जन सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त साईं तेजा ने सुनी फरियाद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने सुनी फरियाद।अतिक्रमण नामान्त्रण जन्म प्रमाण पत्र संशोधन नाला-नाली मरम्म्त सड़क गली मरम्मत सीवर पेयजल आदि की शिकायत प्राप्त हुई।सुनवाई के दौरान पार्षदो द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रो की समस्याओ को दर्ज कराया।नगर आयुक्त द्वारा समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जाए।नगर आयुक्त आईएएएस सीलम साई तेजा ने आज दिनांक 20 जनवरी 2026 मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान शिकायत ले कर आये हुए फरियादियो की शिकायतो को सुना गया।इस जनसुनवाई के दौरान नागरिको ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखी जिनमें से अधिकांश शिकायते अतिक्रमण नामान्त्रण जन्म प्रमाण पत्र संशोधन नाला-नाली मरम्म्त सड़क गली मरम्मत सीवर पेयजल आदि की शिकायत प्राप्त हुई।जन सुनवाई के दौरान तेजा ने आम नागरिको की समस्याएं न केवल ध्यानपूर्वक सुनी बल्कि तत्काल समाधान के निर्देश भी दिए।जनसुनवाई में आई शिकायतें पेयजल तथा सड़क-नाली निर्माण तथा अतिक्रमण आदि से जुड़ी रही।नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पेयजल तथा नालों और नालियों की साफ-सफाई तथा जाम नालियो की शिकायत पर तत्काल नगर आयुक्त द्वारा कार्यवाही करवाते हुए शिकायत का निस्तारण का निर्देश दिए।जोनल कार्यालय के सभी पार्षदगणे के साथ नगर आयुक्त द्वारा बैठक की गयी इस दौरान शहर में विभिन्न स्थानो चबूतरे पेयजल शौचालय यूरिनल तथा शेड आदि की व्यवस्थाओ पर सुझााव लिए गये।प्रयागराज के वी0 आई0 पी0 क्षेत्र में क्यूआरटी0 टीम की व्यवस्था किये जाने का अनुरोध किया जिससे साफ-साफई मार्गप्रकाश मलवा अतिक्रमण जैसी समस्या को तत्काल निस्तारण किया जा सके।जन सुनवाई के दौरान बैठक में अपर नगर आयुक्त अरविन्द कुमार रॉय मुख्य कर अधिकारी पीके द्विवेदी महाप्रबन्धक गौरव कुमार नगर व्यवस्था अधिकारी मुख्य अभियन्ता सिविल तथा विद्युत अधिशाषी अभियन्ता विद्युत पशु कल्याण विभाग जलकल विभाग सहित समस्त जोनल अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रयागराज विकास प्रधिकरण ने मॉगा सहयोग

नजूल भूमि हुआ अतिक्रमण मुक्त

संजय द्विवेदी प्रयागराज।विकास प्राधिकरण द्वारा रॉयल होटल नवाब यूसुफ रोड के बगल बने नजूल भूमि अवैध अतिक्रण पर नगर निगम के सहयोग से सम्पूर्ण दुकानो को ध्वस्त कर दिया गया।प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व में ही इन अवैध दुकानों को स्वतः हटाये जाने का नोटिस दिया गया था। इसके उपरान्त भी इन दुकानदारो द्वारा अवैध अतिक्रमण को नही हटाया गया। प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त नजूल भूमि पर अतिक्रमण हटाये जाने के लिए नगर निगम से सहयोग मॉगा था जिसके क्रम में आज नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय एवं अतिक्रमण दस्ता के साथ अभियान चलाते हुए सम्पूर्ण अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया साथ ही सम्बन्धित क्षेत्र के थाने में पुनःअतिक्रमण न किये जाने हेतु सूचना दे दी गयी।उक्त अभियान में नगर निगम अतिक्रमण दस्ता के साथ अपर नगर आयुक्त अरविन्द कुमार राय अतिक्रण प्रभारी कर्नल दिनेश तनवर स्थानीय पुलिस बल के अलावां प्रयागराज विकास प्राधिकारण अवर अभियन्तागण उपस्थित रहे।

संस्कार भारती माघ मेला पंडाल की द्वितीय संध्या का आगाज डॉ धनंजय चोपड़ा की वास्तविक कहानियो ने दर्शको को भाव विभोर किया।

मुजफ्फरपुर बिहार और असमिया लोक नृत्य ने दर्शको को झूमने पर मजबूर किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघमेला क्षेत्र स्थित संस्कार भारती प्रयागराज के शिविर में चल रहे 11दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव'अवलोकन तीरथराजु चलो रे-2026' के अन्तर्गत द्वितीय संध्या का आगाज हुआ कथा-कथन से।वाचक थे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेन्टर ऑफ मीडिया स्टडीज के प्रभारी धनंजय चौपड़ा।आपने माघमेला में गुम हुये बच्चे तथा एक महिला विनोदिनी की वास्तविक घटना को बड़ी ही रोचकता एवं सरल-सहज शब्दो में अभिव्यक्त की।आज के मुख्य अतिथि स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती मैं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और अपने आशीष वचनों से दर्शको को स्निग्ध किया।मुजफ्फरपुर बिहार एवं आसाम के लोकनृत्यो ने अनूठी छटा के साथ दर्शक-पण्डाल को हर्षोल्लास से भर दिया।कार्यक्रम का गरिमापूर्ण संचालन किया शाम्भवी शुक्ला ने।डा•योगेन्द्र मिश्रा विश्वबन्धु प्रेमलता मिश्र डा•मधु शुक्ला कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा, दीपक शर्मा सुशील राय शम्भूनाथ श्रीवास्तव राजेन्द्र मिश्र राजनजी विशाल यादव एवं श्रेयस शुक्ला की गरिमापूर्ण उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

