आजमगढ़:- बिजली बिल राहत योजना के प्रचार प्रसार के लिए गाजे बाजे के साथ नगर से लेकर गांव तक पहुँच रही टीम

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  बिजली बिल राहत योजना के प्रचार प्रसार के लिए विभागीय अधिकारी और कर्मचारी नगर से लेकर गांव तक पहुँचकर उपभोक्ताओं से संपर्क करने में लगे हैं। विद्युत अभियन्ता सुदनीपुर देवेंन्द्र सिह ने बताया कि उपभोक्ताओं को एक मुश्त भुगतान पर सरचार्ज में 100 फीसदी छूट के साथ ही विद्युत चोरी के प्रकरणों में राजस्व में 50 प्रतिशत छूट के साथ ही मुकदमें से छुटकारा भी मिलेगा। यह योजना तीन चरणों में चलेगी, लेकिन उपभोक्ताओं को सबसे अधिक लाभ प्रथम चरण में मिलेगा। इस योजना का लाभ घरेलू 2 किलोवाट और वाणिज्यिक एक किलोवाट तक के नेवर पेड और लांग अनपेड उपभोक्ता ले सकते हैं। प्रथम चरण की शुरुआत 1 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगी। दूसरा चरण 1 जनवरी से 31 जनवरी और तीसरा चरण 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा। योजना में शामिल होने के लिए पंजीकरण के समय 2000 रुपया जमा करना होगा। एक मुश्त भुगतान करने पर ब्याज में 100 प्रतिशत छूट के साथ ही मूलधन में भी 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। पिछला बकाया 750/500 की आसान किश्त में भी जमा किया जा सकता है। सामान्य से अधिक बिल पर औसत भुगतान का भी विकल्प दिया गया है। विद्युत चोरी के प्रकरणों में पंजीकरण कराने पर राजस्व निर्धारण में 50 प्रतिशत की छूट में साथ ही मुकदमें से छुटकारा मिलेगा। एकमुश्त भुगतान करने पर प्रथम चरण में 25 प्रतिशत, द्वितीय चरण में 20 प्रतिशत एवं तृतीय चरण में 15 प्रतिशत की मूलधन में छूट मिलेगी। वहीं 750 रुपये की मासिक भुगतान पर तीनों चरणों में 10 प्रतिशत की छूट और 500 रुपये के मासिक भुगतान पर तीनों चरणों में 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसी क्रम में तहसील मुख्यालय के नाम से सुदनीपुर विद्युत सब स्टेशन के अवर अभियन्ता देवेंन्द्र सिह अपने अधिनस्त कर्मियों के साथ नगर पंचायत शहीत सम्बंधित दर्जनों।गाव में डुग्गी के रूप में ढोल तासा के साथ भृमण कर।बिद्युत उपभोक्ताबो को जागरूक।किया सर्वाजनिक स्थलों पर छूट सम्बन्धी पोस्टर लगवाए उच्चाधिकारियों के आदेश के क्रम में सभी तहसील क्षेत्र के सभी बिद्युत स्टेशनों से उपभोक्ता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है ।कि बिद्युत बकाया राजस्व अधिक से अधिक प्राप्त हो और।विद्युत उपभोक्ता सरकार द्वारा दी जा रही छूट।का लाभ ले सके ।
हस्तिनापुर मुख्य मार्ग पर बना बड़ा गड्ढा, राहगीर हो रहे चोटिल

कुलदीप भारद्वाज

हस्तिनापुर। नगर पंचायत क्षेत्र के पास मुख्य मार्ग पर पिछले 15 दिनों से सड़क धंसकर बने बड़े गड्ढे ने लोगों की परेशानियों को कई गुना बढ़ा दिया है। यह मार्ग शहर का सबसे व्यस्त रूट माना जाता है, जहां रोजाना लाखों वाहनों का आवागमन होता है। लगातार अनदेखी और विभागीय लापरवाही के चलते सड़क अभी तक दुरुस्त नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 15 दिनों से मार्ग बुरी तरह टूट चुका है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई दिखाई नहीं दे रही।

जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के जेई अशूल शर्मा द्वारा कुछ समय पूर्व आरसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन चंद पाइप लाइन में लीकेज होने से सड़क धीरे-धीरे धंस गई और अब वहां खतरनाक गड्ढा बन गया है। जेई अंशुल शर्मा ने बताया जल निगम की बाहरी कमी के कारण पाइपलाइन का पानी सड़क पर लगातार बह रहा है। इससे न केवल सड़क और कमजोर होती जा रही है, बल्कि राहगीरों के फिसलने और दुर्घटनाएं होने की आशंका भी लगातार बढ़ रही है।

जल निगम के अवर अभियंता विवेक मिश्रा का कहना है कि “पाइपलाइन कहीं भी लीकेज हो सकती है। जानकारी मिलते ही इसे ठीक कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है।” दूसरी ओर नगर पंचायत के जेई अशूल शर्मा ने बताया कि “लिखित अनुमति मिलते ही सड़क को जल्द ठीक कराया जाएगा।” वहीं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी का कहना है कि पाइपलाइन लीकेज की वजह से सड़क बैठ गई है और मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है।

