कन्नौज में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की पत्नी सांसद डिम्पल यादव का जन्मदिवस

सपा नेताओं ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा पीडीए से बनेगी सपा सरकार*

पंकज कुमार श्रीवास्तव कन्नौज जिले के समाजवादी पार्टी कार्यालय में आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिम्पल यादव का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधानसभा सचिव आनन्द बाबू यादव ने आज डिम्पल यादव के जन्मदिवस के अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण की प्रति डिम्पल यादव का जन्मदिन हम लोगों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया और वह हमारे कन्नौज से भी सांसद रही और मैनपुरी से वर्तमान सांसद है। वह हमारी पार्टी व देश की महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती है और महिला सशक्तिकरण के लिए पुरजोर प्रयास करती रहती है समाज सेवा में लिप्त रहती है हम ऐसी महान विभूति का कोटि-कोटि नमन करते है और समाज में एक अच्छा संदेश देने के लिए देश में महिलाओं को जागरूक करने का काम करती है हमारी सांसद डिम्पल यादव। *भाजपा सरकार पर साधा निशाना* विधानसभा सचिव आनंद बाबू यादव ने कहा कि यह सरकार बातें तो बहुत अच्छी करती है, लेकिन समाज में दलित, शोषित, बंचित, पिछड़े वर्ग समाज का शोषण हो रहा है, उस पर यह सरकार कोई ध्यान नही देती है और न उस पर कोई कठोर जुल्म किए जाते है, उनके जो अपराधी लोग है उनपर कोई कार्यवाही नही करती है। यदि इस सरकार में बाबा का बुल्डोजर हमेशा तैयार रहता है लेकिन वह केवल उनकी जो विरोधी पार्टी है उनके कार्यकर्ताओं के लिए बाबा का बुल्डोजर रहता है और उन पर अनावश्यक दमनकारी कार्यवाही करते है। *सपा सरकार इन मुद्दों पर लड़ेगे चुनाव* उन्होने कहा कि हमारे मुद्दे है बेरोजगारी, हम आपको रोजगार देंगे, शिक्षा की व्यवस्था, अच्छी करेंगे, चिकित्सा की व्यवस्था अच्छी करेंगे और बहन-बेटियों की सुरक्षा की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे और बहन बेटियों को आगे बढ़ाने का काम भी करेंगे और विकास के स्ट्रेक्चर में तो अखिलेश जी हमारे विकास पुरूष कहे जाते है। इतना विकास अभी तक उनकी सरकार में हुआ है। किसी भी मुख्यमंत्री ने नही कराया। इसलिए हम सब यह मुद्दे जनता के पास लेकर जाएंगे और ऐसा नही। यह सब मुद्दे हम लेकर गए लोकसभा में हमारे प्रदेश की जनता ने हमको भरपूर समर्थन दिया। *पीडीए गठबंधन बनाएगी सपा सरकार* विधानसभा सचिव आनंद बाबू यादव ने कहा कि पीडीए का जो हमारा नारा है, पीडीए का जो हमारा संकल्प है राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का वही हमें जीत दिलाएगा। पीडीए से ही हमको जीत मिलेगी और पीडीए ही हमारा गठबंधन है और पीडीए के लिए ही हम लोग कार्यरत करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की जो सोंच है कि पीडीए को ही आगे बढ़ाएंगे और पीडीए एक नाम नही, यह विचारधारा है। पीडीए एक विचारधारा है और इस विचारधारा से हमारे शोषित, बंचित, पिछड़े, दलित, आदिवासियों आदि उन्हीं का कल्याण होगा और इन्हीं से हमारी सरकार बनेगी।
गंगा पूजन के साथ शंकराचार्य ने किया“गो प्रतिष्ठा प्रेरणा यात्रा”का शुभारम्भ पहले दिन पहुँचे 130 शिविर।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।गंगा तट पर चल रहे माघ मेला में गंगा पूजन गौ व गणेश आराधना के साथ ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ने आज“गो प्रतिष्ठा प्रेरणा यात्रा का विधिवत शुभारम्भ किया।गंगा पूजन के पश्चात यात्रा का प्रारम्भ प्रातः 10:00 बजे सेक्टर 4 महावीर मार्ग पीपा पुल संख्या 1 के समीप स्थित निम्बार्क सनातन सेवा शिविर से हुआ।तत्पश्चात माघ मेले के विभिन्न अखाड़ो एवं संत- शिविरो का भ्रमण किया।पहले ही दिन कुल 130 शिविरो में पहुँचकर शंकराचार्य ने संत-महात्माओ एवं शिविर प्रतिनिधियो को गौ रक्षा के लिए संकल्पित कराया तथा उन्हे“गौ माता राष्ट्र माता आन्दोलन से जुड़ने हेतु प्रेरित किया।सभी शिविरो में सन्तो ने शंकराचार्य का भव्य स्वागत किया एवं आन्दोलन में सक्रिय भागीदारी एवं सम्पूर्ण सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया।शंकराचार्य ने यात्रा के दौरान कहा कि:गौ-माता केवल एक पशु नही बल्कि भारतीय संस्कृति कृषि अर्थव्यवस्था स्वास्थ्य और अध्यात्म का मूल आधार है। आज आवश्यकता है कि संत समाज आगे आए और राष्ट्र को पुनःगौ-संरक्षण के पथ पर प्रेरित करे।इस प्रेरणादायी यात्रा में दंडी संन्यासी स्वामी प्रत्यक्चैतन्य मुकुन्दानन्द गिरी स्वामी अप्रमेय शिवशाक्षत कृतानन्द गिरी ब्रह्मचारी सहजानंद ब्रह्मचारी तीर्थानंद ब्रह्मचारी श्रवणानन्द अखिलेश ब्रह्मचारी देवेन्द्र पाण्डेय गोप कमलेश कुकरेती

