*चमार महासभा ने किया प्रदर्शन,अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता,लोकतंत्र पर 'आघात' के मामलों पर संज्ञान की मांग*
सुल्तानपुर में मंगलवार को चमार महासभा ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित एक मांगपत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया, जिसमें भारतीय लोकतंत्र, संविधान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कथित 'आघात' पहुँचाने वाले विभिन्न प्रकरणों पर संज्ञान लेने की मांग की गई। मांगपत्र में भाजपा नेता मनोज तिवारी द्वारा सांसद संजय सिंह को सार्वजनिक रूप से 'देशद्रोही' कहे जाने का उल्लेख किया गया। महासभा ने इस बयान को संसदीय मर्यादा का उल्लंघन और संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत प्राप्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए खतरा बताया। इसके अतिरिक्त, वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पुनर्विकास मामले में दर्ज आठ FIR का भी जिक्र किया गया। इन FIR में आप सांसद संजय सिंह और कांग्रेस नेता पप्पू यादव सहित अन्य व्यक्तियों पर सोशल मीडिया पर AI जनित तस्वीरें, वीडियो और भ्रामक जानकारी साझा करने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका थी। लखनऊ में 14 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अश्वमित गौतम के खिलाफ दर्ज FIR और उन्हें हिरासत में लिए जाने का मामला भी उठाया गया। अश्वमित सामाजिक मुद्दों, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और जातिगत असमानता पर इंस्टाग्राम पर अपने विचार व्यक्त करते रहे हैं। महासभा ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और युवा विचारकों के संवैधानिक अधिकारों पर गंभीर सवाल खड़ा करने वाला बताया। महासभा ने अपनी मांगों में सांसदों की गरिमा सुनिश्चित करने, मनोज तिवारी के बयान की जांच और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने, भड़काऊ बयानबाजी पर कानूनी कार्रवाई करने, मणिकर्णिका घाट प्रकरण में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने और अश्वमित गौतम जैसे युवा नागरिकों के खिलाफ दर्ज मामलों की संवैधानिक दृष्टि से समीक्षा कर नाबालिगों के अभिव्यक्ति के अधिकार की रक्षा करने की अपील की। यहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राणा चमार, राष्ट्रीय महा सचिव ध्रुव नरायन विश्वकर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट तिलकधारी गौतम आदि मौजूद रहे।
*SSP के निर्देश पर गांजा तस्करों पर कार्रवाई तेज,30 लाख का गांजा बरामद,दो अरेस्ट,कल जयसिंहपुर में पकड़े गए थे तीन तस्कर*
सुल्तानपुर में गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। एसएसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर लंभुआ कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को 30 लाख रुपये कीमत के 38 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इससे पहले सोमवार को जयसिंहपुर पुलिस ने भी तीन तस्करों को पकड़ा था। पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी लंभुआ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लंभुआ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान भटौलिया जंगल, विवेक नगर कस्बा लंभुआ के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से प्लास्टिक की बोरी में रखा 38 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुंवर शिवम सिंह (उम्र लगभग 22 वर्ष), पुत्र कुंवर दिलीप सिंह, निवासी शाहपुर परसन, थाना लंभुआ, सुल्तानपुर और रोहित जायसवाल (उम्र लगभग 32 वर्ष), पुत्र लालचंद जायसवाल, निवासी दियरा रोड, कस्बा लंभुआ, थाना लंभुआ, सुल्तानपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अंकित पाठक और राकेश कुमार नामक दो अन्य आरोपी जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। बरामदगी के आधार पर लंभुआ थाने में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। लंभुआ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
दावोस में झारखंड-स्वीडन की 'जुगलबंदी': वोल्वो जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ अप्रैल में होगी राउंडटेबल मीटिंग; अर्बन मोबिलिटी पर बढ़ेगा सहयोग।

Image 2Image 3

दावोस/रांची: स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (WEF) 2026 के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड विधानसभा की महिला एवं बाल विकास समिति की अध्यक्ष सह विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने स्वीडन-इंडिया बिज़नेस काउंसिल की मुख्य प्रतिनिधि सेसिलिया ओल्डने से मुलाकात की। इस उच्चस्तरीय शिष्टाचार भेंट में झारखंड और स्वीडन के बीच व्यापारिक संबंधों को नई ऊंचाई देने पर सहमति बनी।

अप्रैल में होगी 'स्पेशल राउंडटेबल' बैठक

मुख्यमंत्री के पिछले वर्ष के स्वीडन दौरे और वहां वोल्वो (Volvo) जैसी कंपनियों के साथ हुई चर्चाओं को आगे बढ़ाते हुए आगामी अप्रैल माह में एक विशेष राउंडटेबल बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक का मुख्य केंद्र अर्बन मोबिलिटी (Urban Mobility) और शहरी परिवहन की फाइनेंसिंग से जुड़े विषय होंगे। सेसिलिया ओल्डने ने बताया कि भारत में पहले से सक्रिय 50 से अधिक स्वीडिश कंपनियों के लिए झारखंड एक आकर्षक निवेश गंतव्य बन सकता है।

स्कूली बच्चों के लिए 'ई-साइकिल' का विजन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिक्षा के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए एक अभिनव प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार हर साल लाखों विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध कराती है। अब सरकार इसका स्तर बढ़ाते हुए 'ई-साइकिल' की संभावनाओं पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री ने काउंसिल से अनुरोध किया कि वे राज्य के विद्यार्थियों के लिए ई-साइकिल की उपयोगिता और पहुंच पर एक फिजिबिलिटी रिपोर्ट (Feasibility Report) तैयार करें।

