अंश-अंशिका की सकुशल वापसी पुनर्जन्म जैसा माहौल, केक काटकर एवं दही चूड़ा खिलाकर स्वागत किया गया : कैलाश यादव

आज दिनांक 15/1/26 को अंश-अंशिका बचाओ संघर्ष समिति की ओर से मौसीबाड़ी मल्लारकोचा खटाल में समिति के संयोजक सह राजद नेता कैलाश यादव के नेतृत्व में लोगों के साथ मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर दही चूड़ा भोज किया गया !
दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम के दौरान अंश-अंशिका का सकुशल घर वापसी पर परिवार एवं लोगों के साथ अंश-अंशिका को केक एवं दही-चूड़ा खिलाकर खुशियां मनाई गई !
इस अवसर पर अंश-अंशिका बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक सह राजद नेता कैलाश यादव ने कहा कि अपहृत अंश-अंशिका दोनों भाई बहन का नया पुनर्जन्म हुआ है ! 12 दिन से लापता दोनों बच्चे के ऊपर ईश्वर का साक्षात् चमत्कार हुआ है !
5 वर्ष का अंश और 4 वर्षीय अंशिका एक अबोध बालक है अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार किया है क्योंकि कड़ाके ठंड में बच्चों को जमीन पर सुलाया गया, खाने पीने और रहन सहन बिल्कुल अव्यवस्थित रहा है !
अपहृत अंश-अंशिका के परिजन सुनील यादव बेहद गरीब एवं कमजोर परिवार है,रोज कमाने खाने वाले सुनील यादव की ऐसी स्थिति में दोनों बच्चे का अपहरण हो जाना अत्यंत पीड़ादायक स्थिति बन गई थी ! निश्चित रूप से महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी की असीम कृपा है !
अंश-अंशिका के अपहरण होने उपरांत समिति , पुलिस प्रशासन ,पत्रकार समूह नगरवासी, सामाजिक संगठन समस्त समाज एवं व्यवसाई परिवारो ने भरपूर सहयोग किया !
शुरुआती दिनों से समिति एवं प्रशासन का तालमेल लगातार चलता रहा,समिति की ओर से प्रशासन से मैत्री सवाल जवाब होता रहा,संघर्ष को चरणबद्ध रणनीति के तहत कार्य किया गया जिस कारण परिजन का मनोबल हमेशा मजबूत रहा !
आज समाज प्रशाशन और स्थानीय क्षेत्रों के लोग काफी खुशी महसूस कर रहे हैं !
आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हजारों लोगों को दही-चूड़ा भोज कराया गया ! इस मुहिम में शामिल प्रशासन के सभी सदस्यों को जल्द सम्मानित किया जाएगा !
कार्यक्रम में नंदन यादव रंजन यादव परमेश्वर सिंह गौरीशंकर यादव मिंटू पासवान संजीत यादव नीतू देवी बबन यादव अभिषेक साहू मनीष राय बबलू गोप राहुल कुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे !
11 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k