पीएचसी में मिली खामियां, एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी की होगी सेवा समाप्त, अधीक्षक सहित कई पर डीएम ने की कार्यवाही

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। ‎जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने बेहटा विकास खण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लेबर रूम के निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का गहतनापूर्वक अवलोकन किया। साथ ही फार्मासिस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने, सीएचओ द्वारा कार्यों में रूचि न लेने पर उनकी वार्षिक वृद्धि में 05 प्रतिशत की कटौती करने के निर्देश दिये एवं कार्यों में लापरवाही पर आशा को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी के निर्देश दिये।

लेबर रूम में निरीक्षण के दौरान समुचित उपकरण, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता व फोकस लैम्प न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। बीपीएम, बीसीपीएम व बैम को कार्यों में रूचि न लेने पर 15 दिन का वेतन काटने एवं प्रभारी अधिकारी को कार्यों में लापरवाही बतरने पर एक माह का वेतन काटनें के निर्देश दिये। एमओआईसी को एक दिन का वेतन एवं स्टाफ नर्स को भी कार्यों में लापरवाही पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये, आवश्यक दवाओं एवं जांच किटों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य हेतु आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करायी जायें तथा काउंसलिंग भी करायी जाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

मैदा लगा ट्रक पलटा,ड्राइवर फंसा,कटर से स्टेयरिंग काट कर निकाला गया

*गोंडा।जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में देर रात लगभग एक बजे बड़ा हादसा हो गया।कटी तिराहे पर गोंडा से बिहार जा रहा मैदा लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और इस दुर्घटना में ट्रक चालक स्टेयरिंग में फंस गया।ट्रक पलटने से चालक रवि का पैर स्टेयरिंग के नीचे दब गया,जिससे उसे गंभीर चोटें आयी।घटना की सूचना मिलते ही नवाबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कटर की मदद से स्टेयरिंग को काटकर चालक रवि को सुरक्षित बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।

नवाबगंज पुलिस की त्वरित कार्यवाही से चालक की जान बचाई जा सकी और देर रात ही पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर गोंडा अयोध्या मार्ग से ट्रक व मैदे को हटवाकर आवागमन बहाल कराया।हादसे में लाखों रुपए मैदे का नुकसान हुआ है क्योंकि मैदे की बोरियों के फटने के कारण मैदा सड़क पर बिखर गया।ट्रक चालक रवि नवाबगंज थाना क्षेत्र के साखीपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है।ट्रक में सवार उसके सहयोगी रामचंद्र (गनेशीखेड़ा, लखनऊ)ने ट्रक पलटते देख कूदकर अपनी जान बचा ली थी।इस पूरी घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने भी मदद की और इस दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा रही।नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल चालक का इलाज करवाया गया है और सहयोगी पूरी तरह से सुरक्षित है।उन्होंने बताया कि आवागमन सुचारू रूप से प्रारम्भ करवा दिया गया है तथा ट्रक मालिक को घटना की सूचना दे दी गई है।

जनता के दबाव और विधायक राज सिन्हा के दृढ़ संकल्प के आगे झुका धनबाद नगर निगम, अनिश्चितकालीन धरना स्थगित

धनबाद।

भाजपा विधायक सह झारखंड विधानसभा के सचेतक राज सिन्हा द्वारा धनबाद शहर की मूलभूत समस्याओं के खिलाफ नगर निगम मुख्य द्वार पर शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना आज (2 दिसंबर 2025) शाम को समाप्त हो गया। जनता के भारी समर्थन और विधायक के अडिग रुख के सामने अंततः नगर निगम प्रशासन को झुकना पड़ा और उनकी सभी प्रमुख माँगें लिखित रूप से मान ली गईं।

सड़क, नाली, और स्ट्रीट लाइट की समस्या पर धरना

विधायक राज सिन्हा ने यह धरना 1 दिसंबर को शुरू किया था। इसका मुख्य उद्देश्य शहर की जर्जर सड़कों के निर्माण, नालियों के निर्माण, स्ट्रीट लाइट सुचारू करने और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रशासनिक कार्यों के निष्पादन में नगर निगम की गंभीर लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाना था।

दूसरे दिन उमड़ा जनसैलाब, प्रदेश नेतृत्व का समर्थन

धरने के दूसरे दिन, आंदोलन को आमजन, प्रभावित वार्डों के लोगों, भाजपा महानगर और ग्रामीण जिला के पदाधिकारियों तथा हजारों कार्यकर्ताओं का अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त हुआ। कड़ाके की ठंड के बावजूद विधायक और सैकड़ों कार्यकर्ता रात भर धरना स्थल पर डटे रहे।

जनसैलाब और विधायक के अडिग रुख को देखते हुए आंदोलन प्रचंड रूप ले चुका था। इसी बीच, भाजपा झारखंड प्रदेश ने आंदोलन को मजबूती देने के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति — पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अमर बाउरी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विकास प्रीतम, और पूर्व मंत्री श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता को धनबाद भेजा, जिन्होंने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया।

नगर निगम ने लिखित आश्वासन दिया

जनता के दबाव और विधायक के दृढ़ निश्चय के परिणाम स्वरूप, आज संध्या में नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा, उप नगर आयुक्त श्री प्रकाश कुमार, और अभियंताओं की टीम धरना स्थल पर पहुँची। अधिकारियों ने विधायक श्री सिन्हा की सभी प्रमुख मांगों को लिखित रूप से मान लिया और आश्वासन पत्र सौंपा।

