shivamraipur752

1 hour and 32 min ago

धौरहरा लोकसभा में बसपा और भाजपा में जबरदस्त लड़ाई
धौरहरा लोकसभा में बसपा और भाजपा में जबरदस्त लड़ाई *धौरहरा लोकसभा का सबसे चर्चित चेहरा बने श्याम किशोर अवस्थी* *ब्राह्मण समाज को लामबंद करने में काफी हद तक कामयाब दिख रहे हैं श्याम किशोर* अजय शुक्ला जिला संवाददाता लखीमपुर खीरी। धौरहरा लोकसभा में बसपा द्वारा ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाने के बाद धौरहरा सीट सबसे ज्यादा चर्चा में है। बसपा प्रत्याशी श्याम किशोर अवस्थी भारतीय जनता पार्टी में कई जिम्मेदार पदों पर भी रहे हैं, इसलिए भाजपा के हर वर्ग के वोट मे जबरदस्त सेंधमारी भी करते नजर आ रहे हैं। धौरहरा लोकसभा में ब्राह्मण मतदाता लगभग साढ़े तीन लाख के आसपास है। राजनैतिक विद्वानों की मानें तो उत्तर प्रदेश और बिहार मे जाति आधारित चुनाव होते हैं। बसपा का कोर वोटर और ब्राह्मण मिला कर संख्या लगभग सात लाख के आसपास होती है तो वहीं दूसरी तरफ बीते दो लोकसभा चुनाव में बसपा दो नंबर की पार्टी भी रही है। जबकि दोनों बार बाहरी प्रत्याशी ने चुनाव लड़ा। वहीं श्याम किशोर अवस्थी को क्षेत्रीय प्रत्याशी होने का भी लाभ मिल रहा है। ब्राह्मणों की अनदेखी और कार्यकर्ताओं से दूरी वर्तमान सांसद के लिए मुश्किल पैदा करती नजर आ रही है। *गठबंधन प्रत्याशी आनंद भदौरिया भी दिखा रहे दम* समाजवादी पार्टी के आनंद भदौरिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं। हालांकि कांग्रेस का धौरहरा में कोई ग्राफ नहीं है। आनंद भदौरिया सिर्फ अपनी पार्टी के दम पर चुनाव में है। इससे पहले दो हजार चौदह में भी आनंद भदौरिया समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी रह चुके हैं। उस समय उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी। आनंद भदौरिया पूरे ताम झाम के साथ चुनाव मैदान में उतरे थे और पूरी लोकसभा में पैदल यात्रा भी की थी। मुस्लिम समाज का एक तरफा वोट आनंद भदौरिया को गया था। लेकिन जीतना तो दूर वह दूसरे नंबर पर भी नही रह पाए थे। उसके बाद आनंद भदौरिया ने धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से दूरी बना ली। हालांकि 2019 में दिखाई पड़े लेकिन टिकट न मिलने के कारण फिर गायब हो गए। इस बार आनंद भदौरिया क्षत्रिय वोटो को अपने पक्ष में करने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं, लेकिन मुस्लिम वोट अभी समाजवादी पार्टी के साथ खुलकर नहीं नजर आ रहा है। शायद इसका कारण बसपा प्रत्याशी की लोकप्रियता है और लगातार बसपा द्वारा भाजपा को चुनौती देना है। *भाजपा प्रत्याशी रेखा वर्मा तीसरी बार चुनाव मैदान में* भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार रेखा वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है बीते दस सालों में रेखा वर्मा का कद और पद दोनों ने ऊंचाई पकड़ी है। साथ ही प्रॉपर्टी भी कई गुनी हो गई है। अबकी बार चार सौ पार का नारा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम साथ में श्री राम का सहारा लेकर चुनाव मैदान में रेखा वर्मा से सबसे ज्यादा उनके कार्यकर्ता ही असंतुष्ट हैं। रेखा वर्मा पर जनता से दूरी बनाने और कार्यकर्ताओं का फोन ना उठाने का आरोप लगातार लगता रहा है। इसके साथ ही विकास कार्यों में रुचि ना लेना और आक्रामक शैली भी कुछ हद तक प्रभाव डाल रही है। रेखा वर्मा की राह मे इस बार बहुत से कांटे नजर आ रहे हैं। पिछली बार ब्राह्मण और ठाकुर ने एक तरफा वोट बीजेपी को दिया था। लेकिन इस बार एकमात्र ब्राह्मण प्रत्याशी होने के कारण ब्राह्मणों का रुझान बीएसपी की तरफ नजर आ रहा है और धौरहरा लोकसभा में ब्राह्मणों की संख्या निर्णायक होती है जो लगभग साढ़े तीन लाख के आसपास है। वही आनंद भदौरिया ठाकुर समाज के वोटो में जबरदस्त पकड़ बनाए हुए हैं। 2019 के आंकड़ों के अनुसार ठाकुर मतदाता लगभग सवा एक लाख है। ब्राह्मण और क्षत्रिय मतदाता आमतौर पर भाजपा का वोटर माना जाता था लेकिन इस बार जबरदस्त ध्रुवीकरण से भाजपा का समीकरण बिगड़ता नजर आ रहा है। वही ब्राह्मण मजबूती के साथ बसपा प्रत्याशी के साथ खड़ा नजर आ रहा है *इस बार क्या है माहौल क्या कहते हैं राजनीतिक पंडित* धौरहरा लोकसभा के राजनीतिक पंडितों का मानना है इस बार खेल होता नजर आ रहा है। बसपा प्रत्याशी श्याम किशोर अवस्थी ने सबसे ज्यादा अगर किसी पार्टी का समीकरण बिगाड़ रखा रहा है तो वह है भाजपा। वहीं दूसरी और आनंद भदौरिया वोट कटवा बनकर क्षत्रिय समाज के वोटो पर डाका डालते नजर आ रहे हैं। मुसलमानों का रुझान भी बसपा की तरफ नजर आ रहा है क्योंकि बसपा ही बीते दो चुनाव में भाजपा को चुनौती देने में कामयाब रही है और इस बार ब्राह्मण प्रत्याशी होने के चलते बदलाव की बयार साफ दिखाई पड़ रही है। हालांकि वोटरों में मोदी और योगी के प्रति कोई शिकायत नहीं है लेकिन क्षेत्रीय सांसद के प्रति जबरदस्त आक्रोश नजर आ रहा है। बीते समय में पासगंवा में चर्चित रहा चीर हरण कांड भी क्षत्रिय समाज के आक्रोश का कारण है। वही मैगलगंज में किसानों पर लाठी चार्ज महिला और बुजुर्ग किसानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का मामला भी चर्चा का विषय है और पसगंवा क्षेत्र में रहे एक पूर्व खंड विकास अधिकारी की कार्यशैली से क्षेत्र के प्रधानों में जबरदस्त आक्रोश है। वही प्रधानों का मानना है कि पूर्व में रहे खंड विकास अधिकारी पर मौजूदा सांसद का पूरा हांथ था और उनके इशारों पर ही प्रधानों का उत्पीड़न किया गया। फिलहाल धौरहरा लोकसभा में आने वाले समय में उलट फेर की संभावना ज्यादा है।

saraikela

2 hours and 3 min ago

दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही (140 वी) बैठक सम्पन्न


 

सरायकेला : आद्रा मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति /आद्रा मंडल की तिमाही (140 वीं) बैठक का आयोजन श्री सुमित नरूला, मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में मंडल सभाकक्ष में किया गया। 

इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री के.एन.घोष सहित मंडल के सभी शाखा अधिकारियों ने हिस्सा लिया। श्री विकास कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं राजभाषा अधिकारी आद्रा ने मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं उपस्थित सभी शाखा अधिकारियों का स्वागत करते हुए बैठक की शुरुआत की।  

  

इसके उपरांत, आद्रा मंडल के श्री कृष्ण पाल सिंह, सहायक संकेत एवं दूर संचार अभियंता द्वारा रचित शायरी संग्रह “यादों के भंवर” पुस्तक का विमोचन माननीय मंडल रेल प्रबन्धक महोदय द्वारा किया गया। 

इसके उपरांत अध्यक्ष महोदय की अनुमति से श्री उमा शंकर सिंह, वरिष्ठ अनुवादक ने पिछले बैठक में लिए गए निर्णयों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। 

अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री के.एन घोष ने सभी से आग्रह किया कि बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं उनका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। 

आद्रा मंडल में राजभाषा के प्रचार-प्रसार की स्थिति पर मंडल रेल प्रबंधक ने खुशी जाहिर की।

 उन्होंने राजभाषा विभाग से आग्रह किया कि अगली बैठक में पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रसिद्ध साहित्कारों की जीवनी प्रदर्शित की जाएं जिससे साहित्य व साहित्यकारों से संबंधित ज्ञान का प्रचार-प्रसार एवं संबर्द्धन हो सके। मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने सभी शाखा अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने विभाग में किए जा रहे राजभाषा संबंधी कार्यो का प्रतिशत धीरे-धीरे बढाए।

 

बैठक के अंत में राजभाषा अधिकारी श्री विकास कुमार बैठक ने शामिल होने हेतु सभी का धन्यवाद दिया।

Patna

2 hours and 6 min ago

नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान ; पीएम एयर शो करें या रोड शो करे तेजस्वी करेगा जॉब शो

पटना : 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में रोड शो करेंगे। इस रोड शो को लेकर भाजपा की ओर से पूरी तैयारी की गई है। इधर पीएम मोदी के इस रोड शो को लेकर बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखा तंज कसा है। 

उन्होंने कहा है कि पीएम एयर शो करें या रोड शो करे तेजस्वी जॉब शो करेगा। तेजस्वी ने भोजपुरी भाषा मे बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जनता रगड़ने लगी है। अभी तो रगड़ाई ढंग से हुई भी नहीं है। अभी 3 फेज भइले बा 4 फेज बाकी बा

वहीं बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े के द्वारा ये बयान देने की पाकिस्तान अल्ला से गुजारिश कर रहा है मोदी की सरकार नही आये बल्कि राहुल गांधी की सरकार आये। इसपर तेजस्वी ने कहा कोई भी बीजेपी के नेता मुद्दे की बात नही बोल रहे है।

बीजेपी के नेताओं और मोदी जी के मुंह से मुद्दे की बात सुनना असम्भव है जैसे रेगिस्तान मे मछली मारना,आसमान मे पेड़ लगाना और सूर्य भगवान का पश्चिम से उगना। देश मे कितना नौकरी दिए। देश की अर्थव्यवस्था कमजोर् होती जा रही है। गरीब गरीब होता जा रहा है और अमीर अमीर होता जा रहा है। ये शिक्षा और रोजगार पर नही बोलते है। सिर्फ हिन्दु मुस्लिम की बात करते है।

तेजस्वी ने कहा बिहार देश को दिशा दिखाता है और इस इस बार बीजेपी का हालत टाइट है। हमने पहले ही कहा है बिहार चौंकाने वाला रिजल्ट देगाय़ ऐसा चौक जाएंगे की उनकी सरकार नहीं बनेगी।

पटना से मनीष प्रसाद

India

2 hours and 16 min ago

इंदौर में भाजपा को सता रहा नोटा का डर, कांग्रेस का एक फैसला BJP के लिए बना सिरदर्द! भाजपा की महिला पार्षद ने निकलवाए पोस्टर

इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने और भाजपा में शामिल होने के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस का अब यहां पर कोई भी प्रत्याशी नहीं है और कांग्रेस लोगों से नोटा पर वोट देने की अपील कर रही है। 

कांग्रेस की इस मुहिम से अब भाजपा नेता परेशान दिखने लगे हैं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा एक के वार्ड छह से पार्षद संध्या यादव का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पार्षद संध्या ऑटो रिक्शा के पीछे लगे नोटा अभियान के पोस्टर को हटाती हुई दिख रही हैं। बुधवार को कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा ने यह वीडियो ट्वीट किया है।

कांग्रेस ने इसे तानाशाही बताया है। वहीं पार्षद का कहना है कि एक जागरूक नागरिक के तौर पर उन्होंने यह पोस्टर हटाया। जनता कांग्रेस को 13 मई को जवाब देगी। वहीं मामले में कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा ने कहा कि ये तानाशाही है। इस तरह से भाजपा के द्वारा लोगों को डराया जा रहा है। लोग खुलकर नोटा को सपोर्ट कर रहे हैं।

पार्षद ने कहा, 50 रुपए देकर कांग्रेस ने लगवाया पोस्टर

वीडियो में पार्षद यादव ऑटो चालक से कह रही हैं कि मोदीजी को वोट नहीं दोगे। ये नोटा क्या है। पार्षद के साथ मौजूद व्यक्ति ने भी कहा कि मोदीजी ने इतना कुछ किया है। दूसरे ऑटो रिक्शा में भी यदि पोस्टर लगे हों तो उसे भी हटा दें। वीडियो इंदौर में एरोड्रम थाने के सामने का है।

संध्या यादव ने कहा कि एक जागरूक नागरिक के तौर पर उन्होंने ऑटो रिक्शा से पोस्टर हटाया। रिक्शा चालक से जब पूछा तो उसे पता ही नहीं था कि नोटा क्या है। उसे कांग्रेसियों ने 50 रुपए दिए थे और कहा था कि थोड़ी देर पोस्टर लगे रहने देना। बाद में हटा देना। नोटा कोई उम्मीदवार तो नहीं है। जिस प्रकार स्वच्छता में इंदौर नंबर वन आया है, उसी तरह मतदान में भी नंबर वन आएगा। कांग्रेस जनता को भ्रमित कर रही है। 

पार्षद संध्या ने कहा कि अक्षय बम ने भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी जॉइन की है। अक्षय बम के भाजपा में आने पर ताई के विरोध को लेकर पार्षद यादव ने कहा कि ताई हमारी वरिष्ठ नेता हैं, उनके बारे में मुझे कुछ भी नहीं कहना है।

narsingh481

2 hours and 42 min ago

झांसों से बचकर रखना अपना इमान, जाति धर्म को भूलकर करना है मतदान
लखनऊ । इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया ने लोकसभा  202 4   के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए युवाओं ,  महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों के बीच बैठक ,  रैली ,  हस्ताक्षर सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक अभियान चलाने का काम किया जा रहा है।

आज
  इस   अभियान   की शुरुआत आशियाना के सेक्टर एम में जागरूकता कार्यक्रम के साथ किया गया और संस्था के सभी सदस्य और वालेंटियर आशियाना और  सरोजिनीनगर के क्षेत्रों में बैठक किये और हाथों में प्लेकार्ड लेकर रैली निकाल लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया इनिशिएटिव   फाउण्डेशन  का यह   जागरूकता   अभियान   चुनाव प्रचार बंद होने तक लगातार जारी रहेगा

इस अवसर पर संस्था की सदस्य शालिनी ने कहा कि महिलाएं और बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं,और वे भी जागरूक होकर मतदान में भी पीछे नहीं रहेंगी। हम सभी को चाहिए कि अपने घर परिवार सहित आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें।

संस्था के युवा वालेंटियर प्रवीन ने कहा कि मतदान के लिए युवाओं को जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि वह घर- घर जाकर सभी को सही  पहले मतदान फिर दूसरे काम के लिए प्रेरित करे।जागरूकता अभियान में नेहा, संध्या, सरिता, प्रवीन, सुरेश, नवीन सहित दर्जनों साथियों ने जागरूकता का संदेश दिया इस दौरान जागरूकता अभियान में सैकड़ों लोग शामिल हुए।

India

2 hours and 55 min ago

गंभीर साइड इफेक्ट्स के आरोप के बाद बड़ा फैसला, 'कोविशील्ड' बनाने वाली कंपनी अब दुनियाभर से अपनी वैक्सीन वापस लेगी, बेचना और निर्माण करना हुआ बंद

कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद गंभीर साइड इफेक्ट्स के आरोप झेल रही दिग्गज फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने सभी कोरोना वैक्सीन को मार्केट से वापस ले लिया है। इसमें भारत में बनाई गई कोविशील्ड वैक्सीन भी शामिल है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वह वैक्सीन को वैश्विक स्तर पर वापस ले रही है। पहले कंपनी ने वैक्सीन के दुष्प्रभावों को भी स्वीकारा था, हालांकि फार्मा दिग्गज का कहना है कि वैक्सीन को बाजार से किसी और कारण से हटाया जा रहा है।

एस्ट्राजेनेका द्वारा बनाई कोरोना वैक्सीन भारत में कोविशील्ड के नाम से लगाई गई थी। अब कंपनी ने खुद से बनाई कोविड-19 वैक्सीन को वैश्विक स्तर पर वापस ले लिया है। इससे पहले कंपनी ने अदालती दस्तावेजों में स्वीकार किया था कि उसके द्वारा बनाई कोरोना वैक्सीन लगने से खून के थक्के जमना जैसे गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। हालांकि, फार्मा दिग्गज ने कहा कि वैक्सीन को व्यावसायिक कारणों से बाजारों से हटाया जा रहा है। टेलीग्राफ ने मंगलवार को कंपनी के हवाले से कहा कि अब वैक्सीन का निर्माण या आपूर्ति नहीं की जा रही है।

कंपनी की तरफ से तर्क दिया गया है कि हमने यह निर्णय ऐसे वक्त में लिया है, जब वैक्सीन लगाने से साइड इफेक्ट्स सामने आए हैं। यह पूरी तरह से संयोग है। वैक्सीन को बाजार से हटाने का कारण कुछ और है। हालांकि कंपनी ने इस पर ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया। जानकारी के अनुसार, वैक्सीन को बाजार से वापसी के लिए आवेदन बीते 5 मार्च को किया था जो 7 मई को प्रभावी हुआ।

गौरतलब है कि एस्ट्राजेनेका द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन से टीटीएस – थ्रोम्बोसिस थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम के कारण सामने आए थे। एस्ट्राजेनेका द्वारा बनाई गई वैक्सजेवरिया नामक वैक्सीन यूके समेत कई देशों में सप्लाई की गई थी और इस वैक्सीन के भी दुर्लभ दुष्प्रभाव जांच के दायरे में हैं। इससे बीमार व्यक्ति को खून में थक्के जमना और कम प्लेट लेट्स की शिकायत हुई है। फरवरी में कोर्ट की कार्यवाही के दौरान कंपनी ने यह स्वीकार किया था कि वैक्सीन लगाने के बाद इसकी संभावना है कि टीटीएस हो। टीटीएस के कारण यूके में कम से कम 81 लोगों की मौत हो चुकी है। कंपनी मरने वालों के 50 से अधिक रिश्तेदारों द्वारा दायर मुकदमे का सामना कर रही है। भारत में कुछ परिवारों ने कंपनी के खिलाफ मुकदमे किए हैं।

मीडिया से एस्ट्राजेनेका ने कहा, “वैश्विक महामारी को समाप्त करने में हमें अपनी कोरोना वैक्सीन पर गर्व है। एक अनुमान के अनुसार, इसके अकेले उपयोग करने के पहले वर्ष में 6.5 मिलियन से अधिक लोगों की जान बचाई जा सकी और विश्व स्तर पर इसकी तीन बिलियन से अधिक खुराक की आपूर्ति की गई। हमारे प्रयासों को दुनिया भर की सरकारों ने मान्यता दी है और व्यापक रूप से वैश्विक महामारी को समाप्त करने में हमने एक अभूतपूर्व योगदान दिया है।”

India

2 hours and 58 min ago

अमेरिका ने इजराइल को दिया बड़ा झटका, राफा अभियान के बाद सैन्य सहायता रोकी

#us_admits_to_withholding_weapons_shipment_to_israel

अमेरिका की चेतावनी के बाद भी इजराइल ने मंगलवार को राफा पर आक्रमण कर दिया है। इजराइल ने इस एक्शन के बाद अपने खास दोस्त अमेरिका से दुश्मनी मोल ली है। अमेरिका ने इजराइल को दी जाने वाली सैन्य मदद रोक दी है।बताया जा रहा है कि गाजा के दक्षिणी इलाके में स्थित शहर राफा पर इजरायल के हमले को देखते हुए बाइडन प्रशासन ने यह फैसला लिया है। बाइडन प्रशासन चाहता है कि इजरायल राफा में पूर्ण अभियान चलाने से बचे जहां लाखों की तादाद में फलस्‍तीनी लोग शरण लिए हुए हैं। इससे पहले जब इजरायल ने अभियान शुरू किया तब गाजा के लोग मिस्र से लगे राफा बॉर्डर पर पहुंच गए थे। इस बॉर्डर पर इजरायल ने कब्‍जा कर लिया है और लगातार हमले कर रहा है।

अल अरेबिया मीडिया आउटलेट से बात करते हुए एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि राफा में अमेरिकी चिंताओं पर ध्यान न देने के बाद इज़राइल को किया जाने वाला हथियारों का निर्यात रोक दिया गया है। बाइडन प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि हम इजरायल को दिए जाने वाले हथियारों की सतर्कतापूर्वक समीक्षा कर रहे हैं, इसमें भी खासकर जिनका राफा में इस्‍तेमाल किया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि इस समीक्षा की वजह से ही हमने पिछले सप्‍ताह इजरायल को दिए जाने वाले 1000 किलो के बम की आपूर्ति को रोक दिया है। हम इन बेहद शक्तिशाली बमों के इस्‍तेमाल पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। इसके इस्‍तेमाल का शहरी इलाकों में भयानक असर पड़ता है। हमने अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है कि आने वाले समय में कैसे हथियारों की श‍िपमेंट को लेकर आगे बढ़ना है।'

अमेरिकी सूत्रों का कहना है कि इन बमों के शिपमेंट को कम से कम दो सप्‍ताह के लिए टाल दिया गया है। इसमें बोइंग कंपनी का बनाया हुआ जॉइंट डायरेक्‍ट अटैक बम और स्‍माल डायामीटर बम भी शामिल है। अमेरिका ने इन बमों की आपूर्ति को ऐसे समय पर टाली है जब बाइडन सार्वजनिक रूप से इजरायल पर दबाव डाल रहे हैं कि वह राफा पर अभियान को बंद करे।व्हाइट हाउस की ओर से आपत्ति दर्ज कराए जाने के बावजूद इजराइली सरकार रफह पर आक्रमण की तैयारी करती रही है। इसी के बाद अप्रैल में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने इजराइल को भविष्य में सैन्य सहायता भेजने की समीक्षा शुरू कर दी थी।

हाल के हफ्तों में इजराइल की राफा पर आक्रमण की धमकी के बाद से ही अमेरिका ने सार्वजनिक और निजी तौर पर इस तरह के ऑपरेशन का विरोध किया है। अमेरिका शुरुआत से कहता आया है कि राफा में किसी भी ऑपरेशन से पहले आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक खास प्लान की जरूरत है। बताया जा रहा है कि करीब 17 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनी राफा में हैं, इनमें से करीब 14 लाख वो लोग हैं जो उत्तरी गाजा से जान बचाने के लिए राफा आए हैं।

बता दें कि आतंकी संगठन हमास की ओर से पिछले साल सात अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया गया था। इसके जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी पर आक्रमण शुरू कर दिया था।हमास से जंग के बीच अमेरिका ने इजराइल को भारी मात्रा में सैन्य सहायता मुहैया कराई है। लेकिन अब गोला बारूद की खेप को रोकने से इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन के बीच बढ़ता गतिरोध और खुलकर सामने आया गया है।

India

3 hours ago

लोकसभा चुनाव के बीच उत्तरप्रदेश की इस सीट से एक और प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से किया इंकार, कब तक सस्पेंस बरकरार

देशभर में लोकसभा चुनाव की हलचल तेज है। इसी बीच उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट की तरह पूर्वांचल के रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। अपना दल एस ने ससुर की जगह बहू को टिकट दे दिया। वहीं, सूत्र बता रहे है कि बहू ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिहा है। मतलब कहानी अभी भी खत्म नहीं हुई है। कैसरगंज सीट पर बीजेपी ने विवादों में आने के बाद बृजभूषण सिंह का टिकट काट दिया था। 

टिकट काटकर उनके छोटे बेटे को दे दिया। रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर भी हाल कमोवेश वैसा ही रहा। इस सीट से पकौड़ी लाल कोल का टिकट काटकर उनकी बहू रिंकी कोल को दे दिया। परिवार में असमंजस की स्थिति को देखते हुए रिंकी कोल ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। अपना दल (एस) की टिकट से लोकसभा प्रत्याशी रिंकी कोल ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। 

रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से अपना दल (एस) ने मंगलवार शाम ही रिंकी कोल को प्रत्याशी बनाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिंकी कोल छानबे विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र बड़ा होने और बच्चों की देखभाल के कारण चुनाव लड़ने से इंकार किया है। 

रिंकी कोल रॉबर्ट्सगंज लोकसभा से मौजूदा सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहू हैं। रिंकी के पति भी छानबे से दो बार विधायक रह चुके थे। बता दें कि रिंकी कोल के पति राहुल कोल के निधन के बाद साल 2023 में छानबे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में उन्हें अपना दल ने प्रत्याशी बनाया था। उपचुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी कीर्ति कोल को 9,587 वोटों से चुनाव हराया था।

Chhattisgarh

3 hours ago

तीसरे फेज के इलेक्शन के बाद छत्तीसगढ़ में काँग्रेस का बड़ा दावा, “पिछली बार से ज्यादा सीट जीत रहे हैं”, BJP को सीट….

रायपुर-     तीसरे चरण के मतदान के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भीषण गर्मी की परवाह नहीं करते हुये अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य को मतदान करके निभाया यह छत्तीसगढ़ के मतदाताओं की अपने प्रजातांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूकता को दिखाता है। कांग्रेस पार्टी सभी मतदाताओं का अभिनंदन करती है। तीसरे चरण के साथ ही राज्य के सभी 11 लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो गया है। सभी 11 सीटों पर कांग्रेस के जीत की संभावनायें प्रबल है। कांग्रेस भाजपा से ज्यादा सीटें जीत रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने बदलाव के लिये मतदान किया है। जनता ने महंगाई, बेरोजगारी, वादाखिलाफी के विरोध मतदान किया। आज मतदान हुये सभी 7 लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के पक्ष में रूझान साफ दिख रहा था। लोग मोदी सरकार की विदाई के लिये भीषण गर्मी में अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्रों तक आये और कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया। पहले दो चरणों से ही साफ हो गया था प्रदेश की जनता में मोदी सरकार के लिये आक्रोश है। तीसरे और अंतिम चरण में मतदाताओं के रूख ने पुख्ता कर दिया कि राज्य की जनता मोदी सरकार के 10 साल के कुशासन और वादाखिलाफी से परेशान है।

जनता ने अपने मतदान की शक्ति से देश के हालात को बदलने का मन बना लिया था और मतदान केंद्र पहुंचकर भाजपा सरकार के खिलाफ वोट किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ के समान ही पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ वातावरण है। भारतीय जनता पार्टी के 400 पार का नारा खोखला साबित हो गया। जनता समझ गयी कि भाजपा 400 पार का नारा संविधान बदलने के लिये दे रही है। तीन चरणों के मतदान के बाद तस्वीर बहुत हद तक साफ हो गयी। 400 का नारा देने वाली भाजपा 150 तक पहुंचने के पहले ही हांफने लगी है।

Sitapur

3 hours ago

विकास खंड परसेंडी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के तहत विकास खंड परसेंडी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान के तहत बीडीओ धनंजय सिंह व एडीओ पंचायत हंसराज सिंह के द्वारा ब्लाक स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें में ब्लाक अधिकारी, कर्मचारी, पीआरडी जवान सहित सभी आयु वर्ग के बच्चों ने हिस्सा लिया, यह दौड़ प्रतियोगिता ब्लाक परिसर से प्रारंभ होकर परसेंडी पंचायत घर पर समाप्त हुई।

दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एडीओ पंचायत हंसराज सिंह , द्वितीय स्थान रिषभ गुप्ता और तृतीय स्थान पर मोहम्मद जियान रहे। विजई प्रतिभागियों को बीडीओ धनंजय सिंह ने पुरुस्कृत किया और मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी से मतदान अवश्य करने और दूसरों को प्रेरितकरने की अपील की।

shivamraipur752

1 hour and 32 min ago

धौरहरा लोकसभा में बसपा और भाजपा में जबरदस्त लड़ाई
धौरहरा लोकसभा में बसपा और भाजपा में जबरदस्त लड़ाई *धौरहरा लोकसभा का सबसे चर्चित चेहरा बने श्याम किशोर अवस्थी* *ब्राह्मण समाज को लामबंद करने में काफी हद तक कामयाब दिख रहे हैं श्याम किशोर* अजय शुक्ला जिला संवाददाता लखीमपुर खीरी। धौरहरा लोकसभा में बसपा द्वारा ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाने के बाद धौरहरा सीट सबसे ज्यादा चर्चा में है। बसपा प्रत्याशी श्याम किशोर अवस्थी भारतीय जनता पार्टी में कई जिम्मेदार पदों पर भी रहे हैं, इसलिए भाजपा के हर वर्ग के वोट मे जबरदस्त सेंधमारी भी करते नजर आ रहे हैं। धौरहरा लोकसभा में ब्राह्मण मतदाता लगभग साढ़े तीन लाख के आसपास है। राजनैतिक विद्वानों की मानें तो उत्तर प्रदेश और बिहार मे जाति आधारित चुनाव होते हैं। बसपा का कोर वोटर और ब्राह्मण मिला कर संख्या लगभग सात लाख के आसपास होती है तो वहीं दूसरी तरफ बीते दो लोकसभा चुनाव में बसपा दो नंबर की पार्टी भी रही है। जबकि दोनों बार बाहरी प्रत्याशी ने चुनाव लड़ा। वहीं श्याम किशोर अवस्थी को क्षेत्रीय प्रत्याशी होने का भी लाभ मिल रहा है। ब्राह्मणों की अनदेखी और कार्यकर्ताओं से दूरी वर्तमान सांसद के लिए मुश्किल पैदा करती नजर आ रही है। *गठबंधन प्रत्याशी आनंद भदौरिया भी दिखा रहे दम* समाजवादी पार्टी के आनंद भदौरिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं। हालांकि कांग्रेस का धौरहरा में कोई ग्राफ नहीं है। आनंद भदौरिया सिर्फ अपनी पार्टी के दम पर चुनाव में है। इससे पहले दो हजार चौदह में भी आनंद भदौरिया समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी रह चुके हैं। उस समय उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी। आनंद भदौरिया पूरे ताम झाम के साथ चुनाव मैदान में उतरे थे और पूरी लोकसभा में पैदल यात्रा भी की थी। मुस्लिम समाज का एक तरफा वोट आनंद भदौरिया को गया था। लेकिन जीतना तो दूर वह दूसरे नंबर पर भी नही रह पाए थे। उसके बाद आनंद भदौरिया ने धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से दूरी बना ली। हालांकि 2019 में दिखाई पड़े लेकिन टिकट न मिलने के कारण फिर गायब हो गए। इस बार आनंद भदौरिया क्षत्रिय वोटो को अपने पक्ष में करने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं, लेकिन मुस्लिम वोट अभी समाजवादी पार्टी के साथ खुलकर नहीं नजर आ रहा है। शायद इसका कारण बसपा प्रत्याशी की लोकप्रियता है और लगातार बसपा द्वारा भाजपा को चुनौती देना है। *भाजपा प्रत्याशी रेखा वर्मा तीसरी बार चुनाव मैदान में* भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार रेखा वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है बीते दस सालों में रेखा वर्मा का कद और पद दोनों ने ऊंचाई पकड़ी है। साथ ही प्रॉपर्टी भी कई गुनी हो गई है। अबकी बार चार सौ पार का नारा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम साथ में श्री राम का सहारा लेकर चुनाव मैदान में रेखा वर्मा से सबसे ज्यादा उनके कार्यकर्ता ही असंतुष्ट हैं। रेखा वर्मा पर जनता से दूरी बनाने और कार्यकर्ताओं का फोन ना उठाने का आरोप लगातार लगता रहा है। इसके साथ ही विकास कार्यों में रुचि ना लेना और आक्रामक शैली भी कुछ हद तक प्रभाव डाल रही है। रेखा वर्मा की राह मे इस बार बहुत से कांटे नजर आ रहे हैं। पिछली बार ब्राह्मण और ठाकुर ने एक तरफा वोट बीजेपी को दिया था। लेकिन इस बार एकमात्र ब्राह्मण प्रत्याशी होने के कारण ब्राह्मणों का रुझान बीएसपी की तरफ नजर आ रहा है और धौरहरा लोकसभा में ब्राह्मणों की संख्या निर्णायक होती है जो लगभग साढ़े तीन लाख के आसपास है। वही आनंद भदौरिया ठाकुर समाज के वोटो में जबरदस्त पकड़ बनाए हुए हैं। 2019 के आंकड़ों के अनुसार ठाकुर मतदाता लगभग सवा एक लाख है। ब्राह्मण और क्षत्रिय मतदाता आमतौर पर भाजपा का वोटर माना जाता था लेकिन इस बार जबरदस्त ध्रुवीकरण से भाजपा का समीकरण बिगड़ता नजर आ रहा है। वही ब्राह्मण मजबूती के साथ बसपा प्रत्याशी के साथ खड़ा नजर आ रहा है *इस बार क्या है माहौल क्या कहते हैं राजनीतिक पंडित* धौरहरा लोकसभा के राजनीतिक पंडितों का मानना है इस बार खेल होता नजर आ रहा है। बसपा प्रत्याशी श्याम किशोर अवस्थी ने सबसे ज्यादा अगर किसी पार्टी का समीकरण बिगाड़ रखा रहा है तो वह है भाजपा। वहीं दूसरी और आनंद भदौरिया वोट कटवा बनकर क्षत्रिय समाज के वोटो पर डाका डालते नजर आ रहे हैं। मुसलमानों का रुझान भी बसपा की तरफ नजर आ रहा है क्योंकि बसपा ही बीते दो चुनाव में भाजपा को चुनौती देने में कामयाब रही है और इस बार ब्राह्मण प्रत्याशी होने के चलते बदलाव की बयार साफ दिखाई पड़ रही है। हालांकि वोटरों में मोदी और योगी के प्रति कोई शिकायत नहीं है लेकिन क्षेत्रीय सांसद के प्रति जबरदस्त आक्रोश नजर आ रहा है। बीते समय में पासगंवा में चर्चित रहा चीर हरण कांड भी क्षत्रिय समाज के आक्रोश का कारण है। वही मैगलगंज में किसानों पर लाठी चार्ज महिला और बुजुर्ग किसानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का मामला भी चर्चा का विषय है और पसगंवा क्षेत्र में रहे एक पूर्व खंड विकास अधिकारी की कार्यशैली से क्षेत्र के प्रधानों में जबरदस्त आक्रोश है। वही प्रधानों का मानना है कि पूर्व में रहे खंड विकास अधिकारी पर मौजूदा सांसद का पूरा हांथ था और उनके इशारों पर ही प्रधानों का उत्पीड़न किया गया। फिलहाल धौरहरा लोकसभा में आने वाले समय में उलट फेर की संभावना ज्यादा है।

saraikela

2 hours and 3 min ago

दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही (140 वी) बैठक सम्पन्न


 

सरायकेला : आद्रा मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति /आद्रा मंडल की तिमाही (140 वीं) बैठक का आयोजन श्री सुमित नरूला, मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में मंडल सभाकक्ष में किया गया। 

इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री के.एन.घोष सहित मंडल के सभी शाखा अधिकारियों ने हिस्सा लिया। श्री विकास कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं राजभाषा अधिकारी आद्रा ने मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं उपस्थित सभी शाखा अधिकारियों का स्वागत करते हुए बैठक की शुरुआत की।  

  

इसके उपरांत, आद्रा मंडल के श्री कृष्ण पाल सिंह, सहायक संकेत एवं दूर संचार अभियंता द्वारा रचित शायरी संग्रह “यादों के भंवर” पुस्तक का विमोचन माननीय मंडल रेल प्रबन्धक महोदय द्वारा किया गया। 

इसके उपरांत अध्यक्ष महोदय की अनुमति से श्री उमा शंकर सिंह, वरिष्ठ अनुवादक ने पिछले बैठक में लिए गए निर्णयों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। 

अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री के.एन घोष ने सभी से आग्रह किया कि बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं उनका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। 

आद्रा मंडल में राजभाषा के प्रचार-प्रसार की स्थिति पर मंडल रेल प्रबंधक ने खुशी जाहिर की।

 उन्होंने राजभाषा विभाग से आग्रह किया कि अगली बैठक में पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रसिद्ध साहित्कारों की जीवनी प्रदर्शित की जाएं जिससे साहित्य व साहित्यकारों से संबंधित ज्ञान का प्रचार-प्रसार एवं संबर्द्धन हो सके। मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने सभी शाखा अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने विभाग में किए जा रहे राजभाषा संबंधी कार्यो का प्रतिशत धीरे-धीरे बढाए।

 

बैठक के अंत में राजभाषा अधिकारी श्री विकास कुमार बैठक ने शामिल होने हेतु सभी का धन्यवाद दिया।

Patna

2 hours and 6 min ago

नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान ; पीएम एयर शो करें या रोड शो करे तेजस्वी करेगा जॉब शो

पटना : 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में रोड शो करेंगे। इस रोड शो को लेकर भाजपा की ओर से पूरी तैयारी की गई है। इधर पीएम मोदी के इस रोड शो को लेकर बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखा तंज कसा है। 

उन्होंने कहा है कि पीएम एयर शो करें या रोड शो करे तेजस्वी जॉब शो करेगा। तेजस्वी ने भोजपुरी भाषा मे बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जनता रगड़ने लगी है। अभी तो रगड़ाई ढंग से हुई भी नहीं है। अभी 3 फेज भइले बा 4 फेज बाकी बा

वहीं बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े के द्वारा ये बयान देने की पाकिस्तान अल्ला से गुजारिश कर रहा है मोदी की सरकार नही आये बल्कि राहुल गांधी की सरकार आये। इसपर तेजस्वी ने कहा कोई भी बीजेपी के नेता मुद्दे की बात नही बोल रहे है।

बीजेपी के नेताओं और मोदी जी के मुंह से मुद्दे की बात सुनना असम्भव है जैसे रेगिस्तान मे मछली मारना,आसमान मे पेड़ लगाना और सूर्य भगवान का पश्चिम से उगना। देश मे कितना नौकरी दिए। देश की अर्थव्यवस्था कमजोर् होती जा रही है। गरीब गरीब होता जा रहा है और अमीर अमीर होता जा रहा है। ये शिक्षा और रोजगार पर नही बोलते है। सिर्फ हिन्दु मुस्लिम की बात करते है।

तेजस्वी ने कहा बिहार देश को दिशा दिखाता है और इस इस बार बीजेपी का हालत टाइट है। हमने पहले ही कहा है बिहार चौंकाने वाला रिजल्ट देगाय़ ऐसा चौक जाएंगे की उनकी सरकार नहीं बनेगी।

पटना से मनीष प्रसाद

India

2 hours and 16 min ago

इंदौर में भाजपा को सता रहा नोटा का डर, कांग्रेस का एक फैसला BJP के लिए बना सिरदर्द! भाजपा की महिला पार्षद ने निकलवाए पोस्टर

इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने और भाजपा में शामिल होने के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस का अब यहां पर कोई भी प्रत्याशी नहीं है और कांग्रेस लोगों से नोटा पर वोट देने की अपील कर रही है। 

कांग्रेस की इस मुहिम से अब भाजपा नेता परेशान दिखने लगे हैं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा एक के वार्ड छह से पार्षद संध्या यादव का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पार्षद संध्या ऑटो रिक्शा के पीछे लगे नोटा अभियान के पोस्टर को हटाती हुई दिख रही हैं। बुधवार को कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा ने यह वीडियो ट्वीट किया है।

कांग्रेस ने इसे तानाशाही बताया है। वहीं पार्षद का कहना है कि एक जागरूक नागरिक के तौर पर उन्होंने यह पोस्टर हटाया। जनता कांग्रेस को 13 मई को जवाब देगी। वहीं मामले में कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा ने कहा कि ये तानाशाही है। इस तरह से भाजपा के द्वारा लोगों को डराया जा रहा है। लोग खुलकर नोटा को सपोर्ट कर रहे हैं।

पार्षद ने कहा, 50 रुपए देकर कांग्रेस ने लगवाया पोस्टर

वीडियो में पार्षद यादव ऑटो चालक से कह रही हैं कि मोदीजी को वोट नहीं दोगे। ये नोटा क्या है। पार्षद के साथ मौजूद व्यक्ति ने भी कहा कि मोदीजी ने इतना कुछ किया है। दूसरे ऑटो रिक्शा में भी यदि पोस्टर लगे हों तो उसे भी हटा दें। वीडियो इंदौर में एरोड्रम थाने के सामने का है।

संध्या यादव ने कहा कि एक जागरूक नागरिक के तौर पर उन्होंने ऑटो रिक्शा से पोस्टर हटाया। रिक्शा चालक से जब पूछा तो उसे पता ही नहीं था कि नोटा क्या है। उसे कांग्रेसियों ने 50 रुपए दिए थे और कहा था कि थोड़ी देर पोस्टर लगे रहने देना। बाद में हटा देना। नोटा कोई उम्मीदवार तो नहीं है। जिस प्रकार स्वच्छता में इंदौर नंबर वन आया है, उसी तरह मतदान में भी नंबर वन आएगा। कांग्रेस जनता को भ्रमित कर रही है। 

पार्षद संध्या ने कहा कि अक्षय बम ने भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी जॉइन की है। अक्षय बम के भाजपा में आने पर ताई के विरोध को लेकर पार्षद यादव ने कहा कि ताई हमारी वरिष्ठ नेता हैं, उनके बारे में मुझे कुछ भी नहीं कहना है।

narsingh481

2 hours and 42 min ago

झांसों से बचकर रखना अपना इमान, जाति धर्म को भूलकर करना है मतदान
लखनऊ । इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया ने लोकसभा  202 4   के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए युवाओं ,  महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों के बीच बैठक ,  रैली ,  हस्ताक्षर सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक अभियान चलाने का काम किया जा रहा है।

आज
  इस   अभियान   की शुरुआत आशियाना के सेक्टर एम में जागरूकता कार्यक्रम के साथ किया गया और संस्था के सभी सदस्य और वालेंटियर आशियाना और  सरोजिनीनगर के क्षेत्रों में बैठक किये और हाथों में प्लेकार्ड लेकर रैली निकाल लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया इनिशिएटिव   फाउण्डेशन  का यह   जागरूकता   अभियान   चुनाव प्रचार बंद होने तक लगातार जारी रहेगा

इस अवसर पर संस्था की सदस्य शालिनी ने कहा कि महिलाएं और बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं,और वे भी जागरूक होकर मतदान में भी पीछे नहीं रहेंगी। हम सभी को चाहिए कि अपने घर परिवार सहित आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें।

संस्था के युवा वालेंटियर प्रवीन ने कहा कि मतदान के लिए युवाओं को जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि वह घर- घर जाकर सभी को सही  पहले मतदान फिर दूसरे काम के लिए प्रेरित करे।जागरूकता अभियान में नेहा, संध्या, सरिता, प्रवीन, सुरेश, नवीन सहित दर्जनों साथियों ने जागरूकता का संदेश दिया इस दौरान जागरूकता अभियान में सैकड़ों लोग शामिल हुए।

India

2 hours and 55 min ago

गंभीर साइड इफेक्ट्स के आरोप के बाद बड़ा फैसला, 'कोविशील्ड' बनाने वाली कंपनी अब दुनियाभर से अपनी वैक्सीन वापस लेगी, बेचना और निर्माण करना हुआ बंद

कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद गंभीर साइड इफेक्ट्स के आरोप झेल रही दिग्गज फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने सभी कोरोना वैक्सीन को मार्केट से वापस ले लिया है। इसमें भारत में बनाई गई कोविशील्ड वैक्सीन भी शामिल है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वह वैक्सीन को वैश्विक स्तर पर वापस ले रही है। पहले कंपनी ने वैक्सीन के दुष्प्रभावों को भी स्वीकारा था, हालांकि फार्मा दिग्गज का कहना है कि वैक्सीन को बाजार से किसी और कारण से हटाया जा रहा है।

एस्ट्राजेनेका द्वारा बनाई कोरोना वैक्सीन भारत में कोविशील्ड के नाम से लगाई गई थी। अब कंपनी ने खुद से बनाई कोविड-19 वैक्सीन को वैश्विक स्तर पर वापस ले लिया है। इससे पहले कंपनी ने अदालती दस्तावेजों में स्वीकार किया था कि उसके द्वारा बनाई कोरोना वैक्सीन लगने से खून के थक्के जमना जैसे गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। हालांकि, फार्मा दिग्गज ने कहा कि वैक्सीन को व्यावसायिक कारणों से बाजारों से हटाया जा रहा है। टेलीग्राफ ने मंगलवार को कंपनी के हवाले से कहा कि अब वैक्सीन का निर्माण या आपूर्ति नहीं की जा रही है।

कंपनी की तरफ से तर्क दिया गया है कि हमने यह निर्णय ऐसे वक्त में लिया है, जब वैक्सीन लगाने से साइड इफेक्ट्स सामने आए हैं। यह पूरी तरह से संयोग है। वैक्सीन को बाजार से हटाने का कारण कुछ और है। हालांकि कंपनी ने इस पर ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया। जानकारी के अनुसार, वैक्सीन को बाजार से वापसी के लिए आवेदन बीते 5 मार्च को किया था जो 7 मई को प्रभावी हुआ।

गौरतलब है कि एस्ट्राजेनेका द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन से टीटीएस – थ्रोम्बोसिस थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम के कारण सामने आए थे। एस्ट्राजेनेका द्वारा बनाई गई वैक्सजेवरिया नामक वैक्सीन यूके समेत कई देशों में सप्लाई की गई थी और इस वैक्सीन के भी दुर्लभ दुष्प्रभाव जांच के दायरे में हैं। इससे बीमार व्यक्ति को खून में थक्के जमना और कम प्लेट लेट्स की शिकायत हुई है। फरवरी में कोर्ट की कार्यवाही के दौरान कंपनी ने यह स्वीकार किया था कि वैक्सीन लगाने के बाद इसकी संभावना है कि टीटीएस हो। टीटीएस के कारण यूके में कम से कम 81 लोगों की मौत हो चुकी है। कंपनी मरने वालों के 50 से अधिक रिश्तेदारों द्वारा दायर मुकदमे का सामना कर रही है। भारत में कुछ परिवारों ने कंपनी के खिलाफ मुकदमे किए हैं।

मीडिया से एस्ट्राजेनेका ने कहा, “वैश्विक महामारी को समाप्त करने में हमें अपनी कोरोना वैक्सीन पर गर्व है। एक अनुमान के अनुसार, इसके अकेले उपयोग करने के पहले वर्ष में 6.5 मिलियन से अधिक लोगों की जान बचाई जा सकी और विश्व स्तर पर इसकी तीन बिलियन से अधिक खुराक की आपूर्ति की गई। हमारे प्रयासों को दुनिया भर की सरकारों ने मान्यता दी है और व्यापक रूप से वैश्विक महामारी को समाप्त करने में हमने एक अभूतपूर्व योगदान दिया है।”

India

2 hours and 58 min ago

अमेरिका ने इजराइल को दिया बड़ा झटका, राफा अभियान के बाद सैन्य सहायता रोकी

#us_admits_to_withholding_weapons_shipment_to_israel

अमेरिका की चेतावनी के बाद भी इजराइल ने मंगलवार को राफा पर आक्रमण कर दिया है। इजराइल ने इस एक्शन के बाद अपने खास दोस्त अमेरिका से दुश्मनी मोल ली है। अमेरिका ने इजराइल को दी जाने वाली सैन्य मदद रोक दी है।बताया जा रहा है कि गाजा के दक्षिणी इलाके में स्थित शहर राफा पर इजरायल के हमले को देखते हुए बाइडन प्रशासन ने यह फैसला लिया है। बाइडन प्रशासन चाहता है कि इजरायल राफा में पूर्ण अभियान चलाने से बचे जहां लाखों की तादाद में फलस्‍तीनी लोग शरण लिए हुए हैं। इससे पहले जब इजरायल ने अभियान शुरू किया तब गाजा के लोग मिस्र से लगे राफा बॉर्डर पर पहुंच गए थे। इस बॉर्डर पर इजरायल ने कब्‍जा कर लिया है और लगातार हमले कर रहा है।

अल अरेबिया मीडिया आउटलेट से बात करते हुए एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि राफा में अमेरिकी चिंताओं पर ध्यान न देने के बाद इज़राइल को किया जाने वाला हथियारों का निर्यात रोक दिया गया है। बाइडन प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि हम इजरायल को दिए जाने वाले हथियारों की सतर्कतापूर्वक समीक्षा कर रहे हैं, इसमें भी खासकर जिनका राफा में इस्‍तेमाल किया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि इस समीक्षा की वजह से ही हमने पिछले सप्‍ताह इजरायल को दिए जाने वाले 1000 किलो के बम की आपूर्ति को रोक दिया है। हम इन बेहद शक्तिशाली बमों के इस्‍तेमाल पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। इसके इस्‍तेमाल का शहरी इलाकों में भयानक असर पड़ता है। हमने अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है कि आने वाले समय में कैसे हथियारों की श‍िपमेंट को लेकर आगे बढ़ना है।'

अमेरिकी सूत्रों का कहना है कि इन बमों के शिपमेंट को कम से कम दो सप्‍ताह के लिए टाल दिया गया है। इसमें बोइंग कंपनी का बनाया हुआ जॉइंट डायरेक्‍ट अटैक बम और स्‍माल डायामीटर बम भी शामिल है। अमेरिका ने इन बमों की आपूर्ति को ऐसे समय पर टाली है जब बाइडन सार्वजनिक रूप से इजरायल पर दबाव डाल रहे हैं कि वह राफा पर अभियान को बंद करे।व्हाइट हाउस की ओर से आपत्ति दर्ज कराए जाने के बावजूद इजराइली सरकार रफह पर आक्रमण की तैयारी करती रही है। इसी के बाद अप्रैल में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने इजराइल को भविष्य में सैन्य सहायता भेजने की समीक्षा शुरू कर दी थी।

हाल के हफ्तों में इजराइल की राफा पर आक्रमण की धमकी के बाद से ही अमेरिका ने सार्वजनिक और निजी तौर पर इस तरह के ऑपरेशन का विरोध किया है। अमेरिका शुरुआत से कहता आया है कि राफा में किसी भी ऑपरेशन से पहले आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक खास प्लान की जरूरत है। बताया जा रहा है कि करीब 17 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनी राफा में हैं, इनमें से करीब 14 लाख वो लोग हैं जो उत्तरी गाजा से जान बचाने के लिए राफा आए हैं।

बता दें कि आतंकी संगठन हमास की ओर से पिछले साल सात अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया गया था। इसके जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी पर आक्रमण शुरू कर दिया था।हमास से जंग के बीच अमेरिका ने इजराइल को भारी मात्रा में सैन्य सहायता मुहैया कराई है। लेकिन अब गोला बारूद की खेप को रोकने से इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन के बीच बढ़ता गतिरोध और खुलकर सामने आया गया है।

India

3 hours ago

लोकसभा चुनाव के बीच उत्तरप्रदेश की इस सीट से एक और प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से किया इंकार, कब तक सस्पेंस बरकरार

देशभर में लोकसभा चुनाव की हलचल तेज है। इसी बीच उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट की तरह पूर्वांचल के रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। अपना दल एस ने ससुर की जगह बहू को टिकट दे दिया। वहीं, सूत्र बता रहे है कि बहू ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिहा है। मतलब कहानी अभी भी खत्म नहीं हुई है। कैसरगंज सीट पर बीजेपी ने विवादों में आने के बाद बृजभूषण सिंह का टिकट काट दिया था। 

टिकट काटकर उनके छोटे बेटे को दे दिया। रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर भी हाल कमोवेश वैसा ही रहा। इस सीट से पकौड़ी लाल कोल का टिकट काटकर उनकी बहू रिंकी कोल को दे दिया। परिवार में असमंजस की स्थिति को देखते हुए रिंकी कोल ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। अपना दल (एस) की टिकट से लोकसभा प्रत्याशी रिंकी कोल ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। 

रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से अपना दल (एस) ने मंगलवार शाम ही रिंकी कोल को प्रत्याशी बनाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिंकी कोल छानबे विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र बड़ा होने और बच्चों की देखभाल के कारण चुनाव लड़ने से इंकार किया है। 

रिंकी कोल रॉबर्ट्सगंज लोकसभा से मौजूदा सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहू हैं। रिंकी के पति भी छानबे से दो बार विधायक रह चुके थे। बता दें कि रिंकी कोल के पति राहुल कोल के निधन के बाद साल 2023 में छानबे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में उन्हें अपना दल ने प्रत्याशी बनाया था। उपचुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी कीर्ति कोल को 9,587 वोटों से चुनाव हराया था।

Chhattisgarh

3 hours ago

तीसरे फेज के इलेक्शन के बाद छत्तीसगढ़ में काँग्रेस का बड़ा दावा, “पिछली बार से ज्यादा सीट जीत रहे हैं”, BJP को सीट….

रायपुर-     तीसरे चरण के मतदान के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भीषण गर्मी की परवाह नहीं करते हुये अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य को मतदान करके निभाया यह छत्तीसगढ़ के मतदाताओं की अपने प्रजातांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूकता को दिखाता है। कांग्रेस पार्टी सभी मतदाताओं का अभिनंदन करती है। तीसरे चरण के साथ ही राज्य के सभी 11 लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो गया है। सभी 11 सीटों पर कांग्रेस के जीत की संभावनायें प्रबल है। कांग्रेस भाजपा से ज्यादा सीटें जीत रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने बदलाव के लिये मतदान किया है। जनता ने महंगाई, बेरोजगारी, वादाखिलाफी के विरोध मतदान किया। आज मतदान हुये सभी 7 लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के पक्ष में रूझान साफ दिख रहा था। लोग मोदी सरकार की विदाई के लिये भीषण गर्मी में अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्रों तक आये और कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया। पहले दो चरणों से ही साफ हो गया था प्रदेश की जनता में मोदी सरकार के लिये आक्रोश है। तीसरे और अंतिम चरण में मतदाताओं के रूख ने पुख्ता कर दिया कि राज्य की जनता मोदी सरकार के 10 साल के कुशासन और वादाखिलाफी से परेशान है।

जनता ने अपने मतदान की शक्ति से देश के हालात को बदलने का मन बना लिया था और मतदान केंद्र पहुंचकर भाजपा सरकार के खिलाफ वोट किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ के समान ही पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ वातावरण है। भारतीय जनता पार्टी के 400 पार का नारा खोखला साबित हो गया। जनता समझ गयी कि भाजपा 400 पार का नारा संविधान बदलने के लिये दे रही है। तीन चरणों के मतदान के बाद तस्वीर बहुत हद तक साफ हो गयी। 400 का नारा देने वाली भाजपा 150 तक पहुंचने के पहले ही हांफने लगी है।

Sitapur

3 hours ago

विकास खंड परसेंडी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के तहत विकास खंड परसेंडी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान के तहत बीडीओ धनंजय सिंह व एडीओ पंचायत हंसराज सिंह के द्वारा ब्लाक स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें में ब्लाक अधिकारी, कर्मचारी, पीआरडी जवान सहित सभी आयु वर्ग के बच्चों ने हिस्सा लिया, यह दौड़ प्रतियोगिता ब्लाक परिसर से प्रारंभ होकर परसेंडी पंचायत घर पर समाप्त हुई।

दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एडीओ पंचायत हंसराज सिंह , द्वितीय स्थान रिषभ गुप्ता और तृतीय स्थान पर मोहम्मद जियान रहे। विजई प्रतिभागियों को बीडीओ धनंजय सिंह ने पुरुस्कृत किया और मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी से मतदान अवश्य करने और दूसरों को प्रेरितकरने की अपील की।