मण्डलायुक्त एवं पुलिस आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में माघ मेला क्षेत्र में आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026के दौरान स्नानार्थियो/श्रद्धालुओ का आवागमन विभिन्न मार्गों से होता है जिन्हे निर्धारित यातायात योजनाओ के अनुसार उनके सम्बंधित स्थलो तक सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से पहुँचाया जाता है।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार के दिशा-निर्देशों पर आज दिनांक 29.12.2025 को माघ मेला क्षेत्र में स्नान घाटो मंदिरो एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलो पर संभावित अत्यधिक भीड़ की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास किया गया।अभ्यास के दौरान यातायात नियंत्रण सुरक्षा उपायो भीड़ को नियंत्रित करने तथा यातायात को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं को डायवर्ट किया गया।साथ ही इंटीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर एवं सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से मेला क्षेत्र में बढ़ रही भीड़ का आकलन करते हुए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज अपर पुलिस आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक माघ मेला से तत्काल समन्वय स्थापित कर आपातकालीन योजना के क्रियान्वयन की प्रक्रिया का अभ्यास किया गया।इस क्रम में परेड कोतवाली एवं संगम क्षेत्र में आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास आयोजित किया गया।आपातकालीन योजना के अभ्यास के दौरान मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार के साथ अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा माघ मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए परेड, कोतवाली एवं संगम क्षेत्रो में किए जा रहे अभ्यास का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए आपातकालीन योजनाओं का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

मण्डलायुक्त ने मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरो का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओ का लिया जायजा दिए आवश्यक निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल रविवार को माघ मेला 2026 की सन्निकटता के दृष्टिगत मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरो का नगर आयुक्त सीलम साई तेजा उप मेलाधिकारी माघ मेला तथा सम्बंधित विभागो के अधीक्षण अभियन्ता व अधिशासी अभियन्ता के साथ भ्रमण किया गया।मंडलायुक्त ने भ्रमण के दौरान मेला क्षेत्र में तैयार कराये जा रहे विभिन्न घाटो को देखा गया और आवश्यक मूलभूत सुविधाएं⁄व्यवस्थाओ के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए समस्त घाटों एवं आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाओं को मेला प्रारम्भ होने के पूर्व समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।मेला क्षेत्र के समस्त सेक्टर मजिस्टे्ट एवं विभागीय अभियन्ताओ को निर्देशित किया गया कि अपने–अपने क्षेत्रो में निरन्तर भ्रमण करते हुए कार्याे की जानकारी लेते रहें।

-भारतीय गौ सेवा संघ की अनूठी पहल: राजपुर तिलोरा से मुजफ्फरनगर के लिए बस सेवा शुरू

क्षेत्र के लोगों में बस की शुरुआत होने पर खुशी की लहर गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष की सराहना


ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,मुजफ्फरनगर।जानसठ । ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात की समस्या को देखते हुए भारतीय गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने एक महत्वपूर्ण मानवीय कदम उठाया है।और गांव से एक गाड़ी का संचालन शुरू कराया।

सोमवार की सुबह भारतीय गौ सेवा  संघ  के प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में राजपुर तिलोरा से मुजफ्फरनगर मार्ग पर एक विशेष गाड़ी (बस सेवा) का संचालन शुरू किया गया है। जिसके शुभारंभ से पूर्व गाड़ी को गेंदें के पुष्पो से सजाया गया और उसके बाद पंडित के द्वारा विधि-विधान से पूजन कर गाडी का संचालन शुरू किया गया,इस अवसर पर भारतीय गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस सेवा को क्षेत्र के विद्यार्थियों और बुजुर्गों को आवागमन में होने वाली भारी असुविधा से निजात दिलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है । क्षेत्र के ग्रामीणों ने  कहा कि लंबे समय से राजपुर तिलोरा और आस-पास के ग्रामीणों को शहर तक पहुँचने के लिए उचित साधनों के अभाव का सामना करना पड़ रहा था। विशेषकर स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शहर जाने वाले बुजुर्गों को घंटों इंतजार करना पड़ता था। जनहित में गौरव चौधरी ने इस समस्या का संज्ञान लिया और निजी प्रयासों से इस गाड़ी को चलवाने का निर्णय लिया।

भारतीय गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गाड़ी प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे राजपुर तिलोरा से प्रस्थान करेगी। यात्रियों की संख्या और सुविधा को देखते हुए यह गाड़ी दिन भर में कुल 4 चक्कर (राउंड) लगाएगी, ताकि सुबह जाने और शाम को वापस लौटने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो।

"सेवा ही परमो धर्म" का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि पढ़ने वाले बच्चों का समय बर्बाद न हो और हमारे बुजुर्गों को धूप व धूल में पैदल न चलना पड़े, इसी संकल्प के साथ हमने यह छोटी सी शुरुआत की है। भारतीय गौ सेवा संघ केवल जीव-जंतुओं की ही नहीं, बल्कि मानवता की सेवा के लिए भी सदैव तत्पर है। देखा जाए तो गाड़ी के संचालन से क्षेत्रीय ग्रामीणों में खुशी की लहर है थे ग्रामीण इस कार्य के लिए गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया वही इस बस सेवा के शुरू होने से राजपुर तिलोरा सहित मार्ग में पड़ने वाले कई गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय निवासियों ने गौरव चौधरी के इस कदम की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के विकास और जन-कल्याण के लिए एक प्रेरणादायक कार्य भी बताया है।
दबंग प्लाटर की कारगुजारी से किसानों में आक्रोश मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने के बाद भी बेख़ौफ़ दिखाई दे रहा है प्लाटर

चुनार में दबंग प्लाटिंग कारोबारी से मुक्त कराई गई सरकारी कब्जा की गई भूमि पर पुनः क़ब्ज़े के फ़िराक में प्लाटर


