जहानाबाद पी०पी०एम स्कूल के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई अद्भुत वैज्ञानिक प्रतिभा
जहानाबाद। पी०पी०एम स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी एवं पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने किया, जबकि अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ० एस० के० सुनील ने की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से डॉ० सुनील को अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान से जुड़े कई रोचक और उपयोगी मॉडल प्रस्तुत कर अपनी रचनात्मकता और तकनीकी समझ का परिचय दिया। प्रदर्शनी के दौरान कक्षा 10 के साक्षी और न्यास ग्रुप ने अर्थक्वेक अलार्म एंड एयर प्यूरिफिकेशन तथा सुमित ग्रुप ने इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन फ्रॉम आयोनिक थ्रस्ट का मॉडल प्रस्तुत किया। कक्षा 9 के शारदा ग्रुप ने सुसाइड प्रिवेंशन मॉडल और रानी ग्रुप ने वेस्ट मटेरियल से बिजली उत्पादन को दर्शाया। वहीं कक्षा 8 के आशीष ग्रुप ने लेजर अलार्म प्रोटेक्शन सिस्टम और कक्षा 7 के निशा ग्रुप ने वेस्ट मैनेजमेंट तथा ईशा ग्रुप ने पॉल्यूशन फ्री सिटी मॉडल प्रस्तुत किया, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।

प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए संतोष श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडल, उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करते हैं और यह शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का परिणाम है।

विद्यालय के अध्यक्ष डॉ० एस० के० सुनील ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों की यह उत्कृष्ट प्रस्तुति निश्चित रूप से आने वाले समय में जिले और देश का नाम रोशन करेगी। उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित और पुरस्कृत करने की भी घोषणा की।

इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य नंदकिशोर शर्मा, शिक्षक मनोज कुमार पाठक, आकाश कुमार, जयप्रकाश कुमार, रूपा कुमारी, नीतू कुमारी, प्रिया कुमारी, रिंकू कुमारी, अमित कुमार, विवेक कुमार, अभिमन्यु कुमार, खुशी कुमारी, अर्चना कुमारी, स्मिता कुमारी, पारो कुमारी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक धीरज कुमार ने किया।

औरंगाबाद की नई डीएम बनीं आईएएस अभिलाषा शर्मा, बेगूसराय भेजे गए श्रीकांत शास्त्री

बिहार सरकार ने शनिवार, 8 दिसंबर को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए आईएएस अभिलाषा शर्मा को औरंगाबाद जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है। 2017 बैच की यह तेज-तर्रार और कुशल महिला अधिकारी अब तक अरवल की डीएम के रूप में कार्यरत थीं, जहाँ उनके नेतृत्व में कई महत्त्वपूर्ण पहलें सफलतापूर्वक लागू हुईं।

अपनी दक्षता, संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय क्षमता के लिए पहचानी जाने वाली अभिलाषा शर्मा की नई तैनाती को राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण रणनीतिक नियुक्ति माना जा रहा है। अरवल में अपने कार्यकाल के दौरान अभिलाषा शर्मा ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने से लेकर विकास परियोजनाओं की रफ्तार बढ़ाने तक कई मोर्चों पर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उनके प्रयासों की व्यापक सराहना हुई। स्थानीय स्तर पर जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और पारदर्शी प्रशासन को बढ़ावा देना उनकी कार्यशैली की प्रमुख विशेषता रही है। इन्हीं उपलब्धियों के आधार पर राज्य सरकार ने उन्हें औरंगाबाद जैसे अहम जिले की जिम्मेदारी सौंपी है, जहाँ लोग बेहतर प्रशासन और विकास की नई दिशा की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं, औरंगाबाद के वर्तमान डीएम श्रीकांत शास्त्री का स्थानांतरण कर उन्हें बेगूसराय का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

उनके कार्यकाल में भी औरंगाबाद में कई विकासात्मक पहलें आगे बढ़ीं और प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूती मिली। बेगूसराय, जो औद्योगिक और राजनीतिक रूप से बिहार का महत्वपूर्ण जिला है, वहाँ उनकी नियुक्ति को सरकार ने एक महत्त्वपूर्ण कदम के रूप में देखा है। इन दो प्रमुख जिलों में हुए परिवर्तन को राज्य प्रशासन में नई ऊर्जा और नई उम्मीदों से जोड़कर देखा जा रहा है। जनता को विश्वास है कि नई तैनाती से विकास कार्यों में और तेजी आएगी तथा प्रशासनिक दक्षता और प्रभावशीलता में और वृद्धि होगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

न्यू विद्या सागर हाई स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में चमकी बच्चों की प्रतिभा — मुख्य अतिथि मोहम्मद दिलदार अंसारी ने कहा, “ये बच्चे नहीं, हिंदुस्त

हजारीबाग | न्यू विद्या सागर हाई स्कूल, डामोडीह में सोमवार को आयोजित वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के अद्भुत कौशल, नवाचार और वैज्ञानिक सोच का शानदार उदाहरण बनी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी मोहम्मद दिलदार अंसारी बच्चों की प्रतिभा देख भावुक हो उठे। उन्होंने कहा,

“इन बच्चों को देखकर आँखें भर आईं… ये बच्चे नहीं, ये हिंदुस्तान का भविष्य हैं।”

छात्र–छात्राओं के 20 से अधिक मॉडल ने बटोरी सराहना

कक्षा 6 से 10 तक के सैकड़ों बच्चों ने प्रदर्शनी में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ पानी–स्वच्छ वायु, नवीकरणीय ऊर्जा और प्रदूषण नियंत्रण जैसे अहम विषयों पर 20 से अधिक कार्यशील मॉडल प्रस्तुत किए। सबसे खास बात यह रही कि सबसे प्रभावशाली और नवाचारी प्रोजेक्ट स्कूल की छात्राओं द्वारा तैयार किए गए, जिनमें शामिल थे—

वायु एवं जल प्रदूषण नियंत्रण मॉडल : सौर ऊर्जा से चलने वाला मल्टी–फंक्शनल सिस्टम। प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से पानी शुद्ध करने वाला कम लागत वाला वाटर फिल्टर। ग्रीन एनर्जी से चलने वाले मिनी वाहन और चार्जिंग यूनिट। स्मॉग को अवशोषित कर जैविक खाद में बदलने वाला इनोवेटिव मॉडल। 

