उत्तराखंड : नए साल पर पुलिस की पैनी नजर, हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
![]()
देहरादून, उत्तराखंड। नए साल के स्वागत को लेकर दून पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। 31 दिसंबर और न्यू ईयर के दौरान शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने जनपद के सभी होटल संचालकों, आयोजकों और प्रतिष्ठान स्वामियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी आयोजन से पूर्व फायर सेफ्टी ऑडिट कराना अनिवार्य होगा। सभी प्रतिष्ठानों को अग्नि सुरक्षा उपकरणों को क्रियाशील स्थिति में रखने, निर्धारित समय सीमा के बाद लाउड म्यूजिक न बजाने और सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक के दौरान होटल और कार्यक्रम आयोजकों को अपने प्रतिष्ठानों में आने वाले वाहनों के लिए समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने और सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड तैनात करने को कहा गया। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति या विवाद उत्पन्न होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इसके अलावा, प्रतिष्ठानों में आने वाले विदेशी नागरिकों की जानकारी स्थानीय अभिसूचना इकाई को देने, सभी सीसीटीवी कैमरों को चालू रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए गए। अवैध गतिविधियों, शराब पीकर वाहन चलाने और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
एसएसपी ने प्रतिष्ठान स्वामियों को यह भी निर्देशित किया कि उनके यहां नियुक्त स्टाफ पर्यटकों और आगंतुकों के साथ शालीन और मर्यादित व्यवहार करे। उन्होंने कहा कि नए साल का स्वागत उत्साह और उल्लास के साथ किया जाए, लेकिन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा न्यू ईयर के दौरान विशेष चेकिंग और निगरानी अभियान भी चलाया जाएगा।


ग्रेटर नोएडा,नॉलेज पार्क स्थित पीआईआईटी कॉलेज में एलुमनी 2025 का आयोजन किया गया। चेयरमैन प्रोफेसर (डॉ.) भरत सिंह, निदेशक आरके शाक्य व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अभिनंदन समारोह में आए पूर्व छात्रों ने पुरानी यादें ताजा की और संस्थान से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।
संस्थान के चेयरमैन प्रोफसर भरत सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व छात्र किसी भी शैक्षणिक संस्थान की रीढ़ होते हैं और हमारे लिए अनमोल विरासत की तरह हैं। उन्होंने कहा कि आप संस्थान का गौरव बढ़ाते हैं और वर्तमान छात्रों को आगे बढ़ने में उनका मार्गदर्शन करते हैं। आपके इस योगदान से हमारे संस्कार और संबंधों की परंपरा और मजबूत होती है। आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस दौरान बड़ी संख्या में पूर्व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रशासनिक सेवा, उद्योग,स्वास्थ्य,समाजसेवा,इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्रों से जुड़े छात्रों ने वर्तमान विद्यार्थियों को सफलता के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। साथ ही गुरुजनों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में गुरुजनों का योगदान सर्वोपरि है।
निदेशक आरके शाक्य ने कहा कि पूर्व छात्रों और वर्तमान छात्रों के बीच संवाद से छात्रों को करियर मार्गदर्शन और प्रेरणा मिलती है। पीआईआईटी संस्थान की प्रगति में भी पूर्व छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि आज पीआईआईटी के छात्र देश की तमाम बड़ी कंपनियों व प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं।
कार्यक्रम में कई पूर्व छात्रों ने अपने संस्मरण साझा किए, तो कई छात्र कॉलेज की प्रगति देखकर और अपने शिक्षकों से मिलकर भावुक हो उठे। संस्थान के चेयरमैन प्रोफेसर भरत सिंह, मैडम मिथलेश, मैडम जागेश, निदेशक प्रोफेसर आरके शाक्य और कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने सभी पूर्व छात्रों को मंच पर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर संस्थान के सभी प्राध्यापक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
78 सिक्के अभी भी गायब

मैत्रेय स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह हर्षोल्लास और अनुशासन के साथ संपन्न हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक एवं अनुशासित मार्च पास्ट से हुआ। इसके पश्चात ध्वज वंदन एवं मशाल प्रज्वलन समारोह संपन्न हुआ। जिसने पूरे वातावरण को खेल भावना से ओत-प्रोत कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदीप भैया तथा विशिष्ट अतिथि आर्थोपेडिक डा. के शशि ने विभिन्न हाउस के कैप्टनों से हाउस ध्वज ग्रहण कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। समारोह का समापन विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।विद्यालय के निदेशक एसडी मिश्रा द्वारा खेल भावना की शपथ दिलाई गई।
जिसमें ईमानदारी, अनुशासन एवं टीम वर्क की भावना को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। इस शपथ ने सभी प्रतिभागियों में एकजुटता एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।प्राइमरी वर्ग के बच्चों द्वारा आकर्षक ड्रिल की प्रस्तुति के बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें रिले रेस, बाधा दौड़, चम्मच गेंद दौड़, थ्री-लेग्ड रेस, व्हील-बैरो रेस सहित अनेक रोचक एवं रोमांचक स्पर्धाएं शामिल रहीं।
विद्यार्थियों ने खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल भावना, अनुशासन एवं आत्मविश्वास का सुंदर परिचय दिया। विद्यालय की प्राचार्या विनीता मिश्रा ने कहा कि, विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत है। खेलकूद न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाते हैं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम स्पिरिट का भी विकास करते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय में नियमित रूप से प्रशिक्षित खेल प्रशिक्षकों की देखरेख में खेल गतिविधियां कराई जाती हैं, जिससे प्रत्येक विद्यार्थी का संतुलित एवं समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।इस सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों गैर- शिक्षकीय कर्मचारियों तथा अभिभावकों का सहयोग सराहनीय रहा.
के गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में झारखंड जोन बी के अंतर्गत डीएवी सेंटर ऑफ एकेडमिक एक्सीलेंस द्वारा आयोजित एवं सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्रशिक्षण समन्वयक एम के सिन्हा के संरक्षण में त्रिदिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन एवं बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के 250 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इसमें भाग लिया।अंग्रेज़ी, हिंदी,गणित,विज्ञान,भौतिकी,रसायन विज्ञान,जीवविज्ञान,सामाजिक विज्ञान,संस्कृत, कंप्यूटर,लेखाशास्त्र / लेखांकन,शारीरिक शिक्षा, दृश्य एवं प्रदर्शन कला, पुस्तकालय विज्ञान एवं उद्यमिता एवं उद्यम विकास कार्यक्रम विषयों की कार्यशाला आयोजित की गई ।इसमें विद्यालय के शिक्षकों द्वारा नई तकनीक का प्रयोग करते हुए एवं खेल विधि का अनुसरण कर शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से विचार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को शिक्षण वातावरण को अधिक व्यवस्थित और अनुकूल बनाने के लिए प्रशिक्षित करना था। प्रभावी कक्षा, प्रबंधन की आधुनिक तकनीक और छात्र सहभागिता बढ़ाने के तरीकों को बताया गया ।प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए समापन समारोह में विद्यालय के प्राचार्य सह क्लस्टर हेड बलराम कुमार झा ने शिक्षकों को प्रशिक्षण प्राप्त कर उसे बच्चों के बीच अवतरित करने को कहा। प्रशिक्षण में बताया गया कि शिक्षक बदलते हुए शैक्षिक परिवेश के अनुरूप अपने कौशल को अद्यतन कर सकें और विद्यार्थियों के लिए अधिक प्रभावी, प्रेरणादायक और अनुशासित सीखने का वातावरण तैयार कर सकें। सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया।कार्यक्रम में शिक्षकों ने नवीन विधि के द्वारा कई गतिविधियां प्रस्तुत की। समापन समारोह में सभी शिक्षकों का प्राचार्यों के साथ फोटोग्राफी हुआ और धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह की समाप्ति हुई। इस पूरे कार्यक्रम में आब्जर्वर के रूप में बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सचिन गर्ग और गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह मौजूद रहे। इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।
जहानाबाद जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा के मद्देनज़र एक अहम निर्णय लिया है। जिला पदाधिकारी, जहानाबाद के आदेशानुसार भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों सहित, कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 31 दिसंबर 2025 तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।
1 hour and 14 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k