महिला एवं बाल विकास पर जोर

बैठक में विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन की उपस्थिति ने यह स्पष्ट किया कि राज्य सरकार स्वीडिश तकनीक और सहयोग का उपयोग महिला एवं बाल विकास के क्षेत्रों में भी करना चाहती है। स्वीडन की पर्यावरण अनुकूल परिवहन तकनीकों को झारखंड की भौगोलिक स्थितियों के अनुरूप ढालने पर विस्तृत चर्चा हुई।

नितिन नवीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित, पीएम मोदी ने माला पहनाकर किया अभिनंदन

#bjppresidentannouncementnitinnabin

Image 2Image 3

भारतीय जनता पार्टी में नितिन नवीन को आज आधिकारिक रूप से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ के लक्ष्मण ने नितिन नवीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की घोषणा की। नितिन नवीन की राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में घोषणा किए जाने के बाद प्रधानमंत्री ने माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।

नितिन नवीन बने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

भाजपा मुख्यालय के मंच से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नितिन नवीन के नाम का आधिकारिक एलान किया गया। नितिन नवीन के नाम का एलान पीएम मोदी की मौजूदगी में किया गया। पीएम मोदी ने नितिन नवीन को भाजपा अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभालने के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें पुष्पमाला पहनाई।

जेपी नड्डा ने दीं नितिन नबीन को दीं शुभकामनाएं

पूर्व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नितिन नवीन को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नितिन नवीन पदभार संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह महान पार्टी, जिसे श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में जनसंघ के तौर पर आगे बढ़ने का सौभाग्य मिला। इसी को आगे अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, कुशाभाऊ ठाकरे ने भाजपा के तौर पर आगे बढ़ाया। जेपी नड्डा ने कहा कि आज बहुत ही ऐतिहासिक अवसर है, जब दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में हमारे नौजवान, ऊर्जावान, प्रतिभावान नितिन नवीन ये पदभार संभाल रहे हैं।

मंच पर मौजूद रहे ये बड़े नेता

भाजपा मुख्यालय में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आदि मौजूद रहे।

नोएडा हादसे पर सख्त कदम: सीईओ हटाए गए, आज SIT करेगी गहन जांच
लखनऊ /नोएडा । नोएडा में मॉल के बेसमेंट के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में पानी भर जाने से एक युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर की दर्दनाक मौत के बाद सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया है। मामले को लेकर बढ़ते जनआक्रोश और लापरवाही के आरोपों के बीच राज्य सरकार ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लोकेश एम को उनके पद से हटा दिया है। साथ ही पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, जिसे पांच दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत का संज्ञान लेते हुए सोमवार को तत्काल जांच के आदेश दिए। इसके बाद देर शाम सीईओ को हटाने का आदेश जारी कर दिया गया। फिलहाल उन्हें प्रतीक्षारत रखा गया है। 2005 बैच के आईएएस अधिकारी लोकेश एम नोएडा प्राधिकरण के साथ-साथ नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे।

इस हादसे के बाद नोएडा प्राधिकरण और बिल्डरों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन की ओर से पहले ही कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। एक जूनियर इंजीनियर को सेवा से बर्खास्त किया गया है, जबकि दो बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोप है कि मॉल के बेसमेंट के निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई और बारिश के पानी की निकासी के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए।

पूरे मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी का नेतृत्व मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) भानु भास्कर करेंगे। टीम में मेरठ के मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर और लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अजय वर्मा भी शामिल हैं। जांच दल मंगलवार को नोएडा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करेगा और जिम्मेदार अधिकारियों व बिल्डरों की भूमिका की पड़ताल करेगा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवराज मेहता की मौत का कारण दम घुटना बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, लंबे समय तक ठंडे पानी में फंसे रहने से उसके फेफड़ों में लगभग साढ़े तीन लीटर पानी भर गया था, जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो गई। शरीर पर अत्यधिक दबाव पड़ने के कारण हार्ट फेलियर की स्थिति भी बनी।

