इंडिगो की 150 के करीब उड़ानें रद्द, देशभर के एयरपोर्ट पर हजारों यात्री परेशान, डीजीसीए ने मांग जवाब

#indigoflightscancelscrewwoesairportcheckinissue

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इन दिनों बड़े परिचालन संकट से जूझ रही है। एयरलाइन कंपनी इंडिगो में क्रू की कमी के कारण देशभर में एयरलाइन के ऑपरेशन पर बुरा असर पड़ा है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु सहित कई बड़े एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं। दो दिनों में 150 से अधिक फ्लाइटें रद्द करनी पड़ीं, जबकि सैकड़ों उड़ानें देर से उड़ीं।जिससे लाखों यात्रियों को भारी परेशानी हुई। हालात ये रहे कि डीजीसीए ने इंडिगो के शीर्ष अधिकारियों को तलब कर जवाब मांग लिया है।

क्रू की कमी से जूझ रही देश की सबसे बड़ी एयरलाइन

बता दें कि इंडिगो में क्रू की कमी है। इस पर डीजीसीए के नए नियमों को लागू करना इंडिगो के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। 1 नवंबर से लागू हुए नियमों के तहत एयरलाइंस को पायलटों, फ्लाइट अटेंडेंट्स को थकान से बचाना होगा ताकि उड़ानों की सुरक्षा प्रभावित न हो। नियमों के तहत सभी एयरलाइंस के क्रू सदस्य एक दिन में आठ घंटे से ज्यादा, हफ्ते में 35 घंटे से ज्यादा और महीने में 125 घंटे से ज्यादा और साल में एक हजार घंटे से ज्यादा उड़ान नहीं भर सकेंगे। साथ ही क्रू सदस्यों को आराम देना भी जरूरी कर दिया गया है। पायलट रात के समय दो से ज्यादा लैंडिंग नहीं करेंगे और क्रू सदस्य दो लगातार रात्रि ड्यूटी के बाद फिर से नाइट शिफ्ट नहीं करेंगे।

धड़ाधड़ कैंसल हो रही फ्लाइट्स

क्रू की कमी से जूझ रही इंडिगो का परिचालन व्यवस्था चरमरा गया है।कंपनी को पिछले दो दिनों में सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। आज भी इंडिगो के ऑपरेशंस पर बड़ा असर दिख रहा है। दिल्ली से लेकर हैदराबाद और मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री परेशान हैं। एयरलाइन की लगभग 8 फीसदी उड़ानें रद्द होने की संभावना जताई गई है। सुबह से कई फ्लाइट्स धड़ाधड़ कैंसल हो रही हैं।

बेंगलुरु में 100 से अधिक फ्लाइट्स कैंसल, यात्री परेशान

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस में स्टाफ की कमी के कारण 100 से अधिक उड़ानें ग्राउंड कर दी गईं, जिससे कोलकाता, गोवा, दिल्ली, हैदराबाद और पुणे जाने वाले यात्रियों पर असर पड़ा है। कई यात्री बीती रात से घंटों इंतज़ार कर रहे हैं और लंबे विलंब से नाराज होकर हवाई अड्डे पर विरोध भी जताया। बढ़ती नाराज़गी के बावजूद स्थिति अब तक पूरी तरह नहीं संभली है, और यात्रियों का आरोप है कि अधिकारी उड़ानों की स्थिति पूछने पर टाल-मटोल भरे जवाब दे रहे हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट से कैंसिल हुईं इंडिगो की 30 फ्लाइट्स कैंसल्ड

इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन का व्‍यापक असर दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर भी दिख रहा है। सुबह दस बजे तक आईजीआई एयरपोर्ट से कैंसिल होने वाली फ्लाइट्स की संख्‍या करीब 30 हो गई है। कैंसिल हुई फ्लाइट्स में नागपुर, कोचीन कोलकाता, पुणे, मुंबई, वडोदरा, पटना और भोपाल एयरपोर्ट को जाने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं।

डीजीसीए ने मांगा जवाब

इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन पर बड़ा अपडेट आया है. डीजीसीए यानी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने आज 4 दिसंबर को दोपहर में इंडिगो अधिकारियों को बैठक के लिए तलब किया है। डीजीसीए ने एयरलाइन से हाल में हुई अभूतपूर्व अव्यवस्थाओं पर स्पष्टीकरण मांगा है।

इंडिगो ने कहा- 5 दिसंबर तक हालात सामान्य होंगे

वहीं, एयरलाइन ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि छोटी-मोटी तकनीकी खराबी, सर्दियों के कारण शेड्यूल में बदलाव, खराब मौसम, एविएशन सिस्टम में स्लो नेटवर्क और क्रू मेंबर्स के शिफ्ट चार्ट से जुड़े नए नियमों (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन) के पालन के कारण हमारे ऑपरेशन पर बुरा असर पड़ा है। इसका पहले से अनुमान लगाना संभव नहीं था। कंपनी ने कहा कि अगले 48 घंटों में परिचालन स्थिर हो जाएगा।

हाईकोर्ट के फैसले से JSSC-CGL अभ्यर्थियों में खुशी की लहर!


CBI जांच की मांग वाली याचिका खारिज; रिजल्ट जारी करने का निर्देश मिलते ही रांची में जश्न

रांची, 4 दिसंबर 2025।

झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) के कथित पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका को खारिज कर देने के बाद राज्यभर के हजारों अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बुधवार को फैसला आने के कुछ ही घंटों के भीतर, राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी जमा हो गए और जमकर जश्न मनाया।

जश्न और अभ्यर्थियों की प्रतिक्रिया

खुशी का इजहार: अभ्यर्थियों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर खुशी जाहिर की और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर अपनी खुशी बांटी।

राहत की सांस: अभ्यर्थियों का कहना है कि वे लंबे समय से रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे, जिससे उनकी तैयारी और रोजगार दोनों प्रभावित हो रहे थे। हाईकोर्ट द्वारा रिजल्ट जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए जाने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली है।

नई शुरुआत: कई अभ्यर्थियों ने इस फैसले को अपने 'करियर की नई शुरुआत' बताते हुए सरकार और आयोग से जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने की अपील की।

न्यायालय का फैसला

हाईकोर्ट की खंडपीठ, जिसमें चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर शामिल थे, ने 3 नवंबर को सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

मुख्य निर्णय: अदालत ने बुधवार को सीबीआई जांच की मांग को खारिज कर दिया और आयोग को परिणाम जारी करने का निर्देश दिया।

रोक: हालांकि, कोर्ट ने उन दस अभ्यर्थियों के रिजल्ट पर रोक लगा दी है, जिन्होंने कथित तौर पर नेपाल में रहकर परीक्षा की तैयारी की थी।

याचिकाकर्ताओं की दलीलें

याचिका दायर करने वाले अभ्यर्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार और अधिवक्ता समीर रंजन ने बहस की थी। उन्होंने सुनवाई के दौरान दावा किया था कि 22 सितंबर 2024 को आयोजित परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र लीक हुआ था। उनकी दलीलों में व्हाट्सएप चैट, संदिग्धों के बयान, नेपाल कनेक्शन और कथित भुगतान के सबूतों का हवाला दिया गया था।