जनपद में टेढ़ी नदियों के साफ-सफाई, पुनर्जीवन, जीर्णोद्धार तथा सुरक्षित क्षेत्रफल सुनिश्चित किए जाने के संबंध में आयोजित की गई बैठक


*नदियों के पुनर्जीवन एवं जीर्णोद्धार पर विशेष बल देते हुए नदियों के पुराने प्रवाह मार्गों की पहचान कर उन्हें पुनः सक्रिय किया जाय--जिलाधिकारी*


*नदियों के संरक्षण से न केवल जल संसाधनों में वृद्धि होगी, बल्कि कृषि, पर्यावरण एवं जनस्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव--जिलाधिकारी*

*गोण्डा 20 जनवरी,2025*।
जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जनपद की टेढ़ी नदियों के साफ-सफाई, पुनर्जीवन, जीर्णोद्धार तथा सुरक्षित क्षेत्रफल सुनिश्चित किए जाने के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित तहसीलों के उपजिलाधिकारीगण, नदियों से जुड़े क्षेत्रों के राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि टेढ़ी नदियां जनपद की प्राकृतिक धरोहर हैं, जिनका संरक्षण एवं संवर्धन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि नदियों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि जल प्रवाह बाधित न हो और पर्यावरण संतुलन बना रहे। साथ ही नदियों में हो रहे अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए चिन्हांकन कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने पुनर्जीवन एवं जीर्णोद्धार कार्यों पर विशेष बल देते हुए कहा कि नदियों के पुराने प्रवाह मार्गों की पहचान कर उन्हें पुनः सक्रिय किया जाए। इसके लिए संबंधित राजस्व अभिलेखों का गहन अध्ययन कर सुरक्षित क्षेत्रफल का निर्धारण किया जाए, जिससे भविष्य में किसी प्रकार का अवैध निर्माण या अतिक्रमण न हो सके। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए निर्धारित समयसीमा में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में यह भी कहा गया कि नदियों के किनारे स्थित ग्रामों में जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को नदियों के महत्व, स्वच्छता एवं संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाए।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि नदियों के संरक्षण से न केवल जल संसाधनों में वृद्धि होगी, बल्कि कृषि, पर्यावरण एवं जनस्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक अपने क्षेत्रों में नदियों से संबंधित समस्त जानकारी अद्यतन रखें और आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन को तत्काल अवगत कराएं।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि जनपद की टेढ़ी नदियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं पुनर्जीवित करने के लिए पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए इन प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

टेढ़ी नदियों के समीक्षा बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा, उप जिलाधिकारी करनैलगंज तथा उप जिलाधिकारी तरबगंज, डीसी मनरेगा तथा डीसी एनआरएलएम आदि सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रदेश भाजपा नेताओं ने नई दिल्ली में नव निर्वाचित राष्ट्रीय नितिन नबीन को दी बधाई

Image 2Image 3

श्री साहू ने कहा कि नए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में भाजपा को नई ऊर्जा मिलेगी।देश की युवा शक्ति करोड़ों की संख्या में सक्रिय रूप से पार्टी से जुड़कर माननीय प्रधानमंत्री जी के संकल्प आत्मनिर्भर भारत के सपनों को साकार करने में योगदान करेगी।

उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती से राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का विशेष लगाव है।झारखंड इनकी जन्मभूमि है। इसलिए झारखंड के कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह है।

श्री साहू ने उनके यशस्वी कार्यकाल की मंगलकामना की।

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नितिन नबीन जी के कुशल नेतृत्व में सर्व स्पर्शी सर्व व्यापी भाजपा और मजबूत होगी।

कहा कि आनेवाले विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा मजबूती के साथ जनता का विश्वास हासिल करेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को बधाई शुभकामनाएं देने वालों में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी,प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी,संजय सेठ,पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा,रघुवर दास,मधु कोड़ा, चंपई सोरेन, एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश,पी एन सिंह,अभयकांत प्रसाद, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, यदुनाथ पांडेय, डॉ रविंद्र कुमार राय,प्रदेश महामंत्री एवम सांसद डॉ प्रदीप वर्मा , मनोज कुमार सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद,विकास प्रीतम, बालमुकुंद सहाय,गणेश मिश्र, सहित झारखंड के सभी राष्ट्रीय परिषद के सदस्य गण शामिल हैं।

स्वच्छ भारत मिशन के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का डीएम ने किया निरीक्षण

