उमंग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण

मुंबई। रे रोड के दारूखाना में उमंग चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी जावेद खान के नेतृत्व में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजारों जरूरतमंदों को ठंड से राहत के लिए कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर उमंग चैरिटेबल ट्रस्ट के नए वर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन भी दक्षिण मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डाॅ अभिनव देशमुख व पोर्ट जोन के पुलिस उपायुक्त विजयकांत सागर द्वारा किया गया।

बता दें कि युवा समाजसेवी जावेद खान पिछले एक दशक से इस तरह के कार्यक्रम करते आ रहे हैं। वे दीवाली और ईद के मौके पर भी जरूरतमंदों को राशन किट देते हैं। उनका कहना है कि समाज के हर सक्षम व्यक्ति को इस तरह के सेवा कार्य करना चाहिए और उनको जरूरतमंदों की मदद कर के बेहद खुशी होती है।


इस कार्यक्रम में दीवान बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के सीईओ मुर्तजा दीवान, कांतिलाल जैन, उमंग चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी जोएब बूटवाला, अध्यक्ष जावेद खान, राजू वाघमारे, मेहबूब खान खैरवा, मखमूर खान, खालिद खान, ओमप्रकाश पांडे, विजय लोखंडे, अहमद खान समेत तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।
साइबर ठगी के खिलाफ यूपी पुलिस की बड़ी पहल,नाना पाटेकर अभिनीत जागरूकता लघु फिल्म तैयार
लखनऊ। साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने और आमजन को डिजिटल ठगी से बचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक विशेष जागरूकता लघु फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म में प्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साइबर अपराध रोकथाम संबंधी निर्देशों के क्रम में की गई है।
एक लाख लोगों को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक
पुलिस महानिदेशक यूपी राजीव कृष्ण ने साइबर अपराध की रोकथाम और जन-जागरूकता को अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल किया है। उनके मार्गदर्शन में प्रदेशभर में साइबर सुरक्षा को लेकर निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं। डीजीपी स्वयं 11 परिक्षेत्र स्तरीय साइबर जागरूकता कार्यशालाओं में ऑनलाइन शामिल होकर 25 से अधिक जनपदों के एक लाख से ज्यादा लोगों को साइबर अपराध के नए तरीकों और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दे चुके हैं।
फिल्म हाल ही में कानपुर में सामने आई एक सच्ची घटना पर आधारित
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा तैयार यह लघु फिल्म हाल ही में कानपुर में सामने आई एक सच्ची घटना पर आधारित है, जहां एक सतर्क नागरिक ने “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर की जा रही साइबर ठगी की कोशिश को अपनी सूझबूझ से नाकाम कर दिया था।फिल्म में नाना पाटेकर ने जागरूक नागरिक की भूमिका निभाई है, जबकि उनकी पत्नी के किरदार में अभिनेत्री लीना शर्मा नजर आई हैं। साइबर ठग बने फर्जी इंस्पेक्टर की भूमिका अभिनेता किशोर सोनी ने निभाई है, वहीं असली पुलिस अधिकारी के रूप में अभिनेता आदिल ईरानी दिखाई देते हैं।
“डिजिटल अरेस्ट” नाम की कोई वैधानिक प्रक्रिया नहीं होती
इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक राज शांडिल्य ने किया है, जो ड्रीम गर्ल और ड्रीम गर्ल-2 जैसी सफल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।लघु फिल्म के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि “डिजिटल अरेस्ट” नाम की कोई वैधानिक प्रक्रिया नहीं होती और किसी भी प्रकार की धमकी भरी कॉल, वीडियो कॉल या ऑनलाइन पैसों की मांग साइबर ठगी का संकेत हो सकती है।उत्तर प्रदेश पुलिस की यह पहल नागरिकों को सतर्क, जागरूक और डिजिटल रूप से सुरक्षित बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है। यह साइबर जागरूकता लघु फिल्म उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जा रही है।
जिलाधिकारी ने “सड़क सुरक्षा माह–2026” के जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

*यह जागरूकता कार्यक्रम 01 जनवरी, 2026 से 31 जनवरी, 2026 तक जनपद में किया जायेगा संचालित-एआरटीओ प्रशासन*

*गोण्डा 01 जनवरी,2026*।
कलेक्ट्रेट परिसर, गोण्डा से जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने “सड़क सुरक्षा माह–2026” के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने हेतु प्रचार–प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
यह जागरूकता अभियान 01 जनवरी, 2026 से 31 जनवरी, 2026 तक जनपद में संचालित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाना तथा यातायात संकेतों का सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। जागरूकता के माध्यम से ही हम सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कर सकते हैं।

