ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत 13 साल पुराने हत्या मामले में तीन अभियुक्तों को उम्रकैद, काकोरी पुलिस की प्रभावी पैरवी से मिला फैसला

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपराधियों को कठोर सजा दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत थाना काकोरी पुलिस और अभियोजन विभाग के संयुक्त प्रयास से बड़ी सफलता मिली है। एडीजे-12 न्यायालय, लखनऊ ने वर्ष 2012 के एक सनसनीखेज हत्या मामले में तीन अभियुक्तों को दोषी ठहराते हुए सश्रम आजीवन कारावास और 30-30 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

प्रभावी पैरवी सजा दिलाने में हुई मददगार

यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में, पुलिस आयुक्त लखनऊ एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) के मार्गदर्शन में अपराध नियंत्रण और न्यायालयों में अधिकाधिक सजा सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से की गई। पूरे प्रकरण की सघन मॉनिटरिंग पुलिस उपायुक्त (अपराध) एवं  विश्वजीत श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) द्वारा की गई। वहीं अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी)  धनन्जय सिंह कुशवाहा तथा सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी शकील अहमद के निर्देशन में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की गई।

2012 का है मामला

यह मामला मु0अ0सं0 388/2012, वाद संख्या 346/2013, धारा 302/201 भादवि, थाना काकोरी लखनऊ से संबंधित है। वादी श्री सफीक पुत्र अब्दुल रज्जाक, निवासी दिगुइया, थाना बक्शी का तालाब, लखनऊ द्वारा 7 नवंबर 2012 को तहरीर दी गई थी। आरोप था कि अभियुक्तों ने वादी के भाई नफीस उर्फ पप्पू की पत्नी की विदाई को लेकर हुए विवाद में बकरा काटने वाले चापड़ से निर्मम हत्या कर दी और बाद में शव को गायब कर दिया।तत्कालीन विवेचक धीरेन्द्र कुमार यादव द्वारा विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। विवेचना पूर्ण होने के बाद 18 दिसंबर 2012 को आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया, जिसके बाद मामला विचाराधीन रहा।

न्यायालय ने सुनाया फैसला

साक्ष्यों, गवाहों, घटना स्थल निरीक्षण, आलाकत्ल की बरामदगी, विवेचक एवं अभियोजन पक्ष की प्रभावी पैरवी के आधार पर माननीय न्यायालय ने अभियुक्तों सरीफ पुत्र बेचू उर्फ मकसूद अली,सलीम पुत्र बेचू उर्फ मकसूद अली, समीम जहाँ पत्नी स्व. नफीस, (सभी निवासी प्यारेपुर मौंदा, थाना काकोरी, लखनऊ)को दोषसिद्ध करार देते हुए धारा 302 भादवि में प्रत्येक को सश्रम आजीवन कठोर कारावास एवं 30,000 रुपये अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड अदा न करने की स्थिति में तीनों अभियुक्तों को 10 माह का अतिरिक्त कारावास भी भुगतना होगा।

इनकी रही अहम भूमिका

इस मामले में सजा दिलाने में प्रभारी निरीक्षक सतीश राठौर, थाना काकोरी पैरोकार कांस्टेबल प्रवीण कुमार, थाना काकोरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके अथक प्रयास और प्रभावी पैरवी से वर्षों पुराने मामले में पीड़ित पक्ष को न्याय मिल सका। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत ऐसे मामलों में आगे भी सघन पैरवी कर अपराधियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी, ताकि समाज में कानून का भय बना रहे।
हजरतगंज के अशोक मार्ग स्थित पीएस टावर में लगी आग, दमकल ने समय रहते पाया काबू
लखनऊ। फायर कंट्रोल रूम हजरतगंज को सुबह 9:59 बजे सूचना प्राप्त हुई कि अशोक मार्ग स्थित पीएस टावर भवन में आग लग गई है। सूचना मिलते ही एफएस हजरतगंज से दो फायर टेंडर अग्नि समन अधिकारी राम कुमार रावत के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किए गए।
मौके पर पहुंचने पर पता चला कि भवन के तृतीय तल पर आग लगी हुई है और अंदर अत्यधिक धुआं भरा हुआ था। अग्निशमन अधिकारी हजरतगंज के नेतृत्व में तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी, लखनऊ के निर्देशन में तुरंत आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया।
अग्निशमन कर्मियों ने BA सेट का प्रयोग करते हुए स्मोक एग्जॉस्टर के माध्यम से धुएं की निकासी की। कड़ी मशक्कत और सतत प्रयासों के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया।
इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे प्रशासन और दमकल विभाग ने राहत की सांस ली। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
आलमबाग में तैनात आरक्षी ने फांसी लगाकर दी जान, शादी से ढाई माह पहले उठाया आत्मघाती कदम
लखनऊ ।राजधानी के थाना आलमबाग क्षेत्र के मोहल्ला छोटा बरहा, भीम नगर में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां किराये के मकान में रह रहे एक आरक्षी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य संकलन किया।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को करीब शाम 6 बजे थाना आलमबाग को सूचना मिली कि  राकेश कुमार सिंह के आवास में एक आरक्षी का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक की पहचान बाल किशन (27 वर्ष) पुत्र कालीचरन सिंह, निवासी ग्राम पिसावा, जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई है। बाल किशन वर्ष 2019 बैच के आरक्षी थे और वर्तमान में थाना आलमबाग, जनपद लखनऊ में तैनात थे। उनका पीएनओ-192462730 बताया गया है।


एडिशनल इंस्पेक्टर फूलचंद्र ने बताया कि बाल किशन दिसंबर 2023 से आलमबाग थाने में वाहन चालक के पद पर कार्यरत थे। वह अपने साथी सिपाही विनोद कुमार के साथ पिछले तीन महीनों से भीम नगर छोटा बरहा में राकेश सिंह के मकान में किराये पर रह रहे थे।परिजनों और सहकर्मियों के अनुसार, आरक्षी की फरवरी माह में शादी तय थी, जिससे पहले इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।
दिल्ली में कोहरे और स्मॉग का डबल अटैक, एक्यूआई 400 पार

दिल्ली में मौसम का डबल अटैक देखा जा रहा है। धुंध के साथ वायु प्रदूषण ने लोगों की परेशानी बढ़ी दी है। दिल्ली-एनसीआर में सर्दी के साथ-साथ सीजन का पहला घना कोहरा छा गया है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में सुबह और रात के समय दृश्यता काफी कम हो रही है, जिससे आम जनजीवन और यातायात प्रभावित हो रहा है।

सबसे ज्यादा एक्यूआई वजीरपुर में दिखा

दिल्ली के 18 सेंटरों में एक्यूआई में 400 केपार दिखाई दिया। चांदनी चौक, वजीरपुर, आनंद विहार से लेकर पंजाबी बाग तक एक्यूआई लेवल 410 से 443 तक पहुंच गया। सबसे ज्यादा एक्यूआई वजीरपुर में दिखा। अक्षरधाम इलाके में एक्यूआई 419, ITO के आसपास 417, आनंद विहार इलाके में 434, दिल्ली एम्स के आसपास के इलाकों में 376 है।

