नगर पंचायत लिपिक मनोज कुमार सिंह को लूटपाट व अन्य घोटालों के मामले में जिलाधिकारी ने किया निलंबित





जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की रिपोर्ट पर नगर पंचायत महराजगंज के लिपिक मनोज कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया। वह महराजगंज के अलावा अन्य दो नगर पंचायतों में जमकर लूटपाट किए हैं। लिपिक के पूरे गोलमाल की विधिवत जांच जारी है। नगर पंचायत महराजगंज के लिपिक मनोज कुमार सिंह के पास नगर पंचायत बूढ़नपुर और मार्टिनगंज का अतिरिक्त प्रभार था। यह दोनों नगर पंचायत नई बनी हैं। शासन से इनके विकास के लिए काफी धन आया था। ऐसे में लिपिक मनोज कुमार सिंह चहेते ठेकेदारों को काम का टेंडर देकर रुपये ऐठने लगा। शक होने पर क्षेत्रिय लोगों ने शिकायत किया। मनोज कुमार सिंह पर सेवा संबंधी अभिलेखों में गोलमाल किया था। जिसकी जांच शुरू होने पर जांच टीम को भी प्रभावित करने लगा। 30 अक्टूबर 2024 को एडीएम प्रशासन ने डीएम को जांच आख्या भेजा। जिसमें मनोज का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। इसके बाद डीएम ने जिला सूचना विज्ञान केंद्र अधिकारी और मुख्य राजस्व अधिकारी से संयुक्त जांच कराया। इन दोनों अधिकारियों की जांच में भी मनोज का गोलमाल पकड़ में आया। डीएम रविंद्र कुमार के मुताबिक जांच में पता चला कि मनोज की नगर पंचायत मार्टिनगंज और बूढ़नपुर से संबंद्धता समाप्त होने पर वह अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से तमाम प्रकार की निविदाएं जेम पोर्टल के माध्यम से निकालकर अपने चहेते ठेकेदारों को ठेका देकर लाभ पहुंचाया है। डीएम ने बताया की महराजगंज नगर पंचायत के लिपिक मनोज कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इनके खिलाफ जांच जारी है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लहरपुर नगर इकाई का किया गया पुनर्गठन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लहरपुर नगर इकाई का किया गया पुनर्गठन। बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई का पुनर्गठन निर्वाचन अधिकारी जिला संगठन मंत्री हर्षित सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें नगर अध्यक्ष सनी यादव व नगर मंत्री अभिजीत गौड़ सर्व सम्मत से मनोनीत किए गए इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग उपस्थित रहे।

मनोनीत अध्यक्ष व नगर मंत्री ने अपनी कार्यकारिणी में नगर उपाध्यक्ष राज कपूर, बृजलाल, मोहम्मद जकी बसर, रमेश मिश्रा को मनोनीत किया व नगर सह मंत्री अंशुल यादव,शिवम कुमार, अजय वर्मा, शिवांश दीक्षित, मनु राजपूत, नगर सोशल मीडिया प्रमुख नितिन कुमार को , नगर सोशल मीडिया संयोजक सत्येंद्र मिश्रा, नगर SFD प्रमुख करन कुमार, नगर सह SFD प्रमुख हिमांशी राजपूत, नगर कला मंच प्रमुख आशु गौतम, नगर कला मंच सह प्रमुख अरुण भारती, नगर डिग्री कॉलेज प्रमुख हर्ष पांडे, नगर सह डिग्री कॉलेज प्रमुख अनंत कुमार, नगर इंटर प्रमुख शिवांश मिश्रा, नगर सह इंटर कॉलेज प्रमुख शिवगोपाल दीक्षित, नगर खेल प्रमुख रंजीत कुमार, नगर सह खेल प्रमुख अनिकेत द्विवेदी, नगर छात्रा प्रमुख मोनिका राजवंशी, नगर सह छात्रा प्रमुख काजल व चांदनी अवस्थी, नगर आंदोलन प्रमुख राहुल मिश्रा, नगर सह आंदोलन प्रमुख अर्पित शुक्ला, नगर SFS प्रमुख सचिन गुप्ता, नगर सह SFS प्रमुख विपिन वर्मा को मनोनीत किया गया।

इस मौके पर नगर कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में मनमोहन दीक्षित, प्रियांशु ,गब्बर सिंह, सुधीर ,मोहम्मद उमर, सचिन ,भूपेंद्र, शिव कुमार को मनोनीत किया गया। बैठक में तहसील संयोजक विकास मौर्य सहित विद्यार्थी परिषद के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

40वी अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय प्रयागराज एवं जिला प्रशासन प्रयागराज द्वारा 40वां अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन का आयोजन किया गया।उक्त मैराथन का शुभारम्भ।आनन्द भवन प्रयागराज से प्रातः 6.30 बजे सौम्या अग्रवाल आई०ए०एस० आयुक्त प्रयागराज मण्डल प्रयागराज एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा एवं समापन तथा पुरस्कार वितरण डा० आर०पी० सिंह निदेशक खेल उ०प्र० लखनऊ के कर कमलो द्वारा मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में किया गया।इस अवसर पर विनोद कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट प्रयागराज श्याम बाबू गुप्ता वरिष्ठ खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता अर्जुन एवार्डी प्रमोद तिवारी लक्ष्मण एवार्डी चन्द्रोदय नारायण सिंह लक्ष्मण एवार्डी एवं जितेन्द्र यादव क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी मेरठ आले हैदर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर अनिमेष सक्सेना क्षेत्रीय कीडाधिकारी अयोध्या विमला सिंह क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी वाराणसी सुनील कुमार भारती कीड़ाधिकारी फतेहपुर अरविन्द कुमार सोनकर कीड़ाधिकारी चित्रकूट राहुल चोपडा क्रीड़ाधिकारी सहानपुर रूस्तम खॉन मैराथन प्रवेक्षक पूनमलताराज कीडाधिकारी प्रतापगढ़ तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।इस अवसर पर जगत तारण गर्ल्स इन्टर कालेज प्रयागराज की बालिकाओ द्वारा स्वागत गीत ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर गंगापुरी प्रयागराज ज्वाला देवी बालिका इण्टर कालेज ममफोर्डगंज प्रयागराज एवं आर्य कन्या इन्टर कालेज प्रयागराज की बालिकाओं द्वारा नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।40वी अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन के पुरूष एवं महिला वर्ग के विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कृत किया गया जिनका विवरण निम्नवत है।

ट्रंप ने बदले सुर, बोले-कुशल विदेशी लोगों का अमेरिका आना जरूरी

#donaldtrumpdefendsh1bvisaussaudiinvestmentforum

Image 2Image 3Image 4Image 5

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आव्रजन (इमिग्रेशन) पर सख्त रुख के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, अब उनके सुर बदले-बदले से लग रहे हैं। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ कहा कि हाई-स्किल्ड विदेशी कामगार अमेरिका की टेक इंडस्ट्री के लिए जरूरी हैं। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका की टेक कंपनियों को विदेशी कुशल कर्मचारियों की जरूरत है। उनके बिना अमेरिकी लोगों को कंप्यूटर चिप्स और दूसरी तकनीकी चीजें बनाना सीखना मुश्किल होगा।

