अम्बेडकरनगर में पकड़ा गया तेंदुआ, 19 घंटे बाद ग्रामीणों ने घेरकर पीटा और पकड़कर किया वन विभाग के हवाले, चार जिलों की वन विभाग टीम रही फेल*
सुल्तानपुर के अखंडनगर स्थित कुंदा भैरोपुर किंदीपुर में बुधवार देर शाम तेंदुआ जंगली सूअर के लिए लगाए गए जाल में फंस गया था। 19 घंटे बाद उसे अम्बेडकर नगर से पकड़ा गया है। तब कही जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया है। वैसे तीन जिलों की वन विभाग की टीम पूरी तरह फेल दिखी है, यहां ग्रामीणों ने इसे घेर कर इस पर लाठिया बरसाईं। जिससे वो घर के अंदर घुस गया इसके बाद ग्रामीणों ने पकड़र वन विभाग टीम के हवाले किया है। बता दें कि तेंदुआ को अम्बेडकर नगर के मालीपुर थाना अंतर्गत महेशपुर गांव से पकड़ा गया है। जहां पर प्रधान अनिल यादव, सीओ अम्बेडकर नगर, एसडीएम कादीपुर उत्तम तिवारी और सीओ कादीपुर विनय गौतम के साथ मालीपुर पुलिस और अखंडनगर पुलिस मौजूद रही। बुधवार शाम करीब 6:30 बजे के आसपास मझुई नदी के किनारे सबसे पहले सरपत के झुरमुट में नौशाद नाम के व्यक्ति ने तेंदुआ को जाल में फंसा हुआ देखा था। स्थानीय लोगों के अनुसार ये जाल नौशाद ने ही लगा रखा था। उसने शोर मचाया गांव और घटनास्थल में 800 मीटर की दूरी थी ऐसे में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हाथों में लाठिया लेकर जमा हो गए। पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर अखंडनगर के बेलवाई चौकी इंचार्ज चौकी इंचार्ज विनय सिंह भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद विधायक राजेश गौतम समेत अन्य लोग पहुंचे। रेस्कक्यू शुरू हुआ लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद वन विभाग की टीम बुलाई गई। सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर और अयोध्या जनपद की वन विभाग की टीमों ने रात 11:30 बजे तक सर्च अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। तब गोरखपुर से आने वाली टीम का इंतजार किया जाने लगा। सुबह समीर कुमार अयोध्या वन संरक्षक, एसडीएम उत्तम कुमार तिवारी, तहसीलदार अनूप यादव, दोस्तपुर थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह, अखंड नगर थाना प्रभारी संत कुमार, चौकी इंचार्ज कन्हैया पांडे राहुल नगर, जिला मंत्री राजेश, विधायक राजेश गौतम और ढेर सारे गांव के लोग और डीएफओ अमित सिंह, वनरक्षक भूपेंद्र मिश्रा, संतोष कुमार तिवारी वन दरोगा, प्रवीण कुमार आनंद वन रक्षक, राकेश चौहान वन दरोगा आदि की मौजूदगी में ऑपरेशन शुरू हुआ। ड्रोन कैमरा और जेसीबी मंगाया गया। ऑपरेशन के दौरान महेशपुर के अजय निषाद पर तेंदुआ ने झपट्टा मारा जिसमें वो बाल बाल बच गए। उधर 10:40 पर तेंदुआ नदी पार कर अम्बेडकर नगर के मालीपुर थाना क्षेत्र में पहुंच गया। इसके बाद 11:05 पर ड्रोन कैमरा उड़ाया गया लेकिन कुछ पता नहीं चला। लगभग 11:55 पर महेशपुर में तेंदुआ देखा गया लेकिन वन विभाग का प्रयास फेल हो गया। गोरखपुर टीम में आए डॉ. योगेश ने बताया यहां और भी सावक हो सकते हैं क्योंकि रहने के लिए जगह बहुत मुफीद है। इसके बाद करीब 1:50 पर सैकड़ों की संख्या में लाठी लिए ग्रामीणों ने उसे घेर कर जमकर पीटा फिर घायल अवस्था में उसे पिंजरे में रख कर ले जाया गया। बता दें कि तीन पिकअप से एक छोटा और दो बड़ा पिंजड़ा लाया गया था।
देवघर- बाबा बैधनाथ वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सरकारी स्कूलों में प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित।
Image 2Image 3
देवघर: आज बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सरकारी स्कूलों में चलाए जा रहे प्रतियोगिता अभियान के अंतर्गत देवघर जिले के देवीपुर प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय केंदुआ, देवीपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर के एक दिन पूर्व एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। और बच्चों के बीच पुरस्कार स्वरूप रियल जूस, हनी, तेल इत्यादि कई सामग्री का वितरण किया गया लगभग 500 बच्चों के बीच 200 मीली का कोकोनट वाटर शिक्षकों को एक-एक लीटर का जूस एवं आधा आधा किलो का हनी प्रदान किया गया संस्था के केंद्रीय सचिव डॉ मनोज कौशिक आचार्य के निर्देश पर यह अभियान सरकारी विद्यालयों में चलाये जा रहा है।
ताकि जो बच्चे उपस्थित हैं इससे अनुपस्थित बच्चे भी विद्यालय आने में रुचि रखें सचिव ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार मंडल ,शिक्षक राजेंद्र महतो, अभिषेक सिंह एवं अर्चना कुमारी के साथ-साथ विद्यालय अध्यक्ष सत्यवान कुमार एवं पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।
सदर ब्लॉक के ग्राम प्रधानों व पंचायत सचिव को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया

ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगवायें

फर्रुखाबाद l सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जिलाधिकारी के निर्देश पर एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत एवं यातायात प्रभारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा ब्लॉक बढ़पुर में ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सचिव को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। बैठक में 23 ग्राम प्रधानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शासन के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह के तहत  परिवहन आयुक्त द्वारा पंचायती राज विभाग की ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधानों की बैठक आहूत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधानों को ग्राम सड़क सुरक्षा समिति के अन्तर्गत उस ग्राम का सड़क सुरक्षा अग्रदूत घोषित किया जाये। इस दौरान ब्लॉक बढ़पुर में बैठक आयोजित की गई।
एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत के द्वारा अवगत कराया गया कि यातायात पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार माह दिसम्बर 2025 तक जनपद फर्रूखाबाद में 490 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई हैं जिनमें 284 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है जबकि दिसम्बर 2024 तक जनपद में 390 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई थीं, जिनमें 213 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी। इस प्रकार वर्ष 2025 में दुर्घटनाओं की संख्या में 25.64 प्रतिशत तथा मृतकों की संख्या में 33.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यातायात कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार वर्ष 2025 में माह दिसम्बर तक हिट एण्ड रन की 109 दुर्घटनायें घटित हुई हैं, जिनमें 89 व्यक्तियों की मृत्यु हुई हैं तथा 81 व्यक्ति घायल हुये हैं। वर्ष 2024 में हिट एण्ड रन की 66 दुर्घटनायें घटित हुई हैं, जिनमें 43 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी तथा 28 व्यक्ति घायल हुये थे। एआरटीओ द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 42481 चालान किये गये हैं तथा 187 वाहन बन्द किये गये हैं, जिनसें 18.92 लाख रुपए प्रशमन शुल्क वसूला गया। परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 4155 चालान किये गये हैं l 1018 वाहन बन्द किये गये हैं, जिनसें 219.33 लाख रुपए प्रशमन शुल्क वसूला गया। सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के निर्देश पर जनपद में वर्ष 2025 में 265 ड्राइविंग लाइसेन्स निलम्बित किये गये हैं।