लिखित आश्वासन मिलने के बाद विधायक राज सिन्हा ने धरना को स्थगित कर दिया और इसे 'जनता की जीत' बताया। विधायक श्री सिन्हा का यह संघर्ष धनबाद की जनता के हित में एक ऐतिहासिक जन-आंदोलन के रूप में दर्ज हुआ है।

विधायक राज सिन्हा के वक्तव्य

धरना की सफलता पर आभार व्यक्त करते हुए विधायक राज सिन्हा ने कहा:

"धनबाद के विकास, सड़कों की मरम्मत, नालियों व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कोई उपकार नहीं, यह जनता के टैक्स का अधिकार है। मैं अपने क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधि हूँ, उनके हक पर किसी भी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि नगर निगम समय पर कार्य पूरा नहीं करता है, तो आंदोलन और तेज होगा।"

प्रदेश नेतृत्व का रुख

अमर बाउरी: "आवश्यकता हुई तो इस आंदोलन को राज्य स्तरीय आंदोलन बनाया जाएगा। झारखंड की यह कैसी सरकार है कि पिछले छह वर्षों से ACB जांच के नाम पे धनबाद की जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है?"

विकास प्रीतम: "विकास बाधित करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय होनी चाहिए। भाजपा जन-समस्याओं पर सड़क से सदन तक लड़ने को तैयार है।"

अपर्णा सेन गुप्ता: "जनता की समस्याओं को लेकर भाजपा ही सड़क से लेकर शासन-प्रशासन तक जवाब मांगने का साहस रखती है। विकास कार्यों में हो रही देरी अब और नहीं चलेगी।"

भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष श्रवण राय और ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने भी जनता के समर्थन को रिकॉर्ड तोड़ बताते हुए कहा कि यह आंदोलन जनसमर्थन की ताकत का प्रतीक है, और अफसरशाही अब बर्दाश्त नहीं होगी।

पागर स्कूल में 570 विद्यार्थियों को सोलर पैनल और सोलर लैम्प वितरित, स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की सराहनीय पहल

पागर स्कूल परिसर में 02 दिसंबर 2025 को सोलर पैनल और सोलर पावर्ड लैम्प वितरण का एक बड़ा और सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीडी-सीएसआर पहलों के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व श्री नवीन गुप्ता, एचओपी, CBCMP ने किया।

इस महत्वपूर्ण पहल के तहत कुल 570 विद्यार्थियों को सोलर पैनल एवं सोलर पावर्ड लैम्प प्रदान किए गए। स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों के अध्ययन वातावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित यह वितरण अभियान स्थानीय समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नवाचारपूर्ण ऊर्जा समाधानों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सोलर पावर जैसी हरित ऊर्जा न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करती है, बल्कि ग्रामीण एवं दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों की पढ़ाई को भी अधिक सुगम बनाती है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय प्रशासन, सीडी-सीएसआर टीम तथा सभी सहयोगी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने मिलकर इस पहल को प्रभावी और प्रेरणादायक बनाया।

संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का पहला दिन सफल, 651 लोगों की हुई जांच

हजारीबाग रविन्द्र पथ बिजली ऑफिस के विपरीत स्थित संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का पहला दिन मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल के संचालक डॉक्टर प्रवीण श्रीनिवास, मिशन ट्रस्ट से रेव्ह. दादू टुटी, रेनॉल्ड्स जॉय, अतुल तिर्की, अभिमलिक सूरिन एवं ट्रस्टी निपम खलखो सहित कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे।

मिशन होस्पिटल परिवार की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

स्वास्थ्य मेले के प्रथम दिन कुल 651 लोगों की निःशुल्क जांच एवं उपचार किया गया। मेले में डॉक्टर परामर्श, बी.पी. जांच, कैंसर स्क्रीनिंग, मुफ्त दवा वितरण, दंत एवं नेत्र जांच, शुगर और हीमोग्लोबिन जांच, न्यूरोलॉजिस्ट परामर्श, एक समय का भोजन, अल्ट्रासाउंड एवं अन्य जांचों पर विशेष छूट जैसी सेवाएं दी गईं।

बड़ी संख्या में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने पहुंचकर मेले का लाभ उठाया।

इस अवसर पर संचालक डॉक्टर प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि यह स्वास्थ्य मेला समाज के प्रत्येक वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति के कारण कई लोग समय पर जांच और उपचार नहीं करा पाते, इसलिए मिशन होस्पिटल समय-समय पर ऐसे शिविरों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने और उनकी स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास जारी रखता है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि दूसरे दिन, 03 दिसंबर, को और भी अधिक लोग स्वास्थ्य मेला का लाभ लेकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे। डॉक्टर श्रीनिवास ने सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, ट्रस्ट सदस्यों तथा सहयोगियों को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि दूसरे दिन भी विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम सेवाएं प्रदान करेगी।

*SIR फॉर्म भरने के बाद मतदाताओं को रिसीविंग कराई जाए उपलब्ध : अभिषेक सिंह राणा*
*बीएलओ का सहयोग न मिलने पर भड़के कांग्रेसी डीएम से की शिकायत*

