उपजिलाधिकारी करनैलगंज ने उच्च प्राथमिक विद्यालय परसपुर द्वितीय का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

गोण्डा।02 दिसम्बर,2025

शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को मजबूत करने तथा विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी करनैलगंज सुश्री नेहा मिश्रा द्वारा आज उच्च प्राथमिक विद्यालय परसपुर द्वितीय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में संचालित समस्त व्यवस्थाओं, विशेषकर मिड-डे मील योजना एवं शैक्षणिक वातावरण की गहन समीक्षा की।

उप जिलाधिकारी ने विद्यालय पहुंचकर सबसे पहले मिड-डे मील के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता, वितरण प्रक्रिया तथा उपस्थिति रजिस्टर का परीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित किया कि बच्चों को समय पर स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो। भोजन स्थलों एवं रसोईघर की स्वच्छता की भी जांच की गई और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि मानक के अनुसार ही भोजन तैयार किया जाए।

निरीक्षण के दौरान मिश्रा ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उनसे विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं, शिक्षण व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता तथा स्वच्छता व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। बातचीत के दौरान उपजिलाधिकारी ने बच्चों को हाथों की स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया तथा साबुन की जगह हैंडवॉश का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय में लगे नलों के जल की गुणवत्ता की भी जांच कराई, ताकि बच्चों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सके।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने विद्यार्थियों की उपस्थिति व अनुशासन की समीक्षा करते हुए विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया कि अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी बच्चे विद्यालय की निर्धारित यूनिफॉर्म में ही विद्यालय आएं। अभिभावकों को इस संबंध में नियमित रूप से अवगत कराने के निर्देश भी प्रदान किए गए।

उपजिलाधिकारी ने विद्यालय प्रशासन को स्वच्छता, सुरक्षा एवं शिक्षण गुणवत्ता में और सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि ऐसे औचक निरीक्षण आगे भी समय-समय पर जारी रहेंगे, जिससे विद्यालयों में पारदर्शिता एवं बेहतर शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

एसडीएम नेहा मिश्रा ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण,व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश

कर्नलगंज। उच्च प्राथमिक विद्यालय परसपुर द्वितीय में मंगलवार को एसडीएम नेहा मिश्रा ने अचानक पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण लंच टाइम के दौरान किया गया,जिसमें उन्होंने विद्यालय की समग्र व्यवस्थाओं जैसे मिड-डे मील, पेयजल, शौचालय, स्वच्छता और शिक्षकों की उपस्थिति का गहन निरीक्षण किया। एसडीएम ने बच्चों के बीच बैठकर उनसे मिड-डे मील की गुणवत्ता, पानी की उपलब्धता, ड्रेस व शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। बच्चे दाल-चावल खा रहे थे और भोजन की व्यवस्था सामान्य पाई गई। उन्होंने रसोईघर की भी जांच की और स्वच्छता मानकों के पालन पर जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान परिसर में हैंडवॉश व्यवस्था अनुपलब्ध मिली, जिस पर एसडीएम ने तत्काल हैंडवॉश पॉइंट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन शौचालय की धीमी गति से असंतुष्ट होकर उन्होंने कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए। विद्यालय परिसर की साफ-सफाई को लेकर भी उन्होंने संबंधित कर्मियों को तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने उपस्थित अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को विद्यालय की निर्धारित ड्रेस में ही भेजें, ताकि अनुशासन और एकरूपता बनी रहे। उन्होंने शिक्षकों को भी समयपालन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की हिदायत दी।

एसडीएम के इस औचक निरीक्षण से विद्यालय प्रशासन में हलचल देखी गई और बच्चों की बुनियादी सुविधाओं को लेकर जिम्मेदार विभागों को तुरंत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

गोंडा में पुलिस–आबकारी की मिलीभगत से पनप रहा अवैध गांजा कारोबार

कटरा बाजार बना नशे का नया अड्डा, वायरल वीडियो से हड़कंप

गोंडा। जनपद में नशे के बढ़ते जाल पर जिम्मेदार विभागों की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। कटरा बाजार क्षेत्र में अवैध गांजे की खुली बिक्री का एक वीडियो पिछले एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रही अवैध गतिविधियों को लोग कटरा बाजार का ही बता रहे हैं, और जिम्मेदार पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग द्वारा अभी तक मामले का संज्ञान लेकर कोई कार्रवाई ना किये जाने से लोगों में गहरी नाराजगी है।

स्थानीय लोगों का आरोप—पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत के बिना संभव नहीं अवैध धंधा

लोगों का कहना है कि कटरा बाजार में लंबे समय से गांजे का कारोबार बेखौफ तरीके से चल रहा है। आरोप है कि अवैध कारोबारियों को पुलिस व आबकारी विभाग का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते न तो छापेमारी होती है और न ही किसी तरह की निर्णायक कार्रवाई होती है।

