SHRESHTA परीक्षा में अरुण सेवा कोचिंग के 10 छात्र सफल,ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंक में स्थान बनाया*

सुलतानपुर के कादीपुर क्षेत्र के घूरीपूर, पांडे बाबा में संचालित अरुण सेवा कोचिंग के 10 विद्यार्थियों ने इस वर्ष आयोजित SHRESHTA परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। इन छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) में स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सफल होने वाले विद्यार्थियों में विकास (श्रीरामपुर लमौली) ने AIR 105, काजल (भैरोपुर) ने AIR 766, शनिदेव (श्रीरामपुर लमौली) ने AIR 865, कामिनी (गुरेगांव बेलहरी) ने AIR 818, अर्चिता (खनूहट) ने AIR 922, अर्पित (भैरोपुर) ने AIR 1013, सुमित कुमार (मोतिगरपुर) ने AIR 1335, हिमांशु (हांसापुर) ने AIR 1696, आदित्य (धरसौली) ने AIR 2032 और अभिषा (करनाईपुर) ने AIR 2495 रैंक हासिल की है। ये सभी विद्यार्थी वर्तमान में कक्षा 8 में अध्ययनरत हैं। SHRESHTA परीक्षा की काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद इन्हें देशभर के शीर्ष सीबीएसई विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इन विद्यार्थियों को पिछले छह वर्षों से अरुण सेवा कोचिंग में सहायक अध्यापक अरुण कुमार प्रजापति द्वारा निःशुल्क शिक्षा, मार्गदर्शन और परामर्श प्रदान किया जा रहा है। श्री प्रजापति वर्तमान में यू.पी.एस. कैथाना गोरसरा, मोतिगरपुर, सुलतानपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। अरुण कुमार प्रजापति ने इस अवसर पर कहा, "ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में अपार प्रतिभा छिपी होती है। यदि उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर मिले तो वे किसी भी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। मेरा प्रयास हमेशा यही रहा है कि शिक्षा को साधन बनाकर इन बच्चों का भविष्य संवार सकूँ।" इन छात्रों की उपलब्धि पर अरुण सेवा कोचिंग में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों के अभिभावक और भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष डॉ. विनय प्रजापति भी उपस्थित रहे। डॉ. प्रजापति ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह उपलब्धि न केवल इन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी है, बल्कि पूरे जनपद के लिए गौरव का विषय है।
लाख निर्देशों के बावजूद प्राइवेट शिक्षण संस्थान सुधरने का नाम नहीं ले रहे,छात्रों का भविष्य गर्त में सौंपा ज्ञापन*
योगी सरकार के लाख निर्देशों के बावजूद प्राइवेट शिक्षण संस्थान सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। सुल्तानपुर में हाल ये है कि बच्चों से ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स करवाने के नाम पर संस्थान ने फीस तो पूरी ले ली, लेकिन परीक्षा फॉर्म ही नहीं भरा, ऐसे में बच्चों के सामने परीक्षा न देने का संकट सामने आ गया। नाराज बच्चे आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एडमिट कार्ड दिलवाने के साथ साथ साथ संस्थान पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर डाली। दरअसल ये मामला है नगर सीताकुंड स्थित कर्मराजी इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस का। यही पर ओ लेवल के छात्र छात्राओं ने आवेदन किया था। एक सेमेस्टर की परीक्षा भी हो चुकी है। आगामी 10 जनवरी को पुनः इसकी परीक्षा होनी है, लेकिन अभी तक एडमिट कार्ड नहीं मिल सका है। छात्र छात्राओं ने पड़ताल की तो जो जानकारी लगी तो उनके होश उड़ गए। बताया गया कि इस सेमेस्टर के लिए परीक्षा फॉर्म ही नहीं भरा गया, जिससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय नजर आने लगा। लिहाजा एसएफआई के बैनर तले नाराज बच्चे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर संस्थान के प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर डाली, साथ ही एडमिट कार्ड जारी करवाने का अनुरोध किया ताकि उनका 6 माह का समय न बर्बाद हो सके। वहीं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी की माने तो मामला संज्ञान में है, इसकी जांच करवा कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सुल्तानपुर गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश सरकार बेरोज़गार पिछड़ा वर्ग चयनित युवाओं के लिए ओ लेवल और ट्रिपल सी मुफ्त कंप्यूटर कोर्स चलाती हैं, कर्मराजी इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस संस्थान में भी ऐसे बच्चे थे, लेकिन उनका भी परीक्षा फीस नहीं जमा किया, ऐसे में संस्थान की लापरवाही साफ नजर आ रही है।
बांदा में इंसानियत को झकझोर देने वाले अपराध पर अदालत का सख्त फैसला, मासूम से दरिंदगी करने वाले को फांसी
लखनऊ /बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से न्याय व्यवस्था का एक बेहद कठोर और ऐतिहासिक फैसला सामने आया है। जिला सत्र विशेष न्यायालय (पॉक्सो) ने छह वर्षीय बच्ची के साथ अमानवीय दुष्कर्म के मामले में दोषी 24 वर्षीय अमित रैकवार को मौत की सजा सुनाई है। अदालत ने इस अपराध को समाज की आत्मा पर हमला करार देते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों के लिए किसी भी तरह की नरमी की गुंजाइश नहीं है।

