दिल्ली में कोहरे और स्मॉग का डबल अटैक, एक्यूआई 400 पार
दिल्ली में मौसम का डबल अटैक देखा जा रहा है। धुंध के साथ वायु प्रदूषण ने लोगों की परेशानी बढ़ी दी है। दिल्ली-एनसीआर में सर्दी के साथ-साथ सीजन का पहला घना कोहरा छा गया है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में सुबह और रात के समय दृश्यता काफी कम हो रही है, जिससे आम जनजीवन और यातायात प्रभावित हो रहा है।
सबसे ज्यादा एक्यूआई वजीरपुर में दिखा
दिल्ली के 18 सेंटरों में एक्यूआई में 400 केपार दिखाई दिया। चांदनी चौक, वजीरपुर, आनंद विहार से लेकर पंजाबी बाग तक एक्यूआई लेवल 410 से 443 तक पहुंच गया। सबसे ज्यादा एक्यूआई वजीरपुर में दिखा। अक्षरधाम इलाके में एक्यूआई 419, ITO के आसपास 417, आनंद विहार इलाके में 434, दिल्ली एम्स के आसपास के इलाकों में 376 है।
आईजीआई एयरपोर्ट पर लो विजबिलिटी प्रोसीजर लागू
घने कोहरे के असर से दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट भी अछूता नहीं है। लगातार गिरती विजबिलिटी की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह से ही लो विजबिलिटी प्रोसीजर (एलवीपी) लागू कर दिए गया है। साथ ही, फ्लाइट ऑपरेशन को छोड़कर एयरसाइट पर सभी एक्टिविटीज को विजबिलिटी नार्मल होने तक रिस्ट्रिक्ट कर दिया गया है। वहीं, जहां तक कैंसलेशंस की बात है तो आईजीआई एयरपोर्ट से अभी तक सिर्फ दो फ्लाइट्स कैंसल हुईं हैं। दोनों ही फ्लाइट एयर इंडिया की हैं। इसमें एक दिल्ली से बेंगलुरु (AI-3361) और दूसरी दिल्ली से लखनऊ (AI-3313) के लिए शेड्यूल्ड थी।
अभी और खराब हो सकती है स्थिति
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हल्की से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रहेगी, जिससे हवा की गुणवत्ता और खराब हो सकती है। अधिकारियों ने लोगों से बाहर कम निकलने और स्वास्थ्य संबंधी सलाह मानने को कहा है, क्योंकि दिल्ली एक और चुनौतीपूर्ण सर्दियों के स्मॉग के लिए तैयार है।







Dec 13 2025, 13:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k