16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस: राष्ट्रपति ने युवा मतदाताओं को सौंपे पहचान पत्र, बिहार और झारखंड को मिले 'सर्वश्रेष्ठ चुनावी प्रथा' पुरस्कार


नई दिल्ली/पटना/रांची, 25 जनवरी 2026: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने आज नई दिल्ली में "मेरा भारत, मेरा मत — भारतीय लोकतंत्र के केंद्र में नागरिक" थीम के साथ 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (NVD-2026) हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल उपस्थित रहे।

मतदान नागरिकों के विश्वास का प्रतिबिंब: राष्ट्रपति

समारोह को संबोधित करते हुए माननीय राष्ट्रपति ने लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका को सर्वोपरि बताया। उन्होंने कहा:

"मतदान केवल एक राजनीतिक अभिव्यक्ति नहीं है, बल्कि यह चुनाव की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में नागरिकों के विश्वास का प्रतिबिंब है। मुझे विश्वास है कि देश के मतदाता दुष्प्रचार और प्रलोभन से मुक्त होकर विवेकपूर्ण तरीके से अपनी शक्ति का उपयोग करेंगे।"

राष्ट्रपति ने प्रतीकात्मक रूप से पांच नए युवा मतदाताओं को उनका मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC) सौंपकर उन्हें देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनने पर बधाई दी।

पुरस्कारों की बौछार: बिहार और झारखंड का रहा बोलबाला

विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ चुनावी प्रथाओं के लिए राज्यों को सम्मानित किया गया। बिहार ने लगभग सभी प्रमुख श्रेणियों (प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, जागरूकता, और मीडिया) में पुरस्कार जीतकर अपनी विशिष्ट उपस्थिति दर्ज कराई।

  • प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण: इस श्रेणी में बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।
  • मीडिया पुरस्कार: 'न्यूज़ 18 बिहार-झारखंड' और 'दैनिक जागरण' सहित आकाशवाणी को चुनावी जागरूकता के लिए सम्मानित किया गया।

महत्वपूर्ण प्रकाशनों का विमोचन

इस अवसर पर दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन हुआ:

  1. "2025: ए ईयर ऑफ इनिशिएटिव्स एंड इनोवेशन" - जो आयोग के नवाचारों पर आधारित है।
  2. "चुनाव का पर्व, बिहार का गर्व" - यह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सफल और पारदर्शी संचालन के अनुभवों को साझा करती है।

भारत: दुनिया का सबसे पारदर्शी लोकतंत्र

मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने गर्व के साथ कहा कि भारत न केवल लोकतंत्र की जननी है, बल्कि हाल ही में संपन्न 'विश्व चुनाव शिखर सम्मेलन' में 'दिल्ली घोषणापत्र 2026' का नेतृत्व कर भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी चुनावी प्रणाली का लोहा मनवाया है।

देशव्यापी उत्सव

यह दिवस केवल दिल्ली तक सीमित नहीं रहा; देश के सभी राज्यों, जिलों और बूथ स्तर पर बीएलओ (BLO) के माध्यम से नए मतदाताओं को सम्मानित किया गया और लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई।

Image 2Image 3

30 यूनिट रक्त संग्रह, जरूरतमंदों को मिलेगा लाभ*
सुल्तानपुर में गरीब सेवा ट्रस्ट ने गणतंत्र दिवस से पहले रक्तदान शिविर आयोजित किया सुल्तानपुर में गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व रविवार को गरीब सेवा ट्रस्ट द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गोमती हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में आयोजित इस शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस दौरान लगभग 30 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया,जिसका उपयोग जरूरतमंद मरीजों के लिए किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। रक्तदान शिविर का शुभारंभ गरीब सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक गुप्ता की देखरेख में सुल्तानपुर की जिला कोर कमेटी के नेतृत्व में हुआ। संस्था के जिलाध्यक्ष विजय भोजवाल ने बताया कि शिविर में कुल 30 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इसमें दो महिलाओं ने भी आगे आकर रक्तदान कर सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया। उन्होंने रक्तदान को जीवन बचाने वाला कार्य बताते हुए सभी स्वस्थ व्यक्तियों से नियमित रक्तदान करने की अपील की। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें जिला परियोजना अधिकारी अशोक कुमार सिंह, कृषि विभाग के उप निदेशक राम आसरे यादव और लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मंगल यादव शामिल थे। राष्ट्रीय अखंड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण आजाद भोजवाल ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और रक्तदान को 'महादान' बताया। कार्यक्रम में संस्था के सुल्तानपुर कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष ई. पवन यादव, विधिक सलाहकार राकेश वर्मा, जिला संरक्षक राम सुमेर व वीरेंद्र भार्गव, जिला प्रवक्ता दिलीप विश्वकर्मा, शशि कांत और जिला महामंत्री अरविंद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। रक्तदान करने वालों में सीमा, दीपिका, ज्ञानमति, हरिशंकर कश्यप, विजय भोजवाल, विपुल, विजय नाथ गुप्ता, अवध नारायण, सूरज मौर्य, अजय कुमार, दीपेंद्र कुमार, राकेश वर्मा, दीपक दुबे, राम प्रकाश और अंकित चौरसिया प्रमुख थे। अंत में, आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकीय टीम और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह के जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
भारत की प्रगति,गौरवशाली विरासत का दस्तावेज है प्रधानमंत्री के मन की बात.....आदित्य साहू

Image 2Image 3

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के गैर राजनीतिक संबोधन का प्रसिद्ध कार्यक्रम मन की बात के 130 वें एपिसोड का आज प्रसारण हुआ। प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू,नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी,सहित प्रदेश भर में पार्टी पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं ने लाखों की संख्या में बूथों पर मन की बात कार्यक्रम को सुना।

प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू ने अपने दो दिवसीय सांगठनिक प्रवास के क्रम में आज दूसरे दिन वासुकीनाथ में पूजा अर्चना के बाद मन की बात कार्यक्रम को सुना।इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद,प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, प्रदेश मंत्री मुन्ना मिश्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्री साहू ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम के तहत किया जाने वाला संबोधन भारत की प्रगति और सांस्कृतिक विरासत का दस्तावेज होता है।

कहा कि यह संबोधन देश की हर पीढ़ी को राष्ट्र सेवा केलिए प्रेरित करती है। यह संबोधन जानकारियों का खजाना होता है।देश के कई अनछुए महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी जनता को इसके माध्यम से होती है।

श्री साहू ने कहा कि भारत की परिवार व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की दिशा में मोदी जी का संबोधन नई पीढ़ी को प्रेरित करने वाला है।

कहा कि भजनों के माध्यम से युवाओं का सनातन से जुड़ाव भारत की सांस्कृतिक चेतना को जागृत करता है।

श्री साहू ने देश और राज्य की नई पीढ़ी से मन की बात कार्यक्रम जरूर सुनने का आग्रह किया।

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने धुर्वा में मन की बात कार्यक्रम को सुना।