अल्बर्ट एक्का चौक पर जुटे अभ्यर्थियों ने कहा कि हाईकोर्ट का यह निर्णय उनके भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस फैसले से लंबे समय से अटकी भर्ती प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है और हजारों युवाओं में नई उम्मीद जगी है।

सैन्य अधिकारी ने युवाओ से किया आह्वान

सेना में सिर्फ पैसे के लिए नही राष्ट्रभावना के साथ आएं

संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्थानीय सैन्य अधिकारी ने आज के युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना केवल एक नौकरी नही बल्कि राष्ट्रसेवा का पवित्र अवसर है।उन्होने जोर देकर कहा कि युवा पीढ़ी को केवल वेतन और सुविधाओ को देखकर सेना में भर्ती नही होना चाहिए बल्कि देशभक्ति समर्पण और कर्तव्य की भावना के साथ आगे आना चाहिए।अधिकारी ने कहा कि सेना का जीवन अनुशासन त्याग और गौरव से भरा होता है।राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जवानो को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है इसलिए इस मार्ग को चुनने से पहले युवाओ को अपने भीतर देश के प्रति सच्ची निष्ठा विकसित करनी चाहिए। उन्होने युवाओ से अपील की कि वे सेना भर्ती अभियानों में सक्रिय रूप से हिस्सा ले और देश को मजबूत बनाने में अपना योगदान दे। अधिकारी ने यह भी कहा कि आज का युवा ऊर्जावान सक्षम और देश की अपेक्षाओ पर खरा उतरने वाला है बस उसे सही दिशा में प्रेरित होने की आवश्यकता है।इंडियन नेवी भी हर साल अग्निवीर की भर्ती करती है इसके दो पद है एस एस आर (सीनियर सेकेण्डरी रिकरूटमेंट)और एम आर (मेट्रिक रिकरूटमेंट)एस एस आर के लिए उम्मीदवार का साइंस स्ट्रीम से बारहवीं पास होना जरूरी है और गणित भौतिकी के साथ कम से कम एक अन्य विषय जैसे रसायन विज्ञान जीव विज्ञान या कंप्यूटर विज्ञान पास होना चाहिए. मैट्रिक रिकरूटमेंट पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दस वीं पास होना अनिवार्य है और कम से कम पचास परसेंट नम्बर होना चाहिए. दोनो पदो पर मेडिकल और फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी है!देश सेवा के सेना मे भर्ती होने वाले साभी युवाओ को हमारी ओर से शुभकामनाएं(लेफ्टिनेंट निहाल बाबू, इंडियन नेवी)

लखनऊ में मिशन शक्ति केंद्र और एंटी रोमियो टीम के प्रभारियों को प्रशिक्षण व ब्रीफिंग, महिला सुरक्षा के लिए निर्देश जारी

लखनऊ। महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लखनऊ पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसी क्रम में बुधवार को लखनऊ पुलिस लाइन स्थित संगोष्ठी सदन में मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी तथा एंटी रोमियो टीम प्रभारी के लिए प्रशिक्षण एवं ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया।यह सत्र पुलिस आयुक्त, लखनऊ तथा  संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपराध के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन JCP कानून एवं व्यवस्था, DCP महिला अपराध और ACP महिला अपराध द्वारा किया गया।

सत्र का मुख्य उद्देश्य

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिला सुरक्षा को सुदृढ़ करना, अपराधों की रोकथाम को प्रभावी बनाना और पीड़ित महिलाओं को त्वरित सहायता प्रदान करना था। अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।

मिशन शक्ति केंद्र के लिए CUG नंबर जारी

प्रत्येक थाने में स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों हेतु CUG मोबाइल नंबर दिए जाएंगे, ताकि महिलाएं सीधे पुलिस से संपर्क कर सकें।

महिला शिकायतों हेतु सिंगल विंडो प्रणाली

हर थाने में महिला शिकायतों के समाधान के लिए एक समर्पित सिंगल विंडो उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।

पीड़ित महिलाओं के लिए 360° सहायता प्रणाली

यौन अपराध पीड़ितों को काउंसलिंग से लेकर पुनर्वास तक हर स्तर पर सहायता मुहैया कराने पर विशेष जोर दिया गया।

त्वरित विवेचना व निस्तारण

महिला अपराधों की जांच में किसी प्रकार की देरी न हो, इसके लिए स्पीडी इन्वेस्टिगेशन और केस डिस्पोज़ल पर बल दिया गया।

संवेदनशील व सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार

पीड़ित महिलाओं से बातचीत करते समय पुलिसकर्मियों को मानवीय और सौम्य व्यवहार अपनाने के लिए निर्देशित किया गया।

स्कूल-कॉलेजों के पास सुरक्षा

शिक्षण संस्थानों के बाहर सादी वर्दी में एंटी रोमियो टीमों की तैनाती बढ़ाई जाएगी, ताकि छेड़छाड़ और उत्पीड़न पर रोक लगाई जा सके।

बीट आरक्षी प्रणाली को सुदृढ़ करना

मिशन शक्ति और एंटी रोमियो टीमों को बीट प्रणाली को मज़बूती से लागू करने हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता

पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी उपायों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए ताकि लखनऊ में महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।लखनऊ पुलिस ने यह भी कहा कि मिशन शक्ति और एंटी रोमियो अभियान के जरिए शहर में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को और मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयास जारी रहेंगे।
बारा में इंडस्ट्रियल टेरर!बारा के PP GCL प्लांट में 11 केबी ब्रेकर ब्लास्ट—तीन घायल,एक की हालत नाज़ुक;फ्रेसरो से जबरन करवाया गया था जोखिमभरा काम

इंजीनियरो की प्रताड़ना धौंस और गाली-गलौज की खुली पोल;घायल पड़े मजदूर—अब गेटपास कैंसिल कर जिम्मेदारी से बचने की कोशिश!

बारा से सबसे बड़ी खबर—PP GCLकम्पनी में बड़ा धमाका इंजीनियरों की मनमानी और भ्रष्टाचार का भंडाफोड़।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के बारा स्थित PP GCLपावर प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया।पावरमेक कंपनी के अंतर्गत CH P के इलेक्ट्रिकल सेक्शन में 11 केबी का ब्रेकर जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में कुल तीन युवा वर्कर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें निखिल शुक्ला (निवासी– कर्मा करछना) की हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार उसकी जान बचने की संभावना बेहद कम है। घायल अन्य वर्करों में मनीष पाण्डेय (गढ़ी त्योंथर निवासी) शामिल हैं, जो बुरी तरह झुलस चुके हैं।

फ्रेसर से कराया गया खतरनाक काम—इलेक्ट्रिकल लाइसेंस तक नहीं था!

