/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz बेस्ट परफॉर्मिंग टीचर्स की लिस्ट डाइट ने की जारी: एकीकृत *संपूर्ण* प्रशिक्षण sksingh988962
बेस्ट परफॉर्मिंग टीचर्स की लिस्ट डाइट ने की जारी: एकीकृत *संपूर्ण* प्रशिक्षण
संजीव सिंह बलिया! राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा शिक्षकों में गुणवत्ता संवर्धन को विकसित किए जाने के दृष्टिगत कक्षा 1 से 5 तक अध्यापन करने वाले शिक्षकों को विभिन्न विधाओं से परिचित कराते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु उत्साहवर्धन प्रदान किया जा रहा है तथा प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर विगत माह जून 2025 से गतिमान एकीकृत *संपूर्ण* प्रशिक्षण में अभी तक कुल 10 बैच का प्रशिक्षण संपन्न होने के उपरांत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडे के नेतृत्व में संस्थान के प्रवक्ताओं की टीम द्वारा प्रत्येक बैच के अच्छा प्रदर्शन करने वाले एवं अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने वाले शिक्षकों की सूची जारी की गई है ताकि अन्य शिक्षक भी इनसे प्रेरित होते हुए अपनी बेस्ट प्रैक्टिसेज के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में महत्ती भूमिका का निर्वहन कर सकें। डाइट पकवाइनार बलिया के शिक्षक प्रशिक्षण प्रभारी डॉक्टर मृत्युंजय सिंह तथा एकीकृत *संपूर्ण* प्रशिक्षण के प्रभारी रविरंजन खरे ने संयुक्त रूप से सूची जारी करते हुए आशा व्यक्त की की आने वाले समय में इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को इससे प्रेरणा मिल सकेगी। बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण के प्रथम बैच से प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर, चिलकहर के प्रेमचंद कुमार ,प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव, मनियर के विपिन कुमार सिंह कंपोजिट विद्यालय कृष्णा नगर, मुरली छपरा के संतोष कुमार कंपोजिट विद्यालय पहाड़पुर ,चिलकहर के प्रियंका सिंह तथा कंपोजिट विद्यालय मालदेपुर हनुमानगंज की जय लक्ष्मी तिवारी को पुरस्कृत किया गया। द्वितीय बैच में प्राथमिक विद्यालय कजहारी नंबर दो, चिलकहर की सत्येंद्र कुमार भारती प्राथमिक विद्यालय नसरतपुर, चिलकहर के प्रवीण कुमार कुशवाहा ,प्राथमिक विद्यालय दुर्गीपुर, मनियर के शमशेर बहादुर यादव कंपोजिट विद्यालय विजईपुर ,मनियर के त्रिलोकी नाथ गुप्ता कंपोजिट विद्यालय रामनगर, मुरली छपरा के अतिकुर रहमान कंपोजिट विद्यालय चंदूकी ,हनुमानगंज के शैलेश कुमार ,प्राथमिक विद्यालय अगरसंडा, हनुमानगंज की साधना यादव प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर, हनुमानगंज की संध्या पांडे ,प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर हनुमानगंज की ऋचा मिश्रा तथा कंपोजिट विद्यालय इंदरपुर हनुमानगंज के वासु गुप्ता को सम्मानित किया गया। तीसरे बैच के प्रशिक्षण में पीएम श्री विद्यालय पांडेपुर ,चिलकहर के गुंजन सिंह प्राथमिक विद्यालय ताड़ीपुर ,चिलकहर की प्रियंवदा द्विवेदी, प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर मनियर के दुर्गा प्रसाद गुप्ता प्राथमिक विद्यालय चंदापुर गढ़िया ,मनियर की राम ज्ञान प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय पुरुषोत्तम पट्टी, मनियर के सुनील कुमार पीएम श्री विद्यालय टोला शिवमणि राय मुरली छपरा के अंजनी कुमार पांडे प्राथमिक विद्यालय भवन टोला मुरली छपरा के आशुतोष त्रिपाठी तथा कंपोजिट विद्यालय पियरही चिलकहर के चंदन मिश्रा को सम्मानित किया गया। चौथे बैच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय सरया बहादुरा यादव बस्ती, चिलकहर के संदेश कुमार गुप्ता प्राथमिक विद्यालय बेलशिपा सोहाव के इकबाल सिंह प्राथमिक विद्यालय गोवर्धन