पंकज चौधरी निर्विरोध बने यूपी भाजपा अध्यक्ष, सीएम योगी सहित कई दिग्गज बने प्रस्तावक
पंकज चौधरी निर्विरोध बने यूपी भाजपा अध्यक्ष, सीएम योगी सहित कई दिग्गज बने प्रस्तावक

  संजीव सिंह बलिया!लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी में उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया के तहत केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज चौधरी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को नामांकन की अंतिम समय-सीमा दोपहर 3 बजे तक थी, लेकिन तय समय तक पंकज चौधरी के अलावा किसी अन्य नेता ने नामांकन दाखिल नहीं किया। इसके चलते उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है, हालांकि औपचारिक घोषणा अभी बाकी है। पंकज चौधरी के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके प्रस्तावक बने। उनके अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी, प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना और बेबी रानी मौर्य ने भी प्रस्तावक के रूप में समर्थन दिया। पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश की महाराजगंज लोकसभा सीट से सात बार सांसद चुने जा चुके हैं। वर्तमान में वे केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री के पद पर कार्यरत हैं। उनका जन्म 20 नवंबर 1964 को गोरखपुर में हुआ था। कुर्मी समुदाय से आने वाले पंकज चौधरी का परिवार भी राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ा रहा है। उनकी माता उज्ज्वल चौधरी महाराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, संगठनात्मक अनुभव और लंबे राजनीतिक सफर को देखते हुए पंकज चौधरी का निर्विरोध चयन भाजपा की रणनीतिक मजबूती की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। औपचारिक घोषणा के बाद उनके कार्यभार संभालने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
देवघर-एयरपोर्ट पर फॉग सीजन की तैयारियों के तहत टेबल-टॉप मीटिंग एवं मॉक ड्रिल आयोजित।
देवघर: एयरपोर्ट पर आगामी फॉग सीजन की तैयारियों के तहत आज एक टेबल-टॉप मीटिंग तथा उसके पश्चात एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। विमानन क्षेत्र में सामान्यतः 10 दिसंबर से 10 फरवरी के बीच फॉग का प्रभाव देखने को मिलता है, जिसके कारण उड़ानों में देरी, रद्दीकरण एवं डायवर्जन की घटनाएं बढ़ जाती हैं। हालांकि देवघर एयरपोर्ट पर फॉग के कारण उड़ानों के रद्द होने की संभावना अपेक्षाकृत कम रहती है, परंतु उत्तर भारत के कई फॉग-प्रभावित हवाई अड्डों के कारण उड़ानों का डायवर्जन हो सकता है। ऐसे समय में यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, जैसा कि हाल ही में उड़ानों की देरी एवं रद्दीकरण की स्थिति के दौरान देखा गया। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एएआई एवं देवघर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा पूर्व-तैयारी के तहत यह बैठक एवं मॉक ड्रिल आयोजित की गई, ताकि किसी भी संभावित स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सके। इस अभ्यास में एयरलाइंस, एएआई के विभिन्न विभाग, ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियां, फूड एंड बेवरेज सेवा प्रदाता, एपीएसयू, एटीसी तथा भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) सहित सभी प्रमुख हितधारकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। मौसम विभाग को नियमित एवं समयबद्ध मौसम अपडेट उपलब्ध कराने की सलाह दी गई, वहीं एयरलाइंस को यात्रियों को अग्रिम एवं वास्तविक समय में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, ताकि यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो। झारखंड पुलिस द्वारा संचालित एपीएसयू को स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष रूप से सिटी साइड में ट्रैफिक एवं भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। एयरपोर्ट पर कार्यरत फूड एंड बेवरेज सेवा प्रदाताओं को पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने तथा किसी भी स्थिति में मूल्य वृद्धि न करने के सख्त निर्देश दिए गए। एयरपोर्ट निदेशक ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर यह सुनिश्चित किया जाएगा। कि उड़ानों में व्यवधान की स्थिति में शहर के होटल एवं टैक्सी सेवाएं यात्रियों से अनुचित या अत्यधिक शुल्क न वसूलें, जिससे यात्रियों के हितों की रक्षा की जा सके। यह अभ्यास फॉग सीजन के दौरान यात्री सुरक्षा, सुविधा एवं सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के प्रति देवघर एयरपोर्ट की प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित करता है।
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर एआरपी के 65 पदों की लिखित परीक्षा, 43 अभ्यर्थी सफल माइक्रो टीचिंग के लिए क्वालीफाई
संजीव सिंह बलिया। मुख्य विकास अधिकारी बलिया के निर्देश के क्रम में 08 दिसंबर 2025 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया में एआरपी के रिक्त 65 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में पंजीकृत 68 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 50 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के बाद नामित समिति ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर 20% मूल्यांकन का वैधता परीक्षण (VALIDATION) किया और परीक्षाफल तैयार किया।बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि लिखित परीक्षा में कुल 43 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 07 अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण रहे। मुख्य विकास अधिकारी के अनुमोदन पर सफल अभ्यर्थी 15 दिसंबर 2025 को विकास भवन बलिया पर प्रातः 10 बजे माइक्रो टीचिंग में भाग लेंगे। माइक्रो टीचिंग में सफल अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पात्र होंगे।
बीएलओ/बीएलए की बैठक सदर तहसील सभागार में, मतदाता सूची की गहन जांच के निर्देश

गोरखपुर। विशेष पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत तहसील सभागार में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) एवं बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सदर दीपक गुप्ता ने की। बैठक में नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में एसडीएम सदर दीपक गुप्ता ने बीएलओ एवं बीएलए को निर्देशित किया कि मतदाता सूची का गहन एवं निष्पक्ष सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सूची के आधार पर यह जांच की जाए कि कितने मतदाता अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो चुके हैं, कितने मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है तथा कितने मतदाताओं के नाम दो अलग-अलग स्थानों पर दर्ज हैं। ऐसे सभी मामलों की स्थलीय जांच कर समयबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

बैठक के दौरान बीएलओ/बीएलए को संबंधित मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराई गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित बनाया जाएगा।

