/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz यातायात नियमों का पालन करके हम स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं : डीएम सीतापुर
यातायात नियमों का पालन करके हम स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं : डीएम

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सिविल लाइन स्थित महिला थाना के निकट आयोजित कार्यक्रम में यातायात माह नवम्बर 2025 का फीता काटकर शुभारम्भ किया। आमजनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक करने व सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से आयोजित यातायात माह के शुभारंभ के अवसर पर यातायात जागरुकता हेतु प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

 बिना हेलमेट के वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किये गये तथा भविष्य में सदैव हेलमेट के प्रयोग हेतु जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर यातायात जागरूकता हेतु पम्पलेट का अनावरण किया गया एवं आमजनमानस में वितरित भी कराया गया। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए वाहन पर सवार सभी व्यक्तियों को सीट बेल्ट व हेलमेट प्रयोग करने एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके हम स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग गति सीमा में वाहन चलायें, जिससे दुर्घटनाओं में कमी हो सके।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने स्पीड लिमिट बनाये रखने व पुलिस-प्रशासन द्वारा यातायात नियमों के पालन हेतु निरंतर किये जा रहे प्रयासों एवं आग्रह को सुनने के साथ उनके पालन करने का संकल्प लेने हेतु प्रोत्साहित करते हुए आमजनमानस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने की स्थिति में उनके प्रति नियमानुसार कार्यवाही के विषय में बताया। इसी क्रम में समस्त अधिकारियों द्वारा स्वयं के जीवन को खतरे में न डालने व यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी एवं बिना हेलमेट के मोटर वाहन चला रहे लोगों को रोककर उन्हें हेलमेट प्रदान करते हुए हेलमेट लगाने की अपील की गयी। 

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनायक भोसले, प्रभारी निरीक्षक यातायात फरीद अहमद व व्यापार मंडल के पदाधिकारी शोभित टंडन, भगवती गुप्ता व अन्य मौजूद रहे।

सीतापुर कोतवाली परिसर से निकाली गई भव्य एकता रैली


कमलेश मेहरोत्रा,लहरपुर (सीतापुर)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शुक्रवार को जहां कोतवाली परिसर से निकाली गई भव्य एकता रैली वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खंड विकास कार्यालय एवं वन रेंज कार्यालय पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश की एकता और अखंडता का संकल्प लिया गया।

कोतवाली परिसर से पुलिस क्षेत्राधिकारी विशाल गुप्ता व कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल, स्थानीय नागरिकों एवं स्कूली बच्चों ने रन फॉर यूनिटी में प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कोतवाली प्रांगण से भव्य एकता रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस कोतवाली परिसर तक निकाली गई जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया और देशभक्ति के नारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी विशाल गुप्ता ने भारत रत्न लौह पुरुष के आदर्शों को अपनाने और एकता का संकल्प दिलाया। रन फॉर यनिटी में एस.आई. मनोज गुप्ता, विजय शंकर पांडे, धर्मेंद्र सिंह, ऋषभ यादव, अनिल त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र पांडे वासू त्रिवेदी , अजय मिश्रा, नवल किशोर मिश्रा, अध्यापक कैलाश दीक्षित, प्रदीप कुमार वर्मा सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सरदार पटेल की जयंती पर डीएम ने पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयन्ती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर मल्यार्पण, पुष्पांजलि करते हुये नमन किया।

जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने आज लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में सभी को राष्ट्रीय एकता की ‘‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयन्त करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार बल्लभभाई पटेल का दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं, की शपथ भी दिलायी, उनको याद भी किया एवं उनके विचारों पर प्रकाश भी डाला।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक खालिद अंजुम, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी, उपजिलाधिकारी सदर धामनी एम दास सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सरकार की प्राथमिकता दंड के स्थान पर न्याय देना है: कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस के द्वारा बृहस्पतिवार को स्थानीय खेमकरन इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को भारतीय न्याय संहिता के लागू होने के एक वर्ष पूर्ण होने पर दंड से न्याय की ओर कार्यक्रम क्षेत्राधिकारी विशाल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी विशाल गुप्ता ने भारतीय न्याय संहिता की जानकारी देते हुए बताया कि, अब दंड के स्थान पर न्याय की व्यवस्था लागू की गई है, ब्रिटिश शासन काल से लागू भारतीय दंड संहिता के स्थान पर विगत 1 जुलाई 2024 से भारतीय न्याय संहिता लागू की गई है जिसमें कानूनी प्रावधानों को सरल और स्पष्ट बनाया गया है, उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता में महिला और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है और इनसे संबंधित अपराधों में सख्त सजा का प्रावधान किया गया है। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने भारतीय न्याय संहिता की व्याख्या करते हुए कहा कि, अब दंड के स्थान पर न्याय की व्यवस्था लागू की गई है उन्होंने बताया कि 83 अपराधों में जुर्माने की रकम बढ़ाई गई है व 33 अपराधों में सजा की अवधि बढ़ाई गई है, उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता दंड के स्थान पर न्याय देना है। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य नीरज पांडे, शिक्षक गजराज वर्मा, रीता देवी, जनार्दन दत्त शुक्ला, राजेश सिंह, दिलीप कुमार व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

