लंदन में गूँजा 'जोहार': मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत

लंदन / रांची, 22 जनवरी 2026: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और विधायक श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (दावोस) की यात्रा संपन्न कर बुधवार देर रात लंदन पहुँचे। लंदन हवाई अड्डे और उनके प्रवास स्थल पर झारखंड के स्कॉलर्स और प्रवासी भारतीयों (Diaspora) ने पारंपरिक जनजातीय संगीत और गीतों के साथ उनका ऐसा भावनात्मक स्वागत किया कि मुख्यमंत्री भावुक हो उठे।

Image 2Image 3

विदेशी धरती पर अपनी संस्कृति की झलक

देर रात होने के बावजूद बड़ी संख्या में झारखंडी समुदाय के लोग वहाँ एकत्र थे। पारंपरिक मांदर और लोक गीतों की धुन पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। स्कॉलर्स और युवाओं को अपने बीच पाकर मुख्यमंत्री ने सबका आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री का संदेश: "देर रात लंदन पहुँचने पर अपनों द्वारा मिले इस स्नेह से मैं अभिभूत हूँ। आप सबका धन्यवाद और जोहार! आपके इस सम्मान ने मुझे निशब्द कर दिया है। गर्व है कि आप लोग यहाँ झारखंड का नाम रोशन कर रहे हैं।"

कल्पना मुर्मू सोरेन ने जताया आभार

झारखंड विधानसभा की महिला एवं बाल विकास समिति की अध्यक्ष सह विधायक श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन ने भी इस ऐतिहासिक स्वागत पर अपनी खुशी साझा की। उन्होंने कहा: "झारखंड के हमारे स्कॉलर्स और प्रवासियों द्वारा किए गए इस अद्भुत स्वागत के लिए हार्दिक आभार। आप सभी को झारखंडी जोहार!"

भावुक हुए प्रवासी छात्र और स्कॉलर्स

लंदन के प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाई कर रहे झारखंड के छात्रों के लिए यह क्षण भावुक करने वाला था। अपने मुख्यमंत्री को सात समंदर पार अपने बीच पाकर कई छात्र भावुक हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री को झारखंड के विकास और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।

पटना में अब 'नगर शत्रु' के बाद 'नगर मित्र' की बारी: स्वच्छता के रक्षकों की तस्वीर वीएमडी पर चमकेगी

पटना: शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में शीर्ष पर लाने के लिए पटना नगर निगम ने एक अनूठी पहल ‘नगर मित्र’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत शहर के प्रत्येक वार्ड से एक जिम्मेदार नागरिक को ‘नगर मित्र’ के रूप में चुना जाएगा, जो स्वच्छता अभियान को जन-आंदोलन का रूप देने में मदद करेंगे।

 

कौन होगा 'नगर मित्र' और क्या होगी जिम्मेदारी?

नगर मित्र कोई बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि उसी वार्ड का निवासी होगा। उनकी भूमिका केवल निगरानी तक सीमित नहीं रहकर नेतृत्व की होगी:

 

निगरानी: अपने घर के आसपास के 10 घरों (दोनों तरफ 5-5 घर) की सड़क और गली की नियमित निगरानी करेंगे।

 

जागरूकता: लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग करने तथा 'डोर-टू-डोर' कचरा संग्रहण गाड़ियों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे।

 

सेतु की भूमिका: सफाई संबंधी किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत निगम को देंगे ताकि त्वरित समाधान हो सके।

 

प्रोत्साहन: सड़क, गली या नालियों में कचरा फेंकने वालों को टोकना और उन्हें स्वच्छ आदतों के प्रति जागरूक करना।

 

वीएमडी पर मिलेगा सम्मान

निगम ने घोषणा की है कि जिस प्रकार गंदगी फैलाने वाले 'नगर शत्रुओं' की तस्वीर स्मार्ट सिटी के वीएमडी (Variable Message Display) स्क्रीन पर प्रसारित की गई थी, उसी प्रकार अब अच्छा कार्य करने वाले 'नगर मित्रों' की तस्वीर पूरे शहर के सामने गौरव के साथ वीएमडी पर दिखाई जाएगी।

 

चयन प्रक्रिया: पारदर्शिता पर जोर

नगर मित्र का चयन सफाई इंस्पेक्टर और सिटी मैनेजर की देखरेख में होगा। चयन से पहले संबंधित व्यक्ति के पड़ोसियों से फीडबैक लिया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि चुना गया व्यक्ति वाकई स्वच्छता के प्रति संवेदनशील और जागरूक है।

 

'नगर शत्रु' अभियान में अब तक 2000 चिह्नित

नगर निगम का 'नगर शत्रु' पकड़ने का अभियान भी समानांतर रूप से जारी है। अब तक विभिन्न अंचलों से लगभग 2000 लोगों को चिह्नित किया गया है:

 

नूतन राजधानी अंचल: 650

 

बांकीपुर अंचल: 400

 

पाटलिपुत्र अंचल: 396

 

कंकड़बाग अंचल: 390

 

पटना सिटी अंचल: 120

 

अजीमाबाद अंचल: 100

 

रिपोर्ट: मनीष, पटना

 

रफीगंज विधायक प्रमोद सिंह के आवास पर जदयू का मिलन समारोह, 100 से अधिक लोगों ने थामी सदस्यता

औरंगाबाद। रफीगंज विधानसभा के वर्तमान विधायक श्री प्रमोद सिंह द्वारा सत्येंद्र नगर स्थित अपने आवास पर मिलन समारोह सह सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न दलों से मोहभंग कर आए लोगों ने जदयू का दामन थामा। कांग्रेस के आईटी सेल के पूर्व अध्यक्ष के नेतृत्व में तकरीबन एक सौ से अधिक लोगों ने आज जदयू की सदस्यता ग्रहण की। जिले के राजनीतिकनीतिहास की यह पहली घटना थी

कि जिसमें एक साथ इतनी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों पर भरोसा जताया और सामूहिक रूप से जदयू में शामिल हुए। इस मौके पर रफीगंज विधायक प्रमोद सिंह एवं जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सदस्यता ग्रहण किए हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। रफीगंज विधायक ने कहा कि कोई पांच वर्ष तक सत्ता में शामिल होता है तो वह एंटी इनकैंबेंसी का शिकार हो जाता है।

मगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करिश्मामई नेतृत्व एवं विकसित बिहार के सोच पर जनता लगातार मोहर लगा रही है और 2025 के विधानसभा में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने का मौका दिया। आज उनके नेतृत्व में बिहार के चहुमुखी विकास हो रहा है। यह जनता बखूबी जानती है कि किसी अन्य दलों में ऐसी सोच नहीं जो बिहार को देश में अग्रणी पंक्ति पर खड़ा कर सके। उन्होंने पार्टी में शामिल हुए नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं के आने से पार्टी काफी मजबूत होगी और विकास का एक नया आयाम गढ़ेगी।

कांग्रेस के पूर्व आईटी सेल के अध्यक्ष रवि सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विजन स्पष्ट है और उनके नेतृत्व में बिहार विकास का गाथा लिख रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार को अंधेरे कालखंड बाहर निकाला,अराजकता एवं नक्सलवाद से मुक्त किया। बिहार के विकास में हम सब रफीगंज विधायक के नेतृत्व में सहभागी बने। बस इसी उम्मीद केवसाथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, अल कायदा के आतंकवादी का पोस्टर जारी

#delhipolicesalertpostersforrepublic_day

Image 2Image 3

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई है। 26 जनवरी को होने वाले 77वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। इसी के तहत अलर्ट करते हुए पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में अल कायदा के आतंकवादी का तस्वीर जारी की है।

दिल्ली के एक आतंकवादी की तस्वीर भी जारी

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस जो पोस्टर जारी किया है, उसमें 6 आतंकवादियों को दिखाया गया है। इन पोस्टरों में पहली बार दिल्ली के एक आतंकवादी की तस्वीर लगाई गई है। यह आतंकवादी मोहम्मद रेहान है, जो अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़ा हुआ है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां उसे काफी समय से ढूंढ रही हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद रेहान एक वांटेड आतंकवादी है।

खुफिया एजेंसियों से मिले खतरे के इनपुट्स

दिल्ली पुलिस के अनुसार, खुफिया एजेंसियों से मिले कई आतंकी खतरे के इनपुट्स को देखते हुए कर्तव्य पथ और पूरे नई दिल्ली जिले में अत्याधुनिक तकनीक आधारित बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।

चेहरा पहचानने वाली एडवांस्ड तकनीक

गणतंत्र दिवस के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के तहत दिल्ली पुलिस एकीकृत चेहरा पहचान प्रणाली (एफआरएस) से लैस ‘स्मार्ट चश्मे’ का उपयोग करेगी। एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) से लैस ये उपकरण अपराधियों और संदिग्धों के पुलिस डेटाबेस से जुड़े होंगे, जिससे जमीनी स्तर पर तैनात कर्मियों को उनकी तुरंत पहचान करने में मदद मिलेगी।

ऊंची इमारतों पर स्नाइपर टीमों की तैनाती

गणतंत्र दिवस के दिन करीब 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और अब तक जमीन पर 9 बार ब्रीफिंग और रिहर्सल की जा चुकी है। सुरक्षा के तहत एंटी-ड्रोन यूनिट्स को हवाई निगरानी के लिए तैनात किया गया है, वहीं ऊंची इमारतों पर स्नाइपर टीमों की भी तैनाती की गई है। किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए होटल, गेस्ट हाउस, किरायेदारों और घरेलू सहायकों का व्यापक सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है।

देवघर-भाजपा सत्संग नगर मंडल में सत्संग नगर अध्यक्ष रमेश राय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित।
Image 2Image 3
देवघर: 21 जनवरी 2026 को भारतीय जनता पार्टी सत्संग नगर मंडल में सत्संग नगर अध्यक्ष रमेश राय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से पंकज सिंह भदौरिया, नवल राय उपस्थित हुए बैठक में आगामी 24 जनवरी 2026 को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू  के आगमन पर भव्य स्वागत हेतु चर्चा किया गया इस बैठक में संध्या कुमारी, अलका सोनी, विलियम्स शेक्सपियर, अभिमन्यु कुमार राय, आदर्श कुमार राय, धीरेंद्र कुमार, राकेश सिंह, अनिल सिंह, संजीव कुमार राय, रमेश सिंह टुनटुन सिंह मृत्युंजय सिंह संतोष सिंह, रवि शंकर, मनोज कुमार सिंह, शिव शंकर सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, उपस्थित थे।
ब्रिगेडियर उपेन्द्र सिंह कांदिल के नेतृत्व में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज द्वारा पैरासेलिंग एडवेंचर एक्टिविटी का भव्य शुभारम्भ

संजय द्विवेदी प्रयागराज।एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज द्वारा पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर एक्टिविटी कैम्प का आयोजन फाफामऊ वायु सेना क्षेत्र पंडिला महादेव जी हवाई पट्टी प्रयागराज में किया जा रहा है।यह शिविर साहस अनुशासन एवं राष्ट्रसेवा के मूल्यो से अनुप्राणित होकर युवा कैडेट्स के सर्वागीण विकास की दिशा में एक सशक्त पहल है।इस पाँच दिवसीय साहसिक शिविर का नेतृत्व एनसीसी ग्रुप कमांडर प्रयागराज ब्रिगेडियर उपेन्द्र सिंह कांदिल एवं लेफ्टिनेंट कर्नल अरविन्द सिंह द्वारा किया गया।इस अवसर पर ब्रिगेडियर ने स्वयं पैरासेलिंग बैलून द्वारा उड़ान भरकर कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया तथा साहसिक प्रशिक्षण के महत्व को व्यवहारिक रूप में प्रदर्शित किया।अपने प्रेरक सम्बोधन में ब्रिगेडियर कांदिल ने कहा कि एडवेंचर प्रशिक्षण अनुशासनबद्ध आत्मनिर्भर एवं सशक्त युवाओ के निर्माण की आधारशिला है।यह प्रशिक्षण कैडेट्स में नेतृत्व क्षमता आत्मविश्वास साहस तथा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियो में निर्णय लेने की क्षमता विकसित करता है जो राष्ट्र निर्माण में उनकी प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करता है।इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स में नेतृत्व गुणो का विकास आत्मविश्वास का सुदृढ़ीकरण तथा साहसिक दृष्टिकोण का निर्माण करना है।शिविर का आयोजन कड़े सुरक्षा मानको के अन्तर्गत किया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की सतत निगरानी मानक सुरक्षा उपकरणों का पूर्ण उपयोग तथा निर्धारित प्रोटोकॉल का अक्षरशःपालन सुनिश्चित किया गया है जिससे कैडेट्स को एक सुरक्षित रोमांचक एवं समृद्ध अनुभव प्राप्त हो सके।एनसीसी प्रशिक्षण का अभिन्न अंग रही इस प्रकार की साहसिक गतिविधियाँ युवाओ में चरित्र निर्माण सौहार्द अनुशासन तथा राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।इस एडवेंचर कैम्प में 500 से अधिक एनसीसी कैडेट्स उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर रहे हैं। यह गतिविधि 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के लेफ्टिनेन्ट कर्नल अरविंद सिंह के नेतृत्व एवं कुशल प्रबन्धन में सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है।शिविर के प्रथम दिवस 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज एवं 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के कैडेट्स ने सहभागिता की।इस अवसर पर 6 यूपी गर्ल्स बटालियन की लेफ्टिनेन्ट कर्नल फराह दीबा का योगदान भी अत्यंत सराहनीय एवं उल्लेखनीय रहा।यह पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर कैंप न केवल साहसिक प्रशिक्षण का प्रतीक है बल्कि यह“एकता और अनुशासन”के एनसीसी मंत्र को साकार करते हुए राष्ट्र के लिए समर्पित सक्षम एवं आत्मविश्वासी युवा नेतृत्व के निर्माण की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम है।

कांग्रेस ने की बिना किसी ठोस कारण के फॉर्म-6 वं फॉर्म-7 जमा किए जाएं,फॉर्म-6, 7 एवं 8 की संकलित सूची उपलब्ध कराए जाने की मांग की
फर्रुखाबाद l जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष शकुंतला ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है जिसमें कहा है कि
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा  विभिन्न राज्यों/कद्रशासित प्रदेशों सहित हमारे क्षेत्र में भी निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण आरंभ किया गया है।

प्रारुप निर्वाचक नामावली प्रकाशित की जा चुकी है तथा दास एवं आपत्तियों दाखिल करने की अवधि अब समाप्ति की ओर है। इस अवधि के दौरान मतदाता एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अधिकृत बूथ लेवल एजेंट (BLA-2) द्वारा फॉर्म-6 (नाम सम्मिलन), फॉर्म-7 (आपत्ति/विलोपन) तथा फॉर्म-8 (संशोधन) विधिवत सत्यापन एवं आवश्यक पोषणाओं के अधीन प्रस्तुत किए जाने का प्रावधान है।

उन्होंने कहा कि संज्ञान में आया है कि आपके अधिकार क्षेत्र में एसडीएम ईआरओ बीएलओ के समक्ष कई हजार फॉर्म-6 एवं फॉर्म-7 आवेदन जमा किए गए हैं। इनमें से अधिकांश फॉर्म पूर्व-मुद्रित हैं, जिनमें मतदाताओं का विवरण टाइप किया गया है तथा आपत्तिकर्ताओं का विवरण अस्पष्ट/अपठनीय है। यह भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। संबंधित अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर पूछताछ एवं इन कार्यालयों के भौतिक निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि इन फ़मों का एक बड़ा हिस्सा बिना सत्यापन के व्यक्तियों द्वारा जमा किया गया है। इन आवेदनों में गंभीर कमिया पाई गई है, जैसे आपत्तिकर्ता की पहचान का प्रमाण न होना, मोबाइल नंबर का अभाव, आपत्ति के लिए कोई विशिष्ट कारण या विवरण न दिया जाना, तथा जहाँ नाम हो वहाँ BLA-2 द्वारा आबस्यक पोषण/ का अभाव। तात्कालिक कार्यवाही किए जाने की मांग की हैं। गांव सिकन्दरपुर नहरोसा नबावगंज के सभी प्रस्तुत फॉमों की जांच सुनिश्चित की जाए, जिसमें BLA-2 के हस्ताक्षरों का अभिलेखों से मिलान तथा व्यक्तिगत आपत्तिकर्ताओं की पहचान संपर्क विवरण का सत्यापन शामिल हो।
विधि द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन किए बिना, संबंधित मतदाताओं को नोटिस एवं सुनवाई का आवसर दिए बिना, किसी भी मतदाता का नाम न हटाया जाए।
आवश्यक विवरणों से रहित हजारों अपूर्ण फॉर्म स्वीकार किए जाने के संबंध में तत्काल जांच कराई जाए।भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों को प्रास सभी फॉर्म-6, 7 एवं 8 की संकलित कर तत्काल उपलब्ध कराए जाए।

यह सही कदम है और वास्तविक मतदाताओं के होने से बचाने तथा अंतिम निर्माती की पवित्रता एवं विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए मूल्यों के प्रति पूर्णतः प्रतिवद्ध है और यह निश्चित करने के लिए कार्रवाई कर का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित हो l
एषा सिंह को गणतन्त्र दिवस परेड–2026 में‘वॉटर वॉरियर’ के रूप में विशेष अतिथि का आमंत्रण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) द्वारा गणतंत्र दिवस परेड– 2026 के अवसर पर देशभर से गंगा नदी के संरक्षण पुनर्जीवन स्वच्छता सामुदायिक जागरूकता एवं पर्यावरणीय प्रदूषण की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सतत योगदान देने वाले चयनित‘वॉटर वॉरियर्स’को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।इस प्रतिष्ठित सूची में प्रयागराज की जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे)एषा सिंह का नाम शामिल है।

