मुज़फ्फरनगर के थाना रामराज(विपिन राठौर) (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तीसरे फेज के बारे में दी जानकारी
रामराज। भारत सरकार की ओर से गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तीसरे चरण (उज्ज्वला 3.0) के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुंवर वीर भारत गैस ग्रामीण वितरक की ओर से रामराज में एक विशेष जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
कैंप के दौरान वितरक प्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार की ओर से पात्र लाभार्थियों को पूरी तरह मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है। इस मुफ्त कनेक्शन में एक गैस सिलेंडर, एक रेगुलेटर, एक गैस पाइप तथा एक गैस चूल्हा शामिल होता है तथा कनेक्शन के साथ पहली रिफिल भी भारत सरकार की ओर से मुफ्त दी जाती है, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवार बिना किसी आर्थिक बोझ के एलपीजी गैस का उपयोग शुरू कर सकें।
कार्यक्रम में गैस एजेंसी के मैनेजर आबिद हुसैन ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वारा भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को पारंपरिक ईंधन जैसे लकड़ी, उपले और कोयले के धुएं से मुक्ति दिलाना है। इससे महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार होगा, रसोई में काम करना आसान होगा और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
कैंप में पात्रता की जानकारी देते हुए बताया गया कि बीपीएल परिवार, अंत्योदय कार्डधारक, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा अन्य निर्धारित श्रेणियों के परिवार, जिनके घर में अभी तक कोई भी गैस कनेक्शन नहीं है एक स्व घोषित डिप्रिवेशन डिक्लेरेशन देकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, ई-केवाईसी, गैस कनेक्शन बुकिंग और सिलेंडर रिफिल कराने की प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया गया।
कार्यक्रम के दौरान गैस सिलेंडर और चूल्हे के सुरक्षित उपयोग को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया। कुंवर वीर भारत गैस ग्रामीण वितरक की ओर से अमृतपाल सिंह ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कैंप क्षेत्र के अन्य गांवों में लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक पात्र परिवार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 का लाभ उठा सकें।
ग्रामीणों ने कैंप की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से सरकारी योजनाओं की सही जानकारी मिलती है और जरूरतमंद लोगों तक सुविधाएं आसानी से पहुंच पाती हैं। कैंप में जानकारी देने में एजेंसी की ओर से मुख्य रूप से रजत कुमार, विनीत कुमार, गुरुसेवक सिंह, शावेज़, सागर भाटी, राजेंद्र सिंह रहे।
हेमंत सोरेन के आवास पर धनबाद जिला झामुमो की महत्वपूर्ण बैठक, संगठन को धार देने पर हुई चर्चा

रांची: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय अध्यक्ष श्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पर धनबाद जिला संगठन की एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में धनबाद जिला और महानगर के सभी स्तर के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक के मुख्य बिंदु:

संगठनात्मक समीक्षा: बैठक में धनबाद जिला अंतर्गत संगठन की वर्तमान स्थिति की गहन समीक्षा की गई।

रणनीति पर चर्चा: आगामी चुनौतियों को देखते हुए बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक संगठन को और अधिक सक्रिय और मजबूत बनाने के लिए पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।

जनसंवाद: पार्टी के सिद्धांतों और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने पर बल दिया गया।

प्रमुख उपस्थिति: बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता श्री विनोद कुमार पांडेय, केंद्रीय सचिव श्री अभिषेक प्रसाद "पिंटू", केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह सांसद श्री विजय हांसदा और केंद्रीय सदस्य श्रीमति नीलम मिश्रा मौजूद रहीं।

इसके अतिरिक्त श्री रमेश टुडू, श्री कामेश्वर महथा, काजी सेराज अहमद, श्री जग्गू महतो, श्री गुरुचरण बास्की सहित धनबाद जिला अध्यक्ष श्री लखि सोरेन, जिला सचिव श्री मन्नू आलम, महानगर अध्यक्ष श्री मंटू चौहान और महानगर सचिव श्री रामु मंडल ने भी अपने विचार साझा किए।

वार्ड समितियों की भागीदारी: बैठक की खास बात यह रही कि इसमें धनबाद जिला के सभी वर्ग संगठनों के अध्यक्ष/सचिव के साथ-साथ धनबाद महानगर के अंतर्गत आने वाली सभी वार्ड समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव भी शामिल हुए, जिससे जमीनी स्तर के फीडबैक पर सीधे चर्चा हो सकी।

भायंदर पूर्व के राहुल बंगला पर धूमधाम से मनाई गई मकर संक्रांति
भायंदर। प्रबुद्ध लोगों के सामाजिक संगठन भोर भ्रमण परिवार द्वारा विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी भायंदर पूर्व के जेसल पार्क स्थित राहुल बांग्ला पर परंपरागत सांस्कृतिक स्वरूप में धूमधाम से मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया गया। सबसे पहले संस्था के प्रमुख संरक्षक तथा राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी का उपस्थित लोगों द्वारा सम्मान किया गया। इसके बाद डॉ मुरलीधर पांडे, डॉ त्रैलोक्य मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे,  पूर्व प्राध्यापक उपेंद्र पांडे, डॉ मयूर दुबे, शास्त्री राकेश मणि त्रिपाठी लंदन वाले, प्रोफेसर विजय नाथ मिश्रा, चंदौली से आए पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह फौजी, समाजसेवी संजय दुबे समेत अनेक लोगों ने सामाजिक गीतों और विचारों के माध्यम से अपनी बातें रखी।

