उत्तराखंड: मसूरी टाउन हॉल में अराजक तत्वों की तोड़फोड़, प्रशासन सख्त; सीसीटीवी फुटेज से होगी कार्रवाई

मसूरी, उत्तराखंड। पहाड़ों की रानी मसूरी में चल रहे विंटरलैंड कार्निवल के दौरान टाउन हॉल परिसर में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर प्रशासन और नगर पालिका ने सख्त रुख अपना लिया है। देर रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने के बाद दोषियों की पहचान के लिए टाउन हॉल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

एसडीएम मसूरी राहुल आनंद और नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने घटना पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि टाउन हॉल एक महत्वपूर्ण सरकारी संपत्ति है और विंटरलैंड कार्निवल का आयोजन स्थानीय जनता और पर्यटकों के मनोरंजन के लिए किया जाता है, न कि अराजकता फैलाने के लिए।

एसडीएम राहुल आनंद ने बताया कि शनिवार देर रात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर माहौल खराब किया और टाउन हॉल परिसर में अभद्रता व तोड़फोड़ की। प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि टाउन हॉल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने साफ कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

प्रशासन और नगर पालिका ने आम जनता और पर्यटकों से अपील की है कि वे विंटरलैंड कार्निवल का आनंद शांति और अनुशासन के साथ लें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना प्रशासन को दें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

उत्तराखंड : नए साल पर पुलिस की पैनी नजर, हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

देहरादून, उत्तराखंड। नए साल के स्वागत को लेकर दून पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। 31 दिसंबर और न्यू ईयर के दौरान शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने जनपद के सभी होटल संचालकों, आयोजकों और प्रतिष्ठान स्वामियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

एसएसपी अजय सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी आयोजन से पूर्व फायर सेफ्टी ऑडिट कराना अनिवार्य होगा। सभी प्रतिष्ठानों को अग्नि सुरक्षा उपकरणों को क्रियाशील स्थिति में रखने, निर्धारित समय सीमा के बाद लाउड म्यूजिक न बजाने और सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक के दौरान होटल और कार्यक्रम आयोजकों को अपने प्रतिष्ठानों में आने वाले वाहनों के लिए समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने और सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड तैनात करने को कहा गया। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति या विवाद उत्पन्न होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इसके अलावा, प्रतिष्ठानों में आने वाले विदेशी नागरिकों की जानकारी स्थानीय अभिसूचना इकाई को देने, सभी सीसीटीवी कैमरों को चालू रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए गए। अवैध गतिविधियों, शराब पीकर वाहन चलाने और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

एसएसपी ने प्रतिष्ठान स्वामियों को यह भी निर्देशित किया कि उनके यहां नियुक्त स्टाफ पर्यटकों और आगंतुकों के साथ शालीन और मर्यादित व्यवहार करे। उन्होंने कहा कि नए साल का स्वागत उत्साह और उल्लास के साथ किया जाए, लेकिन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा न्यू ईयर के दौरान विशेष चेकिंग और निगरानी अभियान भी चलाया जाएगा।

उत्तराखंड: मसूरी टाउन हॉल में अराजक तत्वों की तोड़फोड़, प्रशासन सख्त; सीसीटीवी फुटेज से होगी कार्रवाई

मसूरी, उत्तराखंड। पहाड़ों की रानी मसूरी में चल रहे विंटरलैंड कार्निवल के दौरान टाउन हॉल परिसर में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर प्रशासन और नगर पालिका ने सख्त रुख अपना लिया है। देर रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने के बाद दोषियों की पहचान के लिए टाउन हॉल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

एसडीएम मसूरी राहुल आनंद और नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने घटना पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि टाउन हॉल एक महत्वपूर्ण सरकारी संपत्ति है और विंटरलैंड कार्निवल का आयोजन स्थानीय जनता और पर्यटकों के मनोरंजन के लिए किया जाता है, न कि अराजकता फैलाने के लिए।

एसडीएम राहुल आनंद ने बताया कि शनिवार देर रात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर माहौल खराब किया और टाउन हॉल परिसर में अभद्रता व तोड़फोड़ की। प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि टाउन हॉल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने साफ कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