श्री मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह संबोधन भारत की मिट्टी से जुड़ने का संदेश देता है। भारत के अतीत पर गौरवान्वित होने के साथ आत्मनिर्भर भारत ,विकसित भारत बनाने का आह्वान भी करता है।

मन की बात कार्यक्रम को रांची महानगर स्थित सुखदेव नगर मंडल में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी ने और प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने हरमू में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सुना।

मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली को हर


मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी मतदाताओं/कर्मचारियों को शपथ दिलाकर दिल्ली से लाइव प्रसारण कार्यक्रम को देखा व सुना गया

उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक बूथ लेवल अधिकारी तथा एक बी0एल0ओ0 सुपरवाइजर को लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2026 कार्यक्रम में किया गया सम्मानित

         
सुलतानपुर। 25 जनवरी/निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया । इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी बाबू राम द्वारा उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी, उपजिलाधिकारी शिव प्रसाद सहित अन्य की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों व छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलायी गयी।   
         
तत्पश्चात मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व राजकीय इण्टर कॉलेज के छात्र/छात्राओं द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया।    
          
तत्पश्चात राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त का 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिल्ली से लाइव प्रसारण कार्यक्रम को कलेक्ट्रेट सभागार में एलईडी के माध्यम से देखा व सुना गया। इस अवसर पर नये मतदाताओं- कुमारी फातिमा ,मनीष, अमितांश, मनीषा, संध्या सिंह, वानी छावड़ा, गुरमीत कौर, बृजेश, अभय सहित अन्य को मतदाता सूची में शामिल होने पर बधाई देते हुए मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया गया। इसके साथ ही विधान सभा- 188 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी0एल0ओ0-  कांति देवी, अमरावती देवी,  रेशमा बेगम,  नीशा देवी,  भीमवती को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य राजस्व अधिकारी व उपजिलाधिकारी सदर द्वारा कार्यक्रम के अन्त में समस्त उपस्थित सम्मानित मतदाताओं एवं बुद्धजीवियों से मतदान के अवसर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं साथ ही साथ अपने आस-पड़ोस के लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु उत्साहित करने का अनुरोध करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी। इस अवसर समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण, सम्मानित पत्रकार बन्धु, बुद्धजीवियों सहित अन्य उपस्थित रहे।


  तत्पश्चात् केश कुमार राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शिव प्रसाद, बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर, केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज प्राचार्य पल्लवी सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी/ कर्मचारीगण व शिक्षक/शिक्षिकाएं व छात्र/छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2026 के अवसर पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक बूथ लेवल अधिकारी व एक बी0एल0ओ0 सुपरवाइजर को लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2026 कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले बूथ लेवल अधिकारी 191-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कादीपुर से  सुषमा सिंह(आंगनवाड़ी कार्यकत्री) हैं। इन्हांेने विधानसभा कादीपुर में सबसे पहले सभी मतदाताओं के मैपिंग का कार्य पूर्ण किया तथा इनका कार्य व्यवहार मतदाताओं के प्रति बहुत अच्छा रहा है। इसी प्रकार दूसरे सम्मानित होने वाले बी0एल0ओ0 सुपरवाइजर 191-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कादीपुर से राजस्व निरीक्षक  राम प्रकाश उपाध्याय हैं। इनके द्वारा एस.आई.आर. कार्य के दौरान बी0एल0ओ0 को प्रशिक्षण प्रदान करने में विशेष भूमिका निभायी गयी। इसी प्रकार समस्त तहसीलों, कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
आजमगढ़:-डीआरएम ने दीदारगंज रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और रास्ते की मांग को लेकर डीआरएम को सौपा ज्ञापन

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर तहसील के अंबारी स्थित दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन का डीआरएम आशीष जैन ने निरीक्षण किया । इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और दीदारगंज रेलवे क्रासिंग 62 सी से आलमपुर तक 750 मीटर रास्ते की मरम्मत के लिए मांग पत्र सहित अंडरपास में जलभराव की समस्या से संबंधित ज्ञापन डीआरएम को सौपा। डीआरएम आशीष जैन ने एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए लिखा पढ़ी और रास्ते के निर्माण का आश्वासन दिया। वहीं अंडरपास की समस्या पर उन्होंने कहा कि पहले रेलवे पटरियों पर शौच करना बंद कराइये। इसके बाद इस संबंध में बात करिए। सर्वप्रथम डीआरएम आशीष जैन ने दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन पर बने प्लेटफार्म का निरीक्षण किया । उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का दिशा निर्देश दिया । रजिस्टर और अभिलेख सही ढंग से न मिलने पर डीआरएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्टेशन अधीक्षक को रजिस्टर और अभिलेख दुरुस्त करने की चेतावनी दिया । अंबारी स्थित दीदारगंज रेलवे क्रासिंग 62 सी से आलमपुर तक 720 मीटर तक बने रास्ते का सुदृढ़ीकरण एवं दीदारगंज रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के सम्बंध में भाजपा अनुसूचित युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य प्रेम सागर के द्वारा मांगपत्र डीआएम को दिया गया । वही पूर्व विधायक डॉ हाफिज इरशाद और राजेश यादव ने क्षेत्रीय लोगों के साथ दीदारगंज रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए डीआरएम आशीष जैन को ज्ञापन दिया । डीआरएम आशीष जैन ने लिखा पढ़ी कर समस्याओं के समाधान करवाने का आश्वासन दिया । उधर हाजीपुर डगरा 61 सी पर बने अंडरपास में जल भराव की समस्या का ज्ञापन लालबहादुर यादव के नेतृत्व में दिया गया। इस पर डीआरएम भड़क गए। बोले कि पहले रेलवे की पटरियों पर शौच करना बंद कराइये। इसके बाद इस संबन्ध में बात करिए। इस अवसर पर जितेंद्र हरि पाण्डेय , डॉ उदयभान यादव ,लाल बहादुर यादव ,निखिल यादव ,प्रधान प्रमोद कुमार बिन्द ,राहुल राही ,फूलचंद ,रबीन्द्र यादव ,फोटो ,चंद्रशेखर यादव ,रतिभान ,विवेक ,विक्रम आदि लोग रहे।
आजमगढ़:-पूर्व सांसद रामकृष्ण यादव ने 1990 में लोकसभा में मण्डल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने की रखी थी मांग
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। समता मूलक समाज के पक्षधर एवं जनवादी चिंतक पूर्व सांसद रामकृष्ण यादव की पुण्यतिथि पर "सामाजिक न्याय" विषयक गोष्ठी का आयोजन आरोग्य निकेतन अंबारी पर किया गया। इस दौरान उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय लोगों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कंपोजिट विद्यालय अंबारी के प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने रामकृष्ण यादव की स्मृतियों एवं विचारों को साझा करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। विषय को विस्तार देते हुए डा उदयभान यादव ने पूर्व सांसद के उन भाषणों का जिक्र किया जो नवी लोकसभा में उन्होंने दिया था और मई 1990 में उन्होंने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू करने के लिए मजबूती के साथ अपनी बात लोकसभा में रखी। मार्च 1990 से अप्रैल 1991 तक कुल 46 बार उन्होंने संसद में जनता की समस्याओं एवं सामाजिक न्याय की आवाज उठाई। राहुल राही ने बताया की पूर्व सांसद सामंतवाद के खिलाफ एक बुलंद आवाज थे, 1966 में वह तत्कालीन सामंती शक्तियों के विरोध में मेरे पिता स्वर्गीय जितेंद्र यादव के साथ मिलकर मजबूत आवाज उठाई। जितेंद्र हरि पांडे ने रामकृष्ण यादव के विचारों के सैद्धांतिक पक्ष पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हाफिज इरशाद ने कहा कि रामकृष्ण जी सामाजिक न्याय के साथ-साथ हिंदू मुस्लिम सौहार्द के लिए भी लगातार संघर्ष करते रहे ।अध्यक्षता करते हुए कामरेड हर मंदिर पांडे ने कहा की रामकृष्ण यादव एक जनवादी चिंतक एवं विचारक थे सामाजिक न्याय के एक मजबूत पैरोकार थे। उनकी लड़ाई जनता के बीच भी चलती रही और जनता की आवाज लोकसभा में भी उन्होंने इस आवाज को उठाया इस अवसर पर डॉ सुभाष यादव डा शिव शंकर यादव जयराम यादव रामाज्ञा यादव अयूब वफा , अभिनव यादव ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर डॉ सुरेश यादव, बालकृष्ण यादव, केशव,चंद्रशेखर भोला ,अंबिका ,अजय ,उमेश ,ब्रजेश, रमेश, विक्रम, विवेक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश यादव एवं डा उदयभान यादव ने किया।
18 लाख 40 हजार की कीमत के खोए हुए 151 मोबाइल बरामद पुलिस लाइन में मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द
नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर भदोही पुलिस ने आम जनमानस के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया बता दे कि जिले में लगातार थानों एवं पुलिस अधीक्षक के यहां मोबाइल खोने की प्रार्थना पत्र मिल रही थी जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने साइबर एवं पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया था पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद पुलिस टीम ने खोए हुए 115 मोबाइल को बरामद किया जिसे वर्तमान समय में 18 लाख 40000 कीमत बाजार में रखी गई सभी बरामद मोबाइल को पुलिस लाइन सभागार में आज दोपहर में मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द कर दिया गया जैसे ही मोबाइल खोए हुए उन्हें मिले उनके चेहरे पर मुस्कान छा गई एवं भदोही पुलिस का आभार जताया।