जागरूकता प्रचार वाहन के माध्यम से जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेशों, पोस्टरों, बैनरों तथा ध्वनि प्रचार के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, पैदल यात्रियों को निर्धारित स्थानों से सड़क पार करने तथा अभिभावकों को नाबालिगों को वाहन न देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ प्रशासन श्री आर.सी. भारतीय ने सड़क सुरक्षा माह की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवधि में विभिन्न विभागों के समन्वय से विद्यालयों, महाविद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों तथा प्रमुख चौराहों पर जागरूकता कार्यक्रम, गोष्ठियां एवं यातायात नियमों की जानकारी देने वाली गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर परिवहन विभाग, पुलिस विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
URMU सुलतानपुर की टीम बनी मंडल विजेता*
सुल्तानपुर,उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ मंडल द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे स्टेडियम चारबाग में किया गया। जिसमें लखनऊ मंडल की रायबरेली, वाराणसी, अयोध्या, सुल्तानपुर, ब्रिज वर्कशॉप, रनिंग, मेडिकल, इलेक्ट्रिकल, कैरिज एवं वैगन सहित 16 टीमों ने भाग लिया। सुल्तानपुर की टीम ने लीग मैच में रायबरेली को हराया, क्वार्टर फाइनल में वाराणसी को सेमीफाइनल में पीवे एवं फाइनल में ब्रिज वर्कशाॅप लखनऊ की टीम को 6 विकेट से हराकर मंडल की चैंपियन का ताज पहन लिया। फाइनल मुकाबले में सुल्तानपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया ब्रिज वर्कशॉप की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 129 रन बनाएं जवाब में सुल्तानपुर की टीम ने 10 गेंद शेष रहते हुए ही उसे पूरा कर लिया। सुलतानपुर के कप्तान सतीश यादव मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित हुए। विजेता एवं उपविजेता टीम को लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा जी ने मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया एवं सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया सुल्तानपुर की टीम को विशेष बधाई देते हुए उन्होंने शुभकामनाएं प्रेषित की। सुल्तानपुर शाखा के शाखामंत्री पंकज दुबे शाखा अध्यक्ष बृजेश यादव, उपाध्यक्ष एवं टीम के कोच रईश अहमद, मीडिया प्रभारी एवं टीम प्रबंधक मिथिलेश पाण्डेय, संगठन मंत्री एवं टीम के उप- कप्तान इन्द्रजीत कुमार, मंडल उपाध्यक्ष यूथ विंग मुकेश कुमार समेत सभी पदाधिकारीयों ने टीम के विजई होने पर हर्ष व्यक्त किया एवं सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। टीम के तरफ से अर्जुन यादव, राज वर्मा, अजीत सिंह, अभिषेक, नवनीत, हर्ष, अर्जुन आर.ए, शिवनाथ एवं निशांत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा 171 खोये मोबाइल स्वामियों को किये सुपुर्द
जनपद गोण्डा में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा आमजन के खोये हुए मोबाइल फोनों की प्रभावी बरामदगी करते हुए नववर्ष 2026 के अवसर पर नागरिकों को एक बड़ी सौगात दी गई

वर्ष 2025 में अब तक जनपदीय पुलिस एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा कुल 695 खोये हुए मोबाइल फोन अनुमानित कीमत करीब रु0 1,04,25,000/- (एक करोड़ चार लाख पच्चीस हजार रुपए) को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किये गये


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण तथा समस्त क्षेत्राधिकाररी के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा विभिन्न कम्पनियों के कुल 171 मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹ 37,62,000 (सैंतीस लाख बासठ हजार)  है, बरामद किये गये।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल के निर्देशन में वर्ष 2025 के दौरान अब तक जनपदीय पुलिस एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा कुल 695 खोये हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किये गये हैं।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा जनपद में खोये हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु सर्विलांस टीम एवं समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों के नेतृत्व में टीमों का गठन कर 03 दिवसीय अभियान चलाते हुये जनपदीय सर्विलांस टीम द्वारा सभी थानों से समन्वय स्थापित कर भारत सरकार द्वारा संचालित सीईआईआर (CEIR) पोर्टल की प्रतिदिन मॉनीटरिंग की गई। इस क्रम में जनपदीय पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न कम्पनियों जिनमें एप्पल, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, टेक्नो, रेडमी, वन प्लस आदि कंपनियों के गुमशुदा 171 मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद किये गये, जिन्हें आज दिनांक 01.01.2026 को पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा उनके वास्तविक मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया गया। अपने खोये हुए मोबाइल फोन पुनः प्राप्त कर मोबाइल धारकों द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा एवं जनपदीय पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

जनहित में अपील-
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा आमजन से अपील की गई कि वे अपने मोबाइल फोन में ‘संचार साथी' एप को प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर लें, जिससे भविष्य में मोबाइल खो जाने की स्थिति में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आवश्यक सूचनाएं प्राप्त होती रहें।
मोबाइल खोने की स्थिति में मोबाइल की बिल/आईएमईआई, आधार कार्ड एवं पहचान पत्र के साथ अपने स्थानीय थाने पर उपस्थित होकर सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं। मोबाइल मिलने की स्थिति में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की सूचना पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त होती रहेगी।
जनपदीय मुख्यालय एवं थानों द्वारा आगे भी इसी प्रकार साप्ताहिक मोबाइल वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा खोये हुए मोबाइलों की बरामदगी में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सर्विलांस टीम को पुरस्कृत किये जाने की घोषणा भी की गई।

बरामदकर्ता टीम-
01. उ0नि0 गौरव सिंह तोमर प्रभारी सर्विलांस/स्वाट मय टीम जनपद गोण्डा ।
02. हे0कां0 हृदय नारायण दीक्षित, सर्विलास सेल जनपद गोण्डा ।
03. हे0कां0 रवि सर्विलास सेल जनपद गोण्डा ।
04. हे0कां0 अमित पाठक, सर्विलांस सेल, गोण्डा ।
05. कां0 अमितेश सिंह, सर्विलास सेल जनपद गोण्डा ।
06. कां0 अंशुमान पाण्डेय, सर्विलास सेल जनपद गोण्डा
07. ⁠कां0 हरि ओम टंडन साइबर सेल
08. समस्त थानों पर सीईआईआर पोर्टल पर नियुक्त टीम ।
610 ग्राम अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
रमेश दूबे
     