पहाड़ ,मुरली छपरा के अली अहमद , प्राथमिक विद्यालय बनकट मनियर के सतीश कुमार कुशवाहा ,प्राथमिक विद्यालय जिरा बस्ती नंबर एक हनुमानगंज के अर्चना चौधरी, प्राथमिक विद्यालय जिरा बस्ती नंबर दो हनुमानगंज के पूनम यादव ,प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर डेहरी चिलकहर के मनोज यादव, प्राथमिक विद्यालय हनुमानगंज ,हनुमानगंज की रानी रावत तथा प्राथमिक विद्यालय उगाव सोहाव के मोहम्मद अली को सम्मानित किया गया। पांचवें बैच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय महराई सोहाव की रंजना सिंह ,प्राथमिक विद्यालय ओझा के छपरा, हनुमानगंज की ऋतु ,प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर, चिलकहर के संगम प्राथमिक विद्यालय इच्छा चौबे का पूरा ,सोहाव के प्रवीण कुमार राय, प्राथमिक विद्यालय पिलुई मनियर की चंद्रशेखर पासवान ,कंपोजिट विद्यालय रघुनाथपुर चिलकहर के राधेश्याम गुप्ता प्राथमिक विद्यालय पूर्वी दलजीत ,मुरली छपरा के पंकज कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती ,मुरली छपरा के उमेश कुमार को सम्मानित किया गया। छठवें बैच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय टेकरी हजौली चिलकहर के श्वेता चौहान प्राथमिक विद्यालय पिपरा कला नंबर दो सोहाव के लीमा कुमारी ,प्राथमिक विद्यालय सोहाव नंबर एक ,सोहाव के बबीता कुमारी कंपोजिट विद्यालय निपनिया ,मनियर की मनीष कुमार खरवार प्राथमिक विद्यालय अजौर, मनियर की अभिषेक कुमार चौरसिया, कंपोजिट विद्यालय सिकरिया कला चिलकहर के संजय मल्होत्रा प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर ,मनियर के शिवजी यादव प्राथमिक विद्यालय सचिता सिंह का पूरा चिलकहर के श्रेया यादव प्राथमिक विद्यालय नवीन चौराहा नंबर 3 ,सोहाव की कुमारी प्रमिला प्राथमिक विद्यालय रामपुर महाबल हनुमानगंज की दीपिका सिंह प्राथमिक विद्यालय स जोगीडीह चिलकहर की अनीता खरवार तथा कंपोजिट विद्यालय हाथोज मनियर की जलन यादव को सम्मानित किया गया। सातवें बैच के प्रशिक्षण में कंपोजिट विद्यालय दीघार बेलहरी के अध्यापक अनिल जायसवाल कंपोजिट विद्यालय घुड्डा पंदह के अमित मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय डकिनगंज पंदह के राजीव गुप्ता, कंपोजिट विद्यालय समरथपाह बेलहरी के अजीत कुमार पाल, प्राथमिक विद्यालय बिगाह सीयर की कुमारी अनिता भारती ,प्राथमिक विद्यालय लट्टूपूर नगरा ki किरण यादव प्राथमिक विद्यालय बेलौना पंदह के अखिलेश कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय मझौवा बेलहरी के आफताब आलम अंसारी ,प्राथमिक विद्यालय सोनाडीह, नगरा के पंकज सिंह प्राथमिक विद्यालय दुबौली दुबहर की अर्चना पांडे प्राथमिक विद्यालय गोठाई नगरा की कृपा शंकर सैनी को सम्मानित किया गया । आठवें बच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय नंदपुर बेलहरी की *रश्मि दुबे* प्राथमिक विद्यालय मेघामठ बेलहरी के *राजेश कुमार सिंह* कंपोजिट विद्यालय पिपरा दुबहर की निशा मौर्य कंपोजिट विद्यालय तिरुनाई खिजरपुर ,सीयर की *मोनिका शर्मा* कंपोजिट स्कूल कठही बेलहरी के अरुण कुमार पाठक कंपोजिट विद्यालय मुडाडीह बेलहरी के सिंह अमित कुमार प्राथमिक विद्यालय तड़वा ,पंदह केअभय कुमार पांडे प्राथमिक विद्यालय गढ़मालपुर नंबर दो पंदह के श्री राम प्राथमिक विद्यालय पहेसर नगरा के अर्चना कुमारी प्राथमिक विद्यालय खपटाहीन, नगरा की रानी चौहान प्राथमिक विद्यालय साहूलई पंदह के चंदा कुमारी चौरसिया प्राथमिक विद्यालय सिहोरी दी नगरा के निधि सिंह प्राथमिक विद्यालय जहांगीरपुरा नगरा के अनामिका प्राथमिक विद्यालय बभनौली लहसनि नगरा की रंजू चौहान कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय रोहुआ बेलहरी की *अनामिका* ओझा को सम्मानित किया गया। नौवे