सड़क सुरक्षा को मजबूत करने तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से चलाया अभियान

*सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं- एआरटीओ प्रशासन

गोण्डा। सड़क सुरक्षा को मजबूत करने तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से एआरटीओ (प्रशासन) आर.सी. भारतीय द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान मुख्य रूप से गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों एवं एआईटीपी बसों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगाए जाने की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए संचालित किया गया। रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप वाहन की दृश्यता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, विशेषकर रात के समय, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कम होती है।अभियान के दौरान एआरटीओ प्रशासन ने विभिन्न मार्गों पर वाहनों की चेकिंग की और उन वाहनों को रोका जिनमें नियमानुसार रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगाए गए थे। उन्होंने चालकों और मालिकों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे वाहन जो रिफ्लेक्टिव टेप लगाए बिना सड़कों पर चलते पाए गए, उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।एआरटीओ आर.सी. भारतीय ने वाहन चालकों को यह भी समझाया कि रिफ्लेक्टिव टेप लगाना सिर्फ नियम का पालन भर नहीं, बल्कि उनकी और अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है। कई सड़क दुर्घटनाएं रात के समय वाहनों की कम दृश्यता के कारण होती हैं, जिसे इस टेप के माध्यम से काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से गन्ना परिवहन करने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ भारी व लंबे होने के कारण दुर्घटनाओं की दृष्टि से अधिक संवेदनशील होती हैं, इसलिए इन पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाना अनिवार्य है।अभियान के दौरान परिवहन विभाग की टीम ने चालकों को जागरूक भी किया और उन्हें नियमों का पालन करने का आग्रह किया। विभाग द्वारा यह भी कहा गया कि भविष्य में ऐसे वाहनों पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी और नियम उल्लंघन की स्थिति में जुर्माना एवं अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान पांच ट्रैक्टर में रिफ्लेक्टर भी लगाया गया तथा एक बस के विरुद्ध कार्रवाई की गई।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाना, दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। परिवहन विभाग ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित और जिम्मेदार यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग दें।

महापौर ने शहर में बेहतर साफ सफाई के सम्बन्ध में बैठक.दिए निर्देश
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर द्वारा नगर निगम द्वारा वर्तमान समय में शहर में बेहतर साफ सफाई के सम्बन्ध में बैठक आहुत की गयी।बैठक में साई तेजा नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव अपर नगर आयुक्त डा0महेश कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी समस्त जोनल अधिकारी राम सक्सेना अवर अभियन्ता व जोनल सीनेटरी निरीक्षक उपस्थित रहे।महापौर द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुये समस्त अधिकारियों को शहर की सफाई व्यवस्था की वर्तमान व्यवस्था से अवगत कराया गया कि शहर के सभी डिवाईडरो के दोनों तरफ, रोड के किनारे स्थित पेड़ तथा सभी ओवर ब्रिज के नीचे तथा स्टेशन से जाने वाले मार्गो पर गन्दगी व्याप्त है।महापौर द्वारा निर्देश दिये गये कि उक्त सभी स्थानो की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जाय इसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।इसके अतिरिक्त रोड के किनारे स्थित पेड़ो व शहर में स्थापित मूर्तियो की सफाई प्रतिदिन व अल्टरनेट डे पर कराना सुनिश्चित किया जाय तथा माल्यापर्ण की व्यवस्था की जाय।स्प्रिंकल मशीनो के संचालन का रूट चार्ट मेरे कार्यालय को भी उपलब्ध कराया जाय।आगामी दिनों में माघ मेला 2025 जनवरी में प्रारम्भ होगा इसको दृश्टिगत रखते हुए मेला मार्ग स्टेशन व हवाई अड्डा जाने व आने मार्ग को समुचित तरह से साफ रखा जाय।गंगा यमुना के किनारे के घाटो को स्वच्छ रखा जाय तथा अस्थाई चेंजिग रूम व शौचालय की व्यवस्था रखी जाय।
ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार अन्य आरोपी फरार


फर्रुखाबाद।कोतवाली मोहम्मदाबाद, एसओजी/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा ट्रांसफार्मरों से तेल व अन्य सामान चोरी किए जाने वाले चोरों के साथ मुठभेड हुई l  एक अभियुक्त को तमंचा 315 बोर कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया l अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली मोहम्मदाबाद एवं थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत चोरी की घटनाओं की सूचना पर कोतवाली मोहम्मदाबाद एवं एसओजी टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामदगी कर एवं पुलिस टीम पर फायर करने के सबंध में कोतवाली मोहम्मदाबाद पर सनी सिंह पुत्र सुखविदान निवासी बासमई थाना नवाबगंज सहित 04 लोगों के खिलाफ पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

घायल अभियुक्त सनी सिंह पुत्र सुखविदान निवासी बासमई थाना नवाबगंज ने पुलिस को बताया कि  विगत काफी समय से कोतवाली मोहम्मदाबाद व नवाबगंज क्षेत्र में चोरों द्वारा बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल व ट्रांसफार्मरों का अन्य सामान चोरी किए जाने की घटनाएं कारित की जा रही थी।

इसी संबंध में  कोतवाली मोहम्मदाबाद व एसओजी घटना का विवरण- विगत काफी समय से कोतवाली मोहम्मदाबाद व नवाबगंज क्षेत्र में चोरों द्वारा बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल व ट्रांसफार्मरों का अन्य सामान चोरी किए जाने की घटनाएं मंजूर की हैं । इस संबंध में बुधवार को कोतवाली मोहम्मदाबाद व एसओजी पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त/चैकिंग के दौरान मुखविर ने सूचना दी की कुछ लोग खेतों में लगे ट्रांसफार्मर से चोरी कर रहे हैं।

टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर टॉर्च की रोशनी में देखने का प्रयास किया तो नीचे खड़े लोगों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिए इस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा के लिए फायर किया गया तो नीचे खड़े सभी लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे l  ट्रांसफार्मर पर ऊपर चढ़े व्यक्ति ने खुद को घिरा हुआ देख तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया l पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा के लिए फायर किया जिससे अभियुक्त घायल होकर गिर गया l पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया l सनी सिंह पुत्र सुखविदान निवासी बासमई थाना नवाबगंज में चार लोगों के खिलाफ  पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्त सनी ने  बताया कि साथियों का एक गैंग है l गैंग के रूप में कार्य करते हैं और किसानों के खेतों पर लगे ट्रान्सफार्मरों से तेल, तांबा आदि चुरा लेते हैं जिसे  इधर उधर बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं l अभियुक्त सनी का आपराधिक इतिहास  रहा है l
*समावेशी शिक्षा मानवाधिकारों की सच्ची अभिव्यक्ति है- डॉ भारती सिंह*
मानवाधिकार दिवस पर समावेशी शिक्षा : दिव्यांग शिक्षार्थियों के अधिकार और शिक्षक की भूमिका” विषयक संगोष्ठी सुलतानपुर,रा.प्र.पी.जी.कॉलेज के बी.एड. विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर “समावेशी शिक्षा : दिव्यांग शिक्षार्थियों के अधिकार और शिक्षक की भूमिका” विषय पर एक सारगर्भित एवं जागरूकता-परक संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. भारती सिंह ने की। उन्होंने कहा कि समावेशी शिक्षा मानवाधिकारों की सच्ची अभिव्यक्ति है। हर बच्चे के भीतर सीखने की क्षमता होती है, बस शिक्षक को उसे पहचानने और अवसर देने की आवश्यकता होती है। असिस्टेंट प्रोफेसर शांतिलता कुमारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांगता किसी विद्यार्थी की सीखने की क्षमता को कम नहीं करती; बाधा केवल समाज की सोच और शिक्षण वातावरण में होती है। शिक्षक यदि सहयोगी दृष्टिकोण अपनाएँ, तो कक्षा हर बच्चे के लिए सहज बन सकती है। डॉ. संतोष अंश ने कहा कि समावेशी शिक्षा से ही हम ऐसा समाज बना सकते हैं जहाँ किसी भी बच्चे को उसकी कमी के आधार पर अलग-थलग न किया जाए। शिक्षक ही वह सेतु हैं जो दिव्यांग विद्यार्थियों को मुख्यधारा से जोड़ते हैं।समावेशी शिक्षा केवल कक्षा का विषय नहीं, बल्कि मानवता का दायित्व है । दिव्यांग शिक्षार्थियों की राष्ट्र उन्नयन में महती भूमिका है, उसे समावेशी शिक्षा का अधिकार सुलभ कराना शिक्षक और का दायित्व है। उसके अनुकूल विद्यालय का वातावरण होना चाहिये। डॉ. सीमा सिंह ने कहा कि विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के लिए बहु-संवेदी शिक्षण अत्यधिक प्रभावी होता है। शिक्षकों को लचीली पद्धतियों को अपनाना चाहिए ताकि हर विद्यार्थी समान रूप से सीख सके। बी.एड. द्वितीय वर्ष की आर्चिता सिंह ने कहा कि समावेशी शिक्षा का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि हर बच्चे को सम्मान और सुरक्षा का वातावरण मिले। एक सच्चा शिक्षक वही है जो विद्यार्थी की कमजोरी नहीं, उसकी क्षमता को पहचानता है। अनुभवी सिंह ने कहा कि दिव्यांग शिक्षार्थियों को केवल सहानुभूति की नहीं, अवसर और उपयुक्त संसाधनों की आवश्यकता होती है। विद्यालयों में रैम्प, ब्रेल पुस्तकों, श्रवण-सहायक उपकरणों जैसी सुविधाएँ अनिवार्य होनी चाहिए।हिमांशु सिंह ने कहा कि समावेशी शिक्षा भविष्य का मॉडल है। इससे दिव्यांग विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अन्य बच्चों की तरह अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ते हैं। बी एड़ प्रथम वर्ष के अभिषेक कुमार ने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक है जब वह समाज के सबसे कमजोर वर्ग को सशक्त बनाए। दिव्यांग छात्रों के लिए शिक्षक का संवेदनशील होना सबसे बड़ी आवश्यकता है।आभा शुक्ला ने कहा कि विद्यालयों को ऐसा शिक्षण वातावरण देना होगा जहाँ हर बच्चा सुरक्षित और स्वीकार किया हुआ महसूस करे। खुशी सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को स्वयं को साबित करने का मौका तभी मिलता है जब शिक्षक उनके अंदर छिपी क्षमता को पहचानकर उचित मार्गदर्शन देते हैं। श्रद्धा यादव ने कहा कि समावेशी शिक्षा विविधता को स्वीकार करने की कला है। शिक्षक यदि छात्रों में समानता और सहयोग की भावना विकसित करें तो कक्षा अपने आप समावेशी बन जाती है। श्वेता मौर्या ने कहा कि मानवाधिकार दिवस की भावना तभी साकार होगी जब किसी भी दिव्यांग विद्यार्थी को शिक्षा से वंचित न होने दिया जाए।शिखा मौर्या ने कहा कि हम विद्यार्थियों को भी यह जिम्मेदारी समझनी चाहिए कि कक्षा में किसी भी दिव्यांग साथी के साथ भेदभाव न करें। बल्कि उसे सहयोग और सम्मान दें। संगोष्ठी का सफल संचालन बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा अनुभवी सिंह ने किया। अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. भारती सिंह ने सभी वक्ताओं, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।संगोष्ठी में बी.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य समावेशी शिक्षा, मानवाधिकारों और दिव्यांग विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना रहा।
हजारीबाग में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई—रातभर चली छापेमारी में स्पिरिट से भरी मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़

हजारीबाग: उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह (IAS) के आदेश पर ज़िले में अवैध शराब के निर्माण, संचय, बिक्री और परिवहन के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में गुप्त सूचना के आधार पर कल देर रात बड़ी कार्रवाई की गई।

करीब 12:30 बजे रात चौपारण थाना की टीम, उत्पाद विभाग के कर्मियों और सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने संयुक्त रूप से ग्राम भगहर में छापेमारी की। यहां एक घर से लगभग 250 लीटर स्पिरिट बरामद की गई।

इसी निशानदेही पर टीम ने सुबह 4 बजे चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम ललकिमाटी–करणजुवा के घने जंगलों में फिर छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, स्पिरिट, खाली बोतलें, ढक्कन और अलग-अलग ब्रांड के लेबल बरामद हुए।

जब्त सामग्री: अवैध विदेशी शराब: 270 लीटर (करीब) स्पिरिट: 250 लीटर, विभिन्न ब्रांड की खाली बोतलें, ढक्कन और लेबल

इन घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

छापामारी दल में शामिल सदस्य: अवर निरीक्षक उत्पाद सुमितेश कुमार, ASI सय्यद बसिरुद्दीन, ASI एंटोनी बागे, उत्पाद सिपाही अनूप कुमार सिंह,

चौपारण थाना टीम, सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवान।

ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के 47 प्रशिक्षु 68वी राष्ट्रीय प्रतियोगिता

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के 47 प्रशिक्षु 68वी राष्ट्रीय निशानेबाजी(राइफल एवं पिस्टल)प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगे। राइफल प्रतियोगिता 11 से 31 दिसम्बर तक भोपाल में और पिस्टल प्रतियोगिता 11 दिसम्बर से चार जनवरी तक दिल्ली में आयोजित होगी।अकाद‌मी के पिस्टल कोच विजय चन्देल व राइफल कोच फरीद सिद्दीकी ने बताया कि राइफल वर्ग में देवांश सिंह कुशाग्र परिष्कृत सार्थक ईशान त्रिपाठी मृदुल द्विवेदी विहान कक्कर सूर्यवर्धन संस्कार रित्विजा महिमा तोमर खुशबू हर्ष आर्या किशन योगेन्द्र अश्वनी विकाश रितेश यश द्विवेदी आयुष गिरी राजवीर सिंह मीनाक्षी पाण्डेय मिहिर श्रीवास्तव श्रेयशी आर्यन यादव अवधेश पटेल सोनिया पिस्टल वर्ग में देवांश प्रताप शुभ यादव आर्यन पाण्डेय दर्श पाण्डेय उत्सव राही अंकुर सिंह मो. युसुफ आयुषी अधिरा सिंह इशिता फोगाट अम्बर गुप्ता प्रीति कुशवाहा विद्या बाजपेई अभिनव भारती मृदुल गुप्ता क्रिस यादव अगस्त्या शुक्ला अभिनन्दन एवं अविनाश सिंह का चयन किया गया है।