मुख्य अतिथि ने हर बच्चे से की बातचीत, दिया प्रेरणा संदेश

दिलदार अंसारी प्रत्येक स्टॉल पर रुके, बच्चों के विचार सुने और उनके मॉडल की तकनीकी समझ की सराहना की। उन्होंने कहा, “आज मैंने बच्चों को सम्मानित नहीं किया, बल्कि खुद सम्मानित महसूस किया। अल्लाह इन बच्चों के सपनों को पंख दे।”

स्कूल प्रबंधन ने जताया आभार

स्कूल प्रबंधक विक्रम कुमार सोनी ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि के आशीर्वाद पूर्ण शब्दों ने स्कूल परिवार का मनोबल दोगुना कर दिया है।

पुरस्कार वितरण ने बढ़ाया उत्साह

कार्यक्रम के अंत में श्रेष्ठ मॉडल प्रस्तुत करने वाले बच्चों को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुस्तकें भी भेंट की गईं।

अभिभावकों और ग्रामीणों की बड़ी उपस्थिति

प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में अभिभावक, आसपास के ग्रामीण और कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास को देखकर हर कोई गर्व से भर उठा और उनकी मेहनत की सराहना करते नहीं थक रहा था।

सिकरी ओपी पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

केरेडारी: सिकरी ओपी प्रभारी रामकुमार राम ने 8 दिसंबर को केरेडारी बड़कागांव मुख्य सड़क के पतरा कलां चौक पर दोपहिया वाहन जांच अभियान चलाया! इस दौरान चार दोपहिया वाहनों को फाइन के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को अग्रसारित किया! वाहन जांच के दौरान वैध ड्राइविंग लाइसेंस हेलमेट और वाहन की कागजात अपडेट रखने की बात ओपी प्रभारी ने वाहन चालकों से कही! साथ नियंत्रित गति से वाहन चलाने और नशे में वाहन नहीं चलाने को लेकर जागरूक भी किया! इस दौरान ओपी प्रभारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर इस तरह के जागरूकता अभियान समय समय पर चलता रहेगा! सभी वाहन चालक को संदेश दिया कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर मोटर यान परिचालन के नियमों का अनुपालन करें!

परम्परागत खेलो की तरफ ध्यान दे विद्यार्थी-प्रो.सत्यकाम

राजकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया मुक्त विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार के अत्यन्त महत्वपूर्ण मिशन समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को उच्च शैक्षिक तकनीकी प्रबन्धन संस्थानो एवं विश्वविद्यालय में भ्रमण की योजना के क्रम में सोमवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ के छात्र छात्राओं ने प्रधानाचार्य सारिका मालवीय के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया जिसमे उन्होने मुक्त विश्वविद्यालय की शैक्षिक कार्य प्रणाली को विस्तार से समझने का प्रयास किया।इस अवसर पर मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सत्यकाम ने विद्यार्थियो से कहा कि वह परंपरागत खेलो की तरफ ध्यान दे।खेलना इसलिए जरूरी है कि खेलने से मन खुश हो जाता है और उससे ऊर्जा का संचार होता है।जिससे पढ़ाई में मन लगता है।उन्होने कहा कि मोबाइल का उपयोग कम से कम करे।साहित्य को अपनी दिनचर्या में शामिल करे।प्रसिद्ध रचनाकारों की कविता व कहानी को स्मरण करे।उन्होने कहा कि यह विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में हर तरह की सहायता के लिए उपलब्ध है।यह मुक्त विश्वविद्यालय शिक्षार्थियो के द्वार तक शिक्षा उपलब्ध करा रहा है।विश्वविद्यालय की ओर से इस शैक्षिक भ्रमण का संयोजन प्रोफेसर देवेश रंजन त्रिपाठी द्वारा किया गया।सर्वप्रथम समस्त छात्राओ को पांच समूह में वर्गीकृत किया गया। विश्वविद्यालय की ओर से प्रत्येक समूह का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन क्रमशःसहायक आचार्य डॉ सोहनी देवी डॉ नीता मिश्रा डॉ दीपशिखा श्रीवास्तव डॉ कामना यादव एवं डॉ सुषमा सिंह ने किया तथा राजकीय विद्यालय की ओर से प्रत्येक समूह के साथ उनके शिक्षक सीमा तिवारी अर्चना कुशवाहा संगम एवं विनोद जायसवाल आदि उपस्थित रहे।विश्वविद्यालय आगमन पर समूह का स्वागत कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया तथा भ्रमण सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश सभी को प्रदान किया तथा अपनी शुभकामनाएं दी।शैक्षिक भ्रमण दल ने विश्वविद्यालय मीडिया सेल प्रवेश अनुभाग स्वअध्ययन सामग्री प्रकोष्ठ परीक्षा विभाग की कार्य प्रणाली देखी।परिसर में उन्होंने कुलपति कार्यालय कुलसचिव कार्यालय वित्त अधिकारी कार्यालय तथा परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की विभिन्न गतिविधियो को समझने का प्रयास किया।भ्रमण के द्वितीय चरण में सरस्वती परिसर स्थित विद्याशाखा में गये जहां सम्बंधित निदेशको तथा अध्यापकों ने विभिन्न कार्यक्रमों और कोर्सो के सम्बन्ध में विस्तार से सूचनाएं उपलब्ध कराई।निदेशक आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चियन प्रकोष्ठ प्रो.आशुतोष गुप्ता ने भ्रमण दल के बीच शिक्षको को मुक्त शिक्षा संचालन के विभिन्न गुणात्मक पहलुओं की जानकारी देते हुए उन्हे भी अपने कैरियर अभिवर्धन में मुक्त विश्वविद्यालय से जुड़ने का संबल प्रदान किया।भ्रमण के तीसरे चरण में छात्राओ और अध्यापको ने विश्वविद्यालय के विशाल पुस्तकालय का अवलोकन कर विभिन्न पुस्तको के सम्बन्ध में अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया तथा भविष्य में वह भी इस पुस्तकालय का उपयोग कर सके ऐसा निवेदन किया।अंत में भ्रमण दल के सदस्य सरस्वती परिसर स्थित अटल सभागार में इकट्ठा हुए जहां प्रवेश प्रभारी प्रो.जे पी यादव ने विश्वविद्यालय की सरलतम प्रवेश प्रणाली से सभी को अवगत कराया।तत्पश्चात परीक्षा नियंत्रक प्रो.गिरीश कुमार द्विवेदी ने विश्वविद्यालय के गुणवत्ता परक परीक्षा प्रणाली को समूह के साथ साझा किया।प्रधानाचार्य सारिका मालवीय ने विश्वविद्यालय भ्रमण के लिए कुलपति के प्रति आभार व्यक्त किया।यह जानकारी डॉ.प्रभात चन्द्र मिश्र जन सम्पर्क अधिकारी द्वारा दिया गया।

मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नन्दी ने शुरू की घर-घर एस एस आई आर फार्म भरवाने की यात्रा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नैनी क्षेत्र में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गुप्ता गोपाल ने नन्दी क्षेत्र और नैनी क्षेत्र के विभिन्न बूथो का दौरा कर एस आई आर फार्म के मजबूत अभियान की ग्राउंड स्थिति का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्हे बूथ स्तर के अधिकारियो (बीएलओ) और पार्टी के बीईएल से मुलाकात कर आवश्यक जानकारी प्राप्त हुई।मंत्री नन्दी ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में किसी भी व्यक्ति को छूट नहीं मिलनी चाहिए।आप सभी घर-घर जाकर मतदाताओ को सलाह दें दरवाजो की कुण्डी खटखटाएं और सभी को फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करे।

दौरे के दौरान मंत्री नवज्योति स्कूल के पास के क्षेत्र और स्थानीय लोगों से उनके फॉर्म की पुष्टि की स्थिति के बारे में जानकारी ली।वही अन्यत्र मौजूद कुछ लोगों ने स्वयं अपना फॉर्म भरवाया।मंत्री के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में नैनी मंडल के अध्यक्ष रजत कुमार पूर्व मंडल के अध्यक्ष दिलीप केसरवानी भंडारी तिवारी जय कृष्ण तिवारी ओम प्रकाश मिश्रा संजय केसरवानी रमेश केसरवानी रामबाबू केसरवानी निर्णायक मण्डल यादव राजन शुक्ला संजय और गुप्ता विनोद मित्र सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

लोकतंत्र सेनानी व मीरापुर के प्रथम स्वयं सेवक को श्रद्धांजलि दी

भाजपा जिलाध्यक्ष,जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक समेत संघ के सैकड़ो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी

मीरापुर।संवाददाता-मीरापुर कस्बें के संघ के प्रथम स्वयं सेवक व लोकतंत्र सेनानी प० सत्यप्रकाश शर्मा की श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधायक व संघ के सैकड़ो कार्यकर्ताओं व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मीरापुर कस्बें के संघ के प्रथम स्वयं सेवक व लोकतंत्र सेनानी प०सत्यप्रकाश शर्मा का 25 नवम्बर की रात्रि में 105 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

सोमवार को कस्बें के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में उनकी श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल,भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी,पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह,पूर्व विधायक सुरेशचंद तितोरिया,संघ के धनेश बंसल,किशन कुमार शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण शर्मा,अभिषेक गर्ग,पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी समेत सैकड़ो राजनैतिक लोगों व संघ कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ निर्वाल ने कहा कि स्व. प० सत्यप्रकाश शर्मा जी के पूरे परिवार ने अपना समस्त जीवन देश हित व हिन्दुत्व को समर्पित कर दिया।उन्होंने कहा कि इस परिवार के तीन सदस्य आपातकाल में जेल गए थे तथा तीनों लोकतंत्र सेनानी है।डॉ. सुभाषचन्द शर्मा ने कहा कि प०सत्यप्रकाश शर्मा उनके आदर्श थे उन्होंने संघ में रहते हुए हमेशा उनका मार्गदर्शन किया।उनका निधन अपूर्णीय क्षति है।

पूर्व विधायक सुरेशचंद तितोरिया ने कहा कि प० सत्यप्रकाश शर्मा ने उन्हें बाल्यकाल से ही अपने साथ रखकर हमेशा उनका मनोबल बढ़ाया।श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह,भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राजीव गर्ग,धनेश बंसल,रामकुमार शर्मा,किशन कुमार शर्मा आदि ने भी अपने भाव रखतें हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि सभा में पुरुषोत्तम शर्मा,सूर्यप्रकाश शर्मा,मूलचन्द शर्मा,पंकज माहेश्वरी,पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष सचिन ठाकुर,प्रधुम्न शर्मा,असीम शर्मा,विकास कौशिक,राजेन्द्र रस्तौगी,पंकज संगल, प.कीर्तिभूषण शर्मा,स.सेवा सिंह,पवन शर्मा,वरुण कपासिया,अंकित तितोरिया,अरुण शर्मा समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहें।

फोटो कैप्शन-1 से 3-मीरापुर में लोकतंत्र सेनानी प० सत्यप्रकाश शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते,भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, डॉ निर्वाल,डॉ सुभाषचन्द शर्मा,पूर्व विधायक सुरेशचंद तितोरिया व अन्य (विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर

ग्राम पंचायतों को अपनी स्वयं की आय के स्रोत बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाना है : श्रवण कुमार चौरसिया

देवरिया M N पाण्डेय 8 दिसंबर । सदर विकास खण्ड में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत ग्राम पंचायत के स्वयं के आय का स्रोत विषयक प्रत्येक विकास खण्ड से 5 ग्राम प्रधानों और ग्राम सचिवों के का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एडीपीआरओ श्रवण कुमार चौरसिया ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों को अपनी स्वयं की आय के स्रोत बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाना है। पंचायत स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर नवाचार अपनाएं, जिससे विकास के नए आयाम स्थापित हो सकें।

डीपीआरसी सहप्रबंधक ब्रजेश नाथ तिवारी ने बताया कि कार्यशाला का केंद्रीय विषय ग्राम पंचायतों की आय में वृद्धि कैसे की जाए, इस पर मंथन करना था। इसमें सभी प्रतिभागियों से ग्राम पंचायतों की वित्तीय स्थिति मजबूत करने हेतु कई अच्छे सुझाव प्राप्त हुए। मुख्य प्रशिक्षक अजीत कुमार तिवारी ने कहा कि पंचायतों की आय के लिए कर लगाने के विभिन्न प्रावधानों पर चर्चा की, जो पंचायतों को वित्तीय रूप से सशक्त बना सकते हैं।सहायक विकास अधिकारी पंचायत विंध्याचल सिंह ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षणो के आयोजन से जनजागरूकता फैलती है।