कटरा बाजार में नशे का साम्राज्य—युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा प्रभावित

क्षेत्रवासियों के अनुसार, कटरा बाजार नशे का अड्डा बन चुका है जहाँ कईफीवर स्थानों पर प्रतिदिन खुलेआम गांजा बेचा जाता है। स्थानीय युवाओं पर इसका गंभीर असर पड़ रहा है और कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुँच रहे हैं। बढ़ते नशे के चलन को लेकर लोगों में गहरी चिंता है। वायरल वीडियो पर जिम्मेदारों की खामोशी सवालों के घेरे में है। एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बावजूद न तो थाना पुलिस ने कोई जांच शुरू की, न ही आबकारी विभाग ने कोई सख्त कदम उठाया है। यही नहीं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय–समय पर जारी निर्देश कागज़ों तक सीमित दिखाई दे रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कटरा बाजार में चल रहे अवैध गांजा कारोबार की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तथा इसमें शामिल अधिकारियों और माफिया तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

काटन–रोधी परियोजनाओं पर ग्राम डुमरी में बाढ़ खंड गोरखपुर की चौपाल सम्पन्न

ग्राम डुमरी, जनपद गोरखपुर। कटान–रोधी परियोजनाओं को लेकर बाढ़ खंड गोरखपुर द्वारा ग्राम डुमरी में आज 02.12.2025 को चौपाल आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गंडक बाढ़ मंडल गोरखपुर के अधीक्षण अभियंता के.पी. सिंह ने की। अधीक्षण अभियंता ने ग्रामीणों को वर्ष 2025–26 में प्रस्तावित नई परियोजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत डुमरी में दो महत्वपूर्ण कार्यों की योजना तैयार की गई है।

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पहला कार्य ग्राम हथियापरास के पास स्थित बखरिया रिंग तटबंध पर प्रस्तावित है, जहाँ कुल 660 मीटर लंबाई में सुरक्षा कार्य किया जाएगा। इसमें 310 मीटर में बोल्डर कार्य तथा 350 मीटर में पर्कयूपाइन लगाने की योजना है। यह कार्य नदी कटान को नियंत्रित करने तथा तटबंध को सुरक्षित करने में सहायक होगा।

दूसरी परियोजना में डुमरी गांव के पास 430 मीटर लंबाई में पर्कयूपाइन लगाने एवं दो अदद कटर निर्माण का प्रस्ताव रखा गया है। अधिकारियों के अनुसार यह कार्य क्षेत्र में हो रहे निरंतर कटान को रोकने तथा नदी की धारा को संतुलित रखने में मदद करेगा।

चौपाल में ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरि जी पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश चौधरी, अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रस्तावित परियोजनाओं का स्वागत करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र को दीर्घकालिक बाढ़ सुरक्षा मिलेगी।

विभागीय टीम से जूनियर इंजीनियर डी.एन. कुशवाहा तथा विवेक कुमार चौहान व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।ग्रामीणों ने सरकार एवं बाढ़ खंड गोरखपुर द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।

*एसआईआर फार्म भरवाने के लिए कार्यकर्ता हर व्यक्ति से करें संपर्क - श्याम बहादुर पाण्डेय*
*प्रमाणिक मतदाता सूची मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद - रघुवंशी*

*शिवनगर मण्डल में शक्तिकेन्द्र संयोजकों को एसआईआर को लेकर दिए गए टिप्स*

सुलतानपुर 2 दिसंबर,2025,इसौली विधानसभा के शिवनगर मण्डल के शक्तिकेन्द्र संयोजकों की बैठक मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह की अध्यक्षता में रवनिया पूर्व में आयोजित हुई।पूर्व जिला महामंत्री व इसौली विधानसभा के शिवनगर मण्डल प्रभारी श्याम बहादुर पाण्डेय व शिवनगर मण्डल के प्रवासी व भाजपा मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी ने मंगलवार को इसौली विधानसभा के शिवनगर मण्डल के शक्तिकेन्द्र संयोजकों की बैठक में मतदाता सूची शुद्धीकरण अभियान में हर बूथ, हर घर व हर व्यक्ति से मिलने का आह्वान किया। मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने कहा प्रमाणिक मतदाता सूची मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद है।हमको हर गरीब, वंचित और शोषित लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने में हर तरह की मदद करनी है।पूर्व जिला महामंत्री श्याम बहादुर पाण्डेय ने कहा कि शक्तिकेन्द्र संयोजक व बूथ स्तरीय टीम अभियान में गहनता के साथ जुट जाएं। कार्यकर्ता मतदाताओं का नाम जुड़वाने के लिए एसआईआर फार्म भरवाने में मदद करें। इसके साथ बोगस व मृतक वोटरों का नाम हटवाने का काम भी करें।उन्होंने कहां विशेष मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता का व्यापक अभियान है।इसको जन-जन का अभियान बनाना है। इस दौरान वक्ताओं ने फार्म भरवाने में आ रही कठिनाइयों की विधिवत जानकारी दी गई।इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह,राम बहादुर सिंह,आरपी मिश्रा, राजेश दुबे,सूर्यभान सिंह, वरुण विश्वकर्मा,रवि शंकर मिश्रा,वीरू सिंह, विजय मिश्रा, संजय दूबे,राजेश पाण्डेय,बजरंगी सरोज,रमेश चन्द्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।
*एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना आज की अत्यंत महत्वपूर्ण आवश्यकता है- डॉ विभा सिंह*
सुल्तानपुर,राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एड्स जागरूकता रैली का आयोजन।

