बेस्ट परफॉर्मिंग टीचर्स की लिस्ट डाइट ने की जारी: एकीकृत *संपूर्ण* प्रशिक्षण 
  संजीव सिंह बलिया!
 
 
 
  संजीव सिंह बलिया!
   राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा शिक्षकों में गुणवत्ता संवर्धन को विकसित किए जाने के दृष्टिगत कक्षा 1 से 5 तक अध्यापन करने वाले शिक्षकों को विभिन्न विधाओं से परिचित कराते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु उत्साहवर्धन प्रदान किया जा रहा है तथा प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर विगत माह जून 2025 से गतिमान एकीकृत *संपूर्ण* प्रशिक्षण में अभी तक कुल 10 बैच का प्रशिक्षण संपन्न होने के उपरांत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडे के नेतृत्व में संस्थान के प्रवक्ताओं की टीम द्वारा प्रत्येक बैच के अच्छा प्रदर्शन करने वाले एवं अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने वाले शिक्षकों की सूची जारी की गई है ताकि अन्य शिक्षक भी इनसे प्रेरित होते हुए अपनी बेस्ट प्रैक्टिसेज के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में महत्ती भूमिका का निर्वहन कर सकें। डाइट पकवाइनार बलिया के शिक्षक प्रशिक्षण प्रभारी डॉक्टर मृत्युंजय सिंह तथा एकीकृत *संपूर्ण* प्रशिक्षण के प्रभारी रविरंजन खरे ने संयुक्त रूप से सूची जारी करते हुए आशा व्यक्त की की आने वाले समय में इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को इससे प्रेरणा मिल सकेगी। बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण के प्रथम बैच से प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर, चिलकहर के प्रेमचंद कुमार ,प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव, मनियर के विपिन कुमार सिंह कंपोजिट विद्यालय कृष्णा नगर, मुरली छपरा के संतोष कुमार कंपोजिट विद्यालय पहाड़पुर ,चिलकहर के प्रियंका सिंह तथा कंपोजिट विद्यालय मालदेपुर हनुमानगंज की जय लक्ष्मी तिवारी को पुरस्कृत किया गया। द्वितीय बैच में प्राथमिक विद्यालय कजहारी नंबर दो, चिलकहर की सत्येंद्र कुमार भारती प्राथमिक विद्यालय नसरतपुर, चिलकहर के प्रवीण कुमार कुशवाहा ,प्राथमिक विद्यालय दुर्गीपुर, मनियर के शमशेर बहादुर यादव कंपोजिट विद्यालय विजईपुर ,मनियर के त्रिलोकी नाथ गुप्ता कंपोजिट विद्यालय रामनगर, मुरली छपरा के अतिकुर रहमान कंपोजिट विद्यालय चंदूकी ,हनुमानगंज के शैलेश कुमार ,प्राथमिक विद्यालय अगरसंडा, हनुमानगंज की साधना यादव प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर, हनुमानगंज की संध्या पांडे ,प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर हनुमानगंज की ऋचा मिश्रा तथा कंपोजिट विद्यालय इंदरपुर हनुमानगंज के वासु गुप्ता को सम्मानित किया गया। तीसरे बैच के प्रशिक्षण में पीएम श्री विद्यालय पांडेपुर ,चिलकहर के गुंजन सिंह प्राथमिक विद्यालय ताड़ीपुर ,चिलकहर की प्रियंवदा द्विवेदी, प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर मनियर के दुर्गा प्रसाद गुप्ता प्राथमिक विद्यालय चंदापुर गढ़िया ,मनियर की राम ज्ञान प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय पुरुषोत्तम पट्टी, मनियर के सुनील कुमार पीएम श्री विद्यालय टोला शिवमणि राय मुरली छपरा के अंजनी कुमार पांडे प्राथमिक विद्यालय भवन टोला मुरली