आक्रोश की गूँज: मशाल जुलूस से दी गई आंदोलन की चेतावनी; सोमा मुंडा हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े आदिवासी संगठन।

खूंटी: आदिवासी नेता सह पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में आदिवासी संगठनों द्वारा आहूत 'एक दिवसीय झारखंड बंद' को लेकर खूंटी जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। बंद के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों तक सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं।

मशाल जुलूस से बंद की शुरुआत

बंद से पूर्व शुक्रवार देर शाम खूंटी की सड़कों पर मशाल जुलूस निकाला गया। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग की। संगठनों ने स्पष्ट किया कि यदि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो यह आंदोलन और उग्र रूप लेगा।

42 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

खूंटी एसडीओ ने कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कुल 42 दंडाधिकारियों की तैनाती की है। ये अधिकारी शनिवार सुबह 8 बजे से ही अपने-अपने मोर्चा संभाल चुके हैं।

मुख्य फोकस क्षेत्र: हुटार, बिरहू, तमाड़ मोड़, कर्रा रोड, और चुकरु मोड़ जैसे संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है।

प्रखंडों में निगरानी: मुरहू, कर्रा, तोरपा, रनिया और अड़की के प्रमुख चौराहों पर भी प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई है।

प्रशासनिक सतर्कता और निर्देश

जिला प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अग्निशमन विभाग (Fire Brigade) को किसी भी अप्रिय घटना (जैसे सड़क पर टायर जलाना या आगजनी) के लिए अलर्ट रहने को कहा है। साथ ही, सिविल सर्जन को आपातकालीन चिकित्सा दल तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।

सोमा मुंडा हत्याकांड: झारखंड बंद का खूंटी और रांची में व्यापक असर, सड़कों पर उतरी भारी भीड़, टायर जलाकर किया प्रदर्शन।

रांची: आदिवासी नेता सह पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में आदिवासी संगठनों के आज झारखंड बंद का मिला जुला असर दिख रहा है. हालांकि खूंटी में इसका असर ज्यादा दिख रहा है. सुबह से ही बंद समर्थक सड़कों पर उतरे हुए हैं. कई जगह सड़कों पर टायर जलाकर बंद की नारेबाजी कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सोमा मुंडा के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिले.

खूंटी में बंद का असर

खूंटी जिला से गुजरने वाले मुख्य मार्गों पर आवागन प्रभावित हुआ है. कई जगह लंबी दूरी की गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. खूंटी शहर में बंद का असर दिख रहा है. शहर के सभी प्रतिष्ठान और दुकानें बंद हैं. एनएच पर हुटार चौक के पास लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. जिला के सभी चौक चौराहों पर प्रदर्शनकारी घूम घूमकर बंद करा रहे हैं. इस क्षेत्र के पेट्रोल पंप भी बंद हैं.

प्रदर्शनकारियों ने अल्बर्ट एक्का चौक को किया जाम

रांची-जमशेदपुर एनएच 33 पर बुंडू में भी बंद का असर दिख रहा है. रांची से कर्रा, रांची से खूंटी, रांची से चुकरु मोड़, खूंटी से चाईबासा और सिमडेगा की तरह जाने वाले रास्तों पर परिचालन प्रभावित हुआ है. रांची के ग्रामीण इलाके में बंद को लेकर सुबह से ही संगठन के लोग सड़कों पर उतर आए. रांची के चिरौंदी, चान्हो, रातू, खलारी, तुपुदाना, कांके और पिठोरिया में सड़क जाम और आगजनी कर कई जगह बंद को सफल बनाने की कोशिश की गई. कई जगहों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया.

रांची के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर सड़क से हटाने का प्रयास जारी है. कई इलाकों में आवागमन आंशिक रूप से ठप है. वहीं, बंद समर्थकों ने शहर में घुसकर अल्बर्ट एक्का चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया. इधर, बंद को देखते हुए रांची, खूंटी समेत कई जिलों में शुक्रवार को एहतियातन स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई.

क्या है संगठनों की मांगें

बंद समर्थक आदिवासी संगठनों ने सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि सोमा मुंडा की हत्या व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला नहीं, बल्कि जमीन, जंगल और जल की रक्षा के लिए उठने वाली संघर्षपूर्ण आवाज को कुचलने की सुनियोजित साजिश है. संगठनों ने इसे आदिवासी अधिकारों पर हमला करार दिया है.

चाईबासा में बंद का असर

पहड़ा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में पश्चिमी सिंहभूम जिले में बंद का असर दिख रहा है. चाईबासा, जगन्नाथपुर, नोवामुण्डी अदीनू क्षेत्रों में जगह-जगह चौक चौराहों पर टायर जलाकर मानकी मुण्डाओं नें विरोध प्रदर्शन किया. यहां लंबी दूरी और लोकल बसें नहीं चल रही हैं. राहगीरों को परेशानी हो रही है.

अन्य जिलों में बंद का हाल

रामगढ़ के कुज्जू थानाक्षेत्र के नया मोड़ में आदिवासी समाज के लोगों ने एनएच 33 को कुछ देर के लिए जाम किया. पाकुड़ में बंद का कोई असर नहीं दिख रहा है. चतरा में जनजीवन सामान्य है. साहिबगंज में भी बंद का कोई असर फिलहाल नहीं है. गुमला में भी स्थिति सामान्य है. गिरिडीह में भी कोई असर नहीं दिख रहा है. दुमका में आम दिनों की तरह दुकानें और प्रतिष्ठान खुले हुए हैं. सिमडेगा में एनएच 143 को जाम करने की कोशिश की गई लेकिन प्रशासन ने थोड़ी देर में ही जाम हटवा दिया. सरायकेला में भी बंद का कोई असर नहीं दिख रहा है. गोड्डा में भी आवागमन सामान्य है. इसके अलावा पलामू, गढ़वा, लोहरदगा और लातेहार में भी स्थिति सामान्य है.