बरामद मोबाइलों में ज्ञानपुर थाना से 19 ,गोपीगंज से 20, कोइरौना 6, चोरी से 6 ,भदोही थाना से 11, औराई थाना से 23, ऊंज थाना से 9, सुरियावा थाना से 17, दुर्गागंज थाना क्षेत्र से चार मोबाइल बरामद की गई थी। बता दे की लगातार भदोही पुलिस पर्व से पहले लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कम कर रही है रविवार को गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर भी खोए हुए मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर खुशी लाई है मोबाइल स्वामियों ने पुलिस अधीक्षक समेत भदोही पुलिस का आभार जताया और सराहना किया।
राष्ट्रप्रेम की नई पीढ़ी” विषय पर भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
बहसूमा।डी मॉनफोर अकादमी में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर “आज के बच्चे, कल का भारत : राष्ट्रप्रेम की नई पीढ़ी” विषय पर भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह, देशभक्ति और रचनात्मकता की अद्भुत झलक देखने को मिली।

कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। बच्चों ने प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय मूल्यों की जानकारी साझा की, जिससे उपस्थित सभी अभिभावक और शिक्षक भावविभोर हो उठे। इसके पश्चात विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसने समारोह को और भी आकर्षक व यादगार बना दिया।

मुख्य गतिविधियों में बच्चों ने अपने हाथों से आकर्षक तिरंगे हेडबैंड बनाए, हैंड पेंटिंग के माध्यम से देशभक्ति की भावनाओं को रंगों में उकेरा तथा देशप्रेम से जुड़े स्लोगन लिखे। किंडरगार्डन के नन्हे-मुन्ने बच्चे भारत माता और सैनिक के रूप में सजकर आए, जिनकी मासूम प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. समीर वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की निर्देशिका डॉ. गरिमा वर्मा ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं स्कूल के निदेशक डॉ. के.के. शर्मा ने शिक्षा के साथ संस्कारों के महत्व पर विशेष बल दिया। उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रितु चिकारा ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए ऐसे आयोजनों को सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया।

कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के संदेश के साथ हुआ। यह आयोजन बच्चों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उनके भीतर राष्ट्रप्रेम, आत्मविश्वास और सृजनात्मक सोच को विकसित करने में भी महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ।
रोजिएट पेटल्स स्कूल का पहला वार्षिकोत्सव बना यादगार, बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा दर्शकों का मन
जहानाबाद स्थित रोजिएट पेटल्स स्कूल में विद्यालय का पहला वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल परिसर बच्चों की मुस्कान, रंग-बिरंगी सजावट, मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और अभिभावकों की तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम ने न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि उपस्थित अतिथियों और दर्शकों को भी भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राहुल कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति, स्कूल संचालक, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में अभिभावक समारोह में मौजूद रहे। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक राहुल कुमार ने कहा कि आज मंच पर नजर आ रहे ये छोटे-छोटे बच्चे ही आने वाले समय में देश, राज्य और जिले का भविष्य हैं। इन्हीं बच्चों में से कोई डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, शिक्षक या समाजसेवी बनकर समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल, कला और रचनात्मक गतिविधियों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इससे बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मक सोच का विकास होता है। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि माता-पिता के बाद शिक्षक ही बच्चों के दूसरे अभिभावक होते हैं, जो उन्हें सही दिशा देने का कार्य करते हैं। विधायक ने स्कूल प्रबंधन के प्रयासों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल का सशक्त समाज गढ़ेंगे। उन्होंने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से प्राप्त ज्ञान समाज को आगे बढ़ाने की सबसे मजबूत कड़ी है।
इस अवसर पर चर्चित दंत चिकित्सक डॉ. एकता ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का उज्ज्वल भविष्य माता-पिता के सहयोग, सही मार्गदर्शन और निरंतर मेहनत पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उन्हें अपना बचपन याद दिला दिया। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा और परिश्रम के बल पर ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नृत्य, गीत, नाट्य प्रस्तुति एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं और उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह में स्कूल की प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने बच्चों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। वहीं स्कूल के डायरेक्टर पुरुषोत्तम सर ने बच्चों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव होते हैं।
कार्यक्रम में अनुपी विद्यापीठ की ज्ञानदा प्रियदर्शी, द विंग्स स्कूल के डायरेक्टर संतोष शर्मा, रोजिएट स्कूल के अमित कुमार, वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव, पत्रकार वरुण कुमार, एहतेशाम अहमद, अमर, चंदन कुमार सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर सभी अतिथियों ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रोजिएट पेटल्स स्कूल का यह पहला वार्षिकोत्सव समारोह सभी के लिए एक यादगार पल बन गया।
16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने किया संबोधित