प्रशासन और नगर पालिका ने आम जनता और पर्यटकों से अपील की है कि वे विंटरलैंड कार्निवल का आनंद शांति और अनुशासन के साथ लें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना प्रशासन को दें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

नए साल पर ऋषिकेश को बड़ी सौगात, जल्द खुलेगा गंगा पर बना आधुनिक बजरंग सेतु

ऋषिकेश, उत्तराखंड। नए साल के अवसर पर ऋषिकेश आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। गंगा नदी पर लंबे समय से निर्माणाधीन आधुनिक बजरंग सेतु को आमजन के लिए खोलने की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। लोक निर्माण विभाग (PWD) के अनुसार, पुल का निर्माण कार्य 26 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। किसी तकनीकी कारण से यदि थोड़ी देरी होती है, तो जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह तक पुल को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

बजरंग सेतु का अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक पुल का स्ट्रक्चर पूरी तरह तैयार है और डेक ग्लास भी लगाए जा चुके हैं। वर्तमान में अंतिम चरण के तहत एफआरपी (FRP) का कार्य किया जा रहा है। कुल लगभग 2400 वर्ग मीटर क्षेत्र में एफआरपी लगाया जाना है, जिसमें से करीब 1200 वर्ग मीटर कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग को पुल निर्माण के लिए 26 जनवरी तक की डेडलाइन दी गई है। विभाग का दावा है कि वर्ष 2026 की शुरुआत में यह पुल पूरी तरह बनकर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। पुल के शुरू होने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, वहीं स्थानीय लोगों को जाम और लंबी दूरी की समस्या से भी राहत मिलेगी।

गौरतलब है कि ऋषिकेश का ऐतिहासिक लक्ष्मण झूला वर्ष 1929 में बनाया गया था, जो समय के साथ जर्जर हो गया। सुरक्षा कारणों के चलते वर्ष 2019 में लक्ष्मण झूला को बंद कर दिया गया था। इसके बाद से ही उसके विकल्प के रूप में नए पुल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसी आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से बजरंग सेतु का निर्माण किया गया।

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि विभाग पूरी कोशिश कर रहा है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर पुल को पूरी तरह सुरक्षित और सुचारू रूप से आमजन के लिए खोल दिया जाए। बजरंग सेतु के शुरू होने से ऋषिकेश की धार्मिक और पर्यटन पहचान को नई मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

*पीआईआईटी ग्रेटर नोएडा के एलुमनी में पूर्व छात्रों ने बढ़ाया गौरव*
ग्रेटर नोएडा,नॉलेज पार्क स्थित पीआईआईटी कॉलेज में एलुमनी 2025 का आयोजन किया गया। चेयरमैन प्रोफेसर (डॉ.) भरत सिंह, निदेशक आरके शाक्य व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अभिनंदन समारोह में आए पूर्व छात्रों ने पुरानी यादें ताजा की और संस्थान से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। संस्थान के चेयरमैन प्रोफसर भरत सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व छात्र किसी भी शैक्षणिक संस्थान की रीढ़ होते हैं और हमारे लिए अनमोल विरासत की तरह हैं। उन्होंने कहा कि आप संस्थान का गौरव बढ़ाते हैं और वर्तमान छात्रों को आगे बढ़ने में उनका मार्गदर्शन करते हैं। आपके इस योगदान से हमारे संस्कार और संबंधों की परंपरा और मजबूत होती है। आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस दौरान बड़ी संख्या में पूर्व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रशासनिक सेवा, उद्योग,स्वास्थ्य,समाजसेवा,इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्रों से जुड़े छात्रों ने वर्तमान विद्यार्थियों को सफलता के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। साथ ही गुरुजनों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में गुरुजनों का योगदान सर्वोपरि है। निदेशक आरके शाक्य ने कहा कि पूर्व छात्रों और वर्तमान छात्रों के बीच संवाद से छात्रों को करियर मार्गदर्शन और प्रेरणा मिलती है। पीआईआईटी संस्थान की प्रगति में भी पूर्व छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि आज पीआईआईटी के छात्र देश की तमाम बड़ी कंपनियों व प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। कार्यक्रम में कई पूर्व छात्रों ने अपने संस्मरण साझा किए, तो कई छात्र कॉलेज की प्रगति देखकर और अपने शिक्षकों से मिलकर भावुक हो उठे। संस्थान के चेयरमैन प्रोफेसर भरत सिंह, मैडम मिथलेश, मैडम जागेश, निदेशक प्रोफेसर आरके शाक्य और कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने सभी पूर्व छात्रों को मंच पर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर संस्थान के सभी प्राध्यापक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
509 चांदी सिक्का लूटकांड के दो मुख्य आरोपी 11 दिन बाद भी फरार
78 सिक्के अभी भी गायब