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  अमित कुमार* के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व भ्रमण क्षेत्र के दौरान अभियुक्त नाम पता शुभम पुत्र स्व0 रामउजागिर निवासी जनता मार्ग बरदहिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को डड़वा नहर के पास से 610 ग्राम अवैध गाँजा के साथ के गिरफ्तार कर आज दिनांक 31.12.2025 को  सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों का अक्षरः पालन करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. शुभम पुत्र स्व0 रामउजागिर निवासी जनता मार्ग बरदहिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।                              
पंजीकृत अभियोग– मु0अ0स0 1213/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
बरामदगी-  610 ग्राम अवैध गाँजा ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल- उ0नि0 श्री रामवशिष्ठ, हे0का0 दीपचन्द राजभर, का0 चन्द्रशेखर यादव ।
स्नातक छात्रों के लिए सुनहरा मौका, 21 हजार रुपये मासिक वेतन वाली नौकरी के लिए भर्ती
लखनऊ। स्नातक की पढ़ाई कर चुके युवाओं के लिए रोजगार का बेहतरीन अवसर सामने आया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय कैंपस प्लेसमेंट सेल ने बहुराष्ट्रीय कंपनी जेनपैक्ट में भर्ती के लिए विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों के छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 200 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।इस अवसर के लिए वही अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने स्नातक स्तर पर कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 21 हजार रुपये वेतन के साथ अतिरिक्त इंसेंटिव की सुविधा भी दी जाएगी।

इन कोर्स के छात्र कर सकते हैं आवेदन

केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के अतिरिक्त निदेशक डॉ. हिमांशु पांडेय के अनुसार, कस्टमर सर्विस (वॉइस प्रोसेस – इंग्लिश) पद के लिए बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीएससी और बीए पाठ्यक्रमों के छात्र आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, पोस्टग्रेजुएट और लॉ के विद्यार्थी इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे।

गुरुग्राम होगा कार्यस्थल, पांच दिन का वर्किंग सिस्टम

चयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग गुरुग्राम में होगी। उम्मीदवारों से उत्कृष्ट अंग्रेजी संप्रेषण क्षमता, विश्लेषणात्मक सोच और रोटेशनल शिफ्ट में काम करने की तत्परता अपेक्षित है। कंपनी की कार्यप्रणाली के अनुसार सप्ताह में केवल पांच दिन कार्य करना होगा।

डेटा और एआई के क्षेत्र में अग्रणी है कंपनी

जेनपैक्ट एक वैश्विक प्रोफेशनल सर्विसेज और सॉल्यूशंस कंपनी है, जो डेटा, टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखती है। कैंपस प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अनूप कुमार ने बताया कि चयन प्रक्रिया में पहले कम्युनिकेशन असेसमेंट टेस्ट और उसके बाद दो चरणों में इंटरव्यू लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि एआई और टेक्नोलॉजी आधारित कंपनियों का भविष्य उज्ज्वल है, ऐसे में छात्रों के लिए यह एक मजबूत करियर विकल्प साबित हो सकता है।

