हरिद्वार यात्रा का क्षेत्र में प्रवेश करने पर जगह-जगह किया स्वागत
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अखिल भारतीय गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार यात्रा का क्षेत्र में प्रवेश करने पर जगह-जगह किया गया आरती पूजन कर भव्य स्वागत। सोमवार को शांतिकुंज हरिद्वार से चलकर आ रही गायत्री ज्योति कलश रथ यात्रा का क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर कलश रथ यात्रा का स्वागत किया उसके उपरांत शिवाला मंदिर नबीनगर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर रथ यात्रा का आरती उतार कर स्वागत किया रथ यात्रा केसरीगंज से होते हुए जोशी ताल शुक्ला मेडिकल स्टोर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने रथ यात्रा का स्वागत किया, स्थानीय खतराना चौराहे पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर रथ यात्रा का स्वागत किया, मुख्य कार्यक्रम श्री रामलीला मैदान स्थित पक्का तालाब तीर्थ पर आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में महिलाओं श्रद्धालुओं एवं बच्चों ने प्रतिभाग कर आरती उतारी व पूजा अर्चना कर रथ यात्रा का स्वागत किया, कार्यक्रम के आयोजक भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी ने बताया कि रथ यात्रा हनुमत निवास मंदिर ,शिव मंदिर टाड़ा सलार, सूर्यकुंड मंदिर अकबरपुर होते हुए गायत्री शक्तिपीठ न्यामूपुर में रात्रि विश्राम करेगी। इस संबंध में ज्योति रथ यात्रा टोली नायक दधि बल सिंह ने गायत्री मंत्र के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि गायत्री मंत्र के जाप करने से आत्म शक्ति के साथ ज्ञान की प्राप्ति होती है इस मौके पर सूर्य कुशवाहा वाहन सारथी, रामनरेश चौधरी जिला समन्वयक कमलेश मौर्य रथ सहायक, राजेश्वर रस्तोगी, वीरेंद्र पुरी प्रमोद टंडन ,शीलू शुक्ला, रघुवंश अवस्थी, निर्मल पांडे, भगवान दीन त्रिवेदी, बंशीधर पाठक, प्रखर रस्तोगी, मयंक टंडन, एडवोकेट कमलेश वर्मा, कृपा शंकर पांडे, एडवोकेट देवेंद्र पांडे, एडवोकेट जवाहरलाल मिश्र, सोनू रस्तोगी, श्रीधर शुक्ला, गार्गी मिश्रा, मिश्रीलाल लोधी, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने गायत्री ज्योति कलश यात्रा की पूजा अर्चना कर आरती के उपरांत प्रसाद का वितरण किया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। रथ यात्रा उसके उपरांत हनुमत निवास मंदिर पटकी टोला के लिए रवाना हो गई।



























Nov 03 2025, 19:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
311.0k