इसी क्रम में निर्वाचन कार्यालय द्वारा बीएलए विवरण संकलन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए निर्धारित प्रपत्र जारी किए गए हैं, जिनमें प्रत्येक मतदेय स्थल पर नियुक्त बीएलए की पूरी जानकारी भरकर जमा करना अनिवार्य होगा।

निर्वाचन विभाग के अनुसार प्रपत्र में बीएलए के हस्ताक्षर, नाम/पदनाम, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल का नाम तथा संबंधित मतदेय स्थल की संख्या व नाम स्पष्ट रूप से अंकित किया जाना आवश्यक है। एक ही मतदेय स्थल पर अधिकृत एजेंटों की सूची अलग-अलग क्रमांक में भरी जाएगी, ताकि सत्यापन प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे।

प्रपत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि मतदाता सूची से संबंधित कार्यों—जैसे नाम जोड़ना, संशोधन, विलोपन एवं अन्य दावे-आपत्तियों—के लिए अधिकृत एजेंटों की सूची समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराना आवश्यक है। अधिकारियों ने कहा कि अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और पारदर्शी बनाना है, जिसमें बीएलओ और बीएलए की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

जनता दरबार में 18 मामलों पर हुई सुनवाई, डीएम ने त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

,औरंगाबाद, समाहरणालय, औरंगाबाद में आज जिला पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं को सीधे जिला प्रशासन के समक्ष रखा। जनता दरबार का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निवारण सुनिश्चित करना और प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ाना है।

आज के जनता दरबार में कुल 18 परिवादियों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। इन आवेदनों में मुख्य रूप से बिजली बिल सुधार, भूमि विवाद, आपदा सहायता राशि का भुगतान, विद्यालयों में लगे निष्क्रिय ट्रांसफार्मर हटवाना, भूमि मुआवजा, परिमार्जन, अतिक्रमण तथा अन्य जनसुविधाओं से संबंधित विषय शामिल थे। जनता दरबार में सुभाष रंजन सिन्हा एवं अन्य ने मदनपुर बाईपास के लिए अवार्ड पारित होने के बावजूद मुआवजे की राशि न मिलने की समस्या प्रस्तुत की। वहीं, श्री विजय कुमार सिंह ने भूमि अधिग्रहण की गई जमीन पर अतिक्रमण और रात्रि में पेड़ काटे जाने की शिकायत की।

श्री अमरेश कुमार सिंह एवं अन्य ने देव सूर्यकुण्ड तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु आवेदन दिया। विद्युत सेवाओं से जुड़ी समस्याओं पर श्री अनिल कुमार ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई कि ग्राम बेला में उनका विद्युत कनेक्शन रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, श्री अरविन्द कुमार सिंह ने परिमार्जन कर खेसरा चढ़ाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। श्रीमती उषा देवी ने आपदा सहायता राशि का भुगतान न होने की समस्या उठाई।

जनता दरबार में श्री महेश चौहान ने अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से डिमांड खोले जाने की शिकायत की। वहीं, श्रीमती कृष्णामनी देवी ने दाखिल–खारिज अस्वीकृत होने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त श्री सुधीर कुमार ने आवासीय दर पर मुआवजा भुगतान संबंधी समस्या उठाई। अन्य परिवादी भी विभिन्न जनसुविधाओं से जुड़ी शिकायतें लेकर पहुंचे।

डीएम श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने सभी आवेदनों को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित विभागों को त्वरित, निष्पक्ष और समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जनता दरबार में प्रस्तुत सभी प्रकरणों की नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा की जाएगी और निर्धारित समय सीमा के भीतर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

जनता दरबार का यह आयोजन प्रशासन और नागरिकों के बीच सीधे संवाद का माध्यम साबित हुआ। उपस्थित नागरिकों ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे समस्याओं के शीघ्र निवारण में मदद मिलेगी। जिला प्रशासन ने भी इस कार्यक्रम को निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया।

इस प्रकार, आज का जनता दरबार नागरिकों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने में प्रशासन की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

एडीजी मेरठ ने जानसठ थाने का किया औचक निरीक्षण
मिशन शक्ति के उत्कृष्ट कार्यों से प्रभावित होकर पुलिस टीम को  पुरस्कार देने की घोषणा


ब्रह्म प्रकाश शर्मा।मुजफ्फरनगर।जानसठ । पुलिस महानिदेशक  मेरठ ज़ोन,  भानु भास्कर, ने शनिवार को अचानक जानसठ पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्थाओं और पुलिसिंग की गुणवत्ता का जायज़ा लिया। एडीजी के अचानक आगमन से पुलिस महकमे में हलचल मच गई।

एडीजी भानु भास्कर ने थाने के विभिन्न हिस्सों का बारीकी से निरीक्षण किया, जिसमें महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, हवालात, बैरक और कार्यालय के अभिलेख शामिल थे। उन्होंने विशेष रूप से फ़ास्ट ट्रैक मामलों, महिला संबंधी अपराधों और जन शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की जाँच की। उन्होंने शिकायतकर्ताओं के प्रति पुलिस कर्मियों के व्यवहार और शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर ज़ोर दिया।
अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जीडी , एफआईआर रजिस्टर और अन्य प्रशासनिक रिकॉर्ड्स को चेक किया, और उन्हें अपडेटेड रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को जनता से सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखने और प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेने की सख्त हिदायत दी।

निरीक्षण के दौरान, एडीजी मेरठ ने उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान 'मिशन शक्ति' के तहत जानसठ थाने में किए गए कार्यों की सराहना की। विशेष रूप से, महिला हेल्प डेस्क द्वारा महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने और जागरूकता कार्यक्रमों के संचालन में पुलिस टीम का प्रदर्शन उत्कृष्ट पाया गया।
टीम के समर्पण और सराहनीय कार्य को देखते हुए, एडीजी भानु भास्कर ने जानसठ पुलिस टीम  को पुरस्कृत करने की घोषणा की, जिससे थाने के कर्मियों का मनोबल ऊँचा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार अन्य थानों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगा कि वे महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करें।

