ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन
फर्रुखाबाद lग्राम्य विकास अधिकारी एसोशिएसन, शाखा का गठन राममोहन भल्ला, से० कि. प्र० अ० (संरक्षक) राकेश सारस्वत संरक्षक राज्य कर्मचारी महासंघ, दीपिका त्रिपाठी राज्य कर्मचारी महासंघ की उपस्थिति में सर्वसम्मति से किया गया l नवचयनित कार्यकारिणी के सदस्य निर्वाचित हुए l


विजय राखेर - वरिष्ठ सहायक
अजय कुमार महामन्त्री
अभिषेक मिश्रा " कोषाध्यक्ष उपाध्यक्ष
के.डी. दीक्षित " वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वाती मिश्रा संगठन मंत्री प्रीती, ममता,
संयुक्त मंत्री राज भारती
मीडिया प्रभारी जिरान खान - कविता गंगवार,विमलेश कुमारी ,शशाक,
राममोहन भल्ला) संरक्षक
देवघर- के श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य सह चित्र प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित।
देवघर: के शिव्या डेंटल क्लीनिक,पालिका बाजार चौक,पानी टंकी देवघर के तत्वावधान में आज श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता सह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस बालिका विद्यालय के पांचवी,षष्ठी एवं सातवें वर्ग की 25 छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।चित्रकला प्रतियोगिता के कागज,पेंसिल और स्केच शिव्या डेंटल क्लीनिक की दन्त चिकित्सक डॉ अनुराधा कुमारी एवं डॉ शरद कुमार द्वारा छात्राओं को उपलब्ध कराया गया। छात्राओं को चित्रकला के लिए 30 मिनट की समय सीमा निर्धारित की गई थी।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पंखुड़ी कक्षा सातवीं, द्वितीय स्थान पर सृष्टि सहाय कक्षा पांचवी जबकि तृतीय स्थान पर प्रिया कुमारी कक्षा पांचवीं रही सभी तीन विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार संयुक्त रूप से विद्यालय की शिक्षिका एवं दन्त चिकित्सकों द्वारा दिया गया। छात्राओं के बीच शिव्या डेंटल क्लीनिक की दन्त चिकित्सक डॉ शरद कुमार एवं डॉ अनुराधा कुमारी ने मुंह एवं दांतों की देख भाल अच्छी तरह से कैसे करें इसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।डॉ अनुराधा कुमारी ने बताया कि रात में सोने से पहले सभी को ब्रश जरूर करना चाहिए।इस मौके पर सभी छात्राओं के बीच टूथ पेस्ट और माउथ वाश भी वितरण किया गया।शिव्या डेंटल क्लीनिक की दन्त चिकित्सक डॉ जयंती भी मौजूद थीं। श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय की प्रधानाचार्य मोना झा एवं बेबी कुमारी द्वारा बताया गया कि छात्राओं के बीच ऐसे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान चलाना बहुत ही अच्छा कदम है।इस मौके पर विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य अंजलि कुमारी भी मौजूद थी और उनके द्वारा भी दन्त चिकित्सकों से अनुरोध किया गया कि समय अंतराल पर वे लोग छात्राओं के बीच ऐसी जागरूकता अभियान चलाते रहे ताकि इसका लाभ बच्चों को मिल सके।आज के इस चित्रकला प्रतियोगिता सह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान कार्यक्रम की पूरी जानकारी वरीय दन्त चिकित्सक डॉ शरद कुमार द्वारा दी गई।इस मौके पर रमेश कुमार एवं विकास कुमार उपस्थित थे।
सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मनाया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग

मुंबई | सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीपीएआई) ने आर.डी. नेशनल कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग व्यक्तियों का दिवस एवं अपना वार्षिक उत्सव अत्यंत उत्साह और गौरव के साथ मनाया। बहुविध विकलांगता वाले छात्रों ने संगीत, नृत्य और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा, रचनात्मकता और आत्मविश्वास का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उनकी हृदयस्पर्शी प्रस्तुतियों ने पूरा सभागार मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में ओसवाल मित्र मंडल आर्टिफिशियल लिंब ट्रस्ट के अजित कुचेरिया और सरिता दुगर, सीपीएआई सलाहकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, रेखा देशपांडे, प्रोटीन टेक के सीएसआर प्रमुख प्रशांत घोडके, स्नेहा पवार, मुंबई राष्ट्रवादी कांग्रेस की अध्यक्ष देवयानी बेंद्रे, विनोद साडविलकर तथा सीपीएआई के ट्रस्टी संदीप अग्रवाल और यशवंत मोरे सहित कई मान्यवर उपस्थित थे।
संस्था की सीईओ मंजुषा सिंह के नेतृत्व और अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम जीवंत हुआ। उन्हें राजू गोल्लर, हेमांगी पिसट, डॉ. श्रेया नाइक, डॉ. रजनी पिल्लई, समर्पित स्टाफ टीम और निरंतर सहयोग देने वाले अभिभावकों का महत्वपूर्ण समर्थन मिला।

