चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती पर बड़ी कार्रवाई, लगभग 40 एकड़ में लगी फसल नष्ट
हजारीबाग: दिनांक 16 जनवरी 2026 को प्राप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम सिलोदर में वन विभाग एवं चौपारण पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग 40 एकड़ में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को चिन्हित करते हुए मौके पर ही पूरी फसल को विनष्ट कर दिया गया।
अभियान के दौरान घटनास्थल से 3 डिलीवरी पाइप बरामद किए गए, जिन्हें वहीं नष्ट कर दिया गया। अवैध रूप से अफीम की खेती में संलिप्त व्यक्तियों के नाम-पता का सत्यापन किया जा रहा है। दोषियों की पहचान के बाद उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर अग्रतर कार्रवाई जारी है।
इस संयुक्त अभियान में बरही SDPO श्री अजित कुमार बिमल, बरही अंचल के पु0नि0 श्री चंद्रशेखर, चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, SI सुबिन्दर राम, SI सरवन कुमार पासवान, ASI बदल महतो, सशस्त्र बल के जवान तथा बनपाल सरवन कुमार शामिल रहे।
पुलिस द्वारा बताया गया कि अवैध मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी के विरुद्ध आगे भी इसी तरह सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व चौपारण थाना क्षेत्र में खेती से पहले जागरूकता अभियान चलाया गया था। इसी के आलोक में दिनांक 16 जनवरी 2026 को ग्राम अहरी में भी अफीम विनष्टीकरण अभियान चलाया गया, जहां यह पाया गया कि पूर्व में अफीम की खेती वाले स्थानों पर अब सरसों एवं मूंगफली की खेती की जा रही है।
हजारीबाग पुलिस की निरंतर जागरूकता और विनष्टीकरण अभियानों के फलस्वरूप अफीम की खेती पर प्रभावी अंकुश लगा है। आगे भी अफीम की अवैध खेती के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।

हजारीबाग: दिनांक 16 जनवरी 2026 को प्राप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम सिलोदर में वन विभाग एवं चौपारण पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग 40 एकड़ में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को चिन्हित करते हुए मौके पर ही पूरी फसल को विनष्ट कर दिया गया।


बहसुमा। मेरठ।बहसुमा कस्बे के मंगल बाजार क्षेत्र में नगर पंचायत द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से बंद पड़ी होने के कारण ग्रामीणों और व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है। बाजार क्षेत्र में अंधेरा छाए रहने से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शाम ढलते ही बाजार में रोशनी का अभाव होने से दुकानदारों, ग्राहकों और राहगीरों को आवागमन में कठिनाई हो रही है।