प्रशिक्षक आशुतोष दूबे ने पंचायतों के लिए गैर-कर आय के तरीकों पर प्रशिक्षण दिया। इनमें बाजार और तालाबों का पट्टा, पार्कों में ओपन जिम स्थापित करना और पुस्तकालय कर जैसे उपाय शामिल थे।

अजय दूबे ने जन सेवा केंद्र से शुल्क या फीस और टूरिस्ट टैक्स के माध्यम से आय बढ़ाने का सुझाव दिया। प्रशिक्षक अर्पिता द्विवेदी ने कूड़ा कचरा प्रबंधन पर सुविधा शुल्क लगाने की बात कही और सोलर पैनल लगाकर बिजली उत्पादन और शुल्क अधिरोपण से आय अर्जित करने के तरीके बताए।

प्रशिक्षक प्रतिभा ने गौशाला के उत्पादों से आय जैसे अन्य उपायों पर भी चर्चा की।जिससे पंचायतें अपनी आय बढ़ा सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।उक्त अवसर पर दीनानाथ प्रजापति , शशिभूषण मिश्रा, अविनाश पासवान, यशपाल सिंह, चंदू पासवान, रुपेश यादव, शुभम गुप्ता, हरिपाल यादव, आनन्द मणि,देवेश उपाध्याय, रविन्द्र राजभर आदि मौजूद रहे।

माधवेन्द्र इण्टर कॉलेज बरांव में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

छात्रो की नवाचार क्षमता देख अभिभूत हुए अतिथि

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना तहसील क्षेत्र के माधवेन्द्र इण्टर कॉलेज बरांव में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी छात्रो की प्रतिभा वैज्ञानिक सोच और नवाचार क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन बना।विद्यालय परिसर में आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार पटेल प्रवक्ता मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना तथा मनीष कुमार शुक्ला प्रवक्ता बृजमंडल सिंह इंटर कॉलेज रामपुर ने संयुक्त रूप से किया।

प्रदर्शनी में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओ ने विज्ञान के विविध सिद्धान्तो पर आधारित मॉडल्स प्रस्तुत किए जिनमें पर्यावरण संरक्षण नवीकरणीय ऊर्जा जल संचयन इलेक्ट्रॉनिक सर्किट कृषि तकनीक तथा स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे विषय विशेष रूप से शामिल रहे।मुख्य अतिथियों ने एक-एक मॉडल का गहन निरीक्षण किया और बच्चों से मॉडल की कार्यप्रणाली तथा वैज्ञानिक सिद्धांतों से जुड़े सवाल पूछे। छात्रों ने आत्मविश्वास और उत्साह के साथ सभी प्रश्नो के सटीक उत्तर दिए जिससे अतिथि विशेष रूप से प्रभावित हुए।उन्होने बच्चो की मेहनत प्रतिभा और जिज्ञासा की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

उपस्थित जनो ने भी छात्रो की रचनात्मकता और प्रस्तुति कौशल की प्रशंसा की।प्रधानाचार्य देव प्रकाश यादव ने प्रतिभागी छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करते है।कार्यक्रम में दिलीप कुमार शर्मा भुवनेश्वर पाण्डेय कृष्ण कुमार द्विवेदी दिनेश विश्वकर्मा विमलेश यादव प्रभात कुमार अजीत सिंह शिप्रा सिंह प्रतिभा यादव गोविंद प्रसाद समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

विज्ञान प्रदर्शनी ने न सिर्फ बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाया बल्कि विद्यालय में सीखने का एक प्रेरक वातावरण भी तैयार किया।

ARO रांची से 750 अग्निवीरों का रेजिमेंटल सेंटरों के लिए चरणबद्ध डिस्पैच जारी

झारखंड के युवाओं का सेना में प्रवेश शुरू; अग्निवीर GD, क्लर्क और ट्रेड्समैन सहित सभी श्रेणियों के अभ्यर्थी शामिल

झारखंड के युवाओं के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (ARO) रांची द्वारा अगस्त–सितंबर 2025 में आयोजित भर्ती रैली में सफल हुए अग्निवीर अभ्यर्थियों का उनके संबंधित रेजिमेंटल सेंटरों के लिए चरणबद्ध डिस्पैच जारी है।

750 उम्मीदवारों का चयन

चयनित संख्या: अब तक अग्निवीर जीडी, क्लर्क/एसकेटी, ट्रेड्समैन, टेक्निकल और नर्सिंग असिस्टेंट सहित सभी श्रेणियों में लगभग 750 उम्मीदवारों का चयन हो चुका है।

व्यवस्थित प्रक्रिया: ARO रांची के अधिकारियों ने बताया कि सभी चयनित उम्मीदवारों को एक बार में नहीं भेजा जा रहा है, बल्कि प्रतिदिन छोटे-छोटे बैचों में डिस्पैच किया जा रहा है ताकि पूरी प्रक्रिया व्यवस्थित और त्रुटिरहित बनी रहे।

प्रक्रिया में सावधानी: ARO रांची की टीम डॉक्यूमेंटेशन, मेडिकल वेरिफिकेशन, क्लियरेंस और रेजिमेंट-वार अलॉटमेंट की प्रक्रिया को अत्यंत सावधानी और निरंतर प्रयासों के साथ पूरा कर रही है।

दूसरी मेरिट लिस्ट जल्द होगी जारी

ARO रांची ने यह भी सूचना दी है कि दूसरी मेरिट लिस्ट शीघ्र जारी की जाएगी, जिसके अंतर्गत और भी योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

अभ्यर्थियों को सलाह: उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ पहले से तैयार रखें, क्योंकि मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद डिस्पैच के लिए कम समय मिलेगा और प्रक्रिया तेज़ी से पूरी की जाएगी।

राष्ट्रसेवा की ओर युवा

अग्निवीर योजना ने झारखंड के युवाओं को न केवल रोजगार का अवसर दिया है, बल्कि अनुशासन, साहस और राष्ट्रसेवा की राह भी प्रदान की है। चरणबद्ध डिस्पैच के माध्यम से ये युवा विभिन्न रेजिमेंटल सेंटरों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और भारतीय सेना की शक्ति में नया जोश भरेंगे।

ARO रांची ने सभी चयनित उम्मीदवारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और पूरी प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी करने का आश्वासन दिया है।

जहानाबाद पी०पी०एम स्कूल के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई अद्भुत वैज्ञानिक प्रतिभा
जहानाबाद। पी०पी०एम स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी एवं पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने किया, जबकि अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ० एस० के० सुनील ने की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से डॉ० सुनील को अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान से जुड़े कई रोचक और उपयोगी मॉडल प्रस्तुत कर अपनी रचनात्मकता और तकनीकी समझ का परिचय दिया। प्रदर्शनी के दौरान कक्षा 10 के साक्षी और न्यास ग्रुप ने अर्थक्वेक अलार्म एंड एयर प्यूरिफिकेशन तथा सुमित ग्रुप ने इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन फ्रॉम आयोनिक थ्रस्ट का मॉडल प्रस्तुत किया। कक्षा 9 के शारदा ग्रुप ने सुसाइड प्रिवेंशन मॉडल और रानी ग्रुप ने वेस्ट मटेरियल से बिजली उत्पादन को दर्शाया। वहीं कक्षा 8 के आशीष ग्रुप ने लेजर अलार्म प्रोटेक्शन सिस्टम और कक्षा 7 के निशा ग्रुप ने वेस्ट मैनेजमेंट तथा ईशा ग्रुप ने पॉल्यूशन फ्री सिटी मॉडल प्रस्तुत किया, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।

प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए संतोष श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडल, उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करते हैं और यह शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का परिणाम है।

विद्यालय के अध्यक्ष डॉ० एस० के० सुनील ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों की यह उत्कृष्ट प्रस्तुति निश्चित रूप से आने वाले समय में जिले और देश का नाम रोशन करेगी। उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित और पुरस्कृत करने की भी घोषणा की।

इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य नंदकिशोर शर्मा, शिक्षक मनोज कुमार पाठक, आकाश कुमार, जयप्रकाश कुमार, रूपा कुमारी, नीतू कुमारी, प्रिया कुमारी, रिंकू कुमारी, अमित कुमार, विवेक कुमार, अभिमन्यु कुमार, खुशी कुमारी, अर्चना कुमारी, स्मिता कुमारी, पारो कुमारी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक धीरज कुमार ने किया।

औरंगाबाद की नई डीएम बनीं आईएएस अभिलाषा शर्मा, बेगूसराय भेजे गए श्रीकांत शास्त्री

बिहार सरकार ने शनिवार, 8 दिसंबर को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए आईएएस अभिलाषा शर्मा को औरंगाबाद जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है। 2017 बैच की यह तेज-तर्रार और कुशल महिला अधिकारी अब तक अरवल की डीएम के रूप में कार्यरत थीं, जहाँ उनके नेतृत्व में कई महत्त्वपूर्ण पहलें सफलतापूर्वक लागू हुईं।

अपनी दक्षता, संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय क्षमता के लिए पहचानी जाने वाली अभिलाषा शर्मा की नई तैनाती को राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण रणनीतिक नियुक्ति माना जा रहा है। अरवल में अपने कार्यकाल के दौरान अभिलाषा शर्मा ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने से लेकर विकास परियोजनाओं की रफ्तार बढ़ाने तक कई मोर्चों पर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उनके प्रयासों की व्यापक सराहना हुई। स्थानीय स्तर पर जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और पारदर्शी प्रशासन को बढ़ावा देना उनकी कार्यशैली की प्रमुख विशेषता रही है। इन्हीं उपलब्धियों के आधार पर राज्य सरकार ने उन्हें औरंगाबाद जैसे अहम जिले की जिम्मेदारी सौंपी है, जहाँ लोग बेहतर प्रशासन और विकास की नई दिशा की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं, औरंगाबाद के वर्तमान डीएम श्रीकांत शास्त्री का स्थानांतरण कर उन्हें बेगूसराय का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

उनके कार्यकाल में भी औरंगाबाद में कई विकासात्मक पहलें आगे बढ़ीं और प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूती मिली। बेगूसराय, जो औद्योगिक और राजनीतिक रूप से बिहार का महत्वपूर्ण जिला है, वहाँ उनकी नियुक्ति को सरकार ने एक महत्त्वपूर्ण कदम के रूप में देखा है। इन दो प्रमुख जिलों में हुए परिवर्तन को राज्य प्रशासन में नई ऊर्जा और नई उम्मीदों से जोड़कर देखा जा रहा है। जनता को विश्वास है कि नई तैनाती से विकास कार्यों में और तेजी आएगी तथा प्रशासनिक दक्षता और प्रभावशीलता में और वृद्धि होगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

न्यू विद्या सागर हाई स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में चमकी बच्चों की प्रतिभा — मुख्य अतिथि मोहम्मद दिलदार अंसारी ने कहा, “ये बच्चे नहीं, हिंदुस्त

हजारीबाग | न्यू विद्या सागर हाई स्कूल, डामोडीह में सोमवार को आयोजित वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के अद्भुत कौशल, नवाचार और वैज्ञानिक सोच का शानदार उदाहरण बनी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी मोहम्मद दिलदार अंसारी बच्चों की प्रतिभा देख भावुक हो उठे। उन्होंने कहा,

“इन बच्चों को देखकर आँखें भर आईं… ये बच्चे नहीं, ये हिंदुस्तान का भविष्य हैं।”

छात्र–छात्राओं के 20 से अधिक मॉडल ने बटोरी सराहना

कक्षा 6 से 10 तक के सैकड़ों बच्चों ने प्रदर्शनी में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ पानी–स्वच्छ वायु, नवीकरणीय ऊर्जा और प्रदूषण नियंत्रण जैसे अहम विषयों पर 20 से अधिक कार्यशील मॉडल प्रस्तुत किए। सबसे खास बात यह रही कि सबसे प्रभावशाली और नवाचारी प्रोजेक्ट स्कूल की छात्राओं द्वारा तैयार किए गए, जिनमें शामिल थे—

वायु एवं जल प्रदूषण नियंत्रण मॉडल : सौर ऊर्जा से चलने वाला मल्टी–फंक्शनल सिस्टम। प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से पानी शुद्ध करने वाला कम लागत वाला वाटर फिल्टर। ग्रीन एनर्जी से चलने वाले मिनी वाहन और चार्जिंग यूनिट। स्मॉग को अवशोषित कर जैविक खाद में बदलने वाला इनोवेटिव मॉडल। 