बैच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय रामदेवपुरम पंदह के आशीष कुमार प्राथमिक विद्यालय मुडाडीह नंबर 1 बेलहरी के मोहन जी पाठक प्राथमिक विद्यालय नगवा दुबहर की श्वेता तिवारी प्राथमिक विद्यालय महमूद चक पंदह की प्रियांशु मद्धेशिया प्राथमिक विद्यालय उससा पंदह के हरे राम चौहान प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर पंदह के शिवजी यादव प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर बेलहरी निशा पांडे प्राथमिक विद्यालय रेपुरा बेलहरी की निधि तिवारी प्राथमिक विद्यालय नथना सीयर की सपना सिंह प्राथमिक विद्यालय खरुआव नगरा की जगमोहन यादव प्राथमिक विद्यालय बरवान रत्ती पट्टी नगरा के जितेंद्र कुमार भारती प्राथमिक विद्यालय निरुपुर बेलहरी की नीतू कुमारी तथा कंपोजिट विद्यालय नरही नगरा के दुर्गेश कुमार यादव को सम्मानित किया गया। दसवें बैच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय दरकिनगंज पंदह के अंकुर राय कंपोजिट विद्यालय एकईल पंदह के मिथिलेश यादव प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर नगरा के दयानंद यादव प्राथमिक विद्यालय बालाडिट दुबहर के अमरेश बहादुर सिंह प्राथमिक विद्यालय ठोहिल पाली पंदह के यादवेंद्र चौहान प्राथमिक विद्यालय खरी नगरा के अशोक चौहान कंपोजिट विद्यालय बनकरा सियर के विनीता वर्मा प्राथमिक विद्यालय गजियापुर दुबहर की कुमारी आरती प्राथमिक विद्यालय नेम छपरा बेलहरी की पुष्पा कुमारी कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय परसिया बेलहरी की आरती श्रीधर पाठक प्राथमिक विद्यालय रक्षौली सीयर के अतिक्षा मिश्रा प्राथमिक विद्यालय मेंवली यादव बस्ती पंदह के अनिल कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय दिउली नंबर 1 दुबहर के अश्रिता कुमारी यादव प्राथमिक विद्यालय मुझौना सीयर के डॉक्टर निखिलेश कुमार वर्मा तथा प्राथमिक विद्यालय बहुलाई दुबहर के उत्तम उपाध्याय को सम्मानित किया गया।इस प्रशिक्षण के प्रथम चरण में जनपद के कुल 15 स्वाध्यापक को प्रशिक्षित किया जाना है जिसमें उन्हें शिक्षक के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रकार के आयाम से परिचित कराया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य शिवम पांडे द्वारा प्रशिक्षण के प्रत्येक बैच के प्रत्येक कार्य दिवस पर विशेष प्रयास के माध्यम से उत्साहवर्धन प्रदान किया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आयोजित इस प्रशिक्षण में संस्थान के प्रवक्ता डॉ जितेंद्र गुप्ता डॉक्टर अशफाक, राम प्रकाश, देवेंद्र सिंह ,अविनाश सिंह ,राम यश योगी ,हलचल चौधरी ,किरण सिंह ,डॉक्टर शाइस्ता अंजुम ,भानु प्रताप सिंह ,जानू राम द्वारा अपने अपने विषय की समझ का विकास वखूबी किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉक्टर शशि
भूषण मिश्रा तथा संतोष कुमार एवं शिक्षक चंदन कुमार मिश्रा द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है जबकि कार्यालय सहायक दिवाकर सिंह राजेश सिंह अभिनेश बब्बन यादव अश्वनी तिवारी एवं अन्य द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर रसड़ा तहसील सभागार में राजनैतिक दलों की बैठक संपन्न
संजीव सिंह रसड़ा (बलिया)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार को तहसील सभागार रसड़ा में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रवि कुमार रसड़ा ने की। बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्ष 2025 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई। इसमें मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को नाम, पता, आयु, एवं अन्य त्रुटियों के संशोधन सहित नये मतदाताओं के नाम जोड़ने व मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उपजिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन नामावली की शुद्धता अत्यंत आवश्यक है ताकि प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम सूची में दर्ज हो सके। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने दलों के बूथ लेवल एजेंट्स के माध्यम से इस कार्य में सक्रिय सहयोग दें ताकि पुनरीक्षण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा हो सके। बैठक में समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने निर्वाचन कार्यालय को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी तीन दिनों के भीतर बीएलए की नियुक्ति सूची निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे मतदाता सूची के सत्यापन कार्य को सुचारु रूप से संचालित किया जा सके। बैठक के अंत में उपजिलाधिकारी रसड़ा ने कहा कि “मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है। प्रत्येक नागरिक का नाम सही तरीके से शामिल होना बेहद जरूरी है, ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित हो सके।” कार्यक्रम में निर्वाचन से संबंधित पुस्तिकाएँ एवं दिशा-निर्देश भी वितरित किए गए। अंत में सभी उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए बैठक का समापन  किया गया!
एसपी ओमवीर सिंह ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 निरीक्षक, 9 उपनिरीक्षक समेत 16 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले
संजीव सिंह बलिया! जिले में पुलिस विभाग को अधिक प्रभावी और जनहितकारी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत 5 निरीक्षक, 9 उपनिरीक्षक समेत कुल 16 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है।बदलाव की इस बयार में कई थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं, जबकि एक थानाध्यक्ष और एक चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है। बताया गया कि यह निर्णय जनहित एवं प्रशासनिक हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि पुलिस व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो सके।पुलिस अधीक्षक ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया है कि वे संबंधित आदेश से अवगत होकर अपने नवीन कार्यस्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करें और अनुपालन सुनिश्चित करें।इस प्रशासनिक बदलाव से जिले की कानून-व्यवस्था में नए सिरे से गतिशीलता आने की संभावना जताई जा रही है।
ऊषा अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का हुआ समापन, व्रतियों ने मांगी सुख-समृद्धि की कामना

अमर बहादुर सिंह बलिया शहर बलिया/नगरा। लोक आस्था का महान पर्व छठ मंगलवार की सुबह ऊषा अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया। पूर्वी क्षितिज पर जब सूर्य देव अपनी लालिमा बिखेरते हुए प्रकट हुए, तो व्रतियों ने अर्घ्य देकर परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। घाटों पर “जय छठी मईया” और “छठ मइया की जय” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। सुबह के समय पवित्र सरोवरों और नदी घाटों पर श्रद्धालु परिवार सहित जुटे रहे। महिलाओं ने सिर पर सुप, फल, नारियल, ठेकुआ और प्रसाद से भरे डाले लिए हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। सूर्यदेव के दर्शन होते ही श्रद्धालुओं के चेहरे पर अलौकिक खुशी झलक उठी। व्रतियों ने छठी मईया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पर्व सिर्फ उपवास नहीं, बल्कि संयम, श्रद्धा और विश्वास की पराकाष्ठा है। कई महिलाओं ने बताया कि उन्होंने जीवन का पहला छठ व्रत रखा है, जबकि कुछ वरिष्ठ व्रतियों ने कहा कि यह उनका अंतिम छठ है — अब परिवार की नई पीढ़ी इस परंपरा को आगे बढ़ाएगी। अर्घ्य के बाद घाटों पर लोगों ने