ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए औरंगाबाद में स्कूलों के समय में बदलाव
औरंगाबाद। जिले में लगातार गिरते तापमान और ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के समय में अस्थायी संशोधन किया है। बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए जिला दण्डाधिकारी औरंगाबाद श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता–2023 की धारा 163 के अंतर्गत विशेष आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार औरंगाबाद जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, निजी कोचिंग संस्थानों, प्री-स्कूल तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में संचालित सभी कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ पूर्वाह्न 10:00 बजे से पहले तथा अपराह्न 04:30 बजे के बाद प्रतिबंधित रहेंगी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी शैक्षणिक संस्थान अपनी कक्षाओं का संचालन केवल पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 04:30 बजे के बीच ही करेंगे, ताकि सुबह और शाम की कड़ाके की ठंड से बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके।
हालांकि, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए संचालित विशेष कक्षाओं को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है, ताकि परीक्षा की तैयारी पर किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि विशेष कक्षाओं के संचालन के दौरान भी विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सभी आवश्यक सावधानियों का पालन अनिवार्य होगा।
यह आदेश दिनांक 20 दिसंबर 2025 से 25 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि के दौरान सभी संबंधित शैक्षणिक संस्थानों को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वाले संस्थानों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है।
जिला दण्डाधिकारी ने अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं विद्यालय प्रबंधन से अपील की है कि वे ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। उन्होंने कहा कि अत्यधिक ठंड बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है, इसलिए आवश्यक है कि सभी लोग प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
प्रशासन ने यह भी सुझाव दिया है कि विद्यालयों में गर्म कपड़ों के उपयोग, स्वच्छता एवं आवश्यक सावधानियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय ने सभी संबंधित पक्षों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि बच्चों की सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k