एषा सिंह विगत कई वर्षो से गंगा संरक्षण के क्षेत्र में निरन्तर जन- जागरूकता का कार्य कर रही है।उन्होंने गंगा तटवर्ती ग्रामों में ग्रामीण युवाओ को प्रशिक्षण देकर उन्हें गंगा स्वच्छता जल संरक्षण एवं पर्यावरणीय जिम्मेदारियो के प्रति जागरूक किया।नमामि गंगे परियोजना को केवल एक सरकारी परियोजना तक न सीमित रखते हुए उन्होने इसे जन-आन्दोलन का स्वरूप प्रदान किया।उनके प्रयासों में महिलाओ युवाओ एवं ट्रांसजेंडर समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई। ‘नदी उत्सव’गंगा उत्सव जैसे समावेशी कार्यक्रमो के माध्यम से सामाजिक सहभागिता को मजबूती दी गई। जिला स्तर पर विभिन्न विद्यालयो में चित्रकला क्विज़ नुक्कड़ नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रम रैलियाँ तथा घाटों पर स्वच्छता अभियानों का आयोजन कर छात्रों एवं आम नागरिको को पर्यावरण एवं नदी संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।

महाकुम्भ–2025 जैसे विशाल आयोजन के दौरान उनके नेतृत्व में संचालित नमामि गंगे प्रदर्शनी जन-जागरूकता रैलियों एवं अभियानों ने देश-विदेश से आए लाखो श्रद्धालुओ में गंगा के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को प्रबल किया।इन उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हे जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।गंगा संरक्षण के प्रति उनके समर्पण को पूर्व में भी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सराहा जा चुका है।उन्हें भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री द्वारा‘वॉटर डाइजेस्ट वर्ल्ड वॉटर वॉरियर अवार्ड’ तथा राज्य स्तर पर ‘गंगा सम्मान’से सम्मानित किया जा चुका है।गणतंत्र दिवस परेड–2026 में विशेष अतिथि के रूप में उनका चयन उनके सतत समर्पित एवं प्रभावी कार्यो की स्वाभाविक परिणति है।

अग्रसेन अग्रवाल समाज द्वारा माघ मेला क्षेत्र में भण्डारे का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज द्वारा माघ मेला क्षेत्र में महा भंडारे का सफल आयोजन किया गया।यह सेवा कार्यक्रम श्रद्धा सहयोग एवं सामाजिक समरसता की भावना के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ कल्पवासियो एवं मेला आगंतुको ने प्रसाद ग्रहण किया।यह भंडारा अग्रसेन अग्रवाल समाज एवं अग्रवाल युवा मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसमें समाज के पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवको ने सक्रिय सहभागिता निभाई और स्वच्छता एवं सुव्यवस्थित सेवा व्यवस्था सुनिश्चित की।

इस आयोजन को सफल बनाने में पियूष रंजन अग्रवाल हरीश चन्द्र अग्रवाल (कैंप संयोजक) अभिषेक मित्तल रीमा अग्रवाल (महामंत्री)वैभव गोयल मनोज अग्रवाल एवं अभिनव अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में “एथिकल रिसर्च कल्चर एवं रिस्पॉन्सिबल पब्लिशिंग–2026” पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ


बलरामपुर। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय,    बलरामपुर के रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेल के तत्वावधान में बुधवार को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यशाला का विषय “प्रमोटिंग एथिकल रिसर्च कल्चर एंड रिस्पॉन्सिबल पब्लिशिंग–2026” रखा गया है,जिसका उद्देश्य शोध में नैतिक मूल्यों,पारदर्शिता तथा जिम्मेदार प्रकाशन की संस्कृति को सुदृढ़ करना है।

उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम अध्यक्ष एवं मुख्य संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.रवि शंकर सिंह तथा मुख्य अतिथि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय,ग्रेटर नोएडा के कुलपति प्रो.राणा प्रताप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत विभागाध्यक्ष पूजा मिश्रा के स्वस्तिवाचन से हुई। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं विश्वविद्यालय कुलगीत की मनोहारी प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर कुलपति प्रो.रवि शंकर सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि शोधार्थियों को समर्पण,अनुशासन और सत्यनिष्ठा के साथ अनुसंधान कार्य करना चाहिए। उन्होंने ऐसी शोध संस्कृति विकसित करने पर बल दिया, जिसमें शोध निष्कर्ष समाजहित में बिना शुल्क साझा किए जा सकें। उन्होंने नैतिक अनुसंधान संस्कृति को सत्यनिष्ठा,जिम्मेदारी,पारदर्शिता तथा शोध प्रतिभागियों की सुरक्षा का मूल आधार बताया।

मुख्य अतिथि एवं कीनोट स्पीकर प्रो.राणा प्रताप सिंह ने कहा कि जिम्मेदार प्रकाशन से वैज्ञानिक संचार की ईमानदारी और विश्वसनीयता बनी रहती है। इससे न केवल शोध की गुणवत्ता बढ़ती है,बल्कि समाज को भी शोध के वास्तविक लाभ प्राप्त होते हैं। उन्होंने शोधकर्ताओं से प्रकाशन प्रक्रिया में नैतिक मानकों के पालन का आह्वान किया।

एम.एल.के.पीजी कॉलेज,बलरामपुर के प्राचार्य प्रो.जे.पी.पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन सचिव डॉ.बसंत कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यशाला का कुशल संचालन लेफ्टिनेंट (डॉ.) देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया,जबकि तकनीकी समन्वयक की भूमिका डॉ.अभिषेक सिंह ने निभाई।

उद्घाटन सत्र के उपरांत तीन तकनीकी सत्र आयोजित किए गए,जिनमें कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रो.प्रकाश चन्द्र तिवारी,गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो.दिनेश यादव,प्रो.राजर्षि कुमार गौर सहित अन्य विशेषज्ञों ने एथिकल रिसर्च,प्लेगरिज्म,ओपन एक्सेस पब्लिशिंग तथा जिम्मेदार शोध प्रकाशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से विचार रखे।
कार्यशाला के सफल आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव परमानंद सिंह,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.पी.के. सिंह,प्रो.वीणा सिंह,डॉ.स्वदेश भट्ट,समन्वय समिति के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में शोधार्थियों की सराहनीय सहभागिता रही।
लंदन में गूँजा 'जोहार': मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत

लंदन / रांची, 22 जनवरी 2026: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और विधायक श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (दावोस) की यात्रा संपन्न कर बुधवार देर रात लंदन पहुँचे। लंदन हवाई अड्डे और उनके प्रवास स्थल पर झारखंड के स्कॉलर्स और प्रवासी भारतीयों (Diaspora) ने पारंपरिक जनजातीय संगीत और गीतों के साथ उनका ऐसा भावनात्मक स्वागत किया कि मुख्यमंत्री भावुक हो उठे।

Image 2Image 3

विदेशी धरती पर अपनी संस्कृति की झलक

देर रात होने के बावजूद बड़ी संख्या में झारखंडी समुदाय के लोग वहाँ एकत्र थे। पारंपरिक मांदर और लोक गीतों की धुन पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। स्कॉलर्स और युवाओं को अपने बीच पाकर मुख्यमंत्री ने सबका आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री का संदेश: "देर रात लंदन पहुँचने पर अपनों द्वारा मिले इस स्नेह से मैं अभिभूत हूँ। आप सबका धन्यवाद और जोहार! आपके इस सम्मान ने मुझे निशब्द कर दिया है। गर्व है कि आप लोग यहाँ झारखंड का नाम रोशन कर रहे हैं।"

कल्पना मुर्मू सोरेन ने जताया आभार

झारखंड विधानसभा की महिला एवं बाल विकास समिति की अध्यक्ष सह विधायक श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन ने भी इस ऐतिहासिक स्वागत पर अपनी खुशी साझा की। उन्होंने कहा: "झारखंड के हमारे स्कॉलर्स और प्रवासियों द्वारा किए गए इस अद्भुत स्वागत के लिए हार्दिक आभार। आप सभी को झारखंडी जोहार!"

भावुक हुए प्रवासी छात्र और स्कॉलर्स

लंदन के प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाई कर रहे झारखंड के छात्रों के लिए यह क्षण भावुक करने वाला था। अपने मुख्यमंत्री को सात समंदर पार अपने बीच पाकर कई छात्र भावुक हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री को झारखंड के विकास और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।

पटना में अब 'नगर शत्रु' के बाद 'नगर मित्र' की बारी: स्वच्छता के रक्षकों की तस्वीर वीएमडी पर चमकेगी

पटना: शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में शीर्ष पर लाने के लिए पटना नगर निगम ने एक अनूठी पहल ‘नगर मित्र’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत शहर के प्रत्येक वार्ड से एक जिम्मेदार नागरिक को ‘नगर मित्र’ के रूप में चुना जाएगा, जो स्वच्छता अभियान को जन-आंदोलन का रूप देने में मदद करेंगे।

 

कौन होगा 'नगर मित्र' और क्या होगी जिम्मेदारी?

नगर मित्र कोई बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि उसी वार्ड का निवासी होगा। उनकी भूमिका केवल निगरानी तक सीमित नहीं रहकर नेतृत्व की होगी:

 

निगरानी: अपने घर के आसपास के 10 घरों (दोनों तरफ 5-5 घर) की सड़क और गली की नियमित निगरानी करेंगे।

 

जागरूकता: लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग करने तथा 'डोर-टू-डोर' कचरा संग्रहण गाड़ियों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे।

 

सेतु की भूमिका: सफाई संबंधी किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत निगम को देंगे ताकि त्वरित समाधान हो सके।

 

प्रोत्साहन: सड़क, गली या नालियों में कचरा फेंकने वालों को टोकना और उन्हें स्वच्छ आदतों के प्रति जागरूक करना।

 

वीएमडी पर मिलेगा सम्मान

निगम ने घोषणा की है कि जिस प्रकार गंदगी फैलाने वाले 'नगर शत्रुओं' की तस्वीर स्मार्ट सिटी के वीएमडी (Variable Message Display) स्क्रीन पर प्रसारित की गई थी, उसी प्रकार अब अच्छा कार्य करने वाले 'नगर मित्रों' की तस्वीर पूरे शहर के सामने गौरव के साथ वीएमडी पर दिखाई जाएगी।

 

चयन प्रक्रिया: पारदर्शिता पर जोर

नगर मित्र का चयन सफाई इंस्पेक्टर और सिटी मैनेजर की देखरेख में होगा। चयन से पहले संबंधित व्यक्ति के पड़ोसियों से फीडबैक लिया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि चुना गया व्यक्ति वाकई स्वच्छता के प्रति संवेदनशील और जागरूक है।

 

'नगर शत्रु' अभियान में अब तक 2000 चिह्नित

नगर निगम का 'नगर शत्रु' पकड़ने का अभियान भी समानांतर रूप से जारी है। अब तक विभिन्न अंचलों से लगभग 2000 लोगों को चिह्नित किया गया है:

 

नूतन राजधानी अंचल: 650

 

बांकीपुर अंचल: 400

 

पाटलिपुत्र अंचल: 396

 

कंकड़बाग अंचल: 390

 

पटना सिटी अंचल: 120

 

अजीमाबाद अंचल: 100

 

रिपोर्ट: मनीष, पटना

 

रफीगंज विधायक प्रमोद सिंह के आवास पर जदयू का मिलन समारोह, 100 से अधिक लोगों ने थामी सदस्यता

औरंगाबाद। रफीगंज विधानसभा के वर्तमान विधायक श्री प्रमोद सिंह द्वारा सत्येंद्र नगर स्थित अपने आवास पर मिलन समारोह सह सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न दलों से मोहभंग कर आए लोगों ने जदयू का दामन थामा। कांग्रेस के आईटी सेल के पूर्व अध्यक्ष के नेतृत्व में तकरीबन एक सौ से अधिक लोगों ने आज जदयू की सदस्यता ग्रहण की। जिले के राजनीतिकनीतिहास की यह पहली घटना थी

कि जिसमें एक साथ इतनी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों पर भरोसा जताया और सामूहिक रूप से जदयू में शामिल हुए। इस मौके पर रफीगंज विधायक प्रमोद सिंह एवं जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सदस्यता ग्रहण किए हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। रफीगंज विधायक ने कहा कि कोई पांच वर्ष तक सत्ता में शामिल होता है तो वह एंटी इनकैंबेंसी का शिकार हो जाता है।

मगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करिश्मामई नेतृत्व एवं विकसित बिहार के सोच पर जनता लगातार मोहर लगा रही है और 2025 के विधानसभा में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने का मौका दिया। आज उनके नेतृत्व में बिहार के चहुमुखी विकास हो रहा है। यह जनता बखूबी जानती है कि किसी अन्य दलों में ऐसी सोच नहीं जो बिहार को देश में अग्रणी पंक्ति पर खड़ा कर सके। उन्होंने पार्टी में शामिल हुए नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं के आने से पार्टी काफी मजबूत होगी और विकास का एक नया आयाम गढ़ेगी।

कांग्रेस के पूर्व आईटी सेल के अध्यक्ष रवि सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विजन स्पष्ट है और उनके नेतृत्व में बिहार विकास का गाथा लिख रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार को अंधेरे कालखंड बाहर निकाला,अराजकता एवं नक्सलवाद से मुक्त किया। बिहार के विकास में हम सब रफीगंज विधायक के नेतृत्व में सहभागी बने। बस इसी उम्मीद केवसाथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, अल कायदा के आतंकवादी का पोस्टर जारी

#delhipolicesalertpostersforrepublic_day

Image 2Image 3

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई है। 26 जनवरी को होने वाले 77वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। इसी के तहत अलर्ट करते हुए पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में अल कायदा के आतंकवादी का तस्वीर जारी की है।

दिल्ली के एक आतंकवादी की तस्वीर भी जारी

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस जो पोस्टर जारी किया है, उसमें 6 आतंकवादियों को दिखाया गया है। इन पोस्टरों में पहली बार दिल्ली के एक आतंकवादी की तस्वीर लगाई गई है। यह आतंकवादी मोहम्मद रेहान है, जो अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़ा हुआ है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां उसे काफी समय से ढूंढ रही हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद रेहान एक वांटेड आतंकवादी है।

खुफिया एजेंसियों से मिले खतरे के इनपुट्स

दिल्ली पुलिस के अनुसार, खुफिया एजेंसियों से मिले कई आतंकी खतरे के इनपुट्स को देखते हुए कर्तव्य पथ और पूरे नई दिल्ली जिले में अत्याधुनिक तकनीक आधारित बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।

चेहरा पहचानने वाली एडवांस्ड तकनीक

गणतंत्र दिवस के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के तहत दिल्ली पुलिस एकीकृत चेहरा पहचान प्रणाली (एफआरएस) से लैस ‘स्मार्ट चश्मे’ का उपयोग करेगी। एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) से लैस ये उपकरण अपराधियों और संदिग्धों के पुलिस डेटाबेस से जुड़े होंगे, जिससे जमीनी स्तर पर तैनात कर्मियों को उनकी तुरंत पहचान करने में मदद मिलेगी।

ऊंची इमारतों पर स्नाइपर टीमों की तैनाती

गणतंत्र दिवस के दिन करीब 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और अब तक जमीन पर 9 बार ब्रीफिंग और रिहर्सल की जा चुकी है। सुरक्षा के तहत एंटी-ड्रोन यूनिट्स को हवाई निगरानी के लिए तैनात किया गया है, वहीं ऊंची इमारतों पर स्नाइपर टीमों की भी तैनाती की गई है। किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए होटल, गेस्ट हाउस, किरायेदारों और घरेलू सहायकों का व्यापक सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है।

देवघर-भाजपा सत्संग नगर मंडल में सत्संग नगर अध्यक्ष रमेश राय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित।
Image 2Image 3
देवघर: 21 जनवरी 2026 को भारतीय जनता पार्टी सत्संग नगर मंडल में सत्संग नगर अध्यक्ष रमेश राय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से पंकज सिंह भदौरिया, नवल राय उपस्थित हुए बैठक में आगामी 24 जनवरी 2026 को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू  के आगमन पर भव्य स्वागत हेतु चर्चा किया गया इस बैठक में संध्या कुमारी, अलका सोनी, विलियम्स शेक्सपियर, अभिमन्यु कुमार राय, आदर्श कुमार राय, धीरेंद्र कुमार, राकेश सिंह, अनिल सिंह, संजीव कुमार राय, रमेश सिंह टुनटुन सिंह मृत्युंजय सिंह संतोष सिंह, रवि शंकर, मनोज कुमार सिंह, शिव शंकर सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, उपस्थित थे।
ब्रिगेडियर उपेन्द्र सिंह कांदिल के नेतृत्व में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज द्वारा पैरासेलिंग एडवेंचर एक्टिविटी का भव्य शुभारम्भ

संजय द्विवेदी प्रयागराज।एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज द्वारा पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर एक्टिविटी कैम्प का आयोजन फाफामऊ वायु सेना क्षेत्र पंडिला महादेव जी हवाई पट्टी प्रयागराज में किया जा रहा है।यह शिविर साहस अनुशासन एवं राष्ट्रसेवा के मूल्यो से अनुप्राणित होकर युवा कैडेट्स के सर्वागीण विकास की दिशा में एक सशक्त पहल है।इस पाँच दिवसीय साहसिक शिविर का नेतृत्व एनसीसी ग्रुप कमांडर प्रयागराज ब्रिगेडियर उपेन्द्र सिंह कांदिल एवं लेफ्टिनेंट कर्नल अरविन्द सिंह द्वारा किया गया।इस अवसर पर ब्रिगेडियर ने स्वयं पैरासेलिंग बैलून द्वारा उड़ान भरकर कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया तथा साहसिक प्रशिक्षण के महत्व को व्यवहारिक रूप में प्रदर्शित किया।अपने प्रेरक सम्बोधन में ब्रिगेडियर कांदिल ने कहा कि एडवेंचर प्रशिक्षण अनुशासनबद्ध आत्मनिर्भर एवं सशक्त युवाओ के निर्माण की आधारशिला है।यह प्रशिक्षण कैडेट्स में नेतृत्व क्षमता आत्मविश्वास साहस तथा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियो में निर्णय लेने की क्षमता विकसित करता है जो राष्ट्र निर्माण में उनकी प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करता है।इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स में नेतृत्व गुणो का विकास आत्मविश्वास का सुदृढ़ीकरण तथा साहसिक दृष्टिकोण का निर्माण करना है।शिविर का आयोजन कड़े सुरक्षा मानको के अन्तर्गत किया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की सतत निगरानी मानक सुरक्षा उपकरणों का पूर्ण उपयोग तथा निर्धारित प्रोटोकॉल का अक्षरशःपालन सुनिश्चित किया गया है जिससे कैडेट्स को एक सुरक्षित रोमांचक एवं समृद्ध अनुभव प्राप्त हो सके।एनसीसी प्रशिक्षण का अभिन्न अंग रही इस प्रकार की साहसिक गतिविधियाँ युवाओ में चरित्र निर्माण सौहार्द अनुशासन तथा राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।इस एडवेंचर कैम्प में 500 से अधिक एनसीसी कैडेट्स उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर रहे हैं। यह गतिविधि 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के लेफ्टिनेन्ट कर्नल अरविंद सिंह के नेतृत्व एवं कुशल प्रबन्धन में सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है।शिविर के प्रथम दिवस 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज एवं 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के कैडेट्स ने सहभागिता की।इस अवसर पर 6 यूपी गर्ल्स बटालियन की लेफ्टिनेन्ट कर्नल फराह दीबा का योगदान भी अत्यंत सराहनीय एवं उल्लेखनीय रहा।यह पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर कैंप न केवल साहसिक प्रशिक्षण का प्रतीक है बल्कि यह“एकता और अनुशासन”के एनसीसी मंत्र को साकार करते हुए राष्ट्र के लिए समर्पित सक्षम एवं आत्मविश्वासी युवा नेतृत्व के निर्माण की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम है।

कांग्रेस ने की बिना किसी ठोस कारण के फॉर्म-6 वं फॉर्म-7 जमा किए जाएं,फॉर्म-6, 7 एवं 8 की संकलित सूची उपलब्ध कराए जाने की मांग की
फर्रुखाबाद l जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष शकुंतला ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है जिसमें कहा है कि
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा  विभिन्न राज्यों/कद्रशासित प्रदेशों सहित हमारे क्षेत्र में भी निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण आरंभ किया गया है।

प्रारुप निर्वाचक नामावली प्रकाशित की जा चुकी है तथा दास एवं आपत्तियों दाखिल करने की अवधि अब समाप्ति की ओर है। इस अवधि के दौरान मतदाता एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अधिकृत बूथ लेवल एजेंट (BLA-2) द्वारा फॉर्म-6 (नाम सम्मिलन), फॉर्म-7 (आपत्ति/विलोपन) तथा फॉर्म-8 (संशोधन) विधिवत सत्यापन एवं आवश्यक पोषणाओं के अधीन प्रस्तुत किए जाने का प्रावधान है।

उन्होंने कहा कि संज्ञान में आया है कि आपके अधिकार क्षेत्र में एसडीएम ईआरओ बीएलओ के समक्ष कई हजार फॉर्म-6 एवं फॉर्म-7 आवेदन जमा किए गए हैं। इनमें से अधिकांश फॉर्म पूर्व-मुद्रित हैं, जिनमें मतदाताओं का विवरण टाइप किया गया है तथा आपत्तिकर्ताओं का विवरण अस्पष्ट/अपठनीय है। यह भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। संबंधित अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर पूछताछ एवं इन कार्यालयों के भौतिक निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि इन फ़मों का एक बड़ा हिस्सा बिना सत्यापन के व्यक्तियों द्वारा जमा किया गया है। इन आवेदनों में गंभीर कमिया पाई गई है, जैसे आपत्तिकर्ता की पहचान का प्रमाण न होना, मोबाइल नंबर का अभाव, आपत्ति के लिए कोई विशिष्ट कारण या विवरण न दिया जाना, तथा जहाँ नाम हो वहाँ BLA-2 द्वारा आबस्यक पोषण/ का अभाव। तात्कालिक कार्यवाही किए जाने की मांग की हैं। गांव सिकन्दरपुर नहरोसा नबावगंज के सभी प्रस्तुत फॉमों की जांच सुनिश्चित की जाए, जिसमें BLA-2 के हस्ताक्षरों का अभिलेखों से मिलान तथा व्यक्तिगत आपत्तिकर्ताओं की पहचान संपर्क विवरण का सत्यापन शामिल हो।
विधि द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन किए बिना, संबंधित मतदाताओं को नोटिस एवं सुनवाई का आवसर दिए बिना, किसी भी मतदाता का नाम न हटाया जाए।
आवश्यक विवरणों से रहित हजारों अपूर्ण फॉर्म स्वीकार किए जाने के संबंध में तत्काल जांच कराई जाए।भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों को प्रास सभी फॉर्म-6, 7 एवं 8 की संकलित कर तत्काल उपलब्ध कराए जाए।

यह सही कदम है और वास्तविक मतदाताओं के होने से बचाने तथा अंतिम निर्माती की पवित्रता एवं विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए मूल्यों के प्रति पूर्णतः प्रतिवद्ध है और यह निश्चित करने के लिए कार्रवाई कर का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित हो l
एषा सिंह को गणतन्त्र दिवस परेड–2026 में‘वॉटर वॉरियर’ के रूप में विशेष अतिथि का आमंत्रण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) द्वारा गणतंत्र दिवस परेड– 2026 के अवसर पर देशभर से गंगा नदी के संरक्षण पुनर्जीवन स्वच्छता सामुदायिक जागरूकता एवं पर्यावरणीय प्रदूषण की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सतत योगदान देने वाले चयनित‘वॉटर वॉरियर्स’को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।इस प्रतिष्ठित सूची में प्रयागराज की जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे)एषा सिंह का नाम शामिल है।