आईजीआई एयरपोर्ट पर लो विजबिलिटी प्रोसीजर लागू

घने कोहरे के असर से दिल्‍ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट भी अछूता नहीं है। लगातार गिरती विजबिलिटी की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह से ही लो विजबिलिटी प्रोसीजर (एलवीपी) लागू कर दिए गया है। साथ ही, फ्लाइट ऑपरेशन को छोड़कर एयरसाइट पर सभी एक्टिविटीज को विजबिलिटी नार्मल होने तक रिस्ट्रिक्‍ट कर दिया गया है। वहीं, जहां तक कैंसलेशंस की बात है तो आईजीआई एयरपोर्ट से अभी तक सिर्फ दो फ्लाइट्स कैंसल हुईं हैं। दोनों ही फ्लाइट एयर इंडिया की हैं। इसमें एक दिल्‍ली से बेंगलुरु (AI-3361) और दूसरी दिल्‍ली से लखनऊ (AI-3313) के लिए शेड्यूल्‍ड थी।

अभी और खराब हो सकती है स्थिति

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हल्की से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रहेगी, जिससे हवा की गुणवत्ता और खराब हो सकती है। अधिकारियों ने लोगों से बाहर कम निकलने और स्वास्थ्य संबंधी सलाह मानने को कहा है, क्योंकि दिल्ली एक और चुनौतीपूर्ण सर्दियों के स्मॉग के लिए तैयार है।

जीविका की परीक्षा देकर लौट रहे भाई-बहन को गोली मारी, हालत गंभीर

औरंगाबाद के जम्होर में लूटपाट के इरादे से वारदात; दोनों के सीने में लगी गोली, गया मेडिकल में भर्ती

गया/औरंगाबाद: औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के शीशो बिगहा गांव के पास लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने भाई-बहन को गोली मार दी। यह घटना तब हुई जब दोनों गया से जीविका की परीक्षा देकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। गंभीर रूप से घायल दोनों को गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Magadh Medical College Hospital) के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहाँ भाई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

दर्दनाक वारदात का विवरण

पीड़ितों की पहचान:

विकास कुमार (20 वर्ष), पुत्र योगेंद्र पासवान

वंदना कुमारी (23 वर्ष), पुत्री योगेंद्र पासवान (दोनों ओबरा थाना क्षेत्र के बिहारी बीघा निवासी हैं।)

घटनाक्रम: घायल छात्रा वंदना कुमारी ने बताया कि वे जीविका का एग्जाम देकर भाई के साथ घर लौट रही थीं। रास्ते में तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी रुकवा ली और सोने-चांदी तथा पैसों की डिमांड की। जब उन्होंने खुद को गरीब बताकर पैसे देने में असमर्थता जताई, तो बदमाशों ने दोनों पर फायरिंग कर दी। दोनों के सीने में गोली लगी है।

लूटपाट: घायल महिला के पति सुधीर कुमार पासवान ने बताया कि उनकी पत्नी ने उन्हें फोन कर सूचना दी थी कि "जल्दी आइए, मेरे भाई का मर्डर हो गया है और मुझे भी गोली लगी है।" घटनास्थल पर पहुंचने पर दोनों सड़क पर गंभीर हालत में पड़े थे। बदमाशों ने उनके गहने, मोबाइल और पैसे लूट लिए।

घायल बच्चों की मां कलवंती देवी ने बताया कि लूटपाट हुई है और बदमाशों ने उनकी नई बाइक की चाबी भी छीन ली थी। उन्होंने किसी से कोई विवाद होने से इनकार किया है।

पुलिस की कार्रवाई

गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहले औरंगाबाद में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन हालात गंभीर होने के कारण उन्हें गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

एफआईआर: जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

जांच: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी और स्थानीय इनपुट खंगाले जा रहे हैं।

दबिश: पुलिस ने आसपास के इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

एसपी का दौरा: शुक्रवार को एसपी अंबरीश राहुल घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की। उन्होंने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने का दावा किया।

पीड़ितों की मां ने पुलिस प्रशासन से दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

महापौर ने काशी तमिल संगमम् के सदस्यो के प्रयागराज आगमन पर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया

काशी तमिल संगमम् यात्रा सांस्कृतिक आध्यात्मिक और सामाजिक एकता की सबसे बड़ी शक्ति-महापौर

काशी तमिल संगमम यात्रा से सांस्कृतिक आदान-प्रदान का मिल रहा अवसर- जिलाधिकारी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।काशी तमिल संगमम्’’यात्रा दल के सदस्यो के शुक्रवार को प्रयागराज आगमन पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यो का भव्य रूप से स्वागत किया गया।इस अवसर पर संगम क्षेत्र के वीआईपी घाट के पास आयोजित कार्यक्रम में महापौर के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया तथा गंगा जल भेंट किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमें कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रन्थो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।इस अवसर पर एन0 सी0 जेड0 सी0सी0 द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया भी की गयी।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने संगम नगरी प्रयागराज में काशी तमिल संगमम् के अन्तर्गत तमिलनाडू से आए लोगो का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा प्रधानमंत्री के उस भारत का प्रतीक है जहां सांस्कृतिक आध्यात्मिक और सामाजिक एकता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है।यह यात्रा सिर्फ एक कार्यक्रम नही बल्कि उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृति को जोड़ने वाला एक सेतु है।उन्होने कहा कि‘‘काशी तमिल संगमम् यात्रा प्रधानमंत्री की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसने भाषा संस्कृति और क्षेत्रीय भिन्नताओ के नाम पर फैलाए गए भ्रमो को दूर किया है।उन्होने कहा कि काशी की आध्यात्मिक धरा और तमिलनाडु की सांस्कृतिक विरासत संगम पर मिलकर एक भारत का भव्य चित्र प्रस्तुत कर रही है।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि काशी तमिल संगमम यात्रा में प्रयागराज पहुंचे सदस्यो का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि इस यात्रा में सम्मिलित सदस्य काशी से प्रयागराज पहुंच रहे है और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अवसर मिल रहा है।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यो को सुसज्जित नावो के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये। सदस्यगणों के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणों ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए।इसके उपरांत टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये।कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन व नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियो के द्वारा काशी तमिल संगमम् यात्रा के दूसरे दल के सदस्यो की यात्रा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ0प्रभाकर त्रिपाठी ने किया है।इस अवसर पर नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह प्रा० सहायक राकेश कुमार वर्मा हरिशचन्द्र दुबे सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे।

