झारखंड बोर्ड (JAC) 2026 परीक्षा कार्यक्रम जारी: 3 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने वर्ष 2026 की मैट्रिक (10वीं) और इंटर (12वीं) बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी है। जैक की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, दोनों परीक्षाएं 3 फरवरी 2026 से शुरू होंगी।

मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा 3 फरवरी से 17 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।

इंटर (12वीं) की परीक्षा 3 फरवरी से 23 फरवरी 2026 तक चलेगी।

इस बार भी परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी — पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा का पूरा शेड्यूल जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

एडमिट कार्ड जनवरी में जारी होंगे

जैक ने जानकारी दी है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जनवरी 2026 में स्कूलों के माध्यम से विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि छात्रों को समय पर एडमिट कार्ड वितरित करें और परीक्षा संबंधी दिशानिर्देशों की जानकारी दें।

तैयारी के अंतिम चरण में छात्र

झारखंड के हजारों विद्यालयों में छात्र-छात्राएं अब अपनी परीक्षा तैयारी के अंतिम चरण में हैं। शिक्षक छात्रों को मॉडल प्रश्नपत्रों और पूर्व वर्षों के प्रश्नपत्रों के माध्यम से अभ्यास करा रहे हैं। जैक की ओर से पहले ही मॉडल पेपर जारी किए जा चुके हैं ताकि विद्यार्थी परीक्षा पैटर्न से परिचित हो सकें।

जैक ने दी अपील

काउंसिल ने छात्रों से अपील की है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पहुँचें, निर्धारित ड्रेस कोड और दिशा-निर्देशों का पालन करें। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

राज्यभर में करीब 1,200 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ सुरक्षा और निगरानी की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस भर्ती बोर्ड ने जारी किए महत्वपूर्ण निर्देश

लखनऊ। पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर एवं समकक्ष पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड के अनुसार यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी।

परीक्षा में कुल 160 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा ओएमआर शीट आधारित होगी।

लिखित परीक्षा चार विषयों पर आधारित होगी, जिसमें हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक योग्यता एवं मानसिक योग्यता शामिल हैं। प्रत्येक विषय का प्रश्नपत्र 100-100 अंकों का होगा। हर विषय से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक सही उत्तर पर 2.5 अंक प्रदान किए जाएंगे।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि लिखित परीक्षा में प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, वहीं कुल मिलाकर अभ्यर्थियों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।
देवघर-झारखंड बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर एसोसिएशन का वार्षिक आम बैठक सह चुनाव।
देवघर: स्थित एक निजी होटल के सभागार में झारखंड बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर एसोसिएशन का वार्षिक आम बैठक सह चुनाव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर, व्यवसायी एवं संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य संगठन की वार्षिक समीक्षा, भावी कार्ययोजना पर चर्चा तथा नई कार्यकारिणी का गठन करना रहा। बैठक की शुरुआत संगठन के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण से की गई। इसके पश्चात विगत वर्ष के कार्यों, उपलब्धियों एवं संगठन की गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई। उपस्थित सदस्यों ने बिल्डिंग मटेरियल व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं, सरकारी नीतियों, परिवहन, टैक्स प्रणाली एवं बाजार की चुनौतियों पर भी गंभीर चर्चा की और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने पर बल दिया। इसके उपरांत चुनाव प्रक्रिया आरंभ की गई, जिसमें सभी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। सर्वसहमति से आदर्श लक्ष्य उर्फ भईया जी को झारखंड बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। वहीं रामदेव यादव (रामगढ़) एवं नरेंद्र सिंह (जामताड़ा) को उपाध्यक्ष, तथा दीपक कुमार सिंह (चितरा) को महासचिव निर्वाचित किया गया। सचिव पद के लिए अनिल यादव, भास्कर सिंह (रांची), बृह भूषण मंडल (खूंटी), अमृत सिंह एवं भूपेन राय (गढ़वा) को सर्वसम्मति से चुना गया। सह सचिव के रूप में अनिल झा, रविकांत झा, गुलशन कुमार उर्फ आनंद एवं अभिनाश यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई। संयुक्त कोषाध्यक्ष पद पर जितेश गोयल (पलामू) एवं अमृतेश अग्रवाल (धनबाद) को नियुक्त किया गया। वहीं संयुक्त सचिव के रूप में बिक्रम राउत, सुनील सिंह, संजय कुमार वर्मा (कोडरमा) एवं संतोष गुप्ता को चुना गया। इसके अलावा कार्यसमिति सदस्य के रूप में प्रदीप मोदी, हरेंद्र नाथ बरनवाल (बोकारो), मुन्ना सराफ (गिरिडीह) एवं बिपुल राय का भी सर्वसम्मति से चयन किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य उर्फ भईया जी ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसोसिएशन को और अधिक संगठित, पारदर्शी एवं मजबूत बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि राज्य भर के बिल्डिंग मटेरियल सप्लायरों की समस्याओं को सरकार के समक्ष मजबूती से रखना, व्यापारिक हितों की रक्षा करना, आपसी समन्वय बढ़ाना तथा युवाओं को इस क्षेत्र से जोड़ना उनकी कार्ययोजना का प्रमुख हिस्सा रहेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर एवं तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बधाई दी गई। साथ ही संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने एवं झारखंड में बिल्डिंग मटेरियल व्यवसाय को सशक्त बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।
बूथ के कार्यकर्ता ही पार्टी की पूंजी हैं, उनके साथ खड़ा रहूंगा.....आदित्य साहू

प्रदेश भाजपा के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू एवम राष्ट्रीय परिषद के 21 निर्वाचित सदस्यों की आज के चुनाव अधिकारी एवं केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने कार्निवल बैंक्वेट हॉल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में विधिवत घोषणा की। इस अवसर पर पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष श्री बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी,संजय सेठ,पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, मधुकोड़ा,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पी एन सिंह,दिनेशानंद गोस्वामी, अभयकांत प्रसाद,यदुनाथ पांडेय,दीपक प्रकाश,संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, सांसद बी डी राम,मनीष जयसवाल, मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल,सचेतक राज सिन्हा,नागेंद्र महतो, प्रदेश चुनाव सह अधिकारी गणेश मिश्र,दुर्गा मरांडी,सुनीता सिंह,सहित पार्टी के सांसद,विधायकगण,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक गण,पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी,जिला अध्यक्ष गण विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी गण सहित हजारों की संख्या में पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम संचालन प्रदेश महामंत्री,चुनाव अधिकारी सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने किया।

विषय प्रवेश कराते हुए डॉ प्रदीप वर्मा ने पिछले 22 दिसंबर 2024 से झारखंड में भाजपा के चल रहे संगठन पर्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश और प्रदेश नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं के परिश्रम और प्रयास से बूथ से लेकर प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया विधिवत संपन्न हुई। उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया।

अपने उद्गार व्यक्त करते हुए नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू ने कहा कि आज मैं भाजपा रूपी मां के प्यार और दुलार से अत्यंत रोमांचित हो रहा हूं, निः शब्द हूं। एक मां ने शरीर से जन्म दिया लेकिन दूसरी मां पार्टी ने मुझे समाज जीवन में पहचान दी और प्रसिद्धि दी।

कहा कि आज के अवसर पर अपने केंद्रीय नेतृत्व भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा,कार्यकारी अध्यक्ष श्री नितिन नबीन,गृह मंत्री अमित शाह जी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष जी के प्रति हृदय से आभार प्रकट करते हुए बाबा बैजनाथ,बाबा वासुकीनाथ, बाबा वंशीधर ,बाबा टांगीनाथ, आंजन धाम,बाबा आम्रेश्वर ,माता छिन्नमस्तिका, माता भद्रकाली,माता सरना और राज्य के समस्त जाहिर थान ,मांझी थान जैसे पवित्र स्थलों देवी देवताओं को प्रणाम करता हूं।

कहा कि मैं आज के अवसर पर झारखंड के वीर सपूत भगवान बिरसा मुंडा, सिदो कान्हो, जतरा टाना भगत, तिलका मांझी, शेख भिखारी ,बुद्धू भगत जैसे अमर शहीदों के प्रति भी अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

कहा कि अपनी व्यस्तताओं के बीच दिल्ली से चलकर रांची आए केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव अधिकारी श्रीमान जुएल उरांव जी का विशेष आभार प्रकट करता हूं। साथ ही संगठन पर्व की जिम्मेवारी संभाल रहे हमारे साथी प्रदेश महामंत्री एवम सांसद डॉ प्रदीप वर्मा जी, और उनके साथ श्री गणेश मिश्र जी,श्रीमती सुनीता सिंह का भी आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने बूथ से लेकर जिला और प्रदेश की सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में अपनी महती भूमिका निभाई।

कहा कि मैं एक अदना सा कार्यकर्ता , कुचु बूथ पर पर वोट की पर्ची काटने का काम करता था लेकिन भाजपा ही है जो साधारण से साधारण कार्यकर्ता को पार्टी के शीर्ष तक पहुंचा सकती है। दूसरे किसी दल में यह संभव नहीं। मैं देश के उच्च सदन राज्य सभा का सदस्य बना तो भी मुझे यह अहसास नहीं हुआ जैसा आज महसूस कर रहा हूं। मंच पर बैठे हमारे अभिभावक मार्गदर्शक श्रीमान बाबूलाल मरांडी जी जो झारखंड राज्य के एक धरोहर हैं, जिनके पास संगठन और सरकार चलाने के गहरे अनुभव हैं, ऐसे वरिष्ठ व्यक्तित्व के साथ कार्य करना और फिर दायित्व ग्रहण करना ऐसा लग रहा जैसे एक बड़े भाई ने अपने अनुज को जिम्मेवारी सौंपी हो।

कहा कि मैं सौभागशाली हूं कि संगठन के पास अनुभवी और प्रभावशाली नेतृत्व का खजाना है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार का नेतृत्व करने वाले श्रीमान अर्जुन मुंडा जी , संगठन और सरकार दोनों का प्रदेश स्तर पर सफल नेतृत्व करने वाले विकास पुरुष श्रीमान रघुवर दास जी , पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा जी, चंपई सोरेन जी जैसे नेतागण का अनुभव है। पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष पद्मविभूषण कड़िया मुंडा जी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय कांत प्रसाद जी,पी एन सिंह जी,श्री यदुनाथ पांडेय जी,डॉ रविंद्र कुमार राय जी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी जी, दीपक प्रकाश जी का कुशल मार्गदर्शन है। और साथ में ऐसे मजबूत नींव के पत्थर हैं जिन्होंने संगठन कार्य केलिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है श्रीमान नागेंद्र त्रिपाठी जी, श्रीमान कर्मवीर सिंह जी जिनके कुशल मार्गदर्शन में पार्टी वैचारिक और सांगठनिक कार्यों को गति दे रही है। मैं आज के अवसर पर सभी महानुभावों का आभार प्रकट करते हुए जोहार नमस्कार करता हूं।

कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे एक सुसज्जित सेना की अगुवाई करने के योग्य पार्टी ने मुझे समझा है। यह बड़ा ही गुरुत्तर दायित्व है परंतु आप सभी के प्यार स्नेह और ताकत के बल पर अपना क्षण क्षण और कण कण पार्टी को समर्पित करने की कोशिश करूंगा। मैं भले शरीर से अगली पंक्ति में बैठा दिखूंगा लेकिन मेरा मन हमेशा पार्टी के अंतिम पायदान पर,बूथों पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं से जुड़ा रहेगा। क्योंकि वही कार्यकर्ता पार्टी का आधार है,बुनियाद है। उसी के बल पर पार्टी ऊंचाइयों को छूती है। मैं कोशिश करूंगा कि वैसे जमीनी कार्यकर्ताओं के सुख दुख का सहभागी बन पाऊं। ईश्वर मुझे ऐसी ताकत प्रदान करें ऐसी प्रार्थना करता हूं।

कहा कि झारखंड के कार्यकर्ताओं केलिए अभी संघर्षों और चुनौतियों का समय है। हम सभी को झारखंड में सरकार बनाने की नहीं बल्कि आज झारखंड की अस्मिता,संस्कृति को बचाने की चुनौती है। और भले ही हम विरोधियों के झूठ फरेब के कारण सरकार नहीं बना पाए लेकिन जनता का भरोसा आज भी भाजपा के ऊपर है। राज्य की जनता हम पर उम्मीद भरी नजरों से देख रही।सभी को पता है कैसे आए दिन घोटाले उजागर हो रहे है।राज्य के जल जंगल जमीन पर डाका डाला जा रहा। लैंड जिहाद, लव जिहाद के सहारे कैसे गरीब आदिवासी दलित की जमीन लूटी जा रही।कैसे उन्हें उनकी परंपरा ,संस्कृति से काटने का लगातार बड़े पैमाने पर षडयंत्र चल रहा। राज्य घुसपैठियों की शरण स्थली बन गया है। घुसौपैठियों को सत्ता का खुल्लमखुल्ला संरक्षण प्राप्त है।

कहा कि इतना ही नहीं लंबे इंतजार के बाद राज्य सरकार ने जो पेसा नियमावली बनाई उसने आदिवासी समाज की आत्मा पर ही प्रहार कर दिया।अबुआ सरकार के नाम पर जनता को केवल धोखा मिल रहा। ऐसे में हमारी जिम्मेवारी ज्यादा है। एक साथ हमे दो दो जिम्मेवारी निभानी है। संगठन को सर्व स्पर्शी, सर्व व्यापी,सर्व समावेशी बनाकर और मजबूत करना है दूसरी ओर राज्य की भ्रष्ट निकम्मी सत्ता से जनता को मुक्ति दिलानी है। रामचरित मानस में कहा है... राम काज किन्हें बिना मोहि कहां विश्राम

कहा कि देश को राष्ट्र विरोधी ताकतों,विचारों से मुक्ति दिलाना ,सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को स्थापित करना, अंत्योदय को साकार करना यह हमारा लक्ष्य है। मां भारती तभी विश्वगुरु के रूप में फिर से प्रतिष्ठित होगी जब भारत विकसित भारत,आत्म निर्भर भारत बनेगा।

कहा कि हम सब को अपने परिश्रम से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत बनाने के संकल्प को सिद्धि में बदलना है। इसके लिए झारखंड को भी विकसित बनाना है।बिना विकसित झारखंड के विकसित भारत नहीं बन सकता।

हमें अपने अपने स्तर से इस राम काज में गिलहरी की भांति छोटे छोटे प्रयास करने हैं। छोटे छोटे प्रयासों से ही बड़े संकल्प की सिद्धि होती है।भाजपा का संकल्प बेदाग है निश्छल है,आप सभी के सहयोग से यह संकल्प अवश्य पूरा होगा।

उन्होंने राज्य के सभी कार्यकर्ताओं,शुभचिंतकों के प्रति अपना आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चुनाव अधिकारी एवं केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने कहा कि नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू जी एक सहज सरल व्यक्तित्व के धनी हैं।इन्होंने अपने परिश्रम और समर्पण से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने श्री साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड को विकसित झारखंड,अटल जी के संकल्पों का झारखंड बनाने केलिए भाजपा की सरकार बनानी है। कहा कि नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री आदित्य साहू के नेतृत्व में संगठन को मजबूती मिलेगी।और झारखंड में भाजपा एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी।

निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने श्री आदित्य साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने श्री साहू को बूथ ,मंडल,जिला और प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष के रुप में गंभीरता पूर्वक कार्य करते हुए देखा है। जन समस्याओं,कार्यकर्ताओं के सुख दुख के प्रति इनकी संवेदशीलता सराहनीय है।

कहा कि झारखंड गठन के संकल्प अभी अधूरे हैं। राज्य की वर्तमान सरकार ने झारखंड को गर्त में धकेल दिया है।विधि व्यवस्था ध्वस्त है। अपराधी बेलगाम हैं और पुलिस वसूली में मस्त है।

उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार झारखंड की समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रही है। अभी भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा।आगे की अधूरी लड़ाई हम सब नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू जी के नेतृत्व में लड़ेंगे और इस भ्रष्ट निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड के जल जंगल जमीन की सुरक्षा की लड़ाई अब भाजपा कार्यकर्ता आदित्य जी के नेतृत्व में लड़ेंगे और ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेंगे। उन्होंने यशस्वी कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने परिश्रम और अनुभवों से भाजपा को एक नई पहचान दी है।इनके अधूरे कार्यों को नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू जी पूरा करेंगे।झारखंड भाजपा का एक मजबूत संगठन खड़ा होगा।और पार्टी जन आकांक्षाओं पर खरी उतरेगी।

पूर्व केंद्रित मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि नए अध्यक्ष का चयन शुभ मुहूर्त में हो रहा है। उन्होंने बधाई शुभकामनाएं दी और कहा कि आदित्य साहू जी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी। और इनके नेतृत्व में झारखंड अपनी चुनौतियों से निकलकर बाहर आयेगा।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पी एन सिंह ने आदित्य साहू जी को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये भाजपा के हीरा जैसे बहुमूल्य कार्यकर्ता हैं जिन्हें उन्होंने 20 वर्ष पूर्व ही पहचान लिया था।

एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने कहा कि नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। हम सब मिलकर इनके नेतृत्व में संगठन को मजबूत करेंगे और जोर शोर से झारखंड की सत्ता में आएंगे।

विधायक सीपी सिंह ने भी अपने संबोधन से नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष को बधाई शुभकामनाएं दी।

बधाई शुभकामनाएं देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय,विकास प्रीतम, आरती कुजूर, भानु प्रताप शाही, बड़कुवर गगराई,प्रदेश मंत्री सरोज सिंह,सीमा पासवान, कोषाध्यक्ष दीपक बंका, हेमंत दास,शिवपूजन पाठक ,योगेंद्र प्रताप सिंह, अशोक बड़ाइक,प्रवक्ता अजय साह,रमाकांत महतो,राफिया नाज,विजय चौरसिया,जेबी तुबिद,गीता कोड़ा,महानगर जिला अध्यक्ष वरुण साहू, रांची पूर्वी और पश्चिमी जिला के अध्यक्ष विनय महतो धीरज,नरेंद्र सिंह, सहित सभी जिलों के जिला अध्यक्ष गण,जिला ,मंडल के पदाधिकारी गण,मोर्चों के पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के सम्बन्ध में की बैठक सम्बंधित अधिकारियो को दिए आवश्यक निर्देश।

दूषित जलापूर्ति अथवा पेयजल से सम्बंधित अन्य शिकायतो की जांच कराने तथा सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एवं नगर आयुक्त साई तेजा की उपस्थिति में स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के सम्बन्ध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियो को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होने नगर आयुक्त से इन्दौर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थित में दूषित पेयजल की आपूर्ति न होने पाए।उन्होंने नगर आयुक्त से विगत छः माह में दूषित पेयजल की आपूर्ति की शिकायतो की सूची बनाए जाने तथा उनका पुनःफीडबैक लिए जाने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि इन शिकायतो का पुनः परीक्षण कराया जाए कि संबंधित पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया गया था या नही। कहा कि यदि कार्य में कोई कमी रह गई हो तो फिर से गुणवत्ता के साथ ठीक कराया जाए।उन्होने जहां पर अभी भी दूषित जलापूर्ति अथवा पेयजल से संबंधित अन्य शिकायते है वहां पर पानी की गुणवत्ता की जांच कराने तथा सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि जिन-जिन क्षेत्रों में दूषित जल के आपूर्ति की शिकायते बार-बार आती है वहां पर प्राथमिकता पर पाइप लाइनो की जांच कर लीकेज ठीक कराया जाए तथा यदि पाइपलाइन में कोई खराबी है अथवा जर्जर है तो उन्हें बदल दिया जाए।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे स्थानो एवं संकरी गलियो में जहां पेयजल की पाइपलाइन सीवर लाइन के पास हो ऐसे स्थानों तथा गलियो में पेयजल की पाइपलाइन को ऊपर रखा जाना सुनिष्चित करने के निर्देश दिये है।बैठक में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त व मुख्य चिकित्साधिकारी को मेडिकल कॉलेज प्राइवेट और सरकारी चिकित्सालयो एवं सीएससी पीएससी में कही पर यदि कोई भी दूषित जल से होने वाले संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति आये तो उसकी सूचना नगर निगम जलकल से साझा कर लें तथा मरीज के निवास क्षेत्र के पास पेयजल की जांच अवश्य हो जाए तथा जल की गुणवत्ता यदि ठीक नही हो तो तत्काल स्वच्छ जल की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने पेयजल की बिछी हुई पुरानी लाइनो को जो अत्यधिक पुरानी है तथा उनमें लीकेज होने की संभावना है उन्हे बदले जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई कराए जाने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्षदगणों एवं अन्य माननीय प्रतिनिधियो से समन्वय कर उनके क्षेत्र में पेय जलापूर्ति से शिकायतों और पाइपलाइन के खराबी वाले स्थानों की सूची प्राप्त कर प्राथमिकता पर उन्हें सही कराये।उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रो में तथा अपर जिलाधिकारी नगर को नगर पंचायतो में सभी को स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं करने के लिए कहा है।इस अवसर पर समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अब्दुल ग़फ़ूर सलामी डे पर छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन, शिक्षाविदों ने किया योगदान का स्मरण

Sambhal ।जनपद सम्भल के थाना हयातनगर क्षेत्र सरायतरीन स्थित फ़ैज़ गर्ल्स इंटर कॉलेज में वार्षिक कार्यक्रम स्थापना दिवस एवं अब्दुल ग़फ़ूर सलामी डे अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा हम्द और नात से हुई, जिसने पूरे माहौल को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम.जी.एम. कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर योगेन्द्र सिंह रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन, शैक्षिक वातावरण और निरंतर प्रगति की सराहना की। स्थापना दिवस के अवसर पर छात्राओं ने कव्वाली, देशभक्ति गीत और एक्शन सांग्स की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। नन्ही छात्राओं के एक्शन सांग्स ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं, जबकि कव्वाली की सुरीली प्रस्तुति ने पूरे पंडाल को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज और शिक्षा के क्षेत्र में अब्दुल ग़फ़ूर सलामी के अतुलनीय योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के प्रसार में उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। कार्यक्रम में चौधरी अशरफ़ अली, सैयद हुसैन अफ़सर, मुख्तार हुसैन, ज़ियाउरहमान, नवाब हसन और नसीम अहमद ने भी अपने विचार रखे और छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में मेधावी छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक कलीम अशरफ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक, गणमान्य नागरिक एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। अंत में प्रधानाचार्या जहाँआरा तबस्सुम ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन आलिया और रुश्दा ने संयुक्त रूप से किया, जबकि अध्यक्षता सैयद हुसैन अफ़सर ने की।
चाइनीज मांझा सहित एक गिरफ्तार, प्रतिबंधित होने के बाद भी बिक रहा धड़ल्ले से


फर्रुखाबाद। सदर कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंध लगा होने के बावजूद चाइनीज मांझा सहित एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी दर्शन सिंह सोलंकी की टीम ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ और उन्हें पकड़ने के लिए खुफिया जाल बिछाया था l

सदर पुलिस ने मोहल्ला सलावत का निवासी टिंकू पुत्र दिवारी लाल को दो प्लास्टिक के बोरो मे 45 चरखी प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते हुए गंगादरवाजा अंगूरीबाग मोबाइल टांवर के निकट बीती रात गिरफ्तार किया । टिंकू के विरूद्ध पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की गयी।

कोतवाली प्रभारी ने मीडिया को बताया कि चाइनीज नायलान, कांच के मांझे से राहगीरों के साथ आये दिन हादसे हो रहे हैं। चाइनीज नायलान, कांच मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध है। चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध होने के बाद भी अभियुक्त द्वारा चाइनीज नायलान, कांच मांझे का अत्यधिक मात्रा में भण्डार कर बिक्री की जा रही थी। अभियुक्त ने कहा कि उसके पास कमाई का कोई साधन नही है। बाजार में इन दिनों चाइनीज मांझे की बिक्री खूब हो रही है , इसको बेचने पर काफी फायदा हो रहा था l इसलिए चाइनीज मांझा बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था । गिरफ्तारी के दौरान नखास चौकी इंचार्ज इमरान फरीद और घुमना चौकी इंचार्ज अमित कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
रांची में भीषण शीतलहर का अलर्ट: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने जारी की एडवायजरी, अभिभावकों और छात्रों के लिए विशेष अपील।

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में कड़ाके की ठंड और भीषण शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के बुलेटिन के आधार पर जिले के नागरिकों, विशेषकर अभिभावकों और छात्र-छात्राओं के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सावधानियाँ और अपील जारी की है।

न्यूनतम तापमान और येलो अलर्ट: जिले का तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है और मौसम विभाग ने इसे 'येलो जोन' (शीतलहर) में रखा है। उपायुक्त ने सर्दी-खांसी, निमोनिया और हाइपोथर्मिया जैसी बीमारियों से बचाव हेतु लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी है।

प्रशासन की मुख्य अपील एवं सावधानियाँ:

आम जनता के लिए: गर्म कपड़ों (मफलर, दस्ताने, टोपी) का अनिवार्य उपयोग करें। सुबह-शाम कोहरे के समय बाहर निकलने से बचें।

अभिभावकों के लिए विशेष निर्देश: बच्चों को स्कूल भेजते समय मोटे गर्म कपड़ों की परत पहनाएं। यदि बच्चा अस्वस्थ लगे, तो उसे स्कूल भेजने के बजाय तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।

छात्र-छात्राओं के लिए: स्कूल जाते समय अपने नाक और मुंह को स्कार्फ या मफलर से ढंक कर रखें और समय-समय पर गुनगुने पानी का सेवन करें।

निरंतर निगरानी: उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि जिला प्रशासन स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा है। ठंड के प्रकोप को देखते हुए भविष्य में स्कूलों के समय या छुट्टी के संबंध में आगे के निर्देश जारी किए जा सकते हैं।

एक माँ ही इस खुशी को महसूस कर सकती है"– बच्चों की बरामदगी पर मुख्यमंत्री का सोशल मीडिया संदेश वायरल।

रांची: धुर्वा से लापता मासूम अंश और अंशिका की सकुशल बरामदगी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरी खुशी व्यक्त की है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (X) पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने न केवल पुलिस की पीठ थपथपाई, बल्कि इस पूरी घटना के पीछे छिपे बड़े आपराधिक नेटवर्क को जड़ से खत्म करने का संकल्प भी दोहराया।

"परेशान करने वाले थे पिछले कुछ दिन": मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि बच्चों के लापता रहने के दौरान वे व्यक्तिगत रूप से काफी व्यथित थे। उन्होंने कहा, "आखिर कोई इतना कैसे गिर सकता है? शुरुआत में सफलता नहीं मिल रही थी, जो चिंताजनक था। लेकिन रांची पुलिस ने जिस तरह दूसरे राज्यों में हुई समान घटनाओं के तार जोड़कर अपराधियों तक पहुँच बनाई, वह वाकई प्रशंसनीय है।"

बड़े नेटवर्क पर प्रहार की तैयारी: मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह अभियान बच्चों की बरामदगी पर खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि राज्य और राज्य के बाहर सक्रिय ऐसे गिरोहों की गहन पड़ताल कर उनकी कमर तोड़ी जाएगी। वहीं, सीआईडी एडीजी मनोज कौशिक ने पुष्टि की है कि मामले को अभी गोपनीय रखा जा रहा है ताकि इस बड़े नेटवर्क की पहचान कर उसे पूरी तरह खत्म किया जा सके।

सरकारी योजनाओं से जुड़ेगा परिवार: मुख्यमंत्री ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए रांची जिलाधिकारी (DC) को निर्देशित किया है कि वे स्वयं अंश और अंशिका के परिवार से मिलें और उन्हें सभी जरूरी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ट्वीट में लिखा– "एक मां और परिवार ही इस पल की असीमित खुशी महसूस कर सकता है।"

अंश-अंशिका की सुरक्षित वापसी: रांची पुलिस की बड़ी कामयाबी, डीजीपी ने दी पूरी टीम को बधाई।

रांची: झारखंड पुलिस ने एक बार फिर अपनी कुशलता और टीम वर्क का परिचय दिया है. रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी खटाल से 2 जनवरी को लापता हुए दो मासूम बच्चे अंश और अंशिका को पुलिस ने रामगढ़ जिले के चितरपुर इलाके से सकुशल बरामद कर लिया.

मानव तस्कर गिरोह का नेटवर्क

झारखंड पुलिस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीजीपी तदाशा मिश्रा ने बताया कि यह एक बहुत बड़ा गिरोह है. फिलहाल मामले को पूरी तरह से गुप्त इसलिए रखा जा रहा है क्योंकि इसमें एक बड़े नेटवर्क को पकड़ना है. वहीं, बच्चों के सकुशल वापसी के बाद सीआईडी एडीजी मनोज कौशिक ने बताया कि फिलहाल अभी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस की टीम काम कर रही है. बच्चों को किस तरह से ले जाया गया था और उन्हें कहां-कहां रखा गया था इसकी जानकारी बाद में उपलब्ध कराई जाएगी.

बच्चों की सुरक्षित वापसी पर डीजीपी ने रांची पुलिस की सराहना की और एसएसपी राकेश रंजन सहित पूरी टीम को बधाई दी. पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीपी तदाशा मिश्र ने कहा कि रांची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत स्पेशल टीम ने बच्चों को बरामद किया. उन्होंने एसएसपी राकेश रंजन के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरी टीम ने अत्यंत संवेदनशीलता के साथ मामले को संभाला. डीजीपी ने अभियान में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह सफलता पुलिस की लगातार निगरानी और तकनीकी सहायता का परिणाम है.

बच्चों के परिजनों ने दी धन्यवाद

बच्चों के माता-पिता ने रांची पुलिस को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, "रांची पुलिस को बहुत-बहुत बधाई. हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है. पुलिस ने इतनी तत्परता दिखाई कि हमारे बच्चे सुरक्षित लौट आए". परिजनों ने बताया कि 2 जनवरी को बच्चे घर से लापता हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने तुरंत धुर्वा थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की मदद से आरोपी ट्रेस किए.

दो आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी बच्चों को चितरपुर ले गए थे. फिलहाल, रांची पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है. डीजीपी ने स्पष्ट किया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. दोनों बच्चे अब अपने परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं. यह घटना झारखंड पुलिस की अपराध नियंत्रण और बच्चों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है. ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई से पुलिस की छवि और मजबूत हुई है.दो आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी बच्चों को चितरपुर ले गए थे. फिलहाल, रांची पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है. डीजीपी ने स्पष्ट किया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. दोनों बच्चे अब अपने परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं. यह घटना झारखंड पुलिस की अपराध नियंत्रण और बच्चों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है. ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई से पुलिस की छवि और मजबूत हुई है.

झारखंड बोर्ड (JAC) 2026 परीक्षा कार्यक्रम जारी: 3 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने वर्ष 2026 की मैट्रिक (10वीं) और इंटर (12वीं) बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी है। जैक की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, दोनों परीक्षाएं 3 फरवरी 2026 से शुरू होंगी।

मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा 3 फरवरी से 17 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।

इंटर (12वीं) की परीक्षा 3 फरवरी से 23 फरवरी 2026 तक चलेगी।

इस बार भी परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी — पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा का पूरा शेड्यूल जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

एडमिट कार्ड जनवरी में जारी होंगे

जैक ने जानकारी दी है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जनवरी 2026 में स्कूलों के माध्यम से विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि छात्रों को समय पर एडमिट कार्ड वितरित करें और परीक्षा संबंधी दिशानिर्देशों की जानकारी दें।

तैयारी के अंतिम चरण में छात्र

झारखंड के हजारों विद्यालयों में छात्र-छात्राएं अब अपनी परीक्षा तैयारी के अंतिम चरण में हैं। शिक्षक छात्रों को मॉडल प्रश्नपत्रों और पूर्व वर्षों के प्रश्नपत्रों के माध्यम से अभ्यास करा रहे हैं। जैक की ओर से पहले ही मॉडल पेपर जारी किए जा चुके हैं ताकि विद्यार्थी परीक्षा पैटर्न से परिचित हो सकें।

जैक ने दी अपील

काउंसिल ने छात्रों से अपील की है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पहुँचें, निर्धारित ड्रेस कोड और दिशा-निर्देशों का पालन करें। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

राज्यभर में करीब 1,200 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ सुरक्षा और निगरानी की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस भर्ती बोर्ड ने जारी किए महत्वपूर्ण निर्देश

लखनऊ। पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर एवं समकक्ष पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड के अनुसार यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी।

परीक्षा में कुल 160 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा ओएमआर शीट आधारित होगी।

लिखित परीक्षा चार विषयों पर आधारित होगी, जिसमें हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक योग्यता एवं मानसिक योग्यता शामिल हैं। प्रत्येक विषय का प्रश्नपत्र 100-100 अंकों का होगा। हर विषय से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक सही उत्तर पर 2.5 अंक प्रदान किए जाएंगे।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि लिखित परीक्षा में प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, वहीं कुल मिलाकर अभ्यर्थियों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।
देवघर-झारखंड बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर एसोसिएशन का वार्षिक आम बैठक सह चुनाव।
देवघर: स्थित एक निजी होटल के सभागार में झारखंड बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर एसोसिएशन का वार्षिक आम बैठक सह चुनाव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर, व्यवसायी एवं संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य संगठन की वार्षिक समीक्षा, भावी कार्ययोजना पर चर्चा तथा नई कार्यकारिणी का गठन करना रहा। बैठक की शुरुआत संगठन के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण से की गई। इसके पश्चात विगत वर्ष के कार्यों, उपलब्धियों एवं संगठन की गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई। उपस्थित सदस्यों ने बिल्डिंग मटेरियल व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं, सरकारी नीतियों, परिवहन, टैक्स प्रणाली एवं बाजार की चुनौतियों पर भी गंभीर चर्चा की और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने पर बल दिया। इसके उपरांत चुनाव प्रक्रिया आरंभ की गई, जिसमें सभी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। सर्वसहमति से आदर्श लक्ष्य उर्फ भईया जी को झारखंड बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। वहीं रामदेव यादव (रामगढ़) एवं नरेंद्र सिंह (जामताड़ा) को उपाध्यक्ष, तथा दीपक कुमार सिंह (चितरा) को महासचिव निर्वाचित किया गया। सचिव पद के लिए अनिल यादव, भास्कर सिंह (रांची), बृह भूषण मंडल (खूंटी), अमृत सिंह एवं भूपेन राय (गढ़वा) को सर्वसम्मति से चुना गया। सह सचिव के रूप में अनिल झा, रविकांत झा, गुलशन कुमार उर्फ आनंद एवं अभिनाश यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई। संयुक्त कोषाध्यक्ष पद पर जितेश गोयल (पलामू) एवं अमृतेश अग्रवाल (धनबाद) को नियुक्त किया गया। वहीं संयुक्त सचिव के रूप में बिक्रम राउत, सुनील सिंह, संजय कुमार वर्मा (कोडरमा) एवं संतोष गुप्ता को चुना गया। इसके अलावा कार्यसमिति सदस्य के रूप में प्रदीप मोदी, हरेंद्र नाथ बरनवाल (बोकारो), मुन्ना सराफ (गिरिडीह) एवं बिपुल राय का भी सर्वसम्मति से चयन किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य उर्फ भईया जी ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसोसिएशन को और अधिक संगठित, पारदर्शी एवं मजबूत बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि राज्य भर के बिल्डिंग मटेरियल सप्लायरों की समस्याओं को सरकार के समक्ष मजबूती से रखना, व्यापारिक हितों की रक्षा करना, आपसी समन्वय बढ़ाना तथा युवाओं को इस क्षेत्र से जोड़ना उनकी कार्ययोजना का प्रमुख हिस्सा रहेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर एवं तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बधाई दी गई। साथ ही संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने एवं झारखंड में बिल्डिंग मटेरियल व्यवसाय को सशक्त बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।
बूथ के कार्यकर्ता ही पार्टी की पूंजी हैं, उनके साथ खड़ा रहूंगा.....आदित्य साहू

प्रदेश भाजपा के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू एवम राष्ट्रीय परिषद के 21 निर्वाचित सदस्यों की आज के चुनाव अधिकारी एवं केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने कार्निवल बैंक्वेट हॉल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में विधिवत घोषणा की। इस अवसर पर पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष श्री बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी,संजय सेठ,पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, मधुकोड़ा,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पी एन सिंह,दिनेशानंद गोस्वामी, अभयकांत प्रसाद,यदुनाथ पांडेय,दीपक प्रकाश,संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, सांसद बी डी राम,मनीष जयसवाल, मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल,सचेतक राज सिन्हा,नागेंद्र महतो, प्रदेश चुनाव सह अधिकारी गणेश मिश्र,दुर्गा मरांडी,सुनीता सिंह,सहित पार्टी के सांसद,विधायकगण,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक गण,पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी,जिला अध्यक्ष गण विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी गण सहित हजारों की संख्या में पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम संचालन प्रदेश महामंत्री,चुनाव अधिकारी सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने किया।

विषय प्रवेश कराते हुए डॉ प्रदीप वर्मा ने पिछले 22 दिसंबर 2024 से झारखंड में भाजपा के चल रहे संगठन पर्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश और प्रदेश नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं के परिश्रम और प्रयास से बूथ से लेकर प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया विधिवत संपन्न हुई। उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया।

अपने उद्गार व्यक्त करते हुए नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू ने कहा कि आज मैं भाजपा रूपी मां के प्यार और दुलार से अत्यंत रोमांचित हो रहा हूं, निः शब्द हूं। एक मां ने शरीर से जन्म दिया लेकिन दूसरी मां पार्टी ने मुझे समाज जीवन में पहचान दी और प्रसिद्धि दी।

कहा कि आज के अवसर पर अपने केंद्रीय नेतृत्व भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा,कार्यकारी अध्यक्ष श्री नितिन नबीन,गृह मंत्री अमित शाह जी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष जी के प्रति हृदय से आभार प्रकट करते हुए बाबा बैजनाथ,बाबा वासुकीनाथ, बाबा वंशीधर ,बाबा टांगीनाथ, आंजन धाम,बाबा आम्रेश्वर ,माता छिन्नमस्तिका, माता भद्रकाली,माता सरना और राज्य के समस्त जाहिर थान ,मांझी थान जैसे पवित्र स्थलों देवी देवताओं को प्रणाम करता हूं।

कहा कि मैं आज के अवसर पर झारखंड के वीर सपूत भगवान बिरसा मुंडा, सिदो कान्हो, जतरा टाना भगत, तिलका मांझी, शेख भिखारी ,बुद्धू भगत जैसे अमर शहीदों के प्रति भी अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

कहा कि अपनी व्यस्तताओं के बीच दिल्ली से चलकर रांची आए केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव अधिकारी श्रीमान जुएल उरांव जी का विशेष आभार प्रकट करता हूं। साथ ही संगठन पर्व की जिम्मेवारी संभाल रहे हमारे साथी प्रदेश महामंत्री एवम सांसद डॉ प्रदीप वर्मा जी, और उनके साथ श्री गणेश मिश्र जी,श्रीमती सुनीता सिंह का भी आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने बूथ से लेकर जिला और प्रदेश की सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में अपनी महती भूमिका निभाई।

कहा कि मैं एक अदना सा कार्यकर्ता , कुचु बूथ पर पर वोट की पर्ची काटने का काम करता था लेकिन भाजपा ही है जो साधारण से साधारण कार्यकर्ता को पार्टी के शीर्ष तक पहुंचा सकती है। दूसरे किसी दल में यह संभव नहीं। मैं देश के उच्च सदन राज्य सभा का सदस्य बना तो भी मुझे यह अहसास नहीं हुआ जैसा आज महसूस कर रहा हूं। मंच पर बैठे हमारे अभिभावक मार्गदर्शक श्रीमान बाबूलाल मरांडी जी जो झारखंड राज्य के एक धरोहर हैं, जिनके पास संगठन और सरकार चलाने के गहरे अनुभव हैं, ऐसे वरिष्ठ व्यक्तित्व के साथ कार्य करना और फिर दायित्व ग्रहण करना ऐसा लग रहा जैसे एक बड़े भाई ने अपने अनुज को जिम्मेवारी सौंपी हो।

कहा कि मैं सौभागशाली हूं कि संगठन के पास अनुभवी और प्रभावशाली नेतृत्व का खजाना है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार का नेतृत्व करने वाले श्रीमान अर्जुन मुंडा जी , संगठन और सरकार दोनों का प्रदेश स्तर पर सफल नेतृत्व करने वाले विकास पुरुष श्रीमान रघुवर दास जी , पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा जी, चंपई सोरेन जी जैसे नेतागण का अनुभव है। पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष पद्मविभूषण कड़िया मुंडा जी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय कांत प्रसाद जी,पी एन सिंह जी,श्री यदुनाथ पांडेय जी,डॉ रविंद्र कुमार राय जी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी जी, दीपक प्रकाश जी का कुशल मार्गदर्शन है। और साथ में ऐसे मजबूत नींव के पत्थर हैं जिन्होंने संगठन कार्य केलिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है श्रीमान नागेंद्र त्रिपाठी जी, श्रीमान कर्मवीर सिंह जी जिनके कुशल मार्गदर्शन में पार्टी वैचारिक और सांगठनिक कार्यों को गति दे रही है। मैं आज के अवसर पर सभी महानुभावों का आभार प्रकट करते हुए जोहार नमस्कार करता हूं।

कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे एक सुसज्जित सेना की अगुवाई करने के योग्य पार्टी ने मुझे समझा है। यह बड़ा ही गुरुत्तर दायित्व है परंतु आप सभी के प्यार स्नेह और ताकत के बल पर अपना क्षण क्षण और कण कण पार्टी को समर्पित करने की कोशिश करूंगा। मैं भले शरीर से अगली पंक्ति में बैठा दिखूंगा लेकिन मेरा मन हमेशा पार्टी के अंतिम पायदान पर,बूथों पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं से जुड़ा रहेगा। क्योंकि वही कार्यकर्ता पार्टी का आधार है,बुनियाद है। उसी के बल पर पार्टी ऊंचाइयों को छूती है। मैं कोशिश करूंगा कि वैसे जमीनी कार्यकर्ताओं के सुख दुख का सहभागी बन पाऊं। ईश्वर मुझे ऐसी ताकत प्रदान करें ऐसी प्रार्थना करता हूं।

कहा कि झारखंड के कार्यकर्ताओं केलिए अभी संघर्षों और चुनौतियों का समय है। हम सभी को झारखंड में सरकार बनाने की नहीं बल्कि आज झारखंड की अस्मिता,संस्कृति को बचाने की चुनौती है। और भले ही हम विरोधियों के झूठ फरेब के कारण सरकार नहीं बना पाए लेकिन जनता का भरोसा आज भी भाजपा के ऊपर है। राज्य की जनता हम पर उम्मीद भरी नजरों से देख रही।सभी को पता है कैसे आए दिन घोटाले उजागर हो रहे है।राज्य के जल जंगल जमीन पर डाका डाला जा रहा। लैंड जिहाद, लव जिहाद के सहारे कैसे गरीब आदिवासी दलित की जमीन लूटी जा रही।कैसे उन्हें उनकी परंपरा ,संस्कृति से काटने का लगातार बड़े पैमाने पर षडयंत्र चल रहा। राज्य घुसपैठियों की शरण स्थली बन गया है। घुसौपैठियों को सत्ता का खुल्लमखुल्ला संरक्षण प्राप्त है।

कहा कि इतना ही नहीं लंबे इंतजार के बाद राज्य सरकार ने जो पेसा नियमावली बनाई उसने आदिवासी समाज की आत्मा पर ही प्रहार कर दिया।अबुआ सरकार के नाम पर जनता को केवल धोखा मिल रहा। ऐसे में हमारी जिम्मेवारी ज्यादा है। एक साथ हमे दो दो जिम्मेवारी निभानी है। संगठन को सर्व स्पर्शी, सर्व व्यापी,सर्व समावेशी बनाकर और मजबूत करना है दूसरी ओर राज्य की भ्रष्ट निकम्मी सत्ता से जनता को मुक्ति दिलानी है। रामचरित मानस में कहा है... राम काज किन्हें बिना मोहि कहां विश्राम

कहा कि देश को राष्ट्र विरोधी ताकतों,विचारों से मुक्ति दिलाना ,सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को स्थापित करना, अंत्योदय को साकार करना यह हमारा लक्ष्य है। मां भारती तभी विश्वगुरु के रूप में फिर से प्रतिष्ठित होगी जब भारत विकसित भारत,आत्म निर्भर भारत बनेगा।

कहा कि हम सब को अपने परिश्रम से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत बनाने के संकल्प को सिद्धि में बदलना है। इसके लिए झारखंड को भी विकसित बनाना है।बिना विकसित झारखंड के विकसित भारत नहीं बन सकता।

हमें अपने अपने स्तर से इस राम काज में गिलहरी की भांति छोटे छोटे प्रयास करने हैं। छोटे छोटे प्रयासों से ही बड़े संकल्प की सिद्धि होती है।भाजपा का संकल्प बेदाग है निश्छल है,आप सभी के सहयोग से यह संकल्प अवश्य पूरा होगा।

उन्होंने राज्य के सभी कार्यकर्ताओं,शुभचिंतकों के प्रति अपना आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चुनाव अधिकारी एवं केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने कहा कि नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू जी एक सहज सरल व्यक्तित्व के धनी हैं।इन्होंने अपने परिश्रम और समर्पण से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने श्री साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड को विकसित झारखंड,अटल जी के संकल्पों का झारखंड बनाने केलिए भाजपा की सरकार बनानी है। कहा कि नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री आदित्य साहू के नेतृत्व में संगठन को मजबूती मिलेगी।और झारखंड में भाजपा एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी।

निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने श्री आदित्य साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने श्री साहू को बूथ ,मंडल,जिला और प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष के रुप में गंभीरता पूर्वक कार्य करते हुए देखा है। जन समस्याओं,कार्यकर्ताओं के सुख दुख के प्रति इनकी संवेदशीलता सराहनीय है।

कहा कि झारखंड गठन के संकल्प अभी अधूरे हैं। राज्य की वर्तमान सरकार ने झारखंड को गर्त में धकेल दिया है।विधि व्यवस्था ध्वस्त है। अपराधी बेलगाम हैं और पुलिस वसूली में मस्त है।

उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार झारखंड की समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रही है। अभी भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा।आगे की अधूरी लड़ाई हम सब नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू जी के नेतृत्व में लड़ेंगे और इस भ्रष्ट निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड के जल जंगल जमीन की सुरक्षा की लड़ाई अब भाजपा कार्यकर्ता आदित्य जी के नेतृत्व में लड़ेंगे और ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेंगे। उन्होंने यशस्वी कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने परिश्रम और अनुभवों से भाजपा को एक नई पहचान दी है।इनके अधूरे कार्यों को नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू जी पूरा करेंगे।झारखंड भाजपा का एक मजबूत संगठन खड़ा होगा।और पार्टी जन आकांक्षाओं पर खरी उतरेगी।

पूर्व केंद्रित मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि नए अध्यक्ष का चयन शुभ मुहूर्त में हो रहा है। उन्होंने बधाई शुभकामनाएं दी और कहा कि आदित्य साहू जी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी। और इनके नेतृत्व में झारखंड अपनी चुनौतियों से निकलकर बाहर आयेगा।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पी एन सिंह ने आदित्य साहू जी को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये भाजपा के हीरा जैसे बहुमूल्य कार्यकर्ता हैं जिन्हें उन्होंने 20 वर्ष पूर्व ही पहचान लिया था।

एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने कहा कि नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। हम सब मिलकर इनके नेतृत्व में संगठन को मजबूत करेंगे और जोर शोर से झारखंड की सत्ता में आएंगे।

विधायक सीपी सिंह ने भी अपने संबोधन से नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष को बधाई शुभकामनाएं दी।

बधाई शुभकामनाएं देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय,विकास प्रीतम, आरती कुजूर, भानु प्रताप शाही, बड़कुवर गगराई,प्रदेश मंत्री सरोज सिंह,सीमा पासवान, कोषाध्यक्ष दीपक बंका, हेमंत दास,शिवपूजन पाठक ,योगेंद्र प्रताप सिंह, अशोक बड़ाइक,प्रवक्ता अजय साह,रमाकांत महतो,राफिया नाज,विजय चौरसिया,जेबी तुबिद,गीता कोड़ा,महानगर जिला अध्यक्ष वरुण साहू, रांची पूर्वी और पश्चिमी जिला के अध्यक्ष विनय महतो धीरज,नरेंद्र सिंह, सहित सभी जिलों के जिला अध्यक्ष गण,जिला ,मंडल के पदाधिकारी गण,मोर्चों के पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के सम्बन्ध में की बैठक सम्बंधित अधिकारियो को दिए आवश्यक निर्देश।

दूषित जलापूर्ति अथवा पेयजल से सम्बंधित अन्य शिकायतो की जांच कराने तथा सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एवं नगर आयुक्त साई तेजा की उपस्थिति में स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के सम्बन्ध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियो को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होने नगर आयुक्त से इन्दौर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थित में दूषित पेयजल की आपूर्ति न होने पाए।उन्होंने नगर आयुक्त से विगत छः माह में दूषित पेयजल की आपूर्ति की शिकायतो की सूची बनाए जाने तथा उनका पुनःफीडबैक लिए जाने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि इन शिकायतो का पुनः परीक्षण कराया जाए कि संबंधित पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया गया था या नही। कहा कि यदि कार्य में कोई कमी रह गई हो तो फिर से गुणवत्ता के साथ ठीक कराया जाए।उन्होने जहां पर अभी भी दूषित जलापूर्ति अथवा पेयजल से संबंधित अन्य शिकायते है वहां पर पानी की गुणवत्ता की जांच कराने तथा सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि जिन-जिन क्षेत्रों में दूषित जल के आपूर्ति की शिकायते बार-बार आती है वहां पर प्राथमिकता पर पाइप लाइनो की जांच कर लीकेज ठीक कराया जाए तथा यदि पाइपलाइन में कोई खराबी है अथवा जर्जर है तो उन्हें बदल दिया जाए।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे स्थानो एवं संकरी गलियो में जहां पेयजल की पाइपलाइन सीवर लाइन के पास हो ऐसे स्थानों तथा गलियो में पेयजल की पाइपलाइन को ऊपर रखा जाना सुनिष्चित करने के निर्देश दिये है।बैठक में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त व मुख्य चिकित्साधिकारी को मेडिकल कॉलेज प्राइवेट और सरकारी चिकित्सालयो एवं सीएससी पीएससी में कही पर यदि कोई भी दूषित जल से होने वाले संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति आये तो उसकी सूचना नगर निगम जलकल से साझा कर लें तथा मरीज के निवास क्षेत्र के पास पेयजल की जांच अवश्य हो जाए तथा जल की गुणवत्ता यदि ठीक नही हो तो तत्काल स्वच्छ जल की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने पेयजल की बिछी हुई पुरानी लाइनो को जो अत्यधिक पुरानी है तथा उनमें लीकेज होने की संभावना है उन्हे बदले जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई कराए जाने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्षदगणों एवं अन्य माननीय प्रतिनिधियो से समन्वय कर उनके क्षेत्र में पेय जलापूर्ति से शिकायतों और पाइपलाइन के खराबी वाले स्थानों की सूची प्राप्त कर प्राथमिकता पर उन्हें सही कराये।उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रो में तथा अपर जिलाधिकारी नगर को नगर पंचायतो में सभी को स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं करने के लिए कहा है।इस अवसर पर समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अब्दुल ग़फ़ूर सलामी डे पर छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन, शिक्षाविदों ने किया योगदान का स्मरण

Sambhal ।जनपद सम्भल के थाना हयातनगर क्षेत्र सरायतरीन स्थित फ़ैज़ गर्ल्स इंटर कॉलेज में वार्षिक कार्यक्रम स्थापना दिवस एवं अब्दुल ग़फ़ूर सलामी डे अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा हम्द और नात से हुई, जिसने पूरे माहौल को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम.जी.एम. कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर योगेन्द्र सिंह रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन, शैक्षिक वातावरण और निरंतर प्रगति की सराहना की। स्थापना दिवस के अवसर पर छात्राओं ने कव्वाली, देशभक्ति गीत और एक्शन सांग्स की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। नन्ही छात्राओं के एक्शन सांग्स ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं, जबकि कव्वाली की सुरीली प्रस्तुति ने पूरे पंडाल को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज और शिक्षा के क्षेत्र में अब्दुल ग़फ़ूर सलामी के अतुलनीय योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के प्रसार में उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। कार्यक्रम में चौधरी अशरफ़ अली, सैयद हुसैन अफ़सर, मुख्तार हुसैन, ज़ियाउरहमान, नवाब हसन और नसीम अहमद ने भी अपने विचार रखे और छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में मेधावी छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक कलीम अशरफ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक, गणमान्य नागरिक एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। अंत में प्रधानाचार्या जहाँआरा तबस्सुम ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन आलिया और रुश्दा ने संयुक्त रूप से किया, जबकि अध्यक्षता सैयद हुसैन अफ़सर ने की।
चाइनीज मांझा सहित एक गिरफ्तार, प्रतिबंधित होने के बाद भी बिक रहा धड़ल्ले से


फर्रुखाबाद। सदर कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंध लगा होने के बावजूद चाइनीज मांझा सहित एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी दर्शन सिंह सोलंकी की टीम ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ और उन्हें पकड़ने के लिए खुफिया जाल बिछाया था l

सदर पुलिस ने मोहल्ला सलावत का निवासी टिंकू पुत्र दिवारी लाल को दो प्लास्टिक के बोरो मे 45 चरखी प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते हुए गंगादरवाजा अंगूरीबाग मोबाइल टांवर के निकट बीती रात गिरफ्तार किया । टिंकू के विरूद्ध पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की गयी।

कोतवाली प्रभारी ने मीडिया को बताया कि चाइनीज नायलान, कांच के मांझे से राहगीरों के साथ आये दिन हादसे हो रहे हैं। चाइनीज नायलान, कांच मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध है। चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध होने के बाद भी अभियुक्त द्वारा चाइनीज नायलान, कांच मांझे का अत्यधिक मात्रा में भण्डार कर बिक्री की जा रही थी। अभियुक्त ने कहा कि उसके पास कमाई का कोई साधन नही है। बाजार में इन दिनों चाइनीज मांझे की बिक्री खूब हो रही है , इसको बेचने पर काफी फायदा हो रहा था l इसलिए चाइनीज मांझा बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था । गिरफ्तारी के दौरान नखास चौकी इंचार्ज इमरान फरीद और घुमना चौकी इंचार्ज अमित कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
रांची में भीषण शीतलहर का अलर्ट: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने जारी की एडवायजरी, अभिभावकों और छात्रों के लिए विशेष अपील।

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में कड़ाके की ठंड और भीषण शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के बुलेटिन के आधार पर जिले के नागरिकों, विशेषकर अभिभावकों और छात्र-छात्राओं के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सावधानियाँ और अपील जारी की है।

न्यूनतम तापमान और येलो अलर्ट: जिले का तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है और मौसम विभाग ने इसे 'येलो जोन' (शीतलहर) में रखा है। उपायुक्त ने सर्दी-खांसी, निमोनिया और हाइपोथर्मिया जैसी बीमारियों से बचाव हेतु लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी है।

प्रशासन की मुख्य अपील एवं सावधानियाँ:

आम जनता के लिए: गर्म कपड़ों (मफलर, दस्ताने, टोपी) का अनिवार्य उपयोग करें। सुबह-शाम कोहरे के समय बाहर निकलने से बचें।

अभिभावकों के लिए विशेष निर्देश: बच्चों को स्कूल भेजते समय मोटे गर्म कपड़ों की परत पहनाएं। यदि बच्चा अस्वस्थ लगे, तो उसे स्कूल भेजने के बजाय तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।

छात्र-छात्राओं के लिए: स्कूल जाते समय अपने नाक और मुंह को स्कार्फ या मफलर से ढंक कर रखें और समय-समय पर गुनगुने पानी का सेवन करें।

निरंतर निगरानी: उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि जिला प्रशासन स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा है। ठंड के प्रकोप को देखते हुए भविष्य में स्कूलों के समय या छुट्टी के संबंध में आगे के निर्देश जारी किए जा सकते हैं।

एक माँ ही इस खुशी को महसूस कर सकती है"– बच्चों की बरामदगी पर मुख्यमंत्री का सोशल मीडिया संदेश वायरल।

रांची: धुर्वा से लापता मासूम अंश और अंशिका की सकुशल बरामदगी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरी खुशी व्यक्त की है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (X) पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने न केवल पुलिस की पीठ थपथपाई, बल्कि इस पूरी घटना के पीछे छिपे बड़े आपराधिक नेटवर्क को जड़ से खत्म करने का संकल्प भी दोहराया।

"परेशान करने वाले थे पिछले कुछ दिन": मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि बच्चों के लापता रहने के दौरान वे व्यक्तिगत रूप से काफी व्यथित थे। उन्होंने कहा, "आखिर कोई इतना कैसे गिर सकता है? शुरुआत में सफलता नहीं मिल रही थी, जो चिंताजनक था। लेकिन रांची पुलिस ने जिस तरह दूसरे राज्यों में हुई समान घटनाओं के तार जोड़कर अपराधियों तक पहुँच बनाई, वह वाकई प्रशंसनीय है।"

बड़े नेटवर्क पर प्रहार की तैयारी: मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह अभियान बच्चों की बरामदगी पर खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि राज्य और राज्य के बाहर सक्रिय ऐसे गिरोहों की गहन पड़ताल कर उनकी कमर तोड़ी जाएगी। वहीं, सीआईडी एडीजी मनोज कौशिक ने पुष्टि की है कि मामले को अभी गोपनीय रखा जा रहा है ताकि इस बड़े नेटवर्क की पहचान कर उसे पूरी तरह खत्म किया जा सके।

सरकारी योजनाओं से जुड़ेगा परिवार: मुख्यमंत्री ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए रांची जिलाधिकारी (DC) को निर्देशित किया है कि वे स्वयं अंश और अंशिका के परिवार से मिलें और उन्हें सभी जरूरी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ट्वीट में लिखा– "एक मां और परिवार ही इस पल की असीमित खुशी महसूस कर सकता है।"

अंश-अंशिका की सुरक्षित वापसी: रांची पुलिस की बड़ी कामयाबी, डीजीपी ने दी पूरी टीम को बधाई।

रांची: झारखंड पुलिस ने एक बार फिर अपनी कुशलता और टीम वर्क का परिचय दिया है. रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी खटाल से 2 जनवरी को लापता हुए दो मासूम बच्चे अंश और अंशिका को पुलिस ने रामगढ़ जिले के चितरपुर इलाके से सकुशल बरामद कर लिया.

मानव तस्कर गिरोह का नेटवर्क

झारखंड पुलिस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीजीपी तदाशा मिश्रा ने बताया कि यह एक बहुत बड़ा गिरोह है. फिलहाल मामले को पूरी तरह से गुप्त इसलिए रखा जा रहा है क्योंकि इसमें एक बड़े नेटवर्क को पकड़ना है. वहीं, बच्चों के सकुशल वापसी के बाद सीआईडी एडीजी मनोज कौशिक ने बताया कि फिलहाल अभी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस की टीम काम कर रही है. बच्चों को किस तरह से ले जाया गया था और उन्हें कहां-कहां रखा गया था इसकी जानकारी बाद में उपलब्ध कराई जाएगी.

बच्चों की सुरक्षित वापसी पर डीजीपी ने रांची पुलिस की सराहना की और एसएसपी राकेश रंजन सहित पूरी टीम को बधाई दी. पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीपी तदाशा मिश्र ने कहा कि रांची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत स्पेशल टीम ने बच्चों को बरामद किया. उन्होंने एसएसपी राकेश रंजन के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरी टीम ने अत्यंत संवेदनशीलता के साथ मामले को संभाला. डीजीपी ने अभियान में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह सफलता पुलिस की लगातार निगरानी और तकनीकी सहायता का परिणाम है.

बच्चों के परिजनों ने दी धन्यवाद

बच्चों के माता-पिता ने रांची पुलिस को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, "रांची पुलिस को बहुत-बहुत बधाई. हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है. पुलिस ने इतनी तत्परता दिखाई कि हमारे बच्चे सुरक्षित लौट आए". परिजनों ने बताया कि 2 जनवरी को बच्चे घर से लापता हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने तुरंत धुर्वा थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की मदद से आरोपी ट्रेस किए.

दो आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी बच्चों को चितरपुर ले गए थे. फिलहाल, रांची पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है. डीजीपी ने स्पष्ट किया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. दोनों बच्चे अब अपने परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं. यह घटना झारखंड पुलिस की अपराध नियंत्रण और बच्चों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है. ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई से पुलिस की छवि और मजबूत हुई है.दो आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी बच्चों को चितरपुर ले गए थे. फिलहाल, रांची पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है. डीजीपी ने स्पष्ट किया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. दोनों बच्चे अब अपने परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं. यह घटना झारखंड पुलिस की अपराध नियंत्रण और बच्चों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है. ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई से पुलिस की छवि और मजबूत हुई है.