आजमगढ़:-तहसील दिवस में अनुपस्थित रहने पर तीन विभागों को एसडीएम ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। तहसील दिवस के दौरान अनुपस्थित रहने वाले विभागीय अधिकारियों के खिलाफ उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार ने सख्त रुख अपनाया है। एसडीएम ने 17 जनवरी को आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर के अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई के अधीक्षक तथा विद्युत वितरण खंड-3 फूलपुर के सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एसडीएम अशोक कुमार ने संबंधित अधिकारियों को तीन दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समयावधि के भीतर संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में एकपक्षीय आख्या तैयार कर जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी जाएगी। एसडीएम की इस कार्रवाई से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
श्रमिक की हत्या का खुलासा किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव
दो घंटे तक धरने पर बैठे ग्रामीणों ने मामले का जल्द खुलासा करने की किया मांग

ड्रमंडगंज क्षेत्र के देवहट गांव निवासी श्रमिक की हत्या का खुलासा नही होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए गुरुवार का थाने का घेराव किया। आक्रोशित ग्रामीण दो घंटे तक धरने पर बैठे रहे और मामले का खुलासा किए जाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि शव मिले दो दिन हो गया लेकिन अभी तक पुलिस मामले का खुलासा नही कर सकी। ग्रामीणों ने सुरक्षा को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े किए।मृत श्रमिक छोटकऊ के पुत्र पिंटू उर्फ रविन्द्र कुमार की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के विरुद्ध हत्या मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।थानाध्यक्ष के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने दो घंटे बाद धरना समाप्त किया।थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि किसी भी सूरत में दोषियों को बख्शा नही जाएगा जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।देवहट गांव निवासी 56 वर्षीय लापता श्रमिक छोटकऊ कोल का बीते 27 जनवरी को पांच दिन बाद सजहवा बाउली जंगल में शव दफनाया मिला था।छोटकऊ कोल बीते 22 जनवरी की रात घर से खेत पर फसलों की रखवाली करने गए थे उसके बाद घर वापस नही लौटे और पांच दिन बाद उनका शव घर से तीन किलोमीटर दूर सजहवा बाउली जंगल के गढ्ढे में दफन मिला। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटना की जांच कर शव को गढ्ढे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बुधवार रात श्रमिक का शव घर पहुंचा जहां ड्रमंडगंज पुलिस के अलावा हलिया और लालगंज पुलिस की मौजूदगी में देर रात दाह संस्कार किया गया।थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में श्रमिक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। मृतक के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Mirzapur : गंगा घाटों से शिल्ट हटाने के नाम पर नपा का लंबा खेल, पहली बार  27.40 लाख का भुगतान
*नगर पालिका में लूट का आरोप, राष्ट्रवादी मंच ने जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक, जांच की मांग

मिर्जापुर। नगर पालिका परिषद मिर्जापुर में विकास एवं जनहित कार्यों के नाम पर बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। मामले को लेकर राष्ट्रवादी मंच के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने कमिश्नर और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। मुलाकात कर निष्पक्ष एवं तकनीकी जांच कराने की मांग की गई है। कहा गया है कि कल तक जिस घाट की सफाई मुफ्त होती थी, उस पर पहली बार करीब 27.40 लाख रुपए खर्च दिखाकर गोलमाल किया गया है। सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि नगर पालिका के सिविल निर्माण कार्यों एवं जलकल विभाग में पेयजल आपूर्ति मद के अंतर्गत नियमों की अनदेखी कर करोड़ों रुपये का दुरुपयोग किया जा रहा है। विभागीय लोगों की मिलीभगत से बिना टेंडर ओवर-इस्टीमेटिंग, फर्जी बिलिंग एवं मनमाने टेंडर कराए जा रहे हैं। कोटा पूर्ति के लिए बाद में टेंडर कराया जा रहा है। बताया कि गंगा घाटों की सिल्ट सफाई को लेकर श्रमदान का प्रचार किया गया, जबकि इसकी आड़ में नगर पालिका के अभियंताओं द्वारा सफाई कार्यों के नाम पर भारी-भरकम बजट तैयार कर लाखों से करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया। जबकि स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाएं एवं सामाजिक संगठन पूर्व से ही श्रमदान के माध्यम से घाटों की सफाई करते आ रहे हैं। इसी तरह
तमाम कार्यों को टेंडर जारी होने से पहले ही पूर्ण करा लिया गया। कार्य पूर्ण होने के बाद औपचारिकता निभाने के लिए निविदा प्रकाशित की गई, जिससे नियमों की खुलेआम अवहेलना हुई है। जलकल विभाग में भी चल रहे खेल का आंकलन इसी से किया जा सकता है कि कुछ ही महीनों के भीतर उन्हें मरम्मत योग्य दर्शाकर दोबारा भुगतान करा लिया गया। साथ ही मरम्मत एवं सामग्री आपूर्ति के नाम पर चहेती फर्मों से फर्जी बिलिंग कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया। मामले को लेकर कमिश्नर और जिलाधिकारी से मांग की गई है कि पूरे प्रकरण की स्वतंत्र तकनीकी एवं वित्तीय जांच कराई जाए, संदिग्ध टेंडरों को निरस्त किया जाए तथा दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उनपर निलंबन की जाए, ताकि जांच न प्रभावित होने पाए। बिना निविदा कराए गए कार्यों को जनहित में श्रमदान घोषित करने की मांग की गई हैं। पत्रक सौंपने वालों में रवि पुरवार, आनंद अग्रवाल, पारस मिश्र, मधुकर पांडेय, विनोद पांडेय एवं अनिल गुप्ता आदि शामिल रहे।
आजमगढ़:-तहसील दिवस में अनुपस्थित रहने पर तीन विभागों को एसडीएम ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। तहसील दिवस के दौरान अनुपस्थित रहने वाले विभागीय अधिकारियों के खिलाफ उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार ने सख्त रुख अपनाया है। एसडीएम ने 17 जनवरी को आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर के अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई के अधीक्षक तथा विद्युत वितरण खंड-3 फूलपुर के सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एसडीएम अशोक कुमार ने संबंधित अधिकारियों को तीन दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समयावधि के भीतर संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में एकपक्षीय आख्या तैयार कर जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी जाएगी। एसडीएम की इस कार्रवाई से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
चौपारण के अंजन में वन विभाग व पुलिस का संयुक्त अभियान, 100 एकड़ में लगी अवैध अफीम की खेती नष्ट

