सुपीरियर ग्रुप के सभी प्रमुख यूनिट —
सुपीरियर ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड, नागपुर; नर्मदा ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड, बिलासपुर; उदयपुर बेवरेज लिमिटेड, जबलपुर; इंडो यूरोपियन बेवरेज लिमिटेड, औरंगाबाद; सुपीरियर पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जम्मू; चंद्रिका पावर प्राइवेट लिमिटेड, बिहार; तथा सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बरेली — में छात्रों के लिए औद्योगिक भ्रमण (Industrial Visit) आयोजित किया जा रहा है।





इस पहल के अंतर्गत
एसडीपीएल नागपुर में पंडित बचरज व्यास विद्यालय के छात्रों एवं छात्राओं को तकनीकि कौशल प्रदान किया गया।
एनडीपीएल बिलासपुर में चौकसी ग्रुप ऑफ कॉलेज के छात्रों एवं छात्राओं, तथा यूबीएल जबलपुर में आदर्श महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को
प्लांट विजिट के माध्यम से आधुनिक औद्योगिक तकनीक, उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण, सुरक्षा मानक एवं कार्य संस्कृति की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।






यह पूरा कार्यक्रम प्लांट एचआर के समन्वय एवं मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है। इस अवसर पर प्लांट हेड श्री राजीव डोंभरे, ज्ञान पाण्डेय, सौरभ दुबे, राघवेंद्र, अजय यादव, अमित महर्षि एवं अनुपम मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने स्वयं विद्यार्थियों को उद्योग की कार्यप्रणाली से अवगत कराया।
सीईओ श्री आशीष शेट्टी ने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि,
“अब शिक्षा केवल कक्षा तक सीमित नहीं रही है। ऐसे औद्योगिक भ्रमण से छात्र वास्तविक कार्य-परिस्थितियों को समझ पाते हैं, जो उनके भविष्य के करियर निर्माण में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा।”
वाइस चेयरमैन ने बताया की
“प्रधानमंत्री स्किल्ड इंडिया योजना भारत के युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुख बनाने की एक ऐतिहासिक पहल है। सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज का संकल्प है कि हम शिक्षा संस्थानों और उद्योगों के बीच एक मजबूत सेतु बनें। इंडस्ट्रियल विजिट के माध्यम से हम विद्यार्थियों को वास्तविक कार्य-परिस्थितियों से परिचित कराकर उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि आज के विद्यार्थी ही कल के कुशल पेशेवर और राष्ट्र निर्माता बनेंगे।”
सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने कहा की
“सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को गंभीरता से निभाता रहा है। प्रधानमंत्री स्किल्ड इंडिया योजना के अंतर्गत छात्रों को उद्योग से जोड़ना एक दूरदर्शी कदम है। मैं सभी प्लांट एचआर, प्लांट हेड, प्लांट मैनेजर एवं निदेशकों का आभार व्यक्त करता हूं, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। यह पहल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखेगी।”
सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की यह पहल न केवल विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान कर रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर, दक्ष एवं उद्योग-तैयार नागरिक बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम भी सिद्ध हो रही है।