अमेरिका में आयोजित यूएस-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को उन्होंने स्वीकार किया कि हाल ही में उनके "मेक अमेरिका ग्रेट अगेन" (MAGA) समर्थकों द्वारा कुछ कुशल प्रवासियों को देश में आने की अनुमति देने के उनके बयान की आलोचना की गई है। ट्रंप ने व्यावसायिक अधिकारियों के एक समूह से कहा कि अमेरिका को ऐसे प्रवासियों की जरूरत है जो उच्च तकनीक वाली फैक्टरियों में घरेलू कामगारों को प्रशिक्षित कर सकें। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसा करना उनके मूल राजनीतिक विश्वासों के साथ असंगत नहीं है।

विरोधियों को ट्रंप का जवाब

ट्रंप ने कहा, मुझे अपने रूढ़िवादी दोस्त पसंद हैं। मुझे MAGA पसंद है, लेकिन यही MAGA है। ट्रंप ने यूएस-सऊदी निवेश फोरम को संबोधित करते हुए कहा, वे लोग हमारे लोगों को कंप्यूटर चिप बनाना सिखाएंगे, और कुछ ही समय में हमारे लोग बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। और वे लोग घर जा सकेंगे। इस टिप्पणी पर कमरे में तालियां बजीं।

ट्रंप ने जताई H-1B वीज़ा की जरूरत

पिछले हफ्ते, ट्रंप ने इसी मुद्दे पर फॉक्स न्यूज की होस्ट लॉरा इंग्राहम से बहस की। इंग्राहम ने ट्रंप के साथ एक साक्षात्कार में सुझाव दिया कि आप देश में लाखों विदेशी कर्मचारियों की बाढ़ नहीं ला सकते, जिस पर राष्ट्रपति ने जवाब दिया कि आपको प्रतिभाओं को भी लाना होगा। ट्रंप ने कहा था कि H-1B वीज़ा की जरूरत इसलिए है क्योंकि अमेरिका में हर तरह की तकनीकी प्रतिभा मौजूद नहीं है। H-1B वीजा अमेरिकी कंपनियों को छह साल तक विदेशी कुशल कर्मचारियों को काम पर रखने की अनुमति देता है।

H-1B वीजा को लेकर है विवाद

दक्षिणपंथी अमेरिकी लंबे समय से H-1B वीजा को अमेरिकी कामगारों के खिलाफ मानता रहा है। उनका आरोप है कि इस कार्यक्रम के जरिए अमेरिकी कंपनियां विदेशों से सस्ता कामगार लाकर अमेरिकी इंजीनियरों और प्रोग्रामर्स को रिप्लेस कर देती हैं। कुछ हाई-प्रोफाइल मामलों में अमेरिकियों की छंटनी और फिर उन्हें H-1B कर्मचारियों को ट्रेन देने के लिए कहे जाने ने इस गुस्से को और बढ़ाया। ट्रंप ने अपने पिछले चुनाव अभियानों के दौरान कई बार H-1B पर सवाल उठाए थे। लेकिन सितंबर 2025 में उन्होंने एक नया आदेश साइन किया जिसमें अमेरिका के बाहर से दायर होने वाले हर नए H-1B आवेदन पर एक बार का 100,000 डॉलर शुल्क लगाने की घोषणा की गई।

झारखंड में शीतलहर से राहत: अगले 4 दिन हल्की रहेगी ठंड; कांके में पारा 7°C दर्ज, अगले सप्ताह से फिर जोर पकड़ेगी सर्दी

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: झारखंड के मौसम में इन दिनों बदलाव देखा जा रहा है। सुबह-शाम हल्की ठंडक जरूर महसूस हो रही है, लेकिन कड़ाके की ठंड से फिलहाल लोगों को राहत मिली है। मौसम केंद्र के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले चार दिनों तक पूरे राज्य में ठंड का प्रभाव कमजोर ही रहने वाला है। हालांकि, इसके बाद तापमान में दोबारा गिरावट आएगी और रातें ज्यादा ठंडी महसूस होंगी।

तापमान में बढ़ोतरी दर्ज

सोमवार रात से मंगलवार तक राज्य के कई हिस्सों में पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

राजधानी रांची: दिन का तापमान लगभग 26 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा।

अन्य जिले: कई जिलों में रात के तापमान में लगभग दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पर्वतीय और वन क्षेत्रों वाले जिलों में हालांकि सुबह की ठंड अभी भी तेज बनी हुई है। रांची के पास स्थित ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का कोहरा भी देखा गया।

आगामी मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग का कहना है कि सप्ताह के अंत तक:

अधिकतम तापमान: 28 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

न्यूनतम तापमान: 13 से 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

अगले सप्ताह: ठंडी हवा का प्रवाह बढ़ेगा और पारा नीचे आना शुरू होगा, जिससे ठंड जोर पकड़ेगी।

सबसे ठंडा कांके

मंगलवार को सबसे कम तापमान कांके में रिकॉर्ड किया गया, जहाँ रात का पारा 7 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज हुआ। इसके अलावा, गुमला, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा और सिमडेगा जैसे जिलों में भी तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

तापमान बढ़ने की वजह

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से उत्तर की ओर से आने वाली तेज ठंडी हवा कमजोर पड़ी है। इसके विपरीत, समुद्र की ओर से आ रही नमीयुक्त हवा के कारण वातावरण में हल्के बादल बने हुए हैं, जिससे दिन की गर्मी बढ़ी है और रात की ठंड कम हुई है।

*SIR को बनाए बूथ सशक्तिकरण का हथियार-भूपेन्द्र चौधरी*
*एसआईआर को लेकर विपक्ष चला रहा नकारात्मक एजेंडा: भूपेंद्र सिंह चौधरी*

*त्रुटिहीन मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव - भूपेन्द्र चौधरी*

*फुलप्रूफ बूथ प्रबंधन पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता - भूपेन्द्र चौधरी* सुलतानपुर,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि एसआईआर मतदाताओं के लिए एक विधिक प्रकिया है लेकिन विपक्ष इसको लेकर नकारात्मक एजेंडा चला रहा है।बुधवार शाम भाजपा जिला कार्यालय पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को संवैधानिक ढंग से अपनी बात रखने का अधिकार है। देश की न्याय पालिका पर सभी को विश्वास है। हम सब लोग मिलकर उसका पालन करते हैं। मतदाताओं के लिए एआईआर एक विधिक प्रक्रिया है लेकिन कांग्रेस और सपा इस मामले में नकारात्मक एजेंडा चला रहे हैं। समाज को गुमराह कर रहे हैं। लंबी पराजय के बाद कांग्रेस पार्टी अपना मूल्यांकन नहीं कर रही है।संवैधानिक संस्थाओं पर सिर्फ प्रश्न खड़ा रही है। इन लोगों को अपना चेहरा देखना चाहिए। शीशे को दोष ठहराना ठीक नहीं है।बिहार जीत पर उन्होंने कहा कि यह सुशासन व विकास की जीत है।एनडीए का कुनबा एक साथ मिलकर चुनाव लडा़।जनता ने अभूतपूर्व आशीर्वाद दिया।हम वहां जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट पर कहा कई एजेंसी मिलकर हर ऐंगल पर जांच कर रही है। विदेशी ऐंगल भी हो सकता हैं।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित एसआईआर की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक घर तक जाने का आह्वान किया। उन्होंने पात्र व नये मतदाताओं को वोटर सूची में जुड़वाने के लिए फार्म भरवाने में मदद करने को कहा। उन्होंने बताया पार्टी ने विधानसभा स्तर पर बीएलए 1, बीएलए 2 के साथ - साथ बूथ प्रवासी की संयुक्त टीम का गठन किया है। कार्यकर्ता एसआई आर को भूत सशक्तिकरण का हथियार बनाएं। फुलप्रूफ बूथ प्रबंधन पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।त्रुटिहीन मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने स्वागत भाषण करते हुए मुख्य अतिथि सहित सभी का आभार प्रकट किया। संचालन विजय त्रिपाठी ने किया।मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष वाराणसी से लखनऊ जाते समय एक घंटा 35 मिनट कार्यालय पर रूके।एसआईआर को लेकर जिले के सभी 26 मण्डलों की समीक्षा की।वह करीब 6.35 पर लखनऊ के लिए रवाना हो गए। बैठक में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, विनोद सिंह, डॉ सीताशरण त्रिपाठी, राजेश गौतम, डॉ आरए वर्मा,ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी,प्रवीन कुमार अग्रवाल, योगेंद्र प्रताप सिंह,आनन्द जायसवाल, घनश्याम चौहान, कृपाशंकर मिश्रा,विजय रघुवंशी, अशोक कुमार सिंह, संजय त्रिलोकचंदी, आलोक आर्या,संदीप सिंह, प्रदीप शुक्ला, शशीकांत पाण्डेय, धर्मेन्द्र कुमार, अनीता पाण्डेय, सुनील वर्मा, बबिता तिवारी, मनीषा पांडेय, विवेक सिंह, आशीष सिंह रानू, संजय सोमवंशी, डिंपल सिंह, सर्वेश मिश्रा समेत जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, मण्डल प्रवासी आदि मौजूद रहे ‌
आजमगढ़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में टीबी मुक्त अभियान के तहद लोगों को दिया गया प्रशिक्षण
आजमगढ़:  प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान , सेन्ट्रल टी बी डीविजन, राज्य टी बी यूनिट एवं इम्पैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के तहत वर्ल्ड हेल्थ पाटनर्स संस्था द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। ये स्वास्थ्य कर्मी एवं प्रशिक्षित लोगों गांव गांव घर घर , एवं समुदाय के बीच जाकर लोगों में टी बी बीमारी के बारे में जागरूक करेंगे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने बताया की किसी भी कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जनप्र सहयोग जरूरी है। विना जन सहयोग के कोई भी काम सम्भव नहीं है। प्रशिक्षण लेने के बाद अपने गांव के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य अधिकारी के सहयोग से समुदाय , स्कूलों ,रोगी प्रदाता बैठक करेंगे। जो मरीज दवा बीच में छोड़ दिए है उनसे मिल कर अपने कहानी सुनाकर उनको समझा बुझाकर कर पुनः इलाज शुरू कराने का कार्य करेंगे। उन्होंने ने कहा कि साथ जनपद के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जो पेशेन्ट दवा खा कर ठीक हो चुके हैं उनसे बात कर के एवं मिल कर टी बी चैम्पियन के रूप में चयनित किया जायेगा ।और उनको एक दिन का प्रशिक्षण देकर टी बी चैम्पियन के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया जायेगा । प्रशिक्षण में रमेश चौहान वर्ल्ड हेल्थ पाटनर्स के डी एल गौरव सिंह और सी सी शिव प्रकाशआदि मौजूद रहे।
आजमगढ़ : तहबरपुुुुर में आयोजित खेल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम दिखाया, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
जमगढ़। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुुुुर में पड़ने वाले श्री शंकर जी दुर्गा जी इण्टर कालेज खरचलपुर के प्रांगण में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं अपना दमखम दिखाया। बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन उपजिलाधिकारी निजामाबाद चन्द्र प्रकाश सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण, ध्वजारोहण एवं शांति एवं सदभाव का प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया। तत्पश्चात गत वर्ष चैम्पियन द्वारा मशाल जुलूस के बाद पीटी प्रदर्शन के साथ खेल का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में दौड़ जूनियर बालक वर्ग 100 मी दीपक प्रथम धनियाकुंडी, ऋषभ द्वितीय यूपीएस गौरा, किशन तृतीय यूपीएस चकवारी, 200 मीटर बालक वर्ग ऋषभ कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा,शैलेश द्वितीय पीएम श्री धनियाकुंडी, प्रदीप यादव तृतीय यूपीएस लखनूपुर, 400 मी बालक वर्ग आदर्श प्रथम जमालपुरकाजी, कुलदीप गौड़ द्वितीय यूपीएस चकबारी, दुर्ग विजय तृतीय पीएम श्री धनियाकुंडी, बालिका वर्ग जूनियर 100 मी प्रतिस्पर्धा में अंतिमा प्रथम कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा, सृष्टि द्वितीय कंपोजिट विद्यालय सरदहा, दुर्गविजय तृतीय पीएम श्री धनियाकुंडी, 200 मीटर बालिका वर्ग में आंचल प्रथम कस्तूरबा तहबरपुर, अंकिता द्वितीय यूपीएस धनियाकुंडी, वैष्णवी तृतीय चंदाभारी, प्राथमिक दौड़ बालक वर्ग 50 मी, शिव शंकर प्रथम प्राथमिक विद्यालय मधशिया द्वितीय, साहिल शर्मा द्वितीय प्राथमिक विद्यालय पूराअचानक, आकाश यादव तृतीय प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर,100 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में प्रिंस यादव प्रथम पूराअचानक उदयभान द्वितीय धनिया कुंडी शशांक यादव तृतीय प्राथमिक विद्यालय नवापुरा, 200 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में श्रेयांश प्रथम मुकुंदपुर, उदयभान द्वितीय धनियाकुंडी, करन तृतीय मधसिया द्वितीय। 400 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में आयुष प्रथम पूराअचानक, रवि यादव द्वितीय नवापुरा, आर्यन तृतीय मधसिया द्वितीय स्थान पर रहा। इसके अलावा बाली बाल,कबड्डी,खो खो, कुश्ती, सुलेखा मानचित्र, अंताक्षरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने अपना जौहर दिखाया। खेल भावनाओं को जगाने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव व खेल प्रभारी नर्वदेश्वर उपाध्याय ने विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी, निजामाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन अलाउद्दीन, संतोष राय,स्वामी नाथ यादव, दिनेश पाल,राम आशीष राय, संतोष राय, सुबेदार यादव, राजभवन,ममता राय, शालिनी राय, नीलम यादव राजकुमार यादव ,उदय प्रताप, हनुमान गुप्ता, गुरु प्रसाद गुप्ता, दिनेश यादव, संतोष कुमार यादव, चन्द्र शेखर राय,लाल चंद, सुरेश राम,लाल जी यादव, दिनेश यादव,सहित शिक्षक शिक्षिकाये एवं अभिभावक मौजूद रहे।
रामगढ़ जिले में दिशा की बैठक हुआ संपन्न, विकास योजनाओं का हुआ रिव्यू