दोषी को अंतिम सांस तक फांसी के फंदे पर लटकाए रखने का आदेश

मंगलवार सुबह विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार मिश्रा ने 46 पन्नों का विस्तृत निर्णय सुनाते हुए दोषी को अंतिम सांस तक फांसी के फंदे पर लटकाए रखने का आदेश दिया। फैसला सुनाने के बाद न्यायाधीश ने कलम की निब तोड़ते हुए स्पष्ट संकेत दिया कि यह अपराध “रेयरेस्ट ऑफ रेयर” की श्रेणी में आता है।

25 जुलाई 2025 को बच्ची के साथ हुई थी बर्बरता

यह दिल दहला देने वाली घटना 25 जुलाई 2025 को कालिंजर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। अभियोजन के मुताबिक, आरोपी अमित रैकवार ने स्कूल से घर लौट रही मासूम बच्ची को गुटखा दिलाने का लालच दिया और उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ बर्बरता की सारी सीमाएं लांघ दीं।

बच्ची के शरीर पर दांतों से काटने के कई निशान पाए गए

मेडिकल जांच में बच्ची के शरीर पर दांतों से काटने के कई निशान पाए गए, वहीं गंभीर आंतरिक और बाहरी चोटों की पुष्टि हुई। इस जघन्य अपराध के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देर रात मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया था। तीन दिन के भीतर उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने 7 अक्टूबर 2025 को अदालत में चार्जशीट दाखिल की

मामले में कालिंजर पुलिस ने 7 अक्टूबर 2025 को अदालत में चार्जशीट दाखिल की, जिसमें पॉक्सो एक्ट की धारा 6 और भारतीय नवीन दंड संहिता की कई गंभीर धाराएं शामिल की गईं। 12 नवंबर को आरोप तय होने के बाद नियमित सुनवाई शुरू हुई। करीब 56 दिनों तक चली सुनवाई में अदालत ने 10 महत्वपूर्ण गवाहों के बयान दर्ज किए। इनमें पीड़िता का इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम, फॉरेंसिक और डीएनए रिपोर्ट, मेडिकल साक्ष्य और बीएनएसएस की धाराओं के तहत दर्ज बयान शामिल थे। इन सभी साक्ष्यों ने आरोपी की संलिप्तता को निर्विवाद रूप से साबित कर दिया।

फैसला आने के बाद पीड़ित परिवार में राहत

बचाव पक्ष ने सबूतों पर सवाल उठाने की कोशिश की, लेकिन अदालत ने सभी दलीलों को सिरे से खारिज कर दिया। सरकारी अधिवक्ता ने अदालत के समक्ष दलील दी कि आरोपी ने सुनियोजित तरीके से मासूम को शिकार बनाया और अपराध की क्रूरता इस कदर थी कि केवल मौत की सजा ही न्याय के अनुरूप है।फैसला आने के बाद पीड़ित परिवार में राहत और भय दोनों के भाव दिखे। बच्ची की मां ने कहा कि असली चैन तभी मिलेगा, जब सजा पर अमल होगा। वहीं आरोपी के परिजनों की ओर से कथित धमकियों के चलते परिवार अब भी दहशत में है।यह फैसला न सिर्फ एक अपराधी को सजा है, बल्कि समाज को यह संदेश भी है कि मासूमों के खिलाफ दरिंदगी करने वालों को कानून किसी भी हाल में बख्शने वाला नहीं है।
गया में ठंड का कहर, COMWE ने लगाया मेगा कंबल वितरण शिविर, आजाद बिगहा, नेयाजीपुर व कुजापी में 1000 से अधिक जरूरतमंदों को मिली राहत

गया। जिले में जारी कड़ाके की ठंड के बीच काउंसिल ऑफ मगध वीमेन एम्पावरमेंट (COMWE) द्वारा एक सराहनीय मानवीय पहल करते हुए बुधवार को परैया प्रखंड के आजाद बिगहा, नेयाजीपुर एवं कुजापी क्षेत्रों में मेगा कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से 1000 से अधिक वंचित, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया, जिससे ठंड से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली।

इस कार्यक्रम में COMWE के मुख्य संरक्षक डॉ. प्रवीण रंजन गांधी, संगठन के अध्यक्ष नवीन रंजन एवं सचिव डॉ. तमकनत मुख़्तार की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनके साथ संगठन के कई कार्यकारिणी सदस्य एवं स्वयंसेवक भी मौजूद रहे, जिन्होंने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सुधीर कुमार, रवि कुमार (रिसर्च स्कॉलर), राहुल कुमार (रिसर्च स्कॉलर), अभिनाश कुमार केशरी, शांति देवी, प्रवीण कुमार, बॉबी देवी, ओम प्रकाश शाहु, श्रीमती मृदुला रंजन, कृष्णा कुमार, मनोरमा देवी, अभिजीत कुमार, अलोक कुमार, प्रदीप कुमार एवं सुदामा कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

शिविर के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं लाभार्थी पहुंचे। कंबल पाकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के चेहरों पर संतोष और राहत साफ झलक रही थी। इस अवसर पर डॉ. प्रवीण रंजन गांधी ने कहा कि COMWE समाज के कमजोर, वंचित एवं हाशिए पर रह रहे वर्गों के उत्थान और सहायता के लिए लगातार कार्य करता रहेगा। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।

