देवघर- के IMA हाल में प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय की सोलहवीं पुण्यतिथि मनाई गई '
देवघर: कॉलेज़ के संस्थापक प्राचार्य भाषाविद् एवं इतिहासकार कृष्णनंदन सहाय की 16 वीं पुण्यतिथि झारखण्ड शोध संस्थान' और के.एन.सहाय फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 26 दिसंबर,2025 दिन शुक्रवार को स्थानीय बैद्यनाथधाम स्टेशन रोड स्थित आई.एम.ए. हॉल में समारोहपूर्वक मनाई गई। इस सारस्वत समारोह की अध्यक्षता करते हुए ए.एस.कॉलेज़ के इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ.नंदन किशोर द्विवेदी ने कहा कि स्व.कृष्णनंदन सहाय एक पुरातत्ववेत्ता के रूप में जहां निर्जीव अवशेषों में इतिहास तलाशते थे, वहीं सजीव वस्तुओं में संवेदना और सहकार खोजा करते थे। एक प्राचार्य के रूप में उन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा मानक स्थापित किया.डॉ.द्विवेदी ने अपने दिवंगत मामा पूर्व विदेश सचिव डॉ.मुचकुंद दुबे के साथ प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय के आदर्शमय जीवन के कुछ दृष्टांत भी सबके सामने रखे। मुख्य अतिथि झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मणिशंकर ने कहा कि प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय देवघर की एक शैक्षिक विभूति थे जिनके आदर्शों को उच्च शिक्षा के तमाम केंद्रों पर अपनाने की ज़रूरत है.उन्होंने स्व.सहाय और महात्मा गांधी के संबंधों को रेखांकित करते हुए देवघर में 'गांधी संग्रहालय' की स्थापना में अपना हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ.शंकर मोहन झा ने उनकी स्मृतियों को नए शैक्षिक संदर्भों और नैतिक तक़ाज़ों से जोड़ने की अपील की। उर्दू और फारसी में उनकी प्रवीणता की प्रशंसा की. इसके पूर्व आगत अतिथियों ने स्व.कृष्णनंदन सहाय की छवि पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा निवेदित की.समारोह का संचालन करते हुए 'झारखण्ड शोध संस्थान' के वरिष्ठ सदस्य प्रो.रामनंदन सिंह ने प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय के जीवन के अनेक आयाम लोगों के सामने रखे। महात्मा गांधी की देवघर-यात्रा का शताब्दी वर्ष(1925-2025) होने के कारण अपने विषय-प्रवेश में 'झारखण्ड शोध संस्थान' के सचिव उमेश कुमार ने महात्मा गांधी के साथ प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय के साहचर्य के अनेक अनछुए प्रसंग सुनाए साथ ही,कवि रामधारी सिंह 'दिनकर' के साथ प्राचार्य महोदय की मैत्री की अनसुनी दास्तान भी सुनाई. समारोह में झारखण्ड सरकार के पूर्व वाणिज्य कर आयुक्त देवदत्त रेणुदास, शिक्षाविद् प्रो.कैलाश कापरी, शिक्षाविद् डॉ.विजय शंकर, रांची हाईकोर्ट के वकील विजय शंकर झा, संगीतकार एस.डी.द्वारी, गीतकार अनिल कुमार झा,नेत्र चिकित्सक डॉ.एन.सी.गांधी,डाक टिकट संग्राहक एवं चित्रशिल्पी रजत मुखर्जी,कवि एवं ग़ज़लगो अरुण शर्मा,भवन निर्माण अभियंता पी.के.राजहंस, कवि हिमांशु झा,पूर्व गृहमाता सुशीला सिन्हा, सेवानिवृत्त पशु चिकित्सक डॉ.उमेश चंद्र सिन्हा, समाजसेवी लता सिन्हा, समाजसेवी रूबी द्वारी, संस्थान सदस्य कुमारी सुनीता, संस्थान कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार,शिक्षक एवं कवि उमाशंकर राव 'उरेंदु',शिक्षक एवं कवि रविशंकर साह,पत्रकार एवं कवि फाल्गुनी मरीक कुशवाहा,कवि जालेश्वर ठाकुर 'शौकीन', नेताजी सुभाष जागृति मंच के अध्यक्ष उदय चक्रवर्ती,पत्रकार राकेश कुमार पुरोहितवार, पत्रकार प्रमेश वर्मा, पत्रकार बबलू साह,उद्घोषक राकेश कुमार राय, प्राचार्य प्रेम कुमार,समाजवादी नेता तारकेश्वर सिंह, समाजवादी नेता त्रिवेणी वर्मा, समाजसेवी रवि केशरी, समाजसेवी सूरज झा, समाजसेवी सुनील कुमार गुप्ता, समाजसेवी सुरेश साह, समाजसेवी पप्पू राउत,बेकरी मालिक रामधनी प्रसाद राव, समाजसेवी बम शंकर दुबे,छात्रा मंजरी सिंह,छात्रा आराध्या राज आदि की प्रभावपूर्ण उपस्थिति रही.इनमें से अनेक ने मंच पर जाकर श्रद्धा के शब्द भी उकेरे और प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार शत्रुघ्न प्रसाद ने किया।
माघ मेला-2026 के लिए रेलवे कर्मचारियो को दे रहा सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग 
संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे प्रशासन द्वारा माघ मेला -2026 की तैयारियो के क्रम में यात्री सुविधाओ एवं सेवाओ को उन्नत किया जा रहा है। यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में कर्मचारियो द्वारा उनके प्रति किए गए व्यवहार भी शामिल है जिसके लिए प्रयागराज मण्डल द्वारा मण्डल कार्यालय के सभागार में दिनांक 22.12.2025 से कर्मचारियो को फायर फाइटिंग मेडिकल ओरिएंटेशन एवं सॉफ्ट स्किल्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वाणिज्य विद्युत सिग्नल एवं दूरसंचार सुरक्षा कार्मिक रेलवे सुरक्षा बल राजकीय रेलवे पुलिस सहित सभी विभागों के फ्रंट लाइन कर्मचारियो के लिए ओरिएंटेशन एवं सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण का आयोजन कर रहा है।इसी क्रम में आज दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को विभिन्न विभागों के 134 कर्मचारियो को प्रशिक्षण दिया गया।इस प्रशिक्षण में अभी तक 400 से अधिक कर्मचारियो को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।स्वयंसेवको एवं कर्मचारियो को सॉफ्ट स्किल्स के प्रकारो के बारे में बताया गया जिसके अन्तर्गत वेशभूषा शारीरिक भाषा यात्रियो से बात करने की शैली उनकी समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनने की कला एवं उनका त्वरित समाधान निकालना कर्मचारी किस प्रकार स्वयं को कार्य के प्रति प्रेरित कर सकते है कम समय में उचित निर्णय लेना आदि विषयों पर चर्चा की गयी।इस प्रशिक्षण में प्रयागराज के मेला क्षेत्र के स्टेशनो पर मूवमेन्ट प्लान और स्टेशनो की भौगोलिक स्थिति के बारे में समझाया गया।
गोण्डा–बहराइच मार्ग स्थित मिश्रौलिया ओवरब्रिज के बगल में सर्विस लेन के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण


*शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाना अत्यंत आवश्यक-जिलाधिकारी*


*गोण्डा 26 दिसम्बर,2025*।
जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन ने जनहित से जुड़े कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से गोण्डा–बहराइच मार्ग स्थित मिश्रौलिया ओवरब्रिज के बगल में प्रस्तावित सर्विस लेन के निर्माण को लेकर औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय पाया कि ओवरब्रिज के बगल सर्विस लेन का निर्माण न होने के कारण स्थानीय नागरिकों, राहगीरों एवं व्यापारियों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट, ब्रिज कॉरपोरेशन के अधिकारियों एवं अधिशासी अभियंता (एक्सईएएन) निर्माण खण्ड प्रथम को निर्देशित किया कि सर्विस लेन निर्माण में आ रही बाधाओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि संबंधित भूमि स्वामियों के साथ शीघ्र बैठक आयोजित कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो और निर्माण कार्य में अनावश्यक विलंब न हो। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाना अत्यंत आवश्यक है तथा जनता की सुविधा सर्वोपरि है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व सभी तकनीकी औपचारिकताओं को पूर्ण कर लिया जाए और गुणवत्ता मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सर्विस लेन के निर्माण से स्थानीय लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नियमित मॉनिटरिंग करते हुए प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि दिए गए निर्देशों के अनुरूप शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी।

इस औचक निरीक्षण से संबंधित विभागों में कार्य के प्रति सक्रियता देखी गई तथा स्थानीय नागरिकों ने भी जिलाधिकारी द्वारा की गई इस पहल की सराहना की।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी गोण्डा सदर सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर डीएम व सीडीओ ने किया सम्मानित


*“वीर बाल दिवस” के अवसर पर भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का किया गया आयोजन*


*विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टालों का डीएम व सीडीओ ने किया अवलोकन*


*कोविड-19 महामारी के दौरान जिन बच्चों के माता, पिता अथवा दोनों का निधन हो गया था, ऐसे 19 बच्चों को डीएम व सीडीओ ने वितरित किया लैपटॉप*