एषा सिंह विगत कई वर्षो से गंगा संरक्षण के क्षेत्र में निरन्तर जन- जागरूकता का कार्य कर रही है।उन्होंने गंगा तटवर्ती ग्रामों में ग्रामीण युवाओ को प्रशिक्षण देकर उन्हें गंगा स्वच्छता जल संरक्षण एवं पर्यावरणीय जिम्मेदारियो के प्रति जागरूक किया।नमामि गंगे परियोजना को केवल एक सरकारी परियोजना तक न सीमित रखते हुए उन्होने इसे जन-आन्दोलन का स्वरूप प्रदान किया।उनके प्रयासों में महिलाओ युवाओ एवं ट्रांसजेंडर समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई। ‘नदी उत्सव’गंगा उत्सव जैसे समावेशी कार्यक्रमो के माध्यम से सामाजिक सहभागिता को मजबूती दी गई। जिला स्तर पर विभिन्न विद्यालयो में चित्रकला क्विज़ नुक्कड़ नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रम रैलियाँ तथा घाटों पर स्वच्छता अभियानों का आयोजन कर छात्रों एवं आम नागरिको को पर्यावरण एवं नदी संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।

महाकुम्भ–2025 जैसे विशाल आयोजन के दौरान उनके नेतृत्व में संचालित नमामि गंगे प्रदर्शनी जन-जागरूकता रैलियों एवं अभियानों ने देश-विदेश से आए लाखो श्रद्धालुओ में गंगा के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को प्रबल किया।इन उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हे जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।गंगा संरक्षण के प्रति उनके समर्पण को पूर्व में भी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सराहा जा चुका है।उन्हें भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री द्वारा‘वॉटर डाइजेस्ट वर्ल्ड वॉटर वॉरियर अवार्ड’ तथा राज्य स्तर पर ‘गंगा सम्मान’से सम्मानित किया जा चुका है।गणतंत्र दिवस परेड–2026 में विशेष अतिथि के रूप में उनका चयन उनके सतत समर्पित एवं प्रभावी कार्यो की स्वाभाविक परिणति है।

अग्रसेन अग्रवाल समाज द्वारा माघ मेला क्षेत्र में भण्डारे का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज द्वारा माघ मेला क्षेत्र में महा भंडारे का सफल आयोजन किया गया।यह सेवा कार्यक्रम श्रद्धा सहयोग एवं सामाजिक समरसता की भावना के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ कल्पवासियो एवं मेला आगंतुको ने प्रसाद ग्रहण किया।यह भंडारा अग्रसेन अग्रवाल समाज एवं अग्रवाल युवा मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसमें समाज के पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवको ने सक्रिय सहभागिता निभाई और स्वच्छता एवं सुव्यवस्थित सेवा व्यवस्था सुनिश्चित की।

इस आयोजन को सफल बनाने में पियूष रंजन अग्रवाल हरीश चन्द्र अग्रवाल (कैंप संयोजक) अभिषेक मित्तल रीमा अग्रवाल (महामंत्री)वैभव गोयल मनोज अग्रवाल एवं अभिनव अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में “एथिकल रिसर्च कल्चर एवं रिस्पॉन्सिबल पब्लिशिंग–2026” पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ


बलरामपुर। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय,    बलरामपुर के रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेल के तत्वावधान में बुधवार को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यशाला का विषय “प्रमोटिंग एथिकल रिसर्च कल्चर एंड रिस्पॉन्सिबल पब्लिशिंग–2026” रखा गया है,जिसका उद्देश्य शोध में नैतिक मूल्यों,पारदर्शिता तथा जिम्मेदार प्रकाशन की संस्कृति को सुदृढ़ करना है।

उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम अध्यक्ष एवं मुख्य संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.रवि शंकर सिंह तथा मुख्य अतिथि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय,ग्रेटर नोएडा के कुलपति प्रो.राणा प्रताप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत विभागाध्यक्ष पूजा मिश्रा के स्वस्तिवाचन से हुई। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं विश्वविद्यालय कुलगीत की मनोहारी प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर कुलपति प्रो.रवि शंकर सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि शोधार्थियों को समर्पण,अनुशासन और सत्यनिष्ठा के साथ अनुसंधान कार्य करना चाहिए। उन्होंने ऐसी शोध संस्कृति विकसित करने पर बल दिया, जिसमें शोध निष्कर्ष समाजहित में बिना शुल्क साझा किए जा सकें। उन्होंने नैतिक अनुसंधान संस्कृति को सत्यनिष्ठा,जिम्मेदारी,पारदर्शिता तथा शोध प्रतिभागियों की सुरक्षा का मूल आधार बताया।

मुख्य अतिथि एवं कीनोट स्पीकर प्रो.राणा प्रताप सिंह ने कहा कि जिम्मेदार प्रकाशन से वैज्ञानिक संचार की ईमानदारी और विश्वसनीयता बनी रहती है। इससे न केवल शोध की गुणवत्ता बढ़ती है,बल्कि समाज को भी शोध के वास्तविक लाभ प्राप्त होते हैं। उन्होंने शोधकर्ताओं से प्रकाशन प्रक्रिया में नैतिक मानकों के पालन का आह्वान किया।

एम.एल.के.पीजी कॉलेज,बलरामपुर के प्राचार्य प्रो.जे.पी.पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन सचिव डॉ.बसंत कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यशाला का कुशल संचालन लेफ्टिनेंट (डॉ.) देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया,जबकि तकनीकी समन्वयक की भूमिका डॉ.अभिषेक सिंह ने निभाई।

उद्घाटन सत्र के उपरांत तीन तकनीकी सत्र आयोजित किए गए,जिनमें कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रो.प्रकाश चन्द्र तिवारी,गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो.दिनेश यादव,प्रो.राजर्षि कुमार गौर सहित अन्य विशेषज्ञों ने एथिकल रिसर्च,प्लेगरिज्म,ओपन एक्सेस पब्लिशिंग तथा जिम्मेदार शोध प्रकाशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से विचार रखे।
कार्यशाला के सफल आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव परमानंद सिंह,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.पी.के. सिंह,प्रो.वीणा सिंह,डॉ.स्वदेश भट्ट,समन्वय समिति के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में शोधार्थियों की सराहनीय सहभागिता रही।