सेंट जेवियर्स में स्कूल कैबिनेट गठन एवं शपथ ग्रहण, आर्या दिवाकीर्ति स्कूल प्रेसिडेंट और वाणी पटेल बने प्राइम मिनिस्टर

धमतरी- सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमेन डॉ. ए एफ पिंटो एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. ग्रेस पिंटो के निर्देशन में छात्रों में नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु स्कूल कैबिनेट का गठन किया गया एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। समारोह का आयोजन रामस्वरूप सिन्हा (रिटायर्ड एस आई) भाग्यश्री लक्ष्मी खांडेकर (महिला आरक्षक) वासनी साहू (आरक्षक) उमेश कुमार कुंभकार (आरक्षक) भूपेंद्र साहू (आरक्षक) के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।

इस सत्र के लिए स्कूल के प्रेसिडेंट आर्या दिवा कीर्ति, वाइस प्रेसिडेंट हरसिल सोनेटा, स्पीकर साइना यागिक, डेप्युटि स्पीकर अनुष्का पचौरी, प्राइम मिनिस्टर वाणी पटेल, डेप्युटि प्राइम मिनिस्टर श्रीकांत भारद्वाज को चुना गया। अपोजिशन लीडर रीना साहू डिप्टी अपोजिशन लीडर युवराज जैन हुए।

सेकेंडरी रेड हाउस कैप्टन कार्तिक मंधान, ब्लू हाउस कैप्टन मिस्टी जेठवानी, येलो हाउस कैप्टन विमल सायतोड़े, ग्रीनहाउस कैप्टन पोलूम्जा सोरी हुए।

हेड बॉय प्राइमरी शौर्य सिंह, हेड गर्ल प्राइमरी सृष्टि निर्मलकर और रेड हाउस कैप्टन परिसी रामरछ्‌यानी, ब्लू हाउस कैप्टन एम. नीरव कुमार, यलो हाउस कैप्टन कुशांक साहू, ग्रीन हाउस कैप्टन किशिका जाचक, मोंटेसरी हेड बॉय अभ्युदय साहू और हेड गर्ल दिविषा सोनी हुए। मोंटेसरी के रेड हाउस कैप्टन देवांसी दास, ब्लू हाउस कैप्टन वैदेही साहू, हेलो हाउस कैप्टन जाडौन रोबिन, ग्रीनहाउस कैप्टन पृषा कारोल बादेम हुए। इस प्रकार इस समारोह में 40 कैबिनेट सदस्यों तथा प्रतिपक्ष सदस्यों के सांथ प्राइमरी और मान्टेसरी के हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल तथा चारो हाउस के सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वर वंदना एवं अतिथियों के स्वागत से किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य और गीत प्रस्तुत किये गए, इस अवसर पर रामस्वरूप सिन्हा ने शाला कैबिनेट को हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें ऊँचे सपने देखने एवं लक्ष्य निर्धारण करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कैबिनेट को जागरूक कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासन प्रिय बनने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने स्कूल में कैबिनेट का गठन और संचालन को नेतृत्व क्षमता के विकास का आधार बताते हुए इसे छात्रों के सर्वांगीण विकास की महत्वपूर्ण कड़ी बताया। सभी अतिथियों ने शाला कैबिनेट को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त किया।

समारोह का संपूर्ण वातावरण बच्चों के हर्षोल्लास से भरा था। इस अवसर पर संस्था की प्रचार्या तृप्ति रॉय ने स्कूल कैबिनेट को बधाई देते हुए उनके अच्छे सहयोग की कामना व्यक्त की और कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Sambhal जिला शहर कांग्रेस कमेटी सम्भल की नवनियुक्त पदाधिकारी को शपथ दिलाने को लेकर बैठक संपन्न

संभल, 05 जुलाई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी सम्भल की सपत समारोह की बैठक, 3:00 बजे, स्थित K N रिजॉर्ट सैफ खां सराय पर आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता मौलाना सोहेल की एवं संचालन फाजिल अंसारी ने की मुख्य अतिथि शिव राम बाल्मीकि जी कोऑर्डिनेटर विनीत त्यागी परवेज आरिफ टीटू जी रिजवान कुरैशी जी जिला अध्यक्ष आरिफ तुर्की शहर अध्यक्ष शिव किशोर गौतम

बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि "संगठन की मजबूती का आधार है जमीनी कार्यकर्ता। संवाद और अनुशासन से ही कांग्रेस नई ऊंचाई को प्राप्त कर सकती है।"

जिला अध्यक्ष आरिफ तुर्की" ने कहा कि नए कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाकर हमें संगठन में ऊर्जा का संचार करना है।"

"हर स्तर पर पारदर्शिता और उत्तरदायित्व तय कर संगठन को गतिशील बनाना हमारी प्राथमिकता है।" इस अवसर पर ने जिला संगठन को आम जनमानस के साथ खड़ा होकर विश्वास अर्जित करना होगा। यही कांग्रेस की परंपरा रही है।"

"हम सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा करते हैं कि वे संगठन के विस्तार और विकास को समर्पित भाव से आगे बढ़ाएं। यही कांग्रेस की पुनर्संरचना का मूल मंत्र है।"

शहर कांग्रेस अध्यक्ष शिव किशोर गौतम ने कहा कि "शहर कांग्रेस संगठन बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर कांग्रेस की विचारधारा को आम जनता तक पहुंचाएगा।"

विनीत त्यागी जी ने कहा कि "अनुशासन, निरंतर संवाद और सक्रिय सहभागिता ही संगठन सृजन अभियान को सफल बना सकते हैं। सभी को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के साथ समयबद्ध रिपोर्टिंग सुनिश्चित करनी होगी।"

बैठक के दौरान जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी, संभल के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भव्य रूप से वितरित किए गए। प्रदेश नेतृत्व द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं और सभी को संगठन विस्तार एवं मजबूती हेतु सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया गया। बैठक के अंत में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का सामूहिक संकल्प लिया गया इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष कल्पना सिंह आरिफ तनवीर खान दिलशाद सैफी आसिफ अल्वी मनोज कुमार अकबर अली होम सिंह भूरे अली संतोष गिरी शाहू संजीव कुमार साजिद हुसैन डी के बाल्मीकि दुष्यंत कुमार सिंह सुनील कुमार यादव सलमान तुर्की अशरफ अंसारी कोस्तुभ रस्तोगी मोहम्मद दाऊद पाशा सफी सैफी तौकीर अहमद संजय सक्सेना सतेंद्र सिंह अक्षय ठाकुर मनोज भास्कर जय प्रकाश सहगल सुब्हानी फुरकान कुरैशी अंजार मंसूरी सोनू सागर अंकुर सिंह आसिफ एडवोकेट आदि

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह का गढ़वा प्रवास: संगठन निर्माण और सदस्यता अभियान पर जोर

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह एक दिवसीय प्रवास पर गढ़वा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता की और सदस्यता अभियान की समीक्षा एवं संगठन निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा की।

संगठन निर्माण और सदस्यता अभियान

- संगठन निर्माण: कर्मवीर सिंह ने कहा कि बहुत जल्द मंडल से लेकर जिला एवं प्रदेश स्तर पर संगठन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता संगठन के रीढ़ हैं और कार्यकर्ताओं के दम पर ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।

- सदस्यता अभियान: उन्होंने कहा कि भाजपा का चुनावी प्रक्रिया को लेकर मंडल से जिला तक के नेता और कार्यकर्ता काम कर रहे हैं।

वृक्षारोपण कार्यक्रम और संगठन की गतिविधियाँ

- वृक्षारोपण: भाजपा जिला कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आम सहित कई फलदार वृक्ष लगाए गए।

- कार्यक्रम में उपस्थिति: इस कार्यक्रम में भाजपा संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी, जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

नवाबगंज (गोंडा) सड़क दुघर्टना में मृतक का शव शनिवार की अपराह्न घर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया।मृतक के घर लोगों की भीड़ जुटी रही।मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बोलोरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

थाना क्षेत्र के अशोक पुर गांव निवासी बृजकिशोर उम्र करीब 32 वर्ष शुक्रवार की रात्रि में करीब 7.30 बजे वजीरगंज से मोटरसाइकिल से अपने घर की तरफ आ रहा था कि गोंडा - नवाबगंज मार्ग पर परसापुर गांव के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलोरो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया जिससे बृजकिशोर बाइक समेत सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 ने उसे सीएचसी पर पहुंचाया जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।शनिवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिवार मे कोहराम मच गया।मृतक की पत्नी आरती देवी बेहोश होकर गिर पड़ी। मृतक शादी विवाह में लाइट का काम करता था।उसकी आठ साल पहले शादी हुई थी।मृतक के दो बेटे हैं।बड़ा लड़का विराट 7 वर्ष दूसरा विराज 5 वर्ष का है।मृतक के पिता राम बहादुर ने बताया कि उसके तीन बेटों में बृजकिशोर सबसे बड़ा था। पत्नी तथा बच्चों सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर बोलेरो और उसके अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कारवाई की जा रही है।

संदिग्ध परिस्थितियों मे रेलवे ट्रैक के बगल पेड़ से लटकती मिली अज्ञात युवक की लाश

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के किशुनदास पुर गांव में नवाबगंज-मनकापुर रेलवे ट्रैक के बगल एक पेड़ से एक अज्ञात युवक का शव लटकता मिला है। सूचना पर पंहुची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे किशुनदास पुर रेलवे क्रासिंग नवाबगंज की ओर रेलवे ट्रैक पर बने पुल के बगल घनी झाडियो में बबूल के पेड़ से एक अज्ञात युवक का शव लटकता स्थानीय लोगों ने देखा। शव से तेज दुर्गंध आ रही थी। स्थानीय लोगों और रेलवे के मेमो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी। वहीं सूचना पर घटना स्थल पर पंहुची फोरेंसिक टीम जांच-पड़ताल में जुटी थी।

थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला लग रहा है। शव करीब एक हफ्ते से अधिक पुराना है।मृतक युवक की उम्र करीब 32 वर्ष है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

*अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) की अध्यक्षता में जिला निगरानी समिति (DMCAE) की हुई आयोजित*
सुलतानपुर,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ला की अध्यक्षता में दिव्यांगजन के लिये सुलभ और समावेशी चुनाव प्रक्रिया के लिये किये जा रहे उपायों की निगरानी और मूल्यांकन हेतु सुगम्य चुनाव पर जिला निगरानी समिति (DMCAE) की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा दिव्यांग मतदाताओं की मतदान केन्द्र वार मैपिंग सुनिश्चित करना, जिसमें विकलांगता का प्रकार और दिव्यांग मतदाताओं पर अद्यतन डेटा का रख-रखाव शामिल है। उन्होंने निर्देशित किया कि जो दिव्यांग नामांकित हैं, उनकी पहचान की जाए और मतदाता सूची में उनके नामांकन की सुविधा प्रदान की जाये। एक सक्षम बाधा-मुक्त वातावरण बनाया जाय, जिसमें सुलभ मतदान केन्द्रों और सुलभ मतदाता जागरूकता अभियान को शामिल किया जा सके। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा,दिव्यांगजन शसक्तिकरण, चिकित्सा विभाग सहित एन.जी.ओ. को निर्देशित किया कि सभी 18 वर्ष प्लस दिव्यांग मतदाताओं की अपने-अपने विभाग का डाटा निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें, जिससे दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हीकरण किया जा सके। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) महोदय द्वारा दिव्यांगजनों के नामांकन और संवेदीकरण के लिये विशेष शिविर आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि एक सक्षम बाधा-मुक्त वातावरण बनाना, जिसमें सुलभ पंजीकरण, सुलभ मतदान केंन्द्र और सुलभ मतदाता जागरूकता अभियान शामिल हो। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में दिव्यांगजनों हेतु रैंप सहित आदि व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित कर ली जाये।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने मोहर्रम त्योहार के दृष्टिगत थाना कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत जुलूस मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया ज

गोण्डा। आज 05.07.2025 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा मोहर्रम त्योहार के दृष्टिगत थाना कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत मोहर्रम त्योहार को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने हेतु मोहर्रम जुलूस मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान जुलूस मार्गों की सुरक्षा, साफ-सफाई, यातायात व भीड़ नियंत्रण के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा ताज़ियादारों से संवाद स्थापित कर सभी आयोजकों से अपील की कि पर्व को पारंपरिक, शांतिपूर्ण एवं अनुशासित ढंग से मनाएं।

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि समस्त जुलूस मार्गों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन कैमरों की तैनाती करने तथा सम्पूर्ण ताजिया जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी, जिससे किसी भी अप्रिय घटना की वस्तुस्थिति की निगरानी की जायेगी। जुलूस मार्गों पर आवश्यक स्थानों पर अस्थायी बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी, होमगार्ड्स की पर्याप्त तैनाती की गयी है।

ताजिया दफन रूट में पड़ने वाले मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इन स्थानों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती के साथ-साथ स्थानीय प्रबुद्धजनों से समन्वय भी किया गया है । जुलूस में प्रयुक्त साउंड सिस्टम के लिए पूर्व अनुमति अनिवार्य होगी, ध्वनि की सीमा निर्धारित मानकों के अंतर्गत रखनी होगी । डीजे की ऊंचाई तय मानक से अधिक नहीं होगी तथा अनुमति के बिना उपयोग वर्जित रहेगा, संवेदनशील स्थानों पर लगातार क्यूआरटी भ्रमणशील रहेगी तथा स्थानीय अभिसूचना इकाई व अन्य सूचना तन्त्रो द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है।

सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी एवं महिला पुलिस की संयुक्त टीमों को लगाया गया है। मोहर्रम जुलूस के दौरान यातायात व्यवस्था के लिए प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी, किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु अग्निशमन कर्मियों को अलर्ट मोड में रखा गया है। आग लगने की संभावनाओं वाले क्षेत्रों की पहचान कर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। किसी भी प्रकार के भड़काऊ, आपत्तिजनक या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्टर, बैनर, स्लोगन आदि का प्रदर्शन या प्रसार पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी तथा सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के भड़काऊ, आपत्तिजनक अथवा अफवाह फैलाने वाले पोस्ट/मेसेज की निगरानी हेतु सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को सक्रिय किया गया है।

ऐसे कृत्यों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध आईटी एक्ट व अन्य सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आमजन से अपील की गयी है कि मोहर्रम के अवसर पर आपसी भाईचारा, सामाजिक सद्भाव एवं शांति बनाए रखें, अफवाहों से दूर रहें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को दें।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री विनय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज , इंस्पेक्टर LIU व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

पीएनबी घोटाले में बड़ी सफलता, भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहल मोदी अमेरिका में गिरफ्तार

#niravmodibrothernihalmodiarrestedinafraudcasein_america

पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले में भगोड़ा घोषित नीरव मोदी के भाई नेहाल मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। सीबीआई और ईडी के प्रत्यर्पण के अनुरोध के बाद उन पर शिकंजा कसा गया है। अमेरिका के अधिकारियों ने भारत सरकार को इसकी जानकारी दी है। यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भगोड़े आर्थिक अपराधी नीरव मोदी के भाई को 4 जुलाई को अमेरिकी अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था।

नेहल मोदी भारत के सबसे बड़े बैंकिंग घोटालों में से एक, पीएनबी घोटाले में वांछित हैं। जांच एजेंसियों का आरोप है कि उन्होंने अपने भाई नीरव मोदी की मदद करते हुए करोड़ों रुपये की अवैध कमाई को छिपाया और शेल कंपनियों व विदेशी लेनदेन के जरिए उसे इधर-उधर किया।

2019 में जारी किया गया था रेड नोटिस

साल 2019 में प्रवर्तन निदेशालय ने इंटरपोल से नीरव मोदी को बैंक फंड्स को लूटने में मदद करने के आरोप में नेहल मोदी की भूमिका के लिए उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी करने का अनुरोध किया गया था।

कौन है नेहल मोदी?

नेहल मोदी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में वांछित है। नेहल मोदी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में कथित 13,600 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी वाले बैंक लेनदेन के मामले के आरोपी और भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी का भाई है। 46 वर्ष का नेहल मोदी बेल्जियम का नागरिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से की गई जांच में नेहल मोदी को नीरव मोदी की आपराधिक आय को वैध बनाने के लिए काम करने वाले अहम शख्स पाया गया था। नीरव मोदी ब्रिटेन से प्रत्यर्पण की कार्रवाई का सामना कर रहा है।

काले धन को सफेद करने और छुपाने अहम भूमिका

जांच में सामने आया है कि उसने अपने भाई नीरव मोदी के लिए काले धन को सफेद करने और छुपाने में अहम भूमिका निभाई थी। ईडी और सीबीआई की जांच में ये भी पाया गया है कि नेहाल मोदी ने कई शेल कंपनियों के जरिए बड़ी रकम को विदेशों में इधर-उधर किया। उसका मकसद था धोखाधड़ी से कमाई गई रकम को ट्रैक से बाहर रखना।

नेहल की गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों के लिए अहम

बता दें कि नीरव मोदी खुद इस समय ब्रिटेन में प्रत्यर्पण प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं। नेहल मोदी के प्रत्यर्पण मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई 2025 को तय की गई है। जिसमें स्थिति की समीक्षा (स्टेटस कॉन्फ्रेंस) होगी। इस सुनवाई के दौरान नेहल मोदी जमानत की अर्जी भी दे सकते हैं, जिसे अमेरिकी अभियोजन पक्ष विरोध करेगा। यह गिरफ्तारी भारत की जांच एजेंसियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

मर्चेंट नेवी इंजीनियर अनुराग तिवारी का शव घर पहुंचा तो मचा कोहराम

राजधानी के इंदिरा नगर सेक्टर-12 में एक हंसता-खेलता परिवार शनिवार की सुबह गमो में डूब गया। जिस घर में हंसी की आवाज आती थी वहां चींखे थी और मातम था। जैसे ही 33 वर्षीय अनुराग तिवारी का शव जैसे ही उनके पैतृक घर पहुंचा, हर आंख नम हो उठी। मां की चीखें, पिता की खामोशी और छोटे भाई की चुप्पी टूटी तो कोहराम मच गया। पड़ोसी, रिश्तेदार और दोस्त उन्हें दिलासा देने की कोशिश करते रहे, लेकिन जो चला गया, वो वापस नहीं आ सकता था। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों की आंखे मां और पत्नी का रूदन सुनकर लोगों का कांप उठा कलेजा।

