*गोरखपुर में मतदाता सूची सुधार अभियान तेज़ : 51% इंस्टॉजेशन पूरा, 46% गणना प्रपत्र फीड; ऑनलाइन पोर्टल भी हुआ सक्रिय*

गोरखपुर। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को गति देने के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शुक्रवार को विस्तृत कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता कर अब तक की प्रगति, चुनौतियों और आगामी कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी। डीएम ने बताया कि कुल 51 प्रतिशत इंस्टॉजेशन कार्य पूरा कर लिया गया है, जिसमें 46 प्रतिशत गणना प्रपत्रों की फीडिंग सफलतापूर्वक की गई है। शेष 5 प्रतिशत प्रपत्र ऐसे पाए गए हैं, जिनमें परिवार के मृतक सदस्यों, दो स्थानों पर नाम होने और परिवार के बाहर स्थानांतरित व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है। इन सभी को 51 प्रतिशत प्रगति में एक साथ समाहित करते हुए सत्यापन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

डीएम ने कहा कि जिले में वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 7 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का फीडिंग कार्य किया जा रहा है। अब अभियान के अंतिम सात दिनों में लक्ष्य 100 प्रतिशत हासिल करने पर प्रशासन पूरी तरह केंद्रित है। डीएम ने स्पष्ट कहा कि यह कार्य चुनावी पारदर्शिता और मतदाता अधिकारों की सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को इसमें अपनी पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

ऑनलाइन पोर्टल सक्रिय, स्वयं भर सकते हैं विवरण

डीएम ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल (ICI Net) सक्रिय है। नागरिक अपने घर बैठे गणना प्रपत्र भरकर जमा कर सकते हैं बीएलओ के पास सूचना ऑन लाइन पहुंच जायेगा।2003 की मतदाता सूची भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध है, जिससे परिवार के सदस्य अपने घर के पुराने विवरण—माता का नाम, पिता का नाम, भाग संख्या और बूथ संख्या सहित—आसानी से खोज सकते हैं।

उन्होंने विशेष रूप से बताया कि जिन लोगों का नाम ओटर लिस्ट में नहीं है, वे फॉर्म-6 भरें। ऑफलाइन फॉर्म-6 बीएलओ के पास उपलब्ध हैं। “ऑनलाइन फॉर्म-6 की सुविधा भी पोर्टल खुलने के साथ जारी है,18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाता ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

महिला मतदाताओं के लिए विशेष निर्देश

डीएम ने कहा कि 2003 के बाद विवाह कर अन्य परिवार में चली गई महिलाओं को पंजीयन के समय अपने माता-पिता का नाम, 2003 में दर्ज भाग संख्या (Part Number) और बूथ संख्या (Booth Number) अनिवार्य रूप से भरना चाहिए। बाद में पता या अन्य सूचना संशोधन हेतु वे फॉर्म-8 भर सकती हैं।

बीएलओ को दिया गया है विशेष उत्तरदायित्व

जिलाधिकारी ने दोहराया कि बीएलओ द्वारा घर-घर वितरित किया गया गणना प्रपत्र ही इस अभियान की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है।उन्होंने कहा—

“बीएलओ आपको दो गणना प्रपत्र देते हैं। एक की रिसीविंग अवश्य प्राप्त कर लें और दूसरा फॉर्म भरकर बीएलओ के पास जमा कर दें। जो भी कमी होगी, वह प्रशासन स्वयं भरकर पूरा कर देगा। केवल माता-पिता का नाम, भाग संख्या, बूथ संख्या और आधारभूत विवरण सही-सही भरें—आपका नाम मतदाता सूची में सुरक्षित रूप से दर्ज हो जाएगा। कोई भी इसे हटाने में सक्षम नहीं होगा।

दो स्थानों से फॉर्म मिलने पर एक स्थान पर भरे फार्म डीएम

डीएम मीणा ने स्पष्ट किया कि यदि किसी व्यक्ति को दो अलग स्थानों से गणना पत्र प्राप्त हुए हैं, तो वह एक स्थान पर ही अपना सही विवरण भरकर जमा करे,

दूसरे स्थान के बीएलओ को एक सरल आवेदन देकर सूचित करे कि उसका पंजीकरण अन्य पते पर किया जा चुका है,

और आवेदन की रिसीविंग अवश्य ले ले।

मृतक या बाहर गए नागरिकों के नाम हटाने की प्रक्रिया

जिन परिवारों के सदस्य अब जीवित नहीं हैं, या स्थायी रूप से अन्य स्थान चले गए हैं, उनकी जानकारी फॉर्म में भरने पर वह सीधे टोल-फ्री सिस्टम और बीएलओ पोर्टल पर पहुँच जाएगी। इसके बाद बीएलओ सत्यापन कर उचित प्रक्रिया के तहत उसे सूची से हटाने का कार्य करेंगे।

सभी नागरिक समय पर बीएलओ के पास फॉर्म जमा करें : डीएम

डीएम ने कहा—अंतिम तारीख का इंतजार न करें। गणना प्रपत्र तुरंत भरकर बीएलओ को दे दें। प्रशासन प्रत्येक फॉर्म को फीड करेगा और अपडेट करेगा। जिले में कोई भी योग्य व्यक्ति मतदाता सूची से छूटने न पाए—यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने जोड़ा कि अभी कई लोग फॉर्म लेने के बाद उसे जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे नागरिक स्वयं भी ICI Net पोर्टल पर जाकर अपने विवरण भर सकते हैं।

लक्ष्य : सात दिनों में 100 प्रतिशत

जिलाधिकारी ने विश्वास जताया कि हमने 51 प्रतिशत इंस्टॉजेशन और 46 प्रतिशत फीडिंग का महत्वपूर्ण चरण पूरा कर लिया है। शेष सात दिनों में लक्ष्य 100 प्रतिशत प्राप्त कर लिया जाएगा।

पूर्व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने मवैया मोड़ पहुंचकर सुनी क्षेत्रीय समस्याएं।

भाजपा नेता के घर पहुंच पुत्र-बधू को दिया आशीर्वाद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र की सांसद रहीं प्रो.रीता बहुगुणा जोशी शुक्रवार को नारीबारी के मवैया मोड़ स्थित आशाराम शुक्ल के आवास पहुंची।उन्होंने बहु पूजा व सुशील को कार्यक्रम उपरांत आशीर्वाद दिया।भाजपा नेता आशाराम शुक्ल ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिको ने पेयजल सड़क बिजली सहित विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं को उनके सामने रखा।प्रो.जोशी ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना तथा उनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी सपा नेता राघवेन्द्र शुक्ला अशोक मिश्र प्रमोद बाबू झा संतोष सिंह प्रदीप मिश्र विशम्भर मिश्र दिनेश मिश्र धीरेन्द्र मिश्र सुंदरम शुक्ला संत प्रसाद पाण्डेय राजेश त्रिपाठी आशीष मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहे।