सुल्तानपुर, गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के फॉर्म भरने में बीएलओ द्वारा सहयोग न करने पर कांग्रेसियों ने नाराजगी जाहिर की है। पूरे मामले को लेकर कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी प्रशासन से मुलाकात की और शिकायती पत्र देकर बीएलओ से सहयोग की मांग की है। ताजा मामला 189 जयसिंहपुर (सदर) विधानसभा से जुड़ा है। जहां मतदान केंद्र जू0हा0 स्कूल कूरेभार के बूथ संख्या 327 की बीएलओ संगीता रानी अपने बूथ के मतदाताओं को एसआईआर फार्म भरने में पूर्णतः सहयोग नहीं करने का आरोप लगा है तथा 2003 के मतदाता सूची से मिलान करने तथा एसआईआर फॉर्म जमा करने के बाद उन्हें कोई रिसीविंग नहीं दी जा रही है जिसको लेकर कांग्रेसियों ने चिंता जताई है। जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने जिलाधिकारी से मांग की 189 जयसिंहपुर (सदर) विधानसभा बूथ संख्या 327 की जांच कर मतदाताओं को एसआईआर फॉर्म जमा करने में बीएलओ संगीता रानी से सहयोग सुनिश्चित किए जाने की मांग की है। वहीं उन्होंने कहा कि यह स्थिति जयसिंहपुर विधानसभा की नहीं है लगभग सभी विधानसभाओं से ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही है जहां पार्टी के तरफ से भी फार्म जमा करवाने बीएलओ नियुक्त किए गए हैं लेकिन बीएलओ पूर्णतः सहयोग नहीं नहीं कर रहे हैं जिससे मतदाताओं को फॉर्म जमा करने में कठिनाई हो रही है। इस मौके पर जिला सचिव आमिर पठान,ममनून आलम, शहर अध्यक्ष शकील अंसारी आदि लोग साथ रहे। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
हजारीबाग से सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान की नई टोली रवाना, बुजुर्ग श्रद्धालुओं का किया गया सम्मान

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बुजुर्ग श्रद्धालुओं के सम्मान में सांसद मनीष जायसवाल द्वारा संचालित सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान की नई यात्रा मंगलवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर पश्चिमी मंडल अंतर्गत वार्ड नंबर 26 स्थित कुम्हाटोली पार नाला से विधिवत रूप से रवाना हुई।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि हजारीबाग के प्रसिद्ध समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, हजारीबाग जिला सांसद प्रतिनिधि अजय साहू, सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, नगर सांसद प्रतिनिधि लब्बू गुप्ता, दीपू यादव, सांसद प्रतिनिधि रेणुका साहू, बीरेंद्र कुमार बीरू, स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक बरियार, पूर्व वार्ड पार्षद भूलन राम, मोना वर्मा, मुकेश सोनी, शंकर वर्मा, विशाल, ऋषि सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

सभी अतिथियों ने पारंपरिक तरीके से पाँव पखारकर और अल्पाहार किट प्रदान कर श्रद्धालुओं को सम्मानित किया। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ तीर्थ यात्रियों को उत्तर प्रदेश के चार प्रमुख पवित्र धाम—अयोध्या, काशी, विंध्याचल और प्रयागराज—के लिए रवाना किया गया।

मौके पर समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल बुजुर्गों के सम्मान में एक प्रेरणादायी योजना चला रहे हैं, जिसके तहत अब तक हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के 2000 से अधिक बुजुर्ग श्रद्धालुओं का तीर्थाटन का सपना पूरा हो चुका है। उन्होंने ईश्वर से कामना करते हुए कहा कि क्षेत्र के बुजुर्गों का आशीर्वाद सदैव सांसद मनीष जायसवाल पर बना रहे और वे इसी तरह सेवा कार्य को आगे भी निरंतर जारी रखें।

एसआइआर:सभी शिक्षक पूर्ण मनोयोग से बीएलओ के साथ लगकर करे कार्य:एसडीएम मेजा

डीएम ने दिए है निर्देश सभी काम छोड़कर सिर्फ एसआइआर के काम में एक साथ जुटे कर्मचारी।

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में ब्लॉक संसाधन केन्द्र उरुवा के सभागार में मंगलवार को एसआइआर से सम्बंधित उपजिलाधिकारी मेजा सुरेंद्र प्रताप यादव की अध्यक्षता में उरुवा ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापको/इ. प्रधानाध्यापको की एक बैठक आहूत की गई।

एसडीएम मेजा ने शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि एसआइआर का कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है जो कि समयबद्ध है।एस आइ आर के कार्य में सभी शिक्षकों को बीएलओ का सहयोग करते हुए समय से कार्य पूर्ण करना है तथा सभी मतदाताओं की मैपिंग भी की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआइआर अभियान को अधिक पारदर्शी बनाने की दिशा में चुनाव आयोग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है। अब बूथ लेवल अधिकारियो(बीएलओ)को एप में मतदाताओं की श्रेणी एडिट करने का अधिकार मिल गया है।यह कदम उस समस्या के समाधान के रूप में है जिससे बीएलओ व मतदाता जूझ रहे थे।

एसआइआर के गणना पपत्रो को 11 दिसंबर तक जमा किया जाना है इसमें मतदाताओं से वर्ष 2003 की मतदाता सूची का विवरण दर्ज करने को कहा गया है।कई मतदाताओं को यह विवरण नही मिल पा रहा था जिसके चलते बीएलओ को उन्हे तीसरी श्रेणी (अनट्रेस/नॉट वेरिफाई) में दर्ज करना पड़ रहा है।वहीं खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा वरुण मिश्रा ने कहा कि सभी शिक्षक एसआइआर का कार्य मिल जुलकर अपने अपने भाग संख्या में बीएलओ का सहयोग करते हुए समय से पूर्ण किया जाय तथा शत प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग भी पूर्ण कर ली जाय।

