कड़ाके की ठंड में सेवा का संकल्प हजारीबाग यूथ विंग ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण
हजारीबाग - जहां एक ओर प्रचंड ठंड ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है और लोग अलाव, रूम हीटर व रजाइयों के सहारे ठंड से बचाव कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हजारीबाग यूथ विंग समाज के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए लगातार जरूरतमंदों के बीच राहत पहुंचाने का कार्य कर रहा है। इसी क्रम में हजारीबाग यूथ विंग द्वारा शीतकालीन राहत अभियान के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत जनवरी माह के पहले रविवार को वार्ड संख्या 27 स्थित खजांची तालाब के समीप जरूरतमंद,असहाय एवं वृद्धजनों के बीच 100 कंबलों का वितरण किया गया कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष देखने को मिला। स्थानीय नागरिकों ने भी इस मानवीय पहल की सराहना की। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि एवं युवा समाजसेवी लब्बू गुप्ता ने कार्यक्रम प्रभारी के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं वार्ड संख्या 27 की वार्ड पार्षद सोनी क्षेत्री कृष्णा एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप कृष्ण ने टीम के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए कंबल वितरण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया। हजारीबाग यूथ विंग द्वारा चलाए जा रहे शीतकालीन राहत अभियान के तहत अब तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 700 कंबलों का वितरण किया जा चुका है। संस्था द्वारा यह सेवा अभियान फरवरी माह तक लगातार जारी रखने का निर्णय लिया गया है, ताकि ठंड के इस कठिन समय में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाई जा सके। इस अवसर पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग सेवा, समर्पण और सामाजिक सहभागिता के मूल्यों के साथ कार्य कर रहा है। समाज के कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशीलता ही संस्था की पहचान है और इसी भावना के साथ हर सदस्य निस्वार्थ भाव से सेवा कार्यों में जुटा हुआ है। वहीं अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि शीतकालीन राहत अभियान समाज के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। संस्था का प्रयास है कि सेवा कार्य केवल औपचारिकता न रहकर जरूरतमंदों के जीवन में वास्तविक राहत बन सके और आगे भी ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव रितेश खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया, संस्था मार्गदर्शक जय प्रकाश खंडेलवाल, संजय कुमार, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन, रोहित बजाज, प्रमोद खंडेलवाल,प्रणीत जैन,सेजल सिंह, प्रज्ञा कुमारी, कैलाश कुमार, प्रिंस कसेरा, निशांत अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद, शंकर चंद्र पाठक, आलोक कुमार, कुणाल कुमार, नीरज मद्धेशिया सहित कई सदस्य एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
5 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.9k