जिले भर के मतदान स्थलों का जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण करने के बाद बूथ लेवल अधिकारियों को दिए उपस्थित रहने के निर्देश
फर्रुखाबाद lजिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर 18 जनवरी को जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारी द्वारा आलेख्य मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया जा रहा है, उनके पास पर्याप्त संख्या में फॉर्म 6, 7 तथा 8 उपलब्ध है। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वयं व सभी ERO, AERO, बीएलओ सुपरवाइजर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इसकी समीक्षा की जा रही है तथा भ्रमण कर कार्यक्रम की निगरानी की जा रही है। विशेष अभियान के अंतर्गत आज जनपद में बूथ लेवल अधिकारी सायं 4 बजे तक अपने-अपने बूथों पर मौजूद है। उनके पास बूथ की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट और नाम कटे हुए वोटरों की सूची उपलब्ध है। मतदाताओं के लिए पर्याप्त संख्या में फॉर्म 6 और फॉर्म 8 भी उपलब्ध है। मतदाता अपने बूथ पर पहुंच कर अपनी वोटर लिस्ट में नाम और विवरण की जांच कर रहे  हैं। यदि नाम नहीं है, तो मतदाता फॉर्म 6 भर रहे हैं और यदि नाम है लेकिन विवरण गलत है, तो मतदाता फॉर्म 8 भर कर बूथ लेवल अधिकारी को दे रहे हैं।
कथित पत्रकार की निशानदेही पर छात्र-छात्राओं में वितरित होने वाले चोरी गए 131 मोबाइल फोन बरामद, अपर पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
फर्रुखाबाद। पुलिस ने सरकारी योजना के लिए छात्र छात्राओं को वितरण के लिए आए 131 चोरी के मोबाइल फोन सहित कथित पत्रकार वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन सभागार में रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी वीर प्रताप सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह जनपद औरैया थाना बिधूना के ग्राम ऐली का रहने वाला है। फतेहगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली फतेहगढ़ के प्रभारी रणविजय सिंह ने कथित पत्रकार वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर चोरी के 131 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि यह  स्मार्ट मोबाइल फोन स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत छात्रों के वितरण के लिए आए थे। कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ गोडाउन से 802 स्मार्टफोन व 5 टैबलेट गायब होने के सम्बन्ध में वर्तमान ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर क्लेक्ट्रेट आशीष वर्मा 13 जनवरी को पूर्व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्रीन-1 रोहता जनपद आगरा के विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अभियुक्त वीर प्रताप सिंह कलेक्ट्रेट में स्वान नेटवर्किंग का कार्य करता था। इसका सम्पर्क पूर्व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान से हो गया था। जांच के दौरान 18 जनवरी को अभियुक्त वीर प्रताप सिंह (तथाकथित पत्रकार) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से लावा कंपनी के गहरे नीले रंग के 131 मोबाइल (स्मार्ट फोन) बरामद करने के बाद कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि चौहान ने गोदाम से मोबाइल चुराकर बेचने के लिए वीर प्रताप सिंह को दिए थे। वीर प्रताप सिंह ने अनेकों मोबाइल फोन बेच दिए हैं।
मौनी अमावस्या शाही स्नान पर समिति के पदाधिकारियो के नेतृत्व में व्यापक सेवा सुरक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था रही अनुकरणीय

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।पावन माघ मेला के अन्तर्गत मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर संगम तट पर आयोजित शाही स्नान को शांतिपूर्ण सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में समिति के चेयर मैन कमलेश श्रीवास्तव एवं संतोष कुमार सचिव के नेतृत्व में स्वयंसेवको एवं अधीनस्थ टीमों द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर व्यापक स्तर पर सेवा कार्य किया गया।

समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा सुरक्षा स्वास्थ्य एवं मार्गदर्शन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मेला क्षेत्र एवं नगर क्षेत्र में सुनियोजित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई।समिति के निर्देशन में संगम क्षेत्र के समस्त प्रमुख घाटो पांटून पुलो संगम परेड काली सड़क नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहो के साथ-साथ प्रयागराज जंक्शन फाफामऊ रेलवे स्टेशन प्रयाग स्टेशन नैनी झूसी एवं बस अड्डो पर स्वयंसेवको की चरणबद्ध तैनाती की गई।स्वयंसेवको द्वारा श्रद्धालुओ को स्नान घाटो की जानकारी सुरक्षित आवागमन मार्ग यातायात व्यवस्था तथा आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई गई जिससे भारी भीड़ के बावजूद किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न नही हुई।इस अवसर पर थाना कमेटी मुट्ठीगंज प्रभारी सचिन केसरवानी थाना कमेटी धूमनगंज प्रेमचंद स्वर्णकार करेली क्षेत्र प्रभारी मनीष कुमार निषाद, शाहगंज थाना कमेटी योगेश चौरसिया हंडिया थाना कमेटी राम सजीवन कोरांव थाना कमेटी प्रभारी नरेन्द्र देव मिश्रा मेजा थाना कमेटी प्रभारी हरिशंकर यादव करछना थाना कमेटी प्रभारी संजय मिश्रा खीरी थाना कमेटी प्रभारी सुभाष चन्द्र जायसवाल कोतवाली थाना कमेटी प्रभारी श्रवण कुमार गौड़ अतरसुईया थाना कमेटी प्रभारी राजेश निषाद खन्ना झूसी थाना कमेटी हेमलता श्रीवास्तव नैनी थाना कमेटी अखिलेश सिंह राज औद्योगिक क्षेत्र कमेटी सुधीर कुमार करनैलगंज थाना कमेटी अनुपम विश्वकर्मा सराय इनायत थाना कमेटी सीमा देवी कीडगंज थाना कमेटी अरुण कुमार पांडे सहित अन्य पदाधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ दलो के साथ सक्रिय रहे।श्रद्धालुओ की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आपदा प्रबंधन व्यवस्था को विशेष रूप से सुदृढ़ किया गया।

आपदा प्रकोष्ठ प्रभारी मेजर सुनील कुमार चौधरी के नेतृत्व में युवा जत्थेदार सदस्यो प्रशिक्षित स्वयंसेवको एवं गोताखोर साथियो द्वारा संगम क्षेत्र एवं संवेदनशील घाटो पर निरन्तर निगरानी रखी गई।किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु आपदा प्रकोष्ठ की टीम पूरी तरह सजग रही जिससे शाही स्नान पूर्णतःसुरक्षित रहा।इसी क्रम में श्रद्धालुओ के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु जर्मन रेमेडीज के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में डॉ.संतोष कुमार यादव एवं डॉ.दीपा यादव द्वारा श्रद्धालुओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर ठंड थकान बुखार रक्तचाप एवं अन्य सामान्य बीमारियो की दवाइयो का निःशुल्क वितरण किया गया। लंबी यात्रा एवं भीड़ के कारण अस्वस्थ श्रद्धालुओं को मौके पर ही चिकित्सकीय परामर्श मिलने से उन्हें विशेष राहत प्राप्त हुई।