रांची। राज्य निर्वाचन आयुक्त, झारखंड श्रीमती अलका तिवारी ने राज्य वासियों को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर वर्ष 2011 से इस दिन को प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रतिवर्ष आज के दिन सभी मतदान केन्द्रों पर आयोजित होने वाले मतदाता दिवस कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक किया जाता है। श्रीमती अलका तिवारी रविवार को आर्यभट्ट सभागार रांची में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर संबोधित कर रहीं थी।

Image 2Image 3

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि इस वर्ष भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम "My India My Vote" तथा Tagline, "Indian Citizen at the Heart of Indian Democracy" जारी किया है। लोकतंत्र का आधार है मतदाता, लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता को जानकार और सतर्क होने की जरूरत है। निर्वाचन से जुड़े हरेक संस्था अपने मतदाताओं को एक समान अवसर प्रदान करने के लिए हरेक उपाय सुनिश्चित करती है। मतदाता बिना किसी भय, प्रलोभन के तथा जाति, धर्म, भाषा, समुदाय आदि से उपर उठकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, उतरोत्तर लोकतंत्र और सशक्त हो सके, भारत निर्वाचन आयोग का यही अभीष्ट है। इस अभीष्ट को प्राप्त करने हेतु आयोग विभिन्न नवाचार एवं तकनीकों का उपयोग कर रहा है।

श्रीमती अलका तिवारी ने कहा कि मतदाता पंजीकरण एवं मतदाता जागरूकता एक महत्वपूर्ण एवं सतत् प्रक्रिया है। सभी पात्र भारतीय नागरिक, जो मतदाता बनने की अर्हता रखते है, उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए चार अर्हता तिथियाँ , 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इन तिथियों में 18 वर्ष पूरी करने वाले योग्य व्यक्तियों का मतदाता सूची में सरलता के साथ नाम जोड़ा जा सकता है। मतदाता सूची में निबंधन की प्रक्रिया हो या किसी भी निर्वाचन के दौरान मतदान करने की प्रक्रिया, हरेक मतदाता चाहे वह महिला, पुरुष, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, पी०वी०टी०जी०, थर्ड जेंडर, हो को उसके अनुरूप वांछित सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्वाचन आयोग सदैव सचेष्ट रहा है। मतदाता जागरूकता हेतु राज्य में 2886 Electoral Literacy Club (ELC) एवं प्रत्येक मतदान केन्द्र पर चुनाव पाठशाला की स्थापना की गई है। मतदाता सूची के अद्यतनीकरण में 966 वोटर अवेयरनेस फोरम अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 18 वर्ष पूरी कर चुके योग्य व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु चुनाव आयोग के Website पर लॉग इन अथवा संबंधित मतदान केन्द्र के बी०एल०ओ० या वोटर हेल्पलाईन ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं तथा विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा होने का गर्व महसूस करें।

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है। हरेक पात्र भारतीय नागरिक, जो अठारह वर्ष की आयू पूरी कर चुके हैं, मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ सकते हैं।

मतदाता को अपने मतदाता सूची या वोटर कार्ड से संबंधित किसी भी जानकारी आसानी से बी०एल०ओ० से मिल सकती है, और बी०एल०ओ० की सूचनाएं सी०ई०ओ० के वेबसाईट पर उपलब्ध है। भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है कि हरेक मतदाता अपने बी०एल०ओ० से परिचित रहें। इसलिए निर्वाचन आयोग ने Book a Call की सुविधा उपलब्ध कराई है। आप अपने बी०एल०ओ० को आसानी से कॉल कर सकते हैं, जो 48 घंटो के अंदर मतदाता सूची से संबंधित किसी भी जानकारी को उपलब्ध कराने के लिए आपसे सम्पर्क करेंगे।

उन्होंने कहा कि झारखण्ड राज्य में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण का Pre-Revision Period चल रहा है। इस दौरान राज्य के वर्तमान मतदाता सूची में निबंधित 72 प्रतिशत मतदाताओं का मैपिंग का कार्य बी०एल०ओ० एप के माध्यम से पूरा किया जा चुका है।

श्री के रवि कुमार ने कहा कि गहन पुनरीक्षण के दौरान बी०एल०ओ० घर-घर जाएंगे और एक स्टीकर चिपकाएंगे। इस स्टीकर पर बी०एल०ओ० का मोबाईल नंबर के साथ-साथ मतदाता का मकान संख्या या मकान का नोशनल नंबर अंकित रहेगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यह वर्ष एक विशेष उपलब्धि का वर्ष है। भारत निर्वाचन आयोग को International Idea (International Institute for Democracy and Electoral Assistance) की अध्यक्षता करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने विगत तीन दिसम्बर 2025 को एक वर्ष के कार्यकाल के लिए विश्व के इस लोकतांत्रिक मंच के अध्यक्ष का प्रभार ग्रहण किया है। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर झारखण्ड के पाकुड़ जिले को Best Election District Award के लिए चयनित किया गया है। यह हम सबों के लिए गौरव का विषय है।

श्री के रवि कुमार ने सभी मतदाताओं से अपील की कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक समग्र एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए अपनी सहभागिता अवश्य निभाएं।

===================

इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर राष्ट्र को दिए गए संदेश को दिखाया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा समापन भाषण एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार द्वारा मतदाता शपथ का पाठ कराया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मतदाता के रूप में श्रीमती समदुलारी देवी, श्रीमती गीता मित्रा, श्री एनीमुल्लाह , युवा मतदाता के रूप में श्री अर्चित कुमार गोयल, श्री सौरभ कुमार, सुश्री अनुष्का गुप्ता, सुश्री नेहा कुमारी श्री करण कुमार साहू, ट्रान्सजेन्डर मतदाता के रूप में, नगमा रानी, गुड्डू सिंह को सम्मानित किए गए।

इस अवसर पर 2025 वर्ष में उत्कृष्ट कार्यों के लिए श्री चन्दन कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम, श्री हेमन्त सती, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त, साहेबगंज, श्री सुबोध कुमार, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव, श्री रंथु महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गिरिडीह, श्री सुशील कुमार राय, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गढ़वा, श्री सुनील चन्द्रा, निर्वाची पदाधिकारी, 45-घाटशिला (अ०ज०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, श्री रवि कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 15-देवघर (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, श्री सुनील कुमार सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मुख्यालय, श्री चन्दन कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय, झारखण्ड, श्री आशुतोष रंजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय, झारखण्ड को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से ट्रेनिंग नोडल पदाधिकारी श्री देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरज ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, रांची श्री विवेक कुमार सुमन, पी डब्लू डी आइकॉन झारखंड श्रीमती गोपिका आनन्द, एनएसएस के कैडेट, प्रतिभागियों के परिवारजन युवा, वरिष्ठ, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर मतदाता उपस्थित थे।