आवेदन की अंतिम तिथि

इच्छुक अभ्यर्थी 4 जनवरी सुबह 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन लिंक:https://forms.gle/FpFusophCaSvufwDA
अभिनेता निर्देशक दीप श्रेष्ठ को भोजपुरी गौरव सम्मान बंगाल में
देवघर: भोजपुरी अभिनेता एवं निर्देशक दीप श्रेष्ठ को भोजपुरी साहित्य विकास मंच एवं भारतीय भाषा शोध संस्थान ( बंगाल ) के मंच पर भोजपुरी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया ।बंगाल मे भी भोजपुरी भाषी लोग बहुत ज़्यादा हैं ।भोजपुरी साहित्य विकास मच एवं भारतीय भाषा शोध संस्थान पश्चिम बंगाल ( कलकत्ता ) ने अपना 12 वॉ एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम मनाया रवींद्र भवन रिसड़ा मे ।इस एक दिवसीय कार्यक्रम में कई भोजपुरी साहित्यकार, भोजपुरी गीतकार, कवि , गायक सम्मलित हुए और भोजपुरी को आठवीं अनुसूची मे शामिल करने के लिये सरकार से बातचीत कर सांसदों पर ज़ोर लगाने की बात पर सहमति बनी। कई जाने माने भोजपुरी साहित्यकारो , कवियों, लेखकों, पत्रकारों, गायकों को सम्मानित किया गया । सभी ने अपने अपने विचार रखे ।अभिनेता निर्देशक दीप श्रेष्ठ ने कहा भोजपुरी भाषा को सम्मान मिलेगा आठवीं अनुसूची में शामिल हो जाएगी तो भोजपुरी में सार्थक और समाजिक फिल्म बनेगी तब भोजपुरी भाषा की फिल्में राष्ट्रीय पुरस्कार में सम्मानित हो सकती हैं तब हम गर्व से कहब हमनी भोजपुरिया हई। यह जानकारी दीप श्रेष्ठ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
अभाविप के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ संतोष अंश बनें एबीवीपी राष्ट्र के सर्वांगीण विकास का अग्रणी प्रेरक है- डॉ संतोष अंश*
सुलतानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65वॉ प्रान्त अधिवेशब 28 से 31 दिसंबर को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में अंतराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी ओलंपियन विजेता योगेश्वर दत्त, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख युद्धवीर, प्रान्त प्रचारक रमेश ,प्रान्त संगठन मंत्री अभिलाष, युवा खेल राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार ) गिरीश चंद्र यादव, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो राजशरण शाही, कुलपति प्रो वंदना सिंह, के साथ 810 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। इस प्रान्त अधिवेशन में राणा प्रताप पी जी कॉलेज के डॉ संतोष कुमार सिंह अंश का पुनः प्रान्त उपाध्यक्ष के रूप में चयन हुआ। प्रान्त अध्यक्ष और मंत्री ने कहा कि अंश जी के चयन से एबीबीपी के विद्यार्थी , समाज और राष्ट्र उन्नयन कार्य में गति मिलेगी। डॉ संतोष अंश ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की स्थापना 1949 में राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ हुई। वर्षों से यह संगठन अपने मूल विचार "छात्र शक्ति – राष्ट्र शक्ति" को धारण करते हुए कार्य करता आया है। परंतु समय के परिवर्तन के साथ आवश्यकताएँ भी बदलती हैं, इसी कारण एबीवीपी ने नवीन उद्देश्यों और नई कार्यधारा के साथ आगे बढ़ते हुए छात्रों व समाज के लिए नए आयाम स्थापित किए हैं। आज विद्यार्थी परिषद केवल छात्र हितों तक सीमित संगठन नहीं रहा, बल्कि यह राष्ट्र के सर्वांगीण विकास का अग्रणी प्रेरक है। एबीवीपी का उद्देश्य केवल आंदोलन करना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। हमारा संकल्प है कि हर छात्र जागरूक हो, राष्ट्र के विकास में योगदान दे और विश्व मंच पर भारत की युवा शक्ति का परचम लहराए। हम केवल दर्शक नहीं, परिवर्तन के सहभागी बनें। युवा शक्ति जागेगी तो राष्ट्र प्रगति करेगा। डॉ सिंह के चयन पर कार्यकर्ताओं ने बधाई देकर प्रसन्नता ज़ाहिर की।
भारत की तीसरी अर्थव्यवस्था में अटल बिहारी का सरकार में रहा योगदान
फर्रुखाबाद l बुधवार को भाजपा जिला मुख्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सदर विधानसभा क्षेत्र का अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पालने सदर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं बुद्ध जीवी वर्ग के लोगों को संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने की। कार्यक्रम के संयोजक अतुल दीक्षित ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा अटल बिहारी वाजपेई भारतीय राजनीति के सबसे लोकप्रिय नेता थे जिन्होंने अपनी प्रखर वाणी कविताओं एवं राजनीतिक सूझबूझ से भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपना नाम रोशन करने का काम किया। उन्होंने अपनी 13 दिन 13 महीने और उसके बाद पूरे 5 वर्ष की सरकार में गरीब कल्याण के लिए ऐतिहासिक कार्य किया। भारत की शक्ति को पूरी दुनिया में प्रदर्शित करते हुए उन्होंने परमाणु परीक्षण करके आतंक और आतंकवादियों को सख्त संदेश देने का कार्य किया था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है तो उसमें अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व वाली सरकार का भी योगदान है। भारत-पाकिस्तान के बीच सद्भावना यात्रा निकालकर उन्होंने एकता का संदेश दिया उसके साथ ही जब पड़ोसी मुल्क के द्वारा भारत पर आतंकी घुसपैठ कारगिल में की गई उसका भी जवाब उन्होंने पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करके दिया उन्होंने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री शांति प्रणेता भी थे और युद्ध विजेता भी थे। संगठन पर जोड़ देते हुए उन्होंने कहा सदर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण अभियान की गति धीमी है इसके लिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस अभियान से जुड़े और नए मतदाता बनाने का कार्य करें। एसएआर अभियान को लेकर क्षेत्रीय व प्रदेश स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है। इस अभियान की सफलता ही 2027 की जीत का मूल मंत्र है इसलिए अभियान को सफल बनाने के लिए जी जान से जूटे।

सांसद मुकेश राजपूत ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोकप्रिय नेता थे। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए देश का चौमुखी विकास किया नदियों को नदियों से और सड़कों को सड़कों से जोड़कर भारत की तस्वीर बदलने का कार्य किया। भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री राजनीति के अजातशत्रु थे उनके विचार आज भी सुशासन लोकतंत्र और राष्ट्र सेवा की दिशा में सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे। वाजपेई के जीवन व उनके विचार के बारे में जानकारी देकर संगठन आत्मक चरित्र निर्मित करने के उद्देश्य से अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री के आदर्शों को लेकर बीजेपी आगे बढ़ रही है।

कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा जिला महामंत्री अजीत पांडे ने किया l इस दौरान कार्यक्रम में  कन्नौज के पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ने विचार व्यक्त किया।
इस मौके पर अटल स्मृति सम्मेलन कार्यक्रम के क्षेत्रीय संयोजक जितेंद्र सचान क्षेत्रीय मंत्री देवेंद्र देव गुप्ता पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यपाल सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौड़ दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक अभिषेक त्रिवेदी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भास्कर दत्त द्विवेदी जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री सुनील रावत जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता मंडल अध्यक्ष फर्रुखाबाद पूर्वी राजकुमार वर्मा मंडल अध्यक्ष फर्रुखाबाद पश्चिमी वीर बहादुर पाल मंडल अध्यक्ष बढ़पुर पूर्वी अमित पाल बढ़पुर पश्चिम मंडल अध्यक्ष संतोष राजपूत फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रमला राठौर जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित गोपाल राठौर डॉक्टर धर्मेंद्र राजपूत सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक बाजपेई डॉ उदय प्रताप सिंह जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।
उमंग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण

मुंबई। रे रोड के दारूखाना में उमंग चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी जावेद खान के नेतृत्व में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजारों जरूरतमंदों को ठंड से राहत के लिए कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर उमंग चैरिटेबल ट्रस्ट के नए वर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन भी दक्षिण मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डाॅ अभिनव देशमुख व पोर्ट जोन के पुलिस उपायुक्त विजयकांत सागर द्वारा किया गया।

बता दें कि युवा समाजसेवी जावेद खान पिछले एक दशक से इस तरह के कार्यक्रम करते आ रहे हैं। वे दीवाली और ईद के मौके पर भी जरूरतमंदों को राशन किट देते हैं। उनका कहना है कि समाज के हर सक्षम व्यक्ति को इस तरह के सेवा कार्य करना चाहिए और उनको जरूरतमंदों की मदद कर के बेहद खुशी होती है।


इस कार्यक्रम में दीवान बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के सीईओ मुर्तजा दीवान, कांतिलाल जैन, उमंग चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी जोएब बूटवाला, अध्यक्ष जावेद खान, राजू वाघमारे, मेहबूब खान खैरवा, मखमूर खान, खालिद खान, ओमप्रकाश पांडे, विजय लोखंडे, अहमद खान समेत तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।
साइबर ठगी के खिलाफ यूपी पुलिस की बड़ी पहल,नाना पाटेकर अभिनीत जागरूकता लघु फिल्म तैयार
लखनऊ। साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने और आमजन को डिजिटल ठगी से बचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक विशेष जागरूकता लघु फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म में प्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साइबर अपराध रोकथाम संबंधी निर्देशों के क्रम में की गई है।
एक लाख लोगों को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक
पुलिस महानिदेशक यूपी राजीव कृष्ण ने साइबर अपराध की रोकथाम और जन-जागरूकता को अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल किया है। उनके मार्गदर्शन में प्रदेशभर में साइबर सुरक्षा को लेकर निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं। डीजीपी स्वयं 11 परिक्षेत्र स्तरीय साइबर जागरूकता कार्यशालाओं में ऑनलाइन शामिल होकर 25 से अधिक जनपदों के एक लाख से ज्यादा लोगों को साइबर अपराध के नए तरीकों और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दे चुके हैं।
फिल्म हाल ही में कानपुर में सामने आई एक सच्ची घटना पर आधारित
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा तैयार यह लघु फिल्म हाल ही में कानपुर में सामने आई एक सच्ची घटना पर आधारित है, जहां एक सतर्क नागरिक ने “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर की जा रही साइबर ठगी की कोशिश को अपनी सूझबूझ से नाकाम कर दिया था।फिल्म में नाना पाटेकर ने जागरूक नागरिक की भूमिका निभाई है, जबकि उनकी पत्नी के किरदार में अभिनेत्री लीना शर्मा नजर आई हैं। साइबर ठग बने फर्जी इंस्पेक्टर की भूमिका अभिनेता किशोर सोनी ने निभाई है, वहीं असली पुलिस अधिकारी के रूप में अभिनेता आदिल ईरानी दिखाई देते हैं।
“डिजिटल अरेस्ट” नाम की कोई वैधानिक प्रक्रिया नहीं होती
इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक राज शांडिल्य ने किया है, जो ड्रीम गर्ल और ड्रीम गर्ल-2 जैसी सफल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।लघु फिल्म के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि “डिजिटल अरेस्ट” नाम की कोई वैधानिक प्रक्रिया नहीं होती और किसी भी प्रकार की धमकी भरी कॉल, वीडियो कॉल या ऑनलाइन पैसों की मांग साइबर ठगी का संकेत हो सकती है।उत्तर प्रदेश पुलिस की यह पहल नागरिकों को सतर्क, जागरूक और डिजिटल रूप से सुरक्षित बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है। यह साइबर जागरूकता लघु फिल्म उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जा रही है।
जिलाधिकारी ने “सड़क सुरक्षा माह–2026” के जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

*यह जागरूकता कार्यक्रम 01 जनवरी, 2026 से 31 जनवरी, 2026 तक जनपद में किया जायेगा संचालित-एआरटीओ प्रशासन*

*गोण्डा 01 जनवरी,2026*।
कलेक्ट्रेट परिसर, गोण्डा से जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने “सड़क सुरक्षा माह–2026” के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने हेतु प्रचार–प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
यह जागरूकता अभियान 01 जनवरी, 2026 से 31 जनवरी, 2026 तक जनपद में संचालित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाना तथा यातायात संकेतों का सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। जागरूकता के माध्यम से ही हम सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कर सकते हैं।