रामगढ़ ज़िला समाहरणालय सभागार में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष एवं सांसद मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में ज़िले में चल रहे विभिन्न विभागों की जनहितकारी और विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों की प्रगति पर चर्चा के साथ ही क्षेत्र की ज्वलंत और गंभीर समस्याओं पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ।

सांसद मनीष जायसवाल ने बतौर समिति अध्यक्ष योजनाओं के क्रियान्वयन का आकलन किया और भविष्य में जनहित में विकास कार्यों को धरातल पर सुदृढ़ करने की दिशा में उचित दिशा-निर्देश जारी किए।

बैठक में मनरेगा, अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), स्वच्छ भारत मिशन, नेशनल रूरल ड्रिंकिंग वॉटर प्रोग्राम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम कौशल विकास योजना, नेशनल हेल्थ मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमें

ट स्कीम (आईसीडीएस ) समेत रेलवे, हाईवे, वाटर वेज, माइंस से संबंधित आधारभूत संरचना निर्माण और प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा हुई।

इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के माननीय विधायकों और ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने जनहित में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जिन पर संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर गहरी चिंता और नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि बैठक में ज़िले के विभिन्न विभागों के कार्यों के पैरामीटर की समीक्षा की गई, और यह पाया गया कि पेयजलापूर्ति, कोयला चोरी रोकने और सड़कों के निर्माण की प्रगति पर पिछली दिशा की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुरूप कोई प्रगति नहीं हुई है ।

 विभिन्न विभागों द्वारा पेश किए गए आंकड़े भ्रमजाल वाले थे, जो ज़मीनी हकीकत को सही तरीके से चित्रित नहीं कर रहे थे।

सांसद जायसवाल ने रामगढ़ ज़िला प्रशासन को गंभीर होने और जनहित में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर ससमय सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने विभागीय उदासीनता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह वर्तमान राज्य सरकार की कार्यशैली का एक चेतावनी भरा उदाहरण है, जहां अधिकारी निर्देश के बावजूद सिर्फ आंकड़ों के भ्रमजाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं, जो कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है।

सांसद मनीष जायसवाल ने ज़िले के विकास के लिए पेयजलापूर्ति संबंधित विभाग को अगली बैठक से पहले ज़िले की हरेक योजना का विशेष सर्वे कर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, ग्रामीण खराब सड़कों पर तत्काल कार्य शुरू करने की दिशा में सकारात्मक पहल की जाने, रामगढ़ ज़िले में व्यापक स्तर पर चल रहे कोयला चोरी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने, ज़िले में एम्बुलेंस की सुविधा को सहज बनाए जाने, सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट हॉस्पिटल में भी नॉर्मल डिलीवरी को बढ़ावा दिए जाने, ज़िले के शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन निर्माण पूरा किए जाने, पेंडिंग पड़े वृद्धा, विधवा, विकलांग और मईया योजना के पेंशनधारियों को तत्काल लाभ दिलाए जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य को तेज़ी से प्रगति करने, भुरकुंडा के सेंट्रल स्कूल को सुविधा संपन्न बनाने और हाइवे पर चुटूपालू घाटी तथा मांडू में स्ट्रीट लाइट को सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण निर्देश दिया। 

सांसद मनीष जायसवाल ने दोहराया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य यही रहा कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित हो सके।

बैठक में रामगढ़ विधायक ममता देवी, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो, ज़िला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, रामगढ़ के उपायुक्त सह समिति के सचिव फैज़ अक अहमद मुमताज़, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल सहित ज़िले के विभिन्न प्रखंडों के प्रमुखगण, तथा रामगढ़, दुलमी, चितरपुर, गोला, मांडू और पतरातु प्रखंड के चयनित मुखिया सह समिति सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री लघु कुटीर बोर्ड के सौजन्य से चौपारण में 25 दिवसीय सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन

मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सौजन्य से उद्यमी आदिवासी विकास केंद्र, हजारीबाग द्वारा संचालित 25 दिवसीय सिलाई एवं कढ़ाई विशेष घटक योजना (अनुसूचित जाति) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज चौपारण प्रखंड के पांडेबारा गांव में आयोजित समारोह के साथ हुआ। इस प्रशिक्षण में 20 अनुसूचित जाति महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण का आयोजन 15 सितंबर से 12 अक्टूबर 2025 तक किया गया था। समापन अवसर पर सभी प्रतिभागी महिलाओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं को सिलाई-कढ़ाई की आधुनिक तकनीकों, डिज़ाइनिंग, निर्माण, गुणवत्ता सुधार, पैकेजिंग एवं विपणन की व्यावहारिक जानकारी देकर उन्हें स्वरोजगार एवं आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाना था। प्रशिक्षण की शुरुआत में ही सभी प्रतिभागियों को आधुनिक सिलाई एवं कढ़ाई टूलकिट उपलब्ध कराए गए, जिन पर व्यावहारिक अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान ब्लाउज, पेटीकोट, सूट, शर्ट-पैंट आदि तैयार करने तथा उन पर कढ़ाई की उन्नत तकनीकें सिखाई गईं।

समापन समारोह में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, हजारीबाग के जिला उद्यमी समन्वयक श्रीश त्रिपाठी, उद्यमी आदिवासी विकास केंद्र की सचिव श्रीमती शर्मिला मिश्रा, कौसमो बुटीक की डायरेक्टर एवं डिजाइनर श्रीमती नेहा झा, पांडेबारा के पूर्व मुखिया विनोद कुमार पांडेय, चौपारण प्रखंड उद्यमी समन्वयक श्री सुरेश चंद्र महतो, मास्टर ट्रेनर शशी गुप्ता, सहायक ट्रेनर अंजली देवी, डी.एस. हौजरी के संस्थापक एवं सफल उद्यमी ढालेश्वर साहू सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

वक्ताओं ने कहा कि सिलाई एवं कढ़ाई से जुड़ी पारंपरिक कला को आधुनिक प्रशिक्षण से एक नई दिशा मिली है। यह प्रशिक्षण न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाएगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर महिला उद्यमिता एवं रोजगार सृजन को भी बढ़ावा देगा। सफल प्रतिभागियों को प्रशिक्षण संस्था द्वारा सिलाई-कढ़ाई उत्पाद के वर्क ऑर्डर उपलब्ध कराए जाएंगे तथा विभिन्न मेलों में भाग लेने का अवसर भी दिया जाएगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत यह भी बताया गया कि मुख्यमंत्री लघु कुटीर बोर्ड के सहयोग से चौपारण में सिलाई एवं कढ़ाई लघु उत्पादन इकाई स्थापित की जाएगी। इसमें प्रशिक्षित महिलाएं विभिन्न उत्पादों का निर्माण कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी तथा स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

नगर पंचायत लिपिक मनोज कुमार सिंह को लूटपाट व अन्य घोटालों के मामले में जिलाधिकारी ने किया निलंबित





जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की रिपोर्ट पर नगर पंचायत महराजगंज के लिपिक मनोज कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया। वह महराजगंज के अलावा अन्य दो नगर पंचायतों में जमकर लूटपाट किए हैं। लिपिक के पूरे गोलमाल की विधिवत जांच जारी है। नगर पंचायत महराजगंज के लिपिक मनोज कुमार सिंह के पास नगर पंचायत बूढ़नपुर और मार्टिनगंज का अतिरिक्त प्रभार था। यह दोनों नगर पंचायत नई बनी हैं। शासन से इनके विकास के लिए काफी धन आया था। ऐसे में लिपिक मनोज कुमार सिंह चहेते ठेकेदारों को काम का टेंडर देकर रुपये ऐठने लगा। शक होने पर क्षेत्रिय लोगों ने शिकायत किया। मनोज कुमार सिंह पर सेवा संबंधी अभिलेखों में गोलमाल किया था। जिसकी जांच शुरू होने पर जांच टीम को भी प्रभावित करने लगा। 30 अक्टूबर 2024 को एडीएम प्रशासन ने डीएम को जांच आख्या भेजा। जिसमें मनोज का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। इसके बाद डीएम ने जिला सूचना विज्ञान केंद्र अधिकारी और मुख्य राजस्व अधिकारी से संयुक्त जांच कराया। इन दोनों अधिकारियों की जांच में भी मनोज का गोलमाल पकड़ में आया। डीएम रविंद्र कुमार के मुताबिक जांच में पता चला कि मनोज की नगर पंचायत मार्टिनगंज और बूढ़नपुर से संबंद्धता समाप्त होने पर वह अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से तमाम प्रकार की निविदाएं जेम पोर्टल के माध्यम से निकालकर अपने चहेते ठेकेदारों को ठेका देकर लाभ पहुंचाया है। डीएम ने बताया की महराजगंज नगर पंचायत के लिपिक मनोज कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इनके खिलाफ जांच जारी है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लहरपुर नगर इकाई का किया गया पुनर्गठन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लहरपुर नगर इकाई का किया गया पुनर्गठन। बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई का पुनर्गठन निर्वाचन अधिकारी जिला संगठन मंत्री हर्षित सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें नगर अध्यक्ष सनी यादव व नगर मंत्री अभिजीत गौड़ सर्व सम्मत से मनोनीत किए गए इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग उपस्थित रहे।

मनोनीत अध्यक्ष व नगर मंत्री ने अपनी कार्यकारिणी में नगर उपाध्यक्ष राज कपूर, बृजलाल, मोहम्मद जकी बसर, रमेश मिश्रा को मनोनीत किया व नगर सह मंत्री अंशुल यादव,शिवम कुमार, अजय वर्मा, शिवांश दीक्षित, मनु राजपूत, नगर सोशल मीडिया प्रमुख नितिन कुमार को , नगर सोशल मीडिया संयोजक सत्येंद्र मिश्रा, नगर SFD प्रमुख करन कुमार, नगर सह SFD प्रमुख हिमांशी राजपूत, नगर कला मंच प्रमुख आशु गौतम, नगर कला मंच सह प्रमुख अरुण भारती, नगर डिग्री कॉलेज प्रमुख हर्ष पांडे, नगर सह डिग्री कॉलेज प्रमुख अनंत कुमार, नगर इंटर प्रमुख शिवांश मिश्रा, नगर सह इंटर कॉलेज प्रमुख शिवगोपाल दीक्षित, नगर खेल प्रमुख रंजीत कुमार, नगर सह खेल प्रमुख अनिकेत द्विवेदी, नगर छात्रा प्रमुख मोनिका राजवंशी, नगर सह छात्रा प्रमुख काजल व चांदनी अवस्थी, नगर आंदोलन प्रमुख राहुल मिश्रा, नगर सह आंदोलन प्रमुख अर्पित शुक्ला, नगर SFS प्रमुख सचिन गुप्ता, नगर सह SFS प्रमुख विपिन वर्मा को मनोनीत किया गया।

इस मौके पर नगर कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में मनमोहन दीक्षित, प्रियांशु ,गब्बर सिंह, सुधीर ,मोहम्मद उमर, सचिन ,भूपेंद्र, शिव कुमार को मनोनीत किया गया। बैठक में तहसील संयोजक विकास मौर्य सहित विद्यार्थी परिषद के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

40वी अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय प्रयागराज एवं जिला प्रशासन प्रयागराज द्वारा 40वां अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन का आयोजन किया गया।उक्त मैराथन का शुभारम्भ।आनन्द भवन प्रयागराज से प्रातः 6.30 बजे सौम्या अग्रवाल आई०ए०एस० आयुक्त प्रयागराज मण्डल प्रयागराज एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा एवं समापन तथा पुरस्कार वितरण डा० आर०पी० सिंह निदेशक खेल उ०प्र० लखनऊ के कर कमलो द्वारा मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में किया गया।इस अवसर पर विनोद कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट प्रयागराज श्याम बाबू गुप्ता वरिष्ठ खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता अर्जुन एवार्डी प्रमोद तिवारी लक्ष्मण एवार्डी चन्द्रोदय नारायण सिंह लक्ष्मण एवार्डी एवं जितेन्द्र यादव क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी मेरठ आले हैदर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर अनिमेष सक्सेना क्षेत्रीय कीडाधिकारी अयोध्या विमला सिंह क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी वाराणसी सुनील कुमार भारती कीड़ाधिकारी फतेहपुर अरविन्द कुमार सोनकर कीड़ाधिकारी चित्रकूट राहुल चोपडा क्रीड़ाधिकारी सहानपुर रूस्तम खॉन मैराथन प्रवेक्षक पूनमलताराज कीडाधिकारी प्रतापगढ़ तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।इस अवसर पर जगत तारण गर्ल्स इन्टर कालेज प्रयागराज की बालिकाओ द्वारा स्वागत गीत ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर गंगापुरी प्रयागराज ज्वाला देवी बालिका इण्टर कालेज ममफोर्डगंज प्रयागराज एवं आर्य कन्या इन्टर कालेज प्रयागराज की बालिकाओं द्वारा नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।40वी अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन के पुरूष एवं महिला वर्ग के विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कृत किया गया जिनका विवरण निम्नवत है।

ट्रंप ने बदले सुर, बोले-कुशल विदेशी लोगों का अमेरिका आना जरूरी

#donaldtrumpdefendsh1bvisaussaudiinvestmentforum

Image 2Image 3Image 4Image 5

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आव्रजन (इमिग्रेशन) पर सख्त रुख के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, अब उनके सुर बदले-बदले से लग रहे हैं। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ कहा कि हाई-स्किल्ड विदेशी कामगार अमेरिका की टेक इंडस्ट्री के लिए जरूरी हैं। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका की टेक कंपनियों को विदेशी कुशल कर्मचारियों की जरूरत है। उनके बिना अमेरिकी लोगों को कंप्यूटर चिप्स और दूसरी तकनीकी चीजें बनाना सीखना मुश्किल होगा।

अमेरिका में आयोजित यूएस-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को उन्होंने स्वीकार किया कि हाल ही में उनके "मेक अमेरिका ग्रेट अगेन" (MAGA) समर्थकों द्वारा कुछ कुशल प्रवासियों को देश में आने की अनुमति देने के उनके बयान की आलोचना की गई है। ट्रंप ने व्यावसायिक अधिकारियों के एक समूह से कहा कि अमेरिका को ऐसे प्रवासियों की जरूरत है जो उच्च तकनीक वाली फैक्टरियों में घरेलू कामगारों को प्रशिक्षित कर सकें। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसा करना उनके मूल राजनीतिक विश्वासों के साथ असंगत नहीं है।

विरोधियों को ट्रंप का जवाब

ट्रंप ने कहा, मुझे अपने रूढ़िवादी दोस्त पसंद हैं। मुझे MAGA पसंद है, लेकिन यही MAGA है। ट्रंप ने यूएस-सऊदी निवेश फोरम को संबोधित करते हुए कहा, वे लोग हमारे लोगों को कंप्यूटर चिप बनाना सिखाएंगे, और कुछ ही समय में हमारे लोग बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। और वे लोग घर जा सकेंगे। इस टिप्पणी पर कमरे में तालियां बजीं।

ट्रंप ने जताई H-1B वीज़ा की जरूरत

पिछले हफ्ते, ट्रंप ने इसी मुद्दे पर फॉक्स न्यूज की होस्ट लॉरा इंग्राहम से बहस की। इंग्राहम ने ट्रंप के साथ एक साक्षात्कार में सुझाव दिया कि आप देश में लाखों विदेशी कर्मचारियों की बाढ़ नहीं ला सकते, जिस पर राष्ट्रपति ने जवाब दिया कि आपको प्रतिभाओं को भी लाना होगा। ट्रंप ने कहा था कि H-1B वीज़ा की जरूरत इसलिए है क्योंकि अमेरिका में हर तरह की तकनीकी प्रतिभा मौजूद नहीं है। H-1B वीजा अमेरिकी कंपनियों को छह साल तक विदेशी कुशल कर्मचारियों को काम पर रखने की अनुमति देता है।

H-1B वीजा को लेकर है विवाद

दक्षिणपंथी अमेरिकी लंबे समय से H-1B वीजा को अमेरिकी कामगारों के खिलाफ मानता रहा है। उनका आरोप है कि इस कार्यक्रम के जरिए अमेरिकी कंपनियां विदेशों से सस्ता कामगार लाकर अमेरिकी इंजीनियरों और प्रोग्रामर्स को रिप्लेस कर देती हैं। कुछ हाई-प्रोफाइल मामलों में अमेरिकियों की छंटनी और फिर उन्हें H-1B कर्मचारियों को ट्रेन देने के लिए कहे जाने ने इस गुस्से को और बढ़ाया। ट्रंप ने अपने पिछले चुनाव अभियानों के दौरान कई बार H-1B पर सवाल उठाए थे। लेकिन सितंबर 2025 में उन्होंने एक नया आदेश साइन किया जिसमें अमेरिका के बाहर से दायर होने वाले हर नए H-1B आवेदन पर एक बार का 100,000 डॉलर शुल्क लगाने की घोषणा की गई।

झारखंड में शीतलहर से राहत: अगले 4 दिन हल्की रहेगी ठंड; कांके में पारा 7°C दर्ज, अगले सप्ताह से फिर जोर पकड़ेगी सर्दी

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: झारखंड के मौसम में इन दिनों बदलाव देखा जा रहा है। सुबह-शाम हल्की ठंडक जरूर महसूस हो रही है, लेकिन कड़ाके की ठंड से फिलहाल लोगों को राहत मिली है। मौसम केंद्र के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले चार दिनों तक पूरे राज्य में ठंड का प्रभाव कमजोर ही रहने वाला है। हालांकि, इसके बाद तापमान में दोबारा गिरावट आएगी और रातें ज्यादा ठंडी महसूस होंगी।

तापमान में बढ़ोतरी दर्ज

सोमवार रात से मंगलवार तक राज्य के कई हिस्सों में पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

राजधानी रांची: दिन का तापमान लगभग 26 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा।

अन्य जिले: कई जिलों में रात के तापमान में लगभग दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पर्वतीय और वन क्षेत्रों वाले जिलों में हालांकि सुबह की ठंड अभी भी तेज बनी हुई है। रांची के पास स्थित ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का कोहरा भी देखा गया।

आगामी मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग का कहना है कि सप्ताह के अंत तक:

अधिकतम तापमान: 28 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

न्यूनतम तापमान: 13 से 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

अगले सप्ताह: ठंडी हवा का प्रवाह बढ़ेगा और पारा नीचे आना शुरू होगा, जिससे ठंड जोर पकड़ेगी।

सबसे ठंडा कांके

मंगलवार को सबसे कम तापमान कांके में रिकॉर्ड किया गया, जहाँ रात का पारा 7 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज हुआ। इसके अलावा, गुमला, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा और सिमडेगा जैसे जिलों में भी तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

तापमान बढ़ने की वजह

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से उत्तर की ओर से आने वाली तेज ठंडी हवा कमजोर पड़ी है। इसके विपरीत, समुद्र की ओर से आ रही नमीयुक्त हवा के कारण वातावरण में हल्के बादल बने हुए हैं, जिससे दिन की गर्मी बढ़ी है और रात की ठंड कम हुई है।

*SIR को बनाए बूथ सशक्तिकरण का हथियार-भूपेन्द्र चौधरी*
*एसआईआर को लेकर विपक्ष चला रहा नकारात्मक एजेंडा: भूपेंद्र सिंह चौधरी*

*त्रुटिहीन मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव - भूपेन्द्र चौधरी*

