अलीगंज क्षेत्र में दो दिन बाधित रहेगी पेयजल आपूर्ति, नागरिकों से जल भंडारण की अपील

लखनऊ। अलीगंज क्षेत्र के नागरिकों को आगामी दो दिनों तक पेयजल आपूर्ति में अस्थायी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। नगर निगम के जोन-3 के अंतर्गत सेक्टर-बी, अलीगंज में नवनिर्मित शिरोपरि जलाशय (ओवरहेड टैंक) के अंतः संयोजन (इंटरकनेक्शन) का कार्य 27 जनवरी 2026 एवं 28 जनवरी 2026 को प्रस्तावित है। इस तकनीकी कार्य के चलते जोन-3 के अंतर्गत आने वाले अलीगंज क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

जलकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह कार्य क्षेत्रवासियों को भविष्य में बेहतर, सुचारू और पर्याप्त दबाव के साथ स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है। शिरोपरि जलाशय के अंतः संयोजन के बाद जल वितरण प्रणाली अधिक प्रभावी होगी तथा जलापूर्ति से जुड़ी समस्याओं में स्थायी सुधार की संभावना है। हालांकि, कार्य के दौरान अस्थायी रूप से जलापूर्ति रोकना तकनीकी रूप से आवश्यक है।

नगर निगम प्रशासन ने सम्मानित नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए पूर्व से ही पर्याप्त मात्रा में पेयजल का भंडारण कर लें। विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों, बीमार व्यक्तियों एवं आवश्यक सेवाओं से जुड़े परिवारों को अतिरिक्त सावधानी बरतने का अनुरोध किया गया है।

वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में नगर निगम द्वारा पेयजल टैंकरों से जलापूर्ति की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। आपात स्थिति में जल टैंकर की आवश्यकता होने पर नागरिक अरुण कुमार सिंह (पी.एस.एस.) मोबाइल नंबर 8177054122 अथवा अशुतोष कुमार (अवर अभियंता) मोबाइल नंबर 7052243530 पर संपर्क कर सकते हैं।

यूजीसी नियमों के विरोध में करणी सेना व सवर्ण समाज का मांग-पत्र, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

मीरजापुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एवं जनपद मीरजापुर के समस्त सवर्ण समाज ने यूजीसी द्वारा लाए गए नए नियमों के विरोध में कड़ा रुख अपनाया है।

संगठन की जिला इकाई के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित एक मांग-पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया। करणी सेना ने यूजीसी के इन नियमों को “काला कानून” बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षा संस्थानों में लागू किए जा रहे नियम तुष्टिकरण और जातिगत राजनीति से प्रेरित हैं, जो न केवल संविधान की मूल भावना के खिलाफ हैं बल्कि देश की एकता और निष्पक्ष शिक्षा व्यवस्था को भी नुकसान पहुँचा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन नियमों से सामान्य वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है, जिससे उनका आत्मसम्मान और भविष्य दोनों खतरे में पड़ रहे हैं।


संगठन का कहना है कि नई व्यवस्था के अंतर्गत गठित इक्विटी कमेटियों में निष्पक्ष प्रतिनिधित्व का अभाव है तथा शिकायतों की परिभाषा अत्यंत व्यापक होने के कारण शिक्षा संस्थानों में भय का माहौल बन रहा है। झूठी शिकायतों पर जवाबदेही तय न होना भी गंभीर चिंता का विषय बताया गया।
करणी सेना ने स्पष्ट किया कि यह विरोध किसी वर्ग विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि एकतरफा और असंतुलित प्रणाली के खिलाफ है। संगठन ने मांग की कि सभी छात्रों के लिए समान और निष्पक्ष शिकायत तंत्र बनाया जाए तथा शिक्षा को राजनीति से दूर रखा जाए।

अंत में चेतावनी दी गई कि यदि सरकार ने यूजीसी के इन नियमों पर पुनर्विचार नहीं किया, तो सवर्ण समाज सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने को मजबूर होगा। संगठन ने समाज के सभी लोगों से एकजुट होकर अपने बच्चों के भविष्य और समान न्याय के लिए आवाज उठाने का आह्वान किया।
चौपारण के के.बी.एस.एस. +2 उच्च विद्यालय में 3 निःशुल्क स्मार्ट क्लास का शुभारंभ

शनिवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद मनीष जयसवाल के नेतृत्व में हजारीबाग जिला अंतर्गत के.बी.एस.एस. प्लस 2 उच्च विद्यालय, चौपारण के परिसर में बैंक ऑफ इंडिया की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना के तहत तीन निःशुल्क स्मार्ट क्लास के अधिष्ठापन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य कालीचरण राम ने की, जबकि संचालन विद्यालय के शिक्षक वर्मा जी द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया एवं विकसित भारत के संकल्प से प्रेरित होकर आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। अपने संदेश में हज़ारीबाग सांसद मनीष जयसवाल ने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति एवं सक्रिय सहभागिता इस कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाती है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में भी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक विकास से जुड़े अनेक जनकल्याणकारी कार्य व्यापक स्तर पर किए जाएंगे, ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँच सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने अपने संबोधन में कहा कि इस पहल का प्राथमिक लक्ष्य विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में आधुनिक सुविधाएँ प्रदान करना है, ताकि वे तकनीकी रूप से सशक्त बन सकें और देश के उज्ज्वल भविष्य में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी नवाचार ही विकसित भारत के निर्माण की आधारशिला है। इस अवसर पर सह सांसद प्रतिनिधि रामस्वरूप पासवान एवं विधायक प्रतिनिधि राजदेव यादव ने भी सभा को संबोधित किया। स्थानीय नागरिकों एवं अभिभावकों ने कहा कि एक पिछड़े एवं ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की आधुनिक शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराना अत्यंत सराहनीय कदम है। उन्होंने इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सांसद मनीष जयसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा स्मार्ट क्लासेज का विधिवत उद्घाटन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर डागरा साहब, मार्केटिंग मैनेजर मनोज कविराज, चौपारण मध्य के सांसद प्रतिनिधि रिशु वर्णवाल तथा चौपारण मध्य के मंडल अध्यक्ष रेवा शंकर साव उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन सकारात्मक वातावरण एवं शिक्षा के प्रति नई उम्मीदों के साथ किया गया

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सदर अस्पताल, हजारीबाग में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में शनिवार को सदर अस्पताल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह एवं समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा ने नवजात बालिकाओं एवं उनकी माताओं को उपहार प्रदान कर माताओं के बेहतर स्वास्थ्य एवं बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल में जन्मी बालिकाओं को बधाई देते हुए “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत 28 बेबी किट एवं उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में चुरचू प्रखंड के बिरहोर टोला की निवासी फूलमनी बिरहोर के नवजात बालिका अभिनन्दन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि समाज में बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना अत्यावश्यक है। उन्होंने लिंगानुपात में सुधार, कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथाओं के समापन एवं बालिकाओं के सम्मानजनक भविष्य हेतु सामूहिक प्रयास किए जाने की अपील की।

कार्यक्रम के उपरांत उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल की प्रसव सेवाओं एवं मातृत्व स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही युवा मैत्री केंद्र एवं वन स्टॉप सेंटर का अवलोकन करते हुए लाभुकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने तथा सैनिटरी पैड जैसी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की अधिकारी श्रीमती शिप्रा सिंहा, विभागीय कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, अस्पताल स्टाफ एवं लाभुक उपस्थित रहे।

शाखा परिषद की बैठक में सम्मानित हुए खिलाड़ी*
आज शनिवार को उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के सुलतानपुर शाखा परिषद की बैठक सुलतानपुर जंक्शन स्थित यूनियन कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में संगठन की क्रिकेट टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया। बता दें कि बीते दिसंबर माह में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ मंडल द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे स्टेडियम चारबाग में किया गया था जिसमें लखनऊ मंडल की रायबरेली, वाराणसी, अयोध्या, सुल्तानपुर, ब्रिज वर्कशॉप, रनिंग, मेडिकल, इलेक्ट्रिकल, कैरिज एवं वैगन सहित 16 टीमों ने भाग लिया था। सुल्तानपुर की टीम ने फाइनल में ब्रिज वर्कशाॅप लखनऊ की टीम को 6 विकेट से हराकर मंडल चैंपियन बनी थी। बैठक में शाखा के संरक्षक सुरेश चंद्र तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की गरिमामई उपस्थिति रही। मुन्ना तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को पुष्पहार एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया। क्रिकेट टीम की जीत पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों ने सुलतानपुर का नाम पुरे लखनऊ मंडल में गौरवान्वित किया है। शाखामंत्री एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज दुबे ने बताया कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे विभिन्न क्षेत्र, भाषा, जाती, धर्म के लोगो को एक साथ जोड़ता है। तीन नए कर्मचारियों ने मजदूर यूनियन से प्रभावित होकर संगठन की सदस्यता ग्रहण किया। बैठक में शाखा उपाध्यक्ष रईश अहमद, मीडिया प्रभारी मिथिलेश पाण्डेय, संगठन मंत्री इन्द्रजीत कुमार, रामलखन यादव, सुभाषचन्द्र मौर्य, मुकेश कुमार, मुख्य लोकों निरीक्षक महेंद्र कुमार, रविकांत वर्मा, क्रिकेट टीम के सदस्यअर्जुन यादव, अजीत सिंह, अभिषेक, नवनीत, निशांत सहित अन्य कर्मचारी एवं यूनियन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यूपी दिवस पर सजी लोक संस्कृति और हस्तशिल्प की कला
(धूमधाम से मनाया गया यूपी दिवस)


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली, विधायक गण एवं जिलाधिकारी शैलेश कुमार व एसपी अभिमन्यु मांगलिक की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं संस्कृति उत्सव पर्व शनिवार को विकास भवन परिसर में मनाया गया।इसके
अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्य क्रम आयोजित किए गए।कार्य क्रम की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधि गण तथा जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात छात्र छात्राओं के द्वारा गणेश वंदना तथा स्वागत गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतीकरण किया गया।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर उज्जवला योजना, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना, डीजी मिशन योजना, प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विभिन्न लाभार्थियों को गैस कनेक्शन, स्प्रेयर मशीन, टैबलेट, आदि स्टाल सजे हुए थे।
ग्राम उद्योग विभाग ग्राम में विकास अभिकरण जिला पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग, पशुपालन विभाग, उपायुक्त श्रम रोजगार आदि द्वारा विभिन्न प्रकार के उ०प्र० स्थापना दिवस से संबंधित तथा शासन द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी विकास परक योजनाओं से संबंधित एवं विभिन्न उत्पादों का स्टॉल एवं
अंग्रेजी शासन काल से लेकर आजादी तक उत्तर प्रदेश के संगनामों में हुए परिवर्तन तथा विभिन्न प्रादेशिक विस्तार एवं इतिहास से संबंधित आकर्षण एवं उत्कृष्ट प्रदर्शनी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा लगाई गई।इस अवसर मुख्य अतिथि ने  उ० प्र० दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास के विभिन्न क्षेत्रों में रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। योगी के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगा है, पात्रों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ धरातल स्तर पर मिल रहा है, रास्तों का चौड़ीकरण तेजी से हो रहा है, निवेशकों एवं उद्योगों के लिए सुरक्षित माहौल मिल रहा है। कहा कि आजादी के अमृत काल में उ० प्र० दिवस मनाया जा रहा है। "किसान सम्मान निधि योजना में आज प्रदेश प्रथम स्थान पर है। आज प्रदेश की स्थिति तीव्र गति से विकास पथ पर बढ़ रही है। आज बदलता देश बदलता प्रदेश की भावना सार्थक सिद्ध हो रही है।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लाभार्थियों, छात्र छात्राओं को यूपी दिवस की बधाई देते हए कहा कि प्रदेश के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं है इसीलिए आज भदोही को हम सब को मिलकर प्रत्येक क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करने की आवश्यकता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, संस्कृति, कृषि आदि क्षेत्रों में विकास के नए कीर्तिमान रच कर इसे आलोकित कर सकते है।
भदोही को प्रदेश के साथ साथ प्रत्येक क्षेत्र में विकसित कर वैश्विक पटल पर पहचान बनाना ही हमारी प्राथमिकता है।
अंन्य वक्ताओं ने कहा कि आज बिजली, शौचालय, आवास आदि का लाभ लोगो को मिल रहा है। विभिन्न अभियान के तहत विकास परक योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ,परियोजना निदेशक , डीसी मनरेगा एडीआईओ , बीएसए आदि कइ अंन्य अधिकारी मौजूद थे।
शिक्षा से समृद्धि की ओर: गढ़वा में "Garhwa Learns, Garhwa Leads" का शंखनाद, उपायुक्त ने दिया सकारात्मकता का मंत्र

गढ़वा: जिले की शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आज टाउन हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान "Garhwa Learns, Garhwa Leads" कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त श्री दिनेश यादव ने की, जिसमें जिले भर के शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए।

Image 2Image 3

शिक्षक ही हैं बच्चों के भविष्य के शिल्पकार: उपायुक्त

समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त दिनेश यादव ने कहा कि शिक्षा मानव मूल्यों के विकास का सर्वोत्तम साधन है। उन्होंने शिक्षकों से नकारात्मकता को त्यागने और नई सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करने की अपील की।

"यह कार्यक्रम 'District Education Innovation Challenge' के मानकों पर जिले के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है। जब शिक्षक सकारात्मक सोच के साथ बच्चों के भविष्य निर्माण में जुटेंगे, तभी जिले का वास्तविक विकास होगा।"

क्या है इस कार्ययोजना के मुख्य स्तंभ?

जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस मिशन के तहत 'मानक संचालन प्रक्रिया' (SOP) तैयार की गई है, जिसमें 9 मुख्य गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है:

मिशन रेड अलर्ट: बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन और छीजन (Dropout) रोकना।

गढ़वा स्पीक्स: छात्रों में मंच पर बोलने का आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करना।

स्मार्ट क्लास फॉर ए स्मार्टर माइंड: तकनीक आधारित आधुनिक शिक्षा।

इग्नाइट इनोवेशन: विज्ञान और नवाचार के प्रति रुचि जगाना।

ग्रीन स्कूल क्लीन स्कूल: पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता। इसके अलावा परख, पीएम पोषण, डेस्टिनेशन और 'फ्रॉम एजुकेशन टू प्रोस्पेरिटी' जैसी गतिविधियां भी शामिल हैं।

बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूल होंगे सम्मानित

इस योजना के तहत जिला स्तर पर एक कार्यदल का गठन किया गया है जो नियमित रूप से विद्यालयों का मूल्यांकन करेगा। प्रत्येक प्रभाग (Primary to Higher Secondary) में टॉप करने वाले विद्यालयों को जिला स्तर पर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा।

महत्वपूर्ण उपस्थितियाँ

कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज, डालसा सचिव एनआर लकड़ा सहित सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रधानाचार्य और बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सीआरपी, बीआरपी और बीपीएम को उनके नए दायित्वों से अवगत कराते हुए इस मिशन को सफल बनाने की अपील की।

प्रयागराज शंकराचार्य विवाद: अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में कांग्रेस का मौन उपवास, खटीमा में प्रदर्शन
खटीमा, उत्तराखंड। मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और उनके समर्थकों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कथित अभद्रता का मामला अब सियासी रंग लेता जा रहा है। इस प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने भाजपा शासित उत्तर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया है।

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में कांग्रेस ने प्रदेशभर में मौन उपवास का आयोजन किया। इसी क्रम में उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौक के समीप दो घंटे का मौन उपवास रखकर विरोध दर्ज कराया।

खटीमा विधायक एवं उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्य चौक स्थित शनि मंदिर प्रांगण में एकत्र हुए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर प्रयागराज में साधु-संतों और बटुकों को स्नान से रोका गया तथा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया, जो अत्यंत निंदनीय और हिंदू धर्म की मर्यादाओं के विरुद्ध है।

मौन उपवास के बाद विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि हिंदू धर्म की रक्षा का दावा करने वाली भाजपा सरकारों की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। उन्होंने आरोप लगाया कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी, साधु-संतों और बटुकों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में कांग्रेस ने यह मौन व्रत रखा है और भविष्य में भी इस मुद्दे को पूरी मजबूती से उठाया जाएगा।
लिफ्ट सिंचाई मण्डल के सभी कर्मचारियों ने लिया शपथ
वाराणसी। वरुणपुरम सिंचाई कालोनी सिगरा में  स्थित कार्यालय अधीक्षण अभियंता लिफ्ट सिंचाई मण्डल वाराणसी के कार्मिकों द्वारा सोलहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर  कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार श्रीवास्तव, कनीज फातिमा, साधना श्रीवास्तव, रुचि श्रीवास्तव, मो0 आरिफ अंसारी, विनोद कुमार शुक्ल, रत्नेश प्रसाद, दीनानाथ, कुलदीप कुमार मौर्या, सुनील कुमार भारती व मूसा अंसारी आदि उपस्थित रहे।
अधिकारी व कर्मचारी अपनी कार्यशैली में लायें सुधार, नहीं तो होगी कठोर कार्यवाही : डीएम
सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों, योजनाओं एवं विभागीय कार्यों की गहनतापूर्वक समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न इंडीकेटर्स पर जनपद की प्रगति को देखा तथा धीमी प्रगति वाली योजनाओं में सुधार के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी कार्यशैली में सुधार लायें, अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना से पात्रों को लाभान्वित किये जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि इससे संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहन मिलेगा एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आयेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से लक्षित लाभार्थियों की सूचनाओं का संकलन कराते हुए पात्रों को लाभान्वित किया जाये। मरम्मत योग्य आंगनबाड़ी केन्द्रों को चिन्हित करते हुये उनकी मरम्मत एवं अवस्थापना सुविधाओं में सुधार हेतु त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
‎ जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त किये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाये। सभी केन्द्रों पर आवश्यक उपकरणों इन्फेंटोमीटर, स्टीडियोमीटर, वजन मशीन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा बच्चों की लम्बाई, माप आदि का त्रुटिरहित विवरण पोषण ट्रैकर पर अपलोड किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि वीएचएसएनडी सत्रों को व्यापक रूप से आयोजित कराया जाये। वीएचएसएनडी के सभी सत्रों में समस्त तैनात कार्मिक समय से निर्धारित उपकरणों एवं दवाओं के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम किये जाने पर विशेष ध्यान दिया जाये। वीएचएसएनडी सत्रों के दौरान गोद भरायी एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम जनप्रतिनिधिगणों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में कराया जाये। वीएचएसएनडी सत्रों को मेले के रूप में आयोजित कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। वीएचएसएनडी सत्र के दौरान टीएचआर का वितरण भी कराया जाये। वीएचएसएनडी सत्रों के आयोजन से पूर्व सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक अवश्य आयोजित की जाये तथा इसमें सभी की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। आशा, आंगनबाड़ी एवं एएनएम की क्लस्टर मीटिंग का भी आयोजन समय से कराया जाये।
‎ जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गर्भवती महिलाओं से संबंधित विवरण का भी रजिस्टर अद्यतन रखा जाये तथा इसमें आवश्यक सूचनाएं शुद्धता के साथ भरी जाये। गर्भवती महिलाओं, बच्चों को मानकों के अनुरूप पोषाहार का वितरण सुनिश्चित कराया जाये। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाये तथा उनकी जरूरी जांचें समय से करायी जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त प्रकार की डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण शुद्धता के साथ समय से कराया जाये तथा अभिलेखों को भी अद्यतन रखा जाये। सभी आंगनबाड़ी केन्द्र निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालित हो तथा नियमानुसार हाट कुक्ड मील का भी वितरण सुनिश्चित किया जाये। गुणवत्तापूर्ण होम विजिट भी मानकों के अनुसार सुनिश्चित किया जाये।
‎ बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
अलीगंज क्षेत्र में दो दिन बाधित रहेगी पेयजल आपूर्ति, नागरिकों से जल भंडारण की अपील

लखनऊ। अलीगंज क्षेत्र के नागरिकों को आगामी दो दिनों तक पेयजल आपूर्ति में अस्थायी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। नगर निगम के जोन-3 के अंतर्गत सेक्टर-बी, अलीगंज में नवनिर्मित शिरोपरि जलाशय (ओवरहेड टैंक) के अंतः संयोजन (इंटरकनेक्शन) का कार्य 27 जनवरी 2026 एवं 28 जनवरी 2026 को प्रस्तावित है। इस तकनीकी कार्य के चलते जोन-3 के अंतर्गत आने वाले अलीगंज क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

जलकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह कार्य क्षेत्रवासियों को भविष्य में बेहतर, सुचारू और पर्याप्त दबाव के साथ स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है। शिरोपरि जलाशय के अंतः संयोजन के बाद जल वितरण प्रणाली अधिक प्रभावी होगी तथा जलापूर्ति से जुड़ी समस्याओं में स्थायी सुधार की संभावना है। हालांकि, कार्य के दौरान अस्थायी रूप से जलापूर्ति रोकना तकनीकी रूप से आवश्यक है।

नगर निगम प्रशासन ने सम्मानित नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए पूर्व से ही पर्याप्त मात्रा में पेयजल का भंडारण कर लें। विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों, बीमार व्यक्तियों एवं आवश्यक सेवाओं से जुड़े परिवारों को अतिरिक्त सावधानी बरतने का अनुरोध किया गया है।

वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में नगर निगम द्वारा पेयजल टैंकरों से जलापूर्ति की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। आपात स्थिति में जल टैंकर की आवश्यकता होने पर नागरिक अरुण कुमार सिंह (पी.एस.एस.) मोबाइल नंबर 8177054122 अथवा अशुतोष कुमार (अवर अभियंता) मोबाइल नंबर 7052243530 पर संपर्क कर सकते हैं।

यूजीसी नियमों के विरोध में करणी सेना व सवर्ण समाज का मांग-पत्र, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

मीरजापुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एवं जनपद मीरजापुर के समस्त सवर्ण समाज ने यूजीसी द्वारा लाए गए नए नियमों के विरोध में कड़ा रुख अपनाया है।

संगठन की जिला इकाई के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित एक मांग-पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया। करणी सेना ने यूजीसी के इन नियमों को “काला कानून” बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षा संस्थानों में लागू किए जा रहे नियम तुष्टिकरण और जातिगत राजनीति से प्रेरित हैं, जो न केवल संविधान की मूल भावना के खिलाफ हैं बल्कि देश की एकता और निष्पक्ष शिक्षा व्यवस्था को भी नुकसान पहुँचा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन नियमों से सामान्य वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है, जिससे उनका आत्मसम्मान और भविष्य दोनों खतरे में पड़ रहे हैं।


संगठन का कहना है कि नई व्यवस्था के अंतर्गत गठित इक्विटी कमेटियों में निष्पक्ष प्रतिनिधित्व का अभाव है तथा शिकायतों की परिभाषा अत्यंत व्यापक होने के कारण शिक्षा संस्थानों में भय का माहौल बन रहा है। झूठी शिकायतों पर जवाबदेही तय न होना भी गंभीर चिंता का विषय बताया गया।
करणी सेना ने स्पष्ट किया कि यह विरोध किसी वर्ग विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि एकतरफा और असंतुलित प्रणाली के खिलाफ है। संगठन ने मांग की कि सभी छात्रों के लिए समान और निष्पक्ष शिकायत तंत्र बनाया जाए तथा शिक्षा को राजनीति से दूर रखा जाए।

अंत में चेतावनी दी गई कि यदि सरकार ने यूजीसी के इन नियमों पर पुनर्विचार नहीं किया, तो सवर्ण समाज सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने को मजबूर होगा। संगठन ने समाज के सभी लोगों से एकजुट होकर अपने बच्चों के भविष्य और समान न्याय के लिए आवाज उठाने का आह्वान किया।
चौपारण के के.बी.एस.एस. +2 उच्च विद्यालय में 3 निःशुल्क स्मार्ट क्लास का शुभारंभ

शनिवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद मनीष जयसवाल के नेतृत्व में हजारीबाग जिला अंतर्गत के.बी.एस.एस. प्लस 2 उच्च विद्यालय, चौपारण के परिसर में बैंक ऑफ इंडिया की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना के तहत तीन निःशुल्क स्मार्ट क्लास के अधिष्ठापन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य कालीचरण राम ने की, जबकि संचालन विद्यालय के शिक्षक वर्मा जी द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया एवं विकसित भारत के संकल्प से प्रेरित होकर आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। अपने संदेश में हज़ारीबाग सांसद मनीष जयसवाल ने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति एवं सक्रिय सहभागिता इस कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाती है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में भी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक विकास से जुड़े अनेक जनकल्याणकारी कार्य व्यापक स्तर पर किए जाएंगे, ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँच सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने अपने संबोधन में कहा कि इस पहल का प्राथमिक लक्ष्य विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में आधुनिक सुविधाएँ प्रदान करना है, ताकि वे तकनीकी रूप से सशक्त बन सकें और देश के उज्ज्वल भविष्य में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी नवाचार ही विकसित भारत के निर्माण की आधारशिला है। इस अवसर पर सह सांसद प्रतिनिधि रामस्वरूप पासवान एवं विधायक प्रतिनिधि राजदेव यादव ने भी सभा को संबोधित किया। स्थानीय नागरिकों एवं अभिभावकों ने कहा कि एक पिछड़े एवं ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की आधुनिक शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराना अत्यंत सराहनीय कदम है। उन्होंने इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सांसद मनीष जयसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा स्मार्ट क्लासेज का विधिवत उद्घाटन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर डागरा साहब, मार्केटिंग मैनेजर मनोज कविराज, चौपारण मध्य के सांसद प्रतिनिधि रिशु वर्णवाल तथा चौपारण मध्य के मंडल अध्यक्ष रेवा शंकर साव उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन सकारात्मक वातावरण एवं शिक्षा के प्रति नई उम्मीदों के साथ किया गया

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सदर अस्पताल, हजारीबाग में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में शनिवार को सदर अस्पताल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह एवं समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा ने नवजात बालिकाओं एवं उनकी माताओं को उपहार प्रदान कर माताओं के बेहतर स्वास्थ्य एवं बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल में जन्मी बालिकाओं को बधाई देते हुए “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत 28 बेबी किट एवं उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में चुरचू प्रखंड के बिरहोर टोला की निवासी फूलमनी बिरहोर के नवजात बालिका अभिनन्दन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि समाज में बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना अत्यावश्यक है। उन्होंने लिंगानुपात में सुधार, कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथाओं के समापन एवं बालिकाओं के सम्मानजनक भविष्य हेतु सामूहिक प्रयास किए जाने की अपील की।

कार्यक्रम के उपरांत उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल की प्रसव सेवाओं एवं मातृत्व स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही युवा मैत्री केंद्र एवं वन स्टॉप सेंटर का अवलोकन करते हुए लाभुकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने तथा सैनिटरी पैड जैसी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की अधिकारी श्रीमती शिप्रा सिंहा, विभागीय कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, अस्पताल स्टाफ एवं लाभुक उपस्थित रहे।

शाखा परिषद की बैठक में सम्मानित हुए खिलाड़ी*
आज शनिवार को उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के सुलतानपुर शाखा परिषद की बैठक सुलतानपुर जंक्शन स्थित यूनियन कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में संगठन की क्रिकेट टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया। बता दें कि बीते दिसंबर माह में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ मंडल द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे स्टेडियम चारबाग में किया गया था जिसमें लखनऊ मंडल की रायबरेली, वाराणसी, अयोध्या, सुल्तानपुर, ब्रिज वर्कशॉप, रनिंग, मेडिकल, इलेक्ट्रिकल, कैरिज एवं वैगन सहित 16 टीमों ने भाग लिया था। सुल्तानपुर की टीम ने फाइनल में ब्रिज वर्कशाॅप लखनऊ की टीम को 6 विकेट से हराकर मंडल चैंपियन बनी थी। बैठक में शाखा के संरक्षक सुरेश चंद्र तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की गरिमामई उपस्थिति रही। मुन्ना तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को पुष्पहार एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया। क्रिकेट टीम की जीत पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों ने सुलतानपुर का नाम पुरे लखनऊ मंडल में गौरवान्वित किया है। शाखामंत्री एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज दुबे ने बताया कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे विभिन्न क्षेत्र, भाषा, जाती, धर्म के लोगो को एक साथ जोड़ता है। तीन नए कर्मचारियों ने मजदूर यूनियन से प्रभावित होकर संगठन की सदस्यता ग्रहण किया। बैठक में शाखा उपाध्यक्ष रईश अहमद, मीडिया प्रभारी मिथिलेश पाण्डेय, संगठन मंत्री इन्द्रजीत कुमार, रामलखन यादव, सुभाषचन्द्र मौर्य, मुकेश कुमार, मुख्य लोकों निरीक्षक महेंद्र कुमार, रविकांत वर्मा, क्रिकेट टीम के सदस्यअर्जुन यादव, अजीत सिंह, अभिषेक, नवनीत, निशांत सहित अन्य कर्मचारी एवं यूनियन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यूपी दिवस पर सजी लोक संस्कृति और हस्तशिल्प की कला
(धूमधाम से मनाया गया यूपी दिवस)


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली, विधायक गण एवं जिलाधिकारी शैलेश कुमार व एसपी अभिमन्यु मांगलिक की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं संस्कृति उत्सव पर्व शनिवार को विकास भवन परिसर में मनाया गया।इसके
अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्य क्रम आयोजित किए गए।कार्य क्रम की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधि गण तथा जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात छात्र छात्राओं के द्वारा गणेश वंदना तथा स्वागत गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतीकरण किया गया।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर उज्जवला योजना, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना, डीजी मिशन योजना, प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विभिन्न लाभार्थियों को गैस कनेक्शन, स्प्रेयर मशीन, टैबलेट, आदि स्टाल सजे हुए थे।
ग्राम उद्योग विभाग ग्राम में विकास अभिकरण जिला पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग, पशुपालन विभाग, उपायुक्त श्रम रोजगार आदि द्वारा विभिन्न प्रकार के उ०प्र० स्थापना दिवस से संबंधित तथा शासन द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी विकास परक योजनाओं से संबंधित एवं विभिन्न उत्पादों का स्टॉल एवं
अंग्रेजी शासन काल से लेकर आजादी तक उत्तर प्रदेश के संगनामों में हुए परिवर्तन तथा विभिन्न प्रादेशिक विस्तार एवं इतिहास से संबंधित आकर्षण एवं उत्कृष्ट प्रदर्शनी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा लगाई गई।इस अवसर मुख्य अतिथि ने  उ० प्र० दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास के विभिन्न क्षेत्रों में रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। योगी के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगा है, पात्रों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ धरातल स्तर पर मिल रहा है, रास्तों का चौड़ीकरण तेजी से हो रहा है, निवेशकों एवं उद्योगों के लिए सुरक्षित माहौल मिल रहा है। कहा कि आजादी के अमृत काल में उ० प्र० दिवस मनाया जा रहा है। "किसान सम्मान निधि योजना में आज प्रदेश प्रथम स्थान पर है। आज प्रदेश की स्थिति तीव्र गति से विकास पथ पर बढ़ रही है। आज बदलता देश बदलता प्रदेश की भावना सार्थक सिद्ध हो रही है।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लाभार्थियों, छात्र छात्राओं को यूपी दिवस की बधाई देते हए कहा कि प्रदेश के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं है इसीलिए आज भदोही को हम सब को मिलकर प्रत्येक क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करने की आवश्यकता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, संस्कृति, कृषि आदि क्षेत्रों में विकास के नए कीर्तिमान रच कर इसे आलोकित कर सकते है।
भदोही को प्रदेश के साथ साथ प्रत्येक क्षेत्र में विकसित कर वैश्विक पटल पर पहचान बनाना ही हमारी प्राथमिकता है।
अंन्य वक्ताओं ने कहा कि आज बिजली, शौचालय, आवास आदि का लाभ लोगो को मिल रहा है। विभिन्न अभियान के तहत विकास परक योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ,परियोजना निदेशक , डीसी मनरेगा एडीआईओ , बीएसए आदि कइ अंन्य अधिकारी मौजूद थे।
शिक्षा से समृद्धि की ओर: गढ़वा में "Garhwa Learns, Garhwa Leads" का शंखनाद, उपायुक्त ने दिया सकारात्मकता का मंत्र

गढ़वा: जिले की शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आज टाउन हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान "Garhwa Learns, Garhwa Leads" कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त श्री दिनेश यादव ने की, जिसमें जिले भर के शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए।

Image 2Image 3

शिक्षक ही हैं बच्चों के भविष्य के शिल्पकार: उपायुक्त

समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त दिनेश यादव ने कहा कि शिक्षा मानव मूल्यों के विकास का सर्वोत्तम साधन है। उन्होंने शिक्षकों से नकारात्मकता को त्यागने और नई सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करने की अपील की।

"यह कार्यक्रम 'District Education Innovation Challenge' के मानकों पर जिले के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है। जब शिक्षक सकारात्मक सोच के साथ बच्चों के भविष्य निर्माण में जुटेंगे, तभी जिले का वास्तविक विकास होगा।"

क्या है इस कार्ययोजना के मुख्य स्तंभ?

जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस मिशन के तहत 'मानक संचालन प्रक्रिया' (SOP) तैयार की गई है, जिसमें 9 मुख्य गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है:

मिशन रेड अलर्ट: बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन और छीजन (Dropout) रोकना।

गढ़वा स्पीक्स: छात्रों में मंच पर बोलने का आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करना।

स्मार्ट क्लास फॉर ए स्मार्टर माइंड: तकनीक आधारित आधुनिक शिक्षा।

इग्नाइट इनोवेशन: विज्ञान और नवाचार के प्रति रुचि जगाना।

ग्रीन स्कूल क्लीन स्कूल: पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता। इसके अलावा परख, पीएम पोषण, डेस्टिनेशन और 'फ्रॉम एजुकेशन टू प्रोस्पेरिटी' जैसी गतिविधियां भी शामिल हैं।

बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूल होंगे सम्मानित

इस योजना के तहत जिला स्तर पर एक कार्यदल का गठन किया गया है जो नियमित रूप से विद्यालयों का मूल्यांकन करेगा। प्रत्येक प्रभाग (Primary to Higher Secondary) में टॉप करने वाले विद्यालयों को जिला स्तर पर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा।

महत्वपूर्ण उपस्थितियाँ

कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज, डालसा सचिव एनआर लकड़ा सहित सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रधानाचार्य और बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सीआरपी, बीआरपी और बीपीएम को उनके नए दायित्वों से अवगत कराते हुए इस मिशन को सफल बनाने की अपील की।