हजारो किसान पैदल जाएंगे लखनऊ मुख्यमंत्री आवास

गौहनिया बाई पास पर सत्याग्रह आन्दोलन में किसानो ने लिया निर्णय

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।गौहनियां बाई पास पर चल रहा भारतीय किसान यूनियन (किसान)का सत्याग्रह आन्दोलन 11 वे दिन भी जारी रहा।शुक्रवार को सत्याग्रह स्थल पर जुटे भाकियू(किसान) के पदाधिकारियो ने कहा कि सत्याग्रह के 11 दिन हो गये लेकिन ज्ञापन में लिखित छह सूत्रीय मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई।बारा प्रशासन निरंकुश हो चुका है।

एसडीएम व लेखपाल से न्याय की कोई उम्मीद नहीं है।इसलिए किसानो ने निर्णय लिया है कि दो दिसम्बर को सैकड़ों की संख्या में किसान पैदल लखनऊ के लिये रवाना होंगे जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय के लिये फरियाद करेगे। भारतीय किसान यूनियन (किसान)के पूर्वांचल प्रभारी ने कहा कि एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम के पास पीड़ित लोगो की फरियाद सुनने का समय नहीं है।

सत्याग्रह पर बैठे किसानो की सुध लेने वाला कोई नही। इसलिए सीधे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर किसानो को न्याय दिलाने के लिये प्रार्थना पत्र दिया जायेगा।शुक्रवार को एसओ घूरपुर दिनेश सिंह ने शुक्रवार को बारा एसडीएम से बात कर राजस्व से जुड़ी कुछ मांगों को हल कराने का आश्वासन दिया था लेकिन लेखपालो के हड़ताल पर जाने के कारण कानूनगो व लेखपाल मौके पर नही पहुंचे सत्याग्रह आन्दोलन में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गुलाब ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मंजूराज आदिवासी मंडल महासचिव धर्मेंद्र सिंह पटेल मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी ब्लॉक अध्यक्ष मेजा शंकराचार्य भूर्तिया खेमराज सिंह सीता आदिवासी बलराम बंसल अशोक कोल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के दृष्टिगत डिवाइन हार्ट स्कूल व अन्य बूथो का किया निरीक्षण

एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर पूर्ण कराये-जिलाधिकारी

संजय द्विवेदी, प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा शुक्रवार को मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ के द्वारा किए जा रहे एसआईआर फार्मो के वितरण कलेक्शन एवं डिजिटाइज़ेशन के कार्यों में तेजी लाये जाने के दृष्टिगत डिवाइन हार्ट स्कूल में बनाये गये बूथ संख्याः-207,208, 209,210,211 एवं अन्य बूथो का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्य प्रगति का जायज़ा लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।उनके द्वारा सम्बंधित बीएलओ के द्वारा डिजिटाइजेशन की जानकारी लिए जाने पर बताया गया कि लगभग 45 प्रतिशत फार्मो का डिजिटाइजेशन का कार्य कराया जा चुका है।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित क्षेत्र के लोगो को अपने-अपने फार्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा और बीएलओ के सहयोग के लिए लगाये गये अन्य कर्मचारियों को भी मिल कर कार्य की गति को बढ़ाते हुए शीघ्रता से फार्मों का डिजिटाइजेशन कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया से जुड़े सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

उन्होंने बूथों पर उपस्थित बीएलओ को जिन मतदाताओ का पता खोजने में समस्या हो रही है,ऐसे मतदाताओ से सम्पर्क हेतु सम्बंधित क्षेत्र के नगर निगम कर्मचारियों एवं कोटेदारों की सहायता लेकर उन्हें फार्म उपलब्ध कराने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो गयी है अथवा अन्यंत्र शिफ्ट हो गया है या डुप्लीकेट वोटर है तो उनकी लिस्ट बनाये।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी मतदाताओं से जल्द से जल्द अपना फार्म बीएलओं को उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध भी किया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगो से कहा कि सभी मतदाता अपनी जिम्मेदारियो को समझते हुए बीएलओ को शीघ्रता से फार्म भर कर उपलब्ध करा दे जिससे कि समय से फार्म की फीडिंग करायी जा सके। उन्होने कहा कि जिन मतदाताओ के द्वारा सम्बंधित बीएलओ के बार-बार विजिट के बावजूद भी अभी तक फार्म भरकर उन्हें उपलब्ध नहीं कराया है अथवा फार्म भरने के कार्य में अपेक्षित सहयोग भी नहीं किया जा रहा है ऐसे मतदाताओं का नाम 9 तारीख को प्रकाशित होने वाली आलेख सूची में नहीं आ पाएगा इसलिये सभी लोग जल्द से जल्द फॉर्म भरकर उपलब्ध करा दे। उन्होंने कहा कि लोग अपना फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भी भर सकते हैं इसलिये यदि कोई किसी कार्यवश घर से बाहर है,तो वे ऑनलाइन पंजीरकण कर फार्म सबमिट कर दें।सम्बंधित बीएलओ के द्वारा जांच कर फार्म पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।जिलाधिकारी ने बूथ पर उपस्थित लोगो से बात कर उनकी समस्याओ को भी जाना तथा उन्हें फॉर्म भरने की प्रक्रिया एवं आवश्यक निर्देशो की भी जानकारी दी गयी।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह अपर उपजिलाधिकारी सदर गणेश कनौजिया तहसीलदार सदर अनिल पाठक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

महापौर व नगर आयुक्त द्वारा संयुक्त रुप से नगर क्षेत्र में किया औचक निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महापौर एवं नगर आयुक्त महोदय द्वारा संयुक्त रुप से नगर क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता(सिविल) अधिशासी अभियंता(सिविल) सहायक अभियंता(सिविल) अवर अभियन्ता (सिविल) क्षेत्रीय पार्षदगण उपस्थित रहे। महापौर द्वारा मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अन्तर्गत हेरिटेज मोहल्ले के चयन हेतु निरीक्षण किया जिसमें लोकनाथ क्षेत्र में पं0 मदन मोहन मालवीय के पैतृक आवास भारतीय भवन पुस्तकालय व्यायामशाला का निरीक्षण किया तदोपरान्त लिडिल रोड, ए.एन.झा मार्ग पर सी0एम0 ग्रिड के अन्तर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया तथा साथ ही नगर आयुक्त द्वारा रात्रि 12ः30 बजे जोन-04 क्षेत्र के अन्तर्गत पैच मरम्मत कार्य का औचक निरीक्षण किया गया जिसमे डण्डिया मार्ग पर किए जा रहे पैच मरम्मत कार्य की गुणवत्ता ठीक नही पायी गयी निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता(सिविल) के द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त फर्म द्वारा झूंसी क्षेत्र में भी किए जा रहे पैच मरम्मत कार्य की गुणवत्ता ठीक नही है जिसके उपरान्त नगर आयुक्त द्वारा कार्यदायी फर्म मेसर्स जे0पी0 कन्सट्रक्शन के ऊपर रू0-5.00 लाख का अर्थदण्ड आरोपित किए जाने एवं पैच मरम्मत कार्य को पुनःकराये जाने के निर्देश दिये गये तथा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति किए जाने पर फर्म को काली सूची में सम्मिलित किए जाने की कार्यवाही की जायेगी।

यातायात माह नवम्बर 2025 के 28वें दिन सनबीम स्कूल नैनी में भव्य जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

साइबर अपराध मिशन शक्ति एवं सड़क सुरक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यातायात माह नवम्बर 2025 के अन्तर्गत 28वें दिन यमुनानगर नैनी स्थित सनबीम स्कूल एवं कॉलेज में साइबर अपराध मिशन शक्ति एवं यातायात जागरूकता अभियान का सफल आयोजन उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ शाखा प्रयागराज एवं पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओ शिक्षको एवं विद्यालय स्टाफ की भारी उपस्थिति रही।यातायात विषय पर उप निरीक्षक इंद्रपाल वर्मा द्वारा उपस्थित हजारों छात्रों को यातायात नियमो सकेतो एवं सुरक्षित वाहन संचालन के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।उन्होंने सड़क सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुर्घटना पीड़ितों को तत्काल अस्पताल पहुंचाना एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है।साथ ही उन्होंने बताया कि इस प्रकार के सराहनीय कार्यो पर सरकार द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए जाते हैं। मिशन शक्ति के अन्तर्गत उप निरीक्षक कुसुम लता (थाना औद्योगिक)ने छात्राओं को आत्मरक्षा के उपायो मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा सहायता प्राप्त करने के माध्यमों की जानकारी दी।

वही उप निरीक्षक सदानंद यादव ने कानून व्यवस्था एवं नागरिक कर्तव्यों पर उपयोगी जानकारी साझा की।यह कार्यक्रम चेयर मैन कमलेश श्रीवास्तव व आर.एस.वर्मा आईएएस पूर्व मण्डल आयुक्त वाइस चेयरमैन समिति के निर्देशन में चलाया जा रहा है समिति सचिव संतोष कुमार ने विद्यार्थियो से अपील किया कि वे शिक्षा को अपना प्रमुख लक्ष्य बनाएं और प्राप्त जानकारी को अपने परिवार रिश्तेदारों एवं समाज के बीच साझा करे।उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा हम सभी का नैतिक दायित्व है।

विद्यालय परिसर में शासन द्वारा जारी टोल फ्री नम्बरो के स्लोगन युक्त बैनर भी प्रदर्शित किए गए। शासन द्वारा जारी प्रमुख टोल फ्री नम्बर 112 आपातकालीन सेवा 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन 1090 महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1091 महिला पुलिस हेल्पलाइन 181 महिला सहायता सेवा 108 एम्बुलेन्स सेवा 1076 की भी जानकारी दी गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत कुमार सिन्हा(से.नि. जिला विद्यालय निरीक्षक) हसन ए नकवी(सचिव पर्यावरण प्रकोष्ठ समिति) रामबाबू सिंह(वार्ड ऑफिसर नैनी)सुधीर कुमार प्रजापति (सहायक वार्ड ऑफिसर) मनीष विश्वकर्मा(यूथ टीम प्रभारी)विक्रम पासवान विमल सक्सेना अश्वनी सहित अनेक पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन हसन ए नकवी द्वारा किया गया।

यातायात व्यवस्था में संदीप कुमार सोनी एवं प्रदीप कुमार शुक्ला का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम में पत्रकार माता जतन तिवारी ने भी सहभागिता की।विद्यालय की उप प्रधानाचार्या प्रमिला सिंह ने आए हुए समस्त अधिकारियो एवं समिति पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया। विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य का विशेष सहयोग उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित करना एवं समाज को सुरक्षित अपराधमुक्त बनाने की दिशा में सशक्त पहल करना रहा।

प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर खंड में चेकिंग अभियान में पकड़े गए 06 अवैध वेन्डर।

92 यात्रियो को प्रभावित कर वसूले गए 59400 रुपए।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में यात्रियो को स्वच्छ सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रयागराज मंडल के स्टेशनो पर सघन टिकट एवं अवैध वेंडरों के विरुद्ध स्टेशनों एवं गाड़िंयो में चेकिंग अभियान चलाता रहता है।प्रयागराज छिवकी- मिर्जापुर खंड में मण्डल मुख्य टिकट निरीक्षक ने टीम के साथ गाड़ी संख्या 22178 वाराणसी -छत्रपति शाहूजी महाराज टर्मिनस महानगरी सुपरफास्ट में चेकिंग अभियान चलाया।इस चेकिंग अभियान के दौरान 06 अनाधिकृत वेन्डरो को खाद्य वस्तुओं का विक्रय करते हुए पकड़ा गया।इन वेन्डरो को अग्रिम कार्रवाई के रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द कर दिया गया।इस चेकिंग अभियान में 92 यात्रियों को प्रभावित कर 59, 400 वसूल किए गए।इनमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 36 यात्रियों से 32,670 रूपये अनियमित यात्रा करने वाले 53 यात्रियो से 26,330 रूपये एवं गंदगी फैलाने वाले से 3 यात्रियो से 400 रुपए वसूल किए गए रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।केवल अधिकृत एवं आईआरसीटीसी द्वारा अनुमोदित वेन्डरो से ही खाद्य सामग्री एवं पेय पदार्थ क्रय करें तथा किसी भी अवैध विक्रेता की जानकारी तत्काल रेलवे हेल्पलाइन 139 या निकटतम रेलवे अधिकारी को दे।रेलवे अपने सभी यात्रियो का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

महिला कल्याण विभाग एवं अपराजिता सामाजिक समिति द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

गोंडा। 28 नवम्बर,2025 मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग एवं अपराजिता सामाजिक समिति द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग के डीसीपीयू से प्रोटेक्शन ऑफिसर चंद्र मोहन वर्मा, हब फॉर इंपॉवरमेंट ऑफ वूमेन से डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव, वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक चेतना सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य, चाइल्ड हेल्पलाइन काउंसलर नीतू तिवारी, पुलिस विभाग से उप निरीक्षक व टीम, अपराजिता कार्यक्रम प्रमुख अभय पाण्डेय,परियोजना समन्वयक आत्रेय त्रिपाठी, सिद्धार्थ दुबे, गीता जायसवाल, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