*फुलप्रूफ बूथ प्रबंधन पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता - भूपेन्द्र चौधरी* सुलतानपुर,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि एसआईआर मतदाताओं के लिए एक विधिक प्रकिया है लेकिन विपक्ष इसको लेकर नकारात्मक एजेंडा चला रहा है।बुधवार शाम भाजपा जिला कार्यालय पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को संवैधानिक ढंग से अपनी बात रखने का अधिकार है। देश की न्याय पालिका पर सभी को विश्वास है। हम सब लोग मिलकर उसका पालन करते हैं। मतदाताओं के लिए एआईआर एक विधिक प्रक्रिया है लेकिन कांग्रेस और सपा इस मामले में नकारात्मक एजेंडा चला रहे हैं। समाज को गुमराह कर रहे हैं। लंबी पराजय के बाद कांग्रेस पार्टी अपना मूल्यांकन नहीं कर रही है।संवैधानिक संस्थाओं पर सिर्फ प्रश्न खड़ा रही है। इन लोगों को अपना चेहरा देखना चाहिए। शीशे को दोष ठहराना ठीक नहीं है।बिहार जीत पर उन्होंने कहा कि यह सुशासन व विकास की जीत है।एनडीए का कुनबा एक साथ मिलकर चुनाव लडा़।जनता ने अभूतपूर्व आशीर्वाद दिया।हम वहां जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट पर कहा कई एजेंसी मिलकर हर ऐंगल पर जांच कर रही है। विदेशी ऐंगल भी हो सकता हैं।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित एसआईआर की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक घर तक जाने का आह्वान किया। उन्होंने पात्र व नये मतदाताओं को वोटर सूची में जुड़वाने के लिए फार्म भरवाने में मदद करने को कहा। उन्होंने बताया पार्टी ने विधानसभा स्तर पर बीएलए 1, बीएलए 2 के साथ - साथ बूथ प्रवासी की संयुक्त टीम का गठन किया है। कार्यकर्ता एसआई आर को भूत सशक्तिकरण का हथियार बनाएं। फुलप्रूफ बूथ प्रबंधन पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।त्रुटिहीन मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने स्वागत भाषण करते हुए मुख्य अतिथि सहित सभी का आभार प्रकट किया। संचालन विजय त्रिपाठी ने किया।मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष वाराणसी से लखनऊ जाते समय एक घंटा 35 मिनट कार्यालय पर रूके।एसआईआर को लेकर जिले के सभी 26 मण्डलों की समीक्षा की।वह करीब 6.35 पर लखनऊ के लिए रवाना हो गए। बैठक में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, विनोद सिंह, डॉ सीताशरण त्रिपाठी, राजेश गौतम, डॉ आरए वर्मा,ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी,प्रवीन कुमार अग्रवाल, योगेंद्र प्रताप सिंह,आनन्द जायसवाल, घनश्याम चौहान, कृपाशंकर मिश्रा,विजय रघुवंशी, अशोक कुमार सिंह, संजय त्रिलोकचंदी, आलोक आर्या,संदीप सिंह, प्रदीप शुक्ला, शशीकांत पाण्डेय, धर्मेन्द्र कुमार, अनीता पाण्डेय, सुनील वर्मा, बबिता तिवारी, मनीषा पांडेय, विवेक सिंह, आशीष सिंह रानू, संजय सोमवंशी, डिंपल सिंह, सर्वेश मिश्रा समेत जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, मण्डल प्रवासी आदि मौजूद रहे ‌
आजमगढ़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में टीबी मुक्त अभियान के तहद लोगों को दिया गया प्रशिक्षण
आजमगढ़:  प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान , सेन्ट्रल टी बी डीविजन, राज्य टी बी यूनिट एवं इम्पैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के तहत वर्ल्ड हेल्थ पाटनर्स संस्था द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। ये स्वास्थ्य कर्मी एवं प्रशिक्षित लोगों गांव गांव घर घर , एवं समुदाय के बीच जाकर लोगों में टी बी बीमारी के बारे में जागरूक करेंगे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने बताया की किसी भी कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जनप्र सहयोग जरूरी है। विना जन सहयोग के कोई भी काम सम्भव नहीं है। प्रशिक्षण लेने के बाद अपने गांव के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य अधिकारी के सहयोग से समुदाय , स्कूलों ,रोगी प्रदाता बैठक करेंगे। जो मरीज दवा बीच में छोड़ दिए है उनसे मिल कर अपने कहानी सुनाकर उनको समझा बुझाकर कर पुनः इलाज शुरू कराने का कार्य करेंगे। उन्होंने ने कहा कि साथ जनपद के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जो पेशेन्ट दवा खा कर ठीक हो चुके हैं उनसे बात कर के एवं मिल कर टी बी चैम्पियन के रूप में चयनित किया जायेगा ।और उनको एक दिन का प्रशिक्षण देकर टी बी चैम्पियन के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया जायेगा । प्रशिक्षण में रमेश चौहान वर्ल्ड हेल्थ पाटनर्स के डी एल गौरव सिंह और सी सी शिव प्रकाशआदि मौजूद रहे।
आजमगढ़ : तहबरपुुुुर में आयोजित खेल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम दिखाया, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
जमगढ़। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुुुुर में पड़ने वाले श्री शंकर जी दुर्गा जी इण्टर कालेज खरचलपुर के प्रांगण में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं अपना दमखम दिखाया। बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन उपजिलाधिकारी निजामाबाद चन्द्र प्रकाश सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण, ध्वजारोहण एवं शांति एवं सदभाव का प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया। तत्पश्चात गत वर्ष चैम्पियन द्वारा मशाल जुलूस के बाद पीटी प्रदर्शन के साथ खेल का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में दौड़ जूनियर बालक वर्ग 100 मी दीपक प्रथम धनियाकुंडी, ऋषभ द्वितीय यूपीएस गौरा, किशन तृतीय यूपीएस चकवारी, 200 मीटर बालक वर्ग ऋषभ कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा,शैलेश द्वितीय पीएम श्री धनियाकुंडी, प्रदीप यादव तृतीय यूपीएस लखनूपुर, 400 मी बालक वर्ग आदर्श प्रथम जमालपुरकाजी, कुलदीप गौड़ द्वितीय यूपीएस चकबारी, दुर्ग विजय तृतीय पीएम श्री धनियाकुंडी, बालिका वर्ग जूनियर 100 मी प्रतिस्पर्धा में अंतिमा प्रथम कंपोजिट विद्यालय बड़सरा खालसा, सृष्टि द्वितीय कंपोजिट विद्यालय सरदहा, दुर्गविजय तृतीय पीएम श्री धनियाकुंडी, 200 मीटर बालिका वर्ग में आंचल प्रथम कस्तूरबा तहबरपुर, अंकिता द्वितीय यूपीएस धनियाकुंडी, वैष्णवी तृतीय चंदाभारी, प्राथमिक दौड़ बालक वर्ग 50 मी, शिव शंकर प्रथम प्राथमिक विद्यालय मधशिया द्वितीय, साहिल शर्मा द्वितीय प्राथमिक विद्यालय पूराअचानक, आकाश यादव तृतीय प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर,100 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में प्रिंस यादव प्रथम पूराअचानक उदयभान द्वितीय धनिया कुंडी शशांक यादव तृतीय प्राथमिक विद्यालय नवापुरा, 200 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में श्रेयांश प्रथम मुकुंदपुर, उदयभान द्वितीय धनियाकुंडी, करन तृतीय मधसिया द्वितीय। 400 मी बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में आयुष प्रथम पूराअचानक, रवि यादव द्वितीय नवापुरा, आर्यन तृतीय मधसिया द्वितीय स्थान पर रहा। इसके अलावा बाली बाल,कबड्डी,खो खो, कुश्ती, सुलेखा मानचित्र, अंताक्षरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने अपना जौहर दिखाया। खेल भावनाओं को जगाने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव व खेल प्रभारी नर्वदेश्वर उपाध्याय ने विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी, निजामाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन अलाउद्दीन, संतोष राय,स्वामी नाथ यादव, दिनेश पाल,राम आशीष राय, संतोष राय, सुबेदार यादव, राजभवन,ममता राय, शालिनी राय, नीलम यादव राजकुमार यादव ,उदय प्रताप, हनुमान गुप्ता, गुरु प्रसाद गुप्ता, दिनेश यादव, संतोष कुमार यादव, चन्द्र शेखर राय,लाल चंद, सुरेश राम,लाल जी यादव, दिनेश यादव,सहित शिक्षक शिक्षिकाये एवं अभिभावक मौजूद रहे।
रामगढ़ जिले में दिशा की बैठक हुआ संपन्न, विकास योजनाओं का हुआ रिव्यू