सक्षम सिंह योगी जलयोद्धा आर्य शेखर आचार्य मानव

संत भारत दास राम त्रिपाठी विमल कृष्ण अंगद पाण्डेय आदेश सोनी पियूष तिवारी सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे।यात्रा के माध्यम से शंकराचार्य ने संत समाज को यह संदेश दिया कि गौ-संरक्षण केवल आन्दोलन नही बल्कि राष्ट्रीय चेतना का विषय है और इसे जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है।यात्रा का समापन 2:00 बजे सिंडोला बाला जी धाम खालसा रामानन्द मार्ग पर हुआ।यात्रा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जगतगुरु शंकराचार्य के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज ने बताया कि —गो प्रतिष्ठा प्रेरणा यात्रा माघ मेला अवधि में अगले दस दिन तक निरन्तर चलेगी और शंकराचार्य स्वयं माघ मेला क्षेत्र में लगे समस्त शिविरो में जाएँगे।उद्देश्य यह है कि संत समाज के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर गौ-संरक्षण का एक सांस्कृतिक एवं वैदिक अभियान स्थापित किया जाए।

अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ पर हुआ तीन दिवसीय अवधूत देशना पर्व का समापन, राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के विद्वानों ने अपने अपने विचार रखे*
सुलतानपुर,अघोर पीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर में आयोजित तीन दिवसीय अवधूत देशना पर्व के समापन अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की गई। मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा के सानिध्य में समाज में अघोर परम्परा का योगदान विषयक इस संगोष्ठी में देश के विद्वानों ने अपने अपने विचार रखे । मुख्य अतिथि समाजसेवी हनुमान सिंह ने कहा कि जब समाज में कुरीतियां पनपती हैं तो अघोर परम्परा समाज को जागृत करती है। विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य घनश्याम चौहान ने कहा कि अघोर पंथ समदर्शी है। समाजसेवा में इनके द्वारा विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं। प्रमोद मिश्र मुन्ना ने कहा कि अघोर परम्परा का काम जातियों को समाप्त करना है । बांके बिहारी पाण्डेय ने कहा अगर हम आज नहीं चेते तो भविष्य संकट में होगा। विषय प्रवर्तन करते हुए सत्यनाथ विद्वत परिषद के मंत्री श्याम चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए अघोर परम्परा अपनाना जरूरी है। यह परम्परा सामाजिक भेदभाव को समाप्त करती है। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने कहा कि समाज में समन्वय और समरसता स्थापित करने में अघोर परम्परा ने अग्रणी भूमिका निभाई है। अहंकार को समाप्त कर सामाजिक वर्जनाओं को तोड़कर और मृत्यु व जन्म के द्वैत से परे जाकर आत्म ज्ञान प्राप्त करना तथा समस्त सृष्टि की एकता को समझना ही अघोर परम्परा का लक्ष्य है। संत तुलसीदास पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ इन्दुशेखर उपाध्याय ने कहा कि अघोर परम्परा का पालन आवश्यक है।अगर हम आज नहीं चेते तो भविष्य संकट में होगा । नसीराबाद स्टेट रायबरेली के राय अभिषेक ने कहा नई पीढ़ी में सनातन संस्कृति के प्रति जागरूकता तभी आयेगी जब वे अघोर परम्परा से जुड़ेंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु व संचालन मथुरा प्रसाद सिंह जटायु ने किया। संगोष्ठी में एडवोकेट समर बहादुर सिंह, विजय बहादुर सिंह दिवाकर, पवन कुमार सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे। इससे पूर्व फौजदार सिंह ने आल्हा सुनाकर लोगों को वीररस से ओतप्रोत कर दिया। आचार्य नीरज मिश्र ने स्वस्ति वाचन कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर पर एम एल सी रामसूरत राजभर, विधायक राजेश गौतम, पूर्व विधायक राम चंद्र चौधरी, पूर्व चेयरमैन विजयभान सिंह, हरिकृपाल सिंह , इंद्र नारायण तिवारी, समर बहादुर सिंह एडवोकेट, दिवाकर सिंह एडवोकेट,अंगद सिंह, शुभम् सिंह शुभ,सुरेंद्र सिंह,अजय बहादुर सिंह,अजीत सिंह बरवारीपुर समेत अनेक प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।
मकर संक्रांति के पर्व पर हजारो श्रद्धालुओ को खिलाई गई तहरी।

व्यापारियो के द्वारा खिचड़ी. तहरी का कार्यक्रम

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत जसरा फाटक पर व्यापारियो के द्वारा प्रयागराज के सुरेंद्र केसरवानी व्यापारी नेता के नेतृत्व में खिचड़ी के पावन पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर व्यापारियों के द्वारा जसरा के रेलवे फटा के किस पार प्रयागराज संगम जाने वाले श्रद्धालुओं व राहगीरो को रोक रोक कर तहरी खिलाने का विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं को तहरी खिलाकर मंगल शुभकामनाए दी गई मकर संक्रांति के अवसर पर।

इस अवसर पर माघ मेले संगम स्नान को जा रहे हजारो श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों ने तहरी सहृदय प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान व्यापारी नेता सुरेंद्र केसरवानी हिमांशु द्विवेदी विनीत निखिल प्रशांत उमेश वैश्य रितेश सूरज अभिषेक अमित सूरत प्रजापतिआदि दर्जनों सदस्य शामिल रहे।