पूरा वातावरण प्रेम, उत्साह और भावनात्मक पलों से भर गया। कई छात्रों ने पहली बार मंच से तालियों और उत्साहवर्धन का आनंद महसूस किया। उनके चेहरे पर दिख रही मुस्कान, आत्मविश्वास और खुशी इस उत्सव की सबसे बड़ी पहचान बन गई। दर्शकों ने खड़े होकर तालियों, जयकारों और प्रोत्साहनपूर्ण शब्दों से प्रत्येक कलाकार का मनोबल बढ़ाया।
इंटरएक्टिव कार्यक्रमों ने यह सुनिश्चित किया कि हर व्यक्ति—क्षमता चाहे कोई भी हो—सक्रिय रूप से भाग ले सके और उत्सव का आनंद उठा सके। अभिभावकों के चेहरे पर गर्व, शिक्षकों की प्रसन्नता और मान्यवरों का सराहना-भरा संदेश इस आयोजन की विशेषता बनकर उभरा।

यह पूरा आयोजन सीपीएआई की समावेश, सशक्तिकरण और बहुविकलांग व्यक्तियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देने की अटूट प्रतिबद्धता का सुंदर उदाहरण साबित हुआ। यह दिन सभी उपस्थित लोगों के लिए खुशी, एकता और अविस्मरणीय यादों से भरा रहा।
आर्यन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में ‘क्रीड़ा सप्ताह’ का शानदार समापन

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर।जानसठ।आर्यन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, जानसठ में चल रहे वार्षिक ‘क्रीड़ा सप्ताह’  का शानदार और रोमांचक समापन हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों और दौड़ प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें नीलगिरी दल  और उदयगिरी दल ने अपनी-अपनी प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर वर्चस्व स्थापित किया।

क्रीड़ा सप्ताह के मुख्य आकर्षणों में से एक ‘वॉलीबॉल’  प्रतियोगिता रही, जिसमें नीलगिरी दल  के खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त टीम वर्क और कौशल का प्रदर्शन करते हुए जीत का परचम लहराया। वहीं, भारत के पारंपरिक और तेज़ गति वाले खेल ‘खो-खो’  में उदयगिरी दल  ने अपनी फुर्ती और रणनीति के दम पर प्रतिद्वंद्वी दलों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं के विजेता व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

जिसमे  ‘साधारण दौड़’  बालिका वर्ग प्रथम स्थान पर समृद्धि द्वितीय स्थान कनिष्का व तृतीय स्थान आस्था रहीं वही साधारण दौड़  बालक वर्ग में  प्रथम स्थान पर आहद द्वितीय स्थान ताहिर व तृतीय स्थान आशीष रहा ’ यह दौड़ विद्यार्थियों के बीच तालमेल और समन्वय की परीक्षा थी। जिसमे प्रथम स्थान  सागर व अदनान द्वितीय स्थान कार्तिक व हनी तो तृतीय स्थान पर कैफयान व अश उसके उपरांत ‘सामग्री संग्रहण दौड़’ का आयोजन हुआ यह दौड़ तेज़ी और एकाग्रता का मिश्रण थी, जिसमें खिलाड़ियों को दौड़ते हुए सामग्री एकत्र करनी थी।

जिसमे  प्रथम स्थान पर अनस द्वितीय स्थान कसब व तृतीय स्थान हर्षित व मौ फैज ने प्राप्त किया उसके उपरांत स्कूल के प्रधानाचार्य ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि खेलकूद शिक्षा का एक अभिन्न अंग है जो विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना विकसित करता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के जोश और उत्साह की सराहना की। इस सफल आयोजन ने स्कूल के वातावरण को ऊर्जा और सकारात्मकता से भर दिया।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की चेतावनी
-उपजिलाधिकारी कार्यालय पर नहीं कौठी पर रहते हैं, मिलने से होमगार्ड रोकते ओर करते हैं अभद्र व्यवहार
-
भाकियू  ब्लाक अध्यक्ष योगेंद्र पहलवान ने शीघ्र आंदोलन की दी चेतावनी


मुजफ्फरनगर ।जानसठ। भाकियू   टिकैत के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उप-जिलाधिकारी  जानसठ के अपने कार्यालय पर लगातार अनुपस्थित रहने को लेकर कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर की है। आरोप है कि उनके होमगार्ड करतें हैं फरियादियों से अभद्रता ।


शुक्रवार को भाकियू टिकैत के ब्लाक अध्यक्ष योगेंद्र पहलवान के नेतृत्व में पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एसडीएम जानसठ के कार्यालय पर पहुंचे। इस दौरान, उन्होंने पाया कि एसडीएम अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी गहरी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा  कि एसडीएम व होमगार्डो के व्यवहार में बदलाव नहीं जनता की सुनवाई के लिए कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए तो भाकियू आन्दोलन के बाध्य होंगी।
भाकियू टिकैत के पदाधिकारी ओम प्रकाश शर्मा ने इस संबंध में बताया कि, "लगभग एक सप्ताह से एसडीएम अपने कार्यालय पर नहीं मिल रहे हैं।