महिला श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सहयोग हेतु महिला प्रकोष्ठ की टीम ने भी सराहनीय भूमिका निभाई।महिला प्रकोष्ठ से गीतांजलि मिश्रा ज्योत्सना शुक्ला सुधा गौड़ संतोषी देवी गुड्डू बहल पूजा श्वेता एवं नम्रता ने अपनी अधीनस्थ महिला टीमो के साथ घाटों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कंधे से कंधा मिलाकर सेवा कार्य किया।कैंप शिविर एवं ड्यूटी व्यवस्था का संचालन सतीश चंद्र मिश्रा अजीत कुमार सिन्हा राकेश शर्मा संजय कुमार उपाध्याय लक्ष्मीकांत मिश्रा, भावना त्रिपाठी मंजू रानी पाण्डेय संदीप सोनी अभिषेक वर्मा एवं कमला देवी द्वारा किया गया।ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात स्वयंसेवकों के लिए जलपान एवं मार्गदर्शन व्यवस्था जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव कुलदीप धार मनीष विश्वकर्मा विशाल श्रीवास्तव प्रशांत सिंह मनोज सिंह संजय जयसवाल राकेश शर्मा एवं अर्जुन सिंह द्वारा सुनिश्चित की गई

।भोजन एवं भंडारे की व्यवस्था नीलम जायसवाल संजय जयसवाल अजीत कुमार सिन्हा अंकित सिंह एवं प्रिंस ऋषिकेश मौर्य द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई गई।नगर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन जंक्शन एवं प्रमुख चौराहों पर जनसम्पर्क अधिकारी शोएब आलम के नेतृत्व में कयामुद्दीन यासीन अहमद दानिश इरफान अहमद निसार अहमद आर.ए.फारुकी शकील अहमद खान हिन्दुस्तानी जावेद फैजानुद्दीन अंसारी फैयाज अली फैजी रूपेश कुमार जैन वरुण जैन अखिलेश चंद जैन जीशान सईद अहमद एवं लता उपाध्याय द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर यात्रियो की सहायता की गई।समिति के पदाधिकारियो अधीनस्थ टीमो आपदा प्रकोष्ठ चिकित्सा दल महिला प्रकोष्ठ एवं जनसंपर्क टीम के सामूहिक एवं संगठित प्रयासो से मौनी अमावस्या का शाही स्नान पूर्णतःशांतिपूर्ण सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ जिसकी श्रद्धालुओ आमजन एवं प्रशासन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

मौनी अमावस्या पर मेजा वाशियो को मिली नई सौगात

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।रेलवे स्टेशनों में मेजारोड रेलवे स्टेशन की एक अलग पहचान है।विगत कई वर्षो से क्षेत्रवासियों द्वारा मुम्बई के लिए आने जाने वाले यात्रियों को मात्र एक ट्रेन पटना कुर्ला टर्मिनस ही एक मात्र ट्रेन थी। जो केवल दैनिक यात्रियो को मुंबई पहुंचने का कार्य करती है।परन्तु वहां से वापस आने वाले यात्रियों के लिए कोई भी ट्रेन नहीं थी।जिसके लिए क्षेत्र वासियों को प्रयागराज एवं छिवकी स्टेशन पर लोगो को जाना पड़ता था।परन्तु मौनी अमावस्या को 18/1/2026 को मेजा क्षेत्र वासियों को01032 अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव देश के प्रधानमंत्री द्वारा कराया गया।जिससे मेजा मांडा के लोगों काफ़ी उत्साह दिखाई दिया।

मेजा रोड स्टेशन अधीक्षक द्वारा बताया गया कि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा 4,5 नई ट्रेनो का उपहार रेलवे विभाग को दिया गया।जिसमें मेजा क्षेत्र के लिए दी गई 01032 अमृत भारत एक्सप्रेस भी शामिल है।मेजा रोड रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार आनन्द ने बताया की यह ट्रेन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मेजा क्षेत्र के लिए दी गई है।जिसका आज 18/1/2025 को उद्घाटन के तौर पर चलाया गया। जो यह अलीपुरद्वार से पर मेल के लिए जाएगी।परन्तु अभी कोई दिशा निर्देश रेल विभाग द्वारा नहीं आया है।कि यह अमृत भारत एक्सप्रेस साप्ताहिक होगी या दैनिक होगी।या अप डाउन दोनों में होगी।जैसे ही उच्च अधिकारियो द्वारा निर्देश आएगा मैं समाचार पत्रो को दिशा निर्देश देकर मेजा क्षेत्र वासियों के लिए उपहार भेंट करूंगा।

इस ट्रेन का मेजा रोड रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन पर ठहराव होने से मेजा माण्डा के लोगो में काफी खुशी का माहौल रहा।इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार आनन्द शिव प्रसाद सरोज(सी वी एस)प्रदीप कुमार यादव चीफ़ बुकिंग क्लर्क एवं आरपीएफ विपिन कुमार सिंह के अलावा मेजर रोड रेलवे स्टेशन के समस्त कर्मचारी उक्त ट्रेन के ठहराव कार्यक्रम पर उपस्थित रहे।

देहरादून में जर्जर स्कूल बने ‘यमराज’: 100 स्कूलों की रिपोर्ट में 79 भवन निष्प्रोज्य, ध्वस्तीकरण के आदेश


* मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर डीएम सविन बंसल की सख्ती, बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा प्रशासनिक फैसला

देहरादून। देहरादून जिले में स्कूली बच्चों की जान के लिए खतरा बन चुकी जर्जर स्कूल इमारतों पर जिला प्रशासन ने बड़ा और सख्त कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने एक साथ 79 जर्जर स्कूल भवनों को ध्वस्त करने के आदेश जारी किए हैं। इन इमारतों में लंबे समय से शिक्षण कार्य संचालित हो रहा था, जिससे नौनिहालों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा था।

डीएम की सख्ती के चलते महज 10 दिनों के भीतर जिले के 100 स्कूलों से संबंधित जर्जर भवनों की विस्तृत रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी गई। रिपोर्ट में देरी को लेकर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को कड़ा संदेश दिया था, जिसके बाद तकनीकी आकलन और विद्यालयवार सूची के साथ रिपोर्ट तैयार की गई।

रिपोर्ट के अनुसार, देहरादून जनपद में कुल 79 विद्यालय भवन पूरी तरह निष्प्रोज्य पाए गए हैं। इनमें 13 माध्यमिक और 66 प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। इनमें से 63 विद्यालयों में बच्चों के पठन-पाठन की वैकल्पिक व्यवस्था पहले ही सुनिश्चित कर दी गई है, जबकि 16 विद्यालयों में अभी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो सकी है। इन विद्यालयों के लिए तत्काल सुरक्षित वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा 17 विद्यालयों को आंशिक रूप से निष्प्रोज्य घोषित किया गया है, जहां भवन का कुछ हिस्सा असुरक्षित है। वहीं 8 विद्यालय ऐसे पाए गए हैं, जिन भवनों को फिलहाल सुरक्षित मानते हुए ध्वस्तीकरण की आवश्यकता नहीं बताई गई है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग को निष्प्रोज्य और आंशिक निष्प्रोज्य विद्यालय भवनों के ध्वस्तीकरण और मरम्मत के लिए विस्तृत एस्टिमेट तैयार करने को कहा गया है। इस कार्य के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, ताकि सुरक्षा से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पूरी तरह निष्प्रोज्य विद्यालय भवनों में तत्काल ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। जहां वैकल्पिक शिक्षण व्यवस्था अभी नहीं है, वहां पहले बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा, उसके बाद भवन गिराए जाएंगे। आंशिक रूप से निष्प्रोज्य भवनों में मरम्मत, प्रतिबंध और आवश्यक एहतियाती उपाय लागू किए जाएंगे।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने दो टूक कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी परिस्थिति में जोखिमपूर्ण भवनों में शिक्षण कार्य संचालित नहीं होने दिया जाएगा। प्रशासन इस अभियान को समयबद्ध, पारदर्शी और पूरी जवाबदेही के साथ पूरा करेगा।
शिक्षा व्यक्तित्व विकास और समाज के समग्र उन्नयन में महत्वपूर्ण : लल्लन तिवारी
वसई। शिक्षा मानव जीवन का एक अनिवार्य अंग है जो व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास और समाज के समग्र उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। शिक्षा के बिना व्यक्ति न केवल अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझने में असमर्थ रहता है, बल्कि वह अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी कठिनाई महसूस करता है। शिक्षा से व्यक्ति को ज्ञान, कौशल और नैतिक मूल्यों की प्राप्ति होती है, जो उसे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफल बनाते हैं। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित मदर मैरी इंग्लिश हाई स्कूल, नालासोपारा पश्चिम के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए बोलते हुए चेयरमैन लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अनेक लाभ हैं।

यह व्यक्ति को सोचने-समझने की क्षमता प्रदान करती है, जिससे वह समस्याओं का समाधान कर सकता है। शिक्षा से व्यक्ति आत्मनिर्भर बनता है और रोजगार के अवसर प्राप्त करता है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। इसके अलावा, शिक्षा सामाजिक समरसता और सहिष्णुता को बढ़ावा देती है, जिससे समाज में शांति और सद्भाव बना रहता है।

शिक्षा से व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होता है और सामाजिक अन्याय के खिलाफ आवाज उठा सकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, राहुल एजुकेशन के मैनेजर देवाशीष शहा, कमल झा तथा अभय शंकर सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल ग्रेट मार्टिस ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
आबादी के अनुसार राजनैतिक भागीदारी के लिए भरा हुंकार- झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ।

दिनांक 18 एक 2026 को झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ जिला हजारीबाग के द्वारा कुम्हारो के अधिकार और हक के लिए कुम्हार अधिकार महारैली हजारीबाग में संपन्न हुआ। अधिकार महारैली की अध्यक्षता झारखंड प्रजापति (कुम्हार )महासंघ के हजारीबाग जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र प्रजापति (पप्पू )ने किया। संचालन सुखदेव प्रजापति और वीरेंद्र प्रजापति ने किया। 

कुम्हार अधिकार महा रैली में मुख्य अतिथि झारखंड प्रजापति (कुम्हार)महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री देवनारायण प्रजापति, विशिष्ट अतिथि बेरमो के पूर्व विधायक श्री योगेश्वर महतो( बाटुल), झारखंड माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति, झारखंड माटी कला बोर्ड के पूर्व सदस्य सह प्रदेश महामंत्री श्री ईश्वर चंद्र प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय पंडित, प्रदेश संगठन मंत्री पप्पू पंडित, प्रदेश प्रवक्ता श्री विक्रम महतो उपस्थित रहे। 

कुम्हार अधिकार महारैली की शुरुआत सभी मंचासीन अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी मंचासीन पदाधिकारी को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुचछ देकर स्वागत किया गया। कुम्हार अधिकार महारैली में अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति के द्वारा अध्यक्षीय स्वागत भाषण दिया गया। जिसमें मुख्य उद्देश्य कुम्हार समाज को राजनैतिक उपेक्षा के प्रति सरकार एवं सभी राजनैतिक दल को सजग एवं चेतावनी करना है। उनके प्रमुख बिंदु निम्न है--

(१) कुम्हार समाज को राजनैतिक और सामाजिक भागीदारी में शामिल करना ।

(२) झारखंड में माटी कला बोर्ड का पुनर्गठन गठन करना।

(३) कुम्हार समाज की समस्याओं और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नीति निर्माण में हमारी भागीदारी हो। 

झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ ने कहा की रैली का मुख्य उद्देश्य से कुम्हार को राजनीतिक उपेक्षा के प्रति सरकार को सजग करना। कुम्हार समाज के अधिकारों और मांगों को सरकार के समक्ष उठाना। कुम्हार समाज को राजनैतिक और सामाजिक भागीदारी में शामिल करने के लिए दबाव बनाना। 

मुख्य अतिथि झारखंड प्रजापति (कुम्हार )महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री देवनारायण प्रजापति ने कहा कि झारखंड में कुम्हारो की संख्या 32 लाख है जो झारखंड के कुल आबादी का 8% आता है सभी जिलों में हमारी जनसंख्या एक लाख से डेढ़ लाख तक है प्रखंड के सभी पंचायत में हमारी जनसंख्या निवास करती है फिर भी हमें राजनीतिक आर्थिक एवं सामाजिक लाभ से रोका गया। जो अब बर्दाश्त नहीं होगा अब आर-पार की लड़ाई होगी। 

श्री योगेश्वर महतो (बाटुल)) ने कहा-- झारखंड मैं 82 विधानसभा है सभी विधानसभा में 7000 से 45000 तक मतदाता कुमार के निवास करते हैं उसके बावजूद भी राजनीतिक हिस्सेदारी हमें नहीं मिलता है। मैं इस मंच से आग करना चाहता हूं कि अब सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक भागीदारी यदि हम सबों को समान रूप से नहीं मिलेगा तो अब कुम्हार बर्दाश्त नहीं करेगा इसका खामियाजा सभी राजनैतिक दलों को भुगतना पड़ेगा। 

कुम्हार समाज आदिकाल से सनातनी है कुम्हार के बगैर दिया और कलश का आज भी पूजा नहीं हो सकता है।

झारखंड माटी कला बोर्ड पूर्व अध्यक्ष श्री श्रीचंद्र प्रजापति ने कहा कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी सभी राजनैतिक दलों को देना होगा। वर्तमान सरकार झारखंड में माटी कला बोर्ड का पुनर्गठन करें।

झारखंड माटी कला बोर्ड के पूर्व सदस्य महासंघ के प्रदेश महामंत्री श्री ईश्वर चंद्र प्रजापति ने कहा कि पिछले 78 वर्षों से सभी राजनीतिक दलों ने कुम्हार को चला है उनका हक अधिकार से वंचित रखा है इसलिए मैं यह आह्वान करता हूं कि 78 वर्षों का दांत अब नहीं झेलना है अब महिलाएं युवाओं से खास कर यह आग्रह है कि अपने हक और अधिकार को समझें और आर पार की लड़ाई लड़ने का कार्य करें। साथ ही पिछड़ा वर्ग के सांसद और विधायक से यह आग्रह है कि पिछले 25 वर्षों से जो झारखंड के पिछड़ों को 27 परसेंट के जगह में 14% का जो आरक्षण मिल रहा है वह 27 प्रतिशत करवाया जाए। सती नगर निगम जिला परिषद में भी हमारी भागीदारी सुनिश्चित हो इसलिए कुम्हार एकजुट हो।

संबोधन करने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री पप्पू पंडित , प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय प्रजापति, प्रदेश प्रवक्ता विक्रम महतो, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री गोपाल पंडित, गिरिडीह जिला के जिला अध्यक्ष श्री दीपक पंडित, रामगढ़ जिला अध्यक्ष श्री राधा विनोद प्रजापति, कोडरमा जिला महामंत्री श्री विजय पंडित, धनबाद जिला अध्यक्ष श्री मोहन कुंभकार, , लोहरदगा जिला अध्यक्ष श्री सरोज प्रजापति 

कुम्हार अधिकार महारैली को सफल बनाने में हजारीबाग जिला के उपाध्यक्ष लीलाधन प्रजापति, संगठन मंत्री श्री शिवकुमार प्रजापति , संरक्षक श्री विष्णु प्रजापति, श्री महेश प्रजापति, निर्मल प्रजापति, राजेश प्रजापति, जागेश्वर प्रजापति, समाजसेवी सोनू प्रजापति, रामदयाल प्रजापति, प्रखंड अध्यक्ष बड़ी कमाल शंकर पंडित, चौपारण राम अवतार प्रजापति, बरकट्ठा छत्रु पंडित, इचाक जयशंकर पंडित, केरेडारी वासुदेव पंडित, बड़कागांव राजेश प्रजापति, डाडी बसंत प्रजापति, टाटी झरिया रामेश्वर प्रजापति, हजारीबाग सदर सुजीत प्रजापति, चालकुसा सुरेंद्र पंडित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

झारखंड में सफल अभ्यर्थी झारखंड लोक सेवा आयोग एवं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा मैं सफल अभ्यर्थियों को समाज और से सम्मानित किया गया।

हजारीबाग में खेल प्रतिभाओं को मिला नया मंच, विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया DPL T20 लीग का उद्घाटन

हजारीबाग के ऐतिहासिक गांधी मैदान में डॉल्फ़िनोस प्रीमियर लीग (DPL) T20 क्रिकेट लीग – सीजन 2 का विधिवत एवं भव्य शुभारंभ विधायक प्रदीप प्रसाद द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान खिलाड़ियों, आयोजकों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह और उमंग देखने को मिली। पूरा वातावरण खेल भावना और सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा।

शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक क्षमता को निखारता है, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क, नेतृत्व और सकारात्मक सोच जैसे मूल्यों को भी मजबूत करता है। उन्होंने युवाओं से खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि ‘Sports over Drugs’ जैसे प्रेरणादायक संदेश आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक हैं।

विधायक श्री प्रसाद ने टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमों एवं खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं और समाज में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हैं।

कार्यक्रम के दौरान आयोजकों एवं स्थानीय खेल प्रेमियों ने विधायक प्रदीप प्रसाद का आभार व्यक्त करते हुए खेलों के प्रति उनके निरंतर समर्थन की सराहना की।

ड्रमंडगंज पुलिस ने दो गो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवहट गांव में बीते 14 जनवरी को 34 गोवंशीय पशुओं से लदा ट्रक वनदरोगा की कार में टक्कर मारते हुए टेसुआ नाले में पलट गया था।घटना में गंभीर रूप से घायल 14 पशुओं की मौत हो गई थी। घटना के बाद गो तस्कर ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गए थे।इस संबंध में वनदरोगा अभिषेक सिंह की तहरीर पर पुलिस अज्ञात गो तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के केबिन में मध्यप्रदेश निवासी ट्रक खलासी मनोज सिंह का मोबाइल फोन ट्रक के केबिन में मिला था जिसके जरिए पुलिस दोनों गो तस्करों तक पहुंच सकी।

थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज भारत सुमन ने बताया कि गो तस्करी के दर्ज मुकदमे में मोबाइल फोन के जरिए ट्रक खलासी मनोज सिंह के निवासी मझिगवां थाना बैकुंठपुर जिला रीवा के यहां शनिवार को हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह व अशोक कुमार बिंद के साथ गया जहां ट्रक खलासी मनोज सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि रीवा जिले बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पटेहरा मझियार निवासी पंकज तिवारी उर्फ लल्लू ने तलड़ी क्षेत्र के बरदहा घाटी से 34 गोवंशीय पशुओं को ट्रक पर लदवाया था।

पुलिस खलासी मनोज सिंह को लेकर पंकज तिवारी के घर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर ड्रमंडगंज थाने पर ले आई।पंकज तिवारी ने पुलिस को बताया कि बरदहा घाटी से गोवंशीय पशुओं को इकट्ठा कर ट्रक पर लदवाकर बिहार भेजा था। खलासी मनोज सिंह ने पुलिस को बताया कि ट्रक चालक अमजद बिहार का निवासी है।घटना के बाद दोनों लोग पुलिस से बचने के लिए घटना स्थल से भाग निकले थे। गो तस्करी का पर्याप्त सबूत मिलने पर पुलिस ने दोनों गो तस्करों को दूसरे दिन जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी और फरार गो तस्कर ट्रक चालक की तलाश में टीम लगी हुई है।
पूजा को मिलने के जबरन बुलाया और गला दबाकर की हत्या
*संबंध बनाने से मना करने पर दिया हत्याकांड को अंजाम

