पुरानी पेंशन बहाली और TET अनिवार्यता से मुक्ति के लिए अटेवा ने कसी कमर
संजीव सिंह बलिया अटेवा डेस्क, बलिया नवानगर। ब्लॉक संसाधन केंद्र नवानगर परिसर में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में पेंशन संवाद कार्यक्रम सह गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के कई शिक्षकों व कर्मचारियों ने भाग लेकर पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षक हितों से जुड़ी मांगों को लेकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित की।मुख्य अतिथि अटेवा बलिया के जिला संयोजक समीर कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि अटेवा का गठन पुरानी पेंशन बहाली के उद्देश्य से किया गया था, जो आज एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन का रूप ले चुका है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल होने की दिशा में उल्लेखनीय सफलता मिली है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि 25 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली “पेंशन महारैली” में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।जिला महामंत्री राकेश मौर्य ने कहा कि अटेवा शिक्षकों के हितों और पुरानी पेंशन की बहाली के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि यदि हम सबका निरंतर सहयोग मिलता रहा, तो यह आंदोलन निश्चित रूप से अपने लक्ष्य तक पहुँचेगा।अटेवा बलिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय राय ने संगठन के उद्देश्यों और कार्यों का विस्तार से उल्लेख करते हुए उपस्थित शिक्षकों से 25 नवंबर को दिल्ली पहुँचने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पेंशन की लड़ाई नहीं, बल्कि शिक्षक स्वाभिमान का आंदोलन है।कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ (1160) के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राय, अटेवा जिला मीडिया प्रभारी संजीव कुमार सिंह, ब्लॉक संयोजक पंदह मुकेश गुप्ता, ब्लॉक महामंत्री मदन यादव, कोषाध्यक्ष राकेश मौर्य, विबीटीसी नवानगर के ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश भारती, एआरपी अरुण त्रिपाठी, सुनील सरगम, उदित नारायण, दिव्येंदु शर्मा, चंदन गुप्ता, रणधीर वर्मा, अश्विनी कुमार, पंकज कुमार, अनिल सिंह बिट्टू, वेद प्रकाश आर्य, मोहम्मद इस्लाम, नीरज गुप्ता, अनुप कुमार सिंह, अजय राय, फैयाज अंसारी सहित अनेक शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष श्री क्रांति देव सिंह ने की तथा संचालन अटेवा ब्लॉक मीडिया प्रभारी श्री प्रतीक मिश्र ने किया। अंत में आभार ज्ञापन जिला संरक्षक अभिषेक कुमार राय ने प्रस्तुत किया।
4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.8k