*गोण्डा 26 दिसम्बर,2025*।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गोंडा में “वीर बाल दिवस” के अवसर पर भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में राष्ट्रभक्ति, आत्मविश्वास, सृजनात्मकता तथा सामाजिक दायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी गोंडा श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोंडा श्रीमती अंकिता जैन ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, विज्ञान, हस्तशिल्प एवं नवाचार से संबंधित आकर्षक स्टाल लगाए, जिनकी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनके विचारों, रचनात्मक प्रयासों एवं सीखने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं तथा उनमें नेतृत्व क्षमता और आत्मनिर्भरता का भाव उत्पन्न करते हैं।
इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों एवं छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के बच्चे ही देश का भविष्य हैं और ऐसे मंच उन्हें अपनी प्रतिभा को पहचानने व निखारने का अवसर प्रदान करते हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने भी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान और सामाजिक चेतना अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम का एक अत्यंत संवेदनशील एवं सराहनीय पहलू यह रहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान जिन बच्चों के माता, पिता अथवा दोनों का निधन हो गया था, ऐसे कुल 19 बच्चों को लैपटॉप वितरित किए गए। यह पहल बच्चों की शिक्षा को निरंतर बनाए रखने तथा उन्हें डिजिटल संसाधनों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अधिकारियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संतोष कुमार सोनी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र, प्राचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोंडा श्रीमती गीता त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण एवं सकारात्मक संदेश के साथ हुआ।
माघ मेला क्षेत्र में सतर्क चेकिंग. समझदारी से टली असुविधा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में आज दिनांक 25.12.2025 को रात्रि लगभग 09:30 बजे माघ मेला क्षेत्र के अक्षयवट अपर संगम मार्ग संगम सर्कुलेटिंग एरिया में थाना प्रभारी संगम धर्मेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोका गया जिसमें एक शस्त्रधारक व्यक्ति पाया गया।अभिलेख सही पाए जाने के उपरांत भीड़-भाड़ वाले स्थान एवं श्रद्धालुओ की उपस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सम्बंधित व्यक्ति को मेला क्षेत्र से जाने की सलाह दी गई।शस्त्रधारक द्वारा जिम्मेदारी एवं समझदारी का परिचय देते हुए पुलिस का सहयोग किया गया तथा अपनी भूल स्वीकार करते हुए वह स्वयं मेला क्षेत्र से वापस चला गया।मेला क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सतर्क निगरानी एवं चेकिंग की जा रही है जिससे श्रद्धालुओ की सुरक्षा शांति एवं व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
माघ मेला में श्रद्धालुओ की सुरक्षा सर्वोपरि
संजय द्विवेदी प्रयागराज।रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दौरान विभिन्न इकाइयो से आए हुए अधिकारी/कर्मचारियो को प्रशिक्षण प्रभारी उप निरीक्षक धर्मेश कुमार त्रिपाठी द्वारा माघ मेला की भौगोलिक स्थिति यातायात प्रबन्धन पुलिस के आचरण एवं व्यवहार तथा मुख्य स्नान पर्व के दौरान भीड़ नियंत्रण हेतु आपातकालीन योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।इस अवसर पर 11वी बटालियन NDRF के निरीक्षक शिवपूजन द्वारा अवगत कराया गया कि माघ मेला के दौरान NDRF(राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल)का मुख्य योगदान श्रद्धालुओ की सुरक्षा सुनिश्चित करना है विशेषकर जल-जनित घटनाओ डूबने की घटनाओं में बचाव कार्य आग जैसी आपदा स्थितियो के लिए तैयारी तथा मेला क्षेत्र में तैनात अन्य सुरक्षा एजेसियो(पुलिस फायर)के साथ समन्वय स्थापित कर भीड़ प्रबन्धन एवं आपातकालीन प्रतिक्रिया योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करना है।इस क्रम में NDRF टीम द्वारा माघ मेला–2026 के दौरान श्रद्धालुओ की सुरक्षा बचाव एवं आपातकालीन आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षण पंडाल में मॉक ड्रिल(अभ्यास) भी किया गया।इसके उपरान्त यातायात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह द्वारा माघ मेला क्षेत्र में प्रवेश के सभी सात (07) प्रमुख मार्गो के सम्बन्ध में क्रमवार महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई।प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित माघ मेला के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण के प्रति पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
एआरटीओ ने बिना जीएसटी प्रपत्र सुपारी ढोते हुए एक ट्रक पकड़ा