=====================

16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस: राष्ट्रपति ने युवा मतदाताओं को सौंपे पहचान पत्र, बिहार और झारखंड को मिले 'सर्वश्रेष्ठ चुनावी प्रथा' पुरस्कार


नई दिल्ली/पटना/रांची, 25 जनवरी 2026: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने आज नई दिल्ली में "मेरा भारत, मेरा मत — भारतीय लोकतंत्र के केंद्र में नागरिक" थीम के साथ 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (NVD-2026) हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल उपस्थित रहे।

मतदान नागरिकों के विश्वास का प्रतिबिंब: राष्ट्रपति

समारोह को संबोधित करते हुए माननीय राष्ट्रपति ने लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका को सर्वोपरि बताया। उन्होंने कहा:

"मतदान केवल एक राजनीतिक अभिव्यक्ति नहीं है, बल्कि यह चुनाव की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में नागरिकों के विश्वास का प्रतिबिंब है। मुझे विश्वास है कि देश के मतदाता दुष्प्रचार और प्रलोभन से मुक्त होकर विवेकपूर्ण तरीके से अपनी शक्ति का उपयोग करेंगे।"

राष्ट्रपति ने प्रतीकात्मक रूप से पांच नए युवा मतदाताओं को उनका मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC) सौंपकर उन्हें देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनने पर बधाई दी।

पुरस्कारों की बौछार: बिहार और झारखंड का रहा बोलबाला

विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ चुनावी प्रथाओं के लिए राज्यों को सम्मानित किया गया। बिहार ने लगभग सभी प्रमुख श्रेणियों (प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, जागरूकता, और मीडिया) में पुरस्कार जीतकर अपनी विशिष्ट उपस्थिति दर्ज कराई।

  • प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण: इस श्रेणी में बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।
  • मीडिया पुरस्कार: 'न्यूज़ 18 बिहार-झारखंड' और 'दैनिक जागरण' सहित आकाशवाणी को चुनावी जागरूकता के लिए सम्मानित किया गया।

महत्वपूर्ण प्रकाशनों का विमोचन

इस अवसर पर दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन हुआ:

  1. "2025: ए ईयर ऑफ इनिशिएटिव्स एंड इनोवेशन" - जो आयोग के नवाचारों पर आधारित है।
  2. "चुनाव का पर्व, बिहार का गर्व" - यह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सफल और पारदर्शी संचालन के अनुभवों को साझा करती है।

भारत: दुनिया का सबसे पारदर्शी लोकतंत्र

मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने गर्व के साथ कहा कि भारत न केवल लोकतंत्र की जननी है, बल्कि हाल ही में संपन्न 'विश्व चुनाव शिखर सम्मेलन' में 'दिल्ली घोषणापत्र 2026' का नेतृत्व कर भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी चुनावी प्रणाली का लोहा मनवाया है।

देशव्यापी उत्सव

यह दिवस केवल दिल्ली तक सीमित नहीं रहा; देश के सभी राज्यों, जिलों और बूथ स्तर पर बीएलओ (BLO) के माध्यम से नए मतदाताओं को सम्मानित किया गया और लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई।

Image 2Image 3

30 यूनिट रक्त संग्रह, जरूरतमंदों को मिलेगा लाभ*
सुल्तानपुर में गरीब सेवा ट्रस्ट ने गणतंत्र दिवस से पहले रक्तदान शिविर आयोजित किया सुल्तानपुर में गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व रविवार को गरीब सेवा ट्रस्ट द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गोमती हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में आयोजित इस शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस दौरान लगभग 30 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया,जिसका उपयोग जरूरतमंद मरीजों के लिए किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। रक्तदान शिविर का शुभारंभ गरीब सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक गुप्ता की देखरेख में सुल्तानपुर की जिला कोर कमेटी के नेतृत्व में हुआ। संस्था के जिलाध्यक्ष विजय भोजवाल ने बताया कि शिविर में कुल 30 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इसमें दो महिलाओं ने भी आगे आकर रक्तदान कर सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया। उन्होंने रक्तदान को जीवन बचाने वाला कार्य बताते हुए सभी स्वस्थ व्यक्तियों से नियमित रक्तदान करने की अपील की। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें जिला परियोजना अधिकारी अशोक कुमार सिंह, कृषि विभाग के उप निदेशक राम आसरे यादव और लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मंगल यादव शामिल थे। राष्ट्रीय अखंड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण आजाद भोजवाल ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और रक्तदान को 'महादान' बताया। कार्यक्रम में संस्था के सुल्तानपुर कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष ई. पवन यादव, विधिक सलाहकार राकेश वर्मा, जिला संरक्षक राम सुमेर व वीरेंद्र भार्गव, जिला प्रवक्ता दिलीप विश्वकर्मा, शशि कांत और जिला महामंत्री अरविंद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। रक्तदान करने वालों में सीमा, दीपिका, ज्ञानमति, हरिशंकर कश्यप, विजय भोजवाल, विपुल, विजय नाथ गुप्ता, अवध नारायण, सूरज मौर्य, अजय कुमार, दीपेंद्र कुमार, राकेश वर्मा, दीपक दुबे, राम प्रकाश और अंकित चौरसिया प्रमुख थे। अंत में, आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकीय टीम और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह के जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
भारत की प्रगति,गौरवशाली विरासत का दस्तावेज है प्रधानमंत्री के मन की बात.....आदित्य साहू

Image 2Image 3

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के गैर राजनीतिक संबोधन का प्रसिद्ध कार्यक्रम मन की बात के 130 वें एपिसोड का आज प्रसारण हुआ। प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू,नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी,सहित प्रदेश भर में पार्टी पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं ने लाखों की संख्या में बूथों पर मन की बात कार्यक्रम को सुना।

प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू ने अपने दो दिवसीय सांगठनिक प्रवास के क्रम में आज दूसरे दिन वासुकीनाथ में पूजा अर्चना के बाद मन की बात कार्यक्रम को सुना।इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद,प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, प्रदेश मंत्री मुन्ना मिश्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्री साहू ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम के तहत किया जाने वाला संबोधन भारत की प्रगति और सांस्कृतिक विरासत का दस्तावेज होता है।

कहा कि यह संबोधन देश की हर पीढ़ी को राष्ट्र सेवा केलिए प्रेरित करती है। यह संबोधन जानकारियों का खजाना होता है।देश के कई अनछुए महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी जनता को इसके माध्यम से होती है।

श्री साहू ने कहा कि भारत की परिवार व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की दिशा में मोदी जी का संबोधन नई पीढ़ी को प्रेरित करने वाला है।

कहा कि भजनों के माध्यम से युवाओं का सनातन से जुड़ाव भारत की सांस्कृतिक चेतना को जागृत करता है।

श्री साहू ने देश और राज्य की नई पीढ़ी से मन की बात कार्यक्रम जरूर सुनने का आग्रह किया।

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने धुर्वा में मन की बात कार्यक्रम को सुना।

