प्रोटोकॉल से बड़ा 'जनता का प्रेम': सरायकेला की सड़कों पर अचानक गाड़ी रुकवाकर लोगों के बीच पहुंचीं राष्ट्रपति, गूँज उठा 'भारत माता की जय'

सरायकेला/जमशेदपुर: अपनी सादगी और सहजता के लिए जानी जाने वाली राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड दौरे के दूसरे दिन कुछ ऐसा किया, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। एनआईटी (NIT) जमशेदपुर के दीक्षांत समारोह से लौटते समय उन्होंने सुरक्षा और प्रोटोकॉल को किनारे रखकर आम जनता के बीच पहुंचकर सबको चौंका दिया।
आकाशवाणी चौक पर उमड़ा जनसैलाब
घटना सरायकेला के आकाशवाणी चौक की है। राष्ट्रपति का काफिला गुजर रहा था और सड़क के दोनों ओर हजारों लोग उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों से खड़े थे। जनता के उत्साह और हाथ हिलाकर अभिवादन करते लोगों को देख राष्ट्रपति ने अचानक अपना काफिला रुकवाने का निर्देश दिया।
सुरक्षा घेरा छोड़ जनता के बीच
जैसे ही राष्ट्रपति अपनी गाड़ी से नीचे उतरीं, वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठे। प्रोटोकॉल की परवाह न करते हुए वह सीधे बैरिकेडिंग के पास खड़ी जनता के बीच पहुंच गईं। उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। राष्ट्रपति को अपने इतने करीब पाकर लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारों से आसमान गुंजा दिया। इसके बाद खरकाई पुल की ओर बढ़ते हुए भी उन्होंने लोगों का उत्साहवर्धन किया।
सुरक्षाकर्मियों के लिए चुनौती, जनता के लिए सौगात
अचानक हुई इस हलचल से सुरक्षाकर्मियों के बीच कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन राष्ट्रपति के चेहरे पर मौजूद मुस्कान और जनता के प्रति उनके प्रेम ने माहौल को पूरी तरह आत्मीय बना दिया। लोगों का कहना है कि उन्होंने देश के सर्वोच्च पद पर बैठे किसी व्यक्ति को इतने सरल अंदाज में मिलते पहली बार देखा है।
1 hour and 55 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k