*राष्ट्र रक्षा संघ/मौर्य कल्याण संघ ने प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन पर छात्रों को सम्मानित किया*
सुल्तानपुर,नगर स्थित पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में राष्ट्र रक्षा संघ /मौर्य कल्याण संघ की तरफ से सम्राट अशोक महान प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन सम्पन्न हुआ। राष्ट्र संघ जिलाध्यक्ष राम सूरत मौर्य एडवोकेट के संयोजन में सम्मान समारोह में 80 विद्यार्थियों,को डाकूमेन्टस फाइल तथा प्रशस्ति पत्र,देकर तथा 50 शिक्षकों, 35 समाजसेवियों, 10;डॉक्टरों, 35अधिवक्ताओ ,10प्रधान, 8 बी डी सीआदि को सम्राट अशोक महान की प्रतिमा व शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
हाई स्कूल, इंटर, स्नातक , परास्नातक परीक्षाओं में 75% से अधिक अंकों से पास विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने अपने-अपने संबोधन में छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ाने के टिप्स बताएं । मुख्य अतिथि पी आर मौर्य एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष/वर्तमान सदस्य बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश मुख्य वक्ता में हृदय लाल मौर्य एडवोकेट इलाहाबाद,आदर्श कुमार मौर्य एडवोकेट राज्य विधि अधिकारी हाईकोर्ट,विकास मौर्य जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बृजेश कुमार मौर्य राज्यकर अधिकारी, दिलीप मौर्य श्रम प्रवर्तन अधिकारी,संतोष कुमार मौर्य विधुत विभाग,अवधेश कुमार मौर्य दूर संचार विभाग,उदयराज मौर्य बीईओ,रवी चंद्र मौर्य अवर अभियंता ने सम्बोधित किया।
इस मौके पर संघ महासचिव सुरेश कुमार, राष्ट्र रक्षा संघ के नगर अध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य पत्रकार,मनोज कुमार मौर्य आनन्द मौर्य, प्रधान नरेंद्र कुमार मौर्य,अभिषेक कुमार एडवोकेट,आलोक कुमार,वरुण रतन मौर्य एडवोकेट,सुभाषचंद्र मौर्य,रामकुमार मौर्य, मेवालाल मौर्य, बाबूलाल मौर्य,उमेश चंद मौर्य, संतोष कुमार मौर्य ,आदि लोग मौजूद रहे।
![]()

सुल्तानपुर,नगर स्थित पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में राष्ट्र रक्षा संघ /मौर्य कल्याण संघ की तरफ से सम्राट अशोक महान प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन सम्पन्न हुआ। राष्ट्र संघ जिलाध्यक्ष राम सूरत मौर्य एडवोकेट के संयोजन में सम्मान समारोह में 80 विद्यार्थियों,को डाकूमेन्टस फाइल तथा प्रशस्ति पत्र,देकर तथा 50 शिक्षकों, 35 समाजसेवियों, 10;डॉक्टरों, 35अधिवक्ताओ ,10प्रधान, 8 बी डी सीआदि को सम्राट अशोक महान की प्रतिमा व शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
हाई स्कूल, इंटर, स्नातक , परास्नातक परीक्षाओं में 75% से अधिक अंकों से पास विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने अपने-अपने संबोधन में छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ाने के टिप्स बताएं । मुख्य अतिथि पी आर मौर्य एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष/वर्तमान सदस्य बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश मुख्य वक्ता में हृदय लाल मौर्य एडवोकेट इलाहाबाद,आदर्श कुमार मौर्य एडवोकेट राज्य विधि अधिकारी हाईकोर्ट,विकास मौर्य जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बृजेश कुमार मौर्य राज्यकर अधिकारी, दिलीप मौर्य श्रम प्रवर्तन अधिकारी,संतोष कुमार मौर्य विधुत विभाग,अवधेश कुमार मौर्य दूर संचार विभाग,उदयराज मौर्य बीईओ,रवी चंद्र मौर्य अवर अभियंता ने सम्बोधित किया।
इस मौके पर संघ महासचिव सुरेश कुमार, राष्ट्र रक्षा संघ के नगर अध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य पत्रकार,मनोज कुमार मौर्य आनन्द मौर्य, प्रधान नरेंद्र कुमार मौर्य,अभिषेक कुमार एडवोकेट,आलोक कुमार,वरुण रतन मौर्य एडवोकेट,सुभाषचंद्र मौर्य,रामकुमार मौर्य, मेवालाल मौर्य, बाबूलाल मौर्य,उमेश चंद मौर्य, संतोष कुमार मौर्य ,आदि लोग मौजूद रहे।

वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा संत-महात्माओ के साथ बैठक कर सुविधाओ एवं अन्य बिन्दुओ पर की गयी चर्चा

फर्रुखाबाद l तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति की बैठक राजेपुर ब्लॉक के ग्राम इमादपुर सोमवंशी मैं हुई जिसमें की बहुत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने आकर गंगा जी के किनारो पर तटबंध बनवाने के लिए पूरी ताकत से हर प्रकार से साथ देने का वादा किया बैठक में आए हुए लोगों ने एक स्वर में घोषणा की बहुत जल्द पूरे क्षेत्र के समस्त बाजारों को बंद कराया जाएगा क्योंकि हम लोग लगातार आवाज उठाते आ रहे हैं पर अभी तक शासन प्रशासन के कानों पर जू नहीं रेंगी है बैठक को संबोधित करते हुए तटबंध जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि तटबंध पूरे क्षेत्र के लिए जीवन रेखा साबित होगा बड़ा दुर्भाग्य का विषय है जिस क्षेत्र की लाखों जनता परेशान रहती हो वहां के जनप्रतिनिधि चैन की बंसी बजाकर सोते हैं जल्दी ही तटबंध के समर्थन में पूरे क्षेत्र के समस्त बाजारों को बंद कराया जाएगा लाखों लोगों के दुख दर्द को ऐसा सहन नहीं किया जाएगा क्योंकि पूरा क्षेत्र बाढ़ से इतना प्रभावित होता है कि उसकी भरपाई संभव नहीं होती और तब तक दोबारा से बाढ़ आ जाती है और फिर बाढ़ में पूरा क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित होता है , समाजसेवी पूर्व प्रबंधक स्वर्ण सिंह ने कहा गंगा पार क्षेत्र के साथ में यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जो सौतेला व्यवहार किया है उसके कारण यह क्षेत्र बहुत पीछे गया है कभी-कभी तो लोग जिले को कई टुकड़ों में बांटकर अन्य जिलों में जोड़ने की बात इसी वजह से हो रही है क्योंकि हमारे यहां के नेता बिल्कुल नकारा है राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे उर्फ अंगद ने कहा की हमने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को देखा है उनकी उदास और सूनी आंखें बिना कुछ कहे ही बहुत कुछ कह देती थी हर वर्ष बाढ़ से मिटाना और फिर बसना उन लोगों की नियति में शामिल हो गया इससे बचने के लिए सिर्फ और सिर्फ तटबंध ही सहारा है और जब तक तटबंध नहीं बनेगा तब तक क्षेत्र के लोगों की पीड़ा कम नहीं होगी प्रसिद्ध राम कथा के प्रवक्ता आचार्य अमरीश जी महाराज ने कहा तटबंध बनने से पूरे क्षेत्र में खुशहाली आएगी लोगो की परेशानी कम होगी , खेतों में फसले लहराएंगी बस हम सबको मिलकर इस जनहित की लड़ाई को जितना है वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जब तक नेताओं के पीछे घूमोगे तब तक कुछ हासिल होने वाला नहीं है तटबंध बनवाने के लिए हम सबको पूरी ताकत लगानी होगी सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना पड़ेगा बिना कुछ किया हासिल नहीं होने वाला है हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू ने कहा कि बाढ़ का हर वर्ष आना और उससे सारे क्षेत्र में तबाही होना नियति बन गई है गंगा पार क्षेत्र की इससे बचने के लिए तटबंध बनना बहुत आवश्यक है क्षेत्र की जनता एकजुट हो रही है यह एकजुटता अवश्य रंग लाएगी रूक्मांगल सिंह यादव ने कहा पूरा क्षेत्र एक साथ है और चाहे कुछ भी हो जाए तटबंध जब तक नहीं बनेगा हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे कप्तान सिंह कुशवाहा ने कहा हमारे विधायक को जनता के दुख दर्द को देखकर जल्द से जल्द तटबंध बनवाना चाहिए और नहीं तो जनता से फिर किसी भी प्रकार की मदद की उम्मीद ना रखें सुभाष अग्रवाल ने इस आंदोलन को हर संभव मदद देने की घोषणा की समाज सेवी नारायण अग्रवाल ने कहा कि हमरा गंगा पार से बहुत पुराना नाता है और बाढ़ के कारण प्रतिवर्ष क्षेत्र को जो दिक्कत होती है वह उससे बचाव सिर्फ तटबंध है बैठक का संचालन प्रशांत पाठक ने किया बैठक में प्रमुख रूप से अखिलेश तिवारी पूर्व प्रधान योगेंद्र प्रसाद त्रिवेदी प्रधान खुटिया, अनूप प्रधान बदनपुर, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विष्णु मिश्रा शिक्षक नेता श्यामेंद्र दुबे उर्फ नीरज , पूर्व प्रधान अवधेश सिंह सोमवंशी, सोनू सिंह हरिहरपुर, अनिल बाजपेई, अवनीश सोमवंशी सबलपुर सत्येंद्र सोमवंशी शीशपाल सिंह यादव वीरेंद्र सिंह यादव उमाशंकर मिश्रा शिवकुमार चौहान,प्रदीप शुक्ला उदित मिश्रा नीरज दुबे, प्रशांत पाठक श्याम बाबू शुक्ला, बाबू सिंह राजीव वर्मा सहित बहुत बड़ी संख्या में तटबंध के समर्थन में लोग उपस्थित रहे l