कार्यक्रम का सुंदर संचालन भारत सरकार के नोटरी एडवोकेट आर जे मिश्रा ने किया। सभी लोगों ने मिलकर खिचड़ी, दही, घुघुरी, तिल गुड़ खाने का आनंद उठाया।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में पुरुषोत्तम पांडे, जे एन तिवारी, समाजसेवी अभयराज चौबे, प्रोफेसर बीके दुबे, अदालत पांडे, उपेंद्र सिंह, सुरेंद्र पांडे, श्रीकांत उपाध्याय, प्रभाकर मिश्रा, अजीत शुक्ला,अच्छेलाल पांडे, वीरेंद्र पाठक, श्री राम दुबे, लालू तिवारी, प्रेम भाई, समाजसेवी राजेश दुबे, आनंद पाठक, राजीव मणि त्रिपाठी, बीके श्रीवास्तव, रमाकांत सिंह, ईश्वर सिंह, राम सिंह पिंटू आदि का समावेश रहा।

संभल हिंसा मामले में कोर्ट ने तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज तोमर सहित कई पुलिसकर्मियों पर F I R दर्ज करने का दिया आदेश
संभल। संभल हिंसा मामले में चंदौसी की सीजेएम कोर्ट ने तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज तोमर सहित कई पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. यह आदेश घायल युवक आलम के पिता यामीन की याचिका पर आया. आरोप है कि आलम को गोली मारी गई थी हालांकि एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि एफआईआर फिलहाल दर्ज नहीं होगी और आदेश के खिलाफ अपील की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा से जुड़े मामले में अदालत के आदेश के बाद नया मोड़ आ गया है. चंदौसी स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर ने तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज तोमर समेत 15-20 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है यह आदेश हिंसा में घायल युवक के पिता यामीन की याचिका पर दिया गया।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि आलम नाम का युवक सामान बेचने गया था, उसी दौरान उसे गोली मार दी गई। यामीन ने अपनी अर्जी में तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और संभल सदर कोतवाली के तत्कालीन इंस्पेक्टर अनुज तोमर सहित 15 से 20 पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी अदालत ने सभी तथ्यों पर सुनवाई के बाद पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया।

हालांकि, अदालत के आदेश के बाद संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने मौखिक रूप से जानकारी दी है कि एएसपी अनुज चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज तोमर सहित संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी. एसपी ने कहा कि इस आदेश के खिलाफ अदालत में अपील की जाएगी।उन्होंने यह भी बताया कि संभल हिंसा मामले में पहले ही न्यायिक जांच (ज्यूडिशल इंक्वायरी) हो चुकी है और जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ आदेश दिया गया है, उनकी जांच पूरी की जा चुकी है।

वर्तमान में अनुज चौधरी एएसपी के पद पर प्रमोशन के बाद फिरोजाबाद जिले में तैनात हैं, जबकि उस समय संभल सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर रहे अनुज तोमर अभी संभल जिले की चंदौसी कोतवाली में तैनात हैं.
अदालत के इस आदेश और पुलिस प्रशासन के रुख के बाद मामला और संवेदनशील हो गया है पुलिस विभाग में हलचल है और अब यह देखना होगा कि अपील पर अदालत क्या रुख अपनाती है।
कन्नौज में पुनरीक्षण अभियान को लेकर हुई एक महत्वपूर्ण बैठक, डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश
कन्नौज जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत प्राप्त हो रहे दावे एवं आपत्तियों के संबंध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
         
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग पूरी तरह से दृढ़संकल्पित है कि पूर्ण पारदर्शिता एवं त्रुटिरहित प्रक्रिया के माध्यम से स्वच्छ, शुद्ध एवं अद्यतन निर्वाचक नामावली तैयार की जाए। उन्होंने बताया कि प्राप्त हो रही समस्त दावे-आपत्तियों की प्रतिलिपि राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जा रही है तथा इन्हें सूचना पट्ट पर भी चस्पा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में फॉर्म-6 के साथ-साथ फॉर्म-7 एवं फॉर्म-8 पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। आगामी रविवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें बूथ लेवल अधिकारी (BLO) उपस्थित रहेंगे। इस अभियान के दौरान बूथ लेवल एजेंट (BLA) भी सहभागिता करेंगे। एक BLA प्रतिदिन अधिकतम 10 फॉर्म तथा सम्पूर्ण अभियान अवधि में अधिकतम 30 फॉर्म प्रस्तुत कर सकता है।

कन्नौज जिला निर्वाचन अधिकारी ने तिर्वा विधानसभा क्षेत्र में अपेक्षाकृत कम जेंडर रेशियो को बढ़ाए जाने पर विशेष फोकस किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजनीतिक दलों से महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने हेतु सक्रिय सहयोग प्रदान करने की अपील की। साथ ही बताया कि BLO के पास उपलब्ध ऐप में फोटो कलेक्शन का विकल्प है, जिसके माध्यम से स्पष्ट एवं सही फोटो को अपडेट किया जाएगा, जबकि पूर्व में अपलोड की गई सही फोटो यथावत रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि फॉर्म-6 भरते समय नाम, फोटो, मोबाइल नंबर, हस्ताक्षर, पता एवं पिन कोड जैसी आवश्यक जानकारी विशेष सावधानीपूर्वक भरनी होगी। साथ ही फॉर्म 6 में जो अभिलेख दिए गए हैं उनमें से एक अभिलेख लगाना होगा तथा उसके साथ घोषणा पत्र संलग्नक 4 भी देना होगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर वैशाली, प्रशिक्षु आईएएस अर्पित कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार सहित संबंधित अधिकारीगण एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष साहित प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कन्नौज में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
   पंकज कुमार श्रीवास्तव
      