व्रतियों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। व्रतियों ने बिना भेदभाव के सबको आशीष और प्रसाद दिया। आसपास के युवाओं और सामाजिक संगठनों ने श्रद्धालुओं को चाय, शरबत और जल वितरित किया। छठ पर्व की यही खासियत है — आस्था, एकता और सादगी का अद्भुत संगम। बिहार और पूर्वांचल का यह पर्व हमें यह सिखाता है कि उगते सूरज के साथ डूबते सूरज को भी समान श्रद्धा देनी चाहिए, क्योंकि जो अस्त होता है, उसका उदय अवश्य होता है। भोर की उस लालिमा में जब सूर्य की किरणें जल में प्रतिबिंबित हुईं, तो मानो छठी मईया स्वयं धरती पर उतर आई हों — अपने भक्तों को आशीष देने के लिए। जय छठी मईया! सबका कष्ट हर लीजिए, सबके जीवन में सुख-शांति भर दीजिए।
डीएवी इंटर कॉलेज बेल्थरारोड के शिक्षणेतर कर्मी अभिनय कुमार यादव के निधन पर माध्यमिक शिक्षणेतर संघ के पदाधिकारियों ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना
संजीव सिंह बलिया।डीएवी इंटर कॉलेज बेल्थरारोड के शिक्षणेतर कर्मी अभिनय कुमार यादव के असमय निधन पर माध्यमिक शिक्षणेतर संघ के पदाधिकारियों ने व्यक्त किया गहरा शोक, कहा— “संगठन सदैव परिवार के साथ”डीएवी इंटर कॉलेज बेल्थरारोड के शिक्षणेतर कर्मी अभिनय कुमार यादव के असमय निधन पर माध्यमिक शिक्षणेतर संघ के पदाधिकारियों ने व्यक्त किया गहरा शोक, कहा— “संगठन सदैव परिवार के साथ”डीएवी इंटर कॉलेज बेल्थरारोड के शिक्षणेतर कर्मी अभिनय कुमार यादव के आकस्मिक निधन की खबर से शिक्षा जगत और शिक्षणेतर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। स्वभाव से मिलनसर, कर्तव्यनिष्ठ और संवेदनशील रहे अभिनय कुमार यादव संस्था के एक निष्ठावान व समर्पित कर्मचारी के रूप में जाने जाते थे। उनके अचानक निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र के शिक्षणेतर साथियों में गहरा दुःख व्याप्त हो गया।दिवंगत के शोकाकुल परिजनों से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेतर संघ, जनपद बलिया के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल उनके आवास पर पहुंचा और परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधान लिपिक एवं संघ के उपाध्यक्ष श्री भूषण कुमार सिंह, जिला मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार सिंह, आय-व्यय निरीक्षक श्री अमित कुमार सिंह, संगठन मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह तथा संघर्ष समिति के संयोजक श्री अजय कुमार सिंह शामिल रहे।इस अवसर पर पदाधिकारियों ने कहा कि अभिनय कुमार यादव अपने कार्य को सदैव ईमानदारी, निष्ठा और लगन से करते थे। उनका जाना शिक्षणेतर परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। संघ उनके परिवार के साथ हर सुख-दुःख में खड़ा रहेगा और हर सम्भव मदद की जाएगी।संघ संयोजक अजय कुमार सिंह ने कहा कि “हम सभी अपने साथी के असमय निधन से अत्यंत मर्माहत हैं। संगठन अपने साथी के परिवार को अकेला नहीं छोड़ेगा, बल्कि हर परिस्थिति में सहयोग देगा।”संघ पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।जय शिक्षणेत्तर, जय संगठन
— अजय कुमार सिंह, संयोजक संघर्ष समिति, जनपद बलिया डीएवी इंटर कॉलेज बेल्थरारोड के शिक्षणेतर कर्मी अभिनय कुमार यादव के आकस्मिक निधन की खबर से शिक्षा जगत और शिक्षणेतर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। स्वभाव से मिलनसर, कर्तव्यनिष्ठ और संवेदनशील रहे अभिनय कुमार यादव संस्था के एक निष्ठावान व समर्पित कर्मचारी के रूप में जाने जाते थे। उनके अचानक निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र के शिक्षणेतर साथियों में गहरा दुःख व्याप्त हो गया।