डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज, आगरा द्वारा जहानाबाद में एसोसिएट मीट का आयोजन, शिक्षा व रोजगार के अवसरों पर हुई चर्चा

जहानाबाद डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज, आगरा की ओर से जहानाबाद में एक एसोसिएट मीट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से B.Ed., D.El.Ed., B.Sc. एग्रीकल्चर, BBA, BCA, LLB, D. फार्मेसी, नर्सिंग सहित अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से जुड़े प्रोजेक्ट एवं नामांकन की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षा से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
इस एसोसिएट मीट का आयोजन अभिमन्यु कुमार (जोनल हेड) के नेतृत्व में किया गया, जबकि सौरव कुमार (रीजनल हेड, बिहार) विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्रों को उच्च शिक्षा के महत्व, करियर विकल्पों और रोजगार की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में उच्च शिक्षा संस्थानों की संख्या सीमित होने के कारण कई योग्य छात्र अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। ऐसे छात्रों के लिए डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज, आगरा एक बेहतर विकल्प प्रदान करता है, जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ रहने एवं खाने की समुचित व्यवस्था भी उपलब्ध है। इससे छात्र बिना किसी बाधा के पूरी एकाग्रता के साथ अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में विभिन्न विभागों में लगातार भर्तियां निकलती रहती हैं, जिनमें विशेष रूप से B.Ed. डिग्री की मांग रहती है। हाल ही में हुई शिक्षक बहाली में भी B.Ed उत्तीर्ण छात्रों को रोजगार प्राप्त करने में अपेक्षाकृत सुविधा हुई है। इस दृष्टि से B.Ed जैसे पाठ्यक्रम रोजगार की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य ऐसे छात्रों को अवसर देना है, जो पढ़ाई करने की क्षमता रखते हैं, लेकिन बिहार में उपयुक्त कॉलेज न मिलने के कारण आगे नहीं बढ़ पाते। डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज में आधुनिक लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब एवं अन्य शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही अनुभवी और योग्य फैकल्टी द्वारा छात्रों को न केवल शिक्षा दी जाती है, बल्कि सही करियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाता है।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित छात्रों ने कॉलेज की सुविधाओं और भविष्य की संभावनाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया और इसे अपने करियर निर्माण के लिए उपयोगी बताया।
मीरजापुर के हर घर से एक ब्लड डोनर निकालने के लक्ष्य पर विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट गंभीर
विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में रक्तदाता समागम का किया गया आयोजन

11 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का होना है आयोजन

मीरजापुर ।शहर के नारघाट स्थित श्याम उत्सव वाटिका में रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में 'एक समाज-एक संकल्प' विषयक आधारित 'रक्तदाता समागम' का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में रक्तदाताओ की उपस्थित रही।
कार्यक्रम में आगामी 11 जनवरी 2026 को शहर के ऐतिहासिक घंटाघर प्रांगण में आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदान करने के संकल्प के साथ मीरजापुर में ब्लड की मांग और सप्लाई के बीच बढ़ी हुई अंतर को कम करने का भी संकल्प लिया गया। इस सम्बन्ध में वक्ताओं ने "हर घर ब्लड डोनर" अभियान को बढ़ावा देने की बात कहते हुए मीरजापुर के युवाओं से आगे आने की अपील की। वक्ताओं ने रक्तदान के प्रति लोगों के मन में बैठे भ्रांतियों एवं नकारात्मक बातों पर चर्चा करते हुए कहा कि रक्तदान से कोई नुकसान नही होता अपितु इसके द्वारा रक्त जमाव सहित कई अन्य विकारो एवं रोगो को शरीर में आने के पहले ही दूर किया जा सकता है। वक्ताओं ने रक्तदान के फायदे बताते हुए रक्तदाताओ को भगवान की दर्जा भी दी और कहा कि किसी की जान बचाने वाला उक्त मरीज के लिए भगवान ही होता है। कार्यक्रम में 'हर घर ब्लड डोनर' के साथ ही 'रक्तदान बने अभियान' के नारे के साथ उपस्थित सभी लोगों से स्वयं रक्तदान करते हुए अपने आस-पास के लोगों से भी रक्तदान करवाने की अपील की गई। इसके अलावा आगामी 10 जनवरी दिन शनिवार को घंटाघर से दोपहर 12 बजे निकलने वाले रक्तदान जागरूकता रैली में भी सम्मिलित होने की अपील की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत अराध्य देव गणेश भगवान की वंदना एवं समापन राष्ट्रगान से हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में संस्था के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी सहित उपाध्यक्ष शिव कुमार शुक्ल, सचिव अभिषेक साहू, प्रभुनारायण द्विवेदी, निशांत गुप्ता,विभुम गुप्ता, निहाल दुबे,अक्षत गुप्ता इत्यादि लोगों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णानंद हैहयवंशी एवं संचालन संस्था के उपाध्यक्ष आशुतोष हैहयवंशी ने।किया।
कार्यक्रम में हर्षित वर्मा,विनय कुमार,  मोहित कसेरा, आदित्य बरनवाल,शशांक गुप्ता, दीपक सिंह, कृष्णकांत मिश्र, सुनील द्विवेदी, जगन्नाथ, महेश गुप्ता इत्यादि रक्तदाता उपस्थित रहें।
बस अड्डे पर  चला जागरूकता अभियान
रोडवेज चालकों को किया गया जागरूक

दिलायी गई सड़क सुरक्षा शपथ

फर्रुखाबाद l  जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देश पर रोडवेज बस अड्डे पर चालकों का जागरूकता अभियान चलाया गया।  अभियान में क्षेत्राधिकारी यातायात अभय वर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत, यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार तथा रोडवेज के अधिकारी उपस्थित रहे।
क्षेत्राधिकारी  यातायात द्वारा चालकों को कोहरे में सावधानी पूर्वक वाहन चलाने, बीच सड़क पर सवारी न  बैठाने व उतारने तथा सुरक्षित यातायात के अन्य नियम बताए गए।
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा समस्त चालकों को नशे में वाहन   न चलाने ,सीट बेल्ट का प्रयोग करने  ,सीमित गति से वाहन चलाने , वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा यात्रियों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने  हेतु प्रेरित किया गया । कार्यक्रम के अंत में सभी चालकों तथा  परिचालकों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।  कार्यक्रम में 42 चालक व परिचालक उपस्थित रहे। एक मोबाइल वैन के माध्यम से सेंट्रल जेल चौराहा, रोडवेज बस अड्डा तथा मेला रामनगरिया क्षेत्र में ऑडियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों का प्रचार किया गया । सड़क सुरक्षा जागरूकता का यह अभियान 31 जनवरी 2026 तक चलाया जाएगा।
प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद में व्यापक स्वच्छता अभियान

*डीएम एवं एसपी ने स्वयं स्वच्छता अभियान में लिया भाग, दिया प्लास्टिक मुक्त समाज का सशक्त संदेश*


बलरामपुर ।प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत देश को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 04 जनवरी 2026 को जनपद में एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा थाना कोतवाली नगर एवं थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत कचहरी आवासीय परिसर एवं भगवतीगंज चौराहा पर स्वयं साफ-सफाई कर आमजन को स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त समाज का सशक्त संदेश दिया गया। अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा थाना परिसर, आवासीय परिसर तथा आसपास के क्षेत्रों में व्यापक साफ-सफाई की गई। अधिकारियों ने आमजन से एकल-उपयोग प्लास्टिक के प्रयोग से बचने तथा पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की। *प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के प्रमुख उद्देश्य* एकल उपयोग वाले प्लास्टिक उत्पादों के प्रयोग पर रोक, प्लास्टिक कचरे का वैज्ञानिक एवं सुरक्षित निस्तारण, प्लास्टिक के पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा, प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जनजागरूकता *अभियान के अंतर्गत नागरिकों से निम्न बिंदुओं पर विशेष रूप से अपील की गई, दैनिक जीवन में प्लास्टिक का न्यूनतम उपयोग करें प्लास्टिक थैलियों के स्थान पर कपड़े या जूट के थैलों का प्रयोग करें प्लास्टिक कचरे का पृथक संग्रह एवं उचित निपटान सुनिश्चित करें प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करें इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय, उपजिलाधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर/देहात, रिक्रूट कांस्टेबल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना परिसरों एवं आसपास के क्षेत्रों में नियुक्त कर्मचारियों के माध्यम से व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
वार्षिक उत्सव और प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन संपन्न
सीतापुर । सीतापुर क्षेत्र के मोहल्ला कजियारा  स्थित एफ आई सी टी कम्प्यूटर अकादमी का  वार्षिक उत्सव और प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन संपन्न। कार्यक्रम में  जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवि शंकर गिरी, सांसद सीतापुर प्रतिनिधि एहतिशाम बेग 'अच्छे'  और सैय्यद मोहम्मद आजम ने भी प्रतिभाग किया।अकादमी के प्रबंधक फ़ैज़ान बेग ने अतिथियों का स्वागत किया।
         
