मंत्री नन्दी ने कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नूतन वर्ष 2026 की पावन बेला पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मुट्ठीगंज स्थित अपने जनसम्पर्क कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ समर्थको व्यापारियो रिश्तेदारो पारिवारिक सदस्यो एवं इष्ट मित्रो से मुलाकात कर सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

साथ ही समस्त प्रयागराज वासियो के सुख समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए नववर्ष में प्रयागराज के सर्वागीण विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।मंत्री नन्दी कहा 2025 में आयोजित दिव्य एवं भव्य महाकुम्भ ने प्रयागराज के वैभव को पूरे विश्व में स्थापित किया। इस वैभव को सहेज कर रखना समस्त प्रयागराजवासियो की जिम्मेदारी है।इस दौरान मंत्री नन्दी एवं पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कार्यकर्ताओ के साथ भोजन किया।

माघ मेला क्षेत्र में मूर्ति लगाना अपराध नही-माता प्रसाद पाण्डेय

श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर के उद्घाटन में बोले नेता प्रतिपक्ष

शिविर में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर प्रशासन द्वारा रोक.राधा कृष्ण की प्रतिमा लगाया गया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने अपने काफिले के साथ माघ मेला क्षेत्र में पहुंचे और कार्यकर्ताओ का जाना कुशलक्षेम माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर नम्बर 6 में स्थित मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया।इस मौके पर उन्होने कहा कि सरकार पूरी तरह से डरी हुई है।सपा कार्यकर्ताओ की मेहनत एवं जनता में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई सरकार प्रशासन का इस्तेमाल करके सपा कार्यकर्ताओ का उत्पीड़न फर्जी मुक़दमे तथा अन्य तरीके अपनाकर परेशान करना चाह रही है। उन्होने कहा कि लोकतंत्र में विचार चलता है डंडा नही।लेकिन भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करना चाह रही है।हर संवैधानिक संस्थाओ को विपक्षी पार्टी के नेताओ को हतोत्साहित करने में इस्तेमाल कर रही है।यह रवैया अधिनायक वादी तानाशाही का प्रतीक है। जिसका आने वाले समय में जनता जवाब देगी।मेले की व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि सपा सरकार के समय से कई गुना बजट का आवंटन तो हुआ है लेकिन मेला शरू होने में दो दिन शेष है और काम अभी आधा भी नही हुआ है।सरकार डीग मारती है व्यवस्था नही देती यही कारण है कि जिनके दम पर मेला लगता है साधु संत भी सुविधाओ को लेकर आये दिन अनसन करते नजर आ रहे है।नेता प्रतिपक्ष ने प्रशासन द्वारा नाव की जगह स्टीमर के अधिक इस्तेमाल पर कहा कि ऐसा करना गरीबो की रोजी रोटी खत्म कर उनको भुखमरी के कगार पर खड़ा करने जैसा कार्य है।शिविर के संस्थापक संदीप यादव पर फर्जी मुकदमा लगाए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि प्रशासन और सरकार लोकतान्त्रिक तरीके से जनता की आवाज उठाने वाले नेता को परेशान करेंगी तो पूरी समाजवादी पार्टी संगम पर उतर कर विरोध करेगी।माता प्रसाद पाण्डेय ने शिविर मे राधा कृष्ण की प्रतिमा का उद्घाटन किया।इस मौके पर सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह भी उपस्थित रही।इस मौके पर प्रमुख रूप से एमएलसी डॉ मानसिंह यादव प्रदेश महासचिव लल्लन राय जिलाध्यक्ष अनिल यादव पप्पूलाल निषाद विजमा यादव हाकिम लाल बिन्द संदीप पटेल गीता शास्त्री प्रदेश प्रवक्ता दान बहादुर मधुर रविन्द्र यादव महबूब उस्मानी रंजीत यादव एडवोकेट रमाकांत पटेल राबेन्द्र मिश्रा बब्बन दुबे आसुतोष तिवारी प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी दान बहादुर मधुर प्रवक्ता आदि।

आजमगढ़:-उसी स्थान पर होगा डीह स्थल का निर्माण, दोनों पक्षों में हुआ समझौता, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चमावां के प्रधान की उपस्थिति में हुआ कार्य