मीरजापुर। जिले के चुनार तहसील क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का कारोबार तेजी से फल फ़ूल रहा है। प्लाटिंग कारोबारी लोगों को सुनहरे सब्जबाग दिखाकर, सरकारी भूमि गसे लेकर किसानों की क़ृषि योग्य एवं नाला, जलनिकासी वाली भूमि को भी पाट कर प्लाटिंग करते हुए आएं हैं। आश्चर्य की बात है कि ऐसे मामलों में किसानों को जहां उक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए दौड़ लगानी पड़ जा रही है तो वहीं दबंग प्लाटर शासन-प्रशासन को भी नजर अंदाज करते हुए दबंगई पर आमादा हो जा रहे हैं। ताज़ा मामला जिले के चुनार तहसील क्षेत्र के
ग्राम सभा रैपुरिया अंतर्गत जलालपुर मार्ग का बताया जा रहा है जहां जनपद चंदौली निवासी कुछ व्यक्तियों द्वारा जोर-शोर से प्लाटिंग का कारोबार किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन जमीन व्यवसायियों द्वारा पांच बीघे के 464 नंबर की कृषि भूमि को क्रय करके उससे सटे सरकारी सड़क के कुछ रकबे को वर्ष 2023 में अपनी भूमि में सम्मिलित कर पूरे रकबे पर भारी मात्रा में मिट्टी से पटवाने के साथ ही साथ क्षेत्र के तकरीबन 600 /700 बीघा कृषि योग्य भूमि पर गरीब काश्तकारों एवं पास के मुसहर तथा सोनकर बस्ती के जल निकासी के मार्ग को पाटकर कब्जा कर लिया गया है। लोगों का कहना है कि बरसात एवं बाढ़ के समय जलनिकासी वाले एकमात्र सैकड़ो वर्ष पुराने रोड के नीचे स्थित सरकारी पुलिया के पूर्वी निकास को भारी मात्रा में मिट्टी से अवरुद्ध करते हुए क्षेत्र के भोली भाली जनता के बीच 15 से 20 लाख रुपए बीघे के दर कृषि भूमि को बिना निर्धारित मानकों को पूर्ण किए प्लाटिंग कर बेचे जाने के दुस्साहस किया गया है। जिसकी मुख्यमंत्री से की गई थी।

शिकायत का संज्ञान मुख्यमंत्री द्वारा लेने के उपरांत जिला प्रशासन के निर्देश पर चुनार तहसील प्रशासन द्वारा 27 दिसंबर 2025 को नायब तहसीलदार एवं ग्राम प्रधान की उपस्थिति में विभागीय टीम से नापी करवाकर पत्थर गड्डी का कार्य तो कर दिया गया, परंतु दबंग प्लाटिंग कर्ता द्वारा आसपास के किसानों के खेत के एकमात्र पुलिया से प्राकृतिक बरसाती व बाढ़ पानी के नदी में निकासी और मुसहर, सोनकर तथा अहिरा बाबा गांव के सरकारी सीवर पानी निकासी मार्ग को बाधित किए गए समस्या का निराकरण अभी नहीं कराया जा सका है।  ग्रामीणों की मानें तो बरसात के दिनों में बाढ़ का पानी हटने के बाद भी यह हाल महीने दो महीने बना रहता है। जरा सी भी बरसात होती है तो सैकड़ों बीघा खेतों में पानी भर जाता है जिसका निकासी मार्ग पाट कर अवरुद्ध कर
प्लाटिंग किए जाने से किसानों की खेती पर बुरा असर पड़ रहा है जिसकी ओर अधिकारियों का ध्यान ही नहीं जा रहा है।

इनबाक्स मैटर---
--सरकार के सुशासन पर दबंग प्लाटर पड़ रहा भारी--
एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में दबंग माफियाओं के खिलाफ लगातार एक्शन लेते हुए सुशासन की बात करते हैं तो वहीं इसके विपरित चुनार के ग्राम सभा रैपुरिया अंतर्गत जलालपुर मार्ग पर चंदौली निवासी ज़मीन कारोबारी स्थानीय प्रशासन पर भारी पड़ते हुए मुख्यमंत्री की मंशा पर पानी फेरता हुआ दिखाई दे रहा है यह हम नहीं बल्कि स्थानीय किसान कह रहे हैं। वह इस लिए कि 27 दिसंबर को भले ही चुनार तहसीलदार की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम ने सरकारी भूमि को चिन्हित करते हुए पत्थर गड़ी करवा दिया, लेकिन किसानों के उपजाऊ कृषि योग्य भूमि जहां से बरसात के पानी का निकासी रहा है जिसे पाट दिया गया है उसे मुक्त कराने की जहमत नहीं उठाई गई। जबकि इस भूमि से सैकड़ों किसानों की आजीविका जुड़ी हुई है, बरसात का पानी का निकासी मार्ग अवरूद्ध रहेगा तो भला किसान खेती कैसे करेंगे? यह सवाल किसानों को विचलित किए हुए हैं।
प्रोटोकॉल से बड़ा 'जनता का प्रेम': सरायकेला की सड़कों पर अचानक गाड़ी रुकवाकर लोगों के बीच पहुंचीं राष्ट्रपति, गूँज उठा 'भारत माता की जय'

सरायकेला/जमशेदपुर: अपनी सादगी और सहजता के लिए जानी जाने वाली राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड दौरे के दूसरे दिन कुछ ऐसा किया, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। एनआईटी (NIT) जमशेदपुर के दीक्षांत समारोह से लौटते समय उन्होंने सुरक्षा और प्रोटोकॉल को किनारे रखकर आम जनता के बीच पहुंचकर सबको चौंका दिया।

आकाशवाणी चौक पर उमड़ा जनसैलाब

घटना सरायकेला के आकाशवाणी चौक की है। राष्ट्रपति का काफिला गुजर रहा था और सड़क के दोनों ओर हजारों लोग उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों से खड़े थे। जनता के उत्साह और हाथ हिलाकर अभिवादन करते लोगों को देख राष्ट्रपति ने अचानक अपना काफिला रुकवाने का निर्देश दिया।