कटरा बाज़ार क्षेत्र में वन माफियाओं का आतंक चरम पर, प्रतिबंधित पेड़ों की खुलेआम कटान

गोंडा।कटरा बाजार, गोंडा। कटरा बाज़ार थाना क्षेत्र में वन माफियाओं का आतंक चरम पर है और प्रतिबंधित पेड़ों की धड़ल्ले से खुलेआम कटान हो रही है। वहीं जिम्मेदार वन विभाग व पुलिस प्रशासन जानबूझकर अंजान बना हुआ है और इस अवैध कारोबार को खुलेआम संरक्षण दिया जा रहा है। ताज़ा मामला थाना क्षेत्र के पांचूपुर में वन माफियाओं द्वारा बेख़ौफ़ होकर प्रतिबंधित प्रजातियों के पेड़ों की ताबड़तोड़ कटान किये जाने का सामने आया है। जिसका वीडियो, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

स्थिति यह है कि क्षेत्र में शाम ढलते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप से लकड़ी की ढुलाई धड़ल्ले से जारी रहती है, लेकिन स्थानीय पुलिस व वन विभाग मूकदर्शक बने बैठे हैं। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो इतनी बड़ी अवैध गतिविधि बिना मिलीभगत के संभव ही नहीं। लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार विभागों के कुछ कर्मियों की सरपरस्ती में वन संपदा को हर रोज बेरहमी से काटा जा रहा है।

शिकायतें होने के बावजूद न तो किसी की गिरफ्तारी हुई, न ही कोई कार्रवाई,जिससे माफियाओं के हौसले और भी बढ़ते जा रहे हैं। जंगलों में लगातार कम होती हरियाली और अवैध कटान से पर्यावरण संतुलन पर भी गंभीर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोग पूछ रहे हैं कि— क्या विभागों की चुप्पी इस अवैध कारोबार को संरक्षण दे रही है और कब रुकेगी गोंडा की हरियाली पर यह खुली डकैती? क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि सही मायने में कार्रवाई हो तो कुछ ही दिनों में पूरा रैकेट उजागर हो सकता है, लेकिन फिलहाल सवालों का अंबार और कार्रवाई का अभाव ही दिख रहा है। आखिर जिम्मेदार कब जागेंगे और वन माफियाओं पर लगाम कब लगेगी।

श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में ‘बाल विवाह मुक्त भारत अभियान’ के तहत जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

गोंडा।28 नवम्बर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रारंभ किए गए “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत आज श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के ललिता शास्त्री सभागार में एक प्रभावशाली जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन समाजशास्त्र विभाग एवं अपराजिता सामाजिक समिति द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में उन्होंने कहा कि— “बाल विवाह समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा है और इसे समाप्त करने हेतु सामूहिक जागरूकता, शिक्षा और सामाजिक सहयोग अत्यंत आवश्यक है।”

कार्यक्रम में महाविद्यालय के अनेक सम्मानित प्राध्यापकों की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक गरिमामयी बनाया। इनमें प्रो. अमन चंद्रा, प्रो. जितेन्द्र सिंह, प्रो. जय शंकर तिवारी, डॉ. पल्लवी, डॉ. रचना श्रीवास्तव डॉ. मनीषा पाल, डॉ हरीश कुमार शुक्ला, डॉ. योगेंद्र नाथ श्रीवास्तव शामिल रहे।

इन सभी शिक्षकों ने बाल विवाह की समस्या, उसके दुष्परिणाम, तथा समाज में जागरूकता फैलाने की जरूरत पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम को सार्थक दिशा प्रदान की।कार्यक्रम के प्रथम सत्र में अपराजिता की टीम द्वारा प्रतिभागियों का पंजीकरण किया गया। तत्पश्चात समाजशास्त्र विभाग एवं कॉलेज प्रशासन द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया, जिसमें विभागाध्यक्ष एवं सदस्यों ने अभियान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

इसके बाद अपराजिता सामाजिक समिति के प्रोग्राम लीड श्री अभय पांडेय ने “बाल विवाह मुक्त भारत–100 दिवस अभियान” का व्यापक विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि समिति किस प्रकार गांवों, समुदायों एवं विद्यालयों में जागरूकता गतिविधियों का संचालन कर रही है और किस तरह जनभागीदारी के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।

कार्यक्रम के अगले चरण में वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर श्रीमती चेतना सिंह ने बाल विवाह, घरेलू हिंसा, महिला सुरक्षा तथा उपलब्ध कानूनी सहायता सेवाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हिंसा या संकट की स्थिति में महिलाएँ एवं बालिकाएँ वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं का लाभ लेकर सुरक्षित वातावरण प्राप्त कर सकती हैं। इसके पश्चात जिला बाल संरक्षण अधिकारी (DCPO) श्री चन्द्रमोहन वर्मा ने किशोर न्याय अधिनियम, बाल अधिकारों एवं बाल विवाह से जुड़े कानूनी प्रावधानों पर सारगर्भित उद्बोधन दिया। उन्होंने युवाओं और शिक्षा संस्थानों की भूमिका पर विशेष जोर देते हुए कहा कि— “सामुदायिक भागीदारी के बिना कोई भी सामाजिक बुराई समाप्त नहीं हो सकती।”

इसके बाद अभय पांडेय एवं उनकी टीम द्वारा ही जिले में JRC के साथ मिलकर अपराजिता सामाजिक समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों, हस्तक्षेपों और उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी सक्रिय रूप से अपनी सहभागिता दर्ज कराई और बाल विवाह उन्मूलन पर आधारित प्रस्तुतियों ने सभा में उपस्थित सभी लोगों को प्रभावित किया।

कार्यक्रम की सफलता में कॉलेज के कई सहयोगी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। श्री रामभरोस, श्री रमेश तथा अन्य स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम के संचालन, व्यवस्था और तकनीकी प्रबंधन में विशेष भूमिका निभाई, जिससे कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हो सका।

समापन सत्र में समाजशास्त्र विभाग की डीन डॉ. शशिबाला तथा अपराजिता सामाजिक समिति की समन्वयक अर्पिता सिंह ने संयुक्त रूप से धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार, सभी प्राध्यापकों, अपराजिता समिति के सदस्यों, छात्रों, तकनीकी टीम तथा सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि— “आज का यह प्रयास तभी सार्थक होगा जब हम सभी समाज में बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता फैलाने का संकल्प लें।”

इस प्रकार, पूरे कार्यक्रम का मुख्य संदेश यही रहा कि जागरूकता, शिक्षा, कानून और सामुदायिक सहयोग—इन चारों के समन्वय से ही बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त किया जा सकता है।

