गणतंत्र का सही अर्थ अंतिम विद्यार्थी तक शिक्षा का प्रकाश पहुंचाना-प्रो.सत्यकाम
मुक्त विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर कुलपति ने किया ध्वजारोहण
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के गंगा परिसर में 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अपने जीवन पथ पर लगातार अग्रसर होते रहें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र का सही अर्थ विश्वविद्यालय के अंतिम विद्यार्थी तक शिक्षा का प्रकाश पहुंचाना है।शिक्षार्थियो की समस्याओ का समाधान करना हमारा अभीष्ट लक्ष्य होना चाहिए।विश्वविद्यालय में ऐसी संस्कृति का विकास हो जिसमें लोग एक दूसरे के मददगार बनें।स्वकेंद्रित धारणा के स्थान पर समूह चर्चा पर विशेष जोर दिया जाए।प्रो.सत्यकाम ने कहा कि स्वयं और स्वयंप्रभा चैनल के माध्यम से मुक्त विश्वविद्यालय को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है जिसके लिए मुक्त विश्वविद्यालय 31 मार्च 2026 तक 400 वीडियो लेक्चर तैयार कर इग्नू को भेज देगा।जिससे अन्तरराष्ट्रीय फलक पर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के शिक्षको के लेक्चर की भूमिका महत्वपूर्ण हो जायेगी और उनके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी।उन्होने शिक्षको का आह्वान किया कि वे रचनात्मकता की दिशा में आगे बढ़ें इसके लिए उन्हे खुश रहने का मंत्र विकसित करना होगा। प्रसन्नता बहुत मूल्यवान चीज है।हंसना बहुत जरूरी है। हंसने से जड़ता की स्थिति का त्याग होता है।नकारात्मकता व्यक्तित्व विकास के लिए बाधक है।प्रो.सत्यकाम ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यो को सुगठित सुव्यवस्थित व प्रसन्न रखने के लिए व्यक्तित्व विकास पर कार्यशालाएं प्रारम्भ करने जा रहे हैं जो कि विभिन्न विद्या शाखाओं तथा अनुभागो से प्रारंभ होगी।उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षार्थियों की संतुष्टि का ग्राफ 50% से ऊपर ले जाना है जिसके लिए प्रत्येक सदस्य को शिक्षार्थी देवो भव के संकल्प को साकार करना होगा।प्रो.सत्यकाम ने कहा कि नित नूतन परिवर्तन प्रकृति का नियम है।परिवर्तनशीलता और गतिशीलता बनाए रखने के लिए योग का अभ्यास आवश्यक है।उन्होंने योग गुरु अमित सिंह का आह्वान किया कि वह शीघ्र ही योग सत्रो को प्रारंभ करे।कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



















विवेक कुमार

नितेश श्रीवास्तव


फर्रुखाबाद l आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ कैण्ट में 77 वां गणतन्त्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। सर्व प्रथम एन.सी.सी. के कैडिट्स , स्काउट एवं गाइड तथा कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों द्वारा सिखलाई म्यूजियम से लेकर आर्मी पब्लिक स्कूल तक प्रभात फेरी निकाली गई।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिखलाई रेजीमेंट के ट्रेनिंग बटालियन के कमाण्डिंग आफीसर कर्नल अभिषेक गुप्ता रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य सञ्जीव ने किया। मुख्य अतिथि ने झण्डा फहराकर सलामी दी। एन.सी. सी. के 4 यू पी बटालियन और 12 यू पी बटालियन के कैडिट्स के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। इस अवसर पर बालवाटिका,पूर्व प्राथमिक वर्ग , प्राथमिक वर्ग और माध्यमिक वर्ग के छात्र - छात्राओं द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। यह सम्पूर्ण कार्यक्रम 'आपरेशन सिन्दूर को श्रद्धांजलि ' थीम पर समर्पित रहा। मुख्य अतिथि कर्नल अभिषेक गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि सबसे पहले, मैं इस भव्य सभा में उपस्थित होकर अभिभूत और ख़ुशी महसूस कर रहा हूं जहां 'आदरणीय गुरु' अपने 'शिष्य' को कल के सक्षम राष्ट्र निर्माता बनाने के लिए तैयार कर रहे हैं। मुझे यहां आमंत्रित करने के लिए मैं आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य और विद्यालय परिवार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया l उन्होंने कहा कि अब इस वर्ष 2026 में हम "वंदे मातरम् के 150 वर्ष" की राष्ट्रीय थीम और "आत्मनिर्भर भारत" की परिकल्पना के साथ 77वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र - छात्राओं को अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए शुभ कामनायें दीं। इस दौरान राष्ट्रीय कैडेट कोर और छात्र - परिषद् के छात्र - छात्राओं को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य सञ्जीव ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि हमारे लिये देश ने क्या किया इसकी अपेक्षा हम देश के लिए क्या कर रहे हैं, यह आवश्यक है। समाज के लिए हमारे कुछ कर्त्तव्य हैं। सभी शिक्षकों से अपील की कि वह अपने कर्त्तव्यों का बोध रखते हुए नवराष्ट्र के निर्माता छात्र - छात्राओं का सही मार्गदर्शन करें। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा, आराध्या, अस्तित्व व्यास और शिजा खान ने किया। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर एस ओ मेजर राकेश भी उपस्थित रहे।




सुल्तानपुर,गोमती मित्र मंडल ने गणतंत्र दिवस को एक नए तरीके से मनाते हुए पूरे समाज को एक बेहतरीन संदेश देने का काम किया है,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मां गोमती की आरती के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं व गोमती मित्रों को संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्र निर्माण व देश प्रेम की भावना तभी सफल होगी जब हम स्वच्छता-सुरक्षा- पर्यावरण संरक्षण के लिए तन-मन से प्रयास करेंगे।
उनके उद्बोधन के बाद मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी ने गोमती मित्रों से अपील की कि अपने-अपने गांव में स्वच्छता व पौधारोपण का कार्यक्रम चलाकर ग्रामीणों को जागरूक करें। उसी क्रम में गणतंत्र दिवस के दिन नगर क्षेत्र के सीता कुंड धाम पर प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।
पारस पट्टी ग्राम सभा में संत कुमार प्रधान के नेतृत्व में पौधारोपण,भगवानपुर कुड़वार में रत्नाकर शर्मा के नेतृत्व में पौधारोपण,बंधुआ कला में अजीत शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम,बैजापुर अहिमाने में सुधीर कश्यप के नेतृत्व में स्वच्छता व पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया,सेनजीत कसौधन के नेतृत्व में गौशाला में गौ सेवा का कार्यक्रम हुआ। सभी जगह ग्रामीणों की अभूतपूर्व सहभागिता रही व सभी ने इस प्रयास की सराहना की।





रमेश दूबे








55 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k