इस महत्वपूर्ण औचक निरीक्षण के दौरान, एडीजी मेरठ के साथ पुलिस अधीक्षक नगर  सत्य नारायण प्रजापति भी मौजूद रहे  डीएसपी  यतेंद्र नागर, थाना प्रभारी  राजीव शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक  रामवीर सिंह, उपनिरीक्षक पंकज शर्मा उप निरीक्षक धर्मवीर कर्दम उपनिरीक्षक दीपक शर्मा और महिला उपनिरीक्षक सुश्री अर्पणा यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। अधिकारियों ने एडीजी को थाने की कार्यप्रणाली और आगामी योजनाओं से अवगत कराया। एडीजी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। एडीजी भानु भास्कर  ने इंस्पेक्टर राजीव शर्मा और मिशन शक्ति के कार्यों की प्रशंसा की और संतोष व्यक्त किया है।
14 वें बैच का पांच दिवसीय एकीकृत प्रशिक्षण संपन्न
संजीव सिंह बलिया!जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आयोजित किए जा रहे एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण के 14 वें बैच का प्रशिक्षण जो कि दिनांक 8 .12.2025 से संचालित था कल दिनांक 12 .12.2025 को संपन्न हो गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक मनीष कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में संचालित इस प्रशिक्षण में शिक्षक विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से अपने आप को समृद्ध करते हुए कुशलता में प्रवीण हो रहे हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापन कर रहे शिक्षकों की क्षमता संवर्धन की दृष्टि से इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विषयों तथा बिंदुओं के प्रभावकारी संकलन का एक नवीन प्रयास किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में गणित एवं भाषा शिक्षण, पर्यावरण शिक्षा, नैतिक शिक्षा, जीवन कौशल ,अनुभवत्मक शिक्षक आकलन ,कला एवं संगीत, क्राफ्ट एवं पपेट्री ,समावेशी शिक्षा, नेतृत्व क्षमता संवर्धन, स्वास्थ्य के लिए खेल के योगदान आदि विषयों को समाहित करने का प्रयास किया गया है ।प्रत्येक बैच में गतिविधियों के समावेश के माध्यम से सत्र के उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति की जा रही है साथ ही साथ शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यवहार में वांछनीय परिवर्तन लाने में उपयोगी गतिविधियों को क्रमबद्ध रूप से सिखाया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण के नोडल डॉक्टर मृत्युंजय सिंह तथा इस प्रशिक्षण के प्रभारी रवि रंजन खरे द्वारा शिक्षकों को आनंददाई माहौल में पूर्ण मनोयोग से सभी सत्रों का लाभकारी एवं गुणवत्ता युक्त परिवेश उत्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही हैं। प्रत्येक बैच की भांति इस बैच में भी समय से प्रतिभाग,अभिव्यक्ति कौशल तथा लगनशीलता हेतु पुरस्कृत किए जाने के परंपरा के अंतर्गत विभिन्न शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से नवानगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय कठौरा के अशोक कुमार यादव तथा प्राथमिक विद्यालय वरहुंचा के उदित नारायण ,शिक्षा क्षेत्र गड़वार के प्राथमिक विद्यालय एकडेखाँ की कामिनी वर्मा, प्राथमिक विद्यालय अमडरिया की कीर्ति गिरी प्राथमिक विद्यालय एकौनी की फरहत जहां ,शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्राथमिक विद्यालय आसमान थोथा के अक्षय कुमार पासवान, प्राथमिक विद्यालय अघैला रेवती के अंकित कुमार सिंह, रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रसड़ा नंबर 3 की संजू कनौजिया ,प्राथमिक विद्यालय सरयाँ की खुशबू यादव, नवानगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय जजौली के शशिकांत सिंह ,प्राथमिक विद्यालय चक के यशवंत कुमार चौहान, रेवती शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय हरपुर के अमोद कुमार गुप्ता , रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पंडितपुरा के विवेक चौधरी प्राथमिक विद्यालय रसड़ा नंबर पांच के सौम्या गुप्ता, गड़वार शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बगही के शशि कला पटेल, कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय सराय भारती के चंदना कुशवाहा, प्राथमिक विद्यालय रिप्लेपुर रसड़ा की पुष्पा कुशवाहा ,रेवती शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आसमानपुर की अखिलेश कुमार का नाम शामिल रहा। प्रशिक्षण में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता गण डॉ जितेंद्र गुप्ता ,अविनाश सिंह, किरण सिंह ,डॉक्टर अशफाक ,देवेंद्र सिंह ,राम प्रकाश ,डॉक्टर शाइस्ता अंजुम ,राम यश योगी ,भानु प्रताप सिंह,जानू राम तथा पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉ शशि भूषण मिश्र ,संतोष कुमार एवं शिक्षक चंदन कुमार मिश्रा द्वारा पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।
प्रयागराज में काव्यांगन हिन्दी का राष्ट्रीय अधिवेशन व ग्रन्थ विमोचन समारोह शुरु

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।काव्यांगन हिन्दी की राष्ट्रीय संस्था के तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं ग्रन्थ विमोचन कार्यक्रम का शुभारम्भ 13 दिसम्बर 2025 को राज्य शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में हुआ।उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि विक्रम सिंह सीनियर जेल सुपरिटेन्डेन्ट नैनी जेल रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार महेन्द्र राय ने की।मुख्य अतिथि ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा मां सरस्वती एवं काव्यांगन के संस्थापक डॉ.रामकृष्ण शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया।कार्यक्रम का आरम्भ मां सरस्वती की स्तुति से हुआ जिसे दिल्ली से पधारी आभा त्रिवेदी ने प्रस्तुत किया।

काव्यांगन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमापति त्रिवेदी ने अभिनन्दन ग्रन्थ का वाचन किया और राष्ट्रीय सचिव विवेक गोयल ने संस्था द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा प्रस्तुत की। इस अवसर पर युवा साहित्यकार अर्पित सर्वेस की पुस्तक‘तुम्हारा जवाब’तथा लखनऊ से पधारी साहित्यकार पूर्णिमा भसीन की दो पुस्तको का लोकार्पण किया गया।मुख्य अतिथि विक्रम सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि भौतिकवादी युग में साहित्य की साधना कठिन अवश्य है लेकिन यह मानव मन को संतुष्टि देने वाला कार्य है।उन्होने देश के विभिन्न प्रान्तो से पधारे रचनाकारों को एक मंच पर देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और प्रयागराज की पावन धरती पर आयोजित इस साहित्यिक आयोजन के लिए आयोजको को बधाई दी।