एक ओवरलोड व 02 ओवरहाइट ट्रक भी सीज


फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर शनिवार को एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा माल वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना राज्य कर प्रपत्र सुपारी ढोते हुये 01 ट्रक संचालित पाया गया, जिसमें  28.98 लाख रुपए मूल्य की सुपारी लदी थी। एआरटीओ द्वारा दूरभाष पर  अमित त्यागी सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल फतेहगढ़ से इस ट्रक के राज्य कर भुगतान का सत्यापन कराया गया तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि वाहन में लदी सुपारी  का जीएसटी जमा नहीं है।

प्रस्तुत किये गये बिल के अनुसार वाहन में लदा माल दिल्ली से असम जा रहा था परन्तु यह फर्रूखाबाद में सेन्ट्रल जेल से अल्लागंज की ओर जाते हुये एआरटीओ आफिस के पास पकड़ा गया। ट्रक को  अमित त्यागी सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल फतेहगढ़ को सुपुर्द कर दिया गया तथा उनके द्वारा इस ट्रक को सातनपुर मण्डी में सीज कर दिया गया है। साथ ही  1 ओवरलोड व 02 ओवर हाईट ट्रक भी सीज किए गए l

ओतवरलोड ट्रक पर 50 रुपए हजार तथा ओवर हाईट ट्रकों पर 16 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। परिवहन विभाग द्वारा शुक्रवार को 04 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए  6़6 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। यह अभियान जारी रहेगा।
मिशन शक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने ली अधिकारियों की बैठक

फर्रुखाबाद।पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा “मिशन शक्ति केन्द्र” के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मिशन शक्ति संवाद कौशल कार्यशाला में जनपद फतेहगढ के थानों के “मिशन शक्ति केन्द्र” प्रभारी व पुलिस कर्मियों को महिला सम्बन्धी प्रकरणों में संवेदनशील व्यवहार, संवाद व काउंसलिंग सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिये ।

इसमें मिशन शक्ति अभियान को प्रभावी बनाने के सम्बन्ध में वीडियो के माध्यम से भी जानकारी दी गई तथा महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों में त्वरित व संवेदनशील कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
अरगोड़ा के 'पर्ल ऑर्किड' अपार्टमेंट में भीषण आग; 11वें फ्लोर पर फंसे 5 लोगों की बची जान, 8 दमकलों ने पाया काबू

रांची | 26 दिसंबर 2025: राजधानी के पॉश इलाके अरगोड़ा चौक के पास स्थित पर्ल ऑर्किड अपार्टमेंट में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। यह आग अपार्टमेंट के 11वें फ्लोर पर स्थित झारखंड पुलिस के सार्जेंट मेजर अभिनव पाठक के फ्लैट में लगी। धुएं और आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया।

बाल-बाल बचा परिवार

जिस वक्त आग लगी, फ्लैट के अंदर दो बच्चे, एक बुजुर्ग, एक महिला और एक पुरुष समेत कुल पांच लोग मौजूद थे। सुबह करीब 7:30 बजे सबसे पहले बाथरूम से धुआं निकलता देखा गया। परिवार ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत घर खाली कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। अपार्टमेंट के अन्य निवासी भी सीढ़ियों के सहारे आनन-फानन में नीचे उतर आए।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी तेजी से फैली कि फ्लैट में रखा कीमती फर्नीचर, दस्तावेज और जरूरी सामान जलकर राख हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया।

पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पेट्रोलिंग टीम ने धुआं उठते ही मोर्चा संभाल लिया था। फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी के कारण आग 11वें फ्लोर से अन्य फ्लैटों तक नहीं फैल सकी। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है और अपार्टमेंट की बिजली सुरक्षा की जांच की जा रही है।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 31 दिसंबर को लगेगा अप्रेंटिस मेला
देवरिया, 26 दिसंबर , M N पाण्डेय। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया में आगामी 31 दिसंबर 2025 को अप्रेंटिस मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला प्रातः 10:30 बजे से संस्थान परिसर में संपन्न होगा।