नवागत डीएम ने नैमिषारण्य में दर्शन पूजन कर विकास कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। नवागत जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने गुरुवार को नैमिषारण्य पहुंचकर मॉ ललिता देवी के दर्शन कर पूजन अर्चन किया। यहां मंदिर पुजारी लाल बिहारी शास्त्री ने माता का महत्व बताया एवं उनको हवन पूजा कराया। इसके पश्चात वह चक्रतीर्थ पहुंचे, जहां प्रधानपुजारी राजनारायण पांडेय, पुजारी सचिन शास्त्री ने जिलाधिकारी का स्वागत अभिनंदन किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने नैमिषारण्य चक्रतीर्थ में निर्माणाधीन गेटों को देखते हुये संबंधित को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र कार्यों को पूर्ण कराया जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। जिलाधिकारी ने चक्रतीर्थ के पीछे बनने वाले नये कुंड का निरीक्षण किया।  

जिलाधिकारी ने सीतापुर, हरदोई मार्ग बन रही मल्टीपार्किंग स्थल कार्य की गति मे तेजी लाने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये। सीतापुर पार्किंग, हेलीपैड, बाईपास, ट्रैक्टर ट्राली पार्किंग, लखनऊ पार्किंग के कार्य को देखते हुये संबंधित को निर्देशित किया कि शेष बचे कार्यों को ससमय एवं गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण कराया जाये।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मिश्रिख शैलेन्द्र मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हार जीत लगी रहती है लेकिन कार्यकर्ता हतोत्साहित नहीं होना चाहिए: गिरीश चंद्र मिश्रा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केसरी गंज में रामनरेश त्रिवेदी के आवास पर शुक्रवार देर शाम संघ कार्यकर्ताओं का स्नेह मिलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री गिरीश चंद्र मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि कार्यकर्ता सर्वोपरि है उसकी बात को ध्यानपूर्वक सुनना हर जन प्रतिनिधि की प्रमुख जिम्मेदारी है, उन्होंने इस मौके पर उपस्थित सभी संघ ने विचारधारा के कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि, हार जीत लगी रहती है लेकिन कार्यकर्ता हतोत्साहित नहीं होना चाहिए आप सभी कार्यकर्ताओं के सुख दुख में शामिल होकर उसका उत्साह वर्धन करें और उसकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर भाजपा अध्यक्ष विनीत जायसवाल ने की और सफल संचालन वरिष्ठ नेता पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश्वर रस्तोगी, वीरेंद्र पुरी, प्रमोद बाजपेई ने भी उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उनका उत्साह वर्धन किया और सभी से भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों को बूथ स्तर तक पहुंचाने की अपील की। इस मौके पर वीरेंद्र पुरी ने मुख्य अतिथि को एक जिला एक उत्पाद के तहत दरी भेंट की। कार्यक्रम के आयोजक रामनरेश त्रिवेदी व कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुखरूप से उमाशंकर वर्मा, प्रमोद बाजपेई, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, रामे बाजपेई, मनमोहन गुप्ता बंशीधर पाठक,विनीत जायसवाल, राकेश त्रिपाठी, राजू तिवारी,भगवान दीन त्रिवेदी, महेंद्र अवस्थी, देवेंद्र पांडे, राम जी शुक्ला, राजेश्वर रस्तोगी,अमित त्रिपाठी, अनूप श्रीवास्तव, सुरेश गुप्ता, प्रदीप जैन, कमल शुक्ला, रामजी कटियार सहित भारी संख्या में संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाई दूज पर्व भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भाई दूज पर्व भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया बहनों ने अपने भाइयों को टीका लगाकर उनके दीघार्यु होने और सुख समृद्धि की कामना की। बृहस्पतिवार को भाई दूज पर्व को लेकर अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना को लेकर बहनों के द्वारा मिठाई, लईया व चूरा आदि की जमकर खरीदारी की गई और शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश और यमदेव की विधि विधान से पूजा अर्चना कर अपने भाइयों का तिलक कर आरती उतारी। ज्ञातव्य है कि भाई बहन के प्रेम व स्नेह का पर्व भाई दूज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है। बृहस्पतिवार को बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र व सुख और समृद्धि की कामना कर सौभाग्य का टीका लगाया इस पावन अवसर पर भाइयों ने अपनी बहनों को उपहार प्रदान कर जीवन भर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।

राजेश वर्मा को उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग का पुनः अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पूर्व सांसद राजेश वर्मा को उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग का पुनः अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर, पूर्व विधायक सुनील वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला व भारी संख्या में भाजपाइयों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं।

अपना दल यस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल ने पूर्व सांसद को एक बार पुनः आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव करुणा शंकर पटेल को आयोग का सदस्य बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मिठाइयों का वितरण किया। पूर्व सांसद राजेश वर्मा को पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग का पुनः अध्यक्ष बनाए जाने पर बुधवार को पूर्व विधायक सुनील वर्मा,ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, उत्तम वर्मा, अपना दल एस प्रदेश महासचिव किसान मंच ताराचंद पटेल, अपना दल एस जिला अध्यक्ष जयप्रकाश पटेल, वीरेंद्र पुरी, करुणा शंकर वर्मा, राम बाजपेई, मनोज गुप्ता, मनमोहन गुप्ता, राजेश्वर रस्तोगी, भगवान दीन त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष भाजपा विनीत जायसवाल, पूर्व सभासद उमेश मेहरोत्रा, प्रमोद वाजपेई, रामानंद अवस्थी , शुभम श्रीवास्तव, महेश वर्मा प्रधान संघ अध्यक्ष आदि ने हर्ष व्यक्त किया ।

गोवर्धन पूजा पर विशेष पूजा अर्चना कर अन्नकूट उत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों व हिंदू धर्मावलंबियों ने अपने-अपने घरों में भी बुधवार को अन्नकूट उत्सव व गोवर्धन पूजा पर विशेष पूजा अर्चना कर अन्नकूट उत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया ।

नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर, छन्नूलाल द्वारिका प्रसाद मंदिर सहित श्री राम जानकी मंदिर में इस पावन अवसर पर विशेष पूजा अर्चना कर भगवान को छप्पन भोग लगाया गया और भगवान का भव्य श्रृंगार कर प्रसाद का वितरण किया गया। नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित श्री राम जानकी मंदिर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में कन्हैया मेहरोत्रा ने भगवान के विभिन्न स्वरूपों का भव्य श्रृंगार कर भगवान की पूजा अर्चना कर आरती उतारी, इस महा आरती में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। श्री अन्नकूट उत्सव के उपलक्ष में भगवान को छप्पन भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। इस पावन अवसर पर विभिन्न मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया और भगवान के स्वरूपों का भव्य श्रृंगार किया गया। महा आरती में प्रमुख रूप से श्रीराम कपूर, राजेश्वर रस्तोगी, गार्गी मिश्रा, रघुवंश अवस्थी, हरीश रस्तोगी, पुत्तन कपूर, गोपाल पुरी , ज्ञान प्रकाश टंडन, ब्रह्म प्रकाश शुक्ला, अनमोल पुरी सहित भारी संख्या में महिलाएं बच्चे व श्रद्धालु उपस्थित थे।

ग्राम अकबरपुर में चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, नकदी सहित उड़ाये जेवर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर में चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, नकदी सहित उड़ाये जेवर, पुलिस ने दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर निवासी शाबान पुत्र मुन्ना ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीती रात उसके घर में चोरों ने घर के पीछे सेंध लगाकर घर में एक बैग में रखें ₹35000 नकद एक अंगूठी, कान के बुन्दे सोने के उठाकर भाग गए। परिजनों को सुबह चोरी की घटना की जानकारी होने पर उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच कर शीघ्र खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। गृह स्वामी शाबान ने बताया कि रविवार को गांव के निकट किसान नरेंद्र जब अपना खेत जोतने गए तो उन्होंने खेत में बैग पड़ा होने की सूचना दी शाबान ने बताया कि बैग में नकदी व जेवर नहीं था।