मासिक पत्रिका पंख का जिला विद्यालय निरीक्षक ने विमोचन और कार्यक्रम का किया उद्घाटन

फर्रुखाबाद।समग्र शिक्षा माध्यमिक की पहल पर महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कालेज फतेहगढ़ में पुरस्कार वितरण, वार्षिक समारोह एवं वार्षिक पत्रिका अभिव्यक्ति, पंख मासिक पत्रिका विमोचन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक, लेखाधिकारी मा०शि० सुशील कुमार द्वारा माँ सरस्वती एवं महादेवी वर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। एनसीसी की छात्राओं एवं बैण्ड द्वारा गार्ड आफ आनर का सम्मान दिया गया।

प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने अतिथियों को (पुष्पगुच्छ) देकर स्वागत किया एवं विद्यालय की वार्षिक उपलब्धि का विवरण प्रस्तुत किया। छात्राओं द्वारा गणित क्लब, विज्ञान क्लब, इको क्लब, करियर क्लब एक क्राफ्ट प्रदर्शनी लगायी गयी। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की। एनसीसी की छात्राओं द्वारा नारी सशक्तिकरण पर अद्भुत प्रस्तुतिकरण ने सभी का ध्यान आकृष्ट किया।

छात्रा साक्षी एवं उनकी टीम द्वारा राधा कृष्ण के मन मोहक नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया। छात्रा मन्नत एवं भूमि द्वारा बेटियों पर गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह द्वारा वार्षिक पत्रिका 'अभव्यक्ति' एवं पंख मासिक पत्रिका का विमोचन किया गया। अभिभावक शिक्षक सघं अध्यक्ष मनोज प्रकाश, पूर्व प्रधानाचार्या मीना यादव ने छात्राओं की प्रस्तुति की सराहना की।

छात्राओं ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण, एक भारत श्रेष्ठ भारत मिशन शक्ति पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वर्ष भर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 25 छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम व्यवस्था एवं आभार वरिष्ठ प्रवक्ता ऋचा तिवारी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन गणित शिक्षिका ज्योति द्वारा किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक, नरेन्द्र पाल सिंह ने कहा इस आयोजन से भविष्य में छात्राओं को प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रेरणा मिलेगी एवं सांस्कृतिक गतिविधि खेल आदि के प्रति अभिरूचि भी जाग्रत होगी। कार्यकम में आरती, शैलजा, गीता, नीलम, सरिता, गुलशन जहाँ, अल्पना, मोनी, मीनाक्षी, दिव्यांशी, निर्मला सिंह, स्वालिया आदि ने प्रतिभाग किया।
एचजेडबी आरोग्यम कुणाल वीमेन एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल एवं सीडलिंग्स प्ले स्कूल में निःशुल्क बाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित

हजारीबाग - शहर में बुधवार को एचजेडबी आरोग्यम कुणाल वीमेन एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल एवं सीडलिंग्स प्ले स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल परिसर में निःशुल्क बाल स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर का अत्यंत सफल और सुव्यवस्थित आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित निगरानी के साथ-साथ अभिभावकों को वैज्ञानिक एवं विश्वसनीय स्वास्थ्य जानकारी प्रदान करना रहा, ताकि बचपन से ही स्वास्थ्य जागरूकता को मजबूत आधार मिल सके। शिविर सुबह से ही अभिभावकों और बच्चों की उपस्थिति से गुलजार रहा। शहर के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार, डॉ. प्रकाश चंद्रा और डॉ. सुरभि कुमारी अपनी पूर्ण टीम के साथ उपस्थित रहे और सभी बच्चों का समग्र स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉक्टरों ने प्रत्येक बच्चे की विस्तृत हेल्थ प्रोफाइल तैयार की, सामान्य जांच के साथ विकास संबंधी महत्वपूर्ण पैरामीटरों की भी समीक्षा की तथा किसी भी संभावित समस्या को लेकर समय रहते आवश्यक परामर्श दिया। चिकित्सकों ने अभिभावकों से अवसर का लाभ उठाते हुए बच्चों में पोषण की कमी, नियमित टीकाकरण, मौसम बदलने पर होने वाली सामान्य बीमारियाँ, मानसिक विकास, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के तरीके और निवारक स्वास्थ्य देखभाल के महत्व पर विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों के लिए नियमित स्वास्थ्य परीक्षण केवल उपचार ही नहीं बल्कि भविष्य में होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है। शिविर के दौरान अभिभावक बेहद सहज और संतुष्ट दिखे। उनका कहना था कि स्कूल परिसर में ही अपनी सुविधा के अनुसार बच्चों की जांच कराना आसान हुआ और डॉक्टरों से सीधे बातचीत कर स्वास्थ्य संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलीं। कई अभिभावकों ने यह भी कहा कि ऐसी पहलें बच्चों के प्रति संस्थानों की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को दर्शाती हैं। विद्यालय की प्रिंसिपल पल्लवी कृष्णा ने शिविर की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सीडलिंग्स प्ले स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर है और बाल स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना इसी दिशा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने बताया कि स्कूल आगे भी समय-समय पर इस तरह की पहलें जारी रखेगा।अस्पताल निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि एचजेडबी आरोग्यम कुणाल वीमेन एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल का उद्देश्य समुदाय के हर बच्चे तक उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने शिविर में मिले सकारात्मक सहयोग के लिए स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों का आभार जताया। शिविर में उपस्थित अस्पताल की प्रशसक जया सिंह ने इस आयोजन को अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि एक ही स्थान पर जांच, परामर्श और आवश्यक स्वास्थ्य जानकारी मिलने से अभिभावकों को बड़ी सुविधा मिली। उन्होंने इसे बच्चों के उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य की ओर आवश्यक कदम बताया। यह संयुक्त पहल न केवल बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उपयोगी रही बल्कि समुदाय में स्वास्थ्य संवाद और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में भी एक सराहनीय प्रयास साबित हुई।

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बीजेपी के विधायकों ने सदन के बाहर किया प्रदर्शन . सरकार विरोधी लगाए नारे .

शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने सरकार को जनता से किए गए वादों को याद दिलाने के लिए अनोखे ढंग से विरोध जताया. विधानसभा पोर्टिको में हाथों में तख्ती लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए. साथ ही भाजपा विधायकों ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए वादों को पूरा करने की अपील की.

इस दौरान भाजपा विधायक नीरा यादव 'क्या हुआ तेरा वादा' गीत गाकर सरकार को कोसती नजर आईं. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायक रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपया में देने, किसानों के धान का एमएसपी 3200 रुपया का वादा और लंबित छात्रवृत्ति को लेकर सरकार को कोसते नजर आए. इस दौरान भाजपा विधायक उज्ज्वल दास ने कहा कि सरकार चुनाव के वक्त जो जनता से वादा किया था, उसे पूरा करने में फेल साबित हो रही है.

