गढ़वा में शिक्षा की नई क्रांति: 'Garhwa Learns & Garhwa Leads' कार्यक्रम का कल होगा भव्य आगाज
गढ़वा: जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता को वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाने और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए गढ़वा जिला प्रशासन एक नई और महत्वाकांक्षी पहल शुरू करने जा रहा है। “Garhwa Learns & Garhwa Leads” नामक इस कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ कल, यानी 24 जनवरी 2026 को किया जाएगा।
टाउन हॉल में जुटेगा शिक्षा जगत
जिला शिक्षा पदाधिकारी कैशर राजा ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम का जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह शनिवार पूर्वाह्न 11:30 बजे से नीलांबर पीतांबर बहुउद्देशीय सांस्कृतिक भवन (टाउन हॉल), गढ़वा में आयोजित होगा। कार्यक्रम की रूपरेखा गढ़वा उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश यादव के दिशा-निर्देशों और 'डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन इनोवेशन चैलेंज' (DEIC) के मानकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।
क्या है इस कार्यक्रम का उद्देश्य?
“Garhwa Learns & Garhwa Leads” केवल एक अभियान नहीं, बल्कि गढ़वा की शिक्षा व्यवस्था को बदलने का एक रोडमैप है। इसके मुख्य लक्ष्य इस प्रकार हैं:
गुणवत्ता में सुधार: जिले के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक स्तर और लर्निंग आउटकम को बेहतर बनाना।
नवाचार (Innovation): शिक्षण पद्धतियों में नए प्रयोगों और तकनीक को बढ़ावा देना।
परफॉरमेंस रिव्यू: निर्धारित इंडिकेटर्स के आधार पर स्कूलों और शिक्षकों के प्रदर्शन की निरंतर समीक्षा।
नेतृत्व क्षमता: विद्यार्थियों में न केवल सीखने की ललक (Learns) पैदा करना, बल्कि उन्हें भविष्य के नेतृत्व (Leads) के लिए तैयार करना।
अधिकारियों और शिक्षकों को मिला दायित्व
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस ऐतिहासिक पहल की सफलता के लिए शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों और कर्मियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम गढ़वा जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगा और जिले को शैक्षणिक मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाएगा।
8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1