अपर जिलाधिकारी नगर ने निर्माणाधीन परियोजनाओ की समीक्षा की।

कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय पूर्ण कराये जाने हेतु किया निर्देशित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सहायक अभियन्ता यू0पी0डा0 द्वारा अवगत कराया गया कि गंगा एक्सप्रेसवे का संरेखण जनपद मेरठ से लेकर प्रयागराज तक है।एक्सप्रेसवे का संरेखण कुल 12 जिलों से होकर गुजरता है। एक्सप्रेस वे की कुल लम्बाई 594 किमी0 है एवं परियोजना की लागत 36229.67 करोड़ है।गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज में एक्सप्रेसवे की कुल लम्बाई 15.647 किमी0 है।गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना की कुल भौतिक प्रगति 93.27 प्रतिशत है।ग्राम सभा पूरबनारा सरांय मदन सिंह उर्फ चांटी गिरधरपुर गोड़वा सरांय हरीराम सोरांव में कुछ काश्तकार सन्तुष्ट नहीं है।उपस्थित अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि उपजिलाधिकारी सोरांव प्रयागराज से समन्वय स्थापित करते हुए भूमि अधिग्रण से सम्बंधित मामलो का निस्तारण करायें।राष्ट्रीय मार्ग खण्ड के सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि 05 करोड़ से अधिक की 02 परियोजनाएं है जिसकी भौतिक प्रगति 98 प्रतिशत है।अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि जसरा बाई पास पर गड्ढे है जिन्हें सुगम यातायात के दृष्टिगत मोटरेबुल किया जाय। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग(पी0 आई0यू0)प्रयागराज द्वारा इनर रिंग रोड का निर्माण कार्य 03 फेज में कार्य कराया जा रहा है।मार्ग के संरेखण में पड़ रहे कतिपय किसानो में अंश निर्धारण को लेकर आपसी विवाद है।अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अभियन्ता एवं पुलिस विभाग व उपजिलाधिकारी से आवश्यक संवाद के माध्यम से किसानो की समस्याओ का समाधान कराना सुनिश्चित करे।सेतु निगम द्वारा जनपद प्रयागराज में शंकरगढ़ नारीबारी मार्ग पर उत्तर मध्य रेलवे के नैनी-मानिकपुर सेक्शन के किमी01313/0-1 पर रेल सम्पार सं0 415-ए/3ई पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसकी भौतिक प्रगति 63 प्रतिशत है।कार्य प्रगति पर है। बैठक में उपस्थित सेतु निगम के अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि कार्य को लक्षित समय में पूर्ण कराये तथा आगामी बैठक में रेलवे के स्टॉक होल्डर (जो सेतु का निर्माण करा रहे) उन्हे भी बैठक में बुलाया जाय। भूमि अधिग्रहण के सम्बन्ध में कोई भी समस्या नही है प्रान्तीय खण्ड द्वारा जनपद में 05 परियोजनाओ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।कार्य प्रगति पर है।उपस्थित अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से प्राथमिकता के आधार पर लक्षित समय में पूर्ण कराये।नि0खं0-3 की 03 परियोजनाएं निर्माणाधीन है घूरपुर प्रतापपुर मार्ग की भौतिक प्रगति 30 प्रतिशत है। निर्देशित किया गया कि परियोजना का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर कराते हुए कार्य को लक्षित समय में पूर्ण कराना सुनिश्चित करे अवशेष 02 परियोजनाओ का निर्माण कार्य प्रगति पर है।सहायक अभियन्ता नि0खं0-4(कु0 मे0)लो0नि0वि0 प्रयागराज की 03 परियोजनाओ का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसकी भौतिक प्रगति लगभग 80 प्रतिशत है।अपर जिलाधिकारी द्वारा कार्य को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में निम्नलिखित अधिकारियो सदस्यो ने प्रतिभाग किया:-पी0के राय अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 प्रयागराज शशिकान्त अधिशासी अभियन्ता नि0खं0-2(प्र0 प0) लो0 नि0 वि0प्रयागराज नवीन कुमार शर्मा अधिशासी अभियन्ता नि0खं0-3 लो0 नि0 वि0प्रयागराज मोहम्मद अरशद सहायक अभियन्ता प्रा0खं0 लो0 नि0 वि0प्रयागराज देवब्रत वैस सहायक अभियन्ता सेतु निगम प्रयागराज सी0 के0 डी0 द्विवेदी सहायक अभियन्ता नि0 खं0- 4(कु0मे0)लो0 नि0 वि0 प्रयागराज अजय कुमार शुक्ला सहायक अभियन्ता नि0खं0- 1लो0 नि0 वि0प्रयागराज प्रदीप कुमार सिंह अडानी ग्रुप गंगा एक्सप्रेसवे एसेासियेट मैनेजर प्रयागराज अनिल पूनिया ए0 जी0एम0 गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज नरेन्द्र शुक्ला सहायक अभियन्ता यू0पी0डा0 प्रयागराज अजय सिंह मैनेजर टेक्निकल एन एच ए आई प्रयागराज अभय सिंह सहायक मैनेजर टेक्निकल एनएचएआई प्रयागराज नीरज कुमार सहायक अभियन्ता मोर्थ प्रयागराज विशाल सेठ सहायक अभियन्ता रा0मा0 खण्ड लो0 नि0वि0 प्रयागराज एवं अन्य उपस्थित अधिकारीगण।

अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न।

बिना फिटनेस वाहन संचालन करने वाले स्कूली वाहनो पर कार्यवाही/नोटिस जारी करे।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।जनपद में सड़क दुर्घटना माह नवम्बर 2024 में 120 की तुलना में माह नवम्बर 2025 में 136 सड़क दुर्घटना हुई।आगामी माह में सड़क दुर्घटनाओ में 50 प्रतिशत कमी लाये जाने के निर्देश दिये गये।प्रत्येक माह बैठक में निर्देशित किया जाता है कि अलोपीबाग फ्लाईओवर एवं पत्थर गिरजा घर के सामने (धरना स्थल)महाकुम्भ के दौरान रखे गये बोल्डर को हटाकर पैदल यात्रियो के लिए खोले जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाय परन्तु लचर दृष्टिकोण अपनाये जाने के कारण समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है।यह स्थिति अत्यंत ही खेदजनक है इस सम्बंध में एसीपी0 ट्रैफिक व परिवहन विभाग एवं पीडीए व टीआई एक सप्ताह के भीतर अनुपालन सुनिश्चित कराये।एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि एम्बुलेस की उपलब्धता के आधार पर एक जूम के माध्यम से बैठक करते हुए यातायात पुलिस एवं मजिस्ट्रेट को जोड़ते हुए हर थानों एवं ब्लाको को सूचना प्रसारित की जायेगी।जिससे कि कम से कम समय में समुचित इलाज घायलो/आहतो को दिया जा सके।परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि बिना फिटनेस वाहन संचालन करने वाले स्कूली वाहनो पर कार्यवाही/नोटिस जारी की जाय।परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि प्रस्तुत किये जा रहे आंकड़ो की शुद्धता की जांच शत- प्रतिशत कर ली जाय।आई टीएमएस द्वारा किये चालान को प्रतिमाह के चक्र के अनुसार एस0ओ0पी0 पर सूचना उपलब्ध करायी जाय। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वृहद दुर्घटनाओ के दृष्टिगत शहर से जानें वाले विभिन्न राष्ट्रीय मार्गो के नजदीक ट्रामा सेन्टरो व प्राइवेट तथा सरकारी हास्पिटल क्रियाशील रखा जाय।जिससे कि कम समय में समुचित इलाज घायलो/आहातो को दिया जा सके।सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु विद्यालयो एवं सावर्जनिक स्थलो पर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाय।उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि बैठक में उठाये गये बिन्दुओ पर शत-प्रतिशत अनुपालन आख्या ससमय उपलब्ध करायी जाय।जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निम्नलिखित अधिकारियो/सदस्यो ने प्रतिभाग किया:-पी0के राय अधिशासी अभियन्ता/सचिव/सदस्य जिला सड़क सुरक्षा समिति प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 प्रयागराज शैलेन्द्र सिंह एसीपी ट्रैफिक प्रयागराज मोहम्मद अरशद सहायक अभियन्ता/प्रतिनिधि सचिव/सदस्य जिला सड़क सुरक्षा समिति प्रयागराज शशिकांत अधिशासी अभियन्ता नि0 खं0-2(प्र0प0)लो0 नि0 वि0 प्रयागराज नवीन कुमार शर्मा अधिशासी अभियन्ता नि0खं0-3 लो0नि0वि0 प्रयागराज अजय कुमार शुक्ला सहायक अभियन्ता, नि0खं0-1लो0 नि0 वि0 प्रयागराज प्रदीप कुमार सिंह अडानी ग्रुप गंगा एक्सप्रेसवे एसेासियेट मैनेजर प्रयागराज अनिल पूनिया ए0जी0एम0 गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज नरेन्द्र शुक्ला सहायक अभियन्ता यू0 पी0 डा0 प्रयागराज चन्द्रकान्त धर द्विवेदी सहायक अभियन्ता नि0खं0-4(कु0मे0)लो0 नि0 वि0 प्रयागराज डॉ0 बीएस यादव सह जिला विद्यालय निरीक्षक माध्यमिक शिक्षा प्रयागराज अजीत कुमार अधिशासी अभियन्ता नगर-निगम प्रयागराज आन्नद राव सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रयागराज डी0के0तिवारी वरिष्ठ प्रबन्धक उ0प्र0 परिवहन प्रयागराज बसन्त लाल उ0 प्र0परिवहन निगम प्रयागराज विशाल सेठ सहायक अभियन्ता रा0मा0 खण्ड लो0नि0वि0 प्रयागराज के0के0 सिंह सहायक अभियन्ता सिंचाई विभाग बेलन कैनाल प्रखण्ड प्रयागराज नरेन्द्र शुक्ला सहायक अभियन्ता यूपीडा प्रयागराज निकुंज तिवारी सहायक अभियन्ता पीआईयू मोर्थ प्रयागराज अजय सिंह मैनेजर टेक्निकल एनएचएआई प्रयागराज राम सागर पी0 टी0 ओ0 परिवहन विभाग प्रयागराज डा0 रवीन्द्र एम0ओ0 कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज रवीन्द्र त्रिपाठी यातायात निरीक्षक प्रयागराज रघुनाथ द्विवेदी उपाध्यक्ष टैम्पो टैक्सी यूनियन प्रयागराज विनोद चन्द्र दुबे अध्यक्ष एवं रमाकान्त रावत महामन्त्री टेम्पो टैक्सी यूनियिन एवं अन्य उपस्थित अधिकारीगण।

मन्दिर निर्माण को लेकर तनाव जारी.लालमणि तिवारी ने की श्रमदान की अपील।

राकेश त्रिपाठी के कार्यो की हो रही सराहना।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत नगर पंचायत शंकरगढ़ में राम जानकी मंदिर निर्माण को लेकर विवाद गहरा गया है।तीसरे दिन भी किसानों और व्यापारियों का धरना जारी रहा लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है जिससे आक्रोश और बढ़ गया है।धरना स्थल पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्तीय मंत्री लालमणि तिवारी कृपाशंकर दुबे दुदुन महाराज राजू केसरवानी ने लोगो से अपील की कि वे अपने घर से ईंट लाकर मंदिर निर्माण में सहयोग करे।लालमणि तिवारी ने कहा कि शीघ्र ही मंदिर निर्माण प्रारम्भ होगा।प्रदर्शनकारियो का कहना है कि पहले यहां राम जानकी मंदिर हनुमान मंदिर और शिव दरबार के साथ चार छोटी दुकाने थी लेकिन नाली और पटरी निर्माण के कारण दुकान वाली जमीन समाप्त हो गई।उनकी मांग है कि मंदिर पूर्व स्वरूप में पुनर्निर्मित हो अन्यथा आन्दोलन जारी रहेगा।इससे पहले बीते बुधवार को लगभग शाम 5 बजे उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम एसीपी कुंज लता नायब तहसीलदार राकेश यादव प्रभारी निरीक्षक शंकरगढ़ यशपाल सिंह राजस्व निरीक्षक देवीशंकर और लेखपाल विनय कुमार वार्ता के लिए पहुंचे थे लेकिन बातचीत बेनतीजा रही और अधिकारी वापस लौट गए।किसान नेता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि यह धर्म आन्दोलन है और इस धर्म आन्दोलन में हम तब तक पीछे नही हटेंगे जब तक मंदिर पूर्व स्वरूप में पुनर्निर्मित नही हो जाता।उन्होंने लोगो से धर्म आन्दोलन में सहयोग करने की अपील की है।

*पुलिस और बदमाशों के बीच आज फिर मुठभेड़,मुठभेड़ में एक बदमाश घायल तो दूसरा बदमाश फरार*
कोतवाली चाँदा पुलिस का सराहनीय कार्य।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में 1 शातिर वांछित घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमंचा मय 1 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस और 315 बोर का असलहा बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण,क्षेत्राधिकारी लम्भुआ रितिक कपूर तथा थाना प्रभारी चाँदा के कुशल नेतृत्व में चाँदा पुलिस द्वारा आज बीती रात की गयी बड़ी कार्यवाही। घटना का संक्षिप्त विवरण-बीते कोतवाली चाँदा क्षेत्रान्तर्गत एक युवक की अपहरण कर हत्या के सम्बन्ध में तहरीरी सूचना पर थाना द्वारा मु0अ0सं0 461/2025 धारा 140(1)/103(1)/238/61(2)/3(5) बीएनएस बनाम 1. मयंक यादव पुत्र शीतला प्रसाद यादव निवासी ग्राम नरैनी मजरे सफीपुर थाना चांदा जनपद एवं आदी 9 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। घटना के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा नामजद 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आज बीती रात चाँदा पुलिस को सूचना मिली कि उक्त अभियोग से सम्बन्धित 2 अभियुक्त मोटरसाईकिल से कहीं भागने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबन्दी की गयी। घेराबन्दी करने पर अभियुक्तों द्वारा पुलिस पर फायर किया गया। तो वही पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ में जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश पवन यादव के पैर में गोली लगी गई,जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।जिसे उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया है और एक अन्य अभियुक्त भागने में सफल रहा है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चाँदा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उसके पास से बरामद 1 अदद 315 बोर तमंचा,1 अदद .315 बोर जिन्दा व खोखा कारतूस आदि।
ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत 13 साल पुराने हत्या मामले में तीन अभियुक्तों को उम्रकैद, काकोरी पुलिस की प्रभावी पैरवी से मिला फैसला

