आगरा में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कंटेनर ने दो ऑटो को रौंदा, जगन्नाथ यात्रा से लौट रहे 5 श्रद्धालुओं की मौत, 3 की हालत नाजुक

लखनऊ । आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में शनिवार को एक भीषण और दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कंटेनर ने सड़क पर आगे चल रहे दो ऑटो को कुचल दिया, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।यह सभी लोग जगन्नाथ पुरी यात्रा से लौट रहे थे और ट्रेन से आगरा कैंट स्टेशन उतरने के बाद ऑटो से अपने गांव जा रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार, अफरा-तफरी और मातम का माहौल बन गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ऑटो एक ही दिशा में चल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने पहले एक ऑटो में जोरदार टक्कर मारी और फिर दूसरे ऑटो को भी अपनी चपेट में ले लिया।टक्कर इतनी भीषण थी कि—दोनों ऑटो बुरी तरह पिचक गए,यात्रियों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी,कुछ लोग ऑटो के भीतर ही फंस गए।

जानकारी के मुताबिक, थाना सहपऊ क्षेत्र के गांव भादउ के रहने वाले 7 लोग 20 जनवरी को जगन्नाथ पुरी दर्शन के लिए निकले थे। दर्शन के बाद शनिवार को ये लोग जबलपुर से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन से गांव लौटने के लिए इन्होंने ऑटो बुक कराया और दो ऑटो में सवार होकर निकल पड़े, लेकिन रास्ते में यह भयावह हादसा हो गया।हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार बताई गई—बीजो, लख्मीचंद, रणवीर सिंह (रिटायर्ड दारोगा), बिल्ला मिस्त्री, शाहिद (ऑटो चालक, शाहिद खान)के रूप में हुई। पांचों के शव एसएन मेडिकल कॉलेज लाए गए हैं, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है।हादसे में गंभीर रूप से घायल—धनप्रसाद को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।

विजय सिंह और उदय सिंह को यमुना पार स्थित अम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।चिकित्सकों के अनुसार घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कंटेनर चालक को मौके पर ही दबोच लिया। गुस्साए लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की। बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया और चालक को अपने कब्जे में ले लिया।सूचना मिलते ही थाना खंदौली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस का कहना है कि हादसे के संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है, कंटेनर को कब्जे में लिया गया है और चालक से पूछताछ जारी है।
हजारीबाग नगर निगम चुनाव: मेयर पद के लिए सरफाज अहमद ने किया नामांकन, हजारों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन

हजारीबाग – हजारीबाग नगर निगम चुनाव को लेकर गुरुवार को मेयर पद के प्रत्याशी सरफाज अहमद ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सरफाज अहमद अपने हजारों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ हजारीबाग डीसी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत रूप से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ नाच-गान करते हुए शहर का भ्रमण किया और सरफाज अहमद के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। पूरे शहर का माहौल चुनावी रंग में रंगा नजर आया।

इस मौके पर सरफाज अहमद ने कहा कि हजारीबाग की जनता विकास, पारदर्शिता और बेहतर नगर व्यवस्था चाहती है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता का पूरा समर्थन उन्हें मिलेगा और वे शहर के समग्र विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।

नामांकन कार्यक्रम में कमल खान, कुर्बान अंसारी सहित बड़ी संख्या में समर्थक और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदू लड़कियों का बुर्के में डांस वीडियो पर कार्रवाई,दोबारा ऐसा न हो-डीआईओएस की चेतावनी

*स्कूल प्रबंधक व प्रिंसिपल को शोकाज

गोंडा।जिले के गुरु चरण श्रीवास्तव एआर इंटर कॉलेज में हिंदू लड़कियों के बुर्का पहनकर डांस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र ने जांच किया है और उसके बाद विद्यालय के प्रबंधक व प्रिंसिपल से स्पष्टीकरण तलब किया था।विद्यालय के प्रिंसिपल राजू श्रीवास्तव ने डीआईओएस को भेजे स्पष्टीकरण में वायरल वीडियो और कार्यक्रम के लिए माफी मांगी है तथा आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं किया जाएगा।प्रिंसिपल ने बताया कि बुर्का पहनने वाली लड़कियां कहीं और से नहीं थीं बल्कि विद्यालय में पढ़ने वाली मुस्लिम छात्राएं ही थीं जिन्होनें अपने बुर्के दिए।जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र ने बताया कि 26 जनवरी को विद्यालय में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था,इसमें भूतों की टोली नामक एक प्रस्तुति थी,जिसके लिए वेशभूषा की आवश्यकता थी।विद्यालय में पढ़ने वाली मुस्लिम छात्राओ ने अपने बुर्के और नकाब दिए थे,जिनका उपयोग इस कार्यक्रम में किया गया था।यह वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा एडिट करके वायरल किया गया जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायतें मिली।जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि पुलिस और उन्होंने इस मामले का संज्ञान लिया है।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा होती है,तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।जिन लोगों ने वीडियो वायरल किया था उन्होंने थाने पर पहुंच करके अपना माफीनामा दिया है और हमने भी तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है।उन्होंने लिखा है कि अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हों तो हम उनसे क्षमा चाहते हैं और इस तरह का कार्यक्रम हम दोबारा नहीं करेंगे।यह हिंदू समाज की ही लड़कियां थीं जिन्होने वहाँ पर कार्यक्रम किया है।प्रबंधक ने हमको लिखित रूप से दिया है कि इस तरीके का कोई भी कार्यक्रम हम दोबारा नहीं करेंगे।दरअसल हिंदू व मुस्लिम दोनों समाज के लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर खूब कार्रवाई की मांग की थी।
एमपी-एमएलए कोर्ट ने विदेश राज्यमंत्री का निगरानी वाद किया खारिज,लगातार अनुपस्थित रहने के कारण खारिज हुआ वाद
*11 अगस्त को दिया था मुकदमे का आदेश

गोंडा।अपर सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट राजेश कुमार तृतीय की अदालत ने विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ़ राजा भैया के निगरानी वाद और स्थगन प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया है।यह फैसला निगरानीकर्ता की लगातार अनुपस्थिति के कारण लिया गया है।न्यायालय द्वारा बार बार उपस्थित होने के कहा जा रहा था परन्तु वह उपस्थित नहीं हो रहे थे।

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि निगरानीकर्ता लगातार अनुपस्थित चल रहे थे जबकि विपक्षी अजय सिंह लगातार कोर्ट में उपस्थित हो रहे थे।बार बार पुकारने के बावजूद निगरानीकर्ता की तरफ से कोई उपस्थित नहीं हुआ।विपक्षी के अधिवक्ता ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि निगरानीकर्ता विभिन्न तारीखों से बार बार स्थगन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर रहे हैं और सुनवाई नहीं चाहते।

दरअसल बीते 12 अगस्त को एमपी एमएलए कोर्ट ने मनकापुर भिटौरा निवासी अजय सिंह के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए मनकापुर कोतवाली को निर्देश दिया था कि विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ़ राजा भैया,उनके निजी सचिव राजेश सिंह, पिंकू,सहदेव यादव और क्रांति सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।इस आदेश को चुनौती देते हुए विदेश राज्यमंत्री ने ऊपरी अदालत में यह निगरानी वाद दायर किया था।

अजय सिंह ने आरोप लगाया था कि विदेश राज्यमंत्री ने अपने निजी सचिव राजेश सिंह, पिंकू,सहदेव यादव और क्रांति के साथ मिलकर एक महिला की जमीन को धोखाधड़ी से किसी और को बेंच दिया।अजय सिंह के अनुसार जब उनकी पत्नी मनीषा ने इस जालसाजी की शिकायत किया तो आरोपियों ने उन्हें सुलह करने की धमकी दिया और जब वे नहीं माने तो आरोपियों ने अपने निजी सचिव के माध्यम से उनके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया है।वहीं कोर्ट द्वारा निगरानी वाद खारिज किए जाने पर विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ़ राजा भैया के विपक्षी अजय सिंह ने कहा कि 2012 में हमने मनकापुर गांव में जमीन लिखवाया था और उसी जमीन को हड़पने के लिए विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ़ राजा भैया, उनके प्रतिनिधि राजेश सिंह,सहदेव, पिंकू और क्रांति ने योजनाबद्ध तरीके से मेरी जमीन को हड़प लेना चाहते हैं।इसी पर हमने शिकायत किया था तो एमपी एमएलए कोर्ट ने 11 अगस्त को इन सभी लोगों के ऊपर भारतीय न्याय संहिता की धारा 173(4) के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था और इस मुकदमे को रोकने के लिए इन लोगों ने जनपद न्यायाधीश के यहां निगरानी वाद दायर किया था,जिसे जिला जज के यहां से एमपी एमएलए कोर्ट राजेश कुमार तृतीय के यहां भेज दिया गया तथा इसी अदालत पर लगातार सुनवाई चल रही थी परन्तु यह लोग निरंतर मौका दरख्वास्त देकर भाग रहे थे।आज इस निगरानी वाद को एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश राजेश कुमार तृतीय ने खारिज कर दिया है।हम चाहते हैं कि न्यायालय ने जो आदेश दिया था वह मुकदमा दर्ज किया जाए और पुलिस इस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करे।
जहानाबाद रोजिएट पेटल्स स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
जहानाबाद: शहर स्थित रोजिएट पेटल्स स्कूल में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई। विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने तिरंगे को सलामी दी, जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ।
अपने संबोधन में प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश के गौरवशाली इतिहास और संविधान की गरिमा का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान के आदर्शों का पालन करने तथा एकता, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशप्रेम की भावना व्यक्त की। बच्चों के उत्साह और ऊर्जा से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। समारोह के अंत में विद्यालय की ओर से सभी बच्चों के बीच मिठाई और जलेबी का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन “जय हिंद” के उद्घोष के साथ हुआ।
जहानाबाद रोजिएट पेटल्स स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
जहानाबाद: शहर स्थित रोजिएट पेटल्स स्कूल में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई। विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने तिरंगे को सलामी दी, जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ।
अपने संबोधन में प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश के गौरवशाली इतिहास और संविधान की गरिमा का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान के आदर्शों का पालन करने तथा एकता, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशप्रेम की भावना व्यक्त की। बच्चों के उत्साह और ऊर्जा से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। समारोह के अंत में विद्यालय की ओर से सभी बच्चों के बीच मिठाई और जलेबी का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन “जय हिंद” के उद्घोष के साथ हुआ।
जहानाबाद लोदीपुर गांव में 72 घंटे का अखंड हरि कीर्तन संपन्न, भक्ति और एकता का दिखा अद्भुत संगम
जहानाबाद: काको प्रखंड के ग्राम लोदीपुर में सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर आयोजित पारंपरिक 72 घंटे का अखंड हरि कीर्तन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हो गया। करीब सौ वर्षों से चली आ रही इस परंपरा का उद्देश्य गांव में सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना करना है।
अखंड हरि कीर्तन को लेकर गांव में कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। ग्रामीण आपसी सहयोग से बैठकें करते हैं, चंदा एकत्रित करते हैं और सामूहिक प्रयास से कार्यक्रम को सफल बनाते हैं। आयोजन के दौरान गांव में प्रेम, भाईचारा और एकता का अनूठा दृश्य देखने को मिला।
लगातार 72 घंटे तक चले कीर्तन में बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी बढ़-चढ़कर शामिल हुए और भक्ति रस में डूबे नजर आए। पूरे गांव का माहौल भक्तिमय बना रहा। कीर्तन के दौरान ग्रामीणों ने गांव की तरक्की, युवाओं के रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द की कामना की। समापन के अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें गांव के लोगों के साथ-साथ आसपास से गुजरने वाले राहगीरों को भी प्रसाद ग्रहण कराया गया।
स्थानीय निवासी रंजीत कुमार ने बताया, “हमारे दादा-परदादा के समय से यह अखंड हरि कीर्तन होता आ रहा है। इस बार भी पूरे श्रद्धा भाव से 72 घंटे तक कीर्तन किया गया। भंडारा सभी के लिए होता है—जो भी गांव से गुजरता है, उसे प्रसाद अवश्य दिया जाता है। हमारे गांव में हर वर्ग और हर जाति के लोग बिना भेदभाव के मिलकर इस आयोजन को सफल बनाते हैं।”
ग्रामीणों का कहना है कि यह परंपरा गांव में शांति, समृद्धि और एकता का प्रतीक है। साथ ही वे चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ियां भी इस परंपरा को आगे बढ़ाएं और गांव के बच्चे पढ़-लिखकर गांव और जिले का नाम रोशन करें।
झारखंड के हुनर का चीन में बजेगा डंका: 'कौशल उत्कर्ष' के विजेता बने राज्य के राजदूत; हर प्रखंड में खुलेंगे नए कौशल केंद्र

राँची, 30 जनवरी 2026: झारखंड के युवाओं के सपनों को नई उड़ान देते हुए श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित ‘झारखंड कौशल उत्कर्ष’ प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रम मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव ने 39 विजेताओं को सम्मानित किया और घोषणा की कि युवाओं को स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित करने के लिए राज्य के सभी प्रखंडों में नए कौशल केंद्र खोले जाएंगे।

Image 2Image 3

चीन में होने वाली वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता का रास्ता साफ

मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव ने विजेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ये युवा केवल पदक विजेता नहीं हैं, बल्कि चीन में होने वाली 'India Skills Competition 2026' के लिए झारखंड के राजदूत हैं। प्रतियोगिता के स्वर्ण और रजत पदक विजेता अब ओडिशा, कर्नाटक और तमिलनाडु में अगले राउंड के लिए अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। वहां सफल होने वाले प्रतिभागी विश्व स्तरीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

वैश्विक रोजगार के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों से MoU

झारखंड के युवाओं को केवल प्रशिक्षण ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर प्लेसमेंट दिलाने के लिए विभाग ने कई प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए हैं। इन साझेदारियों से राज्य के प्रशिक्षित युवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी के द्वार खुलेंगे।

बेहतर प्रबंधन के लिए राँची की टीम सम्मानित

समारोह के दौरान नवाचार और बेहतर प्रबंधन के लिए राँची के उप-श्रमायुक्त-सह-जिला कौशल पदाधिकारी और उनकी पूरी टीम को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मंत्री ने JSDMS को युवाओं का 'सतत सारथी' बताते हुए कौशल विकास के क्षेत्र में झारखंड के स्वर्णिम भविष्य की नींव रखी।

स्कूल न जाने वाले बच्चों का कराया गया नामांकन
लहरपुर, सीतापुर जिला अधिकारी राजा गणपति आर के निर्देश पर ,मंगता परिवार के स्कूल न जाने वाले बच्चों का शिक्षा के अधिकार कानून के तहत निकट के विद्यालय में नामांकन कर के उन्हें ड्रेस और पुस्तकें वितरित की गई। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति और जिला समन्वयक निर्माण विकास कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनवर अली ने किया। शुक्रवार को नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय के निकट कई वर्षों से झुग्गी झोपड़ी में रह रहे मंगता परिवार के अधिकतर बच्चे प्राथमिक शिक्षा से वंचित थे जिला अधिकारी राजा गणपति आर के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह और खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति ने झुग्गियों में रहने वाले लोगों से संपर्क कर उन्हें प्रेरित करके 64 बच्चों को निकट के विद्यालय में नामांकन कराया और बच्चों को निशुल्क ड्रेस एवं पुस्तकें वितरित कीं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को प्रति दिन विद्यालय भेजने की अपील की, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति ने सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि नामांकित छात्रों को सभी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मंगता बस्ती का भ्रमण भी किया। इस मौके पर शिक्षक ,सुरेश कुमार, प्रदीप कुमार अनवर अली,मो रफीक,पवन मित्तल, कृष्णकांत सिंह, लेखाकार पंकज वर्मा,प्रियंक कुमार,विजय कुमार, राकेश कुमार, विनीत कुमार और अभिभावक आदि मौजूद थे।
जहानाबाद पुलिस-जनता संवाद से भरोसा मजबूत करने की पहल, एसपी ने की समीक्षा बैठक
जहानाबाद: बिहार सरकार की पहल के तहत वरीय प्रशासनिक अधिकारियों को आम जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनने और समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक (एसपी) अपराजित लोहान की अध्यक्षता में पुलिस-जनता जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। एसपी ने सीधे लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान कई लोगों ने अपनी शिकायतों से संबंधित आवेदन भी सौंपे। एसपी ने कुछ फरियादियों से अलग से बात कर मामलों की विस्तृत जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनसंवाद के दौरान बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या, भूमि विवाद के मामलों का त्वरित निष्पादन, पुलिस गश्त बढ़ाने तथा प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग प्रमुख रूप से उठी। जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की स्थानीय समस्याओं से एसपी को अवगत कराया।
कार्यक्रम के उपरांत एसपी अपराजित लोहान ने थाना स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन और अनुसंधान में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि जनता का विश्वास जीतना भी है। एसपी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के निर्देशानुसार हर थाना क्षेत्र में नियमित रूप से जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोगों की समस्याओं को मौके पर ही सुनकर उनका समाधान किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी जनता के बीच जाकर संवाद बढ़ाना चाहिए, जिससे प्रशासन और आम लोगों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित हो सके।
इस पहल को स्थानीय लोगों ने सकारात्मक कदम बताते हुए उम्मीद जताई कि इससे पुलिस और जनता के बीच भरोसा और सहयोग दोनों मजबूत होंगे।
आगरा में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कंटेनर ने दो ऑटो को रौंदा, जगन्नाथ यात्रा से लौट रहे 5 श्रद्धालुओं की मौत, 3 की हालत नाजुक

लखनऊ । आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में शनिवार को एक भीषण और दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कंटेनर ने सड़क पर आगे चल रहे दो ऑटो को कुचल दिया, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।यह सभी लोग जगन्नाथ पुरी यात्रा से लौट रहे थे और ट्रेन से आगरा कैंट स्टेशन उतरने के बाद ऑटो से अपने गांव जा रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार, अफरा-तफरी और मातम का माहौल बन गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ऑटो एक ही दिशा में चल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने पहले एक ऑटो में जोरदार टक्कर मारी और फिर दूसरे ऑटो को भी अपनी चपेट में ले लिया।टक्कर इतनी भीषण थी कि—दोनों ऑटो बुरी तरह पिचक गए,यात्रियों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी,कुछ लोग ऑटो के भीतर ही फंस गए।

जानकारी के मुताबिक, थाना सहपऊ क्षेत्र के गांव भादउ के रहने वाले 7 लोग 20 जनवरी को जगन्नाथ पुरी दर्शन के लिए निकले थे। दर्शन के बाद शनिवार को ये लोग जबलपुर से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन से गांव लौटने के लिए इन्होंने ऑटो बुक कराया और दो ऑटो में सवार होकर निकल पड़े, लेकिन रास्ते में यह भयावह हादसा हो गया।हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार बताई गई—बीजो, लख्मीचंद, रणवीर सिंह (रिटायर्ड दारोगा), बिल्ला मिस्त्री, शाहिद (ऑटो चालक, शाहिद खान)के रूप में हुई। पांचों के शव एसएन मेडिकल कॉलेज लाए गए हैं, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है।हादसे में गंभीर रूप से घायल—धनप्रसाद को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।

विजय सिंह और उदय सिंह को यमुना पार स्थित अम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।चिकित्सकों के अनुसार घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कंटेनर चालक को मौके पर ही दबोच लिया। गुस्साए लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की। बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया और चालक को अपने कब्जे में ले लिया।सूचना मिलते ही थाना खंदौली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस का कहना है कि हादसे के संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है, कंटेनर को कब्जे में लिया गया है और चालक से पूछताछ जारी है।
हजारीबाग नगर निगम चुनाव: मेयर पद के लिए सरफाज अहमद ने किया नामांकन, हजारों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन

हजारीबाग – हजारीबाग नगर निगम चुनाव को लेकर गुरुवार को मेयर पद के प्रत्याशी सरफाज अहमद ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सरफाज अहमद अपने हजारों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ हजारीबाग डीसी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत रूप से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ नाच-गान करते हुए शहर का भ्रमण किया और सरफाज अहमद के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। पूरे शहर का माहौल चुनावी रंग में रंगा नजर आया।

इस मौके पर सरफाज अहमद ने कहा कि हजारीबाग की जनता विकास, पारदर्शिता और बेहतर नगर व्यवस्था चाहती है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता का पूरा समर्थन उन्हें मिलेगा और वे शहर के समग्र विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।

नामांकन कार्यक्रम में कमल खान, कुर्बान अंसारी सहित बड़ी संख्या में समर्थक और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदू लड़कियों का बुर्के में डांस वीडियो पर कार्रवाई,दोबारा ऐसा न हो-डीआईओएस की चेतावनी

*स्कूल प्रबंधक व प्रिंसिपल को शोकाज

गोंडा।जिले के गुरु चरण श्रीवास्तव एआर इंटर कॉलेज में हिंदू लड़कियों के बुर्का पहनकर डांस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र ने जांच किया है और उसके बाद विद्यालय के प्रबंधक व प्रिंसिपल से स्पष्टीकरण तलब किया था।विद्यालय के प्रिंसिपल राजू श्रीवास्तव ने डीआईओएस को भेजे स्पष्टीकरण में वायरल वीडियो और कार्यक्रम के लिए माफी मांगी है तथा आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं किया जाएगा।प्रिंसिपल ने बताया कि बुर्का पहनने वाली लड़कियां कहीं और से नहीं थीं बल्कि विद्यालय में पढ़ने वाली मुस्लिम छात्राएं ही थीं जिन्होनें अपने बुर्के दिए।जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र ने बताया कि 26 जनवरी को विद्यालय में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था,इसमें भूतों की टोली नामक एक प्रस्तुति थी,जिसके लिए वेशभूषा की आवश्यकता थी।विद्यालय में पढ़ने वाली मुस्लिम छात्राओ ने अपने बुर्के और नकाब दिए थे,जिनका उपयोग इस कार्यक्रम में किया गया था।यह वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा एडिट करके वायरल किया गया जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायतें मिली।जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि पुलिस और उन्होंने इस मामले का संज्ञान लिया है।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा होती है,तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।जिन लोगों ने वीडियो वायरल किया था उन्होंने थाने पर पहुंच करके अपना माफीनामा दिया है और हमने भी तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है।उन्होंने लिखा है कि अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हों तो हम उनसे क्षमा चाहते हैं और इस तरह का कार्यक्रम हम दोबारा नहीं करेंगे।यह हिंदू समाज की ही लड़कियां थीं जिन्होने वहाँ पर कार्यक्रम किया है।प्रबंधक ने हमको लिखित रूप से दिया है कि इस तरीके का कोई भी कार्यक्रम हम दोबारा नहीं करेंगे।दरअसल हिंदू व मुस्लिम दोनों समाज के लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर खूब कार्रवाई की मांग की थी।
एमपी-एमएलए कोर्ट ने विदेश राज्यमंत्री का निगरानी वाद किया खारिज,लगातार अनुपस्थित रहने के कारण खारिज हुआ वाद
*11 अगस्त को दिया था मुकदमे का आदेश

गोंडा।अपर सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट राजेश कुमार तृतीय की अदालत ने विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ़ राजा भैया के निगरानी वाद और स्थगन प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया है।यह फैसला निगरानीकर्ता की लगातार अनुपस्थिति के कारण लिया गया है।न्यायालय द्वारा बार बार उपस्थित होने के कहा जा रहा था परन्तु वह उपस्थित नहीं हो रहे थे।

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि निगरानीकर्ता लगातार अनुपस्थित चल रहे थे जबकि विपक्षी अजय सिंह लगातार कोर्ट में उपस्थित हो रहे थे।बार बार पुकारने के बावजूद निगरानीकर्ता की तरफ से कोई उपस्थित नहीं हुआ।विपक्षी के अधिवक्ता ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि निगरानीकर्ता विभिन्न तारीखों से बार बार स्थगन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर रहे हैं और सुनवाई नहीं चाहते।

दरअसल बीते 12 अगस्त को एमपी एमएलए कोर्ट ने मनकापुर भिटौरा निवासी अजय सिंह के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए मनकापुर कोतवाली को निर्देश दिया था कि विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ़ राजा भैया,उनके निजी सचिव राजेश सिंह, पिंकू,सहदेव यादव और क्रांति सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।इस आदेश को चुनौती देते हुए विदेश राज्यमंत्री ने ऊपरी अदालत में यह निगरानी वाद दायर किया था।

अजय सिंह ने आरोप लगाया था कि विदेश राज्यमंत्री ने अपने निजी सचिव राजेश सिंह, पिंकू,सहदेव यादव और क्रांति के साथ मिलकर एक महिला की जमीन को धोखाधड़ी से किसी और को बेंच दिया।अजय सिंह के अनुसार जब उनकी पत्नी मनीषा ने इस जालसाजी की शिकायत किया तो आरोपियों ने उन्हें सुलह करने की धमकी दिया और जब वे नहीं माने तो आरोपियों ने अपने निजी सचिव के माध्यम से उनके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया है।वहीं कोर्ट द्वारा निगरानी वाद खारिज किए जाने पर विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ़ राजा भैया के विपक्षी अजय सिंह ने कहा कि 2012 में हमने मनकापुर गांव में जमीन लिखवाया था और उसी जमीन को हड़पने के लिए विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ़ राजा भैया, उनके प्रतिनिधि राजेश सिंह,सहदेव, पिंकू और क्रांति ने योजनाबद्ध तरीके से मेरी जमीन को हड़प लेना चाहते हैं।इसी पर हमने शिकायत किया था तो एमपी एमएलए कोर्ट ने 11 अगस्त को इन सभी लोगों के ऊपर भारतीय न्याय संहिता की धारा 173(4) के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था और इस मुकदमे को रोकने के लिए इन लोगों ने जनपद न्यायाधीश के यहां निगरानी वाद दायर किया था,जिसे जिला जज के यहां से एमपी एमएलए कोर्ट राजेश कुमार तृतीय के यहां भेज दिया गया तथा इसी अदालत पर लगातार सुनवाई चल रही थी परन्तु यह लोग निरंतर मौका दरख्वास्त देकर भाग रहे थे।आज इस निगरानी वाद को एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश राजेश कुमार तृतीय ने खारिज कर दिया है।हम चाहते हैं कि न्यायालय ने जो आदेश दिया था वह मुकदमा दर्ज किया जाए और पुलिस इस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करे।
जहानाबाद रोजिएट पेटल्स स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
जहानाबाद: शहर स्थित रोजिएट पेटल्स स्कूल में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई। विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने तिरंगे को सलामी दी, जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ।
अपने संबोधन में प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश के गौरवशाली इतिहास और संविधान की गरिमा का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान के आदर्शों का पालन करने तथा एकता, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशप्रेम की भावना व्यक्त की। बच्चों के उत्साह और ऊर्जा से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। समारोह के अंत में विद्यालय की ओर से सभी बच्चों के बीच मिठाई और जलेबी का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन “जय हिंद” के उद्घोष के साथ हुआ।
जहानाबाद रोजिएट पेटल्स स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
जहानाबाद: शहर स्थित रोजिएट पेटल्स स्कूल में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई। विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने तिरंगे को सलामी दी, जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ।
अपने संबोधन में प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश के गौरवशाली इतिहास और संविधान की गरिमा का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान के आदर्शों का पालन करने तथा एकता, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशप्रेम की भावना व्यक्त की। बच्चों के उत्साह और ऊर्जा से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। समारोह के अंत में विद्यालय की ओर से सभी बच्चों के बीच मिठाई और जलेबी का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन “जय हिंद” के उद्घोष के साथ हुआ।
जहानाबाद लोदीपुर गांव में 72 घंटे का अखंड हरि कीर्तन संपन्न, भक्ति और एकता का दिखा अद्भुत संगम
जहानाबाद: काको प्रखंड के ग्राम लोदीपुर में सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर आयोजित पारंपरिक 72 घंटे का अखंड हरि कीर्तन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हो गया। करीब सौ वर्षों से चली आ रही इस परंपरा का उद्देश्य गांव में सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना करना है।
अखंड हरि कीर्तन को लेकर गांव में कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। ग्रामीण आपसी सहयोग से बैठकें करते हैं, चंदा एकत्रित करते हैं और सामूहिक प्रयास से कार्यक्रम को सफल बनाते हैं। आयोजन के दौरान गांव में प्रेम, भाईचारा और एकता का अनूठा दृश्य देखने को मिला।
लगातार 72 घंटे तक चले कीर्तन में बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी बढ़-चढ़कर शामिल हुए और भक्ति रस में डूबे नजर आए। पूरे गांव का माहौल भक्तिमय बना रहा। कीर्तन के दौरान ग्रामीणों ने गांव की तरक्की, युवाओं के रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द की कामना की। समापन के अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें गांव के लोगों के साथ-साथ आसपास से गुजरने वाले राहगीरों को भी प्रसाद ग्रहण कराया गया।
स्थानीय निवासी रंजीत कुमार ने बताया, “हमारे दादा-परदादा के समय से यह अखंड हरि कीर्तन होता आ रहा है। इस बार भी पूरे श्रद्धा भाव से 72 घंटे तक कीर्तन किया गया। भंडारा सभी के लिए होता है—जो भी गांव से गुजरता है, उसे प्रसाद अवश्य दिया जाता है। हमारे गांव में हर वर्ग और हर जाति के लोग बिना भेदभाव के मिलकर इस आयोजन को सफल बनाते हैं।”
ग्रामीणों का कहना है कि यह परंपरा गांव में शांति, समृद्धि और एकता का प्रतीक है। साथ ही वे चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ियां भी इस परंपरा को आगे बढ़ाएं और गांव के बच्चे पढ़-लिखकर गांव और जिले का नाम रोशन करें।
झारखंड के हुनर का चीन में बजेगा डंका: 'कौशल उत्कर्ष' के विजेता बने राज्य के राजदूत; हर प्रखंड में खुलेंगे नए कौशल केंद्र

राँची, 30 जनवरी 2026: झारखंड के युवाओं के सपनों को नई उड़ान देते हुए श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित ‘झारखंड कौशल उत्कर्ष’ प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रम मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव ने 39 विजेताओं को सम्मानित किया और घोषणा की कि युवाओं को स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित करने के लिए राज्य के सभी प्रखंडों में नए कौशल केंद्र खोले जाएंगे।