इस घटना ने नोएडा में निर्माण कार्यों की निगरानी और सुरक्षा इंतजामों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
आरटीई के तहत कक्षा एक व पूर्व प्राथमिक में प्रवेश की समय-सारिणी जारी, 2 फरवरी से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर बलिया। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 12 (1) (ग) के अंतर्गत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में कक्षा एक अथवा पूर्व प्राथमिक कक्षा में 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिए जाने की प्रक्रिया के लिए शासन द्वारा शैक्षिक सत्र 2026-27 की समय-सारिणी जारी कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम चरण की प्रक्रिया 2 फरवरी 2026 से प्रारम्भ होगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व जनपद के समस्त गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की प्रारम्भिक कक्षा (पूर्व प्राथमिक/कक्षा एक) की कुल क्षमता का न्यूनतम 25 प्रतिशत के आधार पर शत-प्रतिशत मैपिंग एवं रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही पूर्ण कराई जा रही है। बीएसए ने बताया कि जिन अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन करने में असुविधा होती है, उनके लिए आरटीई हेल्पडेस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदन के लिए आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) सहित अन्य आवश्यक अभिलेख अनिवार्य होंगे। इसके अतिरिक्त आवेदन में माता-पिता में से किसी एक का आधार संख्या तथा वित्तीय सहायता के लिए आधार लिंक बैंक खाते का विवरण भी भरना होगा। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक पात्र बच्चों को योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। पात्र अभिभावकों की आवेदन संबंधी समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। जारी समय-सारिणी के अनुसार विद्यालय आवंटन सूची जारी होने के उपरांत 11 अप्रैल 2026 तक आवंटित सभी बच्चों का प्रवेश संबंधित निजी विद्यालयों में अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन हेतु संपर्क करें: महाराणा प्रताप Csc पता – असगरी मैरेज हाल, सिकंदरपुर रोड, नगरा
आमस प्रखंड परिसर में सभी विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा लगाया गया जनता दरबार,लोगों को सुनी गई समस्या
आमस:- गया जिले में सरकार ने आम लोगों तक महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए ' सबका सामान जीवन आसान ' कार्यक्रम शुरू किया है।इसके तहत प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को सभी विभागों में जनता दरबार आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।इसी क्रम में आमस प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार आयोजित किया गया। आमस प्रखंड कार्यालय में बीडीओ नीरज कुमार राय ने जनता दरबार लगाया।यहां वृद्धा पेंशन से संबंधित शिकायत लेकर पहुंचे।बीडीओ ने उन्हें उचित परामर्श दिया। अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी अरशद मदनी ने जमाबंदी,परिमार्जन सहित अन्य भूमि से जुड़ी मामलों की सुनवाई की।उन्होंने ने जन सुनवाई में आए लोगों को सही जानकारी दी और उसकी समस्याओं का समाधान किया।वहीं अंचल में शिकायत लेकर पहुंच रैयत उपेंद्र यादव ने कहां शिविर लगाकर सिर्फ पेपर जमा किया जाता है।उसका निष्पादन नहीं किया जाता है। आमस में चिकित्सा प्रभारी की ओर से कोई शिविर का आयोजन नहीं किया गया था। प्रखंड कृषि पदाधिकारी सौरव कुमार ने बताया कि कुछ किसान सरकार योजनाओं व फॉर्मर ID से संबंधित जानकारी लेने आए थे जिन्हें जानकारी दी गई है। लोगों ने बताया कि प्रचार प्रसार के अभाव में कई लोग अपनी समस्याएं होने के बाबजूद जनता दरबार तक नहीं पहुंच सकें। वहीं बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया कि सोमवार की शिविर में ग्रामीण विकाश विभाग में चार व अंचल में 43 आवेदन प्राप्त हुए हैं।जिसे निष्पादन को लेकर जरूरी कागजात लिया गया है।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, जहानाबाद के छात्रावास में शॉर्ट सर्किट से आग, 6 छात्र बेहोश — जांच की मांग तेज

हुलासगंज (जहानाबाद):राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, जहानाबाद के हुलासगंज स्थित छात्रावास में  अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। घटना के बाद छात्रावास परिसर में अफरा-तफरी मच गई और छात्रों के बीच दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग छात्रावास के एक हिस्से में लगी, जिसके बाद छात्रों और कॉलेज कर्मियों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन गैस सिलेंडर का उपयोग किया गया, लेकिन गैस और धुएं के प्रभाव से कई छात्रों को सांस लेने में परेशानी होने लगी।
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, हालांकि तब तक दो से तीन छात्रों के लैपटॉप सहित अन्य कीमती सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए।
अग्निशमन गैस के प्रभाव से 6 छात्र बेहोश
आग बुझाने के दौरान अग्निशमन गैस की चपेट में आने से छह छात्र बेहोश हो गए। सभी को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हुलासगंज में भर्ती कराया गया।
बेहोश हुए छात्रों की पहचान इस प्रकार की गई है— गुड्डू कुमार (21 वर्ष)
सुमित कुमार (19 वर्ष)
रौनित कुमार (22 वर्ष)
सिकंदर कुमार (23 वर्ष)
अभिनय कुमार (19 वर्ष)
शशि कुमार (22 वर्ष)
चिकित्सकों के अनुसार सभी छात्रों का उपचार जारी है। वहीं, गुड्डू कुमार की स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, जहानाबाद रेफर किया गया है।
कॉलेज प्रशासन रहा मुस्तैद
घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने में सक्रिय भूमिका निभाई। प्रशासन द्वारा छात्रों की सुरक्षा, उपचार और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं।
नए भवन में आग लगना बना बड़ा सवाल
यह छात्रावास भवन हाल ही में निर्मित बताया जा रहा है और इसे आधुनिक व सुरक्षित तकनीक से बनाया गया है। ऐसे में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना कई सवाल खड़े करता है। छात्रों और स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री और आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया होता, तो इस तरह की घटना नहीं होती। आधुनिक तकनीक के दौर में विद्युत प्रणाली इस तरह डिजाइन की जाती है कि शॉर्ट सर्किट की स्थिति में आग फैलने से पहले ही स्वतः नियंत्रित हो जाए। इसके बावजूद आग का इतना व्यापक रूप लेना कहीं न कहीं लापरवाही या घटिया सामग्री के उपयोग की ओर इशारा करता है।
जांच की मांग तेज, अधिकारी मौन घटना के बाद छात्रों और आम लोगों द्वारा उच्चस्तरीय जांच की मांग की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह हादसा तकनीकी खामी के कारण हुआ या इसमें किसी की लापरवाही अथवा भ्रष्टाचार शामिल है। फिलहाल इस मामले पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। प्रशासनिक जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। हालांकि इतना साफ है कि कुछ दिन पहले बने, अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बताए जा रहे भवन में इस प्रकार की घटना गंभीर चिंता का विषय है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जांच में क्या निष्कर्ष निकलते हैं और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।
मौनी अमावस्या के बाद अरैल घाट सेक्टर–7 में तेज़ हुआ स्वच्छता अभियान बसंत पंचमी की तैयारियां तेज

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या के शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद मेला प्रशासन अब आगामी मुख्य पर्व बसंत पंचमी की तैयारियों में पूरी तरह जुट गया है।श्रद्धालुओं को स्वच्छ सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से माघ मेला क्षेत्र अन्तर्गत अरैल घाट सेक्टर–7 में व्यापक स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।अरैल क्षेत्र में बने आधा दर्जन से अधिक स्नान घाटो शिविर स्थलो संपर्क मार्गों और कल्पवासियों के आवासीय क्षेत्रों में प्रतिदिन नियमित साफ-सफाई कराई जा रही है। घाटों पर जमी गन्दगी हटाने के साथ-साथ कूड़ा निस्तारण चूना छिड़काव और सेनेटाइजेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है।मौनी अमावस्या के दौरान विशेष अभियान के बाद अब व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ किया गया है ताकि बसंत पंचमी पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।सेक्टर–7 में स्वच्छता व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में निभाई जा रही है।उन्होंने बताया कि मेला अवधि में श्रद्धालुओ की सुविधा स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या जैसे बड़े स्नान पर्वो के बाद भी सफाई कार्य लगातार जारी है जिससे किसी प्रकार की संक्रामक बीमारी की आशंका न रहे।उन्होंने बताया कि सफाईकर्मियों की कई टीमें 24 घंटे तैनात कर निगरानी रखी जा रही है।विशेष रूप से स्नान घाटो आवागमन मार्गो और ठहराव स्थलों पर अतिरिक्त ध्यान दिया जा रहा है।सेक्टर– 7 में की जा रही इस व्यापक स्वच्छता व्यवस्था की स्थानीय श्रद्धालुओ और कल्पवासियों ने सराहना की है।
इस दौरान शिविर में डॉ.आशू पाण्डेय (संयुक्त निदेशक प्रयागराज)डॉ.आनंद कुमार सिंह (सेनेटाइजेशन प्रभारी)डॉ. दिनेश (एसएमओ सेक्टर–7 अरैल) सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी संगठन में जिला कमेटी का हुआ विस्तार-राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे
संजय द्विवेदी प्रयागराज।नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी संगठन में जिला कमेटी का विस्तार बहुत तेजी के साथ किया जा रहा है जिसमें कई जिलों में अभी तक कमेटी गठन किया गया है जिसमें प्रमुख रूप से जनपद सुल्तानपुर निवासी राकेश सोनकर को जिला अध्यक्ष जनपद सुलतानपुर सुरेश कुमार जिला सचिव सुल्तानपुर आदित्य पाल जिला सचिव सुल्तानपुर रामनारायण जिला कमेटी सदस्य सुल्तानपुर कालिका प्रसाद जिला कमेटी सदस्य सुल्तानपुर सत्यजीत निषाद जिला कमेटी सदस्य  सुल्तानपुर शेषनारायण सिंह जिला अध्यक्ष कौशांबी रौनक दिवाकर जिला अध्यक्ष इटावा अशोक कुमार सरोज जिला अध्यक्ष अमेठी नचिकेत आर्य जिला अध्यक्ष मेरठ जिला अध्यक्ष प्रयागराज शशांक कनौजिया नियुक्त किए गए हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने कहा कि हमारा संगठन बनाने का उद्देश्य समाज में हो रहे अपराध भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को खत्म करना है और समाज में आम जनमानस को जागरुक करते हुए समाज को अपराधियो भ्रष्टाचारियो और रिश्वतखोरियों से मुक्त करना मात्र उद्देश्य है राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने यह भी कहा कि हम अपराध भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और आम जनमानस के साथ किसी प्रकार का अन्याय अत्याचार नहीं होने देंगे इसके लिए हम बहुत तेजी से संगठन का विस्तार करते हुए उत्तर प्रदेश में सभी जनपदो में जिला कमेटी तैयार करने पर मुहिम छेड़ रखे हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने कहा कि हम जल्द ही उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में जिला कमेटी तैयार करते हुए कमेटी के पदाधिकारियों को साथ लेकर अपराध और भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी को जिला प्रशासन के साथ मिलकर खत्म करते हुए आम जनमानस का सहयोग करने का कार्य करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने कहा कि हम जल्द ही कमेटी का गठन करते हुए संगठन में नियुक्त किए गए सभी पदाधिकारी के सहयोग हेतु संबंधित जिला प्रशासन को पत्र लिखेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रेश दुबे  संस्थापक महासचिव अतहर अब्बास संस्थापक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्कर्ष श्रीवास्तव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा महिला विंग कमेटी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पूजा गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजबीर सिंह हुड्डा संगठन मंत्री रामकुमार ओझा राष्ट्रीय सचिव केशव कुमार सिंह इत्यादि पदाधिकारी ने शुभकामनाएं प्रदान किया
*चमार महासभा ने किया प्रदर्शन,अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता,लोकतंत्र पर 'आघात' के मामलों पर संज्ञान की मांग*
सुल्तानपुर में मंगलवार को चमार महासभा ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित एक मांगपत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया, जिसमें भारतीय लोकतंत्र, संविधान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कथित 'आघात' पहुँचाने वाले विभिन्न प्रकरणों पर संज्ञान लेने की मांग की गई। मांगपत्र में भाजपा नेता मनोज तिवारी द्वारा सांसद संजय सिंह को सार्वजनिक रूप से 'देशद्रोही' कहे जाने का उल्लेख किया गया। महासभा ने इस बयान को संसदीय मर्यादा का उल्लंघन और संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत प्राप्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए खतरा बताया। इसके अतिरिक्त, वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पुनर्विकास मामले में दर्ज आठ FIR का भी जिक्र किया गया। इन FIR में आप सांसद संजय सिंह और कांग्रेस नेता पप्पू यादव सहित अन्य व्यक्तियों पर सोशल मीडिया पर AI जनित तस्वीरें, वीडियो और भ्रामक जानकारी साझा करने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका थी। लखनऊ में 14 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अश्वमित गौतम के खिलाफ दर्ज FIR और उन्हें हिरासत में लिए जाने का मामला भी उठाया गया। अश्वमित सामाजिक मुद्दों, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और जातिगत असमानता पर इंस्टाग्राम पर अपने विचार व्यक्त करते रहे हैं। महासभा ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और युवा विचारकों के संवैधानिक अधिकारों पर गंभीर सवाल खड़ा करने वाला बताया। महासभा ने अपनी मांगों में सांसदों की गरिमा सुनिश्चित करने, मनोज तिवारी के बयान की जांच और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने, भड़काऊ बयानबाजी पर कानूनी कार्रवाई करने, मणिकर्णिका घाट प्रकरण में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने और अश्वमित गौतम जैसे युवा नागरिकों के खिलाफ दर्ज मामलों की संवैधानिक दृष्टि से समीक्षा कर नाबालिगों के अभिव्यक्ति के अधिकार की रक्षा करने की अपील की। यहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राणा चमार, राष्ट्रीय महा सचिव ध्रुव नरायन विश्वकर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट तिलकधारी गौतम आदि मौजूद रहे।
*SSP के निर्देश पर गांजा तस्करों पर कार्रवाई तेज,30 लाख का गांजा बरामद,दो अरेस्ट,कल जयसिंहपुर में पकड़े गए थे तीन तस्कर*
सुल्तानपुर में गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। एसएसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर लंभुआ कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को 30 लाख रुपये कीमत के 38 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इससे पहले सोमवार को जयसिंहपुर पुलिस ने भी तीन तस्करों को पकड़ा था। पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी लंभुआ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लंभुआ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान भटौलिया जंगल, विवेक नगर कस्बा लंभुआ के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से प्लास्टिक की बोरी में रखा 38 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुंवर शिवम सिंह (उम्र लगभग 22 वर्ष), पुत्र कुंवर दिलीप सिंह, निवासी शाहपुर परसन, थाना लंभुआ, सुल्तानपुर और रोहित जायसवाल (उम्र लगभग 32 वर्ष), पुत्र लालचंद जायसवाल, निवासी दियरा रोड, कस्बा लंभुआ, थाना लंभुआ, सुल्तानपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अंकित पाठक और राकेश कुमार नामक दो अन्य आरोपी जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। बरामदगी के आधार पर लंभुआ थाने में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। लंभुआ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
दावोस में झारखंड-स्वीडन की 'जुगलबंदी': वोल्वो जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ अप्रैल में होगी राउंडटेबल मीटिंग; अर्बन मोबिलिटी पर बढ़ेगा सहयोग।