श्री मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह संबोधन भारत की मिट्टी से जुड़ने का संदेश देता है। भारत के अतीत पर गौरवान्वित होने के साथ आत्मनिर्भर भारत ,विकसित भारत बनाने का आह्वान भी करता है।

मन की बात कार्यक्रम को रांची महानगर स्थित सुखदेव नगर मंडल में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी ने और प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने हरमू में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सुना।

मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली को हर


मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी मतदाताओं/कर्मचारियों को शपथ दिलाकर दिल्ली से लाइव प्रसारण कार्यक्रम को देखा व सुना गया

उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक बूथ लेवल अधिकारी तथा एक बी0एल0ओ0 सुपरवाइजर को लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2026 कार्यक्रम में किया गया सम्मानित

         
सुलतानपुर। 25 जनवरी/निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया । इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी बाबू राम द्वारा उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी, उपजिलाधिकारी शिव प्रसाद सहित अन्य की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों व छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलायी गयी।   
         
तत्पश्चात मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व राजकीय इण्टर कॉलेज के छात्र/छात्राओं द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया।    
          
तत्पश्चात राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त का 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिल्ली से लाइव प्रसारण कार्यक्रम को कलेक्ट्रेट सभागार में एलईडी के माध्यम से देखा व सुना गया। इस अवसर पर नये मतदाताओं- कुमारी फातिमा ,मनीष, अमितांश, मनीषा, संध्या सिंह, वानी छावड़ा, गुरमीत कौर, बृजेश, अभय सहित अन्य को मतदाता सूची में शामिल होने पर बधाई देते हुए मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया गया। इसके साथ ही विधान सभा- 188 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी0एल0ओ0-  कांति देवी, अमरावती देवी,  रेशमा बेगम,  नीशा देवी,  भीमवती को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य राजस्व अधिकारी व उपजिलाधिकारी सदर द्वारा कार्यक्रम के अन्त में समस्त उपस्थित सम्मानित मतदाताओं एवं बुद्धजीवियों से मतदान के अवसर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं साथ ही साथ अपने आस-पड़ोस के लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु उत्साहित करने का अनुरोध करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी। इस अवसर समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण, सम्मानित पत्रकार बन्धु, बुद्धजीवियों सहित अन्य उपस्थित रहे।


  तत्पश्चात् केश कुमार राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शिव प्रसाद, बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर, केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज प्राचार्य पल्लवी सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी/ कर्मचारीगण व शिक्षक/शिक्षिकाएं व छात्र/छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2026 के अवसर पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक बूथ लेवल अधिकारी व एक बी0एल0ओ0 सुपरवाइजर को लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2026 कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले बूथ लेवल अधिकारी 191-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कादीपुर से  सुषमा सिंह(आंगनवाड़ी कार्यकत्री) हैं। इन्हांेने विधानसभा कादीपुर में सबसे पहले सभी मतदाताओं के मैपिंग का कार्य पूर्ण किया तथा इनका कार्य व्यवहार मतदाताओं के प्रति बहुत अच्छा रहा है। इसी प्रकार दूसरे सम्मानित होने वाले बी0एल0ओ0 सुपरवाइजर 191-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कादीपुर से राजस्व निरीक्षक  राम प्रकाश उपाध्याय हैं। इनके द्वारा एस.आई.आर. कार्य के दौरान बी0एल0ओ0 को प्रशिक्षण प्रदान करने में विशेष भूमिका निभायी गयी। इसी प्रकार समस्त तहसीलों, कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
आजमगढ़:-डीआरएम ने दीदारगंज रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और रास्ते की मांग को लेकर डीआरएम को सौपा ज्ञापन

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर तहसील के अंबारी स्थित दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन का डीआरएम आशीष जैन ने निरीक्षण किया । इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और दीदारगंज रेलवे क्रासिंग 62 सी से आलमपुर तक 750 मीटर रास्ते की मरम्मत के लिए मांग पत्र सहित अंडरपास में जलभराव की समस्या से संबंधित ज्ञापन डीआरएम को सौपा। डीआरएम आशीष जैन ने एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए लिखा पढ़ी और रास्ते के निर्माण का आश्वासन दिया। वहीं अंडरपास की समस्या पर उन्होंने कहा कि पहले रेलवे पटरियों पर शौच करना बंद कराइये। इसके बाद इस संबंध में बात करिए। सर्वप्रथम डीआरएम आशीष जैन ने दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन पर बने प्लेटफार्म का निरीक्षण किया । उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का दिशा निर्देश दिया । रजिस्टर और अभिलेख सही ढंग से न मिलने पर डीआरएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्टेशन अधीक्षक को रजिस्टर और अभिलेख दुरुस्त करने की चेतावनी दिया । अंबारी स्थित दीदारगंज रेलवे क्रासिंग 62 सी से आलमपुर तक 720 मीटर तक बने रास्ते का सुदृढ़ीकरण एवं दीदारगंज रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के सम्बंध में भाजपा अनुसूचित युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य प्रेम सागर के द्वारा मांगपत्र डीआएम को दिया गया । वही पूर्व विधायक डॉ हाफिज इरशाद और राजेश यादव ने क्षेत्रीय लोगों के साथ दीदारगंज रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए डीआरएम आशीष जैन को ज्ञापन दिया । डीआरएम आशीष जैन ने लिखा पढ़ी कर समस्याओं के समाधान करवाने का आश्वासन दिया । उधर हाजीपुर डगरा 61 सी पर बने अंडरपास में जल भराव की समस्या का ज्ञापन लालबहादुर यादव के नेतृत्व में दिया गया। इस पर डीआरएम भड़क गए। बोले कि पहले रेलवे की पटरियों पर शौच करना बंद कराइये। इसके बाद इस संबन्ध में बात करिए। इस अवसर पर जितेंद्र हरि पाण्डेय , डॉ उदयभान यादव ,लाल बहादुर यादव ,निखिल यादव ,प्रधान प्रमोद कुमार बिन्द ,राहुल राही ,फूलचंद ,रबीन्द्र यादव ,फोटो ,चंद्रशेखर यादव ,रतिभान ,विवेक ,विक्रम आदि लोग रहे।
आजमगढ़:-पूर्व सांसद रामकृष्ण यादव ने 1990 में लोकसभा में मण्डल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने की रखी थी मांग
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। समता मूलक समाज के पक्षधर एवं जनवादी चिंतक पूर्व सांसद रामकृष्ण यादव की पुण्यतिथि पर "सामाजिक न्याय" विषयक गोष्ठी का आयोजन आरोग्य निकेतन अंबारी पर किया गया। इस दौरान उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय लोगों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कंपोजिट विद्यालय अंबारी के प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने रामकृष्ण यादव की स्मृतियों एवं विचारों को साझा करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। विषय को विस्तार देते हुए डा उदयभान यादव ने पूर्व सांसद के उन भाषणों का जिक्र किया जो नवी लोकसभा में उन्होंने दिया था और मई 1990 में उन्होंने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू करने के लिए मजबूती के साथ अपनी बात लोकसभा में रखी। मार्च 1990 से अप्रैल 1991 तक कुल 46 बार उन्होंने संसद में जनता की समस्याओं एवं सामाजिक न्याय की आवाज उठाई। राहुल राही ने बताया की पूर्व सांसद सामंतवाद के खिलाफ एक बुलंद आवाज थे, 1966 में वह तत्कालीन सामंती शक्तियों के विरोध में मेरे पिता स्वर्गीय जितेंद्र यादव के साथ मिलकर मजबूत आवाज उठाई। जितेंद्र हरि पांडे ने रामकृष्ण यादव के विचारों के सैद्धांतिक पक्ष पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हाफिज इरशाद ने कहा कि रामकृष्ण जी सामाजिक न्याय के साथ-साथ हिंदू मुस्लिम सौहार्द के लिए भी लगातार संघर्ष करते रहे ।अध्यक्षता करते हुए कामरेड हर मंदिर पांडे ने कहा की रामकृष्ण यादव एक जनवादी चिंतक एवं विचारक थे सामाजिक न्याय के एक मजबूत पैरोकार थे। उनकी लड़ाई जनता के बीच भी चलती रही और जनता की आवाज लोकसभा में भी उन्होंने इस आवाज को उठाया इस अवसर पर डॉ सुभाष यादव डा शिव शंकर यादव जयराम यादव रामाज्ञा यादव अयूब वफा , अभिनव यादव ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर डॉ सुरेश यादव, बालकृष्ण यादव, केशव,चंद्रशेखर भोला ,अंबिका ,अजय ,उमेश ,ब्रजेश, रमेश, विक्रम, विवेक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश यादव एवं डा उदयभान यादव ने किया।
18 लाख 40 हजार की कीमत के खोए हुए 151 मोबाइल बरामद पुलिस लाइन में मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द
नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर भदोही पुलिस ने आम जनमानस के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया बता दे कि जिले में लगातार थानों एवं पुलिस अधीक्षक के यहां मोबाइल खोने की प्रार्थना पत्र मिल रही थी जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने साइबर एवं पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया था पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद पुलिस टीम ने खोए हुए 115 मोबाइल को बरामद किया जिसे वर्तमान समय में 18 लाख 40000 कीमत बाजार में रखी गई सभी बरामद मोबाइल को पुलिस लाइन सभागार में आज दोपहर में मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द कर दिया गया जैसे ही मोबाइल खोए हुए उन्हें मिले उनके चेहरे पर मुस्कान छा गई एवं भदोही पुलिस का आभार जताया।