छपरा के आशुतोष त्रिपाठी तथा कंपोजिट विद्यालय पियरही चिलकहर के चंदन मिश्रा को सम्मानित किया गया। चौथे बैच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय सरया बहादुरा यादव बस्ती, चिलकहर के संदेश कुमार गुप्ता प्राथमिक विद्यालय बेलशिपा सोहाव के इकबाल सिंह प्राथमिक विद्यालय गोवर्धन पहाड़ ,मुरली छपरा के अली अहमद , प्राथमिक विद्यालय बनकट मनियर के सतीश कुमार कुशवाहा ,प्राथमिक विद्यालय जिरा बस्ती नंबर एक हनुमानगंज के अर्चना चौधरी, प्राथमिक विद्यालय जिरा बस्ती नंबर दो हनुमानगंज के पूनम यादव ,प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर डेहरी चिलकहर के मनोज यादव, प्राथमिक विद्यालय हनुमानगंज ,हनुमानगंज की रानी रावत तथा प्राथमिक विद्यालय उगाव सोहाव के मोहम्मद अली को सम्मानित किया गया। पांचवें बैच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय महराई सोहाव की रंजना सिंह ,प्राथमिक विद्यालय ओझा के छपरा, हनुमानगंज की ऋतु ,प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर, चिलकहर के संगम प्राथमिक विद्यालय इच्छा चौबे का पूरा ,सोहाव के प्रवीण कुमार राय, प्राथमिक विद्यालय पिलुई मनियर की चंद्रशेखर पासवान ,कंपोजिट विद्यालय रघुनाथपुर चिलकहर के राधेश्याम गुप्ता प्राथमिक विद्यालय पूर्वी दलजीत ,मुरली छपरा के पंकज कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती ,मुरली छपरा के उमेश कुमार को सम्मानित किया गया। छठवें बैच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय टेकरी हजौली चिलकहर के श्वेता चौहान प्राथमिक विद्यालय पिपरा कला नंबर दो सोहाव के लीमा कुमारी ,प्राथमिक विद्यालय सोहाव नंबर एक ,सोहाव के बबीता कुमारी कंपोजिट विद्यालय निपनिया ,मनियर की मनीष कुमार खरवार प्राथमिक विद्यालय अजौर, मनियर की अभिषेक कुमार चौरसिया, कंपोजिट विद्यालय सिकरिया कला चिलकहर के संजय मल्होत्रा प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर ,मनियर के शिवजी यादव प्राथमिक विद्यालय सचिता सिंह का पूरा चिलकहर के श्रेया यादव प्राथमिक विद्यालय नवीन चौराहा नंबर 3 ,सोहाव की कुमारी प्रमिला प्राथमिक विद्यालय रामपुर महाबल हनुमानगंज की दीपिका सिंह प्राथमिक विद्यालय स जोगीडीह चिलकहर की अनीता खरवार तथा कंपोजिट विद्यालय हाथोज मनियर की जलन यादव को सम्मानित किया गया। सातवें बैच के प्रशिक्षण में कंपोजिट विद्यालय दीघार बेलहरी के अध्यापक अनिल जायसवाल कंपोजिट विद्यालय घुड्डा पंदह के अमित मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय डकिनगंज पंदह के राजीव गुप्ता, कंपोजिट विद्यालय समरथपाह बेलहरी के अजीत कुमार पाल, प्राथमिक विद्यालय बिगाह सीयर की कुमारी अनिता भारती ,प्राथमिक विद्यालय लट्टूपूर नगरा ki किरण यादव प्राथमिक विद्यालय बेलौना पंदह के अखिलेश कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय मझौवा बेलहरी के आफताब आलम अंसारी ,प्राथमिक विद्यालय सोनाडीह, नगरा के पंकज सिंह प्राथमिक विद्यालय दुबौली दुबहर की अर्चना पांडे प्राथमिक विद्यालय गोठाई नगरा की कृपा शंकर सैनी को सम्मानित किया गया । आठवें बच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय नंदपुर बेलहरी की *रश्मि दुबे* प्राथमिक विद्यालय मेघामठ बेलहरी के *राजेश कुमार सिंह* कंपोजिट विद्यालय पिपरा