क्षेत्र के फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय के बाहर घंटों इंतजार करते हैं, लेकिन एसडीएम साहब नहीं मिलते और लोग बैठ-बैठ कर निराश होकर लौट रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि जनता के प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम का यह दायित्व है कि वह अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं को सुनें और उनका निराकरण करें। उनकी लगातार अनुपस्थिति से क्षेत्र की जनता में भारी रोष है। यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष योगेंद्र पहलवान ने स्थानीय प्रशासन को चेतावनी दी है कि सर्दी अपने योवन की तरफ़ बढ़ रहीं हैं लेकिन अभी तक कहीं भी रैन बसेरा व अलाव जलनें की व्यवस्था नहीं हुई है उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र इन पर कार्रवाई नहीं की जातीं हैं तो किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तहसील के कार्यालय पर ताला बंदी व धरना प्रदर्शन करेंगे उन्होंने कहा शीघ्र ही तारिक व दिन निश्चित कर आन्दोलन किया जाएगा।

यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी ।।
पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान नहीं लिया और एसडीएम ने अपने व्यवहार में आवश्यक बदलाव नहीं किया, तो भाकियू टिकैत के पास आंदोलन का रास्ता अपनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। यूनियन ने कहा कि किसानों और आम जनता के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि अगले कुछ दिनों में स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता, जनता के साथ मिलकर, अपनी मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान मुख्य रूप से योगेंद्र पहलवान, ओम प्रकाश शर्मा, मास्टर महकार सिंह, बिट्टू ठाकुर, धर्मवीर राठी, सेंसर पॉल, राजेंद्र बालियां, टीटू वालिया आदि बड़ी संख्या में भाकियू पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यातायात पुलिस लाइंस में आई प्रोटेक्शन चश्मा वितरण एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।ASG आई हॉस्पिटल प्रयागराज की तरफ से आज 12.12. 2025 दिन शुक्रवार को यातायात पुलिस लाइंस कमिश्नरेट प्रयागराज में आई प्रोटेक्शन चश्मा वितरण एवं नेत्र जांच का शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सर्व प्रथम यातायात पुलिस लाइंस प्रयागराज के अधिक्षक रविन्द्र त्रिपाठी को ASG आई हॉस्पिटल प्रयागराज के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी विनोद मिश्रा द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम पर रविन्द्र त्रिपाठी ने ASG आई हॉस्पिटल प्रयागराज की सराहना किए और आगे ऐसे कार्यक्रम निरंतर करने का सुझाव भी दिए।उसके पश्चात उपस्थित सभी स्टाफ के आंखो की जांच की गई और उन सभी को आई प्रोटेक्शन चश्मा वितरित किया गया एवं उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आज के इस कार्यक्रम में ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रंजीत वर्मा सन्तोष कुमार सिंह तथा हेड कांस्टेबल राजीव सिंह के सहयोग ने इस कार्यक्रम सफल बनाया।कार्यक्रम में ASG आई हॉस्पिटल की टीम जिनमें  अभिनव सीनियर आपॉटमेटिस्ट एवं कवलजीत जनसम्पर्क अधिकारी के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
कोटार धाम पूसी तेरस पर लगने वाला मेला 5 दिन शेष

अदवा नदी का रपटा व सड़के गड्ढे में तब्दील, नंगे पांव गुजरेंगे भक्त


हलिया, मिर्जापुर।स्थानीय विकासखंड के प्रसिद्ध कोटार शिव धाम पर पूसी तेरस पर लगने वाला  मेला 5 दिन शेष है धाम तक पहुचने के लिये अदवा नदी में बना रपटा छतिग्रस्त है वहीं सड़के गड्ढे में तब्दील हो गई है। ऊबड़ खाबड़ सड़क पर नंगे पांव भक्तों को गुजरना पड़ेगा। हलिया के कोटर धाम शिव तथा माता पार्वती के प्रांगण में अदवा नदी मध्य टीले पर विराजमान शिव तथा माता पार्वती के धाम में  पूसी तेरस पर 17 तथा 18 दिसंबर को दो दिवसीय लगने वाला मेला नजदीक है। लेकिन प्रशासनिक तौर पर अभी तक कोई इंतजाम नहीं किया गया है।

भक्तों के जाने आने के लिए दो मार्ग हैं  हलिया ड्रमंडगंज मार्ग से कोटारनाथ धाम 5 किलोमीटर वहीं हलिया नहर से सोठिया गांव होते हुए कोटार धाम पहुचने के लिए 6  किलोमीटर का मार्ग है। इसी मार्ग से भक्त भगवान भोले के धाम में पहुंचकर लाखों भक्त दर्शन पूजन किया करते हैं। क्षेत्रीय भक्तों के अलावा दूर दराज के भक्त पहुंचते हैं लेकिन सड़के ऊबड़ खाबड़ एवं गड्ढे में तब्दील होने के कारण भक्तों को नंगे पांव गुजरने में कठिनाई होगी। इस संबंध में मंदिर पुजारी शिवराम गिरी व जय राम गिरि ने बताया कि पूसी तेरस पर लगने वाला मेला 17 तथा 18 दिसंबर को होगा जहां पर लाखों भक्त दर्शन पूजन कर मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे।
रामराज क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित हो रहे प्राइवेट स्कूल


बहसूमा। मेरठ।रामराज क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित हो रहे प्राइवेट स्कूलों पर प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। क्षेत्र में ऐसे कई स्कूल बिना किसी शैक्षणिक अनुमति के चल रहे हैं, जहां न तो मानक पूरे किए जा रहे हैं और न ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल पा रही है। बिना मान्यता के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के भविष्य के साथ सीधे तौर पर खिलवाड़ किया जा रहा है, जिससे अभिभावकों में भारी आक्रोश है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि इन स्कूलों में न योग्य स्टाफ है और न ही कक्षाओं की उचित व्यवस्था।

जब इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) से बात की गई तो उनका कहना था कि “जल्द ही क्षेत्र में संचालित सभी बिना मान्यता वाले स्कूलों की जांच कराई जाएगी। नियमों के विपरीत पाए जाने वाले संस्थानों पर कार्रवाई की जाएगी और ऐसे स्कूल तुरंत बंद कराए जाएंगे।”

क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए ऐसे स्कूलों के खिलाफ तुरंत सख्त कदम उठाए जाएँ।
रामराज क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित हो रहे प्राइवेट स्कूल


बहसूमा। मेरठ।रामराज क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित हो रहे प्राइवेट स्कूलों पर प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। क्षेत्र में ऐसे कई स्कूल बिना किसी शैक्षणिक अनुमति के चल रहे हैं, जहां न तो मानक पूरे किए जा रहे हैं और न ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल पा रही है। बिना मान्यता के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के भविष्य के साथ सीधे तौर पर खिलवाड़ किया जा रहा है, जिससे अभिभावकों में भारी आक्रोश है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि इन स्कूलों में न योग्य स्टाफ है और न ही कक्षाओं की उचित व्यवस्था।

जब इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) से बात की गई तो उनका कहना था कि “जल्द ही क्षेत्र में संचालित सभी बिना मान्यता वाले स्कूलों की जांच कराई जाएगी। नियमों के विपरीत पाए जाने वाले संस्थानों पर कार्रवाई की जाएगी और ऐसे स्कूल तुरंत बंद कराए जाएंगे।”

क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए ऐसे स्कूलों के खिलाफ तुरंत सख्त कदम उठाए जाएँ।
कृषि ट्रैक्टरों द्वारा अवैध गन्ना परिवहन पर एआरटीओ प्रशासन की कार्रवाई

गोण्डा। एआरटीओ प्रशासन आर.सी. भारतीय द्वारा गुरुवार की देर रात्रि बजाज चीनी मिल कुंदरखी यूनिट के अंतर्गत एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें कृषि ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध तरीके से गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कृषि ट्रैक्टरों में अनधिकृत पंजीकृत ट्रॉला लगाने के जरिए गन्ना परिवहन को नियंत्रित करना और कृषि कानूनों की अनुपालन सुनिश्चित करना था। इस अभियान के दौरान, एआरटीओ अधिकारियों ने देखा कि कई ट्रैक्टर जो केवल कृषि कार्य के लिए पंजीकृत थे, उन्हें कमर्शियल तरीके से ओवरहाइट गन्ना लोड करने के लिए उपयोग किया जा रहा था। विशेषकर, दो कृषि पंजीकृत ट्रैक्टरों में बड़े साइज के ट्रॉला संलग्न कर अवैध रूप से गन्ना परिवहन किया जा रहा था।

यह स्पष्ट था कि ये ट्रैक्टर कृषि उद्देश्यों के बजाय वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित कर दिए गए थे, जो कि न केवल कानून का उल्लंघन करता है बल्कि कृषि क्षेत्र में अनुशासन और सुरक्षा को भी खतरे में डालता है। एआरटीओ प्रशासन ने पूर्व निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने वाले ट्रैक्टरों और ट्रॉला को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए। संबंधित वाहनों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई है, ताकि इस प्रकार की अनाधिकृत गतिविधियों को रोका जा सके। प्रशासन ने किसानों और परिवहन मजदूरों को इस संबंध में जागरूक करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि सभी किसान केवल मान्यता प्राप्त और पंजीकृत वाहनों का ही उपयोग करें। एआरटीओ प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि किसी भी प्रकार के अवैध परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन
फर्रुखाबाद lग्राम्य विकास अधिकारी एसोशिएसन, शाखा का गठन राममोहन भल्ला, से० कि. प्र० अ० (संरक्षक) राकेश सारस्वत संरक्षक राज्य कर्मचारी महासंघ, दीपिका त्रिपाठी राज्य कर्मचारी महासंघ की उपस्थिति में सर्वसम्मति से किया गया l नवचयनित कार्यकारिणी के सदस्य निर्वाचित हुए l


विजय राखेर - वरिष्ठ सहायक
अजय कुमार महामन्त्री
अभिषेक मिश्रा " कोषाध्यक्ष उपाध्यक्ष
के.डी. दीक्षित " वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वाती मिश्रा संगठन मंत्री प्रीती, ममता,
संयुक्त मंत्री राज भारती
मीडिया प्रभारी जिरान खान - कविता गंगवार,विमलेश कुमारी ,शशाक,
राममोहन भल्ला) संरक्षक
देवघर- के श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य सह चित्र प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित।
देवघर: के शिव्या डेंटल क्लीनिक,पालिका बाजार चौक,पानी टंकी देवघर के तत्वावधान में आज श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता सह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस बालिका विद्यालय के पांचवी,षष्ठी एवं सातवें वर्ग की 25 छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।चित्रकला प्रतियोगिता के कागज,पेंसिल और स्केच शिव्या डेंटल क्लीनिक की दन्त चिकित्सक डॉ अनुराधा कुमारी एवं डॉ शरद कुमार द्वारा छात्राओं को उपलब्ध कराया गया। छात्राओं को चित्रकला के लिए 30 मिनट की समय सीमा निर्धारित की गई थी।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पंखुड़ी कक्षा सातवीं, द्वितीय स्थान पर सृष्टि सहाय कक्षा पांचवी जबकि तृतीय स्थान पर प्रिया कुमारी कक्षा पांचवीं रही सभी तीन विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार संयुक्त रूप से विद्यालय की शिक्षिका एवं दन्त चिकित्सकों द्वारा दिया गया। छात्राओं के बीच शिव्या डेंटल क्लीनिक की दन्त चिकित्सक डॉ शरद कुमार एवं डॉ अनुराधा कुमारी ने मुंह एवं दांतों की देख भाल अच्छी तरह से कैसे करें इसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।डॉ अनुराधा कुमारी ने बताया कि रात में सोने से पहले सभी को ब्रश जरूर करना चाहिए।इस मौके पर सभी छात्राओं के बीच टूथ पेस्ट और माउथ वाश भी वितरण किया गया।शिव्या डेंटल क्लीनिक की दन्त चिकित्सक डॉ जयंती भी मौजूद थीं। श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय की प्रधानाचार्य मोना झा एवं बेबी कुमारी द्वारा बताया गया कि छात्राओं के बीच ऐसे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान चलाना बहुत ही अच्छा कदम है।इस मौके पर विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य अंजलि कुमारी भी मौजूद थी और उनके द्वारा भी दन्त चिकित्सकों से अनुरोध किया गया कि समय अंतराल पर वे लोग छात्राओं के बीच ऐसी जागरूकता अभियान चलाते रहे ताकि इसका लाभ बच्चों को मिल सके।आज के इस चित्रकला प्रतियोगिता सह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान कार्यक्रम की पूरी जानकारी वरीय दन्त चिकित्सक डॉ शरद कुमार द्वारा दी गई।इस मौके पर रमेश कुमार एवं विकास कुमार उपस्थित थे।
सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मनाया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग

मुंबई | सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीपीएआई) ने आर.डी. नेशनल कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग व्यक्तियों का दिवस एवं अपना वार्षिक उत्सव अत्यंत उत्साह और गौरव के साथ मनाया। बहुविध विकलांगता वाले छात्रों ने संगीत, नृत्य और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा, रचनात्मकता और आत्मविश्वास का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उनकी हृदयस्पर्शी प्रस्तुतियों ने पूरा सभागार मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में ओसवाल मित्र मंडल आर्टिफिशियल लिंब ट्रस्ट के अजित कुचेरिया और सरिता दुगर, सीपीएआई सलाहकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, रेखा देशपांडे, प्रोटीन टेक के सीएसआर प्रमुख प्रशांत घोडके, स्नेहा पवार, मुंबई राष्ट्रवादी कांग्रेस की अध्यक्ष देवयानी बेंद्रे, विनोद साडविलकर तथा सीपीएआई के ट्रस्टी संदीप अग्रवाल और यशवंत मोरे सहित कई मान्यवर उपस्थित थे।
संस्था की सीईओ मंजुषा सिंह के नेतृत्व और अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम जीवंत हुआ। उन्हें राजू गोल्लर, हेमांगी पिसट, डॉ. श्रेया नाइक, डॉ. रजनी पिल्लई, समर्पित स्टाफ टीम और निरंतर सहयोग देने वाले अभिभावकों का महत्वपूर्ण समर्थन मिला।

पूरा वातावरण प्रेम, उत्साह और भावनात्मक पलों से भर गया। कई छात्रों ने पहली बार मंच से तालियों और उत्साहवर्धन का आनंद महसूस किया। उनके चेहरे पर दिख रही मुस्कान, आत्मविश्वास और खुशी इस उत्सव की सबसे बड़ी पहचान बन गई। दर्शकों ने खड़े होकर तालियों, जयकारों और प्रोत्साहनपूर्ण शब्दों से प्रत्येक कलाकार का मनोबल बढ़ाया।
इंटरएक्टिव कार्यक्रमों ने यह सुनिश्चित किया कि हर व्यक्ति—क्षमता चाहे कोई भी हो—सक्रिय रूप से भाग ले सके और उत्सव का आनंद उठा सके। अभिभावकों के चेहरे पर गर्व, शिक्षकों की प्रसन्नता और मान्यवरों का सराहना-भरा संदेश इस आयोजन की विशेषता बनकर उभरा।

यह पूरा आयोजन सीपीएआई की समावेश, सशक्तिकरण और बहुविकलांग व्यक्तियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देने की अटूट प्रतिबद्धता का सुंदर उदाहरण साबित हुआ। यह दिन सभी उपस्थित लोगों के लिए खुशी, एकता और अविस्मरणीय यादों से भरा रहा।
आर्यन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में ‘क्रीड़ा सप्ताह’ का शानदार समापन

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर।जानसठ।आर्यन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, जानसठ में चल रहे वार्षिक ‘क्रीड़ा सप्ताह’  का शानदार और रोमांचक समापन हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों और दौड़ प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें नीलगिरी दल  और उदयगिरी दल ने अपनी-अपनी प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर वर्चस्व स्थापित किया।

क्रीड़ा सप्ताह के मुख्य आकर्षणों में से एक ‘वॉलीबॉल’  प्रतियोगिता रही, जिसमें नीलगिरी दल  के खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त टीम वर्क और कौशल का प्रदर्शन करते हुए जीत का परचम लहराया। वहीं, भारत के पारंपरिक और तेज़ गति वाले खेल ‘खो-खो’  में उदयगिरी दल  ने अपनी फुर्ती और रणनीति के दम पर प्रतिद्वंद्वी दलों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं के विजेता व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

जिसमे  ‘साधारण दौड़’  बालिका वर्ग प्रथम स्थान पर समृद्धि द्वितीय स्थान कनिष्का व तृतीय स्थान आस्था रहीं वही साधारण दौड़  बालक वर्ग में  प्रथम स्थान पर आहद द्वितीय स्थान ताहिर व तृतीय स्थान आशीष रहा ’ यह दौड़ विद्यार्थियों के बीच तालमेल और समन्वय की परीक्षा थी। जिसमे प्रथम स्थान  सागर व अदनान द्वितीय स्थान कार्तिक व हनी तो तृतीय स्थान पर कैफयान व अश उसके उपरांत ‘सामग्री संग्रहण दौड़’ का आयोजन हुआ यह दौड़ तेज़ी और एकाग्रता का मिश्रण थी, जिसमें खिलाड़ियों को दौड़ते हुए सामग्री एकत्र करनी थी।

जिसमे  प्रथम स्थान पर अनस द्वितीय स्थान कसब व तृतीय स्थान हर्षित व मौ फैज ने प्राप्त किया उसके उपरांत स्कूल के प्रधानाचार्य ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि खेलकूद शिक्षा का एक अभिन्न अंग है जो विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना विकसित करता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के जोश और उत्साह की सराहना की। इस सफल आयोजन ने स्कूल के वातावरण को ऊर्जा और सकारात्मकता से भर दिया।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की चेतावनी
-उपजिलाधिकारी कार्यालय पर नहीं कौठी पर रहते हैं, मिलने से होमगार्ड रोकते ओर करते हैं अभद्र व्यवहार
-
भाकियू  ब्लाक अध्यक्ष योगेंद्र पहलवान ने शीघ्र आंदोलन की दी चेतावनी


मुजफ्फरनगर ।जानसठ। भाकियू   टिकैत के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उप-जिलाधिकारी  जानसठ के अपने कार्यालय पर लगातार अनुपस्थित रहने को लेकर कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर की है। आरोप है कि उनके होमगार्ड करतें हैं फरियादियों से अभद्रता ।


शुक्रवार को भाकियू टिकैत के ब्लाक अध्यक्ष योगेंद्र पहलवान के नेतृत्व में पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एसडीएम जानसठ के कार्यालय पर पहुंचे। इस दौरान, उन्होंने पाया कि एसडीएम अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी गहरी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा  कि एसडीएम व होमगार्डो के व्यवहार में बदलाव नहीं जनता की सुनवाई के लिए कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए तो भाकियू आन्दोलन के बाध्य होंगी।
भाकियू टिकैत के पदाधिकारी ओम प्रकाश शर्मा ने इस संबंध में बताया कि, "लगभग एक सप्ताह से एसडीएम अपने कार्यालय पर नहीं मिल रहे हैं।