Image 2Image 3

दावोस/रांची: स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (WEF) 2026 के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड विधानसभा की महिला एवं बाल विकास समिति की अध्यक्ष सह विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने स्वीडन-इंडिया बिज़नेस काउंसिल की मुख्य प्रतिनिधि सेसिलिया ओल्डने से मुलाकात की। इस उच्चस्तरीय शिष्टाचार भेंट में झारखंड और स्वीडन के बीच व्यापारिक संबंधों को नई ऊंचाई देने पर सहमति बनी।

अप्रैल में होगी 'स्पेशल राउंडटेबल' बैठक

मुख्यमंत्री के पिछले वर्ष के स्वीडन दौरे और वहां वोल्वो (Volvo) जैसी कंपनियों के साथ हुई चर्चाओं को आगे बढ़ाते हुए आगामी अप्रैल माह में एक विशेष राउंडटेबल बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक का मुख्य केंद्र अर्बन मोबिलिटी (Urban Mobility) और शहरी परिवहन की फाइनेंसिंग से जुड़े विषय होंगे। सेसिलिया ओल्डने ने बताया कि भारत में पहले से सक्रिय 50 से अधिक स्वीडिश कंपनियों के लिए झारखंड एक आकर्षक निवेश गंतव्य बन सकता है।

स्कूली बच्चों के लिए 'ई-साइकिल' का विजन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिक्षा के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए एक अभिनव प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार हर साल लाखों विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध कराती है। अब सरकार इसका स्तर बढ़ाते हुए 'ई-साइकिल' की संभावनाओं पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री ने काउंसिल से अनुरोध किया कि वे राज्य के विद्यार्थियों के लिए ई-साइकिल की उपयोगिता और पहुंच पर एक फिजिबिलिटी रिपोर्ट (Feasibility Report) तैयार करें।