सुरक्षा घेरा छोड़ जनता के बीच

जैसे ही राष्ट्रपति अपनी गाड़ी से नीचे उतरीं, वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठे। प्रोटोकॉल की परवाह न करते हुए वह सीधे बैरिकेडिंग के पास खड़ी जनता के बीच पहुंच गईं। उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। राष्ट्रपति को अपने इतने करीब पाकर लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारों से आसमान गुंजा दिया। इसके बाद खरकाई पुल की ओर बढ़ते हुए भी उन्होंने लोगों का उत्साहवर्धन किया।

सुरक्षाकर्मियों के लिए चुनौती, जनता के लिए सौगात

अचानक हुई इस हलचल से सुरक्षाकर्मियों के बीच कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन राष्ट्रपति के चेहरे पर मौजूद मुस्कान और जनता के प्रति उनके प्रेम ने माहौल को पूरी तरह आत्मीय बना दिया। लोगों का कहना है कि उन्होंने देश के सर्वोच्च पद पर बैठे किसी व्यक्ति को इतने सरल अंदाज में मिलते पहली बार देखा है।

पुलिस व नगर निगम के कर्मचारी फुटपाथ दुकानदारो का कर रहे उत्पीड़न

फाइलो तक सीमित वेंडिंग जोन.जिनके आजीविका की सुरक्षा के लिए बना केन्द्रीय पथ विक्रेता कानून 2014

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।2018 में टाऊन वेंडिंग कमेटी से पारित वेंडिंग जोन के फुटपाथ दुकानदारो को पुलिस व नगर निगम के कर्मचारी कर रहे उत्पीड़न।एमजी मार्ग विद्यावाहनी के बगल सिविल लाइन्स अस्थाई बस अड्डा बनाया गया सालो से फुटपाथ पर अपना रोजगार करने वाले रेहड़ी पटरी फुटपाथ दुकानदारो को नगर निगम अतिक्रमण टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा आए दिन प्रताड़ित किया जा रहा।स्थानीय दुकानदारो ने इसकी सूचना पार्षद व अपने युनियन को दी।पार्षद आकाश सोनकर टाऊन वेंडिंग कमेटी सदस्य नगर निगम रवि शंकर द्विवेदी मौके पर पहुंच कर पुलिस से सम्पर्क कर वेंडिंग जोन की जानकारी दी नगर निगम में अधिकारी नहीं मिले।कल 30 दिसम्बर को आजाद स्ट्रीट वेडर युनियन के बैनर तले पीड़ित दुकानदार नगर आयुक्त को ज्ञापन देगे।

आज की बैठक में आकाश सोनकर रवि शंकर द्विवेदी मुकेश सोनकर लव सोनकर अभिषेक सोनकर अनसुनी छोटू भोला रजत आदर्श सहित स्थानीय पीड़ित दुकानदार मौजूद रहे।

अग्रवाल युवा मण्डल प्रयागराज द्वारा छठा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न

सैकड़ो युवाओ में उत्साह. समाजसेवा का सशक्त संदेश

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।अग्रवाल युवा मंडल प्रयागराज द्वारा आयोजित छठा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आज अत्यंत उत्साहपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समाजसेवा मानवता और युवाशक्ति की सहभागिता का यह प्रेरक आयोजन शहर भर में सराहा गया।शिविर में बड़ी संख्या में युवाओ एवं वरिष्ठ सदस्यो ने सहभागिता कर रक्तदान किया और आयोजन को उल्लेखनीय सफलता दिलाई।

शिविर में अंकित अग्रवाल राहुल अग्रवाल अनुपम अग्रवाल जयन्ती अग्रवाल एवं यश जैन सहित अनेक रक्तदाताओ ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।रक्तदाताओ ने कहा कि रक्तदान केवल दान नही बल्कि किसी ज़रूरतमन्द के जीवन की रक्षा का संकल्प है।कार्यक्रम में अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज के पदाधिकारियो की गरिमामयी उपस्थिति रही।इनमें महामंत्री अभिषेक मित्तल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल हरीशचन्द्र अग्रवाल एवं अनुप अग्रवाल शामिल रहे।सभी पदाधिकारियों ने आयोजन स्थल पर पहुँचकर युवाओ का उत्साहवर्धन किया और इस मानवतापूर्ण पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

अग्रवाल युवा मंडल की ओर से अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एवं महामंत्री वैभव गोयल के साथ अंकित अग्रवाल राहुल अग्रवाल CA सचिन अग्रवाल आयुष अग्रवाल प्रणव अग्रवाल प्रखर अग्रवाल एवं तुषार गुप्ता की सक्रिय सहभागिता आयोजन की सफलता का आधार बनी। सदस्यो ने प्रबन्धन पंजीकरण व्यवस्था एवं रक्तदाताओ के मार्गदर्शन जैसे दायित्वो का समर्पण भाव से निर्वहन किया।शिविर की सफलता पर उपस्थित अतिथियो पदाधिकारियो एवं युवाओ ने एक-दूसरे को बधाई दी।

अग्रवाल युवा मंडल ने यह भी घोषणा की कि समाजहित में ऐसे सेवाभावी कार्यक्रम भविष्य में भी निरन्तर आयोजित किए जाएंगे ताकि समय पर रक्त उपलब्ध हो सके और जनसेवा की भावना और सुदृढ़ हो।

सीमावर्ती जिलों में पर्यटन की रफ्तार तेज, स्थानीय निवासियों की आमदनी बढ़ाने का नया जरिया बनी होमस्टे नीति

* वन्यजीव अभयारण्यों के आसपास बढ़ी ठहराव की मांग, बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति-2025 से खुलेंगे रोजगार के अवसर



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में पर्यटन लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। बढ़ते पर्यटक आगमन के साथ ही आवासीय सुविधाओं की मांग में भी तेजी आई है। लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और बहराइच जैसे जिलों में वन्यजीव अभयारण्यों के निकट रहने वाले स्थानीय निवासियों के लिए यह बदलाव आय के नए अवसर लेकर आया है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की उत्तर प्रदेश बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति-2025 स्थानीय लोगों को सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लागू की गई है। इस नीति के तहत निवासी अपने मकानों में उपलब्ध अतिरिक्त कमरों को पर्यटकों को किराये पर देकर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग इस नीति का लाभ उठाएं।