बता दें कि 7 जनवरी को खूंटी में जमुआदाहा के पास आदिवासी नेता सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है. इस हत्या के विरोध में आदिवासी संगठनों ने 8 जनवरी को खूंटी बंद बुलाया था, जिसका व्यापक असर दिखा था. हालांकि खूंटी पुलिस ने हत्या के पीछे जमीन विवाद को कारण बताते हुए पिछले दिनों सात आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. लेकिन लोगों का कहना है कि शूटर और मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही हैं.

राहुल गांधी ने इंदौर के भागीरथपुरा पीड़ितों से की मुलाकात, 1-1 लाख रुपये का दिया चेक

#rahulgandhiindorevisitbhagirathpuracontaminatedwatervictimsmeet

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज इंदौर पहुंचे। राहुल गांधी ने भागीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने बॉम्बे अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और फिर भागीरथपुरा बस्ती जाकर पीड़ित परिवारों से मिले। इस दौरान उन्होंने मृतक गीता बाई और जीवन माली के परिजनों से भी मुलाकात की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूषित पानी से जान गंवाने वालों के घर पैदल चलकर गए।

एयरपोर्ट से सीधे बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे राहुल

इंदौर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राहुल गांधी सबसे पहले बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने बॉम्बे अस्पताल में करीब 15 मिनट बिताए। वहां उन्होंने भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना। यहां पर उनके साथ राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और सदन में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार भी मौजूद हैं।

जान गंवाने वालों के परिवारों से मुलाकात

इसके बाद राहुल गांधी भागीरथपुरा बस्ती के लिए रवाना हुए। वहां उन्होंने दूषित पानी से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने सबसे पहले मृतक गीता बाई के घर जाकर उनके परिजनों से बात की। फिर वे मृतक जीवन माली के घर पहुंचे, जिनकी मौत भी दूषित पानी के कारण हुई थी।

पीड़ित परिवारों को सौंपा 1-1 लाख रुपये का चेक

राहुल गांधी संस्कार गार्डन में पीड़ित परिवारों से मिले और 1-1 लाख रुपये का चेक दिया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि लोग पानी पी कर लोग मर रहे हैं। साफ पानी, प्रदूषण पर नियंत्रण सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार जिम्मेदारी नहीं ले रही है। यहां की घटना के लिए कोई तो जिम्मेदार होगा, सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

ये राजनीति नहीं-राहुल गांधी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, आज भी यहां साफ पानी नहीं आ रहा है। मैं इनका समर्थन करने आया हूं। ये राजनीति नहीं है। मैं नेता विपक्ष के तौर पर इनका मुद्दा उठाने और मदद करने आया हूं।

प्रसव के बाद नव विवाहिता की मौत का मामला एसडीएम कादीपुर के आश्वासन पर मानें परिजन किया शव का अंतिम संस्कार, अत्याधिक रक्तस्राव से गई जान*
सुल्तानपुर के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पदारथपुर की नवविवाहिता की महिला अस्पताल में इलाज में लापरवाही से मौत हुई। शनिवार को परिजनों ने शव के अंतिम संस्कार से मना कर दिया। बाद में एसडीएम कादीपुर के आश्वासन पर परिजन अंतिम संस्कार को राजी हो गए।

जानकारी के अनुसार, कादीपुर के पदारथपुर निवासी 24 वर्षीय अंशिका उपाध्याय, पत्नी पंकज उपाध्याय को प्रसव पीड़ा के बाद 15 जनवरी को सुल्तानपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने गुरुवार शाम 6 बजे के बाद एक पुत्र को जन्म दिया। मृतका की मां उर्मिला पांडेय ने आरोप लगाया कि प्रसव के बाद उनकी बेटी स्वस्थ थी, लेकिन डॉक्टरों और स्टाफ ने उस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव होने के बावजूद तीन घंटे बाद टांके लगाए गए। इसके बाद अंशिका को ठंड लगने लगी।

परिजनों ने बार-बार डॉक्टरों को बुलाया, लेकिन वे केवल रक्तचाप (बीपी) की जांच करके चले जाते रहे। जब अंशिका की सांस उखड़ने लगी, तब डॉक्टरों ने उसे किसी अन्य अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके कुछ देर बाद अंशिका की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अत्यधिक रक्तस्राव को मौत का कारण बताया गया है। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। एसएचओ श्याम सुंदर ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया और उनकी बात एसडीएम कादीपुर से भी कराई। परिजनों ने एक मांग पत्र सौंपा है और अंतिम संस्कार के लिए सहमत हो गए हैं। एसडीएम कादीपुर उत्तम तिवारी ने बताया कि परिजनों ने अस्पताल में हुई अभद्रता को लेकर शिकायत की है। इस संबंध में जिलाधिकारी से बात कर जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। साथ ही, शासन स्तर पर परिवार को मदद दिलाने की बात कही गई है। नवजात शिशु को सुल्तानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
बीएमसी चुनाव में भाजपा की जीत में उत्तर भारतीयों का बहुत बड़ा हाथ
राज ठाकरे का उद्धव से मिलना और उत्तर भारतीयों का अपमान पड़ा भारी