बरामद मोबाइलों में ज्ञानपुर थाना से 19 ,गोपीगंज से 20, कोइरौना 6, चोरी से 6 ,भदोही थाना से 11, औराई थाना से 23, ऊंज थाना से 9, सुरियावा थाना से 17, दुर्गागंज थाना क्षेत्र से चार मोबाइल बरामद की गई थी। बता दे की लगातार भदोही पुलिस पर्व से पहले लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कम कर रही है रविवार को गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर भी खोए हुए मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर खुशी लाई है मोबाइल स्वामियों ने पुलिस अधीक्षक समेत भदोही पुलिस का आभार जताया और सराहना किया।
राष्ट्रप्रेम की नई पीढ़ी” विषय पर भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
बहसूमा।डी मॉनफोर अकादमी में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर “आज के बच्चे, कल का भारत : राष्ट्रप्रेम की नई पीढ़ी” विषय पर भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह, देशभक्ति और रचनात्मकता की अद्भुत झलक देखने को मिली।

कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। बच्चों ने प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय मूल्यों की जानकारी साझा की, जिससे उपस्थित सभी अभिभावक और शिक्षक भावविभोर हो उठे। इसके पश्चात विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसने समारोह को और भी आकर्षक व यादगार बना दिया।

मुख्य गतिविधियों में बच्चों ने अपने हाथों से आकर्षक तिरंगे हेडबैंड बनाए, हैंड पेंटिंग के माध्यम से देशभक्ति की भावनाओं को रंगों में उकेरा तथा देशप्रेम से जुड़े स्लोगन लिखे। किंडरगार्डन के नन्हे-मुन्ने बच्चे भारत माता और सैनिक के रूप में सजकर आए, जिनकी मासूम प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. समीर वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की निर्देशिका डॉ. गरिमा वर्मा ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं स्कूल के निदेशक डॉ. के.के. शर्मा ने शिक्षा के साथ संस्कारों के महत्व पर विशेष बल दिया। उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रितु चिकारा ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए ऐसे आयोजनों को सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया।

कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के संदेश के साथ हुआ। यह आयोजन बच्चों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उनके भीतर राष्ट्रप्रेम, आत्मविश्वास और सृजनात्मक सोच को विकसित करने में भी महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ।
रोजिएट पेटल्स स्कूल का पहला वार्षिकोत्सव बना यादगार, बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा दर्शकों का मन
जहानाबाद स्थित रोजिएट पेटल्स स्कूल में विद्यालय का पहला वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल परिसर बच्चों की मुस्कान, रंग-बिरंगी सजावट, मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और अभिभावकों की तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम ने न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि उपस्थित अतिथियों और दर्शकों को भी भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राहुल कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति, स्कूल संचालक, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में अभिभावक समारोह में मौजूद रहे। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक राहुल कुमार ने कहा कि आज मंच पर नजर आ रहे ये छोटे-छोटे बच्चे ही आने वाले समय में देश, राज्य और जिले का भविष्य हैं। इन्हीं बच्चों में से कोई डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, शिक्षक या समाजसेवी बनकर समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल, कला और रचनात्मक गतिविधियों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इससे बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मक सोच का विकास होता है। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि माता-पिता के बाद शिक्षक ही बच्चों के दूसरे अभिभावक होते हैं, जो उन्हें सही दिशा देने का कार्य करते हैं। विधायक ने स्कूल प्रबंधन के प्रयासों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल का सशक्त समाज गढ़ेंगे। उन्होंने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से प्राप्त ज्ञान समाज को आगे बढ़ाने की सबसे मजबूत कड़ी है।
इस अवसर पर चर्चित दंत चिकित्सक डॉ. एकता ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का उज्ज्वल भविष्य माता-पिता के सहयोग, सही मार्गदर्शन और निरंतर मेहनत पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उन्हें अपना बचपन याद दिला दिया। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा और परिश्रम के बल पर ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नृत्य, गीत, नाट्य प्रस्तुति एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं और उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह में स्कूल की प्रिंसिपल रेखा कुमारी ने बच्चों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। वहीं स्कूल के डायरेक्टर पुरुषोत्तम सर ने बच्चों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव होते हैं।
कार्यक्रम में अनुपी विद्यापीठ की ज्ञानदा प्रियदर्शी, द विंग्स स्कूल के डायरेक्टर संतोष शर्मा, रोजिएट स्कूल के अमित कुमार, वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव, पत्रकार वरुण कुमार, एहतेशाम अहमद, अमर, चंदन कुमार सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर सभी अतिथियों ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रोजिएट पेटल्स स्कूल का यह पहला वार्षिकोत्सव समारोह सभी के लिए एक यादगार पल बन गया।
16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने किया संबोधित