फर्रूखाबाद l स्वच्छ भारत मिशन 2.0 (शहरी) के अंतर्गत जिलाधिकारी अशोक कुमार द्विवेदी ने शमशाबाद पहुंचकर जलनिगम शहरी द्वारा निर्मित किये जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया।अधिशासी अभियंता जलनिगम शहरी द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन 2.0 शहरी के अंतर्गत 05 एम0एल0डी0 का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है, शमसाबाद में 02 नाले है जिनका पानी इस प्लांट में आयेगा, प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुल 3.2 किलोमीटर पाइपलाइन डाली जाएगी, ड्राइंग तैयार हो गई है,, पम्पिंग स्टेशन का कार्य शुरू हो गया है,अभी कस्बे का डिस्चार्ज 4.8 एम0एल0डी0 है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रोजेक्ट का कार्य समय से पूरा करे, गुडवत्ता का विशेष ख्याल रखे, जो सड़के खोदी जाये उन्हे पाइप डालने के तुरंत बाद मोटरेबिल किया जाये, खोदी गई सड़को पर साइनेज लगाए जाए।इस मौके पर अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अधिशाषी अभियंता जलनिगम शहरी व संवंधित मौजूद रहे।
मिशन वात्सल्य की बैठक में डीएम ने वात्सल्यो को दिलाई शपथ, घरों को छोड़कर रहने वाले बच्चों और बुजुर्गों को पुनर्वास भेजने का कार्य करें अधिकारी

फर्रुखाबाद।”मिशन वात्सल्यं“ के तहत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जिला टास्क फोर्स की बैठक, बाल विवाह-डिस्ट्रिक टास्क फोर्स, जिला स्तरीय रेस्क्यू टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई l ”मिशन वात्सल्य“ के अन्तर्गत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक।

बाल विवाह-डिस्ट्रिक टास्क फोर्स एवं जिला स्तरीय रेस्क्यू टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वार्ड स्तर एवं ग्राम स्तर पर समितियों की बैठक रोस्टर जारी कर प्रत्येक त्रैमास में ही सम्पन्न करायी जायें l साथ ही ग्राम चैपाल के एजेण्डा में शामिल किया जाये। साथ ही समस्त खण्ड विकास अधिकारी ब्लाॅक बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठकों को 01 वर्ष के रोस्टर के अनुसार नियमित रूप से सम्पन्न करायें।जिलाधिकारी द्वारा 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ भी दिलायी गयी।


जनपद के होटल/ढाबों/कारखानों पर श्रम विभाग द्वारा बाल श्रमिकों के सम्बन्ध में निरन्तर अभियान चलाया जाये। ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया गया कि गम्भीरता और सघनता के साथ अभियान चलाकर जनपद में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा स्कूटी/किसी भी प्रकार वाहन एवं ई-रिक्शा चलाते हुए पाये जाने पर कार्यवाही की जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक विद्यालय में बाल विवाह रोकथाम हेतु प्रत्येक माह एक गोष्ठी का आयोजन किया जाये एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में बच्चों को जागरूक किया जाये। बाल विवाह को रोकने हेतु चाईल्ड हेल्पलाइन नम्बर-1098, इमरजेंसी नम्बर 112 अथवा विभागीय सी0यू0जी0 नम्बर 7518024057 पर सूचना दें। अपर पुलिस अधीक्षक को बाल विवाह की रोकथाम हेतु एक सर्कुलर जारी करने के निर्देश दिये गये

। 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु जनपद के समस्त विद्यालयों/कालेजों के शिक्षकों द्वारा अनिवार्य रूप से पोर्टल पर ऑनलाइन शपथ लेने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया ।

जनपद स्तर पर कठिन परिस्थितियों में सड़क पर मिलने वाले अनाथ, परित्यक्त या आपात स्थिति में रह रहे लोगों के सम्बन्ध में उनके पुनर्वासन की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों की एक संयुक्त समिति द्वारा औचक ड्राइव का संचालन किया जाये। रेस्क्यू के दौरान मिलने वाले बच्चों एवं महिलाओं को यथासम्भव परिवार में पुनर्वासित कराने अथवा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल देखरेख संस्थाओं एवं महिला आश्रय गृहों में आवासित कराने हेतु कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार गौड़, मुख्य विकास अधिकारी अवनीन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी रजनीकान्त सी0ओ0 सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, ए0आर0टी0ओ0, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
सुल्तानपुर जंक्शन पर चलती ट्रेन से गिरी महिला, सीसीटीवी, GRP-RPF स्टाफ ने तत्परता से बचाई जान*
सुल्तानपुर जंक्शन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई। ड्यूटी पर तैनात जीआरपी और आरपीएफ स्टाफ की तत्परता और सूझबूझ से महिला की जान बचाई गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यह घटना सुल्तानपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुई। प्रयागराज-अयोध्या धाम के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04111 माघ मेला मेमो स्पेशल ट्रेन प्रस्थान कर रही थी। इसी दौरान एक महिला ट्रेन में चढ़ते समय अपना संतुलन खो बैठी और उसका पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के गैप में नीचे गिर गई। मौके पर मौजूद जीआरपी थानाध्यक्ष, आरक्षी भूपेन्द्र कुमार, महिला आरक्षी नीतू वर्मा, क्यूआरटी टीम के आरक्षी कलीम खान और आरपीएफ की महिला आरक्षी प्रीति ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने तत्काल ट्रेन रुकवाई और महिला को ट्रेन व ट्रैक के बीच से सुरक्षित बाहर निकाला। यह बचाव अभियान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश और पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ के आदेशों तथा पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देशन में चलाए जा रहे सुरक्षा अभियान का हिस्सा था। इस अभियान के तहत ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर चोरी, लूट, जहरखुरानी और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी घटनाओं की रोकथाम की जाती है, साथ ही माघ मेला के दौरान यात्रियों की मदद भी की जा रही थी। सुल्तानपुर के रेलवे स्टेशन अधीक्षक और माघ मेला के यात्रियों ने जीआरपी सुल्तानपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ की सराहना की।
40 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात वाहन से कुचल कर मौत
लालगंज(मीरजापुर): थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी रीवा हाईवे के ओवरब्रिज पर खजूरी गांव में हुई सड़क हादसे में बीती सोमवार मध्यरात्रि बाइक सवार 40 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात वाहन से कुचल कर मौत हो गयी। मृतक की पहचान जिगना थाना क्षेत्र के शिवपुर गुनौरा गांव के बाबूलाल पुत्र लक्षनधारी के रूप में की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार बाबूलाल बाइक से मध्य रात्रि से वाराणसी रीवा हाईवे के खजूरी ओवरब्रिज पर मीरजापुर की तरफ जाते समय किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी तेज थी कि वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन के साथ फरार हो गया। वही घटना की सूचना मिलते ही लालगंज के प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा स्वजनों को घटना की जानकारी दी।इस संबंध में थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन की खोजबीन की जा रही है।
वरिष्ठ पत्रकार के. बख्श सिंह बने एनयूजे उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष

एनयूजे प्रयागराज के कैलेन्डर का नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने किया अनावरण


लखनऊ । उतर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, उत्तर प्रदेश (एनयूजे) की प्रदे श कार्यकारिणी बैठक में संगठनात्मक दृष्टि से अहम निर्णय लिए गए। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार के. बख्श सिंह को कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष नामित किया गया। इसके साथ ही ट्रस्ट डीड रजिस्ट्रेशन से जुड़े विवाद पर कड़ा रुख अपनाते हुए तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।
रविवार को राजधानी लखनऊ स्थित होटल द कॉन्टिनेंटल में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के पदाधिकारियों के साथ-साथ अधिकांश जनपद इकाइयों के अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री संतोष भगवन ने किया। इस दौरान संरक्षक अजय कुमार, अशोक अग्निहोत्री और के. बख्श सिंह संरक्षत्व में मंच साझा किया गया। मंच पर प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान भी मौजूद रहे। इसी बीच प्रयागराज इकाई के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।
के. बख्श सिंह बने कार्यवाहक अध्यक्ष
बैठक की शुरुआत में प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक कुमार जैन ने के. बख्श सिंह को कार्यवाहक अध्यक्ष नामित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे संरक्षक अजय कुमार ने समर्थन दिया। सभागार में मौजूद सभी सदस्यों ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रस्ताव का स्वागत किया। इसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना ने कार्यवाहक अध्यक्ष के नेतृत्व में आगे की कार्यवाही संचालित करने की बात कही।
संगठन और ट्रस्ट विवाद पर तीखे विचार
इसी बीच, प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु सिंह ने कहा कि किसी भी निजी ट्रस्ट को पत्रकार संगठन की मान्यता नहीं दी जा सकती। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन का नेतृत्व ऐसा होना चाहिए जो पत्रकारों के जायज़ मुद्दों को मजबूती से उठा सके। प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अतुल मोहन सिंह ने संगठन में समान सम्मान और समभाव की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सामान्य सदस्य भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना शीर्ष नेतृत्व।

प्रदेश सचिव राकेश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरीश सैनी, प्रयागराज जिलाध्यक्ष कुंदन श्रीवास्तव, चंदौली जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, सुल्तानपुर सदस्य अरुण जायसवाल एवं श्याम चंद्र श्रीवास्तव, आजमगढ़ से आये डॉ. संतोष श्रीवास्तव सहित कई वक्ताओं ने संगठनात्मक एकता, पारदर्शिता और सक्रिय नेतृत्व की आवश्यकता पर अपने विचार रखे। इसके बाद लखनऊ की कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मीनाक्षी वर्मा ने सभी जनपद इकाइयों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

“हम रेखा मिटाने में नहीं, नई रेखा बनाने में विश्वास करते हैं”

संरक्षक अजय कुमार ने कहा कि संगठन की शक्ति उसकी एकता में होती है। उन्होंने कार्यवाहक अध्यक्ष के. बख्श सिंह को संगठन का मजबूत स्तंभ बताते हुए कहा कि उनकी सक्रियता से पत्रकारों की समस्याओं का समाधान होगा। कार्यवाहक अध्यक्ष के. बख्श सिंह ने कहा कि वे किसी बड़े वादे की बजाय सदस्यों की उम्मीदों, आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने का ईमानदार प्रयास करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