मुख्य अतिथि ने हर बच्चे से की बातचीत, दिया प्रेरणा संदेश

दिलदार अंसारी प्रत्येक स्टॉल पर रुके, बच्चों के विचार सुने और उनके मॉडल की तकनीकी समझ की सराहना की। उन्होंने कहा, “आज मैंने बच्चों को सम्मानित नहीं किया, बल्कि खुद सम्मानित महसूस किया। अल्लाह इन बच्चों के सपनों को पंख दे।”

स्कूल प्रबंधन ने जताया आभार

स्कूल प्रबंधक विक्रम कुमार सोनी ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि के आशीर्वाद पूर्ण शब्दों ने स्कूल परिवार का मनोबल दोगुना कर दिया है।

पुरस्कार वितरण ने बढ़ाया उत्साह

कार्यक्रम के अंत में श्रेष्ठ मॉडल प्रस्तुत करने वाले बच्चों को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुस्तकें भी भेंट की गईं।

अभिभावकों और ग्रामीणों की बड़ी उपस्थिति

प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में अभिभावक, आसपास के ग्रामीण और कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास को देखकर हर कोई गर्व से भर उठा और उनकी मेहनत की सराहना करते नहीं थक रहा था।

सिकरी ओपी पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

केरेडारी: सिकरी ओपी प्रभारी रामकुमार राम ने 8 दिसंबर को केरेडारी बड़कागांव मुख्य सड़क के पतरा कलां चौक पर दोपहिया वाहन जांच अभियान चलाया! इस दौरान चार दोपहिया वाहनों को फाइन के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को अग्रसारित किया! वाहन जांच के दौरान वैध ड्राइविंग लाइसेंस हेलमेट और वाहन की कागजात अपडेट रखने की बात ओपी प्रभारी ने वाहन चालकों से कही! साथ नियंत्रित गति से वाहन चलाने और नशे में वाहन नहीं चलाने को लेकर जागरूक भी किया! इस दौरान ओपी प्रभारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर इस तरह के जागरूकता अभियान समय समय पर चलता रहेगा! सभी वाहन चालक को संदेश दिया कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर मोटर यान परिचालन के नियमों का अनुपालन करें!

परम्परागत खेलो की तरफ ध्यान दे विद्यार्थी-प्रो.सत्यकाम

राजकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया मुक्त विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार के अत्यन्त महत्वपूर्ण मिशन समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को उच्च शैक्षिक तकनीकी प्रबन्धन संस्थानो एवं विश्वविद्यालय में भ्रमण की योजना के क्रम में सोमवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ के छात्र छात्राओं ने प्रधानाचार्य सारिका मालवीय के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया जिसमे उन्होने मुक्त विश्वविद्यालय की शैक्षिक कार्य प्रणाली को विस्तार से समझने का प्रयास किया।इस अवसर पर मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सत्यकाम ने विद्यार्थियो से कहा कि वह परंपरागत खेलो की तरफ ध्यान दे।खेलना इसलिए जरूरी है कि खेलने से मन खुश हो जाता है और उससे ऊर्जा का संचार होता है।जिससे पढ़ाई में मन लगता है।उन्होने कहा कि मोबाइल का उपयोग कम से कम करे।साहित्य को अपनी दिनचर्या में शामिल करे।प्रसिद्ध रचनाकारों की कविता व कहानी को स्मरण करे।उन्होने कहा कि यह विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में हर तरह की सहायता के लिए उपलब्ध है।यह मुक्त विश्वविद्यालय शिक्षार्थियो के द्वार तक शिक्षा उपलब्ध करा रहा है।विश्वविद्यालय की ओर से इस शैक्षिक भ्रमण का संयोजन प्रोफेसर देवेश रंजन त्रिपाठी द्वारा किया गया।सर्वप्रथम समस्त छात्राओ को पांच समूह में वर्गीकृत किया गया। विश्वविद्यालय की ओर से प्रत्येक समूह का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन क्रमशःसहायक आचार्य डॉ सोहनी देवी डॉ नीता मिश्रा डॉ दीपशिखा श्रीवास्तव डॉ कामना यादव एवं डॉ सुषमा सिंह ने किया तथा राजकीय विद्यालय की ओर से प्रत्येक समूह के साथ उनके शिक्षक सीमा तिवारी अर्चना कुशवाहा संगम एवं विनोद जायसवाल आदि उपस्थित रहे।विश्वविद्यालय आगमन पर समूह का स्वागत कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया तथा भ्रमण सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश सभी को प्रदान किया तथा अपनी शुभकामनाएं दी।शैक्षिक भ्रमण दल ने विश्वविद्यालय मीडिया सेल प्रवेश अनुभाग स्वअध्ययन सामग्री प्रकोष्ठ परीक्षा विभाग की कार्य प्रणाली देखी।परिसर में उन्होंने कुलपति कार्यालय कुलसचिव कार्यालय वित्त अधिकारी कार्यालय तथा परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की विभिन्न गतिविधियो को समझने का प्रयास किया।भ्रमण के द्वितीय चरण में सरस्वती परिसर स्थित विद्याशाखा में गये जहां सम्बंधित निदेशको तथा अध्यापकों ने विभिन्न कार्यक्रमों और कोर्सो के सम्बन्ध में विस्तार से सूचनाएं उपलब्ध कराई।निदेशक आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चियन प्रकोष्ठ प्रो.आशुतोष गुप्ता ने भ्रमण दल के बीच शिक्षको को मुक्त शिक्षा संचालन के विभिन्न गुणात्मक पहलुओं की जानकारी देते हुए उन्हे भी अपने कैरियर अभिवर्धन में मुक्त विश्वविद्यालय से जुड़ने का संबल प्रदान किया।भ्रमण के तीसरे चरण में छात्राओ और अध्यापको ने विश्वविद्यालय के विशाल पुस्तकालय का अवलोकन कर विभिन्न पुस्तको के सम्बन्ध में अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया तथा भविष्य में वह भी इस पुस्तकालय का उपयोग कर सके ऐसा निवेदन किया।अंत में भ्रमण दल के सदस्य सरस्वती परिसर स्थित अटल सभागार में इकट्ठा हुए जहां प्रवेश प्रभारी प्रो.जे पी यादव ने विश्वविद्यालय की सरलतम प्रवेश प्रणाली से सभी को अवगत कराया।तत्पश्चात परीक्षा नियंत्रक प्रो.गिरीश कुमार द्विवेदी ने विश्वविद्यालय के गुणवत्ता परक परीक्षा प्रणाली को समूह के साथ साझा किया।प्रधानाचार्य सारिका मालवीय ने विश्वविद्यालय भ्रमण के लिए कुलपति के प्रति आभार व्यक्त किया।यह जानकारी डॉ.प्रभात चन्द्र मिश्र जन सम्पर्क अधिकारी द्वारा दिया गया।

मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नन्दी ने शुरू की घर-घर एस एस आई आर फार्म भरवाने की यात्रा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नैनी क्षेत्र में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गुप्ता गोपाल ने नन्दी क्षेत्र और नैनी क्षेत्र के विभिन्न बूथो का दौरा कर एस आई आर फार्म के मजबूत अभियान की ग्राउंड स्थिति का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्हे बूथ स्तर के अधिकारियो (बीएलओ) और पार्टी के बीईएल से मुलाकात कर आवश्यक जानकारी प्राप्त हुई।मंत्री नन्दी ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में किसी भी व्यक्ति को छूट नहीं मिलनी चाहिए।आप सभी घर-घर जाकर मतदाताओ को सलाह दें दरवाजो की कुण्डी खटखटाएं और सभी को फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करे।

दौरे के दौरान मंत्री नवज्योति स्कूल के पास के क्षेत्र और स्थानीय लोगों से उनके फॉर्म की पुष्टि की स्थिति के बारे में जानकारी ली।वही अन्यत्र मौजूद कुछ लोगों ने स्वयं अपना फॉर्म भरवाया।मंत्री के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में नैनी मंडल के अध्यक्ष रजत कुमार पूर्व मंडल के अध्यक्ष दिलीप केसरवानी भंडारी तिवारी जय कृष्ण तिवारी ओम प्रकाश मिश्रा संजय केसरवानी रमेश केसरवानी रामबाबू केसरवानी निर्णायक मण्डल यादव राजन शुक्ला संजय और गुप्ता विनोद मित्र सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

लोकतंत्र सेनानी व मीरापुर के प्रथम स्वयं सेवक को श्रद्धांजलि दी

भाजपा जिलाध्यक्ष,जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक समेत संघ के सैकड़ो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी

मीरापुर।संवाददाता-मीरापुर कस्बें के संघ के प्रथम स्वयं सेवक व लोकतंत्र सेनानी प० सत्यप्रकाश शर्मा की श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधायक व संघ के सैकड़ो कार्यकर्ताओं व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मीरापुर कस्बें के संघ के प्रथम स्वयं सेवक व लोकतंत्र सेनानी प०सत्यप्रकाश शर्मा का 25 नवम्बर की रात्रि में 105 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

सोमवार को कस्बें के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में उनकी श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल,भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी,पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह,पूर्व विधायक सुरेशचंद तितोरिया,संघ के धनेश बंसल,किशन कुमार शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण शर्मा,अभिषेक गर्ग,पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी समेत सैकड़ो राजनैतिक लोगों व संघ कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ निर्वाल ने कहा कि स्व. प० सत्यप्रकाश शर्मा जी के पूरे परिवार ने अपना समस्त जीवन देश हित व हिन्दुत्व को समर्पित कर दिया।उन्होंने कहा कि इस परिवार के तीन सदस्य आपातकाल में जेल गए थे तथा तीनों लोकतंत्र सेनानी है।डॉ. सुभाषचन्द शर्मा ने कहा कि प०सत्यप्रकाश शर्मा उनके आदर्श थे उन्होंने संघ में रहते हुए हमेशा उनका मार्गदर्शन किया।उनका निधन अपूर्णीय क्षति है।

पूर्व विधायक सुरेशचंद तितोरिया ने कहा कि प० सत्यप्रकाश शर्मा ने उन्हें बाल्यकाल से ही अपने साथ रखकर हमेशा उनका मनोबल बढ़ाया।श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह,भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राजीव गर्ग,धनेश बंसल,रामकुमार शर्मा,किशन कुमार शर्मा आदि ने भी अपने भाव रखतें हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि सभा में पुरुषोत्तम शर्मा,सूर्यप्रकाश शर्मा,मूलचन्द शर्मा,पंकज माहेश्वरी,पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष सचिन ठाकुर,प्रधुम्न शर्मा,असीम शर्मा,विकास कौशिक,राजेन्द्र रस्तौगी,पंकज संगल, प.कीर्तिभूषण शर्मा,स.सेवा सिंह,पवन शर्मा,वरुण कपासिया,अंकित तितोरिया,अरुण शर्मा समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहें।

फोटो कैप्शन-1 से 3-मीरापुर में लोकतंत्र सेनानी प० सत्यप्रकाश शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते,भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, डॉ निर्वाल,डॉ सुभाषचन्द शर्मा,पूर्व विधायक सुरेशचंद तितोरिया व अन्य (विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर

ग्राम पंचायतों को अपनी स्वयं की आय के स्रोत बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाना है : श्रवण कुमार चौरसिया

देवरिया M N पाण्डेय 8 दिसंबर । सदर विकास खण्ड में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत ग्राम पंचायत के स्वयं के आय का स्रोत विषयक प्रत्येक विकास खण्ड से 5 ग्राम प्रधानों और ग्राम सचिवों के का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एडीपीआरओ श्रवण कुमार चौरसिया ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों को अपनी स्वयं की आय के स्रोत बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाना है। पंचायत स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर नवाचार अपनाएं, जिससे विकास के नए आयाम स्थापित हो सकें।

डीपीआरसी सहप्रबंधक ब्रजेश नाथ तिवारी ने बताया कि कार्यशाला का केंद्रीय विषय ग्राम पंचायतों की आय में वृद्धि कैसे की जाए, इस पर मंथन करना था। इसमें सभी प्रतिभागियों से ग्राम पंचायतों की वित्तीय स्थिति मजबूत करने हेतु कई अच्छे सुझाव प्राप्त हुए। मुख्य प्रशिक्षक अजीत कुमार तिवारी ने कहा कि पंचायतों की आय के लिए कर लगाने के विभिन्न प्रावधानों पर चर्चा की, जो पंचायतों को वित्तीय रूप से सशक्त बना सकते हैं।सहायक विकास अधिकारी पंचायत विंध्याचल सिंह ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षणो के आयोजन से जनजागरूकता फैलती है।