जागरूकता प्रचार वाहन के माध्यम से जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेशों, पोस्टरों, बैनरों तथा ध्वनि प्रचार के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, पैदल यात्रियों को निर्धारित स्थानों से सड़क पार करने तथा अभिभावकों को नाबालिगों को वाहन न देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ प्रशासन श्री आर.सी. भारतीय ने सड़क सुरक्षा माह की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवधि में विभिन्न विभागों के समन्वय से विद्यालयों, महाविद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों तथा प्रमुख चौराहों पर जागरूकता कार्यक्रम, गोष्ठियां एवं यातायात नियमों की जानकारी देने वाली गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर परिवहन विभाग, पुलिस विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
URMU सुलतानपुर की टीम बनी मंडल विजेता*
सुल्तानपुर,उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ मंडल द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे स्टेडियम चारबाग में किया गया। जिसमें लखनऊ मंडल की रायबरेली, वाराणसी, अयोध्या, सुल्तानपुर, ब्रिज वर्कशॉप, रनिंग, मेडिकल, इलेक्ट्रिकल, कैरिज एवं वैगन सहित 16 टीमों ने भाग लिया। सुल्तानपुर की टीम ने लीग मैच में रायबरेली को हराया, क्वार्टर फाइनल में वाराणसी को सेमीफाइनल में पीवे एवं फाइनल में ब्रिज वर्कशाॅप लखनऊ की टीम को 6 विकेट से हराकर मंडल की चैंपियन का ताज पहन लिया। फाइनल मुकाबले में सुल्तानपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया ब्रिज वर्कशॉप की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 129 रन बनाएं जवाब में सुल्तानपुर की टीम ने 10 गेंद शेष रहते हुए ही उसे पूरा कर लिया। सुलतानपुर के कप्तान सतीश यादव मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित हुए। विजेता एवं उपविजेता टीम को लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा जी ने मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया एवं सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया सुल्तानपुर की टीम को विशेष बधाई देते हुए उन्होंने शुभकामनाएं प्रेषित की। सुल्तानपुर शाखा के शाखामंत्री पंकज दुबे शाखा अध्यक्ष बृजेश यादव, उपाध्यक्ष एवं टीम के कोच रईश अहमद, मीडिया प्रभारी एवं टीम प्रबंधक मिथिलेश पाण्डेय, संगठन मंत्री एवं टीम के उप- कप्तान इन्द्रजीत कुमार, मंडल उपाध्यक्ष यूथ विंग मुकेश कुमार समेत सभी पदाधिकारीयों ने टीम के विजई होने पर हर्ष व्यक्त किया एवं सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। टीम के तरफ से अर्जुन यादव, राज वर्मा, अजीत सिंह, अभिषेक, नवनीत, हर्ष, अर्जुन आर.ए, शिवनाथ एवं निशांत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा 171 खोये मोबाइल स्वामियों को किये सुपुर्द
जनपद गोण्डा में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा आमजन के खोये हुए मोबाइल फोनों की प्रभावी बरामदगी करते हुए नववर्ष 2026 के अवसर पर नागरिकों को एक बड़ी सौगात दी गई

वर्ष 2025 में अब तक जनपदीय पुलिस एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा कुल 695 खोये हुए मोबाइल फोन अनुमानित कीमत करीब रु0 1,04,25,000/- (एक करोड़ चार लाख पच्चीस हजार रुपए) को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किये गये


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण तथा समस्त क्षेत्राधिकाररी के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा विभिन्न कम्पनियों के कुल 171 मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹ 37,62,000 (सैंतीस लाख बासठ हजार)  है, बरामद किये गये।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल के निर्देशन में वर्ष 2025 के दौरान अब तक जनपदीय पुलिस एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा कुल 695 खोये हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किये गये हैं।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा जनपद में खोये हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु सर्विलांस टीम एवं समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों के नेतृत्व में टीमों का गठन कर 03 दिवसीय अभियान चलाते हुये जनपदीय सर्विलांस टीम द्वारा सभी थानों से समन्वय स्थापित कर भारत सरकार द्वारा संचालित सीईआईआर (CEIR) पोर्टल की प्रतिदिन मॉनीटरिंग की गई। इस क्रम में जनपदीय पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न कम्पनियों जिनमें एप्पल, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, टेक्नो, रेडमी, वन प्लस आदि कंपनियों के गुमशुदा 171 मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद किये गये, जिन्हें आज दिनांक 01.01.2026 को पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा उनके वास्तविक मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया गया। अपने खोये हुए मोबाइल फोन पुनः प्राप्त कर मोबाइल धारकों द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा एवं जनपदीय पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

जनहित में अपील-
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा आमजन से अपील की गई कि वे अपने मोबाइल फोन में ‘संचार साथी' एप को प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर लें, जिससे भविष्य में मोबाइल खो जाने की स्थिति में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आवश्यक सूचनाएं प्राप्त होती रहें।
मोबाइल खोने की स्थिति में मोबाइल की बिल/आईएमईआई, आधार कार्ड एवं पहचान पत्र के साथ अपने स्थानीय थाने पर उपस्थित होकर सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं। मोबाइल मिलने की स्थिति में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की सूचना पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त होती रहेगी।
जनपदीय मुख्यालय एवं थानों द्वारा आगे भी इसी प्रकार साप्ताहिक मोबाइल वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा खोये हुए मोबाइलों की बरामदगी में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सर्विलांस टीम को पुरस्कृत किये जाने की घोषणा भी की गई।

बरामदकर्ता टीम-
01. उ0नि0 गौरव सिंह तोमर प्रभारी सर्विलांस/स्वाट मय टीम जनपद गोण्डा ।
02. हे0कां0 हृदय नारायण दीक्षित, सर्विलास सेल जनपद गोण्डा ।
03. हे0कां0 रवि सर्विलास सेल जनपद गोण्डा ।
04. हे0कां0 अमित पाठक, सर्विलांस सेल, गोण्डा ।
05. कां0 अमितेश सिंह, सर्विलास सेल जनपद गोण्डा ।
06. कां0 अंशुमान पाण्डेय, सर्विलास सेल जनपद गोण्डा
07. ⁠कां0 हरि ओम टंडन साइबर सेल
08. समस्त थानों पर सीईआईआर पोर्टल पर नियुक्त टीम ।
610 ग्राम अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
रमेश दूबे
     