सुलतानपुर,राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज, सुलतानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न मार्गों पर एड्स जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का उद्देश्य समाज में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना, इसके बचाव के उपायों को जन-जन तक पहुँचाना तथा युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना रहा। रैली में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया और “एड्स से बचाव ही सुरक्षित जीवन का आधार”, “जानकारी ही सुरक्षा है”, “सुरक्षित रहें—स्वस्थ रहें” जैसे प्रेरक संदेशों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रमाधिकारी डॉ. विभा सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि— “एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना आज की अत्यंत महत्वपूर्ण आवश्यकता है। सही जानकारी, सही व्यवहार और सजगता ही इस बीमारी से बचाव का सबसे बड़ा साधन है।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक जागरूकता पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ। कार्यक्रमाधिकारी डॉ. वीरेंद्र गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा— “एचआईवी/एड्स के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करना समय की मांग है। वैज्ञानिक तथ्य, समय पर जांच और रोकथाम के उपाय अपनाकर हम इस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण पा सकते हैं।” उन्होंने स्वयंसेवकों के उत्साह और जन-जागरूकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। इस अवसर पर उपस्थित डॉ. अखिलेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा— “युवाओं में जागरूकता का विस्तार किसी भी सामाजिक अभियान की सफलता का आधार है। एड्स जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए समन्वित प्रयास, सामाजिक सहयोग और जिम्मेदार व्यवहार अत्यंत आवश्यक हैं। NSS के स्वयंसेवक जिस ऊर्जा और समर्पण के साथ जागरूकता अभियान चला रहे हैं, वह समाज के लिए प्रेरणादायी है।” उन्होंने स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे जागरूकता की इस श्रृंखला को निरंतर जारी रखें और स्वास्थ्य-सुरक्षा के संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ। रैली सफलतापूर्वक संपन्न हुई तथा आम नागरिकों ने भी इसमें उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज कराई। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने भविष्य में भी जनहित के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
सपा मुखिया अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, एस0आई0आर0 को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक

पंकज कुमार श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज।कन्नौज में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव का मंगलवार को अचानक दौरा हो गया। अचानक दौरा होने से सपा कार्यकर्ताओं में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन सभी कार्यकर्ता और जिलाध्यक्ष कलीम खां सहित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सपा कार्यालय पहुंचे, जहां सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव का जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ एस0आई0आर0 को लेकर एक आवश्यक और महत्वपूर्ण बैठक की।

आपको बताते चलें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज में मंगलवार की सुबह अचानक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव पहुँचे। उनके अचानक आने से सपा कार्यकर्ताओं में हलचल मच गई। सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव के स्वागत के बाद एस0आई0आर0 पर चर्चा की। जिसको लेकर राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने मौजूद सभी लोगों के साथ एक आवश्यक और महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें उन्होंने नेताओ और कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग एस0आई0आर0 प्रक्रिया पर नजर बनाएं रखे और यह एक महत्वपूर्ण और आवश्यक कार्य है जिसको हम लोगों को सावधानी पूर्वक करना है।ताकि आगे किसी तरह की कोई परेशानी न आए। उन्होंने वोट को मजबूत करने की भी बात कही है।

वरिष्ठ सपा नेता हसीब हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि देखिए अचानक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रमुख राम गोपाल यादव चाचा जी का आगमन हुआ था, हम लोगों को सुबह जानकारी हुई। अचानक उनका गोपनीय दौरा था। उसमें प्रमुख कुछ ही लोग, चुनिन्दा लोग, कोई खास वजह नही थी, अचानक वह निकल रहे थे, तो उन्होने सोंचा कि देख लें। हमारे कार्यकर्ता क्या कर रहे है। एस0आई0आर0 सम्बन्धी कुछ जानकारी ली, उसके बाद आधे घंटे कुल कार्यालय में रूके उसके बाद चले गए। ज्यादा कुछ नही था हालचाल जाना और उन्होंने कहा कि एस0आई0आर0 पर सभी लोग लगे, ज्यादा से ज्यादा वोट हों।

इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से भेंट कर एस0आई0आर0 संबंधित जानकारी जुटाई और शिकायत सुनी और उच्च अधिकारियो से वार्ता कर निस्तारण करने का आश्वासन दिया और निर्देश दिए की सभी कार्यकर्ता एस0आई0आर0 फॉर्म अवश्य भरवाएँ और सारे नेता इस अभियान में जुटे हैं जिससे समाजवादी पार्टी के जितने भी वोटर हैं जो पढ़ा के लोग हैं उनका नुकसान जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहती है करना उसे नुकसान को रोका जाए इसलिए सभी भूत स्तर पर समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस एस ए आर फॉर्म भरवाने के अभियान में सहयोग करें।

इस दौरान जिला अध्यक्ष कलीम खान वारिष्ठ सपा नेता जयकुमार तिवारी "बऊअन पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव,पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे, सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन, कन्नौज विधानसभा अध्यक्ष पी•पी• सिंह बघेल, प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना इरफ़ानुल हक़ कादरी,अनिल पाल, उमेश पाल, शरद यादव, राजेश यादव,राजेंद्र सिंह यादव, राजेश पाल,शशिमा सिंह दोहरे,मुकुट सिंह, कमलेश कटियार, सुनील दिवाकर,राकेश कठेरिया, शकील अहमद एडवोकेट, आरिफ़ ज़मा,अवधेश कुशवाहा, दरोगा कटियार,गुफरान अहमद, टिंकू पाल, कल्लू पाल,प्राथवेन्द्र दिवाकर,रवि चतुर्वेदी, नेम सिंह पूर्व प्रधान, संजीव यादव, आशीष यादव आदि मौजूद रहे।

अपर पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी, पुलिस कर्मियों की कराई परेड

फर्रुखाबाद l अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन फतेहगढ में मंगलवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली l बाद में परेड का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों की परेड कराई गई।शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने के लिए लगवाई गई दौड़। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवचयनित आरक्षी की पीटी/परेड का निरीक्षण कर अनुशासन/नियमों हेतु ब्रीफ किया गया।

परेड के बाद क्वार्टर गॉर्ड,शस्त्रागार,मेस की साफ सफाई तथा अभिलेखों को भी देखा l साथ ही पुलिस लाइन के आवासीय परिसर का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिए गए।

गोंडा में 4 दिसंबर को एक "मोटिवेशनल लेक्चर

गोण्डा, 2 दिसंबर। भारतीय वायु सेना में कैरियर बनाने हेतु स्थानीय श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा में 4 दिसंबर को एक "मोटिवेशनल लेक्चर : चूज इंडियन एयरफोर्स एज करियर” विषय पर एक विशेष प्रेरक सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य देश के युवाओं को भारतीय वायु सेना में उपलब्ध करियर अवसरों, चयन प्रक्रिया एवं भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराना है। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो रवीन्द्र कुमार ने दी।

प्राचार्य ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक प्रो. जितेन्द्र सिंह और प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा को दायित्व सौंपा है। प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के कई प्रमुख जहाजों की मॉडल प्रदर्शनी दिखाई जाएगी। इसके लिए भारतीय वायुसेना की बस आएगी, जिसमे सारी व्यवस्था होगी; जिसके द्वारा देश की सुरक्षा में वायुसेना के विमानों के योगदान का प्रदर्शन किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के एक दर्जन अधिकारियों का आगमन होगा एवं उनके द्वारा प्रेरक व्याख्यान दिया जायेगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों हेतु प्रश्नोत्तर सत्र होगा। प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा ने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से समय से उपस्थित होने की अपील की है, जिससे वे भारतीय वायु सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकें तथा छात्रों के करियर के लिए नई दिशा बनाने में अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभा सकें।

*हाजी इरफान बने बल्दीराय के कार्यकारी अध्यक्ष, समर्थकों ने दी बधाई*
*पार्टी के लिए वफादारी से करूंगा कार्य : इरफान अंसारी*

सुल्तानपुर,बल्दीराय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे इमरान मोनू को पारिवारिक व्यवस्था के कारण पार्टी के कार्यों में उपस्थित न होने हेतु उनकी जगह पर हाजी मो इरफान अंसारी को बल्दीराय ब्लॉक का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने सोमवार को पार्टी कार्यालय पर हाजी मो इरफान अंसारी को कार्यवाहक अध्यक्ष का मनोनयन पत्र देकर उन्हें बधाई देते हुए बल्दीराय ब्लॉक की जिम्मेदारी सौंप दी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप पार्टी के प्रति पूरी ईमानदारी निष्ठा व लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे। कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष बनने के बाद हाजी मो इरफान अंसारी ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यों को ईमानदारी से निर्वाहन करुंगा। पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसके प्रति हमेशा वफादार रहूंगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, लाल पद्माकर सिंह, सुब्रत सिंह सनी, ममनून आलम, मीडिया प्रभारी मो इमरान खान, सलाउद्दीन हाशमी, शीतला प्रसाद साहू आदि लोग मौजूद रहे। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
उपजिलाधिकारी करनैलगंज ने उच्च प्राथमिक विद्यालय परसपुर द्वितीय का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