रांची। राज्य निर्वाचन आयुक्त, झारखंड श्रीमती अलका तिवारी ने राज्य वासियों को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर वर्ष 2011 से इस दिन को प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रतिवर्ष आज के दिन सभी मतदान केन्द्रों पर आयोजित होने वाले मतदाता दिवस कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक किया जाता है। श्रीमती अलका तिवारी रविवार को आर्यभट्ट सभागार रांची में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर संबोधित कर रहीं थी।

Image 2Image 3

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि इस वर्ष भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम "My India My Vote" तथा Tagline, "Indian Citizen at the Heart of Indian Democracy" जारी किया है। लोकतंत्र का आधार है मतदाता, लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता को जानकार और सतर्क होने की जरूरत है। निर्वाचन से जुड़े हरेक संस्था अपने मतदाताओं को एक समान अवसर प्रदान करने के लिए हरेक उपाय सुनिश्चित करती है। मतदाता बिना किसी भय, प्रलोभन के तथा जाति, धर्म, भाषा, समुदाय आदि से उपर उठकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, उतरोत्तर लोकतंत्र और सशक्त हो सके, भारत निर्वाचन आयोग का यही अभीष्ट है। इस अभीष्ट को प्राप्त करने हेतु आयोग विभिन्न नवाचार एवं तकनीकों का उपयोग कर रहा है।

श्रीमती अलका तिवारी ने कहा कि मतदाता पंजीकरण एवं मतदाता जागरूकता एक महत्वपूर्ण एवं सतत् प्रक्रिया है। सभी पात्र भारतीय नागरिक, जो मतदाता बनने की अर्हता रखते है, उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए चार अर्हता तिथियाँ , 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इन तिथियों में 18 वर्ष पूरी करने वाले योग्य व्यक्तियों का मतदाता सूची में सरलता के साथ नाम जोड़ा जा सकता है। मतदाता सूची में निबंधन की प्रक्रिया हो या किसी भी निर्वाचन के दौरान मतदान करने की प्रक्रिया, हरेक मतदाता चाहे वह महिला, पुरुष, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, पी०वी०टी०जी०, थर्ड जेंडर, हो को उसके अनुरूप वांछित सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्वाचन आयोग सदैव सचेष्ट रहा है। मतदाता जागरूकता हेतु राज्य में 2886 Electoral Literacy Club (ELC) एवं प्रत्येक मतदान केन्द्र पर चुनाव पाठशाला की स्थापना की गई है। मतदाता सूची के अद्यतनीकरण में 966 वोटर अवेयरनेस फोरम अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 18 वर्ष पूरी कर चुके योग्य व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु चुनाव आयोग के Website पर लॉग इन अथवा संबंधित मतदान केन्द्र के बी०एल०ओ० या वोटर हेल्पलाईन ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं तथा विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा होने का गर्व महसूस करें।

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है। हरेक पात्र भारतीय नागरिक, जो अठारह वर्ष की आयू पूरी कर चुके हैं, मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ सकते हैं।

मतदाता को अपने मतदाता सूची या वोटर कार्ड से संबंधित किसी भी जानकारी आसानी से बी०एल०ओ० से मिल सकती है, और बी०एल०ओ० की सूचनाएं सी०ई०ओ० के वेबसाईट पर उपलब्ध है। भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है कि हरेक मतदाता अपने बी०एल०ओ० से परिचित रहें। इसलिए निर्वाचन आयोग ने Book a Call की सुविधा उपलब्ध कराई है। आप अपने बी०एल०ओ० को आसानी से कॉल कर सकते हैं, जो 48 घंटो के अंदर मतदाता सूची से संबंधित किसी भी जानकारी को उपलब्ध कराने के लिए आपसे सम्पर्क करेंगे।

उन्होंने कहा कि झारखण्ड राज्य में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण का Pre-Revision Period चल रहा है। इस दौरान राज्य के वर्तमान मतदाता सूची में निबंधित 72 प्रतिशत मतदाताओं का मैपिंग का कार्य बी०एल०ओ० एप के माध्यम से पूरा किया जा चुका है।

श्री के रवि कुमार ने कहा कि गहन पुनरीक्षण के दौरान बी०एल०ओ० घर-घर जाएंगे और एक स्टीकर चिपकाएंगे। इस स्टीकर पर बी०एल०ओ० का मोबाईल नंबर के साथ-साथ मतदाता का मकान संख्या या मकान का नोशनल नंबर अंकित रहेगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यह वर्ष एक विशेष उपलब्धि का वर्ष है। भारत निर्वाचन आयोग को International Idea (International Institute for Democracy and Electoral Assistance) की अध्यक्षता करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने विगत तीन दिसम्बर 2025 को एक वर्ष के कार्यकाल के लिए विश्व के इस लोकतांत्रिक मंच के अध्यक्ष का प्रभार ग्रहण किया है। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर झारखण्ड के पाकुड़ जिले को Best Election District Award के लिए चयनित किया गया है। यह हम सबों के लिए गौरव का विषय है।

श्री के रवि कुमार ने सभी मतदाताओं से अपील की कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक समग्र एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए अपनी सहभागिता अवश्य निभाएं।

===================

इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर राष्ट्र को दिए गए संदेश को दिखाया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा समापन भाषण एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार द्वारा मतदाता शपथ का पाठ कराया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मतदाता के रूप में श्रीमती समदुलारी देवी, श्रीमती गीता मित्रा, श्री एनीमुल्लाह , युवा मतदाता के रूप में श्री अर्चित कुमार गोयल, श्री सौरभ कुमार, सुश्री अनुष्का गुप्ता, सुश्री नेहा कुमारी श्री करण कुमार साहू, ट्रान्सजेन्डर मतदाता के रूप में, नगमा रानी, गुड्डू सिंह को सम्मानित किए गए।

इस अवसर पर 2025 वर्ष में उत्कृष्ट कार्यों के लिए श्री चन्दन कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम, श्री हेमन्त सती, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त, साहेबगंज, श्री सुबोध कुमार, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव, श्री रंथु महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गिरिडीह, श्री सुशील कुमार राय, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गढ़वा, श्री सुनील चन्द्रा, निर्वाची पदाधिकारी, 45-घाटशिला (अ०ज०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, श्री रवि कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 15-देवघर (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, श्री सुनील कुमार सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मुख्यालय, श्री चन्दन कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय, झारखण्ड, श्री आशुतोष रंजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय, झारखण्ड को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से ट्रेनिंग नोडल पदाधिकारी श्री देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरज ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, रांची श्री विवेक कुमार सुमन, पी डब्लू डी आइकॉन झारखंड श्रीमती गोपिका आनन्द, एनएसएस के कैडेट, प्रतिभागियों के परिवारजन युवा, वरिष्ठ, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर मतदाता उपस्थित थे।

=====================