25 वाहनों के चालान ,ड्रिंक एंड ड्राइव में एक का चालान
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत रामनगर स्थित वी.आर.पब्लिक स्कूल में 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे के अवसर पर श्रद्धा और उत्साह का संगम देखने को मिला।कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक डॉ. राजेश्वर प्रसाद के साथ डायरेक्टर रागिनी मैम और मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन जायसवाल एवं उपप्रबंधक विष्णु राज के द्वारा संयुक्त रूप से तुलसी पूजन करके किया गया।इस दिन हिन्दू धर्म के अनुसार तुलसी पूजन को महत्व दिया गया।विद्यालय में आध्यात्मिक शिक्षिका दीक्षा मिश्रा ने मंत्रोच्चार के साथ इस पूजन को सम्पन्न कराया जिसमें विद्यालय परिवार ने सुख- समृद्धि की कामना की।इसके उपरांत विद्यालय प्रांगण में आयोजित बाल मेला(जिगल ज्वाय कार्निवल)का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक डॉ.राजेश्वर प्रसाद की सबसे छोटी पुत्री राखी के द्वारा फीता काटकर किया गया।आयोजित बाल मेले में विद्यार्थियो ने विभिन्न स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इसी क्रम में बाल कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।अभिभावको ने बच्चों के कौशल की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।यह सम्पूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार तथा पी.आर.ओ.जितेन्द्र सिंह के देख-रेख में और विद्यालय के सुपरवाइजर सुनील तिवारी के संरक्षण में कड़ी सुरक्षा के साथ सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएँ प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में यात्रियो को अच्छा भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयो की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनो एवं गाड़ियो में चेकिंग अभियान चलाता रहता है।मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अंकित अग्रवाल के सुपरविजन में प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर किलेबन्दी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।इस जांच अभियान में 16 टिकट चेकिंग स्टाफ 5 रेलवे सुरक्षा बल एवं 4 राजकीय रेलवे पुलिस कर्मियो ने मिलकर कार्य करते हुए अवैध वेन्डरो गन्दगी फैलाने वालो धूम्रपान अनबुक्ड लगेज टिकट रहित एवं अनियमित यात्रा करने वालों पर जुर्माना लगाया गया।इस अभियान में 10 गाड़ियो को चेक किया गया।इस अभियान में कुल 488 यात्रियो को प्रभारित कर 2,86,566/- रूपए जुर्माना वसूल किया गया एवं 1177 किलोग्राम अन बुक्ड लगेज भी पकड़ा गया।इसमें 121 बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रभारित कर 1,14,150/-रूपए 364 अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियो को प्रभारित कर 1,48,650/-रुपएएवं 03 बिना बुक सामान के यात्रियो से 23766/-रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।इस चेकिंग अभियान में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ल एवं मुख्य टिकट निरीक्षक/रेड संतोष कुमार ने इस किलेबन्दी चेकिंग अभियान को सफल बनाने में अहम् भूमिका अदा की।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियो से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएँ कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।रेलवे अपने सभी यात्रियो का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे परिसर में अवैध गतिविधियो पर रोक लगाने हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क के अन्तर्गत रेल सुरक्षा बल जी आर पी छिवकी एवं सी आई बी प्रयागराज की संयुक्त टीम ने प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।स्टेशन पर नियमित चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या–2पर दिल्ली दिशा की ओर बेंच पर बैठे एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पाया गया।तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद पिट्ठू बैग से बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लाल बाबू कुमार पुत्र शत्रुधन शाह उम्र 26 वर्ष निवासी बांकीपुर थाना फतुवा जिला पटना(बिहार)के रूप में हुई है।अभियुक्त के पास से 8PM ब्रांड की 750 एमएल की 04 बोतल 8PM ब्रांड की180 एमएल की 20 बोतल एमस्टल बीयर 500 एमएल की 10 बोतल बरामद की गई जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹7,580/-है।गिरफ्तार आरोपी को बरामद शराब सहित आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु जीआरपी छिवकी को सुपुर्द कर दिया गया है।रेल प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनो में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस को दें जिससे यात्रियो की सुरक्षा एवं रेलवे परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

सांसद खेल महोत्सव में चल रहे मैराथन सहित 12 खेलों का सफल संचालन जिला ओलंपिक संघ के तत्वाधान में हुआ।सभी खेल संघ के पदाधिकारियों ने जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े के नेतृत्व में सफल संचालन में अहम भूमिका निभाई।। सांसद खेल महोत्सव 2025 का विधिवत समापन भव्यतम तरीके से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा।।सांसद निशिकांत दुबे सहित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहेंगे।। सांसद खेल महोत्सव पांचवे दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरदर्शन के माध्यम से पूरे भारत में चल रहे सांसद खेल महोत्सव का जायजा लिया।साथ हीं कई खिलाड़ियों पदाधिकारियों से सासंद खेल महोत्सव से क्या लाभ मिला ये भी जाना।
साथ हीं सांसद खेल महोत्सव का विजन भी बताया।और खिलाड़ियों को सफलता का संदेश भी दिया।। जिसमें प्रमुख संदेश खिलाड़ी कभी हारता नहीं है या तो जीतता है या सीखता है था।। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े भाजपा के जिला अध्यक्ष सचिन रवानी संतोष उपाध्याय शेषाद्री दुबे द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल भी दिया गया। सभी अतिथियों को मोमेंटो dsa के सचिव आशीष झा ने दिया।। बैडमिंटन के मैच में उप-विजेता (Runner-up) अंडर-14 (बालिका एकल) श्रेणी: विजेता (Winner) - लाडली रोज़ (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - जयना (गोड्डा) अंडर-14 (बालिका युगल) श्रेणी: विजेता (Winner) - लाडली रोज़ और आरोही (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - ईशाना और जयना (गोड्डा) अंडर-17 (बालिका एकल) श्रेणी: विजेता (Winner) - लाडली रोज़ (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - राधिका (गोड्डा) अंडर-17 (बालिका युगल) श्रेणी: विजेता (Winner) - सृष्टि और लाडली (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - अंजली और नेहा (देवघर) अंडर-19 (बालिका एकल) श्रेणी: विजेता (Winner) - सृष्टि सुमन (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - नेहा (देवघर) महिला एकल (Women's Singles) श्रेणी: विजेता (Winner) - प्राची (देवघर) उप-विजेता (Runner-up) - मान्या (देवघर) अंडर 14 बॉयज सिंगल में गोड्डा के प्रिंस विजेता जबकि उपविजेता गोड्डा के मनप्रीत । डबल में मनप्रीत और तथागत विजेता गोड्डा के देवाशीष और अंशु उपविजेता देवघर के U17एकल प्रिंस विजेता गोड्डा के जबकि उपविजेता गुलशन गोड्डा के U19 एकल उत्सव विजेता देवघर अभिषेक उपविजेता देवघर डबल अभिषेक उत्सव विजेता देवघर के अनुज पीयूष उपविजेता देवघर के मेंस डबल अंकेश/ हर्ष विजेता देवघर राहुल /ऋषभ उपविजेता देवघर
1 hour and 27 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k