महिला एवं बाल विकास पर जोर

बैठक में विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन की उपस्थिति ने यह स्पष्ट किया कि राज्य सरकार स्वीडिश तकनीक और सहयोग का उपयोग महिला एवं बाल विकास के क्षेत्रों में भी करना चाहती है। स्वीडन की पर्यावरण अनुकूल परिवहन तकनीकों को झारखंड की भौगोलिक स्थितियों के अनुरूप ढालने पर विस्तृत चर्चा हुई।

नितिन नवीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित, पीएम मोदी ने माला पहनाकर किया अभिनंदन

#bjppresidentannouncementnitinnabin

Image 2Image 3

भारतीय जनता पार्टी में नितिन नवीन को आज आधिकारिक रूप से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ के लक्ष्मण ने नितिन नवीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की घोषणा की। नितिन नवीन की राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में घोषणा किए जाने के बाद प्रधानमंत्री ने माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।

नितिन नवीन बने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

भाजपा मुख्यालय के मंच से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नितिन नवीन के नाम का आधिकारिक एलान किया गया। नितिन नवीन के नाम का एलान पीएम मोदी की मौजूदगी में किया गया। पीएम मोदी ने नितिन नवीन को भाजपा अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभालने के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें पुष्पमाला पहनाई।

जेपी नड्डा ने दीं नितिन नबीन को दीं शुभकामनाएं

पूर्व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नितिन नवीन को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नितिन नवीन पदभार संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह महान पार्टी, जिसे श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में जनसंघ के तौर पर आगे बढ़ने का सौभाग्य मिला। इसी को आगे अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, कुशाभाऊ ठाकरे ने भाजपा के तौर पर आगे बढ़ाया। जेपी नड्डा ने कहा कि आज बहुत ही ऐतिहासिक अवसर है, जब दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में हमारे नौजवान, ऊर्जावान, प्रतिभावान नितिन नवीन ये पदभार संभाल रहे हैं।

मंच पर मौजूद रहे ये बड़े नेता

भाजपा मुख्यालय में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आदि मौजूद रहे।

नोएडा हादसे पर सख्त कदम: सीईओ हटाए गए, आज SIT करेगी गहन जांच
लखनऊ /नोएडा । नोएडा में मॉल के बेसमेंट के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में पानी भर जाने से एक युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर की दर्दनाक मौत के बाद सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया है। मामले को लेकर बढ़ते जनआक्रोश और लापरवाही के आरोपों के बीच राज्य सरकार ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लोकेश एम को उनके पद से हटा दिया है। साथ ही पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, जिसे पांच दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत का संज्ञान लेते हुए सोमवार को तत्काल जांच के आदेश दिए। इसके बाद देर शाम सीईओ को हटाने का आदेश जारी कर दिया गया। फिलहाल उन्हें प्रतीक्षारत रखा गया है। 2005 बैच के आईएएस अधिकारी लोकेश एम नोएडा प्राधिकरण के साथ-साथ नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे।

इस हादसे के बाद नोएडा प्राधिकरण और बिल्डरों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन की ओर से पहले ही कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। एक जूनियर इंजीनियर को सेवा से बर्खास्त किया गया है, जबकि दो बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोप है कि मॉल के बेसमेंट के निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई और बारिश के पानी की निकासी के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए।

पूरे मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी का नेतृत्व मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) भानु भास्कर करेंगे। टीम में मेरठ के मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर और लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अजय वर्मा भी शामिल हैं। जांच दल मंगलवार को नोएडा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करेगा और जिम्मेदार अधिकारियों व बिल्डरों की भूमिका की पड़ताल करेगा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवराज मेहता की मौत का कारण दम घुटना बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, लंबे समय तक ठंडे पानी में फंसे रहने से उसके फेफड़ों में लगभग साढ़े तीन लीटर पानी भर गया था, जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो गई। शरीर पर अत्यधिक दबाव पड़ने के कारण हार्ट फेलियर की स्थिति भी बनी।

