सीएम हेमंत सोरेन से मिली "मुर्गा ट्रॉफी" की टीम; झारखंड में फिल्म निर्माण पर हुई चर्चा
रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय बॉलीवुड फिल्म "मुर्गा ट्रॉफी" की टीम ने शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान राज्य में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने और स्थानीय संसाधनों के उपयोग पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुलाकात के मुख्य बिंदु
फिल्म निर्माण की संभावनाएं: फिल्म के डायरेक्टर श्री शशि वर्मा ने मुख्यमंत्री के साथ झारखंड में फिल्म निर्माण की असीम संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने राज्य की प्राकृतिक सुंदरता, स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा और फिल्म शूटिंग के लिए उपलब्ध तकनीकी संसाधनों के बेहतर उपयोग पर जोर दिया।
झारखंड बनेगा हब: मुख्यमंत्री ने टीम को आश्वस्त किया कि झारखंड को फिल्म निर्माण के एक नए केंद्र (Film Hub) के रूप में विकसित करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।
क्या है फिल्म "मुर्गा ट्रॉफी"?
"मुर्गा ट्रॉफी" एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फिल्म है जो विशेष रूप से झारखंड (छोटानागपुर) की पृष्ठभूमि पर आधारित है:
विषय: यह फिल्म बच्चों के सपनों, उनके संघर्ष और स्थानीय परंपराओं को बड़े पर्दे पर उकेरेगी।
कलाकार: इस फिल्म में लोकप्रिय अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' एक कोच की भूमिका में नजर आएंगे।
खासियत: इसे एक 'इंटरनेशनल फिल्म' के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है, जिसकी शूटिंग रांची के आसपास के ग्रामीण इलाकों में की जा रही है।
मुलाकात में शामिल टीम के सदस्य
नाम भूमिका
श्री शशि वर्मा डायरेक्टर (पंचायत फेम 'मास्टरजी')
श्री सुजीत उपाध्याय फिल्म प्रोड्यूसर
श्री चंदन आनंद फिल्म प्रोड्यूसर
सुश्री विजया लक्ष्मी फिल्म प्रोड्यूसर
श्री जयराम महतो को-प्रोड्यूसर
यह फिल्म न केवल स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करेगी, बल्कि झारखंड की अस्मिता और गौरवशाली गाथा को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य भी करेगी।
7 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k