कार्यकर्ताओं की मेहनत से सेवा सुशासन और विकास का नया कीर्तिमान-केशव मौर्य

2026 पंचायत व 2027 विधान सभा चुनाव में प्रचण्ड विजय का आह्वान।

यमुनापार में ओवरब्रिज निरीक्षण के बाद कार्यकर्ताओ में भरा जोश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को यमुनापार क्षेत्र के लवायन कला में निर्माणाधीन ओवरब्रिज एवं रिंग रोड का निरीक्षण करने के उपरान्त भाजपा यमुनापार जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ल के आवास चाड़ी पहुंचे।जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल द्वारा उनका भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओ की अथक मेहनत के बल पर केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार सेवा सुशासन और विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।

उन्होंने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि वे 2026 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव में 2017 से भी बड़ी प्रचंड विजय सुनिश्चित करने के लिए अभी से जुट जाएं तथा एसआईआर-2 अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें।उपमुख्यमंत्री इसके पश्चात पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति के आवास भी पहुंचे जहाँ उनका आत्मीय स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान महानगर संजय गुप्ता पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी आदि रहे उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी दी और बताया कि इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखने को मिला।

प्रयागराज मण्डल में वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान सघन टिकट जाँच अभियान।

•9.16 लाख से अधिक यात्रियो को किया गया प्रभारित।

•62.91 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेल प्रबन्धक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के नेतृत्व में प्रयागराज मण्डल द्वारा रेल यात्रियो को सुरक्षित सुखद एवं सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने तथा बेहतर यात्री सेवाएँ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान स्टेशनों एवं ट्रेनो में सघन टिकट जाँच अभियान निरन्तर चलाए जा रहे है।इन अभियानो के अन्तर्गत बिना टिकट यात्रा अनियमित टिकट बिना बुक किए गए सामान तथा गंदगी फैलाने वालो पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है। साथ ही यात्रियो को उद्घोषणाओ(Announcements)के माध्यम से वैध एवं उचित रेलवे टिकट के साथ यात्रा करने के लिए लगातार जागरूक भी किया जा रहा है।वित्तीय वर्ष 2025-26 के अप्रैल से दिसम्बर माह तक प्रयागराज मण्डल में संचालित सघन जाँच अभियानो के दौरान कुल 9.16 लाख यात्रियो को बिना टिकट, अनियमित टिकट अनबुक लगेज एवं गन्दगी फैलाने के मामलो में प्रभारित करते हुए 62.91 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

इनमें से 4.27.856 यात्रियो को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे 37.17. 91.723 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए।वही 4.63.667 यात्रियो को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे 25.37.06.436 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।इसके अतिरिक्त 24.816 यात्रियो से बिना बुक किए गए सामान एवं गंदगी फैलाने के मामलो में 36.20.107 रुपये का जुर्माना वसूला गया।इसी क्रम में केवल दिसम्बर माह 2025 के दौरान चलाए गए जाँच अभियानो में कुल 1.19 लाख यात्रियो को प्रभारित कर 8.23 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इनमें 49.702 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए जिनसे 4.44.64.177 रुपये वसूले गए।वही 67.534 यात्रियो को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे 3.76.28.047 रुपये का जुर्माना वसूला गया।इसके अतिरिक्त 2.250 यात्रियो से बिना बुक किए गए सामान एवं गंदगी फैलाने के मामलो में 3,05,983 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए।बिना टिकट अथवा अनियमित टिकट के साथ यात्रा करना दंडनीय अपराध है।भारतीय रेलवे के नियमो के अनुसार ऐसे मामलो में जुर्माना कारावास अथवा दोनो का प्रावधान है।प्रयागराज मण्डल उत्तर मध्य रेलवे अपने समस्त सम्मानित रेल यात्रियो से अपील करता है कि असुविधा से बचने तथा सम्मानजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सदैव वैध एवं उचित रेलवे टिकट के साथ ही यात्रा करे।

ग्राम चौपालों में ‘विकसित भारत–'जी राम जी’ अधिनियम का व्यापक प्रचार हो: केशव प्रसाद मौर्य

* ग्रामीण विकास कार्यों में तेजी, गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश
गांवों के सर्वांगीण विकास को मिलेगी नई रफ्तार


लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को विकास कार्यों को समयबद्ध, गुणवत्ता पूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

गुरुवार को अपने कैंप कार्यालय, 7 कालिदास मार्ग पर आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री ने ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ग्राम चौपालों को वृहद एवं व्यवस्थित रूप से आयोजित किया जाए तथा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान गांव में ही सुनिश्चित किया जाए। साथ ही ग्राम चौपालों में “विकसित भारत–जी राम जी” अधिनियम के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी जाए और इसके पंपलेट वितरित किए जाएं। समूहों की सक्रिय सहभागिता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पारित ‘विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एण्ड आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम–2025’ ग्रामीण विकास की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। इस अधिनियम के अंतर्गत रोजगार की गारंटी 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन की गई है तथा श्रमिकों के पारिश्रमिक भुगतान को सरल और पारदर्शी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि बुआई एवं कटाई के समय राज्यों को 60 दिन तक कार्य विराम का अधिकार भी दिया गया है।

उप मुख्यमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान के प्रशिक्षण कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रशिक्षण क्षमता बढ़ाने, सभी चयनित प्रशिक्षणार्थियों को पूर्ण क्षमता के साथ प्रशिक्षण देने तथा बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने के निर्देश दिए। महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने पर बल दिया।

उन्होंने निर्माण कार्यों एवं पीएमजीएसवाई सड़कों में अनावश्यक विलंब करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई तथा अच्छा कार्य करने वालों के अभिनंदन के निर्देश दिए। साथ ही निष्क्रिय समूहों को सक्रिय करने, नए समूह बनाने और समूह सखियों को समय पर देय धनराशि उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

बैठक में राज्य मंत्री ग्राम्य विकास श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
माघ मेला 2026 में पर्यटकों की सुविधा के लिए चार पर्यटन सूचना केंद्र स्थापित

* पर्यटन सुविधाओं से माघ मेले को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और यादगार बना रही है योगी सरकार: जयवीर सिंह


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी विजन और मार्गदर्शन में संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेला 2026 का शुभारंभ 3 जनवरी से भव्य और दिव्य स्वरूप में हो चुका है। आस्था, सुविधा और सुव्यवस्था के संगम के रूप में विकसित हो रहा यह मेला धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन दृष्टि से नई पहचान बना रहा है। देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए योगी सरकार द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा प्रयागराज के प्रमुख स्थलों पर चार अस्थायी पर्यटन सूचना केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन सूचना केंद्रों के माध्यम से 3 जनवरी से अब तक लगभग 20 लाख से अधिक श्रद्धालु एवं पर्यटक लाभान्वित हो चुके हैं। इस वर्ष माघ मेले में 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार श्रद्धालुओं को सही, सरल और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इन सूचना केंद्रों पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रयागराज के प्रमुख पर्यटन स्थलों से संबंधित पुस्तिकाएं, गाइड बुक, प्रशिक्षित टूरिस्ट गाइड की सूची तथा शहर भ्रमण से जुड़ी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही पंजीकृत पेइंग गेस्ट हाउस, धर्मशाला एवं अन्य ठहरने के विकल्पों की जानकारी भी दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि सूचना केंद्रों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मेला क्षेत्र, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता अभियान और प्रमुख पर्यटन स्थलों से जुड़े वीडियो प्रदर्शित किए जा रहे हैं। सेक्टर मैप के माध्यम से श्रद्धालुओं को विभिन्न सुविधाओं की जानकारी और पहुंच का मार्ग भी बताया जा रहा है।

ये चार अस्थायी पर्यटन सूचना केंद्र परेड ग्राउंड, नागवासुकी मंदिर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन रेलवे स्टेशन और अरैल घाट के पास स्थापित किए गए हैं। यहां प्रयागराज के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों की पर्यटन पुस्तिकाएं भी उपलब्ध हैं।

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति अमृति अभिजात ने कहा कि माघ मेला केवल आस्था का पर्व नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन क्षमता को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने का सशक्त माध्यम है। योगी सरकार की प्राथमिकता है कि हर श्रद्धालु को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुगम अनुभव प्राप्त हो।

गौरतलब है कि वर्ष 2025 में आयोजित दिव्य, भव्य और स्वच्छ कुंभ को यूनेस्को द्वारा ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ के रूप में मान्यता मिली थी। उसी क्रम में माघ मेला 2026 भी योगी सरकार की कुशल व्यवस्थाओं और सुव्यवस्था का सशक्त उदाहरण बनता नजर आ रहा है।
टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 रद्द कर अब तक के रिक्त 30हजार से अधिक पदों भर्ती को लेकर दिया ज्ञापन
माघ मेला,यू पी बोर्ड परीक्षा व पंचायत चुनाव के बाद जब परीक्षा तो क्यों न जोड़ दिए जाएं पद

प्रयागराज।  उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष को युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन देकर  टीजीटी-पीजीटी 2022के विज्ञापन को रद्द कर अब तक के लगभग 30000 रिक्त पदों को जोड़कर परीक्षा कराने तथा तत्काल अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में  शिक्षक की कमी पूरी करने को लेकर ज्ञापन सौंपा युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि शिक्षकों के अभाव में लाखों अध्ययनरत छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वहीं टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 के 4163 पदों की भर्ती तीन वर्ष बाद भी नहीं हो सकी और अभी लगभग 6 महीने तक यू पी बोर्ड परीक्षा व पंचायत चुनाव की वजह से परीक्षा संभव नहीं है इसलिए वेहतर यही होगा कि इस बीच  शिक्षा सेवा चयन आयोग टीजीटी-पीजीटी के समस्त रिक्त पदों का अधियाचन मंगा कर  एक साथ परीक्षा कराए और शिक्षकों के अभाव में अध्ययनरत छात्रों को समय से शिक्षक उपलब्ध कराने का काम करें जो शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी क्रांति के लिए जरूरी है अन्यथा की स्थिति में प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जाएगा इस लिए जरूरी है कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में अब तक रिक्त सभी लगभग 30000पदों पर शिक्षकों का चयन  उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग एक साथ सुनिश्चित करने का निर्णय ले जिससे 13 लाख से अधिक प्रतियोगी छात्रों को एक ही बार परीक्षा में शामिल होना होगा और आयोग को भी पार्दर्शी परीक्षा कराने में एक ही बार उजहमत उठानी होगी क्योंकि परीक्षा कराना आसान नहीं होता।
प्रशिक्षण के दौरान गंगा संरक्षण के लिए किया गया जागरूक
फर्रुखाबाद l भारतीय वन्य जीव संस्थान के द्वारा नमामि गंगे जलज परियोजना के अंतर्गत संचालित सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन रामपुर ढप्परपुर मे किया गया।उक्त कार्यक्रम मे गंगा ग्राम की महिलाओं व बेटियों को तीन माह तक सिलाई व कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला गंगा समिति की जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने उपस्थित सभी लोगों को गंगा संरक्षण के लिए जागरूक किया।उन्होंने कहा कि गंगा नदी का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है। हम सभी गंगा के किनारे निवास करते हैं अतः हम सभी की जिम्मेदारी है की गंगा को स्वच्छ अविरल व निर्मल बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।गंगा ग्रामों में स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्त अभियान,वृक्षारोपण,वन्य जीव संरक्षण,जल संरक्षण आदि बिंदुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि गंगा एवं उनके आसपास के ग्रामों को स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी अपने स्तर से प्रयास करें।नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत संचालित अर्थ गंगा अभियान को बढ़ावा देते हुए गांव की महिलाओं व बेटियों एवं अन्य लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए ।इसके अतिरिक्त जन गंगा,ज्ञान गंगा आदि के बारे में भी जानकारी दी।कार्यक्रम को संचालित कर रहे प्रोजेक्ट अस्सिटेंट शुभम कटियार ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहे हैं जिनके द्वारा गांव की महिलाओं एवं बेटियों को आगे बढ़ने का प्रयास किया जा रहा है।आने वाले समय में भी अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ग्राम प्रधान नरोत्तम सिंह राजपूत ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा कि अपनी नदीयों,अपने पर्यावरण को सुरक्षित करने का कार्य न सिर्फ सरकार का है बल्कि हम सभी का है।हम सभी आगे बढ़कर इस कार्य में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें। जिसके लिए उन्होंने महिलाओं को जिम्मेदारी भी दी। प्रशिक्षक सपना यादव के द्वारा तीन माह तक सिलाई व कढ़ाई का  प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों  को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस एवं परिवहन ने संयुक्त रूप से व्यापक जागरूकता अभियान चलाया

*परिवहन विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन एवं महिला संगठनों के साथ संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

गोण्डा ।जिलाधिकारी गोंडा के निर्देशानुसार जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन एवं महिला संगठनों के साथ संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन, महिलाओं आदि को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना एवं सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित करना।
इस संयुक्त अभियान में सीओ ट्रैफिक गोंडा, एआरटीओ प्रशासन गोंडा, एसएचओ महिला थाना गोंडा, टीआई गोंडा, महिला पुलिस कांस्टेबल, प्रवर्तन दस्ते के सिपाही तथा महिला संगठन की सक्रिय सहभागिता रही। महिला थाना गोंडा परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा से संबंधित स्टीकर एवं पोस्टर लगाकर आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान महिला पुलिस कांस्टेबलों द्वारा हाथों में सड़क सुरक्षा के नारे लिखी पत्रिकाएं लेकर लोगों को जागरूक किया गया। आमजन को बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, गलत साइड ड्राइविंग से बचें, ओवरस्पीडिंग न करें तथा ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करें। इन नियमों के पालन से न केवल स्वयं की बल्कि अन्य राहगीरों की जान भी सुरक्षित रहती है।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई, जिसमें सभी ने यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
इसके अतिरिक्त “रोड सेफ्टी होल्डिंग”, “राहवीर होल्डिंग” एवं “सड़क सुरक्षा” से संबंधित होर्डिंग जनपद के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगाए गए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ सकें और यातायात नियमों के प्रति सजग हों।
एआरटीओ प्रशासन आर.सी. भारतीय ने बताया कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित, सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। जनपद प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।
अवैध  कच्ची शराब व 100 किलो लहन नष्ट

गोण्डा।  जिलाधिकारी उपआबकारी आयुक्त, देवीपाटन प्रभार एंव जिला आबकारी अधिकारी गोंडा के निर्देशन में जनपद गोण्डा के आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 व 4 की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम नौडिहवा जैतापुर माझा मे आकस्मिक दबिश दी गयी।
दबिश के दौरान 01 भट्टी व लगभग  10 ली0 अवैध कच्ची शराब व 100 किलो लहन,शराब बनाने का उपकरण बरामद की गई, लहन को
मोके पर नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 01 अभियोग पंजीकृत किया गया।
*शिवगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने चलाया अभियान,साइबर अपराध से कैसे बचें?*
सुल्तानपुर,पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के दिशानिर्देश में बढ़ते साइबर क्राइम से शिवगढ़ थानाक्षेत्र में साइबर अपराध से आम जनता को बचाने के लिए प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा के नेतृत्व में आम जनमानस को साइबर फ्रॉड से कैसे बचा जाए इसके लिए वृहद स्तर पर जन-जागरण अभियान चलाकर जागरूक किया ,खासकर महिलाओं से थानाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा ने साइबर फ्रॉड से सजग कैसे रहा जाए, इसके लिए उन्हें टिप्स देते हुए बताया की,साइबर फ्रॉड करने वालों का टार्गेट अधिकतर महिलाए होती है,तरह-तरह के प्रलोभन व भय दिखाकर आपके बैंक खाते खाली कर लेते है। आप ऐसी काल आने पर घबराए नही,ऐसी किसी भी काल पर अपनी कोई भी जानकारी साझा न करें,जिससे आपको आर्थिक क्षति उठानी पड़े, थानाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहाकि आपलोग अपराध व अपराधी गतिविधियों की जानकारी पुलिस से साझा करे,आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी,किसी भी समय आप मित्र पुलिस से संपर्क कर सकते है,थानाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा ने बताया की पुलिस अधीक्षक के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी के निर्देशानुसार शिवगढ़ पुलिस अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने में सफल हो रही है।
गौ सेवा संघ की टीम रामराज मैं किया जिला अध्यक्ष हरवीर सिंह का भव्य स्वागत
बहसूमा/ मेरठ।रामराज क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री हरवीर पाल के आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ सेवा संघ, उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला अध्यक्ष एवं उनकी टीम द्वारा जिला अध्यक्ष श्री हरवीर पाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण भाजपा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री हरवीर पाल ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण और पुनरीक्षण लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं को सूची में नाम जुड़वाने, त्रुटियों को ठीक कराने तथा अपात्र नामों को हटवाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र के लिए जागरूक और जिम्मेदार मतदाता होना अत्यंत आवश्यक है।

श्री हरवीर पाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि नागरिकों को उनके संवैधानिक अधिकारों से जोड़ने का अभियान है। उन्होंने सभी से समन्वय और सेवा भाव के साथ कार्य करने की अपील की।

इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ सेवा संघ की रामराज टीम से विजय सिंह तोमर, अजय सिंह तोमर, प्रर्वेंद्र उर्फ जैन साहब, विक्की, अजय, ऋतिक, दीपांशु, यश एवं देवांश की सक्रिय सहभागिता रही। सभी ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें भाजपा संगठन की एकजुटता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
कार्यकर्ताओं की मेहनत से सेवा सुशासन और विकास का नया कीर्तिमान-केशव मौर्य

2026 पंचायत व 2027 विधान सभा चुनाव में प्रचण्ड विजय का आह्वान।

यमुनापार में ओवरब्रिज निरीक्षण के बाद कार्यकर्ताओ में भरा जोश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को यमुनापार क्षेत्र के लवायन कला में निर्माणाधीन ओवरब्रिज एवं रिंग रोड का निरीक्षण करने के उपरान्त भाजपा यमुनापार जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ल के आवास चाड़ी पहुंचे।जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल द्वारा उनका भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओ की अथक मेहनत के बल पर केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार सेवा सुशासन और विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।

उन्होंने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि वे 2026 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव में 2017 से भी बड़ी प्रचंड विजय सुनिश्चित करने के लिए अभी से जुट जाएं तथा एसआईआर-2 अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें।उपमुख्यमंत्री इसके पश्चात पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति के आवास भी पहुंचे जहाँ उनका आत्मीय स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान महानगर संजय गुप्ता पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी आदि रहे उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी दी और बताया कि इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखने को मिला।

प्रयागराज मण्डल में वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान सघन टिकट जाँच अभियान।

•9.16 लाख से अधिक यात्रियो को किया गया प्रभारित।

•62.91 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेल प्रबन्धक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के नेतृत्व में प्रयागराज मण्डल द्वारा रेल यात्रियो को सुरक्षित सुखद एवं सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने तथा बेहतर यात्री सेवाएँ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान स्टेशनों एवं ट्रेनो में सघन टिकट जाँच अभियान निरन्तर चलाए जा रहे है।इन अभियानो के अन्तर्गत बिना टिकट यात्रा अनियमित टिकट बिना बुक किए गए सामान तथा गंदगी फैलाने वालो पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है। साथ ही यात्रियो को उद्घोषणाओ(Announcements)के माध्यम से वैध एवं उचित रेलवे टिकट के साथ यात्रा करने के लिए लगातार जागरूक भी किया जा रहा है।वित्तीय वर्ष 2025-26 के अप्रैल से दिसम्बर माह तक प्रयागराज मण्डल में संचालित सघन जाँच अभियानो के दौरान कुल 9.16 लाख यात्रियो को बिना टिकट, अनियमित टिकट अनबुक लगेज एवं गन्दगी फैलाने के मामलो में प्रभारित करते हुए 62.91 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

इनमें से 4.27.856 यात्रियो को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे 37.17. 91.723 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए।वही 4.63.667 यात्रियो को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे 25.37.06.436 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।इसके अतिरिक्त 24.816 यात्रियो से बिना बुक किए गए सामान एवं गंदगी फैलाने के मामलो में 36.20.107 रुपये का जुर्माना वसूला गया।इसी क्रम में केवल दिसम्बर माह 2025 के दौरान चलाए गए जाँच अभियानो में कुल 1.19 लाख यात्रियो को प्रभारित कर 8.23 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इनमें 49.702 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए जिनसे 4.44.64.177 रुपये वसूले गए।वही 67.534 यात्रियो को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे 3.76.28.047 रुपये का जुर्माना वसूला गया।इसके अतिरिक्त 2.250 यात्रियो से बिना बुक किए गए सामान एवं गंदगी फैलाने के मामलो में 3,05,983 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए।बिना टिकट अथवा अनियमित टिकट के साथ यात्रा करना दंडनीय अपराध है।भारतीय रेलवे के नियमो के अनुसार ऐसे मामलो में जुर्माना कारावास अथवा दोनो का प्रावधान है।प्रयागराज मण्डल उत्तर मध्य रेलवे अपने समस्त सम्मानित रेल यात्रियो से अपील करता है कि असुविधा से बचने तथा सम्मानजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सदैव वैध एवं उचित रेलवे टिकट के साथ ही यात्रा करे।

ग्राम चौपालों में ‘विकसित भारत–'जी राम जी’ अधिनियम का व्यापक प्रचार हो: केशव प्रसाद मौर्य

* ग्रामीण विकास कार्यों में तेजी, गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश
गांवों के सर्वांगीण विकास को मिलेगी नई रफ्तार


लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को विकास कार्यों को समयबद्ध, गुणवत्ता पूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

गुरुवार को अपने कैंप कार्यालय, 7 कालिदास मार्ग पर आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री ने ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ग्राम चौपालों को वृहद एवं व्यवस्थित रूप से आयोजित किया जाए तथा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान गांव में ही सुनिश्चित किया जाए। साथ ही ग्राम चौपालों में “विकसित भारत–जी राम जी” अधिनियम के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी जाए और इसके पंपलेट वितरित किए जाएं। समूहों की सक्रिय सहभागिता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पारित ‘विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एण्ड आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम–2025’ ग्रामीण विकास की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। इस अधिनियम के अंतर्गत रोजगार की गारंटी 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन की गई है तथा श्रमिकों के पारिश्रमिक भुगतान को सरल और पारदर्शी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि बुआई एवं कटाई के समय राज्यों को 60 दिन तक कार्य विराम का अधिकार भी दिया गया है।

उप मुख्यमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान के प्रशिक्षण कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रशिक्षण क्षमता बढ़ाने, सभी चयनित प्रशिक्षणार्थियों को पूर्ण क्षमता के साथ प्रशिक्षण देने तथा बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने के निर्देश दिए। महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने पर बल दिया।

उन्होंने निर्माण कार्यों एवं पीएमजीएसवाई सड़कों में अनावश्यक विलंब करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई तथा अच्छा कार्य करने वालों के अभिनंदन के निर्देश दिए। साथ ही निष्क्रिय समूहों को सक्रिय करने, नए समूह बनाने और समूह सखियों को समय पर देय धनराशि उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

बैठक में राज्य मंत्री ग्राम्य विकास श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
माघ मेला 2026 में पर्यटकों की सुविधा के लिए चार पर्यटन सूचना केंद्र स्थापित

* पर्यटन सुविधाओं से माघ मेले को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और यादगार बना रही है योगी सरकार: जयवीर सिंह


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी विजन और मार्गदर्शन में संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेला 2026 का शुभारंभ 3 जनवरी से भव्य और दिव्य स्वरूप में हो चुका है। आस्था, सुविधा और सुव्यवस्था के संगम के रूप में विकसित हो रहा यह मेला धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन दृष्टि से नई पहचान बना रहा है। देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए योगी सरकार द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा प्रयागराज के प्रमुख स्थलों पर चार अस्थायी पर्यटन सूचना केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन सूचना केंद्रों के माध्यम से 3 जनवरी से अब तक लगभग 20 लाख से अधिक श्रद्धालु एवं पर्यटक लाभान्वित हो चुके हैं। इस वर्ष माघ मेले में 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार श्रद्धालुओं को सही, सरल और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इन सूचना केंद्रों पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रयागराज के प्रमुख पर्यटन स्थलों से संबंधित पुस्तिकाएं, गाइड बुक, प्रशिक्षित टूरिस्ट गाइड की सूची तथा शहर भ्रमण से जुड़ी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही पंजीकृत पेइंग गेस्ट हाउस, धर्मशाला एवं अन्य ठहरने के विकल्पों की जानकारी भी दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि सूचना केंद्रों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मेला क्षेत्र, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता अभियान और प्रमुख पर्यटन स्थलों से जुड़े वीडियो प्रदर्शित किए जा रहे हैं। सेक्टर मैप के माध्यम से श्रद्धालुओं को विभिन्न सुविधाओं की जानकारी और पहुंच का मार्ग भी बताया जा रहा है।

ये चार अस्थायी पर्यटन सूचना केंद्र परेड ग्राउंड, नागवासुकी मंदिर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन रेलवे स्टेशन और अरैल घाट के पास स्थापित किए गए हैं। यहां प्रयागराज के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों की पर्यटन पुस्तिकाएं भी उपलब्ध हैं।

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति अमृति अभिजात ने कहा कि माघ मेला केवल आस्था का पर्व नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन क्षमता को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने का सशक्त माध्यम है। योगी सरकार की प्राथमिकता है कि हर श्रद्धालु को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुगम अनुभव प्राप्त हो।

गौरतलब है कि वर्ष 2025 में आयोजित दिव्य, भव्य और स्वच्छ कुंभ को यूनेस्को द्वारा ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ के रूप में मान्यता मिली थी। उसी क्रम में माघ मेला 2026 भी योगी सरकार की कुशल व्यवस्थाओं और सुव्यवस्था का सशक्त उदाहरण बनता नजर आ रहा है।
टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 रद्द कर अब तक के रिक्त 30हजार से अधिक पदों भर्ती को लेकर दिया ज्ञापन
माघ मेला,यू पी बोर्ड परीक्षा व पंचायत चुनाव के बाद जब परीक्षा तो क्यों न जोड़ दिए जाएं पद

प्रयागराज।  उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष को युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन देकर  टीजीटी-पीजीटी 2022के विज्ञापन को रद्द कर अब तक के लगभग 30000 रिक्त पदों को जोड़कर परीक्षा कराने तथा तत्काल अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में  शिक्षक की कमी पूरी करने को लेकर ज्ञापन सौंपा युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि शिक्षकों के अभाव में लाखों अध्ययनरत छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वहीं टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 के 4163 पदों की भर्ती तीन वर्ष बाद भी नहीं हो सकी और अभी लगभग 6 महीने तक यू पी बोर्ड परीक्षा व पंचायत चुनाव की वजह से परीक्षा संभव नहीं है इसलिए वेहतर यही होगा कि इस बीच  शिक्षा सेवा चयन आयोग टीजीटी-पीजीटी के समस्त रिक्त पदों का अधियाचन मंगा कर  एक साथ परीक्षा कराए और शिक्षकों के अभाव में अध्ययनरत छात्रों को समय से शिक्षक उपलब्ध कराने का काम करें जो शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी क्रांति के लिए जरूरी है अन्यथा की स्थिति में प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जाएगा इस लिए जरूरी है कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में अब तक रिक्त सभी लगभग 30000पदों पर शिक्षकों का चयन  उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग एक साथ सुनिश्चित करने का निर्णय ले जिससे 13 लाख से अधिक प्रतियोगी छात्रों को एक ही बार परीक्षा में शामिल होना होगा और आयोग को भी पार्दर्शी परीक्षा कराने में एक ही बार उजहमत उठानी होगी क्योंकि परीक्षा कराना आसान नहीं होता।
प्रशिक्षण के दौरान गंगा संरक्षण के लिए किया गया जागरूक
फर्रुखाबाद l भारतीय वन्य जीव संस्थान के द्वारा नमामि गंगे जलज परियोजना के अंतर्गत संचालित सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन रामपुर ढप्परपुर मे किया गया।उक्त कार्यक्रम मे गंगा ग्राम की महिलाओं व बेटियों को तीन माह तक सिलाई व कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला गंगा समिति की जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने उपस्थित सभी लोगों को गंगा संरक्षण के लिए जागरूक किया।उन्होंने कहा कि गंगा नदी का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है। हम सभी गंगा के किनारे निवास करते हैं अतः हम सभी की जिम्मेदारी है की गंगा को स्वच्छ अविरल व निर्मल बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।गंगा ग्रामों में स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्त अभियान,वृक्षारोपण,वन्य जीव संरक्षण,जल संरक्षण आदि बिंदुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि गंगा एवं उनके आसपास के ग्रामों को स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी अपने स्तर से प्रयास करें।नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत संचालित अर्थ गंगा अभियान को बढ़ावा देते हुए गांव की महिलाओं व बेटियों एवं अन्य लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए ।इसके अतिरिक्त जन गंगा,ज्ञान गंगा आदि के बारे में भी जानकारी दी।कार्यक्रम को संचालित कर रहे प्रोजेक्ट अस्सिटेंट शुभम कटियार ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहे हैं जिनके द्वारा गांव की महिलाओं एवं बेटियों को आगे बढ़ने का प्रयास किया जा रहा है।आने वाले समय में भी अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ग्राम प्रधान नरोत्तम सिंह राजपूत ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा कि अपनी नदीयों,अपने पर्यावरण को सुरक्षित करने का कार्य न सिर्फ सरकार का है बल्कि हम सभी का है।हम सभी आगे बढ़कर इस कार्य में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें। जिसके लिए उन्होंने महिलाओं को जिम्मेदारी भी दी। प्रशिक्षक सपना यादव के द्वारा तीन माह तक सिलाई व कढ़ाई का  प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों  को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस एवं परिवहन ने संयुक्त रूप से व्यापक जागरूकता अभियान चलाया

*परिवहन विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन एवं महिला संगठनों के साथ संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

गोण्डा ।जिलाधिकारी गोंडा के निर्देशानुसार जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन एवं महिला संगठनों के साथ संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन, महिलाओं आदि को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना एवं सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित करना।
इस संयुक्त अभियान में सीओ ट्रैफिक गोंडा, एआरटीओ प्रशासन गोंडा, एसएचओ महिला थाना गोंडा, टीआई गोंडा, महिला पुलिस कांस्टेबल, प्रवर्तन दस्ते के सिपाही तथा महिला संगठन की सक्रिय सहभागिता रही। महिला थाना गोंडा परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा से संबंधित स्टीकर एवं पोस्टर लगाकर आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान महिला पुलिस कांस्टेबलों द्वारा हाथों में सड़क सुरक्षा के नारे लिखी पत्रिकाएं लेकर लोगों को जागरूक किया गया। आमजन को बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, गलत साइड ड्राइविंग से बचें, ओवरस्पीडिंग न करें तथा ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करें। इन नियमों के पालन से न केवल स्वयं की बल्कि अन्य राहगीरों की जान भी सुरक्षित रहती है।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई, जिसमें सभी ने यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
इसके अतिरिक्त “रोड सेफ्टी होल्डिंग”, “राहवीर होल्डिंग” एवं “सड़क सुरक्षा” से संबंधित होर्डिंग जनपद के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगाए गए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ सकें और यातायात नियमों के प्रति सजग हों।
एआरटीओ प्रशासन आर.सी. भारतीय ने बताया कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित, सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। जनपद प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।
अवैध  कच्ची शराब व 100 किलो लहन नष्ट

गोण्डा।  जिलाधिकारी उपआबकारी आयुक्त, देवीपाटन प्रभार एंव जिला आबकारी अधिकारी गोंडा के निर्देशन में जनपद गोण्डा के आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 व 4 की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम नौडिहवा जैतापुर माझा मे आकस्मिक दबिश दी गयी।
दबिश के दौरान 01 भट्टी व लगभग  10 ली0 अवैध कच्ची शराब व 100 किलो लहन,शराब बनाने का उपकरण बरामद की गई, लहन को
मोके पर नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 01 अभियोग पंजीकृत किया गया।
*शिवगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने चलाया अभियान,साइबर अपराध से कैसे बचें?*
सुल्तानपुर,पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के दिशानिर्देश में बढ़ते साइबर क्राइम से शिवगढ़ थानाक्षेत्र में साइबर अपराध से आम जनता को बचाने के लिए प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा के नेतृत्व में आम जनमानस को साइबर फ्रॉड से कैसे बचा जाए इसके लिए वृहद स्तर पर जन-जागरण अभियान चलाकर जागरूक किया ,खासकर महिलाओं से थानाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा ने साइबर फ्रॉड से सजग कैसे रहा जाए, इसके लिए उन्हें टिप्स देते हुए बताया की,साइबर फ्रॉड करने वालों का टार्गेट अधिकतर महिलाए होती है,तरह-तरह के प्रलोभन व भय दिखाकर आपके बैंक खाते खाली कर लेते है। आप ऐसी काल आने पर घबराए नही,ऐसी किसी भी काल पर अपनी कोई भी जानकारी साझा न करें,जिससे आपको आर्थिक क्षति उठानी पड़े, थानाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहाकि आपलोग अपराध व अपराधी गतिविधियों की जानकारी पुलिस से साझा करे,आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी,किसी भी समय आप मित्र पुलिस से संपर्क कर सकते है,थानाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा ने बताया की पुलिस अधीक्षक के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी के निर्देशानुसार शिवगढ़ पुलिस अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने में सफल हो रही है।
गौ सेवा संघ की टीम रामराज मैं किया जिला अध्यक्ष हरवीर सिंह का भव्य स्वागत
बहसूमा/ मेरठ।रामराज क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री हरवीर पाल के आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ सेवा संघ, उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला अध्यक्ष एवं उनकी टीम द्वारा जिला अध्यक्ष श्री हरवीर पाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण भाजपा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री हरवीर पाल ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण और पुनरीक्षण लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं को सूची में नाम जुड़वाने, त्रुटियों को ठीक कराने तथा अपात्र नामों को हटवाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र के लिए जागरूक और जिम्मेदार मतदाता होना अत्यंत आवश्यक है।

श्री हरवीर पाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि नागरिकों को उनके संवैधानिक अधिकारों से जोड़ने का अभियान है। उन्होंने सभी से समन्वय और सेवा भाव के साथ कार्य करने की अपील की।

इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ सेवा संघ की रामराज टीम से विजय सिंह तोमर, अजय सिंह तोमर, प्रर्वेंद्र उर्फ जैन साहब, विक्की, अजय, ऋतिक, दीपांशु, यश एवं देवांश की सक्रिय सहभागिता रही। सभी ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें भाजपा संगठन की एकजुटता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।