सरकार का वादा धोखा साबित हो रहा है: उज्ज्वल दास

विधायक उज्ज्वल दास ने कहा कि इस सरकार में युवा, किसान और आम लोग सभी त्रस्त हैं. ऐसे में जो जनता से वादा किया गया था, वह सिर्फ धोखा ही धोखा साबित हो रहा है. इन सबके बीच मंगलवार को सदन में बोलने का समय नहीं मिलने से नाराज भाजपा विधायक नीरा यादव सदन की कार्यवाही से अलग रहकर पोर्टिको में काफी देर तक बैठी रही. इस दौरान मंत्री इरफान अंसारी उन्हें मनाने पहुंचे. बाबजूद वो सदन में नहीं गईं. बाद में स्पीकर के हस्तक्षेप पर लुईस मरांडी और पूर्णिमा दास नीरा यादव को मनाने में सफल रहीं. जिसके बाद वो सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची.

विपक्ष के सवालों का जवाब देने उतरा सत्ता पक्ष

विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए सत्तारुढ़ दल भी सामने आए. आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि जो वादे किए गए थे, उसे पूरा किया जाएगा. इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है. मंत्री चमरा लिंडा एक बार फिर छात्रवृत्ति को लेकर उठ रहे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार दोषी है. उन्होंने खतियान आधारित स्थानीयता को लागू करने की मांग को सही बताते हुए सरकार के द्वारा की जा रही पहल का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि हमलोग इसको लेकर आगे बढ़े, लेकिन इसे उलझाने का काम केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है.

बीजेपी विधायकों के विरोध के बीच सत्ता पक्ष ने गिनाए केंद्र के वादे

मंत्री ने कहा कि विपक्ष को केंद्र सरकार से पूछना चाहिए कि आखिर ओबीसी आरक्षण और स्थानीय नीति का क्या हुआ. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें केंद्र सरकार से पूछना चाहिए कि 2 करोड़ नौकरी का वादा का क्या हुआ. भाजपा के लोगों को प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए कि लोगों को 15-15 लाख रुपया देने के वादा का क्या हुआ. मंत्री ने कहा कि अभी तो हम लोगों को महज 1 साल ही हुआ है.

वादा पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है: स्टीफन मरांडी

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि जब-जब विधानसभा चलेगी स्थानीय नीति और ओबीसी आरक्षण जैसे मुद्दे को भारतीय जनता पार्टी लाती रहेगी. मंत्री ने कहा कि जो जनता से वादा किया है, उसे पूरा करने का काम जरूर करेंगे. जेएमएम विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि जनता से जो वादा किया गया था, उसे पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और उसे पूरा किया भी जाएगा. बहरहाल सियासी बयानबाजी के बीच विपक्ष शीतकालीन सत्र के चौथे दिन पूरे तेवर में दिख रहा है, वहीं सत्ता पक्ष पलटवार करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.

पर्यटकों को लखनऊ भ्रमण कराने के लिए 1090 चौराहे से इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस की जाएगी संचालित


*निर्माणाधीन परियोजनाओं को 31 दिसंबर, 2025 तक हर हाल में पूरा किया जाए*

*निर्माण कार्यों में वित्तीय अनुशासन, गुणवत्ता एवं पारदर्शिता का पालन जरूरी-जयवीर सिंह*

लखनऊ ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं के अवशेष कार्यों को 31 दिसंबर, 2025 तथा फरवरी, 2026 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना पर शीघ्रता से कार्य करते हुए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के लिए हिदायत दी है। इसके साथ ही विभिन्न विकास परिषदो के क्षेत्र में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर बल दिया है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि निर्माण कार्यों में वित्तीय अनुशासन, समयबद्धता तथा गुणवत्ता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।

पर्यटन मंत्री आज गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन सभागार में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के कार्यकलापों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजधानी आने वाले पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं को लखनऊ के प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराने के लिए 1090 चौराहे से इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस संचालित की जाएगी। इस बस में प्रशिक्षित गाइड की व्यवस्था होगी, जो ऐतिहासिक एवं प्राचीन धार्मिक स्थलों के इतिहास पृष्ठ भूमि मान्यताओं एवं विरासत के बारे में जानकारी देंगें। बस के रूट एवं किराया आदि के बारे में विचार-विमर्श करके निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस डबल डेकर बस का शुभारंभ भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को किया जाना प्रस्तावित है।

मंत्री जयवीर सिंह ने समीक्षा के दौरान यह भी निर्देश दिए कि जहां पर भी पर्यटन एवं संस्कृति की परियोजनाएं संचालित की जा रही है उस स्थल पर एक बोर्ड लगाया जाए, जिसमें परियोजना का नाम, अनुमानित लागत, पूर्ण होने की तिथि तथा अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता का मोबाइल नंबर अंकित हो। इसके साथ ही आम जनता परियोजना की पृष्ठभूमि, आस्था एवं ऐतिहासिक महत्व के बारे में जान सके।

जयवीर सिंह ने संस्कृति निदेशालय तथा उप्र संग्रहालय निदेशालय के निर्माण कार्यों की अद्यतन प्रगति गहन समीक्षा की। उन्होंने हरदोई, एटा, अलीगढ़, पीलीभीत, फिरोजाबाद, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अमरोहा में निर्माणाधीन रामलीला चारदीवारीयों को 31 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही बड़े रामलीला मैदान में आंगतुकों के लिए टॉयलेट कॉपलेक्स बनाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की निर्माणाधीन रामलीला चारदीवारी में एकरूपता होनी चाहिए। इसके साथ ही दीवारों पर सनातन परंपरा की झलक दिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यही स्टैंडर्ड पूरे प्रदेश के रामलीला स्थलों पर लागू होगा।

मंत्री जयवीर सिंह ने जनपद चित्रकूट स्थित रामलीला स्थल व रामायण मेला परिसर के शुद्धिकरण का कार्य विलंब से चलने पर अप्रशंता व्यक्त की। इसके अलावा अवध केसरी राणा बेनी माधव सिंह की स्मृति में निर्माणाधीन सभागार एवं पुस्ताकालय का निर्माण, बंदायू में ऑडिटोरियम, जनपद कन्नौज में रोमा समुदाय को समर्पित स्मारक एवं मुक्ताकाशी मंच का निर्माण, चित्रकूट में महर्षि बाल्मिकी सांस्कृतिक केन्द्र, लखनऊ में डॉ भीमराव अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र के संग्रहालय के आंतरिक कार्य के निर्माण कार्य की गति तेज करने के निर्देश दिए ताकि इन महापुरूषों से जुड़े स्थलों का शीघ्र लोकार्पण किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने उप्र संग्रहालय निदेशालय के निर्माणाधीन नवीन संग्रहालयों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की।

जयवीर सिंह ने विगत बैठकों में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की अद्यतन स्थिति, अब तक स्वीकृत कार्ययोजनााओं के आगणन एवं प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति की स्थिति, अब तक शुरू न की गई परियोजनाओं की समीक्षा तथा भारत सरकार में लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। इस अवरसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति अमृत अभिजात, महानिदेशक पर्यटन राजेश कुमार, द्वितीय पर्यटन विकास निगम के एमडी आशीष कुमार, विशेष सचिव संस्कृति संजय कुमार सिंह, पर्यटन सलाहाकार जेपी सिंह, अपर निदेशक संस्कृति डॉ सृष्टि धवन, निदेशक पुरातत्व श्रीमती रेनु द्विवेदी के अतिरिक्त मुख्यालय के संयुक्त निदेशक एवं उपनिदेशक उपस्थित थे।
सड़क सुरक्षा को मजबूत करने तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से चलाया अभियान

*सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं- एआरटीओ प्रशासन

गोण्डा। सड़क सुरक्षा को मजबूत करने तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से एआरटीओ (प्रशासन) आर.सी. भारतीय द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान मुख्य रूप से गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों एवं एआईटीपी बसों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगाए जाने की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए संचालित किया गया। रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप वाहन की दृश्यता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, विशेषकर रात के समय, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कम होती है।अभियान के दौरान एआरटीओ प्रशासन ने विभिन्न मार्गों पर वाहनों की चेकिंग की और उन वाहनों को रोका जिनमें नियमानुसार रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगाए गए थे। उन्होंने चालकों और मालिकों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे वाहन जो रिफ्लेक्टिव टेप लगाए बिना सड़कों पर चलते पाए गए, उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।एआरटीओ आर.सी. भारतीय ने वाहन चालकों को यह भी समझाया कि रिफ्लेक्टिव टेप लगाना सिर्फ नियम का पालन भर नहीं, बल्कि उनकी और अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है। कई सड़क दुर्घटनाएं रात के समय वाहनों की कम दृश्यता के कारण होती हैं, जिसे इस टेप के माध्यम से काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से गन्ना परिवहन करने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ भारी व लंबे होने के कारण दुर्घटनाओं की दृष्टि से अधिक संवेदनशील होती हैं, इसलिए इन पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाना अनिवार्य है।अभियान के दौरान परिवहन विभाग की टीम ने चालकों को जागरूक भी किया और उन्हें नियमों का पालन करने का आग्रह किया। विभाग द्वारा यह भी कहा गया कि भविष्य में ऐसे वाहनों पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी और नियम उल्लंघन की स्थिति में जुर्माना एवं अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान पांच ट्रैक्टर में रिफ्लेक्टर भी लगाया गया तथा एक बस के विरुद्ध कार्रवाई की गई।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाना, दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। परिवहन विभाग ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित और जिम्मेदार यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग दें।

महापौर ने शहर में बेहतर साफ सफाई के सम्बन्ध में बैठक.दिए निर्देश
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर द्वारा नगर निगम द्वारा वर्तमान समय में शहर में बेहतर साफ सफाई के सम्बन्ध में बैठक आहुत की गयी।बैठक में साई तेजा नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव अपर नगर आयुक्त डा0महेश कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी समस्त जोनल अधिकारी राम सक्सेना अवर अभियन्ता व जोनल सीनेटरी निरीक्षक उपस्थित रहे।महापौर द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुये समस्त अधिकारियों को शहर की सफाई व्यवस्था की वर्तमान व्यवस्था से अवगत कराया गया कि शहर के सभी डिवाईडरो के दोनों तरफ, रोड के किनारे स्थित पेड़ तथा सभी ओवर ब्रिज के नीचे तथा स्टेशन से जाने वाले मार्गो पर गन्दगी व्याप्त है।महापौर द्वारा निर्देश दिये गये कि उक्त सभी स्थानो की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जाय इसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।इसके अतिरिक्त रोड के किनारे स्थित पेड़ो व शहर में स्थापित मूर्तियो की सफाई प्रतिदिन व अल्टरनेट डे पर कराना सुनिश्चित किया जाय तथा माल्यापर्ण की व्यवस्था की जाय।स्प्रिंकल मशीनो के संचालन का रूट चार्ट मेरे कार्यालय को भी उपलब्ध कराया जाय।आगामी दिनों में माघ मेला 2025 जनवरी में प्रारम्भ होगा इसको दृश्टिगत रखते हुए मेला मार्ग स्टेशन व हवाई अड्डा जाने व आने मार्ग को समुचित तरह से साफ रखा जाय।गंगा यमुना के किनारे के घाटो को स्वच्छ रखा जाय तथा अस्थाई चेंजिग रूम व शौचालय की व्यवस्था रखी जाय।
ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार अन्य आरोपी फरार


फर्रुखाबाद।कोतवाली मोहम्मदाबाद, एसओजी/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा ट्रांसफार्मरों से तेल व अन्य सामान चोरी किए जाने वाले चोरों के साथ मुठभेड हुई l  एक अभियुक्त को तमंचा 315 बोर कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया l अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली मोहम्मदाबाद एवं थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत चोरी की घटनाओं की सूचना पर कोतवाली मोहम्मदाबाद एवं एसओजी टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामदगी कर एवं पुलिस टीम पर फायर करने के सबंध में कोतवाली मोहम्मदाबाद पर सनी सिंह पुत्र सुखविदान निवासी बासमई थाना नवाबगंज सहित 04 लोगों के खिलाफ पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

घायल अभियुक्त सनी सिंह पुत्र सुखविदान निवासी बासमई थाना नवाबगंज ने पुलिस को बताया कि  विगत काफी समय से कोतवाली मोहम्मदाबाद व नवाबगंज क्षेत्र में चोरों द्वारा बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल व ट्रांसफार्मरों का अन्य सामान चोरी किए जाने की घटनाएं कारित की जा रही थी।

इसी संबंध में  कोतवाली मोहम्मदाबाद व एसओजी घटना का विवरण- विगत काफी समय से कोतवाली मोहम्मदाबाद व नवाबगंज क्षेत्र में चोरों द्वारा बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल व ट्रांसफार्मरों का अन्य सामान चोरी किए जाने की घटनाएं मंजूर की हैं । इस संबंध में बुधवार को कोतवाली मोहम्मदाबाद व एसओजी पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त/चैकिंग के दौरान मुखविर ने सूचना दी की कुछ लोग खेतों में लगे ट्रांसफार्मर से चोरी कर रहे हैं।

टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर टॉर्च की रोशनी में देखने का प्रयास किया तो नीचे खड़े लोगों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिए इस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा के लिए फायर किया गया तो नीचे खड़े सभी लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे l  ट्रांसफार्मर पर ऊपर चढ़े व्यक्ति ने खुद को घिरा हुआ देख तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया l पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा के लिए फायर किया जिससे अभियुक्त घायल होकर गिर गया l पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया l सनी सिंह पुत्र सुखविदान निवासी बासमई थाना नवाबगंज में चार लोगों के खिलाफ  पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्त सनी ने  बताया कि साथियों का एक गैंग है l गैंग के रूप में कार्य करते हैं और किसानों के खेतों पर लगे ट्रान्सफार्मरों से तेल, तांबा आदि चुरा लेते हैं जिसे  इधर उधर बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं l अभियुक्त सनी का आपराधिक इतिहास  रहा है l
*समावेशी शिक्षा मानवाधिकारों की सच्ची अभिव्यक्ति है- डॉ भारती सिंह*
मानवाधिकार दिवस पर समावेशी शिक्षा : दिव्यांग शिक्षार्थियों के अधिकार और शिक्षक की भूमिका” विषयक संगोष्ठी सुलतानपुर,रा.प्र.पी.जी.कॉलेज के बी.एड. विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर “समावेशी शिक्षा : दिव्यांग शिक्षार्थियों के अधिकार और शिक्षक की भूमिका” विषय पर एक सारगर्भित एवं जागरूकता-परक संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. भारती सिंह ने की। उन्होंने कहा कि समावेशी शिक्षा मानवाधिकारों की सच्ची अभिव्यक्ति है। हर बच्चे के भीतर सीखने की क्षमता होती है, बस शिक्षक को उसे पहचानने और अवसर देने की आवश्यकता होती है। असिस्टेंट प्रोफेसर शांतिलता कुमारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांगता किसी विद्यार्थी की सीखने की क्षमता को कम नहीं करती; बाधा केवल समाज की सोच और शिक्षण वातावरण में होती है। शिक्षक यदि सहयोगी दृष्टिकोण अपनाएँ, तो कक्षा हर बच्चे के लिए सहज बन सकती है। डॉ. संतोष अंश ने कहा कि समावेशी शिक्षा से ही हम ऐसा समाज बना सकते हैं जहाँ किसी भी बच्चे को उसकी कमी के आधार पर अलग-थलग न किया जाए। शिक्षक ही वह सेतु हैं जो दिव्यांग विद्यार्थियों को मुख्यधारा से जोड़ते हैं।समावेशी शिक्षा केवल कक्षा का विषय नहीं, बल्कि मानवता का दायित्व है । दिव्यांग शिक्षार्थियों की राष्ट्र उन्नयन में महती भूमिका है, उसे समावेशी शिक्षा का अधिकार सुलभ कराना शिक्षक और का दायित्व है। उसके अनुकूल विद्यालय का वातावरण होना चाहिये। डॉ. सीमा सिंह ने कहा कि विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के लिए बहु-संवेदी शिक्षण अत्यधिक प्रभावी होता है। शिक्षकों को लचीली पद्धतियों को अपनाना चाहिए ताकि हर विद्यार्थी समान रूप से सीख सके। बी.एड. द्वितीय वर्ष की आर्चिता सिंह ने कहा कि समावेशी शिक्षा का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि हर बच्चे को सम्मान और सुरक्षा का वातावरण मिले। एक सच्चा शिक्षक वही है जो विद्यार्थी की कमजोरी नहीं, उसकी क्षमता को पहचानता है। अनुभवी सिंह ने कहा कि दिव्यांग शिक्षार्थियों को केवल सहानुभूति की नहीं, अवसर और उपयुक्त संसाधनों की आवश्यकता होती है। विद्यालयों में रैम्प, ब्रेल पुस्तकों, श्रवण-सहायक उपकरणों जैसी सुविधाएँ अनिवार्य होनी चाहिए।हिमांशु सिंह ने कहा कि समावेशी शिक्षा भविष्य का मॉडल है। इससे दिव्यांग विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अन्य बच्चों की तरह अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ते हैं। बी एड़ प्रथम वर्ष के अभिषेक कुमार ने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक है जब वह समाज के सबसे कमजोर वर्ग को सशक्त बनाए। दिव्यांग छात्रों के लिए शिक्षक का संवेदनशील होना सबसे बड़ी आवश्यकता है।आभा शुक्ला ने कहा कि विद्यालयों को ऐसा शिक्षण वातावरण देना होगा जहाँ हर बच्चा सुरक्षित और स्वीकार किया हुआ महसूस करे। खुशी सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को स्वयं को साबित करने का मौका तभी मिलता है जब शिक्षक उनके अंदर छिपी क्षमता को पहचानकर उचित मार्गदर्शन देते हैं। श्रद्धा यादव ने कहा कि समावेशी शिक्षा विविधता को स्वीकार करने की कला है। शिक्षक यदि छात्रों में समानता और सहयोग की भावना विकसित करें तो कक्षा अपने आप समावेशी बन जाती है। श्वेता मौर्या ने कहा कि मानवाधिकार दिवस की भावना तभी साकार होगी जब किसी भी दिव्यांग विद्यार्थी को शिक्षा से वंचित न होने दिया जाए।शिखा मौर्या ने कहा कि हम विद्यार्थियों को भी यह जिम्मेदारी समझनी चाहिए कि कक्षा में किसी भी दिव्यांग साथी के साथ भेदभाव न करें। बल्कि उसे सहयोग और सम्मान दें। संगोष्ठी का सफल संचालन बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा अनुभवी सिंह ने किया। अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. भारती सिंह ने सभी वक्ताओं, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।संगोष्ठी में बी.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य समावेशी शिक्षा, मानवाधिकारों और दिव्यांग विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना रहा।
हजारीबाग में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई—रातभर चली छापेमारी में स्पिरिट से भरी मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़

हजारीबाग: उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह (IAS) के आदेश पर ज़िले में अवैध शराब के निर्माण, संचय, बिक्री और परिवहन के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में गुप्त सूचना के आधार पर कल देर रात बड़ी कार्रवाई की गई।

करीब 12:30 बजे रात चौपारण थाना की टीम, उत्पाद विभाग के कर्मियों और सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने संयुक्त रूप से ग्राम भगहर में छापेमारी की। यहां एक घर से लगभग 250 लीटर स्पिरिट बरामद की गई।

इसी निशानदेही पर टीम ने सुबह 4 बजे चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम ललकिमाटी–करणजुवा के घने जंगलों में फिर छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, स्पिरिट, खाली बोतलें, ढक्कन और अलग-अलग ब्रांड के लेबल बरामद हुए।

जब्त सामग्री: अवैध विदेशी शराब: 270 लीटर (करीब) स्पिरिट: 250 लीटर, विभिन्न ब्रांड की खाली बोतलें, ढक्कन और लेबल

इन घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

छापामारी दल में शामिल सदस्य: अवर निरीक्षक उत्पाद सुमितेश कुमार, ASI सय्यद बसिरुद्दीन, ASI एंटोनी बागे, उत्पाद सिपाही अनूप कुमार सिंह,

चौपारण थाना टीम, सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवान।

ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के 47 प्रशिक्षु 68वी राष्ट्रीय प्रतियोगिता

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के 47 प्रशिक्षु 68वी राष्ट्रीय निशानेबाजी(राइफल एवं पिस्टल)प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगे। राइफल प्रतियोगिता 11 से 31 दिसम्बर तक भोपाल में और पिस्टल प्रतियोगिता 11 दिसम्बर से चार जनवरी तक दिल्ली में आयोजित होगी।अकाद‌मी के पिस्टल कोच विजय चन्देल व राइफल कोच फरीद सिद्दीकी ने बताया कि राइफल वर्ग में देवांश सिंह कुशाग्र परिष्कृत सार्थक ईशान त्रिपाठी मृदुल द्विवेदी विहान कक्कर सूर्यवर्धन संस्कार रित्विजा महिमा तोमर खुशबू हर्ष आर्या किशन योगेन्द्र अश्वनी विकाश रितेश यश द्विवेदी आयुष गिरी राजवीर सिंह मीनाक्षी पाण्डेय मिहिर श्रीवास्तव श्रेयशी आर्यन यादव अवधेश पटेल सोनिया पिस्टल वर्ग में देवांश प्रताप शुभ यादव आर्यन पाण्डेय दर्श पाण्डेय उत्सव राही अंकुर सिंह मो. युसुफ आयुषी अधिरा सिंह इशिता फोगाट अम्बर गुप्ता प्रीति कुशवाहा विद्या बाजपेई अभिनव भारती मृदुल गुप्ता क्रिस यादव अगस्त्या शुक्ला अभिनन्दन एवं अविनाश सिंह का चयन किया गया है।

मासिक पत्रिका पंख का जिला विद्यालय निरीक्षक ने विमोचन और कार्यक्रम का किया उद्घाटन

फर्रुखाबाद।समग्र शिक्षा माध्यमिक की पहल पर महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कालेज फतेहगढ़ में पुरस्कार वितरण, वार्षिक समारोह एवं वार्षिक पत्रिका अभिव्यक्ति, पंख मासिक पत्रिका विमोचन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक, लेखाधिकारी मा०शि० सुशील कुमार द्वारा माँ सरस्वती एवं महादेवी वर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। एनसीसी की छात्राओं एवं बैण्ड द्वारा गार्ड आफ आनर का सम्मान दिया गया।

प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने अतिथियों को (पुष्पगुच्छ) देकर स्वागत किया एवं विद्यालय की वार्षिक उपलब्धि का विवरण प्रस्तुत किया। छात्राओं द्वारा गणित क्लब, विज्ञान क्लब, इको क्लब, करियर क्लब एक क्राफ्ट प्रदर्शनी लगायी गयी। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की। एनसीसी की छात्राओं द्वारा नारी सशक्तिकरण पर अद्भुत प्रस्तुतिकरण ने सभी का ध्यान आकृष्ट किया।

छात्रा साक्षी एवं उनकी टीम द्वारा राधा कृष्ण के मन मोहक नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया। छात्रा मन्नत एवं भूमि द्वारा बेटियों पर गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह द्वारा वार्षिक पत्रिका 'अभव्यक्ति' एवं पंख मासिक पत्रिका का विमोचन किया गया। अभिभावक शिक्षक सघं अध्यक्ष मनोज प्रकाश, पूर्व प्रधानाचार्या मीना यादव ने छात्राओं की प्रस्तुति की सराहना की।

छात्राओं ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण, एक भारत श्रेष्ठ भारत मिशन शक्ति पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वर्ष भर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 25 छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम व्यवस्था एवं आभार वरिष्ठ प्रवक्ता ऋचा तिवारी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन गणित शिक्षिका ज्योति द्वारा किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक, नरेन्द्र पाल सिंह ने कहा इस आयोजन से भविष्य में छात्राओं को प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रेरणा मिलेगी एवं सांस्कृतिक गतिविधि खेल आदि के प्रति अभिरूचि भी जाग्रत होगी। कार्यकम में आरती, शैलजा, गीता, नीलम, सरिता, गुलशन जहाँ, अल्पना, मोनी, मीनाक्षी, दिव्यांशी, निर्मला सिंह, स्वालिया आदि ने प्रतिभाग किया।
एचजेडबी आरोग्यम कुणाल वीमेन एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल एवं सीडलिंग्स प्ले स्कूल में निःशुल्क बाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित

हजारीबाग - शहर में बुधवार को एचजेडबी आरोग्यम कुणाल वीमेन एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल एवं सीडलिंग्स प्ले स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल परिसर में निःशुल्क बाल स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर का अत्यंत सफल और सुव्यवस्थित आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित निगरानी के साथ-साथ अभिभावकों को वैज्ञानिक एवं विश्वसनीय स्वास्थ्य जानकारी प्रदान करना रहा, ताकि बचपन से ही स्वास्थ्य जागरूकता को मजबूत आधार मिल सके। शिविर सुबह से ही अभिभावकों और बच्चों की उपस्थिति से गुलजार रहा। शहर के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार, डॉ. प्रकाश चंद्रा और डॉ. सुरभि कुमारी अपनी पूर्ण टीम के साथ उपस्थित रहे और सभी बच्चों का समग्र स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉक्टरों ने प्रत्येक बच्चे की विस्तृत हेल्थ प्रोफाइल तैयार की, सामान्य जांच के साथ विकास संबंधी महत्वपूर्ण पैरामीटरों की भी समीक्षा की तथा किसी भी संभावित समस्या को लेकर समय रहते आवश्यक परामर्श दिया। चिकित्सकों ने अभिभावकों से अवसर का लाभ उठाते हुए बच्चों में पोषण की कमी, नियमित टीकाकरण, मौसम बदलने पर होने वाली सामान्य बीमारियाँ, मानसिक विकास, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के तरीके और निवारक स्वास्थ्य देखभाल के महत्व पर विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों के लिए नियमित स्वास्थ्य परीक्षण केवल उपचार ही नहीं बल्कि भविष्य में होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है। शिविर के दौरान अभिभावक बेहद सहज और संतुष्ट दिखे। उनका कहना था कि स्कूल परिसर में ही अपनी सुविधा के अनुसार बच्चों की जांच कराना आसान हुआ और डॉक्टरों से सीधे बातचीत कर स्वास्थ्य संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलीं। कई अभिभावकों ने यह भी कहा कि ऐसी पहलें बच्चों के प्रति संस्थानों की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को दर्शाती हैं। विद्यालय की प्रिंसिपल पल्लवी कृष्णा ने शिविर की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सीडलिंग्स प्ले स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर है और बाल स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना इसी दिशा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने बताया कि स्कूल आगे भी समय-समय पर इस तरह की पहलें जारी रखेगा।अस्पताल निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि एचजेडबी आरोग्यम कुणाल वीमेन एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल का उद्देश्य समुदाय के हर बच्चे तक उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने शिविर में मिले सकारात्मक सहयोग के लिए स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों का आभार जताया। शिविर में उपस्थित अस्पताल की प्रशसक जया सिंह ने इस आयोजन को अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि एक ही स्थान पर जांच, परामर्श और आवश्यक स्वास्थ्य जानकारी मिलने से अभिभावकों को बड़ी सुविधा मिली। उन्होंने इसे बच्चों के उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य की ओर आवश्यक कदम बताया। यह संयुक्त पहल न केवल बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उपयोगी रही बल्कि समुदाय में स्वास्थ्य संवाद और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में भी एक सराहनीय प्रयास साबित हुई।

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बीजेपी के विधायकों ने सदन के बाहर किया प्रदर्शन . सरकार विरोधी लगाए नारे .

शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने सरकार को जनता से किए गए वादों को याद दिलाने के लिए अनोखे ढंग से विरोध जताया. विधानसभा पोर्टिको में हाथों में तख्ती लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए. साथ ही भाजपा विधायकों ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए वादों को पूरा करने की अपील की.

इस दौरान भाजपा विधायक नीरा यादव 'क्या हुआ तेरा वादा' गीत गाकर सरकार को कोसती नजर आईं. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायक रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपया में देने, किसानों के धान का एमएसपी 3200 रुपया का वादा और लंबित छात्रवृत्ति को लेकर सरकार को कोसते नजर आए. इस दौरान भाजपा विधायक उज्ज्वल दास ने कहा कि सरकार चुनाव के वक्त जो जनता से वादा किया था, उसे पूरा करने में फेल साबित हो रही है.