गोंडा।जिले में 509 पुराने चांदी के सिक्कों के लूट के मामले में 11 दिन बीत जाने के बाद भी दो मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।खुद को यूपीएसटीएफ का अधिकारी बताकर लूटकांड को अंजाम देने वाला पीआरडी जवान प्रदीप कुमार तिवारी व जेसीबी चालक गोलू की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।अब तक लूटे गये 509 चांदी के 509 चांदी के सिक्कों में से 431 सिक्के बरामद कर लिए गये हैं जबकि 78 सिक्कों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।उक्त वारदात गत 18 दिसंबर को देहात कोतवाली क्षेत्र के ठकुरापुर गांव में हुई थी।आरोपियों ने मंदिर के महंत से स्वयं को यूपीएसटीएफ का अधिकारी बताकर 509 पुराने चांदी के सिक्के लूट लिए थे।पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना के समय पीआरडी जवान प्रदीप कुमार तिवारी वर्दी में था और उसने बिना किसी उच्चाधिकारी को सूचना दिये अपने साथियों के साथ मौके पर पहुँच कर फर्जी अधिकारी बनकर इस लूटकांड को अंजाम दिया था।पुलिस के अनुसार जेसीबी चालक गोलू ने भी घटना में अहम भूमिका निभाई थी।उसने अन्य आरोपियों को पीड़ित और सिक्कों से जुड़ी अहम जानकारी उपलब्ध कराई थी।घटना के खुलासे के बाद पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चांदी के अधिकांश सिक्के बरामद कर लिए परन्तु दोनों मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए हैं और गिरफ्तारी में ढिलाई बरतने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई गयी है।आरोपियों की तलाश में एसओजी और सर्विलांस टीमों को भी लगाया गया है।देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीआरडी जवान और जेसीबी चालक की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।पीआरडी विभाग से भी इस मामले में सहयोग मांगा गया है।पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए पूरे लूटकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
उप्र: लेखपाल भर्ती को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी, आरक्षित पदों की संख्या में संशोधन


* संशोधित आरक्षण व्यवस्था के बाद जारी हुई नई अधिसूचना


लखनऊ । यूपी में लेखपाल पद पर भर्तियों को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आरक्षित वर्गों के पदों की संख्या में संशोधन के बाद यह अधिसूचना जारी की गई है। संबंधित विभाग ने स्पष्ट किया है कि संशोधित नियमों के अनुसार अब भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