संगठन के अध्यक्ष नवीन रंजन ने कहा कि ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना संगठन की सामाजिक जिम्मेदारी है और भविष्य में भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं सचिव डॉ. तमकनत मुख़्तार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी स्वयंसेवकों, स्थानीय ग्रामीणों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस मेगा कंबल वितरण शिविर को सफल बनाने में सहयोग देने वाले दानदाताओं के प्रति संगठन ने विशेष कृतज्ञता प्रकट की। डॉ. एम. एस. अली, डॉ. मंगल राज, डॉ. रवि कुमार, डॉ. राजीव रंजन पांडेय, विभूति आनंद, इंद्रपाल कुमार, पवन कुमार तथा नेयाज़ अहमद के सहयोग से यह आयोजन संभव हो सका। स्थानीय लोगों ने COMWE की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समय की आवश्यकता और समाज के लिए प्रेरणादायी कदम बताया।

एमएम यादव को मिल रहे भारी जन समर्थन से विपक्ष हताश : नवाब मलिक
मुंबई। एम एम यादव को 45 वर्षों का राजनीतिक अनुभव है। वर्सोवा विधानसभा की जनता के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले श्री यादव को  जिस तरह से जनता का भारी समर्थन मिल रहा है, उसे देखते हुए विपक्ष हताश और परेशान हो गया है। राष्ट्रवादी अजीत पवार गट से वार्ड क्रमांक 63 में चुनाव लड़ रहे एमएम यादव के बहराम बाग में खुरैशी स्कूल के पास फ्लाइओवर के नीचे स्थित कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित भारी भीड़ को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता नवाब मलिक ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि श्री यादव ने बहुत लंबे समय तक राजनीति के माध्यम से जन सेवा की है। जब कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को टिकट नहीं दिया तो हमारी पार्टी के प्रमुख अजीत पवार ने अपने बंगले पर बुलाकर सम्मान के साथ इन्हें टिकट दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चौथी बार श्री यादव के साथ अन्याय किया है। नवाब मलिक ने कहा कि एमएम यादव ने पिछले चुनाव में अपने अकेले की ताकत के बल पर जिस व्यक्ति को कांग्रेस से विजय दिलाया, आज वही उनके सामने चुनाव लड़ रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 15 जनवरी को वर्सोवा विधानसभा में एक इतिहास लिखेगा। श्री मलिक ने कहा कि हमारी पार्टी ने 92 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। अभी पूरा विश्वास है कि 40 से अधिक सीटों पर हम विजई होंगे। वार्ड क्रमांक 63 का सर्वे बता रहा है कि यहां से हम भारी मतों से चुनाव जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री यादव यहां के एक-एक व्यक्ति और एक एक गली से परिचित है। उनकी जीत से इस वार्ड के विकास का नया दौर शुरू होगा। इस अवसर पर जरीन खान, राघवेंद्र सिंह, इंद्रदेव शुक्ला, भारत यादव, जगन सिंह, लाल सिंह, हरिश्चंद्र यादव, बीरबल यादव, इकरार खान, फारुख भाई, फरदीन खान के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
दिल्ली के तुर्कमान गेट पर देर रात गरजे बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने पर बवाल

#faizeilahimosqueantiencroachmentdemolition

दिल्ली में देर रात तुर्कमान गेट पर बुलडोजर एक्शन हुआ। अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास हुई। अवैध दुकानें और दूसरे निर्माण हटाने के लिए देर रात 30 से ज्यादा बुलडोजर पहुंचे और कार्रवाई की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया और कुछ लोगों ने पथराव भी किया लेकिन पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हालात काबू किए। पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे।

पत्थरबाजी में पांच जवान घायल

दिल्ली के रामलीला मैदान क्षेत्र के तुर्कमान गेट इलाके में बुधवार तड़के उस समय तनाव फैल गया, जब एक मस्जिद के पास चलाया जा रहा अतिक्रमण विरोधी अभियान हिंसक हो गया। भीड़ के एक हिस्से ने पुलिस और निगम कर्मचारियों पर पत्थरबाजी की। अचानक हुई पत्थरबाजी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में दिल्ली पुलिस के कम से कम पांच जवान घायल हो गए। हालात बिगड़ने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को काबू में करना पड़ा। आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े हैं।

पुलिस ने पथराव करने वाले 10 लोगों को हिरासत में लिया

दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान गेट पर पत्थरबाजी की घटना के सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की टीम पर यहां अतिक्रमण हटाते वक्त हमला हुआ था। लगभग 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। CCTV फुटेज और बॉडी कैमरा रिकॉर्डिंग की मदद से पत्थर फेंकने वालों की पहचान की जा रही है। FIR फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ है, हालांकि पुलिस ने 4 से 5 संदिग्धों की पहचान कर ली है।

पूरी कार्रवाई अदालत के आदेश पर

पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी समुदाय या धार्मिक स्थल को निशाना बनाने का सवाल नहीं है और पूरी कार्रवाई अदालत के आदेशों के पालन में की जा रही थी। फिलहाल इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम बनाए गए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जारी है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

*अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू,दुकानदारों में हड़कंप,सहयोग न करने पर होगी विधिक कार्रवाई*
सुल्तानपुर शहर को जाम मुक्त बनाने और सड़कों को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका ने एक विशेष 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' शुरू किया है। यह अभियान 5 जनवरी से प्रारंभ हुआ और मंगलवार को भी जारी रहा। अभियान के दौरान नगर पालिका प्रशासन पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगा है। ठेला-गुमटी वालों और छोटे दुकानदारों के अतिक्रमण पर प्राथमिकता से कार्रवाई की गई, जबकि फुटपाथ पर कब्जा करने वाले बड़े व्यापारियों को कार्रवाई से दूर रखा गया। इस स्थिति ने प्रशासनिक कार्रवाई की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं। अधिशासी अधिकारी (ईओ) लालचंद ने अभियान की प्रगति के बारे में बताया कि इसे आधिकारिक तौर पर 5 जनवरी से शुरू किया गया है। अभियान शुरू करने से पहले पिछले 10 दिनों से पूरे शहर में लगातार अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जा रही थी। इस मुहिम में जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी (सीओ), यातायात विभाग और नगर पालिका की पूरी टीम संयुक्त रूप से शामिल है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 15,000 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए हैं और कई दुकानदारों/अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त किया गया है। ईओ लालचंद ने मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट किया, "हमने 5 जनवरी से यह सघन अभियान शुरू किया है। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ पूरे शहर में व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई। जो लोग चेतावनी के बाद भी नहीं माने, उन पर जुर्माना लगाया गया और उनकी सामग्री जब्त की गई है।" उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि यह अभियान अनवरत चलता रहेगा। यदि दुकानदार और नागरिक स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते हैं, तो भविष्य में और भी कड़ी विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
देवघर नगर निगम का सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध सख्त अभियान शुरू।
देवघर: नगर निगम द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के उद्देश्य से विभिन्न दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में आज छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में नगर प्रबंधक सतीश कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनील मेहता, दीपक कुमार, पिंटू राय तथा एसबीएम शाखा से मनोज कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। इसके अलावा छापेमारी के दौरान तीन दुकानों से कुल 19 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक जप्त किया गया। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों से कुल 17,800 रुपये का जुर्माना वसूल कर निगम कोष में जमा कराया गया। नगर प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि यह विशेष अभियान 06/01/2026 से प्रारंभ हुआ है, जो लगातार चार दिनों तक चलाया जाएगा। नगर विकास के निर्देश पर अगले चार दिनों तक किया अभियान चलाया जाएगा अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाना तथा नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। निगम ने सभी व्यापारियों एवं आम नागरिकों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने और वैकल्पिक पर्यावरण–अनुकूल सामग्री अपनाने की अपील की है।
रसड़ा विधानसभा में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन सभी 210 मतदान केन्द्रों पर :सूची चस्पा

  संजीव सिंह बलिया। रसड़ा:विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 358 रसड़ा के सभी 210 मतदान केंद्रों एवं 420 मतदेय स्थलों पर मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 6 जनवरी 2026 को किया गया।यह जानकारी उप जिलाधिकारी रसड़ा रवि कुमार ने दी।न्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 अभियान सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संचालित किया जा रहा है।इसी क्रम में अमर शहीद भगत सिंह इण्टर कालेज रसड़ा के समस्त बूथों पर भी आज मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया गया।उप जिलाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि वर्तमान मतदाता सूची के अनुसार विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,14,982 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 1,74,678 पुरुष, 1,40,298 महिला एवं 06 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 14,821 नॉन-मैपिंग मतदाता तथा 51,409 ASD श्रेणी के मतदाता चिन्हित किए गए हैं, जिनकी आगे विशेष रूप से जांच और सत्यापन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि 6 जनवरी 2026 को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें उप जिलाधिकारी के साथ खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, संबंधित प्रधानाचार्य, बीएलओ (BLO) एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान बूथ स्तर पर मतदाता सूची के वाचन, आपत्तियों एवं दावों के निस्तारण की प्रक्रिया की भी समीक्षा की गई।रवि कुमार ने कहा कि 1 जनवरी 2026 को अर्हता तिथि मानते हुए जिन नागरिकों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है और जिनका नाम अभी मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, ऐसे पात्र युवाओं के नाम BLO ऐप के माध्यम से जोड़े जा रहे हैं। वहीं नाम, आयु अथवा पते से संबंधित त्रुटियों के संशोधन के लिए मतदाताओं से फॉर्म-8 के माध्यम से आवेदन लिए जा रहे हैं।उप जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे समय रहते अपने नाम, पता एवं अन्य विवरण मतदाता सूची में अवश्य मिलान कर लें तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर तत्काल सुधार हेतु आवेदन करें, ताकि आगामी चुनावों में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
गया में कानून व्यवस्था को खुली चुनौती: भाजपा नेता के भाई की पिस्टल के साथ गिरफ्तारी, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब भाजपा नेता संजू साहू के भाई बिगुल साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो में बिगुल साहू खुलेआम पिस्टल निकालकर लोगों पर तानते हुए नजर आ रहा था। इस वीडियो के सामने आते ही स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और घटना को लेकर जोरदार विरोध शुरू हो गया।

बताया जा रहा है कि यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के एक व्यस्त इलाके की है, जहां किसी विवाद के दौरान बिगुल साहू ने पिस्टल निकालकर लोगों को डराने की कोशिश की। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसे कानून व्यवस्था की खुली चुनौती बताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। स्थानीय नागरिकों का कहना था कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसे लोगों के हौसले और बढ़ सकते हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना की पुलिस हरकत में आई और वीडियो के आधार पर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान भाजपा नेता संजू साहू के भाई बिगुल साहू के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद की है, जिसे अवैध बताया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि पिस्तौल उसे कहां से मिली और वह किस उद्देश्य से हथियार लेकर घूम रहा था। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि घटना के समय उसके साथ और कौन-कौन लोग मौजूद थे। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई है। हालांकि भाजपा नेता संजू साहू की ओर से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और अपराध करने वालों के खिलाफ बिना किसी दबाव के कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

