काशी तमिल संगमम् के तृतीय दल के सदस्यो का महापौर एवं एमएलसी ने भव्य रूप से स्वागत एवं सम्मान किया
प्रधानमंत्री ने भारत की सांस्कृतिक एकता को गतिशीलता एवं मजबूती प्रदान करने भारत की भिन्न-भिन्न संस्कृतियो को एक माला में पिरोने का काम किया है-महापौर
हमारे भारत की संस्कृति ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’के मंत्र को आत्मसात करते हुए पूरे विश्व के कल्याण की कामना करती है-उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी
‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा से उत्तर और दक्षिण की संस्कृति आध्यात्मिक विरासत को जानने और समझने का मिल रहा अवसर-सुरेन्द्र चौधरी
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।काशी तमिल संगमम्’’कार्यक्रम के तृतीय दल के सदस्यों का सोमवार को प्रयागराज आगमन पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी एवं नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यो का भव्य रूप से स्वागत किया गया।तृतीय दल में लगभग 200 सदस्य प्रयागराज आये।
इस अवसर पर संगम क्षेत्र के वीआईपी घाट के पास आयोजित कार्यक्रम में महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा गंगा जल भेंट किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमें कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रंथो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।
इस अवसर पर एन0 सी0 जेड0 सी0 सी0 द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी की गयी।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने काशी तमिल संगमम् यात्रा में प्रयागराज पहुंचे तमिलनाडु के लोगो का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत की सांस्कृतिक एकता को गतिशीलता मजबूती प्रदान करने, भारत की भिन्न-भिन्न संस्कृतियो को एक माला में पिरोने के लिए काशी तमिल संगमम् यात्रा का आयोजन किया है।आप लोगो को इस यात्रा में काशी प्रयागराज की संस्कृति के साथ भारत की इस वैभवशाली परम्परा को देखने का अवसर प्राप्त हुआ है।
तमिल और हिन्दी के साहित्यकारो ने भारत की संस्कृति को सेतु के रूप में बांधने का काम किया है। तमिल साहित्यकार भारतीय नगराजन पूज्यसंत तिरूवल्लुवर जिन्होने जीवन के मर्म को लिखने का काम किया है ठीक उसी प्रकार से दोहो में हमारे उत्तर भारत के संत तुलसीदास सूरदास कालीदास के ग्रन्थो को अवलोकन करने के बाद सबका सार एक जैसा ही है सबने अपनी-अपनी भाषाओं में भारत के जीवन का सार लिखने का कार्य किया है। यही भारत की शक्ति है।उन्होने कहा कि हमारी पुरातम संस्कृति में कभी भाषा का विवाद एवं जातीयता का उन्माद नही रहा। हमारी संस्कृति में‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए पूरे विश्व के कल्याण की कामना करता है।इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि जब से नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमन्त्री बने है तब से भारत को जोड़ने का काम किया है।
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सनातन धर्म में समरसता देखने को मिल रही है।उन्होंने कहा कि बीते दिनो में मोदी एवं योगी के नेतृत्व में एक भव्य एवं दिव्य कुम्भ का आयोजन किया गया था जिसमें रिकार्ड 66 करोड़ से अधिक लोगो ने डुबकी लगायी थी जो एक मिसाल बन गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को सुनाते हुए कहा कि भारत कोई भूमि का टुकड़ा नही है यह एक जीता जागता राष्ट्र पुरूष है।यह वन्दन की धरती है अभिनंदन की धरती है यह तर्पण की भूमि है अर्पण की भूमि है इसकी एक-एक नदी हमारे लिए गंगा है कण-कण हमारे लिए शंकर है।जीयेगे तो भारत के लिए मरेंगे तो भारत के लिए।उन्होंने काशी तमिल संगमम् यात्रा में सम्मिलित सभी सदस्यों का तीर्थराज प्रयाग की भूमि पर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
उन्होंने कहा कि‘‘काशी तमिल संगमम्’’यात्रा से उत्तर और दक्षिण की संस्कृति परम्पराओ वातावरण को समझने तथा एक दूसरे की भाषा को सीखने व संवाद का सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यो को सुसज्जित नावों के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन/स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये।
सदस्यगणों के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणो ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए।इसके उपरांत टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये।कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियो के द्वारा काशी तमिल संगमम् यात्रा के दूसरे दल के सदस्यो की यात्रा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराया गया।इस अवसर पर प्रा० सहायक राकेश कुमार वर्मा हरिशचन्द्र दुबे सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे












बुढ़नपुर : सिकहुला गांव स्थित गन्ना क्रय केंद्र इन दिनों भारी अव्यवस्थाओं का प्रतीक बन चुका है। यहां कई-कई दिनों से ट्रक न पहुंचने के कारण किसानों का गन्ना टालियों में ही सड़ने की कगार पर है। सूखते गन्ने को देखकर किसान बुरी तरह चिंतित और परेशान हैं, क्योंकि गन्ना उठान न होने से न सिर्फ लाखों रुपये की फसल बर्बाद हो रही है, बल्कि आगामी गेंहू बुवाई का पूरा चक्र बिगड़ता जा रहा है।किसानों ने बताया कि यदि समय पर गन्ना उठान हो जाता तो तुरंत भुगतान भी मिल जाता और वे बिना रुकावट गेंहू की बुवाई कर पाते। लेकिन क्रय केंद्र की कार्यप्रणाली इतनी अस्त-व्यस्त है कि किसान रोज़ाना घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद खाली हाथ वापस लौट रहे हैं।काटा इंचार्ज पर गंभीर आरोप किसानों ने काटा इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हर टाली से लगभग 2 क्विंटल तक गन्ना कम काटा जा रहा है, जिससे किसानों को सीधी आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। कई बार शिकायतें होने के बावजूद न तो अधिकारियों की तरफ से कोई जांच हुई और न ही व्यवस्था में सुधार आया। किसानों का कहना है कि शिकायतें अब पूरी तरह "बेअसर" हो चुकी हैं। किसानों में उबाल, चेताया—अभी नहीं सुधरी व्यवस्था तो होगा बड़ा आंदोलन गन्ना किसानों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। उनका कहना है कि अगर जल्द ट्रक की व्यवस्था नहीं की गई, टालियों का गन्ना नहीं उठाया गया और काटा प्रणाली में पारदर्शिता नहीं लाई गई, तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।इस मौके पर मौजूद किसानों में राजेंद्र सिंह, विनोद मिश्र, देवेंद्र यादव, राम आधार यादव, अजय यादव, गुंजन सिंह, शशिकांत यादव सहित कई अन्य किसान शामिल रहे, जिन्होंने एक सुर में कहा— “हमारी मेहनत सड़ रही है और अधिकारी मौन हैं, अब किसान चुप नहीं बैठेगा।” किसानों ने जिले के उच्च अधिकारियों से तुरंत हस्तक्षेप कर क्रय केंद्र की अव्यवस्थाओं को दूर कराने और गन्ना उठान सुचारु करने की मांग की है।
हजारीबाग: शीतकालीन सत्र के अवसर पर मंगलवार को हजारीबाग के विधायक प्रदीप प्रसाद ने राज्य सरकार की लगातार बढ़ती विफलताओं के खिलाफ जोरदार आवाज़ उठाई। विधायक ने विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया, सदन में हजारीबाग के महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए और व्यावसायिक प्रशिक्षकों के धरना स्थल पर पहुँचकर उनकी समस्याओं को मजबूती से उठाया।
*साहस त्याग व समर्पण की प्रतिमूर्ति हैं सोनिया गांधी : अभिषेक सिंह राणा*
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा व शहर अध्यक्ष शकील अंसारी सहित पार्टी के अन्य नेता व पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा, संप्रग सरकार के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सोनिया गांधी साहस ,त्याग व समर्पण की प्रतिमूर्ति हैं, वे तमाम विपत्ति झेलने के बाद भी इन्होंने समाज सेवा का रास्ता नही छोड़ा।
उन्होंने आगे कहा कि सोनिया गांधी ने ऐसे समय पार्टी का नेतृत्व संभाला, जब कांग्रेस नेतृत्व विहीन थी, ऐसी विषम परिस्थितियों में धैर्य के साथ पार्टी का पुनर्गठन करते हुए अपने नेतृत्व में कांग्रेस को बुलंदियों तक पहुंचाया। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि सोनिया ने प्रधानमंत्री पद का त्याग कर अतुलनीय बलिदान का उदाहरण प्रस्तुत किया। पूर्व प्रवक्ता नफीस फारूकी ने कहा कि सोनिया गांधी त्याग की मूर्ति हैं,जिन्होंने पीएम का पद ठुकराया, ऐसे कम लोग होते हैं जो पद की लालसा नहीं रखते। वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह सलूजा ने कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस के ही नहीं पूरे देश के निर्विवाद नेता हैं और उनकी सोच गरीब असहाय लोगों के लिए बराबर रही है। इस अवसर पर सुब्रत सिंह सनी, नफीस फारूकी,राहुल त्रिपाठी, हामिद राईनी,धर्मराज मिश्रा,सुरेश चंद्र मिश्रा,दिनेश मिश्रा,उमाकांत त्रिपाठी, अतीक अहमद,शीतला प्रसाद साहू आदि लोग मौजूद रहे।

उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा द्वारा 09 दिसंबर 2024 को प्रखंड कार्यालय देवीपुर के सभागार मे पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता आदि के साथ पंचायतवार प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना ,मनरेगा के अंतर्गत वित्त वर्ष 2022-23 के पूर्व की लंबित विभिन्न योजनाओं जैसे बिरसा सिंचाई संबर्धन कूप मिशन योजना, पोटो हो खेल योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, डोभा,टी.सी.बी आदि योजनाओं की पंचायतवार गहन समीक्षा की गयी एवं विभागीय निर्देश के आलोक में प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा विगत 5 साल कि सभी योजनाओं में अनिवार्य रूप से सूचनापट्ट लगाने का निर्देश दिया गया। साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, देवीपुर को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी योजनाओं में सूचनापट्ट लगवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त सभी पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक को पंचायत में संचिकाओं को उचित तरीके से संधारित करने एवं मनरेगा की सातअनिवार्य पंजीयों को एक सप्ताह में अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही समीक्षा के क्रम मे लंबित आवास योजनाओं को एक सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। लाभुकों को स समय भुगतान करने एवम् आवास योजना का लगातार पर्यवेक्षण एवम् अनुश्रवण करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकार, देवीपुर को दिया गया। इस समीक्षा बैठक मे प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, प्रखंड समन्वयक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, देवीपुर के साथ साथ डी आर डी ए,देवघर की निदेशक सागरी बराल, परियोजना पदाधिकारी प्रीति कुमारी, आदि उपस्थित थे।
2 hours and 37 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.5k