इसके बावजूद मुख्य मार्ग की स्थिति अत्यंत गंभीर है। गड्ढे के कारण रोजाना वाहन चालक जोखिम उठाने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हस्तिनापुर मुख्य मार्ग पर बना यह खड्डा रोजाना एक्सीडेंट का कारण बन रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारी मौन हैं। लोगों का कहना है कि जेई और अधिशासी अधिकारी की लापरवाही के चलते यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। अधिकारियों की गाड़ियां इसी मार्ग से गुजरती हैं, लेकिन कोई भी प्रभावी कदम जमीन पर देखने को नहीं मिलता।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि समय पर पाइपलाइन दुरुस्त न होने और बहते पानी से सड़क की सतह लगातार खराब हो रही है। कई दोपहिया चालक फिसलकर चोटिल भी हो चुके हैं, बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग सक्रिय नहीं दिखते।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि पाइपलाइन को तत्काल ठीक कराया जाए और मुख्य मार्ग की मरम्मत प्राथमिकता से शुरू कर आवागमन को सुरक्षित बनाया जाए, ताकि किसी बड़े हादसे को रोका जा सके।

हेमंत सरकार ‘गजनी मोड’ में काम करती है"- प्रतुल शाह देव

Image 2Image 3Image 4Image 5

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि हेमंत सरकार की कार्य संस्कृति गजनी फिल्म से प्रभावित दिखती है। सरकार कोई योजना शुरू करती है।फिर भूल जाती है।फिर अचानक झटका लगता है तो याद आता है कि ‘सरकार आपके द्वार’ जैसा कोई कार्यक्रम भी है। प्रतुल ने कहा कि हेमंत सरकार 2 वर्षों से अपनी इस योजना को भूल कर बैठी थी।जिस सरकार को अपनी ही घोषणाएं याद न रहें, वह जनता की समस्याएं क्या याद रखेगी?"

प्रतुल ने कहा की सबसे पहले हेमंत सरकार को श्वेत पत्र जारी करके बताना चाहिए कि सरकार आपके द्वार के पहले तीन चरणों में आए हुए डेढ़ करोड़ से ज्यादा आवेदनों का क्या हुआ? 2021 में 35.95 लाख आवेदन, 2022 में 55.44 लाख आवेदन, 2023 में 58.26 लाख आवेदन आए थे। सरकार ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि कितने आवेदकों को न्याय मिला। ऐसा लगता है कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सिर्फ एक रिसीविंग देने का जरिया बन गया है।पहले तीन चरणों में सबसे ज्यादा शिकायतें जमीन से संबंधित आए थे। लेकिन इस सरकार में तो अंचल कार्यालय लूट का अड्डा बन गया है। जिस सरकार में अंचल कार्यालय की बोली लगती हो वहां जनता को न्याय कहां मिलेगा। प्रतुल ने कहा ऐसा प्रतीत होता है कि ‘सरकार आपके द्वारा’ नहीं बल्कि सरकार की एक फोटो-अपॉर्चुनिटी’ बनकर रह गई है!"

"जनता को राहत देने के नाम पर कार्यक्रम सिर्फ शो बाजी है

प्रतुल ने कहा कि की सरकार आपके द्वारा के दौरान जमा किए गए डेढ़ करोड़ आवेदनों पर धूल जम रहा है।काम शून्य दिख रहा। सरकार कैमरे के सामने मुस्कुराने में व्यस्त है। आवेदक अपनी पुरानी समस्याओं से ही घिरे हुए हैं।दो साल बाद जागी सरकार को अब जनता जवाब देगी कि झारखंड में ‘गजनी गवर्नेंस’ नहीं चलेगा।"

प्रयागराज जंक्शन-सूबेदारगंज खण्ड में चलाया लगेज चेकिंग अभियान।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के मार्ग निर्देशन मे प्रयागराज मण्डल द्वारा सभी यात्रियो को उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ बिना टिकट यात्रा एवं अनबुक्ड लगेज पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनो एवं गाड़ियों में चेकिंग अभियान निरन्तर चलाये जा रहे है।इसी क्रम में आज दिनांक 23 नवम्बर 2025 को वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला के सुपरविजन में CIT RAID टीम ने गाड़ी संख्या 12582 नई दिल्ली- बनारस सुपरफास्ट में औचक चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस गाड़ी में प्रयागराज जंक्शन -सूबेदारगंज के मध्य पोल संख्या 817 के निकट गाड़ी से उतारकर झाड़ियो में छुपाकर रखा गया 1450 किलोग्राम अनबुक्ड लगेज पकड़ा गया । इस सामान पर 32,815/- रूपये जुर्माना लगाया गया।इस अभियान में बिना टिकट यात्रा करते हुए 9 यात्रियो को भी पकड़ा गया और इन यात्रियों से 6100 रूपये जुर्माना वसूल किया गया।प्रयागराज मण्डल अपने सम्मानित यात्रियो से अपील करता है कि बिना बुक किए सामान लेकर यात्रा न करे। टिकट लेकर ही यात्रा करे।

वर्षिक आम सभा एवं नवीन कार्यकारणी का गठन

फर्रुखाबाद l एथलेटिक एशोसिएशन का चार वर्षिय कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण एशोसिएशन के उपाध्यक्ष सिद्धार्त मिश्रा के निर्देश का अनुपालन में सचिव योगेश शुक्ला द्वारा वार्षिक आम सभा एंव नई कार्यकारणी गठन हेतु रविवार को जिला ऐशेसिएशन की बैठक आहुत की गई। बैठक में सचिव द्वारा गतिविधियों की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। सर्व सम्मति एवं एक मत से जिला एथलेटिक एशोसिएशन की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया।

जिला एथलेटिक एशोसिएशन की कार्यकारणी में चेयरमैन मेजर सुनील दत्त द्विवेदी

वाइस चेरयमैनः- शिव रत्न सिंह, निशीत सक्सेना

अनुसुईया दीक्षित

रंजीत कटियार का चयन हुआ l

अध्यक्ष- सिद्धार्थ मिश्रा को चुना गया l

उपाध्यक्ष: के लिए राजीव बाजपेई ,अवनीन्द्र सक्सेना

संजीव कटियार ,शिवा गहरवार

लाल मियां को चुना गया l

सचिव :- योगेश शुक्ला का चयन किया गया l

सह सचिव- शिवम बाथम

लक्ष्मण टण्डन,अहमद, अमित सक्सेना

ज्योति कठेरिया चुना गया l

कोषाध्यक्षः- शैलेश मिश्रा का चयन किया गया l

चेयरमैन सिलेक्शन कमेटी में नन्दराम राठौर ,अनिकेत भारद्वाज,यदनाथ सिंह,अभिषेक मिश्रा चुना गया

