गया में ठंड का कहर, COMWE ने लगाया मेगा कंबल वितरण शिविर, आजाद बिगहा, नेयाजीपुर व कुजापी में 1000 से अधिक जरूरतमंदों को मिली राहत
गया। जिले में जारी कड़ाके की ठंड के बीच काउंसिल ऑफ मगध वीमेन एम्पावरमेंट (COMWE) द्वारा एक सराहनीय मानवीय पहल करते हुए बुधवार को परैया प्रखंड के आजाद बिगहा, नेयाजीपुर एवं कुजापी क्षेत्रों में मेगा कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से 1000 से अधिक वंचित, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया, जिससे ठंड से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली।

इस कार्यक्रम में COMWE के मुख्य संरक्षक डॉ. प्रवीण रंजन गांधी, संगठन के अध्यक्ष नवीन रंजन एवं सचिव डॉ. तमकनत मुख़्तार की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनके साथ संगठन के कई कार्यकारिणी सदस्य एवं स्वयंसेवक भी मौजूद रहे, जिन्होंने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सुधीर कुमार, रवि कुमार (रिसर्च स्कॉलर), राहुल कुमार (रिसर्च स्कॉलर), अभिनाश कुमार केशरी, शांति देवी, प्रवीण कुमार, बॉबी देवी, ओम प्रकाश शाहु, श्रीमती मृदुला रंजन, कृष्णा कुमार, मनोरमा देवी, अभिजीत कुमार, अलोक कुमार, प्रदीप कुमार एवं सुदामा कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
शिविर के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं लाभार्थी पहुंचे। कंबल पाकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के चेहरों पर संतोष और राहत साफ झलक रही थी। इस अवसर पर डॉ. प्रवीण रंजन गांधी ने कहा कि COMWE समाज के कमजोर, वंचित एवं हाशिए पर रह रहे वर्गों के उत्थान और सहायता के लिए लगातार कार्य करता रहेगा। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।
संगठन के अध्यक्ष नवीन रंजन ने कहा कि ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना संगठन की सामाजिक जिम्मेदारी है और भविष्य में भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं सचिव डॉ. तमकनत मुख़्तार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी स्वयंसेवकों, स्थानीय ग्रामीणों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मेगा कंबल वितरण शिविर को सफल बनाने में सहयोग देने वाले दानदाताओं के प्रति संगठन ने विशेष कृतज्ञता प्रकट की। डॉ. एम. एस. अली, डॉ. मंगल राज, डॉ. रवि कुमार, डॉ. राजीव रंजन पांडेय, विभूति आनंद, इंद्रपाल कुमार, पवन कुमार तथा नेयाज़ अहमद के सहयोग से यह आयोजन संभव हो सका। स्थानीय लोगों ने COMWE की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समय की आवश्यकता और समाज के लिए प्रेरणादायी कदम बताया।
4 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1