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपराधियों को कठोर सजा दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत थाना काकोरी पुलिस और अभियोजन विभाग के संयुक्त प्रयास से बड़ी सफलता मिली है। एडीजे-12 न्यायालय, लखनऊ ने वर्ष 2012 के एक सनसनीखेज हत्या मामले में तीन अभियुक्तों को दोषी ठहराते हुए सश्रम आजीवन कारावास और 30-30 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

प्रभावी पैरवी सजा दिलाने में हुई मददगार

यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में, पुलिस आयुक्त लखनऊ एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) के मार्गदर्शन में अपराध नियंत्रण और न्यायालयों में अधिकाधिक सजा सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से की गई। पूरे प्रकरण की सघन मॉनिटरिंग पुलिस उपायुक्त (अपराध) एवं  विश्वजीत श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) द्वारा की गई। वहीं अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी)  धनन्जय सिंह कुशवाहा तथा सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी शकील अहमद के निर्देशन में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की गई।

2012 का है मामला

यह मामला मु0अ0सं0 388/2012, वाद संख्या 346/2013, धारा 302/201 भादवि, थाना काकोरी लखनऊ से संबंधित है। वादी श्री सफीक पुत्र अब्दुल रज्जाक, निवासी दिगुइया, थाना बक्शी का तालाब, लखनऊ द्वारा 7 नवंबर 2012 को तहरीर दी गई थी। आरोप था कि अभियुक्तों ने वादी के भाई नफीस उर्फ पप्पू की पत्नी की विदाई को लेकर हुए विवाद में बकरा काटने वाले चापड़ से निर्मम हत्या कर दी और बाद में शव को गायब कर दिया।तत्कालीन विवेचक धीरेन्द्र कुमार यादव द्वारा विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। विवेचना पूर्ण होने के बाद 18 दिसंबर 2012 को आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया, जिसके बाद मामला विचाराधीन रहा।

न्यायालय ने सुनाया फैसला

साक्ष्यों, गवाहों, घटना स्थल निरीक्षण, आलाकत्ल की बरामदगी, विवेचक एवं अभियोजन पक्ष की प्रभावी पैरवी के आधार पर माननीय न्यायालय ने अभियुक्तों सरीफ पुत्र बेचू उर्फ मकसूद अली,सलीम पुत्र बेचू उर्फ मकसूद अली, समीम जहाँ पत्नी स्व. नफीस, (सभी निवासी प्यारेपुर मौंदा, थाना काकोरी, लखनऊ)को दोषसिद्ध करार देते हुए धारा 302 भादवि में प्रत्येक को सश्रम आजीवन कठोर कारावास एवं 30,000 रुपये अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड अदा न करने की स्थिति में तीनों अभियुक्तों को 10 माह का अतिरिक्त कारावास भी भुगतना होगा।

इनकी रही अहम भूमिका

इस मामले में सजा दिलाने में प्रभारी निरीक्षक सतीश राठौर, थाना काकोरी पैरोकार कांस्टेबल प्रवीण कुमार, थाना काकोरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके अथक प्रयास और प्रभावी पैरवी से वर्षों पुराने मामले में पीड़ित पक्ष को न्याय मिल सका। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत ऐसे मामलों में आगे भी सघन पैरवी कर अपराधियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी, ताकि समाज में कानून का भय बना रहे।
हजरतगंज के अशोक मार्ग स्थित पीएस टावर में लगी आग, दमकल ने समय रहते पाया काबू
लखनऊ। फायर कंट्रोल रूम हजरतगंज को सुबह 9:59 बजे सूचना प्राप्त हुई कि अशोक मार्ग स्थित पीएस टावर भवन में आग लग गई है। सूचना मिलते ही एफएस हजरतगंज से दो फायर टेंडर अग्नि समन अधिकारी राम कुमार रावत के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किए गए।
मौके पर पहुंचने पर पता चला कि भवन के तृतीय तल पर आग लगी हुई है और अंदर अत्यधिक धुआं भरा हुआ था। अग्निशमन अधिकारी हजरतगंज के नेतृत्व में तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी, लखनऊ के निर्देशन में तुरंत आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया।
अग्निशमन कर्मियों ने BA सेट का प्रयोग करते हुए स्मोक एग्जॉस्टर के माध्यम से धुएं की निकासी की। कड़ी मशक्कत और सतत प्रयासों के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया।
इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे प्रशासन और दमकल विभाग ने राहत की सांस ली। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
आलमबाग में तैनात आरक्षी ने फांसी लगाकर दी जान, शादी से ढाई माह पहले उठाया आत्मघाती कदम
लखनऊ ।राजधानी के थाना आलमबाग क्षेत्र के मोहल्ला छोटा बरहा, भीम नगर में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां किराये के मकान में रह रहे एक आरक्षी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य संकलन किया।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को करीब शाम 6 बजे थाना आलमबाग को सूचना मिली कि  राकेश कुमार सिंह के आवास में एक आरक्षी का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक की पहचान बाल किशन (27 वर्ष) पुत्र कालीचरन सिंह, निवासी ग्राम पिसावा, जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई है। बाल किशन वर्ष 2019 बैच के आरक्षी थे और वर्तमान में थाना आलमबाग, जनपद लखनऊ में तैनात थे। उनका पीएनओ-192462730 बताया गया है।


एडिशनल इंस्पेक्टर फूलचंद्र ने बताया कि बाल किशन दिसंबर 2023 से आलमबाग थाने में वाहन चालक के पद पर कार्यरत थे। वह अपने साथी सिपाही विनोद कुमार के साथ पिछले तीन महीनों से भीम नगर छोटा बरहा में राकेश सिंह के मकान में किराये पर रह रहे थे।परिजनों और सहकर्मियों के अनुसार, आरक्षी की फरवरी माह में शादी तय थी, जिससे पहले इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।
दिल्ली में कोहरे और स्मॉग का डबल अटैक, एक्यूआई 400 पार

दिल्ली में मौसम का डबल अटैक देखा जा रहा है। धुंध के साथ वायु प्रदूषण ने लोगों की परेशानी बढ़ी दी है। दिल्ली-एनसीआर में सर्दी के साथ-साथ सीजन का पहला घना कोहरा छा गया है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में सुबह और रात के समय दृश्यता काफी कम हो रही है, जिससे आम जनजीवन और यातायात प्रभावित हो रहा है।

सबसे ज्यादा एक्यूआई वजीरपुर में दिखा

दिल्ली के 18 सेंटरों में एक्यूआई में 400 केपार दिखाई दिया। चांदनी चौक, वजीरपुर, आनंद विहार से लेकर पंजाबी बाग तक एक्यूआई लेवल 410 से 443 तक पहुंच गया। सबसे ज्यादा एक्यूआई वजीरपुर में दिखा। अक्षरधाम इलाके में एक्यूआई 419, ITO के आसपास 417, आनंद विहार इलाके में 434, दिल्ली एम्स के आसपास के इलाकों में 376 है।