औरंगाबाद। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन, औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बुधवार को नबीनगर प्रखंड के ग्राम बड़ेम स्थित ऐतिहासिक सूर्य राघव मंदिर परिसर में सोननद महोत्सव–2026 का भव्य आयोजन किया गया। सोन नदी के तट पर आयोजित इस महोत्सव ने लोकसंस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सौहार्द का अनुपम संदेश दिया। महोत्सव का उद्घाटन कुटुंबा विधायक श्री ललन राम, रफीगंज विधायक श्री प्रमोद कुमार सिंह तथा सूर्य राघव मंदिर के अध्यक्ष एवं महोत्सव रत्न श्री संजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत बिहार गीत के सामूहिक गायन से हुई, जिसके बाद दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता–सह–जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संतन कुमार सिंह सहित कई वरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
अपर समाहर्ता द्वारा अतिथियों को पौधा, शाल एवं सोननद का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। वहीं विधायकगण द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल, तिलकुट और चुड़ा का वितरण कर सामाजिक सरोकार का परिचय दिया गया। महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध कलाकार सुश्री करीना पांडे, सविता पांडे एवं आर्यन बाबू की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोकगीत, नृत्य और पारंपरिक प्रस्तुतियों पर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों व स्थानीय नागरिकों ने भरपूर आनंद लिया। अपने संबोधन में सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संतन कुमार सिंह ने कहा कि सोननद महोत्सव का उद्देश्य सोन नदी के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने सोन नदी को औरंगाबाद जिले की जीवनरेखा बताते हुए इसके संरक्षण पर बल दिया। नबीनगर प्रखंड प्रमुख लव कुमार सिंह ने कहा कि सोननद महोत्सव क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने वाला आयोजन है। उन्होंने कहा, “ऐसे आयोजनों से गांव, समाज और युवा पीढ़ी अपनी परंपराओं से जुड़ती है। सोन नदी हमारी आस्था और आजीविका दोनों का आधार है, इसके संरक्षण की जिम्मेदारी हम सभी की है।”
विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने महोत्सव को जिले के लिए गौरव का विषय बताया, वहीं विधायक ललन राम ने सोन नदी को पूजनीय बताते हुए पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण का आह्वान किया। सूर्य राघव मंदिर के अध्यक्ष श्री संजीव कुमार सिंह ने सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, कलाकारों और ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीँ सूर्य राघव मंदिर के अध्यक्ष एवं महोत्सव रत्न श्री संजीव कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा, “सोननद महोत्सव केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सोन नदी के प्रति हमारी आस्था, जिम्मेदारी और संरक्षण का संकल्प है। हमारा प्रयास है कि आने वाली पीढ़ी नदी, प्रकृति और संस्कृति के महत्व को समझे और उसे संजोकर रखे।” उन्होंने सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जिला प्रशासन, कलाकारों एवं ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रत्ना प्रदर्शनी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्री कुमार पप्पू राज सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

सपा नेताओं ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा पीडीए से बनेगी सपा सरकार*





सुलतानपुर,अघोर पीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर में आयोजित तीन दिवसीय अवधूत देशना पर्व के समापन अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की गई। मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा के सानिध्य में समाज में अघोर परम्परा का योगदान विषयक इस संगोष्ठी में देश के विद्वानों ने अपने अपने विचार रखे । मुख्य अतिथि समाजसेवी हनुमान सिंह ने कहा कि जब समाज में कुरीतियां पनपती हैं तो अघोर परम्परा समाज को जागृत करती है।
विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य घनश्याम चौहान ने कहा कि अघोर पंथ समदर्शी है। समाजसेवा में इनके द्वारा विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं। प्रमोद मिश्र मुन्ना ने कहा कि अघोर परम्परा का काम जातियों को समाप्त करना है । बांके बिहारी पाण्डेय ने कहा अगर हम आज नहीं चेते तो भविष्य संकट में होगा। विषय प्रवर्तन करते हुए सत्यनाथ विद्वत परिषद के मंत्री श्याम चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए अघोर परम्परा अपनाना जरूरी है। यह परम्परा सामाजिक भेदभाव को समाप्त करती है। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने कहा कि समाज में समन्वय और समरसता स्थापित करने में अघोर परम्परा ने अग्रणी भूमिका निभाई है।
अहंकार को समाप्त कर सामाजिक वर्जनाओं को तोड़कर और मृत्यु व जन्म के द्वैत से परे जाकर आत्म ज्ञान प्राप्त करना तथा समस्त सृष्टि की एकता को समझना ही अघोर परम्परा का लक्ष्य है। संत तुलसीदास पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ इन्दुशेखर उपाध्याय ने कहा कि अघोर परम्परा का पालन आवश्यक है।अगर हम आज नहीं चेते तो भविष्य संकट में होगा । नसीराबाद स्टेट रायबरेली के राय अभिषेक ने कहा नई पीढ़ी में सनातन संस्कृति के प्रति जागरूकता तभी आयेगी जब वे अघोर परम्परा से जुड़ेंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु व संचालन मथुरा प्रसाद सिंह जटायु ने किया।


आज नगर पालिका सभाकक्ष में (S.I.R.) विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 की एकीकृत आलेख्य मूल निर्वाचक नामावली के प्रकाशन उपरान्त नगर क्षेत्र के समस्त बूथों की मतदाता सूची पर सभासदगण के साथ चर्चा परिचर्चा हेतु नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज के संयोजन में बैठक आहूत की गयी।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि आज की बैठक में सभी सभासदगण को उनके वार्डों/बूथों से सम्बन्धित भाग संख्या की पुरानी मतदाता सूची 2025 व वर्तमान में विशेष गहन पुनरीक्षण (एस0आई0आर0) के उपरान्त प्रकाशित 06 जनवरी, 2026 की मतदाता सूची तथा मतदाताओं के काटे गये नामों की सूची का वितरण कर गहनता से विचार-विमर्श करते हुए सूची की समीक्षा की गयी।
जिसमें पाया गया कि नगर क्षेत्र में लगभग 28 प्रतिशत नाम मतदाता सूची से कटे हुए हैं, जो कि अत्यन्त चिन्ताजनक स्थिति होने के साथ ही विचारणीय भी है। इसे दृष्टिगत करते हुए सभी कटे हुए नामों का सत्यापन करने हेतु अभियान के तहत घर-घर जाकर सम्पर्क करते हुए छूटे हुए नामों व कटे नामों को सूची से मिलान करते हुए, नये आवेदन किये जाने हेतु फार्म संख्या-6 घोषणा पत्र सहित की प्रति वितरित कर भरवाया जायेगा एवं जो भी पता न चलने अथवा अनुपस्थित रहने के कारण फार्म जमा न किये जाने से नाम कटे हैं,उन्हें सम्मिलित कराने हेतु पुनः फार्म भरवाया जायेगा।
साथ ही पालिकाध्यक्ष ने इस कार्य में सभासदों की सहायता हेतु वार्डों के सफाई नायकों व पम्प आपरेटरों को निर्देशित करते हुए एक सप्ताह के भीतर घर-घर जाकर सूची में छूटे व कटे नामों की जानकारी करें व उन्हें समय से फार्म संख्या-06 उपलब्ध कराते हुए उन्हें भरकर सम्बन्धित बी0एल0ओ0 को उपलब्ध कराने में सहयोग करें। अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज ने सभासदगण को बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के सन्दर्भ में नोटिसें जारी की जा रही हैं, जिसकी सुनवाई हेतु बूथों का बंच बनाकर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, सभी बी0एल0ओ0 के माध्यम से नोटिसें वितरित कराते हुए सुनवाई हेतु तिथि नियत की गयी है, जहाॅं नियत तिथियों को अधिकारियों द्वारा मतदाताओं के प्रपत्रों व अभिलेखों का परीक्षण करते हुए सूची में नाम सम्मिलित किये जाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
पालिकाध्यक्ष ने सभी सभासदगण से अपील की सभी वार्डों में जाकर लोगों को जागरूक करें व एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में छूटे व कटे नामों को जो त्रुटिपूर्ण हों, उन्हें मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने हेतु नोटिसें प्राप्त होने पर निर्धारित समय, तिथि व स्थल पर जाकर अपने समस्त कागजात व अभिलेखों सहित उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें, हमारे द्वारा इस कार्य में जहाॅं भी आवश्यकता होगी पूर्ण सहयोग किया जायेगा।
बैठक में पालिका के अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज, सभासदगण विजय कुमार जायसवाल, संजय कप्तान, मो0 जाहिद गुड्डू, अरशद हबीब, अखिलेश मिश्र, भैयादीप सिंह, मो0 आरिफ, अरविन्द कुमार यादव, दिनेश चैरसिया, अरूण कुमार तिवारी, गिरीश कुमार मिश्र, प्रवीण मिश्र, अफजल अंसारी तथा प्रतिनिधि देवानन्द, राजू भाई पीको, मो0 अहमद भाई, मनीष कुमार जायसवाल, संदीप गुप्ता, मंगरू प्रसाद प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
22 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k