SHRESHTA परीक्षा में अरुण सेवा कोचिंग के 10 छात्र सफल,ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंक में स्थान बनाया*

सुलतानपुर के कादीपुर क्षेत्र के घूरीपूर, पांडे बाबा में संचालित अरुण सेवा कोचिंग के 10 विद्यार्थियों ने इस वर्ष आयोजित SHRESHTA परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। इन छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) में स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सफल होने वाले विद्यार्थियों में विकास (श्रीरामपुर लमौली) ने AIR 105, काजल (भैरोपुर) ने AIR 766, शनिदेव (श्रीरामपुर लमौली) ने AIR 865, कामिनी (गुरेगांव बेलहरी) ने AIR 818, अर्चिता (खनूहट) ने AIR 922, अर्पित (भैरोपुर) ने AIR 1013, सुमित कुमार (मोतिगरपुर) ने AIR 1335, हिमांशु (हांसापुर) ने AIR 1696, आदित्य (धरसौली) ने AIR 2032 और अभिषा (करनाईपुर) ने AIR 2495 रैंक हासिल की है। ये सभी विद्यार्थी वर्तमान में कक्षा 8 में अध्ययनरत हैं। SHRESHTA परीक्षा की काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद इन्हें देशभर के शीर्ष सीबीएसई विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इन विद्यार्थियों को पिछले छह वर्षों से अरुण सेवा कोचिंग में सहायक अध्यापक अरुण कुमार प्रजापति द्वारा निःशुल्क शिक्षा, मार्गदर्शन और परामर्श प्रदान किया जा रहा है। श्री प्रजापति वर्तमान में यू.पी.एस. कैथाना गोरसरा, मोतिगरपुर, सुलतानपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। अरुण कुमार प्रजापति ने इस अवसर पर कहा, "ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में अपार प्रतिभा छिपी होती है। यदि उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर मिले तो वे किसी भी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। मेरा प्रयास हमेशा यही रहा है कि शिक्षा को साधन बनाकर इन बच्चों का भविष्य संवार सकूँ।" इन छात्रों की उपलब्धि पर अरुण सेवा कोचिंग में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों के अभिभावक और भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष डॉ. विनय प्रजापति भी उपस्थित रहे। डॉ. प्रजापति ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह उपलब्धि न केवल इन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी है, बल्कि पूरे जनपद के लिए गौरव का विषय है।
लाख निर्देशों के बावजूद प्राइवेट शिक्षण संस्थान सुधरने का नाम नहीं ले रहे,छात्रों का भविष्य गर्त में सौंपा ज्ञापन*
योगी सरकार के लाख निर्देशों के बावजूद प्राइवेट शिक्षण संस्थान सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। सुल्तानपुर में हाल ये है कि बच्चों से ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स करवाने के नाम पर संस्थान ने फीस तो पूरी ले ली, लेकिन परीक्षा फॉर्म ही नहीं भरा, ऐसे में बच्चों के सामने परीक्षा न देने का संकट सामने आ गया। नाराज बच्चे आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एडमिट कार्ड दिलवाने के साथ साथ साथ संस्थान पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर डाली। दरअसल ये मामला है नगर सीताकुंड स्थित कर्मराजी इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस का। यही पर ओ लेवल के छात्र छात्राओं ने आवेदन किया था। एक सेमेस्टर की परीक्षा भी हो चुकी है। आगामी 10 जनवरी को पुनः इसकी परीक्षा होनी है, लेकिन अभी तक एडमिट कार्ड नहीं मिल सका है। छात्र छात्राओं ने पड़ताल की तो जो जानकारी लगी तो उनके होश उड़ गए। बताया गया कि इस सेमेस्टर के लिए परीक्षा फॉर्म ही नहीं भरा गया, जिससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय नजर आने लगा। लिहाजा एसएफआई के बैनर तले नाराज बच्चे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर संस्थान के प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर डाली, साथ ही एडमिट कार्ड जारी करवाने का अनुरोध किया ताकि उनका 6 माह का समय न बर्बाद हो सके। वहीं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी की माने तो मामला संज्ञान में है, इसकी जांच करवा कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सुल्तानपुर गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश सरकार बेरोज़गार पिछड़ा वर्ग चयनित युवाओं के लिए ओ लेवल और ट्रिपल सी मुफ्त कंप्यूटर कोर्स चलाती हैं, कर्मराजी इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस संस्थान में भी ऐसे बच्चे थे, लेकिन उनका भी परीक्षा फीस नहीं जमा किया, ऐसे में संस्थान की लापरवाही साफ नजर आ रही है।
बांदा में इंसानियत को झकझोर देने वाले अपराध पर अदालत का सख्त फैसला, मासूम से दरिंदगी करने वाले को फांसी
लखनऊ /बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से न्याय व्यवस्था का एक बेहद कठोर और ऐतिहासिक फैसला सामने आया है। जिला सत्र विशेष न्यायालय (पॉक्सो) ने छह वर्षीय बच्ची के साथ अमानवीय दुष्कर्म के मामले में दोषी 24 वर्षीय अमित रैकवार को मौत की सजा सुनाई है। अदालत ने इस अपराध को समाज की आत्मा पर हमला करार देते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों के लिए किसी भी तरह की नरमी की गुंजाइश नहीं है।