जानकारी के मुताबिक निखिल शुक्ला को कंपनी में अभी सिर्फ छह महीना ही हुआ है। उसके पास इलेक्ट्रिकल लाइसेंस भी नहीं है, बावजूद इसके उसे इंजीनियरों ने जबरन हाई- वोल्टेज क्षेत्र में काम करने को मजबूर किया। हादसे के वक्त इलेक्ट्रिकल इंचार्ज संदीप कुमार और इंजीनियर जीतेन्द्र यादव मौके पर मौजूद थे। आरोप है कि दोनों ने बिना सुरक्षा उपकरणों के निखिल को रुकवाकर खतरनाक काम कराया, जबकि उसकी जनरल ड्यूटी शाम 5 बजे समाप्त हो चुकी थी।

इंजीनियर प्रतीक और अमित पर गंभीर आरोप—गाली-गलौज धमकी और टर्मिनेशन की दहशत

वर्करों का कहना है कि PP GCL CH P के इंजीनियर प्रतीक और अमित रोजमर्रा की गाली-गलौज, मां-बहन की गंदी भाषा और टर्मिनेट करने की धमकी देकर जबरदस्ती खतरनाक काम करवाते हैं।लोकल लड़कों को कम वेतन और अधिक जोखिम वाले कामों में धकेलना इस प्लांट की पुरानी नीति बन चुकी है।

हादसे के बाद इंजीनियरो की चालबाज़ी—अब गेटपास कैंसिल करवाने में जुटे!

सबसे हैरानी की बात ये है कि हादसा होते ही घायल वर्करों को इलाज दिलाने और जिम्मेदारी लेने के बजाय कंपनी के इंजीनियर गेटपास कैंसिल कराने में लग गए, ताकि मामले को दबाया जा सके और अपनी जिम्मेदारी से बचा जा सके।

स्थानीय कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कंपनी हर बार हादसों को अंदर ही अंदर रफा-दफा कर देती है, ताकि प्लांट की साख पर सवाल न उठें।

जिलाधिकारी प्रयागराज से कार्रवाई की माँग—अगर निखिल को कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार इंजीनियर प्रतीक अमित संदीप और जीतेन्द्र यादव!

घायल मजदूरों के परिवार व स्थानीय लोग प्रयागराज डीएम व जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि: इंजीनियर प्रतीक,अमित, इलेक्ट्रिकल इंचार्ज संदीप कुमार, इंजीनियर जीतेन्द्र यादव, के खिलाफ तुरंत गम्भीर धाराओ में FIR दर्ज की जाए। क्योंकि उन्हीं की जबरदस्ती, प्रताड़ना, गाली- गलौज और बिना सुरक्षा के फ्रेसरों से काम कराने की वजह से ये बड़ा हादसा हुआ है।

प्रशासन के लिये बड़ा सवाल—कब तक चलता रहेगा मजदूरों पर यह औद्योगिक अत्याचार?

यह हादसा सिर्फ एक तकनीकी खराबी नहीं, बल्कि वर्करों के शोषण और प्लांट के अंदर फैले भ्रष्टाचार का नतीजा है। अगर आज भी प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाया तो आने वाले दिनों में ऐसे हादसे और भी बड़े रूप में सामने आएंगे।

हटिया मजदूर यूनियन ने केंद्र सरकार पर लगाया रणनीतिक PSU को खत्म करने का आरोप, कहा- "घाटा कृत्रिम संकट का परिणाम"

रांची स्थित देश की प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (HEC) को बंद करने की केंद्र सरकार की सिफारिश और मंत्रालय से रिपोर्ट तलब किए जाने पर भारी विरोध शुरू हो गया है। हटिया मजदूर यूनियन (सीटू) के कार्यकारी अध्यक्ष भवन सिंह ने एक प्रेस बयान जारी कर केंद्र सरकार की नीतियों को 'जन-विरोधी, सीपीएसयू-विरोधी और राष्ट्र-विरोधी' करार दिया है।

यूनियन ने आरोप लगाया है कि पिछले सात वर्षों के घाटे का हवाला देकर एचईसी को 'अकार्यक्षम' बताने की कोशिश की जा रही है, जबकि यह घाटा सरकार की सुनियोजित नीतियों का प्रत्यक्ष परिणाम है।

सरकार पर लगाए गए मुख्य आरोप (घाटे का कारण)

यूनियन ने स्पष्ट किया कि एचईसी को घाटे में धकेलने के पीछे बाजार की विफलता नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं:

आरोप विवरण

पूंजी और निवेश का अभाव एचईसी को पूंजीगत निवेश नहीं दिया गया, जिससे मशीनरी और संयंत्र का उन्नयन नहीं हो सका।

बकाया भुगतान रोकना केंद्र सरकार ने एचईसी के ₹4300 करोड़ के बकाये का भुगतान रोके रखा, जो विभिन्न परियोजनाओं में किए गए कार्यों के एवज में लंबित है।

नए कॉन्ट्रैक्ट्स से दूरी भारी मशीनरी, खनन, अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक विशेषज्ञता के बावजूद, एचईसी को जानबूझकर नए कॉन्ट्रैक्ट्स से दूर रखा गया।

सुनियोजित घाटा 2018-19 से 2024-25 तक घाटा लगातार बढ़ा, जिसे यूनियन ने PSU को पंगु बनाने की नीति का हिस्सा बताया है।

भवन सिंह ने कहा, "बिना पूंजी और बिना आदेश के कोई भी उद्योग लाभ कैसे कमा सकता है? अब इसी कृत्रिम संकट का हवाला देकर इकाई को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है।"

सरकार की वास्तविक मंशा

यूनियन ने आरोप लगाया कि सरकार की वास्तविक मंशा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को निजी पूँजीपतियों के लिए खाली मैदान बनाना और देश की सामरिक औद्योगिक क्षमता (भारी इंजीनियरिंग, अंतरिक्ष, रक्षा) को निजी हाथों में सौंपना है।

हटिया मजदूर यूनियन की प्रमुख माँगे

यूनियन ने केंद्र सरकार को स्पष्ट चेतावनी देते हुए निम्नलिखित माँगे रखी हैं:

तत्काल रोक: एचईसी बंद करने की किसी भी प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाई जाए।

बैंक गारंटी बहाल: केंद्र सरकार एचईसी की रद्द एसबीआई की बैंक गारंटी को तुरंत बहाल करे।

फंड और कॉन्ट्रैक्ट्स: एचईसी को नए आदेश, आधुनिकीकरण बजट और तकनीकी उन्नयन पैकेज प्रदान किया जाए।

नीतिगत बदलाव: सार्वजनिक उद्योग नीति को पुनः बहाल किया जाए।

कर्मचारियों की सुरक्षा: मजदूरों, इंजीनियरों और तकनीकी कर्मचारियों की आजीविका की रक्षा सुनिश्चित की जाए; किसी भी प्रकार की छँटनी या विनिवेश स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यूनियन ने इस जन-विरोधी निर्णय का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि एचईसी का निजीकरण या बंदी किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी, क्योंकि यह झारखंड के लाखों परिवारों और भारत की औद्योगिक क्षमता पर सीधा हमला है।