प्रथम सत्र में पूर्णिमा भसीन कालीचरण मीनाक्षी गर्ग अलका बलूनी पंत सुषमा पाण्डेय सहित कई रचनाकारो ने काव्य पाठ किया।कार्यक्रम का संचालन आरती रावत पुण्डीर ने किया।कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में संजीव कुमार सिंह अतिरिक्त महाधिवक्ता इलाहाबाद हाईकोर्ट उपस्थित रहे।इस सत्र में साहित्यकार कमलेश ढींगरा की पुस्तक‘अनुभूति के रंग’का विमोचन हुआ।बरेली दिल्ली गोरखपुर सहित विभिन्न जनपदों से आए कवियों ने काव्य पाठ किया।अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार गजेन्द्र सिंह ने की।मुख्य अतिथि ने कहा कि साहित्य मानव को पशुता से देवत्व की ओर ले जाता है और सामाजिक परिवर्तन में साहित्यकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमापति त्रिवेदी ने आभार व्यक्त किया।

गया में जदयू के सदस्यता अभियान की औपचारिक शुरुआत: 2025 से 2028 तक जदयू का सदस्यता अभियान चलेगा, कहा- सदस्यता अभियान पार्टी की रीढ़ है।

गया: गया शहर के बिसार तालाब स्थित जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश कार्यालय के निर्देश पर 13 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर संगठनात्मक तैयारियाँ तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में 2025 से 2028 तक चलने वाले जदयू के सदस्यता अभियान की औपचारिक शुरुआत भी की गई।

इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूत करने और सदस्यता अभियान को सफल बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।

जिला अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने बैठक को

संबोधित करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान पार्टी की रीढ़ है। इसके माध्यम से संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रखंड अध्यक्षों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अभियान में पूरी निष्ठा और सक्रियता के साथ जुटने का आह्वान किया।

प्रसाद ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हर वर्ग और समाज के लोगों को पार्टी से जोड़ना है. वक्ताओं ने कहा कि आगामी सदस्यता अभियान के दौरान घर-घर संपर्क कर आम जनता को जदयू की नीतियों, विकास कार्यों और सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया जाएगा. बैठक में युवाओं, महिलाओं और सामाजिक संगठनों को विशेष रूप से पार्टी से जोड़ने की रणनीति भी बनाई गई।

इस कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कुमुद वर्मा, पूर्व सांसद विजय मांझी, जिला संगठन प्रभारी अरुण कुशवाहा, पूर्व मंत्री विनोद यादव, पूर्व विधायक कृष्णानंद यादव, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता कुमार गौरव सिन्हा तथा युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सतीश पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इनके अलावा जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, महासचिव एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। नेताओं ने संगठनात्मक एकता पर बल देते हुए कहा कि मजबूत संगठन ही चुनावी सफलता की कुंजी है। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहकर पार्टी के निर्देशों का पालन करना होगा। बैठक के अंत में सदस्यता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया गया और तय किया गया कि जिले के प्रत्येक प्रखंड में अभियान को प्रभावी ढंग से चलाया जाएगा।

माघ मेला 2026 में श्रद्धालुओ को शास्त्रीय संगीत के साथ साथ नई पीढ़ी में प्रचलित भक्ति संगीत सुनने का अवसर प्रदान की योजना

मण्डलायुक्त की बैठक में युवाओं के बीच प्रचलित नए भक्ति कलाकारो की एक सूची तैयार करने के निर्देश

एनसीजेडसीसी के साथ इस वर्ष पर्यटन एवं संस्कृति विभाग भी 10-10 दिनो का रोस्टर बनाते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का करेगे आयोजन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।माघ मेला 2026 में आने वाले श्रद्धालुओ को दार्शनिक एवं शास्त्रीय संगीत के साथ साथ नई पीढ़ी में प्रचलित भक्ति संगीत सुनने का अवसर प्रदान करने के दृष्टिगत आज मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में सभी सम्बंधित विभागो की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें लखनऊ से संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियो ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया।

हर वर्ष माघ मेले में एनसीजेडसीसी द्वारा लगभग 10 दिनों का"चलो मन गंगा यमुना तीर"कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें पारम्परिक भक्ति संगीत एवं नाट्य कलाकारो को देश के विभिन्न स्थानो से बुलाकर उनसे मंच पर प्रस्तुति कराई जाती है। इस वर्ष प्रचलित नए भक्ति संगीत कलाकारो के कार्यक्रम कराने की भी योजना है जिसके अंतर्ग आजकल के युवाओ में प्रचलित नए नामो को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्य हेतु नए कलाकारो की एक सूची तैयार करने का निर्देश मण्डलायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियो को दिया गया है।

युवाओ में प्रचलित यह नए भक्ति संगीत कलाकार आधुनिक वाद्य तन्त्रो का प्रयोग करते हुए भारतीय संगीत और लोक धुनो को प्रस्तुत करते हैं।मुख्य स्नान पर्वो के आसपास जिन दिनों पर यातायात डायवर्जन प्लान लागू रहेगा उन दिनों को छोड़कर पूरे मेला अवधि में लगभग 30 दिनों तक यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।एनसीजेडसीसी के साथ इस वर्ष पर्यटन एवं संस्कृति विभाग भी 10-10 दिनों का रोस्टर बनाते हुए विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन करेगे।

बैठक में एनसीजेडसीसी के डायरेक्टर सुदेश शर्मा लखनऊ से सहायक निदेशक संस्कृति विभाग रेनू रंग भारती उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ला एवं अभिनव पाठक तथा क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह समेत अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

बैठक के पश्चात निरीक्षण

मण्डलायुक्त ने बैठक के पश्चात इन सांस्कृतिक कार्यक्रमो के लिए उचित मंच का स्थान तय करने हेतु परेड ग्राउंड स्थित सेक्टर1एवं अरैल स्थित सेक्टर 7 के विभिन्न स्थानो का निरीक्षण भी किया।

पंकज चौधरी निर्विरोध बने यूपी भाजपा अध्यक्ष, सीएम योगी सहित कई दिग्गज बने प्रस्तावक
पंकज चौधरी निर्विरोध बने यूपी भाजपा अध्यक्ष, सीएम योगी सहित कई दिग्गज बने प्रस्तावक

  संजीव सिंह बलिया!लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी में उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया के तहत केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज चौधरी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को नामांकन की अंतिम समय-सीमा दोपहर 3 बजे तक थी, लेकिन तय समय तक पंकज चौधरी के अलावा किसी अन्य नेता ने नामांकन दाखिल नहीं किया। इसके चलते उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है, हालांकि औपचारिक घोषणा अभी बाकी है। पंकज चौधरी के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके प्रस्तावक बने। उनके अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी, प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना और बेबी रानी मौर्य ने भी प्रस्तावक के रूप में समर्थन दिया। पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश की महाराजगंज लोकसभा सीट से सात बार सांसद चुने जा चुके हैं। वर्तमान में वे केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री के पद पर कार्यरत हैं। उनका जन्म 20 नवंबर 1964 को गोरखपुर में हुआ था। कुर्मी समुदाय से आने वाले पंकज चौधरी का परिवार भी राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ा रहा है। उनकी माता उज्ज्वल चौधरी महाराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, संगठनात्मक अनुभव और लंबे राजनीतिक सफर को देखते हुए पंकज चौधरी का निर्विरोध चयन भाजपा की रणनीतिक मजबूती की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। औपचारिक घोषणा के बाद उनके कार्यभार संभालने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
देवघर-एयरपोर्ट पर फॉग सीजन की तैयारियों के तहत टेबल-टॉप मीटिंग एवं मॉक ड्रिल आयोजित।
देवघर: एयरपोर्ट पर आगामी फॉग सीजन की तैयारियों के तहत आज एक टेबल-टॉप मीटिंग तथा उसके पश्चात एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। विमानन क्षेत्र में सामान्यतः 10 दिसंबर से 10 फरवरी के बीच फॉग का प्रभाव देखने को मिलता है, जिसके कारण उड़ानों में देरी, रद्दीकरण एवं डायवर्जन की घटनाएं बढ़ जाती हैं। हालांकि देवघर एयरपोर्ट पर फॉग के कारण उड़ानों के रद्द होने की संभावना अपेक्षाकृत कम रहती है, परंतु उत्तर भारत के कई फॉग-प्रभावित हवाई अड्डों के कारण उड़ानों का डायवर्जन हो सकता है। ऐसे समय में यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, जैसा कि हाल ही में उड़ानों की देरी एवं रद्दीकरण की स्थिति के दौरान देखा गया। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एएआई एवं देवघर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा पूर्व-तैयारी के तहत यह बैठक एवं मॉक ड्रिल आयोजित की गई, ताकि किसी भी संभावित स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सके। इस अभ्यास में एयरलाइंस, एएआई के विभिन्न विभाग, ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियां, फूड एंड बेवरेज सेवा प्रदाता, एपीएसयू, एटीसी तथा भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) सहित सभी प्रमुख हितधारकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। मौसम विभाग को नियमित एवं समयबद्ध मौसम अपडेट उपलब्ध कराने की सलाह दी गई, वहीं एयरलाइंस को यात्रियों को अग्रिम एवं वास्तविक समय में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, ताकि यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो। झारखंड पुलिस द्वारा संचालित एपीएसयू को स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष रूप से सिटी साइड में ट्रैफिक एवं भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। एयरपोर्ट पर कार्यरत फूड एंड बेवरेज सेवा प्रदाताओं को पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने तथा किसी भी स्थिति में मूल्य वृद्धि न करने के सख्त निर्देश दिए गए। एयरपोर्ट निदेशक ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर यह सुनिश्चित किया जाएगा। कि उड़ानों में व्यवधान की स्थिति में शहर के होटल एवं टैक्सी सेवाएं यात्रियों से अनुचित या अत्यधिक शुल्क न वसूलें, जिससे यात्रियों के हितों की रक्षा की जा सके। यह अभ्यास फॉग सीजन के दौरान यात्री सुरक्षा, सुविधा एवं सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के प्रति देवघर एयरपोर्ट की प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित करता है।
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर एआरपी के 65 पदों की लिखित परीक्षा, 43 अभ्यर्थी सफल माइक्रो टीचिंग के लिए क्वालीफाई
संजीव सिंह बलिया। मुख्य विकास अधिकारी बलिया के निर्देश के क्रम में 08 दिसंबर 2025 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया में एआरपी के रिक्त 65 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में पंजीकृत 68 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 50 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के बाद नामित समिति ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर 20% मूल्यांकन का वैधता परीक्षण (VALIDATION) किया और परीक्षाफल तैयार किया।बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि लिखित परीक्षा में कुल 43 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 07 अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण रहे। मुख्य विकास अधिकारी के अनुमोदन पर सफल अभ्यर्थी 15 दिसंबर 2025 को विकास भवन बलिया पर प्रातः 10 बजे माइक्रो टीचिंग में भाग लेंगे। माइक्रो टीचिंग में सफल अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पात्र होंगे।
बीएलओ/बीएलए की बैठक सदर तहसील सभागार में, मतदाता सूची की गहन जांच के निर्देश

गोरखपुर। विशेष पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत तहसील सभागार में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) एवं बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सदर दीपक गुप्ता ने की। बैठक में नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में एसडीएम सदर दीपक गुप्ता ने बीएलओ एवं बीएलए को निर्देशित किया कि मतदाता सूची का गहन एवं निष्पक्ष सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सूची के आधार पर यह जांच की जाए कि कितने मतदाता अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो चुके हैं, कितने मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है तथा कितने मतदाताओं के नाम दो अलग-अलग स्थानों पर दर्ज हैं। ऐसे सभी मामलों की स्थलीय जांच कर समयबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

बैठक के दौरान बीएलओ/बीएलए को संबंधित मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराई गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित बनाया जाएगा।

इसी क्रम में निर्वाचन कार्यालय द्वारा बीएलए विवरण संकलन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए निर्धारित प्रपत्र जारी किए गए हैं, जिनमें प्रत्येक मतदेय स्थल पर नियुक्त बीएलए की पूरी जानकारी भरकर जमा करना अनिवार्य होगा।

निर्वाचन विभाग के अनुसार प्रपत्र में बीएलए के हस्ताक्षर, नाम/पदनाम, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल का नाम तथा संबंधित मतदेय स्थल की संख्या व नाम स्पष्ट रूप से अंकित किया जाना आवश्यक है। एक ही मतदेय स्थल पर अधिकृत एजेंटों की सूची अलग-अलग क्रमांक में भरी जाएगी, ताकि सत्यापन प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे।

प्रपत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि मतदाता सूची से संबंधित कार्यों—जैसे नाम जोड़ना, संशोधन, विलोपन एवं अन्य दावे-आपत्तियों—के लिए अधिकृत एजेंटों की सूची समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराना आवश्यक है। अधिकारियों ने कहा कि अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और पारदर्शी बनाना है, जिसमें बीएलओ और बीएलए की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

जनता दरबार में 18 मामलों पर हुई सुनवाई, डीएम ने त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

,औरंगाबाद, समाहरणालय, औरंगाबाद में आज जिला पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं को सीधे जिला प्रशासन के समक्ष रखा। जनता दरबार का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निवारण सुनिश्चित करना और प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ाना है।

आज के जनता दरबार में कुल 18 परिवादियों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। इन आवेदनों में मुख्य रूप से बिजली बिल सुधार, भूमि विवाद, आपदा सहायता राशि का भुगतान, विद्यालयों में लगे निष्क्रिय ट्रांसफार्मर हटवाना, भूमि मुआवजा, परिमार्जन, अतिक्रमण तथा अन्य जनसुविधाओं से संबंधित विषय शामिल थे। जनता दरबार में सुभाष रंजन सिन्हा एवं अन्य ने मदनपुर बाईपास के लिए अवार्ड पारित होने के बावजूद मुआवजे की राशि न मिलने की समस्या प्रस्तुत की। वहीं, श्री विजय कुमार सिंह ने भूमि अधिग्रहण की गई जमीन पर अतिक्रमण और रात्रि में पेड़ काटे जाने की शिकायत की।

श्री अमरेश कुमार सिंह एवं अन्य ने देव सूर्यकुण्ड तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु आवेदन दिया। विद्युत सेवाओं से जुड़ी समस्याओं पर श्री अनिल कुमार ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई कि ग्राम बेला में उनका विद्युत कनेक्शन रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, श्री अरविन्द कुमार सिंह ने परिमार्जन कर खेसरा चढ़ाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। श्रीमती उषा देवी ने आपदा सहायता राशि का भुगतान न होने की समस्या उठाई।

जनता दरबार में श्री महेश चौहान ने अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से डिमांड खोले जाने की शिकायत की। वहीं, श्रीमती कृष्णामनी देवी ने दाखिल–खारिज अस्वीकृत होने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त श्री सुधीर कुमार ने आवासीय दर पर मुआवजा भुगतान संबंधी समस्या उठाई। अन्य परिवादी भी विभिन्न जनसुविधाओं से जुड़ी शिकायतें लेकर पहुंचे।

डीएम श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने सभी आवेदनों को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित विभागों को त्वरित, निष्पक्ष और समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जनता दरबार में प्रस्तुत सभी प्रकरणों की नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा की जाएगी और निर्धारित समय सीमा के भीतर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

जनता दरबार का यह आयोजन प्रशासन और नागरिकों के बीच सीधे संवाद का माध्यम साबित हुआ। उपस्थित नागरिकों ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे समस्याओं के शीघ्र निवारण में मदद मिलेगी। जिला प्रशासन ने भी इस कार्यक्रम को निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया।

इस प्रकार, आज का जनता दरबार नागरिकों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने में प्रशासन की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

एडीजी मेरठ ने जानसठ थाने का किया औचक निरीक्षण
मिशन शक्ति के उत्कृष्ट कार्यों से प्रभावित होकर पुलिस टीम को  पुरस्कार देने की घोषणा


ब्रह्म प्रकाश शर्मा।मुजफ्फरनगर।जानसठ । पुलिस महानिदेशक  मेरठ ज़ोन,  भानु भास्कर, ने शनिवार को अचानक जानसठ पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्थाओं और पुलिसिंग की गुणवत्ता का जायज़ा लिया। एडीजी के अचानक आगमन से पुलिस महकमे में हलचल मच गई।

एडीजी भानु भास्कर ने थाने के विभिन्न हिस्सों का बारीकी से निरीक्षण किया, जिसमें महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, हवालात, बैरक और कार्यालय के अभिलेख शामिल थे। उन्होंने विशेष रूप से फ़ास्ट ट्रैक मामलों, महिला संबंधी अपराधों और जन शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की जाँच की। उन्होंने शिकायतकर्ताओं के प्रति पुलिस कर्मियों के व्यवहार और शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर ज़ोर दिया।
अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जीडी , एफआईआर रजिस्टर और अन्य प्रशासनिक रिकॉर्ड्स को चेक किया, और उन्हें अपडेटेड रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को जनता से सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखने और प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेने की सख्त हिदायत दी।

निरीक्षण के दौरान, एडीजी मेरठ ने उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान 'मिशन शक्ति' के तहत जानसठ थाने में किए गए कार्यों की सराहना की। विशेष रूप से, महिला हेल्प डेस्क द्वारा महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने और जागरूकता कार्यक्रमों के संचालन में पुलिस टीम का प्रदर्शन उत्कृष्ट पाया गया।
टीम के समर्पण और सराहनीय कार्य को देखते हुए, एडीजी भानु भास्कर ने जानसठ पुलिस टीम  को पुरस्कृत करने की घोषणा की, जिससे थाने के कर्मियों का मनोबल ऊँचा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार अन्य थानों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगा कि वे महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करें।

