जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत एम0एल0ए कॉन्वेंट स्कूल व अन्य बूथो का किया निरीक्षण।

एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये।

मतदाता जल्द से जल्द अपना फार्म भरकर बीएलओ को कराये उपलब्ध-जिलाधिकारी।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा बुधवार को मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत फार्मों के कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन के कार्य में तेजी लाये जाने के दृष्टिगत एम0एल0ए०कॉन्वेन्ट स्कूल में बनाये गये बूथों-34,35,36,37 एवं अन्य बूथो सहित रसूलाबाद घाट क्षेत्र में सम्बंधित बीएलओं के द्वारा किए जा रहे एस आई आर फार्मो के वितरण एवं कलेक्शन के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया।उन्होने जिन बूथों पर फार्मों के कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन के कार्य की प्रगति ठीक नहीं है तथा इस कार्य में बीएलओ के द्वारा लापरवाही या कार्य के प्रति उदासीनता बरती जा रही है उन बूथों का निरीक्षण करते हुए ऐसे बूथो पर एसआईआर की धीमी प्रगति होने के कारणों की जानकारी ली और सम्बंधित बीएलओ एवं अन्य अधिकारियो को फॉर्म कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन को बढ़ाये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने तेलियरगंज क्षेत्र एवं अन्य धीमी प्रगति वाले बूथो पर पहुंचकर वहां पर उन्होंने मतदाताओं के फॉर्मो का वितरण संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन के कार्यो का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र के लोगो को अपने-अपने फार्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा और बीएलओ के सहयोग के लिए लगाये गये अन्य कर्मचारी को भी कार्य में प्रगति लाये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि एस आई आर प्रक्रिया से जुड़े सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं। किसी के भी स्तर से लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।जिलाधिकारी ने कहा कि एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण है इसको निर्धारित समयावधि में प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाना है।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी मतदाताओं से जल्द से जल्द अपना फार्म बीएलओ को उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध भी किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगो से कहा कि सभी मतदाता अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बीएलओ को शीघ्रता से फार्म भर कर उपलब्ध करा दे जिससे कि समय से फार्म की फीडिंग करायी जा सके।उन्होने कहा कि जिन मतदाताओ के द्वारा सम्बंधित बीएलओ के बार-बार विजिट के बावजूद भी अभी तक फार्म भरकर उन्हें उपलब्ध नहीं कराया है अथवा फार्म भरने के कार्य में अपेक्षित सहयोग भी नहीं किया जा रहा है ऐसे मतदाताओं का नाम 9 तारीख को प्रकाशित होने वालीआलेख सूची में नहीं आ पाएगा इसलिये सभी लोग जल्द से जल्द फॉर्म भरकर उपलब्ध करा दे।जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में फार्मों का डिजिटाइजेशन करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने बीएलओ एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों से वहाँ पर कितने मतदाता हैं उनके सापेक्ष कितने फॉर्म वितरित एवं संग्रहित किए गए और कितने फॉर्म डिजिटाइज हुए की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी अधिकारियो को मिल कर कार्य की गति को बढ़ाते हुए शीघ्रता से फार्मों का डिजिटाइजेशन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बीएलओ को घर-घर संपर्क अभियान बढ़ाये जाने एवं मतदाताओं से फॉर्म भरवाकर उन्हे संग्रहित करने और उनकों डिजिटाइज किए जाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।उन्होने बूथ पर उपस्थित लोगो से बात कर उनकी समस्याओ को भी जाना तथा उन्हें फॉर्म भरने की प्रक्रिया एवं आवश्यक निर्देशो की भी जानकारी दी गयी।इस अवसर पर नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा अपर उप जिलाधिकारी गणेश कनौजिया सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ


संजीव सिंह बलिया। नगरा:ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ छात्र शक्ति इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रमेश सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि रमेश सिंह ने गुब्बारा प्रेषण कर खेलों की शुरुआत की घोषणा की।इस अवसर पर जनता इंटर कॉलेज नगरा के प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, नगरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक नगरा संजय मिश्रा ने 16 न्याय पंचायतों के प्रतिभागी खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। प्राथमिक विद्यालय बराइच के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, वहीं प्राथमिक विद्यालय छित्तूपाली के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया।खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि रमेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा को बुके, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया ने कहा कि स्वस्थ एवं समृद्ध भारत निर्माण में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। महबूब आलम की टीम ने बैंड बाजे के साथ आए अतिथियों की अगवानी की।खेल प्रतियोगिता में 400 मीटर बालिका (उच्च प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय डिहवा की रंजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 400 मीटर बालिका (प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय नरही की सलोनी ने अव्वल स्थान हासिल किया। 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग की सुष्मिता तथा बालक वर्ग के रामबाबू विजेता रहे। कबड्डी प्राथमिक स्तर पर डिहवा विजेता तथा अंवराईकला उपविजेता रही।विजेता बालक-बालिकाओं को खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मेडल, प्रमाणपत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर दयाशंकर, रजनीश दूबे, वीरेंद्र यादव, विसुनदेव, मनोज गुप्ता, बच्चा लाल सहित सभी खेल अनुदेशकों एवं शिक्षकों-शिक्षा मित्रों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। प्रथम दिन के खेलों का समापन खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने घोषणा कर किया।
ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ


संजीव सिंह बलिया। नगरा:ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ छात्र शक्ति इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रमेश सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि रमेश सिंह ने गुब्बारा प्रेषण कर खेलों की शुरुआत की घोषणा की।इस अवसर पर जनता इंटर कॉलेज नगरा के प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, नगरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक नगरा संजय मिश्रा ने 16 न्याय पंचायतों के प्रतिभागी खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। प्राथमिक विद्यालय बराइच के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, वहीं प्राथमिक विद्यालय छित्तूपाली के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया।खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि रमेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा को बुके, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया ने कहा कि स्वस्थ एवं समृद्ध भारत निर्माण में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। महबूब आलम की टीम ने बैंड बाजे के साथ आए अतिथियों की अगवानी की।खेल प्रतियोगिता में 400 मीटर बालिका (उच्च प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय डिहवा की रंजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 400 मीटर बालिका (प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय नरही की सलोनी ने अव्वल स्थान हासिल किया। 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग की सुष्मिता तथा बालक वर्ग के रामबाबू विजेता रहे। कबड्डी प्राथमिक स्तर पर डिहवा विजेता तथा अंवराईकला उपविजेता रही।विजेता बालक-बालिकाओं को खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मेडल, प्रमाणपत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर दयाशंकर, रजनीश दूबे, वीरेंद्र यादव, विसुनदेव, मनोज गुप्ता, बच्चा लाल सहित सभी खेल अनुदेशकों एवं शिक्षकों-शिक्षा मित्रों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। प्रथम दिन के खेलों का समापन खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने घोषणा कर किया।
फेडरेशन ऑफ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

हजारीबाग : हजारीबाग फेडरेशन ऑफ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से बुधवार को कटकमसांडी प्रखंड के कंड़सार बिरहोर टांडा में जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। चेंबर द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत लगातार चलाए जा रहे इस अभियान में नन्हे-नन्हे बच्चों को मोजे,ऊनी टोपी, जैकेट चप्पल भी प्रदान की गई, जिससे ठंड से बचाव में उन्हें राहत मिल सके। कार्यक्रम का संचालन चेंबर के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल की देखरेख में किया गया। उनके नेतृत्व में चेंबर से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और ग्रामीणों के बीच स्नेहपूर्वक सामग्री का वितरण किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने चेंबर की इस पहल की सराहना की और इसे ठंड के मौसम में बड़ी राहत बताया। चेंबर अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल ने कहा कि चेंबर का उद्देश्य केवल व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों तक सहायता पहुंचाना भी है। ठंड में कंबल वितरण का यह कार्यक्रम उसी मानवीय कर्तव्य का हिस्सा है और आगे भी ऐसे कार्य निरंतर जारी रहेंगे। चेंबर के सचिव राकेश ठाकुर ने बताया कि टीम ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से इस अभियान को और मजबूती दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोगों तक राहत पहुंच सके। चेंबर का यह प्रयास ठंड के कठिन मौसम में बिरहोर टांडा के लोगों के लिए एक बड़ी राहत बनकर पहुंचा और उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेर गया। इस मौके पर अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुबोध कुमार,सचिव राकेश ठाकुर,सहसचिव तारीख अहमद राजा,संयुक्त सचिव नीरज अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहें।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह में जनसेवा शिविर का आयोजन

श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, माननीय कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री झारखण्ड सरकार आज दिनांक-26 नवंबर 2025 को चान्हो प्रखंड के टांगर और लुंडरी में आयोजित आपकी योजना- आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुई।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरकार के प्रति विश्वास और योजनाओं का मिले रहे लाभ का दूसरा नाम है सरकार आपके द्वार - शिल्पी नेहा तिर्की

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार फिर से एक बार योजनाओं की गठरी लेकर ग्रामीण जनता के बीच पहुंच रही है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य की जनता को सरकार की योजना की जानकारी और उसका लाभ दिलाना है। ग्रामीण इलाकों में ये कार्यक्रम मेला के स्वरूप में दिख रहा है। इसी कड़ी में मांडर विधानसभा क्षेत्र के चान्हो प्रखंड के टांगर और लुंडरी पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि जैसे हर साल जतरा लगता है ठीक उसी तरह ये कार्यक्रम हो रहा है। ग्रामीण इलाकों में मेला जैसा माहौल है। जनता की भीड़ सरकार के प्रति विश्वास और योजना का मिल रहे लाभ का जीवंत उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजना का जनता को " ऑन स्पोर्ट " लाभ दिया जा रहा है . अब जनता को योजना का लाभ लेने के लिए प्रखंड या जिला मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं , बल्कि सरकार खुद पंचायत सचिवालय तक पहुंच रही है। ये बेहतर मौका है जब ग्रामीण जनता योजना पाने की जरूरी सरकारी कागजात की प्रक्रिया को पूरा कर इसका लाभ आसानी से ले सकती है। मंत्री ने कहा कि जनता का विश्वास सरकार पर आगे भी बना रहे , इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को काम के प्रति तत्परता दिखानी होगी . सरकार और जनता के बीच अधिकारी उस सेतु की तरह है जिनके सहयोग से सरकार की योजनाएं लाभुक के चौखट तक दस्तक देती है।

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम झारखंड सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी पहलों में से एक है, जिसका मूल मकसद अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

उपायुक्त ने कहा, “सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत हम पंचायत स्तर पर ही ये शिविर लगा रहे हैं ताकि लोगों को शहर या ब्लॉक मुख्यालय तक आने की जरूरत न पड़े। हमारा एकमात्र उद्देश्य है कि सरकार की हर योजना की सही और पूर्ण जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे तथा उसका लाभ उसे तुरंत मिले।”

ऑन-स्पॉट निबटारा और प्रमाण-पत्र वितरण हो, शिविरों में सबसे बड़ी विशेषता रही ऑन-स्पॉट आवेदनों का तत्काल निबटारा किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि चाहे आय प्रमाण-पत्र हो, जाति प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, जॉब कार्ड, आधार कार्ड में सुधार या नया कार्ड, राशन कार्ड, विभिन्न पेंशन योजनाएं (वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन), प्रधानमंत्री आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना या अन्य कोई सरकारी सेवा सभी का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “आज यहां सैकड़ों लाभुकों के आवेदन लिए गए और अधिकांश का निपटारा तुरंत कर दिया गया।

ऑन-द-स्पॉट परिसंपत्ति वितरण, प्रसन्न नजर आये लाभुक

श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, माननीय कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री झारखण्ड सरकार द्वारा शिविर में कई योजनाओं के लाभुकों को मौके पर ही परिसंपत्तियाँ और स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इसमें अबुआ आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था, निःशक्तजन, विधवा), सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत वस्त्र वितरण, दाखिल-खारिज शुद्धि प्रमाणपत्र तथा विभिन्न विभागों की अनुमोदन एवं स्वीकृति प्रतियाँ शामिल रहीं। ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा प्रदत्त इन त्वरित सेवाओं की सराहना की।

सरकार की सभी योजनाओं का पात्र लाभुकों को लाभ मिलें यह सुनिश्चित करना सर्वाेच्च प्राथमिकता- श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की

श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, माननीय कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री झारखण्ड सरकार ने आयोजित आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।

माननीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का शत-प्रतिशत लाभ पात्र हितग्राहियों तक समयबद्ध रूप से पहुँचाना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक ही स्थान पर, एक ही दिन में हितग्राहियों को योजनाओं की पूरी जानकारी, आवेदन जमा करने की सुविधा, त्वरित स्वीकृति तथा लाभ का वितरण सुनिश्चित किया जाए।

साथ ही, आवेदन से स्वीकृति और स्वीकृति से लाभ वितरण तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया को और अधिक सरल, पारदर्शी एवं त्वरित बनाने तथा प्रत्येक आवेदन का प्रभावी फॉलो-अप सुनिश्चित करने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

माननीय मंत्री ने जनकल्याणकारी कैंप में बच्चे का अन्नप्राशन एवं महिला की गोद भराई रस्म संपन्न की

पंचयात में माननीय मंत्री ने आयोजित कैंप में मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता अभियान के तहत एक नवजात शिशु का अन्नप्राशन संस्कार कराते हुए उसे स्वयं खीर खिलाई तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री, श्रीमती मोनी कुमारी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चान्हो, श्री वरुण कुमार, अंचल अधिकारी चान्हो,जिला परिषद आदिल अजीम, मोहम्मद इस्तियाक, मुखिया नीलम उरांव , मुखिया शिव उरांव , मुखिया महादेव उरांव , मुजीबुल्लाह, अजीत सिंह , मंगलेश्वर उरांव, त्रिभुवन , सादिक अंसारी , इरशाद खान , सिंटू उरांव , बसंत उरांव , मजीद अंसारी एवं संबंधित विभागों के प्रमुख पदाधिकारी एवं कर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

=======================

जहानाबाद: डेंगू व चिकनगुनिया नियंत्रण को लेकर जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, कई अहम निर्देश जारी

जहानाबाद में डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते जोखिम को देखते हुए जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में अंतर-विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के स्वास्थ्य प्रबंधन और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया तथा व्यापक रोकथाम रणनीतियों पर चर्चा की।

बैठक में सिविल सर्जन, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, नगर पंचायत मखदुमपुर के कार्यपालक पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति के प्रतिनिधि, वेक्टर रोग नियंत्रण सलाहकार, जिला पीरामल प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

विद्यालयों में जागरूकता पर विशेष जोर

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सभी शिक्षकों को डेंगू संक्रमण और रोकथाम से संबंधित जानकारी दी जाए।
सभी विद्यालयों के चेतना सत्र में—

  • मच्छरदानी का उपयोग
  • फुल बाजू के कपड़े पहनना
  • गमलों व आसपास पानी का जमाव रोकना
  • घर-आसपास सफाई रखना
    —जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कराने का आदेश दिया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान

ग्रामीण विकास विभाग तथा जीविका दीदियों के माध्यम से डेंगू की रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार करने और सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

भवन निर्माण स्थलों को विशेष निगरानी में रखने को कहा गया ताकि जल जमाव न होने पाए।

आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यवस्था सुदृढ़ करने का आदेश

समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी सेविकाएं समुदाय में डेंगू जागरूकता फैलाएं।
साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर ORS, पेरासिटामोल आदि दवाओं की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।

स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां

सिविल सर्जन ने बताया—

  • सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए 5 बेड वाला मच्छरदानी युक्त वार्ड तैयार किया गया है।
  • PCH/CHC/RH अस्पतालों में दो-दो बेड के विशेष वार्ड बनाए गए हैं।
  • सभी स्वास्थ्य संस्थानों में डेंगू जांच हेतु रैपिड कीट, तथा सदर अस्पताल में कन्फर्म जांच के लिए ELISA रीडर मशीन उपलब्ध है।
  • जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है जो डेंगू मरीजों की स्थिति पर नियमित निगरानी कर रहा है।
  • प्रभावित गांवों में टेक्निकल मेलाथियान फॉगिंग कराई जा रही है।

IAD सेंटर को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा

जिला पदाधिकारी ने कहा कि IAD सेंटर मरीजों के लिए बेहद लाभकारी हैं।
इसके लिए जिला स्तर से IDA सेंटर के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा तथा जिला एवं प्रखंड स्तर के आयुष चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि फाइलेरिया मरीजों को बेहतर लाभ मिल सके।

बैठक में सभी विभागों को सतर्क रहते हुए तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया, ताकि जिले में डेंगू और चिकनगुनिया के संक्रमण को रोका जा सके।

कन्नौज मे ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 6 प्रतियोगिताओ में महिला प्रतिभागियों का रहा दबदबा

पंकज कुमार श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज। जिले में बुधवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत कन्नौज ने विकास खंड जलालाबाद के वी डी तिवारी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी जलालाबाद मनोज पोरवाल सहित जिला युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व फीता काटकर किया।

इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी ने युवाओं को भारत सरकार द्वारा खेलों इंडिया कार्यक्रम के बारे मे अवगत करते हुए अधिक संख्या मे खेलों के प्रति रूचि लेने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया एवं ब्लॉक स्तरीय खेल कूद कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कन्नौज जिले के चार विकास खंडों मे खेल कूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा एवं जो खिलाड़ी प्रथम स्थान प्राप्त करेगे उन्हे जिला स्तरीय खेल कूद कार्यक्रम के लिए चयनित किया जाएगा ।

कार्यक्रम मे कुल 6 प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे 400 मी दौड़ महिला पुरुष , लंबी कूद पुरुष , वालीबॉल पुरुष , कबड्डी महिला एवं स्लो साइकलिंग शामिल रहे । कबड्डी प्रतियोगिता मे वीरांगना लक्ष्मीबाई टीम विजेता हुई । वही वालीबॉल मे वी डी तिवारी इंटर कॉलेज टीम विजेता हुई । स्लो साइकलिंग महिला वर्ग मे भावना प्रथम, काजल द्वितीय एवं दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

लंबी कूद पुरुष वर्ग प्रतियोगिता मे पुनीत प्रथम , अर्पित द्वितीय एवं हरिओम तृतीय स्थान पर रहे । 400 मी० महिला दौड़ मे गौरी प्रथम , शीतल द्वितीय एवं राधिका तृतीय स्थान पर रहे । 400 मी० पुरुष दौड़ मे आशीष प्रथम , अभिनेष द्वितीय एवं मनु तृतीय स्थान पर रहे । सभी विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटों , मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया । वही कार्यक्रम मे अभिषेक वर्मा, रूबी , राहुल त्रिपाठी एवं ओम शंकर त्रिवेदी द्वारा रेफरी भूमिका निभाई गई एवं सभी रेफरी को निष्पक्ष परिणाम घोषित के लिए सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के अंत मे अम्बेडकर युवा क्लब अध्यक्ष राजेंद्र कुमार द्वारा सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया । कार्यक्रम व्यवस्था मे नीलेश कुमार , दीपक कुमार , विकास कुमार आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम अंत में संविधान दिवस के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को संविधान शपथ दिलाई गई।

कांग्रेसियों ने मनाया संविधान दिवस, निर्माता को दी श्रद्धांजलि

प्रकाशनार्थ,सुल्तानपुर। बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेसियों ने संविधान दिवस धूमधाम से मनाया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा शहर अध्यक्ष शकील अंसारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता व नेताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

तत्पश्चात संगोष्ठी का आयोजन कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया। गोष्टी को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को स्वीकार किया गया था,जिसके उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और समतावादी ढांचे को परिभाषित करने वाला आधारभूत दस्तावेज है, जिस पर प्रत्येक भारतीय को गर्व है। वहीं उन्होंने कहा कि संविधान को स्वयं संविधान नहीं बचाता, संविधान को हम नागरिक बचाते हैं।

हर सच्चे नागरिक का, सही इच्छा शक्ति वाले नागरिक का यह फर्ज है कि हम संविधान को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करें।शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि भारतीय संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि यह हमारी लोकतांत्रिक आत्मा का प्रतिबिंब है। पीसीसी सदस्य हौसिला प्रसाद भीम ने कहा कि भारत का संविधान सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा माध्यम है। वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी ने कहा कि संविधान दिवस केवल औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हमारा लोकतांत्रिक पर्व है। कांग्रेस पार्टी सदैव संविधान की रक्षा, सामाजिक न्याय और जनाधिकारों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध रही है और आगे भी रहेगी।

इस मौके पर वरिष्ठ नेता लाल पद्माकर सिंह, सुब्रत सिंह सनी, विजयपाल, आवेश अहमद,विनय त्रिपाठी, शीतला प्रसाद साहू,विकास, जनार्दन शुक्ल पवन मिश्र कटवा आदि लोग मौजूद रहे।

तटबंध का निर्माण कराया जाने को लेकर, तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति ने प्रशासन को दी चेतावनी, एक माह में निर्माण कार्य शुरू न होने पर, होगा आंदोलन

फर्रुखाबाद।तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति ने फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा (आशीष मिश्रा) के नेतृत्व में बहुत बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिले की सीमा तक गंगा जी के दोनों किनारो पर तटबंध बनाने के लिए ज्ञापन दिया ज्ञापन में मांग की गई जनपद में बाढ़ से बचाव के लिए बहुत आवश्यक है कि तटबंध बने जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने इस मांग पर बहुत सकारात्मक रुख दिखाते हुए भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द इस पर कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी ।

फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि जनपद में प्रतिवर्ष भीषण बाढ़ से गंगा जी के दोनों किनारो पर बसे हजारों गांव और इसमें रहने वाली लाखों की जनता बहुत बुरी तरीके से प्रभावित होती है न जाने कितने लोगों की जान खेत , घर मकान एवं पशुधन की हानि होती है यह हर वर्ष होता है इसलिए बहुत आवश्यक है तदबंध बने जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से बता दिया गया है की ठीक 1 महीने में अगर इस पर कोई प्रभावी कार्रवाई प्रारंभ ना हुई तो जन संघर्ष समिति व्यापक आंदोलन प्रारंभ कर देगी।

उन्होंने कहा कि जनपद के प्रारंभिक गांव से लेकर जहां तक गंगा जी जनपद में बहती हैं वहां तक सैकड़ो लोगों के साथ में पदयात्रा की जाएगी जन-जन को इस आंदोलन से जोड़ा जाएगा और सरकार के ना सुनने पर जनपद की प्रत्येक तहसील पर बड़ा आंदोलन होगा किसी भी सूरत में जब तक तटबंध नहीं बनेगा तब तक यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है l प्रधान अनूप अग्निहोत्री ने कहा तटबंध क्षेत्र के लिए जीवन रेखा बनेगी जिससे लोगों की बर्बादी रुकेगी इसलिए इसका बनना बहुत आवश्यक है।

राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे ने कहा गंगा जी के दोनों तरफ बसने वाले क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति चाहते हैं कि तटबंध बने बाढ़ के समय जो तबाही होती है उसे हमेशा के लिए बचा जा सकेगा बिलावलपुर प्रधान महाराम सिंह पाल ने कहा कि यदि तटवंद ना बना तो अगले वर्ष कई गांव नक्शे से मिट जाएंगे , डॉ पंकज राठौर ने कहा की हर हालत में तदबंधन बनना बहुत जरूरत है प्रधान गौरव सिंह कुशवाहा ने कहा तटबंध बनेगा तभी जीवन बचेगा तभी खेत बचेंगे ओपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि तटबंध बनने से लोगों का जीवन सुधर जाएगा गंगा पार का भविष्य सभर जाएगा करणी सेना के जिला महामंत्री प्रदीप सिंह राठौड़ ने कहा करणी सेना पूरी तरीके से इस आंदोलन में सम्मिलित है और हर कदम पर कंधे से कंधा मिलाकर तटबंध बनाओ अभियान में हिस्सेदारी लेगी, फर्रुखाबाद नगर पालिका परिषद के सभासद कृष्ण मोहन शर्मा उर्फ नन्हे पंडित, महेश अग्निहोत्री बाबू, उमेश गौतम, विश्वनाथ वर्मा, शशांक शेखर मिश्रा, आशुतोष अग्निहोत्री डब्बू आदि ने भी इस आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की और कहा कि सारे सभासद भविष्य में इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से निशु दुबे पूर्व सभासद, राजीव पाल,प्रशांत पाठक ,ओपेंद्र सिंह यादव, राहुल दीक्षित गुड्डा, प्रशांत मिश्रा, आयुष सक्सेना, सनी बाथम,श्याम मनोहर शुक्ला, लवी सक्सेना,सागर गुप्ता, ओम निवास पाठक, राजीव वर्मा, मोहित खन्ना, विष्णु मिश्रा, सुभाष कोटेदार, गौरव सिंह कुशवाहा प्रधान, रामवीर बाथम प्रधान, शिवांग बाजपेई, साहिल मिश्रा चित्रांश त्रिवेदी, राहुल, शाहिद बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे l

*मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित।*
सुलतानपुर,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में व्यापारियों द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में दुकानों के आवंटन में देरी तथा आवंटन की प्रकिया व दुकानों के मरम्मत के सम्बंध में अवगत कराया गया, जिसके सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा तहसीलदार सदर तथा लोक निर्माण विभाग को दुकानों के निर्माण का निरीक्षण कर अवगत कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में व्यापारी कल्याण एवं सेवा समिति सुलतानपुर सुन्दरलाल द्वारा सुपर मार्केट में अतिक्रमण, दुकानों के मरम्मत तथा सुरक्षा हेतु अवगत कराया गया, जिसे मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा दिशा की बैठक की कार्यवाही हेतु प्रस्तावित किया गया। बैठक में नगरीय क्षेत्र में ई-रिक्शा के अवैध संचालन,अवैध स्टैण्ड तथा ई-रिक्शा के रूट निर्धारण की समस्या के सम्बंध में अवगत कराया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा ट्रैफिक पुलिस तथा नगर पालिका को समन्वय स्थापित करते हुये कार्य कराने तथा अगली बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग विभाग, जिला सूचना अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, प्रमुख बैंकों के प्रबन्धक, जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी व अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत एम0एल0ए कॉन्वेंट स्कूल व अन्य बूथो का किया निरीक्षण।

एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये।

मतदाता जल्द से जल्द अपना फार्म भरकर बीएलओ को कराये उपलब्ध-जिलाधिकारी।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा बुधवार को मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत फार्मों के कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन के कार्य में तेजी लाये जाने के दृष्टिगत एम0एल0ए०कॉन्वेन्ट स्कूल में बनाये गये बूथों-34,35,36,37 एवं अन्य बूथो सहित रसूलाबाद घाट क्षेत्र में सम्बंधित बीएलओं के द्वारा किए जा रहे एस आई आर फार्मो के वितरण एवं कलेक्शन के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया।उन्होने जिन बूथों पर फार्मों के कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन के कार्य की प्रगति ठीक नहीं है तथा इस कार्य में बीएलओ के द्वारा लापरवाही या कार्य के प्रति उदासीनता बरती जा रही है उन बूथों का निरीक्षण करते हुए ऐसे बूथो पर एसआईआर की धीमी प्रगति होने के कारणों की जानकारी ली और सम्बंधित बीएलओ एवं अन्य अधिकारियो को फॉर्म कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन को बढ़ाये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने तेलियरगंज क्षेत्र एवं अन्य धीमी प्रगति वाले बूथो पर पहुंचकर वहां पर उन्होंने मतदाताओं के फॉर्मो का वितरण संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन के कार्यो का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र के लोगो को अपने-अपने फार्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा और बीएलओ के सहयोग के लिए लगाये गये अन्य कर्मचारी को भी कार्य में प्रगति लाये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि एस आई आर प्रक्रिया से जुड़े सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं। किसी के भी स्तर से लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।जिलाधिकारी ने कहा कि एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण है इसको निर्धारित समयावधि में प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाना है।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी मतदाताओं से जल्द से जल्द अपना फार्म बीएलओ को उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध भी किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगो से कहा कि सभी मतदाता अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बीएलओ को शीघ्रता से फार्म भर कर उपलब्ध करा दे जिससे कि समय से फार्म की फीडिंग करायी जा सके।उन्होने कहा कि जिन मतदाताओ के द्वारा सम्बंधित बीएलओ के बार-बार विजिट के बावजूद भी अभी तक फार्म भरकर उन्हें उपलब्ध नहीं कराया है अथवा फार्म भरने के कार्य में अपेक्षित सहयोग भी नहीं किया जा रहा है ऐसे मतदाताओं का नाम 9 तारीख को प्रकाशित होने वालीआलेख सूची में नहीं आ पाएगा इसलिये सभी लोग जल्द से जल्द फॉर्म भरकर उपलब्ध करा दे।जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में फार्मों का डिजिटाइजेशन करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने बीएलओ एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों से वहाँ पर कितने मतदाता हैं उनके सापेक्ष कितने फॉर्म वितरित एवं संग्रहित किए गए और कितने फॉर्म डिजिटाइज हुए की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी अधिकारियो को मिल कर कार्य की गति को बढ़ाते हुए शीघ्रता से फार्मों का डिजिटाइजेशन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बीएलओ को घर-घर संपर्क अभियान बढ़ाये जाने एवं मतदाताओं से फॉर्म भरवाकर उन्हे संग्रहित करने और उनकों डिजिटाइज किए जाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।उन्होने बूथ पर उपस्थित लोगो से बात कर उनकी समस्याओ को भी जाना तथा उन्हें फॉर्म भरने की प्रक्रिया एवं आवश्यक निर्देशो की भी जानकारी दी गयी।इस अवसर पर नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा अपर उप जिलाधिकारी गणेश कनौजिया सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ


संजीव सिंह बलिया। नगरा:ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ छात्र शक्ति इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रमेश सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि रमेश सिंह ने गुब्बारा प्रेषण कर खेलों की शुरुआत की घोषणा की।इस अवसर पर जनता इंटर कॉलेज नगरा के प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, नगरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक नगरा संजय मिश्रा ने 16 न्याय पंचायतों के प्रतिभागी खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। प्राथमिक विद्यालय बराइच के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, वहीं प्राथमिक विद्यालय छित्तूपाली के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया।खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि रमेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा को बुके, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया ने कहा कि स्वस्थ एवं समृद्ध भारत निर्माण में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। महबूब आलम की टीम ने बैंड बाजे के साथ आए अतिथियों की अगवानी की।खेल प्रतियोगिता में 400 मीटर बालिका (उच्च प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय डिहवा की रंजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 400 मीटर बालिका (प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय नरही की सलोनी ने अव्वल स्थान हासिल किया। 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग की सुष्मिता तथा बालक वर्ग के रामबाबू विजेता रहे। कबड्डी प्राथमिक स्तर पर डिहवा विजेता तथा अंवराईकला उपविजेता रही।विजेता बालक-बालिकाओं को खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मेडल, प्रमाणपत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर दयाशंकर, रजनीश दूबे, वीरेंद्र यादव, विसुनदेव, मनोज गुप्ता, बच्चा लाल सहित सभी खेल अनुदेशकों एवं शिक्षकों-शिक्षा मित्रों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। प्रथम दिन के खेलों का समापन खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने घोषणा कर किया।
ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ


संजीव सिंह बलिया। नगरा:ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ छात्र शक्ति इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रमेश सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि रमेश सिंह ने गुब्बारा प्रेषण कर खेलों की शुरुआत की घोषणा की।इस अवसर पर जनता इंटर कॉलेज नगरा के प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, नगरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक नगरा संजय मिश्रा ने 16 न्याय पंचायतों के प्रतिभागी खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। प्राथमिक विद्यालय बराइच के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, वहीं प्राथमिक विद्यालय छित्तूपाली के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया।खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि रमेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय, अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा को बुके, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया ने कहा कि स्वस्थ एवं समृद्ध भारत निर्माण में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। महबूब आलम की टीम ने बैंड बाजे के साथ आए अतिथियों की अगवानी की।खेल प्रतियोगिता में 400 मीटर बालिका (उच्च प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय डिहवा की रंजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 400 मीटर बालिका (प्राथमिक स्तर) में कम्पोजिट विद्यालय नरही की सलोनी ने अव्वल स्थान हासिल किया। 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग की सुष्मिता तथा बालक वर्ग के रामबाबू विजेता रहे। कबड्डी प्राथमिक स्तर पर डिहवा विजेता तथा अंवराईकला उपविजेता रही।विजेता बालक-बालिकाओं को खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मेडल, प्रमाणपत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर दयाशंकर, रजनीश दूबे, वीरेंद्र यादव, विसुनदेव, मनोज गुप्ता, बच्चा लाल सहित सभी खेल अनुदेशकों एवं शिक्षकों-शिक्षा मित्रों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। प्रथम दिन के खेलों का समापन खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने घोषणा कर किया।
फेडरेशन ऑफ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

हजारीबाग : हजारीबाग फेडरेशन ऑफ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से बुधवार को कटकमसांडी प्रखंड के कंड़सार बिरहोर टांडा में जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। चेंबर द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत लगातार चलाए जा रहे इस अभियान में नन्हे-नन्हे बच्चों को मोजे,ऊनी टोपी, जैकेट चप्पल भी प्रदान की गई, जिससे ठंड से बचाव में उन्हें राहत मिल सके। कार्यक्रम का संचालन चेंबर के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल की देखरेख में किया गया। उनके नेतृत्व में चेंबर से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और ग्रामीणों के बीच स्नेहपूर्वक सामग्री का वितरण किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने चेंबर की इस पहल की सराहना की और इसे ठंड के मौसम में बड़ी राहत बताया। चेंबर अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल ने कहा कि चेंबर का उद्देश्य केवल व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों तक सहायता पहुंचाना भी है। ठंड में कंबल वितरण का यह कार्यक्रम उसी मानवीय कर्तव्य का हिस्सा है और आगे भी ऐसे कार्य निरंतर जारी रहेंगे। चेंबर के सचिव राकेश ठाकुर ने बताया कि टीम ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से इस अभियान को और मजबूती दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोगों तक राहत पहुंच सके। चेंबर का यह प्रयास ठंड के कठिन मौसम में बिरहोर टांडा के लोगों के लिए एक बड़ी राहत बनकर पहुंचा और उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेर गया। इस मौके पर अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुबोध कुमार,सचिव राकेश ठाकुर,सहसचिव तारीख अहमद राजा,संयुक्त सचिव नीरज अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहें।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह में जनसेवा शिविर का आयोजन

श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, माननीय कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री झारखण्ड सरकार आज दिनांक-26 नवंबर 2025 को चान्हो प्रखंड के टांगर और लुंडरी में आयोजित आपकी योजना- आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुई।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरकार के प्रति विश्वास और योजनाओं का मिले रहे लाभ का दूसरा नाम है सरकार आपके द्वार - शिल्पी नेहा तिर्की

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार फिर से एक बार योजनाओं की गठरी लेकर ग्रामीण जनता के बीच पहुंच रही है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य की जनता को सरकार की योजना की जानकारी और उसका लाभ दिलाना है। ग्रामीण इलाकों में ये कार्यक्रम मेला के स्वरूप में दिख रहा है। इसी कड़ी में मांडर विधानसभा क्षेत्र के चान्हो प्रखंड के टांगर और लुंडरी पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि जैसे हर साल जतरा लगता है ठीक उसी तरह ये कार्यक्रम हो रहा है। ग्रामीण इलाकों में मेला जैसा माहौल है। जनता की भीड़ सरकार के प्रति विश्वास और योजना का मिल रहे लाभ का जीवंत उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजना का जनता को " ऑन स्पोर्ट " लाभ दिया जा रहा है . अब जनता को योजना का लाभ लेने के लिए प्रखंड या जिला मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं , बल्कि सरकार खुद पंचायत सचिवालय तक पहुंच रही है। ये बेहतर मौका है जब ग्रामीण जनता योजना पाने की जरूरी सरकारी कागजात की प्रक्रिया को पूरा कर इसका लाभ आसानी से ले सकती है। मंत्री ने कहा कि जनता का विश्वास सरकार पर आगे भी बना रहे , इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को काम के प्रति तत्परता दिखानी होगी . सरकार और जनता के बीच अधिकारी उस सेतु की तरह है जिनके सहयोग से सरकार की योजनाएं लाभुक के चौखट तक दस्तक देती है।

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम झारखंड सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी पहलों में से एक है, जिसका मूल मकसद अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

उपायुक्त ने कहा, “सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत हम पंचायत स्तर पर ही ये शिविर लगा रहे हैं ताकि लोगों को शहर या ब्लॉक मुख्यालय तक आने की जरूरत न पड़े। हमारा एकमात्र उद्देश्य है कि सरकार की हर योजना की सही और पूर्ण जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे तथा उसका लाभ उसे तुरंत मिले।”

ऑन-स्पॉट निबटारा और प्रमाण-पत्र वितरण हो, शिविरों में सबसे बड़ी विशेषता रही ऑन-स्पॉट आवेदनों का तत्काल निबटारा किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि चाहे आय प्रमाण-पत्र हो, जाति प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, जॉब कार्ड, आधार कार्ड में सुधार या नया कार्ड, राशन कार्ड, विभिन्न पेंशन योजनाएं (वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन), प्रधानमंत्री आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना या अन्य कोई सरकारी सेवा सभी का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “आज यहां सैकड़ों लाभुकों के आवेदन लिए गए और अधिकांश का निपटारा तुरंत कर दिया गया।

ऑन-द-स्पॉट परिसंपत्ति वितरण, प्रसन्न नजर आये लाभुक

श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, माननीय कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री झारखण्ड सरकार द्वारा शिविर में कई योजनाओं के लाभुकों को मौके पर ही परिसंपत्तियाँ और स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इसमें अबुआ आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था, निःशक्तजन, विधवा), सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत वस्त्र वितरण, दाखिल-खारिज शुद्धि प्रमाणपत्र तथा विभिन्न विभागों की अनुमोदन एवं स्वीकृति प्रतियाँ शामिल रहीं। ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा प्रदत्त इन त्वरित सेवाओं की सराहना की।

सरकार की सभी योजनाओं का पात्र लाभुकों को लाभ मिलें यह सुनिश्चित करना सर्वाेच्च प्राथमिकता- श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की

श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, माननीय कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री झारखण्ड सरकार ने आयोजित आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।

माननीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का शत-प्रतिशत लाभ पात्र हितग्राहियों तक समयबद्ध रूप से पहुँचाना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक ही स्थान पर, एक ही दिन में हितग्राहियों को योजनाओं की पूरी जानकारी, आवेदन जमा करने की सुविधा, त्वरित स्वीकृति तथा लाभ का वितरण सुनिश्चित किया जाए।

साथ ही, आवेदन से स्वीकृति और स्वीकृति से लाभ वितरण तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया को और अधिक सरल, पारदर्शी एवं त्वरित बनाने तथा प्रत्येक आवेदन का प्रभावी फॉलो-अप सुनिश्चित करने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

माननीय मंत्री ने जनकल्याणकारी कैंप में बच्चे का अन्नप्राशन एवं महिला की गोद भराई रस्म संपन्न की

पंचयात में माननीय मंत्री ने आयोजित कैंप में मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता अभियान के तहत एक नवजात शिशु का अन्नप्राशन संस्कार कराते हुए उसे स्वयं खीर खिलाई तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री, श्रीमती मोनी कुमारी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चान्हो, श्री वरुण कुमार, अंचल अधिकारी चान्हो,जिला परिषद आदिल अजीम, मोहम्मद इस्तियाक, मुखिया नीलम उरांव , मुखिया शिव उरांव , मुखिया महादेव उरांव , मुजीबुल्लाह, अजीत सिंह , मंगलेश्वर उरांव, त्रिभुवन , सादिक अंसारी , इरशाद खान , सिंटू उरांव , बसंत उरांव , मजीद अंसारी एवं संबंधित विभागों के प्रमुख पदाधिकारी एवं कर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

=======================

जहानाबाद: डेंगू व चिकनगुनिया नियंत्रण को लेकर जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, कई अहम निर्देश जारी

जहानाबाद में डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते जोखिम को देखते हुए जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में अंतर-विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के स्वास्थ्य प्रबंधन और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया तथा व्यापक रोकथाम रणनीतियों पर चर्चा की।

बैठक में सिविल सर्जन, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, नगर पंचायत मखदुमपुर के कार्यपालक पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति के प्रतिनिधि, वेक्टर रोग नियंत्रण सलाहकार, जिला पीरामल प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

विद्यालयों में जागरूकता पर विशेष जोर

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सभी शिक्षकों को डेंगू संक्रमण और रोकथाम से संबंधित जानकारी दी जाए।
सभी विद्यालयों के चेतना सत्र में—

  • मच्छरदानी का उपयोग
  • फुल बाजू के कपड़े पहनना
  • गमलों व आसपास पानी का जमाव रोकना
  • घर-आसपास सफाई रखना
    —जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कराने का आदेश दिया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान

ग्रामीण विकास विभाग तथा जीविका दीदियों के माध्यम से डेंगू की रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार करने और सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

भवन निर्माण स्थलों को विशेष निगरानी में रखने को कहा गया ताकि जल जमाव न होने पाए।

आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यवस्था सुदृढ़ करने का आदेश

समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी सेविकाएं समुदाय में डेंगू जागरूकता फैलाएं।
साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर ORS, पेरासिटामोल आदि दवाओं की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।

स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां

सिविल सर्जन ने बताया—

  • सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए 5 बेड वाला मच्छरदानी युक्त वार्ड तैयार किया गया है।
  • PCH/CHC/RH अस्पतालों में दो-दो बेड के विशेष वार्ड बनाए गए हैं।
  • सभी स्वास्थ्य संस्थानों में डेंगू जांच हेतु रैपिड कीट, तथा सदर अस्पताल में कन्फर्म जांच के लिए ELISA रीडर मशीन उपलब्ध है।
  • जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है जो डेंगू मरीजों की स्थिति पर नियमित निगरानी कर रहा है।
  • प्रभावित गांवों में टेक्निकल मेलाथियान फॉगिंग कराई जा रही है।

IAD सेंटर को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा

जिला पदाधिकारी ने कहा कि IAD सेंटर मरीजों के लिए बेहद लाभकारी हैं।
इसके लिए जिला स्तर से IDA सेंटर के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा तथा जिला एवं प्रखंड स्तर के आयुष चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि फाइलेरिया मरीजों को बेहतर लाभ मिल सके।

बैठक में सभी विभागों को सतर्क रहते हुए तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया, ताकि जिले में डेंगू और चिकनगुनिया के संक्रमण को रोका जा सके।

कन्नौज मे ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 6 प्रतियोगिताओ में महिला प्रतिभागियों का रहा दबदबा

पंकज कुमार श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज। जिले में बुधवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत कन्नौज ने विकास खंड जलालाबाद के वी डी तिवारी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी जलालाबाद मनोज पोरवाल सहित जिला युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व फीता काटकर किया।

इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी ने युवाओं को भारत सरकार द्वारा खेलों इंडिया कार्यक्रम के बारे मे अवगत करते हुए अधिक संख्या मे खेलों के प्रति रूचि लेने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया एवं ब्लॉक स्तरीय खेल कूद कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कन्नौज जिले के चार विकास खंडों मे खेल कूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा एवं जो खिलाड़ी प्रथम स्थान प्राप्त करेगे उन्हे जिला स्तरीय खेल कूद कार्यक्रम के लिए चयनित किया जाएगा ।

कार्यक्रम मे कुल 6 प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे 400 मी दौड़ महिला पुरुष , लंबी कूद पुरुष , वालीबॉल पुरुष , कबड्डी महिला एवं स्लो साइकलिंग शामिल रहे । कबड्डी प्रतियोगिता मे वीरांगना लक्ष्मीबाई टीम विजेता हुई । वही वालीबॉल मे वी डी तिवारी इंटर कॉलेज टीम विजेता हुई । स्लो साइकलिंग महिला वर्ग मे भावना प्रथम, काजल द्वितीय एवं दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

लंबी कूद पुरुष वर्ग प्रतियोगिता मे पुनीत प्रथम , अर्पित द्वितीय एवं हरिओम तृतीय स्थान पर रहे । 400 मी० महिला दौड़ मे गौरी प्रथम , शीतल द्वितीय एवं राधिका तृतीय स्थान पर रहे । 400 मी० पुरुष दौड़ मे आशीष प्रथम , अभिनेष द्वितीय एवं मनु तृतीय स्थान पर रहे । सभी विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटों , मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया । वही कार्यक्रम मे अभिषेक वर्मा, रूबी , राहुल त्रिपाठी एवं ओम शंकर त्रिवेदी द्वारा रेफरी भूमिका निभाई गई एवं सभी रेफरी को निष्पक्ष परिणाम घोषित के लिए सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के अंत मे अम्बेडकर युवा क्लब अध्यक्ष राजेंद्र कुमार द्वारा सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया । कार्यक्रम व्यवस्था मे नीलेश कुमार , दीपक कुमार , विकास कुमार आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम अंत में संविधान दिवस के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को संविधान शपथ दिलाई गई।

कांग्रेसियों ने मनाया संविधान दिवस, निर्माता को दी श्रद्धांजलि

प्रकाशनार्थ,सुल्तानपुर। बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेसियों ने संविधान दिवस धूमधाम से मनाया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा शहर अध्यक्ष शकील अंसारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता व नेताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

तत्पश्चात संगोष्ठी का आयोजन कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया। गोष्टी को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को स्वीकार किया गया था,जिसके उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और समतावादी ढांचे को परिभाषित करने वाला आधारभूत दस्तावेज है, जिस पर प्रत्येक भारतीय को गर्व है। वहीं उन्होंने कहा कि संविधान को स्वयं संविधान नहीं बचाता, संविधान को हम नागरिक बचाते हैं।

हर सच्चे नागरिक का, सही इच्छा शक्ति वाले नागरिक का यह फर्ज है कि हम संविधान को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करें।शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि भारतीय संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि यह हमारी लोकतांत्रिक आत्मा का प्रतिबिंब है। पीसीसी सदस्य हौसिला प्रसाद भीम ने कहा कि भारत का संविधान सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा माध्यम है। वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी ने कहा कि संविधान दिवस केवल औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हमारा लोकतांत्रिक पर्व है। कांग्रेस पार्टी सदैव संविधान की रक्षा, सामाजिक न्याय और जनाधिकारों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध रही है और आगे भी रहेगी।

इस मौके पर वरिष्ठ नेता लाल पद्माकर सिंह, सुब्रत सिंह सनी, विजयपाल, आवेश अहमद,विनय त्रिपाठी, शीतला प्रसाद साहू,विकास, जनार्दन शुक्ल पवन मिश्र कटवा आदि लोग मौजूद रहे।

तटबंध का निर्माण कराया जाने को लेकर, तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति ने प्रशासन को दी चेतावनी, एक माह में निर्माण कार्य शुरू न होने पर, होगा आंदोलन

फर्रुखाबाद।तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति ने फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा (आशीष मिश्रा) के नेतृत्व में बहुत बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिले की सीमा तक गंगा जी के दोनों किनारो पर तटबंध बनाने के लिए ज्ञापन दिया ज्ञापन में मांग की गई जनपद में बाढ़ से बचाव के लिए बहुत आवश्यक है कि तटबंध बने जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने इस मांग पर बहुत सकारात्मक रुख दिखाते हुए भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द इस पर कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी ।

फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि जनपद में प्रतिवर्ष भीषण बाढ़ से गंगा जी के दोनों किनारो पर बसे हजारों गांव और इसमें रहने वाली लाखों की जनता बहुत बुरी तरीके से प्रभावित होती है न जाने कितने लोगों की जान खेत , घर मकान एवं पशुधन की हानि होती है यह हर वर्ष होता है इसलिए बहुत आवश्यक है तदबंध बने जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से बता दिया गया है की ठीक 1 महीने में अगर इस पर कोई प्रभावी कार्रवाई प्रारंभ ना हुई तो जन संघर्ष समिति व्यापक आंदोलन प्रारंभ कर देगी।

उन्होंने कहा कि जनपद के प्रारंभिक गांव से लेकर जहां तक गंगा जी जनपद में बहती हैं वहां तक सैकड़ो लोगों के साथ में पदयात्रा की जाएगी जन-जन को इस आंदोलन से जोड़ा जाएगा और सरकार के ना सुनने पर जनपद की प्रत्येक तहसील पर बड़ा आंदोलन होगा किसी भी सूरत में जब तक तटबंध नहीं बनेगा तब तक यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है l प्रधान अनूप अग्निहोत्री ने कहा तटबंध क्षेत्र के लिए जीवन रेखा बनेगी जिससे लोगों की बर्बादी रुकेगी इसलिए इसका बनना बहुत आवश्यक है।

राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे ने कहा गंगा जी के दोनों तरफ बसने वाले क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति चाहते हैं कि तटबंध बने बाढ़ के समय जो तबाही होती है उसे हमेशा के लिए बचा जा सकेगा बिलावलपुर प्रधान महाराम सिंह पाल ने कहा कि यदि तटवंद ना बना तो अगले वर्ष कई गांव नक्शे से मिट जाएंगे , डॉ पंकज राठौर ने कहा की हर हालत में तदबंधन बनना बहुत जरूरत है प्रधान गौरव सिंह कुशवाहा ने कहा तटबंध बनेगा तभी जीवन बचेगा तभी खेत बचेंगे ओपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि तटबंध बनने से लोगों का जीवन सुधर जाएगा गंगा पार का भविष्य सभर जाएगा करणी सेना के जिला महामंत्री प्रदीप सिंह राठौड़ ने कहा करणी सेना पूरी तरीके से इस आंदोलन में सम्मिलित है और हर कदम पर कंधे से कंधा मिलाकर तटबंध बनाओ अभियान में हिस्सेदारी लेगी, फर्रुखाबाद नगर पालिका परिषद के सभासद कृष्ण मोहन शर्मा उर्फ नन्हे पंडित, महेश अग्निहोत्री बाबू, उमेश गौतम, विश्वनाथ वर्मा, शशांक शेखर मिश्रा, आशुतोष अग्निहोत्री डब्बू आदि ने भी इस आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की और कहा कि सारे सभासद भविष्य में इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से निशु दुबे पूर्व सभासद, राजीव पाल,प्रशांत पाठक ,ओपेंद्र सिंह यादव, राहुल दीक्षित गुड्डा, प्रशांत मिश्रा, आयुष सक्सेना, सनी बाथम,श्याम मनोहर शुक्ला, लवी सक्सेना,सागर गुप्ता, ओम निवास पाठक, राजीव वर्मा, मोहित खन्ना, विष्णु मिश्रा, सुभाष कोटेदार, गौरव सिंह कुशवाहा प्रधान, रामवीर बाथम प्रधान, शिवांग बाजपेई, साहिल मिश्रा चित्रांश त्रिवेदी, राहुल, शाहिद बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे l

*मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित।*
सुलतानपुर,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में व्यापारियों द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में दुकानों के आवंटन में देरी तथा आवंटन की प्रकिया व दुकानों के मरम्मत के सम्बंध में अवगत कराया गया, जिसके सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा तहसीलदार सदर तथा लोक निर्माण विभाग को दुकानों के निर्माण का निरीक्षण कर अवगत कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में व्यापारी कल्याण एवं सेवा समिति सुलतानपुर सुन्दरलाल द्वारा सुपर मार्केट में अतिक्रमण, दुकानों के मरम्मत तथा सुरक्षा हेतु अवगत कराया गया, जिसे मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा दिशा की बैठक की कार्यवाही हेतु प्रस्तावित किया गया। बैठक में नगरीय क्षेत्र में ई-रिक्शा के अवैध संचालन,अवैध स्टैण्ड तथा ई-रिक्शा के रूट निर्धारण की समस्या के सम्बंध में अवगत कराया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा ट्रैफिक पुलिस तथा नगर पालिका को समन्वय स्थापित करते हुये कार्य कराने तथा अगली बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग विभाग, जिला सूचना अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, प्रमुख बैंकों के प्रबन्धक, जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी व अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।