प्रयागराज मण्डल में वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान सघन टिकट जाँच अभियान।
•9.16 लाख से अधिक यात्रियो को किया गया प्रभारित।
•62.91 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेल प्रबन्धक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के नेतृत्व में प्रयागराज मण्डल द्वारा रेल यात्रियो को सुरक्षित सुखद एवं सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने तथा बेहतर यात्री सेवाएँ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान स्टेशनों एवं ट्रेनो में सघन टिकट जाँच अभियान निरन्तर चलाए जा रहे है।इन अभियानो के अन्तर्गत बिना टिकट यात्रा अनियमित टिकट बिना बुक किए गए सामान तथा गंदगी फैलाने वालो पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है। साथ ही यात्रियो को उद्घोषणाओ(Announcements)के माध्यम से वैध एवं उचित रेलवे टिकट के साथ यात्रा करने के लिए लगातार जागरूक भी किया जा रहा है।वित्तीय वर्ष 2025-26 के अप्रैल से दिसम्बर माह तक प्रयागराज मण्डल में संचालित सघन जाँच अभियानो के दौरान कुल 9.16 लाख यात्रियो को बिना टिकट, अनियमित टिकट अनबुक लगेज एवं गन्दगी फैलाने के मामलो में प्रभारित करते हुए 62.91 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
इनमें से 4.27.856 यात्रियो को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे 37.17. 91.723 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए।वही 4.63.667 यात्रियो को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे 25.37.06.436 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।इसके अतिरिक्त 24.816 यात्रियो से बिना बुक किए गए सामान एवं गंदगी फैलाने के मामलो में 36.20.107 रुपये का जुर्माना वसूला गया।इसी क्रम में केवल दिसम्बर माह 2025 के दौरान चलाए गए जाँच अभियानो में कुल 1.19 लाख यात्रियो को प्रभारित कर 8.23 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इनमें 49.702 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए जिनसे 4.44.64.177 रुपये वसूले गए।वही 67.534 यात्रियो को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे 3.76.28.047 रुपये का जुर्माना वसूला गया।इसके अतिरिक्त 2.250 यात्रियो से बिना बुक किए गए सामान एवं गंदगी फैलाने के मामलो में 3,05,983 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए।बिना टिकट अथवा अनियमित टिकट के साथ यात्रा करना दंडनीय अपराध है।भारतीय रेलवे के नियमो के अनुसार ऐसे मामलो में जुर्माना कारावास अथवा दोनो का प्रावधान है।प्रयागराज मण्डल उत्तर मध्य रेलवे अपने समस्त सम्मानित रेल यात्रियो से अपील करता है कि असुविधा से बचने तथा सम्मानजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सदैव वैध एवं उचित रेलवे टिकट के साथ ही यात्रा करे।







माघ मेला,यू पी बोर्ड परीक्षा व पंचायत चुनाव के बाद जब परीक्षा तो क्यों न जोड़ दिए जाएं पद

फर्रुखाबाद l भारतीय वन्य जीव संस्थान के द्वारा नमामि गंगे जलज परियोजना के अंतर्गत संचालित सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन रामपुर ढप्परपुर मे किया गया।उक्त कार्यक्रम मे गंगा ग्राम की महिलाओं व बेटियों को तीन माह तक सिलाई व कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला गंगा समिति की जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने उपस्थित सभी लोगों को गंगा संरक्षण के लिए जागरूक किया।उन्होंने कहा कि गंगा नदी का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है। हम सभी गंगा के किनारे निवास करते हैं अतः हम सभी की जिम्मेदारी है की गंगा को स्वच्छ अविरल व निर्मल बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।गंगा ग्रामों में स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्त अभियान,वृक्षारोपण,वन्य जीव संरक्षण,जल संरक्षण आदि बिंदुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि गंगा एवं उनके आसपास के ग्रामों को स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी अपने स्तर से प्रयास करें।नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत संचालित अर्थ गंगा अभियान को बढ़ावा देते हुए गांव की महिलाओं व बेटियों एवं अन्य लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए ।इसके अतिरिक्त जन गंगा,ज्ञान गंगा आदि के बारे में भी जानकारी दी।कार्यक्रम को संचालित कर रहे प्रोजेक्ट अस्सिटेंट शुभम कटियार ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहे हैं जिनके द्वारा गांव की महिलाओं एवं बेटियों को आगे बढ़ने का प्रयास किया जा रहा है।आने वाले समय में भी अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ग्राम प्रधान नरोत्तम सिंह राजपूत ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा कि अपनी नदीयों,अपने पर्यावरण को सुरक्षित करने का कार्य न सिर्फ सरकार का है बल्कि हम सभी का है।हम सभी आगे बढ़कर इस कार्य में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें। जिसके लिए उन्होंने महिलाओं को जिम्मेदारी भी दी। प्रशिक्षक सपना यादव के द्वारा तीन माह तक सिलाई व कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।


सुल्तानपुर,पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के दिशानिर्देश में बढ़ते साइबर क्राइम से शिवगढ़ थानाक्षेत्र में साइबर अपराध से आम जनता को बचाने के लिए प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा के नेतृत्व में आम जनमानस को साइबर फ्रॉड से कैसे बचा जाए इसके लिए वृहद स्तर पर जन-जागरण अभियान चलाकर जागरूक किया ,खासकर महिलाओं से थानाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा ने साइबर फ्रॉड से सजग कैसे रहा जाए, इसके लिए उन्हें टिप्स देते हुए बताया की,साइबर फ्रॉड करने वालों का टार्गेट अधिकतर महिलाए होती है,तरह-तरह के प्रलोभन व भय दिखाकर आपके बैंक खाते खाली कर लेते है।
आप ऐसी काल आने पर घबराए नही,ऐसी किसी भी काल पर अपनी कोई भी जानकारी साझा न करें,जिससे आपको आर्थिक क्षति उठानी पड़े, थानाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहाकि आपलोग अपराध व अपराधी गतिविधियों की जानकारी पुलिस से साझा करे,आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी,किसी भी समय आप मित्र पुलिस से संपर्क कर सकते है,थानाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा ने बताया की पुलिस अधीक्षक के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी के निर्देशानुसार शिवगढ़ पुलिस अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने में सफल हो रही है।
बहसूमा/ मेरठ।रामराज क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री हरवीर पाल के आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ सेवा संघ, उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला अध्यक्ष एवं उनकी टीम द्वारा जिला अध्यक्ष श्री हरवीर पाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण भाजपा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की।

1 hour and 18 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0