बजरंग दल रसड़ा की जिला बैठक संपन्न, नए दायित्वों की घोषणा और युवाओं को प्रेरित करने का संदेश
संजीव सिंह बलिया!9 नवंबर को डॉ. आई. डी. वर्मा विद्यालय, गड़वार में बजरंग दल रसड़ा की जिला बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल के जिला, प्रखंड और नगर स्तर के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे और मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत संयोजक दुर्गेश प्रताप राव ने बैठक को संबोधित किया।बजरंग दल की भूमिका और युवाओं को प्रेरणा बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे ने बजरंग दल के नवनियुक्त युवाओं को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जब भी हिंदू समुदाय पर अत्याचार होता है, बजरंग दल ढाल बनकर खड़ा होता है। उन्होंने बताया कि जब हिंदू परिवारों को उनके घरों से निकाला जाता है, जब हिंदू घरों की बेटियों को जिहादी प्रेम जाल में फंसाकर उनका धर्मांतरण किया जाता है, जब मंदिरों को दूषित किया जाता है या गौ हत्या की जाती है, तो बजरंग दल इन सभी घटनाओं का विरोध करता है।उन्होंने बताया कि बजरंग दल आपदा के समय लोगों की सहायता करता है, बाढ़ के समय अन्न वितरण करता है, ठंड में कंबल बांटता है, तीर्थों पर भोजन और रक्तदान का आयोजन करता है। साथ ही युवाओं को रोजगार, शिक्षा और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी देता है।बजरंग दल का उद्देश्य और नए दायित्वों की घोषणा प्रांत संयोजक दुर्गेश प्रताप राव ने बताया कि बजरंग दल का उदय प्रभु श्रीराम के कार्य के लिए हुआ था। उन्होंने कहा कि जब तक हिंदू संस्कृति पर आंच आएगी, बजरंग दल पहाड़ बनकर सभी का सामना करेगा। इस अवसर पर उन्होंने रसड़ा जिले में नए दायित्वों की घोषणा की।नगरा प्रखंड सह संयोजक: गौतम कुमार रसड़ा नगर मंत्री: रमेश चौरसिया नगर उपाध्यक्ष: कृष्णा कुमार गुप्ता नगर बलोउपासना प्रमुख: अभिनंदन वर्मा चिलकहर प्रखंड संयोजक: आनंद गुप्ता (सोनू)चिलकहर प्रखंड सह संयोजक: अमित कुमार पांडेय चिलकहर बलोउपासना प्रमुख: अमीरचंद राजभर कॉलेज विद्यार्थी संपर्क प्रमुख: रोहित गुप्तासुरक्षा प्रमुख: चंदन गुप्तागौ रक्षा प्रमुख: सूर्य प्रकाश सैनी गड़वार प्रखंड संयोजक: ऋषि वर्मा गड़वार प्रखंड सह संयोजक: ऋषभ सिंह, हैप्पी सिंह, मोनू सिंह कॉलेज विद्यार्थी संपर्क प्रमुख: राणा प्रताप सिंहबलोउपासना प्रमुख: वेद प्रकाश वर्मा मिलन प्रमुख: मन्नू सिंहसुरक्षा प्रमुख: विशाल सिंहगौ रक्षा प्रभु: पवन सिंहउपस्थित वरिष्ठ कार्यकर्ताइस बैठक में विभाग संयोजक दीपक गुप्ता, जिलाध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल, जिला मंत्री अरविंद मिश्रा, बलिया के जिला मंत्री भानू तिवारी, संयोजक प्रतीक राय, बलिया जिला संयोजक अरुण सिंह, सह संयोजक विपिन गुप्ता, नगरा संयोजक आशीष गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।संदेश और भविष्य की योजनाएंबैठक के दौरान बजरंग दल के नवनियुक्त युवाओं को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति प्रेरित किया गया और आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। बजरंग दल के नेताओं ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने समाज और देश की सेवा में अपना योगदान दें और हिंदू संस्कृति की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें।
Nov 13 2025, 11:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.6k