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवि शंकर गिरी ने अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम्प्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है, क्योंकि जीवन में हर क्षेत्र में कदम ,कदम पर इसकी सभी को आवश्यकता पड़ती है, उन्होंने कहा कि सरकार की किसी भी कल्याणकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आनलाईन आवेदन और पंजीकरण करवाना आवश्यक होता है और कम्प्यूटर का ज्ञान न होने के कारण लाभार्थियों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस लिए अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ साथ कम्प्यूटर का प्रशिक्षण भी करवाएं जिससे वह जमाने से कदम मिलाकर चल सकें। समाजसेवी एवं सांसद प्रतिनिधि एहतिशाम बेग ने कम्प्यूटर साक्षरता पर कहा कि, कम्प्यूटर के महत्व को देखते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को विशेष रूप से छात्रों को कम्प्यूटर की जानकारी बहुत आवश्यक है ,क्योंकि आज के दौर में रोजगार हासिल करने में कम्प्यूटर का ज्ञान बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहा है, सरकारी और प्राइवेट सभी प्रकार की नौकरी में कम्प्यूटर का ज्ञान आवश्यक होता है इस लिए बेहतर जीवन के लिए कम्प्यूटर में दक्षता हासिल कर के सफलता प्राप्त कर सकते हैं।कार्यक्रम में 36 छात्र-छात्राओं को दक्षता प्रमाण-पत्र वितरित किए गये। इस मौके पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। अकादमी के प्रबंधक फ़ैज़ान बेग ने अतिथियों और अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर छात्रों के अलावा अभिभावक भी मौजूद थे।
अवधी कवि और गीतकार शिवपूजन शुक्ल का समरस फाउंडेशन ने किया सम्मान
मुंबई। देश के प्रसिद्ध अवधी कवि गीतकार भजन व लोक गायक शिवपूजन शुक्ल का आज महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा बोरीवली पूर्व स्थित कार्यालय में भव्य सम्मान किया गया। संस्था के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह ने अभिनंदन पत्र ,शॉल और पुष्पगुच्छ से उनका सम्मान किया। इस अवसर पर दैनिक जागरण के मुंबई ब्यूरो चीफ ओमप्रकाश तिवारी, प्रख्यात लोक गायक सुरेश शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिवपूजन शुक्ल अब तक 6 लोकप्रिय पुस्तकें लिख चुके हैं। भगवान राम और भगवान कृष्ण पर आधारित कुछ गीत उन्होंने प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर लोग भावविभोर हो गए। सुरेश शुक्ल ने डॉ किशोर सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमेशा सबका सम्मान करनेवाला व्यक्ति हमेशा सम्मानित होता है। कार्यक्रम का संचालन संस्था के महासचिव तथा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में वासुदेव फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविंद यादव, उपाध्यक्ष गुलाब यादव, समरस फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव, उपाध्यक्ष मुकुंद शर्मा, उपाध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा, विधि सलाहकार एडवोकेट भारत पांडे, आचार्य जीडी शुक्ला,संकटा प्रसाद दुबे, पी रामलिंगम, अनिल कनौजिया, निमेष शाह, दयाराम यादव हरेश जोशी, कृपा यादव, रामप्रसाद कुर्मी, भोलानाथ वर्मा, राजेश सिंह, शमशाद खान, उदय कुमार गुप्ता, श्याम यादव, ललित पांडे, ज्ञान सागर महाराज, अर्चना मिश्रा,रमाकांत यादव, श्रीकृष्ण यादव आदि का समावेश रहा।
अग्रसेन अग्रवाल समाज द्वारा परिचय सम्मेलन सम्पन्न.परिचय निर्देशिका का विमोचन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज द्वारा विवाह योग्य युवक–युवतियो हेतु आज द पाम रिज़ॉर्ट(रॉयल गार्डन) लक्ष्मी टॉकीज चौराहा में भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से गरिमामय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर समाज द्वारा तैयार की गई परिचय निर्देशिका का विधिवत विमोचन किया गया जिसमें पंजीकृत प्रतिभागी युवक– युवतियो का संक्षिप्त विवरण सम्मिलित है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट आर.के.अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि नवीन चन्द्र अग्रवाल रहे।समाज के अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल महामंत्री अभिषेक मित्तल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल कोषाध्यक्ष मनीष गोयल सहित अनूप अग्रवाल आलोक अग्रवाल मुकेश अग्रवाल एवं किशन बंसल की गरिमामयी उपस्थिति रही।महिला मंडल की ओर से अध्यक्ष मोना अग्रवाल महामंत्री नंदिता अग्रवाल सहित सभी सदस्यो ने कार्यक्रम के संचालन एवं व्यवस्थाओ में सक्रिय भूमिका निभाई।अग्रवाल युवा मंडल के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने विवाह पुस्तिका में अधिक से अधिक पंजीकरण का आग्रह करते हुए आयोजन की सफलता पर समाज को शुभकामनाएँ दी।युवा मंडल के महामंत्री वैभव गोयल सहित सचिन अग्रवाल राहुल अग्रवाल प्रखर अग्रवाल आयुष अग्रवाल गौरव अग्रवाल एवं अंकित अग्रवाल ने भी आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में समाज के अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने नवगठित अग्रसेन युवा महिला मंडल के गठन की घोषणा की जिसका उपस्थित समाजबन्धुओ ने तालियों के साथ स्वागत किया।मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परिचय सम्मेलन समाज में पारदर्शी सुसंस्कृत एवं संगठित वैवाहिक प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सार्थक पहल है।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को जोड़ने युवाओ को उचित मंच प्रदान करने तथा पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक आशीष अग्रवाल रहे। यह जानकारी समाज के महामंत्री अभिषेक मित्तल द्वारा दी गई।

वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन का मिर्जापुर में भव्य स्वागत
मीरजापुर। देश के महान आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी ‘धरती आबा’ वीर बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से आयोजित वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन का आज 04 जनवरी 2026 को मिर्जापुर में भव्य स्वागत किया गया। यह साइक्लोथॉन 28 दिसंबर 2025 को रांची (झारखंड) से प्रारम्भ हुआ था, जो 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड समारोह के दौरान संपन्न होगा। समापन अवसर पर इसका स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इस साइक्लोथॉन में कुल 19 सदस्यीय साइकलिंग टीम भाग ले रही है, जिसमें कर्नल अनिल कुमार यादव, कमांडिंग ऑफिसर 2 झारखंड एनसीसी बटालियन, आठ बालिका कैडेट (सीनियर विंग) एवं आठ बालक कैडेट (सीनियर डिवीजन) शामिल हैं। यह टीम अनुशासन, साहस और राष्ट्रभक्ति का संदेश लेकर देशभर में युवाओं को प्रेरित कर रही है।
मिर्जापुर आगमन पर 101 एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राकेश उपाध्याय द्वारा साइक्लोथॉन दल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर 4 झारखंड एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनिल कुमार भी उपस्थित रहे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य स्मृति चिन्हों का आदान-प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान कैडेटों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया।
वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन का विकास करना, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को जन-जन तक पहुँचाना तथा ‘स्वस्थ युवा, सशक्त भारत’ के संदेश को मजबूत करना है। यह साइक्लोथॉन राष्ट्र सेवा, एकता और कर्तव्यबोध की प्रेरणा देता हुआ आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम में कर्नल राकेश उपाध्याय, लेफ्टिनेंट कर्नल मौलिक चंद, सूबेदार जयप्रकाश सिंह, सूबेदार ओम प्रकाश,हवलदार अभिषेक,अंडर अफसर हर्ष गुप्ता,आकांक्षा तिवारी, अंकित मौर्या जीसीआई सिधिका विश्वकर्मा,जीसीआई अर्पिता कुमारी, श्रेया दुबे सहित अन्य एनसीसी कैडेट उपस्थित रहें
चुनार क्लब वेलफेयर सोसाइटी द्वारा क्षेत्र के टीबी मरीजों को बाटे गए कंबल