बैठक के उपरांत बीईओ उरुवा वरुण मिश्रा ने दुबारा प्रधानाध्यापकों के साथ विभागीय कार्यो के समीक्षा के लिए एक बैठक की।उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाय और एमबीयू डाटा तथा अपार आईडी का कार्य भी शिक्षक जल्द से जल्द पूर्ण कर ले और सभी शिक्षक बच्चो का निपुण आकलन करते हुए उसकी कठिनाइयों को भी चिन्हित करते हुए समाधान किया जाय। जिससे सभी विद्यालय इस सत्र में निपुण बन सके।वही पूर्व एआरपी राजेश मिश्रा ने कहा कि शिक्षक और बीएलओ परेशान न हो मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान में सुधार प्रक्रिया होगी।गलत सरल श्रेणी में दर्ज हो चुके मतदाताओ को भी समाधान मिलेगा।उक्त अवसर पर एआरपी उरुवा अजीत मिश्रा रामानन्द शुक्ला व पूर्व एआरपी राजेश मिश्रा संदीप पाण्डेय दिवाकर दत्त मिश्रा चित्रा शुक्ला बृजेश शुक्ला राजेश कोलहा प्रांजली श्रीवास्तव शिप्रा अनुज श्रीवास्तव शालनी अग्रवाल सुरेंद्र कुमार ज्योति रानी सुभाष चन्द्र अर्चना सेन रामइकबाल राम सुनील कुमार मिश्रा पुष्कर द्विवेदी प्रवीण प्रजापति शुभम तिवारी ममता द्विवेदी निशा पंकज अग्रवाल राजीव लोचन शुक्ला अर्चना त्रिपाठी रमाकांत सिंह सरस्वती द्विवेदी अरुणा जैसल ओम प्रकाश द्विवेदी अनिल कुमार सिंह मंगला प्रसाद सुनील कुमार सिंह सूरज कुमार व रंजीत यादव आदि शिक्षक शिक्षिकाएं तथा बीआरसी लेखाकर कृष्ण कुमार शुक्ला उपस्थित रहें।।

उपजिलाधिकारी करनैलगंज ने उच्च प्राथमिक विद्यालय परसपुर द्वितीय का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

गोण्डा।02 दिसम्बर,2025

शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को मजबूत करने तथा विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी करनैलगंज सुश्री नेहा मिश्रा द्वारा आज उच्च प्राथमिक विद्यालय परसपुर द्वितीय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में संचालित समस्त व्यवस्थाओं, विशेषकर मिड-डे मील योजना एवं शैक्षणिक वातावरण की गहन समीक्षा की।

उप जिलाधिकारी ने विद्यालय पहुंचकर सबसे पहले मिड-डे मील के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता, वितरण प्रक्रिया तथा उपस्थिति रजिस्टर का परीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित किया कि बच्चों को समय पर स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो। भोजन स्थलों एवं रसोईघर की स्वच्छता की भी जांच की गई और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि मानक के अनुसार ही भोजन तैयार किया जाए।

निरीक्षण के दौरान मिश्रा ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उनसे विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं, शिक्षण व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता तथा स्वच्छता व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। बातचीत के दौरान उपजिलाधिकारी ने बच्चों को हाथों की स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया तथा साबुन की जगह हैंडवॉश का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय में लगे नलों के जल की गुणवत्ता की भी जांच कराई, ताकि बच्चों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सके।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने विद्यार्थियों की उपस्थिति व अनुशासन की समीक्षा करते हुए विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया कि अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी बच्चे विद्यालय की निर्धारित यूनिफॉर्म में ही विद्यालय आएं। अभिभावकों को इस संबंध में नियमित रूप से अवगत कराने के निर्देश भी प्रदान किए गए।

उपजिलाधिकारी ने विद्यालय प्रशासन को स्वच्छता, सुरक्षा एवं शिक्षण गुणवत्ता में और सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि ऐसे औचक निरीक्षण आगे भी समय-समय पर जारी रहेंगे, जिससे विद्यालयों में पारदर्शिता एवं बेहतर शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

एसडीएम नेहा मिश्रा ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण,व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश

कर्नलगंज। उच्च प्राथमिक विद्यालय परसपुर द्वितीय में मंगलवार को एसडीएम नेहा मिश्रा ने अचानक पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण लंच टाइम के दौरान किया गया,जिसमें उन्होंने विद्यालय की समग्र व्यवस्थाओं जैसे मिड-डे मील, पेयजल, शौचालय, स्वच्छता और शिक्षकों की उपस्थिति का गहन निरीक्षण किया। एसडीएम ने बच्चों के बीच बैठकर उनसे मिड-डे मील की गुणवत्ता, पानी की उपलब्धता, ड्रेस व शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। बच्चे दाल-चावल खा रहे थे और भोजन की व्यवस्था सामान्य पाई गई। उन्होंने रसोईघर की भी जांच की और स्वच्छता मानकों के पालन पर जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान परिसर में हैंडवॉश व्यवस्था अनुपलब्ध मिली, जिस पर एसडीएम ने तत्काल हैंडवॉश पॉइंट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन शौचालय की धीमी गति से असंतुष्ट होकर उन्होंने कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए। विद्यालय परिसर की साफ-सफाई को लेकर भी उन्होंने संबंधित कर्मियों को तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने उपस्थित अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को विद्यालय की निर्धारित ड्रेस में ही भेजें, ताकि अनुशासन और एकरूपता बनी रहे। उन्होंने शिक्षकों को भी समयपालन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की हिदायत दी।

एसडीएम के इस औचक निरीक्षण से विद्यालय प्रशासन में हलचल देखी गई और बच्चों की बुनियादी सुविधाओं को लेकर जिम्मेदार विभागों को तुरंत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