प्रशिक्षक आशुतोष दूबे ने पंचायतों के लिए गैर-कर आय के तरीकों पर प्रशिक्षण दिया। इनमें बाजार और तालाबों का पट्टा, पार्कों में ओपन जिम स्थापित करना और पुस्तकालय कर जैसे उपाय शामिल थे।

अजय दूबे ने जन सेवा केंद्र से शुल्क या फीस और टूरिस्ट टैक्स के माध्यम से आय बढ़ाने का सुझाव दिया। प्रशिक्षक अर्पिता द्विवेदी ने कूड़ा कचरा प्रबंधन पर सुविधा शुल्क लगाने की बात कही और सोलर पैनल लगाकर बिजली उत्पादन और शुल्क अधिरोपण से आय अर्जित करने के तरीके बताए।

प्रशिक्षक प्रतिभा ने गौशाला के उत्पादों से आय जैसे अन्य उपायों पर भी चर्चा की।जिससे पंचायतें अपनी आय बढ़ा सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।उक्त अवसर पर दीनानाथ प्रजापति , शशिभूषण मिश्रा, अविनाश पासवान, यशपाल सिंह, चंदू पासवान, रुपेश यादव, शुभम गुप्ता, हरिपाल यादव, आनन्द मणि,देवेश उपाध्याय, रविन्द्र राजभर आदि मौजूद रहे।

माधवेन्द्र इण्टर कॉलेज बरांव में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

छात्रो की नवाचार क्षमता देख अभिभूत हुए अतिथि

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना तहसील क्षेत्र के माधवेन्द्र इण्टर कॉलेज बरांव में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी छात्रो की प्रतिभा वैज्ञानिक सोच और नवाचार क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन बना।विद्यालय परिसर में आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार पटेल प्रवक्ता मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना तथा मनीष कुमार शुक्ला प्रवक्ता बृजमंडल सिंह इंटर कॉलेज रामपुर ने संयुक्त रूप से किया।

प्रदर्शनी में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओ ने विज्ञान के विविध सिद्धान्तो पर आधारित मॉडल्स प्रस्तुत किए जिनमें पर्यावरण संरक्षण नवीकरणीय ऊर्जा जल संचयन इलेक्ट्रॉनिक सर्किट कृषि तकनीक तथा स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे विषय विशेष रूप से शामिल रहे।मुख्य अतिथियों ने एक-एक मॉडल का गहन निरीक्षण किया और बच्चों से मॉडल की कार्यप्रणाली तथा वैज्ञानिक सिद्धांतों से जुड़े सवाल पूछे। छात्रों ने आत्मविश्वास और उत्साह के साथ सभी प्रश्नो के सटीक उत्तर दिए जिससे अतिथि विशेष रूप से प्रभावित हुए।उन्होने बच्चो की मेहनत प्रतिभा और जिज्ञासा की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

उपस्थित जनो ने भी छात्रो की रचनात्मकता और प्रस्तुति कौशल की प्रशंसा की।प्रधानाचार्य देव प्रकाश यादव ने प्रतिभागी छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करते है।कार्यक्रम में दिलीप कुमार शर्मा भुवनेश्वर पाण्डेय कृष्ण कुमार द्विवेदी दिनेश विश्वकर्मा विमलेश यादव प्रभात कुमार अजीत सिंह शिप्रा सिंह प्रतिभा यादव गोविंद प्रसाद समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

विज्ञान प्रदर्शनी ने न सिर्फ बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाया बल्कि विद्यालय में सीखने का एक प्रेरक वातावरण भी तैयार किया।

ARO रांची से 750 अग्निवीरों का रेजिमेंटल सेंटरों के लिए चरणबद्ध डिस्पैच जारी

झारखंड के युवाओं का सेना में प्रवेश शुरू; अग्निवीर GD, क्लर्क और ट्रेड्समैन सहित सभी श्रेणियों के अभ्यर्थी शामिल

झारखंड के युवाओं के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (ARO) रांची द्वारा अगस्त–सितंबर 2025 में आयोजित भर्ती रैली में सफल हुए अग्निवीर अभ्यर्थियों का उनके संबंधित रेजिमेंटल सेंटरों के लिए चरणबद्ध डिस्पैच जारी है।

750 उम्मीदवारों का चयन

चयनित संख्या: अब तक अग्निवीर जीडी, क्लर्क/एसकेटी, ट्रेड्समैन, टेक्निकल और नर्सिंग असिस्टेंट सहित सभी श्रेणियों में लगभग 750 उम्मीदवारों का चयन हो चुका है।

व्यवस्थित प्रक्रिया: ARO रांची के अधिकारियों ने बताया कि सभी चयनित उम्मीदवारों को एक बार में नहीं भेजा जा रहा है, बल्कि प्रतिदिन छोटे-छोटे बैचों में डिस्पैच किया जा रहा है ताकि पूरी प्रक्रिया व्यवस्थित और त्रुटिरहित बनी रहे।

प्रक्रिया में सावधानी: ARO रांची की टीम डॉक्यूमेंटेशन, मेडिकल वेरिफिकेशन, क्लियरेंस और रेजिमेंट-वार अलॉटमेंट की प्रक्रिया को अत्यंत सावधानी और निरंतर प्रयासों के साथ पूरा कर रही है।

दूसरी मेरिट लिस्ट जल्द होगी जारी

ARO रांची ने यह भी सूचना दी है कि दूसरी मेरिट लिस्ट शीघ्र जारी की जाएगी, जिसके अंतर्गत और भी योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

अभ्यर्थियों को सलाह: उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ पहले से तैयार रखें, क्योंकि मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद डिस्पैच के लिए कम समय मिलेगा और प्रक्रिया तेज़ी से पूरी की जाएगी।

राष्ट्रसेवा की ओर युवा

अग्निवीर योजना ने झारखंड के युवाओं को न केवल रोजगार का अवसर दिया है, बल्कि अनुशासन, साहस और राष्ट्रसेवा की राह भी प्रदान की है। चरणबद्ध डिस्पैच के माध्यम से ये युवा विभिन्न रेजिमेंटल सेंटरों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और भारतीय सेना की शक्ति में नया जोश भरेंगे।

ARO रांची ने सभी चयनित उम्मीदवारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और पूरी प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी करने का आश्वासन दिया है।