सरकार का वादा धोखा साबित हो रहा है: उज्ज्वल दास

विधायक उज्ज्वल दास ने कहा कि इस सरकार में युवा, किसान और आम लोग सभी त्रस्त हैं. ऐसे में जो जनता से वादा किया गया था, वह सिर्फ धोखा ही धोखा साबित हो रहा है. इन सबके बीच मंगलवार को सदन में बोलने का समय नहीं मिलने से नाराज भाजपा विधायक नीरा यादव सदन की कार्यवाही से अलग रहकर पोर्टिको में काफी देर तक बैठी रही. इस दौरान मंत्री इरफान अंसारी उन्हें मनाने पहुंचे. बाबजूद वो सदन में नहीं गईं. बाद में स्पीकर के हस्तक्षेप पर लुईस मरांडी और पूर्णिमा दास नीरा यादव को मनाने में सफल रहीं. जिसके बाद वो सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची.

विपक्ष के सवालों का जवाब देने उतरा सत्ता पक्ष

विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए सत्तारुढ़ दल भी सामने आए. आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि जो वादे किए गए थे, उसे पूरा किया जाएगा. इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है. मंत्री चमरा लिंडा एक बार फिर छात्रवृत्ति को लेकर उठ रहे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार दोषी है. उन्होंने खतियान आधारित स्थानीयता को लागू करने की मांग को सही बताते हुए सरकार के द्वारा की जा रही पहल का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि हमलोग इसको लेकर आगे बढ़े, लेकिन इसे उलझाने का काम केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है.

बीजेपी विधायकों के विरोध के बीच सत्ता पक्ष ने गिनाए केंद्र के वादे

मंत्री ने कहा कि विपक्ष को केंद्र सरकार से पूछना चाहिए कि आखिर ओबीसी आरक्षण और स्थानीय नीति का क्या हुआ. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें केंद्र सरकार से पूछना चाहिए कि 2 करोड़ नौकरी का वादा का क्या हुआ. भाजपा के लोगों को प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए कि लोगों को 15-15 लाख रुपया देने के वादा का क्या हुआ. मंत्री ने कहा कि अभी तो हम लोगों को महज 1 साल ही हुआ है.

वादा पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है: स्टीफन मरांडी

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि जब-जब विधानसभा चलेगी स्थानीय नीति और ओबीसी आरक्षण जैसे मुद्दे को भारतीय जनता पार्टी लाती रहेगी. मंत्री ने कहा कि जो जनता से वादा किया है, उसे पूरा करने का काम जरूर करेंगे. जेएमएम विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि जनता से जो वादा किया गया था, उसे पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और उसे पूरा किया भी जाएगा. बहरहाल सियासी बयानबाजी के बीच विपक्ष शीतकालीन सत्र के चौथे दिन पूरे तेवर में दिख रहा है, वहीं सत्ता पक्ष पलटवार करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.

पर्यटकों को लखनऊ भ्रमण कराने के लिए 1090 चौराहे से इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस की जाएगी संचालित


*निर्माणाधीन परियोजनाओं को 31 दिसंबर, 2025 तक हर हाल में पूरा किया जाए*

*निर्माण कार्यों में वित्तीय अनुशासन, गुणवत्ता एवं पारदर्शिता का पालन जरूरी-जयवीर सिंह*

लखनऊ ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं के अवशेष कार्यों को 31 दिसंबर, 2025 तथा फरवरी, 2026 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना पर शीघ्रता से कार्य करते हुए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के लिए हिदायत दी है। इसके साथ ही विभिन्न विकास परिषदो के क्षेत्र में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर बल दिया है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि निर्माण कार्यों में वित्तीय अनुशासन, समयबद्धता तथा गुणवत्ता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।

पर्यटन मंत्री आज गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन सभागार में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के कार्यकलापों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजधानी आने वाले पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं को लखनऊ के प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराने के लिए 1090 चौराहे से इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस संचालित की जाएगी। इस बस में प्रशिक्षित गाइड की व्यवस्था होगी, जो ऐतिहासिक एवं प्राचीन धार्मिक स्थलों के इतिहास पृष्ठ भूमि मान्यताओं एवं विरासत के बारे में जानकारी देंगें। बस के रूट एवं किराया आदि के बारे में विचार-विमर्श करके निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस डबल डेकर बस का शुभारंभ भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को किया जाना प्रस्तावित है।

मंत्री जयवीर सिंह ने समीक्षा के दौरान यह भी निर्देश दिए कि जहां पर भी पर्यटन एवं संस्कृति की परियोजनाएं संचालित की जा रही है उस स्थल पर एक बोर्ड लगाया जाए, जिसमें परियोजना का नाम, अनुमानित लागत, पूर्ण होने की तिथि तथा अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता का मोबाइल नंबर अंकित हो। इसके साथ ही आम जनता परियोजना की पृष्ठभूमि, आस्था एवं ऐतिहासिक महत्व के बारे में जान सके।

जयवीर सिंह ने संस्कृति निदेशालय तथा उप्र संग्रहालय निदेशालय के निर्माण कार्यों की अद्यतन प्रगति गहन समीक्षा की। उन्होंने हरदोई, एटा, अलीगढ़, पीलीभीत, फिरोजाबाद, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अमरोहा में निर्माणाधीन रामलीला चारदीवारीयों को 31 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही बड़े रामलीला मैदान में आंगतुकों के लिए टॉयलेट कॉपलेक्स बनाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की निर्माणाधीन रामलीला चारदीवारी में एकरूपता होनी चाहिए। इसके साथ ही दीवारों पर सनातन परंपरा की झलक दिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यही स्टैंडर्ड पूरे प्रदेश के रामलीला स्थलों पर लागू होगा।

मंत्री जयवीर सिंह ने जनपद चित्रकूट स्थित रामलीला स्थल व रामायण मेला परिसर के शुद्धिकरण का कार्य विलंब से चलने पर अप्रशंता व्यक्त की। इसके अलावा अवध केसरी राणा बेनी माधव सिंह की स्मृति में निर्माणाधीन सभागार एवं पुस्ताकालय का निर्माण, बंदायू में ऑडिटोरियम, जनपद कन्नौज में रोमा समुदाय को समर्पित स्मारक एवं मुक्ताकाशी मंच का निर्माण, चित्रकूट में महर्षि बाल्मिकी सांस्कृतिक केन्द्र, लखनऊ में डॉ भीमराव अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र के संग्रहालय के आंतरिक कार्य के निर्माण कार्य की गति तेज करने के निर्देश दिए ताकि इन महापुरूषों से जुड़े स्थलों का शीघ्र लोकार्पण किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने उप्र संग्रहालय निदेशालय के निर्माणाधीन नवीन संग्रहालयों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की।

जयवीर सिंह ने विगत बैठकों में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की अद्यतन स्थिति, अब तक स्वीकृत कार्ययोजनााओं के आगणन एवं प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति की स्थिति, अब तक शुरू न की गई परियोजनाओं की समीक्षा तथा भारत सरकार में लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। इस अवरसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति अमृत अभिजात, महानिदेशक पर्यटन राजेश कुमार, द्वितीय पर्यटन विकास निगम के एमडी आशीष कुमार, विशेष सचिव संस्कृति संजय कुमार सिंह, पर्यटन सलाहाकार जेपी सिंह, अपर निदेशक संस्कृति डॉ सृष्टि धवन, निदेशक पुरातत्व श्रीमती रेनु द्विवेदी के अतिरिक्त मुख्यालय के संयुक्त निदेशक एवं उपनिदेशक उपस्थित थे।