कन्नौज जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 23 जनवरी 2026 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इस दौरान आयोजित किए जाने वाले ब्लैक आउट मॉक ड्रिल के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद स्तर पर आपदा प्रबंधन की तैयारियों, विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय तथा नागरिक सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
  
बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कहा कि दिनांक 23 जनवरी 2026 को पुलिस लाइन कन्नौज में अपरान्ह 4 बजे से 5 बजे तक मॉक ड्रिल, 5 बजे से 6 बजे तक द्वितीय चरण तथा चिन्हित स्थल पर सायं 6 बजे ब्लैक आउट का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि यह अभ्यास पूरी गंभीरता, अनुशासन एवं वास्तविक परिस्थितियों के अनुरूप किया जाए, जिससे आपातकालीन स्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने पुलिस विभाग को शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, संचार उपकरणों के साथ पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती तथा राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग के निर्देश दिए गए।स्वास्थ्य विभाग को मॉक ड्रिल से पूर्व नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण देने, एम्बुलेंस, चिकित्सक, नर्स, दवाइयों एवं स्ट्रेचर की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा चिकित्सा शिविर स्थापित करने के निर्देश दिए गए। पशुपालन विभाग को पशुओं के उपचार, पशु एम्बुलेंस, टीकाकरण, चारा-पानी एवं आश्रय स्थलों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
     
उन्होंने नगर पालिका एवं पंचायती राज विभाग को पेयजल आपूर्ति, मोबाइल शौचालय, स्वच्छता एवं ब्लीचिंग पाउडर की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को निर्धारित समय पर सायरन के साथ विद्युत आपूर्ति बाधित कर ब्लैक आउट सुनिश्चित करने तथा अभ्यास समाप्ति के उपरांत तत्काल आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए गए। अग्निशमन विभाग को आग पर नियंत्रण के प्रदर्शन, फायर एक्सटिंग्विशर प्रशिक्षण एवं बचाव कार्यों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा गया। परिवहन विभाग को प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित आश्रय स्थलों तक पहुंचाने हेतु वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, पीआरडी एवं नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों को आपदा मित्र सुरक्षा किट के साथ सहभागिता करने तथा जनमानस को ब्लैक आउट के दौरान क्या करें–क्या न करें की जानकारी देकर जागरूक करने को कहा गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी  देवेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केलिए एक और राष्ट्रीय परिषद केलिए 21 नामांकन हुए प्राप्त.....जुएल उरांव

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज संगठन पर्व के अंतिम चरण में प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव हेतु गहमागहमी रही।केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर रांची पहुंचे केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव अधिकारी जुएल उरांव 11 बजे पूर्वाह्न नामांकन कार्य को संपन्न कराने हेतु प्रदेश कार्यालय पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी,संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ प्रदीप वर्मा सह चुनाव अधिकारी गणेश मिश्र,सुनीता सिंह से बात की और नामांकन के निर्धारित समय 12 बजे अपराह्न से 2 बजे तक नामांकन कक्ष में बैठकर नामांकन प्राप्त किया।

नामांकन की अवधि समाप्त होने के बाद मीडिया से बात करते हुए जुएल उरांव ने कहा कि नामांकन की समय सीमा के भीतर आज 2 बजे अपराह्न तक प्रदेश अध्यक्ष केलिए 1 और राष्ट्रीय परिषद सदस्य केलिए 21 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और सांसद विद्युत वरण महतो नामांकन पत्र के (प्रेजेंटर प्रस्तुतकर्ता) बने।

बताया कि प्रदेश अध्यक्ष केलिए कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू ने नामांकन किया जिनके प्रस्तावक प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी,पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा,केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, सांसद विद्युत वरण महतो,प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, विकास प्रीतम,बालमुकुंद सहाय,प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह,प्रवक्ता रमाकांत महतो,महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती आरती सिंह बने हैं।

कहा कि इसके साथ ही राष्ट्रीय परिषद केलिए 21 नामांकन प्राप्त हुए जिसमें श्री कड़िया मुंडा,अर्जुन मुंडा,समीर उरांव,यदुनाथ पांडेय, चंपई सोरेन,संजय सेठ,रघुवर दास,दिनेशानंद गोस्वामी,मधुकोड़ा,पशुपति नाथ सिंह,रविन्द्र कुमार राय,अमर कुमार बाउरी, नीलकंठ सिंह मुंडा, भानु प्रताप शाही, जीतूचरण राम,अभयकांत प्रसाद,प्रदीप वर्मा अनंत ओझा,दीपक प्रकाश,श्रीमती अन्नपूर्णा देवी,गीता कोड़ा शामिल हैं।

श्री उरांव ने कहा कि कल 2 बजे अपराह्न हरमू रोड स्थित कार्निवाल बैंक्वेट हॉल में प्रदेश अध्यक्ष एवम राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के नामों की विधिवत घोषणा की जाएगी।

एसीबी जांच एजेंसी की तरह नहीं वसूली एजेंट की तरह काम कर रही....बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में एसीबी द्वारा की जा रही शराब घोटाले की जांच के नाम पर यहां 'घोटाले में भी घोटाला' हो रहा है।

कहा कि एसीबी द्वारा इस मामले में की जा रही गिरफ्तारी का असली मकसद आरोपियों के बीच सिर्फ डर पैदा करना और 'रेट' तय करना है। जैसे ही पर्दे के पीछे 'डील' पक्की होती है और पैसे पहुँच जाते हैं, वैसे ही जानबूझकर चार्जशीट रोक दी जाती है ताकि इन 'बड़ी मछलियों' को आसानी से जमानत मिल जाए।