*गोरखपुर में मतदाता सूची सुधार अभियान तेज़ : 51% इंस्टॉजेशन पूरा, 46% गणना प्रपत्र फीड; ऑनलाइन पोर्टल भी हुआ सक्रिय*

गोरखपुर। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को गति देने के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शुक्रवार को विस्तृत कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता कर अब तक की प्रगति, चुनौतियों और आगामी कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी। डीएम ने बताया कि कुल 51 प्रतिशत इंस्टॉजेशन कार्य पूरा कर लिया गया है, जिसमें 46 प्रतिशत गणना प्रपत्रों की फीडिंग सफलतापूर्वक की गई है। शेष 5 प्रतिशत प्रपत्र ऐसे पाए गए हैं, जिनमें परिवार के मृतक सदस्यों, दो स्थानों पर नाम होने और परिवार के बाहर स्थानांतरित व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है। इन सभी को 51 प्रतिशत प्रगति में एक साथ समाहित करते हुए सत्यापन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

डीएम ने कहा कि जिले में वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 7 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का फीडिंग कार्य किया जा रहा है। अब अभियान के अंतिम सात दिनों में लक्ष्य 100 प्रतिशत हासिल करने पर प्रशासन पूरी तरह केंद्रित है। डीएम ने स्पष्ट कहा कि यह कार्य चुनावी पारदर्शिता और मतदाता अधिकारों की सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को इसमें अपनी पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

ऑनलाइन पोर्टल सक्रिय, स्वयं भर सकते हैं विवरण

डीएम ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल (ICI Net) सक्रिय है। नागरिक अपने घर बैठे गणना प्रपत्र भरकर जमा कर सकते हैं बीएलओ के पास सूचना ऑन लाइन पहुंच जायेगा।2003 की मतदाता सूची भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध है, जिससे परिवार के सदस्य अपने घर के पुराने विवरण—माता का नाम, पिता का नाम, भाग संख्या और बूथ संख्या सहित—आसानी से खोज सकते हैं।

उन्होंने विशेष रूप से बताया कि जिन लोगों का नाम ओटर लिस्ट में नहीं है, वे फॉर्म-6 भरें। ऑफलाइन फॉर्म-6 बीएलओ के पास उपलब्ध हैं। “ऑनलाइन फॉर्म-6 की सुविधा भी पोर्टल खुलने के साथ जारी है,18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाता ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

महिला मतदाताओं के लिए विशेष निर्देश

डीएम ने कहा कि 2003 के बाद विवाह कर अन्य परिवार में चली गई महिलाओं को पंजीयन के समय अपने माता-पिता का नाम, 2003 में दर्ज भाग संख्या (Part Number) और बूथ संख्या (Booth Number) अनिवार्य रूप से भरना चाहिए। बाद में पता या अन्य सूचना संशोधन हेतु वे फॉर्म-8 भर सकती हैं।

बीएलओ को दिया गया है विशेष उत्तरदायित्व

जिलाधिकारी ने दोहराया कि बीएलओ द्वारा घर-घर वितरित किया गया गणना प्रपत्र ही इस अभियान की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है।उन्होंने कहा—

“बीएलओ आपको दो गणना प्रपत्र देते हैं। एक की रिसीविंग अवश्य प्राप्त कर लें और दूसरा फॉर्म भरकर बीएलओ के पास जमा कर दें। जो भी कमी होगी, वह प्रशासन स्वयं भरकर पूरा कर देगा। केवल माता-पिता का नाम, भाग संख्या, बूथ संख्या और आधारभूत विवरण सही-सही भरें—आपका नाम मतदाता सूची में सुरक्षित रूप से दर्ज हो जाएगा। कोई भी इसे हटाने में सक्षम नहीं होगा।

दो स्थानों से फॉर्म मिलने पर एक स्थान पर भरे फार्म डीएम

डीएम मीणा ने स्पष्ट किया कि यदि किसी व्यक्ति को दो अलग स्थानों से गणना पत्र प्राप्त हुए हैं, तो वह एक स्थान पर ही अपना सही विवरण भरकर जमा करे,

दूसरे स्थान के बीएलओ को एक सरल आवेदन देकर सूचित करे कि उसका पंजीकरण अन्य पते पर किया जा चुका है,

और आवेदन की रिसीविंग अवश्य ले ले।

मृतक या बाहर गए नागरिकों के नाम हटाने की प्रक्रिया

जिन परिवारों के सदस्य अब जीवित नहीं हैं, या स्थायी रूप से अन्य स्थान चले गए हैं, उनकी जानकारी फॉर्म में भरने पर वह सीधे टोल-फ्री सिस्टम और बीएलओ पोर्टल पर पहुँच जाएगी। इसके बाद बीएलओ सत्यापन कर उचित प्रक्रिया के तहत उसे सूची से हटाने का कार्य करेंगे।

सभी नागरिक समय पर बीएलओ के पास फॉर्म जमा करें : डीएम

डीएम ने कहा—अंतिम तारीख का इंतजार न करें। गणना प्रपत्र तुरंत भरकर बीएलओ को दे दें। प्रशासन प्रत्येक फॉर्म को फीड करेगा और अपडेट करेगा। जिले में कोई भी योग्य व्यक्ति मतदाता सूची से छूटने न पाए—यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने जोड़ा कि अभी कई लोग फॉर्म लेने के बाद उसे जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे नागरिक स्वयं भी ICI Net पोर्टल पर जाकर अपने विवरण भर सकते हैं।

लक्ष्य : सात दिनों में 100 प्रतिशत

जिलाधिकारी ने विश्वास जताया कि हमने 51 प्रतिशत इंस्टॉजेशन और 46 प्रतिशत फीडिंग का महत्वपूर्ण चरण पूरा कर लिया है। शेष सात दिनों में लक्ष्य 100 प्रतिशत प्राप्त कर लिया जाएगा।

पूर्व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने मवैया मोड़ पहुंचकर सुनी क्षेत्रीय समस्याएं।

भाजपा नेता के घर पहुंच पुत्र-बधू को दिया आशीर्वाद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र की सांसद रहीं प्रो.रीता बहुगुणा जोशी शुक्रवार को नारीबारी के मवैया मोड़ स्थित आशाराम शुक्ल के आवास पहुंची।उन्होंने बहु पूजा व सुशील को कार्यक्रम उपरांत आशीर्वाद दिया।भाजपा नेता आशाराम शुक्ल ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिको ने पेयजल सड़क बिजली सहित विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं को उनके सामने रखा।प्रो.जोशी ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना तथा उनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी सपा नेता राघवेन्द्र शुक्ला अशोक मिश्र प्रमोद बाबू झा संतोष सिंह प्रदीप मिश्र विशम्भर मिश्र दिनेश मिश्र धीरेन्द्र मिश्र सुंदरम शुक्ला संत प्रसाद पाण्डेय राजेश त्रिपाठी आशीष मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहे।

हजारो किसान पैदल जाएंगे लखनऊ मुख्यमंत्री आवास

गौहनिया बाई पास पर सत्याग्रह आन्दोलन में किसानो ने लिया निर्णय

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।गौहनियां बाई पास पर चल रहा भारतीय किसान यूनियन (किसान)का सत्याग्रह आन्दोलन 11 वे दिन भी जारी रहा।शुक्रवार को सत्याग्रह स्थल पर जुटे भाकियू(किसान) के पदाधिकारियो ने कहा कि सत्याग्रह के 11 दिन हो गये लेकिन ज्ञापन में लिखित छह सूत्रीय मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई।बारा प्रशासन निरंकुश हो चुका है।

एसडीएम व लेखपाल से न्याय की कोई उम्मीद नहीं है।इसलिए किसानो ने निर्णय लिया है कि दो दिसम्बर को सैकड़ों की संख्या में किसान पैदल लखनऊ के लिये रवाना होंगे जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय के लिये फरियाद करेगे। भारतीय किसान यूनियन (किसान)के पूर्वांचल प्रभारी ने कहा कि एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम के पास पीड़ित लोगो की फरियाद सुनने का समय नहीं है।

सत्याग्रह पर बैठे किसानो की सुध लेने वाला कोई नही। इसलिए सीधे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर किसानो को न्याय दिलाने के लिये प्रार्थना पत्र दिया जायेगा।शुक्रवार को एसओ घूरपुर दिनेश सिंह ने शुक्रवार को बारा एसडीएम से बात कर राजस्व से जुड़ी कुछ मांगों को हल कराने का आश्वासन दिया था लेकिन लेखपालो के हड़ताल पर जाने के कारण कानूनगो व लेखपाल मौके पर नही पहुंचे सत्याग्रह आन्दोलन में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गुलाब ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मंजूराज आदिवासी मंडल महासचिव धर्मेंद्र सिंह पटेल मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी ब्लॉक अध्यक्ष मेजा शंकराचार्य भूर्तिया खेमराज सिंह सीता आदिवासी बलराम बंसल अशोक कोल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के दृष्टिगत डिवाइन हार्ट स्कूल व अन्य बूथो का किया निरीक्षण

एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर पूर्ण कराये-जिलाधिकारी

संजय द्विवेदी, प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा शुक्रवार को मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ के द्वारा किए जा रहे एसआईआर फार्मो के वितरण कलेक्शन एवं डिजिटाइज़ेशन के कार्यों में तेजी लाये जाने के दृष्टिगत डिवाइन हार्ट स्कूल में बनाये गये बूथ संख्याः-207,208, 209,210,211 एवं अन्य बूथो का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्य प्रगति का जायज़ा लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।उनके द्वारा सम्बंधित बीएलओ के द्वारा डिजिटाइजेशन की जानकारी लिए जाने पर बताया गया कि लगभग 45 प्रतिशत फार्मो का डिजिटाइजेशन का कार्य कराया जा चुका है।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित क्षेत्र के लोगो को अपने-अपने फार्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा और बीएलओ के सहयोग के लिए लगाये गये अन्य कर्मचारियों को भी मिल कर कार्य की गति को बढ़ाते हुए शीघ्रता से फार्मों का डिजिटाइजेशन कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया से जुड़े सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

उन्होंने बूथों पर उपस्थित बीएलओ को जिन मतदाताओ का पता खोजने में समस्या हो रही है,ऐसे मतदाताओ से सम्पर्क हेतु सम्बंधित क्षेत्र के नगर निगम कर्मचारियों एवं कोटेदारों की सहायता लेकर उन्हें फार्म उपलब्ध कराने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो गयी है अथवा अन्यंत्र शिफ्ट हो गया है या डुप्लीकेट वोटर है तो उनकी लिस्ट बनाये।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी मतदाताओं से जल्द से जल्द अपना फार्म बीएलओं को उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध भी किया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगो से कहा कि सभी मतदाता अपनी जिम्मेदारियो को समझते हुए बीएलओ को शीघ्रता से फार्म भर कर उपलब्ध करा दे जिससे कि समय से फार्म की फीडिंग करायी जा सके। उन्होने कहा कि जिन मतदाताओ के द्वारा सम्बंधित बीएलओ के बार-बार विजिट के बावजूद भी अभी तक फार्म भरकर उन्हें उपलब्ध नहीं कराया है अथवा फार्म भरने के कार्य में अपेक्षित सहयोग भी नहीं किया जा रहा है ऐसे मतदाताओं का नाम 9 तारीख को प्रकाशित होने वाली आलेख सूची में नहीं आ पाएगा इसलिये सभी लोग जल्द से जल्द फॉर्म भरकर उपलब्ध करा दे। उन्होंने कहा कि लोग अपना फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भी भर सकते हैं इसलिये यदि कोई किसी कार्यवश घर से बाहर है,तो वे ऑनलाइन पंजीरकण कर फार्म सबमिट कर दें।सम्बंधित बीएलओ के द्वारा जांच कर फार्म पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।जिलाधिकारी ने बूथ पर उपस्थित लोगो से बात कर उनकी समस्याओ को भी जाना तथा उन्हें फॉर्म भरने की प्रक्रिया एवं आवश्यक निर्देशो की भी जानकारी दी गयी।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह अपर उपजिलाधिकारी सदर गणेश कनौजिया तहसीलदार सदर अनिल पाठक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

महापौर व नगर आयुक्त द्वारा संयुक्त रुप से नगर क्षेत्र में किया औचक निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महापौर एवं नगर आयुक्त महोदय द्वारा संयुक्त रुप से नगर क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता(सिविल) अधिशासी अभियंता(सिविल) सहायक अभियंता(सिविल) अवर अभियन्ता (सिविल) क्षेत्रीय पार्षदगण उपस्थित रहे। महापौर द्वारा मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अन्तर्गत हेरिटेज मोहल्ले के चयन हेतु निरीक्षण किया जिसमें लोकनाथ क्षेत्र में पं0 मदन मोहन मालवीय के पैतृक आवास भारतीय भवन पुस्तकालय व्यायामशाला का निरीक्षण किया तदोपरान्त लिडिल रोड, ए.एन.झा मार्ग पर सी0एम0 ग्रिड के अन्तर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया तथा साथ ही नगर आयुक्त द्वारा रात्रि 12ः30 बजे जोन-04 क्षेत्र के अन्तर्गत पैच मरम्मत कार्य का औचक निरीक्षण किया गया जिसमे डण्डिया मार्ग पर किए जा रहे पैच मरम्मत कार्य की गुणवत्ता ठीक नही पायी गयी निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता(सिविल) के द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त फर्म द्वारा झूंसी क्षेत्र में भी किए जा रहे पैच मरम्मत कार्य की गुणवत्ता ठीक नही है जिसके उपरान्त नगर आयुक्त द्वारा कार्यदायी फर्म मेसर्स जे0पी0 कन्सट्रक्शन के ऊपर रू0-5.00 लाख का अर्थदण्ड आरोपित किए जाने एवं पैच मरम्मत कार्य को पुनःकराये जाने के निर्देश दिये गये तथा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति किए जाने पर फर्म को काली सूची में सम्मिलित किए जाने की कार्यवाही की जायेगी।

यातायात माह नवम्बर 2025 के 28वें दिन सनबीम स्कूल नैनी में भव्य जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

साइबर अपराध मिशन शक्ति एवं सड़क सुरक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यातायात माह नवम्बर 2025 के अन्तर्गत 28वें दिन यमुनानगर नैनी स्थित सनबीम स्कूल एवं कॉलेज में साइबर अपराध मिशन शक्ति एवं यातायात जागरूकता अभियान का सफल आयोजन उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ शाखा प्रयागराज एवं पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओ शिक्षको एवं विद्यालय स्टाफ की भारी उपस्थिति रही।यातायात विषय पर उप निरीक्षक इंद्रपाल वर्मा द्वारा उपस्थित हजारों छात्रों को यातायात नियमो सकेतो एवं सुरक्षित वाहन संचालन के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।उन्होंने सड़क सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुर्घटना पीड़ितों को तत्काल अस्पताल पहुंचाना एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है।साथ ही उन्होंने बताया कि इस प्रकार के सराहनीय कार्यो पर सरकार द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए जाते हैं। मिशन शक्ति के अन्तर्गत उप निरीक्षक कुसुम लता (थाना औद्योगिक)ने छात्राओं को आत्मरक्षा के उपायो मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा सहायता प्राप्त करने के माध्यमों की जानकारी दी।

वही उप निरीक्षक सदानंद यादव ने कानून व्यवस्था एवं नागरिक कर्तव्यों पर उपयोगी जानकारी साझा की।यह कार्यक्रम चेयर मैन कमलेश श्रीवास्तव व आर.एस.वर्मा आईएएस पूर्व मण्डल आयुक्त वाइस चेयरमैन समिति के निर्देशन में चलाया जा रहा है समिति सचिव संतोष कुमार ने विद्यार्थियो से अपील किया कि वे शिक्षा को अपना प्रमुख लक्ष्य बनाएं और प्राप्त जानकारी को अपने परिवार रिश्तेदारों एवं समाज के बीच साझा करे।उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा हम सभी का नैतिक दायित्व है।

विद्यालय परिसर में शासन द्वारा जारी टोल फ्री नम्बरो के स्लोगन युक्त बैनर भी प्रदर्शित किए गए। शासन द्वारा जारी प्रमुख टोल फ्री नम्बर 112 आपातकालीन सेवा 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन 1090 महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1091 महिला पुलिस हेल्पलाइन 181 महिला सहायता सेवा 108 एम्बुलेन्स सेवा 1076 की भी जानकारी दी गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत कुमार सिन्हा(से.नि. जिला विद्यालय निरीक्षक) हसन ए नकवी(सचिव पर्यावरण प्रकोष्ठ समिति) रामबाबू सिंह(वार्ड ऑफिसर नैनी)सुधीर कुमार प्रजापति (सहायक वार्ड ऑफिसर) मनीष विश्वकर्मा(यूथ टीम प्रभारी)विक्रम पासवान विमल सक्सेना अश्वनी सहित अनेक पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन हसन ए नकवी द्वारा किया गया।

यातायात व्यवस्था में संदीप कुमार सोनी एवं प्रदीप कुमार शुक्ला का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम में पत्रकार माता जतन तिवारी ने भी सहभागिता की।विद्यालय की उप प्रधानाचार्या प्रमिला सिंह ने आए हुए समस्त अधिकारियो एवं समिति पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया। विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य का विशेष सहयोग उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित करना एवं समाज को सुरक्षित अपराधमुक्त बनाने की दिशा में सशक्त पहल करना रहा।

प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर खंड में चेकिंग अभियान में पकड़े गए 06 अवैध वेन्डर।

92 यात्रियो को प्रभावित कर वसूले गए 59400 रुपए।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में यात्रियो को स्वच्छ सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रयागराज मंडल के स्टेशनो पर सघन टिकट एवं अवैध वेंडरों के विरुद्ध स्टेशनों एवं गाड़िंयो में चेकिंग अभियान चलाता रहता है।प्रयागराज छिवकी- मिर्जापुर खंड में मण्डल मुख्य टिकट निरीक्षक ने टीम के साथ गाड़ी संख्या 22178 वाराणसी -छत्रपति शाहूजी महाराज टर्मिनस महानगरी सुपरफास्ट में चेकिंग अभियान चलाया।इस चेकिंग अभियान के दौरान 06 अनाधिकृत वेन्डरो को खाद्य वस्तुओं का विक्रय करते हुए पकड़ा गया।इन वेन्डरो को अग्रिम कार्रवाई के रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द कर दिया गया।इस चेकिंग अभियान में 92 यात्रियों को प्रभावित कर 59, 400 वसूल किए गए।इनमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 36 यात्रियों से 32,670 रूपये अनियमित यात्रा करने वाले 53 यात्रियो से 26,330 रूपये एवं गंदगी फैलाने वाले से 3 यात्रियो से 400 रुपए वसूल किए गए रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।केवल अधिकृत एवं आईआरसीटीसी द्वारा अनुमोदित वेन्डरो से ही खाद्य सामग्री एवं पेय पदार्थ क्रय करें तथा किसी भी अवैध विक्रेता की जानकारी तत्काल रेलवे हेल्पलाइन 139 या निकटतम रेलवे अधिकारी को दे।रेलवे अपने सभी यात्रियो का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

महिला कल्याण विभाग एवं अपराजिता सामाजिक समिति द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

गोंडा। 28 नवम्बर,2025 मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग एवं अपराजिता सामाजिक समिति द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग के डीसीपीयू से प्रोटेक्शन ऑफिसर चंद्र मोहन वर्मा, हब फॉर इंपॉवरमेंट ऑफ वूमेन से डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव, वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक चेतना सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य, चाइल्ड हेल्पलाइन काउंसलर नीतू तिवारी, पुलिस विभाग से उप निरीक्षक व टीम, अपराजिता कार्यक्रम प्रमुख अभय पाण्डेय,परियोजना समन्वयक आत्रेय त्रिपाठी, सिद्धार्थ दुबे, गीता जायसवाल, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

कटरा बाज़ार क्षेत्र में वन माफियाओं का आतंक चरम पर, प्रतिबंधित पेड़ों की खुलेआम कटान

गोंडा।कटरा बाजार, गोंडा। कटरा बाज़ार थाना क्षेत्र में वन माफियाओं का आतंक चरम पर है और प्रतिबंधित पेड़ों की धड़ल्ले से खुलेआम कटान हो रही है। वहीं जिम्मेदार वन विभाग व पुलिस प्रशासन जानबूझकर अंजान बना हुआ है और इस अवैध कारोबार को खुलेआम संरक्षण दिया जा रहा है। ताज़ा मामला थाना क्षेत्र के पांचूपुर में वन माफियाओं द्वारा बेख़ौफ़ होकर प्रतिबंधित प्रजातियों के पेड़ों की ताबड़तोड़ कटान किये जाने का सामने आया है। जिसका वीडियो, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

स्थिति यह है कि क्षेत्र में शाम ढलते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप से लकड़ी की ढुलाई धड़ल्ले से जारी रहती है, लेकिन स्थानीय पुलिस व वन विभाग मूकदर्शक बने बैठे हैं। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो इतनी बड़ी अवैध गतिविधि बिना मिलीभगत के संभव ही नहीं। लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार विभागों के कुछ कर्मियों की सरपरस्ती में वन संपदा को हर रोज बेरहमी से काटा जा रहा है।

शिकायतें होने के बावजूद न तो किसी की गिरफ्तारी हुई, न ही कोई कार्रवाई,जिससे माफियाओं के हौसले और भी बढ़ते जा रहे हैं। जंगलों में लगातार कम होती हरियाली और अवैध कटान से पर्यावरण संतुलन पर भी गंभीर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोग पूछ रहे हैं कि— क्या विभागों की चुप्पी इस अवैध कारोबार को संरक्षण दे रही है और कब रुकेगी गोंडा की हरियाली पर यह खुली डकैती? क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि सही मायने में कार्रवाई हो तो कुछ ही दिनों में पूरा रैकेट उजागर हो सकता है, लेकिन फिलहाल सवालों का अंबार और कार्रवाई का अभाव ही दिख रहा है। आखिर जिम्मेदार कब जागेंगे और वन माफियाओं पर लगाम कब लगेगी।

श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में ‘बाल विवाह मुक्त भारत अभियान’ के तहत जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

गोंडा।28 नवम्बर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रारंभ किए गए “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत आज श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के ललिता शास्त्री सभागार में एक प्रभावशाली जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन समाजशास्त्र विभाग एवं अपराजिता सामाजिक समिति द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में उन्होंने कहा कि— “बाल विवाह समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा है और इसे समाप्त करने हेतु सामूहिक जागरूकता, शिक्षा और सामाजिक सहयोग अत्यंत आवश्यक है।”

कार्यक्रम में महाविद्यालय के अनेक सम्मानित प्राध्यापकों की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक गरिमामयी बनाया। इनमें प्रो. अमन चंद्रा, प्रो. जितेन्द्र सिंह, प्रो. जय शंकर तिवारी, डॉ. पल्लवी, डॉ. रचना श्रीवास्तव डॉ. मनीषा पाल, डॉ हरीश कुमार शुक्ला, डॉ. योगेंद्र नाथ श्रीवास्तव शामिल रहे।

इन सभी शिक्षकों ने बाल विवाह की समस्या, उसके दुष्परिणाम, तथा समाज में जागरूकता फैलाने की जरूरत पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम को सार्थक दिशा प्रदान की।कार्यक्रम के प्रथम सत्र में अपराजिता की टीम द्वारा प्रतिभागियों का पंजीकरण किया गया। तत्पश्चात समाजशास्त्र विभाग एवं कॉलेज प्रशासन द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया, जिसमें विभागाध्यक्ष एवं सदस्यों ने अभियान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

इसके बाद अपराजिता सामाजिक समिति के प्रोग्राम लीड श्री अभय पांडेय ने “बाल विवाह मुक्त भारत–100 दिवस अभियान” का व्यापक विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि समिति किस प्रकार गांवों, समुदायों एवं विद्यालयों में जागरूकता गतिविधियों का संचालन कर रही है और किस तरह जनभागीदारी के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।

कार्यक्रम के अगले चरण में वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर श्रीमती चेतना सिंह ने बाल विवाह, घरेलू हिंसा, महिला सुरक्षा तथा उपलब्ध कानूनी सहायता सेवाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हिंसा या संकट की स्थिति में महिलाएँ एवं बालिकाएँ वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं का लाभ लेकर सुरक्षित वातावरण प्राप्त कर सकती हैं। इसके पश्चात जिला बाल संरक्षण अधिकारी (DCPO) श्री चन्द्रमोहन वर्मा ने किशोर न्याय अधिनियम, बाल अधिकारों एवं बाल विवाह से जुड़े कानूनी प्रावधानों पर सारगर्भित उद्बोधन दिया। उन्होंने युवाओं और शिक्षा संस्थानों की भूमिका पर विशेष जोर देते हुए कहा कि— “सामुदायिक भागीदारी के बिना कोई भी सामाजिक बुराई समाप्त नहीं हो सकती।”

इसके बाद अभय पांडेय एवं उनकी टीम द्वारा ही जिले में JRC के साथ मिलकर अपराजिता सामाजिक समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों, हस्तक्षेपों और उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी सक्रिय रूप से अपनी सहभागिता दर्ज कराई और बाल विवाह उन्मूलन पर आधारित प्रस्तुतियों ने सभा में उपस्थित सभी लोगों को प्रभावित किया।

कार्यक्रम की सफलता में कॉलेज के कई सहयोगी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। श्री रामभरोस, श्री रमेश तथा अन्य स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम के संचालन, व्यवस्था और तकनीकी प्रबंधन में विशेष भूमिका निभाई, जिससे कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हो सका।

समापन सत्र में समाजशास्त्र विभाग की डीन डॉ. शशिबाला तथा अपराजिता सामाजिक समिति की समन्वयक अर्पिता सिंह ने संयुक्त रूप से धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार, सभी प्राध्यापकों, अपराजिता समिति के सदस्यों, छात्रों, तकनीकी टीम तथा सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि— “आज का यह प्रयास तभी सार्थक होगा जब हम सभी समाज में बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता फैलाने का संकल्प लें।”

इस प्रकार, पूरे कार्यक्रम का मुख्य संदेश यही रहा कि जागरूकता, शिक्षा, कानून और सामुदायिक सहयोग—इन चारों के समन्वय से ही बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त किया जा सकता है।