पीएचसी में मिली खामियां, एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी की होगी सेवा समाप्त, अधीक्षक सहित कई पर डीएम ने की कार्यवाही

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। ‎जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने बेहटा विकास खण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लेबर रूम के निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का गहतनापूर्वक अवलोकन किया। साथ ही फार्मासिस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने, सीएचओ द्वारा कार्यों में रूचि न लेने पर उनकी वार्षिक वृद्धि में 05 प्रतिशत की कटौती करने के निर्देश दिये एवं कार्यों में लापरवाही पर आशा को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी के निर्देश दिये।

लेबर रूम में निरीक्षण के दौरान समुचित उपकरण, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता व फोकस लैम्प न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। बीपीएम, बीसीपीएम व बैम को कार्यों में रूचि न लेने पर 15 दिन का वेतन काटने एवं प्रभारी अधिकारी को कार्यों में लापरवाही बतरने पर एक माह का वेतन काटनें के निर्देश दिये। एमओआईसी को एक दिन का वेतन एवं स्टाफ नर्स को भी कार्यों में लापरवाही पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये, आवश्यक दवाओं एवं जांच किटों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य हेतु आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करायी जायें तथा काउंसलिंग भी करायी जाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

मैदा लगा ट्रक पलटा,ड्राइवर फंसा,कटर से स्टेयरिंग काट कर निकाला गया

*गोंडा।जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में देर रात लगभग एक बजे बड़ा हादसा हो गया।कटी तिराहे पर गोंडा से बिहार जा रहा मैदा लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और इस दुर्घटना में ट्रक चालक स्टेयरिंग में फंस गया।ट्रक पलटने से चालक रवि का पैर स्टेयरिंग के नीचे दब गया,जिससे उसे गंभीर चोटें आयी।घटना की सूचना मिलते ही नवाबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कटर की मदद से स्टेयरिंग को काटकर चालक रवि को सुरक्षित बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।

नवाबगंज पुलिस की त्वरित कार्यवाही से चालक की जान बचाई जा सकी और देर रात ही पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर गोंडा अयोध्या मार्ग से ट्रक व मैदे को हटवाकर आवागमन बहाल कराया।हादसे में लाखों रुपए मैदे का नुकसान हुआ है क्योंकि मैदे की बोरियों के फटने के कारण मैदा सड़क पर बिखर गया।ट्रक चालक रवि नवाबगंज थाना क्षेत्र के साखीपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है।ट्रक में सवार उसके सहयोगी रामचंद्र (गनेशीखेड़ा, लखनऊ)ने ट्रक पलटते देख कूदकर अपनी जान बचा ली थी।इस पूरी घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने भी मदद की और इस दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा रही।नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल चालक का इलाज करवाया गया है और सहयोगी पूरी तरह से सुरक्षित है।उन्होंने बताया कि आवागमन सुचारू रूप से प्रारम्भ करवा दिया गया है तथा ट्रक मालिक को घटना की सूचना दे दी गई है।

जनता के दबाव और विधायक राज सिन्हा के दृढ़ संकल्प के आगे झुका धनबाद नगर निगम, अनिश्चितकालीन धरना स्थगित

धनबाद।

भाजपा विधायक सह झारखंड विधानसभा के सचेतक राज सिन्हा द्वारा धनबाद शहर की मूलभूत समस्याओं के खिलाफ नगर निगम मुख्य द्वार पर शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना आज (2 दिसंबर 2025) शाम को समाप्त हो गया। जनता के भारी समर्थन और विधायक के अडिग रुख के सामने अंततः नगर निगम प्रशासन को झुकना पड़ा और उनकी सभी प्रमुख माँगें लिखित रूप से मान ली गईं।

सड़क, नाली, और स्ट्रीट लाइट की समस्या पर धरना

विधायक राज सिन्हा ने यह धरना 1 दिसंबर को शुरू किया था। इसका मुख्य उद्देश्य शहर की जर्जर सड़कों के निर्माण, नालियों के निर्माण, स्ट्रीट लाइट सुचारू करने और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रशासनिक कार्यों के निष्पादन में नगर निगम की गंभीर लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाना था।

दूसरे दिन उमड़ा जनसैलाब, प्रदेश नेतृत्व का समर्थन

धरने के दूसरे दिन, आंदोलन को आमजन, प्रभावित वार्डों के लोगों, भाजपा महानगर और ग्रामीण जिला के पदाधिकारियों तथा हजारों कार्यकर्ताओं का अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त हुआ। कड़ाके की ठंड के बावजूद विधायक और सैकड़ों कार्यकर्ता रात भर धरना स्थल पर डटे रहे।

जनसैलाब और विधायक के अडिग रुख को देखते हुए आंदोलन प्रचंड रूप ले चुका था। इसी बीच, भाजपा झारखंड प्रदेश ने आंदोलन को मजबूती देने के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति — पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अमर बाउरी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विकास प्रीतम, और पूर्व मंत्री श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता को धनबाद भेजा, जिन्होंने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया।

नगर निगम ने लिखित आश्वासन दिया

जनता के दबाव और विधायक के दृढ़ निश्चय के परिणाम स्वरूप, आज संध्या में नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा, उप नगर आयुक्त श्री प्रकाश कुमार, और अभियंताओं की टीम धरना स्थल पर पहुँची। अधिकारियों ने विधायक श्री सिन्हा की सभी प्रमुख मांगों को लिखित रूप से मान लिया और आश्वासन पत्र सौंपा।

लिखित आश्वासन मिलने के बाद विधायक राज सिन्हा ने धरना को स्थगित कर दिया और इसे 'जनता की जीत' बताया। विधायक श्री सिन्हा का यह संघर्ष धनबाद की जनता के हित में एक ऐतिहासिक जन-आंदोलन के रूप में दर्ज हुआ है।

विधायक राज सिन्हा के वक्तव्य

धरना की सफलता पर आभार व्यक्त करते हुए विधायक राज सिन्हा ने कहा:

"धनबाद के विकास, सड़कों की मरम्मत, नालियों व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कोई उपकार नहीं, यह जनता के टैक्स का अधिकार है। मैं अपने क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधि हूँ, उनके हक पर किसी भी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि नगर निगम समय पर कार्य पूरा नहीं करता है, तो आंदोलन और तेज होगा।"

प्रदेश नेतृत्व का रुख

अमर बाउरी: "आवश्यकता हुई तो इस आंदोलन को राज्य स्तरीय आंदोलन बनाया जाएगा। झारखंड की यह कैसी सरकार है कि पिछले छह वर्षों से ACB जांच के नाम पे धनबाद की जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है?"

विकास प्रीतम: "विकास बाधित करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय होनी चाहिए। भाजपा जन-समस्याओं पर सड़क से सदन तक लड़ने को तैयार है।"

अपर्णा सेन गुप्ता: "जनता की समस्याओं को लेकर भाजपा ही सड़क से लेकर शासन-प्रशासन तक जवाब मांगने का साहस रखती है। विकास कार्यों में हो रही देरी अब और नहीं चलेगी।"

भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष श्रवण राय और ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने भी जनता के समर्थन को रिकॉर्ड तोड़ बताते हुए कहा कि यह आंदोलन जनसमर्थन की ताकत का प्रतीक है, और अफसरशाही अब बर्दाश्त नहीं होगी।

पागर स्कूल में 570 विद्यार्थियों को सोलर पैनल और सोलर लैम्प वितरित, स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की सराहनीय पहल

पागर स्कूल परिसर में 02 दिसंबर 2025 को सोलर पैनल और सोलर पावर्ड लैम्प वितरण का एक बड़ा और सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीडी-सीएसआर पहलों के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व श्री नवीन गुप्ता, एचओपी, CBCMP ने किया।

इस महत्वपूर्ण पहल के तहत कुल 570 विद्यार्थियों को सोलर पैनल एवं सोलर पावर्ड लैम्प प्रदान किए गए। स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों के अध्ययन वातावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित यह वितरण अभियान स्थानीय समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नवाचारपूर्ण ऊर्जा समाधानों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सोलर पावर जैसी हरित ऊर्जा न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करती है, बल्कि ग्रामीण एवं दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों की पढ़ाई को भी अधिक सुगम बनाती है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय प्रशासन, सीडी-सीएसआर टीम तथा सभी सहयोगी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने मिलकर इस पहल को प्रभावी और प्रेरणादायक बनाया।

संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का पहला दिन सफल, 651 लोगों की हुई जांच

हजारीबाग रविन्द्र पथ बिजली ऑफिस के विपरीत स्थित संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का पहला दिन मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल के संचालक डॉक्टर प्रवीण श्रीनिवास, मिशन ट्रस्ट से रेव्ह. दादू टुटी, रेनॉल्ड्स जॉय, अतुल तिर्की, अभिमलिक सूरिन एवं ट्रस्टी निपम खलखो सहित कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे।

मिशन होस्पिटल परिवार की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

स्वास्थ्य मेले के प्रथम दिन कुल 651 लोगों की निःशुल्क जांच एवं उपचार किया गया। मेले में डॉक्टर परामर्श, बी.पी. जांच, कैंसर स्क्रीनिंग, मुफ्त दवा वितरण, दंत एवं नेत्र जांच, शुगर और हीमोग्लोबिन जांच, न्यूरोलॉजिस्ट परामर्श, एक समय का भोजन, अल्ट्रासाउंड एवं अन्य जांचों पर विशेष छूट जैसी सेवाएं दी गईं।

बड़ी संख्या में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने पहुंचकर मेले का लाभ उठाया।

इस अवसर पर संचालक डॉक्टर प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि यह स्वास्थ्य मेला समाज के प्रत्येक वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति के कारण कई लोग समय पर जांच और उपचार नहीं करा पाते, इसलिए मिशन होस्पिटल समय-समय पर ऐसे शिविरों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने और उनकी स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास जारी रखता है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि दूसरे दिन, 03 दिसंबर, को और भी अधिक लोग स्वास्थ्य मेला का लाभ लेकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे। डॉक्टर श्रीनिवास ने सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, ट्रस्ट सदस्यों तथा सहयोगियों को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि दूसरे दिन भी विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम सेवाएं प्रदान करेगी।

*SIR फॉर्म भरने के बाद मतदाताओं को रिसीविंग कराई जाए उपलब्ध : अभिषेक सिंह राणा*
*बीएलओ का सहयोग न मिलने पर भड़के कांग्रेसी डीएम से की शिकायत*

सुल्तानपुर, गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के फॉर्म भरने में बीएलओ द्वारा सहयोग न करने पर कांग्रेसियों ने नाराजगी जाहिर की है। पूरे मामले को लेकर कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी प्रशासन से मुलाकात की और शिकायती पत्र देकर बीएलओ से सहयोग की मांग की है। ताजा मामला 189 जयसिंहपुर (सदर) विधानसभा से जुड़ा है। जहां मतदान केंद्र जू0हा0 स्कूल कूरेभार के बूथ संख्या 327 की बीएलओ संगीता रानी अपने बूथ के मतदाताओं को एसआईआर फार्म भरने में पूर्णतः सहयोग नहीं करने का आरोप लगा है तथा 2003 के मतदाता सूची से मिलान करने तथा एसआईआर फॉर्म जमा करने के बाद उन्हें कोई रिसीविंग नहीं दी जा रही है जिसको लेकर कांग्रेसियों ने चिंता जताई है। जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने जिलाधिकारी से मांग की 189 जयसिंहपुर (सदर) विधानसभा बूथ संख्या 327 की जांच कर मतदाताओं को एसआईआर फॉर्म जमा करने में बीएलओ संगीता रानी से सहयोग सुनिश्चित किए जाने की मांग की है। वहीं उन्होंने कहा कि यह स्थिति जयसिंहपुर विधानसभा की नहीं है लगभग सभी विधानसभाओं से ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही है जहां पार्टी के तरफ से भी फार्म जमा करवाने बीएलओ नियुक्त किए गए हैं लेकिन बीएलओ पूर्णतः सहयोग नहीं नहीं कर रहे हैं जिससे मतदाताओं को फॉर्म जमा करने में कठिनाई हो रही है। इस मौके पर जिला सचिव आमिर पठान,ममनून आलम, शहर अध्यक्ष शकील अंसारी आदि लोग साथ रहे। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
हजारीबाग से सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान की नई टोली रवाना, बुजुर्ग श्रद्धालुओं का किया गया सम्मान

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बुजुर्ग श्रद्धालुओं के सम्मान में सांसद मनीष जायसवाल द्वारा संचालित सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान की नई यात्रा मंगलवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर पश्चिमी मंडल अंतर्गत वार्ड नंबर 26 स्थित कुम्हाटोली पार नाला से विधिवत रूप से रवाना हुई।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि हजारीबाग के प्रसिद्ध समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, हजारीबाग जिला सांसद प्रतिनिधि अजय साहू, सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, नगर सांसद प्रतिनिधि लब्बू गुप्ता, दीपू यादव, सांसद प्रतिनिधि रेणुका साहू, बीरेंद्र कुमार बीरू, स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक बरियार, पूर्व वार्ड पार्षद भूलन राम, मोना वर्मा, मुकेश सोनी, शंकर वर्मा, विशाल, ऋषि सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

सभी अतिथियों ने पारंपरिक तरीके से पाँव पखारकर और अल्पाहार किट प्रदान कर श्रद्धालुओं को सम्मानित किया। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ तीर्थ यात्रियों को उत्तर प्रदेश के चार प्रमुख पवित्र धाम—अयोध्या, काशी, विंध्याचल और प्रयागराज—के लिए रवाना किया गया।

मौके पर समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल बुजुर्गों के सम्मान में एक प्रेरणादायी योजना चला रहे हैं, जिसके तहत अब तक हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के 2000 से अधिक बुजुर्ग श्रद्धालुओं का तीर्थाटन का सपना पूरा हो चुका है। उन्होंने ईश्वर से कामना करते हुए कहा कि क्षेत्र के बुजुर्गों का आशीर्वाद सदैव सांसद मनीष जायसवाल पर बना रहे और वे इसी तरह सेवा कार्य को आगे भी निरंतर जारी रखें।

एसआइआर:सभी शिक्षक पूर्ण मनोयोग से बीएलओ के साथ लगकर करे कार्य:एसडीएम मेजा

डीएम ने दिए है निर्देश सभी काम छोड़कर सिर्फ एसआइआर के काम में एक साथ जुटे कर्मचारी।

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में ब्लॉक संसाधन केन्द्र उरुवा के सभागार में मंगलवार को एसआइआर से सम्बंधित उपजिलाधिकारी मेजा सुरेंद्र प्रताप यादव की अध्यक्षता में उरुवा ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापको/इ. प्रधानाध्यापको की एक बैठक आहूत की गई।

एसडीएम मेजा ने शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि एसआइआर का कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है जो कि समयबद्ध है।एस आइ आर के कार्य में सभी शिक्षकों को बीएलओ का सहयोग करते हुए समय से कार्य पूर्ण करना है तथा सभी मतदाताओं की मैपिंग भी की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआइआर अभियान को अधिक पारदर्शी बनाने की दिशा में चुनाव आयोग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है। अब बूथ लेवल अधिकारियो(बीएलओ)को एप में मतदाताओं की श्रेणी एडिट करने का अधिकार मिल गया है।यह कदम उस समस्या के समाधान के रूप में है जिससे बीएलओ व मतदाता जूझ रहे थे।

एसआइआर के गणना पपत्रो को 11 दिसंबर तक जमा किया जाना है इसमें मतदाताओं से वर्ष 2003 की मतदाता सूची का विवरण दर्ज करने को कहा गया है।कई मतदाताओं को यह विवरण नही मिल पा रहा था जिसके चलते बीएलओ को उन्हे तीसरी श्रेणी (अनट्रेस/नॉट वेरिफाई) में दर्ज करना पड़ रहा है।वहीं खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा वरुण मिश्रा ने कहा कि सभी शिक्षक एसआइआर का कार्य मिल जुलकर अपने अपने भाग संख्या में बीएलओ का सहयोग करते हुए समय से पूर्ण किया जाय तथा शत प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग भी पूर्ण कर ली जाय।

बैठक के उपरांत बीईओ उरुवा वरुण मिश्रा ने दुबारा प्रधानाध्यापकों के साथ विभागीय कार्यो के समीक्षा के लिए एक बैठक की।उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाय और एमबीयू डाटा तथा अपार आईडी का कार्य भी शिक्षक जल्द से जल्द पूर्ण कर ले और सभी शिक्षक बच्चो का निपुण आकलन करते हुए उसकी कठिनाइयों को भी चिन्हित करते हुए समाधान किया जाय। जिससे सभी विद्यालय इस सत्र में निपुण बन सके।वही पूर्व एआरपी राजेश मिश्रा ने कहा कि शिक्षक और बीएलओ परेशान न हो मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान में सुधार प्रक्रिया होगी।गलत सरल श्रेणी में दर्ज हो चुके मतदाताओ को भी समाधान मिलेगा।उक्त अवसर पर एआरपी उरुवा अजीत मिश्रा रामानन्द शुक्ला व पूर्व एआरपी राजेश मिश्रा संदीप पाण्डेय दिवाकर दत्त मिश्रा चित्रा शुक्ला बृजेश शुक्ला राजेश कोलहा प्रांजली श्रीवास्तव शिप्रा अनुज श्रीवास्तव शालनी अग्रवाल सुरेंद्र कुमार ज्योति रानी सुभाष चन्द्र अर्चना सेन रामइकबाल राम सुनील कुमार मिश्रा पुष्कर द्विवेदी प्रवीण प्रजापति शुभम तिवारी ममता द्विवेदी निशा पंकज अग्रवाल राजीव लोचन शुक्ला अर्चना त्रिपाठी रमाकांत सिंह सरस्वती द्विवेदी अरुणा जैसल ओम प्रकाश द्विवेदी अनिल कुमार सिंह मंगला प्रसाद सुनील कुमार सिंह सूरज कुमार व रंजीत यादव आदि शिक्षक शिक्षिकाएं तथा बीआरसी लेखाकर कृष्ण कुमार शुक्ला उपस्थित रहें।।

उपजिलाधिकारी करनैलगंज ने उच्च प्राथमिक विद्यालय परसपुर द्वितीय का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

गोण्डा।02 दिसम्बर,2025

शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को मजबूत करने तथा विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी करनैलगंज सुश्री नेहा मिश्रा द्वारा आज उच्च प्राथमिक विद्यालय परसपुर द्वितीय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में संचालित समस्त व्यवस्थाओं, विशेषकर मिड-डे मील योजना एवं शैक्षणिक वातावरण की गहन समीक्षा की।

उप जिलाधिकारी ने विद्यालय पहुंचकर सबसे पहले मिड-डे मील के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता, वितरण प्रक्रिया तथा उपस्थिति रजिस्टर का परीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित किया कि बच्चों को समय पर स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो। भोजन स्थलों एवं रसोईघर की स्वच्छता की भी जांच की गई और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि मानक के अनुसार ही भोजन तैयार किया जाए।

निरीक्षण के दौरान मिश्रा ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उनसे विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं, शिक्षण व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता तथा स्वच्छता व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। बातचीत के दौरान उपजिलाधिकारी ने बच्चों को हाथों की स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया तथा साबुन की जगह हैंडवॉश का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय में लगे नलों के जल की गुणवत्ता की भी जांच कराई, ताकि बच्चों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सके।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने विद्यार्थियों की उपस्थिति व अनुशासन की समीक्षा करते हुए विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया कि अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी बच्चे विद्यालय की निर्धारित यूनिफॉर्म में ही विद्यालय आएं। अभिभावकों को इस संबंध में नियमित रूप से अवगत कराने के निर्देश भी प्रदान किए गए।

उपजिलाधिकारी ने विद्यालय प्रशासन को स्वच्छता, सुरक्षा एवं शिक्षण गुणवत्ता में और सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि ऐसे औचक निरीक्षण आगे भी समय-समय पर जारी रहेंगे, जिससे विद्यालयों में पारदर्शिता एवं बेहतर शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

एसडीएम नेहा मिश्रा ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण,व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश

कर्नलगंज। उच्च प्राथमिक विद्यालय परसपुर द्वितीय में मंगलवार को एसडीएम नेहा मिश्रा ने अचानक पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण लंच टाइम के दौरान किया गया,जिसमें उन्होंने विद्यालय की समग्र व्यवस्थाओं जैसे मिड-डे मील, पेयजल, शौचालय, स्वच्छता और शिक्षकों की उपस्थिति का गहन निरीक्षण किया। एसडीएम ने बच्चों के बीच बैठकर उनसे मिड-डे मील की गुणवत्ता, पानी की उपलब्धता, ड्रेस व शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। बच्चे दाल-चावल खा रहे थे और भोजन की व्यवस्था सामान्य पाई गई। उन्होंने रसोईघर की भी जांच की और स्वच्छता मानकों के पालन पर जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान परिसर में हैंडवॉश व्यवस्था अनुपलब्ध मिली, जिस पर एसडीएम ने तत्काल हैंडवॉश पॉइंट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन शौचालय की धीमी गति से असंतुष्ट होकर उन्होंने कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए। विद्यालय परिसर की साफ-सफाई को लेकर भी उन्होंने संबंधित कर्मियों को तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने उपस्थित अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को विद्यालय की निर्धारित ड्रेस में ही भेजें, ताकि अनुशासन और एकरूपता बनी रहे। उन्होंने शिक्षकों को भी समयपालन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की हिदायत दी।

एसडीएम के इस औचक निरीक्षण से विद्यालय प्रशासन में हलचल देखी गई और बच्चों की बुनियादी सुविधाओं को लेकर जिम्मेदार विभागों को तुरंत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।