मंत्री ने जानकारी दी कि जिन आवासीय भवनों में भूस्वामी स्वयं निवास करता है, वहां अधिकतम 6 कमरों (कुल 12 बेड) तक पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराए जा सकते हैं। वहीं, ऐसे भवन जहां मालिक स्वयं निवास नहीं करता, वहां भी 1 से 6 कमरों तक की व्यवस्था की जा सकती है, लेकिन वहां केयरटेकर की नियुक्ति अनिवार्य होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी समान प्रावधान लागू होंगे।

जयवीर सिंह ने बताया कि बी एंड बी एवं होमस्टे इकाइयों का पंजीकरण पूरी तरह ऑनलाइन, सरल और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है। नई और पहले से संचालित दोनों प्रकार की इकाइयां निर्धारित पोर्टल पर पंजीकरण कराकर सरकारी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ उठा सकती हैं।

उन्होंने कहा कि सरकारी प्रयासों से उत्तर प्रदेश में ईको टूरिज्म को मजबूत पहचान मिली है। वर्ष 2025 में जनवरी से जून तक लखीमपुर खीरी में 11.36 लाख से अधिक, पीलीभीत में करीब 24 लाख और बहराइच में 1.59 लाख से अधिक पर्यटकों का आगमन हुआ। बढ़ती संख्या के साथ गुणवत्तापूर्ण ठहराव की मांग भी तेजी से बढ़ी है।

पर्यटन मंत्री के अनुसार, बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति-2025 न केवल पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगी, बल्कि सीमावर्ती और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति को भी सशक्त बनाएगी।
*शीतलहर से राहत हेतु जिला प्रशासन अलर्ट, 14 विभागों के दायित्व तय*

शीतलहर से निपटने को जिला प्रशासन सतर्क, 14 विभागों की जिम्मेदारियां तय

ठंड के प्रकोप के बीच गोण्डा प्रशासन अलर्ट, राहत कार्यों के लिए SOP लागू

शीतलहर राहत अभियान तेज, रैन बसेरे से लेकर चिकित्सा सेवाओं तक सख्त निर्देश

जनहित सर्वोपरि: शीतलहर से सुरक्षा हेतु सभी विभागों को समयबद्ध कार्रवाई के आदेश

गोण्डा 29 दिसम्बर 2025 — जनपद में लगातार बढ़ती ठंड, शीतलहर एवं कोहरे के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। आमजन, विशेषकर जरूरतमंद, असहाय, वृद्ध, बच्चों एवं पशुओं को शीतलहर से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी करते हुए सभी संबंधित विभागों के कार्य एवं दायित्व निर्धारित कर दिए गए हैं। प्रशासन का उद्देश्य है कि ठंड के दौरान किसी भी व्यक्ति को असुविधा का सामना न करना पड़े और राहत कार्य समयबद्ध ढंग से संचालित हों।

जारी आदेश के अनुसार पुलिस विभाग को रात्रि गश्त सघन करने, खुले में सो रहे व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें रैन बसेरों तक पहुंचाने तथा अलाव स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। विकास एवं पंचायत राज विभाग को ग्राम पंचायत स्तर पर शीतलहर से प्रभावित संवेदनशील व्यक्तियों की सूची तैयार करने, पंचायत व सामुदायिक भवनों को अस्थायी रैन बसेरों के रूप में उपयोग करने, अलाव हेतु लकड़ी व ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा ग्रामीण स्तर पर जन-जागरूकता बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

चिकित्सा विभाग को शीतजनित रोगों से निपटने के लिए अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, 24×7 एम्बुलेंस सेवा, वृद्धों, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की विशेष निगरानी तथा कंट्रोल रूम की स्थापना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पशुपालन विभाग को पशुओं को ठंड से बचाने, पशु अस्पतालों में दवाओं व टीकों की उपलब्धता तथा गौशालाओं में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।

स्थानीय निकायों को शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई, जल निकासी, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, रैन बसेरों का संचालन, अलाव व्यवस्था एवं व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य एवं रसद विभाग को खाद्यान्न की सुचारु आपूर्ति, ईंधन की उपलब्धता तथा वितरण केंद्रों पर अलाव व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग को प्रमुख मार्गों, संपर्क सड़कों एवं पुलों की सतत निगरानी, आवश्यकता पड़ने पर त्वरित मरम्मत, संकेतक बोर्ड लगाने तथा मार्ग परिवर्तन की स्थिति में जिला प्रशासन को तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं। विद्युत विभाग को संभावित फॉल्ट वाले क्षेत्रों की पहचान, ट्रांसफार्मरों की जांच तथा विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में शीघ्र सुधार सुनिश्चित करने को कहा गया है।

शिक्षा, परिवहन, कृषि, सूचना एवं राजस्व/आपदा प्रबंधन विभाग को भी अपने-अपने क्षेत्रों में ठंड से बचाव हेतु निर्धारित दायित्वों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) ने सभी विभागों के नोडल अधिकारियों से अपेक्षा की है कि शीतलहर से राहत संबंधी कार्यों में आपसी समन्वय बनाए रखते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनहित सर्वोपरि रहेगा।

महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को यूपी राज्य अभिलेखागार में प्रशिक्षण