गोंडा।भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बीएमसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि मुम्बई को सजाने संवारने में उत्तर भारतीयों का बहुत बड़ा हाथ है।उन्होंने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के लोगों को भी इसमें शामिल किया।बृजभूषण ने कहा कि जैसे देश की राजनीति में कोई हिन्दू समाज को गाली देकर राजनीति नहीं कर सकता,वैसे ही मुम्बई के रिजल्ट का संकेत तब से ही स्पष्ट था जब चुनाव उत्तर भारतीयों के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने लड़ा।उन्होंने आगे कहा कि राज ठाकरे का शामिल होना और उद्धव ठाकरे के साथ उनका गठजोड़ यही दिखाता था कि परिणाम क्या होने वाला है।पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा की जीत में स्थानीय लोगों का बहुत बड़ा हाथ है,लेकिन महाराष्ट्र के लोगों का योगदान भी कम नहीं है।उन्होंने कहा कि भाजपा लंबे समय से वहाँ काम कर रही है और सरकार अच्छे काम कर रही है।बृजभूषण ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत में प्रवासी विभिन्न रूपों में शामिल थे जैसे उद्योगपति, मजदूर और ठेले वाले।उन्होंने बीएमसी चुनाव में जीत के लिए वहाँ की सरकार और कार्यकर्ताओं को बधाई दिया।
हजारीबाग के बरवाडीह में हाईवा की चपेट में आने से महिला की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

हजारीबाग/ बड़कागांव - सुबह करीब 5 बजे हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेतरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक हाईवा वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ।घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को 14 मील के पास हजारीबाग बड़कागांव मुख्य सड़क पर शव को रख कर सड़क जाम कर दिया है। परिजन मृतका के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सूत्रों के अनुसार, हाईवा वाहन बरवाडीह में तेल बेचने आया था और तेल बेचकर लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। इसी दौरान हाईवा ने तेतरी देवी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था और मुआवजे को लेकर बातचीत चल रही थी।

महापालिका में 25 वर्ष बाद सत्ता परिवर्तन का स्वागत, शिंदे गट का बने मुंबई का अगला महापौर  : डॉ विवेकानंद  जाजू
मुंबई। मुंबई महानगरपालिका चुनाव में महायुति को मिली प्रचंड जीत से उत्साहित बांद्रा पूर्व के शिव सैनिकों ने शिवसेना  (शिंदे गट) नेता डॉ. विवेकानंद जाजू के नेतृत्व में जश्न मनाया। डॉ जाजू ने कहा कि पहली बार उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना ने मुंबई में चुनाव लड़ा और शानदार सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि मुंबई महानगरपालिका में 25 वर्ष बाद हुए सत्ता परिवर्तन से बांद्रा पूर्व के शिवसैनिक उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि सभी शिव सैनिकों ने कड़ी मेहनत की और महायुति को जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद म्हाडा और महानगरपालिका में मनमानी पर विराम लगेगा और आम जनता के हितों के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगला महापौर शिंदे गट का मराठी होगा तथा महानगरपालिका में सत्ता परिवर्तन के बाद अब मुंबई के विकास का नया दौर शुरू होगा और जनता को बुनियादी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। डॉ जाजू ने कहा कि उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन और नेतृत्व में बांद्रा पूर्व में शिवसेना सबसे मजबूत पार्टी के रूप में लगातार विकास का काम करती रहेगी।
मेडिकल कॉलेज के आर्थो वार्ड में चूहों के मामले में दो स्टाफ नर्स सहित 4 कर्मचारी निलंबित

*विभागीय जांच के आदेश जारी

गोंडा।मेडिकल कालेज के आर्थो वार्ड में चूहों का वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है।मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने एक वार्ड इंचार्ज,दो स्टाफ नर्स और एक वार्ड ब्वाय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा इस मामले में विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।निलंबित किये गए कर्मचारियों में वार्ड इंचार्ज प्रतिभा यादव,आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती स्टाफ नर्स नीरज श्रीवास्तव व अंकित सिंह तथा नियमित वार्ड ब्वाय रंजीत कुमार वाल्मीकि शामिल हैं।प्रथम दृष्टया जांच में इनकी लापरवाही सामने आई है।मेडिकल कॉलेज में साफ सफाई का काम देख रही ए.एन.कपूर ऐंड संस कंपनी को भी लापरवाही के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।नोटिस में कंपनी से जवाब मांगा गया है कि क्यों न उसे साफ सफाई के कार्यों के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाए।मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने बताया कि आर्थोपेडिक वार्ड का एक वीडियो उनके संज्ञान में आया था जिसमें ऑक्सीजन पाइप पर चूहे चलते हुए दिखाई दे रहे थे।वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए थे।मेडिकल कालेज के पुरानी बिल्डिंग के सभी वार्डों को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है।इसके लिए खाका तैयार किया जा रहा है और आगामी 15 दिन के भीतर सभी वार्डों को नई बिल्डिंग में स्थानांतरित करने की तैयारी है।प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रथम दृष्टया लापरवाही मिलने पर एक वार्ड इंचार्ज,दो स्टाफ नर्स जो आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती थे और एक नियमित वार्ड ब्वाय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि जांच अभी भी चल रही है और हम पूरी जांच कंपलीट करेंगे।जांच पूरी होने के बाद क्या तथ्य निकल कर सामने आते हैं उसके अनुसार हम आगे की भी कार्रवाई करेंगे।डीएम ने वहां पर मेडिकल कालेज में निरीक्षण किया है और नई बिल्डिंग में हम लोग पुरानी बिल्डिंग के वार्ड को शिफ्ट करेंगे।प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारी भी मंशा है कि 15 से 20 दिन के अंदर पुरानी बिल्डिंग से नई बिल्डिंग में सभी वार्डों को शिफ्ट किया जाए क्योंकि पुरानी बिल्डिंग काफी जर्जर हो चुकी है जिससे वहां पर बहुत समस्याएं हैं, दरवाजे खराब हो गए हैं,खिड़कियां खराब हो गई हैं जिसके कारण बाहर से जानवर वहां पहुंच जाते हैं और अंदर घूमते रहते हैं।इन सब चीजों से मुक्ति पाने के लिए और मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए हम लोगों द्वारा निर्णय लिया गया है कि हमारी नई बिल्डिंग बनकर तैयार है जहां हम जल्द ही शिफ्ट हो जाएंगे।
अग्निवेश अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर अग्रसेन अग्रवाल समाज ने आयोजित की भावपूर्ण शोक सभा

