पटना में अब 'नगर शत्रु' के बाद 'नगर मित्र' की बारी: स्वच्छता के रक्षकों की तस्वीर वीएमडी पर चमकेगी
पटना: शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में शीर्ष पर लाने के लिए पटना नगर निगम ने एक अनूठी पहल ‘नगर मित्र’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत शहर के प्रत्येक वार्ड से एक जिम्मेदार नागरिक को ‘नगर मित्र’ के रूप में चुना जाएगा, जो स्वच्छता अभियान को जन-आंदोलन का रूप देने में मदद करेंगे।
कौन होगा 'नगर मित्र' और क्या होगी जिम्मेदारी?
नगर मित्र कोई बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि उसी वार्ड का निवासी होगा। उनकी भूमिका केवल निगरानी तक सीमित नहीं रहकर नेतृत्व की होगी:
निगरानी: अपने घर के आसपास के 10 घरों (दोनों तरफ 5-5 घर) की सड़क और गली की नियमित निगरानी करेंगे।
जागरूकता: लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग करने तथा 'डोर-टू-डोर' कचरा संग्रहण गाड़ियों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे।
सेतु की भूमिका: सफाई संबंधी किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत निगम को देंगे ताकि त्वरित समाधान हो सके।
प्रोत्साहन: सड़क, गली या नालियों में कचरा फेंकने वालों को टोकना और उन्हें स्वच्छ आदतों के प्रति जागरूक करना।
वीएमडी पर मिलेगा सम्मान
निगम ने घोषणा की है कि जिस प्रकार गंदगी फैलाने वाले 'नगर शत्रुओं' की तस्वीर स्मार्ट सिटी के वीएमडी (Variable Message Display) स्क्रीन पर प्रसारित की गई थी, उसी प्रकार अब अच्छा कार्य करने वाले 'नगर मित्रों' की तस्वीर पूरे शहर के सामने गौरव के साथ वीएमडी पर दिखाई जाएगी।
चयन प्रक्रिया: पारदर्शिता पर जोर
नगर मित्र का चयन सफाई इंस्पेक्टर और सिटी मैनेजर की देखरेख में होगा। चयन से पहले संबंधित व्यक्ति के पड़ोसियों से फीडबैक लिया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि चुना गया व्यक्ति वाकई स्वच्छता के प्रति संवेदनशील और जागरूक है।
'नगर शत्रु' अभियान में अब तक 2000 चिह्नित
नगर निगम का 'नगर शत्रु' पकड़ने का अभियान भी समानांतर रूप से जारी है। अब तक विभिन्न अंचलों से लगभग 2000 लोगों को चिह्नित किया गया है:
नूतन राजधानी अंचल: 650
बांकीपुर अंचल: 400
पाटलिपुत्र अंचल: 396
कंकड़बाग अंचल: 390
पटना सिटी अंचल: 120
अजीमाबाद अंचल: 100
रिपोर्ट: मनीष, पटना






21 जनवरी 2026 को भारतीय जनता पार्टी सत्संग नगर मंडल में सत्संग नगर अध्यक्ष रमेश राय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से पंकज सिंह भदौरिया, नवल राय उपस्थित हुए बैठक में आगामी 24 जनवरी 2026 को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू के आगमन पर भव्य स्वागत हेतु चर्चा किया गया इस बैठक में संध्या कुमारी, अलका सोनी, विलियम्स शेक्सपियर, अभिमन्यु कुमार राय, आदर्श कुमार राय, धीरेंद्र कुमार, राकेश सिंह, अनिल सिंह, संजीव कुमार राय, रमेश सिंह टुनटुन सिंह मृत्युंजय सिंह संतोष सिंह, रवि शंकर, मनोज कुमार सिंह, शिव शंकर सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, उपस्थित थे।







फर्रुखाबाद l जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष शकुंतला ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है जिसमें कहा है कि


3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k