गोंडा।जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में गत दिवस हुई पूजा कश्यप (21) हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपी मृतका के पूर्व प्रेमी को जेल भेज दिया है।पुलिस के अनुसार 15 जनवरी को राजकुमार ने पूजा को ससुराल से मायके आने पर मिलने के लिए बुलाया था।मुलाकात के दौरान राजकुमार ने पूजा पर संबंध बनाने और पति को छोड़ने का दबाव डाला।जब पूजा ने इंकार किया तो राजकुमार नाराज हो गया और इसी नाराजगी में राजकुमार ने अपने जेब में रखी  प्लास्टिक की रस्सी से पूजा का गला घोंट दिया था।हत्या से पहले दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी जिसमें पूजा के हाथ की चूड़ियां टूटकर गन्ने के खेत में गिर गई थीं।हत्या को अंजाम देने के बाद राजकुमार सोनकर शव गन्ने के खेत में फेंककर फरार हो गया।मृतका पूजा कश्यप की माता अनीता ने नवाबगंज थाने में राजकुमार सोनकर के खिलाफ गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।दरअसल पूजा की शादी से पहले टपरा कालोनी गांव निवासी राजकुमार सोनकर से प्रेम संबंध थे और दोनों आपस में बातचीत करते थे।जब पूजा के परिजनों ने उसकी शादी कुंजालपुर निवासी सुभाष से तय किया तो राजकुमार ने इसका विरोध किया था।हालांकि पूजा ने राजकुमार की बात नहीं मानी और सुभाष से शादी कर ली।शादी के बाद से राजकुमार लगातार पूजा को परेशान कर रहा था।14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाने के लिए पूजा मायके आई थी।राजकुमार को इसकी जानकारी मिलते ही उसने 15 जनवरी को फोन करके जबरदस्ती मिलने के लिए बुलाया था।फिलहाल नवाबगंज थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।वहीं नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पूजा कश्यप की शादी होने से पहले राजकुमार सोनकर और यह दोनों एक दूसरे से बातचीत किया करते थे।राजकुमार ने कई बार उसको शादी न करने को लेकर कहा लेकिन उसने शादी कर लिया।उसके बाद पति को छोड़ने के लिए कहा परन्तु उसने पति को नहीं छोड़ा फिर जब 14 जनवरी को वह अपने मायके मकर संक्रांति का त्योहार मनाने आई तो उसने फोन करके उसको जबरदस्ती मिलने के लिए बुलाया और 15 जनवरी को उसकी गन्ने के खेत में गला दबाकर हत्या कर दी थी।पुलिस ने 48 घंटे के अंदर इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
जिले भर के मतदान स्थलों का जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण करने के बाद बूथ लेवल अधिकारियों को दिए उपस्थित रहने के निर्देश
फर्रुखाबाद lजिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर 18 जनवरी को जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारी द्वारा आलेख्य मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया जा रहा है, उनके पास पर्याप्त संख्या में फॉर्म 6, 7 तथा 8 उपलब्ध है। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वयं व सभी ERO, AERO, बीएलओ सुपरवाइजर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इसकी समीक्षा की जा रही है तथा भ्रमण कर कार्यक्रम की निगरानी की जा रही है। विशेष अभियान के अंतर्गत आज जनपद में बूथ लेवल अधिकारी सायं 4 बजे तक अपने-अपने बूथों पर मौजूद है। उनके पास बूथ की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट और नाम कटे हुए वोटरों की सूची उपलब्ध है। मतदाताओं के लिए पर्याप्त संख्या में फॉर्म 6 और फॉर्म 8 भी उपलब्ध है। मतदाता अपने बूथ पर पहुंच कर अपनी वोटर लिस्ट में नाम और विवरण की जांच कर रहे  हैं। यदि नाम नहीं है, तो मतदाता फॉर्म 6 भर रहे हैं और यदि नाम है लेकिन विवरण गलत है, तो मतदाता फॉर्म 8 भर कर बूथ लेवल अधिकारी को दे रहे हैं।
कथित पत्रकार की निशानदेही पर छात्र-छात्राओं में वितरित होने वाले चोरी गए 131 मोबाइल फोन बरामद, अपर पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
फर्रुखाबाद। पुलिस ने सरकारी योजना के लिए छात्र छात्राओं को वितरण के लिए आए 131 चोरी के मोबाइल फोन सहित कथित पत्रकार वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन सभागार में रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी वीर प्रताप सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह जनपद औरैया थाना बिधूना के ग्राम ऐली का रहने वाला है। फतेहगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली फतेहगढ़ के प्रभारी रणविजय सिंह ने कथित पत्रकार वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर चोरी के 131 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि यह  स्मार्ट मोबाइल फोन स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत छात्रों के वितरण के लिए आए थे। कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ गोडाउन से 802 स्मार्टफोन व 5 टैबलेट गायब होने के सम्बन्ध में वर्तमान ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर क्लेक्ट्रेट आशीष वर्मा 13 जनवरी को पूर्व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्रीन-1 रोहता जनपद आगरा के विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अभियुक्त वीर प्रताप सिंह कलेक्ट्रेट में स्वान नेटवर्किंग का कार्य करता था। इसका सम्पर्क पूर्व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान से हो गया था। जांच के दौरान 18 जनवरी को अभियुक्त वीर प्रताप सिंह (तथाकथित पत्रकार) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से लावा कंपनी के गहरे नीले रंग के 131 मोबाइल (स्मार्ट फोन) बरामद करने के बाद कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि चौहान ने गोदाम से मोबाइल चुराकर बेचने के लिए वीर प्रताप सिंह को दिए थे। वीर प्रताप सिंह ने अनेकों मोबाइल फोन बेच दिए हैं।
मौनी अमावस्या शाही स्नान पर समिति के पदाधिकारियो के नेतृत्व में व्यापक सेवा सुरक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था रही अनुकरणीय

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।पावन माघ मेला के अन्तर्गत मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर संगम तट पर आयोजित शाही स्नान को शांतिपूर्ण सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में समिति के चेयर मैन कमलेश श्रीवास्तव एवं संतोष कुमार सचिव के नेतृत्व में स्वयंसेवको एवं अधीनस्थ टीमों द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर व्यापक स्तर पर सेवा कार्य किया गया।

समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा सुरक्षा स्वास्थ्य एवं मार्गदर्शन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मेला क्षेत्र एवं नगर क्षेत्र में सुनियोजित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई।समिति के निर्देशन में संगम क्षेत्र के समस्त प्रमुख घाटो पांटून पुलो संगम परेड काली सड़क नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहो के साथ-साथ प्रयागराज जंक्शन फाफामऊ रेलवे स्टेशन प्रयाग स्टेशन नैनी झूसी एवं बस अड्डो पर स्वयंसेवको की चरणबद्ध तैनाती की गई।स्वयंसेवको द्वारा श्रद्धालुओ को स्नान घाटो की जानकारी सुरक्षित आवागमन मार्ग यातायात व्यवस्था तथा आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई गई जिससे भारी भीड़ के बावजूद किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न नही हुई।इस अवसर पर थाना कमेटी मुट्ठीगंज प्रभारी सचिन केसरवानी थाना कमेटी धूमनगंज प्रेमचंद स्वर्णकार करेली क्षेत्र प्रभारी मनीष कुमार निषाद, शाहगंज थाना कमेटी योगेश चौरसिया हंडिया थाना कमेटी राम सजीवन कोरांव थाना कमेटी प्रभारी नरेन्द्र देव मिश्रा मेजा थाना कमेटी प्रभारी हरिशंकर यादव करछना थाना कमेटी प्रभारी संजय मिश्रा खीरी थाना कमेटी प्रभारी सुभाष चन्द्र जायसवाल कोतवाली थाना कमेटी प्रभारी श्रवण कुमार गौड़ अतरसुईया थाना कमेटी प्रभारी राजेश निषाद खन्ना झूसी थाना कमेटी हेमलता श्रीवास्तव नैनी थाना कमेटी अखिलेश सिंह राज औद्योगिक क्षेत्र कमेटी सुधीर कुमार करनैलगंज थाना कमेटी अनुपम विश्वकर्मा सराय इनायत थाना कमेटी सीमा देवी कीडगंज थाना कमेटी अरुण कुमार पांडे सहित अन्य पदाधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ दलो के साथ सक्रिय रहे।श्रद्धालुओ की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आपदा प्रबंधन व्यवस्था को विशेष रूप से सुदृढ़ किया गया।

आपदा प्रकोष्ठ प्रभारी मेजर सुनील कुमार चौधरी के नेतृत्व में युवा जत्थेदार सदस्यो प्रशिक्षित स्वयंसेवको एवं गोताखोर साथियो द्वारा संगम क्षेत्र एवं संवेदनशील घाटो पर निरन्तर निगरानी रखी गई।किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु आपदा प्रकोष्ठ की टीम पूरी तरह सजग रही जिससे शाही स्नान पूर्णतःसुरक्षित रहा।इसी क्रम में श्रद्धालुओ के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु जर्मन रेमेडीज के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में डॉ.संतोष कुमार यादव एवं डॉ.दीपा यादव द्वारा श्रद्धालुओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर ठंड थकान बुखार रक्तचाप एवं अन्य सामान्य बीमारियो की दवाइयो का निःशुल्क वितरण किया गया। लंबी यात्रा एवं भीड़ के कारण अस्वस्थ श्रद्धालुओं को मौके पर ही चिकित्सकीय परामर्श मिलने से उन्हें विशेष राहत प्राप्त हुई।

महिला श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सहयोग हेतु महिला प्रकोष्ठ की टीम ने भी सराहनीय भूमिका निभाई।महिला प्रकोष्ठ से गीतांजलि मिश्रा ज्योत्सना शुक्ला सुधा गौड़ संतोषी देवी गुड्डू बहल पूजा श्वेता एवं नम्रता ने अपनी अधीनस्थ महिला टीमो के साथ घाटों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कंधे से कंधा मिलाकर सेवा कार्य किया।कैंप शिविर एवं ड्यूटी व्यवस्था का संचालन सतीश चंद्र मिश्रा अजीत कुमार सिन्हा राकेश शर्मा संजय कुमार उपाध्याय लक्ष्मीकांत मिश्रा, भावना त्रिपाठी मंजू रानी पाण्डेय संदीप सोनी अभिषेक वर्मा एवं कमला देवी द्वारा किया गया।ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात स्वयंसेवकों के लिए जलपान एवं मार्गदर्शन व्यवस्था जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव कुलदीप धार मनीष विश्वकर्मा विशाल श्रीवास्तव प्रशांत सिंह मनोज सिंह संजय जयसवाल राकेश शर्मा एवं अर्जुन सिंह द्वारा सुनिश्चित की गई

।भोजन एवं भंडारे की व्यवस्था नीलम जायसवाल संजय जयसवाल अजीत कुमार सिन्हा अंकित सिंह एवं प्रिंस ऋषिकेश मौर्य द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई गई।नगर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन जंक्शन एवं प्रमुख चौराहों पर जनसम्पर्क अधिकारी शोएब आलम के नेतृत्व में कयामुद्दीन यासीन अहमद दानिश इरफान अहमद निसार अहमद आर.ए.फारुकी शकील अहमद खान हिन्दुस्तानी जावेद फैजानुद्दीन अंसारी फैयाज अली फैजी रूपेश कुमार जैन वरुण जैन अखिलेश चंद जैन जीशान सईद अहमद एवं लता उपाध्याय द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर यात्रियो की सहायता की गई।समिति के पदाधिकारियो अधीनस्थ टीमो आपदा प्रकोष्ठ चिकित्सा दल महिला प्रकोष्ठ एवं जनसंपर्क टीम के सामूहिक एवं संगठित प्रयासो से मौनी अमावस्या का शाही स्नान पूर्णतःशांतिपूर्ण सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ जिसकी श्रद्धालुओ आमजन एवं प्रशासन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

मौनी अमावस्या पर मेजा वाशियो को मिली नई सौगात

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।रेलवे स्टेशनों में मेजारोड रेलवे स्टेशन की एक अलग पहचान है।विगत कई वर्षो से क्षेत्रवासियों द्वारा मुम्बई के लिए आने जाने वाले यात्रियों को मात्र एक ट्रेन पटना कुर्ला टर्मिनस ही एक मात्र ट्रेन थी। जो केवल दैनिक यात्रियो को मुंबई पहुंचने का कार्य करती है।परन्तु वहां से वापस आने वाले यात्रियों के लिए कोई भी ट्रेन नहीं थी।जिसके लिए क्षेत्र वासियों को प्रयागराज एवं छिवकी स्टेशन पर लोगो को जाना पड़ता था।परन्तु मौनी अमावस्या को 18/1/2026 को मेजा क्षेत्र वासियों को01032 अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव देश के प्रधानमंत्री द्वारा कराया गया।जिससे मेजा मांडा के लोगों काफ़ी उत्साह दिखाई दिया।

मेजा रोड स्टेशन अधीक्षक द्वारा बताया गया कि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा 4,5 नई ट्रेनो का उपहार रेलवे विभाग को दिया गया।जिसमें मेजा क्षेत्र के लिए दी गई 01032 अमृत भारत एक्सप्रेस भी शामिल है।मेजा रोड रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार आनन्द ने बताया की यह ट्रेन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मेजा क्षेत्र के लिए दी गई है।जिसका आज 18/1/2025 को उद्घाटन के तौर पर चलाया गया। जो यह अलीपुरद्वार से पर मेल के लिए जाएगी।परन्तु अभी कोई दिशा निर्देश रेल विभाग द्वारा नहीं आया है।कि यह अमृत भारत एक्सप्रेस साप्ताहिक होगी या दैनिक होगी।या अप डाउन दोनों में होगी।जैसे ही उच्च अधिकारियो द्वारा निर्देश आएगा मैं समाचार पत्रो को दिशा निर्देश देकर मेजा क्षेत्र वासियों के लिए उपहार भेंट करूंगा।

इस ट्रेन का मेजा रोड रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन पर ठहराव होने से मेजा माण्डा के लोगो में काफी खुशी का माहौल रहा।इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार आनन्द शिव प्रसाद सरोज(सी वी एस)प्रदीप कुमार यादव चीफ़ बुकिंग क्लर्क एवं आरपीएफ विपिन कुमार सिंह के अलावा मेजर रोड रेलवे स्टेशन के समस्त कर्मचारी उक्त ट्रेन के ठहराव कार्यक्रम पर उपस्थित रहे।

देहरादून में जर्जर स्कूल बने ‘यमराज’: 100 स्कूलों की रिपोर्ट में 79 भवन निष्प्रोज्य, ध्वस्तीकरण के आदेश


* मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर डीएम सविन बंसल की सख्ती, बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा प्रशासनिक फैसला

देहरादून। देहरादून जिले में स्कूली बच्चों की जान के लिए खतरा बन चुकी जर्जर स्कूल इमारतों पर जिला प्रशासन ने बड़ा और सख्त कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने एक साथ 79 जर्जर स्कूल भवनों को ध्वस्त करने के आदेश जारी किए हैं। इन इमारतों में लंबे समय से शिक्षण कार्य संचालित हो रहा था, जिससे नौनिहालों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा था।

डीएम की सख्ती के चलते महज 10 दिनों के भीतर जिले के 100 स्कूलों से संबंधित जर्जर भवनों की विस्तृत रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी गई। रिपोर्ट में देरी को लेकर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को कड़ा संदेश दिया था, जिसके बाद तकनीकी आकलन और विद्यालयवार सूची के साथ रिपोर्ट तैयार की गई।

रिपोर्ट के अनुसार, देहरादून जनपद में कुल 79 विद्यालय भवन पूरी तरह निष्प्रोज्य पाए गए हैं। इनमें 13 माध्यमिक और 66 प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। इनमें से 63 विद्यालयों में बच्चों के पठन-पाठन की वैकल्पिक व्यवस्था पहले ही सुनिश्चित कर दी गई है, जबकि 16 विद्यालयों में अभी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो सकी है। इन विद्यालयों के लिए तत्काल सुरक्षित वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा 17 विद्यालयों को आंशिक रूप से निष्प्रोज्य घोषित किया गया है, जहां भवन का कुछ हिस्सा असुरक्षित है। वहीं 8 विद्यालय ऐसे पाए गए हैं, जिन भवनों को फिलहाल सुरक्षित मानते हुए ध्वस्तीकरण की आवश्यकता नहीं बताई गई है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग को निष्प्रोज्य और आंशिक निष्प्रोज्य विद्यालय भवनों के ध्वस्तीकरण और मरम्मत के लिए विस्तृत एस्टिमेट तैयार करने को कहा गया है। इस कार्य के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, ताकि सुरक्षा से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पूरी तरह निष्प्रोज्य विद्यालय भवनों में तत्काल ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। जहां वैकल्पिक शिक्षण व्यवस्था अभी नहीं है, वहां पहले बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा, उसके बाद भवन गिराए जाएंगे। आंशिक रूप से निष्प्रोज्य भवनों में मरम्मत, प्रतिबंध और आवश्यक एहतियाती उपाय लागू किए जाएंगे।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने दो टूक कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी परिस्थिति में जोखिमपूर्ण भवनों में शिक्षण कार्य संचालित नहीं होने दिया जाएगा। प्रशासन इस अभियान को समयबद्ध, पारदर्शी और पूरी जवाबदेही के साथ पूरा करेगा।
शिक्षा व्यक्तित्व विकास और समाज के समग्र उन्नयन में महत्वपूर्ण : लल्लन तिवारी
वसई। शिक्षा मानव जीवन का एक अनिवार्य अंग है जो व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास और समाज के समग्र उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। शिक्षा के बिना व्यक्ति न केवल अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझने में असमर्थ रहता है, बल्कि वह अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी कठिनाई महसूस करता है। शिक्षा से व्यक्ति को ज्ञान, कौशल और नैतिक मूल्यों की प्राप्ति होती है, जो उसे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफल बनाते हैं। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित मदर मैरी इंग्लिश हाई स्कूल, नालासोपारा पश्चिम के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए बोलते हुए चेयरमैन लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अनेक लाभ हैं।

यह व्यक्ति को सोचने-समझने की क्षमता प्रदान करती है, जिससे वह समस्याओं का समाधान कर सकता है। शिक्षा से व्यक्ति आत्मनिर्भर बनता है और रोजगार के अवसर प्राप्त करता है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। इसके अलावा, शिक्षा सामाजिक समरसता और सहिष्णुता को बढ़ावा देती है, जिससे समाज में शांति और सद्भाव बना रहता है।

शिक्षा से व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होता है और सामाजिक अन्याय के खिलाफ आवाज उठा सकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, राहुल एजुकेशन के मैनेजर देवाशीष शहा, कमल झा तथा अभय शंकर सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल ग्रेट मार्टिस ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
आबादी के अनुसार राजनैतिक भागीदारी के लिए भरा हुंकार- झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ।

दिनांक 18 एक 2026 को झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ जिला हजारीबाग के द्वारा कुम्हारो के अधिकार और हक के लिए कुम्हार अधिकार महारैली हजारीबाग में संपन्न हुआ। अधिकार महारैली की अध्यक्षता झारखंड प्रजापति (कुम्हार )महासंघ के हजारीबाग जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र प्रजापति (पप्पू )ने किया। संचालन सुखदेव प्रजापति और वीरेंद्र प्रजापति ने किया। 

कुम्हार अधिकार महा रैली में मुख्य अतिथि झारखंड प्रजापति (कुम्हार)महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री देवनारायण प्रजापति, विशिष्ट अतिथि बेरमो के पूर्व विधायक श्री योगेश्वर महतो( बाटुल), झारखंड माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति, झारखंड माटी कला बोर्ड के पूर्व सदस्य सह प्रदेश महामंत्री श्री ईश्वर चंद्र प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय पंडित, प्रदेश संगठन मंत्री पप्पू पंडित, प्रदेश प्रवक्ता श्री विक्रम महतो उपस्थित रहे। 

कुम्हार अधिकार महारैली की शुरुआत सभी मंचासीन अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी मंचासीन पदाधिकारी को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुचछ देकर स्वागत किया गया। कुम्हार अधिकार महारैली में अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति के द्वारा अध्यक्षीय स्वागत भाषण दिया गया। जिसमें मुख्य उद्देश्य कुम्हार समाज को राजनैतिक उपेक्षा के प्रति सरकार एवं सभी राजनैतिक दल को सजग एवं चेतावनी करना है। उनके प्रमुख बिंदु निम्न है--

(१) कुम्हार समाज को राजनैतिक और सामाजिक भागीदारी में शामिल करना ।

(२) झारखंड में माटी कला बोर्ड का पुनर्गठन गठन करना।

(३) कुम्हार समाज की समस्याओं और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नीति निर्माण में हमारी भागीदारी हो। 

झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ ने कहा की रैली का मुख्य उद्देश्य से कुम्हार को राजनीतिक उपेक्षा के प्रति सरकार को सजग करना। कुम्हार समाज के अधिकारों और मांगों को सरकार के समक्ष उठाना। कुम्हार समाज को राजनैतिक और सामाजिक भागीदारी में शामिल करने के लिए दबाव बनाना। 

मुख्य अतिथि झारखंड प्रजापति (कुम्हार )महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री देवनारायण प्रजापति ने कहा कि झारखंड में कुम्हारो की संख्या 32 लाख है जो झारखंड के कुल आबादी का 8% आता है सभी जिलों में हमारी जनसंख्या एक लाख से डेढ़ लाख तक है प्रखंड के सभी पंचायत में हमारी जनसंख्या निवास करती है फिर भी हमें राजनीतिक आर्थिक एवं सामाजिक लाभ से रोका गया। जो अब बर्दाश्त नहीं होगा अब आर-पार की लड़ाई होगी। 

श्री योगेश्वर महतो (बाटुल)) ने कहा-- झारखंड मैं 82 विधानसभा है सभी विधानसभा में 7000 से 45000 तक मतदाता कुमार के निवास करते हैं उसके बावजूद भी राजनीतिक हिस्सेदारी हमें नहीं मिलता है। मैं इस मंच से आग करना चाहता हूं कि अब सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक भागीदारी यदि हम सबों को समान रूप से नहीं मिलेगा तो अब कुम्हार बर्दाश्त नहीं करेगा इसका खामियाजा सभी राजनैतिक दलों को भुगतना पड़ेगा। 

कुम्हार समाज आदिकाल से सनातनी है कुम्हार के बगैर दिया और कलश का आज भी पूजा नहीं हो सकता है।

झारखंड माटी कला बोर्ड पूर्व अध्यक्ष श्री श्रीचंद्र प्रजापति ने कहा कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी सभी राजनैतिक दलों को देना होगा। वर्तमान सरकार झारखंड में माटी कला बोर्ड का पुनर्गठन करें।

झारखंड माटी कला बोर्ड के पूर्व सदस्य महासंघ के प्रदेश महामंत्री श्री ईश्वर चंद्र प्रजापति ने कहा कि पिछले 78 वर्षों से सभी राजनीतिक दलों ने कुम्हार को चला है उनका हक अधिकार से वंचित रखा है इसलिए मैं यह आह्वान करता हूं कि 78 वर्षों का दांत अब नहीं झेलना है अब महिलाएं युवाओं से खास कर यह आग्रह है कि अपने हक और अधिकार को समझें और आर पार की लड़ाई लड़ने का कार्य करें। साथ ही पिछड़ा वर्ग के सांसद और विधायक से यह आग्रह है कि पिछले 25 वर्षों से जो झारखंड के पिछड़ों को 27 परसेंट के जगह में 14% का जो आरक्षण मिल रहा है वह 27 प्रतिशत करवाया जाए। सती नगर निगम जिला परिषद में भी हमारी भागीदारी सुनिश्चित हो इसलिए कुम्हार एकजुट हो।

संबोधन करने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री पप्पू पंडित , प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय प्रजापति, प्रदेश प्रवक्ता विक्रम महतो, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री गोपाल पंडित, गिरिडीह जिला के जिला अध्यक्ष श्री दीपक पंडित, रामगढ़ जिला अध्यक्ष श्री राधा विनोद प्रजापति, कोडरमा जिला महामंत्री श्री विजय पंडित, धनबाद जिला अध्यक्ष श्री मोहन कुंभकार, , लोहरदगा जिला अध्यक्ष श्री सरोज प्रजापति 

कुम्हार अधिकार महारैली को सफल बनाने में हजारीबाग जिला के उपाध्यक्ष लीलाधन प्रजापति, संगठन मंत्री श्री शिवकुमार प्रजापति , संरक्षक श्री विष्णु प्रजापति, श्री महेश प्रजापति, निर्मल प्रजापति, राजेश प्रजापति, जागेश्वर प्रजापति, समाजसेवी सोनू प्रजापति, रामदयाल प्रजापति, प्रखंड अध्यक्ष बड़ी कमाल शंकर पंडित, चौपारण राम अवतार प्रजापति, बरकट्ठा छत्रु पंडित, इचाक जयशंकर पंडित, केरेडारी वासुदेव पंडित, बड़कागांव राजेश प्रजापति, डाडी बसंत प्रजापति, टाटी झरिया रामेश्वर प्रजापति, हजारीबाग सदर सुजीत प्रजापति, चालकुसा सुरेंद्र पंडित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

झारखंड में सफल अभ्यर्थी झारखंड लोक सेवा आयोग एवं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा मैं सफल अभ्यर्थियों को समाज और से सम्मानित किया गया।

हजारीबाग में खेल प्रतिभाओं को मिला नया मंच, विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया DPL T20 लीग का उद्घाटन

हजारीबाग के ऐतिहासिक गांधी मैदान में डॉल्फ़िनोस प्रीमियर लीग (DPL) T20 क्रिकेट लीग – सीजन 2 का विधिवत एवं भव्य शुभारंभ विधायक प्रदीप प्रसाद द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान खिलाड़ियों, आयोजकों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह और उमंग देखने को मिली। पूरा वातावरण खेल भावना और सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा।

शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक क्षमता को निखारता है, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क, नेतृत्व और सकारात्मक सोच जैसे मूल्यों को भी मजबूत करता है। उन्होंने युवाओं से खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि ‘Sports over Drugs’ जैसे प्रेरणादायक संदेश आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक हैं।

विधायक श्री प्रसाद ने टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमों एवं खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं और समाज में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हैं।

कार्यक्रम के दौरान आयोजकों एवं स्थानीय खेल प्रेमियों ने विधायक प्रदीप प्रसाद का आभार व्यक्त करते हुए खेलों के प्रति उनके निरंतर समर्थन की सराहना की।

ड्रमंडगंज पुलिस ने दो गो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवहट गांव में बीते 14 जनवरी को 34 गोवंशीय पशुओं से लदा ट्रक वनदरोगा की कार में टक्कर मारते हुए टेसुआ नाले में पलट गया था।घटना में गंभीर रूप से घायल 14 पशुओं की मौत हो गई थी। घटना के बाद गो तस्कर ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गए थे।इस संबंध में वनदरोगा अभिषेक सिंह की तहरीर पर पुलिस अज्ञात गो तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के केबिन में मध्यप्रदेश निवासी ट्रक खलासी मनोज सिंह का मोबाइल फोन ट्रक के केबिन में मिला था जिसके जरिए पुलिस दोनों गो तस्करों तक पहुंच सकी।

थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज भारत सुमन ने बताया कि गो तस्करी के दर्ज मुकदमे में मोबाइल फोन के जरिए ट्रक खलासी मनोज सिंह के निवासी मझिगवां थाना बैकुंठपुर जिला रीवा के यहां शनिवार को हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह व अशोक कुमार बिंद के साथ गया जहां ट्रक खलासी मनोज सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि रीवा जिले बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पटेहरा मझियार निवासी पंकज तिवारी उर्फ लल्लू ने तलड़ी क्षेत्र के बरदहा घाटी से 34 गोवंशीय पशुओं को ट्रक पर लदवाया था।

पुलिस खलासी मनोज सिंह को लेकर पंकज तिवारी के घर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर ड्रमंडगंज थाने पर ले आई।पंकज तिवारी ने पुलिस को बताया कि बरदहा घाटी से गोवंशीय पशुओं को इकट्ठा कर ट्रक पर लदवाकर बिहार भेजा था। खलासी मनोज सिंह ने पुलिस को बताया कि ट्रक चालक अमजद बिहार का निवासी है।घटना के बाद दोनों लोग पुलिस से बचने के लिए घटना स्थल से भाग निकले थे। गो तस्करी का पर्याप्त सबूत मिलने पर पुलिस ने दोनों गो तस्करों को दूसरे दिन जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी और फरार गो तस्कर ट्रक चालक की तलाश में टीम लगी हुई है।
पूजा को मिलने के जबरन बुलाया और गला दबाकर की हत्या
*संबंध बनाने से मना करने पर दिया हत्याकांड को अंजाम

गोंडा।जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में गत दिवस हुई पूजा कश्यप (21) हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपी मृतका के पूर्व प्रेमी को जेल भेज दिया है।पुलिस के अनुसार 15 जनवरी को राजकुमार ने पूजा को ससुराल से मायके आने पर मिलने के लिए बुलाया था।मुलाकात के दौरान राजकुमार ने पूजा पर संबंध बनाने और पति को छोड़ने का दबाव डाला।जब पूजा ने इंकार किया तो राजकुमार नाराज हो गया और इसी नाराजगी में राजकुमार ने अपने जेब में रखी  प्लास्टिक की रस्सी से पूजा का गला घोंट दिया था।हत्या से पहले दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी जिसमें पूजा के हाथ की चूड़ियां टूटकर गन्ने के खेत में गिर गई थीं।हत्या को अंजाम देने के बाद राजकुमार सोनकर शव गन्ने के खेत में फेंककर फरार हो गया।मृतका पूजा कश्यप की माता अनीता ने नवाबगंज थाने में राजकुमार सोनकर के खिलाफ गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।दरअसल पूजा की शादी से पहले टपरा कालोनी गांव निवासी राजकुमार सोनकर से प्रेम संबंध थे और दोनों आपस में बातचीत करते थे।जब पूजा के परिजनों ने उसकी शादी कुंजालपुर निवासी सुभाष से तय किया तो राजकुमार ने इसका विरोध किया था।हालांकि पूजा ने राजकुमार की बात नहीं मानी और सुभाष से शादी कर ली।शादी के बाद से राजकुमार लगातार पूजा को परेशान कर रहा था।14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाने के लिए पूजा मायके आई थी।राजकुमार को इसकी जानकारी मिलते ही उसने 15 जनवरी को फोन करके जबरदस्ती मिलने के लिए बुलाया था।फिलहाल नवाबगंज थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।वहीं नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पूजा कश्यप की शादी होने से पहले राजकुमार सोनकर और यह दोनों एक दूसरे से बातचीत किया करते थे।राजकुमार ने कई बार उसको शादी न करने को लेकर कहा लेकिन उसने शादी कर लिया।उसके बाद पति को छोड़ने के लिए कहा परन्तु उसने पति को नहीं छोड़ा फिर जब 14 जनवरी को वह अपने मायके मकर संक्रांति का त्योहार मनाने आई तो उसने फोन करके उसको जबरदस्ती मिलने के लिए बुलाया और 15 जनवरी को उसकी गन्ने के खेत में गला दबाकर हत्या कर दी थी।पुलिस ने 48 घंटे के अंदर इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।