संत कबीर नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त को 01 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा के साथ किया गया गिरफ्तार

रमेश दूबे

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान मु0अ0सं0 0773/2025 धारा 8/20 धारा एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त 1. रत्नेश राय पुत्र दिलीप राय निवासी बालू शासन थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को दिनाँक 24.08.2025 को सरदार ढाबा के आगे शौचालय के पास से कुल 01 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा के साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया तथा अवैध गाँजा की बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

01. रत्नेश राय पुत्र दिलीप राय निवासी बालू शासन थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

पंजीकृत अभियोग– मु0अ0सं0 1100/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

बरामदगी- कुल 01 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल-* उ0नि0 श्री अनिल कुमार यादव, उ0नि0 श्री अशोक कुमार दूबे, हे0का0 गनेश प्रसाद, का0 अरविन्द तिवारी, का0 बहादुर सिंह ।

कन्नौज में धान खरीद केंद्र का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, मंडी निरीक्षक व मंडी सचिव के न मिलने पर जताई नाराजगी

पंकज कुमार श्रीवास्यव,कन्नौज। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने मंडी समिति तिर्वा स्थित धान खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खरीद प्रक्रिया, किसान सुविधा एवं उपस्थित अधिकारियों की कार्यप्रणाली का विस्तृत मूल्यांकन किया गया।

मंडी समिति तिर्वा में विपणन शाखा द्वारा 2 धान खरीद केंद्र एवं 1 बाजरा/मक्का खरीद केंद्र, कुल 3 क्रय केन्द्र संचालित हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्य केंद्र प्रभारी राजेश कुमार पाए गए तथा मंडी निरीक्षक पुष्पलता व मंडी सचिव रघुराज प्रताप सिंह अनुपस्थित मिले, जिस पर जिलाधिकारी ने गंभीर नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि खरीद केंद्रों पर पारदर्शिता, समयबद्धता और किसानों को सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाए, साथ ही अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान किसान माधव प्रसाद ने शिकायत दर्ज कराई कि वे धान लेकर केंद्र पर पिछले तीन दिनों से प्रतीक्षा कर रहे हैं, किंतु अभी तक तौल नहीं हो सकी है। साथ ही केंद्र पर विधुत आपूर्ति में बाधा की भी सूचना दी गई।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी तिर्वा को निर्देश दिए कि जो पंजीकरण लंबित हैं उन्हें आज ही सत्यापन किया जाए, किसी भी किसान का पंजीकरण लंबित न रहे, तौल में हो रही देरी को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए, किसानों को कतार में अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े।अब तक मंडी समिति तिर्वा में मक्का : 206 कुंतल, धान : 693 कुंतल, बाजरा : 177 कुंतल की व्यवस्था अनुसार खरीद की जा चुकी है, जिसका भुगतान भी किसानों को शतप्रतिशत किया जा चुका है।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि व्यापारियों द्वारा लाया गया धान किसी भी स्थिति में न खरीदा जाए। केवल वास्तविक पंजीकृत किसानों का धान, मक्का एवं बाजरा ही स्वीकार किया जाए।

रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने रोटरी मदुरै नॉर्थ वेस्ट के साथ किया विशाल वृक्षारोपण


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने रोटरी क्लब ऑफ मदुरै नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट 3000 के साथ मिलकर आर्मी क्षेत्र स्थित गोल्फ कोर्स में भव्य मेगा वृक्षारोपण एवं फ्लैग एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन किया।दोनो क्लबो के सदस्यों ने दो दिवसीय फेलोशिप कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा सौहार्द और आपसी सहयोग की मिसाल पेश की।मदुरै दल द्वारा लाए गए दक्षिण भारतीय व्यंजनों और प्रयागराज की प्रसिद्ध दही-जलेबी समोसा व दमआलू ने सभी रोटेरियनो को अविस्मरणीय आतिथ्य का अनुभव कराया और सांस्कृतिक स्वरूप को और भी समृद्ध किया।

क्लब अध्यक्ष डॉ.प्रतीक पाण्डेय ने बताया कि यह पेड़ है तो हम है थीम पर आधारित यह पिछले तीन महीनों में क्लब का दूसरा मेगा वृक्षारोपण अभियान है।उन्होंने कहा रोटरी मदुरै नॉर्थ वेस्ट के 40 सदस्यो का प्रयागराज आगमन और उनके द्वारा वृक्षारोपण में सहभागिता दोनों जिलो के रिश्तो को मजबूत करने का एक सुन्दर अवसर है।क्लब के मीडिया इंचार्ज मनीष गर्ग ने बताया कि आर्मी गोल्फ कोर्स क्षेत्र में 100 से अधिक पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा दक्षिण भारत के 280 क्लबो और 8000 से अधिक सदस्यो से जुड़े रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3000 के रोटेरियनो का प्रयागराज आना हमारे शहर के लिए गर्व की बात है।

पर्यावरण संरक्षण के ऐसे अभियान आने वाली पीढ़ियो के लिए प्रेरणा का कार्य करेंगे।मनीष गर्ग ने आगे कहा वृक्षारोपण केवल पर्यावरणीय जिम्मेदारी नही बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ऐसे अभियानो को लगातार आगे बढ़ाता रहेगा।कार्यक्रम में डी जी एन रोटेरियन पूनम गुलाटी की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के सदस्यो ने मदुरै से आए सभी रोटेरियनो और मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया जिसके प्रत्युत्तर में मदुरै टीम ने भी प्लैटिनम सदस्यो को सम्मानित किया।क्लब के चार्टर अध्यक्ष ऋतेश सिंह ने दो दिवसीय मेगा कार्यक्रम को सफल बताया और कहा रोटरी की असली पहचान सेवा और मानवता है।

मदुरै और प्रयागराज के रोटेरियनों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया यह वृक्षारोपण अभियान हमारे सामूहिक संकल्प और मजबूत बन्धन का प्रतीक है।हम आगे भी ऐसे प्रभावी कार्यक्रमो को साथ मिलकर आगे बढ़ाते रहेगे।कार्यक्रम में प्रयागराज से प्रमुख रूप से उपस्थित रोटेरियन थे रोटेरियन पियूष रंजन अग्रवाल रितेश सिंह मनीष गर्ग अजय शर्मा प्रमेय मित्तल अरिन्दम घोष मनोज अग्रवाल विकल्प अग्रवाल जय कुमार सुमित अग्रवाल आदि।

मदन भैया की बेटी की शादी में उमड़ा जनसैलाब, बड़ी संख्या में पहुंचे वीआईपी यो ने दिया आशीर्वाद

-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं पहुंच पाए, पत्र भेज कर आशीर्वाद दिया

मुजफ्फरनगर।जानसठ ।खतौली विधानसभा से रालोद विधायक मदन भैया कि बिटिया की शादी में उमड़ा जनसैलाब, वर वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे बड़ी संख्या में वीआईपी । शादी समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शामिल होने का प्रोग्राम था, एन वक्त पर प्रोग्राम स्थगित हुआ।

मुख्यमंत्री ने वर वधु को पत्र भेज कर आशीर्वाद प्रेषित किया। शाही शादी समारोह के आयोजन में सभी राजनैतिक दलों के दिग्गज नेता पहुंचे। शाही शादी में 70 से अधिक विधायकगण एवं दर्जनों मंत्रियों ने पहुंचकर दिया आशीर्वाद। सभी दलों के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्रियों एवं बड़ी संख्या में जिलाध्यक्षों, ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्षों ने पहुंचकर आशीर्वाद दिया। उधर, रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी जी ने वर वधु को आशीर्वाद दिया और घंटों तक शाही शादी में शामिल रहे।

ब्रह्म प्रकाश शर्मा,जानसठ।मुजफ्फरनगर।मदन भैया ने दहेज रहित की बिटिया की शादी, कन्यादान केवल 101 रुपया ही सभी से लिया।

-भात में भी 101 रुपया ही लिया, और बारात की विदा एवं सभी रश्मों में भी केवल 101 रुपया ही दिया गया।

जानसठ संवाददाता।अभी पिछले दिनों ऐतिहासिक गांव शोरम में भी सामाजिक कुरीतियां दूर करने एवं फिजूल खर्ची पर रोक लगाने को लेकर सभी समाज के खाप चौधरियों की कई दिनों तक पंचायत चली और बड़ी-बड़ी शादी समारोह में कन्यादान देने वालों की होड़ एवं दहेज के प्रति बहुत बड़े-बड़े दावे किए गए। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की अगुवाई में पंचायत संपन्न हुई थी

। शोरम पंचायत कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए। परंतु प्राय देखने में आया है कि सब लोग केवल घोषणाएं करने एवं भाषणों तक ही सीमित रह जाते हैं। परंतु खतौली विधायक मदन भैया ने अपनी बेटी की शादी में एक अनूठी पहल पेश करते हुए कन्यादान के रूप में केवल 101 रुपया ही लिया। और भात में भी रुपया लिया। और पक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे स्वर्गीय गजराज बहादुर नागर के पोते से विधायक मदन भैया की बिटिया की शादी संपन्न हुई।

वर पक्ष में भी दहेज रहित शादी करने की पेशकश की थी। विदाई सहित सभी रश्मों में केवल 101 रुपया ही दिया गया। जिसकी चारों ओर सराहना हो रही है।

काफी संख्या में वीआईपी एवं अन्य लोग अधिक से अधिक धनराशि उपहार स्वरूप देना चाह रहे थे, परंतु जो लोग कन्यादान की व्यवस्था देख रहे थे। उन्हें विधायक मदन भैया ने सख्त हिदायत दे रखी थी कि कन्यादान केवल 101 रुपए ही लेना है। जिसके चलते जो भी पहुंच रहा था।

कन्यादान में लिफाफे दे रहे थे, उन सभी से कन्यादान लिखने वाले लोगों ने हाथ जोड़कर विनती करते हुए केवल 101 रुपया ही लिया है। उक्त फैसले को मदन भैया ने अपनी बेटी की शादी में अमली जामा पहनाने का काम किया। जिसकी वेस्टर्न यूपी के हर गली मोहल्ले कस्बे में सराहना की जा रही है। लोग शाही शादी के इंतजाम को लेकर भी चर्चा करते नजर आए।

विधायक मदन भैया आमजन से लेकर बड़े-बड़े मंत्रियों व विधायकों का बड़ी गर्म जोशी के साथ स्वागत करने में लग रहे। लोगों ने उनके स्वागत करने के अंदाज को भी बहुत अच्छा बताया है।

ये वीआईपी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी, सांसद चंदन चौहान, सांसद राजकुमार सांगवान, एम एल सी नो बाहर, विधायक राजपाल बालियान, विधायक मिथलेश पाल, विधायक अशरफ अली सहित रालोद के सभी विधायक, एमएलसी जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक पूर्व मंत्री रालोद का पूरा कुनबा मौजूद रहा।

कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, मंत्री केपी सिंह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल सहित अन्य कई मंत्रीगण, सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद हरेंद्र मलिक, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी सहित समाजवादी पार्टी के कई विधायकों पूर्व मंत्रियों जिला अध्यक्षों में पहुंचकर आशीर्वाद दिया। पूर्व मंत्री एमएलसी वीरेंद्र सिंह गुर्जर, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, सांसद साक्षी महाराज, सांसद सुरेंदर नागर, गौतम बुद्ध नगर से सांसद महेश चंद शर्मा, विधायक तेजपाल नागर, मर्गागा सिंह, अब्दुल राव वारिस, विधायक गुलाम अली, विधायक अतुल प्रधान, सहित प्रदेश के करीब 70 विधायकों एवं पूर्व विधायकों पूर्व मंत्रियों ब्लॉक प्रमुख एवं पूर्व ब्लाक प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों, नगर पंचायत के अध्यक्षों ग्राम प्रधानों एवं सामाजिक संगठनों के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर वर वधू का आशीर्वाद दिया।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित बड़ी संख्या में अन्य यूनियनों एवं किसान संगठनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

विधि विधान से पूजा अर्चना कर समर संग्राम फिल्म की शूटिंग प्रारंभ
लहरपुर सीतापुर नगर के एक निजी लान मे मंगलवार को अवध गंगा फिल्म के बैनर तले समर संग्राम फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया। फिल्म के निर्माता व अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने बताया कि, समर संग्राम एक भोजपुरी फिल्म है जिसकी शूटिंग क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर की जाएगी उन्होंने बताया कि फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी प्रमुख स्थान दिया जाएगा, उन्होंने बताया कि उनके द्वारा इससे पहले, मोहे रंग दे प्यार के रंग संजना, इश्क नचाए बीच बाजार, जियब तोहरे खातिर, व एसीपी संग्राम फिल्म का निर्माण किया जा चुका है, उन्होंने बताया कि समर संग्राम एक पारिवारिक फिल्म है जिसमें एक्शन रोमांस और कॉमेडी को प्रमुख रूप से दिखाया जाएगा फिल्म की अभिनेत्री मधु सिंह राजपूत, प्रियंका मैराज, नीतू सिंह है व फिल्म डायरेक्टर सचिन यादव, म्यूजिक डायरेक्टर साजन मिश्रा व फिल्म मे विलेन के रोल मे रजनीश पाठक है, समर संग्राम की शूटिंग प्रारंभ होने से पहले पंडित अखिलेश शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना की जिसमें फिल्म मे प्रतिभाग करने वालो के साथ साथ भारी संख्या मे स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया।
जानसठ खतौली तिराहे पर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, दोपहिया वाहन चालकों में मचा हड़कंप

ब्रह्म प्रकाश शर्मा,मुजफ्फरनगर।जानसठ। यातायात नियमों के अनुपालन और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जानसठ पुलिस ने मंगलवार को खतौली तिराहे पर एक व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान इतना सघन था कि नियमों का उल्लंघन कर रहे दुपहिया वाहन चालकों में अचानक हड़कंप मच गया, और कई चालक पुलिस को देखकर रास्ते से भागने का प्रयास करते दिखे।

मंगलवार को यह विशेष चेकिंग अभियान थाना जानसठ के सीनियर सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में चलाया गया। पुलिस बल ने तिराहे पर आने-जाने वाले प्रत्येक दोपहिया वाहन को रोककर उनके कागजात, हेलमेट और अन्य सुरक्षा मानकों की गहनता से जाँच की। चेकिंग के दौरान, कई ऐसे दोपहिया वाहन चालक सामने आए जो हेलमेट नहीं पहने थे, उनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, या वाहनों के पंजीकरण और प्रदूषण के कागजात अधूरे थे।

एसएसआई रामवीर सिंह और उनकी पुलिस टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे तमाम वाहन चालकों के मौके पर ही चालान काटे। यह कार्रवाई उन लोगों के लिए एक कड़ा संदेश थी जो सड़क सुरक्षा को नजरअंदाज करते हैं। जैसे ही पुलिस ने चेकिंग शुरू की, तिराहे पर मौजूद दोपहिया वाहन चालकों में भगदड़ मच गई। बहुत से चालक पुलिस को देखकर गलत दिशा में भागने या अपने वाहनों को तुरंत मोड़कर वापस जाने का प्रयास करने लगे। हालांकि, पुलिस टीम की मुस्तैदी के चलते ऐसे प्रयासों को नाकाम कर दिया गया।

एसएसआई रामवीर सिंह ने बताया कि यह चेकिंग अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाया जा रहा है और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से चलाया जाता है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे हमेशा हेलमेट पहनें और अपने साथ वैध कागजात रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उप जिलाधिकारी की सख्ती: फॉर्म कलेक्शन और डेटा फीडिंग में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित करने पर जोर

ब्रह्म प्रकाश शर्मा,मुजफ्फरनगर।जानसठ l तहसील क्षेत्र में चल रहे एक महत्वपूर्ण मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत, फॉर्मों के संग्रहण और उन्हें कंप्यूटर में फीड (डेटा फीडिंग) करने के संवेदनशील कार्य में शत-प्रतिशत पारदर्शिता, सटीकता और तीव्र गति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, उप जिलाधिकारी राजकुमार भारती ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

एस.डी.एम. भारती ने मंगलवार को गांव कव्वाल स्थित एक विद्यालय में बनाए गए फॉर्म कलेक्शन और फीडिंग सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संग्रह किए गए फॉर्मों के रिकॉर्ड, उनकी छंटनी की प्रक्रिया और कंप्यूटर में डेटा दर्ज करने की प्रगति का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, एस.डी.एम. भारती ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि डेटा फीडिंग का कार्य युद्धस्तर पर पूरा किया जाए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि

दैनिक प्रगति रिपोर्ट तत्काल तैयार कर उन्हें भेजी जाए। डेटा फीडिंग में मानवीय त्रुटियों को न्यूनतम करने के लिए क्रॉस-चेकिंग की व्यवस्था की जाए।

किसी भी फॉर्म को जानबूझकर या लापरवाही से लंबित न रखा जाए।पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिससे कार्य की निष्पक्षता पर कोई सवाल न उठे। उप जिलाधिकारी राजकुमार भारती ने इस कार्य की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा, "यह केवल एक विभागीय प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करने का माध्यम है कि हर पात्र नागरिक अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग कर सके।" उन्होंने जोर देकर कहा, कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस मतदाता पंजीकरण के लाभ से वंचित न रहे। एस.डी.एम. ने चेतावनी दी कि यदि फॉर्मों के कलेक्शन या डेटा फीडिंग में किसी कर्मचारी या अधिकारी की ओर से जानबूझकर देरी या अनियमितता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ तत्काल कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

उनके इस निरीक्षण और सख्त निर्देशों से फॉर्म कलेक्शन और डेटा फीडिंग के कार्य में गति आने की संभावना है, जिससे मतदाता सूची को और अधिक त्रुटिहीन तथा अद्यतन बनाया जा सकेगा।

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 के शत-प्रतिशत ईएफ डिजिटाईजेशन करने वाले 3 बीएलओ को डीएम ने किया सम्मानित

लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ भ्रान्तियों को दूर कर जन जन तक पहुंचाए एसआईआर की सही जानकारी: डीएम

अपील-एसआईआर के तहत जल्द भरें गणना फार्म, अंतिम तिथि 4 दिसम्बर

फर्रूखाबाद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 कार्यक्रम के अंतर्गत समयावधि से पूर्व ईएफ डिजिटाईजेशन का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले 3 बीएलओ को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कलैक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और अन्य कार्मिकों को भी इसी उत्साह के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता कर अपील कीहै कि प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से जन-जन तक एसआईआर के बारे में सही जानकारी पहुंचायें और भ्रान्तियों को दूर करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

जनपद में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 कार्यक्रम के अंतर्गत ईएफ डिजिटाईजेशन का कार्य चल रहा है, जिसमें 192 कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या- 140 नसरुल्लापुर निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ रंजीत कुमार, विधान सभा क्षेत्र 195 भोजपुर के भाग संख्या-267 दान मंडी निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ ममता दीक्षित व 195 विधान सभा भोजपुर के भाग संख्या 214 के बी0एल0ओ0 मधूप कुमार शाक्य ने ईएफ डिजीटाईजेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया है, जिस पर जिलाधिकारी ने आज तीन बीएलओ को सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य हो रहा है, मीडिया के माध्यम से जनता को यह संदेश पहुंचाना है कि एसआईआर के प्रथम चरण की अंतिम तिथि 4 दिसम्बर है, बीएलओ के द्वारा सभी के घरों में गणना फार्म पहुंचाये जा रहे हैं, सभी लोग जल्द से जल्द अपना अपना फार्म भरकर बीएलओ के पास जमा करा दें, यदि फार्म भरने में कोई कठिनाई आ रही है तो इसके लिए पंचायत स्तर के कर्मचारी जैसे पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, लेखपाल, बीएलओ आदि की सहायता ले सकते हैं, ये कर्मचारी आपका फार्म स्वयं भरकर आपसे वैरिफाई कराने के उपरान्त हस्ताक्षर करायेंगें और जमा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रांति पर विश्वास न करें, किसी भी वैद्य मतदाता का नाम नहीं कटेगा।जिलाधिकारी ने एसआईआर के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराया गया गणना फार्म ऑफलाइन के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी भरा जा सकता है। निर्वाचक https://voters.eci.gov.in/ पर विगत विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली मे अपना और संबंधित रिश्तेदारों का नाम देख सकते हैं और गणना प्रपत्र से विवरण उपलब्ध करा सकते हैं। सहायता के लिए, निर्वाचक संबंधित बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उन निर्वाचकों को नोटिस जारी करेगा जिनका गणना-प्रपत्र में दिया गया विगत विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली का विवरण या तो उपलब्ध नहीं है या डेटाबेस से मेल नहीं खाता है।

नोटिस प्राप्त होने पर निर्वाचक को निम्नलिखित श्रेणियों के आधार पर अभिलेख उपलब्ध कराने होंगे l किसी भी केंद्र सरकार/राज्य सरकार/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के नियमित कर्मचारी/पेंशनभोगी को जारी किया गया कोई भी पहचान पर/पैंशन भुगतान आदेश,01.07.1987 से पहले सरकार स्थानीय प्राधिकरणों/बैंकों/डाकघर/एलआईसी/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा भारत में जारी किया गया कोई भी पहचान पत्र/प्रमाणपत्र/अभिलेख,सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट,मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालयों द्वारा जारी मैट्रिकुलेशन शैक्षणिक प्रमाण पत्र

सक्षम राज्य प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र

वन अधिकार प्रमाण पत्र सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी ओबीसी/एससी/एसटी या कोई भी जाति प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (जहाँ भी हो), राज्य स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा तैयार किया गया परिवार रजिस्टर। सरकार द्वारा जारी कोई भी भूमि/मकान आवंटन प्रमाण पत्र, आधार के लिए, आयोग के पत्र संख्या 23/2025-ईआरएस/खंड ॥ दिनांक 09.09.2025 (अनुलग्नक ॥ द्वारा जारी निर्देश लागू होने। बिहार एसआईआर की मतदाता सूची का अंश. 01.07.2025 की संदर्भ तिथि के अनुसार,यदि भारत के बाहर जन्म हुआ है (विदेश में भारतीय मिशन द्वारा जारी जन्म पंजीकरण का प्रमाण संलग्न करें) यदि पंजीकरण/नागरिकीकरण द्वारा भारतीय नागरिकता प्राप्त की है (नागरिकता पंजीकरण प्रमाणपत्र संलग्न करें) l जिलाधिकारी ने पत्रकारों से अपील की है कि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मीडिया है, इसलिए एसआईआर को लेकर जनता में यदि कोई भ्रान्तियां फैली हों तो उन्हें दूर करें, सही जानकारी उन तक पहुंचाए और इस अभियान में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिलाधिलारी सदर,अपर उप जिलाधिलारी सदर व कर्मचारी व पत्रकार उपस्थित रहे।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अमृतपुर के नये कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का विधायक किया शुभारंभ

फर्रुखाबाद l अमृतपुर में नये कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का शुभरम्भ विधायक अमृतपुर सुशील कुमार शाक्य द्वारा किया गया। जिसमें सेक्टर, जॉय में 25 व जॉब रोल में 25 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके अतंर्गत 18 वर्ष से 35 वर्ष के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण कराकर रोजगार से जोडा जायेगा। व्यवस्था में प्रमुख रूप से नोडल प्रधानाचार्य राजवीर सिंह, आशीष कुमार (जिला कौशल प्रबन्धक), रविन्द्र नाथ वर्मा कार्यदेशक, एंव रागस्त स्टॉफ रा०औ०प्र० संस्थान, अमृतपर उपस्थित रहे।

मां विंध्यवासिनी मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, प्रशासनिक अमला एवं एजेंसियां हुई सक्रिय

मीरजापुर। विख्यात देवी धाम मां विंध्यवासिनी मंदिर विंध्याचल को को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके बाद देर रात में प्रशासनिक अमला एवं एजेंसियां सक्रिय हो उठी। बताया जा रहा है कि डायल 112 पर मिली धमकी के बाद पुलिस ने मोबाइल फोन टेस कर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी रखी हुई है।

हालांकि मां विंध्यवासिनी मंदिर, काली खोह मंदिर व मां अष्टभुजा देवी मंदिर में गहन जांच पड़ताल करने के उपरांत सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली। जांच पड़ताल के दौरान सीओ सिटी, विंध्याचल थाना प्रभारी,कटरा थाना प्रभारी एवं मंदिर सुरक्षा प्रभारी एवं धाम सुरक्षा प्रभारी सहित कई अन्य सुरक्षा एजेंसियों मौके पर मौजूद रहे।

क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया है कि 24 नवंबर 2025 की रात में डॉयल 112 पर एक सूचना प्राप्त हुई कि विन्ध्याचल मंदिर पर आतंकवादी हमला हो सकता है। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना विन्ध्याचल, एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि कॉलर प्रयागराज का रहने वाला है। प्रयागराज स्थानीय थाने से सम्पर्क करके जानकारी करायी गयी तो ज्ञात हुआ कि कॉलर अपने माता जी के साथ प्रयागराज में निवास करता है तथा मानसिक रूप से विक्षिप्त है। जिसका इलाज पीछले 20 सालों से इलाज चल रहा है, सम्भंवतः घबराहट में उसके द्वारा डॉयल 112 पर ये सूचना दी गयी थी।

दूसरी ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा के निर्देशन में सूरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विन्ध्याचल, अष्टभुजा व कालीखो मंदिर परिसर व उनके मुख्य द्वारों पर एसचेंक टीम, बीडीडीएस, डॉग स्कॉड व मीरजापुर पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