केंद्रीय नेतृत्व का बड़ा ऐलान

संरक्षक एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. अरविंद सिंह ने स्पष्ट किया कि विवाद की जड़ बने नवगठित ट्रस्ट को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जल्द ही उत्तर प्रदेश इकाई के चुनाव कराए जाएंगे, जो केंद्रीय पर्यवेक्षक और चुनाव अधिकारी की देखरेख में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होंगे। लखनऊ इकाई की ओर से कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मीनाक्षी वर्मा, महामंत्री श्यामल त्रिपाठी और कोषाध्यक्ष अभिनव श्रीवास्तव और संगठन मंत्री अनिल सिंह के नेतृत्व में प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर शिव सागर सिंह, पंकज सिंह चौहान, पूनम कुमारी, शिवेंद्र पाण्डेय, आलोक श्रीवास्तव, मनीषा सिंह, टीटू शर्मा, नागेंद्र सिंह, किरन सिंह, फरहान इराकी, रोलैंड डिसूजा, सचिन भार्गव, के.के. सिंह समेत बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
जन सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त साईं तेजा ने सुनी फरियाद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने सुनी फरियाद।अतिक्रमण नामान्त्रण जन्म प्रमाण पत्र संशोधन नाला-नाली मरम्म्त सड़क गली मरम्मत सीवर पेयजल आदि की शिकायत प्राप्त हुई।सुनवाई के दौरान पार्षदो द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रो की समस्याओ को दर्ज कराया।नगर आयुक्त द्वारा समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जाए।नगर आयुक्त आईएएएस सीलम साई तेजा ने आज दिनांक 20 जनवरी 2026 मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान शिकायत ले कर आये हुए फरियादियो की शिकायतो को सुना गया।इस जनसुनवाई के दौरान नागरिको ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखी जिनमें से अधिकांश शिकायते अतिक्रमण नामान्त्रण जन्म प्रमाण पत्र संशोधन नाला-नाली मरम्म्त सड़क गली मरम्मत सीवर पेयजल आदि की शिकायत प्राप्त हुई।जन सुनवाई के दौरान तेजा ने आम नागरिको की समस्याएं न केवल ध्यानपूर्वक सुनी बल्कि तत्काल समाधान के निर्देश भी दिए।जनसुनवाई में आई शिकायतें पेयजल तथा सड़क-नाली निर्माण तथा अतिक्रमण आदि से जुड़ी रही।नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पेयजल तथा नालों और नालियों की साफ-सफाई तथा जाम नालियो की शिकायत पर तत्काल नगर आयुक्त द्वारा कार्यवाही करवाते हुए शिकायत का निस्तारण का निर्देश दिए।जोनल कार्यालय के सभी पार्षदगणे के साथ नगर आयुक्त द्वारा बैठक की गयी इस दौरान शहर में विभिन्न स्थानो चबूतरे पेयजल शौचालय यूरिनल तथा शेड आदि की व्यवस्थाओ पर सुझााव लिए गये।प्रयागराज के वी0 आई0 पी0 क्षेत्र में क्यूआरटी0 टीम की व्यवस्था किये जाने का अनुरोध किया जिससे साफ-साफई मार्गप्रकाश मलवा अतिक्रमण जैसी समस्या को तत्काल निस्तारण किया जा सके।जन सुनवाई के दौरान बैठक में अपर नगर आयुक्त अरविन्द कुमार रॉय मुख्य कर अधिकारी पीके द्विवेदी महाप्रबन्धक गौरव कुमार नगर व्यवस्था अधिकारी मुख्य अभियन्ता सिविल तथा विद्युत अधिशाषी अभियन्ता विद्युत पशु कल्याण विभाग जलकल विभाग सहित समस्त जोनल अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रयागराज विकास प्रधिकरण ने मॉगा सहयोग

नजूल भूमि हुआ अतिक्रमण मुक्त

संजय द्विवेदी प्रयागराज।विकास प्राधिकरण द्वारा रॉयल होटल नवाब यूसुफ रोड के बगल बने नजूल भूमि अवैध अतिक्रण पर नगर निगम के सहयोग से सम्पूर्ण दुकानो को ध्वस्त कर दिया गया।प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व में ही इन अवैध दुकानों को स्वतः हटाये जाने का नोटिस दिया गया था। इसके उपरान्त भी इन दुकानदारो द्वारा अवैध अतिक्रमण को नही हटाया गया। प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त नजूल भूमि पर अतिक्रमण हटाये जाने के लिए नगर निगम से सहयोग मॉगा था जिसके क्रम में आज नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय एवं अतिक्रमण दस्ता के साथ अभियान चलाते हुए सम्पूर्ण अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया साथ ही सम्बन्धित क्षेत्र के थाने में पुनःअतिक्रमण न किये जाने हेतु सूचना दे दी गयी।उक्त अभियान में नगर निगम अतिक्रमण दस्ता के साथ अपर नगर आयुक्त अरविन्द कुमार राय अतिक्रण प्रभारी कर्नल दिनेश तनवर स्थानीय पुलिस बल के अलावां प्रयागराज विकास प्राधिकारण अवर अभियन्तागण उपस्थित रहे।

संस्कार भारती माघ मेला पंडाल की द्वितीय संध्या का आगाज डॉ धनंजय चोपड़ा की वास्तविक कहानियो ने दर्शको को भाव विभोर किया।

मुजफ्फरपुर बिहार और असमिया लोक नृत्य ने दर्शको को झूमने पर मजबूर किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघमेला क्षेत्र स्थित संस्कार भारती प्रयागराज के शिविर में चल रहे 11दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव'अवलोकन तीरथराजु चलो रे-2026' के अन्तर्गत द्वितीय संध्या का आगाज हुआ कथा-कथन से।वाचक थे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेन्टर ऑफ मीडिया स्टडीज के प्रभारी धनंजय चौपड़ा।आपने माघमेला में गुम हुये बच्चे तथा एक महिला विनोदिनी की वास्तविक घटना को बड़ी ही रोचकता एवं सरल-सहज शब्दो में अभिव्यक्त की।आज के मुख्य अतिथि स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती मैं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और अपने आशीष वचनों से दर्शको को स्निग्ध किया।मुजफ्फरपुर बिहार एवं आसाम के लोकनृत्यो ने अनूठी छटा के साथ दर्शक-पण्डाल को हर्षोल्लास से भर दिया।कार्यक्रम का गरिमापूर्ण संचालन किया शाम्भवी शुक्ला ने।डा•योगेन्द्र मिश्रा विश्वबन्धु प्रेमलता मिश्र डा•मधु शुक्ला कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा, दीपक शर्मा सुशील राय शम्भूनाथ श्रीवास्तव राजेन्द्र मिश्र राजनजी विशाल यादव एवं श्रेयस शुक्ला की गरिमापूर्ण उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