लखनऊ। महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा (महाराष्ट्र) के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य अभिलेखागार, लखनऊ में 26 दिसंबर से 09 जनवरी 2026 तक शोध गतिविधियों से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को अभिलेखीय शोध की विभिन्न विधाओं से परिचित कराया जा रहा है। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस, 29 दिसंबर को विद्यार्थियों को राज्य अभिलेखागार स्थित शोध कक्ष में अभिलेखों की खोज एवं संदर्भ (सर्च केस) से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों को ऐतिहासिक अभिलेखों के संरक्षण, अध्ययन एवं शोध प्रक्रिया की व्यावहारिक समझ प्रदान करना है, जिससे वे अपने अकादमिक और शोध कार्यों में अभिलेखीय स्रोतों का प्रभावी उपयोग कर सकें।
मण्डलायुक्त एवं पुलिस आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में माघ मेला क्षेत्र में आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026के दौरान स्नानार्थियो/श्रद्धालुओ का आवागमन विभिन्न मार्गों से होता है जिन्हे निर्धारित यातायात योजनाओ के अनुसार उनके सम्बंधित स्थलो तक सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से पहुँचाया जाता है।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार के दिशा-निर्देशों पर आज दिनांक 29.12.2025 को माघ मेला क्षेत्र में स्नान घाटो मंदिरो एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलो पर संभावित अत्यधिक भीड़ की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास किया गया।अभ्यास के दौरान यातायात नियंत्रण सुरक्षा उपायो भीड़ को नियंत्रित करने तथा यातायात को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं को डायवर्ट किया गया।साथ ही इंटीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर एवं सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से मेला क्षेत्र में बढ़ रही भीड़ का आकलन करते हुए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज अपर पुलिस आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक माघ मेला से तत्काल समन्वय स्थापित कर आपातकालीन योजना के क्रियान्वयन की प्रक्रिया का अभ्यास किया गया।इस क्रम में परेड कोतवाली एवं संगम क्षेत्र में आपातकालीन यातायात योजना का अभ्यास आयोजित किया गया।आपातकालीन योजना के अभ्यास के दौरान मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार के साथ अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा माघ मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए परेड, कोतवाली एवं संगम क्षेत्रो में किए जा रहे अभ्यास का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए आपातकालीन योजनाओं का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

मण्डलायुक्त ने मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरो का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओ का लिया जायजा दिए आवश्यक निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल रविवार को माघ मेला 2026 की सन्निकटता के दृष्टिगत मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरो का नगर आयुक्त सीलम साई तेजा उप मेलाधिकारी माघ मेला तथा सम्बंधित विभागो के अधीक्षण अभियन्ता व अधिशासी अभियन्ता के साथ भ्रमण किया गया।मंडलायुक्त ने भ्रमण के दौरान मेला क्षेत्र में तैयार कराये जा रहे विभिन्न घाटो को देखा गया और आवश्यक मूलभूत सुविधाएं⁄व्यवस्थाओ के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए समस्त घाटों एवं आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाओं को मेला प्रारम्भ होने के पूर्व समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।मेला क्षेत्र के समस्त सेक्टर मजिस्टे्ट एवं विभागीय अभियन्ताओ को निर्देशित किया गया कि अपने–अपने क्षेत्रो में निरन्तर भ्रमण करते हुए कार्याे की जानकारी लेते रहें।

-भारतीय गौ सेवा संघ की अनूठी पहल: राजपुर तिलोरा से मुजफ्फरनगर के लिए बस सेवा शुरू

क्षेत्र के लोगों में बस की शुरुआत होने पर खुशी की लहर गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष की सराहना


ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,मुजफ्फरनगर।जानसठ । ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात की समस्या को देखते हुए भारतीय गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने एक महत्वपूर्ण मानवीय कदम उठाया है।और गांव से एक गाड़ी का संचालन शुरू कराया।

सोमवार की सुबह भारतीय गौ सेवा  संघ  के प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में राजपुर तिलोरा से मुजफ्फरनगर मार्ग पर एक विशेष गाड़ी (बस सेवा) का संचालन शुरू किया गया है। जिसके शुभारंभ से पूर्व गाड़ी को गेंदें के पुष्पो से सजाया गया और उसके बाद पंडित के द्वारा विधि-विधान से पूजन कर गाडी का संचालन शुरू किया गया,इस अवसर पर भारतीय गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस सेवा को क्षेत्र के विद्यार्थियों और बुजुर्गों को आवागमन में होने वाली भारी असुविधा से निजात दिलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है । क्षेत्र के ग्रामीणों ने  कहा कि लंबे समय से राजपुर तिलोरा और आस-पास के ग्रामीणों को शहर तक पहुँचने के लिए उचित साधनों के अभाव का सामना करना पड़ रहा था। विशेषकर स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शहर जाने वाले बुजुर्गों को घंटों इंतजार करना पड़ता था। जनहित में गौरव चौधरी ने इस समस्या का संज्ञान लिया और निजी प्रयासों से इस गाड़ी को चलवाने का निर्णय लिया।

भारतीय गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गाड़ी प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे राजपुर तिलोरा से प्रस्थान करेगी। यात्रियों की संख्या और सुविधा को देखते हुए यह गाड़ी दिन भर में कुल 4 चक्कर (राउंड) लगाएगी, ताकि सुबह जाने और शाम को वापस लौटने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो।

"सेवा ही परमो धर्म" का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि पढ़ने वाले बच्चों का समय बर्बाद न हो और हमारे बुजुर्गों को धूप व धूल में पैदल न चलना पड़े, इसी संकल्प के साथ हमने यह छोटी सी शुरुआत की है। भारतीय गौ सेवा संघ केवल जीव-जंतुओं की ही नहीं, बल्कि मानवता की सेवा के लिए भी सदैव तत्पर है। देखा जाए तो गाड़ी के संचालन से क्षेत्रीय ग्रामीणों में खुशी की लहर है थे ग्रामीण इस कार्य के लिए गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया वही इस बस सेवा के शुरू होने से राजपुर तिलोरा सहित मार्ग में पड़ने वाले कई गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय निवासियों ने गौरव चौधरी के इस कदम की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के विकास और जन-कल्याण के लिए एक प्रेरणादायक कार्य भी बताया है।
दबंग प्लाटर की कारगुजारी से किसानों में आक्रोश मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने के बाद भी बेख़ौफ़ दिखाई दे रहा है प्लाटर

चुनार में दबंग प्लाटिंग कारोबारी से मुक्त कराई गई सरकारी कब्जा की गई भूमि पर पुनः क़ब्ज़े के फ़िराक में प्लाटर


मीरजापुर। जिले के चुनार तहसील क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का कारोबार तेजी से फल फ़ूल रहा है। प्लाटिंग कारोबारी लोगों को सुनहरे सब्जबाग दिखाकर, सरकारी भूमि गसे लेकर किसानों की क़ृषि योग्य एवं नाला, जलनिकासी वाली भूमि को भी पाट कर प्लाटिंग करते हुए आएं हैं। आश्चर्य की बात है कि ऐसे मामलों में किसानों को जहां उक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए दौड़ लगानी पड़ जा रही है तो वहीं दबंग प्लाटर शासन-प्रशासन को भी नजर अंदाज करते हुए दबंगई पर आमादा हो जा रहे हैं। ताज़ा मामला जिले के चुनार तहसील क्षेत्र के
ग्राम सभा रैपुरिया अंतर्गत जलालपुर मार्ग का बताया जा रहा है जहां जनपद चंदौली निवासी कुछ व्यक्तियों द्वारा जोर-शोर से प्लाटिंग का कारोबार किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन जमीन व्यवसायियों द्वारा पांच बीघे के 464 नंबर की कृषि भूमि को क्रय करके उससे सटे सरकारी सड़क के कुछ रकबे को वर्ष 2023 में अपनी भूमि में सम्मिलित कर पूरे रकबे पर भारी मात्रा में मिट्टी से पटवाने के साथ ही साथ क्षेत्र के तकरीबन 600 /700 बीघा कृषि योग्य भूमि पर गरीब काश्तकारों एवं पास के मुसहर तथा सोनकर बस्ती के जल निकासी के मार्ग को पाटकर कब्जा कर लिया गया है। लोगों का कहना है कि बरसात एवं बाढ़ के समय जलनिकासी वाले एकमात्र सैकड़ो वर्ष पुराने रोड के नीचे स्थित सरकारी पुलिया के पूर्वी निकास को भारी मात्रा में मिट्टी से अवरुद्ध करते हुए क्षेत्र के भोली भाली जनता के बीच 15 से 20 लाख रुपए बीघे के दर कृषि भूमि को बिना निर्धारित मानकों को पूर्ण किए प्लाटिंग कर बेचे जाने के दुस्साहस किया गया है। जिसकी मुख्यमंत्री से की गई थी।

शिकायत का संज्ञान मुख्यमंत्री द्वारा लेने के उपरांत जिला प्रशासन के निर्देश पर चुनार तहसील प्रशासन द्वारा 27 दिसंबर 2025 को नायब तहसीलदार एवं ग्राम प्रधान की उपस्थिति में विभागीय टीम से नापी करवाकर पत्थर गड्डी का कार्य तो कर दिया गया, परंतु दबंग प्लाटिंग कर्ता द्वारा आसपास के किसानों के खेत के एकमात्र पुलिया से प्राकृतिक बरसाती व बाढ़ पानी के नदी में निकासी और मुसहर, सोनकर तथा अहिरा बाबा गांव के सरकारी सीवर पानी निकासी मार्ग को बाधित किए गए समस्या का निराकरण अभी नहीं कराया जा सका है।  ग्रामीणों की मानें तो बरसात के दिनों में बाढ़ का पानी हटने के बाद भी यह हाल महीने दो महीने बना रहता है। जरा सी भी बरसात होती है तो सैकड़ों बीघा खेतों में पानी भर जाता है जिसका निकासी मार्ग पाट कर अवरुद्ध कर
प्लाटिंग किए जाने से किसानों की खेती पर बुरा असर पड़ रहा है जिसकी ओर अधिकारियों का ध्यान ही नहीं जा रहा है।

इनबाक्स मैटर---
--सरकार के सुशासन पर दबंग प्लाटर पड़ रहा भारी--
एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में दबंग माफियाओं के खिलाफ लगातार एक्शन लेते हुए सुशासन की बात करते हैं तो वहीं इसके विपरित चुनार के ग्राम सभा रैपुरिया अंतर्गत जलालपुर मार्ग पर चंदौली निवासी ज़मीन कारोबारी स्थानीय प्रशासन पर भारी पड़ते हुए मुख्यमंत्री की मंशा पर पानी फेरता हुआ दिखाई दे रहा है यह हम नहीं बल्कि स्थानीय किसान कह रहे हैं। वह इस लिए कि 27 दिसंबर को भले ही चुनार तहसीलदार की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम ने सरकारी भूमि को चिन्हित करते हुए पत्थर गड़ी करवा दिया, लेकिन किसानों के उपजाऊ कृषि योग्य भूमि जहां से बरसात के पानी का निकासी रहा है जिसे पाट दिया गया है उसे मुक्त कराने की जहमत नहीं उठाई गई। जबकि इस भूमि से सैकड़ों किसानों की आजीविका जुड़ी हुई है, बरसात का पानी का निकासी मार्ग अवरूद्ध रहेगा तो भला किसान खेती कैसे करेंगे? यह सवाल किसानों को विचलित किए हुए हैं।
प्रोटोकॉल से बड़ा 'जनता का प्रेम': सरायकेला की सड़कों पर अचानक गाड़ी रुकवाकर लोगों के बीच पहुंचीं राष्ट्रपति, गूँज उठा 'भारत माता की जय'

सरायकेला/जमशेदपुर: अपनी सादगी और सहजता के लिए जानी जाने वाली राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड दौरे के दूसरे दिन कुछ ऐसा किया, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। एनआईटी (NIT) जमशेदपुर के दीक्षांत समारोह से लौटते समय उन्होंने सुरक्षा और प्रोटोकॉल को किनारे रखकर आम जनता के बीच पहुंचकर सबको चौंका दिया।

आकाशवाणी चौक पर उमड़ा जनसैलाब

घटना सरायकेला के आकाशवाणी चौक की है। राष्ट्रपति का काफिला गुजर रहा था और सड़क के दोनों ओर हजारों लोग उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों से खड़े थे। जनता के उत्साह और हाथ हिलाकर अभिवादन करते लोगों को देख राष्ट्रपति ने अचानक अपना काफिला रुकवाने का निर्देश दिया।

सुरक्षा घेरा छोड़ जनता के बीच

जैसे ही राष्ट्रपति अपनी गाड़ी से नीचे उतरीं, वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठे। प्रोटोकॉल की परवाह न करते हुए वह सीधे बैरिकेडिंग के पास खड़ी जनता के बीच पहुंच गईं। उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। राष्ट्रपति को अपने इतने करीब पाकर लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारों से आसमान गुंजा दिया। इसके बाद खरकाई पुल की ओर बढ़ते हुए भी उन्होंने लोगों का उत्साहवर्धन किया।

सुरक्षाकर्मियों के लिए चुनौती, जनता के लिए सौगात

अचानक हुई इस हलचल से सुरक्षाकर्मियों के बीच कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन राष्ट्रपति के चेहरे पर मौजूद मुस्कान और जनता के प्रति उनके प्रेम ने माहौल को पूरी तरह आत्मीय बना दिया। लोगों का कहना है कि उन्होंने देश के सर्वोच्च पद पर बैठे किसी व्यक्ति को इतने सरल अंदाज में मिलते पहली बार देखा है।

पुलिस व नगर निगम के कर्मचारी फुटपाथ दुकानदारो का कर रहे उत्पीड़न

फाइलो तक सीमित वेंडिंग जोन.जिनके आजीविका की सुरक्षा के लिए बना केन्द्रीय पथ विक्रेता कानून 2014

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।2018 में टाऊन वेंडिंग कमेटी से पारित वेंडिंग जोन के फुटपाथ दुकानदारो को पुलिस व नगर निगम के कर्मचारी कर रहे उत्पीड़न।एमजी मार्ग विद्यावाहनी के बगल सिविल लाइन्स अस्थाई बस अड्डा बनाया गया सालो से फुटपाथ पर अपना रोजगार करने वाले रेहड़ी पटरी फुटपाथ दुकानदारो को नगर निगम अतिक्रमण टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा आए दिन प्रताड़ित किया जा रहा।स्थानीय दुकानदारो ने इसकी सूचना पार्षद व अपने युनियन को दी।पार्षद आकाश सोनकर टाऊन वेंडिंग कमेटी सदस्य नगर निगम रवि शंकर द्विवेदी मौके पर पहुंच कर पुलिस से सम्पर्क कर वेंडिंग जोन की जानकारी दी नगर निगम में अधिकारी नहीं मिले।कल 30 दिसम्बर को आजाद स्ट्रीट वेडर युनियन के बैनर तले पीड़ित दुकानदार नगर आयुक्त को ज्ञापन देगे।

आज की बैठक में आकाश सोनकर रवि शंकर द्विवेदी मुकेश सोनकर लव सोनकर अभिषेक सोनकर अनसुनी छोटू भोला रजत आदर्श सहित स्थानीय पीड़ित दुकानदार मौजूद रहे।

अग्रवाल युवा मण्डल प्रयागराज द्वारा छठा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न

सैकड़ो युवाओ में उत्साह. समाजसेवा का सशक्त संदेश

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।अग्रवाल युवा मंडल प्रयागराज द्वारा आयोजित छठा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आज अत्यंत उत्साहपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समाजसेवा मानवता और युवाशक्ति की सहभागिता का यह प्रेरक आयोजन शहर भर में सराहा गया।शिविर में बड़ी संख्या में युवाओ एवं वरिष्ठ सदस्यो ने सहभागिता कर रक्तदान किया और आयोजन को उल्लेखनीय सफलता दिलाई।

शिविर में अंकित अग्रवाल राहुल अग्रवाल अनुपम अग्रवाल जयन्ती अग्रवाल एवं यश जैन सहित अनेक रक्तदाताओ ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।रक्तदाताओ ने कहा कि रक्तदान केवल दान नही बल्कि किसी ज़रूरतमन्द के जीवन की रक्षा का संकल्प है।कार्यक्रम में अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज के पदाधिकारियो की गरिमामयी उपस्थिति रही।इनमें महामंत्री अभिषेक मित्तल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल हरीशचन्द्र अग्रवाल एवं अनुप अग्रवाल शामिल रहे।सभी पदाधिकारियों ने आयोजन स्थल पर पहुँचकर युवाओ का उत्साहवर्धन किया और इस मानवतापूर्ण पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

अग्रवाल युवा मंडल की ओर से अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एवं महामंत्री वैभव गोयल के साथ अंकित अग्रवाल राहुल अग्रवाल CA सचिन अग्रवाल आयुष अग्रवाल प्रणव अग्रवाल प्रखर अग्रवाल एवं तुषार गुप्ता की सक्रिय सहभागिता आयोजन की सफलता का आधार बनी। सदस्यो ने प्रबन्धन पंजीकरण व्यवस्था एवं रक्तदाताओ के मार्गदर्शन जैसे दायित्वो का समर्पण भाव से निर्वहन किया।शिविर की सफलता पर उपस्थित अतिथियो पदाधिकारियो एवं युवाओ ने एक-दूसरे को बधाई दी।

अग्रवाल युवा मंडल ने यह भी घोषणा की कि समाजहित में ऐसे सेवाभावी कार्यक्रम भविष्य में भी निरन्तर आयोजित किए जाएंगे ताकि समय पर रक्त उपलब्ध हो सके और जनसेवा की भावना और सुदृढ़ हो।

सीमावर्ती जिलों में पर्यटन की रफ्तार तेज, स्थानीय निवासियों की आमदनी बढ़ाने का नया जरिया बनी होमस्टे नीति

* वन्यजीव अभयारण्यों के आसपास बढ़ी ठहराव की मांग, बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति-2025 से खुलेंगे रोजगार के अवसर



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में पर्यटन लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। बढ़ते पर्यटक आगमन के साथ ही आवासीय सुविधाओं की मांग में भी तेजी आई है। लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और बहराइच जैसे जिलों में वन्यजीव अभयारण्यों के निकट रहने वाले स्थानीय निवासियों के लिए यह बदलाव आय के नए अवसर लेकर आया है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की उत्तर प्रदेश बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति-2025 स्थानीय लोगों को सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लागू की गई है। इस नीति के तहत निवासी अपने मकानों में उपलब्ध अतिरिक्त कमरों को पर्यटकों को किराये पर देकर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग इस नीति का लाभ उठाएं।

मंत्री ने जानकारी दी कि जिन आवासीय भवनों में भूस्वामी स्वयं निवास करता है, वहां अधिकतम 6 कमरों (कुल 12 बेड) तक पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराए जा सकते हैं। वहीं, ऐसे भवन जहां मालिक स्वयं निवास नहीं करता, वहां भी 1 से 6 कमरों तक की व्यवस्था की जा सकती है, लेकिन वहां केयरटेकर की नियुक्ति अनिवार्य होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी समान प्रावधान लागू होंगे।

जयवीर सिंह ने बताया कि बी एंड बी एवं होमस्टे इकाइयों का पंजीकरण पूरी तरह ऑनलाइन, सरल और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है। नई और पहले से संचालित दोनों प्रकार की इकाइयां निर्धारित पोर्टल पर पंजीकरण कराकर सरकारी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ उठा सकती हैं।

उन्होंने कहा कि सरकारी प्रयासों से उत्तर प्रदेश में ईको टूरिज्म को मजबूत पहचान मिली है। वर्ष 2025 में जनवरी से जून तक लखीमपुर खीरी में 11.36 लाख से अधिक, पीलीभीत में करीब 24 लाख और बहराइच में 1.59 लाख से अधिक पर्यटकों का आगमन हुआ। बढ़ती संख्या के साथ गुणवत्तापूर्ण ठहराव की मांग भी तेजी से बढ़ी है।

पर्यटन मंत्री के अनुसार, बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति-2025 न केवल पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगी, बल्कि सीमावर्ती और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति को भी सशक्त बनाएगी।
*शीतलहर से राहत हेतु जिला प्रशासन अलर्ट, 14 विभागों के दायित्व तय*

शीतलहर से निपटने को जिला प्रशासन सतर्क, 14 विभागों की जिम्मेदारियां तय

ठंड के प्रकोप के बीच गोण्डा प्रशासन अलर्ट, राहत कार्यों के लिए SOP लागू

शीतलहर राहत अभियान तेज, रैन बसेरे से लेकर चिकित्सा सेवाओं तक सख्त निर्देश

जनहित सर्वोपरि: शीतलहर से सुरक्षा हेतु सभी विभागों को समयबद्ध कार्रवाई के आदेश

गोण्डा 29 दिसम्बर 2025 — जनपद में लगातार बढ़ती ठंड, शीतलहर एवं कोहरे के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। आमजन, विशेषकर जरूरतमंद, असहाय, वृद्ध, बच्चों एवं पशुओं को शीतलहर से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी करते हुए सभी संबंधित विभागों के कार्य एवं दायित्व निर्धारित कर दिए गए हैं। प्रशासन का उद्देश्य है कि ठंड के दौरान किसी भी व्यक्ति को असुविधा का सामना न करना पड़े और राहत कार्य समयबद्ध ढंग से संचालित हों।

जारी आदेश के अनुसार पुलिस विभाग को रात्रि गश्त सघन करने, खुले में सो रहे व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें रैन बसेरों तक पहुंचाने तथा अलाव स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। विकास एवं पंचायत राज विभाग को ग्राम पंचायत स्तर पर शीतलहर से प्रभावित संवेदनशील व्यक्तियों की सूची तैयार करने, पंचायत व सामुदायिक भवनों को अस्थायी रैन बसेरों के रूप में उपयोग करने, अलाव हेतु लकड़ी व ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा ग्रामीण स्तर पर जन-जागरूकता बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

चिकित्सा विभाग को शीतजनित रोगों से निपटने के लिए अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, 24×7 एम्बुलेंस सेवा, वृद्धों, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की विशेष निगरानी तथा कंट्रोल रूम की स्थापना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पशुपालन विभाग को पशुओं को ठंड से बचाने, पशु अस्पतालों में दवाओं व टीकों की उपलब्धता तथा गौशालाओं में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।

स्थानीय निकायों को शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई, जल निकासी, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, रैन बसेरों का संचालन, अलाव व्यवस्था एवं व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य एवं रसद विभाग को खाद्यान्न की सुचारु आपूर्ति, ईंधन की उपलब्धता तथा वितरण केंद्रों पर अलाव व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग को प्रमुख मार्गों, संपर्क सड़कों एवं पुलों की सतत निगरानी, आवश्यकता पड़ने पर त्वरित मरम्मत, संकेतक बोर्ड लगाने तथा मार्ग परिवर्तन की स्थिति में जिला प्रशासन को तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं। विद्युत विभाग को संभावित फॉल्ट वाले क्षेत्रों की पहचान, ट्रांसफार्मरों की जांच तथा विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में शीघ्र सुधार सुनिश्चित करने को कहा गया है।

शिक्षा, परिवहन, कृषि, सूचना एवं राजस्व/आपदा प्रबंधन विभाग को भी अपने-अपने क्षेत्रों में ठंड से बचाव हेतु निर्धारित दायित्वों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) ने सभी विभागों के नोडल अधिकारियों से अपेक्षा की है कि शीतलहर से राहत संबंधी कार्यों में आपसी समन्वय बनाए रखते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनहित सर्वोपरि रहेगा।

महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को यूपी राज्य अभिलेखागार में प्रशिक्षण

लखनऊ। महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा (महाराष्ट्र) के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य अभिलेखागार, लखनऊ में 26 दिसंबर से 09 जनवरी 2026 तक शोध गतिविधियों से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को अभिलेखीय शोध की विभिन्न विधाओं से परिचित कराया जा रहा है। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस, 29 दिसंबर को विद्यार्थियों को राज्य अभिलेखागार स्थित शोध कक्ष में अभिलेखों की खोज एवं संदर्भ (सर्च केस) से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों को ऐतिहासिक अभिलेखों के संरक्षण, अध्ययन एवं शोध प्रक्रिया की व्यावहारिक समझ प्रदान करना है, जिससे वे अपने अकादमिक और शोध कार्यों में अभिलेखीय स्रोतों का प्रभावी उपयोग कर सकें।