बाइक ट्रक में पीछे से जा टकराई
लालगंज। वाराणसी रीवा हाईवे पर लालगंज थाना क्षेत्र के चिरुईराम गांव स्थित पानी टंकी के सामने बीती रात सड़क दुर्घटना हुई। बरौधा की ओर से लालगंज जा रही बाइक ट्रक में पीछे से जा टकराई। बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के मड़फा कला गांव निवासी 19 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में हुई है। वह किसी काम से लालगंज आ रहा था।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति की 19986/- रुपये की धनराशि कराई गयी वापस
संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना के निर्देशन में क्रैक साइबर क्राइम अभियान के तहत साइबर अपराधों की रोकथाम एवं पीड़ितों को त्वरित राहत दिलाने के क्रम में साइबर क्राइम थाना द्वारा सतत प्रभावी कार्यवाही करते हुए साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को सम्पूर्ण फ्राड का शत प्रतिशत 19986/ रुपये की धनराशि वापस कराई गयी ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उन्होंने गूगल पे के माध्यम से अपने रिश्तेदार को पैसा भेजा गया था जो फेल्ड हो गया, जिसके सम्बन्ध में जानकारी लेने के लिए पीड़ित द्वारा सर्ज इंजन से गूगल पे कस्टमर केयर का हेल्पलाइन नम्बर सर्च किया गया परन्तु गलत नम्बर पर काल कर दिया गया जिससे गूगल पे कस्टमर केयर से बात न होकर फ्राडर के पास काल चला गया, उससे बात करने पर उसके द्वारा पीड़ित से ओटीपी लेकर फ्राड कर दिया गया । प्रार्थना पत्र मिलते ही साइबर क्राइम थाना द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया, साइबर क्राइम टीम द्वारा संबंधित बैंक और भुगतान गेटवे से संपर्क स्थापित कर ट्रांजैक्शन को ट्रैक किया, साइबर क्राइम पुलिस के त्वरित तकनीकी हस्तक्षेप के कारण धोखाधड़ी की पैसा वापस करवाया गया । इस पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना की भूरी भूरी प्रसंशा की गयी ।

रिकवर कराने वाले अधि0/कर्मचारीगण- प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना श्री जय प्रकाश चौबे, आ0 रामप्रवेश मद्देशिया, आ0 धीरेन्द्र कुमार, आ0 सौरभ यादव ।
संतकबीरनगर पुलिस द्वारा आम जनमानस से अपील करती है कि:-
• किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर किसी अज्ञात खाते में पैसा ट्रांसफर न करें ।
• बैंक अधिकारी बनकर आने वाले संदिग्ध कॉल / मैसेज पर विश्वास न करें ।
• किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक, कॉल या संदेश पर अपनी बैंक जानकारी, ओटीपी, पासवर्ड या यूपीआई पिन साझा न करें, सावधानी ही सुरक्षा है ।
• साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करें या नजदीकी थाने के साइबर सेल को सूचित करें ।
2 किलो अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त को धनघटा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रमेश दूबे

संतकबीरनगर  । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा अभय नाथ मिश्रा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा  जय प्रकाश दूबे के नेतृत्व में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन व भ्रमण क्षेत्र के दौरान अभियुक्त नाम पता साधू उर्फ मो. अजीज पुत्र रुआब अली निवासी सेमरी गनेशपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को ग्राम औराडाड़ के पास से 02 किलो अवैध गाँजा के साथ के गिरफ्तार कर आज दिनांक 15.01.2026 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों का अक्षरः पालन करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।




गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
साधू उर्फ मो. अजीज पुत्र रुआब अली निवासी सेमरी गनेशपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।                              
पंजीकृत अभियोग–
मु0अ0स0 27/2026 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
बरामदगी- 




• 02 किलो अवैध गाँजा ।
• 01 अदद मोटर साइकिल ।
• 01 अदद मोबाइल ।
• 220 नगद रुपये ।

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
 मु0अ0स0 57/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम, थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
 मु0अ0स0 487/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
 मु0अ0स0 307/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनियम, थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।
 मु0अ0स0 507/2021 धारा 3/5A/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
 मु0अ0स0 313/2025 धारा 112/305A/313/317(2)/331(3) बीएनएस0 थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा श्री जय प्रकाश दूबे, प्रभारी चौकी जगदीशपुर उ0नि0 श्री विनोद कुमार यादव, का0 रजनीश यादव, का0 महेन्द्र निषाद, का0 मुकेश कुमार, का0 अनिल प्रसाद, का0 सत्यम सिंह, का0 जितेन्द्र यादव ।
अवैध बालू खनन मामले में सीगल इंडिया कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि पर मुकदमा दर्ज
79.40 लाख रुपये का जुर्माना

गोंडा।जिले में सीगल इंडिया कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन का मामला सामने आया है।नवाबगंज थाना क्षेत्र के दुर्गागंज माझा में मिट्टी खुदाई की आंड़ में यह अवैध खनन किया जा रहा है।जांच कज दौरान सामने निकलकर आया है कि 18600 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 1.10 मीटर गहराई में कुल 20460 घनमीटर बालू का अवैध

उत्खनन पाया गया है।जिले के खनन अधिकारी डाक्टर अभय निरंजन द्वारा नवाबगंज थाने में सीगल इंडिया कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि विकास मणि त्रिपाठी निवासी इलाहाबाद के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है।उन पर अवैध खनन और सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने की 8 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।खनन विभाग ने विकास मणि त्रिपाठी पर 79.40 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है और उन्हें तत्काल यह धनराशि जमा करने का निर्देश दिया है।यह कार्रवाई जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेश पर किया गया है।बताते चलें कि कल ही नवाबगंज पुलिस व तरबगंज एसडीएम विश्वामित्र सिंह और खनन अधिकारी डाक्टर अभय निरंजन ने छापेमारी कर तीन डंपरों को जब्त कर नवाबगंज थाने में सीज किया था।

गौरतलब है कि इसी कंपनी द्वारा बीते 18 नवंबर 2025 को भी अयोध्या बाईपास रिंग रोड निर्माण की आंड़ में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया गया था।तब भी खनन विभाग और पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात डंपर व एक पोकलैंड मशीन को जब्त कर नवाबगंज थाने के सुपुर्द कर दिया था।बीते नवंबर माह में भी लोगों ने अवैधि रूप से मिट्टी खनन करते हुए सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया था।इनके ऊपर यह भी आरोप लगाया गया है कि यह कंपनी लगातार इस तरीके से कार्य करने को लेकर आदी हो चुकी है और ऐसे में उनके खिलाफ अब कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।यहाँ यह बताना आवश्यक है कि सीगल इंडिया जो कि दिल्ली की कंपनी है इसे गोंडा में अयोध्या बाईपास रिंग रोड निर्माण को लेकर काम दिया गया है और उनके द्वारा वहां पर मिट्टी पटाई का काम किया जा रहा है।इन लोगों द्वारा मिट्टी खुदाई को लेकर के गोंडा से सटे अयोध्या की सीमा में परमीशन लिया गया था परन्तु इन लोगों द्वारा वहां पर मिट्टी की खुदाई न करके गोंडा की सीमा में अवैध रूप से पोकलैंड और जेसीबी के माध्यम से बालू का खनन किया जा रहा था।वहीं खनन अधिकारी डाक्टर अभय निरंजन ने बताया कि मौके पर पहुंच करके हम लोगों द्वारा पूरे मामले की जांच की गई तो 20460 घनमीटर अवैध रूप से बालू का खनन किये जाने को लेकर पुष्टि हुई है।मौके पर लेखपाल व उपजिलाधिकारी तरबगंज भी  थे और पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद थी तथा अब मेरे द्वारा इनके खिलाफ नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।इस कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि विकास मणि त्रिपाठी के खिलाफ खनन विभाग द्वारा 79.40 लाख रुपए का अवैध बालू खनन को लेकर जुर्माना लगाते हुए इन्हें नोटिस देकर के जमा करने के निर्देश दिये गये हैं।यदि यह समय रहते जुर्माना नहीं जमा करते हैं तो उनके खिलाफ खनन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
नगर निकाय चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस की निर्णायक बैठक जिला अध्यक्ष मो. जबीर के नेतृत्व में संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने का आह्वान

आज जिला कार्यालय में युवा कांग्रेस की ओर से आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण एवं प्रभावशाली बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो. जबीर ने की। बैठक का उद्देश्य नगर निकाय चुनाव में संगठन की भूमिका को सशक्त करना तथा युवाओं को निर्णायक ताकत के रूप में तैयार करना रहा।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मो. जबीर ने कहा कि नगर निकाय चुनाव आम जनता के दैनिक जीवन से जुड़े मुद्दों का चुनाव है, इसलिए युवा कांग्रेस को पूरी गंभीरता, ऊर्जा और जनसमर्पण के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने स्वच्छता, पेयजल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पारदर्शी प्रशासन जैसे बुनियादी विषयों को प्रमुखता से उठाने पर बल दिया।

बैठक में संगठनात्मक मजबूती, वार्ड एवं बूथ स्तर पर तैयारी, जनसंपर्क अभियान और युवाओं की सक्रिय भागीदारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सुझाव रखे और एकजुट होकर चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित थे: मो. जबीर जिला अध्यक्ष, युवा कांग्रेस,दानिश अहमद -जिला महासचिव,शाहनवाज अख़्तर - जिला उपाध्यक्ष,माशूक रज़ा -सदर विधानसभा अध्यक्ष,मो. शाबान रज़ा -सदर प्रखंड अध्यक्ष सह जिला,मीडिया प्रभारी, साजिद अली खान - अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष, यह बैठक नगर निकाय चुनाव की तैयारियों की दिशा में एक निर्णायक एवं सकारात्मक पहल मानी जा रही है।

वरिष्ठ समाजसेवी आर.पी.मिश्र को भेंट कर वरिष्ठ भाजपा पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी जीव-जंतु व प्रकृति प्रेमी का पत्र सौंपा*
जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी एवं अभिभावक राम प्रकाश मिश्र उर्फ दधीची (फाउंडर, दधीचि फाउंडेशन) से भेंट कर वरिष्ठ भाजपा नेत्री,जीव-जंतु व प्रकृति प्रेमी,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी का पत्र सौंपा गया। इस दौरान जिला पशु चिकित्सालय सदर,गोलाघाट में संचालित निराश्रित व बेजुबान पशुओं की रक्षा-सुरक्षा को लेकर Society for the Prevention of Cruelty to Animals (SPCA) के कार्यों में मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया।समाजसेवी दधीची ने पशु कल्याण से जुड़े प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि निराश्रित पशुओं की सेवा मानवता का सच्चा स्वरूप है। इस अवसर पर प्रशान्त द्विवेदी ‘राहुल’ उपस्थित रहे।
कन्नौज में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की पत्नी सांसद डिम्पल यादव का जन्मदिवस

सपा नेताओं ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा पीडीए से बनेगी सपा सरकार*

पंकज कुमार श्रीवास्तव कन्नौज जिले के समाजवादी पार्टी कार्यालय में आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिम्पल यादव का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधानसभा सचिव आनन्द बाबू यादव ने आज डिम्पल यादव के जन्मदिवस के अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण की प्रति डिम्पल यादव का जन्मदिन हम लोगों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया और वह हमारे कन्नौज से भी सांसद रही और मैनपुरी से वर्तमान सांसद है। वह हमारी पार्टी व देश की महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती है और महिला सशक्तिकरण के लिए पुरजोर प्रयास करती रहती है समाज सेवा में लिप्त रहती है हम ऐसी महान विभूति का कोटि-कोटि नमन करते है और समाज में एक अच्छा संदेश देने के लिए देश में महिलाओं को जागरूक करने का काम करती है हमारी सांसद डिम्पल यादव। *भाजपा सरकार पर साधा निशाना* विधानसभा सचिव आनंद बाबू यादव ने कहा कि यह सरकार बातें तो बहुत अच्छी करती है, लेकिन समाज में दलित, शोषित, बंचित, पिछड़े वर्ग समाज का शोषण हो रहा है, उस पर यह सरकार कोई ध्यान नही देती है और न उस पर कोई कठोर जुल्म किए जाते है, उनके जो अपराधी लोग है उनपर कोई कार्यवाही नही करती है। यदि इस सरकार में बाबा का बुल्डोजर हमेशा तैयार रहता है लेकिन वह केवल उनकी जो विरोधी पार्टी है उनके कार्यकर्ताओं के लिए बाबा का बुल्डोजर रहता है और उन पर अनावश्यक दमनकारी कार्यवाही करते है। *सपा सरकार इन मुद्दों पर लड़ेगे चुनाव* उन्होने कहा कि हमारे मुद्दे है बेरोजगारी, हम आपको रोजगार देंगे, शिक्षा की व्यवस्था, अच्छी करेंगे, चिकित्सा की व्यवस्था अच्छी करेंगे और बहन-बेटियों की सुरक्षा की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे और बहन बेटियों को आगे बढ़ाने का काम भी करेंगे और विकास के स्ट्रेक्चर में तो अखिलेश जी हमारे विकास पुरूष कहे जाते है। इतना विकास अभी तक उनकी सरकार में हुआ है। किसी भी मुख्यमंत्री ने नही कराया। इसलिए हम सब यह मुद्दे जनता के पास लेकर जाएंगे और ऐसा नही। यह सब मुद्दे हम लेकर गए लोकसभा में हमारे प्रदेश की जनता ने हमको भरपूर समर्थन दिया। *पीडीए गठबंधन बनाएगी सपा सरकार* विधानसभा सचिव आनंद बाबू यादव ने कहा कि पीडीए का जो हमारा नारा है, पीडीए का जो हमारा संकल्प है राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का वही हमें जीत दिलाएगा। पीडीए से ही हमको जीत मिलेगी और पीडीए ही हमारा गठबंधन है और पीडीए के लिए ही हम लोग कार्यरत करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की जो सोंच है कि पीडीए को ही आगे बढ़ाएंगे और पीडीए एक नाम नही, यह विचारधारा है। पीडीए एक विचारधारा है और इस विचारधारा से हमारे शोषित, बंचित, पिछड़े, दलित, आदिवासियों आदि उन्हीं का कल्याण होगा और इन्हीं से हमारी सरकार बनेगी।
गंगा पूजन के साथ शंकराचार्य ने किया“गो प्रतिष्ठा प्रेरणा यात्रा”का शुभारम्भ पहले दिन पहुँचे 130 शिविर।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।गंगा तट पर चल रहे माघ मेला में गंगा पूजन गौ व गणेश आराधना के साथ ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ने आज“गो प्रतिष्ठा प्रेरणा यात्रा का विधिवत शुभारम्भ किया।गंगा पूजन के पश्चात यात्रा का प्रारम्भ प्रातः 10:00 बजे सेक्टर 4 महावीर मार्ग पीपा पुल संख्या 1 के समीप स्थित निम्बार्क सनातन सेवा शिविर से हुआ।तत्पश्चात माघ मेले के विभिन्न अखाड़ो एवं संत- शिविरो का भ्रमण किया।पहले ही दिन कुल 130 शिविरो में पहुँचकर शंकराचार्य ने संत-महात्माओ एवं शिविर प्रतिनिधियो को गौ रक्षा के लिए संकल्पित कराया तथा उन्हे“गौ माता राष्ट्र माता आन्दोलन से जुड़ने हेतु प्रेरित किया।सभी शिविरो में सन्तो ने शंकराचार्य का भव्य स्वागत किया एवं आन्दोलन में सक्रिय भागीदारी एवं सम्पूर्ण सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया।शंकराचार्य ने यात्रा के दौरान कहा कि:गौ-माता केवल एक पशु नही बल्कि भारतीय संस्कृति कृषि अर्थव्यवस्था स्वास्थ्य और अध्यात्म का मूल आधार है। आज आवश्यकता है कि संत समाज आगे आए और राष्ट्र को पुनःगौ-संरक्षण के पथ पर प्रेरित करे।इस प्रेरणादायी यात्रा में दंडी संन्यासी स्वामी प्रत्यक्चैतन्य मुकुन्दानन्द गिरी स्वामी अप्रमेय शिवशाक्षत कृतानन्द गिरी ब्रह्मचारी सहजानंद ब्रह्मचारी तीर्थानंद ब्रह्मचारी श्रवणानन्द अखिलेश ब्रह्मचारी देवेन्द्र पाण्डेय गोप कमलेश कुकरेती

सक्षम सिंह योगी जलयोद्धा आर्य शेखर आचार्य मानव

संत भारत दास राम त्रिपाठी विमल कृष्ण अंगद पाण्डेय आदेश सोनी पियूष तिवारी सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे।यात्रा के माध्यम से शंकराचार्य ने संत समाज को यह संदेश दिया कि गौ-संरक्षण केवल आन्दोलन नही बल्कि राष्ट्रीय चेतना का विषय है और इसे जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है।यात्रा का समापन 2:00 बजे सिंडोला बाला जी धाम खालसा रामानन्द मार्ग पर हुआ।यात्रा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जगतगुरु शंकराचार्य के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज ने बताया कि —गो प्रतिष्ठा प्रेरणा यात्रा माघ मेला अवधि में अगले दस दिन तक निरन्तर चलेगी और शंकराचार्य स्वयं माघ मेला क्षेत्र में लगे समस्त शिविरो में जाएँगे।उद्देश्य यह है कि संत समाज के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर गौ-संरक्षण का एक सांस्कृतिक एवं वैदिक अभियान स्थापित किया जाए।

अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ पर हुआ तीन दिवसीय अवधूत देशना पर्व का समापन, राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के विद्वानों ने अपने अपने विचार रखे*
सुलतानपुर,अघोर पीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर में आयोजित तीन दिवसीय अवधूत देशना पर्व के समापन अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की गई। मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा के सानिध्य में समाज में अघोर परम्परा का योगदान विषयक इस संगोष्ठी में देश के विद्वानों ने अपने अपने विचार रखे । मुख्य अतिथि समाजसेवी हनुमान सिंह ने कहा कि जब समाज में कुरीतियां पनपती हैं तो अघोर परम्परा समाज को जागृत करती है। विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य घनश्याम चौहान ने कहा कि अघोर पंथ समदर्शी है। समाजसेवा में इनके द्वारा विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं। प्रमोद मिश्र मुन्ना ने कहा कि अघोर परम्परा का काम जातियों को समाप्त करना है । बांके बिहारी पाण्डेय ने कहा अगर हम आज नहीं चेते तो भविष्य संकट में होगा। विषय प्रवर्तन करते हुए सत्यनाथ विद्वत परिषद के मंत्री श्याम चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए अघोर परम्परा अपनाना जरूरी है। यह परम्परा सामाजिक भेदभाव को समाप्त करती है। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने कहा कि समाज में समन्वय और समरसता स्थापित करने में अघोर परम्परा ने अग्रणी भूमिका निभाई है। अहंकार को समाप्त कर सामाजिक वर्जनाओं को तोड़कर और मृत्यु व जन्म के द्वैत से परे जाकर आत्म ज्ञान प्राप्त करना तथा समस्त सृष्टि की एकता को समझना ही अघोर परम्परा का लक्ष्य है। संत तुलसीदास पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ इन्दुशेखर उपाध्याय ने कहा कि अघोर परम्परा का पालन आवश्यक है।अगर हम आज नहीं चेते तो भविष्य संकट में होगा । नसीराबाद स्टेट रायबरेली के राय अभिषेक ने कहा नई पीढ़ी में सनातन संस्कृति के प्रति जागरूकता तभी आयेगी जब वे अघोर परम्परा से जुड़ेंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु व संचालन मथुरा प्रसाद सिंह जटायु ने किया। संगोष्ठी में एडवोकेट समर बहादुर सिंह, विजय बहादुर सिंह दिवाकर, पवन कुमार सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे। इससे पूर्व फौजदार सिंह ने आल्हा सुनाकर लोगों को वीररस से ओतप्रोत कर दिया। आचार्य नीरज मिश्र ने स्वस्ति वाचन कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर पर एम एल सी रामसूरत राजभर, विधायक राजेश गौतम, पूर्व विधायक राम चंद्र चौधरी, पूर्व चेयरमैन विजयभान सिंह, हरिकृपाल सिंह , इंद्र नारायण तिवारी, समर बहादुर सिंह एडवोकेट, दिवाकर सिंह एडवोकेट,अंगद सिंह, शुभम् सिंह शुभ,सुरेंद्र सिंह,अजय बहादुर सिंह,अजीत सिंह बरवारीपुर समेत अनेक प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।
मकर संक्रांति के पर्व पर हजारो श्रद्धालुओ को खिलाई गई तहरी।

व्यापारियो के द्वारा खिचड़ी. तहरी का कार्यक्रम

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत जसरा फाटक पर व्यापारियो के द्वारा प्रयागराज के सुरेंद्र केसरवानी व्यापारी नेता के नेतृत्व में खिचड़ी के पावन पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर व्यापारियों के द्वारा जसरा के रेलवे फटा के किस पार प्रयागराज संगम जाने वाले श्रद्धालुओं व राहगीरो को रोक रोक कर तहरी खिलाने का विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं को तहरी खिलाकर मंगल शुभकामनाए दी गई मकर संक्रांति के अवसर पर।

इस अवसर पर माघ मेले संगम स्नान को जा रहे हजारो श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों ने तहरी सहृदय प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान व्यापारी नेता सुरेंद्र केसरवानी हिमांशु द्विवेदी विनीत निखिल प्रशांत उमेश वैश्य रितेश सूरज अभिषेक अमित सूरत प्रजापतिआदि दर्जनों सदस्य शामिल रहे।

बाइक ट्रक में पीछे से जा टकराई
लालगंज। वाराणसी रीवा हाईवे पर लालगंज थाना क्षेत्र के चिरुईराम गांव स्थित पानी टंकी के सामने बीती रात सड़क दुर्घटना हुई। बरौधा की ओर से लालगंज जा रही बाइक ट्रक में पीछे से जा टकराई। बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के मड़फा कला गांव निवासी 19 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में हुई है। वह किसी काम से लालगंज आ रहा था।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति की 19986/- रुपये की धनराशि कराई गयी वापस
संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना के निर्देशन में क्रैक साइबर क्राइम अभियान के तहत साइबर अपराधों की रोकथाम एवं पीड़ितों को त्वरित राहत दिलाने के क्रम में साइबर क्राइम थाना द्वारा सतत प्रभावी कार्यवाही करते हुए साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को सम्पूर्ण फ्राड का शत प्रतिशत 19986/ रुपये की धनराशि वापस कराई गयी ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उन्होंने गूगल पे के माध्यम से अपने रिश्तेदार को पैसा भेजा गया था जो फेल्ड हो गया, जिसके सम्बन्ध में जानकारी लेने के लिए पीड़ित द्वारा सर्ज इंजन से गूगल पे कस्टमर केयर का हेल्पलाइन नम्बर सर्च किया गया परन्तु गलत नम्बर पर काल कर दिया गया जिससे गूगल पे कस्टमर केयर से बात न होकर फ्राडर के पास काल चला गया, उससे बात करने पर उसके द्वारा पीड़ित से ओटीपी लेकर फ्राड कर दिया गया । प्रार्थना पत्र मिलते ही साइबर क्राइम थाना द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया, साइबर क्राइम टीम द्वारा संबंधित बैंक और भुगतान गेटवे से संपर्क स्थापित कर ट्रांजैक्शन को ट्रैक किया, साइबर क्राइम पुलिस के त्वरित तकनीकी हस्तक्षेप के कारण धोखाधड़ी की पैसा वापस करवाया गया । इस पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना की भूरी भूरी प्रसंशा की गयी ।

रिकवर कराने वाले अधि0/कर्मचारीगण- प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना श्री जय प्रकाश चौबे, आ0 रामप्रवेश मद्देशिया, आ0 धीरेन्द्र कुमार, आ0 सौरभ यादव ।
संतकबीरनगर पुलिस द्वारा आम जनमानस से अपील करती है कि:-
• किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर किसी अज्ञात खाते में पैसा ट्रांसफर न करें ।
• बैंक अधिकारी बनकर आने वाले संदिग्ध कॉल / मैसेज पर विश्वास न करें ।
• किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक, कॉल या संदेश पर अपनी बैंक जानकारी, ओटीपी, पासवर्ड या यूपीआई पिन साझा न करें, सावधानी ही सुरक्षा है ।
• साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करें या नजदीकी थाने के साइबर सेल को सूचित करें ।
2 किलो अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त को धनघटा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रमेश दूबे

संतकबीरनगर  । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा अभय नाथ मिश्रा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा  जय प्रकाश दूबे के नेतृत्व में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन व भ्रमण क्षेत्र के दौरान अभियुक्त नाम पता साधू उर्फ मो. अजीज पुत्र रुआब अली निवासी सेमरी गनेशपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को ग्राम औराडाड़ के पास से 02 किलो अवैध गाँजा के साथ के गिरफ्तार कर आज दिनांक 15.01.2026 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों का अक्षरः पालन करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।




गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
साधू उर्फ मो. अजीज पुत्र रुआब अली निवासी सेमरी गनेशपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।                              
पंजीकृत अभियोग–
मु0अ0स0 27/2026 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
बरामदगी- 




• 02 किलो अवैध गाँजा ।
• 01 अदद मोटर साइकिल ।
• 01 अदद मोबाइल ।
• 220 नगद रुपये ।

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
 मु0अ0स0 57/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम, थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
 मु0अ0स0 487/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
 मु0अ0स0 307/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनियम, थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।
 मु0अ0स0 507/2021 धारा 3/5A/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
 मु0अ0स0 313/2025 धारा 112/305A/313/317(2)/331(3) बीएनएस0 थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा श्री जय प्रकाश दूबे, प्रभारी चौकी जगदीशपुर उ0नि0 श्री विनोद कुमार यादव, का0 रजनीश यादव, का0 महेन्द्र निषाद, का0 मुकेश कुमार, का0 अनिल प्रसाद, का0 सत्यम सिंह, का0 जितेन्द्र यादव ।
अवैध बालू खनन मामले में सीगल इंडिया कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि पर मुकदमा दर्ज
79.40 लाख रुपये का जुर्माना

गोंडा।जिले में सीगल इंडिया कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन का मामला सामने आया है।नवाबगंज थाना क्षेत्र के दुर्गागंज माझा में मिट्टी खुदाई की आंड़ में यह अवैध खनन किया जा रहा है।जांच कज दौरान सामने निकलकर आया है कि 18600 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 1.10 मीटर गहराई में कुल 20460 घनमीटर बालू का अवैध

उत्खनन पाया गया है।जिले के खनन अधिकारी डाक्टर अभय निरंजन द्वारा नवाबगंज थाने में सीगल इंडिया कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि विकास मणि त्रिपाठी निवासी इलाहाबाद के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है।उन पर अवैध खनन और सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने की 8 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।खनन विभाग ने विकास मणि त्रिपाठी पर 79.40 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है और उन्हें तत्काल यह धनराशि जमा करने का निर्देश दिया है।यह कार्रवाई जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेश पर किया गया है।बताते चलें कि कल ही नवाबगंज पुलिस व तरबगंज एसडीएम विश्वामित्र सिंह और खनन अधिकारी डाक्टर अभय निरंजन ने छापेमारी कर तीन डंपरों को जब्त कर नवाबगंज थाने में सीज किया था।

गौरतलब है कि इसी कंपनी द्वारा बीते 18 नवंबर 2025 को भी अयोध्या बाईपास रिंग रोड निर्माण की आंड़ में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया गया था।तब भी खनन विभाग और पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात डंपर व एक पोकलैंड मशीन को जब्त कर नवाबगंज थाने के सुपुर्द कर दिया था।बीते नवंबर माह में भी लोगों ने अवैधि रूप से मिट्टी खनन करते हुए सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया था।इनके ऊपर यह भी आरोप लगाया गया है कि यह कंपनी लगातार इस तरीके से कार्य करने को लेकर आदी हो चुकी है और ऐसे में उनके खिलाफ अब कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।यहाँ यह बताना आवश्यक है कि सीगल इंडिया जो कि दिल्ली की कंपनी है इसे गोंडा में अयोध्या बाईपास रिंग रोड निर्माण को लेकर काम दिया गया है और उनके द्वारा वहां पर मिट्टी पटाई का काम किया जा रहा है।इन लोगों द्वारा मिट्टी खुदाई को लेकर के गोंडा से सटे अयोध्या की सीमा में परमीशन लिया गया था परन्तु इन लोगों द्वारा वहां पर मिट्टी की खुदाई न करके गोंडा की सीमा में अवैध रूप से पोकलैंड और जेसीबी के माध्यम से बालू का खनन किया जा रहा था।वहीं खनन अधिकारी डाक्टर अभय निरंजन ने बताया कि मौके पर पहुंच करके हम लोगों द्वारा पूरे मामले की जांच की गई तो 20460 घनमीटर अवैध रूप से बालू का खनन किये जाने को लेकर पुष्टि हुई है।मौके पर लेखपाल व उपजिलाधिकारी तरबगंज भी  थे और पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद थी तथा अब मेरे द्वारा इनके खिलाफ नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।इस कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि विकास मणि त्रिपाठी के खिलाफ खनन विभाग द्वारा 79.40 लाख रुपए का अवैध बालू खनन को लेकर जुर्माना लगाते हुए इन्हें नोटिस देकर के जमा करने के निर्देश दिये गये हैं।यदि यह समय रहते जुर्माना नहीं जमा करते हैं तो उनके खिलाफ खनन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
नगर निकाय चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस की निर्णायक बैठक जिला अध्यक्ष मो. जबीर के नेतृत्व में संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने का आह्वान

आज जिला कार्यालय में युवा कांग्रेस की ओर से आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण एवं प्रभावशाली बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो. जबीर ने की। बैठक का उद्देश्य नगर निकाय चुनाव में संगठन की भूमिका को सशक्त करना तथा युवाओं को निर्णायक ताकत के रूप में तैयार करना रहा।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मो. जबीर ने कहा कि नगर निकाय चुनाव आम जनता के दैनिक जीवन से जुड़े मुद्दों का चुनाव है, इसलिए युवा कांग्रेस को पूरी गंभीरता, ऊर्जा और जनसमर्पण के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने स्वच्छता, पेयजल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पारदर्शी प्रशासन जैसे बुनियादी विषयों को प्रमुखता से उठाने पर बल दिया।

बैठक में संगठनात्मक मजबूती, वार्ड एवं बूथ स्तर पर तैयारी, जनसंपर्क अभियान और युवाओं की सक्रिय भागीदारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सुझाव रखे और एकजुट होकर चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित थे: मो. जबीर जिला अध्यक्ष, युवा कांग्रेस,दानिश अहमद -जिला महासचिव,शाहनवाज अख़्तर - जिला उपाध्यक्ष,माशूक रज़ा -सदर विधानसभा अध्यक्ष,मो. शाबान रज़ा -सदर प्रखंड अध्यक्ष सह जिला,मीडिया प्रभारी, साजिद अली खान - अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष, यह बैठक नगर निकाय चुनाव की तैयारियों की दिशा में एक निर्णायक एवं सकारात्मक पहल मानी जा रही है।

वरिष्ठ समाजसेवी आर.पी.मिश्र को भेंट कर वरिष्ठ भाजपा पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी जीव-जंतु व प्रकृति प्रेमी का पत्र सौंपा*
जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी एवं अभिभावक राम प्रकाश मिश्र उर्फ दधीची (फाउंडर, दधीचि फाउंडेशन) से भेंट कर वरिष्ठ भाजपा नेत्री,जीव-जंतु व प्रकृति प्रेमी,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी का पत्र सौंपा गया। इस दौरान जिला पशु चिकित्सालय सदर,गोलाघाट में संचालित निराश्रित व बेजुबान पशुओं की रक्षा-सुरक्षा को लेकर Society for the Prevention of Cruelty to Animals (SPCA) के कार्यों में मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया।समाजसेवी दधीची ने पशु कल्याण से जुड़े प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि निराश्रित पशुओं की सेवा मानवता का सच्चा स्वरूप है। इस अवसर पर प्रशान्त द्विवेदी ‘राहुल’ उपस्थित रहे।