गोण्डा।02 दिसम्बर,2025

शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को मजबूत करने तथा विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी करनैलगंज सुश्री नेहा मिश्रा द्वारा आज उच्च प्राथमिक विद्यालय परसपुर द्वितीय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में संचालित समस्त व्यवस्थाओं, विशेषकर मिड-डे मील योजना एवं शैक्षणिक वातावरण की गहन समीक्षा की।

उप जिलाधिकारी ने विद्यालय पहुंचकर सबसे पहले मिड-डे मील के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता, वितरण प्रक्रिया तथा उपस्थिति रजिस्टर का परीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित किया कि बच्चों को समय पर स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो। भोजन स्थलों एवं रसोईघर की स्वच्छता की भी जांच की गई और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि मानक के अनुसार ही भोजन तैयार किया जाए।

निरीक्षण के दौरान मिश्रा ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उनसे विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं, शिक्षण व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता तथा स्वच्छता व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। बातचीत के दौरान उपजिलाधिकारी ने बच्चों को हाथों की स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया तथा साबुन की जगह हैंडवॉश का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय में लगे नलों के जल की गुणवत्ता की भी जांच कराई, ताकि बच्चों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सके।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने विद्यार्थियों की उपस्थिति व अनुशासन की समीक्षा करते हुए विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया कि अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी बच्चे विद्यालय की निर्धारित यूनिफॉर्म में ही विद्यालय आएं। अभिभावकों को इस संबंध में नियमित रूप से अवगत कराने के निर्देश भी प्रदान किए गए।

उपजिलाधिकारी ने विद्यालय प्रशासन को स्वच्छता, सुरक्षा एवं शिक्षण गुणवत्ता में और सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि ऐसे औचक निरीक्षण आगे भी समय-समय पर जारी रहेंगे, जिससे विद्यालयों में पारदर्शिता एवं बेहतर शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

एसडीएम नेहा मिश्रा ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण,व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश

कर्नलगंज। उच्च प्राथमिक विद्यालय परसपुर द्वितीय में मंगलवार को एसडीएम नेहा मिश्रा ने अचानक पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण लंच टाइम के दौरान किया गया,जिसमें उन्होंने विद्यालय की समग्र व्यवस्थाओं जैसे मिड-डे मील, पेयजल, शौचालय, स्वच्छता और शिक्षकों की उपस्थिति का गहन निरीक्षण किया। एसडीएम ने बच्चों के बीच बैठकर उनसे मिड-डे मील की गुणवत्ता, पानी की उपलब्धता, ड्रेस व शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। बच्चे दाल-चावल खा रहे थे और भोजन की व्यवस्था सामान्य पाई गई। उन्होंने रसोईघर की भी जांच की और स्वच्छता मानकों के पालन पर जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान परिसर में हैंडवॉश व्यवस्था अनुपलब्ध मिली, जिस पर एसडीएम ने तत्काल हैंडवॉश पॉइंट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन शौचालय की धीमी गति से असंतुष्ट होकर उन्होंने कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए। विद्यालय परिसर की साफ-सफाई को लेकर भी उन्होंने संबंधित कर्मियों को तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने उपस्थित अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को विद्यालय की निर्धारित ड्रेस में ही भेजें, ताकि अनुशासन और एकरूपता बनी रहे। उन्होंने शिक्षकों को भी समयपालन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की हिदायत दी।

एसडीएम के इस औचक निरीक्षण से विद्यालय प्रशासन में हलचल देखी गई और बच्चों की बुनियादी सुविधाओं को लेकर जिम्मेदार विभागों को तुरंत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

गोंडा में पुलिस–आबकारी की मिलीभगत से पनप रहा अवैध गांजा कारोबार

कटरा बाजार बना नशे का नया अड्डा, वायरल वीडियो से हड़कंप

गोंडा। जनपद में नशे के बढ़ते जाल पर जिम्मेदार विभागों की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। कटरा बाजार क्षेत्र में अवैध गांजे की खुली बिक्री का एक वीडियो पिछले एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रही अवैध गतिविधियों को लोग कटरा बाजार का ही बता रहे हैं, और जिम्मेदार पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग द्वारा अभी तक मामले का संज्ञान लेकर कोई कार्रवाई ना किये जाने से लोगों में गहरी नाराजगी है।

स्थानीय लोगों का आरोप—पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत के बिना संभव नहीं अवैध धंधा

लोगों का कहना है कि कटरा बाजार में लंबे समय से गांजे का कारोबार बेखौफ तरीके से चल रहा है। आरोप है कि अवैध कारोबारियों को पुलिस व आबकारी विभाग का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते न तो छापेमारी होती है और न ही किसी तरह की निर्णायक कार्रवाई होती है।