इस महत्वपूर्ण औचक निरीक्षण के दौरान, एडीजी मेरठ के साथ पुलिस अधीक्षक नगर  सत्य नारायण प्रजापति भी मौजूद रहे  डीएसपी  यतेंद्र नागर, थाना प्रभारी  राजीव शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक  रामवीर सिंह, उपनिरीक्षक पंकज शर्मा उप निरीक्षक धर्मवीर कर्दम उपनिरीक्षक दीपक शर्मा और महिला उपनिरीक्षक सुश्री अर्पणा यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। अधिकारियों ने एडीजी को थाने की कार्यप्रणाली और आगामी योजनाओं से अवगत कराया। एडीजी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। एडीजी भानु भास्कर  ने इंस्पेक्टर राजीव शर्मा और मिशन शक्ति के कार्यों की प्रशंसा की और संतोष व्यक्त किया है।
14 वें बैच का पांच दिवसीय एकीकृत प्रशिक्षण संपन्न
संजीव सिंह बलिया!जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आयोजित किए जा रहे एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण के 14 वें बैच का प्रशिक्षण जो कि दिनांक 8 .12.2025 से संचालित था कल दिनांक 12 .12.2025 को संपन्न हो गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक मनीष कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में संचालित इस प्रशिक्षण में शिक्षक विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से अपने आप को समृद्ध करते हुए कुशलता में प्रवीण हो रहे हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापन कर रहे शिक्षकों की क्षमता संवर्धन की दृष्टि से इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विषयों तथा बिंदुओं के प्रभावकारी संकलन का एक नवीन प्रयास किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में गणित एवं भाषा शिक्षण, पर्यावरण शिक्षा, नैतिक शिक्षा, जीवन कौशल ,अनुभवत्मक शिक्षक आकलन ,कला एवं संगीत, क्राफ्ट एवं पपेट्री ,समावेशी शिक्षा, नेतृत्व क्षमता संवर्धन, स्वास्थ्य के लिए खेल के योगदान आदि विषयों को समाहित करने का प्रयास किया गया है ।प्रत्येक बैच में गतिविधियों के समावेश के माध्यम से सत्र के उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति की जा रही है साथ ही साथ शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यवहार में वांछनीय परिवर्तन लाने में उपयोगी गतिविधियों को क्रमबद्ध रूप से सिखाया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण के नोडल डॉक्टर मृत्युंजय सिंह तथा इस प्रशिक्षण के प्रभारी रवि रंजन खरे द्वारा शिक्षकों को आनंददाई माहौल में पूर्ण मनोयोग से सभी सत्रों का लाभकारी एवं गुणवत्ता युक्त परिवेश उत्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही हैं। प्रत्येक बैच की भांति इस बैच में भी समय से प्रतिभाग,अभिव्यक्ति कौशल तथा लगनशीलता हेतु पुरस्कृत किए जाने के परंपरा के अंतर्गत विभिन्न शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से नवानगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय कठौरा के अशोक कुमार यादव तथा प्राथमिक विद्यालय वरहुंचा के उदित नारायण ,शिक्षा क्षेत्र गड़वार के प्राथमिक विद्यालय एकडेखाँ की कामिनी वर्मा, प्राथमिक विद्यालय अमडरिया की कीर्ति गिरी प्राथमिक विद्यालय एकौनी की फरहत जहां ,शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्राथमिक विद्यालय आसमान थोथा के अक्षय कुमार पासवान, प्राथमिक विद्यालय अघैला रेवती के अंकित कुमार सिंह, रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रसड़ा नंबर 3 की संजू कनौजिया ,प्राथमिक विद्यालय सरयाँ की खुशबू यादव, नवानगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय जजौली के शशिकांत सिंह ,प्राथमिक विद्यालय चक के यशवंत कुमार चौहान, रेवती शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय हरपुर के अमोद कुमार गुप्ता , रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पंडितपुरा के विवेक चौधरी प्राथमिक विद्यालय रसड़ा नंबर पांच के सौम्या गुप्ता, गड़वार शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बगही के शशि कला पटेल, कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय सराय भारती के चंदना कुशवाहा, प्राथमिक विद्यालय रिप्लेपुर रसड़ा की पुष्पा कुशवाहा ,रेवती शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आसमानपुर की अखिलेश कुमार का नाम शामिल रहा। प्रशिक्षण में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता गण डॉ जितेंद्र गुप्ता ,अविनाश सिंह, किरण सिंह ,डॉक्टर अशफाक ,देवेंद्र सिंह ,राम प्रकाश ,डॉक्टर शाइस्ता अंजुम ,राम यश योगी ,भानु प्रताप सिंह,जानू राम तथा पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉ शशि भूषण मिश्र ,संतोष कुमार एवं शिक्षक चंदन कुमार मिश्रा द्वारा पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।
प्रयागराज में काव्यांगन हिन्दी का राष्ट्रीय अधिवेशन व ग्रन्थ विमोचन समारोह शुरु

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।काव्यांगन हिन्दी की राष्ट्रीय संस्था के तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं ग्रन्थ विमोचन कार्यक्रम का शुभारम्भ 13 दिसम्बर 2025 को राज्य शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में हुआ।उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि विक्रम सिंह सीनियर जेल सुपरिटेन्डेन्ट नैनी जेल रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार महेन्द्र राय ने की।मुख्य अतिथि ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा मां सरस्वती एवं काव्यांगन के संस्थापक डॉ.रामकृष्ण शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया।कार्यक्रम का आरम्भ मां सरस्वती की स्तुति से हुआ जिसे दिल्ली से पधारी आभा त्रिवेदी ने प्रस्तुत किया।

काव्यांगन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमापति त्रिवेदी ने अभिनन्दन ग्रन्थ का वाचन किया और राष्ट्रीय सचिव विवेक गोयल ने संस्था द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा प्रस्तुत की। इस अवसर पर युवा साहित्यकार अर्पित सर्वेस की पुस्तक‘तुम्हारा जवाब’तथा लखनऊ से पधारी साहित्यकार पूर्णिमा भसीन की दो पुस्तको का लोकार्पण किया गया।मुख्य अतिथि विक्रम सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि भौतिकवादी युग में साहित्य की साधना कठिन अवश्य है लेकिन यह मानव मन को संतुष्टि देने वाला कार्य है।उन्होने देश के विभिन्न प्रान्तो से पधारे रचनाकारों को एक मंच पर देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और प्रयागराज की पावन धरती पर आयोजित इस साहित्यिक आयोजन के लिए आयोजको को बधाई दी।