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चमावां गांव में डीह स्थल के निर्माण की शिकायत पर पुलिस एवं तहसील प्रशासन ने रोक दिया था। गांव के दोनों पक्षों से लोगों को थाने पर बुलाया गया था, लेकिन दोनों पक्षों ने निर्णय लिया कि आपसी सहमति से मामला हल किया जाए। विवादित स्थल के पूरब तरफ हिन्दू और पश्चिम तरफ मुश्लिम आबादी के के कारण दोनों पक्षों को उनकी सुविधा के अनुसार समझौता हो गया है। चमावा में गाटा सख्या 238 मिलजुमला नम्बर में साढ़े सात बिस्वा भूमिधरी, तीन बिस्वा डीह स्थान के नाम व तीन बिस्वा सर्वाजनिक कबिस्तान के नाम भूमि सरकारी अभिलेख में दर्ज है। परन्तु सरकारी अभिलेख में इसके लिए कोई सीमा और न ही कोई दर्ज की गई है। हिन्दू पक्ष द्वारा डीह बाबा की मूर्ति लगाकर निर्माण कराया जा रहा था। जिसको देखकर गांव के आफताब आलम पुत्र जमील ने उपजिलाधिकारी फूलपुर को प्रार्थनापत्र दिया कि कब्रिस्तान की भूमि का सीमांकन कराकर अलग कराया जाय तब डीह स्थान का निर्माण कराया जाय। मुस्लिम पक्ष के लोहों ने 112 पुलिस को फोन कर कब्रिस्तान में डीह स्थान के निर्माण की सूचना दी। कब्रिस्तान पर निर्माण की सूचना पर तहसील पुलिस प्रशासन दल बल के साथ चमावां गांव स्थित निर्माण स्थल पर पहुचकर जानकारी ली। पता चला मुस्लिम कब्रिस्तान नही है सर्वाजनिक कब्रिस्तान है। जिसमें अल्पसख्यक समुदाय की कब्र हैं। मौके पर निस्तारण ना होता देख दोनों पक्षो के पाँच पाँच लोगो को थाना बुलाया गया कि बात चीत से मामला हल किया जाय। तब तक के लिए डीह स्थान के निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया। प्रधान महताब आलम ने बताया कि दोनों पक्ष थाने पर गए थे। थाने पर ही दोनों पक्षों ने यह निर्णय लिया कि मौके पर चलकर आपसी सहमति से मामले का निस्तारण किया जाए। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग वापस मौके पर पहुँचे। पूरब तरफ ब्राह्मण समुदाय के लोग हैं। इसलिए निर्णय हुआ कि पूरब तरफ ही डीह स्थल बनना चाहिए। वहीं पश्चिम तरफ मुस्लिम समुदाय की आबादी है इसलिए मुश्लिम समुदाय पश्चिम तरफ रहेगा। इस मौके पर हिमांशु मिश्रा, रवि चतुर्ववेदी, अतुल, हरिराम पांडेय, सुरेश उपाध्याय, श्रीनिवास चतुर्वेदी, जयवंत मिश्रा, आफताब आलम, मोहम्मद आसिफ, वाजिद अली, मोहम्मद इस्लाम, तौहीद आदि रहे।
यूपी पुलिस भर्ती 2026: सामान्य वर्ग के लिए 3 साल की आयु छूट की मांग बढ़ी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में 32,679 पदों पर भर्ती के लिए हाल ही में जारी विज्ञापन के बाद सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी सरकार से आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर अब राज्य मंत्री और कुछ विधायकों ने भी समर्थन जताया है।

इन विधायकों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार, निषाद पार्टी के विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी, और भाजपा के हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अभ्यर्थियों की मांग रखी है। अनिल त्रिपाठी ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि 18 नवंबर 2025 को गोरखपुर जनता दरबार में मुख्यमंत्री ने सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन साल की छूट देने का वादा किया था, लेकिन भर्ती विज्ञप्ति जारी होने के बाद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पत्र के माध्यम से आयु सीमा में छूट देने की अपील की

डॉ. अरुण कुमार और दिनेश रावत ने भी पत्र के माध्यम से आयु सीमा में छूट देने की अपील की। इससे पहले, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभ्यर्थियों का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की लचर भर्ती प्रक्रिया के कारण बेरोज़गार युवाओं को नुकसान हुआ है, और उन्हें अब आयु सीमा में छूट देकर राहत मिलनी चाहिए।

आयु सीमा 18 से 22 वर्ष निर्धारित की गई

हालांकि, यूपी पुलिस भर्ती के नवीनतम विज्ञापन में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 22 वर्ष निर्धारित की गई है, परन्तु अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्तियों में देरी के कारण कई योग्य उम्मीदवार ओवरएज हो गए हैं, और उन्हें तीन साल की छूट देने की आवश्यकता है।

वाओं का भविष्य सुरक्षित करने में भी मददगार होगा

इस मुद्दे पर अब राजनीतिक समर्थन बढ़ने के साथ ही सरकार की कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है। अभ्यर्थियों का कहना है कि यह कदम न केवल उन्हें न्याय देगा, बल्कि युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने में भी मददगार होगा।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा का गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत      
                
                                                         
वीर विनय चौराहे पर नगर पालिका परिषद की ओर से किया गया अभिनंदन                                          
                                      
बलरामपुर।आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा का नगर आगमन पर वीर विनय चौराहे पर गाजे-बाजे के साथ भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया गया। नगर पालिका परिषद की ओर से पुष्पमालाएं पहनाकर,अंगवस्त्र भेंट कर एवं ढोल-नगाड़ों के साथ उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल,ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी,उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा,अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्य,कर निरीक्षक साधना सिंह,डी.पी. सिंह,भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद राज,पूर्व नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,सभासद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभासद राघवेंद्र कान्त सिंह ‘मंटू’,सुनील साहू,अक्षय शुक्ला,विनोद गिरी,आनंद किशोर,मनोज यादव,मनीष तिवारी,सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी,सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगरवासी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में मंत्री जी का स्वागत करते हुए नगर के विकास को नई दिशा मिलने की आशा व्यक्त की।
वहीं मंत्री ए.के.शर्मा ने स्वागत के लिए नगर पालिका परिषद एवं नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार नगरों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और बलरामपुर को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान वीर विनय चौराहा जयकारों,ढोल-नगाड़ों और उत्साह से गूंज उठा। पूरे आयोजन में उत्सव जैसा माहौल बना रहा और नगरवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
क्रांतिकारी वीर भाई कोतवाल की मनाई गई पुण्यतिथि
मुंबई । दादर स्थित संत सेना भवन सभागृह पदाधिकारियों के आयोजन में शुक्रवार 2 फरवरी 2026 को प्रातः 9 बजे वीर भाई कोतवाल उद्यान दादर में क्रांतिकारी वीर भाई कोतवाल को उनके पुण्यतिथि पर सामाजिक बंधुओं ने दीप प्रज्वलित करके माल्यार्पण किया तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया।कोतवाल का पूर्ण नाम विट्ठल लक्ष्मण कोटवाल था जो नाभिक परिवार से एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे।जिनका जन्म 1 दिसंबर 1912 को माथेरान में हुआ जिन्होंने पुणे शहर से एल.एल.बी. की शिक्षा ग्रहण की थी।किसान और आदिवासियों के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहे।उन्होंने 'भारत छोड़ो' आंदोलन में सक्रिय रूप से भागीदारी की तथा कोतवाल दस्ता नामक एक सशस्त्र समूह का गठन किया जिसमें 50 से अधिक वीरों का समायोजन था।शहीद भाई कोतवाल के नाम से चित्रपट/फिल्म भी आया।1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए 2 जनवरी 1943 को सिद्धगढ़ में हीराजी पाटिल के साथ देश के लिए खुद को शहीद कर दिया।इसलिए उन्हें वीर भाई कोतवाल के नाम से जाना जाता है। वीर भाई कोटवाल ने 31 वर्ष की उम्र में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने अपना जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया और उनका बलिदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना।ऐसे वीर योद्धा के पुण्यतिथि पर वीर भाई कोतवाल प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में घाटकोपर से अशोक झिंजे,परेल से शांताराम चव्हाण,दादर से अरविंद क्षीरसागर,मढ़ से प्रमोद कदम, साकीनाका से तुषार चव्हाण, केइएम अनंत चव्हाण, दादर शरद पवार, जगन्नाथ पवार, प्रमोद पाटिल, परेल से सुरेश शर्मा, डोंबिवली से उपेंद्र माने, विक्रोली से ओमप्रकाश सविता, दादर से विलास चव्हाण, सूर्यकांत शिंदे, कांदिवली से ज्योतिष्ण गोविंद हुजरे, भांडुप से गीता ज्ञानेश्वर चव्हाण,थाने से जीवन यादव, सायन से अभय चव्हाण एवं डोंबिवली से कवि ,पत्रकार विनय शर्मा दीप उपस्थित थे।
बागी बनें अनुरागी, कृपाशंकर के प्रयासों से बीजेपी में लौटे निर्दलीय प्रत्याशी
भायंदर। भारतीय जनता पार्टी की गढ़ कहे जाने वाले मीरा भायंदर में उत्तर भारतीयों और राजस्थानियों की संख्या करीब 35 से 40 प्रतिशत है। इस बात का ध्यान रखते हुए भाजपा ने 14 उत्तर भारतीयों तथा 14 राजस्थानियों को टिकट दिया। इसके बावजूद कुछ वार्डों में बागी तेवर दिखाई दिए। प्रभाग क्रमांक 3 में जहां एडवोकेट राजकुमार मिश्रा ने टिकट न मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया, वहीं प्रभाग क्रमांक 18 में बीजेपी की प्रदेश पदाधिकारी रेनू मल्लाह ने बागी तेवर दिखाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। इस बात की जानकारी होते ही महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री तथा लोकप्रिय उत्तर भारतीय नेता कृपाशंकर सिंह ने सार्थक पहल करते हुए दोनों बागी प्रत्याशियों को नाम वापस लेने के लिए मनाया। दोनों प्रत्याशियों ने कहा कि वे पार्टी नेतृत्व से पूरी तरह से संतुष्ट हैं तथा पार्टी के 70 पार अभियान को सफल बनाने के लिए समर्पित भावना के साथ काम करेंगे।
नववर्ष पर जश्न से अलग हरियाली का संदेश, प्रीतम सिंह व योगा टीम ने किया पौधारोपण अभियान

हजारीबाग - जहाँ एक ओर नववर्ष के अवसर पर लोग मनोरंजन और उत्सव में जुटे नजर आए,वहीं प्रीतम सिंह और उनकी योगा टीम ने नए साल का स्वागत पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ किया। 1 जनवरी को आयोजित पौधारोपण अभियान के माध्यम से शहर को स्वच्छ, सुंदर और हराभरा बनाने की दिशा में सार्थक पहल की गई। इस अभियान के तहत 100 से अधिक पौधे लगाए गए, जिनमें 40 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधे शामिल थे। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की सक्रिय और उत्साहपूर्ण भागीदारी रही, जिससे यह आयोजन जन-जागरूकता का प्रभावी माध्यम बना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञानोदय सर उपस्थित रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और ऐसे प्रयास समाज को सही दिशा देते हैं। अभियान को सफल बनाने में विनीत, रोशन, पियूष, ऋषि, शुभम, सौरभ, लक्की, सेजल, सुर्वी, आरियन, मुकेश सहित कई अन्य सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

आयोजक प्रीतम सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य केवल पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उनकी नियमित देखभाल और संरक्षण सुनिश्चित करना भी है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे कनहरी क्षेत्र में लगाए गए पौधों की रक्षा करें और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाएँ। नववर्ष पर किया गया यह प्रयास यह संदेश देता है कि सच्चा उत्सव वही है, जो समाज और प्रकृति दोनों के लिए हितकारी हो।

जनपद में जाम की समस्याओं और रोड़ ट्रैफिक लाइट लगाने कि मांग को लेकर उनके निजी आवास लखनऊ पर राज्य परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात*
सुल्तानपुर,जनपद में जाम की समस्याओं और रोड़ ट्रैफिक लाइट लगाने कि मांग को लेकर उनके निजी आवास लखनऊ पर राज्य परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात हुई। जनपद सुल्तानपुर में इस समय पूरे शहर में जमा की समस्या और रोड ट्रैफिक लाइट लगाने को लेकर कटका क्लब अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने राज्य परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात की। आपको बताते चलें बीते दिनों जनपद में ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर सांसद सवाल किया था। बताते हैं कि उन्हें सांसद ने आश्वासन भी दिया है। फिर भी इस समस्या अभी समस्या ही बनी रही। लिहाज़ा उन्होंने राज्य परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात कर उन्हें जनपद की समस्याओं से रूबरू कराया उन्होंने ने आश्वासन दिया है जल्द इन समस्याओं पर कार्रवाई होगी। आपको बताते चलें बीते दिनों सौरभ मिश्र विनम्र को यातायात के क्षेत्र में में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया गया था। कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा एंबुलेंस को रास्ता दें अभियान के तहत जनपद में ट्रैफिक जाम के चलते एंबुलेंस फंस जाती है। शहर में ट्रैफिक जाम आम जनमानस के लिए सिर दर्द हो चुका है।
व्यापार जगत में शोक की लहर: रामजी जैन का असमय निधन
लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मंत्री और वरिष्ठ व्यापारी रामजी जैन के असमय निधन की खबर से व्यापार जगत में गहरा शोक व्याप्त है। उनकी अचानक मृत्यु ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि वे किसी भी बीमारी से ग्रस्त नहीं थे।

अंतिम संस्कार रसूलाबाद घाट पर संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी, जैन और अग्रवाल समाज के लोग शामिल हुए। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लालू मित्तल, अभिषेक मित्तल, कमलेश यादव, नीरज गुप्ता, मनोज केशरवानी, मनीष केशरवानी, संजय अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, प्रफुल मित्तल, श्रीश अग्रवाल और बृजेश श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस दुख की घड़ी में कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने फ़ोन पर शोक व्यक्त किया, जबकि पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी परिजनों से मिलने उनके घर गईं और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि परिवार को इस कठिन समय में दुख सहने की शक्ति मिले।
मंत्री नन्दी ने कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नूतन वर्ष 2026 की पावन बेला पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मुट्ठीगंज स्थित अपने जनसम्पर्क कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ समर्थको व्यापारियो रिश्तेदारो पारिवारिक सदस्यो एवं इष्ट मित्रो से मुलाकात कर सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

साथ ही समस्त प्रयागराज वासियो के सुख समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए नववर्ष में प्रयागराज के सर्वागीण विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।मंत्री नन्दी कहा 2025 में आयोजित दिव्य एवं भव्य महाकुम्भ ने प्रयागराज के वैभव को पूरे विश्व में स्थापित किया। इस वैभव को सहेज कर रखना समस्त प्रयागराजवासियो की जिम्मेदारी है।इस दौरान मंत्री नन्दी एवं पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कार्यकर्ताओ के साथ भोजन किया।

माघ मेला क्षेत्र में मूर्ति लगाना अपराध नही-माता प्रसाद पाण्डेय

श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर के उद्घाटन में बोले नेता प्रतिपक्ष

शिविर में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर प्रशासन द्वारा रोक.राधा कृष्ण की प्रतिमा लगाया गया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने अपने काफिले के साथ माघ मेला क्षेत्र में पहुंचे और कार्यकर्ताओ का जाना कुशलक्षेम माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर नम्बर 6 में स्थित मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया।इस मौके पर उन्होने कहा कि सरकार पूरी तरह से डरी हुई है।सपा कार्यकर्ताओ की मेहनत एवं जनता में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई सरकार प्रशासन का इस्तेमाल करके सपा कार्यकर्ताओ का उत्पीड़न फर्जी मुक़दमे तथा अन्य तरीके अपनाकर परेशान करना चाह रही है। उन्होने कहा कि लोकतंत्र में विचार चलता है डंडा नही।लेकिन भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करना चाह रही है।हर संवैधानिक संस्थाओ को विपक्षी पार्टी के नेताओ को हतोत्साहित करने में इस्तेमाल कर रही है।यह रवैया अधिनायक वादी तानाशाही का प्रतीक है। जिसका आने वाले समय में जनता जवाब देगी।मेले की व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि सपा सरकार के समय से कई गुना बजट का आवंटन तो हुआ है लेकिन मेला शरू होने में दो दिन शेष है और काम अभी आधा भी नही हुआ है।सरकार डीग मारती है व्यवस्था नही देती यही कारण है कि जिनके दम पर मेला लगता है साधु संत भी सुविधाओ को लेकर आये दिन अनसन करते नजर आ रहे है।नेता प्रतिपक्ष ने प्रशासन द्वारा नाव की जगह स्टीमर के अधिक इस्तेमाल पर कहा कि ऐसा करना गरीबो की रोजी रोटी खत्म कर उनको भुखमरी के कगार पर खड़ा करने जैसा कार्य है।शिविर के संस्थापक संदीप यादव पर फर्जी मुकदमा लगाए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि प्रशासन और सरकार लोकतान्त्रिक तरीके से जनता की आवाज उठाने वाले नेता को परेशान करेंगी तो पूरी समाजवादी पार्टी संगम पर उतर कर विरोध करेगी।माता प्रसाद पाण्डेय ने शिविर मे राधा कृष्ण की प्रतिमा का उद्घाटन किया।इस मौके पर सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह भी उपस्थित रही।इस मौके पर प्रमुख रूप से एमएलसी डॉ मानसिंह यादव प्रदेश महासचिव लल्लन राय जिलाध्यक्ष अनिल यादव पप्पूलाल निषाद विजमा यादव हाकिम लाल बिन्द संदीप पटेल गीता शास्त्री प्रदेश प्रवक्ता दान बहादुर मधुर रविन्द्र यादव महबूब उस्मानी रंजीत यादव एडवोकेट रमाकांत पटेल राबेन्द्र मिश्रा बब्बन दुबे आसुतोष तिवारी प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी दान बहादुर मधुर प्रवक्ता आदि।

आजमगढ़:-उसी स्थान पर होगा डीह स्थल का निर्माण, दोनों पक्षों में हुआ समझौता, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चमावां के प्रधान की उपस्थिति में हुआ कार्य

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चमावां गांव में डीह स्थल के निर्माण की शिकायत पर पुलिस एवं तहसील प्रशासन ने रोक दिया था। गांव के दोनों पक्षों से लोगों को थाने पर बुलाया गया था, लेकिन दोनों पक्षों ने निर्णय लिया कि आपसी सहमति से मामला हल किया जाए। विवादित स्थल के पूरब तरफ हिन्दू और पश्चिम तरफ मुश्लिम आबादी के के कारण दोनों पक्षों को उनकी सुविधा के अनुसार समझौता हो गया है। चमावा में गाटा सख्या 238 मिलजुमला नम्बर में साढ़े सात बिस्वा भूमिधरी, तीन बिस्वा डीह स्थान के नाम व तीन बिस्वा सर्वाजनिक कबिस्तान के नाम भूमि सरकारी अभिलेख में दर्ज है। परन्तु सरकारी अभिलेख में इसके लिए कोई सीमा और न ही कोई दर्ज की गई है। हिन्दू पक्ष द्वारा डीह बाबा की मूर्ति लगाकर निर्माण कराया जा रहा था। जिसको देखकर गांव के आफताब आलम पुत्र जमील ने उपजिलाधिकारी फूलपुर को प्रार्थनापत्र दिया कि कब्रिस्तान की भूमि का सीमांकन कराकर अलग कराया जाय तब डीह स्थान का निर्माण कराया जाय। मुस्लिम पक्ष के लोहों ने 112 पुलिस को फोन कर कब्रिस्तान में डीह स्थान के निर्माण की सूचना दी। कब्रिस्तान पर निर्माण की सूचना पर तहसील पुलिस प्रशासन दल बल के साथ चमावां गांव स्थित निर्माण स्थल पर पहुचकर जानकारी ली। पता चला मुस्लिम कब्रिस्तान नही है सर्वाजनिक कब्रिस्तान है। जिसमें अल्पसख्यक समुदाय की कब्र हैं। मौके पर निस्तारण ना होता देख दोनों पक्षो के पाँच पाँच लोगो को थाना बुलाया गया कि बात चीत से मामला हल किया जाय। तब तक के लिए डीह स्थान के निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया। प्रधान महताब आलम ने बताया कि दोनों पक्ष थाने पर गए थे। थाने पर ही दोनों पक्षों ने यह निर्णय लिया कि मौके पर चलकर आपसी सहमति से मामले का निस्तारण किया जाए। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग वापस मौके पर पहुँचे। पूरब तरफ ब्राह्मण समुदाय के लोग हैं। इसलिए निर्णय हुआ कि पूरब तरफ ही डीह स्थल बनना चाहिए। वहीं पश्चिम तरफ मुस्लिम समुदाय की आबादी है इसलिए मुश्लिम समुदाय पश्चिम तरफ रहेगा। इस मौके पर हिमांशु मिश्रा, रवि चतुर्ववेदी, अतुल, हरिराम पांडेय, सुरेश उपाध्याय, श्रीनिवास चतुर्वेदी, जयवंत मिश्रा, आफताब आलम, मोहम्मद आसिफ, वाजिद अली, मोहम्मद इस्लाम, तौहीद आदि रहे।
यूपी पुलिस भर्ती 2026: सामान्य वर्ग के लिए 3 साल की आयु छूट की मांग बढ़ी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में 32,679 पदों पर भर्ती के लिए हाल ही में जारी विज्ञापन के बाद सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी सरकार से आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर अब राज्य मंत्री और कुछ विधायकों ने भी समर्थन जताया है।

इन विधायकों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार, निषाद पार्टी के विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी, और भाजपा के हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अभ्यर्थियों की मांग रखी है। अनिल त्रिपाठी ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि 18 नवंबर 2025 को गोरखपुर जनता दरबार में मुख्यमंत्री ने सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन साल की छूट देने का वादा किया था, लेकिन भर्ती विज्ञप्ति जारी होने के बाद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पत्र के माध्यम से आयु सीमा में छूट देने की अपील की

डॉ. अरुण कुमार और दिनेश रावत ने भी पत्र के माध्यम से आयु सीमा में छूट देने की अपील की। इससे पहले, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभ्यर्थियों का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की लचर भर्ती प्रक्रिया के कारण बेरोज़गार युवाओं को नुकसान हुआ है, और उन्हें अब आयु सीमा में छूट देकर राहत मिलनी चाहिए।

आयु सीमा 18 से 22 वर्ष निर्धारित की गई

हालांकि, यूपी पुलिस भर्ती के नवीनतम विज्ञापन में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 22 वर्ष निर्धारित की गई है, परन्तु अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्तियों में देरी के कारण कई योग्य उम्मीदवार ओवरएज हो गए हैं, और उन्हें तीन साल की छूट देने की आवश्यकता है।

वाओं का भविष्य सुरक्षित करने में भी मददगार होगा

इस मुद्दे पर अब राजनीतिक समर्थन बढ़ने के साथ ही सरकार की कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है। अभ्यर्थियों का कहना है कि यह कदम न केवल उन्हें न्याय देगा, बल्कि युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने में भी मददगार होगा।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा का गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत      
                
                                                         
वीर विनय चौराहे पर नगर पालिका परिषद की ओर से किया गया अभिनंदन                                          
                                      
बलरामपुर।आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा का नगर आगमन पर वीर विनय चौराहे पर गाजे-बाजे के साथ भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया गया। नगर पालिका परिषद की ओर से पुष्पमालाएं पहनाकर,अंगवस्त्र भेंट कर एवं ढोल-नगाड़ों के साथ उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल,ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी,उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा,अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्य,कर निरीक्षक साधना सिंह,डी.पी. सिंह,भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद राज,पूर्व नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,सभासद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभासद राघवेंद्र कान्त सिंह ‘मंटू’,सुनील साहू,अक्षय शुक्ला,विनोद गिरी,आनंद किशोर,मनोज यादव,मनीष तिवारी,सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी,सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगरवासी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में मंत्री जी का स्वागत करते हुए नगर के विकास को नई दिशा मिलने की आशा व्यक्त की।
वहीं मंत्री ए.के.शर्मा ने स्वागत के लिए नगर पालिका परिषद एवं नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार नगरों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और बलरामपुर को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान वीर विनय चौराहा जयकारों,ढोल-नगाड़ों और उत्साह से गूंज उठा। पूरे आयोजन में उत्सव जैसा माहौल बना रहा और नगरवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
क्रांतिकारी वीर भाई कोतवाल की मनाई गई पुण्यतिथि
मुंबई । दादर स्थित संत सेना भवन सभागृह पदाधिकारियों के आयोजन में शुक्रवार 2 फरवरी 2026 को प्रातः 9 बजे वीर भाई कोतवाल उद्यान दादर में क्रांतिकारी वीर भाई कोतवाल को उनके पुण्यतिथि पर सामाजिक बंधुओं ने दीप प्रज्वलित करके माल्यार्पण किया तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया।कोतवाल का पूर्ण नाम विट्ठल लक्ष्मण कोटवाल था जो नाभिक परिवार से एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे।जिनका जन्म 1 दिसंबर 1912 को माथेरान में हुआ जिन्होंने पुणे शहर से एल.एल.बी. की शिक्षा ग्रहण की थी।किसान और आदिवासियों के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहे।उन्होंने 'भारत छोड़ो' आंदोलन में सक्रिय रूप से भागीदारी की तथा कोतवाल दस्ता नामक एक सशस्त्र समूह का गठन किया जिसमें 50 से अधिक वीरों का समायोजन था।शहीद भाई कोतवाल के नाम से चित्रपट/फिल्म भी आया।1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए 2 जनवरी 1943 को सिद्धगढ़ में हीराजी पाटिल के साथ देश के लिए खुद को शहीद कर दिया।इसलिए उन्हें वीर भाई कोतवाल के नाम से जाना जाता है। वीर भाई कोटवाल ने 31 वर्ष की उम्र में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने अपना जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया और उनका बलिदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना।ऐसे वीर योद्धा के पुण्यतिथि पर वीर भाई कोतवाल प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में घाटकोपर से अशोक झिंजे,परेल से शांताराम चव्हाण,दादर से अरविंद क्षीरसागर,मढ़ से प्रमोद कदम, साकीनाका से तुषार चव्हाण, केइएम अनंत चव्हाण, दादर शरद पवार, जगन्नाथ पवार, प्रमोद पाटिल, परेल से सुरेश शर्मा, डोंबिवली से उपेंद्र माने, विक्रोली से ओमप्रकाश सविता, दादर से विलास चव्हाण, सूर्यकांत शिंदे, कांदिवली से ज्योतिष्ण गोविंद हुजरे, भांडुप से गीता ज्ञानेश्वर चव्हाण,थाने से जीवन यादव, सायन से अभय चव्हाण एवं डोंबिवली से कवि ,पत्रकार विनय शर्मा दीप उपस्थित थे।
बागी बनें अनुरागी, कृपाशंकर के प्रयासों से बीजेपी में लौटे निर्दलीय प्रत्याशी
भायंदर। भारतीय जनता पार्टी की गढ़ कहे जाने वाले मीरा भायंदर में उत्तर भारतीयों और राजस्थानियों की संख्या करीब 35 से 40 प्रतिशत है। इस बात का ध्यान रखते हुए भाजपा ने 14 उत्तर भारतीयों तथा 14 राजस्थानियों को टिकट दिया। इसके बावजूद कुछ वार्डों में बागी तेवर दिखाई दिए। प्रभाग क्रमांक 3 में जहां एडवोकेट राजकुमार मिश्रा ने टिकट न मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया, वहीं प्रभाग क्रमांक 18 में बीजेपी की प्रदेश पदाधिकारी रेनू मल्लाह ने बागी तेवर दिखाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। इस बात की जानकारी होते ही महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री तथा लोकप्रिय उत्तर भारतीय नेता कृपाशंकर सिंह ने सार्थक पहल करते हुए दोनों बागी प्रत्याशियों को नाम वापस लेने के लिए मनाया। दोनों प्रत्याशियों ने कहा कि वे पार्टी नेतृत्व से पूरी तरह से संतुष्ट हैं तथा पार्टी के 70 पार अभियान को सफल बनाने के लिए समर्पित भावना के साथ काम करेंगे।
नववर्ष पर जश्न से अलग हरियाली का संदेश, प्रीतम सिंह व योगा टीम ने किया पौधारोपण अभियान

हजारीबाग - जहाँ एक ओर नववर्ष के अवसर पर लोग मनोरंजन और उत्सव में जुटे नजर आए,वहीं प्रीतम सिंह और उनकी योगा टीम ने नए साल का स्वागत पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ किया। 1 जनवरी को आयोजित पौधारोपण अभियान के माध्यम से शहर को स्वच्छ, सुंदर और हराभरा बनाने की दिशा में सार्थक पहल की गई। इस अभियान के तहत 100 से अधिक पौधे लगाए गए, जिनमें 40 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधे शामिल थे। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की सक्रिय और उत्साहपूर्ण भागीदारी रही, जिससे यह आयोजन जन-जागरूकता का प्रभावी माध्यम बना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञानोदय सर उपस्थित रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और ऐसे प्रयास समाज को सही दिशा देते हैं। अभियान को सफल बनाने में विनीत, रोशन, पियूष, ऋषि, शुभम, सौरभ, लक्की, सेजल, सुर्वी, आरियन, मुकेश सहित कई अन्य सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

आयोजक प्रीतम सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य केवल पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उनकी नियमित देखभाल और संरक्षण सुनिश्चित करना भी है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे कनहरी क्षेत्र में लगाए गए पौधों की रक्षा करें और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाएँ। नववर्ष पर किया गया यह प्रयास यह संदेश देता है कि सच्चा उत्सव वही है, जो समाज और प्रकृति दोनों के लिए हितकारी हो।

जनपद में जाम की समस्याओं और रोड़ ट्रैफिक लाइट लगाने कि मांग को लेकर उनके निजी आवास लखनऊ पर राज्य परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात*
सुल्तानपुर,जनपद में जाम की समस्याओं और रोड़ ट्रैफिक लाइट लगाने कि मांग को लेकर उनके निजी आवास लखनऊ पर राज्य परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात हुई। जनपद सुल्तानपुर में इस समय पूरे शहर में जमा की समस्या और रोड ट्रैफिक लाइट लगाने को लेकर कटका क्लब अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने राज्य परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात की। आपको बताते चलें बीते दिनों जनपद में ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर सांसद सवाल किया था। बताते हैं कि उन्हें सांसद ने आश्वासन भी दिया है। फिर भी इस समस्या अभी समस्या ही बनी रही। लिहाज़ा उन्होंने राज्य परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात कर उन्हें जनपद की समस्याओं से रूबरू कराया उन्होंने ने आश्वासन दिया है जल्द इन समस्याओं पर कार्रवाई होगी। आपको बताते चलें बीते दिनों सौरभ मिश्र विनम्र को यातायात के क्षेत्र में में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया गया था। कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा एंबुलेंस को रास्ता दें अभियान के तहत जनपद में ट्रैफिक जाम के चलते एंबुलेंस फंस जाती है। शहर में ट्रैफिक जाम आम जनमानस के लिए सिर दर्द हो चुका है।
व्यापार जगत में शोक की लहर: रामजी जैन का असमय निधन
लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मंत्री और वरिष्ठ व्यापारी रामजी जैन के असमय निधन की खबर से व्यापार जगत में गहरा शोक व्याप्त है। उनकी अचानक मृत्यु ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि वे किसी भी बीमारी से ग्रस्त नहीं थे।

अंतिम संस्कार रसूलाबाद घाट पर संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी, जैन और अग्रवाल समाज के लोग शामिल हुए। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लालू मित्तल, अभिषेक मित्तल, कमलेश यादव, नीरज गुप्ता, मनोज केशरवानी, मनीष केशरवानी, संजय अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, प्रफुल मित्तल, श्रीश अग्रवाल और बृजेश श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस दुख की घड़ी में कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने फ़ोन पर शोक व्यक्त किया, जबकि पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी परिजनों से मिलने उनके घर गईं और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि परिवार को इस कठिन समय में दुख सहने की शक्ति मिले।