कहा कि एसीबी अब जांच एजेंसी नहीं, बल्कि वसूली एजेंट की तरह काम कर रही है। जनता की आंखों में धूल झोंकने वाले इस खेल को अब सिर्फ केंद्रीय एजेंसियां ही रोक सकती हैं। लगता है कि अभी सबसे जरूरी तो शराब घोटाले की जांच में शामिल रहे लोगों के द्वारा 'किये गए जांच' की भी उच्चस्तरीय जांच की आवश्यकता है।

कहा कि माननीय न्यायालय संज्ञान ले और शराब घोटाले की जांच तुरंत सीबीआई और ईडी से कराने का आदेश दे, तभी झारखंड को लूटने वाले असली गुनाहगारों को सजा दिलाई जा सकती है।

भाजपा प्रत्याशी जेनी शर्मा के प्रचार में पहुंचीं मैथिली ठाकुर और मनोज तिवारी
मुंबई | भांडुप पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 110 से भाजपा प्रत्याशी जेनी शर्मा के चुनाव प्रचार ने सोमवार को व्यापक जनसमर्थन के साथ नई ऊर्जा प्राप्त की। प्रचार अभियान के दौरान क्षेत्र में जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिसमें हर समाज और वर्ग के लोगों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

इस अवसर पर भाजपा के लोकप्रिय सांसद मनोज तिवारी विशेष रूप से प्रचार में पहुंचे और उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी जेनी शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। मनोज तिवारी ने कहा कि जेनी शर्मा एक शिक्षित, कर्मठ और जमीनी स्तर से जुड़ी नेता हैं, जो क्षेत्र की समस्याओं को भली-भांति समझती हैं। प्रचार को सांस्कृतिक रंग देते हुए देश की सुप्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर भी प्रचार अभियान में शामिल हुईं। मैथिली ठाकुर की उपस्थिति से कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उनके लोकगीतों और प्रेरक संदेशों ने वातावरण को उत्सवमय बना दिया।

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी जेनी शर्मा ने कहा कि भांडुप क्षेत्र आज भी मूलभूत जनसुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। उनका संकल्प है कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जाएगा तथा विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को प्राथमिकता दी जाएगी। इस दौरान भाजपा मुंबई उपाध्यक्ष संजय शर्मा, स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में महिला, युवा और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। प्रचार अभियान के दौरान लोगों में भाजपा के प्रति सकारात्मक माहौल स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
सुरेश कुमार खन्ना ने विकसित भारत–जी राम जी कानून 2025 पर की प्रेस वार्ता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शहर में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजधानी होने के कारण लखनऊ में वाहनों और आबादी की संख्या लगातार बढ़ रही है तथा प्रतिदिन बाहर के जनपदों से भी भारी संख्या में वाहन शहर में प्रवेश करते हैं। ऐसे में जाम की समस्या से आमजन को राहत दिलाना प्राथमिकता है।

श्री खन्ना ने निर्देश दिए कि यातायात विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारियों को शामिल करते हुए एक कमेटी गठित की जाए। यह कमेटी जाम वाले सभी प्रमुख स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर डायवर्जन, बैरिकेडिंग और वन-वे व्यवस्था जैसे विकल्पों पर विचार करते हुए ठोस कार्ययोजना तैयार करेगी, जिससे जाम की समस्या समाप्त हो सके।

प्रभारी मंत्री आज बटलर रोड स्थित नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त एवं पुलिस अधिकारियों के साथ ट्रैफिक व्यवस्था तथा मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बैठक कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि विधानसभा के गेट नंबर-7 एवं 8 के सामने से सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

बैठक में उन्होंने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान पर जोर देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। सभी पात्र मतदाताओं का नाम सूची में शामिल कराने के लिए जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी जागरूकता अभियान चलाएं। जिनका नाम छूटा हो, उनसे फॉर्म-6 और घोषणा पत्र भरवाकर जमा कराया जाए। यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध है।

इसके उपरांत सुरेश कुमार खन्ना ने विकसित भारत–जी राम जी कानून 2025 पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि यह विधेयक विकसित भारत 2047 के लक्ष्य के अनुरूप एक नई सांविधिक संरचना के साथ मनरेगा का स्थान लेगा। उन्होंने बताया कि जी राम जी योजना के अंतर्गत ग्रामीण परिवारों को मिलने वाले रोजगार के दिन 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दिए गए हैं, जिससे ग्रामीणों की आय सुरक्षा और मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत रोजगार सृजन को जल संरक्षण, ग्रामीण अवसंरचना, आजीविका संवर्धन और जलवायु परिवर्तन से निपटने जैसे चार प्राथमिक क्षेत्रों से जोड़ा गया है। मजदूरी का भुगतान सुरक्षित डिजिटल माध्यम से साप्ताहिक अथवा अधिकतम 15 दिनों के भीतर किया जाएगा। यदि समय पर रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया तो बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का भी प्रावधान किया गया है।