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज द्वारा वेदान्ता समूह के चेयरमैन भामाशाह अनिल अग्रवाल के सुपुत्र अग्निवेश अग्रवाल (आयु 49 वर्ष) के दिनांक 7 जनवरी 2026 को हुए आकस्मिक निधन पर आज सायं होटल नवीन कॉन्टिनेंटल प्रयागराज में एक आपात शोक सभा का आयोजन किया गया।शोक सभा का शुभारम्भ दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट के मौन के साथ किया गया।इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी गणमान्य सदस्य अग्रवाल महिला मंडल एवं अग्रवाल युवा मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।सभी ने दिवंगत अग्निवेश अग्रवाल के असमय निधन को समाज एवं उद्योग जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया।सभा को सम्बोधित करते हुए समाज के अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि अग्निवेश अग्रवाल का जीवन सादगी विनम्रता और समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक था तथा उनका असमय जाना पूरे अग्रवाल समाज के लिए अत्यंत दुःखद है।महामंत्री अभिषेक मित्तल ने कहा कि दिवंगत अग्निवेश अग्रवाल के विचार एवं मूल्य आने वाली पीढ़ियो के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि उनके निधन से समाज में जो रिक्तता उत्पन्न हुई है उसकी भरपाई संभव नही है।भानु प्रकाश अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष)ने कहा कि अग्निवेश अग्रवाल का व्यक्तित्व अत्यंत सरल एवं प्रेरणादायक था और समाज के प्रति उनका समर्पण सदैव स्मरणीय रहेगा। डॉ.बी.बी. अग्रवाल ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में कहा कि यह घटना केवल एक परिवार ही नही बल्कि सम्पूर्ण समाज के लिए गहरा आघात है।शोक सभा में समाज के वरिष्ठ सदस्य हरिश्चन्द्र अग्रवाल (बिल्लू भैया) प्रमय मित्तल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।अग्रवाल युवा मण्डल से अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल महामंत्री वैभव गोयल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष गोयल साथ ही अंशु अग्रवाल सौरभ अग्रवाल एवं अंकित अग्रवाल भी शोक सभा में शामिल हुए। इस अवसर पर युवा मंडल अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने कहा कि अग्निवेश अग्रवाल का जीवन युवाओ के लिए प्रेरणादायक था और उनके विचार सदैव समाजसेवा की दिशा दिखाते रहेंगे।इसके अतिरिक्त इस अवसर पर विशाल अग्रवाल आलोक अग्रवाल आशीष गोयल कृषाणु बंसल अनुप अग्रवाल विनिता अग्रवाल नितिन अग्रवाल संदीप अग्रवाल डॉ.बी.बी.अग्रवाल तुषार गुप्ता आदेश गोयल दीप्ति गुप्ता डॉ.कीर्ति अग्रवाल आशीष अग्रवाल मुकेश अग्रवाल एवं आयुष अग्रवाल भी उपस्थित रहे।सभा के अंत में सभी उपस्थित समाजजनों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं शक्ति प्रदान करे।

वंदे मातरम चित्रकला कार्यशाला का भव्य उद्घाटन न्यायमूर्ति सुधीर नारायण के कर कमलो से

कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा के संयोजन में राज्य ललित कला अकादमी की वंदे मातरम कला कार्यशाला 17 जनवरी को

संजय द्विवेदी प्रयागराज।विख्यात चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा के संयोजन में राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस के अतर्गत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में वंदे मातरम पर आधारित चित्रांकन हेतु तीन दिवसीय वंदे मातरम कला कार्यशाला का भव्य उद्घाटन न्यायमूर्ति सुधीर नारायण संस्कार भारती पण्डाल किला चौराहा माघमेला शिविर में 17 जुलाई 2026 को करेगे। विशिष्ट अतिथि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक सुदेश शर्मा तथा संस्कार भारती प्रयागराज महानगर की अध्यक्ष डॉ ज्योति मिश्रा होगी तथा संस्कार भारती के महामंत्री विभव शंकर मिश्रा कलाकारो का उत्साह वर्धन करेंगे।इस कला कार्यशाला के मेंटोर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सचिन सैनी के निर्देशन में चित्रकार शुभम कुशवाहा सौरभ सोनी सर्वेश पटेल प्रिया सिंह एवं युग सिंह वंदे मातरम थीम पर 15 मीटर लम्बे कैनवास पर भावपूर्ण चित्रण करते हुए अपनी कला का जलवा बिखेरेगे।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस पर 24 जनवरी 2026 को राजधानी लखनऊ में यह चित्र प्रदर्शित होंगे।राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ सुनील विश्वकर्मा उपाध्यक्ष गिरीशचद्र मिश्र व निदेशक अमित कुमार अग्निहोत्री का संयोजक रवीन्द्र कुशवाहा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार के इस देश भक्तिपूर्ण कार्यक्रम को निष्ठापूर्वक अंजाम देने के लिए राज्य ललित कला अकादमी ने रवीन्द्र कुशवाहा पर पूर्ण विश्वास जताया है।इस शुभ अवसर पर संस्कार भारती के सभी पदाधिकारी है वह कार्यकर्ता मौजूद रहेगे।

आक्रोश की गूँज: मशाल जुलूस से दी गई आंदोलन की चेतावनी; सोमा मुंडा हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े आदिवासी संगठन।

खूंटी: आदिवासी नेता सह पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में आदिवासी संगठनों द्वारा आहूत 'एक दिवसीय झारखंड बंद' को लेकर खूंटी जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। बंद के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों तक सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं।

मशाल जुलूस से बंद की शुरुआत

बंद से पूर्व शुक्रवार देर शाम खूंटी की सड़कों पर मशाल जुलूस निकाला गया। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग की। संगठनों ने स्पष्ट किया कि यदि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो यह आंदोलन और उग्र रूप लेगा।

42 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

खूंटी एसडीओ ने कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कुल 42 दंडाधिकारियों की तैनाती की है। ये अधिकारी शनिवार सुबह 8 बजे से ही अपने-अपने मोर्चा संभाल चुके हैं।

मुख्य फोकस क्षेत्र: हुटार, बिरहू, तमाड़ मोड़, कर्रा रोड, और चुकरु मोड़ जैसे संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है।

प्रखंडों में निगरानी: मुरहू, कर्रा, तोरपा, रनिया और अड़की के प्रमुख चौराहों पर भी प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई है।

प्रशासनिक सतर्कता और निर्देश

जिला प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अग्निशमन विभाग (Fire Brigade) को किसी भी अप्रिय घटना (जैसे सड़क पर टायर जलाना या आगजनी) के लिए अलर्ट रहने को कहा है। साथ ही, सिविल सर्जन को आपातकालीन चिकित्सा दल तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।

सोमा मुंडा हत्याकांड: झारखंड बंद का खूंटी और रांची में व्यापक असर, सड़कों पर उतरी भारी भीड़, टायर जलाकर किया प्रदर्शन।

रांची: आदिवासी नेता सह पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में आदिवासी संगठनों के आज झारखंड बंद का मिला जुला असर दिख रहा है. हालांकि खूंटी में इसका असर ज्यादा दिख रहा है. सुबह से ही बंद समर्थक सड़कों पर उतरे हुए हैं. कई जगह सड़कों पर टायर जलाकर बंद की नारेबाजी कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सोमा मुंडा के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिले.

खूंटी में बंद का असर

खूंटी जिला से गुजरने वाले मुख्य मार्गों पर आवागन प्रभावित हुआ है. कई जगह लंबी दूरी की गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. खूंटी शहर में बंद का असर दिख रहा है. शहर के सभी प्रतिष्ठान और दुकानें बंद हैं. एनएच पर हुटार चौक के पास लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. जिला के सभी चौक चौराहों पर प्रदर्शनकारी घूम घूमकर बंद करा रहे हैं. इस क्षेत्र के पेट्रोल पंप भी बंद हैं.

प्रदर्शनकारियों ने अल्बर्ट एक्का चौक को किया जाम

रांची-जमशेदपुर एनएच 33 पर बुंडू में भी बंद का असर दिख रहा है. रांची से कर्रा, रांची से खूंटी, रांची से चुकरु मोड़, खूंटी से चाईबासा और सिमडेगा की तरह जाने वाले रास्तों पर परिचालन प्रभावित हुआ है. रांची के ग्रामीण इलाके में बंद को लेकर सुबह से ही संगठन के लोग सड़कों पर उतर आए. रांची के चिरौंदी, चान्हो, रातू, खलारी, तुपुदाना, कांके और पिठोरिया में सड़क जाम और आगजनी कर कई जगह बंद को सफल बनाने की कोशिश की गई. कई जगहों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया.

रांची के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर सड़क से हटाने का प्रयास जारी है. कई इलाकों में आवागमन आंशिक रूप से ठप है. वहीं, बंद समर्थकों ने शहर में घुसकर अल्बर्ट एक्का चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया. इधर, बंद को देखते हुए रांची, खूंटी समेत कई जिलों में शुक्रवार को एहतियातन स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई.

क्या है संगठनों की मांगें

बंद समर्थक आदिवासी संगठनों ने सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि सोमा मुंडा की हत्या व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला नहीं, बल्कि जमीन, जंगल और जल की रक्षा के लिए उठने वाली संघर्षपूर्ण आवाज को कुचलने की सुनियोजित साजिश है. संगठनों ने इसे आदिवासी अधिकारों पर हमला करार दिया है.

चाईबासा में बंद का असर

पहड़ा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में पश्चिमी सिंहभूम जिले में बंद का असर दिख रहा है. चाईबासा, जगन्नाथपुर, नोवामुण्डी अदीनू क्षेत्रों में जगह-जगह चौक चौराहों पर टायर जलाकर मानकी मुण्डाओं नें विरोध प्रदर्शन किया. यहां लंबी दूरी और लोकल बसें नहीं चल रही हैं. राहगीरों को परेशानी हो रही है.

अन्य जिलों में बंद का हाल

रामगढ़ के कुज्जू थानाक्षेत्र के नया मोड़ में आदिवासी समाज के लोगों ने एनएच 33 को कुछ देर के लिए जाम किया. पाकुड़ में बंद का कोई असर नहीं दिख रहा है. चतरा में जनजीवन सामान्य है. साहिबगंज में भी बंद का कोई असर फिलहाल नहीं है. गुमला में भी स्थिति सामान्य है. गिरिडीह में भी कोई असर नहीं दिख रहा है. दुमका में आम दिनों की तरह दुकानें और प्रतिष्ठान खुले हुए हैं. सिमडेगा में एनएच 143 को जाम करने की कोशिश की गई लेकिन प्रशासन ने थोड़ी देर में ही जाम हटवा दिया. सरायकेला में भी बंद का कोई असर नहीं दिख रहा है. गोड्डा में भी आवागमन सामान्य है. इसके अलावा पलामू, गढ़वा, लोहरदगा और लातेहार में भी स्थिति सामान्य है.

बता दें कि 7 जनवरी को खूंटी में जमुआदाहा के पास आदिवासी नेता सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है. इस हत्या के विरोध में आदिवासी संगठनों ने 8 जनवरी को खूंटी बंद बुलाया था, जिसका व्यापक असर दिखा था. हालांकि खूंटी पुलिस ने हत्या के पीछे जमीन विवाद को कारण बताते हुए पिछले दिनों सात आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. लेकिन लोगों का कहना है कि शूटर और मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही हैं.

राहुल गांधी ने इंदौर के भागीरथपुरा पीड़ितों से की मुलाकात, 1-1 लाख रुपये का दिया चेक

#rahulgandhiindorevisitbhagirathpuracontaminatedwatervictimsmeet

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज इंदौर पहुंचे। राहुल गांधी ने भागीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने बॉम्बे अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और फिर भागीरथपुरा बस्ती जाकर पीड़ित परिवारों से मिले। इस दौरान उन्होंने मृतक गीता बाई और जीवन माली के परिजनों से भी मुलाकात की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूषित पानी से जान गंवाने वालों के घर पैदल चलकर गए।

एयरपोर्ट से सीधे बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे राहुल

इंदौर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राहुल गांधी सबसे पहले बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने बॉम्बे अस्पताल में करीब 15 मिनट बिताए। वहां उन्होंने भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना। यहां पर उनके साथ राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और सदन में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार भी मौजूद हैं।

जान गंवाने वालों के परिवारों से मुलाकात

इसके बाद राहुल गांधी भागीरथपुरा बस्ती के लिए रवाना हुए। वहां उन्होंने दूषित पानी से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने सबसे पहले मृतक गीता बाई के घर जाकर उनके परिजनों से बात की। फिर वे मृतक जीवन माली के घर पहुंचे, जिनकी मौत भी दूषित पानी के कारण हुई थी।

पीड़ित परिवारों को सौंपा 1-1 लाख रुपये का चेक

राहुल गांधी संस्कार गार्डन में पीड़ित परिवारों से मिले और 1-1 लाख रुपये का चेक दिया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि लोग पानी पी कर लोग मर रहे हैं। साफ पानी, प्रदूषण पर नियंत्रण सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार जिम्मेदारी नहीं ले रही है। यहां की घटना के लिए कोई तो जिम्मेदार होगा, सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

ये राजनीति नहीं-राहुल गांधी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, आज भी यहां साफ पानी नहीं आ रहा है। मैं इनका समर्थन करने आया हूं। ये राजनीति नहीं है। मैं नेता विपक्ष के तौर पर इनका मुद्दा उठाने और मदद करने आया हूं।

प्रसव के बाद नव विवाहिता की मौत का मामला एसडीएम कादीपुर के आश्वासन पर मानें परिजन किया शव का अंतिम संस्कार, अत्याधिक रक्तस्राव से गई जान*
सुल्तानपुर के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पदारथपुर की नवविवाहिता की महिला अस्पताल में इलाज में लापरवाही से मौत हुई। शनिवार को परिजनों ने शव के अंतिम संस्कार से मना कर दिया। बाद में एसडीएम कादीपुर के आश्वासन पर परिजन अंतिम संस्कार को राजी हो गए।

जानकारी के अनुसार, कादीपुर के पदारथपुर निवासी 24 वर्षीय अंशिका उपाध्याय, पत्नी पंकज उपाध्याय को प्रसव पीड़ा के बाद 15 जनवरी को सुल्तानपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने गुरुवार शाम 6 बजे के बाद एक पुत्र को जन्म दिया। मृतका की मां उर्मिला पांडेय ने आरोप लगाया कि प्रसव के बाद उनकी बेटी स्वस्थ थी, लेकिन डॉक्टरों और स्टाफ ने उस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव होने के बावजूद तीन घंटे बाद टांके लगाए गए। इसके बाद अंशिका को ठंड लगने लगी।

परिजनों ने बार-बार डॉक्टरों को बुलाया, लेकिन वे केवल रक्तचाप (बीपी) की जांच करके चले जाते रहे। जब अंशिका की सांस उखड़ने लगी, तब डॉक्टरों ने उसे किसी अन्य अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके कुछ देर बाद अंशिका की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अत्यधिक रक्तस्राव को मौत का कारण बताया गया है। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। एसएचओ श्याम सुंदर ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया और उनकी बात एसडीएम कादीपुर से भी कराई। परिजनों ने एक मांग पत्र सौंपा है और अंतिम संस्कार के लिए सहमत हो गए हैं। एसडीएम कादीपुर उत्तम तिवारी ने बताया कि परिजनों ने अस्पताल में हुई अभद्रता को लेकर शिकायत की है। इस संबंध में जिलाधिकारी से बात कर जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। साथ ही, शासन स्तर पर परिवार को मदद दिलाने की बात कही गई है। नवजात शिशु को सुल्तानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
बीएमसी चुनाव में भाजपा की जीत में उत्तर भारतीयों का बहुत बड़ा हाथ
राज ठाकरे का उद्धव से मिलना और उत्तर भारतीयों का अपमान पड़ा भारी

गोंडा।भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बीएमसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि मुम्बई को सजाने संवारने में उत्तर भारतीयों का बहुत बड़ा हाथ है।उन्होंने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के लोगों को भी इसमें शामिल किया।बृजभूषण ने कहा कि जैसे देश की राजनीति में कोई हिन्दू समाज को गाली देकर राजनीति नहीं कर सकता,वैसे ही मुम्बई के रिजल्ट का संकेत तब से ही स्पष्ट था जब चुनाव उत्तर भारतीयों के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने लड़ा।उन्होंने आगे कहा कि राज ठाकरे का शामिल होना और उद्धव ठाकरे के साथ उनका गठजोड़ यही दिखाता था कि परिणाम क्या होने वाला है।पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा की जीत में स्थानीय लोगों का बहुत बड़ा हाथ है,लेकिन महाराष्ट्र के लोगों का योगदान भी कम नहीं है।उन्होंने कहा कि भाजपा लंबे समय से वहाँ काम कर रही है और सरकार अच्छे काम कर रही है।बृजभूषण ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत में प्रवासी विभिन्न रूपों में शामिल थे जैसे उद्योगपति, मजदूर और ठेले वाले।उन्होंने बीएमसी चुनाव में जीत के लिए वहाँ की सरकार और कार्यकर्ताओं को बधाई दिया।
हजारीबाग के बरवाडीह में हाईवा की चपेट में आने से महिला की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

हजारीबाग/ बड़कागांव - सुबह करीब 5 बजे हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेतरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक हाईवा वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ।घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को 14 मील के पास हजारीबाग बड़कागांव मुख्य सड़क पर शव को रख कर सड़क जाम कर दिया है। परिजन मृतका के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सूत्रों के अनुसार, हाईवा वाहन बरवाडीह में तेल बेचने आया था और तेल बेचकर लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। इसी दौरान हाईवा ने तेतरी देवी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था और मुआवजे को लेकर बातचीत चल रही थी।

महापालिका में 25 वर्ष बाद सत्ता परिवर्तन का स्वागत, शिंदे गट का बने मुंबई का अगला महापौर  : डॉ विवेकानंद  जाजू
मुंबई। मुंबई महानगरपालिका चुनाव में महायुति को मिली प्रचंड जीत से उत्साहित बांद्रा पूर्व के शिव सैनिकों ने शिवसेना  (शिंदे गट) नेता डॉ. विवेकानंद जाजू के नेतृत्व में जश्न मनाया। डॉ जाजू ने कहा कि पहली बार उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना ने मुंबई में चुनाव लड़ा और शानदार सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि मुंबई महानगरपालिका में 25 वर्ष बाद हुए सत्ता परिवर्तन से बांद्रा पूर्व के शिवसैनिक उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि सभी शिव सैनिकों ने कड़ी मेहनत की और महायुति को जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद म्हाडा और महानगरपालिका में मनमानी पर विराम लगेगा और आम जनता के हितों के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगला महापौर शिंदे गट का मराठी होगा तथा महानगरपालिका में सत्ता परिवर्तन के बाद अब मुंबई के विकास का नया दौर शुरू होगा और जनता को बुनियादी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। डॉ जाजू ने कहा कि उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन और नेतृत्व में बांद्रा पूर्व में शिवसेना सबसे मजबूत पार्टी के रूप में लगातार विकास का काम करती रहेगी।
मेडिकल कॉलेज के आर्थो वार्ड में चूहों के मामले में दो स्टाफ नर्स सहित 4 कर्मचारी निलंबित

*विभागीय जांच के आदेश जारी

गोंडा।मेडिकल कालेज के आर्थो वार्ड में चूहों का वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है।मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने एक वार्ड इंचार्ज,दो स्टाफ नर्स और एक वार्ड ब्वाय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा इस मामले में विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।निलंबित किये गए कर्मचारियों में वार्ड इंचार्ज प्रतिभा यादव,आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती स्टाफ नर्स नीरज श्रीवास्तव व अंकित सिंह तथा नियमित वार्ड ब्वाय रंजीत कुमार वाल्मीकि शामिल हैं।प्रथम दृष्टया जांच में इनकी लापरवाही सामने आई है।मेडिकल कॉलेज में साफ सफाई का काम देख रही ए.एन.कपूर ऐंड संस कंपनी को भी लापरवाही के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।नोटिस में कंपनी से जवाब मांगा गया है कि क्यों न उसे साफ सफाई के कार्यों के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाए।मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने बताया कि आर्थोपेडिक वार्ड का एक वीडियो उनके संज्ञान में आया था जिसमें ऑक्सीजन पाइप पर चूहे चलते हुए दिखाई दे रहे थे।वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए थे।मेडिकल कालेज के पुरानी बिल्डिंग के सभी वार्डों को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है।इसके लिए खाका तैयार किया जा रहा है और आगामी 15 दिन के भीतर सभी वार्डों को नई बिल्डिंग में स्थानांतरित करने की तैयारी है।प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रथम दृष्टया लापरवाही मिलने पर एक वार्ड इंचार्ज,दो स्टाफ नर्स जो आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती थे और एक नियमित वार्ड ब्वाय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि जांच अभी भी चल रही है और हम पूरी जांच कंपलीट करेंगे।जांच पूरी होने के बाद क्या तथ्य निकल कर सामने आते हैं उसके अनुसार हम आगे की भी कार्रवाई करेंगे।डीएम ने वहां पर मेडिकल कालेज में निरीक्षण किया है और नई बिल्डिंग में हम लोग पुरानी बिल्डिंग के वार्ड को शिफ्ट करेंगे।प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारी भी मंशा है कि 15 से 20 दिन के अंदर पुरानी बिल्डिंग से नई बिल्डिंग में सभी वार्डों को शिफ्ट किया जाए क्योंकि पुरानी बिल्डिंग काफी जर्जर हो चुकी है जिससे वहां पर बहुत समस्याएं हैं, दरवाजे खराब हो गए हैं,खिड़कियां खराब हो गई हैं जिसके कारण बाहर से जानवर वहां पहुंच जाते हैं और अंदर घूमते रहते हैं।इन सब चीजों से मुक्ति पाने के लिए और मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए हम लोगों द्वारा निर्णय लिया गया है कि हमारी नई बिल्डिंग बनकर तैयार है जहां हम जल्द ही शिफ्ट हो जाएंगे।
अग्निवेश अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर अग्रसेन अग्रवाल समाज ने आयोजित की भावपूर्ण शोक सभा

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज द्वारा वेदान्ता समूह के चेयरमैन भामाशाह अनिल अग्रवाल के सुपुत्र अग्निवेश अग्रवाल (आयु 49 वर्ष) के दिनांक 7 जनवरी 2026 को हुए आकस्मिक निधन पर आज सायं होटल नवीन कॉन्टिनेंटल प्रयागराज में एक आपात शोक सभा का आयोजन किया गया।शोक सभा का शुभारम्भ दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट के मौन के साथ किया गया।इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी गणमान्य सदस्य अग्रवाल महिला मंडल एवं अग्रवाल युवा मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।सभी ने दिवंगत अग्निवेश अग्रवाल के असमय निधन को समाज एवं उद्योग जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया।सभा को सम्बोधित करते हुए समाज के अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि अग्निवेश अग्रवाल का जीवन सादगी विनम्रता और समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक था तथा उनका असमय जाना पूरे अग्रवाल समाज के लिए अत्यंत दुःखद है।महामंत्री अभिषेक मित्तल ने कहा कि दिवंगत अग्निवेश अग्रवाल के विचार एवं मूल्य आने वाली पीढ़ियो के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि उनके निधन से समाज में जो रिक्तता उत्पन्न हुई है उसकी भरपाई संभव नही है।भानु प्रकाश अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष)ने कहा कि अग्निवेश अग्रवाल का व्यक्तित्व अत्यंत सरल एवं प्रेरणादायक था और समाज के प्रति उनका समर्पण सदैव स्मरणीय रहेगा। डॉ.बी.बी. अग्रवाल ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में कहा कि यह घटना केवल एक परिवार ही नही बल्कि सम्पूर्ण समाज के लिए गहरा आघात है।शोक सभा में समाज के वरिष्ठ सदस्य हरिश्चन्द्र अग्रवाल (बिल्लू भैया) प्रमय मित्तल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।अग्रवाल युवा मण्डल से अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल महामंत्री वैभव गोयल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष गोयल साथ ही अंशु अग्रवाल सौरभ अग्रवाल एवं अंकित अग्रवाल भी शोक सभा में शामिल हुए। इस अवसर पर युवा मंडल अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने कहा कि अग्निवेश अग्रवाल का जीवन युवाओ के लिए प्रेरणादायक था और उनके विचार सदैव समाजसेवा की दिशा दिखाते रहेंगे।इसके अतिरिक्त इस अवसर पर विशाल अग्रवाल आलोक अग्रवाल आशीष गोयल कृषाणु बंसल अनुप अग्रवाल विनिता अग्रवाल नितिन अग्रवाल संदीप अग्रवाल डॉ.बी.बी.अग्रवाल तुषार गुप्ता आदेश गोयल दीप्ति गुप्ता डॉ.कीर्ति अग्रवाल आशीष अग्रवाल मुकेश अग्रवाल एवं आयुष अग्रवाल भी उपस्थित रहे।सभा के अंत में सभी उपस्थित समाजजनों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं शक्ति प्रदान करे।

वंदे मातरम चित्रकला कार्यशाला का भव्य उद्घाटन न्यायमूर्ति सुधीर नारायण के कर कमलो से

कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा के संयोजन में राज्य ललित कला अकादमी की वंदे मातरम कला कार्यशाला 17 जनवरी को

संजय द्विवेदी प्रयागराज।विख्यात चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा के संयोजन में राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस के अतर्गत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में वंदे मातरम पर आधारित चित्रांकन हेतु तीन दिवसीय वंदे मातरम कला कार्यशाला का भव्य उद्घाटन न्यायमूर्ति सुधीर नारायण संस्कार भारती पण्डाल किला चौराहा माघमेला शिविर में 17 जुलाई 2026 को करेगे। विशिष्ट अतिथि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक सुदेश शर्मा तथा संस्कार भारती प्रयागराज महानगर की अध्यक्ष डॉ ज्योति मिश्रा होगी तथा संस्कार भारती के महामंत्री विभव शंकर मिश्रा कलाकारो का उत्साह वर्धन करेंगे।इस कला कार्यशाला के मेंटोर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सचिन सैनी के निर्देशन में चित्रकार शुभम कुशवाहा सौरभ सोनी सर्वेश पटेल प्रिया सिंह एवं युग सिंह वंदे मातरम थीम पर 15 मीटर लम्बे कैनवास पर भावपूर्ण चित्रण करते हुए अपनी कला का जलवा बिखेरेगे।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस पर 24 जनवरी 2026 को राजधानी लखनऊ में यह चित्र प्रदर्शित होंगे।राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ सुनील विश्वकर्मा उपाध्यक्ष गिरीशचद्र मिश्र व निदेशक अमित कुमार अग्निहोत्री का संयोजक रवीन्द्र कुशवाहा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार के इस देश भक्तिपूर्ण कार्यक्रम को निष्ठापूर्वक अंजाम देने के लिए राज्य ललित कला अकादमी ने रवीन्द्र कुशवाहा पर पूर्ण विश्वास जताया है।इस शुभ अवसर पर संस्कार भारती के सभी पदाधिकारी है वह कार्यकर्ता मौजूद रहेगे।