दोषी को अंतिम सांस तक फांसी के फंदे पर लटकाए रखने का आदेश

मंगलवार सुबह विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार मिश्रा ने 46 पन्नों का विस्तृत निर्णय सुनाते हुए दोषी को अंतिम सांस तक फांसी के फंदे पर लटकाए रखने का आदेश दिया। फैसला सुनाने के बाद न्यायाधीश ने कलम की निब तोड़ते हुए स्पष्ट संकेत दिया कि यह अपराध “रेयरेस्ट ऑफ रेयर” की श्रेणी में आता है।

25 जुलाई 2025 को बच्ची के साथ हुई थी बर्बरता

यह दिल दहला देने वाली घटना 25 जुलाई 2025 को कालिंजर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। अभियोजन के मुताबिक, आरोपी अमित रैकवार ने स्कूल से घर लौट रही मासूम बच्ची को गुटखा दिलाने का लालच दिया और उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ बर्बरता की सारी सीमाएं लांघ दीं।

बच्ची के शरीर पर दांतों से काटने के कई निशान पाए गए

मेडिकल जांच में बच्ची के शरीर पर दांतों से काटने के कई निशान पाए गए, वहीं गंभीर आंतरिक और बाहरी चोटों की पुष्टि हुई। इस जघन्य अपराध के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देर रात मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया था। तीन दिन के भीतर उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने 7 अक्टूबर 2025 को अदालत में चार्जशीट दाखिल की

मामले में कालिंजर पुलिस ने 7 अक्टूबर 2025 को अदालत में चार्जशीट दाखिल की, जिसमें पॉक्सो एक्ट की धारा 6 और भारतीय नवीन दंड संहिता की कई गंभीर धाराएं शामिल की गईं। 12 नवंबर को आरोप तय होने के बाद नियमित सुनवाई शुरू हुई। करीब 56 दिनों तक चली सुनवाई में अदालत ने 10 महत्वपूर्ण गवाहों के बयान दर्ज किए। इनमें पीड़िता का इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम, फॉरेंसिक और डीएनए रिपोर्ट, मेडिकल साक्ष्य और बीएनएसएस की धाराओं के तहत दर्ज बयान शामिल थे। इन सभी साक्ष्यों ने आरोपी की संलिप्तता को निर्विवाद रूप से साबित कर दिया।

फैसला आने के बाद पीड़ित परिवार में राहत

बचाव पक्ष ने सबूतों पर सवाल उठाने की कोशिश की, लेकिन अदालत ने सभी दलीलों को सिरे से खारिज कर दिया। सरकारी अधिवक्ता ने अदालत के समक्ष दलील दी कि आरोपी ने सुनियोजित तरीके से मासूम को शिकार बनाया और अपराध की क्रूरता इस कदर थी कि केवल मौत की सजा ही न्याय के अनुरूप है।फैसला आने के बाद पीड़ित परिवार में राहत और भय दोनों के भाव दिखे। बच्ची की मां ने कहा कि असली चैन तभी मिलेगा, जब सजा पर अमल होगा। वहीं आरोपी के परिजनों की ओर से कथित धमकियों के चलते परिवार अब भी दहशत में है।यह फैसला न सिर्फ एक अपराधी को सजा है, बल्कि समाज को यह संदेश भी है कि मासूमों के खिलाफ दरिंदगी करने वालों को कानून किसी भी हाल में बख्शने वाला नहीं है।
गया में ठंड का कहर, COMWE ने लगाया मेगा कंबल वितरण शिविर, आजाद बिगहा, नेयाजीपुर व कुजापी में 1000 से अधिक जरूरतमंदों को मिली राहत

गया। जिले में जारी कड़ाके की ठंड के बीच काउंसिल ऑफ मगध वीमेन एम्पावरमेंट (COMWE) द्वारा एक सराहनीय मानवीय पहल करते हुए बुधवार को परैया प्रखंड के आजाद बिगहा, नेयाजीपुर एवं कुजापी क्षेत्रों में मेगा कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से 1000 से अधिक वंचित, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया, जिससे ठंड से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली।

इस कार्यक्रम में COMWE के मुख्य संरक्षक डॉ. प्रवीण रंजन गांधी, संगठन के अध्यक्ष नवीन रंजन एवं सचिव डॉ. तमकनत मुख़्तार की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनके साथ संगठन के कई कार्यकारिणी सदस्य एवं स्वयंसेवक भी मौजूद रहे, जिन्होंने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सुधीर कुमार, रवि कुमार (रिसर्च स्कॉलर), राहुल कुमार (रिसर्च स्कॉलर), अभिनाश कुमार केशरी, शांति देवी, प्रवीण कुमार, बॉबी देवी, ओम प्रकाश शाहु, श्रीमती मृदुला रंजन, कृष्णा कुमार, मनोरमा देवी, अभिजीत कुमार, अलोक कुमार, प्रदीप कुमार एवं सुदामा कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

शिविर के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं लाभार्थी पहुंचे। कंबल पाकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के चेहरों पर संतोष और राहत साफ झलक रही थी। इस अवसर पर डॉ. प्रवीण रंजन गांधी ने कहा कि COMWE समाज के कमजोर, वंचित एवं हाशिए पर रह रहे वर्गों के उत्थान और सहायता के लिए लगातार कार्य करता रहेगा। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।

संगठन के अध्यक्ष नवीन रंजन ने कहा कि ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना संगठन की सामाजिक जिम्मेदारी है और भविष्य में भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं सचिव डॉ. तमकनत मुख़्तार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी स्वयंसेवकों, स्थानीय ग्रामीणों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस मेगा कंबल वितरण शिविर को सफल बनाने में सहयोग देने वाले दानदाताओं के प्रति संगठन ने विशेष कृतज्ञता प्रकट की। डॉ. एम. एस. अली, डॉ. मंगल राज, डॉ. रवि कुमार, डॉ. राजीव रंजन पांडेय, विभूति आनंद, इंद्रपाल कुमार, पवन कुमार तथा नेयाज़ अहमद के सहयोग से यह आयोजन संभव हो सका। स्थानीय लोगों ने COMWE की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समय की आवश्यकता और समाज के लिए प्रेरणादायी कदम बताया।

एमएम यादव को मिल रहे भारी जन समर्थन से विपक्ष हताश : नवाब मलिक
मुंबई। एम एम यादव को 45 वर्षों का राजनीतिक अनुभव है। वर्सोवा विधानसभा की जनता के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले श्री यादव को  जिस तरह से जनता का भारी समर्थन मिल रहा है, उसे देखते हुए विपक्ष हताश और परेशान हो गया है। राष्ट्रवादी अजीत पवार गट से वार्ड क्रमांक 63 में चुनाव लड़ रहे एमएम यादव के बहराम बाग में खुरैशी स्कूल के पास फ्लाइओवर के नीचे स्थित कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित भारी भीड़ को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता नवाब मलिक ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि श्री यादव ने बहुत लंबे समय तक राजनीति के माध्यम से जन सेवा की है। जब कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को टिकट नहीं दिया तो हमारी पार्टी के प्रमुख अजीत पवार ने अपने बंगले पर बुलाकर सम्मान के साथ इन्हें टिकट दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चौथी बार श्री यादव के साथ अन्याय किया है। नवाब मलिक ने कहा कि एमएम यादव ने पिछले चुनाव में अपने अकेले की ताकत के बल पर जिस व्यक्ति को कांग्रेस से विजय दिलाया, आज वही उनके सामने चुनाव लड़ रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 15 जनवरी को वर्सोवा विधानसभा में एक इतिहास लिखेगा। श्री मलिक ने कहा कि हमारी पार्टी ने 92 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। अभी पूरा विश्वास है कि 40 से अधिक सीटों पर हम विजई होंगे। वार्ड क्रमांक 63 का सर्वे बता रहा है कि यहां से हम भारी मतों से चुनाव जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री यादव यहां के एक-एक व्यक्ति और एक एक गली से परिचित है। उनकी जीत से इस वार्ड के विकास का नया दौर शुरू होगा। इस अवसर पर जरीन खान, राघवेंद्र सिंह, इंद्रदेव शुक्ला, भारत यादव, जगन सिंह, लाल सिंह, हरिश्चंद्र यादव, बीरबल यादव, इकरार खान, फारुख भाई, फरदीन खान के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
दिल्ली के तुर्कमान गेट पर देर रात गरजे बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने पर बवाल

#faizeilahimosqueantiencroachmentdemolition

दिल्ली में देर रात तुर्कमान गेट पर बुलडोजर एक्शन हुआ। अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास हुई। अवैध दुकानें और दूसरे निर्माण हटाने के लिए देर रात 30 से ज्यादा बुलडोजर पहुंचे और कार्रवाई की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया और कुछ लोगों ने पथराव भी किया लेकिन पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हालात काबू किए। पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे।

पत्थरबाजी में पांच जवान घायल

दिल्ली के रामलीला मैदान क्षेत्र के तुर्कमान गेट इलाके में बुधवार तड़के उस समय तनाव फैल गया, जब एक मस्जिद के पास चलाया जा रहा अतिक्रमण विरोधी अभियान हिंसक हो गया। भीड़ के एक हिस्से ने पुलिस और निगम कर्मचारियों पर पत्थरबाजी की। अचानक हुई पत्थरबाजी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में दिल्ली पुलिस के कम से कम पांच जवान घायल हो गए। हालात बिगड़ने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को काबू में करना पड़ा। आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े हैं।

पुलिस ने पथराव करने वाले 10 लोगों को हिरासत में लिया

दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान गेट पर पत्थरबाजी की घटना के सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की टीम पर यहां अतिक्रमण हटाते वक्त हमला हुआ था। लगभग 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। CCTV फुटेज और बॉडी कैमरा रिकॉर्डिंग की मदद से पत्थर फेंकने वालों की पहचान की जा रही है। FIR फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ है, हालांकि पुलिस ने 4 से 5 संदिग्धों की पहचान कर ली है।

पूरी कार्रवाई अदालत के आदेश पर

पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी समुदाय या धार्मिक स्थल को निशाना बनाने का सवाल नहीं है और पूरी कार्रवाई अदालत के आदेशों के पालन में की जा रही थी। फिलहाल इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम बनाए गए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जारी है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

*अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू,दुकानदारों में हड़कंप,सहयोग न करने पर होगी विधिक कार्रवाई*
सुल्तानपुर शहर को जाम मुक्त बनाने और सड़कों को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका ने एक विशेष 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' शुरू किया है। यह अभियान 5 जनवरी से प्रारंभ हुआ और मंगलवार को भी जारी रहा। अभियान के दौरान नगर पालिका प्रशासन पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगा है। ठेला-गुमटी वालों और छोटे दुकानदारों के अतिक्रमण पर प्राथमिकता से कार्रवाई की गई, जबकि फुटपाथ पर कब्जा करने वाले बड़े व्यापारियों को कार्रवाई से दूर रखा गया। इस स्थिति ने प्रशासनिक कार्रवाई की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं। अधिशासी अधिकारी (ईओ) लालचंद ने अभियान की प्रगति के बारे में बताया कि इसे आधिकारिक तौर पर 5 जनवरी से शुरू किया गया है। अभियान शुरू करने से पहले पिछले 10 दिनों से पूरे शहर में लगातार अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जा रही थी। इस मुहिम में जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी (सीओ), यातायात विभाग और नगर पालिका की पूरी टीम संयुक्त रूप से शामिल है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 15,000 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए हैं और कई दुकानदारों/अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त किया गया है। ईओ लालचंद ने मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट किया, "हमने 5 जनवरी से यह सघन अभियान शुरू किया है। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ पूरे शहर में व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई। जो लोग चेतावनी के बाद भी नहीं माने, उन पर जुर्माना लगाया गया और उनकी सामग्री जब्त की गई है।" उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि यह अभियान अनवरत चलता रहेगा। यदि दुकानदार और नागरिक स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते हैं, तो भविष्य में और भी कड़ी विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
देवघर नगर निगम का सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध सख्त अभियान शुरू।
देवघर: नगर निगम द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के उद्देश्य से विभिन्न दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में आज छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में नगर प्रबंधक सतीश कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनील मेहता, दीपक कुमार, पिंटू राय तथा एसबीएम शाखा से मनोज कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। इसके अलावा छापेमारी के दौरान तीन दुकानों से कुल 19 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक जप्त किया गया। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों से कुल 17,800 रुपये का जुर्माना वसूल कर निगम कोष में जमा कराया गया। नगर प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि यह विशेष अभियान 06/01/2026 से प्रारंभ हुआ है, जो लगातार चार दिनों तक चलाया जाएगा। नगर विकास के निर्देश पर अगले चार दिनों तक किया अभियान चलाया जाएगा अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाना तथा नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। निगम ने सभी व्यापारियों एवं आम नागरिकों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने और वैकल्पिक पर्यावरण–अनुकूल सामग्री अपनाने की अपील की है।
रसड़ा विधानसभा में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन सभी 210 मतदान केन्द्रों पर :सूची चस्पा

  संजीव सिंह बलिया। रसड़ा:विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 358 रसड़ा के सभी 210 मतदान केंद्रों एवं 420 मतदेय स्थलों पर मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 6 जनवरी 2026 को किया गया।यह जानकारी उप जिलाधिकारी रसड़ा रवि कुमार ने दी।न्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 अभियान सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संचालित किया जा रहा है।इसी क्रम में अमर शहीद भगत सिंह इण्टर कालेज रसड़ा के समस्त बूथों पर भी आज मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया गया।उप जिलाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि वर्तमान मतदाता सूची के अनुसार विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,14,982 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 1,74,678 पुरुष, 1,40,298 महिला एवं 06 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 14,821 नॉन-मैपिंग मतदाता तथा 51,409 ASD श्रेणी के मतदाता चिन्हित किए गए हैं, जिनकी आगे विशेष रूप से जांच और सत्यापन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि 6 जनवरी 2026 को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें उप जिलाधिकारी के साथ खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, संबंधित प्रधानाचार्य, बीएलओ (BLO) एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान बूथ स्तर पर मतदाता सूची के वाचन, आपत्तियों एवं दावों के निस्तारण की प्रक्रिया की भी समीक्षा की गई।रवि कुमार ने कहा कि 1 जनवरी 2026 को अर्हता तिथि मानते हुए जिन नागरिकों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है और जिनका नाम अभी मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, ऐसे पात्र युवाओं के नाम BLO ऐप के माध्यम से जोड़े जा रहे हैं। वहीं नाम, आयु अथवा पते से संबंधित त्रुटियों के संशोधन के लिए मतदाताओं से फॉर्म-8 के माध्यम से आवेदन लिए जा रहे हैं।उप जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे समय रहते अपने नाम, पता एवं अन्य विवरण मतदाता सूची में अवश्य मिलान कर लें तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर तत्काल सुधार हेतु आवेदन करें, ताकि आगामी चुनावों में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
गया में कानून व्यवस्था को खुली चुनौती: भाजपा नेता के भाई की पिस्टल के साथ गिरफ्तारी, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब भाजपा नेता संजू साहू के भाई बिगुल साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो में बिगुल साहू खुलेआम पिस्टल निकालकर लोगों पर तानते हुए नजर आ रहा था। इस वीडियो के सामने आते ही स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और घटना को लेकर जोरदार विरोध शुरू हो गया।

बताया जा रहा है कि यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के एक व्यस्त इलाके की है, जहां किसी विवाद के दौरान बिगुल साहू ने पिस्टल निकालकर लोगों को डराने की कोशिश की। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसे कानून व्यवस्था की खुली चुनौती बताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। स्थानीय नागरिकों का कहना था कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसे लोगों के हौसले और बढ़ सकते हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना की पुलिस हरकत में आई और वीडियो के आधार पर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान भाजपा नेता संजू साहू के भाई बिगुल साहू के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद की है, जिसे अवैध बताया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि पिस्तौल उसे कहां से मिली और वह किस उद्देश्य से हथियार लेकर घूम रहा था। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि घटना के समय उसके साथ और कौन-कौन लोग मौजूद थे। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई है। हालांकि भाजपा नेता संजू साहू की ओर से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और अपराध करने वालों के खिलाफ बिना किसी दबाव के कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।