रामगढ़ ज़िला समाहरणालय सभागार में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष एवं सांसद मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में ज़िले में चल रहे विभिन्न विभागों की जनहितकारी और विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों की प्रगति पर चर्चा के साथ ही क्षेत्र की ज्वलंत और गंभीर समस्याओं पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ।

सांसद मनीष जायसवाल ने बतौर समिति अध्यक्ष योजनाओं के क्रियान्वयन का आकलन किया और भविष्य में जनहित में विकास कार्यों को धरातल पर सुदृढ़ करने की दिशा में उचित दिशा-निर्देश जारी किए।

बैठक में मनरेगा, अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), स्वच्छ भारत मिशन, नेशनल रूरल ड्रिंकिंग वॉटर प्रोग्राम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम कौशल विकास योजना, नेशनल हेल्थ मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमें

ट स्कीम (आईसीडीएस ) समेत रेलवे, हाईवे, वाटर वेज, माइंस से संबंधित आधारभूत संरचना निर्माण और प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा हुई।

इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के माननीय विधायकों और ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने जनहित में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जिन पर संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर गहरी चिंता और नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि बैठक में ज़िले के विभिन्न विभागों के कार्यों के पैरामीटर की समीक्षा की गई, और यह पाया गया कि पेयजलापूर्ति, कोयला चोरी रोकने और सड़कों के निर्माण की प्रगति पर पिछली दिशा की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुरूप कोई प्रगति नहीं हुई है ।

 विभिन्न विभागों द्वारा पेश किए गए आंकड़े भ्रमजाल वाले थे, जो ज़मीनी हकीकत को सही तरीके से चित्रित नहीं कर रहे थे।

सांसद जायसवाल ने रामगढ़ ज़िला प्रशासन को गंभीर होने और जनहित में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर ससमय सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने विभागीय उदासीनता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह वर्तमान राज्य सरकार की कार्यशैली का एक चेतावनी भरा उदाहरण है, जहां अधिकारी निर्देश के बावजूद सिर्फ आंकड़ों के भ्रमजाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं, जो कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है।

सांसद मनीष जायसवाल ने ज़िले के विकास के लिए पेयजलापूर्ति संबंधित विभाग को अगली बैठक से पहले ज़िले की हरेक योजना का विशेष सर्वे कर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, ग्रामीण खराब सड़कों पर तत्काल कार्य शुरू करने की दिशा में सकारात्मक पहल की जाने, रामगढ़ ज़िले में व्यापक स्तर पर चल रहे कोयला चोरी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने, ज़िले में एम्बुलेंस की सुविधा को सहज बनाए जाने, सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट हॉस्पिटल में भी नॉर्मल डिलीवरी को बढ़ावा दिए जाने, ज़िले के शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन निर्माण पूरा किए जाने, पेंडिंग पड़े वृद्धा, विधवा, विकलांग और मईया योजना के पेंशनधारियों को तत्काल लाभ दिलाए जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य को तेज़ी से प्रगति करने, भुरकुंडा के सेंट्रल स्कूल को सुविधा संपन्न बनाने और हाइवे पर चुटूपालू घाटी तथा मांडू में स्ट्रीट लाइट को सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण निर्देश दिया। 

सांसद मनीष जायसवाल ने दोहराया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य यही रहा कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित हो सके।

बैठक में रामगढ़ विधायक ममता देवी, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो, ज़िला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, रामगढ़ के उपायुक्त सह समिति के सचिव फैज़ अक अहमद मुमताज़, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल सहित ज़िले के विभिन्न प्रखंडों के प्रमुखगण, तथा रामगढ़, दुलमी, चितरपुर, गोला, मांडू और पतरातु प्रखंड के चयनित मुखिया सह समिति सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री लघु कुटीर बोर्ड के सौजन्य से चौपारण में 25 दिवसीय सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन

मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सौजन्य से उद्यमी आदिवासी विकास केंद्र, हजारीबाग द्वारा संचालित 25 दिवसीय सिलाई एवं कढ़ाई विशेष घटक योजना (अनुसूचित जाति) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज चौपारण प्रखंड के पांडेबारा गांव में आयोजित समारोह के साथ हुआ। इस प्रशिक्षण में 20 अनुसूचित जाति महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण का आयोजन 15 सितंबर से 12 अक्टूबर 2025 तक किया गया था। समापन अवसर पर सभी प्रतिभागी महिलाओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं को सिलाई-कढ़ाई की आधुनिक तकनीकों, डिज़ाइनिंग, निर्माण, गुणवत्ता सुधार, पैकेजिंग एवं विपणन की व्यावहारिक जानकारी देकर उन्हें स्वरोजगार एवं आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाना था। प्रशिक्षण की शुरुआत में ही सभी प्रतिभागियों को आधुनिक सिलाई एवं कढ़ाई टूलकिट उपलब्ध कराए गए, जिन पर व्यावहारिक अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान ब्लाउज, पेटीकोट, सूट, शर्ट-पैंट आदि तैयार करने तथा उन पर कढ़ाई की उन्नत तकनीकें सिखाई गईं।

समापन समारोह में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, हजारीबाग के जिला उद्यमी समन्वयक श्रीश त्रिपाठी, उद्यमी आदिवासी विकास केंद्र की सचिव श्रीमती शर्मिला मिश्रा, कौसमो बुटीक की डायरेक्टर एवं डिजाइनर श्रीमती नेहा झा, पांडेबारा के पूर्व मुखिया विनोद कुमार पांडेय, चौपारण प्रखंड उद्यमी समन्वयक श्री सुरेश चंद्र महतो, मास्टर ट्रेनर शशी गुप्ता, सहायक ट्रेनर अंजली देवी, डी.एस. हौजरी के संस्थापक एवं सफल उद्यमी ढालेश्वर साहू सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

वक्ताओं ने कहा कि सिलाई एवं कढ़ाई से जुड़ी पारंपरिक कला को आधुनिक प्रशिक्षण से एक नई दिशा मिली है। यह प्रशिक्षण न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाएगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर महिला उद्यमिता एवं रोजगार सृजन को भी बढ़ावा देगा। सफल प्रतिभागियों को प्रशिक्षण संस्था द्वारा सिलाई-कढ़ाई उत्पाद के वर्क ऑर्डर उपलब्ध कराए जाएंगे तथा विभिन्न मेलों में भाग लेने का अवसर भी दिया जाएगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत यह भी बताया गया कि मुख्यमंत्री लघु कुटीर बोर्ड के सहयोग से चौपारण में सिलाई एवं कढ़ाई लघु उत्पादन इकाई स्थापित की जाएगी। इसमें प्रशिक्षित महिलाएं विभिन्न उत्पादों का निर्माण कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी तथा स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।