वित्त मंत्री ने बताया कि यह योजना केंद्रीय प्रायोजित योजना होगी, जिसमें उत्तर-पूर्वी और हिमालयी राज्यों के लिए 90:10 तथा अन्य राज्यों के लिए 60:40 का फंड शेयरिंग पैटर्न लागू होगा। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी, जीआईएस आधारित प्लानिंग, एमआईएस डैशबोर्ड, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सोशल ऑडिट जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत–2047 का लक्ष्य हर नागरिक को सम्मानजनक जीवन, समान अवसर और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। यह योजना ग्रामीण विकास को नई गति देने के साथ-साथ पारदर्शिता, डिजिटल प्रणाली और जीरो टॉलरेंस फॉर करप्शन की नीति को मजबूती से लागू करेगी।
मुज़फ्फरनगर के थाना रामराज(विपिन राठौर) (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तीसरे फेज के बारे में दी जानकारी
रामराज। भारत सरकार की ओर से गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तीसरे चरण (उज्ज्वला 3.0) के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुंवर वीर भारत गैस ग्रामीण वितरक की ओर से रामराज में एक विशेष जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
कैंप के दौरान वितरक प्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार की ओर से पात्र लाभार्थियों को पूरी तरह मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है। इस मुफ्त कनेक्शन में एक गैस सिलेंडर, एक रेगुलेटर, एक गैस पाइप तथा एक गैस चूल्हा शामिल होता है तथा कनेक्शन के साथ पहली रिफिल भी भारत सरकार की ओर से मुफ्त दी जाती है, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवार बिना किसी आर्थिक बोझ के एलपीजी गैस का उपयोग शुरू कर सकें।
कार्यक्रम में गैस एजेंसी के मैनेजर आबिद हुसैन ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वारा भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को पारंपरिक ईंधन जैसे लकड़ी, उपले और कोयले के धुएं से मुक्ति दिलाना है। इससे महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार होगा, रसोई में काम करना आसान होगा और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
कैंप में पात्रता की जानकारी देते हुए बताया गया कि बीपीएल परिवार, अंत्योदय कार्डधारक, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा अन्य निर्धारित श्रेणियों के परिवार, जिनके घर में अभी तक कोई भी गैस कनेक्शन नहीं है एक स्व घोषित डिप्रिवेशन डिक्लेरेशन देकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, ई-केवाईसी, गैस कनेक्शन बुकिंग और सिलेंडर रिफिल कराने की प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया गया।
कार्यक्रम के दौरान गैस सिलेंडर और चूल्हे के सुरक्षित उपयोग को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया। कुंवर वीर भारत गैस ग्रामीण वितरक की ओर से अमृतपाल सिंह ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कैंप क्षेत्र के अन्य गांवों में लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक पात्र परिवार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 का लाभ उठा सकें।
ग्रामीणों ने कैंप की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से सरकारी योजनाओं की सही जानकारी मिलती है और जरूरतमंद लोगों तक सुविधाएं आसानी से पहुंच पाती हैं। कैंप में जानकारी देने में एजेंसी की ओर से मुख्य रूप से रजत कुमार, विनीत कुमार, गुरुसेवक सिंह, शावेज़, सागर भाटी, राजेंद्र सिंह रहे।
हेमंत सोरेन के आवास पर धनबाद जिला झामुमो की महत्वपूर्ण बैठक, संगठन को धार देने पर हुई चर्चा

रांची: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय अध्यक्ष श्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पर धनबाद जिला संगठन की एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में धनबाद जिला और महानगर के सभी स्तर के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक के मुख्य बिंदु:

संगठनात्मक समीक्षा: बैठक में धनबाद जिला अंतर्गत संगठन की वर्तमान स्थिति की गहन समीक्षा की गई।

रणनीति पर चर्चा: आगामी चुनौतियों को देखते हुए बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक संगठन को और अधिक सक्रिय और मजबूत बनाने के लिए पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।

जनसंवाद: पार्टी के सिद्धांतों और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने पर बल दिया गया।

प्रमुख उपस्थिति: बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता श्री विनोद कुमार पांडेय, केंद्रीय सचिव श्री अभिषेक प्रसाद "पिंटू", केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह सांसद श्री विजय हांसदा और केंद्रीय सदस्य श्रीमति नीलम मिश्रा मौजूद रहीं।

इसके अतिरिक्त श्री रमेश टुडू, श्री कामेश्वर महथा, काजी सेराज अहमद, श्री जग्गू महतो, श्री गुरुचरण बास्की सहित धनबाद जिला अध्यक्ष श्री लखि सोरेन, जिला सचिव श्री मन्नू आलम, महानगर अध्यक्ष श्री मंटू चौहान और महानगर सचिव श्री रामु मंडल ने भी अपने विचार साझा किए।

वार्ड समितियों की भागीदारी: बैठक की खास बात यह रही कि इसमें धनबाद जिला के सभी वर्ग संगठनों के अध्यक्ष/सचिव के साथ-साथ धनबाद महानगर के अंतर्गत आने वाली सभी वार्ड समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव भी शामिल हुए, जिससे जमीनी स्तर के फीडबैक पर सीधे चर्चा हो सकी।

भायंदर पूर्व के राहुल बंगला पर धूमधाम से मनाई गई मकर संक्रांति
भायंदर। प्रबुद्ध लोगों के सामाजिक संगठन भोर भ्रमण परिवार द्वारा विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी भायंदर पूर्व के जेसल पार्क स्थित राहुल बांग्ला पर परंपरागत सांस्कृतिक स्वरूप में धूमधाम से मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया गया। सबसे पहले संस्था के प्रमुख संरक्षक तथा राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी का उपस्थित लोगों द्वारा सम्मान किया गया। इसके बाद डॉ मुरलीधर पांडे, डॉ त्रैलोक्य मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे,  पूर्व प्राध्यापक उपेंद्र पांडे, डॉ मयूर दुबे, शास्त्री राकेश मणि त्रिपाठी लंदन वाले, प्रोफेसर विजय नाथ मिश्रा, चंदौली से आए पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह फौजी, समाजसेवी संजय दुबे समेत अनेक लोगों ने सामाजिक गीतों और विचारों के माध्यम से अपनी बातें रखी।