प्रथम सत्र में पूर्णिमा भसीन कालीचरण मीनाक्षी गर्ग अलका बलूनी पंत सुषमा पाण्डेय सहित कई रचनाकारो ने काव्य पाठ किया।कार्यक्रम का संचालन आरती रावत पुण्डीर ने किया।कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में संजीव कुमार सिंह अतिरिक्त महाधिवक्ता इलाहाबाद हाईकोर्ट उपस्थित रहे।इस सत्र में साहित्यकार कमलेश ढींगरा की पुस्तक‘अनुभूति के रंग’का विमोचन हुआ।बरेली दिल्ली गोरखपुर सहित विभिन्न जनपदों से आए कवियों ने काव्य पाठ किया।अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार गजेन्द्र सिंह ने की।मुख्य अतिथि ने कहा कि साहित्य मानव को पशुता से देवत्व की ओर ले जाता है और सामाजिक परिवर्तन में साहित्यकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमापति त्रिवेदी ने आभार व्यक्त किया।

गया में जदयू के सदस्यता अभियान की औपचारिक शुरुआत: 2025 से 2028 तक जदयू का सदस्यता अभियान चलेगा, कहा- सदस्यता अभियान पार्टी की रीढ़ है।

गया: गया शहर के बिसार तालाब स्थित जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश कार्यालय के निर्देश पर 13 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर संगठनात्मक तैयारियाँ तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में 2025 से 2028 तक चलने वाले जदयू के सदस्यता अभियान की औपचारिक शुरुआत भी की गई।

इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूत करने और सदस्यता अभियान को सफल बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।

जिला अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने बैठक को

संबोधित करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान पार्टी की रीढ़ है। इसके माध्यम से संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रखंड अध्यक्षों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अभियान में पूरी निष्ठा और सक्रियता के साथ जुटने का आह्वान किया।

प्रसाद ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हर वर्ग और समाज के लोगों को पार्टी से जोड़ना है. वक्ताओं ने कहा कि आगामी सदस्यता अभियान के दौरान घर-घर संपर्क कर आम जनता को जदयू की नीतियों, विकास कार्यों और सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया जाएगा. बैठक में युवाओं, महिलाओं और सामाजिक संगठनों को विशेष रूप से पार्टी से जोड़ने की रणनीति भी बनाई गई।

इस कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कुमुद वर्मा, पूर्व सांसद विजय मांझी, जिला संगठन प्रभारी अरुण कुशवाहा, पूर्व मंत्री विनोद यादव, पूर्व विधायक कृष्णानंद यादव, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता कुमार गौरव सिन्हा तथा युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सतीश पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इनके अलावा जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, महासचिव एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। नेताओं ने संगठनात्मक एकता पर बल देते हुए कहा कि मजबूत संगठन ही चुनावी सफलता की कुंजी है। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहकर पार्टी के निर्देशों का पालन करना होगा। बैठक के अंत में सदस्यता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया गया और तय किया गया कि जिले के प्रत्येक प्रखंड में अभियान को प्रभावी ढंग से चलाया जाएगा।

माघ मेला 2026 में श्रद्धालुओ को शास्त्रीय संगीत के साथ साथ नई पीढ़ी में प्रचलित भक्ति संगीत सुनने का अवसर प्रदान की योजना

मण्डलायुक्त की बैठक में युवाओं के बीच प्रचलित नए भक्ति कलाकारो की एक सूची तैयार करने के निर्देश

एनसीजेडसीसी के साथ इस वर्ष पर्यटन एवं संस्कृति विभाग भी 10-10 दिनो का रोस्टर बनाते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का करेगे आयोजन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।माघ मेला 2026 में आने वाले श्रद्धालुओ को दार्शनिक एवं शास्त्रीय संगीत के साथ साथ नई पीढ़ी में प्रचलित भक्ति संगीत सुनने का अवसर प्रदान करने के दृष्टिगत आज मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में सभी सम्बंधित विभागो की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें लखनऊ से संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियो ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया।

हर वर्ष माघ मेले में एनसीजेडसीसी द्वारा लगभग 10 दिनों का"चलो मन गंगा यमुना तीर"कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें पारम्परिक भक्ति संगीत एवं नाट्य कलाकारो को देश के विभिन्न स्थानो से बुलाकर उनसे मंच पर प्रस्तुति कराई जाती है। इस वर्ष प्रचलित नए भक्ति संगीत कलाकारो के कार्यक्रम कराने की भी योजना है जिसके अंतर्ग आजकल के युवाओ में प्रचलित नए नामो को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्य हेतु नए कलाकारो की एक सूची तैयार करने का निर्देश मण्डलायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियो को दिया गया है।

युवाओ में प्रचलित यह नए भक्ति संगीत कलाकार आधुनिक वाद्य तन्त्रो का प्रयोग करते हुए भारतीय संगीत और लोक धुनो को प्रस्तुत करते हैं।मुख्य स्नान पर्वो के आसपास जिन दिनों पर यातायात डायवर्जन प्लान लागू रहेगा उन दिनों को छोड़कर पूरे मेला अवधि में लगभग 30 दिनों तक यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।एनसीजेडसीसी के साथ इस वर्ष पर्यटन एवं संस्कृति विभाग भी 10-10 दिनों का रोस्टर बनाते हुए विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन करेगे।

बैठक में एनसीजेडसीसी के डायरेक्टर सुदेश शर्मा लखनऊ से सहायक निदेशक संस्कृति विभाग रेनू रंग भारती उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ला एवं अभिनव पाठक तथा क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह समेत अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

बैठक के पश्चात निरीक्षण

मण्डलायुक्त ने बैठक के पश्चात इन सांस्कृतिक कार्यक्रमो के लिए उचित मंच का स्थान तय करने हेतु परेड ग्राउंड स्थित सेक्टर1एवं अरैल स्थित सेक्टर 7 के विभिन्न स्थानो का निरीक्षण भी किया।