आईजीआई एयरपोर्ट पर लो विजबिलिटी प्रोसीजर लागू

घने कोहरे के असर से दिल्‍ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट भी अछूता नहीं है। लगातार गिरती विजबिलिटी की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह से ही लो विजबिलिटी प्रोसीजर (एलवीपी) लागू कर दिए गया है। साथ ही, फ्लाइट ऑपरेशन को छोड़कर एयरसाइट पर सभी एक्टिविटीज को विजबिलिटी नार्मल होने तक रिस्ट्रिक्‍ट कर दिया गया है। वहीं, जहां तक कैंसलेशंस की बात है तो आईजीआई एयरपोर्ट से अभी तक सिर्फ दो फ्लाइट्स कैंसल हुईं हैं। दोनों ही फ्लाइट एयर इंडिया की हैं। इसमें एक दिल्‍ली से बेंगलुरु (AI-3361) और दूसरी दिल्‍ली से लखनऊ (AI-3313) के लिए शेड्यूल्‍ड थी।

अभी और खराब हो सकती है स्थिति

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हल्की से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रहेगी, जिससे हवा की गुणवत्ता और खराब हो सकती है। अधिकारियों ने लोगों से बाहर कम निकलने और स्वास्थ्य संबंधी सलाह मानने को कहा है, क्योंकि दिल्ली एक और चुनौतीपूर्ण सर्दियों के स्मॉग के लिए तैयार है।

जीविका की परीक्षा देकर लौट रहे भाई-बहन को गोली मारी, हालत गंभीर

औरंगाबाद के जम्होर में लूटपाट के इरादे से वारदात; दोनों के सीने में लगी गोली, गया मेडिकल में भर्ती

गया/औरंगाबाद: औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के शीशो बिगहा गांव के पास लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने भाई-बहन को गोली मार दी। यह घटना तब हुई जब दोनों गया से जीविका की परीक्षा देकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। गंभीर रूप से घायल दोनों को गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Magadh Medical College Hospital) के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहाँ भाई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

दर्दनाक वारदात का विवरण

पीड़ितों की पहचान:

विकास कुमार (20 वर्ष), पुत्र योगेंद्र पासवान

वंदना कुमारी (23 वर्ष), पुत्री योगेंद्र पासवान (दोनों ओबरा थाना क्षेत्र के बिहारी बीघा निवासी हैं।)

घटनाक्रम: घायल छात्रा वंदना कुमारी ने बताया कि वे जीविका का एग्जाम देकर भाई के साथ घर लौट रही थीं। रास्ते में तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी रुकवा ली और सोने-चांदी तथा पैसों की डिमांड की। जब उन्होंने खुद को गरीब बताकर पैसे देने में असमर्थता जताई, तो बदमाशों ने दोनों पर फायरिंग कर दी। दोनों के सीने में गोली लगी है।

लूटपाट: घायल महिला के पति सुधीर कुमार पासवान ने बताया कि उनकी पत्नी ने उन्हें फोन कर सूचना दी थी कि "जल्दी आइए, मेरे भाई का मर्डर हो गया है और मुझे भी गोली लगी है।" घटनास्थल पर पहुंचने पर दोनों सड़क पर गंभीर हालत में पड़े थे। बदमाशों ने उनके गहने, मोबाइल और पैसे लूट लिए।

घायल बच्चों की मां कलवंती देवी ने बताया कि लूटपाट हुई है और बदमाशों ने उनकी नई बाइक की चाबी भी छीन ली थी। उन्होंने किसी से कोई विवाद होने से इनकार किया है।

पुलिस की कार्रवाई

गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहले औरंगाबाद में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन हालात गंभीर होने के कारण उन्हें गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

एफआईआर: जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

जांच: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी और स्थानीय इनपुट खंगाले जा रहे हैं।

दबिश: पुलिस ने आसपास के इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

एसपी का दौरा: शुक्रवार को एसपी अंबरीश राहुल घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की। उन्होंने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने का दावा किया।

पीड़ितों की मां ने पुलिस प्रशासन से दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

महापौर ने काशी तमिल संगमम् के सदस्यो के प्रयागराज आगमन पर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया

काशी तमिल संगमम् यात्रा सांस्कृतिक आध्यात्मिक और सामाजिक एकता की सबसे बड़ी शक्ति-महापौर

काशी तमिल संगमम यात्रा से सांस्कृतिक आदान-प्रदान का मिल रहा अवसर- जिलाधिकारी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।काशी तमिल संगमम्’’यात्रा दल के सदस्यो के शुक्रवार को प्रयागराज आगमन पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यो का भव्य रूप से स्वागत किया गया।इस अवसर पर संगम क्षेत्र के वीआईपी घाट के पास आयोजित कार्यक्रम में महापौर के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया तथा गंगा जल भेंट किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमें कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रन्थो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।इस अवसर पर एन0 सी0 जेड0 सी0सी0 द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया भी की गयी।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने संगम नगरी प्रयागराज में काशी तमिल संगमम् के अन्तर्गत तमिलनाडू से आए लोगो का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा प्रधानमंत्री के उस भारत का प्रतीक है जहां सांस्कृतिक आध्यात्मिक और सामाजिक एकता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है।यह यात्रा सिर्फ एक कार्यक्रम नही बल्कि उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृति को जोड़ने वाला एक सेतु है।उन्होने कहा कि‘‘काशी तमिल संगमम् यात्रा प्रधानमंत्री की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसने भाषा संस्कृति और क्षेत्रीय भिन्नताओ के नाम पर फैलाए गए भ्रमो को दूर किया है।उन्होने कहा कि काशी की आध्यात्मिक धरा और तमिलनाडु की सांस्कृतिक विरासत संगम पर मिलकर एक भारत का भव्य चित्र प्रस्तुत कर रही है।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि काशी तमिल संगमम यात्रा में प्रयागराज पहुंचे सदस्यो का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि इस यात्रा में सम्मिलित सदस्य काशी से प्रयागराज पहुंच रहे है और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अवसर मिल रहा है।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यो को सुसज्जित नावो के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये। सदस्यगणों के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणों ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए।इसके उपरांत टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये।कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन व नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियो के द्वारा काशी तमिल संगमम् यात्रा के दूसरे दल के सदस्यो की यात्रा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ0प्रभाकर त्रिपाठी ने किया है।इस अवसर पर नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह प्रा० सहायक राकेश कुमार वर्मा हरिशचन्द्र दुबे सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे।