नई अधिसूचना में आरक्षित श्रेणियों के अंतर्गत पदों का पुनः निर्धारण किया गया है, ताकि आरक्षण से जुड़े प्रावधानों का विधिवत पालन सुनिश्चित किया जा सके। विभाग के अनुसार यह कदम पारदर्शी और न्यायसंगत भर्ती प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अद्यतन जानकारी के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। भर्ती से जुड़ी अन्य शर्तें और चयन प्रक्रिया पूर्ववत रहने की संभावना है
देवघर के मैत्रेय स्कूल का वार्षिक खेलकूद समारोह उत्सव और उल्लास के साथ हुआ संपन्न।
देवघर : मैत्रेय स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह हर्षोल्लास और अनुशासन के साथ संपन्न हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक एवं अनुशासित मार्च पास्ट से हुआ। इसके पश्चात ध्वज वंदन एवं मशाल प्रज्वलन समारोह संपन्न हुआ। जिसने पूरे वातावरण को खेल भावना से ओत-प्रोत कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदीप भैया तथा विशिष्ट अतिथि आर्थोपेडिक डा. के शशि ने विभिन्न हाउस के कैप्टनों से हाउस ध्वज ग्रहण कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। समारोह का समापन विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।विद्यालय के निदेशक एसडी मिश्रा द्वारा खेल भावना की शपथ दिलाई गई। जिसमें ईमानदारी, अनुशासन एवं टीम वर्क की भावना को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। इस शपथ ने सभी प्रतिभागियों में एकजुटता एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।प्राइमरी वर्ग के बच्चों द्वारा आकर्षक ड्रिल की प्रस्तुति के बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें रिले रेस, बाधा दौड़, चम्मच गेंद दौड़, थ्री-लेग्ड रेस, व्हील-बैरो रेस सहित अनेक रोचक एवं रोमांचक स्पर्धाएं शामिल रहीं। विद्यार्थियों ने खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल भावना, अनुशासन एवं आत्मविश्वास का सुंदर परिचय दिया। विद्यालय की प्राचार्या विनीता मिश्रा ने कहा कि, विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत है। खेलकूद न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाते हैं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम स्पिरिट का भी विकास करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय में नियमित रूप से प्रशिक्षित खेल प्रशिक्षकों की देखरेख में खेल गतिविधियां कराई जाती हैं, जिससे प्रत्येक विद्यार्थी का संतुलित एवं समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।इस सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों गैर- शिक्षकीय कर्मचारियों तथा अभिभावकों का सहयोग सराहनीय रहा.
देवघर के डीएवी भंडारकोला स्कूल में त्रिदिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम संपन्न।
देवघर: के गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में झारखंड जोन बी के अंतर्गत डीएवी सेंटर ऑफ एकेडमिक एक्सीलेंस द्वारा आयोजित एवं सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्रशिक्षण समन्वयक एम के सिन्हा के संरक्षण में त्रिदिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन एवं बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के 250 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इसमें भाग लिया।अंग्रेज़ी, हिंदी,गणित,विज्ञान,भौतिकी,रसायन विज्ञान,जीवविज्ञान,सामाजिक विज्ञान,संस्कृत, कंप्यूटर,लेखाशास्त्र / लेखांकन,शारीरिक शिक्षा, दृश्य एवं प्रदर्शन कला, पुस्तकालय विज्ञान एवं उद्यमिता एवं उद्यम विकास कार्यक्रम विषयों की कार्यशाला आयोजित की गई ।इसमें विद्यालय के शिक्षकों द्वारा नई तकनीक का प्रयोग करते हुए एवं खेल विधि का अनुसरण कर शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से विचार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को शिक्षण वातावरण को अधिक व्यवस्थित और अनुकूल बनाने के लिए प्रशिक्षित करना था। प्रभावी कक्षा, प्रबंधन की आधुनिक तकनीक और छात्र सहभागिता बढ़ाने के तरीकों को बताया गया ।प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए समापन समारोह में विद्यालय के प्राचार्य सह क्लस्टर हेड बलराम कुमार झा ने शिक्षकों को प्रशिक्षण प्राप्त कर उसे बच्चों के बीच अवतरित करने को कहा। प्रशिक्षण में बताया गया कि शिक्षक बदलते हुए शैक्षिक परिवेश के अनुरूप अपने कौशल को अद्यतन कर सकें और विद्यार्थियों के लिए अधिक प्रभावी, प्रेरणादायक और अनुशासित सीखने का वातावरण तैयार कर सकें। सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया।कार्यक्रम में शिक्षकों ने नवीन विधि के द्वारा कई गतिविधियां प्रस्तुत की। समापन समारोह में सभी शिक्षकों का प्राचार्यों के साथ फोटोग्राफी हुआ और धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह की समाप्ति हुई। इस पूरे कार्यक्रम में आब्जर्वर के रूप में बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सचिन गर्ग और गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह मौजूद रहे। इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।
जहानाबाद शीतलहर के कारण जहानाबाद में कक्षा 8 तक के स्कूल बंद, डीएम का आदेश जारी।
जहानाबाद जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा के मद्देनज़र एक अहम निर्णय लिया है। जिला पदाधिकारी, जहानाबाद के आदेशानुसार भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों सहित, कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 31 दिसंबर 2025 तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार यह प्रतिबंध 29 दिसंबर 2025 से प्रभावी माना जाएगा। जिला प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय विशेष रूप से छोटे बच्चों को शीतलहर और अत्यधिक ठंड के दुष्प्रभाव से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लिया गया है। हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 9 एवं उससे ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक जारी रहेंगी। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन को छात्रों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहनाएं तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करें। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मौसम की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर
उत्तराखंड: मसूरी टाउन हॉल में अराजक तत्वों की तोड़फोड़, प्रशासन सख्त; सीसीटीवी फुटेज से होगी कार्रवाई

मसूरी, उत्तराखंड। पहाड़ों की रानी मसूरी में चल रहे विंटरलैंड कार्निवल के दौरान टाउन हॉल परिसर में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर प्रशासन और नगर पालिका ने सख्त रुख अपना लिया है। देर रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने के बाद दोषियों की पहचान के लिए टाउन हॉल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

एसडीएम मसूरी राहुल आनंद और नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने घटना पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि टाउन हॉल एक महत्वपूर्ण सरकारी संपत्ति है और विंटरलैंड कार्निवल का आयोजन स्थानीय जनता और पर्यटकों के मनोरंजन के लिए किया जाता है, न कि अराजकता फैलाने के लिए।

एसडीएम राहुल आनंद ने बताया कि शनिवार देर रात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर माहौल खराब किया और टाउन हॉल परिसर में अभद्रता व तोड़फोड़ की। प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि टाउन हॉल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने साफ कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

प्रशासन और नगर पालिका ने आम जनता और पर्यटकों से अपील की है कि वे विंटरलैंड कार्निवल का आनंद शांति और अनुशासन के साथ लें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना प्रशासन को दें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

उत्तराखंड : नए साल पर पुलिस की पैनी नजर, हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

देहरादून, उत्तराखंड। नए साल के स्वागत को लेकर दून पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। 31 दिसंबर और न्यू ईयर के दौरान शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने जनपद के सभी होटल संचालकों, आयोजकों और प्रतिष्ठान स्वामियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

एसएसपी अजय सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी आयोजन से पूर्व फायर सेफ्टी ऑडिट कराना अनिवार्य होगा। सभी प्रतिष्ठानों को अग्नि सुरक्षा उपकरणों को क्रियाशील स्थिति में रखने, निर्धारित समय सीमा के बाद लाउड म्यूजिक न बजाने और सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक के दौरान होटल और कार्यक्रम आयोजकों को अपने प्रतिष्ठानों में आने वाले वाहनों के लिए समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने और सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड तैनात करने को कहा गया। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति या विवाद उत्पन्न होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इसके अलावा, प्रतिष्ठानों में आने वाले विदेशी नागरिकों की जानकारी स्थानीय अभिसूचना इकाई को देने, सभी सीसीटीवी कैमरों को चालू रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए गए। अवैध गतिविधियों, शराब पीकर वाहन चलाने और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

एसएसपी ने प्रतिष्ठान स्वामियों को यह भी निर्देशित किया कि उनके यहां नियुक्त स्टाफ पर्यटकों और आगंतुकों के साथ शालीन और मर्यादित व्यवहार करे। उन्होंने कहा कि नए साल का स्वागत उत्साह और उल्लास के साथ किया जाए, लेकिन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा न्यू ईयर के दौरान विशेष चेकिंग और निगरानी अभियान भी चलाया जाएगा।

उत्तराखंड: मसूरी टाउन हॉल में अराजक तत्वों की तोड़फोड़, प्रशासन सख्त; सीसीटीवी फुटेज से होगी कार्रवाई

मसूरी, उत्तराखंड। पहाड़ों की रानी मसूरी में चल रहे विंटरलैंड कार्निवल के दौरान टाउन हॉल परिसर में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर प्रशासन और नगर पालिका ने सख्त रुख अपना लिया है। देर रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने के बाद दोषियों की पहचान के लिए टाउन हॉल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

एसडीएम मसूरी राहुल आनंद और नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने घटना पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि टाउन हॉल एक महत्वपूर्ण सरकारी संपत्ति है और विंटरलैंड कार्निवल का आयोजन स्थानीय जनता और पर्यटकों के मनोरंजन के लिए किया जाता है, न कि अराजकता फैलाने के लिए।

एसडीएम राहुल आनंद ने बताया कि शनिवार देर रात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर माहौल खराब किया और टाउन हॉल परिसर में अभद्रता व तोड़फोड़ की। प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि टाउन हॉल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने साफ कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