जनपद में 19 दिसंबर 2025 से 17 जनवरी 2026 तक ‘‘ नो हेल्मेट नो पेट्रोल ’’ का अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया गया कि वह अपने ग्राम में सड़क सुरक्षा की बैठक आहूत करें तथा सभी ग्रामीणों प्रेरित करें  कि  किसी भी स्थिति में यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग ना करें , वाहन के प्रपत्र पूर्ण रखें, नशे की स्थिति में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, अपनी गति को नियंत्रण में रखें तथा यातायात नियमों का पालन करें।  सभी चालक गाड़ी पर यदि अपने सामने अपने परिवार की फोटो लगाकर रखेंगे तो उन्हें याद रहेगा कि उन्हें  सकुशल घर पहुंचना है तब वह जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाएंगे । सभी सुरक्षित रहें यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने जनपद को दुर्घटना रहित जनपद बनाएं।
सभी ग्राम प्रधानों से यह भी अनुरोध किया गया कि ट्रैक्टर-ट्राली में रिफ्लेक्टर अवश्य लगवायें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। एआरटीओ द्वारा राह-वीर योजना की जानकारी देते हुये बताया गया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 21 अप्रैल 2025 से राह-वीर योजना प्रारम्भ की गयी है, जो 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी। इस योजना के अन्तर्गत घातक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को दुर्घटना के उपरान्त एक घण्टे (गोल्डन ऑवर)  के अन्दर अस्पताल पहंुचाने से घायल के जीवित रहने पर 25000/- रुपए के पुरस्कार का प्राविधान है। घातक दुर्घटना में बड़ी सर्जरी, न्यूनतम तीन दिन अस्पताल में रहना, मस्तिष्क की चोट रीढ़ की हड्डी की चोट एवं इलाज के दौरान घायल की मौत सम्मिलित है। राहवीर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से मृतकों की संख्या में प्रभावी कमी लाई जा सकती है। एआरटीओ द्वारा बताया गया कि हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना के पीड़ितों के लिये मुआवजा योजना-2022 केे अन्तर्गत अज्ञात वाहन से घटित सड़क दुर्घटना में मृत्यु की दशा में 2.00 लाख रुपए तथा गम्भीर रूप से घायल होने की दशा में 50 हजार रुपए के मुआवजा का प्राविधान है। मुआवजा प्राप्ति हेतु प्रारूप-1 में आवेदन पत्र दुर्घटना स्थल के उप जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष मृतक के वारिस अथवा गम्भीर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है, आवेदन पत्र के साथ दावाकर्ता की आधार कार्ड की प्रति, बैक खाता पासबुक की प्रति, एफआईआर की प्रति, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रति/इलाज के साक्ष्य तथा प्रारूप-4 में वचनबन्ध संलग्न किया जायेगा। आवेदन में उस अस्पताल/चिकित्साधिकारी का नाम लिखा जायेगा, जिसने क्षतिग्रस्त/मृत व्यक्ति की देखभाल की। इसके साथ ही दावाकर्ता का नाम व पता आदि आवेदन पत्र में भरा जायेगा।
कार्यक्रम समापन पर सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गई।
सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई,नुक्कड़ नाटक रील के माध्यम से किया गया जागरूक

फर्रुखाबाद l मा0कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ में जनपद के उच्च शिक्षा के कालेजों की जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं l इस दौरान मा0कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ फर्रूखाबाद में उच्च शिक्षा के कालेजों की जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता की भाषण, नुक्कड़ नाटक व रील  प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ ग्रहण का आयोजन भी कराया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न  महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों का पालन करने तथा इन नियमों से अपने आसपास निकट संबंधियों को जागरूक करने हेतु शपथ ग्रहण की। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आदित्य रत्न शाक्य मा0कांशीराम राजकीय महाविद्यालय फर्रूखाबाद, द्वितीय स्थान आरुष डी.एन. पी.जी. कॉलेज फतेहगढ़ तथा तृतीय स्थान फरासत हुसैन डी.एन. पी.जी. कॉलेज फतेहगढ ने प्राप्त किया।
लघु नुक्कड़ नाटिका प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुनैना, राज, करुणा कश्यप, आर.पी. डिग्री कॉलेज कमालगंज की टीम, द्वितीय स्थान फरासत हुसैन, शिखर सिंह, आयुष यादव डी.एन. पी.जी. कॉलेज फतेहगढ़ की टीम तथा तृतीय सलोनी कठेरिया, आवेंद्र प्रताप, अभय बाबू व अमित कुमार मा0कांशीराम राजकीय महाविद्यालय फर्रूखाबाद की टीम ने प्राप्त किया। रील प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अभय मा0कांशीराम राजकीय महाविद्यालय फर्रूखाबाद, द्वितीय स्थान सौम्या चौहान .माकांशीराम राजकीय महाविद्यालय फर्रूखाबाद, तृतीय स्थान राज  आर0पी0 डिग्री कॉलेज कमालगंज ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 कल्पना सिंह द्वारा की गई। प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन सड़क सुरक्षा प्रभारी डा वीरेंद्र कुमार तथा मंच संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक डा0 प्रियांशु गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष राजपूत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी-प्रवर्तन उपस्थिति रहे।
प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल के रूप में डॉ0 रमन प्रकाश, प्राचार्य भारतीय महाविद्यालय फर्रूखाबाद, डॉ0 कन्हैया महौर, असिस्टेन्ट प्रोफेसर आर0 पी0 डिग्री कॉलेज कमालगंज व डॉ0 नरेंद्र मिश्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर लक्ष्मी यदुनंदन महाविद्यालय कायमगंज रहे। विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र. छात्राओं अभिभावकों के साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक  डॉ शालिनी, डॉ0 महेश कुमार, डॉ0 अमित कुमार व डॉ0 अनामिका सक्सेना तथा महाविद्यालय कर्मचारियों में किशन पाल व राजेश उपस्थित रहे।
प्रमोद राठी के निर्विरोध निर्वाचन पर जश्न, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मिठाई खिलाकर दी बधाई
भूमि विकास बैंक सदर के चेयरमेन पद पर प्रमोद राठी के निर्विरोध निर्वाचन पर भव्य स्वागत

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। भूमि विकास बैंक सदर के चेयरमेन पद पर प्रमोद राठी के निर्विरोध निर्वाचित होने पर पूरे क्षेत्र में उत्साह और हर्षोल्लास का वातावरण देखने को मिला। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने आवास पर प्रमोद राठी का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि प्रमोद राठी का निर्विरोध निर्वाचन उनकी सादगी, जनसेवा के प्रति समर्पण, संगठनात्मक क्षमता और किसानों के बीच मजबूत विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रमोद त्यागी भूमि विकास बैंक सदर को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के साथ-साथ किसानों, ग्रामीण क्षेत्रों और बैंक से जुड़े लाभार्थियों के हितों की रक्षा करते हुए प्रभावी योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे।
मंत्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि भूमि विकास बैंक किसानों की आर्थिक मजबूती की रीढ़ है और इसके माध्यम से कृषि विकास, ग्रामीण उत्थान तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है। प्रमोद राठी के नेतृत्व में बैंक और अधिक पारदर्शी, सशक्त और किसान-हितैषी बनेगा।
इस खुशी के अवसर पर समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल-नगाड़ों के साथ नवनिर्वाचित चेयरमेन का भव्य स्वागत किया गया। आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया गया और पूरे वातावरण में उत्सव का माहौल रहा। उपस्थित लोगों ने पुष्पमालाएँ पहनाकर प्रमोद त्यागी का अभिनंदन किया तथा एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर अपनी प्रसन्नता साझा की।


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, बैंक से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, किसान प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने प्रमोद राठी को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएँ देते हुए आशा जताई कि उनके कार्यकाल में भूमि विकास बैंक सदर किसानों की समस्याओं के समाधान, ऋण सुविधाओं के विस्तार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
नवनिर्वाचित चेयरमेन प्रमोद राठी ने इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो विश्वास उन्हें दिया गया है, उस पर वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा किसानों और बैंक से जुड़े हर वर्ग के हित में कार्य करेंगे।
कांग्रेस और सपा की राजनीति झूठ, भ्रम और तुष्टिकरण की उपज है” — अरुण सिंह
आशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर जनपद के ग्राम कूकड़ा में विकसित भारत – “जी राम जी” जनजागरण अभियान के अंतर्गत आयोजित कृषक-श्रमिक ग्राम चौपाल में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा और आक्रामक हमला बोला। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांग्रेस और सपा का पूरा राजनीतिक इतिहास जनता को गुमराह करने, झूठ फैलाने और केवल सत्ता के लिए समाज को बांटने का रहा है। इन दलों ने जब-जब शासन किया, तब-तब गांव, किसान और मजदूर को केवल वोट बैंक समझा गया, जबकि भाजपा ने उन्हें विकास का भागीदार बनाया है।


कार्यक्रम से पूर्व नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अरुण सिंह का भव्य स्वागत किया। उन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठाकर पूरे गांव में भ्रमण कराया गया, जो इस बात का प्रतीक था कि भाजपा की राजनीति अब सत्ता के गलियारों तक सीमित नहीं है, बल्कि गांव की गलियों से निकलकर देश का भविष्य गढ़ रही है।
सभा को संबोधित करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि सपा और कांग्रेस आज विकास पर सवाल इसलिए उठा रही हैं क्योंकि उनके पास दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वर्षों तक सत्ता में रहकर गांवों को बदहाली, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के हवाले किया, वे आज भाजपा के कामों से घबराकर झूठ का सहारा ले रहे हैं। विकसित भारत – “जी राम जी” योजना उन सभी दलों के मुंह पर करारा तमाचा है, जो यह दावा करते हैं कि भाजपा गरीब और मजदूर के लिए काम नहीं करती।
उन्होंने कहा कि यह योजना गांवों के कायाकल्प की दिशा में ऐतिहासिक पहल है, जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में वास्तविक विकास दिखाई देगा। अब गांवों में केवल कागज़ों पर नहीं, बल्कि ज़मीन पर दुकानें, सार्वजनिक भवन, बारात घर, नालियां, स्ट्रीट लाइट और आधारभूत संरचना खड़ी होगी। मजदूरों को पहले से अधिक दिनों का सुनिश्चित रोजगार मिलेगा और किसानों को कृषि से जुड़े कार्यों का सीधा लाभ प्राप्त होगा। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने से भ्रष्टाचार, बिचौलियों और फर्जीवाड़े का पूरी तरह अंत होगा और यदि किसी कारणवश भुगतान में देरी होती है तो मजदूर को ब्याज सहित भुगतान मिलेगा, जो भाजपा सरकार की जवाबदेही और संवेदनशीलता को दर्शाता है।
अरुण सिंह ने कहा कि यह योजना किसी पर एहसान नहीं, बल्कि मेहनतकश गरीब, किसान और श्रमिक का अधिकार है। भाजपा की सोच यह है कि देश का विकास तभी संभव है जब गांव मजबूत होंगे और गांव तभी मजबूत होंगे जब वहां का किसान और मजदूर सम्मान के साथ आत्मनिर्भर बनेगा। यही कारण है कि भाजपा काम की राजनीति करती है, जबकि कांग्रेस और सपा केवल झूठ, भ्रम और तुष्टिकरण के सहारे जनता को गुमराह करने का प्रयास करती हैं।
इसके पश्चात मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को धरातल पर उतारने का सबसे मजबूत माध्यम “जी राम जी” योजना है और यह योजना आने वाले समय में ग्रामीण भारत की तस्वीर पूरी तरह बदल देगी। कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है और वह दोबारा उन ताकतों को मौका नहीं देगी जिन्होंने दशकों तक केवल भाषण दिए और देश को पीछे धकेलने का काम किया।
कार्यक्रम का समापन विकसित भारत के संकल्प और “जी राम जी” योजना को हर गांव तक पहुंचाने के दृढ़ निश्चय के साथ किया गया।


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, पूर्व विधायक अशोक कंसल, उमेश मालिक, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, जितेन्द्र कुछल, मण्डल अध्यक्ष अमित शास्त्री, हरेंद्र पाल, पंकज महेश्वरी, सुधीर आर्य, अशोक मलिक, सभासद प्रशांत गौतम, नवनीत गुप्ता, अनुज वाल्मिकी, ललित कुमार, ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी, चेयरमैन शंकर सिंह भोला, सुनील दर्शन, पूर्व चेयरमैन ओम सिंह, विशाल खोकर, पूर्व प्रधान अशोक सहावली, प्रधान देवेन्द्र चौधरी, मोंटी राठी आदि मौजूद रहें।
आजमगढ़:-अंबारी में धूमधाम से निकली प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा, शिव तांडव देखने उमड़े श्रद्धालु

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में निर्मित भव्य मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार को फूलपुर तहसील के अंबारी बाजार में प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस अवसर पर अंबारी बाजार के चारों प्रमुख मार्गों से होकर निकली शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता, हनुमान जी एवं देवों के देव महादेव की मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। “जय श्रीराम” के जयकारों से पूरा अंबारी बाजार गूंज उठा। अंबारी चौक पर कलाकारों द्वारा भगवान शिव के तांडव नृत्य की भव्य प्रस्तुति दी गई, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। वहीं हनुमान जी की विधिवत आरती भी उतारी गई। शोभायात्रा की शुरुआत फूलपुर तहसील स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से हुई, जहां प्रभु श्रीराम का रथ सुसज्जित किया गया। सरस्वती राधा-कृष्ण इंटर कॉलेज से प्रभुश्रीराम और सीता जी शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा माहुल रोड, दीदारगंज रोड, शाहगंज रोड एवं फूलपुर रोड से होकर गुजरी। अंबारी चौक पर देवाधिदेव महादेव द्वारा अपने गणों के साथ श्मशान की होली एवं शिव तांडव का जीवंत अभिनय प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हनुमान जी की आरती प्रधान अमित जायसवाल एवं गोविंद यादव द्वारा संपन्न कराई गई। कार्यक्रम में पेंटर गुप्ता, अरुण गुप्ता, नगेन्द्र यादव, मंडल हर्षित, रोशन, सूरज पांडेय, चंकी पांडेय, जयप्रकाश यादव, शशिकांत पांडेय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हजारीबाग डेंटल काॅलेज में विश्व प्रोस्थोडॉन्टिक्स दिवस पर सतत दंत शिक्षा पर व्यावहारिक कार्यक्रम का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन

हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल में विश्व प्रोस्थोडॉन्टिक्स दिवस के अवसर पर प्रोस्थोडॉन्टिक्स और क्राउन एंड ब्रिज विभाग ने वेनीर्स और लैमिनेट्स पर एक सतत दंत शिक्षा (सीडीई) व्यावहारिक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य डॉ. के. श्री कृष्णा और उप-प्रधानाचार्य डॉ. अंकुर भार्गव के बहुमूल्य सहयोग और मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिनके प्रोत्साहन ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शैक्षणिक सत्र अतिथि वक्ता डॉ. प्रेम भूषण की उपस्थिति से समृद्ध हुआ। जिन्होंने वेनीर्स और लैमिनेट्स की समकालीन अवधारणाओं और नैदानिक ​​अनुप्रयोगों पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। सत्र के बाद व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के लिए मॉडलों पर अभ्यास किया। 

मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग की सराहना करते हुए कहा कि कॉलेज भविष्य में भी इस तरह के शैक्षणिक और कौशल विकास से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेगा, ताकि हजारीबाग डेंटल कॉलेज शैक्षणिक उत्कृष्टता के नए मानदंड स्थापित करता रहे।

स्नातकोत्तर और स्नातक दोनों ही छात्राओं ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। व्यावहारिक सत्र संकाय सदस्यों डॉ. सौवीर मोहन पांडे (विभागाध्यक्ष), डॉ. दया शंकर, डॉ. श्रेया मुखर्जी और डॉ. नंदिता बिस्वास के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिससे प्रभावी पर्यवेक्षण और शिक्षण सुनिश्चित हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन स्नातकोत्तर छात्रों डॉ. ऋत्विक, डॉ. अंकिता कुमारी, डॉ. शौविक, डॉ. सौरभ, डॉ. अंकिता और डॉ. हर्षिता ने उत्साहपूर्वक किया, जिन्होंने कार्यक्रम के सुचारू आयोजन और समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीडीई कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी प्रतिभागियों ने इसकी सराहना की। यह उन्नत और सौंदर्यपूर्ण दंत चिकित्सा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो शैक्षणिक उत्कृष्टता और कौशल विकास के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है।

पशुधन मंत्री ने 14 जनपदों में 18 वृहद गोसंरक्षण केंद्रों का किया लोकार्पण, प्रत्येक में 400 गोवंश संरक्षण की क्षमता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने गुरुवार को पशुपालन निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के 14 जनपदों में नवनिर्मित 18 वृहद गोसंरक्षण केंद्रों का वर्चुअल लोकार्पण किया। इन केंद्रों पर कुल 28 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत आई है और प्रत्येक केंद्र में लगभग 400 गोवंश के संरक्षण की क्षमता है।

लोकार्पण के अंतर्गत मिर्जापुर में 3, बरेली और कानपुर देहात में 2-2 तथा आजमगढ़, कासगंज, उन्नाव, बुलंदशहर, श्रावस्ती, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, सुलतानपुर, फिरोजाबाद, रायबरेली और बदायूं में 1-1 वृहद गोसंरक्षण केंद्र का निर्माण शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।

* गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं : धर्मपाल सिंह

इस अवसर पर मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशन में गोवंश के भरण-पोषण, संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि गोसंरक्षण केंद्रों के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी स्तर पर समझौता न किया जाए। गोशालाओं में चारा, भूसा, प्रकाश, दवाइयों एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि कोई भी गोवंश भूखा न रहे। मंत्री ने संबंधित जनपदों के ग्राम प्रधानों, मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों एवं केयरटेकरों से संवाद कर गोवंश के रखरखाव और स्थानीय सहयोग पर भी चर्चा की।

* 7497 गोआश्रय स्थलों में 12.38 लाख से अधिक निराश्रित गोवंश संरक्षित

श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अब तक 630 वृहद गोसंरक्षण केंद्रों को स्वीकृति दी गई है, जिनमें से 421 का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा 410 केंद्र क्रियाशील किए जा चुके हैं। प्रत्येक केंद्र की निर्माण लागत 160.12 लाख रुपये है। प्रदेश में 0.5 हेक्टेयर भूमि पर स्थायी गोआश्रय स्थल बनाए जाने का निर्णय लिया गया है।

वर्तमान में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 6503 अस्थायी गोआश्रय स्थल, 421 वृहद गोसंरक्षण केंद्र, 259 कांजी हाउस तथा शहरी क्षेत्रों में 314 कान्हा गोआश्रय स्थल सहित कुल 7497 गोआश्रय स्थलों में 12,38,447 निराश्रित गोवंश संरक्षित हैं।

मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत 1,13,631 लाभार्थियों को 1,81,418 निराश्रित गोवंश सुपुर्द किए गए हैं। गोवंश के भरण-पोषण पर प्रतिदिन लगभग 6.5 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं।

* खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

कार्यक्रम के दौरान मंत्री धर्मपाल सिंह ने राष्ट्रीय खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण अभियान (एफएमडी) के 7वें चरण (2025-26) का भी शुभारंभ किया, जो 22 जनवरी से 8 मार्च 2026 तक संचालित होगा।

* गोआश्रय स्थलों को स्वावलंबी बनाने पर जोर

मंत्री ने कहा कि गोआश्रय स्थलों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोबर से गोदीप, धूपबत्ती, गोलॉग, गमले, वर्मी कम्पोस्ट और सीबीजी उत्पादन इकाइयों की स्थापना की जा रही है। इन गतिविधियों में महिला स्वयं सहायता समूहों की महत्वपूर्ण भागीदारी है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन और आर्थिक उन्नति के अवसर बढ़ रहे हैं।

कार्यक्रम में पशुधन विभाग के अपर मुख्य सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गोसंरक्षण केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने दें।

इस अवसर पर विशेष सचिव पशुधन देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, निदेशक प्रशासन एवं विकास डॉ. मेमपाल सिंह, निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, अपर निदेशक डॉ. संगीता तिवारी, योजनाधिकारी डॉ. पी.के. सिंह सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यूपी दिवस पर राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में बहेगी संस्कृति और सुरों की सरिता, लोक कलाओं से सजेगा मंच
लखनऊ। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर राजधानी स्थित राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में प्रदेश की विकास यात्रा की झलक के साथ गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सुरमयी धारा बहेगी। संस्कृति विभाग द्वारा यूपी दिवस को भव्य और यादगार बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। कार्यक्रमों में गांव से लेकर मंडल स्तर तक चयनित कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का अनूठा अवसर मिलेगा।

सांस्कृतिक आयोजनों में प्रदेश की विलुप्त होती लोक कलाओं, पारंपरिक नृत्य-नाट्य और प्राचीन वाद्ययंत्रों की प्रस्तुतियां भी की जाएंगी। विभिन्न संगीत घरानों के कलाकार शास्त्रीय, उपशास्त्रीय और लोक संगीत के माध्यम से उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को मंच पर जीवंत करेंगे।

* लोक कला और युवा प्रतिभाओं को मिलेगा मंच : जयवीर सिंह

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार यूपी दिवस को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता “हमारी संस्कृति–हमारी पहचान” (संस्कृति उत्सव 2025-26) के माध्यम से प्रदेश की लोक एवं शास्त्रीय कलाओं को संरक्षित और प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इस बहुस्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के मूल निवासी किशोर (14 से 20 वर्ष) और युवा (21 से 25 वर्ष) कलाकारों को गायन, वादन, शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, लोकनाट्य, सुगम संगीत, जनजातीय व लोक वाद्ययंत्र तथा काव्य पाठ जैसी विविध विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। चयनित प्रतिभागियों को 24 से 26 जनवरी 2026 के बीच राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल, लखनऊ में सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

* संस्कृति उत्सव से विरासत को नई पहचान

अपर मुख्य सचिव पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य अमृत अभिजात ने कहा कि संस्कृति उत्सव 2025-26 के माध्यम से प्रदेश की लोक और शास्त्रीय कलाओं को सशक्त मंच प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में संस्कृति विभाग का यह प्रयास न केवल सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का कार्य कर रहा है, बल्कि नई पीढ़ी के कलाकारों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी कर रहा है।

यूपी दिवस के अवसर पर होने वाले ये सांस्कृतिक आयोजन उत्तर प्रदेश की लोक परंपराओं, कला और सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।
अम्बेडकरनगर में पकड़ा गया तेंदुआ, 19 घंटे बाद ग्रामीणों ने घेरकर पीटा और पकड़कर किया वन विभाग के हवाले, चार जिलों की वन विभाग टीम रही फेल*
सुल्तानपुर के अखंडनगर स्थित कुंदा भैरोपुर किंदीपुर में बुधवार देर शाम तेंदुआ जंगली सूअर के लिए लगाए गए जाल में फंस गया था। 19 घंटे बाद उसे अम्बेडकर नगर से पकड़ा गया है। तब कही जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया है। वैसे तीन जिलों की वन विभाग की टीम पूरी तरह फेल दिखी है, यहां ग्रामीणों ने इसे घेर कर इस पर लाठिया बरसाईं। जिससे वो घर के अंदर घुस गया इसके बाद ग्रामीणों ने पकड़र वन विभाग टीम के हवाले किया है। बता दें कि तेंदुआ को अम्बेडकर नगर के मालीपुर थाना अंतर्गत महेशपुर गांव से पकड़ा गया है। जहां पर प्रधान अनिल यादव, सीओ अम्बेडकर नगर, एसडीएम कादीपुर उत्तम तिवारी और सीओ कादीपुर विनय गौतम के साथ मालीपुर पुलिस और अखंडनगर पुलिस मौजूद रही। बुधवार शाम करीब 6:30 बजे के आसपास मझुई नदी के किनारे सबसे पहले सरपत के झुरमुट में नौशाद नाम के व्यक्ति ने तेंदुआ को जाल में फंसा हुआ देखा था। स्थानीय लोगों के अनुसार ये जाल नौशाद ने ही लगा रखा था। उसने शोर मचाया गांव और घटनास्थल में 800 मीटर की दूरी थी ऐसे में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हाथों में लाठिया लेकर जमा हो गए। पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर अखंडनगर के बेलवाई चौकी इंचार्ज चौकी इंचार्ज विनय सिंह भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद विधायक राजेश गौतम समेत अन्य लोग पहुंचे। रेस्कक्यू शुरू हुआ लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद वन विभाग की टीम बुलाई गई। सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर और अयोध्या जनपद की वन विभाग की टीमों ने रात 11:30 बजे तक सर्च अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। तब गोरखपुर से आने वाली टीम का इंतजार किया जाने लगा। सुबह समीर कुमार अयोध्या वन संरक्षक, एसडीएम उत्तम कुमार तिवारी, तहसीलदार अनूप यादव, दोस्तपुर थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह, अखंड नगर थाना प्रभारी संत कुमार, चौकी इंचार्ज कन्हैया पांडे राहुल नगर, जिला मंत्री राजेश, विधायक राजेश गौतम और ढेर सारे गांव के लोग और डीएफओ अमित सिंह, वनरक्षक भूपेंद्र मिश्रा, संतोष कुमार तिवारी वन दरोगा, प्रवीण कुमार आनंद वन रक्षक, राकेश चौहान वन दरोगा आदि की मौजूदगी में ऑपरेशन शुरू हुआ। ड्रोन कैमरा और जेसीबी मंगाया गया। ऑपरेशन के दौरान महेशपुर के अजय निषाद पर तेंदुआ ने झपट्टा मारा जिसमें वो बाल बाल बच गए। उधर 10:40 पर तेंदुआ नदी पार कर अम्बेडकर नगर के मालीपुर थाना क्षेत्र में पहुंच गया। इसके बाद 11:05 पर ड्रोन कैमरा उड़ाया गया लेकिन कुछ पता नहीं चला। लगभग 11:55 पर महेशपुर में तेंदुआ देखा गया लेकिन वन विभाग का प्रयास फेल हो गया। गोरखपुर टीम में आए डॉ. योगेश ने बताया यहां और भी सावक हो सकते हैं क्योंकि रहने के लिए जगह बहुत मुफीद है। इसके बाद करीब 1:50 पर सैकड़ों की संख्या में लाठी लिए ग्रामीणों ने उसे घेर कर जमकर पीटा फिर घायल अवस्था में उसे पिंजरे में रख कर ले जाया गया। बता दें कि तीन पिकअप से एक छोटा और दो बड़ा पिंजड़ा लाया गया था।
देवघर- बाबा बैधनाथ वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सरकारी स्कूलों में प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित।
Image 2Image 3
देवघर: आज बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सरकारी स्कूलों में चलाए जा रहे प्रतियोगिता अभियान के अंतर्गत देवघर जिले के देवीपुर प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय केंदुआ, देवीपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर के एक दिन पूर्व एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। और बच्चों के बीच पुरस्कार स्वरूप रियल जूस, हनी, तेल इत्यादि कई सामग्री का वितरण किया गया लगभग 500 बच्चों के बीच 200 मीली का कोकोनट वाटर शिक्षकों को एक-एक लीटर का जूस एवं आधा आधा किलो का हनी प्रदान किया गया संस्था के केंद्रीय सचिव डॉ मनोज कौशिक आचार्य के निर्देश पर यह अभियान सरकारी विद्यालयों में चलाये जा रहा है।
ताकि जो बच्चे उपस्थित हैं इससे अनुपस्थित बच्चे भी विद्यालय आने में रुचि रखें सचिव ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार मंडल ,शिक्षक राजेंद्र महतो, अभिषेक सिंह एवं अर्चना कुमारी के साथ-साथ विद्यालय अध्यक्ष सत्यवान कुमार एवं पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।
सदर ब्लॉक के ग्राम प्रधानों व पंचायत सचिव को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया

ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगवायें

फर्रुखाबाद l सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जिलाधिकारी के निर्देश पर एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत एवं यातायात प्रभारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा ब्लॉक बढ़पुर में ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सचिव को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। बैठक में 23 ग्राम प्रधानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शासन के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह के तहत  परिवहन आयुक्त द्वारा पंचायती राज विभाग की ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधानों की बैठक आहूत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधानों को ग्राम सड़क सुरक्षा समिति के अन्तर्गत उस ग्राम का सड़क सुरक्षा अग्रदूत घोषित किया जाये। इस दौरान ब्लॉक बढ़पुर में बैठक आयोजित की गई।
एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत के द्वारा अवगत कराया गया कि यातायात पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार माह दिसम्बर 2025 तक जनपद फर्रूखाबाद में 490 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई हैं जिनमें 284 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है जबकि दिसम्बर 2024 तक जनपद में 390 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई थीं, जिनमें 213 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी। इस प्रकार वर्ष 2025 में दुर्घटनाओं की संख्या में 25.64 प्रतिशत तथा मृतकों की संख्या में 33.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यातायात कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार वर्ष 2025 में माह दिसम्बर तक हिट एण्ड रन की 109 दुर्घटनायें घटित हुई हैं, जिनमें 89 व्यक्तियों की मृत्यु हुई हैं तथा 81 व्यक्ति घायल हुये हैं। वर्ष 2024 में हिट एण्ड रन की 66 दुर्घटनायें घटित हुई हैं, जिनमें 43 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी तथा 28 व्यक्ति घायल हुये थे। एआरटीओ द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 42481 चालान किये गये हैं तथा 187 वाहन बन्द किये गये हैं, जिनसें 18.92 लाख रुपए प्रशमन शुल्क वसूला गया। परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 4155 चालान किये गये हैं l 1018 वाहन बन्द किये गये हैं, जिनसें 219.33 लाख रुपए प्रशमन शुल्क वसूला गया। सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के निर्देश पर जनपद में वर्ष 2025 में 265 ड्राइविंग लाइसेन्स निलम्बित किये गये हैं।

जनपद में 19 दिसंबर 2025 से 17 जनवरी 2026 तक ‘‘ नो हेल्मेट नो पेट्रोल ’’ का अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया गया कि वह अपने ग्राम में सड़क सुरक्षा की बैठक आहूत करें तथा सभी ग्रामीणों प्रेरित करें  कि  किसी भी स्थिति में यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग ना करें , वाहन के प्रपत्र पूर्ण रखें, नशे की स्थिति में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, अपनी गति को नियंत्रण में रखें तथा यातायात नियमों का पालन करें।  सभी चालक गाड़ी पर यदि अपने सामने अपने परिवार की फोटो लगाकर रखेंगे तो उन्हें याद रहेगा कि उन्हें  सकुशल घर पहुंचना है तब वह जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाएंगे । सभी सुरक्षित रहें यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने जनपद को दुर्घटना रहित जनपद बनाएं।
सभी ग्राम प्रधानों से यह भी अनुरोध किया गया कि ट्रैक्टर-ट्राली में रिफ्लेक्टर अवश्य लगवायें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। एआरटीओ द्वारा राह-वीर योजना की जानकारी देते हुये बताया गया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 21 अप्रैल 2025 से राह-वीर योजना प्रारम्भ की गयी है, जो 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी। इस योजना के अन्तर्गत घातक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को दुर्घटना के उपरान्त एक घण्टे (गोल्डन ऑवर)  के अन्दर अस्पताल पहंुचाने से घायल के जीवित रहने पर 25000/- रुपए के पुरस्कार का प्राविधान है। घातक दुर्घटना में बड़ी सर्जरी, न्यूनतम तीन दिन अस्पताल में रहना, मस्तिष्क की चोट रीढ़ की हड्डी की चोट एवं इलाज के दौरान घायल की मौत सम्मिलित है। राहवीर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से मृतकों की संख्या में प्रभावी कमी लाई जा सकती है। एआरटीओ द्वारा बताया गया कि हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना के पीड़ितों के लिये मुआवजा योजना-2022 केे अन्तर्गत अज्ञात वाहन से घटित सड़क दुर्घटना में मृत्यु की दशा में 2.00 लाख रुपए तथा गम्भीर रूप से घायल होने की दशा में 50 हजार रुपए के मुआवजा का प्राविधान है। मुआवजा प्राप्ति हेतु प्रारूप-1 में आवेदन पत्र दुर्घटना स्थल के उप जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष मृतक के वारिस अथवा गम्भीर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है, आवेदन पत्र के साथ दावाकर्ता की आधार कार्ड की प्रति, बैक खाता पासबुक की प्रति, एफआईआर की प्रति, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रति/इलाज के साक्ष्य तथा प्रारूप-4 में वचनबन्ध संलग्न किया जायेगा। आवेदन में उस अस्पताल/चिकित्साधिकारी का नाम लिखा जायेगा, जिसने क्षतिग्रस्त/मृत व्यक्ति की देखभाल की। इसके साथ ही दावाकर्ता का नाम व पता आदि आवेदन पत्र में भरा जायेगा।
कार्यक्रम समापन पर सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गई।
सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई,नुक्कड़ नाटक रील के माध्यम से किया गया जागरूक

फर्रुखाबाद l मा0कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ में जनपद के उच्च शिक्षा के कालेजों की जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं l इस दौरान मा0कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ फर्रूखाबाद में उच्च शिक्षा के कालेजों की जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता की भाषण, नुक्कड़ नाटक व रील  प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ ग्रहण का आयोजन भी कराया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न  महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों का पालन करने तथा इन नियमों से अपने आसपास निकट संबंधियों को जागरूक करने हेतु शपथ ग्रहण की। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आदित्य रत्न शाक्य मा0कांशीराम राजकीय महाविद्यालय फर्रूखाबाद, द्वितीय स्थान आरुष डी.एन. पी.जी. कॉलेज फतेहगढ़ तथा तृतीय स्थान फरासत हुसैन डी.एन. पी.जी. कॉलेज फतेहगढ ने प्राप्त किया।
लघु नुक्कड़ नाटिका प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुनैना, राज, करुणा कश्यप, आर.पी. डिग्री कॉलेज कमालगंज की टीम, द्वितीय स्थान फरासत हुसैन, शिखर सिंह, आयुष यादव डी.एन. पी.जी. कॉलेज फतेहगढ़ की टीम तथा तृतीय सलोनी कठेरिया, आवेंद्र प्रताप, अभय बाबू व अमित कुमार मा0कांशीराम राजकीय महाविद्यालय फर्रूखाबाद की टीम ने प्राप्त किया। रील प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अभय मा0कांशीराम राजकीय महाविद्यालय फर्रूखाबाद, द्वितीय स्थान सौम्या चौहान .माकांशीराम राजकीय महाविद्यालय फर्रूखाबाद, तृतीय स्थान राज  आर0पी0 डिग्री कॉलेज कमालगंज ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 कल्पना सिंह द्वारा की गई। प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन सड़क सुरक्षा प्रभारी डा वीरेंद्र कुमार तथा मंच संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक डा0 प्रियांशु गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष राजपूत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी-प्रवर्तन उपस्थिति रहे।
प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल के रूप में डॉ0 रमन प्रकाश, प्राचार्य भारतीय महाविद्यालय फर्रूखाबाद, डॉ0 कन्हैया महौर, असिस्टेन्ट प्रोफेसर आर0 पी0 डिग्री कॉलेज कमालगंज व डॉ0 नरेंद्र मिश्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर लक्ष्मी यदुनंदन महाविद्यालय कायमगंज रहे। विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र. छात्राओं अभिभावकों के साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक  डॉ शालिनी, डॉ0 महेश कुमार, डॉ0 अमित कुमार व डॉ0 अनामिका सक्सेना तथा महाविद्यालय कर्मचारियों में किशन पाल व राजेश उपस्थित रहे।
प्रमोद राठी के निर्विरोध निर्वाचन पर जश्न, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मिठाई खिलाकर दी बधाई
भूमि विकास बैंक सदर के चेयरमेन पद पर प्रमोद राठी के निर्विरोध निर्वाचन पर भव्य स्वागत

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। भूमि विकास बैंक सदर के चेयरमेन पद पर प्रमोद राठी के निर्विरोध निर्वाचित होने पर पूरे क्षेत्र में उत्साह और हर्षोल्लास का वातावरण देखने को मिला। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने आवास पर प्रमोद राठी का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि प्रमोद राठी का निर्विरोध निर्वाचन उनकी सादगी, जनसेवा के प्रति समर्पण, संगठनात्मक क्षमता और किसानों के बीच मजबूत विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रमोद त्यागी भूमि विकास बैंक सदर को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के साथ-साथ किसानों, ग्रामीण क्षेत्रों और बैंक से जुड़े लाभार्थियों के हितों की रक्षा करते हुए प्रभावी योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे।
मंत्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि भूमि विकास बैंक किसानों की आर्थिक मजबूती की रीढ़ है और इसके माध्यम से कृषि विकास, ग्रामीण उत्थान तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है। प्रमोद राठी के नेतृत्व में बैंक और अधिक पारदर्शी, सशक्त और किसान-हितैषी बनेगा।
इस खुशी के अवसर पर समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल-नगाड़ों के साथ नवनिर्वाचित चेयरमेन का भव्य स्वागत किया गया। आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया गया और पूरे वातावरण में उत्सव का माहौल रहा। उपस्थित लोगों ने पुष्पमालाएँ पहनाकर प्रमोद त्यागी का अभिनंदन किया तथा एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर अपनी प्रसन्नता साझा की।


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, बैंक से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, किसान प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने प्रमोद राठी को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएँ देते हुए आशा जताई कि उनके कार्यकाल में भूमि विकास बैंक सदर किसानों की समस्याओं के समाधान, ऋण सुविधाओं के विस्तार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
नवनिर्वाचित चेयरमेन प्रमोद राठी ने इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो विश्वास उन्हें दिया गया है, उस पर वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा किसानों और बैंक से जुड़े हर वर्ग के हित में कार्य करेंगे।
कांग्रेस और सपा की राजनीति झूठ, भ्रम और तुष्टिकरण की उपज है” — अरुण सिंह
आशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर जनपद के ग्राम कूकड़ा में विकसित भारत – “जी राम जी” जनजागरण अभियान के अंतर्गत आयोजित कृषक-श्रमिक ग्राम चौपाल में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा और आक्रामक हमला बोला। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांग्रेस और सपा का पूरा राजनीतिक इतिहास जनता को गुमराह करने, झूठ फैलाने और केवल सत्ता के लिए समाज को बांटने का रहा है। इन दलों ने जब-जब शासन किया, तब-तब गांव, किसान और मजदूर को केवल वोट बैंक समझा गया, जबकि भाजपा ने उन्हें विकास का भागीदार बनाया है।


कार्यक्रम से पूर्व नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अरुण सिंह का भव्य स्वागत किया। उन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठाकर पूरे गांव में भ्रमण कराया गया, जो इस बात का प्रतीक था कि भाजपा की राजनीति अब सत्ता के गलियारों तक सीमित नहीं है, बल्कि गांव की गलियों से निकलकर देश का भविष्य गढ़ रही है।
सभा को संबोधित करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि सपा और कांग्रेस आज विकास पर सवाल इसलिए उठा रही हैं क्योंकि उनके पास दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वर्षों तक सत्ता में रहकर गांवों को बदहाली, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के हवाले किया, वे आज भाजपा के कामों से घबराकर झूठ का सहारा ले रहे हैं। विकसित भारत – “जी राम जी” योजना उन सभी दलों के मुंह पर करारा तमाचा है, जो यह दावा करते हैं कि भाजपा गरीब और मजदूर के लिए काम नहीं करती।
उन्होंने कहा कि यह योजना गांवों के कायाकल्प की दिशा में ऐतिहासिक पहल है, जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में वास्तविक विकास दिखाई देगा। अब गांवों में केवल कागज़ों पर नहीं, बल्कि ज़मीन पर दुकानें, सार्वजनिक भवन, बारात घर, नालियां, स्ट्रीट लाइट और आधारभूत संरचना खड़ी होगी। मजदूरों को पहले से अधिक दिनों का सुनिश्चित रोजगार मिलेगा और किसानों को कृषि से जुड़े कार्यों का सीधा लाभ प्राप्त होगा। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने से भ्रष्टाचार, बिचौलियों और फर्जीवाड़े का पूरी तरह अंत होगा और यदि किसी कारणवश भुगतान में देरी होती है तो मजदूर को ब्याज सहित भुगतान मिलेगा, जो भाजपा सरकार की जवाबदेही और संवेदनशीलता को दर्शाता है।
अरुण सिंह ने कहा कि यह योजना किसी पर एहसान नहीं, बल्कि मेहनतकश गरीब, किसान और श्रमिक का अधिकार है। भाजपा की सोच यह है कि देश का विकास तभी संभव है जब गांव मजबूत होंगे और गांव तभी मजबूत होंगे जब वहां का किसान और मजदूर सम्मान के साथ आत्मनिर्भर बनेगा। यही कारण है कि भाजपा काम की राजनीति करती है, जबकि कांग्रेस और सपा केवल झूठ, भ्रम और तुष्टिकरण के सहारे जनता को गुमराह करने का प्रयास करती हैं।
इसके पश्चात मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को धरातल पर उतारने का सबसे मजबूत माध्यम “जी राम जी” योजना है और यह योजना आने वाले समय में ग्रामीण भारत की तस्वीर पूरी तरह बदल देगी। कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है और वह दोबारा उन ताकतों को मौका नहीं देगी जिन्होंने दशकों तक केवल भाषण दिए और देश को पीछे धकेलने का काम किया।
कार्यक्रम का समापन विकसित भारत के संकल्प और “जी राम जी” योजना को हर गांव तक पहुंचाने के दृढ़ निश्चय के साथ किया गया।


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, पूर्व विधायक अशोक कंसल, उमेश मालिक, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, जितेन्द्र कुछल, मण्डल अध्यक्ष अमित शास्त्री, हरेंद्र पाल, पंकज महेश्वरी, सुधीर आर्य, अशोक मलिक, सभासद प्रशांत गौतम, नवनीत गुप्ता, अनुज वाल्मिकी, ललित कुमार, ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी, चेयरमैन शंकर सिंह भोला, सुनील दर्शन, पूर्व चेयरमैन ओम सिंह, विशाल खोकर, पूर्व प्रधान अशोक सहावली, प्रधान देवेन्द्र चौधरी, मोंटी राठी आदि मौजूद रहें।
आजमगढ़:-अंबारी में धूमधाम से निकली प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा, शिव तांडव देखने उमड़े श्रद्धालु

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में निर्मित भव्य मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार को फूलपुर तहसील के अंबारी बाजार में प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस अवसर पर अंबारी बाजार के चारों प्रमुख मार्गों से होकर निकली शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता, हनुमान जी एवं देवों के देव महादेव की मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। “जय श्रीराम” के जयकारों से पूरा अंबारी बाजार गूंज उठा। अंबारी चौक पर कलाकारों द्वारा भगवान शिव के तांडव नृत्य की भव्य प्रस्तुति दी गई, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। वहीं हनुमान जी की विधिवत आरती भी उतारी गई। शोभायात्रा की शुरुआत फूलपुर तहसील स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से हुई, जहां प्रभु श्रीराम का रथ सुसज्जित किया गया। सरस्वती राधा-कृष्ण इंटर कॉलेज से प्रभुश्रीराम और सीता जी शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा माहुल रोड, दीदारगंज रोड, शाहगंज रोड एवं फूलपुर रोड से होकर गुजरी। अंबारी चौक पर देवाधिदेव महादेव द्वारा अपने गणों के साथ श्मशान की होली एवं शिव तांडव का जीवंत अभिनय प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हनुमान जी की आरती प्रधान अमित जायसवाल एवं गोविंद यादव द्वारा संपन्न कराई गई। कार्यक्रम में पेंटर गुप्ता, अरुण गुप्ता, नगेन्द्र यादव, मंडल हर्षित, रोशन, सूरज पांडेय, चंकी पांडेय, जयप्रकाश यादव, शशिकांत पांडेय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हजारीबाग डेंटल काॅलेज में विश्व प्रोस्थोडॉन्टिक्स दिवस पर सतत दंत शिक्षा पर व्यावहारिक कार्यक्रम का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन

हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल में विश्व प्रोस्थोडॉन्टिक्स दिवस के अवसर पर प्रोस्थोडॉन्टिक्स और क्राउन एंड ब्रिज विभाग ने वेनीर्स और लैमिनेट्स पर एक सतत दंत शिक्षा (सीडीई) व्यावहारिक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य डॉ. के. श्री कृष्णा और उप-प्रधानाचार्य डॉ. अंकुर भार्गव के बहुमूल्य सहयोग और मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिनके प्रोत्साहन ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शैक्षणिक सत्र अतिथि वक्ता डॉ. प्रेम भूषण की उपस्थिति से समृद्ध हुआ। जिन्होंने वेनीर्स और लैमिनेट्स की समकालीन अवधारणाओं और नैदानिक ​​अनुप्रयोगों पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। सत्र के बाद व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के लिए मॉडलों पर अभ्यास किया। 

मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग की सराहना करते हुए कहा कि कॉलेज भविष्य में भी इस तरह के शैक्षणिक और कौशल विकास से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेगा, ताकि हजारीबाग डेंटल कॉलेज शैक्षणिक उत्कृष्टता के नए मानदंड स्थापित करता रहे।

स्नातकोत्तर और स्नातक दोनों ही छात्राओं ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। व्यावहारिक सत्र संकाय सदस्यों डॉ. सौवीर मोहन पांडे (विभागाध्यक्ष), डॉ. दया शंकर, डॉ. श्रेया मुखर्जी और डॉ. नंदिता बिस्वास के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिससे प्रभावी पर्यवेक्षण और शिक्षण सुनिश्चित हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन स्नातकोत्तर छात्रों डॉ. ऋत्विक, डॉ. अंकिता कुमारी, डॉ. शौविक, डॉ. सौरभ, डॉ. अंकिता और डॉ. हर्षिता ने उत्साहपूर्वक किया, जिन्होंने कार्यक्रम के सुचारू आयोजन और समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीडीई कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी प्रतिभागियों ने इसकी सराहना की। यह उन्नत और सौंदर्यपूर्ण दंत चिकित्सा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो शैक्षणिक उत्कृष्टता और कौशल विकास के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है।

पशुधन मंत्री ने 14 जनपदों में 18 वृहद गोसंरक्षण केंद्रों का किया लोकार्पण, प्रत्येक में 400 गोवंश संरक्षण की क्षमता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने गुरुवार को पशुपालन निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के 14 जनपदों में नवनिर्मित 18 वृहद गोसंरक्षण केंद्रों का वर्चुअल लोकार्पण किया। इन केंद्रों पर कुल 28 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत आई है और प्रत्येक केंद्र में लगभग 400 गोवंश के संरक्षण की क्षमता है।

लोकार्पण के अंतर्गत मिर्जापुर में 3, बरेली और कानपुर देहात में 2-2 तथा आजमगढ़, कासगंज, उन्नाव, बुलंदशहर, श्रावस्ती, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, सुलतानपुर, फिरोजाबाद, रायबरेली और बदायूं में 1-1 वृहद गोसंरक्षण केंद्र का निर्माण शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।

* गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं : धर्मपाल सिंह

इस अवसर पर मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशन में गोवंश के भरण-पोषण, संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि गोसंरक्षण केंद्रों के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी स्तर पर समझौता न किया जाए। गोशालाओं में चारा, भूसा, प्रकाश, दवाइयों एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि कोई भी गोवंश भूखा न रहे। मंत्री ने संबंधित जनपदों के ग्राम प्रधानों, मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों एवं केयरटेकरों से संवाद कर गोवंश के रखरखाव और स्थानीय सहयोग पर भी चर्चा की।

* 7497 गोआश्रय स्थलों में 12.38 लाख से अधिक निराश्रित गोवंश संरक्षित

श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अब तक 630 वृहद गोसंरक्षण केंद्रों को स्वीकृति दी गई है, जिनमें से 421 का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा 410 केंद्र क्रियाशील किए जा चुके हैं। प्रत्येक केंद्र की निर्माण लागत 160.12 लाख रुपये है। प्रदेश में 0.5 हेक्टेयर भूमि पर स्थायी गोआश्रय स्थल बनाए जाने का निर्णय लिया गया है।

वर्तमान में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 6503 अस्थायी गोआश्रय स्थल, 421 वृहद गोसंरक्षण केंद्र, 259 कांजी हाउस तथा शहरी क्षेत्रों में 314 कान्हा गोआश्रय स्थल सहित कुल 7497 गोआश्रय स्थलों में 12,38,447 निराश्रित गोवंश संरक्षित हैं।

मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत 1,13,631 लाभार्थियों को 1,81,418 निराश्रित गोवंश सुपुर्द किए गए हैं। गोवंश के भरण-पोषण पर प्रतिदिन लगभग 6.5 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं।

* खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

कार्यक्रम के दौरान मंत्री धर्मपाल सिंह ने राष्ट्रीय खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण अभियान (एफएमडी) के 7वें चरण (2025-26) का भी शुभारंभ किया, जो 22 जनवरी से 8 मार्च 2026 तक संचालित होगा।

* गोआश्रय स्थलों को स्वावलंबी बनाने पर जोर

मंत्री ने कहा कि गोआश्रय स्थलों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोबर से गोदीप, धूपबत्ती, गोलॉग, गमले, वर्मी कम्पोस्ट और सीबीजी उत्पादन इकाइयों की स्थापना की जा रही है। इन गतिविधियों में महिला स्वयं सहायता समूहों की महत्वपूर्ण भागीदारी है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन और आर्थिक उन्नति के अवसर बढ़ रहे हैं।

कार्यक्रम में पशुधन विभाग के अपर मुख्य सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गोसंरक्षण केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने दें।

इस अवसर पर विशेष सचिव पशुधन देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, निदेशक प्रशासन एवं विकास डॉ. मेमपाल सिंह, निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, अपर निदेशक डॉ. संगीता तिवारी, योजनाधिकारी डॉ. पी.के. सिंह सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यूपी दिवस पर राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में बहेगी संस्कृति और सुरों की सरिता, लोक कलाओं से सजेगा मंच
लखनऊ। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर राजधानी स्थित राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में प्रदेश की विकास यात्रा की झलक के साथ गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सुरमयी धारा बहेगी। संस्कृति विभाग द्वारा यूपी दिवस को भव्य और यादगार बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। कार्यक्रमों में गांव से लेकर मंडल स्तर तक चयनित कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का अनूठा अवसर मिलेगा।

सांस्कृतिक आयोजनों में प्रदेश की विलुप्त होती लोक कलाओं, पारंपरिक नृत्य-नाट्य और प्राचीन वाद्ययंत्रों की प्रस्तुतियां भी की जाएंगी। विभिन्न संगीत घरानों के कलाकार शास्त्रीय, उपशास्त्रीय और लोक संगीत के माध्यम से उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को मंच पर जीवंत करेंगे।

* लोक कला और युवा प्रतिभाओं को मिलेगा मंच : जयवीर सिंह

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार यूपी दिवस को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता “हमारी संस्कृति–हमारी पहचान” (संस्कृति उत्सव 2025-26) के माध्यम से प्रदेश की लोक एवं शास्त्रीय कलाओं को संरक्षित और प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इस बहुस्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के मूल निवासी किशोर (14 से 20 वर्ष) और युवा (21 से 25 वर्ष) कलाकारों को गायन, वादन, शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, लोकनाट्य, सुगम संगीत, जनजातीय व लोक वाद्ययंत्र तथा काव्य पाठ जैसी विविध विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। चयनित प्रतिभागियों को 24 से 26 जनवरी 2026 के बीच राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल, लखनऊ में सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

* संस्कृति उत्सव से विरासत को नई पहचान

अपर मुख्य सचिव पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य अमृत अभिजात ने कहा कि संस्कृति उत्सव 2025-26 के माध्यम से प्रदेश की लोक और शास्त्रीय कलाओं को सशक्त मंच प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में संस्कृति विभाग का यह प्रयास न केवल सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का कार्य कर रहा है, बल्कि नई पीढ़ी के कलाकारों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी कर रहा है।

यूपी दिवस के अवसर पर होने वाले ये सांस्कृतिक आयोजन उत्तर प्रदेश की लोक परंपराओं, कला और सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।