बिहार विधानसभा से नेता प्रतिपक्ष गायब, शिवानंद तिवारी का दावा- यूरोप यात्रा पर गए तेजस्वी
बिहार में विधानसभा की शीतकालीन सत्र चल रहा है. गुरुवार को इसका चौथा दिन था. मगर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन से गायब थे. विधानसभा की कार्यवाही से तेजस्वी की गैरमौजूदगी को लेकर आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने बड़ा दावा किया है.
उन्होंने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा के चालू सत्र को बीच में ही छोड़कर अपने परिवार के साथ यूरोप की यात्रा पर निकल गए हैं. अपनी ही पार्टी के नेता पर तंज कसते हुए शिवानंद तिवारी ने कहा कि तेजस्वी ने मैदान छोड़ दिया है.
तेजस्वी की क्षमता पर भी उठाया सवाल
इस दौरान उन्होंने तेजस्वी की क्षमता पर सवाल उठाया. शिवानंद तिवारी ने कहा, “अगले 5 साल तक विरोधी दल के नेता की भूमिका निभाने की क्षमता उनमें (तेजस्वी) नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी वो गैर हाजिर थे. कहा जा रहा है कि वो दिल्ली गए. बीवी बच्चे पहले ही चले गए थे. अब बताया जा रहा है कि परिवार के साथ वो यूरोप की यात्रा पर निकल गए हैं.
बिहार में विपक्ष का मैदान खाली है- शिवानंद
शिवानंद तिवारी ने कहा कि तेजस्वी ने मैदान छोड़ दिया है. बिहार में विरोध की राजनीति का पुरा मैदान खाली है. नीतीश पांच वर्षों तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे, यह भी संदेह के गंभीर घेरे में है. बिहार पर अपना झंडा फहराने का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है. इसके लिए जवाबदेह कौन है! अकेले नीतीश कुमार? मैं इस निष्कर्ष से सहमत नहीं हूं.
तेजस्वी यादव मंगलवार को ही आधिकारिक रूप से नेता प्रतिपक्ष चुने गए थे और बुधवार को वो सदन में मौजूद नहीं थे. इस दिन सदन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का अभिभाषण हुआ लेकिन तेजस्वी नदारद थे. बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू हुआ है. यह 18वीं विधानसभा का पहला सत्र है. यह सत्र 5 दिसंबर तक चलेगा.





लखनऊ । नशे के कारोबार में लिप्त एक बड़े गिरोह की पोल एसटीएफ की जांच में खुल गई है। कोडिनयुक्त फेन्सेडिल कफ सिरप की चोरी-छिपे सप्लाई न केवल देश के कई राज्यों में की जा रही थी, बल्कि इसे बांग्लादेश के रास्ते पाकिस्तान सहित कुछ इस्लामिक देशों में भी भेजा जा रहा था। इस नेटवर्क के जरिए गिरोह ने करोड़ों रुपये कमाए।


सिद्धेश्वर पाण्डेय


लखनऊ । लखनऊ पुलिस की बड़ी सफलता, ऑपरेशन कन्विक्शन में 106 अपराधियों को सजालखनऊ पुलिस ने नवंबर 2025 में ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ अभियान के तहत गंभीर अपराधों में दोषियों को कड़ी सजा दिलाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अभियान के दौरान महिला सुरक्षा, पॉक्सो, हत्या, दुष्कर्म और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामलों में कुल 70 मामलों में 106 अपराधियों को न्यायालय ने सजा सुनाई। दोषियों को 10 वर्ष से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा दी गईं।
2 hours and 47 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1