प्रशासन और नगर पालिका ने आम जनता और पर्यटकों से अपील की है कि वे विंटरलैंड कार्निवल का आनंद शांति और अनुशासन के साथ लें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना प्रशासन को दें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

नए साल पर ऋषिकेश को बड़ी सौगात, जल्द खुलेगा गंगा पर बना आधुनिक बजरंग सेतु

ऋषिकेश, उत्तराखंड। नए साल के अवसर पर ऋषिकेश आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। गंगा नदी पर लंबे समय से निर्माणाधीन आधुनिक बजरंग सेतु को आमजन के लिए खोलने की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। लोक निर्माण विभाग (PWD) के अनुसार, पुल का निर्माण कार्य 26 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। किसी तकनीकी कारण से यदि थोड़ी देरी होती है, तो जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह तक पुल को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

बजरंग सेतु का अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक पुल का स्ट्रक्चर पूरी तरह तैयार है और डेक ग्लास भी लगाए जा चुके हैं। वर्तमान में अंतिम चरण के तहत एफआरपी (FRP) का कार्य किया जा रहा है। कुल लगभग 2400 वर्ग मीटर क्षेत्र में एफआरपी लगाया जाना है, जिसमें से करीब 1200 वर्ग मीटर कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग को पुल निर्माण के लिए 26 जनवरी तक की डेडलाइन दी गई है। विभाग का दावा है कि वर्ष 2026 की शुरुआत में यह पुल पूरी तरह बनकर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। पुल के शुरू होने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, वहीं स्थानीय लोगों को जाम और लंबी दूरी की समस्या से भी राहत मिलेगी।

गौरतलब है कि ऋषिकेश का ऐतिहासिक लक्ष्मण झूला वर्ष 1929 में बनाया गया था, जो समय के साथ जर्जर हो गया। सुरक्षा कारणों के चलते वर्ष 2019 में लक्ष्मण झूला को बंद कर दिया गया था। इसके बाद से ही उसके विकल्प के रूप में नए पुल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसी आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से बजरंग सेतु का निर्माण किया गया।

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि विभाग पूरी कोशिश कर रहा है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर पुल को पूरी तरह सुरक्षित और सुचारू रूप से आमजन के लिए खोल दिया जाए। बजरंग सेतु के शुरू होने से ऋषिकेश की धार्मिक और पर्यटन पहचान को नई मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

*पीआईआईटी ग्रेटर नोएडा के एलुमनी में पूर्व छात्रों ने बढ़ाया गौरव*
ग्रेटर नोएडा,नॉलेज पार्क स्थित पीआईआईटी कॉलेज में एलुमनी 2025 का आयोजन किया गया। चेयरमैन प्रोफेसर (डॉ.) भरत सिंह, निदेशक आरके शाक्य व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अभिनंदन समारोह में आए पूर्व छात्रों ने पुरानी यादें ताजा की और संस्थान से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। संस्थान के चेयरमैन प्रोफसर भरत सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व छात्र किसी भी शैक्षणिक संस्थान की रीढ़ होते हैं और हमारे लिए अनमोल विरासत की तरह हैं। उन्होंने कहा कि आप संस्थान का गौरव बढ़ाते हैं और वर्तमान छात्रों को आगे बढ़ने में उनका मार्गदर्शन करते हैं। आपके इस योगदान से हमारे संस्कार और संबंधों की परंपरा और मजबूत होती है। आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस दौरान बड़ी संख्या में पूर्व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रशासनिक सेवा, उद्योग,स्वास्थ्य,समाजसेवा,इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्रों से जुड़े छात्रों ने वर्तमान विद्यार्थियों को सफलता के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। साथ ही गुरुजनों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में गुरुजनों का योगदान सर्वोपरि है। निदेशक आरके शाक्य ने कहा कि पूर्व छात्रों और वर्तमान छात्रों के बीच संवाद से छात्रों को करियर मार्गदर्शन और प्रेरणा मिलती है। पीआईआईटी संस्थान की प्रगति में भी पूर्व छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि आज पीआईआईटी के छात्र देश की तमाम बड़ी कंपनियों व प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। कार्यक्रम में कई पूर्व छात्रों ने अपने संस्मरण साझा किए, तो कई छात्र कॉलेज की प्रगति देखकर और अपने शिक्षकों से मिलकर भावुक हो उठे। संस्थान के चेयरमैन प्रोफेसर भरत सिंह, मैडम मिथलेश, मैडम जागेश, निदेशक प्रोफेसर आरके शाक्य और कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने सभी पूर्व छात्रों को मंच पर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर संस्थान के सभी प्राध्यापक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
509 चांदी सिक्का लूटकांड के दो मुख्य आरोपी 11 दिन बाद भी फरार
78 सिक्के अभी भी गायब