Image 2Image 3

चीन में होने वाली वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता का रास्ता साफ

मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव ने विजेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ये युवा केवल पदक विजेता नहीं हैं, बल्कि चीन में होने वाली 'India Skills Competition 2026' के लिए झारखंड के राजदूत हैं। प्रतियोगिता के स्वर्ण और रजत पदक विजेता अब ओडिशा, कर्नाटक और तमिलनाडु में अगले राउंड के लिए अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। वहां सफल होने वाले प्रतिभागी विश्व स्तरीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

वैश्विक रोजगार के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों से MoU

झारखंड के युवाओं को केवल प्रशिक्षण ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर प्लेसमेंट दिलाने के लिए विभाग ने कई प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए हैं। इन साझेदारियों से राज्य के प्रशिक्षित युवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी के द्वार खुलेंगे।

बेहतर प्रबंधन के लिए राँची की टीम सम्मानित

समारोह के दौरान नवाचार और बेहतर प्रबंधन के लिए राँची के उप-श्रमायुक्त-सह-जिला कौशल पदाधिकारी और उनकी पूरी टीम को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मंत्री ने JSDMS को युवाओं का 'सतत सारथी' बताते हुए कौशल विकास के क्षेत्र में झारखंड के स्वर्णिम भविष्य की नींव रखी।

स्कूल न जाने वाले बच्चों का कराया गया नामांकन
लहरपुर, सीतापुर जिला अधिकारी राजा गणपति आर के निर्देश पर ,मंगता परिवार के स्कूल न जाने वाले बच्चों का शिक्षा के अधिकार कानून के तहत निकट के विद्यालय में नामांकन कर के उन्हें ड्रेस और पुस्तकें वितरित की गई। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति और जिला समन्वयक निर्माण विकास कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनवर अली ने किया। शुक्रवार को नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय के निकट कई वर्षों से झुग्गी झोपड़ी में रह रहे मंगता परिवार के अधिकतर बच्चे प्राथमिक शिक्षा से वंचित थे जिला अधिकारी राजा गणपति आर के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह और खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति ने झुग्गियों में रहने वाले लोगों से संपर्क कर उन्हें प्रेरित करके 64 बच्चों को निकट के विद्यालय में नामांकन कराया और बच्चों को निशुल्क ड्रेस एवं पुस्तकें वितरित कीं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को प्रति दिन विद्यालय भेजने की अपील की, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रनाथ प्रजापति ने सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि नामांकित छात्रों को सभी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मंगता बस्ती का भ्रमण भी किया। इस मौके पर शिक्षक ,सुरेश कुमार, प्रदीप कुमार अनवर अली,मो रफीक,पवन मित्तल, कृष्णकांत सिंह, लेखाकार पंकज वर्मा,प्रियंक कुमार,विजय कुमार, राकेश कुमार, विनीत कुमार और अभिभावक आदि मौजूद थे।
जहानाबाद पुलिस-जनता संवाद से भरोसा मजबूत करने की पहल, एसपी ने की समीक्षा बैठक
जहानाबाद: बिहार सरकार की पहल के तहत वरीय प्रशासनिक अधिकारियों को आम जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनने और समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक (एसपी) अपराजित लोहान की अध्यक्षता में पुलिस-जनता जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। एसपी ने सीधे लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान कई लोगों ने अपनी शिकायतों से संबंधित आवेदन भी सौंपे। एसपी ने कुछ फरियादियों से अलग से बात कर मामलों की विस्तृत जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनसंवाद के दौरान बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या, भूमि विवाद के मामलों का त्वरित निष्पादन, पुलिस गश्त बढ़ाने तथा प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग प्रमुख रूप से उठी। जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की स्थानीय समस्याओं से एसपी को अवगत कराया।
कार्यक्रम के उपरांत एसपी अपराजित लोहान ने थाना स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन और अनुसंधान में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि जनता का विश्वास जीतना भी है। एसपी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के निर्देशानुसार हर थाना क्षेत्र में नियमित रूप से जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोगों की समस्याओं को मौके पर ही सुनकर उनका समाधान किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी जनता के बीच जाकर संवाद बढ़ाना चाहिए, जिससे प्रशासन और आम लोगों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित हो सके।
इस पहल को स्थानीय लोगों ने सकारात्मक कदम बताते हुए उम्मीद जताई कि इससे पुलिस और जनता के बीच भरोसा और सहयोग दोनों मजबूत होंगे।