इस घटना ने नोएडा में निर्माण कार्यों की निगरानी और सुरक्षा इंतजामों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
आरटीई के तहत कक्षा एक व पूर्व प्राथमिक में प्रवेश की समय-सारिणी जारी, 2 फरवरी से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर बलिया। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 12 (1) (ग) के अंतर्गत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में कक्षा एक अथवा पूर्व प्राथमिक कक्षा में 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिए जाने की प्रक्रिया के लिए शासन द्वारा शैक्षिक सत्र 2026-27 की समय-सारिणी जारी कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम चरण की प्रक्रिया 2 फरवरी 2026 से प्रारम्भ होगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व जनपद के समस्त गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की प्रारम्भिक कक्षा (पूर्व प्राथमिक/कक्षा एक) की कुल क्षमता का न्यूनतम 25 प्रतिशत के आधार पर शत-प्रतिशत मैपिंग एवं रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही पूर्ण कराई जा रही है। बीएसए ने बताया कि जिन अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन करने में असुविधा होती है, उनके लिए आरटीई हेल्पडेस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदन के लिए आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) सहित अन्य आवश्यक अभिलेख अनिवार्य होंगे। इसके अतिरिक्त आवेदन में माता-पिता में से किसी एक का आधार संख्या तथा वित्तीय सहायता के लिए आधार लिंक बैंक खाते का विवरण भी भरना होगा। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक पात्र बच्चों को योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। पात्र अभिभावकों की आवेदन संबंधी समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। जारी समय-सारिणी के अनुसार विद्यालय आवंटन सूची जारी होने के उपरांत 11 अप्रैल 2026 तक आवंटित सभी बच्चों का प्रवेश संबंधित निजी विद्यालयों में अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन हेतु संपर्क करें: महाराणा प्रताप Csc पता – असगरी मैरेज हाल, सिकंदरपुर रोड, नगरा
आमस प्रखंड परिसर में सभी विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा लगाया गया जनता दरबार,लोगों को सुनी गई समस्या
आमस:- गया जिले में सरकार ने आम लोगों तक महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए ' सबका सामान जीवन आसान ' कार्यक्रम शुरू किया है।इसके तहत प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को सभी विभागों में जनता दरबार आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।इसी क्रम में आमस प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार आयोजित किया गया। आमस प्रखंड कार्यालय में बीडीओ नीरज कुमार राय ने जनता दरबार लगाया।यहां वृद्धा पेंशन से संबंधित शिकायत लेकर पहुंचे।बीडीओ ने उन्हें उचित परामर्श दिया। अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी अरशद मदनी ने जमाबंदी,परिमार्जन सहित अन्य भूमि से जुड़ी मामलों की सुनवाई की।उन्होंने ने जन सुनवाई में आए लोगों को सही जानकारी दी और उसकी समस्याओं का समाधान किया।वहीं अंचल में शिकायत लेकर पहुंच रैयत उपेंद्र यादव ने कहां शिविर लगाकर सिर्फ पेपर जमा किया जाता है।उसका निष्पादन नहीं किया जाता है। आमस में चिकित्सा प्रभारी की ओर से कोई शिविर का आयोजन नहीं किया गया था। प्रखंड कृषि पदाधिकारी सौरव कुमार ने बताया कि कुछ किसान सरकार योजनाओं व फॉर्मर ID से संबंधित जानकारी लेने आए थे जिन्हें जानकारी दी गई है। लोगों ने बताया कि प्रचार प्रसार के अभाव में कई लोग अपनी समस्याएं होने के बाबजूद जनता दरबार तक नहीं पहुंच सकें। वहीं बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया कि सोमवार की शिविर में ग्रामीण विकाश विभाग में चार व अंचल में 43 आवेदन प्राप्त हुए हैं।जिसे निष्पादन को लेकर जरूरी कागजात लिया गया है।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, जहानाबाद के छात्रावास में शॉर्ट सर्किट से आग, 6 छात्र बेहोश — जांच की मांग तेज

हुलासगंज (जहानाबाद):राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, जहानाबाद के हुलासगंज स्थित छात्रावास में  अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। घटना के बाद छात्रावास परिसर में अफरा-तफरी मच गई और छात्रों के बीच दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग छात्रावास के एक हिस्से में लगी, जिसके बाद छात्रों और कॉलेज कर्मियों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन गैस सिलेंडर का उपयोग किया गया, लेकिन गैस और धुएं के प्रभाव से कई छात्रों को सांस लेने में परेशानी होने लगी।
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, हालांकि तब तक दो से तीन छात्रों के लैपटॉप सहित अन्य कीमती सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए।
अग्निशमन गैस के प्रभाव से 6 छात्र बेहोश
आग बुझाने के दौरान अग्निशमन गैस की चपेट में आने से छह छात्र बेहोश हो गए। सभी को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हुलासगंज में भर्ती कराया गया।
बेहोश हुए छात्रों की पहचान इस प्रकार की गई है— गुड्डू कुमार (21 वर्ष)
सुमित कुमार (19 वर्ष)
रौनित कुमार (22 वर्ष)
सिकंदर कुमार (23 वर्ष)
अभिनय कुमार (19 वर्ष)
शशि कुमार (22 वर्ष)
चिकित्सकों के अनुसार सभी छात्रों का उपचार जारी है। वहीं, गुड्डू कुमार की स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, जहानाबाद रेफर किया गया है।
कॉलेज प्रशासन रहा मुस्तैद
घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने में सक्रिय भूमिका निभाई। प्रशासन द्वारा छात्रों की सुरक्षा, उपचार और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं।
नए भवन में आग लगना बना बड़ा सवाल
यह छात्रावास भवन हाल ही में निर्मित बताया जा रहा है और इसे आधुनिक व सुरक्षित तकनीक से बनाया गया है। ऐसे में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना कई सवाल खड़े करता है। छात्रों और स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री और आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया होता, तो इस तरह की घटना नहीं होती। आधुनिक तकनीक के दौर में विद्युत प्रणाली इस तरह डिजाइन की जाती है कि शॉर्ट सर्किट की स्थिति में आग फैलने से पहले ही स्वतः नियंत्रित हो जाए। इसके बावजूद आग का इतना व्यापक रूप लेना कहीं न कहीं लापरवाही या घटिया सामग्री के उपयोग की ओर इशारा करता है।
जांच की मांग तेज, अधिकारी मौन घटना के बाद छात्रों और आम लोगों द्वारा उच्चस्तरीय जांच की मांग की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह हादसा तकनीकी खामी के कारण हुआ या इसमें किसी की लापरवाही अथवा भ्रष्टाचार शामिल है। फिलहाल इस मामले पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। प्रशासनिक जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। हालांकि इतना साफ है कि कुछ दिन पहले बने, अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बताए जा रहे भवन में इस प्रकार की घटना गंभीर चिंता का विषय है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जांच में क्या निष्कर्ष निकलते हैं और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।
मौनी अमावस्या के बाद अरैल घाट सेक्टर–7 में तेज़ हुआ स्वच्छता अभियान बसंत पंचमी की तैयारियां तेज

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या के शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद मेला प्रशासन अब आगामी मुख्य पर्व बसंत पंचमी की तैयारियों में पूरी तरह जुट गया है।श्रद्धालुओं को स्वच्छ सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से माघ मेला क्षेत्र अन्तर्गत अरैल घाट सेक्टर–7 में व्यापक स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।अरैल क्षेत्र में बने आधा दर्जन से अधिक स्नान घाटो शिविर स्थलो संपर्क मार्गों और कल्पवासियों के आवासीय क्षेत्रों में प्रतिदिन नियमित साफ-सफाई कराई जा रही है। घाटों पर जमी गन्दगी हटाने के साथ-साथ कूड़ा निस्तारण चूना छिड़काव और सेनेटाइजेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है।मौनी अमावस्या के दौरान विशेष अभियान के बाद अब व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ किया गया है ताकि बसंत पंचमी पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।सेक्टर–7 में स्वच्छता व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में निभाई जा रही है।उन्होंने बताया कि मेला अवधि में श्रद्धालुओ की सुविधा स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या जैसे बड़े स्नान पर्वो के बाद भी सफाई कार्य लगातार जारी है जिससे किसी प्रकार की संक्रामक बीमारी की आशंका न रहे।उन्होंने बताया कि सफाईकर्मियों की कई टीमें 24 घंटे तैनात कर निगरानी रखी जा रही है।विशेष रूप से स्नान घाटो आवागमन मार्गो और ठहराव स्थलों पर अतिरिक्त ध्यान दिया जा रहा है।सेक्टर– 7 में की जा रही इस व्यापक स्वच्छता व्यवस्था की स्थानीय श्रद्धालुओ और कल्पवासियों ने सराहना की है।
इस दौरान शिविर में डॉ.आशू पाण्डेय (संयुक्त निदेशक प्रयागराज)डॉ.आनंद कुमार सिंह (सेनेटाइजेशन प्रभारी)डॉ. दिनेश (एसएमओ सेक्टर–7 अरैल) सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी संगठन में जिला कमेटी का हुआ विस्तार-राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे
संजय द्विवेदी प्रयागराज।नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी संगठन में जिला कमेटी का विस्तार बहुत तेजी के साथ किया जा रहा है जिसमें कई जिलों में अभी तक कमेटी गठन किया गया है जिसमें प्रमुख रूप से जनपद सुल्तानपुर निवासी राकेश सोनकर को जिला अध्यक्ष जनपद सुलतानपुर सुरेश कुमार जिला सचिव सुल्तानपुर आदित्य पाल जिला सचिव सुल्तानपुर रामनारायण जिला कमेटी सदस्य सुल्तानपुर कालिका प्रसाद जिला कमेटी सदस्य सुल्तानपुर सत्यजीत निषाद जिला कमेटी सदस्य  सुल्तानपुर शेषनारायण सिंह जिला अध्यक्ष कौशांबी रौनक दिवाकर जिला अध्यक्ष इटावा अशोक कुमार सरोज जिला अध्यक्ष अमेठी नचिकेत आर्य जिला अध्यक्ष मेरठ जिला अध्यक्ष प्रयागराज शशांक कनौजिया नियुक्त किए गए हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने कहा कि हमारा संगठन बनाने का उद्देश्य समाज में हो रहे अपराध भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को खत्म करना है और समाज में आम जनमानस को जागरुक करते हुए समाज को अपराधियो भ्रष्टाचारियो और रिश्वतखोरियों से मुक्त करना मात्र उद्देश्य है राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने यह भी कहा कि हम अपराध भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और आम जनमानस के साथ किसी प्रकार का अन्याय अत्याचार नहीं होने देंगे इसके लिए हम बहुत तेजी से संगठन का विस्तार करते हुए उत्तर प्रदेश में सभी जनपदो में जिला कमेटी तैयार करने पर मुहिम छेड़ रखे हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने कहा कि हम जल्द ही उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में जिला कमेटी तैयार करते हुए कमेटी के पदाधिकारियों को साथ लेकर अपराध और भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी को जिला प्रशासन के साथ मिलकर खत्म करते हुए आम जनमानस का सहयोग करने का कार्य करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने कहा कि हम जल्द ही कमेटी का गठन करते हुए संगठन में नियुक्त किए गए सभी पदाधिकारी के सहयोग हेतु संबंधित जिला प्रशासन को पत्र लिखेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रेश दुबे  संस्थापक महासचिव अतहर अब्बास संस्थापक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्कर्ष श्रीवास्तव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा महिला विंग कमेटी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पूजा गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजबीर सिंह हुड्डा संगठन मंत्री रामकुमार ओझा राष्ट्रीय सचिव केशव कुमार सिंह इत्यादि पदाधिकारी ने शुभकामनाएं प्रदान किया