चुनार: मीरजापुर।  तहसील क्षेत्र अंतर्गत विगत 5 वर्षों से जाड़े के समय गरीबों के बीच कंबल बांटने के साथ-साथ बाढ़, कोरोना जैसे आदि आने वाली आपदाओं में भी बढ़-चढ़कर मानवीय कर्तव्य निभाने वाली संस्था, चुनार क्लब द्वारा आज दिनांक 4 जनवरी 2026 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में प्रभारी डॉक्टर राकेश कुमार पटेल की उपस्थिति में 51 टीबी मरीजों को कंबल देकर राहत पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में क्षय विभाग  के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा सभागार कक्ष में उपस्थित मरीजों एवं अन्य आए व्यक्तियों को टीबी के संपूर्ण लक्षणों से परिचित कराते हुए सरकारी स्तर से दी जा रही सभी नि:शुल्क सुविधाओं से परिचित कराते हुए कहा कि आप सभी अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देते हुए आसपास के लोगों को भी सरकारी स्तर के उक्त समस्त जांच इलाज की सुविधाओं से  परिचित कराते हुए देश को टीबी मुक्त बनाने में अपना सराहनीय सहयोग प्रदान करें जिससे कि जल्द से जल्द हमारा देश टीबी मुक्त भारत देश के श्रेणी में आ सके।
वही प्रभारी डॉक्टर राकेश कुमार पटेल द्वारा मरीजों से कहा गया कि आप सभी अपनी दवाओं का  सेवन नियमित रूप से करें जिससे कि आप शीघ्र स्वस्थ होकर अपने समस्त दायित्वों का पूर्व की भाँति अच्छे से निर्वहन करने में सक्षम हो सके।
वहीं संस्था के मौजूद सदस्यों द्वारा कार्यक्रम के दौरान आश्वासन दिया गया कि हमारी संस्था के तरफ से देश हित में जल्द ही बड़ी संख्या में टीबी मरीजों को पुनः पोषण पोटली एवं कंबल वितरण करते हुए गोद लेने का भी कार्य किया जाएगा।
उपरोक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से धनेश कुमार, अखिलेश यादव, इफ्तार, मनभावन के साथ-साथ संस्था के अध्यक्ष सर्वेश सिंह, आनंद पटेल, प्रदीप जायसवाल, राहुल सिंह, चंद्रकेश सिंह, अभिषेक सिंह, रवि गुप्ता, वीर सिंह, अविनाश सिंह, अरविंद प्रजापति, सुजीत सिंह, जोगिंदर कुमार कुशवाहा (सोनी), देवेंद्र चक्रवर्ती आदि मौजूद रहे।
कड़ाके की ठंड में सेवा का संकल्प हजारीबाग यूथ विंग ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

हजारीबाग - जहां एक ओर प्रचंड ठंड ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है और लोग अलाव, रूम हीटर व रजाइयों के सहारे ठंड से बचाव कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हजारीबाग यूथ विंग समाज के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए लगातार जरूरतमंदों के बीच राहत पहुंचाने का कार्य कर रहा है। इसी क्रम में हजारीबाग यूथ विंग द्वारा शीतकालीन राहत अभियान के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत जनवरी माह के पहले रविवार को वार्ड संख्या 27 स्थित खजांची तालाब के समीप जरूरतमंद,असहाय एवं वृद्धजनों के बीच 100 कंबलों का वितरण किया गया कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष देखने को मिला। स्थानीय नागरिकों ने भी इस मानवीय पहल की सराहना की। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि एवं युवा समाजसेवी लब्बू गुप्ता ने कार्यक्रम प्रभारी के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं वार्ड संख्या 27 की वार्ड पार्षद सोनी क्षेत्री कृष्णा एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप कृष्ण ने टीम के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए कंबल वितरण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया। हजारीबाग यूथ विंग द्वारा चलाए जा रहे शीतकालीन राहत अभियान के तहत अब तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 700 कंबलों का वितरण किया जा चुका है। संस्था द्वारा यह सेवा अभियान फरवरी माह तक लगातार जारी रखने का निर्णय लिया गया है, ताकि ठंड के इस कठिन समय में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाई जा सके। इस अवसर पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग सेवा, समर्पण और सामाजिक सहभागिता के मूल्यों के साथ कार्य कर रहा है। समाज के कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशीलता ही संस्था की पहचान है और इसी भावना के साथ हर सदस्य निस्वार्थ भाव से सेवा कार्यों में जुटा हुआ है। वहीं अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि शीतकालीन राहत अभियान समाज के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। संस्था का प्रयास है कि सेवा कार्य केवल औपचारिकता न रहकर जरूरतमंदों के जीवन में वास्तविक राहत बन सके और आगे भी ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव रितेश खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया, संस्था मार्गदर्शक जय प्रकाश खंडेलवाल, संजय कुमार, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन, रोहित बजाज, प्रमोद खंडेलवाल,प्रणीत जैन,सेजल सिंह, प्रज्ञा कुमारी, कैलाश कुमार, प्रिंस कसेरा, निशांत अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद, शंकर चंद्र पाठक, आलोक कुमार, कुणाल कुमार, नीरज मद्धेशिया सहित कई सदस्य एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज, आगरा द्वारा जहानाबाद में एसोसिएट मीट का आयोजन, शिक्षा व रोजगार के अवसरों पर हुई चर्चा

जहानाबाद डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज, आगरा की ओर से जहानाबाद में एक एसोसिएट मीट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से B.Ed., D.El.Ed., B.Sc. एग्रीकल्चर, BBA, BCA, LLB, D. फार्मेसी, नर्सिंग सहित अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से जुड़े प्रोजेक्ट एवं नामांकन की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षा से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
इस एसोसिएट मीट का आयोजन अभिमन्यु कुमार (जोनल हेड) के नेतृत्व में किया गया, जबकि सौरव कुमार (रीजनल हेड, बिहार) विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्रों को उच्च शिक्षा के महत्व, करियर विकल्पों और रोजगार की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में उच्च शिक्षा संस्थानों की संख्या सीमित होने के कारण कई योग्य छात्र अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। ऐसे छात्रों के लिए डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज, आगरा एक बेहतर विकल्प प्रदान करता है, जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ रहने एवं खाने की समुचित व्यवस्था भी उपलब्ध है। इससे छात्र बिना किसी बाधा के पूरी एकाग्रता के साथ अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में विभिन्न विभागों में लगातार भर्तियां निकलती रहती हैं, जिनमें विशेष रूप से B.Ed. डिग्री की मांग रहती है। हाल ही में हुई शिक्षक बहाली में भी B.Ed उत्तीर्ण छात्रों को रोजगार प्राप्त करने में अपेक्षाकृत सुविधा हुई है। इस दृष्टि से B.Ed जैसे पाठ्यक्रम रोजगार की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य ऐसे छात्रों को अवसर देना है, जो पढ़ाई करने की क्षमता रखते हैं, लेकिन बिहार में उपयुक्त कॉलेज न मिलने के कारण आगे नहीं बढ़ पाते। डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज में आधुनिक लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब एवं अन्य शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही अनुभवी और योग्य फैकल्टी द्वारा छात्रों को न केवल शिक्षा दी जाती है, बल्कि सही करियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाता है।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित छात्रों ने कॉलेज की सुविधाओं और भविष्य की संभावनाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया और इसे अपने करियर निर्माण के लिए उपयोगी बताया।
मीरजापुर के हर घर से एक ब्लड डोनर निकालने के लक्ष्य पर विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट गंभीर
विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में रक्तदाता समागम का किया गया आयोजन

11 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का होना है आयोजन

मीरजापुर ।शहर के नारघाट स्थित श्याम उत्सव वाटिका में रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में 'एक समाज-एक संकल्प' विषयक आधारित 'रक्तदाता समागम' का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में रक्तदाताओ की उपस्थित रही।
कार्यक्रम में आगामी 11 जनवरी 2026 को शहर के ऐतिहासिक घंटाघर प्रांगण में आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदान करने के संकल्प के साथ मीरजापुर में ब्लड की मांग और सप्लाई के बीच बढ़ी हुई अंतर को कम करने का भी संकल्प लिया गया। इस सम्बन्ध में वक्ताओं ने "हर घर ब्लड डोनर" अभियान को बढ़ावा देने की बात कहते हुए मीरजापुर के युवाओं से आगे आने की अपील की। वक्ताओं ने रक्तदान के प्रति लोगों के मन में बैठे भ्रांतियों एवं नकारात्मक बातों पर चर्चा करते हुए कहा कि रक्तदान से कोई नुकसान नही होता अपितु इसके द्वारा रक्त जमाव सहित कई अन्य विकारो एवं रोगो को शरीर में आने के पहले ही दूर किया जा सकता है। वक्ताओं ने रक्तदान के फायदे बताते हुए रक्तदाताओ को भगवान की दर्जा भी दी और कहा कि किसी की जान बचाने वाला उक्त मरीज के लिए भगवान ही होता है। कार्यक्रम में 'हर घर ब्लड डोनर' के साथ ही 'रक्तदान बने अभियान' के नारे के साथ उपस्थित सभी लोगों से स्वयं रक्तदान करते हुए अपने आस-पास के लोगों से भी रक्तदान करवाने की अपील की गई। इसके अलावा आगामी 10 जनवरी दिन शनिवार को घंटाघर से दोपहर 12 बजे निकलने वाले रक्तदान जागरूकता रैली में भी सम्मिलित होने की अपील की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत अराध्य देव गणेश भगवान की वंदना एवं समापन राष्ट्रगान से हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में संस्था के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी सहित उपाध्यक्ष शिव कुमार शुक्ल, सचिव अभिषेक साहू, प्रभुनारायण द्विवेदी, निशांत गुप्ता,विभुम गुप्ता, निहाल दुबे,अक्षत गुप्ता इत्यादि लोगों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णानंद हैहयवंशी एवं संचालन संस्था के उपाध्यक्ष आशुतोष हैहयवंशी ने।किया।
कार्यक्रम में हर्षित वर्मा,विनय कुमार,  मोहित कसेरा, आदित्य बरनवाल,शशांक गुप्ता, दीपक सिंह, कृष्णकांत मिश्र, सुनील द्विवेदी, जगन्नाथ, महेश गुप्ता इत्यादि रक्तदाता उपस्थित रहें।
बस अड्डे पर  चला जागरूकता अभियान
रोडवेज चालकों को किया गया जागरूक

दिलायी गई सड़क सुरक्षा शपथ

फर्रुखाबाद l  जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देश पर रोडवेज बस अड्डे पर चालकों का जागरूकता अभियान चलाया गया।  अभियान में क्षेत्राधिकारी यातायात अभय वर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत, यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार तथा रोडवेज के अधिकारी उपस्थित रहे।
क्षेत्राधिकारी  यातायात द्वारा चालकों को कोहरे में सावधानी पूर्वक वाहन चलाने, बीच सड़क पर सवारी न  बैठाने व उतारने तथा सुरक्षित यातायात के अन्य नियम बताए गए।
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा समस्त चालकों को नशे में वाहन   न चलाने ,सीट बेल्ट का प्रयोग करने  ,सीमित गति से वाहन चलाने , वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा यात्रियों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने  हेतु प्रेरित किया गया । कार्यक्रम के अंत में सभी चालकों तथा  परिचालकों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।  कार्यक्रम में 42 चालक व परिचालक उपस्थित रहे। एक मोबाइल वैन के माध्यम से सेंट्रल जेल चौराहा, रोडवेज बस अड्डा तथा मेला रामनगरिया क्षेत्र में ऑडियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों का प्रचार किया गया । सड़क सुरक्षा जागरूकता का यह अभियान 31 जनवरी 2026 तक चलाया जाएगा।
प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद में व्यापक स्वच्छता अभियान

*डीएम एवं एसपी ने स्वयं स्वच्छता अभियान में लिया भाग, दिया प्लास्टिक मुक्त समाज का सशक्त संदेश*


बलरामपुर ।प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत देश को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 04 जनवरी 2026 को जनपद में एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा थाना कोतवाली नगर एवं थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत कचहरी आवासीय परिसर एवं भगवतीगंज चौराहा पर स्वयं साफ-सफाई कर आमजन को स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त समाज का सशक्त संदेश दिया गया। अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा थाना परिसर, आवासीय परिसर तथा आसपास के क्षेत्रों में व्यापक साफ-सफाई की गई। अधिकारियों ने आमजन से एकल-उपयोग प्लास्टिक के प्रयोग से बचने तथा पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की। *प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के प्रमुख उद्देश्य* एकल उपयोग वाले प्लास्टिक उत्पादों के प्रयोग पर रोक, प्लास्टिक कचरे का वैज्ञानिक एवं सुरक्षित निस्तारण, प्लास्टिक के पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा, प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जनजागरूकता *अभियान के अंतर्गत नागरिकों से निम्न बिंदुओं पर विशेष रूप से अपील की गई, दैनिक जीवन में प्लास्टिक का न्यूनतम उपयोग करें प्लास्टिक थैलियों के स्थान पर कपड़े या जूट के थैलों का प्रयोग करें प्लास्टिक कचरे का पृथक संग्रह एवं उचित निपटान सुनिश्चित करें प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करें इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय, उपजिलाधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर/देहात, रिक्रूट कांस्टेबल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना परिसरों एवं आसपास के क्षेत्रों में नियुक्त कर्मचारियों के माध्यम से व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
वार्षिक उत्सव और प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन संपन्न
सीतापुर । सीतापुर क्षेत्र के मोहल्ला कजियारा  स्थित एफ आई सी टी कम्प्यूटर अकादमी का  वार्षिक उत्सव और प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन संपन्न। कार्यक्रम में  जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवि शंकर गिरी, सांसद सीतापुर प्रतिनिधि एहतिशाम बेग 'अच्छे'  और सैय्यद मोहम्मद आजम ने भी प्रतिभाग किया।अकादमी के प्रबंधक फ़ैज़ान बेग ने अतिथियों का स्वागत किया।
         
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवि शंकर गिरी ने अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम्प्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है, क्योंकि जीवन में हर क्षेत्र में कदम ,कदम पर इसकी सभी को आवश्यकता पड़ती है, उन्होंने कहा कि सरकार की किसी भी कल्याणकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आनलाईन आवेदन और पंजीकरण करवाना आवश्यक होता है और कम्प्यूटर का ज्ञान न होने के कारण लाभार्थियों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस लिए अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ साथ कम्प्यूटर का प्रशिक्षण भी करवाएं जिससे वह जमाने से कदम मिलाकर चल सकें। समाजसेवी एवं सांसद प्रतिनिधि एहतिशाम बेग ने कम्प्यूटर साक्षरता पर कहा कि, कम्प्यूटर के महत्व को देखते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को विशेष रूप से छात्रों को कम्प्यूटर की जानकारी बहुत आवश्यक है ,क्योंकि आज के दौर में रोजगार हासिल करने में कम्प्यूटर का ज्ञान बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहा है, सरकारी और प्राइवेट सभी प्रकार की नौकरी में कम्प्यूटर का ज्ञान आवश्यक होता है इस लिए बेहतर जीवन के लिए कम्प्यूटर में दक्षता हासिल कर के सफलता प्राप्त कर सकते हैं।कार्यक्रम में 36 छात्र-छात्राओं को दक्षता प्रमाण-पत्र वितरित किए गये। इस मौके पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। अकादमी के प्रबंधक फ़ैज़ान बेग ने अतिथियों और अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर छात्रों के अलावा अभिभावक भी मौजूद थे।
अवधी कवि और गीतकार शिवपूजन शुक्ल का समरस फाउंडेशन ने किया सम्मान
मुंबई। देश के प्रसिद्ध अवधी कवि गीतकार भजन व लोक गायक शिवपूजन शुक्ल का आज महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा बोरीवली पूर्व स्थित कार्यालय में भव्य सम्मान किया गया। संस्था के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह ने अभिनंदन पत्र ,शॉल और पुष्पगुच्छ से उनका सम्मान किया। इस अवसर पर दैनिक जागरण के मुंबई ब्यूरो चीफ ओमप्रकाश तिवारी, प्रख्यात लोक गायक सुरेश शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिवपूजन शुक्ल अब तक 6 लोकप्रिय पुस्तकें लिख चुके हैं। भगवान राम और भगवान कृष्ण पर आधारित कुछ गीत उन्होंने प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर लोग भावविभोर हो गए। सुरेश शुक्ल ने डॉ किशोर सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमेशा सबका सम्मान करनेवाला व्यक्ति हमेशा सम्मानित होता है। कार्यक्रम का संचालन संस्था के महासचिव तथा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में वासुदेव फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविंद यादव, उपाध्यक्ष गुलाब यादव, समरस फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव, उपाध्यक्ष मुकुंद शर्मा, उपाध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा, विधि सलाहकार एडवोकेट भारत पांडे, आचार्य जीडी शुक्ला,संकटा प्रसाद दुबे, पी रामलिंगम, अनिल कनौजिया, निमेष शाह, दयाराम यादव हरेश जोशी, कृपा यादव, रामप्रसाद कुर्मी, भोलानाथ वर्मा, राजेश सिंह, शमशाद खान, उदय कुमार गुप्ता, श्याम यादव, ललित पांडे, ज्ञान सागर महाराज, अर्चना मिश्रा,रमाकांत यादव, श्रीकृष्ण यादव आदि का समावेश रहा।
अग्रसेन अग्रवाल समाज द्वारा परिचय सम्मेलन सम्पन्न.परिचय निर्देशिका का विमोचन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज द्वारा विवाह योग्य युवक–युवतियो हेतु आज द पाम रिज़ॉर्ट(रॉयल गार्डन) लक्ष्मी टॉकीज चौराहा में भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से गरिमामय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर समाज द्वारा तैयार की गई परिचय निर्देशिका का विधिवत विमोचन किया गया जिसमें पंजीकृत प्रतिभागी युवक– युवतियो का संक्षिप्त विवरण सम्मिलित है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट आर.के.अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि नवीन चन्द्र अग्रवाल रहे।समाज के अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल महामंत्री अभिषेक मित्तल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल कोषाध्यक्ष मनीष गोयल सहित अनूप अग्रवाल आलोक अग्रवाल मुकेश अग्रवाल एवं किशन बंसल की गरिमामयी उपस्थिति रही।महिला मंडल की ओर से अध्यक्ष मोना अग्रवाल महामंत्री नंदिता अग्रवाल सहित सभी सदस्यो ने कार्यक्रम के संचालन एवं व्यवस्थाओ में सक्रिय भूमिका निभाई।अग्रवाल युवा मंडल के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने विवाह पुस्तिका में अधिक से अधिक पंजीकरण का आग्रह करते हुए आयोजन की सफलता पर समाज को शुभकामनाएँ दी।युवा मंडल के महामंत्री वैभव गोयल सहित सचिन अग्रवाल राहुल अग्रवाल प्रखर अग्रवाल आयुष अग्रवाल गौरव अग्रवाल एवं अंकित अग्रवाल ने भी आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में समाज के अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने नवगठित अग्रसेन युवा महिला मंडल के गठन की घोषणा की जिसका उपस्थित समाजबन्धुओ ने तालियों के साथ स्वागत किया।मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परिचय सम्मेलन समाज में पारदर्शी सुसंस्कृत एवं संगठित वैवाहिक प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सार्थक पहल है।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को जोड़ने युवाओ को उचित मंच प्रदान करने तथा पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक आशीष अग्रवाल रहे। यह जानकारी समाज के महामंत्री अभिषेक मित्तल द्वारा दी गई।

वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन का मिर्जापुर में भव्य स्वागत
मीरजापुर। देश के महान आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी ‘धरती आबा’ वीर बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से आयोजित वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन का आज 04 जनवरी 2026 को मिर्जापुर में भव्य स्वागत किया गया। यह साइक्लोथॉन 28 दिसंबर 2025 को रांची (झारखंड) से प्रारम्भ हुआ था, जो 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड समारोह के दौरान संपन्न होगा। समापन अवसर पर इसका स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इस साइक्लोथॉन में कुल 19 सदस्यीय साइकलिंग टीम भाग ले रही है, जिसमें कर्नल अनिल कुमार यादव, कमांडिंग ऑफिसर 2 झारखंड एनसीसी बटालियन, आठ बालिका कैडेट (सीनियर विंग) एवं आठ बालक कैडेट (सीनियर डिवीजन) शामिल हैं। यह टीम अनुशासन, साहस और राष्ट्रभक्ति का संदेश लेकर देशभर में युवाओं को प्रेरित कर रही है।
मिर्जापुर आगमन पर 101 एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राकेश उपाध्याय द्वारा साइक्लोथॉन दल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर 4 झारखंड एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनिल कुमार भी उपस्थित रहे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य स्मृति चिन्हों का आदान-प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान कैडेटों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया।
वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन का विकास करना, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को जन-जन तक पहुँचाना तथा ‘स्वस्थ युवा, सशक्त भारत’ के संदेश को मजबूत करना है। यह साइक्लोथॉन राष्ट्र सेवा, एकता और कर्तव्यबोध की प्रेरणा देता हुआ आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम में कर्नल राकेश उपाध्याय, लेफ्टिनेंट कर्नल मौलिक चंद, सूबेदार जयप्रकाश सिंह, सूबेदार ओम प्रकाश,हवलदार अभिषेक,अंडर अफसर हर्ष गुप्ता,आकांक्षा तिवारी, अंकित मौर्या जीसीआई सिधिका विश्वकर्मा,जीसीआई अर्पिता कुमारी, श्रेया दुबे सहित अन्य एनसीसी कैडेट उपस्थित रहें
चुनार क्लब वेलफेयर सोसाइटी द्वारा क्षेत्र के टीबी मरीजों को बाटे गए कंबल

चुनार: मीरजापुर।  तहसील क्षेत्र अंतर्गत विगत 5 वर्षों से जाड़े के समय गरीबों के बीच कंबल बांटने के साथ-साथ बाढ़, कोरोना जैसे आदि आने वाली आपदाओं में भी बढ़-चढ़कर मानवीय कर्तव्य निभाने वाली संस्था, चुनार क्लब द्वारा आज दिनांक 4 जनवरी 2026 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में प्रभारी डॉक्टर राकेश कुमार पटेल की उपस्थिति में 51 टीबी मरीजों को कंबल देकर राहत पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में क्षय विभाग  के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा सभागार कक्ष में उपस्थित मरीजों एवं अन्य आए व्यक्तियों को टीबी के संपूर्ण लक्षणों से परिचित कराते हुए सरकारी स्तर से दी जा रही सभी नि:शुल्क सुविधाओं से परिचित कराते हुए कहा कि आप सभी अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देते हुए आसपास के लोगों को भी सरकारी स्तर के उक्त समस्त जांच इलाज की सुविधाओं से  परिचित कराते हुए देश को टीबी मुक्त बनाने में अपना सराहनीय सहयोग प्रदान करें जिससे कि जल्द से जल्द हमारा देश टीबी मुक्त भारत देश के श्रेणी में आ सके।
वही प्रभारी डॉक्टर राकेश कुमार पटेल द्वारा मरीजों से कहा गया कि आप सभी अपनी दवाओं का  सेवन नियमित रूप से करें जिससे कि आप शीघ्र स्वस्थ होकर अपने समस्त दायित्वों का पूर्व की भाँति अच्छे से निर्वहन करने में सक्षम हो सके।
वहीं संस्था के मौजूद सदस्यों द्वारा कार्यक्रम के दौरान आश्वासन दिया गया कि हमारी संस्था के तरफ से देश हित में जल्द ही बड़ी संख्या में टीबी मरीजों को पुनः पोषण पोटली एवं कंबल वितरण करते हुए गोद लेने का भी कार्य किया जाएगा।
उपरोक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से धनेश कुमार, अखिलेश यादव, इफ्तार, मनभावन के साथ-साथ संस्था के अध्यक्ष सर्वेश सिंह, आनंद पटेल, प्रदीप जायसवाल, राहुल सिंह, चंद्रकेश सिंह, अभिषेक सिंह, रवि गुप्ता, वीर सिंह, अविनाश सिंह, अरविंद प्रजापति, सुजीत सिंह, जोगिंदर कुमार कुशवाहा (सोनी), देवेंद्र चक्रवर्ती आदि मौजूद रहे।
कड़ाके की ठंड में सेवा का संकल्प हजारीबाग यूथ विंग ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

हजारीबाग - जहां एक ओर प्रचंड ठंड ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है और लोग अलाव, रूम हीटर व रजाइयों के सहारे ठंड से बचाव कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हजारीबाग यूथ विंग समाज के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए लगातार जरूरतमंदों के बीच राहत पहुंचाने का कार्य कर रहा है। इसी क्रम में हजारीबाग यूथ विंग द्वारा शीतकालीन राहत अभियान के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत जनवरी माह के पहले रविवार को वार्ड संख्या 27 स्थित खजांची तालाब के समीप जरूरतमंद,असहाय एवं वृद्धजनों के बीच 100 कंबलों का वितरण किया गया कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष देखने को मिला। स्थानीय नागरिकों ने भी इस मानवीय पहल की सराहना की। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि एवं युवा समाजसेवी लब्बू गुप्ता ने कार्यक्रम प्रभारी के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं वार्ड संख्या 27 की वार्ड पार्षद सोनी क्षेत्री कृष्णा एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप कृष्ण ने टीम के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए कंबल वितरण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया। हजारीबाग यूथ विंग द्वारा चलाए जा रहे शीतकालीन राहत अभियान के तहत अब तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 700 कंबलों का वितरण किया जा चुका है। संस्था द्वारा यह सेवा अभियान फरवरी माह तक लगातार जारी रखने का निर्णय लिया गया है, ताकि ठंड के इस कठिन समय में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाई जा सके। इस अवसर पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग सेवा, समर्पण और सामाजिक सहभागिता के मूल्यों के साथ कार्य कर रहा है। समाज के कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशीलता ही संस्था की पहचान है और इसी भावना के साथ हर सदस्य निस्वार्थ भाव से सेवा कार्यों में जुटा हुआ है। वहीं अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि शीतकालीन राहत अभियान समाज के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। संस्था का प्रयास है कि सेवा कार्य केवल औपचारिकता न रहकर जरूरतमंदों के जीवन में वास्तविक राहत बन सके और आगे भी ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव रितेश खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया, संस्था मार्गदर्शक जय प्रकाश खंडेलवाल, संजय कुमार, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन, रोहित बजाज, प्रमोद खंडेलवाल,प्रणीत जैन,सेजल सिंह, प्रज्ञा कुमारी, कैलाश कुमार, प्रिंस कसेरा, निशांत अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद, शंकर चंद्र पाठक, आलोक कुमार, कुणाल कुमार, नीरज मद्धेशिया सहित कई सदस्य एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।