इथियोपिया की ज्वालामुखी की राख पहुंची दिल्ली, कई उड़ानें रद्द, एडवाइजरी जारी
#ethiopiavolcanohugeashplumeeruptstowards_india
![]()
इथियोपिया के हैली गुबी ज्वालामुखी में 12,000 साल बाद हुआ विस्फोट अब असर भारत तक देखा जा रहा है। इथियोपिया के अफार में हैली गुबी ज्वालामुखी में रविवार को विस्फोट हुआ। जिसके बाद राख का गुबार पूर्व की ओर फैलते हुए अरब सागर और भारत तक पहुंच चुका है, जिसका सीधा असर भारतीय उड़ानों पर पड़ रहा है। इसके चलते कई फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा है।
विमानों के लिए एडवाइजरी जारी
इथियोपिया के हैली गुबी ज्वालामुखी के राख रेड सी पार करती दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के ऊपर से गुजर रही है। घने बादल के कारण कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द हुईं। समय रहते डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने एयरलाइनों को प्रभावित क्षेत्रों से बचने, रूट बदलने और सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
एयर इंडिया ने भी जारी किया बयान
एयर इंडिया ने कहा कि वह इथियोपिया में ज्वालामुखी फटने के बाद इलाके के कुछ हिस्सों में दिखे राख के बादलों पर करीब से नजर रख रही है। एयरलाइन ने कहा कि अभी उसके ऑपरेशन पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है और वह अपने ऑपरेटिंग क्रू के साथ लगातार संपर्क में है। उसने कहा कि यात्रियों, क्रू और एयरक्राफ्ट की सुरक्षा पक्का करने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे। पूरे नेटवर्क में ग्राउंड टीमें भी यात्रियों की मदद कर रही हैं और उन्हें उनकी फ्लाइट की स्थिति के बारे में अपडेट दे रही हैं।
आकासा एयर ने कैंसिल की फ्लाइट
अकासा एयर ने बताया कि इथियोपिया में ज्वालामुखी की हलचल और उससे निकलने वाली राख के गुबार से आस-पास के एयरस्पेस पर असर पड़ने की वजह से 24 और 25 नवंबर, 2025 को जेद्दा, कुवैत और अबू धाबी के लिए उसकी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं।
12,000 साल बाद फटा ज्वालामुखी
बता दें कि हैली गुबी ज्वालामुखी रविवार को लगभग 12,000 साल बाद फटा है। विस्फोट में उठी राख रेड सी पार करती हुई यमन, ओमान होती हुई अब अरब सागर और उत्तर भारत की ओर बढ़ गई। राख के घने हिस्से अब दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के ऊपर से गुजर रहे हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि राख बहुत ऊंचाई पर है, इसलिए जमीन पर वायु गुणवत्ता बिगड़ने की संभावना कम है। फिर भी निगरानी जारी है।







बलिया!जिलाधिकारी बलिया के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) का वृहद अभियान जनपद में संचालित है, पर अब तक इसकी प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई है। अभियान में तेजी लाने एवं आवश्यक सुधार के लिए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी बलिया द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में 25 नवम्बर 2025, दिन मंगलवार को जनपद के सभी विद्यालय केवल विद्यालयी कर्मियों के लिए खुले रहेंगे। इस दौरान शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा। विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) संबंधी कार्य में यथा-आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।


1 hour and 46 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k