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  अमित कुमार* के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व भ्रमण क्षेत्र के दौरान अभियुक्त नाम पता शुभम पुत्र स्व0 रामउजागिर निवासी जनता मार्ग बरदहिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को डड़वा नहर के पास से 610 ग्राम अवैध गाँजा के साथ के गिरफ्तार कर आज दिनांक 31.12.2025 को  सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों का अक्षरः पालन करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. शुभम पुत्र स्व0 रामउजागिर निवासी जनता मार्ग बरदहिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।                              
पंजीकृत अभियोग– मु0अ0स0 1213/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
बरामदगी-  610 ग्राम अवैध गाँजा ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल- उ0नि0 श्री रामवशिष्ठ, हे0का0 दीपचन्द राजभर, का0 चन्द्रशेखर यादव ।
स्नातक छात्रों के लिए सुनहरा मौका, 21 हजार रुपये मासिक वेतन वाली नौकरी के लिए भर्ती
लखनऊ। स्नातक की पढ़ाई कर चुके युवाओं के लिए रोजगार का बेहतरीन अवसर सामने आया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय कैंपस प्लेसमेंट सेल ने बहुराष्ट्रीय कंपनी जेनपैक्ट में भर्ती के लिए विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों के छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 200 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।इस अवसर के लिए वही अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने स्नातक स्तर पर कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 21 हजार रुपये वेतन के साथ अतिरिक्त इंसेंटिव की सुविधा भी दी जाएगी।

इन कोर्स के छात्र कर सकते हैं आवेदन

केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के अतिरिक्त निदेशक डॉ. हिमांशु पांडेय के अनुसार, कस्टमर सर्विस (वॉइस प्रोसेस – इंग्लिश) पद के लिए बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीएससी और बीए पाठ्यक्रमों के छात्र आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, पोस्टग्रेजुएट और लॉ के विद्यार्थी इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे।

गुरुग्राम होगा कार्यस्थल, पांच दिन का वर्किंग सिस्टम

चयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग गुरुग्राम में होगी। उम्मीदवारों से उत्कृष्ट अंग्रेजी संप्रेषण क्षमता, विश्लेषणात्मक सोच और रोटेशनल शिफ्ट में काम करने की तत्परता अपेक्षित है। कंपनी की कार्यप्रणाली के अनुसार सप्ताह में केवल पांच दिन कार्य करना होगा।

डेटा और एआई के क्षेत्र में अग्रणी है कंपनी

जेनपैक्ट एक वैश्विक प्रोफेशनल सर्विसेज और सॉल्यूशंस कंपनी है, जो डेटा, टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखती है। कैंपस प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अनूप कुमार ने बताया कि चयन प्रक्रिया में पहले कम्युनिकेशन असेसमेंट टेस्ट और उसके बाद दो चरणों में इंटरव्यू लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि एआई और टेक्नोलॉजी आधारित कंपनियों का भविष्य उज्ज्वल है, ऐसे में छात्रों के लिए यह एक मजबूत करियर विकल्प साबित हो सकता है।