नोडल प्रधानाचार्य द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस अप्रेंटिस मेले में क्लासिक मोटर्स इंजीनियरिंग एरिया, देवरिया द्वारा अप्रेंटिस के लिए चयन प्रक्रिया की जाएगी। मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए इलेक्ट्रिशियन, डीजल मैकेनिक एवं मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड में तकनीकी योग्यता होना आवश्यक है।
अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति व छायाप्रति, बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं चार पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा।
साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस मेले में सम्मिलित होना है, उनका Apprenticeship India पोर्टल (www.apprenticeshipindia.gov.in) पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। पंजीकरण की एक प्रति मेले के दौरान प्रस्तुत करनी होगी।
संस्थान प्रशासन ने पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं।
देवघर- के IMA हाल में प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय की सोलहवीं पुण्यतिथि मनाई गई '
देवघर: कॉलेज़ के संस्थापक प्राचार्य भाषाविद् एवं इतिहासकार कृष्णनंदन सहाय की 16 वीं पुण्यतिथि झारखण्ड शोध संस्थान' और के.एन.सहाय फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 26 दिसंबर,2025 दिन शुक्रवार को स्थानीय बैद्यनाथधाम स्टेशन रोड स्थित आई.एम.ए. हॉल में समारोहपूर्वक मनाई गई। इस सारस्वत समारोह की अध्यक्षता करते हुए ए.एस.कॉलेज़ के इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ.नंदन किशोर द्विवेदी ने कहा कि स्व.कृष्णनंदन सहाय एक पुरातत्ववेत्ता के रूप में जहां निर्जीव अवशेषों में इतिहास तलाशते थे, वहीं सजीव वस्तुओं में संवेदना और सहकार खोजा करते थे। एक प्राचार्य के रूप में उन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा मानक स्थापित किया.डॉ.द्विवेदी ने अपने दिवंगत मामा पूर्व विदेश सचिव डॉ.मुचकुंद दुबे के साथ प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय के आदर्शमय जीवन के कुछ दृष्टांत भी सबके सामने रखे। मुख्य अतिथि झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मणिशंकर ने कहा कि प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय देवघर की एक शैक्षिक विभूति थे जिनके आदर्शों को उच्च शिक्षा के तमाम केंद्रों पर अपनाने की ज़रूरत है.उन्होंने स्व.सहाय और महात्मा गांधी के संबंधों को रेखांकित करते हुए देवघर में 'गांधी संग्रहालय' की स्थापना में अपना हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ.शंकर मोहन झा ने उनकी स्मृतियों को नए शैक्षिक संदर्भों और नैतिक तक़ाज़ों से जोड़ने की अपील की। उर्दू और फारसी में उनकी प्रवीणता की प्रशंसा की. इसके पूर्व आगत अतिथियों ने स्व.कृष्णनंदन सहाय की छवि पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा निवेदित की.समारोह का संचालन करते हुए 'झारखण्ड शोध संस्थान' के वरिष्ठ सदस्य प्रो.रामनंदन सिंह ने प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय के जीवन के अनेक आयाम लोगों के सामने रखे। महात्मा गांधी की देवघर-यात्रा का शताब्दी वर्ष(1925-2025) होने के कारण अपने विषय-प्रवेश में 'झारखण्ड शोध संस्थान' के सचिव उमेश कुमार ने महात्मा गांधी के साथ प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय के साहचर्य के अनेक अनछुए प्रसंग सुनाए साथ ही,कवि रामधारी सिंह 'दिनकर' के साथ प्राचार्य महोदय की मैत्री की अनसुनी दास्तान भी सुनाई. समारोह में झारखण्ड सरकार के पूर्व वाणिज्य कर आयुक्त देवदत्त रेणुदास, शिक्षाविद् प्रो.कैलाश कापरी, शिक्षाविद् डॉ.विजय शंकर, रांची हाईकोर्ट के वकील विजय शंकर झा, संगीतकार एस.डी.द्वारी, गीतकार अनिल कुमार झा,नेत्र चिकित्सक डॉ.एन.सी.गांधी,डाक टिकट संग्राहक एवं चित्रशिल्पी रजत मुखर्जी,कवि एवं ग़ज़लगो अरुण शर्मा,भवन निर्माण अभियंता पी.के.राजहंस, कवि हिमांशु झा,पूर्व गृहमाता सुशीला सिन्हा, सेवानिवृत्त पशु चिकित्सक डॉ.उमेश चंद्र सिन्हा, समाजसेवी लता सिन्हा, समाजसेवी रूबी द्वारी, संस्थान सदस्य कुमारी सुनीता, संस्थान कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार,शिक्षक एवं कवि उमाशंकर राव 'उरेंदु',शिक्षक एवं कवि रविशंकर साह,पत्रकार एवं कवि फाल्गुनी मरीक कुशवाहा,कवि जालेश्वर ठाकुर 'शौकीन', नेताजी सुभाष जागृति मंच के अध्यक्ष उदय चक्रवर्ती,पत्रकार राकेश कुमार पुरोहितवार, पत्रकार प्रमेश वर्मा, पत्रकार बबलू साह,उद्घोषक राकेश कुमार राय, प्राचार्य प्रेम कुमार,समाजवादी नेता तारकेश्वर सिंह, समाजवादी नेता त्रिवेणी वर्मा, समाजसेवी रवि केशरी, समाजसेवी सूरज झा, समाजसेवी सुनील कुमार गुप्ता, समाजसेवी सुरेश साह, समाजसेवी पप्पू राउत,बेकरी मालिक रामधनी प्रसाद राव, समाजसेवी बम शंकर दुबे,छात्रा मंजरी सिंह,छात्रा आराध्या राज आदि की प्रभावपूर्ण उपस्थिति रही.इनमें से अनेक ने मंच पर जाकर श्रद्धा के शब्द भी उकेरे और प्राचार्य कृष्णनंदन सहाय को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार शत्रुघ्न प्रसाद ने किया।
माघ मेला-2026 के लिए रेलवे कर्मचारियो को दे रहा सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग 
संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे प्रशासन द्वारा माघ मेला -2026 की तैयारियो के क्रम में यात्री सुविधाओ एवं सेवाओ को उन्नत किया जा रहा है। यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में कर्मचारियो द्वारा उनके प्रति किए गए व्यवहार भी शामिल है जिसके लिए प्रयागराज मण्डल द्वारा मण्डल कार्यालय के सभागार में दिनांक 22.12.2025 से कर्मचारियो को फायर फाइटिंग मेडिकल ओरिएंटेशन एवं सॉफ्ट स्किल्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वाणिज्य विद्युत सिग्नल एवं दूरसंचार सुरक्षा कार्मिक रेलवे सुरक्षा बल राजकीय रेलवे पुलिस सहित सभी विभागों के फ्रंट लाइन कर्मचारियो के लिए ओरिएंटेशन एवं सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण का आयोजन कर रहा है।इसी क्रम में आज दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को विभिन्न विभागों के 134 कर्मचारियो को प्रशिक्षण दिया गया।इस प्रशिक्षण में अभी तक 400 से अधिक कर्मचारियो को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।स्वयंसेवको एवं कर्मचारियो को सॉफ्ट स्किल्स के प्रकारो के बारे में बताया गया जिसके अन्तर्गत वेशभूषा शारीरिक भाषा यात्रियो से बात करने की शैली उनकी समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनने की कला एवं उनका त्वरित समाधान निकालना कर्मचारी किस प्रकार स्वयं को कार्य के प्रति प्रेरित कर सकते है कम समय में उचित निर्णय लेना आदि विषयों पर चर्चा की गयी।इस प्रशिक्षण में प्रयागराज के मेला क्षेत्र के स्टेशनो पर मूवमेन्ट प्लान और स्टेशनो की भौगोलिक स्थिति के बारे में समझाया गया।
गोण्डा–बहराइच मार्ग स्थित मिश्रौलिया ओवरब्रिज के बगल में सर्विस लेन के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण


*शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाना अत्यंत आवश्यक-जिलाधिकारी*


*गोण्डा 26 दिसम्बर,2025*।
जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन ने जनहित से जुड़े कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से गोण्डा–बहराइच मार्ग स्थित मिश्रौलिया ओवरब्रिज के बगल में प्रस्तावित सर्विस लेन के निर्माण को लेकर औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय पाया कि ओवरब्रिज के बगल सर्विस लेन का निर्माण न होने के कारण स्थानीय नागरिकों, राहगीरों एवं व्यापारियों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट, ब्रिज कॉरपोरेशन के अधिकारियों एवं अधिशासी अभियंता (एक्सईएएन) निर्माण खण्ड प्रथम को निर्देशित किया कि सर्विस लेन निर्माण में आ रही बाधाओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि संबंधित भूमि स्वामियों के साथ शीघ्र बैठक आयोजित कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो और निर्माण कार्य में अनावश्यक विलंब न हो। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाना अत्यंत आवश्यक है तथा जनता की सुविधा सर्वोपरि है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व सभी तकनीकी औपचारिकताओं को पूर्ण कर लिया जाए और गुणवत्ता मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सर्विस लेन के निर्माण से स्थानीय लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नियमित मॉनिटरिंग करते हुए प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि दिए गए निर्देशों के अनुरूप शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी।

इस औचक निरीक्षण से संबंधित विभागों में कार्य के प्रति सक्रियता देखी गई तथा स्थानीय नागरिकों ने भी जिलाधिकारी द्वारा की गई इस पहल की सराहना की।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी गोण्डा सदर सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर डीएम व सीडीओ ने किया सम्मानित


*“वीर बाल दिवस” के अवसर पर भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का किया गया आयोजन*


*विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टालों का डीएम व सीडीओ ने किया अवलोकन*


*कोविड-19 महामारी के दौरान जिन बच्चों के माता, पिता अथवा दोनों का निधन हो गया था, ऐसे 19 बच्चों को डीएम व सीडीओ ने वितरित किया लैपटॉप*