दिवंगत के शोकाकुल परिजनों से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेतर संघ, जनपद बलिया के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल उनके आवास पर पहुंचा और परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधान लिपिक एवं संघ के उपाध्यक्ष श्री भूषण कुमार सिंह, जिला मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार सिंह, आय-व्यय निरीक्षक श्री अमित कुमार सिंह, संगठन मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह तथा संघर्ष समिति के संयोजक श्री अजय कुमार सिंह शामिल रहे।इस अवसर पर पदाधिकारियों ने कहा कि अभिनय कुमार यादव अपने कार्य को सदैव ईमानदारी, निष्ठा और लगन से करते थे। उनका जाना शिक्षणेतर परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। संघ उनके परिवार के साथ हर सुख-दुःख में खड़ा रहेगा और हर सम्भव मदद की जाएगी।संघ संयोजक अजय कुमार सिंह ने कहा कि “हम सभी अपने साथी के असमय निधन से अत्यंत मर्माहत हैं। संगठन अपने साथी के परिवार को अकेला नहीं छोड़ेगा, बल्कि हर परिस्थिति में सहयोग देगा।”संघ पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।जय शिक्षणेत्तर, जय संगठन
— अजय कुमार सिंह, संयोजक संघर्ष समिति, जनपद बलिया
बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान बीयर संग पकड़े गए बलिया के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, राजनीतिक गलियारों में मची हलचल
संजीव सिंह बलिया! बेतिया (बिहार)/बलिया, 25 अक्टूबर। बलिया जिले की बेल्थरारोड विधानसभा सीट से पूर्व भाजपा विधायक धनंजय कन्नौजिया शुक्रवार रात बिहार के बेतिया जिले में चुनाव प्रचार के दौरान तीन बीयर की केन के साथ पकड़े जाने के मामले में सुर्खियों में आ गए हैं। जानकारी के अनुसार, वे अपने ड्राइवर दिलीप सिंह के साथ गाड़ी से प्रचार कार्य के लिए जा रहे थे, तभी नौतन थाना क्षेत्र के बरियारपुर बार्डर पर मजिस्ट्रेट और एसएसबी टीम की वाहन जांच के दौरान उनकी कार को रोका गया।जांच के बाद कार की डिक्की और ब्रीफकेस से तीन बीयर की केन बरामद होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया तथा वाहन को सीज कर थाने में भेज दिया।सूत्रों के मुताबिक, पूर्व विधायक बिहार चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कार्य हेतु पहुंचे थे। प्रतिबंधित शराबबंदी कानून वाले बिहार में इस तरह की बरामदगी ने प्रशासनिक सख्ती को बढ़ा दिया है।इस ख़बर के फैलते ही बलिया में राजनीतिक चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया है। धनंजय कन्नौजिया, जो 2017 से 2022 तक बेल्थरारोड से भाजपा विधायक रहे हैं, स्थानीय राजनीति में अपनी साफ-सुथरी और सादगीपूर्ण छवि के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस अप्रत्याशित घटना ने राजनीतिक हलकों में हैरानी और हलचल दोनों पैदा कर दी है।पुलिस के अनुसार, मामले की पूरी जांच चल रही है, और जब्ती की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। वहीं स्थानीय स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं में इस घटना को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएँ देखने को मिल रही हैं—कुछ इसे साजिश बता रहे हैं, तो कुछ तथ्यों की स्पष्टता की मांग कर रहे हैं।बिहार के शराब निषेध कानून की पृष्ठभूमि में किसी जनप्रतिनिधि स्तर के व्यक्ति का इस तरह पकड़ा जाना प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों दृष्टि से गंभीर मामला माना जा रहा है।
एकीकृत' संपूर्ण ' प्रशिक्षण शिक्षकों को बना रहा है समृद्ध : शिवम पांडेय डायट प्राचार्य