जनपद में टेढ़ी नदियों के साफ-सफाई, पुनर्जीवन, जीर्णोद्धार तथा सुरक्षित क्षेत्रफल सुनिश्चित किए जाने के संबंध में आयोजित की गई बैठक


*नदियों के पुनर्जीवन एवं जीर्णोद्धार पर विशेष बल देते हुए नदियों के पुराने प्रवाह मार्गों की पहचान कर उन्हें पुनः सक्रिय किया जाय--जिलाधिकारी*


*नदियों के संरक्षण से न केवल जल संसाधनों में वृद्धि होगी, बल्कि कृषि, पर्यावरण एवं जनस्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव--जिलाधिकारी*

*गोण्डा 20 जनवरी,2025*।
जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जनपद की टेढ़ी नदियों के साफ-सफाई, पुनर्जीवन, जीर्णोद्धार तथा सुरक्षित क्षेत्रफल सुनिश्चित किए जाने के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित तहसीलों के उपजिलाधिकारीगण, नदियों से जुड़े क्षेत्रों के राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि टेढ़ी नदियां जनपद की प्राकृतिक धरोहर हैं, जिनका संरक्षण एवं संवर्धन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि नदियों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि जल प्रवाह बाधित न हो और पर्यावरण संतुलन बना रहे। साथ ही नदियों में हो रहे अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए चिन्हांकन कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने पुनर्जीवन एवं जीर्णोद्धार कार्यों पर विशेष बल देते हुए कहा कि नदियों के पुराने प्रवाह मार्गों की पहचान कर उन्हें पुनः सक्रिय किया जाए। इसके लिए संबंधित राजस्व अभिलेखों का गहन अध्ययन कर सुरक्षित क्षेत्रफल का निर्धारण किया जाए, जिससे भविष्य में किसी प्रकार का अवैध निर्माण या अतिक्रमण न हो सके। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए निर्धारित समयसीमा में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में यह भी कहा गया कि नदियों के किनारे स्थित ग्रामों में जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को नदियों के महत्व, स्वच्छता एवं संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाए।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि नदियों के संरक्षण से न केवल जल संसाधनों में वृद्धि होगी, बल्कि कृषि, पर्यावरण एवं जनस्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक अपने क्षेत्रों में नदियों से संबंधित समस्त जानकारी अद्यतन रखें और आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन को तत्काल अवगत कराएं।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि जनपद की टेढ़ी नदियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं पुनर्जीवित करने के लिए पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए इन प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

टेढ़ी नदियों के समीक्षा बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा, उप जिलाधिकारी करनैलगंज तथा उप जिलाधिकारी तरबगंज, डीसी मनरेगा तथा डीसी एनआरएलएम आदि सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रदेश भाजपा नेताओं ने नई दिल्ली में नव निर्वाचित राष्ट्रीय नितिन नबीन को दी बधाई

Image 2Image 3

श्री साहू ने कहा कि नए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में भाजपा को नई ऊर्जा मिलेगी।देश की युवा शक्ति करोड़ों की संख्या में सक्रिय रूप से पार्टी से जुड़कर माननीय प्रधानमंत्री जी के संकल्प आत्मनिर्भर भारत के सपनों को साकार करने में योगदान करेगी।

उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती से राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का विशेष लगाव है।झारखंड इनकी जन्मभूमि है। इसलिए झारखंड के कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह है।

श्री साहू ने उनके यशस्वी कार्यकाल की मंगलकामना की।

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नितिन नबीन जी के कुशल नेतृत्व में सर्व स्पर्शी सर्व व्यापी भाजपा और मजबूत होगी।

कहा कि आनेवाले विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा मजबूती के साथ जनता का विश्वास हासिल करेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को बधाई शुभकामनाएं देने वालों में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी,प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी,संजय सेठ,पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा,रघुवर दास,मधु कोड़ा, चंपई सोरेन, एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश,पी एन सिंह,अभयकांत प्रसाद, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, यदुनाथ पांडेय, डॉ रविंद्र कुमार राय,प्रदेश महामंत्री एवम सांसद डॉ प्रदीप वर्मा , मनोज कुमार सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद,विकास प्रीतम, बालमुकुंद सहाय,गणेश मिश्र, सहित झारखंड के सभी राष्ट्रीय परिषद के सदस्य गण शामिल हैं।

स्वच्छ भारत मिशन के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का डीएम ने किया निरीक्षण