गोंडा।जिले में 509 पुराने चांदी के सिक्कों के लूट के मामले में 11 दिन बीत जाने के बाद भी दो मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।खुद को यूपीएसटीएफ का अधिकारी बताकर लूटकांड को अंजाम देने वाला पीआरडी जवान प्रदीप कुमार तिवारी व जेसीबी चालक गोलू की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।अब तक लूटे गये 509 चांदी के 509 चांदी के सिक्कों में से 431 सिक्के बरामद कर लिए गये हैं जबकि 78 सिक्कों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।उक्त वारदात गत 18 दिसंबर को देहात कोतवाली क्षेत्र के ठकुरापुर गांव में हुई थी।आरोपियों ने मंदिर के महंत से स्वयं को यूपीएसटीएफ का अधिकारी बताकर 509 पुराने चांदी के सिक्के लूट लिए थे।पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना के समय पीआरडी जवान प्रदीप कुमार तिवारी वर्दी में था और उसने बिना किसी उच्चाधिकारी को सूचना दिये अपने साथियों के साथ मौके पर पहुँच कर फर्जी अधिकारी बनकर इस लूटकांड को अंजाम दिया था।पुलिस के अनुसार जेसीबी चालक गोलू ने भी घटना में अहम भूमिका निभाई थी।उसने अन्य आरोपियों को पीड़ित और सिक्कों से जुड़ी अहम जानकारी उपलब्ध कराई थी।घटना के खुलासे के बाद पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चांदी के अधिकांश सिक्के बरामद कर लिए परन्तु दोनों मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए हैं और गिरफ्तारी में ढिलाई बरतने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई गयी है।आरोपियों की तलाश में एसओजी और सर्विलांस टीमों को भी लगाया गया है।देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीआरडी जवान और जेसीबी चालक की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।पीआरडी विभाग से भी इस मामले में सहयोग मांगा गया है।पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए पूरे लूटकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
उप्र: लेखपाल भर्ती को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी, आरक्षित पदों की संख्या में संशोधन


* संशोधित आरक्षण व्यवस्था के बाद जारी हुई नई अधिसूचना


लखनऊ । यूपी में लेखपाल पद पर भर्तियों को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आरक्षित वर्गों के पदों की संख्या में संशोधन के बाद यह अधिसूचना जारी की गई है। संबंधित विभाग ने स्पष्ट किया है कि संशोधित नियमों के अनुसार अब भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

नई अधिसूचना में आरक्षित श्रेणियों के अंतर्गत पदों का पुनः निर्धारण किया गया है, ताकि आरक्षण से जुड़े प्रावधानों का विधिवत पालन सुनिश्चित किया जा सके। विभाग के अनुसार यह कदम पारदर्शी और न्यायसंगत भर्ती प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अद्यतन जानकारी के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। भर्ती से जुड़ी अन्य शर्तें और चयन प्रक्रिया पूर्ववत रहने की संभावना है
देवघर के मैत्रेय स्कूल का वार्षिक खेलकूद समारोह उत्सव और उल्लास के साथ हुआ संपन्न।
देवघर : मैत्रेय स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह हर्षोल्लास और अनुशासन के साथ संपन्न हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक एवं अनुशासित मार्च पास्ट से हुआ। इसके पश्चात ध्वज वंदन एवं मशाल प्रज्वलन समारोह संपन्न हुआ। जिसने पूरे वातावरण को खेल भावना से ओत-प्रोत कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदीप भैया तथा विशिष्ट अतिथि आर्थोपेडिक डा. के शशि ने विभिन्न हाउस के कैप्टनों से हाउस ध्वज ग्रहण कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। समारोह का समापन विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।विद्यालय के निदेशक एसडी मिश्रा द्वारा खेल भावना की शपथ दिलाई गई। जिसमें ईमानदारी, अनुशासन एवं टीम वर्क की भावना को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। इस शपथ ने सभी प्रतिभागियों में एकजुटता एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।प्राइमरी वर्ग के बच्चों द्वारा आकर्षक ड्रिल की प्रस्तुति के बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें रिले रेस, बाधा दौड़, चम्मच गेंद दौड़, थ्री-लेग्ड रेस, व्हील-बैरो रेस सहित अनेक रोचक एवं रोमांचक स्पर्धाएं शामिल रहीं। विद्यार्थियों ने खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल भावना, अनुशासन एवं आत्मविश्वास का सुंदर परिचय दिया। विद्यालय की प्राचार्या विनीता मिश्रा ने कहा कि, विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत है। खेलकूद न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाते हैं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम स्पिरिट का भी विकास करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय में नियमित रूप से प्रशिक्षित खेल प्रशिक्षकों की देखरेख में खेल गतिविधियां कराई जाती हैं, जिससे प्रत्येक विद्यार्थी का संतुलित एवं समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।इस सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों गैर- शिक्षकीय कर्मचारियों तथा अभिभावकों का सहयोग सराहनीय रहा.
देवघर के डीएवी भंडारकोला स्कूल में त्रिदिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम संपन्न।
देवघर: के गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में झारखंड जोन बी के अंतर्गत डीएवी सेंटर ऑफ एकेडमिक एक्सीलेंस द्वारा आयोजित एवं सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्रशिक्षण समन्वयक एम के सिन्हा के संरक्षण में त्रिदिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन एवं बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के 250 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इसमें भाग लिया।अंग्रेज़ी, हिंदी,गणित,विज्ञान,भौतिकी,रसायन विज्ञान,जीवविज्ञान,सामाजिक विज्ञान,संस्कृत, कंप्यूटर,लेखाशास्त्र / लेखांकन,शारीरिक शिक्षा, दृश्य एवं प्रदर्शन कला, पुस्तकालय विज्ञान एवं उद्यमिता एवं उद्यम विकास कार्यक्रम विषयों की कार्यशाला आयोजित की गई ।इसमें विद्यालय के शिक्षकों द्वारा नई तकनीक का प्रयोग करते हुए एवं खेल विधि का अनुसरण कर शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से विचार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को शिक्षण वातावरण को अधिक व्यवस्थित और अनुकूल बनाने के लिए प्रशिक्षित करना था। प्रभावी कक्षा, प्रबंधन की आधुनिक तकनीक और छात्र सहभागिता बढ़ाने के तरीकों को बताया गया ।प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए समापन समारोह में विद्यालय के प्राचार्य सह क्लस्टर हेड बलराम कुमार झा ने शिक्षकों को प्रशिक्षण प्राप्त कर उसे बच्चों के बीच अवतरित करने को कहा। प्रशिक्षण में बताया गया कि शिक्षक बदलते हुए शैक्षिक परिवेश के अनुरूप अपने कौशल को अद्यतन कर सकें और विद्यार्थियों के लिए अधिक प्रभावी, प्रेरणादायक और अनुशासित सीखने का वातावरण तैयार कर सकें। सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया।कार्यक्रम में शिक्षकों ने नवीन विधि के द्वारा कई गतिविधियां प्रस्तुत की। समापन समारोह में सभी शिक्षकों का प्राचार्यों के साथ फोटोग्राफी हुआ और धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह की समाप्ति हुई। इस पूरे कार्यक्रम में आब्जर्वर के रूप में बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सचिन गर्ग और गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह मौजूद रहे। इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।
जहानाबाद शीतलहर के कारण जहानाबाद में कक्षा 8 तक के स्कूल बंद, डीएम का आदेश जारी।
जहानाबाद जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा के मद्देनज़र एक अहम निर्णय लिया है। जिला पदाधिकारी, जहानाबाद के आदेशानुसार भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों सहित, कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 31 दिसंबर 2025 तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार यह प्रतिबंध 29 दिसंबर 2025 से प्रभावी माना जाएगा। जिला प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय विशेष रूप से छोटे बच्चों को शीतलहर और अत्यधिक ठंड के दुष्प्रभाव से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लिया गया है। हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 9 एवं उससे ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक जारी रहेंगी। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन को छात्रों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहनाएं तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करें। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मौसम की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर