जनता दरबार में 18 मामलों पर हुई सुनवाई, डीएम ने त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
,औरंगाबाद, समाहरणालय, औरंगाबाद में आज जिला पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं को सीधे जिला प्रशासन के समक्ष रखा। जनता दरबार का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निवारण सुनिश्चित करना और प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ाना है।
आज के जनता दरबार में कुल 18 परिवादियों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। इन आवेदनों में मुख्य रूप से बिजली बिल सुधार, भूमि विवाद, आपदा सहायता राशि का भुगतान, विद्यालयों में लगे निष्क्रिय ट्रांसफार्मर हटवाना, भूमि मुआवजा, परिमार्जन, अतिक्रमण तथा अन्य जनसुविधाओं से संबंधित विषय शामिल थे। जनता दरबार में सुभाष रंजन सिन्हा एवं अन्य ने मदनपुर बाईपास के लिए अवार्ड पारित होने के बावजूद मुआवजे की राशि न मिलने की समस्या प्रस्तुत की। वहीं, श्री विजय कुमार सिंह ने भूमि अधिग्रहण की गई जमीन पर अतिक्रमण और रात्रि में पेड़ काटे जाने की शिकायत की।
श्री अमरेश कुमार सिंह एवं अन्य ने देव सूर्यकुण्ड तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु आवेदन दिया। विद्युत सेवाओं से जुड़ी समस्याओं पर श्री अनिल कुमार ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई कि ग्राम बेला में उनका विद्युत कनेक्शन रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, श्री अरविन्द कुमार सिंह ने परिमार्जन कर खेसरा चढ़ाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। श्रीमती उषा देवी ने आपदा सहायता राशि का भुगतान न होने की समस्या उठाई।
जनता दरबार में श्री महेश चौहान ने अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से डिमांड खोले जाने की शिकायत की। वहीं, श्रीमती कृष्णामनी देवी ने दाखिल–खारिज अस्वीकृत होने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त श्री सुधीर कुमार ने आवासीय दर पर मुआवजा भुगतान संबंधी समस्या उठाई। अन्य परिवादी भी विभिन्न जनसुविधाओं से जुड़ी शिकायतें लेकर पहुंचे।
डीएम श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने सभी आवेदनों को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित विभागों को त्वरित, निष्पक्ष और समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जनता दरबार में प्रस्तुत सभी प्रकरणों की नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा की जाएगी और निर्धारित समय सीमा के भीतर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
जनता दरबार का यह आयोजन प्रशासन और नागरिकों के बीच सीधे संवाद का माध्यम साबित हुआ। उपस्थित नागरिकों ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे समस्याओं के शीघ्र निवारण में मदद मिलेगी। जिला प्रशासन ने भी इस कार्यक्रम को निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया।
इस प्रकार, आज का जनता दरबार नागरिकों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने में प्रशासन की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।
Dec 13 2025, 20:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.5k