प्रयागराज शंकराचार्य विवाद: अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में कांग्रेस का मौन उपवास, खटीमा में प्रदर्शन
खटीमा, उत्तराखंड। मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और उनके समर्थकों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कथित अभद्रता का मामला अब सियासी रंग लेता जा रहा है। इस प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने भाजपा शासित उत्तर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया है।

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में कांग्रेस ने प्रदेशभर में मौन उपवास का आयोजन किया। इसी क्रम में उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौक के समीप दो घंटे का मौन उपवास रखकर विरोध दर्ज कराया।

खटीमा विधायक एवं उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्य चौक स्थित शनि मंदिर प्रांगण में एकत्र हुए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर प्रयागराज में साधु-संतों और बटुकों को स्नान से रोका गया तथा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया, जो अत्यंत निंदनीय और हिंदू धर्म की मर्यादाओं के विरुद्ध है।

मौन उपवास के बाद विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि हिंदू धर्म की रक्षा का दावा करने वाली भाजपा सरकारों की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। उन्होंने आरोप लगाया कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी, साधु-संतों और बटुकों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में कांग्रेस ने यह मौन व्रत रखा है और भविष्य में भी इस मुद्दे को पूरी मजबूती से उठाया जाएगा।
लिफ्ट सिंचाई मण्डल के सभी कर्मचारियों ने लिया शपथ
वाराणसी। वरुणपुरम सिंचाई कालोनी सिगरा में  स्थित कार्यालय अधीक्षण अभियंता लिफ्ट सिंचाई मण्डल वाराणसी के कार्मिकों द्वारा सोलहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर  कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार श्रीवास्तव, कनीज फातिमा, साधना श्रीवास्तव, रुचि श्रीवास्तव, मो0 आरिफ अंसारी, विनोद कुमार शुक्ल, रत्नेश प्रसाद, दीनानाथ, कुलदीप कुमार मौर्या, सुनील कुमार भारती व मूसा अंसारी आदि उपस्थित रहे।
अधिकारी व कर्मचारी अपनी कार्यशैली में लायें सुधार, नहीं तो होगी कठोर कार्यवाही : डीएम
सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों, योजनाओं एवं विभागीय कार्यों की गहनतापूर्वक समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न इंडीकेटर्स पर जनपद की प्रगति को देखा तथा धीमी प्रगति वाली योजनाओं में सुधार के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी कार्यशैली में सुधार लायें, अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना से पात्रों को लाभान्वित किये जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि इससे संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहन मिलेगा एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आयेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से लक्षित लाभार्थियों की सूचनाओं का संकलन कराते हुए पात्रों को लाभान्वित किया जाये। मरम्मत योग्य आंगनबाड़ी केन्द्रों को चिन्हित करते हुये उनकी मरम्मत एवं अवस्थापना सुविधाओं में सुधार हेतु त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
‎ जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त किये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाये। सभी केन्द्रों पर आवश्यक उपकरणों इन्फेंटोमीटर, स्टीडियोमीटर, वजन मशीन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा बच्चों की लम्बाई, माप आदि का त्रुटिरहित विवरण पोषण ट्रैकर पर अपलोड किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि वीएचएसएनडी सत्रों को व्यापक रूप से आयोजित कराया जाये। वीएचएसएनडी के सभी सत्रों में समस्त तैनात कार्मिक समय से निर्धारित उपकरणों एवं दवाओं के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम किये जाने पर विशेष ध्यान दिया जाये। वीएचएसएनडी सत्रों के दौरान गोद भरायी एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम जनप्रतिनिधिगणों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में कराया जाये। वीएचएसएनडी सत्रों को मेले के रूप में आयोजित कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। वीएचएसएनडी सत्र के दौरान टीएचआर का वितरण भी कराया जाये। वीएचएसएनडी सत्रों के आयोजन से पूर्व सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक अवश्य आयोजित की जाये तथा इसमें सभी की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। आशा, आंगनबाड़ी एवं एएनएम की क्लस्टर मीटिंग का भी आयोजन समय से कराया जाये।
‎ जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गर्भवती महिलाओं से संबंधित विवरण का भी रजिस्टर अद्यतन रखा जाये तथा इसमें आवश्यक सूचनाएं शुद्धता के साथ भरी जाये। गर्भवती महिलाओं, बच्चों को मानकों के अनुरूप पोषाहार का वितरण सुनिश्चित कराया जाये। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाये तथा उनकी जरूरी जांचें समय से करायी जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त प्रकार की डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण शुद्धता के साथ समय से कराया जाये तथा अभिलेखों को भी अद्यतन रखा जाये। सभी आंगनबाड़ी केन्द्र निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालित हो तथा नियमानुसार हाट कुक्ड मील का भी वितरण सुनिश्चित किया जाये। गुणवत्तापूर्ण होम विजिट भी मानकों के अनुसार सुनिश्चित किया जाये।
‎ बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।