कार्यक्रम का सुंदर संचालन भारत सरकार के नोटरी एडवोकेट आर जे मिश्रा ने किया। सभी लोगों ने मिलकर खिचड़ी, दही, घुघुरी, तिल गुड़ खाने का आनंद उठाया।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में पुरुषोत्तम पांडे, जे एन तिवारी, समाजसेवी अभयराज चौबे, प्रोफेसर बीके दुबे, अदालत पांडे, उपेंद्र सिंह, सुरेंद्र पांडे, श्रीकांत उपाध्याय, प्रभाकर मिश्रा, अजीत शुक्ला,अच्छेलाल पांडे, वीरेंद्र पाठक, श्री राम दुबे, लालू तिवारी, प्रेम भाई, समाजसेवी राजेश दुबे, आनंद पाठक, राजीव मणि त्रिपाठी, बीके श्रीवास्तव, रमाकांत सिंह, ईश्वर सिंह, राम सिंह पिंटू आदि का समावेश रहा।

संभल हिंसा मामले में कोर्ट ने तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज तोमर सहित कई पुलिसकर्मियों पर F I R दर्ज करने का दिया आदेश
संभल। संभल हिंसा मामले में चंदौसी की सीजेएम कोर्ट ने तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज तोमर सहित कई पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. यह आदेश घायल युवक आलम के पिता यामीन की याचिका पर आया. आरोप है कि आलम को गोली मारी गई थी हालांकि एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि एफआईआर फिलहाल दर्ज नहीं होगी और आदेश के खिलाफ अपील की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा से जुड़े मामले में अदालत के आदेश के बाद नया मोड़ आ गया है. चंदौसी स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर ने तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज तोमर समेत 15-20 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है यह आदेश हिंसा में घायल युवक के पिता यामीन की याचिका पर दिया गया।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि आलम नाम का युवक सामान बेचने गया था, उसी दौरान उसे गोली मार दी गई। यामीन ने अपनी अर्जी में तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और संभल सदर कोतवाली के तत्कालीन इंस्पेक्टर अनुज तोमर सहित 15 से 20 पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी अदालत ने सभी तथ्यों पर सुनवाई के बाद पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया।

हालांकि, अदालत के आदेश के बाद संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने मौखिक रूप से जानकारी दी है कि एएसपी अनुज चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज तोमर सहित संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी. एसपी ने कहा कि इस आदेश के खिलाफ अदालत में अपील की जाएगी।उन्होंने यह भी बताया कि संभल हिंसा मामले में पहले ही न्यायिक जांच (ज्यूडिशल इंक्वायरी) हो चुकी है और जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ आदेश दिया गया है, उनकी जांच पूरी की जा चुकी है।

वर्तमान में अनुज चौधरी एएसपी के पद पर प्रमोशन के बाद फिरोजाबाद जिले में तैनात हैं, जबकि उस समय संभल सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर रहे अनुज तोमर अभी संभल जिले की चंदौसी कोतवाली में तैनात हैं.
अदालत के इस आदेश और पुलिस प्रशासन के रुख के बाद मामला और संवेदनशील हो गया है पुलिस विभाग में हलचल है और अब यह देखना होगा कि अपील पर अदालत क्या रुख अपनाती है।
कन्नौज में पुनरीक्षण अभियान को लेकर हुई एक महत्वपूर्ण बैठक, डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश
कन्नौज जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत प्राप्त हो रहे दावे एवं आपत्तियों के संबंध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
         
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग पूरी तरह से दृढ़संकल्पित है कि पूर्ण पारदर्शिता एवं त्रुटिरहित प्रक्रिया के माध्यम से स्वच्छ, शुद्ध एवं अद्यतन निर्वाचक नामावली तैयार की जाए। उन्होंने बताया कि प्राप्त हो रही समस्त दावे-आपत्तियों की प्रतिलिपि राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जा रही है तथा इन्हें सूचना पट्ट पर भी चस्पा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में फॉर्म-6 के साथ-साथ फॉर्म-7 एवं फॉर्म-8 पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। आगामी रविवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें बूथ लेवल अधिकारी (BLO) उपस्थित रहेंगे। इस अभियान के दौरान बूथ लेवल एजेंट (BLA) भी सहभागिता करेंगे। एक BLA प्रतिदिन अधिकतम 10 फॉर्म तथा सम्पूर्ण अभियान अवधि में अधिकतम 30 फॉर्म प्रस्तुत कर सकता है।

कन्नौज जिला निर्वाचन अधिकारी ने तिर्वा विधानसभा क्षेत्र में अपेक्षाकृत कम जेंडर रेशियो को बढ़ाए जाने पर विशेष फोकस किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजनीतिक दलों से महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने हेतु सक्रिय सहयोग प्रदान करने की अपील की। साथ ही बताया कि BLO के पास उपलब्ध ऐप में फोटो कलेक्शन का विकल्प है, जिसके माध्यम से स्पष्ट एवं सही फोटो को अपडेट किया जाएगा, जबकि पूर्व में अपलोड की गई सही फोटो यथावत रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि फॉर्म-6 भरते समय नाम, फोटो, मोबाइल नंबर, हस्ताक्षर, पता एवं पिन कोड जैसी आवश्यक जानकारी विशेष सावधानीपूर्वक भरनी होगी। साथ ही फॉर्म 6 में जो अभिलेख दिए गए हैं उनमें से एक अभिलेख लगाना होगा तथा उसके साथ घोषणा पत्र संलग्नक 4 भी देना होगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर वैशाली, प्रशिक्षु आईएएस अर्पित कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार सहित संबंधित अधिकारीगण एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष साहित प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कन्नौज में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
   पंकज कुमार श्रीवास्तव
      
कन्नौज जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 23 जनवरी 2026 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इस दौरान आयोजित किए जाने वाले ब्लैक आउट मॉक ड्रिल के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद स्तर पर आपदा प्रबंधन की तैयारियों, विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय तथा नागरिक सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
  
बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कहा कि दिनांक 23 जनवरी 2026 को पुलिस लाइन कन्नौज में अपरान्ह 4 बजे से 5 बजे तक मॉक ड्रिल, 5 बजे से 6 बजे तक द्वितीय चरण तथा चिन्हित स्थल पर सायं 6 बजे ब्लैक आउट का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि यह अभ्यास पूरी गंभीरता, अनुशासन एवं वास्तविक परिस्थितियों के अनुरूप किया जाए, जिससे आपातकालीन स्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने पुलिस विभाग को शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, संचार उपकरणों के साथ पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती तथा राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग के निर्देश दिए गए।स्वास्थ्य विभाग को मॉक ड्रिल से पूर्व नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण देने, एम्बुलेंस, चिकित्सक, नर्स, दवाइयों एवं स्ट्रेचर की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा चिकित्सा शिविर स्थापित करने के निर्देश दिए गए। पशुपालन विभाग को पशुओं के उपचार, पशु एम्बुलेंस, टीकाकरण, चारा-पानी एवं आश्रय स्थलों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
     
उन्होंने नगर पालिका एवं पंचायती राज विभाग को पेयजल आपूर्ति, मोबाइल शौचालय, स्वच्छता एवं ब्लीचिंग पाउडर की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को निर्धारित समय पर सायरन के साथ विद्युत आपूर्ति बाधित कर ब्लैक आउट सुनिश्चित करने तथा अभ्यास समाप्ति के उपरांत तत्काल आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए गए। अग्निशमन विभाग को आग पर नियंत्रण के प्रदर्शन, फायर एक्सटिंग्विशर प्रशिक्षण एवं बचाव कार्यों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा गया। परिवहन विभाग को प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित आश्रय स्थलों तक पहुंचाने हेतु वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, पीआरडी एवं नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों को आपदा मित्र सुरक्षा किट के साथ सहभागिता करने तथा जनमानस को ब्लैक आउट के दौरान क्या करें–क्या न करें की जानकारी देकर जागरूक करने को कहा गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी  देवेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केलिए एक और राष्ट्रीय परिषद केलिए 21 नामांकन हुए प्राप्त.....जुएल उरांव

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज संगठन पर्व के अंतिम चरण में प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव हेतु गहमागहमी रही।केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर रांची पहुंचे केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव अधिकारी जुएल उरांव 11 बजे पूर्वाह्न नामांकन कार्य को संपन्न कराने हेतु प्रदेश कार्यालय पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी,संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ प्रदीप वर्मा सह चुनाव अधिकारी गणेश मिश्र,सुनीता सिंह से बात की और नामांकन के निर्धारित समय 12 बजे अपराह्न से 2 बजे तक नामांकन कक्ष में बैठकर नामांकन प्राप्त किया।

नामांकन की अवधि समाप्त होने के बाद मीडिया से बात करते हुए जुएल उरांव ने कहा कि नामांकन की समय सीमा के भीतर आज 2 बजे अपराह्न तक प्रदेश अध्यक्ष केलिए 1 और राष्ट्रीय परिषद सदस्य केलिए 21 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और सांसद विद्युत वरण महतो नामांकन पत्र के (प्रेजेंटर प्रस्तुतकर्ता) बने।

बताया कि प्रदेश अध्यक्ष केलिए कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू ने नामांकन किया जिनके प्रस्तावक प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी,पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा,केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, सांसद विद्युत वरण महतो,प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, विकास प्रीतम,बालमुकुंद सहाय,प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह,प्रवक्ता रमाकांत महतो,महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती आरती सिंह बने हैं।

कहा कि इसके साथ ही राष्ट्रीय परिषद केलिए 21 नामांकन प्राप्त हुए जिसमें श्री कड़िया मुंडा,अर्जुन मुंडा,समीर उरांव,यदुनाथ पांडेय, चंपई सोरेन,संजय सेठ,रघुवर दास,दिनेशानंद गोस्वामी,मधुकोड़ा,पशुपति नाथ सिंह,रविन्द्र कुमार राय,अमर कुमार बाउरी, नीलकंठ सिंह मुंडा, भानु प्रताप शाही, जीतूचरण राम,अभयकांत प्रसाद,प्रदीप वर्मा अनंत ओझा,दीपक प्रकाश,श्रीमती अन्नपूर्णा देवी,गीता कोड़ा शामिल हैं।

श्री उरांव ने कहा कि कल 2 बजे अपराह्न हरमू रोड स्थित कार्निवाल बैंक्वेट हॉल में प्रदेश अध्यक्ष एवम राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के नामों की विधिवत घोषणा की जाएगी।

एसीबी जांच एजेंसी की तरह नहीं वसूली एजेंट की तरह काम कर रही....बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में एसीबी द्वारा की जा रही शराब घोटाले की जांच के नाम पर यहां 'घोटाले में भी घोटाला' हो रहा है।

कहा कि एसीबी द्वारा इस मामले में की जा रही गिरफ्तारी का असली मकसद आरोपियों के बीच सिर्फ डर पैदा करना और 'रेट' तय करना है। जैसे ही पर्दे के पीछे 'डील' पक्की होती है और पैसे पहुँच जाते हैं, वैसे ही जानबूझकर चार्जशीट रोक दी जाती है ताकि इन 'बड़ी मछलियों' को आसानी से जमानत मिल जाए।