फर्रूखाबाद l स्वच्छ भारत मिशन 2.0 (शहरी) के अंतर्गत जिलाधिकारी अशोक कुमार द्विवेदी ने शमशाबाद पहुंचकर जलनिगम शहरी द्वारा निर्मित किये जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया।अधिशासी अभियंता जलनिगम शहरी द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन 2.0 शहरी के अंतर्गत 05 एम0एल0डी0 का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है, शमसाबाद में 02 नाले है जिनका पानी इस प्लांट में आयेगा, प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुल 3.2 किलोमीटर पाइपलाइन डाली जाएगी, ड्राइंग तैयार हो गई है,, पम्पिंग स्टेशन का कार्य शुरू हो गया है,अभी कस्बे का डिस्चार्ज 4.8 एम0एल0डी0 है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रोजेक्ट का कार्य समय से पूरा करे, गुडवत्ता का विशेष ख्याल रखे, जो सड़के खोदी जाये उन्हे पाइप डालने के तुरंत बाद मोटरेबिल किया जाये, खोदी गई सड़को पर साइनेज लगाए जाए।इस मौके पर अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अधिशाषी अभियंता जलनिगम शहरी व संवंधित मौजूद रहे।
मिशन वात्सल्य की बैठक में डीएम ने वात्सल्यो को दिलाई शपथ, घरों को छोड़कर रहने वाले बच्चों और बुजुर्गों को पुनर्वास भेजने का कार्य करें अधिकारी

फर्रुखाबाद।”मिशन वात्सल्यं“ के तहत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जिला टास्क फोर्स की बैठक, बाल विवाह-डिस्ट्रिक टास्क फोर्स, जिला स्तरीय रेस्क्यू टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई l ”मिशन वात्सल्य“ के अन्तर्गत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक।

बाल विवाह-डिस्ट्रिक टास्क फोर्स एवं जिला स्तरीय रेस्क्यू टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वार्ड स्तर एवं ग्राम स्तर पर समितियों की बैठक रोस्टर जारी कर प्रत्येक त्रैमास में ही सम्पन्न करायी जायें l साथ ही ग्राम चैपाल के एजेण्डा में शामिल किया जाये। साथ ही समस्त खण्ड विकास अधिकारी ब्लाॅक बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठकों को 01 वर्ष के रोस्टर के अनुसार नियमित रूप से सम्पन्न करायें।जिलाधिकारी द्वारा 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ भी दिलायी गयी।


जनपद के होटल/ढाबों/कारखानों पर श्रम विभाग द्वारा बाल श्रमिकों के सम्बन्ध में निरन्तर अभियान चलाया जाये। ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया गया कि गम्भीरता और सघनता के साथ अभियान चलाकर जनपद में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा स्कूटी/किसी भी प्रकार वाहन एवं ई-रिक्शा चलाते हुए पाये जाने पर कार्यवाही की जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक विद्यालय में बाल विवाह रोकथाम हेतु प्रत्येक माह एक गोष्ठी का आयोजन किया जाये एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में बच्चों को जागरूक किया जाये। बाल विवाह को रोकने हेतु चाईल्ड हेल्पलाइन नम्बर-1098, इमरजेंसी नम्बर 112 अथवा विभागीय सी0यू0जी0 नम्बर 7518024057 पर सूचना दें। अपर पुलिस अधीक्षक को बाल विवाह की रोकथाम हेतु एक सर्कुलर जारी करने के निर्देश दिये गये

। 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु जनपद के समस्त विद्यालयों/कालेजों के शिक्षकों द्वारा अनिवार्य रूप से पोर्टल पर ऑनलाइन शपथ लेने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया ।

जनपद स्तर पर कठिन परिस्थितियों में सड़क पर मिलने वाले अनाथ, परित्यक्त या आपात स्थिति में रह रहे लोगों के सम्बन्ध में उनके पुनर्वासन की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों की एक संयुक्त समिति द्वारा औचक ड्राइव का संचालन किया जाये। रेस्क्यू के दौरान मिलने वाले बच्चों एवं महिलाओं को यथासम्भव परिवार में पुनर्वासित कराने अथवा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल देखरेख संस्थाओं एवं महिला आश्रय गृहों में आवासित कराने हेतु कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार गौड़, मुख्य विकास अधिकारी अवनीन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी रजनीकान्त सी0ओ0 सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, ए0आर0टी0ओ0, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
सुल्तानपुर जंक्शन पर चलती ट्रेन से गिरी महिला, सीसीटीवी, GRP-RPF स्टाफ ने तत्परता से बचाई जान*
सुल्तानपुर जंक्शन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई। ड्यूटी पर तैनात जीआरपी और आरपीएफ स्टाफ की तत्परता और सूझबूझ से महिला की जान बचाई गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यह घटना सुल्तानपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुई। प्रयागराज-अयोध्या धाम के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04111 माघ मेला मेमो स्पेशल ट्रेन प्रस्थान कर रही थी। इसी दौरान एक महिला ट्रेन में चढ़ते समय अपना संतुलन खो बैठी और उसका पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के गैप में नीचे गिर गई। मौके पर मौजूद जीआरपी थानाध्यक्ष, आरक्षी भूपेन्द्र कुमार, महिला आरक्षी नीतू वर्मा, क्यूआरटी टीम के आरक्षी कलीम खान और आरपीएफ की महिला आरक्षी प्रीति ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने तत्काल ट्रेन रुकवाई और महिला को ट्रेन व ट्रैक के बीच से सुरक्षित बाहर निकाला। यह बचाव अभियान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश और पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ के आदेशों तथा पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देशन में चलाए जा रहे सुरक्षा अभियान का हिस्सा था। इस अभियान के तहत ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर चोरी, लूट, जहरखुरानी और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी घटनाओं की रोकथाम की जाती है, साथ ही माघ मेला के दौरान यात्रियों की मदद भी की जा रही थी। सुल्तानपुर के रेलवे स्टेशन अधीक्षक और माघ मेला के यात्रियों ने जीआरपी सुल्तानपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ की सराहना की।
40 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात वाहन से कुचल कर मौत
लालगंज(मीरजापुर): थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी रीवा हाईवे के ओवरब्रिज पर खजूरी गांव में हुई सड़क हादसे में बीती सोमवार मध्यरात्रि बाइक सवार 40 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात वाहन से कुचल कर मौत हो गयी। मृतक की पहचान जिगना थाना क्षेत्र के शिवपुर गुनौरा गांव के बाबूलाल पुत्र लक्षनधारी के रूप में की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार बाबूलाल बाइक से मध्य रात्रि से वाराणसी रीवा हाईवे के खजूरी ओवरब्रिज पर मीरजापुर की तरफ जाते समय किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी तेज थी कि वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन के साथ फरार हो गया। वही घटना की सूचना मिलते ही लालगंज के प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा स्वजनों को घटना की जानकारी दी।इस संबंध में थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन की खोजबीन की जा रही है।
वरिष्ठ पत्रकार के. बख्श सिंह बने एनयूजे उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष

एनयूजे प्रयागराज के कैलेन्डर का नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने किया अनावरण


लखनऊ । उतर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, उत्तर प्रदेश (एनयूजे) की प्रदे श कार्यकारिणी बैठक में संगठनात्मक दृष्टि से अहम निर्णय लिए गए। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार के. बख्श सिंह को कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष नामित किया गया। इसके साथ ही ट्रस्ट डीड रजिस्ट्रेशन से जुड़े विवाद पर कड़ा रुख अपनाते हुए तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।
रविवार को राजधानी लखनऊ स्थित होटल द कॉन्टिनेंटल में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के पदाधिकारियों के साथ-साथ अधिकांश जनपद इकाइयों के अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री संतोष भगवन ने किया। इस दौरान संरक्षक अजय कुमार, अशोक अग्निहोत्री और के. बख्श सिंह संरक्षत्व में मंच साझा किया गया। मंच पर प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान भी मौजूद रहे। इसी बीच प्रयागराज इकाई के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।
के. बख्श सिंह बने कार्यवाहक अध्यक्ष
बैठक की शुरुआत में प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक कुमार जैन ने के. बख्श सिंह को कार्यवाहक अध्यक्ष नामित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे संरक्षक अजय कुमार ने समर्थन दिया। सभागार में मौजूद सभी सदस्यों ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रस्ताव का स्वागत किया। इसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना ने कार्यवाहक अध्यक्ष के नेतृत्व में आगे की कार्यवाही संचालित करने की बात कही।
संगठन और ट्रस्ट विवाद पर तीखे विचार
इसी बीच, प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु सिंह ने कहा कि किसी भी निजी ट्रस्ट को पत्रकार संगठन की मान्यता नहीं दी जा सकती। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन का नेतृत्व ऐसा होना चाहिए जो पत्रकारों के जायज़ मुद्दों को मजबूती से उठा सके। प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अतुल मोहन सिंह ने संगठन में समान सम्मान और समभाव की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सामान्य सदस्य भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना शीर्ष नेतृत्व।

प्रदेश सचिव राकेश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरीश सैनी, प्रयागराज जिलाध्यक्ष कुंदन श्रीवास्तव, चंदौली जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, सुल्तानपुर सदस्य अरुण जायसवाल एवं श्याम चंद्र श्रीवास्तव, आजमगढ़ से आये डॉ. संतोष श्रीवास्तव सहित कई वक्ताओं ने संगठनात्मक एकता, पारदर्शिता और सक्रिय नेतृत्व की आवश्यकता पर अपने विचार रखे। इसके बाद लखनऊ की कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मीनाक्षी वर्मा ने सभी जनपद इकाइयों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

“हम रेखा मिटाने में नहीं, नई रेखा बनाने में विश्वास करते हैं”

संरक्षक अजय कुमार ने कहा कि संगठन की शक्ति उसकी एकता में होती है। उन्होंने कार्यवाहक अध्यक्ष के. बख्श सिंह को संगठन का मजबूत स्तंभ बताते हुए कहा कि उनकी सक्रियता से पत्रकारों की समस्याओं का समाधान होगा। कार्यवाहक अध्यक्ष के. बख्श सिंह ने कहा कि वे किसी बड़े वादे की बजाय सदस्यों की उम्मीदों, आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने का ईमानदार प्रयास करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

केंद्रीय नेतृत्व का बड़ा ऐलान

संरक्षक एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. अरविंद सिंह ने स्पष्ट किया कि विवाद की जड़ बने नवगठित ट्रस्ट को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जल्द ही उत्तर प्रदेश इकाई के चुनाव कराए जाएंगे, जो केंद्रीय पर्यवेक्षक और चुनाव अधिकारी की देखरेख में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होंगे। लखनऊ इकाई की ओर से कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मीनाक्षी वर्मा, महामंत्री श्यामल त्रिपाठी और कोषाध्यक्ष अभिनव श्रीवास्तव और संगठन मंत्री अनिल सिंह के नेतृत्व में प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर शिव सागर सिंह, पंकज सिंह चौहान, पूनम कुमारी, शिवेंद्र पाण्डेय, आलोक श्रीवास्तव, मनीषा सिंह, टीटू शर्मा, नागेंद्र सिंह, किरन सिंह, फरहान इराकी, रोलैंड डिसूजा, सचिन भार्गव, के.के. सिंह समेत बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।