अपर जिलाधिकारी नगर ने निर्माणाधीन परियोजनाओ की समीक्षा की।

कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय पूर्ण कराये जाने हेतु किया निर्देशित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सहायक अभियन्ता यू0पी0डा0 द्वारा अवगत कराया गया कि गंगा एक्सप्रेसवे का संरेखण जनपद मेरठ से लेकर प्रयागराज तक है।एक्सप्रेसवे का संरेखण कुल 12 जिलों से होकर गुजरता है। एक्सप्रेस वे की कुल लम्बाई 594 किमी0 है एवं परियोजना की लागत 36229.67 करोड़ है।गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज में एक्सप्रेसवे की कुल लम्बाई 15.647 किमी0 है।गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना की कुल भौतिक प्रगति 93.27 प्रतिशत है।ग्राम सभा पूरबनारा सरांय मदन सिंह उर्फ चांटी गिरधरपुर गोड़वा सरांय हरीराम सोरांव में कुछ काश्तकार सन्तुष्ट नहीं है।उपस्थित अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि उपजिलाधिकारी सोरांव प्रयागराज से समन्वय स्थापित करते हुए भूमि अधिग्रण से सम्बंधित मामलो का निस्तारण करायें।राष्ट्रीय मार्ग खण्ड के सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि 05 करोड़ से अधिक की 02 परियोजनाएं है जिसकी भौतिक प्रगति 98 प्रतिशत है।अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि जसरा बाई पास पर गड्ढे है जिन्हें सुगम यातायात के दृष्टिगत मोटरेबुल किया जाय। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग(पी0 आई0यू0)प्रयागराज द्वारा इनर रिंग रोड का निर्माण कार्य 03 फेज में कार्य कराया जा रहा है।मार्ग के संरेखण में पड़ रहे कतिपय किसानो में अंश निर्धारण को लेकर आपसी विवाद है।अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अभियन्ता एवं पुलिस विभाग व उपजिलाधिकारी से आवश्यक संवाद के माध्यम से किसानो की समस्याओ का समाधान कराना सुनिश्चित करे।सेतु निगम द्वारा जनपद प्रयागराज में शंकरगढ़ नारीबारी मार्ग पर उत्तर मध्य रेलवे के नैनी-मानिकपुर सेक्शन के किमी01313/0-1 पर रेल सम्पार सं0 415-ए/3ई पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसकी भौतिक प्रगति 63 प्रतिशत है।कार्य प्रगति पर है। बैठक में उपस्थित सेतु निगम के अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि कार्य को लक्षित समय में पूर्ण कराये तथा आगामी बैठक में रेलवे के स्टॉक होल्डर (जो सेतु का निर्माण करा रहे) उन्हे भी बैठक में बुलाया जाय। भूमि अधिग्रहण के सम्बन्ध में कोई भी समस्या नही है प्रान्तीय खण्ड द्वारा जनपद में 05 परियोजनाओ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।कार्य प्रगति पर है।उपस्थित अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से प्राथमिकता के आधार पर लक्षित समय में पूर्ण कराये।नि0खं0-3 की 03 परियोजनाएं निर्माणाधीन है घूरपुर प्रतापपुर मार्ग की भौतिक प्रगति 30 प्रतिशत है। निर्देशित किया गया कि परियोजना का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर कराते हुए कार्य को लक्षित समय में पूर्ण कराना सुनिश्चित करे अवशेष 02 परियोजनाओ का निर्माण कार्य प्रगति पर है।सहायक अभियन्ता नि0खं0-4(कु0 मे0)लो0नि0वि0 प्रयागराज की 03 परियोजनाओ का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसकी भौतिक प्रगति लगभग 80 प्रतिशत है।अपर जिलाधिकारी द्वारा कार्य को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में निम्नलिखित अधिकारियो सदस्यो ने प्रतिभाग किया:-पी0के राय अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 प्रयागराज शशिकान्त अधिशासी अभियन्ता नि0खं0-2(प्र0 प0) लो0 नि0 वि0प्रयागराज नवीन कुमार शर्मा अधिशासी अभियन्ता नि0खं0-3 लो0 नि0 वि0प्रयागराज मोहम्मद अरशद सहायक अभियन्ता प्रा0खं0 लो0 नि0 वि0प्रयागराज देवब्रत वैस सहायक अभियन्ता सेतु निगम प्रयागराज सी0 के0 डी0 द्विवेदी सहायक अभियन्ता नि0 खं0- 4(कु0मे0)लो0 नि0 वि0 प्रयागराज अजय कुमार शुक्ला सहायक अभियन्ता नि0खं0- 1लो0 नि0 वि0प्रयागराज प्रदीप कुमार सिंह अडानी ग्रुप गंगा एक्सप्रेसवे एसेासियेट मैनेजर प्रयागराज अनिल पूनिया ए0 जी0एम0 गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज नरेन्द्र शुक्ला सहायक अभियन्ता यू0पी0डा0 प्रयागराज अजय सिंह मैनेजर टेक्निकल एन एच ए आई प्रयागराज अभय सिंह सहायक मैनेजर टेक्निकल एनएचएआई प्रयागराज नीरज कुमार सहायक अभियन्ता मोर्थ प्रयागराज विशाल सेठ सहायक अभियन्ता रा0मा0 खण्ड लो0 नि0वि0 प्रयागराज एवं अन्य उपस्थित अधिकारीगण।

अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न।

बिना फिटनेस वाहन संचालन करने वाले स्कूली वाहनो पर कार्यवाही/नोटिस जारी करे।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।जनपद में सड़क दुर्घटना माह नवम्बर 2024 में 120 की तुलना में माह नवम्बर 2025 में 136 सड़क दुर्घटना हुई।आगामी माह में सड़क दुर्घटनाओ में 50 प्रतिशत कमी लाये जाने के निर्देश दिये गये।प्रत्येक माह बैठक में निर्देशित किया जाता है कि अलोपीबाग फ्लाईओवर एवं पत्थर गिरजा घर के सामने (धरना स्थल)महाकुम्भ के दौरान रखे गये बोल्डर को हटाकर पैदल यात्रियो के लिए खोले जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाय परन्तु लचर दृष्टिकोण अपनाये जाने के कारण समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है।यह स्थिति अत्यंत ही खेदजनक है इस सम्बंध में एसीपी0 ट्रैफिक व परिवहन विभाग एवं पीडीए व टीआई एक सप्ताह के भीतर अनुपालन सुनिश्चित कराये।एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि एम्बुलेस की उपलब्धता के आधार पर एक जूम के माध्यम से बैठक करते हुए यातायात पुलिस एवं मजिस्ट्रेट को जोड़ते हुए हर थानों एवं ब्लाको को सूचना प्रसारित की जायेगी।जिससे कि कम से कम समय में समुचित इलाज घायलो/आहतो को दिया जा सके।परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि बिना फिटनेस वाहन संचालन करने वाले स्कूली वाहनो पर कार्यवाही/नोटिस जारी की जाय।परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि प्रस्तुत किये जा रहे आंकड़ो की शुद्धता की जांच शत- प्रतिशत कर ली जाय।आई टीएमएस द्वारा किये चालान को प्रतिमाह के चक्र के अनुसार एस0ओ0पी0 पर सूचना उपलब्ध करायी जाय। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वृहद दुर्घटनाओ के दृष्टिगत शहर से जानें वाले विभिन्न राष्ट्रीय मार्गो के नजदीक ट्रामा सेन्टरो व प्राइवेट तथा सरकारी हास्पिटल क्रियाशील रखा जाय।जिससे कि कम समय में समुचित इलाज घायलो/आहातो को दिया जा सके।सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु विद्यालयो एवं सावर्जनिक स्थलो पर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाय।उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि बैठक में उठाये गये बिन्दुओ पर शत-प्रतिशत अनुपालन आख्या ससमय उपलब्ध करायी जाय।जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निम्नलिखित अधिकारियो/सदस्यो ने प्रतिभाग किया:-पी0के राय अधिशासी अभियन्ता/सचिव/सदस्य जिला सड़क सुरक्षा समिति प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 प्रयागराज शैलेन्द्र सिंह एसीपी ट्रैफिक प्रयागराज मोहम्मद अरशद सहायक अभियन्ता/प्रतिनिधि सचिव/सदस्य जिला सड़क सुरक्षा समिति प्रयागराज शशिकांत अधिशासी अभियन्ता नि0 खं0-2(प्र0प0)लो0 नि0 वि0 प्रयागराज नवीन कुमार शर्मा अधिशासी अभियन्ता नि0खं0-3 लो0नि0वि0 प्रयागराज अजय कुमार शुक्ला सहायक अभियन्ता, नि0खं0-1लो0 नि0 वि0 प्रयागराज प्रदीप कुमार सिंह अडानी ग्रुप गंगा एक्सप्रेसवे एसेासियेट मैनेजर प्रयागराज अनिल पूनिया ए0जी0एम0 गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज नरेन्द्र शुक्ला सहायक अभियन्ता यू0 पी0 डा0 प्रयागराज चन्द्रकान्त धर द्विवेदी सहायक अभियन्ता नि0खं0-4(कु0मे0)लो0 नि0 वि0 प्रयागराज डॉ0 बीएस यादव सह जिला विद्यालय निरीक्षक माध्यमिक शिक्षा प्रयागराज अजीत कुमार अधिशासी अभियन्ता नगर-निगम प्रयागराज आन्नद राव सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रयागराज डी0के0तिवारी वरिष्ठ प्रबन्धक उ0प्र0 परिवहन प्रयागराज बसन्त लाल उ0 प्र0परिवहन निगम प्रयागराज विशाल सेठ सहायक अभियन्ता रा0मा0 खण्ड लो0नि0वि0 प्रयागराज के0के0 सिंह सहायक अभियन्ता सिंचाई विभाग बेलन कैनाल प्रखण्ड प्रयागराज नरेन्द्र शुक्ला सहायक अभियन्ता यूपीडा प्रयागराज निकुंज तिवारी सहायक अभियन्ता पीआईयू मोर्थ प्रयागराज अजय सिंह मैनेजर टेक्निकल एनएचएआई प्रयागराज राम सागर पी0 टी0 ओ0 परिवहन विभाग प्रयागराज डा0 रवीन्द्र एम0ओ0 कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज रवीन्द्र त्रिपाठी यातायात निरीक्षक प्रयागराज रघुनाथ द्विवेदी उपाध्यक्ष टैम्पो टैक्सी यूनियन प्रयागराज विनोद चन्द्र दुबे अध्यक्ष एवं रमाकान्त रावत महामन्त्री टेम्पो टैक्सी यूनियिन एवं अन्य उपस्थित अधिकारीगण।

मन्दिर निर्माण को लेकर तनाव जारी.लालमणि तिवारी ने की श्रमदान की अपील।

राकेश त्रिपाठी के कार्यो की हो रही सराहना।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत नगर पंचायत शंकरगढ़ में राम जानकी मंदिर निर्माण को लेकर विवाद गहरा गया है।तीसरे दिन भी किसानों और व्यापारियों का धरना जारी रहा लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है जिससे आक्रोश और बढ़ गया है।धरना स्थल पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्तीय मंत्री लालमणि तिवारी कृपाशंकर दुबे दुदुन महाराज राजू केसरवानी ने लोगो से अपील की कि वे अपने घर से ईंट लाकर मंदिर निर्माण में सहयोग करे।लालमणि तिवारी ने कहा कि शीघ्र ही मंदिर निर्माण प्रारम्भ होगा।प्रदर्शनकारियो का कहना है कि पहले यहां राम जानकी मंदिर हनुमान मंदिर और शिव दरबार के साथ चार छोटी दुकाने थी लेकिन नाली और पटरी निर्माण के कारण दुकान वाली जमीन समाप्त हो गई।उनकी मांग है कि मंदिर पूर्व स्वरूप में पुनर्निर्मित हो अन्यथा आन्दोलन जारी रहेगा।इससे पहले बीते बुधवार को लगभग शाम 5 बजे उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम एसीपी कुंज लता नायब तहसीलदार राकेश यादव प्रभारी निरीक्षक शंकरगढ़ यशपाल सिंह राजस्व निरीक्षक देवीशंकर और लेखपाल विनय कुमार वार्ता के लिए पहुंचे थे लेकिन बातचीत बेनतीजा रही और अधिकारी वापस लौट गए।किसान नेता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि यह धर्म आन्दोलन है और इस धर्म आन्दोलन में हम तब तक पीछे नही हटेंगे जब तक मंदिर पूर्व स्वरूप में पुनर्निर्मित नही हो जाता।उन्होंने लोगो से धर्म आन्दोलन में सहयोग करने की अपील की है।

*पुलिस और बदमाशों के बीच आज फिर मुठभेड़,मुठभेड़ में एक बदमाश घायल तो दूसरा बदमाश फरार*
कोतवाली चाँदा पुलिस का सराहनीय कार्य।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में 1 शातिर वांछित घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमंचा मय 1 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस और 315 बोर का असलहा बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण,क्षेत्राधिकारी लम्भुआ रितिक कपूर तथा थाना प्रभारी चाँदा के कुशल नेतृत्व में चाँदा पुलिस द्वारा आज बीती रात की गयी बड़ी कार्यवाही। घटना का संक्षिप्त विवरण-बीते कोतवाली चाँदा क्षेत्रान्तर्गत एक युवक की अपहरण कर हत्या के सम्बन्ध में तहरीरी सूचना पर थाना द्वारा मु0अ0सं0 461/2025 धारा 140(1)/103(1)/238/61(2)/3(5) बीएनएस बनाम 1. मयंक यादव पुत्र शीतला प्रसाद यादव निवासी ग्राम नरैनी मजरे सफीपुर थाना चांदा जनपद एवं आदी 9 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। घटना के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा नामजद 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आज बीती रात चाँदा पुलिस को सूचना मिली कि उक्त अभियोग से सम्बन्धित 2 अभियुक्त मोटरसाईकिल से कहीं भागने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबन्दी की गयी। घेराबन्दी करने पर अभियुक्तों द्वारा पुलिस पर फायर किया गया। तो वही पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ में जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश पवन यादव के पैर में गोली लगी गई,जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।जिसे उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया है और एक अन्य अभियुक्त भागने में सफल रहा है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चाँदा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उसके पास से बरामद 1 अदद 315 बोर तमंचा,1 अदद .315 बोर जिन्दा व खोखा कारतूस आदि।