संजीव सिंह बलिया!राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा वर्तमान में बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन कक्षा 1 से 5 तक कार्यरत शिक्षकों को मजबूती प्रदान किए जाने के उद्देश्य से एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण का आयोजन उत्तर प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में गतिमान है। इस प्रशिक्षण के प्रथम चरण में जनपद के कुल 1500 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाना है जिसमें उन्हें शिक्षण के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रकार के आयामों से परिचित कराया जा रहा है। आज इस प्रशिक्षण के दसवें बैच के समापन पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए संस्थान के प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडेय ने शिक्षकों के प्रदर्शन को सराहते हुए बताया कि वर्तमान में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत कार्यरत शिक्षक विभिन्न प्रतियोगी स्तरों को पार करते हुए नियुक्त हो रहे हैं तथा उनके अंदर सीखने सिखाने की जो ललक दिखाई पड़ती है उससे परिषदीय विद्यालय में अध्यनरत बच्चे निश्चित रूप से समय अंतर्गत निपुण बन जाएंगे। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि बच्चों को संस्कार युक्त तथा दीर्घकालिक शिक्षा प्रदान किए जाने की दृष्टिगत एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम पर आधारित विषय वस्तुओं से बच्चों का सृजन किया जाना फलदाई और लाभकारी साबित हो रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी डॉक्टर मृत्युंजय सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि प्रत्येक शिक्षक अलौकिक प्रतिभा का धनी होता है तथा उनको इस प्रशिक्षण के माध्यम से उनकी शक्तियों के बेहतर प्रदर्शन हेतु सही क्रम तथा दिशा प्रदान किए जाने की प्रेरणा मिलती है। एकीकृत प्रशिक्षण के प्रभारी रविरंजन खरे द्वारा विगत जून माह से लगातार इस प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बनाए रखते हुए शिक्षकों की समय से प्रतिभाग एवं प्रार्थना सभा के आयोजन से लेकर के प्रतिवेदन तथा प्रस्तुतीकरण को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया जा रहा है जिससे शिक्षकों में अति उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता, डा अशफाक, राम प्रकाश, देवेंद्र सिंह ,अविनाश सिंह, राम यश योगी, हलचल चौधरी, किरण सिंह, डॉक्टर शाइस्ता अंजुम , भानु प्रताप सिंह,जानू राम तथा अन्य द्वारा विभिन्न कौशलों से प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों को रूबरू कराया जा रहा है। 10 वें बैच के इस प्रशिक्षण में विभिन्न शिक्षा क्षेत्र के अध्यापकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिनमें प्रमुख रूप से पंदह शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डाकिनगंज के अंकुर राय तथा कंपोजिट विद्यालय एकईल के मिथिलेश यादव , शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर के दयानंद यादव , शिक्षा क्षेत्र दुबहर के प्राथमिक विद्यालय बेलाडीह के अमरेश बहादुर सिंह, प्राथमिक विद्यालय ठोहिल पाली के यादवेंद्र चौहान, नगरा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खारी के अशोक चौहान, सीयर के प्राथमिक विद्यालय बनकरा की विनीता वर्मा ,दुबहर के प्राथमिक विद्यालय गजियापुर की कुमारी आरती, बेलहरी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नेम छपरा की पुष्पा कुमारी तथा कंपोजिट स्कूल परसिया की आरती श्रीधर पाठक , सीयर की प्राथमिक विद्यालय रक्षौली की अतीक्षा मिश्रा एवं पंदह के प्राथमिक विद्यालय मेउली यादव बस्ती के अनिल कुमार यादव रहे ।इस प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग प्रदान करने के लिए पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉक्टर शशि भूषण मिश्र तथा संतोष कुमार एवं शिक्षक चंदन कुमार मिश्र को प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।
साइबर ठगी का जाल: हर मिनट कोई न कोई बन रहा शिकार, क्या अगला नंबर आपका है?