आवेदन की अंतिम तिथि

इच्छुक अभ्यर्थी 4 जनवरी सुबह 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन लिंक:https://forms.gle/FpFusophCaSvufwDA
अभिनेता निर्देशक दीप श्रेष्ठ को भोजपुरी गौरव सम्मान बंगाल में
देवघर: भोजपुरी अभिनेता एवं निर्देशक दीप श्रेष्ठ को भोजपुरी साहित्य विकास मंच एवं भारतीय भाषा शोध संस्थान ( बंगाल ) के मंच पर भोजपुरी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया ।बंगाल मे भी भोजपुरी भाषी लोग बहुत ज़्यादा हैं ।भोजपुरी साहित्य विकास मच एवं भारतीय भाषा शोध संस्थान पश्चिम बंगाल ( कलकत्ता ) ने अपना 12 वॉ एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम मनाया रवींद्र भवन रिसड़ा मे ।इस एक दिवसीय कार्यक्रम में कई भोजपुरी साहित्यकार, भोजपुरी गीतकार, कवि , गायक सम्मलित हुए और भोजपुरी को आठवीं अनुसूची मे शामिल करने के लिये सरकार से बातचीत कर सांसदों पर ज़ोर लगाने की बात पर सहमति बनी। कई जाने माने भोजपुरी साहित्यकारो , कवियों, लेखकों, पत्रकारों, गायकों को सम्मानित किया गया । सभी ने अपने अपने विचार रखे ।अभिनेता निर्देशक दीप श्रेष्ठ ने कहा भोजपुरी भाषा को सम्मान मिलेगा आठवीं अनुसूची में शामिल हो जाएगी तो भोजपुरी में सार्थक और समाजिक फिल्म बनेगी तब भोजपुरी भाषा की फिल्में राष्ट्रीय पुरस्कार में सम्मानित हो सकती हैं तब हम गर्व से कहब हमनी भोजपुरिया हई। यह जानकारी दीप श्रेष्ठ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
अभाविप के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ संतोष अंश बनें एबीवीपी राष्ट्र के सर्वांगीण विकास का अग्रणी प्रेरक है- डॉ संतोष अंश*
सुलतानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65वॉ प्रान्त अधिवेशब 28 से 31 दिसंबर को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में अंतराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी ओलंपियन विजेता योगेश्वर दत्त, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख युद्धवीर, प्रान्त प्रचारक रमेश ,प्रान्त संगठन मंत्री अभिलाष, युवा खेल राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार ) गिरीश चंद्र यादव, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो राजशरण शाही, कुलपति प्रो वंदना सिंह, के साथ 810 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। इस प्रान्त अधिवेशन में राणा प्रताप पी जी कॉलेज के डॉ संतोष कुमार सिंह अंश का पुनः प्रान्त उपाध्यक्ष के रूप में चयन हुआ। प्रान्त अध्यक्ष और मंत्री ने कहा कि अंश जी के चयन से एबीबीपी के विद्यार्थी , समाज और राष्ट्र उन्नयन कार्य में गति मिलेगी। डॉ संतोष अंश ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की स्थापना 1949 में राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ हुई। वर्षों से यह संगठन अपने मूल विचार "छात्र शक्ति – राष्ट्र शक्ति" को धारण करते हुए कार्य करता आया है। परंतु समय के परिवर्तन के साथ आवश्यकताएँ भी बदलती हैं, इसी कारण एबीवीपी ने नवीन उद्देश्यों और नई कार्यधारा के साथ आगे बढ़ते हुए छात्रों व समाज के लिए नए आयाम स्थापित किए हैं। आज विद्यार्थी परिषद केवल छात्र हितों तक सीमित संगठन नहीं रहा, बल्कि यह राष्ट्र के सर्वांगीण विकास का अग्रणी प्रेरक है। एबीवीपी का उद्देश्य केवल आंदोलन करना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। हमारा संकल्प है कि हर छात्र जागरूक हो, राष्ट्र के विकास में योगदान दे और विश्व मंच पर भारत की युवा शक्ति का परचम लहराए। हम केवल दर्शक नहीं, परिवर्तन के सहभागी बनें। युवा शक्ति जागेगी तो राष्ट्र प्रगति करेगा। डॉ सिंह के चयन पर कार्यकर्ताओं ने बधाई देकर प्रसन्नता ज़ाहिर की।
भारत की तीसरी अर्थव्यवस्था में अटल बिहारी का सरकार में रहा योगदान
फर्रुखाबाद l बुधवार को भाजपा जिला मुख्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सदर विधानसभा क्षेत्र का अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पालने सदर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं बुद्ध जीवी वर्ग के लोगों को संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने की। कार्यक्रम के संयोजक अतुल दीक्षित ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा अटल बिहारी वाजपेई भारतीय राजनीति के सबसे लोकप्रिय नेता थे जिन्होंने अपनी प्रखर वाणी कविताओं एवं राजनीतिक सूझबूझ से भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपना नाम रोशन करने का काम किया। उन्होंने अपनी 13 दिन 13 महीने और उसके बाद पूरे 5 वर्ष की सरकार में गरीब कल्याण के लिए ऐतिहासिक कार्य किया। भारत की शक्ति को पूरी दुनिया में प्रदर्शित करते हुए उन्होंने परमाणु परीक्षण करके आतंक और आतंकवादियों को सख्त संदेश देने का कार्य किया था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है तो उसमें अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व वाली सरकार का भी योगदान है। भारत-पाकिस्तान के बीच सद्भावना यात्रा निकालकर उन्होंने एकता का संदेश दिया उसके साथ ही जब पड़ोसी मुल्क के द्वारा भारत पर आतंकी घुसपैठ कारगिल में की गई उसका भी जवाब उन्होंने पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करके दिया उन्होंने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री शांति प्रणेता भी थे और युद्ध विजेता भी थे। संगठन पर जोड़ देते हुए उन्होंने कहा सदर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण अभियान की गति धीमी है इसके लिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस अभियान से जुड़े और नए मतदाता बनाने का कार्य करें। एसएआर अभियान को लेकर क्षेत्रीय व प्रदेश स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है। इस अभियान की सफलता ही 2027 की जीत का मूल मंत्र है इसलिए अभियान को सफल बनाने के लिए जी जान से जूटे।

सांसद मुकेश राजपूत ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोकप्रिय नेता थे। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए देश का चौमुखी विकास किया नदियों को नदियों से और सड़कों को सड़कों से जोड़कर भारत की तस्वीर बदलने का कार्य किया। भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री राजनीति के अजातशत्रु थे उनके विचार आज भी सुशासन लोकतंत्र और राष्ट्र सेवा की दिशा में सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे। वाजपेई के जीवन व उनके विचार के बारे में जानकारी देकर संगठन आत्मक चरित्र निर्मित करने के उद्देश्य से अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री के आदर्शों को लेकर बीजेपी आगे बढ़ रही है।

कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा जिला महामंत्री अजीत पांडे ने किया l इस दौरान कार्यक्रम में  कन्नौज के पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ने विचार व्यक्त किया।
इस मौके पर अटल स्मृति सम्मेलन कार्यक्रम के क्षेत्रीय संयोजक जितेंद्र सचान क्षेत्रीय मंत्री देवेंद्र देव गुप्ता पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यपाल सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौड़ दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक अभिषेक त्रिवेदी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भास्कर दत्त द्विवेदी जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री सुनील रावत जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता मंडल अध्यक्ष फर्रुखाबाद पूर्वी राजकुमार वर्मा मंडल अध्यक्ष फर्रुखाबाद पश्चिमी वीर बहादुर पाल मंडल अध्यक्ष बढ़पुर पूर्वी अमित पाल बढ़पुर पश्चिम मंडल अध्यक्ष संतोष राजपूत फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रमला राठौर जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित गोपाल राठौर डॉक्टर धर्मेंद्र राजपूत सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक बाजपेई डॉ उदय प्रताप सिंह जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।