कटरा बाजार में नशे का साम्राज्य—युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा प्रभावित

क्षेत्रवासियों के अनुसार, कटरा बाजार नशे का अड्डा बन चुका है जहाँ कईफीवर स्थानों पर प्रतिदिन खुलेआम गांजा बेचा जाता है। स्थानीय युवाओं पर इसका गंभीर असर पड़ रहा है और कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुँच रहे हैं। बढ़ते नशे के चलन को लेकर लोगों में गहरी चिंता है। वायरल वीडियो पर जिम्मेदारों की खामोशी सवालों के घेरे में है। एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बावजूद न तो थाना पुलिस ने कोई जांच शुरू की, न ही आबकारी विभाग ने कोई सख्त कदम उठाया है। यही नहीं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय–समय पर जारी निर्देश कागज़ों तक सीमित दिखाई दे रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कटरा बाजार में चल रहे अवैध गांजा कारोबार की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तथा इसमें शामिल अधिकारियों और माफिया तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

काटन–रोधी परियोजनाओं पर ग्राम डुमरी में बाढ़ खंड गोरखपुर की चौपाल सम्पन्न

ग्राम डुमरी, जनपद गोरखपुर। कटान–रोधी परियोजनाओं को लेकर बाढ़ खंड गोरखपुर द्वारा ग्राम डुमरी में आज 02.12.2025 को चौपाल आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गंडक बाढ़ मंडल गोरखपुर के अधीक्षण अभियंता के.पी. सिंह ने की। अधीक्षण अभियंता ने ग्रामीणों को वर्ष 2025–26 में प्रस्तावित नई परियोजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत डुमरी में दो महत्वपूर्ण कार्यों की योजना तैयार की गई है।

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पहला कार्य ग्राम हथियापरास के पास स्थित बखरिया रिंग तटबंध पर प्रस्तावित है, जहाँ कुल 660 मीटर लंबाई में सुरक्षा कार्य किया जाएगा। इसमें 310 मीटर में बोल्डर कार्य तथा 350 मीटर में पर्कयूपाइन लगाने की योजना है। यह कार्य नदी कटान को नियंत्रित करने तथा तटबंध को सुरक्षित करने में सहायक होगा।

दूसरी परियोजना में डुमरी गांव के पास 430 मीटर लंबाई में पर्कयूपाइन लगाने एवं दो अदद कटर निर्माण का प्रस्ताव रखा गया है। अधिकारियों के अनुसार यह कार्य क्षेत्र में हो रहे निरंतर कटान को रोकने तथा नदी की धारा को संतुलित रखने में मदद करेगा।

चौपाल में ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरि जी पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश चौधरी, अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रस्तावित परियोजनाओं का स्वागत करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र को दीर्घकालिक बाढ़ सुरक्षा मिलेगी।

विभागीय टीम से जूनियर इंजीनियर डी.एन. कुशवाहा तथा विवेक कुमार चौहान व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।ग्रामीणों ने सरकार एवं बाढ़ खंड गोरखपुर द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।

*एसआईआर फार्म भरवाने के लिए कार्यकर्ता हर व्यक्ति से करें संपर्क - श्याम बहादुर पाण्डेय*
*प्रमाणिक मतदाता सूची मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद - रघुवंशी*

*शिवनगर मण्डल में शक्तिकेन्द्र संयोजकों को एसआईआर को लेकर दिए गए टिप्स*

सुलतानपुर 2 दिसंबर,2025,इसौली विधानसभा के शिवनगर मण्डल के शक्तिकेन्द्र संयोजकों की बैठक मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह की अध्यक्षता में रवनिया पूर्व में आयोजित हुई।पूर्व जिला महामंत्री व इसौली विधानसभा के शिवनगर मण्डल प्रभारी श्याम बहादुर पाण्डेय व शिवनगर मण्डल के प्रवासी व भाजपा मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी ने मंगलवार को इसौली विधानसभा के शिवनगर मण्डल के शक्तिकेन्द्र संयोजकों की बैठक में मतदाता सूची शुद्धीकरण अभियान में हर बूथ, हर घर व हर व्यक्ति से मिलने का आह्वान किया। मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने कहा प्रमाणिक मतदाता सूची मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद है।हमको हर गरीब, वंचित और शोषित लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने में हर तरह की मदद करनी है।पूर्व जिला महामंत्री श्याम बहादुर पाण्डेय ने कहा कि शक्तिकेन्द्र संयोजक व बूथ स्तरीय टीम अभियान में गहनता के साथ जुट जाएं। कार्यकर्ता मतदाताओं का नाम जुड़वाने के लिए एसआईआर फार्म भरवाने में मदद करें। इसके साथ बोगस व मृतक वोटरों का नाम हटवाने का काम भी करें।उन्होंने कहां विशेष मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता का व्यापक अभियान है।इसको जन-जन का अभियान बनाना है। इस दौरान वक्ताओं ने फार्म भरवाने में आ रही कठिनाइयों की विधिवत जानकारी दी गई।इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह,राम बहादुर सिंह,आरपी मिश्रा, राजेश दुबे,सूर्यभान सिंह, वरुण विश्वकर्मा,रवि शंकर मिश्रा,वीरू सिंह, विजय मिश्रा, संजय दूबे,राजेश पाण्डेय,बजरंगी सरोज,रमेश चन्द्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।
*एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना आज की अत्यंत महत्वपूर्ण आवश्यकता है- डॉ विभा सिंह*
सुल्तानपुर,राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एड्स जागरूकता रैली का आयोजन।

सुलतानपुर,राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज, सुलतानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न मार्गों पर एड्स जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का उद्देश्य समाज में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना, इसके बचाव के उपायों को जन-जन तक पहुँचाना तथा युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना रहा। रैली में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया और “एड्स से बचाव ही सुरक्षित जीवन का आधार”, “जानकारी ही सुरक्षा है”, “सुरक्षित रहें—स्वस्थ रहें” जैसे प्रेरक संदेशों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रमाधिकारी डॉ. विभा सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि— “एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना आज की अत्यंत महत्वपूर्ण आवश्यकता है। सही जानकारी, सही व्यवहार और सजगता ही इस बीमारी से बचाव का सबसे बड़ा साधन है।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक जागरूकता पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ। कार्यक्रमाधिकारी डॉ. वीरेंद्र गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा— “एचआईवी/एड्स के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करना समय की मांग है। वैज्ञानिक तथ्य, समय पर जांच और रोकथाम के उपाय अपनाकर हम इस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण पा सकते हैं।” उन्होंने स्वयंसेवकों के उत्साह और जन-जागरूकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। इस अवसर पर उपस्थित डॉ. अखिलेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा— “युवाओं में जागरूकता का विस्तार किसी भी सामाजिक अभियान की सफलता का आधार है। एड्स जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए समन्वित प्रयास, सामाजिक सहयोग और जिम्मेदार व्यवहार अत्यंत आवश्यक हैं। NSS के स्वयंसेवक जिस ऊर्जा और समर्पण के साथ जागरूकता अभियान चला रहे हैं, वह समाज के लिए प्रेरणादायी है।” उन्होंने स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे जागरूकता की इस श्रृंखला को निरंतर जारी रखें और स्वास्थ्य-सुरक्षा के संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ। रैली सफलतापूर्वक संपन्न हुई तथा आम नागरिकों ने भी इसमें उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज कराई। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने भविष्य में भी जनहित के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
सपा मुखिया अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, एस0आई0आर0 को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक

पंकज कुमार श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज।कन्नौज में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव का मंगलवार को अचानक दौरा हो गया। अचानक दौरा होने से सपा कार्यकर्ताओं में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन सभी कार्यकर्ता और जिलाध्यक्ष कलीम खां सहित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सपा कार्यालय पहुंचे, जहां सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव का जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ एस0आई0आर0 को लेकर एक आवश्यक और महत्वपूर्ण बैठक की।

आपको बताते चलें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज में मंगलवार की सुबह अचानक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव पहुँचे। उनके अचानक आने से सपा कार्यकर्ताओं में हलचल मच गई। सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव के स्वागत के बाद एस0आई0आर0 पर चर्चा की। जिसको लेकर राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने मौजूद सभी लोगों के साथ एक आवश्यक और महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें उन्होंने नेताओ और कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग एस0आई0आर0 प्रक्रिया पर नजर बनाएं रखे और यह एक महत्वपूर्ण और आवश्यक कार्य है जिसको हम लोगों को सावधानी पूर्वक करना है।ताकि आगे किसी तरह की कोई परेशानी न आए। उन्होंने वोट को मजबूत करने की भी बात कही है।

वरिष्ठ सपा नेता हसीब हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि देखिए अचानक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रमुख राम गोपाल यादव चाचा जी का आगमन हुआ था, हम लोगों को सुबह जानकारी हुई। अचानक उनका गोपनीय दौरा था। उसमें प्रमुख कुछ ही लोग, चुनिन्दा लोग, कोई खास वजह नही थी, अचानक वह निकल रहे थे, तो उन्होने सोंचा कि देख लें। हमारे कार्यकर्ता क्या कर रहे है। एस0आई0आर0 सम्बन्धी कुछ जानकारी ली, उसके बाद आधे घंटे कुल कार्यालय में रूके उसके बाद चले गए। ज्यादा कुछ नही था हालचाल जाना और उन्होंने कहा कि एस0आई0आर0 पर सभी लोग लगे, ज्यादा से ज्यादा वोट हों।

इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से भेंट कर एस0आई0आर0 संबंधित जानकारी जुटाई और शिकायत सुनी और उच्च अधिकारियो से वार्ता कर निस्तारण करने का आश्वासन दिया और निर्देश दिए की सभी कार्यकर्ता एस0आई0आर0 फॉर्म अवश्य भरवाएँ और सारे नेता इस अभियान में जुटे हैं जिससे समाजवादी पार्टी के जितने भी वोटर हैं जो पढ़ा के लोग हैं उनका नुकसान जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहती है करना उसे नुकसान को रोका जाए इसलिए सभी भूत स्तर पर समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस एस ए आर फॉर्म भरवाने के अभियान में सहयोग करें।

इस दौरान जिला अध्यक्ष कलीम खान वारिष्ठ सपा नेता जयकुमार तिवारी "बऊअन पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव,पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे, सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन, कन्नौज विधानसभा अध्यक्ष पी•पी• सिंह बघेल, प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना इरफ़ानुल हक़ कादरी,अनिल पाल, उमेश पाल, शरद यादव, राजेश यादव,राजेंद्र सिंह यादव, राजेश पाल,शशिमा सिंह दोहरे,मुकुट सिंह, कमलेश कटियार, सुनील दिवाकर,राकेश कठेरिया, शकील अहमद एडवोकेट, आरिफ़ ज़मा,अवधेश कुशवाहा, दरोगा कटियार,गुफरान अहमद, टिंकू पाल, कल्लू पाल,प्राथवेन्द्र दिवाकर,रवि चतुर्वेदी, नेम सिंह पूर्व प्रधान, संजीव यादव, आशीष यादव आदि मौजूद रहे।

अपर पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी, पुलिस कर्मियों की कराई परेड

फर्रुखाबाद l अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन फतेहगढ में मंगलवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली l बाद में परेड का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों की परेड कराई गई।शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने के लिए लगवाई गई दौड़। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवचयनित आरक्षी की पीटी/परेड का निरीक्षण कर अनुशासन/नियमों हेतु ब्रीफ किया गया।

परेड के बाद क्वार्टर गॉर्ड,शस्त्रागार,मेस की साफ सफाई तथा अभिलेखों को भी देखा l साथ ही पुलिस लाइन के आवासीय परिसर का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिए गए।

गोंडा में 4 दिसंबर को एक "मोटिवेशनल लेक्चर

गोण्डा, 2 दिसंबर। भारतीय वायु सेना में कैरियर बनाने हेतु स्थानीय श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा में 4 दिसंबर को एक "मोटिवेशनल लेक्चर : चूज इंडियन एयरफोर्स एज करियर” विषय पर एक विशेष प्रेरक सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य देश के युवाओं को भारतीय वायु सेना में उपलब्ध करियर अवसरों, चयन प्रक्रिया एवं भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराना है। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो रवीन्द्र कुमार ने दी।

प्राचार्य ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक प्रो. जितेन्द्र सिंह और प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा को दायित्व सौंपा है। प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के कई प्रमुख जहाजों की मॉडल प्रदर्शनी दिखाई जाएगी। इसके लिए भारतीय वायुसेना की बस आएगी, जिसमे सारी व्यवस्था होगी; जिसके द्वारा देश की सुरक्षा में वायुसेना के विमानों के योगदान का प्रदर्शन किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के एक दर्जन अधिकारियों का आगमन होगा एवं उनके द्वारा प्रेरक व्याख्यान दिया जायेगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों हेतु प्रश्नोत्तर सत्र होगा। प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा ने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से समय से उपस्थित होने की अपील की है, जिससे वे भारतीय वायु सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकें तथा छात्रों के करियर के लिए नई दिशा बनाने में अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभा सकें।

*हाजी इरफान बने बल्दीराय के कार्यकारी अध्यक्ष, समर्थकों ने दी बधाई*
*पार्टी के लिए वफादारी से करूंगा कार्य : इरफान अंसारी*

सुल्तानपुर,बल्दीराय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे इमरान मोनू को पारिवारिक व्यवस्था के कारण पार्टी के कार्यों में उपस्थित न होने हेतु उनकी जगह पर हाजी मो इरफान अंसारी को बल्दीराय ब्लॉक का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने सोमवार को पार्टी कार्यालय पर हाजी मो इरफान अंसारी को कार्यवाहक अध्यक्ष का मनोनयन पत्र देकर उन्हें बधाई देते हुए बल्दीराय ब्लॉक की जिम्मेदारी सौंप दी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप पार्टी के प्रति पूरी ईमानदारी निष्ठा व लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे। कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष बनने के बाद हाजी मो इरफान अंसारी ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यों को ईमानदारी से निर्वाहन करुंगा। पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसके प्रति हमेशा वफादार रहूंगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, लाल पद्माकर सिंह, सुब्रत सिंह सनी, ममनून आलम, मीडिया प्रभारी मो इमरान खान, सलाउद्दीन हाशमी, शीतला प्रसाद साहू आदि लोग मौजूद रहे। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर