वाह रे बिजली विभाग : स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले 4702 उपभोक्ताओं के कनेक्शन पोल से काटे
योगी सरकार ने जहां अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को डिजिटल प्रशिक्षण से जोड़ने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। वहीं बिजली विभाग के अफसर अभी भी पुराने ढर्रे पर काम करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, प्रदेश में अभियंताओं ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने वाले साढ़े चार हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं के कनेक्शन मैनुअली काट दिए। मामला संज्ञान में आने पर निदेशक ने अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए हैं।            प्रदेश में 53 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे        यूपी में 53 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं। स्मार्ट फोन की तरह ये मीटर पूरी तरह स्वचालित ऑनलाइन प्रणाली पर काम करते हैं। उपभोक्ता के खाते में शेष राशि कम और बकाया होने पर बिजली सप्लाई स्वतः ही कट जाती है। रिचार्ज करने पर सप्लाई चालू होती है। इसके बावजूद प्रदेश में 4702 उपभोक्ताओं के स्मार्ट प्रीपेड मीटर कनेक्शन पोल पर सीढ़ी लगाकर काट दिए गए                            पीयूवीएनएल निदेशक ने लगाई रोक         मामला संज्ञान में आने पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक (तकनीकी) ने अभियंताओं और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर का पोल से कनेक्शन काटना और लाइन उतारना पूरी तरह अनुचित है। चूंकि यह डिजिटल प्रणाली है। ऐसे में कनेक्शन काटने और जोड़ने के काम ऑनलाइन होगा। उन्होंने अभियंताओं और कर्मचारियों को स्मार्ट मीटरिंग सिस्टम पर विशेष प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश भी दिया है।                                                                    मीटर स्मार्ट पर अभियंता नहीं                           राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वाह रे बिजली विभाग : स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले 4702 उपभोक्ताओं के कनेक्शन पोल से काटे वर्मा ने कहा कि मीटर स्मार्ट कर दिया, लेकिन अभियंता स्मार्ट नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि अभियंताओं और कर्मचारियों को भी स्मार्ट मीटर को लेकर आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाए। ताकि पुरानी कार्य प्रणाली समाप्त होकर उपभोक्ताओं को आधुनिक सुविधाएं मिल सकें। #uppcl #smart prepaid meter #uprvup
एक दूजे के हुए 39 जोड़े सात जन्मो तक साथ निभाने की खाई कसमे

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।के.पी.ग्राउंड प्रयागराज में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित पन्द्रहवे निःशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में 39 जोड़ो का विवाह बैड बाजे के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ।साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वे निशुल्क सर्व जातीय सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए गिरिजाघर सिविल लाइंस प्रयागराज से 39 दूल्हो की बारात एक साथ घोड़ी पर सवार होकर बैड बाजे के साथ विवाह स्थल पर पहुंची।जहां सुधा गुप्ता शोभा गुप्ता एवं डॉ नीता साहू ने सभी वर को अक्षत तिलक लगाकर स्वागत किया।प्रत्येक वर वधू को मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू व परिजनो ने आशीर्वाद दिया।मंच की ओर से प्रत्येक जोड़ों को पौधारोपण हेतु पौधा प्रदान किया गया।

वर वधुओं ने एक दूसरे को जयमाल पहनाकर आजीवन सुखमय जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया।जय माल के पश्चात प्रत्येक जोड़ों के लिए बनाए गए विवाह मंडप में वैदिक रीति रिवाज के साथ पुरोहितों द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया।विवाह सम्पन्न होने के बाद समिति द्वारा प्रत्येक वर वधुओ को गृहस्थी के सभी सामान उपहार स्वरूप प्रदान कर विदा किया गया।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू ने नव दंपत्तियो को आशीर्वाद देते हुए अतिथियो एवं आगन्तुको के प्रति आभार जताया।उन्होंने समारोह में सहयोग करने वाले दानदाताओं को भी धन्यवाद दिया।

समाज के आर्थिक सहयोग से ही कन्याओं का उद्धार होता है। साहू व सर्व समाज को दहेज रूपी दानव से बचाने के साथ सामाजिक उत्थान के लिए विवाह का आयोजन विगत चौदह वर्षो से लगातार किया जा रहा है।सर्व समाज के पन्द्रहवें निः शुल्क सामूहिक विवाह समारोह में प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रतापगढ़ अंजली गुप्ता मंसूराबाद गणपत शंकर हथिगहा मोनी कटरा कौडिहार, अजय कुमार बेनीगंज चाहत माली कीडगंज दिनेश साहू चित्रकूट शालू साहू कौशांबी आशीष कुमार साहू फूलपुर आरती साहू फूलपुर विजय कुमार साहू चरवा कौशांबी महक साहू नैनी उमेश चन्द कौशांबी संजना साहू चकिया ओम प्रकाश साहू भिण्ड मोना साहू नागपुर विजय साहू कौशांबी वंदना साहू करछना अजय कुमार साहू कौडिहार आकांक्षा साहू जगदीशपुर, रावेंद्र कुमार साहू रीवा खुशबू साहू जारी बाजार सोनू साहू कौशांबी महक साहू सौरई, मूल चंद साहू बलरामपुर सुमन साहू गोहरी रवि शंकर फतेहपुर सोनम कुमारी फतेहपुर आकाश साहू प्रयागराज प्रीति साहू कानपुर लखन जीत साहू करछना नैन्सी साहू करछना आदि सहित 39 जोड़ो की शादी हुई।

समारोह का संचालन उपाध्यक्ष अजय कुमार साहू व शंकरलाल साहू ने संयुक्त रूप से किया।समारोह में विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी विधायक सिंगरौली रामनिवास साहू, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू महासचिव शंकरलाल साहू वी के कश्यप संरक्षक सेवानिवृत ए डी एम राम लखन गुप्ता पवन गुप्ता डॉ वी एन गुप्ता सुधा साहू रामलोचन साहू, मंत्रीगण मदन लाल साहू, गिरिजा शंकर गुप्ता ओम बाबू साहू डॉ नीता साहू डॉ सुमन गुप्ता कमलेश साहू बबली साहू रानी साहू नरेन्द्र कुमार साहू अजय कुमार साहू मक्खन लाल साहू मंच के मीडिया प्रभारी छेदी लाल साहू प्रेम चंद्र साहू अन्ना राकेश कुमार साहू ओम बाबू साहू आदि प्रमुख लोगों ने वर बधू को आशीर्वाद प्रदान किया।

गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

रमेश दूबे 

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अमित कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 1137/2025 धारा 105/115(2)/352/351(3)/3(5) भा0न्या0सं0 में वांछित अभियुक्त नाम पता 01. प्रियांशु सिंह पुत्र जगरनाथ सिंह उर्फ सुरेन्द्र सिंह निवासी कसैला थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर 02. श्रेयाँश पाण्डेय पुत्र अष्टभुजा पाण्डेय निवासी कोलूहा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को आज दिनाँक 07.12.2025 को उतरौलीया गाव के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । 

विदित हो कि दिनाँक 06.12.2025 को वादी श्री पीर मोहम्मद पुत्र स्व0 सोहरत अली निवासी बरदहिया बाजार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि उनके भतीजे जान मोहम्मद पुत्र स्व0 सैदा हुसैन के साथ गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा कसैला गाँव के पास मारपीट की गयी थी जिसके उपरान्त मेडिकल कालेज गोरखपुर में इलाज के दौरान उनके भतीजे की मृत्यु हो गयी थी । घटना में संलिप्त अभियुक्तगण उपरोक्त को आज दिनांक 07.12.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 धर्मनाथ यादव, हे0का0 देवेन्द्र कुमार यादव, का0 रंजन राजभर, का0 अंजेश गुप्ता, का0 बलराम यादव ।

फरहान आजमी बने मुंबई कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नए अध्यक्ष

मुंबई । बांद्रा पश्चिम स्थित सेंट एंडयूज कॉलेज के ऑडिटोरियम में हुए भव्य कार्यक्रम में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के मुंबई अध्यक्ष पद पर फरहान आजमी ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर सैकड़ों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा की नफरत वाली राजनीति के खिलाफ पार्टी को मजबूत करने और ‘मुहब्बत वाली राजनीति’ को आगे बढ़ाने की महत्वपूर्ण बातें साझा की। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से नफरत और मजहब की राजनीति से दूरी बनाए रखने का आह्वान किया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष फरहान आजमी ने कहा, यह नफरती सरकार हिंदू मुस्लिम भाईचारे को खत्म करना चाहती है, जिसे हम सभी मिलकर नाकाम बनाएंगे। हिंदू मुस्लिम सभी एक होकर इस विभाजनकारी सरकार को खत्म करेंगे।आज देश बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है देश के एयरपोर्ट, सरकारी संपत्तियां के साथ साथ जिन अस्पतालों से गरीबों का इलाज होता है उन्हें भी ये सरकार प्राइवेट कर बड़े उद्योगपतियों को दे रही है यह सरकार केवल हिंदू मुस्लिम को लड़ाकर हर स्टेट में सत्ता हथियाना चाहती है इसे हमे नाकाम करना है और हमारे नेता राहुल गांधी कहते हैं कि हमारी सरकार बने या ना बने हम नफरत की राजनीति नहीं करेंगे चाहे सत्ता हमें मिले या ना मिले।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने भावुक भाषण में कहा, नफरत का जवाब नफरत से नहीं, बल्कि मुहब्बत से देना चाहिए। जैसा नेल्सन मंडेला ने जेलर के सामने किए, हमें भी नफरत की राजनीति का मुंह तोड़ जवाब देना है। भाजपा नफरत फैला रही है और यह राजनीतिक संस्कृति हमें स्वीकार नहीं। आज देश की हालत यह है कि अगर कोई कांग्रेस का एमएलए अपने इलाके में चल रहे बुलडोजर के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को शरण देने वाला यह सरकार उपाधि देती है इस सरकार के मोह माया से बाहर निकलना होगा और गंगा जमुनी तहजीब को फॉलो कर इस देश को बचाने के लिए हिंदू मुस्लिम को एक होकर इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। मुंबई कांग्रेसाध्यक्ष एवं सांसद वर्षा गायकवाड़ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा कभी महंगाई, बेरोजगारी, ट्रैफिक, कचरे जैसी जनसमस्याओं पर बात नहीं करती, केवल नफरत की राजनीति करती है। हमें भाजपा की नफरत से सावधान रहना होगा और कांग्रेस की एकता की राह अपनानी होगी वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि आज यह सरकार देश की सारी सरकारी संपत्तियों को देश के उद्योगपतियों को बेचना चाहती है यह सरकार उद्योगपतियों की सरकार है इस देश को देश के उद्योगपति चला रहे हैं अगर जनता सावधान नहीं हुई तो हमें पुनः गुलामी के तरफ जाना पड़ेगा इसके लिए अभी से जनता सावधान हो जाए और इस नफरती सरकार को उखाड़ फेके। पदभार ग्रहण समारोह में इमरान प्रतापगढ़ी, वर्षा गायकवाड़, मोहम्मद आरिफ नसीम खान, असलम शेख, अमीन पटेल, गणेश कुमार यादव, वजहाद मिर्जा, हाजी बब्बू खान, अहमद खान, गफूर खान, समीर अंसारी, हमीद शेख, याकूब शेख, जमील सय्यद, निजामुद्दीन राइन, तौसीफ अंसारी, मोहम्मद राशिब, समीम अंसारी, राजा रहबर खान समेत हजारों कांग्रेस अल्पसंख्यक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह कार्यक्रम कांग्रेस की एकता और मुंबई में अल्पसंख्यक समाज के लिए एक मजबूत नए दौर की शुरुआत साबित होगा।

र्व महापौर ने विवाहित जोड़ो को दी शुभकामनाएं

साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वें निःशुल्क सर्वसमाज सामूहिक विवाह समारोह में हुईं सम्मिलित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने रविवार को के.पी.कॉलेज मैदान में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वें निःशुल्क सर्वसमाज सामूहिक विवाह महायज्ञ में सम्मिलित हुई। उन्होंने सामूहिक विवाह समारोह में वैवाहिक बन्धन में बंधे सभी वर-वधुओं को मंगलमय जीवन हेतु अनन्त शुभकामनाएं व बधाई दी।सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कहा कि यह आयोजन न केवल सामाजिक समरसता का प्रतीक है। बल्कि सेवा सहयोग और सनातन मूल्यो की सजीव अभिव्यक्ति भी है।इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू महासचिव शंकर लाल साहू कोषाध्यक्ष राम लोचन साहू एवं समाज के प्रतिष्ठित गणमान्यजन उपस्थित रहे।

संगठित अपराध पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई: हजारीबाग में आलोक गिरोह के 4 शूटर गिरफ्तार

हजारीबाग। ज़िले की पुलिस को संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। केरेडारी थाना क्षेत्र के चुंदरु जंगल में विशेष टीम ने छापामारी कर आलोक गिरोह से जुड़े चार अपराधियों—अर्जुन करमाली, समीर कुमार, राहुल कुमार और निखिल विश्वकर्मा—को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।गुप्त सूचना पर चले सर्च अभियान के दौरान पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन टीम ने चारों को मौके पर ही दबोच लिया। मुख्य आरोपी अर्जुन करमाली ने स्वीकार किया कि वही आलोक गिरोह का संचालन करता है और 23 नवंबर को अपने गाँव के रूपलाल करमाली की गोली मारकर हत्या की थी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना में लेवी विवाद को लेकर बड़ी घटना की साजिश रच रहे थे। समय रहते कार्रवाई कर पुलिस ने इसे विफल कर दिया। अर्जुन करमाली का कई जिलों में हत्या, आर्म्स एक्ट, लेवी व संगठित अपराध से जुड़े मामलों का इतिहास रहा है।

बरामदगी: 1 कार्बाइन मशीन गन, 3 पिस्टल, 9 जिंदा गोलियां, 08 मोबाइल, 02 राउटर और 01 स्मार्ट वॉच।

कार्रवाई में एसडीपीओ सदर व बड़कागांव सहित कई थाना प्रभारी और सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस ने स्पष्ट कहा कि जिले में संगठित अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट में उमड़ा जोश, मुन्ना सिंह और विधायक ममता देवी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

हजारीबाग। झारखंड युवा एथलेटिक्स संघ (स्वर्गीय राम अवतार सिंह) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट रविवार को ऊर्जा, उत्साह और युवा उमंग का प्रतीक बन गया। हजारीबाग झील परिसर से शुरू हुई दौड़ इस्लामिया स्कूल के मैदान में संपन्न हुई, जहां खिलाड़ियों की प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना ने सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जुझारू और लोकप्रिय विधायक ममता देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। वहीं पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर युवाओं को नई प्रेरणा दी। उन्होंने मैदान में उतरकर प्रतिभागी खिलाड़ियों से आत्मीय मुलाकात की और कहा कि “खेल केवल पदक का माध्यम नहीं, बल्कि बेहतर समाज और मजबूत भविष्य की नींव हैं।”

मुन्ना सिंह ने आगे कहा कि झारखंड के युवा प्रतिभा और मेहनत में किसी से कम नहीं, उन्हें सिर्फ अवसर और प्रोत्साहन की जरूरत है। उन्होंने विजेताओं को सर्टिफिकेट और मेमेंटो देकर सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्या बक्सी (डायरेक्टर, गुलमोहर पब्लिक स्कूल), सबीर अहमद (चेयरमैन, ओएसिस स्कूल), पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, सेवा दल जिला अध्यक्ष गुडु सिंह, कांग्रेस नेत्री कोमल राज तथा कोच वसीम की उपस्थिति ने खिलाड़ियों का मनोबल कई गुना बढ़ा दिया। अतिथियों द्वारा दिए गए प्रेरक विचारों ने युवा खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और दृढ़ता का संचार किया।

कार्यक्रम के अंत में मुन्ना सिंह ने झारखंड युवा एथलेटिक्स संघ, कोचों, खिलाड़ियों, अभिभावकों और सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी धरोहर है और खेल, अनुशासन व परिश्रम से ही झारखंड का उज्ज्वल भविष्य गढ़ा जाएगा।

मुख्य रूप से उपस्थित:

बाबी सर, जावेद मलिक, विक्की कुमार, धान साबीर अली, मो. लाल, मो. वफा अली, दिनेश यादव, राकेश कुमार, भोला सिंह सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान का 34 वाँ जत्था नगर पूर्वी के कोर्रा देवी मंडप से हुए रवाना

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा शुरू किए गए महत्वाकांक्षी "सांसद तीर्थ दर्शन" महाअभियान के तहत तीर्थयात्रियों का चौतिसवां जत्था रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर पूर्वी के कोर्रा देवी मंडप से धूमधाम से रवाना हुआ। इस पुनीत कार्य से सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास को जबरदस्त समर्थन मिला और यहां आस्था का विशाल जन सैलाब उमड़ा। लोगों ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ तीर्थ यात्रियों के रवानगी के अवसर पर उनके साथ कदमताल करते हुए भक्तिभाव से नगर में पदयात्रा निकाला और स्थानीय मंदिरों में आशीर्वाद लेकर तीर्थ यात्रियों के कुशलता की कामना के साथ उन्हें चार धाम यात्रा के लिए रवाना किया। इस यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया।

कोर्रा स्थित देवी मंडप मंदिर प्रांगण से शुरू हुई इस पावन यात्रा को समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा,सह सांसद प्रतिनिधि इन्द्रनारायण कुशवाह,नगर पूर्वी के सांसद प्रतिनिधि दीपू यादव,नगर पश्चिमी सांसद प्रतिनिधि लब्बू गुप्ता, कटकमसांडी पूर्वी मंडल सांसद प्रतिनिधि बीरेंद्र कुमार बीरू,बबन गुप्ता, मुखिया नारायण साव,विशेषांक वर्मा सहित भाजपा के कई स्थानीय गणमान्य नेताओं यात्रियों को पुष्प वर्षा करके रवाना किया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार, बबलू गुप्ता, हिमांशु शेखर,रंजय गुप्ता, गुड्डू ,रंजन गुप्ता, रूपेश कुमार, आदर्श यादव, आदर्श कुमार, सुभाष कुमार,अमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार,लेखराज यादव,सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर तीर्थयात्रियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें चार धाम वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज और अयोध्या दर्शन के लिए विदा किया ।

भक्ति और उत्साह का दिखा अदभुत संगम - भक्तिभाव में लीन सभी यात्रियों ने सांसद मनीष जायसवाल के इस अनूठे प्रयास की तहे दिल से सराहना की और आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने ढोल-तासे के साथ पुष्प-वर्षा कर यात्रियों को यात्रा के लिए शगुन करके रवाना किया, जिससे एक उत्सव का माहौल बन गया।  

जत्थे में 65 तीर्थयात्री हैं शामिल: ये सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों वाराणसी, प्रयागराज (संगम), अयोध्या और विंध्याचल के दर्शन के लिए प्रस्थान किए हैं।

खोरठा फिल्म ‘द रेपिस्ट – अन्याय का चेहरा’ जल्द करेगी समाज को आईना

हजारीबाग। झारखंड की मिट्टी, यहां की भाषा और समाज की सच्चाई को केंद्र में रखकर बनी खोरठा फिल्म ‘द रेपिस्ट – अन्याय का चेहरा’ महिलाओं पर होने वाले अत्याचार और अन्याय की कड़ी हकीकत को सामने लाती है। फिल्म यौन उत्पीड़न, गैंगरेप और दुष्कर्म जैसे गंभीर मुद्दों पर सीधी चोट करती है।

फिल्म का भव्य अनावरण 22 दिसंबर को हजारीबाग के ऐतिहासिक लक्ष्मी चित्र मंदिर में होने वाला है।

रविवार को झील रोड स्थित प्रेस क्लब सभागार में प्रेस-वार्ता के दौरान निर्देशक करमदेव उर्फ केडी ने बताया कि खोरठा भाषा में इस तरह की सामाजिक फिल्म बनाने का उद्देश्य ग्रामीण समाज तक जागरूकता का मजबूत संदेश पहुंचाना है।

उन्होंने कहा— “यह सिर्फ फिल्म नहीं, समाज के लिए चेतावनी है।”

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे बगोदर अटका निवासी विक्की मंडल ने कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए सिर्फ अभिनय नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी है।

अभिनेत्री डॉली सिंह ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ समाज को संवेदनशील होना बेहद ज़रूरी है, और यह फिल्म उसी दिशा में एक कदम है।

फिल्म की शूटिंग हजारीबाग और आसपास के क्षेत्रों में की गई है, ताकि स्थानीय परिवेश और यथार्थ को सजीव रूप में दिखाया जा सके। कैमरा संभाला है प्रेमेश्वर पंडित ने। जिमी चौहान, बबलू मेहरा, प्रीति कुशवाहा, विनिता, रंजीत प्रजापति, नीलम सहित 40 से अधिक कलाकारों की टीम इस फिल्म को एक मजबूत सामाजिक संदेश देने वाली रचना बनाती है।

यह फिल्म समाज को आईना दिखाने और सोच बदलने की कोशिश करती है।

गोवा अग्निकांड में 25 की मौत: झारखंड के 3 युवा भी शामिल, परिवारों में मातम

रांची और खूंटी के थे मृतक; मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया दुख, गोवा के सीएम ने दिए जाँच के आदेश

नॉर्थ गोवा के अरपोरा में स्थित एक रेस्टोरेंट-कम-क्लब में बीती रात लगी भीषण आग में कम से कम 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस भीषण अग्निकांड में मारे गए लोगों में झारखंड के तीन युवा भी शामिल हैं, जो गोवा में कुक का काम करते थे।

झारखंड के मृतकों की पहचान

मृतकों में झारखंड के तीन युवक शामिल हैं, जिनके नाम और पते निम्नलिखित हैं:

मृतक का नाम (उम्र) पता पिता का नाम

प्रदीप महतो (24 वर्ष) फतेहपुर, लापुंग प्रखंड, रांची धनेश्वर महतो

विनोद महतो (22 वर्ष) फतेहपुर, लापुंग प्रखंड, रांची धनेश्वर महतो

मोहित मंडा (22 वर्ष) गोविंदपुर, कर्रा प्रखंड, खूंटी एतवा मंडा

तीनों युवक कुक का काम करने के लिए कुछ महीने पहले ही गोवा गए थे।

परिजनों का दर्द

मृतक प्रदीप और विनोद महतो के रिश्तेदार नारायण माथुर ने ANI को बताया कि उनके दो भतीजों की इस हादसे में मौत हो गई है। उन्होंने कहा, "वे मेरे भतीजे थे, मेरे बड़े भाई के बेटे... दोनों की मौत हो गई। वे रेस्टोरेंट के किचन में काम करते थे। हादसे में एक पड़ोसी (मोहित मंडा) की भी मौत हो गई। हम सब झारखंड के हैं।"

गोवा के मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया और कार्रवाई

गोवा के मुख्यमंत्री ने इस हादसे को "गोवा के टूरिज्म के इतिहास में पहली बार हुई ऐसी बड़ी आग की घटना" बताते हुए गहरा दुख व्यक्त किया।

जाँच के आदेश: मुख्यमंत्री ने हादसे की तत्काल जाँच के आदेश दिए हैं।

कार्रवाई: उन्होंने बताया कि क्लब मालिकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं, और मैनेजर तथा अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे जेल भेजा जाएगा।

बचाव कार्य: मुख्यमंत्री ने कहा कि वह रात 1:30-2 बजे मौके पर पहुँचे थे और आधे घंटे के अंदर आग बुझा दी गई थी, लेकिन दुर्भाग्यवश 25 लोगों को बचाया नहीं जा सका।

फायर सेफ्टी पर सवाल

आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चला है, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस भीषण दुर्घटना का कारण फायर सेफ्टी नियमों का उल्लंघन है। मुख्यमंत्री ने भी यह सुनिश्चित करने की बात कही है कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।

राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर शोक

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत देश के कई नेताओं ने इस घटना पर दुख जताया है।

झारखंड के मुख्यमंत्री का दुख: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने हादसे को बहुत दुखद बताया और मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए मरांग बुरु से प्रार्थना की।

वाह रे बिजली विभाग : स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले 4702 उपभोक्ताओं के कनेक्शन पोल से काटे
योगी सरकार ने जहां अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को डिजिटल प्रशिक्षण से जोड़ने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। वहीं बिजली विभाग के अफसर अभी भी पुराने ढर्रे पर काम करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, प्रदेश में अभियंताओं ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने वाले साढ़े चार हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं के कनेक्शन मैनुअली काट दिए। मामला संज्ञान में आने पर निदेशक ने अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए हैं।            प्रदेश में 53 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे        यूपी में 53 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं। स्मार्ट फोन की तरह ये मीटर पूरी तरह स्वचालित ऑनलाइन प्रणाली पर काम करते हैं। उपभोक्ता के खाते में शेष राशि कम और बकाया होने पर बिजली सप्लाई स्वतः ही कट जाती है। रिचार्ज करने पर सप्लाई चालू होती है। इसके बावजूद प्रदेश में 4702 उपभोक्ताओं के स्मार्ट प्रीपेड मीटर कनेक्शन पोल पर सीढ़ी लगाकर काट दिए गए                            पीयूवीएनएल निदेशक ने लगाई रोक         मामला संज्ञान में आने पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक (तकनीकी) ने अभियंताओं और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर का पोल से कनेक्शन काटना और लाइन उतारना पूरी तरह अनुचित है। चूंकि यह डिजिटल प्रणाली है। ऐसे में कनेक्शन काटने और जोड़ने के काम ऑनलाइन होगा। उन्होंने अभियंताओं और कर्मचारियों को स्मार्ट मीटरिंग सिस्टम पर विशेष प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश भी दिया है।                                                                    मीटर स्मार्ट पर अभियंता नहीं                           राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वाह रे बिजली विभाग : स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले 4702 उपभोक्ताओं के कनेक्शन पोल से काटे वर्मा ने कहा कि मीटर स्मार्ट कर दिया, लेकिन अभियंता स्मार्ट नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि अभियंताओं और कर्मचारियों को भी स्मार्ट मीटर को लेकर आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाए। ताकि पुरानी कार्य प्रणाली समाप्त होकर उपभोक्ताओं को आधुनिक सुविधाएं मिल सकें। #uppcl #smart prepaid meter #uprvup
एक दूजे के हुए 39 जोड़े सात जन्मो तक साथ निभाने की खाई कसमे

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।के.पी.ग्राउंड प्रयागराज में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित पन्द्रहवे निःशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में 39 जोड़ो का विवाह बैड बाजे के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ।साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वे निशुल्क सर्व जातीय सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए गिरिजाघर सिविल लाइंस प्रयागराज से 39 दूल्हो की बारात एक साथ घोड़ी पर सवार होकर बैड बाजे के साथ विवाह स्थल पर पहुंची।जहां सुधा गुप्ता शोभा गुप्ता एवं डॉ नीता साहू ने सभी वर को अक्षत तिलक लगाकर स्वागत किया।प्रत्येक वर वधू को मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू व परिजनो ने आशीर्वाद दिया।मंच की ओर से प्रत्येक जोड़ों को पौधारोपण हेतु पौधा प्रदान किया गया।

वर वधुओं ने एक दूसरे को जयमाल पहनाकर आजीवन सुखमय जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया।जय माल के पश्चात प्रत्येक जोड़ों के लिए बनाए गए विवाह मंडप में वैदिक रीति रिवाज के साथ पुरोहितों द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया।विवाह सम्पन्न होने के बाद समिति द्वारा प्रत्येक वर वधुओ को गृहस्थी के सभी सामान उपहार स्वरूप प्रदान कर विदा किया गया।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू ने नव दंपत्तियो को आशीर्वाद देते हुए अतिथियो एवं आगन्तुको के प्रति आभार जताया।उन्होंने समारोह में सहयोग करने वाले दानदाताओं को भी धन्यवाद दिया।

समाज के आर्थिक सहयोग से ही कन्याओं का उद्धार होता है। साहू व सर्व समाज को दहेज रूपी दानव से बचाने के साथ सामाजिक उत्थान के लिए विवाह का आयोजन विगत चौदह वर्षो से लगातार किया जा रहा है।सर्व समाज के पन्द्रहवें निः शुल्क सामूहिक विवाह समारोह में प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रतापगढ़ अंजली गुप्ता मंसूराबाद गणपत शंकर हथिगहा मोनी कटरा कौडिहार, अजय कुमार बेनीगंज चाहत माली कीडगंज दिनेश साहू चित्रकूट शालू साहू कौशांबी आशीष कुमार साहू फूलपुर आरती साहू फूलपुर विजय कुमार साहू चरवा कौशांबी महक साहू नैनी उमेश चन्द कौशांबी संजना साहू चकिया ओम प्रकाश साहू भिण्ड मोना साहू नागपुर विजय साहू कौशांबी वंदना साहू करछना अजय कुमार साहू कौडिहार आकांक्षा साहू जगदीशपुर, रावेंद्र कुमार साहू रीवा खुशबू साहू जारी बाजार सोनू साहू कौशांबी महक साहू सौरई, मूल चंद साहू बलरामपुर सुमन साहू गोहरी रवि शंकर फतेहपुर सोनम कुमारी फतेहपुर आकाश साहू प्रयागराज प्रीति साहू कानपुर लखन जीत साहू करछना नैन्सी साहू करछना आदि सहित 39 जोड़ो की शादी हुई।

समारोह का संचालन उपाध्यक्ष अजय कुमार साहू व शंकरलाल साहू ने संयुक्त रूप से किया।समारोह में विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी विधायक सिंगरौली रामनिवास साहू, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू महासचिव शंकरलाल साहू वी के कश्यप संरक्षक सेवानिवृत ए डी एम राम लखन गुप्ता पवन गुप्ता डॉ वी एन गुप्ता सुधा साहू रामलोचन साहू, मंत्रीगण मदन लाल साहू, गिरिजा शंकर गुप्ता ओम बाबू साहू डॉ नीता साहू डॉ सुमन गुप्ता कमलेश साहू बबली साहू रानी साहू नरेन्द्र कुमार साहू अजय कुमार साहू मक्खन लाल साहू मंच के मीडिया प्रभारी छेदी लाल साहू प्रेम चंद्र साहू अन्ना राकेश कुमार साहू ओम बाबू साहू आदि प्रमुख लोगों ने वर बधू को आशीर्वाद प्रदान किया।

गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

रमेश दूबे 

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अमित कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 1137/2025 धारा 105/115(2)/352/351(3)/3(5) भा0न्या0सं0 में वांछित अभियुक्त नाम पता 01. प्रियांशु सिंह पुत्र जगरनाथ सिंह उर्फ सुरेन्द्र सिंह निवासी कसैला थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर 02. श्रेयाँश पाण्डेय पुत्र अष्टभुजा पाण्डेय निवासी कोलूहा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को आज दिनाँक 07.12.2025 को उतरौलीया गाव के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । 

विदित हो कि दिनाँक 06.12.2025 को वादी श्री पीर मोहम्मद पुत्र स्व0 सोहरत अली निवासी बरदहिया बाजार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि उनके भतीजे जान मोहम्मद पुत्र स्व0 सैदा हुसैन के साथ गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा कसैला गाँव के पास मारपीट की गयी थी जिसके उपरान्त मेडिकल कालेज गोरखपुर में इलाज के दौरान उनके भतीजे की मृत्यु हो गयी थी । घटना में संलिप्त अभियुक्तगण उपरोक्त को आज दिनांक 07.12.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 धर्मनाथ यादव, हे0का0 देवेन्द्र कुमार यादव, का0 रंजन राजभर, का0 अंजेश गुप्ता, का0 बलराम यादव ।

फरहान आजमी बने मुंबई कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नए अध्यक्ष

मुंबई । बांद्रा पश्चिम स्थित सेंट एंडयूज कॉलेज के ऑडिटोरियम में हुए भव्य कार्यक्रम में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के मुंबई अध्यक्ष पद पर फरहान आजमी ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर सैकड़ों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा की नफरत वाली राजनीति के खिलाफ पार्टी को मजबूत करने और ‘मुहब्बत वाली राजनीति’ को आगे बढ़ाने की महत्वपूर्ण बातें साझा की। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से नफरत और मजहब की राजनीति से दूरी बनाए रखने का आह्वान किया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष फरहान आजमी ने कहा, यह नफरती सरकार हिंदू मुस्लिम भाईचारे को खत्म करना चाहती है, जिसे हम सभी मिलकर नाकाम बनाएंगे। हिंदू मुस्लिम सभी एक होकर इस विभाजनकारी सरकार को खत्म करेंगे।आज देश बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है देश के एयरपोर्ट, सरकारी संपत्तियां के साथ साथ जिन अस्पतालों से गरीबों का इलाज होता है उन्हें भी ये सरकार प्राइवेट कर बड़े उद्योगपतियों को दे रही है यह सरकार केवल हिंदू मुस्लिम को लड़ाकर हर स्टेट में सत्ता हथियाना चाहती है इसे हमे नाकाम करना है और हमारे नेता राहुल गांधी कहते हैं कि हमारी सरकार बने या ना बने हम नफरत की राजनीति नहीं करेंगे चाहे सत्ता हमें मिले या ना मिले।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने भावुक भाषण में कहा, नफरत का जवाब नफरत से नहीं, बल्कि मुहब्बत से देना चाहिए। जैसा नेल्सन मंडेला ने जेलर के सामने किए, हमें भी नफरत की राजनीति का मुंह तोड़ जवाब देना है। भाजपा नफरत फैला रही है और यह राजनीतिक संस्कृति हमें स्वीकार नहीं। आज देश की हालत यह है कि अगर कोई कांग्रेस का एमएलए अपने इलाके में चल रहे बुलडोजर के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को शरण देने वाला यह सरकार उपाधि देती है इस सरकार के मोह माया से बाहर निकलना होगा और गंगा जमुनी तहजीब को फॉलो कर इस देश को बचाने के लिए हिंदू मुस्लिम को एक होकर इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। मुंबई कांग्रेसाध्यक्ष एवं सांसद वर्षा गायकवाड़ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा कभी महंगाई, बेरोजगारी, ट्रैफिक, कचरे जैसी जनसमस्याओं पर बात नहीं करती, केवल नफरत की राजनीति करती है। हमें भाजपा की नफरत से सावधान रहना होगा और कांग्रेस की एकता की राह अपनानी होगी वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि आज यह सरकार देश की सारी सरकारी संपत्तियों को देश के उद्योगपतियों को बेचना चाहती है यह सरकार उद्योगपतियों की सरकार है इस देश को देश के उद्योगपति चला रहे हैं अगर जनता सावधान नहीं हुई तो हमें पुनः गुलामी के तरफ जाना पड़ेगा इसके लिए अभी से जनता सावधान हो जाए और इस नफरती सरकार को उखाड़ फेके। पदभार ग्रहण समारोह में इमरान प्रतापगढ़ी, वर्षा गायकवाड़, मोहम्मद आरिफ नसीम खान, असलम शेख, अमीन पटेल, गणेश कुमार यादव, वजहाद मिर्जा, हाजी बब्बू खान, अहमद खान, गफूर खान, समीर अंसारी, हमीद शेख, याकूब शेख, जमील सय्यद, निजामुद्दीन राइन, तौसीफ अंसारी, मोहम्मद राशिब, समीम अंसारी, राजा रहबर खान समेत हजारों कांग्रेस अल्पसंख्यक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह कार्यक्रम कांग्रेस की एकता और मुंबई में अल्पसंख्यक समाज के लिए एक मजबूत नए दौर की शुरुआत साबित होगा।

र्व महापौर ने विवाहित जोड़ो को दी शुभकामनाएं

साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वें निःशुल्क सर्वसमाज सामूहिक विवाह समारोह में हुईं सम्मिलित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने रविवार को के.पी.कॉलेज मैदान में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 15 वें निःशुल्क सर्वसमाज सामूहिक विवाह महायज्ञ में सम्मिलित हुई। उन्होंने सामूहिक विवाह समारोह में वैवाहिक बन्धन में बंधे सभी वर-वधुओं को मंगलमय जीवन हेतु अनन्त शुभकामनाएं व बधाई दी।सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कहा कि यह आयोजन न केवल सामाजिक समरसता का प्रतीक है। बल्कि सेवा सहयोग और सनातन मूल्यो की सजीव अभिव्यक्ति भी है।इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू महासचिव शंकर लाल साहू कोषाध्यक्ष राम लोचन साहू एवं समाज के प्रतिष्ठित गणमान्यजन उपस्थित रहे।

संगठित अपराध पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई: हजारीबाग में आलोक गिरोह के 4 शूटर गिरफ्तार

हजारीबाग। ज़िले की पुलिस को संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। केरेडारी थाना क्षेत्र के चुंदरु जंगल में विशेष टीम ने छापामारी कर आलोक गिरोह से जुड़े चार अपराधियों—अर्जुन करमाली, समीर कुमार, राहुल कुमार और निखिल विश्वकर्मा—को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।गुप्त सूचना पर चले सर्च अभियान के दौरान पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन टीम ने चारों को मौके पर ही दबोच लिया। मुख्य आरोपी अर्जुन करमाली ने स्वीकार किया कि वही आलोक गिरोह का संचालन करता है और 23 नवंबर को अपने गाँव के रूपलाल करमाली की गोली मारकर हत्या की थी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना में लेवी विवाद को लेकर बड़ी घटना की साजिश रच रहे थे। समय रहते कार्रवाई कर पुलिस ने इसे विफल कर दिया। अर्जुन करमाली का कई जिलों में हत्या, आर्म्स एक्ट, लेवी व संगठित अपराध से जुड़े मामलों का इतिहास रहा है।

बरामदगी: 1 कार्बाइन मशीन गन, 3 पिस्टल, 9 जिंदा गोलियां, 08 मोबाइल, 02 राउटर और 01 स्मार्ट वॉच।

कार्रवाई में एसडीपीओ सदर व बड़कागांव सहित कई थाना प्रभारी और सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस ने स्पष्ट कहा कि जिले में संगठित अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट में उमड़ा जोश, मुन्ना सिंह और विधायक ममता देवी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

हजारीबाग। झारखंड युवा एथलेटिक्स संघ (स्वर्गीय राम अवतार सिंह) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट रविवार को ऊर्जा, उत्साह और युवा उमंग का प्रतीक बन गया। हजारीबाग झील परिसर से शुरू हुई दौड़ इस्लामिया स्कूल के मैदान में संपन्न हुई, जहां खिलाड़ियों की प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना ने सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जुझारू और लोकप्रिय विधायक ममता देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। वहीं पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर युवाओं को नई प्रेरणा दी। उन्होंने मैदान में उतरकर प्रतिभागी खिलाड़ियों से आत्मीय मुलाकात की और कहा कि “खेल केवल पदक का माध्यम नहीं, बल्कि बेहतर समाज और मजबूत भविष्य की नींव हैं।”

मुन्ना सिंह ने आगे कहा कि झारखंड के युवा प्रतिभा और मेहनत में किसी से कम नहीं, उन्हें सिर्फ अवसर और प्रोत्साहन की जरूरत है। उन्होंने विजेताओं को सर्टिफिकेट और मेमेंटो देकर सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्या बक्सी (डायरेक्टर, गुलमोहर पब्लिक स्कूल), सबीर अहमद (चेयरमैन, ओएसिस स्कूल), पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, सेवा दल जिला अध्यक्ष गुडु सिंह, कांग्रेस नेत्री कोमल राज तथा कोच वसीम की उपस्थिति ने खिलाड़ियों का मनोबल कई गुना बढ़ा दिया। अतिथियों द्वारा दिए गए प्रेरक विचारों ने युवा खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और दृढ़ता का संचार किया।

कार्यक्रम के अंत में मुन्ना सिंह ने झारखंड युवा एथलेटिक्स संघ, कोचों, खिलाड़ियों, अभिभावकों और सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी धरोहर है और खेल, अनुशासन व परिश्रम से ही झारखंड का उज्ज्वल भविष्य गढ़ा जाएगा।

मुख्य रूप से उपस्थित:

बाबी सर, जावेद मलिक, विक्की कुमार, धान साबीर अली, मो. लाल, मो. वफा अली, दिनेश यादव, राकेश कुमार, भोला सिंह सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान का 34 वाँ जत्था नगर पूर्वी के कोर्रा देवी मंडप से हुए रवाना

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा शुरू किए गए महत्वाकांक्षी "सांसद तीर्थ दर्शन" महाअभियान के तहत तीर्थयात्रियों का चौतिसवां जत्था रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर पूर्वी के कोर्रा देवी मंडप से धूमधाम से रवाना हुआ। इस पुनीत कार्य से सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास को जबरदस्त समर्थन मिला और यहां आस्था का विशाल जन सैलाब उमड़ा। लोगों ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ तीर्थ यात्रियों के रवानगी के अवसर पर उनके साथ कदमताल करते हुए भक्तिभाव से नगर में पदयात्रा निकाला और स्थानीय मंदिरों में आशीर्वाद लेकर तीर्थ यात्रियों के कुशलता की कामना के साथ उन्हें चार धाम यात्रा के लिए रवाना किया। इस यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया।

कोर्रा स्थित देवी मंडप मंदिर प्रांगण से शुरू हुई इस पावन यात्रा को समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा,सह सांसद प्रतिनिधि इन्द्रनारायण कुशवाह,नगर पूर्वी के सांसद प्रतिनिधि दीपू यादव,नगर पश्चिमी सांसद प्रतिनिधि लब्बू गुप्ता, कटकमसांडी पूर्वी मंडल सांसद प्रतिनिधि बीरेंद्र कुमार बीरू,बबन गुप्ता, मुखिया नारायण साव,विशेषांक वर्मा सहित भाजपा के कई स्थानीय गणमान्य नेताओं यात्रियों को पुष्प वर्षा करके रवाना किया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार, बबलू गुप्ता, हिमांशु शेखर,रंजय गुप्ता, गुड्डू ,रंजन गुप्ता, रूपेश कुमार, आदर्श यादव, आदर्श कुमार, सुभाष कुमार,अमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार,लेखराज यादव,सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर तीर्थयात्रियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें चार धाम वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज और अयोध्या दर्शन के लिए विदा किया ।

भक्ति और उत्साह का दिखा अदभुत संगम - भक्तिभाव में लीन सभी यात्रियों ने सांसद मनीष जायसवाल के इस अनूठे प्रयास की तहे दिल से सराहना की और आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने ढोल-तासे के साथ पुष्प-वर्षा कर यात्रियों को यात्रा के लिए शगुन करके रवाना किया, जिससे एक उत्सव का माहौल बन गया।  

जत्थे में 65 तीर्थयात्री हैं शामिल: ये सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों वाराणसी, प्रयागराज (संगम), अयोध्या और विंध्याचल के दर्शन के लिए प्रस्थान किए हैं।

खोरठा फिल्म ‘द रेपिस्ट – अन्याय का चेहरा’ जल्द करेगी समाज को आईना

हजारीबाग। झारखंड की मिट्टी, यहां की भाषा और समाज की सच्चाई को केंद्र में रखकर बनी खोरठा फिल्म ‘द रेपिस्ट – अन्याय का चेहरा’ महिलाओं पर होने वाले अत्याचार और अन्याय की कड़ी हकीकत को सामने लाती है। फिल्म यौन उत्पीड़न, गैंगरेप और दुष्कर्म जैसे गंभीर मुद्दों पर सीधी चोट करती है।

फिल्म का भव्य अनावरण 22 दिसंबर को हजारीबाग के ऐतिहासिक लक्ष्मी चित्र मंदिर में होने वाला है।

रविवार को झील रोड स्थित प्रेस क्लब सभागार में प्रेस-वार्ता के दौरान निर्देशक करमदेव उर्फ केडी ने बताया कि खोरठा भाषा में इस तरह की सामाजिक फिल्म बनाने का उद्देश्य ग्रामीण समाज तक जागरूकता का मजबूत संदेश पहुंचाना है।

उन्होंने कहा— “यह सिर्फ फिल्म नहीं, समाज के लिए चेतावनी है।”

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे बगोदर अटका निवासी विक्की मंडल ने कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए सिर्फ अभिनय नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी है।

अभिनेत्री डॉली सिंह ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ समाज को संवेदनशील होना बेहद ज़रूरी है, और यह फिल्म उसी दिशा में एक कदम है।

फिल्म की शूटिंग हजारीबाग और आसपास के क्षेत्रों में की गई है, ताकि स्थानीय परिवेश और यथार्थ को सजीव रूप में दिखाया जा सके। कैमरा संभाला है प्रेमेश्वर पंडित ने। जिमी चौहान, बबलू मेहरा, प्रीति कुशवाहा, विनिता, रंजीत प्रजापति, नीलम सहित 40 से अधिक कलाकारों की टीम इस फिल्म को एक मजबूत सामाजिक संदेश देने वाली रचना बनाती है।

यह फिल्म समाज को आईना दिखाने और सोच बदलने की कोशिश करती है।

गोवा अग्निकांड में 25 की मौत: झारखंड के 3 युवा भी शामिल, परिवारों में मातम

रांची और खूंटी के थे मृतक; मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया दुख, गोवा के सीएम ने दिए जाँच के आदेश

नॉर्थ गोवा के अरपोरा में स्थित एक रेस्टोरेंट-कम-क्लब में बीती रात लगी भीषण आग में कम से कम 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस भीषण अग्निकांड में मारे गए लोगों में झारखंड के तीन युवा भी शामिल हैं, जो गोवा में कुक का काम करते थे।

झारखंड के मृतकों की पहचान

मृतकों में झारखंड के तीन युवक शामिल हैं, जिनके नाम और पते निम्नलिखित हैं:

मृतक का नाम (उम्र) पता पिता का नाम

प्रदीप महतो (24 वर्ष) फतेहपुर, लापुंग प्रखंड, रांची धनेश्वर महतो

विनोद महतो (22 वर्ष) फतेहपुर, लापुंग प्रखंड, रांची धनेश्वर महतो

मोहित मंडा (22 वर्ष) गोविंदपुर, कर्रा प्रखंड, खूंटी एतवा मंडा

तीनों युवक कुक का काम करने के लिए कुछ महीने पहले ही गोवा गए थे।

परिजनों का दर्द

मृतक प्रदीप और विनोद महतो के रिश्तेदार नारायण माथुर ने ANI को बताया कि उनके दो भतीजों की इस हादसे में मौत हो गई है। उन्होंने कहा, "वे मेरे भतीजे थे, मेरे बड़े भाई के बेटे... दोनों की मौत हो गई। वे रेस्टोरेंट के किचन में काम करते थे। हादसे में एक पड़ोसी (मोहित मंडा) की भी मौत हो गई। हम सब झारखंड के हैं।"

गोवा के मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया और कार्रवाई

गोवा के मुख्यमंत्री ने इस हादसे को "गोवा के टूरिज्म के इतिहास में पहली बार हुई ऐसी बड़ी आग की घटना" बताते हुए गहरा दुख व्यक्त किया।

जाँच के आदेश: मुख्यमंत्री ने हादसे की तत्काल जाँच के आदेश दिए हैं।

कार्रवाई: उन्होंने बताया कि क्लब मालिकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं, और मैनेजर तथा अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे जेल भेजा जाएगा।

बचाव कार्य: मुख्यमंत्री ने कहा कि वह रात 1:30-2 बजे मौके पर पहुँचे थे और आधे घंटे के अंदर आग बुझा दी गई थी, लेकिन दुर्भाग्यवश 25 लोगों को बचाया नहीं जा सका।

फायर सेफ्टी पर सवाल

आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चला है, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस भीषण दुर्घटना का कारण फायर सेफ्टी नियमों का उल्लंघन है। मुख्यमंत्री ने भी यह सुनिश्चित करने की बात कही है कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।

राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर शोक

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत देश के कई नेताओं ने इस घटना पर दुख जताया है।

झारखंड के मुख्यमंत्री का दुख: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने हादसे को बहुत दुखद बताया और मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए मरांग बुरु से प्रार्थना की।