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के अंतर्गत सामान की चोरी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यात्रियो एवं उनके सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से निरंतर अभियान चलाए जा रहे है।इन अभियानों के अन्तर्गत यात्री सामान की चोरी ड्रगिंग डकैती चेन स्नैचिंग आदि में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाई की जा रही है।इस अभियान के अंतर्गत यात्रियो को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के लिए ट्रेन एस्कॉर्टिंग स्टेशनों पर उपस्थिति सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियो पर निगरानी खुफिया जानकारी एकत्र करना ब्लैक स्पॉट और अपराध की पहचान करने के साथ-साथ अपराध को कम करने के लिए सम्भावित ट्रेनो/खंडों और अन्य स्‍थलों के साथ-साथ इनमें सुरक्षा बढ़ाने जैसे कई कदम उठाए जा रहे है।

इसी क्रम में दिनांक 02.12.2025 को को रेलवे सुरक्षा बल/क्राइंम विंग/प्रयागराज एवं राजकीय रेलवे पुलिस/प्रयागराज छिवकी द्वारा प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर अपराधिक निगरानी एवं अपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतु संयुक्त रूप से गस्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या-1के हावड़ा छोर पर शातिर अभियुक्त अंकित पुत्र बुद्धि लाल, उम्र 20 वर्ष शंकरगढ़ प्रयागराज को यात्री से चोरी किये गये लगभग 15,000/- रूपये कीमत के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।इस गिरफ्तारी में क्राइम विंग (D&I)प्रयागराज के हेड कांस्टेबल अमित कुमार सिंह एवं राजकीय रेलवे पुलिस/प्रयागराज छिवकी के उपनिरीक्षक रामकरन सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते'के तहत प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर मिले नाबालिग बालक को रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज छिवकी ने किया परिजनो को सुपुर्द

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।रेलवे सुरक्षा बल ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’के माध्यम से रेलवे परिसरों एवं ट्रेनो में पाए जाने वाले असुरक्षित या संकटग्रस्त बच्चों को बचाने का सतत प्रयास करता है।यह केवल एक अभियान नहीं बल्कि उन हजारो बच्चो के लिए जीवन रेखा है जो किसी कारणवश घर से भटक जाते हैं या सहायता की आवश्यकता में होते हैं।

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ बाल सुरक्षा एवं संरक्षण की दिशा में रेलवे सुरक्षा बल की एक संवेदनशील पहल है जिसके माध्यम से बाल श्रम तस्करी एवं लापता बच्चों पर प्रभावी नियंत्रण पाया गया है।दिनांक 02 दिसम्बर 2025 को रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज छिवकी के सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार एवं उनकी टीम गश्त पर थी. इस दौरान प्रयागराज छिवकी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर एक नाबालिग लड़का संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया।रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज छिवकी द्वारा पूछने पर उसने अपना नाम अनूप पटेल निवासी सेहरा थाना कौंधियारा जिला प्रयागराज बताया। उसने बताया कि वह माता-पिता से नाराज़ होकर घर से निकलकर सूरत जाने के इरादे से स्टेशन पहुंचा था।

मामले की सूचना तुरन्त चाइल्डलाइन प्रयागराज और बच्चे के परिजन को दी गई। बाद में उसके बड़े भाई मंजीत पटेल के स्टेशन पहुँचने पर आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी करते हुए बच्चे को सकुशल उनको सुपुर्द कर दिया गया।रेल प्रशासन आमजन एवं यात्रियों से अपील करता है कि किसी भी नाबालिग बच्चे को असुरक्षित या भटकता हुआ पाए जाने पर तुरन्त रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दें। आपकी एक सूचना किसी बच्चे को सुरक्षित घर पहुंचाने में मददगार साबित हो सकती है।

विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा को दोहरी सफलता।

इण्टर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दोहरी सफलता अर्जित की।दो भागों में आयोजित इस प्रतियोगिता में वह दोनों में प्रथम स्थान पर रहा।विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा में 29 से 30 नवम्बर तक आयोजित प्रतियोगिता में 11 स्कूल कॉलेज व 6 क्लबों के 385 बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया।पहले समूह में सफेद और पीली बेल्ट के खिलाड़ियो ने भाग किया जिसमें विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा 210 अंक लेकर पहले आरएस ग्लोबल स्कूल (134 अंक) दूसरे, विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल काजीपुर(110 अंक) तीसरे स्थान पर रहा।दूसरे समूह में हरी बेल्ट से लेकर काली बेल्ट तक के खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया।विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा 25 स्वर्ण के साथ पहले विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल काजीपुर कौशाम्बी 11 स्वर्ण लेकर दूसरे और इलाहाबाद ताइक्वांडो मंदिर(आठ स्वर्ण) तीसरे स्थान पर रहा।

दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल ने किया।समापन पर वीबीपीएस के प्रबन्ध निदेशक अभिषेक तिवारी ने पुरस्कार वितरित किये।वीबीपीएस के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया।विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के ताइक्वांडो कोच और आयोजन सचिव अनुराग सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर नकुल तिवारी दीपक जयशवाल जयप्रकाश साहू कमल यादव राजा बाबू शर्मा आशीष आर्या रवि कुमार राजेश भगत अनिल सिंह, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

पीएचडी के लिए मुक्त विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन शुरु


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी रेगुलर मोड में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा समय-समय जारी रेगुलेशन और निर्देशो के अनुसार ऑनलाइन आवेदन आमन्त्रित किए गए हैं।निदेशक शोध एवं विकास से प्राप्त सूचनानुसार प्री-पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और प्रवेश प्रक्रिया शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन और प्रवेश प्रक्रिया शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 दिसम्बर 2025 निर्धारित की गई है जबकि विलम्ब शुल्क के साथ 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आवेदन किया जा सकेगा।ऑनलाइन आवेदन विवरण में त्रुटि संशोधन अवधि 31दिसम्बर 2025 से 5 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।इस बार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार नेट/जेआरएफ परीक्षा में अर्जित प्राप्ताकों एवं साक्षात्कार के आधार पर प्रवेश लिए जाएंगे।

विश्वविद्यालय इस बार 14 विषयों कंप्यूटर विज्ञान न्यूट्रीशन फूड एंड डाइटेटिक्स राजनीति विज्ञान वाणिज्य मध्ययुगीन और आधुनिक इतिहास व्यवसाय प्रशासन और व्यवसाय प्रबंधन शिक्षा शास्त्र संस्कृत और प्राकृत भाषा सांख्यिकी हिन्दी और आधुनिक भारतीय भाषाएं भूगोल प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व गणित तथा जंतु विज्ञान में निर्धारित 56 सीटों में प्रवेश देगा। पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uprtou.ac.in पर उपलब्ध है।यह जानकारी प्रभात चन्द्र मिश्र जन सम्पर्क अधिकारी ने दिया।