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ आजमगढ़ मंडल के अध्यक्ष अनिल यादव जी की माताजी के तेरहवीं श्राद्ध पर हुआ भावपूर्ण कार्यक्रम
संजीव सिंह बलिया!आजमगढ़:तीनों जिलों के पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर जताई श्रद्धांजलि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के आजमगढ़ मंडल के मंडल अध्यक्ष अनिल यादव जी की परम पूजनीय माताजी की तेरहवीं श्राद्ध सभा उनके पैतृक गांव भरथही (समेदा), आजमगढ़ में हृदयस्पर्शी माहौल में सम्पन्न हुई। इस पावन अवसर पर संघ के आजमगढ़, मऊ और बलिया सहित मंडल के तीनों जिलों के पदाधिकारी व गणमान्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों ने स्वर्गीय माताजी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।कार्यक्रम में  प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्णमोहन  उपाध्याय,मंडल संरक्षक सरल यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सिंह, महामंत्री भरत यादव, कोषाध्यक्ष दिलीप प्रसाद के साथ-साथ जिलाध्यक्ष आजमगढ़ देवसी यादव, महामंत्री हीरालाल सरोज, मऊ जिलाध्यक्ष जनशेर बहादुर राणा, महामंत्री विद्यासागर, अशोक राय, अजय भारद्वाज सहित अनेक शिक्षामित्र गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।मंडल अध्यक्ष अनिल यादव ने उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माताजी की शिक्षा और संस्कार उनके जीवन की प्रेरणा हैं और उनकी यादें सदैव संघ के कार्यों को ऊर्जावान बनाएंगी।इस श्रद्धांजलि सभा ने शिक्षामित्रों के बीच परिवारिक एकता और सद्भावना को मजबूती प्रदान की।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डी.पी. सिंह के पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। नगर पंचायत नगरा के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. दिनेश प्रताप सिंह (डॉ. डी.पी. सिंह) के पिता श्री राजेंद्र प्रसाद सिंह (85 वर्ष) का सोमवार अपराह्न लगभग 2 बजे उनके नवनिर्मित आवास चचयां नगर पर लंबी बीमारी के दौरान निधन हो गया। उनके निधन से नगरा सहित समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह काफी समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को वाराणसी में किया जाएगा।पिता के निधन की सूचना मिलते ही नगर सहित आसपास के क्षेत्र के शुभचिंतक, चिकित्सक समुदाय और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग बड़ी संख्या में डॉ. डी.पी. सिंह के आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर पप्पू सिंह, अशोक सिंह, अंजनी सिंह, सुरेंद्र सिंह, संजीव सिंह, रामस्नेही यादव, डी.एन. प्रजापति (देवा भाई), सुशील सिंह, रामभवन सिंह, भूपेश सिंह, गजेन्द्र सिंह, श्रवण सिंह, रामेश्वर प्रजापति, अजय सिंह, विनय सिंह सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।संवेदना संदेशयह समाचार सुनकर सम्पूर्ण क्षेत्रवासी अत्यंत मर्माहत हैं। हम सभी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और उनके परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान किए जाने की कामना करते हैं।