चेयरमैन टेक्निकल कमेटी सुनील पाल, सुनील ,महेन्द्र मिश्र ,मनीष वर्मा, पुष्कर मिश्र चुना गया l

चीफ कोच जितेन्द्र कुमार,सदस्य प्रियंका कटियार, चिराग अग्रवाल को चुना गया l

पुलिस मॉडर्न स्कूल धूमनगंज प्रयागराज में क्रिकेट स्कूल इंटर-कम्पीटिशन स्पोर्ट्स का सफलता पूर्वक हुआ आयोजन


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।प्रतियोगिता में विद्यार्थियो ने उत्साह अनुशासन तथा उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए सक्रिय रूप से भाग लिया समापन समारोह के मुख्य अतिथि सिद्धार्थ नाथ सिंह(पूर्व कैबिनेट मंत्री)रहे।कार्यक्रम में चतुर्थ वाहिनी पीएसी धूमनगंज के सेनानायक सर्वेश कुमार मिश्रा संतोष सिंह पटेल (महामंत्री काशी)प्रेम प्रकाश यादव (सहायक सेनानायक) उमेश पाण्डेय पीएमएस प्रधानाचार्या मंगला मिश्रा तथा विनय कुमार सिंह(शिविरपाल) भी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो ने प्रतियोगी खिलाड़ियो को पुरस्कार प्रदान किए तथा सभी विद्यार्थियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी शिक्षकगण अभिभावको तथा विद्यार्थियो के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।

दिव्यांगजनो में दिव्य रचनात्मक क्षमता होता है-न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय प्रयागराज के संयुक्त सहयोग से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज में त्रिदिवसीय दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति विपिन चन्द्र दीक्षित उच्च न्यायालय इलाहाबाद रहे।

न्यायमूर्ति ने दिव्यकला एवं कौशल प्रदर्शनी में दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत एवं सरकारी विभागो के स्टालों का अवलोकन किया।न्यायमूर्ति ने दिव्यांगजनों के हितार्थ उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण स्टाल का भी अवलोकन किया।उक्त कार्यक्रम में न्यायमूर्ति द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांगजनों में दिव्य रचनात्मक क्षमता होता है।

इस अवसर पर 50 दिव्यांग बच्चों को श्रवण यंत्र एम०आर० किट एवं टिफिन बॉक्स वितरित किया। त्रिदिवसीय इस प्रर्दशनी के समापन सत्र में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस त्रिदिवसीय प्रदर्शनी में बचपन डे केयर सेण्टर प्रयागराज उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय प्रयागराज भाविनी वेलफेयर सोसाइटी माता कलावती कालेज उडान स्पेशल स्कूल ट्रेन ट्रस्ट जन चेतना संस्थान सक्षम इत्यादि स्वैच्छिक एवं विभागीय संस्था ने प्रतिभाग किया।

इस समापन सत्र में अभय कुमार श्रीवास्तव उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग प्रयागराज मण्डल प्रयागराज अशोक कुमार गौतम जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रयागराज डा० के०एन० मिश्र प्रधानाचार्य उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय प्रयागराज विकास पाण्डेय जिला समन्वयक समेकित शिक्षा प्रयागराज एवं सन्देश मिश्र पाठ्यक्रम समन्वयक उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डा०प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया।

जानसठ की नई पहचान: 'रबर वाली सड़क' ने रचा इतिहास, चेयरमैन डॉ. आबिद हुसैन की दूरदर्शिता को सलाम

ब्रह्म प्रकाश शर्मा, मुजफ्फरनगर। जानसठ, । ऐतिहासिक कस्बा जानसठ अब विकास के एक नए अध्याय की ओर कदम बढ़ा चुका है। बीते दिनों शुरू हुआ 'मेस्टिक रोड' यानी 'रबर वाली सड़क' का निर्माण कार्य पूरे कस्बे में चर्चा का केंद्र बन गया है, जिसने स्थानीय नागरिकों में खुशी और उत्साह की लहर दौड़ा दी है। यह आधुनिक सड़क तकनीक जानसठ में पहली बार इस्तेमाल की जा रही है, जो इसे आधुनिक शहरी विकास की दौड़ में अग्रणी बना रही है।

यह ऐतिहासिक निर्माण कार्य मैन चौपला (खुशी राम चौक) से शुरू होकर मूला वाले कुएं तक युद्धस्तर पर प्रगति पर है। कस्बावासी इस अभूतपूर्व बदलाव को अपनी आँखों से देखकर चकित हैं।

स्थानीय नागरिक मोहम्मद राशिद, सगीर, दाऊद उर्फ सुखा, रमेश और टीटू ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "हम सिर्फ सुनते थे कि लंदन और पेरिस जैसे विकसित शहरों में रबर की सड़कें होती हैं, लेकिन आज हमें अपने ही कस्बे में इस अत्याधुनिक तकनीक को साकार होते हुए देखने का अवसर मिला है।"

नागरिकों ने इस दूरगामी और प्रगतिशील कदम के लिए वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. आबिद हुसैन की खुले दिल से प्रशंसा की है। उन्होंने न केवल अध्यक्ष की पहल की सराहना की, बल्कि नगर पंचायत बोर्ड के सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयासों को भी सराहा है।