कहा कि एसीबी अब जांच एजेंसी नहीं, बल्कि वसूली एजेंट की तरह काम कर रही है। जनता की आंखों में धूल झोंकने वाले इस खेल को अब सिर्फ केंद्रीय एजेंसियां ही रोक सकती हैं। लगता है कि अभी सबसे जरूरी तो शराब घोटाले की जांच में शामिल रहे लोगों के द्वारा 'किये गए जांच' की भी उच्चस्तरीय जांच की आवश्यकता है।

कहा कि माननीय न्यायालय संज्ञान ले और शराब घोटाले की जांच तुरंत सीबीआई और ईडी से कराने का आदेश दे, तभी झारखंड को लूटने वाले असली गुनाहगारों को सजा दिलाई जा सकती है।

भाजपा प्रत्याशी जेनी शर्मा के प्रचार में पहुंचीं मैथिली ठाकुर और मनोज तिवारी
मुंबई | भांडुप पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 110 से भाजपा प्रत्याशी जेनी शर्मा के चुनाव प्रचार ने सोमवार को व्यापक जनसमर्थन के साथ नई ऊर्जा प्राप्त की। प्रचार अभियान के दौरान क्षेत्र में जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिसमें हर समाज और वर्ग के लोगों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

इस अवसर पर भाजपा के लोकप्रिय सांसद मनोज तिवारी विशेष रूप से प्रचार में पहुंचे और उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी जेनी शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। मनोज तिवारी ने कहा कि जेनी शर्मा एक शिक्षित, कर्मठ और जमीनी स्तर से जुड़ी नेता हैं, जो क्षेत्र की समस्याओं को भली-भांति समझती हैं। प्रचार को सांस्कृतिक रंग देते हुए देश की सुप्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर भी प्रचार अभियान में शामिल हुईं। मैथिली ठाकुर की उपस्थिति से कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उनके लोकगीतों और प्रेरक संदेशों ने वातावरण को उत्सवमय बना दिया।

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी जेनी शर्मा ने कहा कि भांडुप क्षेत्र आज भी मूलभूत जनसुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। उनका संकल्प है कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जाएगा तथा विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को प्राथमिकता दी जाएगी। इस दौरान भाजपा मुंबई उपाध्यक्ष संजय शर्मा, स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में महिला, युवा और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। प्रचार अभियान के दौरान लोगों में भाजपा के प्रति सकारात्मक माहौल स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
सुरेश कुमार खन्ना ने विकसित भारत–जी राम जी कानून 2025 पर की प्रेस वार्ता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शहर में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजधानी होने के कारण लखनऊ में वाहनों और आबादी की संख्या लगातार बढ़ रही है तथा प्रतिदिन बाहर के जनपदों से भी भारी संख्या में वाहन शहर में प्रवेश करते हैं। ऐसे में जाम की समस्या से आमजन को राहत दिलाना प्राथमिकता है।

श्री खन्ना ने निर्देश दिए कि यातायात विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारियों को शामिल करते हुए एक कमेटी गठित की जाए। यह कमेटी जाम वाले सभी प्रमुख स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर डायवर्जन, बैरिकेडिंग और वन-वे व्यवस्था जैसे विकल्पों पर विचार करते हुए ठोस कार्ययोजना तैयार करेगी, जिससे जाम की समस्या समाप्त हो सके।

प्रभारी मंत्री आज बटलर रोड स्थित नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त एवं पुलिस अधिकारियों के साथ ट्रैफिक व्यवस्था तथा मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बैठक कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि विधानसभा के गेट नंबर-7 एवं 8 के सामने से सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

बैठक में उन्होंने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान पर जोर देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। सभी पात्र मतदाताओं का नाम सूची में शामिल कराने के लिए जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी जागरूकता अभियान चलाएं। जिनका नाम छूटा हो, उनसे फॉर्म-6 और घोषणा पत्र भरवाकर जमा कराया जाए। यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध है।

इसके उपरांत सुरेश कुमार खन्ना ने विकसित भारत–जी राम जी कानून 2025 पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि यह विधेयक विकसित भारत 2047 के लक्ष्य के अनुरूप एक नई सांविधिक संरचना के साथ मनरेगा का स्थान लेगा। उन्होंने बताया कि जी राम जी योजना के अंतर्गत ग्रामीण परिवारों को मिलने वाले रोजगार के दिन 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दिए गए हैं, जिससे ग्रामीणों की आय सुरक्षा और मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत रोजगार सृजन को जल संरक्षण, ग्रामीण अवसंरचना, आजीविका संवर्धन और जलवायु परिवर्तन से निपटने जैसे चार प्राथमिक क्षेत्रों से जोड़ा गया है। मजदूरी का भुगतान सुरक्षित डिजिटल माध्यम से साप्ताहिक अथवा अधिकतम 15 दिनों के भीतर किया जाएगा। यदि समय पर रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया तो बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का भी प्रावधान किया गया है।

वित्त मंत्री ने बताया कि यह योजना केंद्रीय प्रायोजित योजना होगी, जिसमें उत्तर-पूर्वी और हिमालयी राज्यों के लिए 90:10 तथा अन्य राज्यों के लिए 60:40 का फंड शेयरिंग पैटर्न लागू होगा। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी, जीआईएस आधारित प्लानिंग, एमआईएस डैशबोर्ड, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सोशल ऑडिट जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत–2047 का लक्ष्य हर नागरिक को सम्मानजनक जीवन, समान अवसर और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। यह योजना ग्रामीण विकास को नई गति देने के साथ-साथ पारदर्शिता, डिजिटल प्रणाली और जीरो टॉलरेंस फॉर करप्शन की नीति को मजबूती से लागू करेगी।