हजारीबाग जिले के चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम अंजन में दिनांक 29 January 2026 को प्राप्त सूचना के आधार पर वन विभाग एवं चौपारण पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान अंजन के विभिन्न इलाकों में लगभग 100 एकड़ में अवैध रूप से लगी अफीम की खेती को चिन्हित कर मौके पर ही विनष्ट किया गया।

अभियान के दौरान घटनास्थल से 14 डिलीवरी पाइप बरामद किए गए, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले व्यक्तियों के नाम-पते का सत्यापन किया जा रहा है।

दोषियों की पहचान के उपरांत उनके विरुद्ध कांड दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले में अग्रतर कार्रवाई जारी है।

संयुक्त अभियान में अजित कुमार बिमल, SDPO बरही, चंद्रशेखर, पु0नि0 बरही अंचल, सरोज सिंह चौधरी, थाना प्रभारी चौपारण, SI सुबिन्दर राम, SI दिव्य प्रकाश, ASI बदल महतो, ASI कमरुद्दीन, बनपाल कुलदीप कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि दुर्गम इलाकों की पहचान ड्रोन के माध्यम से की जा रही है, ताकि अवैध खेती को प्रभावी ढंग से नष्ट किया जा सके।

पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

31 को विशेष अभियान में बूथों पर रहेंगे बीएलओ


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत 31 जनवरी को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दिन सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर मतदाता सूची संग फार्म छह, सात और आठ लेकर उपस्थित रहेंगे। जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से छूट गया है वह फॉर्म छह भरेंगे। निवास परिवर्तन होने पर फार्म आठ जबकि मतदाता सूची से मृतक, शिफ्टेड, डुप्लीकेट को हटाने के लिए फॉर्म सात भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में एक फरवरी रविवार को आयोजन होना था, लेकिन संत रविदास की जयंती के कारण उसे 31 जनवरी किया गया है। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि 31 जनवरी की सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक बूथ पर रहेंगे।
भारतीय किसान यूनियन की बैठक में उठा स्थानीय समस्याओं के समाधान का मुद्दा

संभल।भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा ग्राम - मेहराना में गुरूवार को जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी के नेतृत्व में जन जागरण अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया ! बैठक की अध्यक्षता जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी एवं संचालन निर्देश कुमार ने किया !
बैठक में बोलते हुए।

जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने भ्रष्टाचार पर तीखा वार किया ! कहा कि जनपद संभल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ! जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा किसानों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है ! जिसको संगठन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा ! प्रदेश सरकार तमाम कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिससे आम जनमानस का लाभ हो सके परंतु भ्रष्टाचार के चलते आम जनमानस को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है ! बैठक में बिजली की दरें बढ़ाने से लेकर स्मार्ट मीटर लगाए जाने एवं क्रेडिट कार्ड के नाम पर किसान को टरकाने का विरोध किया गया ! साथ ही आधार कार्ड संशोधन से लेकर जाति, निवास प्रमाण पत्र एवं खतौनी में त्रुटि के संबंध में हो रही धांधलेबाजी का विरोध दर्ज किया ! सरकार द्वारा चलायी जा रही एकमुश्त समाधान योजना पर निराशा जताते हुए कहा कि आधे से ज्यादा उपभोक्ता योजना के लाभ से वंचित है ! योजना को बेहतर करते हुए पुनः लागू किया जाए जिससे कि आम जनमानस को लाभ मिल सके ! आधे से ज्यादा मीटर गलत बिल निकाल कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं ! जिसमें सुधार अति आवश्यक है ! वहीं जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ पदाधिकारियों के लगातार बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण उनके पद में फेर बदल किया गया है, जिससे कि संगठन को मजबूती दी जा सके ! संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारियां दी जाएगी एवं अनुपस्थित रहने वाले कार्यकर्ताओं को संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा ! युवा जिला मीडिया प्रभारी निर्देश कुमार ने कहा कि बैठक में कुछ स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से रखा गया है जिन पर जल्द ही रणनीति तय कर अधिकारियों के समक्ष रखकर मजबूती से समाधान कराया जाएगा ! कार्यकारिणी द्वारा संगठन विस्तार में चौधरी संतवीर सिंह को जिला प्रचार मंत्री, राज्यपाल कश्यप को तहसील उपाध्यक्ष संभल, ज्ञानचंद कश्यप को ग्राम संगठन मंत्री, पुष्पेन्द्र सिंह को ग्राम सचिव, रोहतास चौधरी को ग्राम महासचिव, लोकेश कश्यप को ग्राम प्रभारी, प्रशांत चौधरी को ग्राम सचिव नियुक्त किया गया ! जिला महासचिव अनमोल कुमार ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए आम जनमानस को एवं किसान का सहयोग करते हुए संगठन की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे !
मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी, जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी, जिला महासचिव अनमोल कुमार, युवा जिला मीडिया प्रभारी निर्देश कुमार, जिला मंत्री (अ. मो.) सुफियान पाशा, तहसील महासचिव राजीव कुमार, तहसील अध्यक्ष (अ. मो.) मेहंदी हसन, धीरेन्द्र त्यागी ब्लाक महासचिव, ब्लॉक महासचिव मनीराम गूर्जर, डॉ वसीम युवा ब्लॉक अध्यक्ष, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष मो. हसन, राजपाल कश्यप, राम सिंह, तेजपाल सिंह, करण सिंह, जाकिर अली, ज्ञानचंद कश्यप, नन्नू चौधरी, रोहतास सिंह, विजेन्द्र कुमार अंकुल कुमार, उपेन्द्र चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
कम हो गई कड़वाहट! राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मिले शशि थरूर

#shashitharoormeetrahulgandhiandkharge

Image 2Image 3

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुरुवार को संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब शशि थरूर की पार्टी नेतृत्व से नाराजगी की खबरें आ रही हैं।

संसद में गुरुवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर राहुल गांधी के ऑफिस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की। यह आधे घंटे से अधिक समय तक चली। इस बैठक के बाद थरूर ने मुस्कुराते हुए कहा, "सब ठीक है।" उनके इस बयान ने कांग्रेस के भीतर चल रहे मतभेदों और असंतोष की खबरों पर फिलहाल विराम लगा दिया है।

हम सब एक साथ मिलकर काम कर रहे- थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, 'मेरी पार्टी के 2 नेताओं, नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष के साथ हमारी बातचीत हुई। हमारी बहुत अच्छी, रचनात्मक, सकारात्मक बातचीत हुई। सब ठीक है और हम सब एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मैं और क्या कह सकता हूं?... मैंने हमेशा पार्टी के लिए प्रचार किया है, मैंने कहां प्रचार नहीं किया है?

उम्मीदवार बनने में कोई दिलचस्पी नहीं-थरूर

जब उनसे पूछा गया कि क्या केरल के मुख्यमंत्री के बारे में बात हुई, तो उन्होंने कहा, 'नहीं, इस बारे में कभी बात नहीं हुई। मुझे किसी भी चीज़ के लिए उम्मीदवार बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। अभी, मैं पहले से ही सांसद हूं और तिरुवनंतपुरम के मेरे वोटर्स का मुझ पर भरोसा है। मुझे संसद में उनके हितों का ध्यान रखना है, यही मेरा काम है।'

शशि थरूर लगातार सुर्खियों में

बता दें कि हाल के महीनों में शशि थरूर लगातार सुर्खियों में रहे हैं। कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ को लेकर। कभी पार्टी बैठकों से दूरी को लेकर। कभी केरल कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति को लेकर। बीते कुछ समय में शशि थरूर ने कई अहम बैठकों में हिस्सा नहीं लिया। केरल चुनाव की रणनीति पर होने वाली बैठक में वे नहीं पहुंचे। सोनिया गांधी के आवास पर हुई मीटिंग भी मिस की। वजह यात्रा बताई गई। लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक अंदरूनी नाराजगी की बात भी सामने आई।

थरूर ने माना-कुछ मुद्दे हैं

वहीं, थरूर ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि कुछ मुद्दे हैं, जिन्हें वे पार्टी के मंच पर उठाना चाहते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा था कि उन्होंने कभी भी संसद में पार्टी के तय रुख का उल्लंघन नहीं किया है। थरूर ने कहा था, 'मैं बस इतना कह सकता हूं कि कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें मुझे अपने पार्टी नेतृत्व के साथ उठाना है, न कि किसी सार्वजनिक मंच पर। मैं संसद के लिए दिल्ली जाऊंगा, और मुझे मौका मिलेगा, मेरा मानना है, कि मैं अपनी चिंताओं को पार्टी नेतृत्व के सामने बहुत स्पष्ट रूप से रख सकूं और उनका दृष्टिकोण जान सकूं, एक उचित बातचीत कर सकूं।'

दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी की अभिनेत्री मेघा रे ने कहा, “पढ़ने से अपने आप सीन दिमाग में बनने लगते हैं”
*मध्य प्रदेश, जनवरी 2026:* आज के समय में, जब ज्यादातर लोग मोबाइल और स्क्रीन में उलझे रहते हैं, अभिनेत्री मेघा रे को सुकून और प्रेरणा किताबों में मिलते हैं। सन नियो के शो ‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ में दिव्या का किरदार निभा रहीं मेघा को पढ़ने का बहुत शौक है। उनके लिए पढ़ना सिर्फ टाइम पास नहीं, बल्कि एक ऐसी आदत है, जो उन्हें एक इंसान और एक कलाकार, दोनों रूपों में बेहतर बनाती है।
मेघा बताती हैं कि किताबें उनके अभिनय में भी बहुत मदद करती हैं। वे कहती हैं, “मुझे हमेशा से पढ़ना पसंद है। कुछ किताबों की कहानियाँ इतनी अच्छी होती हैं कि उनसे जुड़ाव महसूस होता है। पढ़ना मुझे अच्छा लगता है और यह मेरे एक्टिंग करियर में भी मेरी बहुत मदद करता है। जब आप रोज़ पढ़ते हैं, तो अपने आप सीन और किरदार दिमाग में बनने लगते हैं। इसलिए जब मैं अपनी स्क्रिप्ट पढ़ती हूँ, तो तुरंत समझ जाती हूँ कि सीन कैसे होगा और मेरा किरदार उसमें कैसा होगा। मेरा शो ‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ बहुत विज़ुअल है, इसलिए पढ़ने की आदत मुझे सीन को अच्छे से निभाने में मदद करती है।”
आज के बच्चों को लेकर मेघा थोड़ा चिंतित भी हैं। वे कहती हैं, “आजकल बच्चे ज्यादातर समय मोबाइल पर रहते हैं। मैं चाहूँगी कि माता-पिता उन्हें अच्छी और मज़ेदार किताबें दें। यदि बच्चे शुरुआत में दिलचस्पी न लें, तो मम्मी-पापा खुद उन्हें पढ़कर सुनाएँ। धीरे-धीरे बच्चे खुद जानना चाहेंगे कि आगे क्या हुआ और किताब पढ़ने लगेंगे। एक बार पढ़ने की आदत लग गई, तो फिर छोड़ना मुश्किल हो जाता है।”
शो की कहानी में दिव्या के पास खास शक्तियाँ हैं। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वह अपनी ताकत, अपने भाग्य और अपनी जिम्मेदारी को समझती है। यह कहानी सिर्फ बुराई से लड़ने की नहीं, बल्कि प्यार, भरोसे और सही रास्ते पर चलने की भी है। शानदार इमोशन्स, दमदार सीन और अच्छाई-बुराई की लड़ाई के साथ ‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ दर्शाती है कि हिम्मत और विश्वास से हर मुश्किल को हराया जा सकता है।
देखते रहिए ‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ हर सोमवार से रविवार, शाम 7:30 बजे, सिर्फ सन नियो पर।
सोनभद्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 60 किलो गांजा और दो लग्जरी स्कॉर्पियो के साथ 5 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
विकास कुमार सोनभद्र। उत्तर प्रदेश की सोनभद्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में थाना रॉबर्ट्सगंज और एसओजी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर 60 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त दो लग्जरी स्कॉर्पियो वाहनों के साथ 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 5 लाख रुपये से अधिक की नगदी भी बरामद हुई है।

गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी
अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर मिश्रा के पर्यवेक्षण में 27 जनवरी 2026 की रात करीब 10:35 बजे रॉबर्ट्सगंज पुलिस और एसओजी टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस लाइन मोड़ स्थित 'मम्मी के ढाबा' के पास दो काली स्कॉर्पियो गाड़ियां संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिलीं। तलाशी लेने पर एक वाहन (स्कॉर्पियो क्लासिक S-11) से 40 किलो और दूसरे वाहन (स्कॉर्पियो N) से 20 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से भास्कर दूबे, शुभम तिवारी, लकी यादव, सुनील कुमार यादव और सूरज कुमार सोनी को धरदबोचा।

ओडिशा से यूपी तक फैला नेटवर्क
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मुख्य अभियुक्तों ने बताया कि वे स्कॉर्पियो क्लासिक से ओडिशा के सप्लायर 'अर्जुन' से संपर्क कर छत्तीसगढ़ के रास्ते गांजा लेकर आ रहे थे। वे रॉबर्ट्सगंज में स्कॉर्पियो-एन सवार अन्य साथियों को गांजे की खेप ट्रांसफर करने वाले थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। बरामद ₹5,20,000 की नगदी गांजे की खरीद-बिक्री के लिए इस्तेमाल की जा रही थी। पकड़े गए आरोपियों में से एक वाहन पर कूटरचित (फर्जी) नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की जा रही थी।

अपराधियों का लंबा काला इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी पेशेवर अपराधी हैं। सूरज कुमार सोनी पर हत्या के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट सहित 21 मुकदमे दर्ज हैं, वहीं लकी यादव और शुभम तिवारी पर हत्या, लूट और शस्त्र अधिनियम जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। सुनील कुमार यादव और भास्कर दूबे भी पूर्व में एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल जा चुके हैं।

बरामदगी और कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया है। 60 किलोग्राम अवैध गांजा,₹5,25,000 नकद (गांजा बिक्री एवं जामा तलाशी)। 02 लग्जरी वाहन: स्कॉर्पियो क्लासिक (OD-15-Z-4146) एवं स्कॉर्पियो N (UP-32-NP-3600)। 07 मोबाइल फोन।
थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ NDPS Act की धाराओं और फर्जी नंबर प्लेट के मामले में BNS की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है। इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा और एसओजी प्रभारी राजेश जी चौबे सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
आजमगढ़:-तहसील दिवस में अनुपस्थित रहने पर तीन विभागों को एसडीएम ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। तहसील दिवस के दौरान अनुपस्थित रहने वाले विभागीय अधिकारियों के खिलाफ उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार ने सख्त रुख अपनाया है। एसडीएम ने 17 जनवरी को आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर के अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई के अधीक्षक तथा विद्युत वितरण खंड-3 फूलपुर के सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एसडीएम अशोक कुमार ने संबंधित अधिकारियों को तीन दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समयावधि के भीतर संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में एकपक्षीय आख्या तैयार कर जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी जाएगी। एसडीएम की इस कार्रवाई से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
श्रमिक की हत्या का खुलासा किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव
दो घंटे तक धरने पर बैठे ग्रामीणों ने मामले का जल्द खुलासा करने की किया मांग

ड्रमंडगंज क्षेत्र के देवहट गांव निवासी श्रमिक की हत्या का खुलासा नही होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए गुरुवार का थाने का घेराव किया। आक्रोशित ग्रामीण दो घंटे तक धरने पर बैठे रहे और मामले का खुलासा किए जाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि शव मिले दो दिन हो गया लेकिन अभी तक पुलिस मामले का खुलासा नही कर सकी। ग्रामीणों ने सुरक्षा को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े किए।मृत श्रमिक छोटकऊ के पुत्र पिंटू उर्फ रविन्द्र कुमार की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के विरुद्ध हत्या मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।थानाध्यक्ष के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने दो घंटे बाद धरना समाप्त किया।थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि किसी भी सूरत में दोषियों को बख्शा नही जाएगा जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।देवहट गांव निवासी 56 वर्षीय लापता श्रमिक छोटकऊ कोल का बीते 27 जनवरी को पांच दिन बाद सजहवा बाउली जंगल में शव दफनाया मिला था।छोटकऊ कोल बीते 22 जनवरी की रात घर से खेत पर फसलों की रखवाली करने गए थे उसके बाद घर वापस नही लौटे और पांच दिन बाद उनका शव घर से तीन किलोमीटर दूर सजहवा बाउली जंगल के गढ्ढे में दफन मिला। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटना की जांच कर शव को गढ्ढे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बुधवार रात श्रमिक का शव घर पहुंचा जहां ड्रमंडगंज पुलिस के अलावा हलिया और लालगंज पुलिस की मौजूदगी में देर रात दाह संस्कार किया गया।थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में श्रमिक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। मृतक के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Mirzapur : गंगा घाटों से शिल्ट हटाने के नाम पर नपा का लंबा खेल, पहली बार  27.40 लाख का भुगतान
*नगर पालिका में लूट का आरोप, राष्ट्रवादी मंच ने जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक, जांच की मांग

मिर्जापुर। नगर पालिका परिषद मिर्जापुर में विकास एवं जनहित कार्यों के नाम पर बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। मामले को लेकर राष्ट्रवादी मंच के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने कमिश्नर और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। मुलाकात कर निष्पक्ष एवं तकनीकी जांच कराने की मांग की गई है। कहा गया है कि कल तक जिस घाट की सफाई मुफ्त होती थी, उस पर पहली बार करीब 27.40 लाख रुपए खर्च दिखाकर गोलमाल किया गया है। सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि नगर पालिका के सिविल निर्माण कार्यों एवं जलकल विभाग में पेयजल आपूर्ति मद के अंतर्गत नियमों की अनदेखी कर करोड़ों रुपये का दुरुपयोग किया जा रहा है। विभागीय लोगों की मिलीभगत से बिना टेंडर ओवर-इस्टीमेटिंग, फर्जी बिलिंग एवं मनमाने टेंडर कराए जा रहे हैं। कोटा पूर्ति के लिए बाद में टेंडर कराया जा रहा है। बताया कि गंगा घाटों की सिल्ट सफाई को लेकर श्रमदान का प्रचार किया गया, जबकि इसकी आड़ में नगर पालिका के अभियंताओं द्वारा सफाई कार्यों के नाम पर भारी-भरकम बजट तैयार कर लाखों से करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया। जबकि स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाएं एवं सामाजिक संगठन पूर्व से ही श्रमदान के माध्यम से घाटों की सफाई करते आ रहे हैं। इसी तरह
तमाम कार्यों को टेंडर जारी होने से पहले ही पूर्ण करा लिया गया। कार्य पूर्ण होने के बाद औपचारिकता निभाने के लिए निविदा प्रकाशित की गई, जिससे नियमों की खुलेआम अवहेलना हुई है। जलकल विभाग में भी चल रहे खेल का आंकलन इसी से किया जा सकता है कि कुछ ही महीनों के भीतर उन्हें मरम्मत योग्य दर्शाकर दोबारा भुगतान करा लिया गया। साथ ही मरम्मत एवं सामग्री आपूर्ति के नाम पर चहेती फर्मों से फर्जी बिलिंग कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया। मामले को लेकर कमिश्नर और जिलाधिकारी से मांग की गई है कि पूरे प्रकरण की स्वतंत्र तकनीकी एवं वित्तीय जांच कराई जाए, संदिग्ध टेंडरों को निरस्त किया जाए तथा दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उनपर निलंबन की जाए, ताकि जांच न प्रभावित होने पाए। बिना निविदा कराए गए कार्यों को जनहित में श्रमदान घोषित करने की मांग की गई हैं। पत्रक सौंपने वालों में रवि पुरवार, आनंद अग्रवाल, पारस मिश्र, मधुकर पांडेय, विनोद पांडेय एवं अनिल गुप्ता आदि शामिल रहे।
आजमगढ़:-तहसील दिवस में अनुपस्थित रहने पर तीन विभागों को एसडीएम ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। तहसील दिवस के दौरान अनुपस्थित रहने वाले विभागीय अधिकारियों के खिलाफ उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार ने सख्त रुख अपनाया है। एसडीएम ने 17 जनवरी को आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर के अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई के अधीक्षक तथा विद्युत वितरण खंड-3 फूलपुर के सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एसडीएम अशोक कुमार ने संबंधित अधिकारियों को तीन दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समयावधि के भीतर संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में एकपक्षीय आख्या तैयार कर जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी जाएगी। एसडीएम की इस कार्रवाई से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
चौपारण के अंजन में वन विभाग व पुलिस का संयुक्त अभियान, 100 एकड़ में लगी अवैध अफीम की खेती नष्ट

हजारीबाग जिले के चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम अंजन में दिनांक 29 January 2026 को प्राप्त सूचना के आधार पर वन विभाग एवं चौपारण पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान अंजन के विभिन्न इलाकों में लगभग 100 एकड़ में अवैध रूप से लगी अफीम की खेती को चिन्हित कर मौके पर ही विनष्ट किया गया।

अभियान के दौरान घटनास्थल से 14 डिलीवरी पाइप बरामद किए गए, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले व्यक्तियों के नाम-पते का सत्यापन किया जा रहा है।

दोषियों की पहचान के उपरांत उनके विरुद्ध कांड दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले में अग्रतर कार्रवाई जारी है।

संयुक्त अभियान में अजित कुमार बिमल, SDPO बरही, चंद्रशेखर, पु0नि0 बरही अंचल, सरोज सिंह चौधरी, थाना प्रभारी चौपारण, SI सुबिन्दर राम, SI दिव्य प्रकाश, ASI बदल महतो, ASI कमरुद्दीन, बनपाल कुलदीप कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि दुर्गम इलाकों की पहचान ड्रोन के माध्यम से की जा रही है, ताकि अवैध खेती को प्रभावी ढंग से नष्ट किया जा सके।

पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

31 को विशेष अभियान में बूथों पर रहेंगे बीएलओ


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत 31 जनवरी को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दिन सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर मतदाता सूची संग फार्म छह, सात और आठ लेकर उपस्थित रहेंगे। जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से छूट गया है वह फॉर्म छह भरेंगे। निवास परिवर्तन होने पर फार्म आठ जबकि मतदाता सूची से मृतक, शिफ्टेड, डुप्लीकेट को हटाने के लिए फॉर्म सात भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में एक फरवरी रविवार को आयोजन होना था, लेकिन संत रविदास की जयंती के कारण उसे 31 जनवरी किया गया है। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि 31 जनवरी की सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक बूथ पर रहेंगे।
भारतीय किसान यूनियन की बैठक में उठा स्थानीय समस्याओं के समाधान का मुद्दा

संभल।भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा ग्राम - मेहराना में गुरूवार को जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी के नेतृत्व में जन जागरण अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया ! बैठक की अध्यक्षता जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी एवं संचालन निर्देश कुमार ने किया !
बैठक में बोलते हुए।

जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने भ्रष्टाचार पर तीखा वार किया ! कहा कि जनपद संभल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ! जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा किसानों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है ! जिसको संगठन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा ! प्रदेश सरकार तमाम कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिससे आम जनमानस का लाभ हो सके परंतु भ्रष्टाचार के चलते आम जनमानस को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है ! बैठक में बिजली की दरें बढ़ाने से लेकर स्मार्ट मीटर लगाए जाने एवं क्रेडिट कार्ड के नाम पर किसान को टरकाने का विरोध किया गया ! साथ ही आधार कार्ड संशोधन से लेकर जाति, निवास प्रमाण पत्र एवं खतौनी में त्रुटि के संबंध में हो रही धांधलेबाजी का विरोध दर्ज किया ! सरकार द्वारा चलायी जा रही एकमुश्त समाधान योजना पर निराशा जताते हुए कहा कि आधे से ज्यादा उपभोक्ता योजना के लाभ से वंचित है ! योजना को बेहतर करते हुए पुनः लागू किया जाए जिससे कि आम जनमानस को लाभ मिल सके ! आधे से ज्यादा मीटर गलत बिल निकाल कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं ! जिसमें सुधार अति आवश्यक है ! वहीं जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ पदाधिकारियों के लगातार बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण उनके पद में फेर बदल किया गया है, जिससे कि संगठन को मजबूती दी जा सके ! संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारियां दी जाएगी एवं अनुपस्थित रहने वाले कार्यकर्ताओं को संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा ! युवा जिला मीडिया प्रभारी निर्देश कुमार ने कहा कि बैठक में कुछ स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से रखा गया है जिन पर जल्द ही रणनीति तय कर अधिकारियों के समक्ष रखकर मजबूती से समाधान कराया जाएगा ! कार्यकारिणी द्वारा संगठन विस्तार में चौधरी संतवीर सिंह को जिला प्रचार मंत्री, राज्यपाल कश्यप को तहसील उपाध्यक्ष संभल, ज्ञानचंद कश्यप को ग्राम संगठन मंत्री, पुष्पेन्द्र सिंह को ग्राम सचिव, रोहतास चौधरी को ग्राम महासचिव, लोकेश कश्यप को ग्राम प्रभारी, प्रशांत चौधरी को ग्राम सचिव नियुक्त किया गया ! जिला महासचिव अनमोल कुमार ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए आम जनमानस को एवं किसान का सहयोग करते हुए संगठन की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे !
मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी, जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी, जिला महासचिव अनमोल कुमार, युवा जिला मीडिया प्रभारी निर्देश कुमार, जिला मंत्री (अ. मो.) सुफियान पाशा, तहसील महासचिव राजीव कुमार, तहसील अध्यक्ष (अ. मो.) मेहंदी हसन, धीरेन्द्र त्यागी ब्लाक महासचिव, ब्लॉक महासचिव मनीराम गूर्जर, डॉ वसीम युवा ब्लॉक अध्यक्ष, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष मो. हसन, राजपाल कश्यप, राम सिंह, तेजपाल सिंह, करण सिंह, जाकिर अली, ज्ञानचंद कश्यप, नन्नू चौधरी, रोहतास सिंह, विजेन्द्र कुमार अंकुल कुमार, उपेन्द्र चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
कम हो गई कड़वाहट! राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मिले शशि थरूर

#shashitharoormeetrahulgandhiandkharge

Image 2Image 3

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुरुवार को संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब शशि थरूर की पार्टी नेतृत्व से नाराजगी की खबरें आ रही हैं।

संसद में गुरुवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर राहुल गांधी के ऑफिस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की। यह आधे घंटे से अधिक समय तक चली। इस बैठक के बाद थरूर ने मुस्कुराते हुए कहा, "सब ठीक है।" उनके इस बयान ने कांग्रेस के भीतर चल रहे मतभेदों और असंतोष की खबरों पर फिलहाल विराम लगा दिया है।

हम सब एक साथ मिलकर काम कर रहे- थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, 'मेरी पार्टी के 2 नेताओं, नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष के साथ हमारी बातचीत हुई। हमारी बहुत अच्छी, रचनात्मक, सकारात्मक बातचीत हुई। सब ठीक है और हम सब एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मैं और क्या कह सकता हूं?... मैंने हमेशा पार्टी के लिए प्रचार किया है, मैंने कहां प्रचार नहीं किया है?

उम्मीदवार बनने में कोई दिलचस्पी नहीं-थरूर

जब उनसे पूछा गया कि क्या केरल के मुख्यमंत्री के बारे में बात हुई, तो उन्होंने कहा, 'नहीं, इस बारे में कभी बात नहीं हुई। मुझे किसी भी चीज़ के लिए उम्मीदवार बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। अभी, मैं पहले से ही सांसद हूं और तिरुवनंतपुरम के मेरे वोटर्स का मुझ पर भरोसा है। मुझे संसद में उनके हितों का ध्यान रखना है, यही मेरा काम है।'

शशि थरूर लगातार सुर्खियों में

बता दें कि हाल के महीनों में शशि थरूर लगातार सुर्खियों में रहे हैं। कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ को लेकर। कभी पार्टी बैठकों से दूरी को लेकर। कभी केरल कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति को लेकर। बीते कुछ समय में शशि थरूर ने कई अहम बैठकों में हिस्सा नहीं लिया। केरल चुनाव की रणनीति पर होने वाली बैठक में वे नहीं पहुंचे। सोनिया गांधी के आवास पर हुई मीटिंग भी मिस की। वजह यात्रा बताई गई। लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक अंदरूनी नाराजगी की बात भी सामने आई।

थरूर ने माना-कुछ मुद्दे हैं

वहीं, थरूर ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि कुछ मुद्दे हैं, जिन्हें वे पार्टी के मंच पर उठाना चाहते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा था कि उन्होंने कभी भी संसद में पार्टी के तय रुख का उल्लंघन नहीं किया है। थरूर ने कहा था, 'मैं बस इतना कह सकता हूं कि कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें मुझे अपने पार्टी नेतृत्व के साथ उठाना है, न कि किसी सार्वजनिक मंच पर। मैं संसद के लिए दिल्ली जाऊंगा, और मुझे मौका मिलेगा, मेरा मानना है, कि मैं अपनी चिंताओं को पार्टी नेतृत्व के सामने बहुत स्पष्ट रूप से रख सकूं और उनका दृष्टिकोण जान सकूं, एक उचित बातचीत कर सकूं।'

दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी की अभिनेत्री मेघा रे ने कहा, “पढ़ने से अपने आप सीन दिमाग में बनने लगते हैं”
*मध्य प्रदेश, जनवरी 2026:* आज के समय में, जब ज्यादातर लोग मोबाइल और स्क्रीन में उलझे रहते हैं, अभिनेत्री मेघा रे को सुकून और प्रेरणा किताबों में मिलते हैं। सन नियो के शो ‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ में दिव्या का किरदार निभा रहीं मेघा को पढ़ने का बहुत शौक है। उनके लिए पढ़ना सिर्फ टाइम पास नहीं, बल्कि एक ऐसी आदत है, जो उन्हें एक इंसान और एक कलाकार, दोनों रूपों में बेहतर बनाती है।
मेघा बताती हैं कि किताबें उनके अभिनय में भी बहुत मदद करती हैं। वे कहती हैं, “मुझे हमेशा से पढ़ना पसंद है। कुछ किताबों की कहानियाँ इतनी अच्छी होती हैं कि उनसे जुड़ाव महसूस होता है। पढ़ना मुझे अच्छा लगता है और यह मेरे एक्टिंग करियर में भी मेरी बहुत मदद करता है। जब आप रोज़ पढ़ते हैं, तो अपने आप सीन और किरदार दिमाग में बनने लगते हैं। इसलिए जब मैं अपनी स्क्रिप्ट पढ़ती हूँ, तो तुरंत समझ जाती हूँ कि सीन कैसे होगा और मेरा किरदार उसमें कैसा होगा। मेरा शो ‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ बहुत विज़ुअल है, इसलिए पढ़ने की आदत मुझे सीन को अच्छे से निभाने में मदद करती है।”
आज के बच्चों को लेकर मेघा थोड़ा चिंतित भी हैं। वे कहती हैं, “आजकल बच्चे ज्यादातर समय मोबाइल पर रहते हैं। मैं चाहूँगी कि माता-पिता उन्हें अच्छी और मज़ेदार किताबें दें। यदि बच्चे शुरुआत में दिलचस्पी न लें, तो मम्मी-पापा खुद उन्हें पढ़कर सुनाएँ। धीरे-धीरे बच्चे खुद जानना चाहेंगे कि आगे क्या हुआ और किताब पढ़ने लगेंगे। एक बार पढ़ने की आदत लग गई, तो फिर छोड़ना मुश्किल हो जाता है।”
शो की कहानी में दिव्या के पास खास शक्तियाँ हैं। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वह अपनी ताकत, अपने भाग्य और अपनी जिम्मेदारी को समझती है। यह कहानी सिर्फ बुराई से लड़ने की नहीं, बल्कि प्यार, भरोसे और सही रास्ते पर चलने की भी है। शानदार इमोशन्स, दमदार सीन और अच्छाई-बुराई की लड़ाई के साथ ‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ दर्शाती है कि हिम्मत और विश्वास से हर मुश्किल को हराया जा सकता है।
देखते रहिए ‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ हर सोमवार से रविवार, शाम 7:30 बजे, सिर्फ सन नियो पर।
सोनभद्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 60 किलो गांजा और दो लग्जरी स्कॉर्पियो के साथ 5 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
विकास कुमार सोनभद्र। उत्तर प्रदेश की सोनभद्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में थाना रॉबर्ट्सगंज और एसओजी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर 60 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त दो लग्जरी स्कॉर्पियो वाहनों के साथ 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 5 लाख रुपये से अधिक की नगदी भी बरामद हुई है।

गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी
अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर मिश्रा के पर्यवेक्षण में 27 जनवरी 2026 की रात करीब 10:35 बजे रॉबर्ट्सगंज पुलिस और एसओजी टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस लाइन मोड़ स्थित 'मम्मी के ढाबा' के पास दो काली स्कॉर्पियो गाड़ियां संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिलीं। तलाशी लेने पर एक वाहन (स्कॉर्पियो क्लासिक S-11) से 40 किलो और दूसरे वाहन (स्कॉर्पियो N) से 20 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से भास्कर दूबे, शुभम तिवारी, लकी यादव, सुनील कुमार यादव और सूरज कुमार सोनी को धरदबोचा।

ओडिशा से यूपी तक फैला नेटवर्क
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मुख्य अभियुक्तों ने बताया कि वे स्कॉर्पियो क्लासिक से ओडिशा के सप्लायर 'अर्जुन' से संपर्क कर छत्तीसगढ़ के रास्ते गांजा लेकर आ रहे थे। वे रॉबर्ट्सगंज में स्कॉर्पियो-एन सवार अन्य साथियों को गांजे की खेप ट्रांसफर करने वाले थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। बरामद ₹5,20,000 की नगदी गांजे की खरीद-बिक्री के लिए इस्तेमाल की जा रही थी। पकड़े गए आरोपियों में से एक वाहन पर कूटरचित (फर्जी) नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की जा रही थी।

अपराधियों का लंबा काला इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी पेशेवर अपराधी हैं। सूरज कुमार सोनी पर हत्या के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट सहित 21 मुकदमे दर्ज हैं, वहीं लकी यादव और शुभम तिवारी पर हत्या, लूट और शस्त्र अधिनियम जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। सुनील कुमार यादव और भास्कर दूबे भी पूर्व में एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल जा चुके हैं।

बरामदगी और कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया है। 60 किलोग्राम अवैध गांजा,₹5,25,000 नकद (गांजा बिक्री एवं जामा तलाशी)। 02 लग्जरी वाहन: स्कॉर्पियो क्लासिक (OD-15-Z-4146) एवं स्कॉर्पियो N (UP-32-NP-3600)। 07 मोबाइल फोन।
थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ NDPS Act की धाराओं और फर्जी नंबर प्लेट के मामले में BNS की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है। इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा और एसओजी प्रभारी राजेश जी चौबे सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।