दीर्घायु और जल-अवरोधी: मेस्टिक रोड के लाभ मेस्टिक रोड के ठेकेदार ने सड़क की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह सड़क विशेष रूप से 'रबर वाली सड़क' कहलाती है, जिसका सबसे बड़ा लाभ इसकी लंबी जीवन अवधि (दीर्घायु) है।

इस सड़क की जीवन अवधि सामान्य सड़कों की तुलना में काफी लंबी होती है, और इसे पानी से भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। बारिश या जलभराव की स्थिति में भी यह सड़क जल्दी खराब नहीं होगी।"

ठेकेदार ने आगे बताया कि यह अत्याधुनिक तकनीक सर्वप्रथम पूर्व चेयरमैन नगर पालिका मुजफ्फरनगर, पंकज के द्वारा जापान से लाकर जिले में प्रयोग में लाई गई थी।

पुरकाजी के बाद जानसठ में दूसरा सफल प्रयोग ।।

यह जानसठ के लिए गर्व की बात है कि जिले की नगर पंचायतों में इस विशेष मेस्टिक रोड का निर्माण पुरकाजी के बाद जानसठ में दूसरा प्रयोग है। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि जानसठ अब आधुनिक शहरी विकास की ओर तेजी से अग्रसर है।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, यदि यह प्रयोग सफल रहता है और इसे नागरिकों का व्यापक समर्थन मिलता है, तो ऐसी सड़कों का जाल पूरे कस्बे में बिछाने की प्रबल संभावना है।

इससे जानसठ की सड़कों का पूरी तरह से कायाकल्प हो जाएगा। इस ऐतिहासिक विकास कार्य के लिए नगर वासियों ने सर्वसम्मति से चेयरमैन डॉ. आबिद हुसैन सहित सभी सम्मानित सदस्यों और नगर पंचायत प्रशासन की भरपूर सराहना की है। नागरिकों ने उम्मीद जताई है कि विकास कार्यों का यह सिलसिला भविष्य में भी इसी गति से जारी रहेगा।

कस्बे की यह 'रबर वाली सड़क' न केवल यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि कस्बे को आधुनिकता और प्रगति की एक नई और टिकाऊ पहचान भी देगी। कस्बे के नागरिकों ने अन्य सड़कों को भी बनवाने की मांग की है।

एसआईआर कार्य को मिली नई गति: नायब तहसीलदार खतौली अमित रस्तोगी के नेतृत्व में 25% से 30% कार्य पूर्ण

ब्रह्म प्रकाश शर्मा, मुजफ्फरनगर। जानसठ। भारत निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को खतौली तहसील में नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी के प्रभावी नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण गति मिली है। मतदाताओं के सत्यापन और पुनरीक्षण के इस महत्वपूर्ण कार्य में अधिकारी लगातार प्रगति कर रहे हैं, जिससे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और शुद्धता सुनिश्चित हो सके।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जानसठ कस्बे में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में एस आई आर के तहत रविवार को फार्म भरने का कार्य किया गौरतलब रहे कि खतौली में एसआईआर के तहत कुल 120 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर पुनरीक्षण का कार्य जारी है। इस व्यापक अभियान के प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने के लिए, खतौली नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी को 30 बूथों की सीधी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी के प्रयासों और कुशल प्रबंधन का परिणाम स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उनके प्रभार वाले क्षेत्र में अब तक लगभग 25% से 30% कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। यह आंकड़ा न केवल उनकी व्यक्तिगत कार्यकुशलता को दर्शाता है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि तहसील में एसआईआर अभियान निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण हो सके। नायब तहसीलदार रस्तोगी ने अभियान में तेज़ी लाने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ नियमित बैठकें की हैं। उन्होंने सभी को डोर-टू-डोर सत्यापन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख़्त निर्देश दिए हैं।

अमित रस्तोगी, नायब तहसीलदार खतौली ने कहा, "एसआईआर एक राष्ट्रीय महत्व का कार्य है, जो हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव को मजबूत करता है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में हो और कोई भी अपात्र नाम शेष न रहे। हमने 30 बूथों पर संतोषजनक प्रगति की है और जल्द ही शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करेंगेl

चुनावी वर्ष की तैयारियों के बीच, खतौली तहसील में एसआईआर कार्य की यह प्रगति अन्य क्षेत्रों के लिए एक प्रेरणास्रोत है। नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी के प्रयासों से यह स्पष्ट होता है कि प्रतिबद्धता और कुशल प्रशासन के साथ, जटिल प्रशासनिक लक्ष्यों को भी प्रभावी ढंग से प्राप्त किया जा सकता है।

हजारीबाग: दारू पुलिस ने 24 घंटे में मोबाइल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल बरामद

हजारीबाग पुलिस को मोबाइल चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। दारू थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है और इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन (IPS) के निर्देश पर कांड के उद्भेदन के लिए एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया था।आपको बता दें कि दारू थाना में कांड संख्या 115/25 दर्ज किया गया था, जिसमें वादी ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए गठित पुलिस टीम ने छापेमारी की और तीन युवकों को धर दबोचा

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचाबाल्मीकि कुमार (27 वर्ष)श्याम प्रसाद (29 वर्ष) और विशाल कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई है। ये तीनों आरोपी दारू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी किया गया गोल्डन रंग का Vivo Y56 5G मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

इस छापामारी अभियान का नेतृत्व दारू थाना प्रभारी मो. इकबाल हुसैन कर रहे थे। टीम में उनके साथ पु.अ.नि. मदन मुण्डा, पु.अ.नि. मिथु मुर्मू और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