इंडिगो की 150 के करीब उड़ानें रद्द, देशभर के एयरपोर्ट पर हजारों यात्री परेशान, डीजीसीए ने मांग जवाब

#indigoflightscancelscrewwoesairportcheckinissue

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इन दिनों बड़े परिचालन संकट से जूझ रही है। एयरलाइन कंपनी इंडिगो में क्रू की कमी के कारण देशभर में एयरलाइन के ऑपरेशन पर बुरा असर पड़ा है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु सहित कई बड़े एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं। दो दिनों में 150 से अधिक फ्लाइटें रद्द करनी पड़ीं, जबकि सैकड़ों उड़ानें देर से उड़ीं।जिससे लाखों यात्रियों को भारी परेशानी हुई। हालात ये रहे कि डीजीसीए ने इंडिगो के शीर्ष अधिकारियों को तलब कर जवाब मांग लिया है।

क्रू की कमी से जूझ रही देश की सबसे बड़ी एयरलाइन

बता दें कि इंडिगो में क्रू की कमी है। इस पर डीजीसीए के नए नियमों को लागू करना इंडिगो के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। 1 नवंबर से लागू हुए नियमों के तहत एयरलाइंस को पायलटों, फ्लाइट अटेंडेंट्स को थकान से बचाना होगा ताकि उड़ानों की सुरक्षा प्रभावित न हो। नियमों के तहत सभी एयरलाइंस के क्रू सदस्य एक दिन में आठ घंटे से ज्यादा, हफ्ते में 35 घंटे से ज्यादा और महीने में 125 घंटे से ज्यादा और साल में एक हजार घंटे से ज्यादा उड़ान नहीं भर सकेंगे। साथ ही क्रू सदस्यों को आराम देना भी जरूरी कर दिया गया है। पायलट रात के समय दो से ज्यादा लैंडिंग नहीं करेंगे और क्रू सदस्य दो लगातार रात्रि ड्यूटी के बाद फिर से नाइट शिफ्ट नहीं करेंगे।

धड़ाधड़ कैंसल हो रही फ्लाइट्स

क्रू की कमी से जूझ रही इंडिगो का परिचालन व्यवस्था चरमरा गया है।कंपनी को पिछले दो दिनों में सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। आज भी इंडिगो के ऑपरेशंस पर बड़ा असर दिख रहा है। दिल्ली से लेकर हैदराबाद और मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री परेशान हैं। एयरलाइन की लगभग 8 फीसदी उड़ानें रद्द होने की संभावना जताई गई है। सुबह से कई फ्लाइट्स धड़ाधड़ कैंसल हो रही हैं।

बेंगलुरु में 100 से अधिक फ्लाइट्स कैंसल, यात्री परेशान

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस में स्टाफ की कमी के कारण 100 से अधिक उड़ानें ग्राउंड कर दी गईं, जिससे कोलकाता, गोवा, दिल्ली, हैदराबाद और पुणे जाने वाले यात्रियों पर असर पड़ा है। कई यात्री बीती रात से घंटों इंतज़ार कर रहे हैं और लंबे विलंब से नाराज होकर हवाई अड्डे पर विरोध भी जताया। बढ़ती नाराज़गी के बावजूद स्थिति अब तक पूरी तरह नहीं संभली है, और यात्रियों का आरोप है कि अधिकारी उड़ानों की स्थिति पूछने पर टाल-मटोल भरे जवाब दे रहे हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट से कैंसिल हुईं इंडिगो की 30 फ्लाइट्स कैंसल्ड

इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन का व्‍यापक असर दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर भी दिख रहा है। सुबह दस बजे तक आईजीआई एयरपोर्ट से कैंसिल होने वाली फ्लाइट्स की संख्‍या करीब 30 हो गई है। कैंसिल हुई फ्लाइट्स में नागपुर, कोचीन कोलकाता, पुणे, मुंबई, वडोदरा, पटना और भोपाल एयरपोर्ट को जाने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं।

डीजीसीए ने मांगा जवाब

इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन पर बड़ा अपडेट आया है. डीजीसीए यानी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने आज 4 दिसंबर को दोपहर में इंडिगो अधिकारियों को बैठक के लिए तलब किया है। डीजीसीए ने एयरलाइन से हाल में हुई अभूतपूर्व अव्यवस्थाओं पर स्पष्टीकरण मांगा है।

इंडिगो ने कहा- 5 दिसंबर तक हालात सामान्य होंगे

वहीं, एयरलाइन ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि छोटी-मोटी तकनीकी खराबी, सर्दियों के कारण शेड्यूल में बदलाव, खराब मौसम, एविएशन सिस्टम में स्लो नेटवर्क और क्रू मेंबर्स के शिफ्ट चार्ट से जुड़े नए नियमों (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन) के पालन के कारण हमारे ऑपरेशन पर बुरा असर पड़ा है। इसका पहले से अनुमान लगाना संभव नहीं था। कंपनी ने कहा कि अगले 48 घंटों में परिचालन स्थिर हो जाएगा।

हाईकोर्ट के फैसले से JSSC-CGL अभ्यर्थियों में खुशी की लहर!


CBI जांच की मांग वाली याचिका खारिज; रिजल्ट जारी करने का निर्देश मिलते ही रांची में जश्न

रांची, 4 दिसंबर 2025।

झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) के कथित पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका को खारिज कर देने के बाद राज्यभर के हजारों अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बुधवार को फैसला आने के कुछ ही घंटों के भीतर, राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी जमा हो गए और जमकर जश्न मनाया।

जश्न और अभ्यर्थियों की प्रतिक्रिया

खुशी का इजहार: अभ्यर्थियों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर खुशी जाहिर की और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर अपनी खुशी बांटी।

राहत की सांस: अभ्यर्थियों का कहना है कि वे लंबे समय से रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे, जिससे उनकी तैयारी और रोजगार दोनों प्रभावित हो रहे थे। हाईकोर्ट द्वारा रिजल्ट जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए जाने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली है।

नई शुरुआत: कई अभ्यर्थियों ने इस फैसले को अपने 'करियर की नई शुरुआत' बताते हुए सरकार और आयोग से जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने की अपील की।

न्यायालय का फैसला

हाईकोर्ट की खंडपीठ, जिसमें चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर शामिल थे, ने 3 नवंबर को सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

मुख्य निर्णय: अदालत ने बुधवार को सीबीआई जांच की मांग को खारिज कर दिया और आयोग को परिणाम जारी करने का निर्देश दिया।

रोक: हालांकि, कोर्ट ने उन दस अभ्यर्थियों के रिजल्ट पर रोक लगा दी है, जिन्होंने कथित तौर पर नेपाल में रहकर परीक्षा की तैयारी की थी।

याचिकाकर्ताओं की दलीलें

याचिका दायर करने वाले अभ्यर्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार और अधिवक्ता समीर रंजन ने बहस की थी। उन्होंने सुनवाई के दौरान दावा किया था कि 22 सितंबर 2024 को आयोजित परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र लीक हुआ था। उनकी दलीलों में व्हाट्सएप चैट, संदिग्धों के बयान, नेपाल कनेक्शन और कथित भुगतान के सबूतों का हवाला दिया गया था।

अल्बर्ट एक्का चौक पर जुटे अभ्यर्थियों ने कहा कि हाईकोर्ट का यह निर्णय उनके भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस फैसले से लंबे समय से अटकी भर्ती प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है और हजारों युवाओं में नई उम्मीद जगी है।

सैन्य अधिकारी ने युवाओ से किया आह्वान

सेना में सिर्फ पैसे के लिए नही राष्ट्रभावना के साथ आएं

संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्थानीय सैन्य अधिकारी ने आज के युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना केवल एक नौकरी नही बल्कि राष्ट्रसेवा का पवित्र अवसर है।उन्होने जोर देकर कहा कि युवा पीढ़ी को केवल वेतन और सुविधाओ को देखकर सेना में भर्ती नही होना चाहिए बल्कि देशभक्ति समर्पण और कर्तव्य की भावना के साथ आगे आना चाहिए।अधिकारी ने कहा कि सेना का जीवन अनुशासन त्याग और गौरव से भरा होता है।राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जवानो को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है इसलिए इस मार्ग को चुनने से पहले युवाओ को अपने भीतर देश के प्रति सच्ची निष्ठा विकसित करनी चाहिए। उन्होने युवाओ से अपील की कि वे सेना भर्ती अभियानों में सक्रिय रूप से हिस्सा ले और देश को मजबूत बनाने में अपना योगदान दे। अधिकारी ने यह भी कहा कि आज का युवा ऊर्जावान सक्षम और देश की अपेक्षाओ पर खरा उतरने वाला है बस उसे सही दिशा में प्रेरित होने की आवश्यकता है।इंडियन नेवी भी हर साल अग्निवीर की भर्ती करती है इसके दो पद है एस एस आर (सीनियर सेकेण्डरी रिकरूटमेंट)और एम आर (मेट्रिक रिकरूटमेंट)एस एस आर के लिए उम्मीदवार का साइंस स्ट्रीम से बारहवीं पास होना जरूरी है और गणित भौतिकी के साथ कम से कम एक अन्य विषय जैसे रसायन विज्ञान जीव विज्ञान या कंप्यूटर विज्ञान पास होना चाहिए. मैट्रिक रिकरूटमेंट पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दस वीं पास होना अनिवार्य है और कम से कम पचास परसेंट नम्बर होना चाहिए. दोनो पदो पर मेडिकल और फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी है!देश सेवा के सेना मे भर्ती होने वाले साभी युवाओ को हमारी ओर से शुभकामनाएं(लेफ्टिनेंट निहाल बाबू, इंडियन नेवी)

लखनऊ में मिशन शक्ति केंद्र और एंटी रोमियो टीम के प्रभारियों को प्रशिक्षण व ब्रीफिंग, महिला सुरक्षा के लिए निर्देश जारी

लखनऊ। महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लखनऊ पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसी क्रम में बुधवार को लखनऊ पुलिस लाइन स्थित संगोष्ठी सदन में मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी तथा एंटी रोमियो टीम प्रभारी के लिए प्रशिक्षण एवं ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया।यह सत्र पुलिस आयुक्त, लखनऊ तथा  संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपराध के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन JCP कानून एवं व्यवस्था, DCP महिला अपराध और ACP महिला अपराध द्वारा किया गया।

सत्र का मुख्य उद्देश्य

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिला सुरक्षा को सुदृढ़ करना, अपराधों की रोकथाम को प्रभावी बनाना और पीड़ित महिलाओं को त्वरित सहायता प्रदान करना था। अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।

मिशन शक्ति केंद्र के लिए CUG नंबर जारी

प्रत्येक थाने में स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों हेतु CUG मोबाइल नंबर दिए जाएंगे, ताकि महिलाएं सीधे पुलिस से संपर्क कर सकें।

महिला शिकायतों हेतु सिंगल विंडो प्रणाली

हर थाने में महिला शिकायतों के समाधान के लिए एक समर्पित सिंगल विंडो उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।

पीड़ित महिलाओं के लिए 360° सहायता प्रणाली

यौन अपराध पीड़ितों को काउंसलिंग से लेकर पुनर्वास तक हर स्तर पर सहायता मुहैया कराने पर विशेष जोर दिया गया।

त्वरित विवेचना व निस्तारण

महिला अपराधों की जांच में किसी प्रकार की देरी न हो, इसके लिए स्पीडी इन्वेस्टिगेशन और केस डिस्पोज़ल पर बल दिया गया।

संवेदनशील व सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार

पीड़ित महिलाओं से बातचीत करते समय पुलिसकर्मियों को मानवीय और सौम्य व्यवहार अपनाने के लिए निर्देशित किया गया।

स्कूल-कॉलेजों के पास सुरक्षा

शिक्षण संस्थानों के बाहर सादी वर्दी में एंटी रोमियो टीमों की तैनाती बढ़ाई जाएगी, ताकि छेड़छाड़ और उत्पीड़न पर रोक लगाई जा सके।

बीट आरक्षी प्रणाली को सुदृढ़ करना

मिशन शक्ति और एंटी रोमियो टीमों को बीट प्रणाली को मज़बूती से लागू करने हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता

पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी उपायों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए ताकि लखनऊ में महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।लखनऊ पुलिस ने यह भी कहा कि मिशन शक्ति और एंटी रोमियो अभियान के जरिए शहर में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को और मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयास जारी रहेंगे।
बारा में इंडस्ट्रियल टेरर!बारा के PP GCL प्लांट में 11 केबी ब्रेकर ब्लास्ट—तीन घायल,एक की हालत नाज़ुक;फ्रेसरो से जबरन करवाया गया था जोखिमभरा काम

इंजीनियरो की प्रताड़ना धौंस और गाली-गलौज की खुली पोल;घायल पड़े मजदूर—अब गेटपास कैंसिल कर जिम्मेदारी से बचने की कोशिश!

बारा से सबसे बड़ी खबर—PP GCLकम्पनी में बड़ा धमाका इंजीनियरों की मनमानी और भ्रष्टाचार का भंडाफोड़।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के बारा स्थित PP GCLपावर प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया।पावरमेक कंपनी के अंतर्गत CH P के इलेक्ट्रिकल सेक्शन में 11 केबी का ब्रेकर जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में कुल तीन युवा वर्कर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें निखिल शुक्ला (निवासी– कर्मा करछना) की हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार उसकी जान बचने की संभावना बेहद कम है। घायल अन्य वर्करों में मनीष पाण्डेय (गढ़ी त्योंथर निवासी) शामिल हैं, जो बुरी तरह झुलस चुके हैं।

फ्रेसर से कराया गया खतरनाक काम—इलेक्ट्रिकल लाइसेंस तक नहीं था!

जानकारी के मुताबिक निखिल शुक्ला को कंपनी में अभी सिर्फ छह महीना ही हुआ है। उसके पास इलेक्ट्रिकल लाइसेंस भी नहीं है, बावजूद इसके उसे इंजीनियरों ने जबरन हाई- वोल्टेज क्षेत्र में काम करने को मजबूर किया। हादसे के वक्त इलेक्ट्रिकल इंचार्ज संदीप कुमार और इंजीनियर जीतेन्द्र यादव मौके पर मौजूद थे। आरोप है कि दोनों ने बिना सुरक्षा उपकरणों के निखिल को रुकवाकर खतरनाक काम कराया, जबकि उसकी जनरल ड्यूटी शाम 5 बजे समाप्त हो चुकी थी।

इंजीनियर प्रतीक और अमित पर गंभीर आरोप—गाली-गलौज धमकी और टर्मिनेशन की दहशत

वर्करों का कहना है कि PP GCL CH P के इंजीनियर प्रतीक और अमित रोजमर्रा की गाली-गलौज, मां-बहन की गंदी भाषा और टर्मिनेट करने की धमकी देकर जबरदस्ती खतरनाक काम करवाते हैं।लोकल लड़कों को कम वेतन और अधिक जोखिम वाले कामों में धकेलना इस प्लांट की पुरानी नीति बन चुकी है।

हादसे के बाद इंजीनियरो की चालबाज़ी—अब गेटपास कैंसिल करवाने में जुटे!

सबसे हैरानी की बात ये है कि हादसा होते ही घायल वर्करों को इलाज दिलाने और जिम्मेदारी लेने के बजाय कंपनी के इंजीनियर गेटपास कैंसिल कराने में लग गए, ताकि मामले को दबाया जा सके और अपनी जिम्मेदारी से बचा जा सके।

स्थानीय कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कंपनी हर बार हादसों को अंदर ही अंदर रफा-दफा कर देती है, ताकि प्लांट की साख पर सवाल न उठें।

जिलाधिकारी प्रयागराज से कार्रवाई की माँग—अगर निखिल को कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार इंजीनियर प्रतीक अमित संदीप और जीतेन्द्र यादव!

घायल मजदूरों के परिवार व स्थानीय लोग प्रयागराज डीएम व जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि: इंजीनियर प्रतीक,अमित, इलेक्ट्रिकल इंचार्ज संदीप कुमार, इंजीनियर जीतेन्द्र यादव, के खिलाफ तुरंत गम्भीर धाराओ में FIR दर्ज की जाए। क्योंकि उन्हीं की जबरदस्ती, प्रताड़ना, गाली- गलौज और बिना सुरक्षा के फ्रेसरों से काम कराने की वजह से ये बड़ा हादसा हुआ है।

प्रशासन के लिये बड़ा सवाल—कब तक चलता रहेगा मजदूरों पर यह औद्योगिक अत्याचार?

यह हादसा सिर्फ एक तकनीकी खराबी नहीं, बल्कि वर्करों के शोषण और प्लांट के अंदर फैले भ्रष्टाचार का नतीजा है। अगर आज भी प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाया तो आने वाले दिनों में ऐसे हादसे और भी बड़े रूप में सामने आएंगे।

हटिया मजदूर यूनियन ने केंद्र सरकार पर लगाया रणनीतिक PSU को खत्म करने का आरोप, कहा- "घाटा कृत्रिम संकट का परिणाम"

रांची स्थित देश की प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (HEC) को बंद करने की केंद्र सरकार की सिफारिश और मंत्रालय से रिपोर्ट तलब किए जाने पर भारी विरोध शुरू हो गया है। हटिया मजदूर यूनियन (सीटू) के कार्यकारी अध्यक्ष भवन सिंह ने एक प्रेस बयान जारी कर केंद्र सरकार की नीतियों को 'जन-विरोधी, सीपीएसयू-विरोधी और राष्ट्र-विरोधी' करार दिया है।

यूनियन ने आरोप लगाया है कि पिछले सात वर्षों के घाटे का हवाला देकर एचईसी को 'अकार्यक्षम' बताने की कोशिश की जा रही है, जबकि यह घाटा सरकार की सुनियोजित नीतियों का प्रत्यक्ष परिणाम है।

सरकार पर लगाए गए मुख्य आरोप (घाटे का कारण)

यूनियन ने स्पष्ट किया कि एचईसी को घाटे में धकेलने के पीछे बाजार की विफलता नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं:

आरोप विवरण

पूंजी और निवेश का अभाव एचईसी को पूंजीगत निवेश नहीं दिया गया, जिससे मशीनरी और संयंत्र का उन्नयन नहीं हो सका।

बकाया भुगतान रोकना केंद्र सरकार ने एचईसी के ₹4300 करोड़ के बकाये का भुगतान रोके रखा, जो विभिन्न परियोजनाओं में किए गए कार्यों के एवज में लंबित है।

नए कॉन्ट्रैक्ट्स से दूरी भारी मशीनरी, खनन, अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक विशेषज्ञता के बावजूद, एचईसी को जानबूझकर नए कॉन्ट्रैक्ट्स से दूर रखा गया।

सुनियोजित घाटा 2018-19 से 2024-25 तक घाटा लगातार बढ़ा, जिसे यूनियन ने PSU को पंगु बनाने की नीति का हिस्सा बताया है।

भवन सिंह ने कहा, "बिना पूंजी और बिना आदेश के कोई भी उद्योग लाभ कैसे कमा सकता है? अब इसी कृत्रिम संकट का हवाला देकर इकाई को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है।"

सरकार की वास्तविक मंशा

यूनियन ने आरोप लगाया कि सरकार की वास्तविक मंशा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को निजी पूँजीपतियों के लिए खाली मैदान बनाना और देश की सामरिक औद्योगिक क्षमता (भारी इंजीनियरिंग, अंतरिक्ष, रक्षा) को निजी हाथों में सौंपना है।

हटिया मजदूर यूनियन की प्रमुख माँगे

यूनियन ने केंद्र सरकार को स्पष्ट चेतावनी देते हुए निम्नलिखित माँगे रखी हैं:

तत्काल रोक: एचईसी बंद करने की किसी भी प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाई जाए।

बैंक गारंटी बहाल: केंद्र सरकार एचईसी की रद्द एसबीआई की बैंक गारंटी को तुरंत बहाल करे।

फंड और कॉन्ट्रैक्ट्स: एचईसी को नए आदेश, आधुनिकीकरण बजट और तकनीकी उन्नयन पैकेज प्रदान किया जाए।

नीतिगत बदलाव: सार्वजनिक उद्योग नीति को पुनः बहाल किया जाए।

कर्मचारियों की सुरक्षा: मजदूरों, इंजीनियरों और तकनीकी कर्मचारियों की आजीविका की रक्षा सुनिश्चित की जाए; किसी भी प्रकार की छँटनी या विनिवेश स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यूनियन ने इस जन-विरोधी निर्णय का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि एचईसी का निजीकरण या बंदी किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी, क्योंकि यह झारखंड के लाखों परिवारों और भारत की औद्योगिक क्षमता पर सीधा हमला है।

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के अंतर्गत सामान की चोरी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यात्रियो एवं उनके सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से निरंतर अभियान चलाए जा रहे है।इन अभियानों के अन्तर्गत यात्री सामान की चोरी ड्रगिंग डकैती चेन स्नैचिंग आदि में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाई की जा रही है।इस अभियान के अंतर्गत यात्रियो को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के लिए ट्रेन एस्कॉर्टिंग स्टेशनों पर उपस्थिति सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियो पर निगरानी खुफिया जानकारी एकत्र करना ब्लैक स्पॉट और अपराध की पहचान करने के साथ-साथ अपराध को कम करने के लिए सम्भावित ट्रेनो/खंडों और अन्य स्‍थलों के साथ-साथ इनमें सुरक्षा बढ़ाने जैसे कई कदम उठाए जा रहे है।

इसी क्रम में दिनांक 02.12.2025 को को रेलवे सुरक्षा बल/क्राइंम विंग/प्रयागराज एवं राजकीय रेलवे पुलिस/प्रयागराज छिवकी द्वारा प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर अपराधिक निगरानी एवं अपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतु संयुक्त रूप से गस्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या-1के हावड़ा छोर पर शातिर अभियुक्त अंकित पुत्र बुद्धि लाल, उम्र 20 वर्ष शंकरगढ़ प्रयागराज को यात्री से चोरी किये गये लगभग 15,000/- रूपये कीमत के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।इस गिरफ्तारी में क्राइम विंग (D&I)प्रयागराज के हेड कांस्टेबल अमित कुमार सिंह एवं राजकीय रेलवे पुलिस/प्रयागराज छिवकी के उपनिरीक्षक रामकरन सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते'के तहत प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर मिले नाबालिग बालक को रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज छिवकी ने किया परिजनो को सुपुर्द

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।रेलवे सुरक्षा बल ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’के माध्यम से रेलवे परिसरों एवं ट्रेनो में पाए जाने वाले असुरक्षित या संकटग्रस्त बच्चों को बचाने का सतत प्रयास करता है।यह केवल एक अभियान नहीं बल्कि उन हजारो बच्चो के लिए जीवन रेखा है जो किसी कारणवश घर से भटक जाते हैं या सहायता की आवश्यकता में होते हैं।

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ बाल सुरक्षा एवं संरक्षण की दिशा में रेलवे सुरक्षा बल की एक संवेदनशील पहल है जिसके माध्यम से बाल श्रम तस्करी एवं लापता बच्चों पर प्रभावी नियंत्रण पाया गया है।दिनांक 02 दिसम्बर 2025 को रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज छिवकी के सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार एवं उनकी टीम गश्त पर थी. इस दौरान प्रयागराज छिवकी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर एक नाबालिग लड़का संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया।रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज छिवकी द्वारा पूछने पर उसने अपना नाम अनूप पटेल निवासी सेहरा थाना कौंधियारा जिला प्रयागराज बताया। उसने बताया कि वह माता-पिता से नाराज़ होकर घर से निकलकर सूरत जाने के इरादे से स्टेशन पहुंचा था।

मामले की सूचना तुरन्त चाइल्डलाइन प्रयागराज और बच्चे के परिजन को दी गई। बाद में उसके बड़े भाई मंजीत पटेल के स्टेशन पहुँचने पर आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी करते हुए बच्चे को सकुशल उनको सुपुर्द कर दिया गया।रेल प्रशासन आमजन एवं यात्रियों से अपील करता है कि किसी भी नाबालिग बच्चे को असुरक्षित या भटकता हुआ पाए जाने पर तुरन्त रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दें। आपकी एक सूचना किसी बच्चे को सुरक्षित घर पहुंचाने में मददगार साबित हो सकती है।

विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा को दोहरी सफलता।

इण्टर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दोहरी सफलता अर्जित की।दो भागों में आयोजित इस प्रतियोगिता में वह दोनों में प्रथम स्थान पर रहा।विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा में 29 से 30 नवम्बर तक आयोजित प्रतियोगिता में 11 स्कूल कॉलेज व 6 क्लबों के 385 बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया।पहले समूह में सफेद और पीली बेल्ट के खिलाड़ियो ने भाग किया जिसमें विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा 210 अंक लेकर पहले आरएस ग्लोबल स्कूल (134 अंक) दूसरे, विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल काजीपुर(110 अंक) तीसरे स्थान पर रहा।दूसरे समूह में हरी बेल्ट से लेकर काली बेल्ट तक के खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया।विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा 25 स्वर्ण के साथ पहले विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल काजीपुर कौशाम्बी 11 स्वर्ण लेकर दूसरे और इलाहाबाद ताइक्वांडो मंदिर(आठ स्वर्ण) तीसरे स्थान पर रहा।

दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल ने किया।समापन पर वीबीपीएस के प्रबन्ध निदेशक अभिषेक तिवारी ने पुरस्कार वितरित किये।वीबीपीएस के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया।विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के ताइक्वांडो कोच और आयोजन सचिव अनुराग सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर नकुल तिवारी दीपक जयशवाल जयप्रकाश साहू कमल यादव राजा बाबू शर्मा आशीष आर्या रवि कुमार राजेश भगत अनिल सिंह, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

पीएचडी के लिए मुक्त विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन शुरु


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी रेगुलर मोड में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा समय-समय जारी रेगुलेशन और निर्देशो के अनुसार ऑनलाइन आवेदन आमन्त्रित किए गए हैं।निदेशक शोध एवं विकास से प्राप्त सूचनानुसार प्री-पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और प्रवेश प्रक्रिया शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन और प्रवेश प्रक्रिया शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 दिसम्बर 2025 निर्धारित की गई है जबकि विलम्ब शुल्क के साथ 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आवेदन किया जा सकेगा।ऑनलाइन आवेदन विवरण में त्रुटि संशोधन अवधि 31दिसम्बर 2025 से 5 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।इस बार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार नेट/जेआरएफ परीक्षा में अर्जित प्राप्ताकों एवं साक्षात्कार के आधार पर प्रवेश लिए जाएंगे।

विश्वविद्यालय इस बार 14 विषयों कंप्यूटर विज्ञान न्यूट्रीशन फूड एंड डाइटेटिक्स राजनीति विज्ञान वाणिज्य मध्ययुगीन और आधुनिक इतिहास व्यवसाय प्रशासन और व्यवसाय प्रबंधन शिक्षा शास्त्र संस्कृत और प्राकृत भाषा सांख्यिकी हिन्दी और आधुनिक भारतीय भाषाएं भूगोल प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व गणित तथा जंतु विज्ञान में निर्धारित 56 सीटों में प्रवेश देगा। पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uprtou.ac.in पर उपलब्ध है।यह जानकारी प्रभात चन्द्र मिश्र जन सम्पर्क अधिकारी ने दिया।