क्षेत्र के फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय के बाहर घंटों इंतजार करते हैं, लेकिन एसडीएम साहब नहीं मिलते और लोग बैठ-बैठ कर निराश होकर लौट रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि जनता के प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम का यह दायित्व है कि वह अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं को सुनें और उनका निराकरण करें। उनकी लगातार अनुपस्थिति से क्षेत्र की जनता में भारी रोष है। यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष योगेंद्र पहलवान ने स्थानीय प्रशासन को चेतावनी दी है कि सर्दी अपने योवन की तरफ़ बढ़ रहीं हैं लेकिन अभी तक कहीं भी रैन बसेरा व अलाव जलनें की व्यवस्था नहीं हुई है उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र इन पर कार्रवाई नहीं की जातीं हैं तो किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तहसील के कार्यालय पर ताला बंदी व धरना प्रदर्शन करेंगे उन्होंने कहा शीघ्र ही तारिक व दिन निश्चित कर आन्दोलन किया जाएगा।

यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी ।।
पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान नहीं लिया और एसडीएम ने अपने व्यवहार में आवश्यक बदलाव नहीं किया, तो भाकियू टिकैत के पास आंदोलन का रास्ता अपनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। यूनियन ने कहा कि किसानों और आम जनता के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि अगले कुछ दिनों में स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता, जनता के साथ मिलकर, अपनी मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान मुख्य रूप से योगेंद्र पहलवान, ओम प्रकाश शर्मा, मास्टर महकार सिंह, बिट्टू ठाकुर, धर्मवीर राठी, सेंसर पॉल, राजेंद्र बालियां, टीटू वालिया आदि बड़ी संख्या में भाकियू पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यातायात पुलिस लाइंस में आई प्रोटेक्शन चश्मा वितरण एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।ASG आई हॉस्पिटल प्रयागराज की तरफ से आज 12.12. 2025 दिन शुक्रवार को यातायात पुलिस लाइंस कमिश्नरेट प्रयागराज में आई प्रोटेक्शन चश्मा वितरण एवं नेत्र जांच का शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सर्व प्रथम यातायात पुलिस लाइंस प्रयागराज के अधिक्षक रविन्द्र त्रिपाठी को ASG आई हॉस्पिटल प्रयागराज के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी विनोद मिश्रा द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम पर रविन्द्र त्रिपाठी ने ASG आई हॉस्पिटल प्रयागराज की सराहना किए और आगे ऐसे कार्यक्रम निरंतर करने का सुझाव भी दिए।उसके पश्चात उपस्थित सभी स्टाफ के आंखो की जांच की गई और उन सभी को आई प्रोटेक्शन चश्मा वितरित किया गया एवं उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आज के इस कार्यक्रम में ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रंजीत वर्मा सन्तोष कुमार सिंह तथा हेड कांस्टेबल राजीव सिंह के सहयोग ने इस कार्यक्रम सफल बनाया।कार्यक्रम में ASG आई हॉस्पिटल की टीम जिनमें  अभिनव सीनियर आपॉटमेटिस्ट एवं कवलजीत जनसम्पर्क अधिकारी के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
कोटार धाम पूसी तेरस पर लगने वाला मेला 5 दिन शेष

अदवा नदी का रपटा व सड़के गड्ढे में तब्दील, नंगे पांव गुजरेंगे भक्त


हलिया, मिर्जापुर।स्थानीय विकासखंड के प्रसिद्ध कोटार शिव धाम पर पूसी तेरस पर लगने वाला  मेला 5 दिन शेष है धाम तक पहुचने के लिये अदवा नदी में बना रपटा छतिग्रस्त है वहीं सड़के गड्ढे में तब्दील हो गई है। ऊबड़ खाबड़ सड़क पर नंगे पांव भक्तों को गुजरना पड़ेगा। हलिया के कोटर धाम शिव तथा माता पार्वती के प्रांगण में अदवा नदी मध्य टीले पर विराजमान शिव तथा माता पार्वती के धाम में  पूसी तेरस पर 17 तथा 18 दिसंबर को दो दिवसीय लगने वाला मेला नजदीक है। लेकिन प्रशासनिक तौर पर अभी तक कोई इंतजाम नहीं किया गया है।

भक्तों के जाने आने के लिए दो मार्ग हैं  हलिया ड्रमंडगंज मार्ग से कोटारनाथ धाम 5 किलोमीटर वहीं हलिया नहर से सोठिया गांव होते हुए कोटार धाम पहुचने के लिए 6  किलोमीटर का मार्ग है। इसी मार्ग से भक्त भगवान भोले के धाम में पहुंचकर लाखों भक्त दर्शन पूजन किया करते हैं। क्षेत्रीय भक्तों के अलावा दूर दराज के भक्त पहुंचते हैं लेकिन सड़के ऊबड़ खाबड़ एवं गड्ढे में तब्दील होने के कारण भक्तों को नंगे पांव गुजरने में कठिनाई होगी। इस संबंध में मंदिर पुजारी शिवराम गिरी व जय राम गिरि ने बताया कि पूसी तेरस पर लगने वाला मेला 17 तथा 18 दिसंबर को होगा जहां पर लाखों भक्त दर्शन पूजन कर मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे।
रामराज क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित हो रहे प्राइवेट स्कूल


बहसूमा। मेरठ।रामराज क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित हो रहे प्राइवेट स्कूलों पर प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। क्षेत्र में ऐसे कई स्कूल बिना किसी शैक्षणिक अनुमति के चल रहे हैं, जहां न तो मानक पूरे किए जा रहे हैं और न ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल पा रही है। बिना मान्यता के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के भविष्य के साथ सीधे तौर पर खिलवाड़ किया जा रहा है, जिससे अभिभावकों में भारी आक्रोश है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि इन स्कूलों में न योग्य स्टाफ है और न ही कक्षाओं की उचित व्यवस्था।

जब इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) से बात की गई तो उनका कहना था कि “जल्द ही क्षेत्र में संचालित सभी बिना मान्यता वाले स्कूलों की जांच कराई जाएगी। नियमों के विपरीत पाए जाने वाले संस्थानों पर कार्रवाई की जाएगी और ऐसे स्कूल तुरंत बंद कराए जाएंगे।”

क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए ऐसे स्कूलों के खिलाफ तुरंत सख्त कदम उठाए जाएँ।
रामराज क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित हो रहे प्राइवेट स्कूल


बहसूमा। मेरठ।रामराज क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित हो रहे प्राइवेट स्कूलों पर प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। क्षेत्र में ऐसे कई स्कूल बिना किसी शैक्षणिक अनुमति के चल रहे हैं, जहां न तो मानक पूरे किए जा रहे हैं और न ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल पा रही है। बिना मान्यता के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के भविष्य के साथ सीधे तौर पर खिलवाड़ किया जा रहा है, जिससे अभिभावकों में भारी आक्रोश है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि इन स्कूलों में न योग्य स्टाफ है और न ही कक्षाओं की उचित व्यवस्था।

जब इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) से बात की गई तो उनका कहना था कि “जल्द ही क्षेत्र में संचालित सभी बिना मान्यता वाले स्कूलों की जांच कराई जाएगी। नियमों के विपरीत पाए जाने वाले संस्थानों पर कार्रवाई की जाएगी और ऐसे स्कूल तुरंत बंद कराए जाएंगे।”

क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए ऐसे स्कूलों के खिलाफ तुरंत सख्त कदम उठाए जाएँ।
कृषि ट्रैक्टरों द्वारा अवैध गन्ना परिवहन पर एआरटीओ प्रशासन की कार्रवाई

गोण्डा। एआरटीओ प्रशासन आर.सी. भारतीय द्वारा गुरुवार की देर रात्रि बजाज चीनी मिल कुंदरखी यूनिट के अंतर्गत एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें कृषि ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध तरीके से गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कृषि ट्रैक्टरों में अनधिकृत पंजीकृत ट्रॉला लगाने के जरिए गन्ना परिवहन को नियंत्रित करना और कृषि कानूनों की अनुपालन सुनिश्चित करना था। इस अभियान के दौरान, एआरटीओ अधिकारियों ने देखा कि कई ट्रैक्टर जो केवल कृषि कार्य के लिए पंजीकृत थे, उन्हें कमर्शियल तरीके से ओवरहाइट गन्ना लोड करने के लिए उपयोग किया जा रहा था। विशेषकर, दो कृषि पंजीकृत ट्रैक्टरों में बड़े साइज के ट्रॉला संलग्न कर अवैध रूप से गन्ना परिवहन किया जा रहा था।

यह स्पष्ट था कि ये ट्रैक्टर कृषि उद्देश्यों के बजाय वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित कर दिए गए थे, जो कि न केवल कानून का उल्लंघन करता है बल्कि कृषि क्षेत्र में अनुशासन और सुरक्षा को भी खतरे में डालता है। एआरटीओ प्रशासन ने पूर्व निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने वाले ट्रैक्टरों और ट्रॉला को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए। संबंधित वाहनों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई है, ताकि इस प्रकार की अनाधिकृत गतिविधियों को रोका जा सके। प्रशासन ने किसानों और परिवहन मजदूरों को इस संबंध में जागरूक करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि सभी किसान केवल मान्यता प्राप्त और पंजीकृत वाहनों का ही उपयोग करें। एआरटीओ प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि किसी भी प्रकार के अवैध परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।