*गोण्डा 26 दिसम्बर,2025*।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गोंडा में “वीर बाल दिवस” के अवसर पर भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में राष्ट्रभक्ति, आत्मविश्वास, सृजनात्मकता तथा सामाजिक दायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी गोंडा श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोंडा श्रीमती अंकिता जैन ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, विज्ञान, हस्तशिल्प एवं नवाचार से संबंधित आकर्षक स्टाल लगाए, जिनकी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनके विचारों, रचनात्मक प्रयासों एवं सीखने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं तथा उनमें नेतृत्व क्षमता और आत्मनिर्भरता का भाव उत्पन्न करते हैं।
इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों एवं छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के बच्चे ही देश का भविष्य हैं और ऐसे मंच उन्हें अपनी प्रतिभा को पहचानने व निखारने का अवसर प्रदान करते हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने भी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान और सामाजिक चेतना अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम का एक अत्यंत संवेदनशील एवं सराहनीय पहलू यह रहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान जिन बच्चों के माता, पिता अथवा दोनों का निधन हो गया था, ऐसे कुल 19 बच्चों को लैपटॉप वितरित किए गए। यह पहल बच्चों की शिक्षा को निरंतर बनाए रखने तथा उन्हें डिजिटल संसाधनों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अधिकारियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संतोष कुमार सोनी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र, प्राचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोंडा श्रीमती गीता त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण एवं सकारात्मक संदेश के साथ हुआ।
माघ मेला क्षेत्र में सतर्क चेकिंग. समझदारी से टली असुविधा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में आज दिनांक 25.12.2025 को रात्रि लगभग 09:30 बजे माघ मेला क्षेत्र के अक्षयवट अपर संगम मार्ग संगम सर्कुलेटिंग एरिया में थाना प्रभारी संगम धर्मेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोका गया जिसमें एक शस्त्रधारक व्यक्ति पाया गया।अभिलेख सही पाए जाने के उपरांत भीड़-भाड़ वाले स्थान एवं श्रद्धालुओ की उपस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सम्बंधित व्यक्ति को मेला क्षेत्र से जाने की सलाह दी गई।शस्त्रधारक द्वारा जिम्मेदारी एवं समझदारी का परिचय देते हुए पुलिस का सहयोग किया गया तथा अपनी भूल स्वीकार करते हुए वह स्वयं मेला क्षेत्र से वापस चला गया।मेला क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सतर्क निगरानी एवं चेकिंग की जा रही है जिससे श्रद्धालुओ की सुरक्षा शांति एवं व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
माघ मेला में श्रद्धालुओ की सुरक्षा सर्वोपरि
संजय द्विवेदी प्रयागराज।रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दौरान विभिन्न इकाइयो से आए हुए अधिकारी/कर्मचारियो को प्रशिक्षण प्रभारी उप निरीक्षक धर्मेश कुमार त्रिपाठी द्वारा माघ मेला की भौगोलिक स्थिति यातायात प्रबन्धन पुलिस के आचरण एवं व्यवहार तथा मुख्य स्नान पर्व के दौरान भीड़ नियंत्रण हेतु आपातकालीन योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।इस अवसर पर 11वी बटालियन NDRF के निरीक्षक शिवपूजन द्वारा अवगत कराया गया कि माघ मेला के दौरान NDRF(राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल)का मुख्य योगदान श्रद्धालुओ की सुरक्षा सुनिश्चित करना है विशेषकर जल-जनित घटनाओ डूबने की घटनाओं में बचाव कार्य आग जैसी आपदा स्थितियो के लिए तैयारी तथा मेला क्षेत्र में तैनात अन्य सुरक्षा एजेसियो(पुलिस फायर)के साथ समन्वय स्थापित कर भीड़ प्रबन्धन एवं आपातकालीन प्रतिक्रिया योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करना है।इस क्रम में NDRF टीम द्वारा माघ मेला–2026 के दौरान श्रद्धालुओ की सुरक्षा बचाव एवं आपातकालीन आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षण पंडाल में मॉक ड्रिल(अभ्यास) भी किया गया।इसके उपरान्त यातायात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह द्वारा माघ मेला क्षेत्र में प्रवेश के सभी सात (07) प्रमुख मार्गो के सम्बन्ध में क्रमवार महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई।प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित माघ मेला के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण के प्रति पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
एआरटीओ ने बिना जीएसटी प्रपत्र सुपारी ढोते हुए एक ट्रक पकड़ा

एक ओवरलोड व 02 ओवरहाइट ट्रक भी सीज


फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर शनिवार को एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा माल वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना राज्य कर प्रपत्र सुपारी ढोते हुये 01 ट्रक संचालित पाया गया, जिसमें  28.98 लाख रुपए मूल्य की सुपारी लदी थी। एआरटीओ द्वारा दूरभाष पर  अमित त्यागी सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल फतेहगढ़ से इस ट्रक के राज्य कर भुगतान का सत्यापन कराया गया तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि वाहन में लदी सुपारी  का जीएसटी जमा नहीं है।

प्रस्तुत किये गये बिल के अनुसार वाहन में लदा माल दिल्ली से असम जा रहा था परन्तु यह फर्रूखाबाद में सेन्ट्रल जेल से अल्लागंज की ओर जाते हुये एआरटीओ आफिस के पास पकड़ा गया। ट्रक को  अमित त्यागी सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल फतेहगढ़ को सुपुर्द कर दिया गया तथा उनके द्वारा इस ट्रक को सातनपुर मण्डी में सीज कर दिया गया है। साथ ही  1 ओवरलोड व 02 ओवर हाईट ट्रक भी सीज किए गए l

ओतवरलोड ट्रक पर 50 रुपए हजार तथा ओवर हाईट ट्रकों पर 16 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। परिवहन विभाग द्वारा शुक्रवार को 04 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए  6़6 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। यह अभियान जारी रहेगा।
मिशन शक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने ली अधिकारियों की बैठक

फर्रुखाबाद।पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा “मिशन शक्ति केन्द्र” के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मिशन शक्ति संवाद कौशल कार्यशाला में जनपद फतेहगढ के थानों के “मिशन शक्ति केन्द्र” प्रभारी व पुलिस कर्मियों को महिला सम्बन्धी प्रकरणों में संवेदनशील व्यवहार, संवाद व काउंसलिंग सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिये ।

इसमें मिशन शक्ति अभियान को प्रभावी बनाने के सम्बन्ध में वीडियो के माध्यम से भी जानकारी दी गई तथा महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों में त्वरित व संवेदनशील कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
अरगोड़ा के 'पर्ल ऑर्किड' अपार्टमेंट में भीषण आग; 11वें फ्लोर पर फंसे 5 लोगों की बची जान, 8 दमकलों ने पाया काबू

रांची | 26 दिसंबर 2025: राजधानी के पॉश इलाके अरगोड़ा चौक के पास स्थित पर्ल ऑर्किड अपार्टमेंट में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। यह आग अपार्टमेंट के 11वें फ्लोर पर स्थित झारखंड पुलिस के सार्जेंट मेजर अभिनव पाठक के फ्लैट में लगी। धुएं और आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया।

बाल-बाल बचा परिवार

जिस वक्त आग लगी, फ्लैट के अंदर दो बच्चे, एक बुजुर्ग, एक महिला और एक पुरुष समेत कुल पांच लोग मौजूद थे। सुबह करीब 7:30 बजे सबसे पहले बाथरूम से धुआं निकलता देखा गया। परिवार ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत घर खाली कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। अपार्टमेंट के अन्य निवासी भी सीढ़ियों के सहारे आनन-फानन में नीचे उतर आए।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी तेजी से फैली कि फ्लैट में रखा कीमती फर्नीचर, दस्तावेज और जरूरी सामान जलकर राख हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया।

पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पेट्रोलिंग टीम ने धुआं उठते ही मोर्चा संभाल लिया था। फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी के कारण आग 11वें फ्लोर से अन्य फ्लैटों तक नहीं फैल सकी। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है और अपार्टमेंट की बिजली सुरक्षा की जांच की जा रही है।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 31 दिसंबर को लगेगा अप्रेंटिस मेला
देवरिया, 26 दिसंबर , M N पाण्डेय। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया में आगामी 31 दिसंबर 2025 को अप्रेंटिस मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला प्रातः 10:30 बजे से संस्थान परिसर में संपन्न होगा।

नोडल प्रधानाचार्य द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस अप्रेंटिस मेले में क्लासिक मोटर्स इंजीनियरिंग एरिया, देवरिया द्वारा अप्रेंटिस के लिए चयन प्रक्रिया की जाएगी। मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए इलेक्ट्रिशियन, डीजल मैकेनिक एवं मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड में तकनीकी योग्यता होना आवश्यक है।
अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति व छायाप्रति, बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं चार पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा।
साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस मेले में सम्मिलित होना है, उनका Apprenticeship India पोर्टल (www.apprenticeshipindia.gov.in) पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। पंजीकरण की एक प्रति मेले के दौरान प्रस्तुत करनी होगी।
संस्थान प्रशासन ने पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं।