रामगढ़ सांसद सेवा कार्यालय में सांसद मनीष जायसवाल ने जनता से किया सीधा संवाद
रामगढ़ - हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को रामगढ़ पहुंचकर जनता से सीधा संवाद किया और लोगों की समस्याओं को सुना। रामगढ़ के रांची रोड के समीप स्थित माइंस रेस्क्यू स्टेशन परिसर में सांसद सेवा कार्यालय में उन्होंने क्षेत्र के कोने-कोने से आए नागरिकों से मुलाकात की और उनकी शिकायतों पर गंभीरता से विचार किया।
रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सांसद मनीष जायसवाल से मिलने रामगढ़ सांसद सेवा कार्यालय पहुंचे। बरकाकाना से आए दर्जनों लोगों ने रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित होने की शिकायत की। सांसद श्री जायसवाल ने तुरंत इस मामले में रेलवे विभाग के डीआरएम से फोन पर बात की और प्रभावित परिवारों को बसाने तथा राहत देने का आग्रह किया। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम कोराम्बे से आए अनुज रविदास और उनके परिवार ने एक गंभीर मानवीय मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि उनके भाई जो सऊदी अरब में मशीन संचालक ड्राइवर के रूप में काम कर रहे थे, बीमार होने पर छुट्टी मांगने के बाद उन्हें अवैध करार देते हुए जेल में बंद कर दिया गया है। सांसद मनीष जायसवाल ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया और उनकी वतन वापसी में मदद करने का भरोसा जताया।
करमा के लोगों ने पेयजल और अन्य विकास कार्यों की जरूरत बताई। इसके अतिरिक्त कोठार से छत्तर तक सड़क पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा और सुधार पर ध्यान केंद्रित करने की मांग भी प्रमुखता से लोगों ने रखी।
लपंगा, पतरातु, सायल, उरीमारी, भादानीनगर, सांकी, गोला, दिगवार, बरलंगा, दुलमी, चितरपुर, लारी, कोठार, रामगढ़ नगर निगम क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों से आए करीब हजारों फरियादियों ने भूमि विवाद, विभिन्न पेंशन योजनाओं, पेयजल और व्यक्तिगत जरूरतों से संबंधित अपनी फरियादें रखीं।
सांसद मनीष जायसवाल ने दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक लगातार पूरी शालीनता और गंभीरता के साथ सबकी समस्याओं को सुना। लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि खुद सांसद मनीष जायसवाल ने उठकर लोगों को बैठाया और अनुशासित तरीके से बारी-बारी से मिलने का आग्रह किया। उन्होंने कई छोटे मामलों का मौके पर ही त्वरित निष्पादन कराया, जबकि लंबित मामलों के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात करके यथाशीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। विकास योजनाओं से संबंधित मामले पर यथाशीघ्र सरकारी योजना से या सीएसआर मद स्तर से करवाने का लोगों को भरोसा जताया।
जनता के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को सुनने की उनकी इस संवेदनशील कार्यशैली को लोगों को बहुत पसंद किया। रामगढ़ की जनता ने सांसद मनीष जायसवाल के इस प्रयास की खूब सराहना की और उम्मीद जताई कि उनका यह सीधा संवाद आगे भी जारी रहेगा।
जनता से सीधा संवाद मेरी परंपरा, रामगढ़ सांसद कार्यालय बनेगा जरूरतमंदों का सहारा: मनीष जायसवाल - रामगढ़ सांसद सेवा कार्यकार्य में सआयोजित जनता से सीधा संवाद कार्यक्रम के दौरान हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने अपने रामगढ़ सांसद सेवा कार्यालय के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनता से सीधा संवाद मेरी सामाजिक और राजनीतिक जीवन की परंपरा रही है। मैं हमेशा से ही क्षेत्र की जनता के बीच बना रहता हूँ और क्षेत्र के विकास के साथ-साथ उनके सुख-दुःख में सहभागी बनना अपना कर्तव्य मानता हूँ।
रामगढ़ मेरे संसदीय क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कि रामगढ़ जिले के लोगों को अपनी समस्याएं लेकर हजारीबाग आने की ज़रूरत न पड़े इसीलिए हमने रामगढ़ के रांची रोड के समयों सांसद सेवा कार्यालय का स्थापना किया है। यह कार्यालय अब सांसद और जनता के बीच सीधे संवाद का केंद्र बन गया है।
मुझे यह देखकर अत्यंत हर्ष हुआ कि शॉर्ट नोटिस पर भी पहले ही दिन 1000 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याएँ लेकर इस कार्यालय तक पहुँचे। यह भारी संख्या इस कार्यालय की महत्ता और जनता की उम्मीदों को बखूबी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त करता हूँ कि भविष्य में रामगढ़ सांसद सेवा कार्यालय और अधिक सक्रिय होगा। मैं व्यक्तिगत रूप से सप्ताह में कम-से-कम एक दिन यहाँ ज़रूर बैठूंगा ताकि रामगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। मेरा लक्ष्य है कि यह कार्यालय जनता की सेवा का सबसे मजबूत मंच बने।
मौके पर ये गणमान्य लोग रहें मौजूद - मौके पर विशेषरूप से रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, रंजीत सिन्हा, रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, परमजीत सिंह, प्रो.संजय सिंह, रंजन फौजी, दिनेश प्रसाद, शीतल सिंह, हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव सिंह, सरदार अनमोल सिंह, दिलीप सिंह, लक्ष्मी देवी, संजीव बावला, प्रवीण कुमार सोनू, रॉबिन गुप्ता, स्नेहलता चौधरी,रामगढ़ कैंट भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशांत पांडेय, नगर परिषद भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय शाह, रामगढ़ ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपा देवी, चितरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष निरंजन कुमार, बरलंगा भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र कुमार, मांडू मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार, संतोष शर्मा, धीरज साहू, गौतम महतो, शशि शेखर, राकेश सिन्हा, आजसू नेता रमेश दांगी, मनीशंकर ठाकुर, परमजीत सिंह, सूरज कुमार, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें और सांसद मनीष जायसवाल के जनहित के इस पहल की सभी ने स्वतंत्र कंठ से प्रशंसा की ।
16 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k