अनुराग मर्चेट नेवी में थर्ड इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे

जानकारी के लिए बता दें कि अनुराग तिवारी, जो मर्चेंट नेवी में थर्ड इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे, परिवार की उम्मीद और गर्व थे। वे सिनर्जी एरेबिसा सी-शिपिंग कंपनी के साथ जुड़कर एक नई शिप की शुरुआत के लिए 19 जून को दुबई रवाना हुए थे। 28 जून तक वह एक होटल में रुके और फिर शारजाह पोर्ट पर शिप में शामिल हुए। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। यहीं पर अचानक उनकी मौत हो गई।

अभी तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन जो निश्चित है वो यह कि तिवारी परिवार की रीढ़ टूट गई है।

मां बार-बार यही कह रही , मेरा अनुरा वापस आ जाएगा ना?

अनुराग के पिता अनिल तिवारी, जो लेसा के चीफ इंजीनियर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, बेटे की तस्वीर को एकटक निहारते रहे। वहीं मां दीपा तिवारी बेसुध पड़ी रहीं, बार-बार यही कहती रहीं, "मेरा अनुराग वापस आ जाएगा ना?"। जैसे ही अनुराग का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। मां दहाड़े मार मारकर रोने लगी। परिवार वालों को रोना देखकर वहां पर मौजूद लाेग भी अपने आंसू नहीं रोक सके। इसके बाद जब शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर चलने लगे तो अनुराग का छोटा भाई मयंक तिवारी, जो पेशे से वकील है, जैसे अपने आंसुओं रोक नहीं पाए।

अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में उमड़े लोग

जब शनिवार को भैंसाकुंड श्मशान घाट पर अनुराग की अंतिम यात्रा निकली तो क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। मोहल्ले के बुजुर्गों ने कहा कि अनुराग बेहद मिलनसार, समझदार और होनहार था। उसे देखकर कभी नहीं लगा था कि यह मुस्कुराता चेहरा इतने दर्दनाक अंत की तरफ बढ़ रहा है। पूरे रीति रिवाजा से भैंसाकुंड पर अनुराम का अंतिम संस्कार किया गया। भैंसाकुंड में भी अंतिम संस्कार के बाद भी पिता और भाई के आंसू थम नहीं रहे थे। अपने बेटे को याद कर करके उनका बुरा हाल रहा। लोग किसी तरह से उन्हें गाड़ी पर बैठाकर घर के लिए रवाना हुए।

अाखिरी समय में अनुराग ने पिता को किया था वीडियो काल

अनुराग की पत्नी भव्या तिवारी एचडीएफसी बैंक गोमतीनगर शाखा में सीनियर मैनेजर हैं। भव्या तिवारी को जैसी ही अनुराग के मौत की सूचना मिली वह बेसुध हो गई। परिजनों पर मुंह में पानी डालकर होश में लाया। दिव्या की शादी 20 जून 2021 को अनुराग के साथ हुई थी। अभी सालगिरह पर उसकी फोन पर बात हुई थी। तब अनुराग बोला जल्द ही लौटूंगा लेकिन लौटकर आने को कौन कहे हमेशा हमेशा के लिए चले गए। अनुराग की अंतिम बात 27 जून की रात वीडियो काल से बात पिता अनिल तिवारी से हुई थी। अनिल तिवारी ने बताया कि बेटा बोला था कि पापा अब शिप पर रहूंगा। 29 जून की सुबह मैने व्हाटसप पर बस बेस्ट आॅफ लक लिखा। सुबह फोन किया लेकिन नहीं उठा और रात में साढ़े नौ बजे के आसपास कंपनी की ओर से बताया गया कि अनुराग शिप में बेहोश मिला। उसे सीपीआर दी गई लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। यह सुनकर उनके होश उड़ गए और रोने लगे। इसके बार परिवार वालों को पता चला।

*जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में मासिक बैठक हुई संपन्न*
सुल्तानपुर,जनता दल यूनाइटेड सुल्तानपुर की मासिक बैठक पार्टी के जनपद कार्यालय यशोदा काम्प्लेक्स पयागीपुर पर संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ०सन्तोष पाठक ने किया व बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष ए डी सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय श्री कल्पनाथ वर्मा जी की गरिमामई उपस्थिति रही। श्री वर्मा जी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के लिए आप लोग लग जाइए, जिस किसी को चुनाव लडना या लड़वाना है वो अभी से तैयारी शुरू कर दें, पार्टी के सहयोग की जहां जरूरत होगी, पार्टी की तरफ से हरसंभव मदद की जाएगी। प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश उपाध्याय जी ने बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री नीतीश कुमार जी के विचारों और नीतियों से लोगों को अवगत कराया। बुन्देलखण्ड प्रभारी श्री योगेश सोनी जी ने भी पदाधिकारियों को पार्टी को विस्तृत करने के लिए उत्साहित किया। जिलाध्यक्ष श्री डा०सन्तोष पाठक जी ने दर्जनों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उन्हें पार्टी के प्रति जागरूक करते हुए निष्ठा से कार्य करके पार्टी में पद हासिल करने को कहा। बैठक में पार्टी के व्यापक प्रचार - प्रसार गहन चर्चा - परिचर्चा हुई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, पूनम अग्रहरि, तबस्सुम बानो जिला सचिव आर बी शर्मा, विवेक यादव, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जय प्रकाश पाण्डेय, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डा० राजेश कुमार गौतम , जिला मीडिया/ प्रवक्ता सिराज अहमद, कुड़वार ब्लाक प्रभारी धीरज सिंह, महिला जिलाध्यक्ष ममता शर्मा, उपाध्यक्ष अमरेश कु० यादव, सचिव बीना श्रीवास्तव व आसिया बानो, जगराम यादव, राजेश मिश्रा सहित कई लोग बैठक में मौजूद रहे।
सेंट जेवियर्स में स्कूल कैबिनेट गठन एवं शपथ ग्रहण, आर्या दिवाकीर्ति स्कूल प्रेसिडेंट और वाणी पटेल बने प्राइम मिनिस्टर

धमतरी- सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमेन डॉ. ए एफ पिंटो एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. ग्रेस पिंटो के निर्देशन में छात्रों में नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु स्कूल कैबिनेट का गठन किया गया एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। समारोह का आयोजन रामस्वरूप सिन्हा (रिटायर्ड एस आई) भाग्यश्री लक्ष्मी खांडेकर (महिला आरक्षक) वासनी साहू (आरक्षक) उमेश कुमार कुंभकार (आरक्षक) भूपेंद्र साहू (आरक्षक) के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।

इस सत्र के लिए स्कूल के प्रेसिडेंट आर्या दिवा कीर्ति, वाइस प्रेसिडेंट हरसिल सोनेटा, स्पीकर साइना यागिक, डेप्युटि स्पीकर अनुष्का पचौरी, प्राइम मिनिस्टर वाणी पटेल, डेप्युटि प्राइम मिनिस्टर श्रीकांत भारद्वाज को चुना गया। अपोजिशन लीडर रीना साहू डिप्टी अपोजिशन लीडर युवराज जैन हुए।

सेकेंडरी रेड हाउस कैप्टन कार्तिक मंधान, ब्लू हाउस कैप्टन मिस्टी जेठवानी, येलो हाउस कैप्टन विमल सायतोड़े, ग्रीनहाउस कैप्टन पोलूम्जा सोरी हुए।

हेड बॉय प्राइमरी शौर्य सिंह, हेड गर्ल प्राइमरी सृष्टि निर्मलकर और रेड हाउस कैप्टन परिसी रामरछ्‌यानी, ब्लू हाउस कैप्टन एम. नीरव कुमार, यलो हाउस कैप्टन कुशांक साहू, ग्रीन हाउस कैप्टन किशिका जाचक, मोंटेसरी हेड बॉय अभ्युदय साहू और हेड गर्ल दिविषा सोनी हुए। मोंटेसरी के रेड हाउस कैप्टन देवांसी दास, ब्लू हाउस कैप्टन वैदेही साहू, हेलो हाउस कैप्टन जाडौन रोबिन, ग्रीनहाउस कैप्टन पृषा कारोल बादेम हुए। इस प्रकार इस समारोह में 40 कैबिनेट सदस्यों तथा प्रतिपक्ष सदस्यों के सांथ प्राइमरी और मान्टेसरी के हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल तथा चारो हाउस के सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वर वंदना एवं अतिथियों के स्वागत से किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य और गीत प्रस्तुत किये गए, इस अवसर पर रामस्वरूप सिन्हा ने शाला कैबिनेट को हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें ऊँचे सपने देखने एवं लक्ष्य निर्धारण करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कैबिनेट को जागरूक कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासन प्रिय बनने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने स्कूल में कैबिनेट का गठन और संचालन को नेतृत्व क्षमता के विकास का आधार बताते हुए इसे छात्रों के सर्वांगीण विकास की महत्वपूर्ण कड़ी बताया। सभी अतिथियों ने शाला कैबिनेट को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त किया।

समारोह का संपूर्ण वातावरण बच्चों के हर्षोल्लास से भरा था। इस अवसर पर संस्था की प्रचार्या तृप्ति रॉय ने स्कूल कैबिनेट को बधाई देते हुए उनके अच्छे सहयोग की कामना व्यक्त की और कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Sambhal जिला शहर कांग्रेस कमेटी सम्भल की नवनियुक्त पदाधिकारी को शपथ दिलाने को लेकर बैठक संपन्न

संभल, 05 जुलाई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी सम्भल की सपत समारोह की बैठक, 3:00 बजे, स्थित K N रिजॉर्ट सैफ खां सराय पर आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता मौलाना सोहेल की एवं संचालन फाजिल अंसारी ने की मुख्य अतिथि शिव राम बाल्मीकि जी कोऑर्डिनेटर विनीत त्यागी परवेज आरिफ टीटू जी रिजवान कुरैशी जी जिला अध्यक्ष आरिफ तुर्की शहर अध्यक्ष शिव किशोर गौतम

बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि "संगठन की मजबूती का आधार है जमीनी कार्यकर्ता। संवाद और अनुशासन से ही कांग्रेस नई ऊंचाई को प्राप्त कर सकती है।"

जिला अध्यक्ष आरिफ तुर्की" ने कहा कि नए कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाकर हमें संगठन में ऊर्जा का संचार करना है।"

"हर स्तर पर पारदर्शिता और उत्तरदायित्व तय कर संगठन को गतिशील बनाना हमारी प्राथमिकता है।" इस अवसर पर ने जिला संगठन को आम जनमानस के साथ खड़ा होकर विश्वास अर्जित करना होगा। यही कांग्रेस की परंपरा रही है।"

"हम सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा करते हैं कि वे संगठन के विस्तार और विकास को समर्पित भाव से आगे बढ़ाएं। यही कांग्रेस की पुनर्संरचना का मूल मंत्र है।"

शहर कांग्रेस अध्यक्ष शिव किशोर गौतम ने कहा कि "शहर कांग्रेस संगठन बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर कांग्रेस की विचारधारा को आम जनता तक पहुंचाएगा।"

विनीत त्यागी जी ने कहा कि "अनुशासन, निरंतर संवाद और सक्रिय सहभागिता ही संगठन सृजन अभियान को सफल बना सकते हैं। सभी को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के साथ समयबद्ध रिपोर्टिंग सुनिश्चित करनी होगी।"

बैठक के दौरान जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी, संभल के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भव्य रूप से वितरित किए गए। प्रदेश नेतृत्व द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं और सभी को संगठन विस्तार एवं मजबूती हेतु सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया गया। बैठक के अंत में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का सामूहिक संकल्प लिया गया इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष कल्पना सिंह आरिफ तनवीर खान दिलशाद सैफी आसिफ अल्वी मनोज कुमार अकबर अली होम सिंह भूरे अली संतोष गिरी शाहू संजीव कुमार साजिद हुसैन डी के बाल्मीकि दुष्यंत कुमार सिंह सुनील कुमार यादव सलमान तुर्की अशरफ अंसारी कोस्तुभ रस्तोगी मोहम्मद दाऊद पाशा सफी सैफी तौकीर अहमद संजय सक्सेना सतेंद्र सिंह अक्षय ठाकुर मनोज भास्कर जय प्रकाश सहगल सुब्हानी फुरकान कुरैशी अंजार मंसूरी सोनू सागर अंकुर सिंह आसिफ एडवोकेट आदि

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह का गढ़वा प्रवास: संगठन निर्माण और सदस्यता अभियान पर जोर

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह एक दिवसीय प्रवास पर गढ़वा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता की और सदस्यता अभियान की समीक्षा एवं संगठन निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा की।

संगठन निर्माण और सदस्यता अभियान

- संगठन निर्माण: कर्मवीर सिंह ने कहा कि बहुत जल्द मंडल से लेकर जिला एवं प्रदेश स्तर पर संगठन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता संगठन के रीढ़ हैं और कार्यकर्ताओं के दम पर ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।

- सदस्यता अभियान: उन्होंने कहा कि भाजपा का चुनावी प्रक्रिया को लेकर मंडल से जिला तक के नेता और कार्यकर्ता काम कर रहे हैं।

वृक्षारोपण कार्यक्रम और संगठन की गतिविधियाँ

- वृक्षारोपण: भाजपा जिला कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आम सहित कई फलदार वृक्ष लगाए गए।

- कार्यक्रम में उपस्थिति: इस कार्यक्रम में भाजपा संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी, जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

नवाबगंज (गोंडा) सड़क दुघर्टना में मृतक का शव शनिवार की अपराह्न घर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया।मृतक के घर लोगों की भीड़ जुटी रही।मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बोलोरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

थाना क्षेत्र के अशोक पुर गांव निवासी बृजकिशोर उम्र करीब 32 वर्ष शुक्रवार की रात्रि में करीब 7.30 बजे वजीरगंज से मोटरसाइकिल से अपने घर की तरफ आ रहा था कि गोंडा - नवाबगंज मार्ग पर परसापुर गांव के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलोरो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया जिससे बृजकिशोर बाइक समेत सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 ने उसे सीएचसी पर पहुंचाया जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।शनिवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिवार मे कोहराम मच गया।मृतक की पत्नी आरती देवी बेहोश होकर गिर पड़ी। मृतक शादी विवाह में लाइट का काम करता था।उसकी आठ साल पहले शादी हुई थी।मृतक के दो बेटे हैं।बड़ा लड़का विराट 7 वर्ष दूसरा विराज 5 वर्ष का है।मृतक के पिता राम बहादुर ने बताया कि उसके तीन बेटों में बृजकिशोर सबसे बड़ा था। पत्नी तथा बच्चों सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर बोलेरो और उसके अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कारवाई की जा रही है।

संदिग्ध परिस्थितियों मे रेलवे ट्रैक के बगल पेड़ से लटकती मिली अज्ञात युवक की लाश

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के किशुनदास पुर गांव में नवाबगंज-मनकापुर रेलवे ट्रैक के बगल एक पेड़ से एक अज्ञात युवक का शव लटकता मिला है। सूचना पर पंहुची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे किशुनदास पुर रेलवे क्रासिंग नवाबगंज की ओर रेलवे ट्रैक पर बने पुल के बगल घनी झाडियो में बबूल के पेड़ से एक अज्ञात युवक का शव लटकता स्थानीय लोगों ने देखा। शव से तेज दुर्गंध आ रही थी। स्थानीय लोगों और रेलवे के मेमो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी। वहीं सूचना पर घटना स्थल पर पंहुची फोरेंसिक टीम जांच-पड़ताल में जुटी थी।

थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला लग रहा है। शव करीब एक हफ्ते से अधिक पुराना है।मृतक युवक की उम्र करीब 32 वर्ष है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

*अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) की अध्यक्षता में जिला निगरानी समिति (DMCAE) की हुई आयोजित*
सुलतानपुर,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ला की अध्यक्षता में दिव्यांगजन के लिये सुलभ और समावेशी चुनाव प्रक्रिया के लिये किये जा रहे उपायों की निगरानी और मूल्यांकन हेतु सुगम्य चुनाव पर जिला निगरानी समिति (DMCAE) की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा दिव्यांग मतदाताओं की मतदान केन्द्र वार मैपिंग सुनिश्चित करना, जिसमें विकलांगता का प्रकार और दिव्यांग मतदाताओं पर अद्यतन डेटा का रख-रखाव शामिल है। उन्होंने निर्देशित किया कि जो दिव्यांग नामांकित हैं, उनकी पहचान की जाए और मतदाता सूची में उनके नामांकन की सुविधा प्रदान की जाये। एक सक्षम बाधा-मुक्त वातावरण बनाया जाय, जिसमें सुलभ मतदान केन्द्रों और सुलभ मतदाता जागरूकता अभियान को शामिल किया जा सके। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा,दिव्यांगजन शसक्तिकरण, चिकित्सा विभाग सहित एन.जी.ओ. को निर्देशित किया कि सभी 18 वर्ष प्लस दिव्यांग मतदाताओं की अपने-अपने विभाग का डाटा निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें, जिससे दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हीकरण किया जा सके। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) महोदय द्वारा दिव्यांगजनों के नामांकन और संवेदीकरण के लिये विशेष शिविर आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि एक सक्षम बाधा-मुक्त वातावरण बनाना, जिसमें सुलभ पंजीकरण, सुलभ मतदान केंन्द्र और सुलभ मतदाता जागरूकता अभियान शामिल हो। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में दिव्यांगजनों हेतु रैंप सहित आदि व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित कर ली जाये।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने मोहर्रम त्योहार के दृष्टिगत थाना कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत जुलूस मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया ज

गोण्डा। आज 05.07.2025 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा मोहर्रम त्योहार के दृष्टिगत थाना कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत मोहर्रम त्योहार को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने हेतु मोहर्रम जुलूस मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान जुलूस मार्गों की सुरक्षा, साफ-सफाई, यातायात व भीड़ नियंत्रण के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा ताज़ियादारों से संवाद स्थापित कर सभी आयोजकों से अपील की कि पर्व को पारंपरिक, शांतिपूर्ण एवं अनुशासित ढंग से मनाएं।

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि समस्त जुलूस मार्गों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन कैमरों की तैनाती करने तथा सम्पूर्ण ताजिया जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी, जिससे किसी भी अप्रिय घटना की वस्तुस्थिति की निगरानी की जायेगी। जुलूस मार्गों पर आवश्यक स्थानों पर अस्थायी बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी, होमगार्ड्स की पर्याप्त तैनाती की गयी है।

ताजिया दफन रूट में पड़ने वाले मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इन स्थानों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती के साथ-साथ स्थानीय प्रबुद्धजनों से समन्वय भी किया गया है । जुलूस में प्रयुक्त साउंड सिस्टम के लिए पूर्व अनुमति अनिवार्य होगी, ध्वनि की सीमा निर्धारित मानकों के अंतर्गत रखनी होगी । डीजे की ऊंचाई तय मानक से अधिक नहीं होगी तथा अनुमति के बिना उपयोग वर्जित रहेगा, संवेदनशील स्थानों पर लगातार क्यूआरटी भ्रमणशील रहेगी तथा स्थानीय अभिसूचना इकाई व अन्य सूचना तन्त्रो द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है।

सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी एवं महिला पुलिस की संयुक्त टीमों को लगाया गया है। मोहर्रम जुलूस के दौरान यातायात व्यवस्था के लिए प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी, किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु अग्निशमन कर्मियों को अलर्ट मोड में रखा गया है। आग लगने की संभावनाओं वाले क्षेत्रों की पहचान कर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। किसी भी प्रकार के भड़काऊ, आपत्तिजनक या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्टर, बैनर, स्लोगन आदि का प्रदर्शन या प्रसार पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी तथा सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के भड़काऊ, आपत्तिजनक अथवा अफवाह फैलाने वाले पोस्ट/मेसेज की निगरानी हेतु सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को सक्रिय किया गया है।

ऐसे कृत्यों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध आईटी एक्ट व अन्य सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आमजन से अपील की गयी है कि मोहर्रम के अवसर पर आपसी भाईचारा, सामाजिक सद्भाव एवं शांति बनाए रखें, अफवाहों से दूर रहें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को दें।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री विनय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज , इंस्पेक्टर LIU व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

पीएनबी घोटाले में बड़ी सफलता, भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहल मोदी अमेरिका में गिरफ्तार

#niravmodibrothernihalmodiarrestedinafraudcasein_america

पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले में भगोड़ा घोषित नीरव मोदी के भाई नेहाल मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। सीबीआई और ईडी के प्रत्यर्पण के अनुरोध के बाद उन पर शिकंजा कसा गया है। अमेरिका के अधिकारियों ने भारत सरकार को इसकी जानकारी दी है। यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भगोड़े आर्थिक अपराधी नीरव मोदी के भाई को 4 जुलाई को अमेरिकी अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था।

नेहल मोदी भारत के सबसे बड़े बैंकिंग घोटालों में से एक, पीएनबी घोटाले में वांछित हैं। जांच एजेंसियों का आरोप है कि उन्होंने अपने भाई नीरव मोदी की मदद करते हुए करोड़ों रुपये की अवैध कमाई को छिपाया और शेल कंपनियों व विदेशी लेनदेन के जरिए उसे इधर-उधर किया।

2019 में जारी किया गया था रेड नोटिस

साल 2019 में प्रवर्तन निदेशालय ने इंटरपोल से नीरव मोदी को बैंक फंड्स को लूटने में मदद करने के आरोप में नेहल मोदी की भूमिका के लिए उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी करने का अनुरोध किया गया था।

कौन है नेहल मोदी?

नेहल मोदी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में वांछित है। नेहल मोदी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में कथित 13,600 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी वाले बैंक लेनदेन के मामले के आरोपी और भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी का भाई है। 46 वर्ष का नेहल मोदी बेल्जियम का नागरिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से की गई जांच में नेहल मोदी को नीरव मोदी की आपराधिक आय को वैध बनाने के लिए काम करने वाले अहम शख्स पाया गया था। नीरव मोदी ब्रिटेन से प्रत्यर्पण की कार्रवाई का सामना कर रहा है।

काले धन को सफेद करने और छुपाने अहम भूमिका

जांच में सामने आया है कि उसने अपने भाई नीरव मोदी के लिए काले धन को सफेद करने और छुपाने में अहम भूमिका निभाई थी। ईडी और सीबीआई की जांच में ये भी पाया गया है कि नेहाल मोदी ने कई शेल कंपनियों के जरिए बड़ी रकम को विदेशों में इधर-उधर किया। उसका मकसद था धोखाधड़ी से कमाई गई रकम को ट्रैक से बाहर रखना।

नेहल की गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों के लिए अहम

बता दें कि नीरव मोदी खुद इस समय ब्रिटेन में प्रत्यर्पण प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं। नेहल मोदी के प्रत्यर्पण मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई 2025 को तय की गई है। जिसमें स्थिति की समीक्षा (स्टेटस कॉन्फ्रेंस) होगी। इस सुनवाई के दौरान नेहल मोदी जमानत की अर्जी भी दे सकते हैं, जिसे अमेरिकी अभियोजन पक्ष विरोध करेगा। यह गिरफ्तारी भारत की जांच एजेंसियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

मर्चेंट नेवी इंजीनियर अनुराग तिवारी का शव घर पहुंचा तो मचा कोहराम

राजधानी के इंदिरा नगर सेक्टर-12 में एक हंसता-खेलता परिवार शनिवार की सुबह गमो में डूब गया। जिस घर में हंसी की आवाज आती थी वहां चींखे थी और मातम था। जैसे ही 33 वर्षीय अनुराग तिवारी का शव जैसे ही उनके पैतृक घर पहुंचा, हर आंख नम हो उठी। मां की चीखें, पिता की खामोशी और छोटे भाई की चुप्पी टूटी तो कोहराम मच गया। पड़ोसी, रिश्तेदार और दोस्त उन्हें दिलासा देने की कोशिश करते रहे, लेकिन जो चला गया, वो वापस नहीं आ सकता था। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों की आंखे मां और पत्नी का रूदन सुनकर लोगों का कांप उठा कलेजा।

अनुराग मर्चेट नेवी में थर्ड इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे

जानकारी के लिए बता दें कि अनुराग तिवारी, जो मर्चेंट नेवी में थर्ड इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे, परिवार की उम्मीद और गर्व थे। वे सिनर्जी एरेबिसा सी-शिपिंग कंपनी के साथ जुड़कर एक नई शिप की शुरुआत के लिए 19 जून को दुबई रवाना हुए थे। 28 जून तक वह एक होटल में रुके और फिर शारजाह पोर्ट पर शिप में शामिल हुए। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। यहीं पर अचानक उनकी मौत हो गई।

अभी तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन जो निश्चित है वो यह कि तिवारी परिवार की रीढ़ टूट गई है।

मां बार-बार यही कह रही , मेरा अनुरा वापस आ जाएगा ना?

अनुराग के पिता अनिल तिवारी, जो लेसा के चीफ इंजीनियर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, बेटे की तस्वीर को एकटक निहारते रहे। वहीं मां दीपा तिवारी बेसुध पड़ी रहीं, बार-बार यही कहती रहीं, "मेरा अनुराग वापस आ जाएगा ना?"। जैसे ही अनुराग का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। मां दहाड़े मार मारकर रोने लगी। परिवार वालों को रोना देखकर वहां पर मौजूद लाेग भी अपने आंसू नहीं रोक सके। इसके बाद जब शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर चलने लगे तो अनुराग का छोटा भाई मयंक तिवारी, जो पेशे से वकील है, जैसे अपने आंसुओं रोक नहीं पाए।

अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में उमड़े लोग

जब शनिवार को भैंसाकुंड श्मशान घाट पर अनुराग की अंतिम यात्रा निकली तो क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। मोहल्ले के बुजुर्गों ने कहा कि अनुराग बेहद मिलनसार, समझदार और होनहार था। उसे देखकर कभी नहीं लगा था कि यह मुस्कुराता चेहरा इतने दर्दनाक अंत की तरफ बढ़ रहा है। पूरे रीति रिवाजा से भैंसाकुंड पर अनुराम का अंतिम संस्कार किया गया। भैंसाकुंड में भी अंतिम संस्कार के बाद भी पिता और भाई के आंसू थम नहीं रहे थे। अपने बेटे को याद कर करके उनका बुरा हाल रहा। लोग किसी तरह से उन्हें गाड़ी पर बैठाकर घर के लिए रवाना हुए।

अाखिरी समय में अनुराग ने पिता को किया था वीडियो काल

अनुराग की पत्नी भव्या तिवारी एचडीएफसी बैंक गोमतीनगर शाखा में सीनियर मैनेजर हैं। भव्या तिवारी को जैसी ही अनुराग के मौत की सूचना मिली वह बेसुध हो गई। परिजनों पर मुंह में पानी डालकर होश में लाया। दिव्या की शादी 20 जून 2021 को अनुराग के साथ हुई थी। अभी सालगिरह पर उसकी फोन पर बात हुई थी। तब अनुराग बोला जल्द ही लौटूंगा लेकिन लौटकर आने को कौन कहे हमेशा हमेशा के लिए चले गए। अनुराग की अंतिम बात 27 जून की रात वीडियो काल से बात पिता अनिल तिवारी से हुई थी। अनिल तिवारी ने बताया कि बेटा बोला था कि पापा अब शिप पर रहूंगा। 29 जून की सुबह मैने व्हाटसप पर बस बेस्ट आॅफ लक लिखा। सुबह फोन किया लेकिन नहीं उठा और रात में साढ़े नौ बजे के आसपास कंपनी की ओर से बताया गया कि अनुराग शिप में बेहोश मिला। उसे सीपीआर दी गई लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। यह सुनकर उनके होश उड़ गए और रोने लगे। इसके बार परिवार वालों को पता चला।

*जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में मासिक बैठक हुई संपन्न*
सुल्तानपुर,जनता दल यूनाइटेड सुल्तानपुर की मासिक बैठक पार्टी के जनपद कार्यालय यशोदा काम्प्लेक्स पयागीपुर पर संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ०सन्तोष पाठक ने किया व बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष ए डी सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय श्री कल्पनाथ वर्मा जी की गरिमामई उपस्थिति रही। श्री वर्मा जी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के लिए आप लोग लग जाइए, जिस किसी को चुनाव लडना या लड़वाना है वो अभी से तैयारी शुरू कर दें, पार्टी के सहयोग की जहां जरूरत होगी, पार्टी की तरफ से हरसंभव मदद की जाएगी। प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश उपाध्याय जी ने बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री नीतीश कुमार जी के विचारों और नीतियों से लोगों को अवगत कराया। बुन्देलखण्ड प्रभारी श्री योगेश सोनी जी ने भी पदाधिकारियों को पार्टी को विस्तृत करने के लिए उत्साहित किया। जिलाध्यक्ष श्री डा०सन्तोष पाठक जी ने दर्जनों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उन्हें पार्टी के प्रति जागरूक करते हुए निष्ठा से कार्य करके पार्टी में पद हासिल करने को कहा। बैठक में पार्टी के व्यापक प्रचार - प्रसार गहन चर्चा - परिचर्चा हुई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, पूनम अग्रहरि, तबस्सुम बानो जिला सचिव आर बी शर्मा, विवेक यादव, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जय प्रकाश पाण्डेय, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डा० राजेश कुमार गौतम , जिला मीडिया/ प्रवक्ता सिराज अहमद, कुड़वार ब्लाक प्रभारी धीरज सिंह, महिला जिलाध्यक्ष ममता शर्मा, उपाध्यक्ष अमरेश कु० यादव, सचिव बीना श्रीवास्तव व आसिया बानो, जगराम यादव, राजेश मिश्रा सहित कई लोग बैठक में मौजूद रहे।