आजमगढ़:- बिजली बिल राहत योजना के प्रचार प्रसार के लिए गाजे बाजे के साथ नगर से लेकर गांव तक पहुँच रही टीम

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  बिजली बिल राहत योजना के प्रचार प्रसार के लिए विभागीय अधिकारी और कर्मचारी नगर से लेकर गांव तक पहुँचकर उपभोक्ताओं से संपर्क करने में लगे हैं। विद्युत अभियन्ता सुदनीपुर देवेंन्द्र सिह ने बताया कि उपभोक्ताओं को एक मुश्त भुगतान पर सरचार्ज में 100 फीसदी छूट के साथ ही विद्युत चोरी के प्रकरणों में राजस्व में 50 प्रतिशत छूट के साथ ही मुकदमें से छुटकारा भी मिलेगा। यह योजना तीन चरणों में चलेगी, लेकिन उपभोक्ताओं को सबसे अधिक लाभ प्रथम चरण में मिलेगा। इस योजना का लाभ घरेलू 2 किलोवाट और वाणिज्यिक एक किलोवाट तक के नेवर पेड और लांग अनपेड उपभोक्ता ले सकते हैं। प्रथम चरण की शुरुआत 1 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगी। दूसरा चरण 1 जनवरी से 31 जनवरी और तीसरा चरण 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा। योजना में शामिल होने के लिए पंजीकरण के समय 2000 रुपया जमा करना होगा। एक मुश्त भुगतान करने पर ब्याज में 100 प्रतिशत छूट के साथ ही मूलधन में भी 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। पिछला बकाया 750/500 की आसान किश्त में भी जमा किया जा सकता है। सामान्य से अधिक बिल पर औसत भुगतान का भी विकल्प दिया गया है। विद्युत चोरी के प्रकरणों में पंजीकरण कराने पर राजस्व निर्धारण में 50 प्रतिशत की छूट में साथ ही मुकदमें से छुटकारा मिलेगा। एकमुश्त भुगतान करने पर प्रथम चरण में 25 प्रतिशत, द्वितीय चरण में 20 प्रतिशत एवं तृतीय चरण में 15 प्रतिशत की मूलधन में छूट मिलेगी। वहीं 750 रुपये की मासिक भुगतान पर तीनों चरणों में 10 प्रतिशत की छूट और 500 रुपये के मासिक भुगतान पर तीनों चरणों में 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसी क्रम में तहसील मुख्यालय के नाम से सुदनीपुर विद्युत सब स्टेशन के अवर अभियन्ता देवेंन्द्र सिह अपने अधिनस्त कर्मियों के साथ नगर पंचायत शहीत सम्बंधित दर्जनों।गाव में डुग्गी के रूप में ढोल तासा के साथ भृमण कर।बिद्युत उपभोक्ताबो को जागरूक।किया सर्वाजनिक स्थलों पर छूट सम्बन्धी पोस्टर लगवाए उच्चाधिकारियों के आदेश के क्रम में सभी तहसील क्षेत्र के सभी बिद्युत स्टेशनों से उपभोक्ता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है ।कि बिद्युत बकाया राजस्व अधिक से अधिक प्राप्त हो और।विद्युत उपभोक्ता सरकार द्वारा दी जा रही छूट।का लाभ ले सके ।
हस्तिनापुर मुख्य मार्ग पर बना बड़ा गड्ढा, राहगीर हो रहे चोटिल

कुलदीप भारद्वाज

हस्तिनापुर। नगर पंचायत क्षेत्र के पास मुख्य मार्ग पर पिछले 15 दिनों से सड़क धंसकर बने बड़े गड्ढे ने लोगों की परेशानियों को कई गुना बढ़ा दिया है। यह मार्ग शहर का सबसे व्यस्त रूट माना जाता है, जहां रोजाना लाखों वाहनों का आवागमन होता है। लगातार अनदेखी और विभागीय लापरवाही के चलते सड़क अभी तक दुरुस्त नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 15 दिनों से मार्ग बुरी तरह टूट चुका है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई दिखाई नहीं दे रही।

जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के जेई अशूल शर्मा द्वारा कुछ समय पूर्व आरसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन चंद पाइप लाइन में लीकेज होने से सड़क धीरे-धीरे धंस गई और अब वहां खतरनाक गड्ढा बन गया है। जेई अंशुल शर्मा ने बताया जल निगम की बाहरी कमी के कारण पाइपलाइन का पानी सड़क पर लगातार बह रहा है। इससे न केवल सड़क और कमजोर होती जा रही है, बल्कि राहगीरों के फिसलने और दुर्घटनाएं होने की आशंका भी लगातार बढ़ रही है।

जल निगम के अवर अभियंता विवेक मिश्रा का कहना है कि “पाइपलाइन कहीं भी लीकेज हो सकती है। जानकारी मिलते ही इसे ठीक कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है।” दूसरी ओर नगर पंचायत के जेई अशूल शर्मा ने बताया कि “लिखित अनुमति मिलते ही सड़क को जल्द ठीक कराया जाएगा।” वहीं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी का कहना है कि पाइपलाइन लीकेज की वजह से सड़क बैठ गई है और मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है।

इसके बावजूद मुख्य मार्ग की स्थिति अत्यंत गंभीर है। गड्ढे के कारण रोजाना वाहन चालक जोखिम उठाने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हस्तिनापुर मुख्य मार्ग पर बना यह खड्डा रोजाना एक्सीडेंट का कारण बन रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारी मौन हैं। लोगों का कहना है कि जेई और अधिशासी अधिकारी की लापरवाही के चलते यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। अधिकारियों की गाड़ियां इसी मार्ग से गुजरती हैं, लेकिन कोई भी प्रभावी कदम जमीन पर देखने को नहीं मिलता।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि समय पर पाइपलाइन दुरुस्त न होने और बहते पानी से सड़क की सतह लगातार खराब हो रही है। कई दोपहिया चालक फिसलकर चोटिल भी हो चुके हैं, बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग सक्रिय नहीं दिखते।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि पाइपलाइन को तत्काल ठीक कराया जाए और मुख्य मार्ग की मरम्मत प्राथमिकता से शुरू कर आवागमन को सुरक्षित बनाया जाए, ताकि किसी बड़े हादसे को रोका जा सके।

हेमंत सरकार ‘गजनी मोड’ में काम करती है"- प्रतुल शाह देव

Image 2Image 3Image 4Image 5

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि हेमंत सरकार की कार्य संस्कृति गजनी फिल्म से प्रभावित दिखती है। सरकार कोई योजना शुरू करती है।फिर भूल जाती है।फिर अचानक झटका लगता है तो याद आता है कि ‘सरकार आपके द्वार’ जैसा कोई कार्यक्रम भी है। प्रतुल ने कहा कि हेमंत सरकार 2 वर्षों से अपनी इस योजना को भूल कर बैठी थी।जिस सरकार को अपनी ही घोषणाएं याद न रहें, वह जनता की समस्याएं क्या याद रखेगी?"

प्रतुल ने कहा की सबसे पहले हेमंत सरकार को श्वेत पत्र जारी करके बताना चाहिए कि सरकार आपके द्वार के पहले तीन चरणों में आए हुए डेढ़ करोड़ से ज्यादा आवेदनों का क्या हुआ? 2021 में 35.95 लाख आवेदन, 2022 में 55.44 लाख आवेदन, 2023 में 58.26 लाख आवेदन आए थे। सरकार ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि कितने आवेदकों को न्याय मिला। ऐसा लगता है कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सिर्फ एक रिसीविंग देने का जरिया बन गया है।पहले तीन चरणों में सबसे ज्यादा शिकायतें जमीन से संबंधित आए थे। लेकिन इस सरकार में तो अंचल कार्यालय लूट का अड्डा बन गया है। जिस सरकार में अंचल कार्यालय की बोली लगती हो वहां जनता को न्याय कहां मिलेगा। प्रतुल ने कहा ऐसा प्रतीत होता है कि ‘सरकार आपके द्वारा’ नहीं बल्कि सरकार की एक फोटो-अपॉर्चुनिटी’ बनकर रह गई है!"

"जनता को राहत देने के नाम पर कार्यक्रम सिर्फ शो बाजी है

प्रतुल ने कहा कि की सरकार आपके द्वारा के दौरान जमा किए गए डेढ़ करोड़ आवेदनों पर धूल जम रहा है।काम शून्य दिख रहा। सरकार कैमरे के सामने मुस्कुराने में व्यस्त है। आवेदक अपनी पुरानी समस्याओं से ही घिरे हुए हैं।दो साल बाद जागी सरकार को अब जनता जवाब देगी कि झारखंड में ‘गजनी गवर्नेंस’ नहीं चलेगा।"

प्रयागराज जंक्शन-सूबेदारगंज खण्ड में चलाया लगेज चेकिंग अभियान।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के मार्ग निर्देशन मे प्रयागराज मण्डल द्वारा सभी यात्रियो को उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ बिना टिकट यात्रा एवं अनबुक्ड लगेज पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनो एवं गाड़ियों में चेकिंग अभियान निरन्तर चलाये जा रहे है।इसी क्रम में आज दिनांक 23 नवम्बर 2025 को वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला के सुपरविजन में CIT RAID टीम ने गाड़ी संख्या 12582 नई दिल्ली- बनारस सुपरफास्ट में औचक चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस गाड़ी में प्रयागराज जंक्शन -सूबेदारगंज के मध्य पोल संख्या 817 के निकट गाड़ी से उतारकर झाड़ियो में छुपाकर रखा गया 1450 किलोग्राम अनबुक्ड लगेज पकड़ा गया । इस सामान पर 32,815/- रूपये जुर्माना लगाया गया।इस अभियान में बिना टिकट यात्रा करते हुए 9 यात्रियो को भी पकड़ा गया और इन यात्रियों से 6100 रूपये जुर्माना वसूल किया गया।प्रयागराज मण्डल अपने सम्मानित यात्रियो से अपील करता है कि बिना बुक किए सामान लेकर यात्रा न करे। टिकट लेकर ही यात्रा करे।

वर्षिक आम सभा एवं नवीन कार्यकारणी का गठन

फर्रुखाबाद l एथलेटिक एशोसिएशन का चार वर्षिय कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण एशोसिएशन के उपाध्यक्ष सिद्धार्त मिश्रा के निर्देश का अनुपालन में सचिव योगेश शुक्ला द्वारा वार्षिक आम सभा एंव नई कार्यकारणी गठन हेतु रविवार को जिला ऐशेसिएशन की बैठक आहुत की गई। बैठक में सचिव द्वारा गतिविधियों की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। सर्व सम्मति एवं एक मत से जिला एथलेटिक एशोसिएशन की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया।

जिला एथलेटिक एशोसिएशन की कार्यकारणी में चेयरमैन मेजर सुनील दत्त द्विवेदी

वाइस चेरयमैनः- शिव रत्न सिंह, निशीत सक्सेना

अनुसुईया दीक्षित

रंजीत कटियार का चयन हुआ l

अध्यक्ष- सिद्धार्थ मिश्रा को चुना गया l

उपाध्यक्ष: के लिए राजीव बाजपेई ,अवनीन्द्र सक्सेना

संजीव कटियार ,शिवा गहरवार

लाल मियां को चुना गया l

सचिव :- योगेश शुक्ला का चयन किया गया l

सह सचिव- शिवम बाथम

लक्ष्मण टण्डन,अहमद, अमित सक्सेना

ज्योति कठेरिया चुना गया l

कोषाध्यक्षः- शैलेश मिश्रा का चयन किया गया l

चेयरमैन सिलेक्शन कमेटी में नन्दराम राठौर ,अनिकेत भारद्वाज,यदनाथ सिंह,अभिषेक मिश्रा चुना गया

चेयरमैन टेक्निकल कमेटी सुनील पाल, सुनील ,महेन्द्र मिश्र ,मनीष वर्मा, पुष्कर मिश्र चुना गया l

चीफ कोच जितेन्द्र कुमार,सदस्य प्रियंका कटियार, चिराग अग्रवाल को चुना गया l

पुलिस मॉडर्न स्कूल धूमनगंज प्रयागराज में क्रिकेट स्कूल इंटर-कम्पीटिशन स्पोर्ट्स का सफलता पूर्वक हुआ आयोजन


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।प्रतियोगिता में विद्यार्थियो ने उत्साह अनुशासन तथा उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए सक्रिय रूप से भाग लिया समापन समारोह के मुख्य अतिथि सिद्धार्थ नाथ सिंह(पूर्व कैबिनेट मंत्री)रहे।कार्यक्रम में चतुर्थ वाहिनी पीएसी धूमनगंज के सेनानायक सर्वेश कुमार मिश्रा संतोष सिंह पटेल (महामंत्री काशी)प्रेम प्रकाश यादव (सहायक सेनानायक) उमेश पाण्डेय पीएमएस प्रधानाचार्या मंगला मिश्रा तथा विनय कुमार सिंह(शिविरपाल) भी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो ने प्रतियोगी खिलाड़ियो को पुरस्कार प्रदान किए तथा सभी विद्यार्थियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी शिक्षकगण अभिभावको तथा विद्यार्थियो के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।

दिव्यांगजनो में दिव्य रचनात्मक क्षमता होता है-न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय प्रयागराज के संयुक्त सहयोग से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज में त्रिदिवसीय दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति विपिन चन्द्र दीक्षित उच्च न्यायालय इलाहाबाद रहे।

न्यायमूर्ति ने दिव्यकला एवं कौशल प्रदर्शनी में दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत एवं सरकारी विभागो के स्टालों का अवलोकन किया।न्यायमूर्ति ने दिव्यांगजनों के हितार्थ उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण स्टाल का भी अवलोकन किया।उक्त कार्यक्रम में न्यायमूर्ति द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांगजनों में दिव्य रचनात्मक क्षमता होता है।

इस अवसर पर 50 दिव्यांग बच्चों को श्रवण यंत्र एम०आर० किट एवं टिफिन बॉक्स वितरित किया। त्रिदिवसीय इस प्रर्दशनी के समापन सत्र में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस त्रिदिवसीय प्रदर्शनी में बचपन डे केयर सेण्टर प्रयागराज उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय प्रयागराज भाविनी वेलफेयर सोसाइटी माता कलावती कालेज उडान स्पेशल स्कूल ट्रेन ट्रस्ट जन चेतना संस्थान सक्षम इत्यादि स्वैच्छिक एवं विभागीय संस्था ने प्रतिभाग किया।

इस समापन सत्र में अभय कुमार श्रीवास्तव उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग प्रयागराज मण्डल प्रयागराज अशोक कुमार गौतम जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रयागराज डा० के०एन० मिश्र प्रधानाचार्य उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय प्रयागराज विकास पाण्डेय जिला समन्वयक समेकित शिक्षा प्रयागराज एवं सन्देश मिश्र पाठ्यक्रम समन्वयक उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डा०प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया।

जानसठ की नई पहचान: 'रबर वाली सड़क' ने रचा इतिहास, चेयरमैन डॉ. आबिद हुसैन की दूरदर्शिता को सलाम

ब्रह्म प्रकाश शर्मा, मुजफ्फरनगर। जानसठ, । ऐतिहासिक कस्बा जानसठ अब विकास के एक नए अध्याय की ओर कदम बढ़ा चुका है। बीते दिनों शुरू हुआ 'मेस्टिक रोड' यानी 'रबर वाली सड़क' का निर्माण कार्य पूरे कस्बे में चर्चा का केंद्र बन गया है, जिसने स्थानीय नागरिकों में खुशी और उत्साह की लहर दौड़ा दी है। यह आधुनिक सड़क तकनीक जानसठ में पहली बार इस्तेमाल की जा रही है, जो इसे आधुनिक शहरी विकास की दौड़ में अग्रणी बना रही है।

यह ऐतिहासिक निर्माण कार्य मैन चौपला (खुशी राम चौक) से शुरू होकर मूला वाले कुएं तक युद्धस्तर पर प्रगति पर है। कस्बावासी इस अभूतपूर्व बदलाव को अपनी आँखों से देखकर चकित हैं।

स्थानीय नागरिक मोहम्मद राशिद, सगीर, दाऊद उर्फ सुखा, रमेश और टीटू ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "हम सिर्फ सुनते थे कि लंदन और पेरिस जैसे विकसित शहरों में रबर की सड़कें होती हैं, लेकिन आज हमें अपने ही कस्बे में इस अत्याधुनिक तकनीक को साकार होते हुए देखने का अवसर मिला है।"

नागरिकों ने इस दूरगामी और प्रगतिशील कदम के लिए वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. आबिद हुसैन की खुले दिल से प्रशंसा की है। उन्होंने न केवल अध्यक्ष की पहल की सराहना की, बल्कि नगर पंचायत बोर्ड के सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयासों को भी सराहा है।

दीर्घायु और जल-अवरोधी: मेस्टिक रोड के लाभ मेस्टिक रोड के ठेकेदार ने सड़क की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह सड़क विशेष रूप से 'रबर वाली सड़क' कहलाती है, जिसका सबसे बड़ा लाभ इसकी लंबी जीवन अवधि (दीर्घायु) है।

इस सड़क की जीवन अवधि सामान्य सड़कों की तुलना में काफी लंबी होती है, और इसे पानी से भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। बारिश या जलभराव की स्थिति में भी यह सड़क जल्दी खराब नहीं होगी।"

ठेकेदार ने आगे बताया कि यह अत्याधुनिक तकनीक सर्वप्रथम पूर्व चेयरमैन नगर पालिका मुजफ्फरनगर, पंकज के द्वारा जापान से लाकर जिले में प्रयोग में लाई गई थी।

पुरकाजी के बाद जानसठ में दूसरा सफल प्रयोग ।।

यह जानसठ के लिए गर्व की बात है कि जिले की नगर पंचायतों में इस विशेष मेस्टिक रोड का निर्माण पुरकाजी के बाद जानसठ में दूसरा प्रयोग है। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि जानसठ अब आधुनिक शहरी विकास की ओर तेजी से अग्रसर है।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, यदि यह प्रयोग सफल रहता है और इसे नागरिकों का व्यापक समर्थन मिलता है, तो ऐसी सड़कों का जाल पूरे कस्बे में बिछाने की प्रबल संभावना है।

इससे जानसठ की सड़कों का पूरी तरह से कायाकल्प हो जाएगा। इस ऐतिहासिक विकास कार्य के लिए नगर वासियों ने सर्वसम्मति से चेयरमैन डॉ. आबिद हुसैन सहित सभी सम्मानित सदस्यों और नगर पंचायत प्रशासन की भरपूर सराहना की है। नागरिकों ने उम्मीद जताई है कि विकास कार्यों का यह सिलसिला भविष्य में भी इसी गति से जारी रहेगा।

कस्बे की यह 'रबर वाली सड़क' न केवल यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि कस्बे को आधुनिकता और प्रगति की एक नई और टिकाऊ पहचान भी देगी। कस्बे के नागरिकों ने अन्य सड़कों को भी बनवाने की मांग की है।

एसआईआर कार्य को मिली नई गति: नायब तहसीलदार खतौली अमित रस्तोगी के नेतृत्व में 25% से 30% कार्य पूर्ण

ब्रह्म प्रकाश शर्मा, मुजफ्फरनगर। जानसठ। भारत निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को खतौली तहसील में नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी के प्रभावी नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण गति मिली है। मतदाताओं के सत्यापन और पुनरीक्षण के इस महत्वपूर्ण कार्य में अधिकारी लगातार प्रगति कर रहे हैं, जिससे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और शुद्धता सुनिश्चित हो सके।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जानसठ कस्बे में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में एस आई आर के तहत रविवार को फार्म भरने का कार्य किया गौरतलब रहे कि खतौली में एसआईआर के तहत कुल 120 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर पुनरीक्षण का कार्य जारी है। इस व्यापक अभियान के प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने के लिए, खतौली नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी को 30 बूथों की सीधी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी के प्रयासों और कुशल प्रबंधन का परिणाम स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उनके प्रभार वाले क्षेत्र में अब तक लगभग 25% से 30% कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। यह आंकड़ा न केवल उनकी व्यक्तिगत कार्यकुशलता को दर्शाता है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि तहसील में एसआईआर अभियान निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण हो सके। नायब तहसीलदार रस्तोगी ने अभियान में तेज़ी लाने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ नियमित बैठकें की हैं। उन्होंने सभी को डोर-टू-डोर सत्यापन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख़्त निर्देश दिए हैं।

अमित रस्तोगी, नायब तहसीलदार खतौली ने कहा, "एसआईआर एक राष्ट्रीय महत्व का कार्य है, जो हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव को मजबूत करता है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में हो और कोई भी अपात्र नाम शेष न रहे। हमने 30 बूथों पर संतोषजनक प्रगति की है और जल्द ही शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करेंगेl

चुनावी वर्ष की तैयारियों के बीच, खतौली तहसील में एसआईआर कार्य की यह प्रगति अन्य क्षेत्रों के लिए एक प्रेरणास्रोत है। नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी के प्रयासों से यह स्पष्ट होता है कि प्रतिबद्धता और कुशल प्रशासन के साथ, जटिल प्रशासनिक लक्ष्यों को भी प्रभावी ढंग से प्राप्त किया जा सकता है।

हजारीबाग: दारू पुलिस ने 24 घंटे में मोबाइल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल बरामद

हजारीबाग पुलिस को मोबाइल चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। दारू थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है और इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन (IPS) के निर्देश पर कांड के उद्भेदन के लिए एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया था।आपको बता दें कि दारू थाना में कांड संख्या 115/25 दर्ज किया गया था, जिसमें वादी ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए गठित पुलिस टीम ने छापेमारी की और तीन युवकों को धर दबोचा

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचाबाल्मीकि कुमार (27 वर्ष)श्याम प्रसाद (29 वर्ष) और विशाल कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई है। ये तीनों आरोपी दारू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी किया गया गोल्डन रंग का Vivo Y56 5G मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

इस छापामारी अभियान का नेतृत्व दारू थाना प्रभारी मो. इकबाल हुसैन कर रहे थे। टीम में उनके साथ पु.अ.नि. मदन मुण्डा, पु.अ.नि. मिथु मुर्मू और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।