संत कबीर नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त को 01 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा के साथ किया गया गिरफ्तार

रमेश दूबे

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान मु0अ0सं0 0773/2025 धारा 8/20 धारा एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त 1. रत्नेश राय पुत्र दिलीप राय निवासी बालू शासन थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को दिनाँक 24.08.2025 को सरदार ढाबा के आगे शौचालय के पास से कुल 01 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा के साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया तथा अवैध गाँजा की बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

01. रत्नेश राय पुत्र दिलीप राय निवासी बालू शासन थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

पंजीकृत अभियोग– मु0अ0सं0 1100/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

बरामदगी- कुल 01 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल-* उ0नि0 श्री अनिल कुमार यादव, उ0नि0 श्री अशोक कुमार दूबे, हे0का0 गनेश प्रसाद, का0 अरविन्द तिवारी, का0 बहादुर सिंह ।

कन्नौज में धान खरीद केंद्र का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, मंडी निरीक्षक व मंडी सचिव के न मिलने पर जताई नाराजगी

पंकज कुमार श्रीवास्यव,कन्नौज। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने मंडी समिति तिर्वा स्थित धान खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खरीद प्रक्रिया, किसान सुविधा एवं उपस्थित अधिकारियों की कार्यप्रणाली का विस्तृत मूल्यांकन किया गया।

मंडी समिति तिर्वा में विपणन शाखा द्वारा 2 धान खरीद केंद्र एवं 1 बाजरा/मक्का खरीद केंद्र, कुल 3 क्रय केन्द्र संचालित हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्य केंद्र प्रभारी राजेश कुमार पाए गए तथा मंडी निरीक्षक पुष्पलता व मंडी सचिव रघुराज प्रताप सिंह अनुपस्थित मिले, जिस पर जिलाधिकारी ने गंभीर नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि खरीद केंद्रों पर पारदर्शिता, समयबद्धता और किसानों को सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाए, साथ ही अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान किसान माधव प्रसाद ने शिकायत दर्ज कराई कि वे धान लेकर केंद्र पर पिछले तीन दिनों से प्रतीक्षा कर रहे हैं, किंतु अभी तक तौल नहीं हो सकी है। साथ ही केंद्र पर विधुत आपूर्ति में बाधा की भी सूचना दी गई।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी तिर्वा को निर्देश दिए कि जो पंजीकरण लंबित हैं उन्हें आज ही सत्यापन किया जाए, किसी भी किसान का पंजीकरण लंबित न रहे, तौल में हो रही देरी को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए, किसानों को कतार में अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े।अब तक मंडी समिति तिर्वा में मक्का : 206 कुंतल, धान : 693 कुंतल, बाजरा : 177 कुंतल की व्यवस्था अनुसार खरीद की जा चुकी है, जिसका भुगतान भी किसानों को शतप्रतिशत किया जा चुका है।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि व्यापारियों द्वारा लाया गया धान किसी भी स्थिति में न खरीदा जाए। केवल वास्तविक पंजीकृत किसानों का धान, मक्का एवं बाजरा ही स्वीकार किया जाए।

रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने रोटरी मदुरै नॉर्थ वेस्ट के साथ किया विशाल वृक्षारोपण


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने रोटरी क्लब ऑफ मदुरै नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट 3000 के साथ मिलकर आर्मी क्षेत्र स्थित गोल्फ कोर्स में भव्य मेगा वृक्षारोपण एवं फ्लैग एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन किया।दोनो क्लबो के सदस्यों ने दो दिवसीय फेलोशिप कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा सौहार्द और आपसी सहयोग की मिसाल पेश की।मदुरै दल द्वारा लाए गए दक्षिण भारतीय व्यंजनों और प्रयागराज की प्रसिद्ध दही-जलेबी समोसा व दमआलू ने सभी रोटेरियनो को अविस्मरणीय आतिथ्य का अनुभव कराया और सांस्कृतिक स्वरूप को और भी समृद्ध किया।

क्लब अध्यक्ष डॉ.प्रतीक पाण्डेय ने बताया कि यह पेड़ है तो हम है थीम पर आधारित यह पिछले तीन महीनों में क्लब का दूसरा मेगा वृक्षारोपण अभियान है।उन्होंने कहा रोटरी मदुरै नॉर्थ वेस्ट के 40 सदस्यो का प्रयागराज आगमन और उनके द्वारा वृक्षारोपण में सहभागिता दोनों जिलो के रिश्तो को मजबूत करने का एक सुन्दर अवसर है।क्लब के मीडिया इंचार्ज मनीष गर्ग ने बताया कि आर्मी गोल्फ कोर्स क्षेत्र में 100 से अधिक पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा दक्षिण भारत के 280 क्लबो और 8000 से अधिक सदस्यो से जुड़े रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3000 के रोटेरियनो का प्रयागराज आना हमारे शहर के लिए गर्व की बात है।

पर्यावरण संरक्षण के ऐसे अभियान आने वाली पीढ़ियो के लिए प्रेरणा का कार्य करेंगे।मनीष गर्ग ने आगे कहा वृक्षारोपण केवल पर्यावरणीय जिम्मेदारी नही बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ऐसे अभियानो को लगातार आगे बढ़ाता रहेगा।कार्यक्रम में डी जी एन रोटेरियन पूनम गुलाटी की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के सदस्यो ने मदुरै से आए सभी रोटेरियनो और मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया जिसके प्रत्युत्तर में मदुरै टीम ने भी प्लैटिनम सदस्यो को सम्मानित किया।क्लब के चार्टर अध्यक्ष ऋतेश सिंह ने दो दिवसीय मेगा कार्यक्रम को सफल बताया और कहा रोटरी की असली पहचान सेवा और मानवता है।

मदुरै और प्रयागराज के रोटेरियनों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया यह वृक्षारोपण अभियान हमारे सामूहिक संकल्प और मजबूत बन्धन का प्रतीक है।हम आगे भी ऐसे प्रभावी कार्यक्रमो को साथ मिलकर आगे बढ़ाते रहेगे।कार्यक्रम में प्रयागराज से प्रमुख रूप से उपस्थित रोटेरियन थे रोटेरियन पियूष रंजन अग्रवाल रितेश सिंह मनीष गर्ग अजय शर्मा प्रमेय मित्तल अरिन्दम घोष मनोज अग्रवाल विकल्प अग्रवाल जय कुमार सुमित अग्रवाल आदि।

मदन भैया की बेटी की शादी में उमड़ा जनसैलाब, बड़ी संख्या में पहुंचे वीआईपी यो ने दिया आशीर्वाद

-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं पहुंच पाए, पत्र भेज कर आशीर्वाद दिया

मुजफ्फरनगर।जानसठ ।खतौली विधानसभा से रालोद विधायक मदन भैया कि बिटिया की शादी में उमड़ा जनसैलाब, वर वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे बड़ी संख्या में वीआईपी । शादी समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शामिल होने का प्रोग्राम था, एन वक्त पर प्रोग्राम स्थगित हुआ।

मुख्यमंत्री ने वर वधु को पत्र भेज कर आशीर्वाद प्रेषित किया। शाही शादी समारोह के आयोजन में सभी राजनैतिक दलों के दिग्गज नेता पहुंचे। शाही शादी में 70 से अधिक विधायकगण एवं दर्जनों मंत्रियों ने पहुंचकर दिया आशीर्वाद। सभी दलों के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्रियों एवं बड़ी संख्या में जिलाध्यक्षों, ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्षों ने पहुंचकर आशीर्वाद दिया। उधर, रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी जी ने वर वधु को आशीर्वाद दिया और घंटों तक शाही शादी में शामिल रहे।

ब्रह्म प्रकाश शर्मा,जानसठ।मुजफ्फरनगर।मदन भैया ने दहेज रहित की बिटिया की शादी, कन्यादान केवल 101 रुपया ही सभी से लिया।

-भात में भी 101 रुपया ही लिया, और बारात की विदा एवं सभी रश्मों में भी केवल 101 रुपया ही दिया गया।

जानसठ संवाददाता।अभी पिछले दिनों ऐतिहासिक गांव शोरम में भी सामाजिक कुरीतियां दूर करने एवं फिजूल खर्ची पर रोक लगाने को लेकर सभी समाज के खाप चौधरियों की कई दिनों तक पंचायत चली और बड़ी-बड़ी शादी समारोह में कन्यादान देने वालों की होड़ एवं दहेज के प्रति बहुत बड़े-बड़े दावे किए गए। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की अगुवाई में पंचायत संपन्न हुई थी

। शोरम पंचायत कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए। परंतु प्राय देखने में आया है कि सब लोग केवल घोषणाएं करने एवं भाषणों तक ही सीमित रह जाते हैं। परंतु खतौली विधायक मदन भैया ने अपनी बेटी की शादी में एक अनूठी पहल पेश करते हुए कन्यादान के रूप में केवल 101 रुपया ही लिया। और भात में भी रुपया लिया। और पक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे स्वर्गीय गजराज बहादुर नागर के पोते से विधायक मदन भैया की बिटिया की शादी संपन्न हुई।

वर पक्ष में भी दहेज रहित शादी करने की पेशकश की थी। विदाई सहित सभी रश्मों में केवल 101 रुपया ही दिया गया। जिसकी चारों ओर सराहना हो रही है।

काफी संख्या में वीआईपी एवं अन्य लोग अधिक से अधिक धनराशि उपहार स्वरूप देना चाह रहे थे, परंतु जो लोग कन्यादान की व्यवस्था देख रहे थे। उन्हें विधायक मदन भैया ने सख्त हिदायत दे रखी थी कि कन्यादान केवल 101 रुपए ही लेना है। जिसके चलते जो भी पहुंच रहा था।

कन्यादान में लिफाफे दे रहे थे, उन सभी से कन्यादान लिखने वाले लोगों ने हाथ जोड़कर विनती करते हुए केवल 101 रुपया ही लिया है। उक्त फैसले को मदन भैया ने अपनी बेटी की शादी में अमली जामा पहनाने का काम किया। जिसकी वेस्टर्न यूपी के हर गली मोहल्ले कस्बे में सराहना की जा रही है। लोग शाही शादी के इंतजाम को लेकर भी चर्चा करते नजर आए।

विधायक मदन भैया आमजन से लेकर बड़े-बड़े मंत्रियों व विधायकों का बड़ी गर्म जोशी के साथ स्वागत करने में लग रहे। लोगों ने उनके स्वागत करने के अंदाज को भी बहुत अच्छा बताया है।

ये वीआईपी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी, सांसद चंदन चौहान, सांसद राजकुमार सांगवान, एम एल सी नो बाहर, विधायक राजपाल बालियान, विधायक मिथलेश पाल, विधायक अशरफ अली सहित रालोद के सभी विधायक, एमएलसी जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक पूर्व मंत्री रालोद का पूरा कुनबा मौजूद रहा।

कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, मंत्री केपी सिंह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल सहित अन्य कई मंत्रीगण, सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद हरेंद्र मलिक, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी सहित समाजवादी पार्टी के कई विधायकों पूर्व मंत्रियों जिला अध्यक्षों में पहुंचकर आशीर्वाद दिया। पूर्व मंत्री एमएलसी वीरेंद्र सिंह गुर्जर, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, सांसद साक्षी महाराज, सांसद सुरेंदर नागर, गौतम बुद्ध नगर से सांसद महेश चंद शर्मा, विधायक तेजपाल नागर, मर्गागा सिंह, अब्दुल राव वारिस, विधायक गुलाम अली, विधायक अतुल प्रधान, सहित प्रदेश के करीब 70 विधायकों एवं पूर्व विधायकों पूर्व मंत्रियों ब्लॉक प्रमुख एवं पूर्व ब्लाक प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों, नगर पंचायत के अध्यक्षों ग्राम प्रधानों एवं सामाजिक संगठनों के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर वर वधू का आशीर्वाद दिया।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित बड़ी संख्या में अन्य यूनियनों एवं किसान संगठनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

विधि विधान से पूजा अर्चना कर समर संग्राम फिल्म की शूटिंग प्रारंभ
लहरपुर सीतापुर नगर के एक निजी लान मे मंगलवार को अवध गंगा फिल्म के बैनर तले समर संग्राम फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया। फिल्म के निर्माता व अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने बताया कि, समर संग्राम एक भोजपुरी फिल्म है जिसकी शूटिंग क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर की जाएगी उन्होंने बताया कि फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी प्रमुख स्थान दिया जाएगा, उन्होंने बताया कि उनके द्वारा इससे पहले, मोहे रंग दे प्यार के रंग संजना, इश्क नचाए बीच बाजार, जियब तोहरे खातिर, व एसीपी संग्राम फिल्म का निर्माण किया जा चुका है, उन्होंने बताया कि समर संग्राम एक पारिवारिक फिल्म है जिसमें एक्शन रोमांस और कॉमेडी को प्रमुख रूप से दिखाया जाएगा फिल्म की अभिनेत्री मधु सिंह राजपूत, प्रियंका मैराज, नीतू सिंह है व फिल्म डायरेक्टर सचिन यादव, म्यूजिक डायरेक्टर साजन मिश्रा व फिल्म मे विलेन के रोल मे रजनीश पाठक है, समर संग्राम की शूटिंग प्रारंभ होने से पहले पंडित अखिलेश शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना की जिसमें फिल्म मे प्रतिभाग करने वालो के साथ साथ भारी संख्या मे स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया।
जानसठ खतौली तिराहे पर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, दोपहिया वाहन चालकों में मचा हड़कंप

ब्रह्म प्रकाश शर्मा,मुजफ्फरनगर।जानसठ। यातायात नियमों के अनुपालन और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जानसठ पुलिस ने मंगलवार को खतौली तिराहे पर एक व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान इतना सघन था कि नियमों का उल्लंघन कर रहे दुपहिया वाहन चालकों में अचानक हड़कंप मच गया, और कई चालक पुलिस को देखकर रास्ते से भागने का प्रयास करते दिखे।

मंगलवार को यह विशेष चेकिंग अभियान थाना जानसठ के सीनियर सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में चलाया गया। पुलिस बल ने तिराहे पर आने-जाने वाले प्रत्येक दोपहिया वाहन को रोककर उनके कागजात, हेलमेट और अन्य सुरक्षा मानकों की गहनता से जाँच की। चेकिंग के दौरान, कई ऐसे दोपहिया वाहन चालक सामने आए जो हेलमेट नहीं पहने थे, उनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, या वाहनों के पंजीकरण और प्रदूषण के कागजात अधूरे थे।

एसएसआई रामवीर सिंह और उनकी पुलिस टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे तमाम वाहन चालकों के मौके पर ही चालान काटे। यह कार्रवाई उन लोगों के लिए एक कड़ा संदेश थी जो सड़क सुरक्षा को नजरअंदाज करते हैं। जैसे ही पुलिस ने चेकिंग शुरू की, तिराहे पर मौजूद दोपहिया वाहन चालकों में भगदड़ मच गई। बहुत से चालक पुलिस को देखकर गलत दिशा में भागने या अपने वाहनों को तुरंत मोड़कर वापस जाने का प्रयास करने लगे। हालांकि, पुलिस टीम की मुस्तैदी के चलते ऐसे प्रयासों को नाकाम कर दिया गया।

एसएसआई रामवीर सिंह ने बताया कि यह चेकिंग अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाया जा रहा है और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से चलाया जाता है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे हमेशा हेलमेट पहनें और अपने साथ वैध कागजात रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उप जिलाधिकारी की सख्ती: फॉर्म कलेक्शन और डेटा फीडिंग में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित करने पर जोर

ब्रह्म प्रकाश शर्मा,मुजफ्फरनगर।जानसठ l तहसील क्षेत्र में चल रहे एक महत्वपूर्ण मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत, फॉर्मों के संग्रहण और उन्हें कंप्यूटर में फीड (डेटा फीडिंग) करने के संवेदनशील कार्य में शत-प्रतिशत पारदर्शिता, सटीकता और तीव्र गति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, उप जिलाधिकारी राजकुमार भारती ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

एस.डी.एम. भारती ने मंगलवार को गांव कव्वाल स्थित एक विद्यालय में बनाए गए फॉर्म कलेक्शन और फीडिंग सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संग्रह किए गए फॉर्मों के रिकॉर्ड, उनकी छंटनी की प्रक्रिया और कंप्यूटर में डेटा दर्ज करने की प्रगति का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, एस.डी.एम. भारती ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि डेटा फीडिंग का कार्य युद्धस्तर पर पूरा किया जाए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि

दैनिक प्रगति रिपोर्ट तत्काल तैयार कर उन्हें भेजी जाए। डेटा फीडिंग में मानवीय त्रुटियों को न्यूनतम करने के लिए क्रॉस-चेकिंग की व्यवस्था की जाए।

किसी भी फॉर्म को जानबूझकर या लापरवाही से लंबित न रखा जाए।पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिससे कार्य की निष्पक्षता पर कोई सवाल न उठे। उप जिलाधिकारी राजकुमार भारती ने इस कार्य की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा, "यह केवल एक विभागीय प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करने का माध्यम है कि हर पात्र नागरिक अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग कर सके।" उन्होंने जोर देकर कहा, कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस मतदाता पंजीकरण के लाभ से वंचित न रहे। एस.डी.एम. ने चेतावनी दी कि यदि फॉर्मों के कलेक्शन या डेटा फीडिंग में किसी कर्मचारी या अधिकारी की ओर से जानबूझकर देरी या अनियमितता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ तत्काल कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

उनके इस निरीक्षण और सख्त निर्देशों से फॉर्म कलेक्शन और डेटा फीडिंग के कार्य में गति आने की संभावना है, जिससे मतदाता सूची को और अधिक त्रुटिहीन तथा अद्यतन बनाया जा सकेगा।

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 के शत-प्रतिशत ईएफ डिजिटाईजेशन करने वाले 3 बीएलओ को डीएम ने किया सम्मानित

लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ भ्रान्तियों को दूर कर जन जन तक पहुंचाए एसआईआर की सही जानकारी: डीएम

अपील-एसआईआर के तहत जल्द भरें गणना फार्म, अंतिम तिथि 4 दिसम्बर

फर्रूखाबाद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 कार्यक्रम के अंतर्गत समयावधि से पूर्व ईएफ डिजिटाईजेशन का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले 3 बीएलओ को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कलैक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और अन्य कार्मिकों को भी इसी उत्साह के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता कर अपील कीहै कि प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से जन-जन तक एसआईआर के बारे में सही जानकारी पहुंचायें और भ्रान्तियों को दूर करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

जनपद में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 कार्यक्रम के अंतर्गत ईएफ डिजिटाईजेशन का कार्य चल रहा है, जिसमें 192 कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या- 140 नसरुल्लापुर निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ रंजीत कुमार, विधान सभा क्षेत्र 195 भोजपुर के भाग संख्या-267 दान मंडी निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ ममता दीक्षित व 195 विधान सभा भोजपुर के भाग संख्या 214 के बी0एल0ओ0 मधूप कुमार शाक्य ने ईएफ डिजीटाईजेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया है, जिस पर जिलाधिकारी ने आज तीन बीएलओ को सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य हो रहा है, मीडिया के माध्यम से जनता को यह संदेश पहुंचाना है कि एसआईआर के प्रथम चरण की अंतिम तिथि 4 दिसम्बर है, बीएलओ के द्वारा सभी के घरों में गणना फार्म पहुंचाये जा रहे हैं, सभी लोग जल्द से जल्द अपना अपना फार्म भरकर बीएलओ के पास जमा करा दें, यदि फार्म भरने में कोई कठिनाई आ रही है तो इसके लिए पंचायत स्तर के कर्मचारी जैसे पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, लेखपाल, बीएलओ आदि की सहायता ले सकते हैं, ये कर्मचारी आपका फार्म स्वयं भरकर आपसे वैरिफाई कराने के उपरान्त हस्ताक्षर करायेंगें और जमा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रांति पर विश्वास न करें, किसी भी वैद्य मतदाता का नाम नहीं कटेगा।जिलाधिकारी ने एसआईआर के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराया गया गणना फार्म ऑफलाइन के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी भरा जा सकता है। निर्वाचक https://voters.eci.gov.in/ पर विगत विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली मे अपना और संबंधित रिश्तेदारों का नाम देख सकते हैं और गणना प्रपत्र से विवरण उपलब्ध करा सकते हैं। सहायता के लिए, निर्वाचक संबंधित बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उन निर्वाचकों को नोटिस जारी करेगा जिनका गणना-प्रपत्र में दिया गया विगत विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली का विवरण या तो उपलब्ध नहीं है या डेटाबेस से मेल नहीं खाता है।

नोटिस प्राप्त होने पर निर्वाचक को निम्नलिखित श्रेणियों के आधार पर अभिलेख उपलब्ध कराने होंगे l किसी भी केंद्र सरकार/राज्य सरकार/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के नियमित कर्मचारी/पेंशनभोगी को जारी किया गया कोई भी पहचान पर/पैंशन भुगतान आदेश,01.07.1987 से पहले सरकार स्थानीय प्राधिकरणों/बैंकों/डाकघर/एलआईसी/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा भारत में जारी किया गया कोई भी पहचान पत्र/प्रमाणपत्र/अभिलेख,सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट,मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालयों द्वारा जारी मैट्रिकुलेशन शैक्षणिक प्रमाण पत्र

सक्षम राज्य प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र

वन अधिकार प्रमाण पत्र सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी ओबीसी/एससी/एसटी या कोई भी जाति प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (जहाँ भी हो), राज्य स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा तैयार किया गया परिवार रजिस्टर। सरकार द्वारा जारी कोई भी भूमि/मकान आवंटन प्रमाण पत्र, आधार के लिए, आयोग के पत्र संख्या 23/2025-ईआरएस/खंड ॥ दिनांक 09.09.2025 (अनुलग्नक ॥ द्वारा जारी निर्देश लागू होने। बिहार एसआईआर की मतदाता सूची का अंश. 01.07.2025 की संदर्भ तिथि के अनुसार,यदि भारत के बाहर जन्म हुआ है (विदेश में भारतीय मिशन द्वारा जारी जन्म पंजीकरण का प्रमाण संलग्न करें) यदि पंजीकरण/नागरिकीकरण द्वारा भारतीय नागरिकता प्राप्त की है (नागरिकता पंजीकरण प्रमाणपत्र संलग्न करें) l जिलाधिकारी ने पत्रकारों से अपील की है कि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मीडिया है, इसलिए एसआईआर को लेकर जनता में यदि कोई भ्रान्तियां फैली हों तो उन्हें दूर करें, सही जानकारी उन तक पहुंचाए और इस अभियान में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिलाधिलारी सदर,अपर उप जिलाधिलारी सदर व कर्मचारी व पत्रकार उपस्थित रहे।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अमृतपुर के नये कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का विधायक किया शुभारंभ

फर्रुखाबाद l अमृतपुर में नये कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का शुभरम्भ विधायक अमृतपुर सुशील कुमार शाक्य द्वारा किया गया। जिसमें सेक्टर, जॉय में 25 व जॉब रोल में 25 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके अतंर्गत 18 वर्ष से 35 वर्ष के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण कराकर रोजगार से जोडा जायेगा। व्यवस्था में प्रमुख रूप से नोडल प्रधानाचार्य राजवीर सिंह, आशीष कुमार (जिला कौशल प्रबन्धक), रविन्द्र नाथ वर्मा कार्यदेशक, एंव रागस्त स्टॉफ रा०औ०प्र० संस्थान, अमृतपर उपस्थित रहे।

मां विंध्यवासिनी मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, प्रशासनिक अमला एवं एजेंसियां हुई सक्रिय

मीरजापुर। विख्यात देवी धाम मां विंध्यवासिनी मंदिर विंध्याचल को को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके बाद देर रात में प्रशासनिक अमला एवं एजेंसियां सक्रिय हो उठी। बताया जा रहा है कि डायल 112 पर मिली धमकी के बाद पुलिस ने मोबाइल फोन टेस कर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी रखी हुई है।

हालांकि मां विंध्यवासिनी मंदिर, काली खोह मंदिर व मां अष्टभुजा देवी मंदिर में गहन जांच पड़ताल करने के उपरांत सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली। जांच पड़ताल के दौरान सीओ सिटी, विंध्याचल थाना प्रभारी,कटरा थाना प्रभारी एवं मंदिर सुरक्षा प्रभारी एवं धाम सुरक्षा प्रभारी सहित कई अन्य सुरक्षा एजेंसियों मौके पर मौजूद रहे।

क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया है कि 24 नवंबर 2025 की रात में डॉयल 112 पर एक सूचना प्राप्त हुई कि विन्ध्याचल मंदिर पर आतंकवादी हमला हो सकता है। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना विन्ध्याचल, एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि कॉलर प्रयागराज का रहने वाला है। प्रयागराज स्थानीय थाने से सम्पर्क करके जानकारी करायी गयी तो ज्ञात हुआ कि कॉलर अपने माता जी के साथ प्रयागराज में निवास करता है तथा मानसिक रूप से विक्षिप्त है। जिसका इलाज पीछले 20 सालों से इलाज चल रहा है, सम्भंवतः घबराहट में उसके द्वारा डॉयल 112 पर ये सूचना दी गयी थी।

दूसरी ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा के निर्देशन में सूरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विन्ध्याचल, अष्टभुजा व कालीखो मंदिर परिसर व उनके मुख्य द्वारों पर एसचेंक टीम, बीडीडीएस, डॉग स्कॉड व मीरजापुर पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।