दुबहर की निशा मौर्य कंपोजिट विद्यालय तिरुनाई खिजरपुर ,सीयर की *मोनिका शर्मा* कंपोजिट स्कूल कठही बेलहरी के अरुण कुमार पाठक कंपोजिट विद्यालय मुडाडीह बेलहरी के सिंह अमित कुमार प्राथमिक विद्यालय तड़वा ,पंदह केअभय कुमार पांडे प्राथमिक विद्यालय गढ़मालपुर नंबर दो पंदह के श्री राम प्राथमिक विद्यालय पहेसर नगरा के अर्चना कुमारी प्राथमिक विद्यालय खपटाहीन, नगरा की रानी चौहान प्राथमिक विद्यालय साहूलई पंदह के चंदा कुमारी चौरसिया प्राथमिक विद्यालय सिहोरी दी नगरा के निधि सिंह प्राथमिक विद्यालय जहांगीरपुरा नगरा के अनामिका प्राथमिक विद्यालय बभनौली लहसनि नगरा की रंजू चौहान कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय रोहुआ बेलहरी की *अनामिका* ओझा को सम्मानित किया गया। नौवे बैच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय रामदेवपुरम पंदह के आशीष कुमार प्राथमिक विद्यालय मुडाडीह नंबर 1 बेलहरी के मोहन जी पाठक प्राथमिक विद्यालय नगवा दुबहर की श्वेता तिवारी प्राथमिक विद्यालय महमूद चक पंदह की प्रियांशु मद्धेशिया प्राथमिक विद्यालय उससा पंदह के हरे राम चौहान प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर पंदह के शिवजी यादव प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर बेलहरी निशा पांडे प्राथमिक विद्यालय रेपुरा बेलहरी की निधि तिवारी प्राथमिक विद्यालय नथना सीयर की सपना सिंह प्राथमिक विद्यालय खरुआव नगरा की जगमोहन यादव प्राथमिक विद्यालय बरवान रत्ती पट्टी नगरा के जितेंद्र कुमार भारती प्राथमिक विद्यालय निरुपुर बेलहरी की नीतू कुमारी तथा कंपोजिट विद्यालय नरही नगरा के दुर्गेश कुमार यादव को सम्मानित किया गया। दसवें बैच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय दरकिनगंज पंदह के अंकुर राय कंपोजिट विद्यालय एकईल पंदह के मिथिलेश यादव प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर नगरा के दयानंद यादव प्राथमिक विद्यालय बालाडिट दुबहर के अमरेश बहादुर सिंह प्राथमिक विद्यालय ठोहिल पाली पंदह के यादवेंद्र चौहान प्राथमिक विद्यालय खरी नगरा के अशोक चौहान कंपोजिट विद्यालय बनकरा सियर के विनीता वर्मा प्राथमिक विद्यालय गजियापुर दुबहर की कुमारी आरती प्राथमिक विद्यालय नेम छपरा बेलहरी की पुष्पा कुमारी कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय परसिया बेलहरी की आरती श्रीधर पाठक प्राथमिक विद्यालय रक्षौली सीयर के अतिक्षा मिश्रा प्राथमिक विद्यालय मेंवली यादव बस्ती पंदह के अनिल कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय दिउली नंबर 1 दुबहर के अश्रिता कुमारी यादव प्राथमिक विद्यालय मुझौना सीयर के डॉक्टर निखिलेश कुमार वर्मा तथा प्राथमिक विद्यालय बहुलाई दुबहर के उत्तम उपाध्याय को सम्मानित किया गया।इस प्रशिक्षण के प्रथम चरण में जनपद के कुल 15 स्वाध्यापक को प्रशिक्षित किया जाना है जिसमें उन्हें शिक्षक के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रकार के आयाम से परिचित कराया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य शिवम पांडे द्वारा प्रशिक्षण के प्रत्येक बैच के प्रत्येक कार्य दिवस पर विशेष प्रयास के माध्यम से उत्साहवर्धन प्रदान किया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आयोजित इस प्रशिक्षण में संस्थान के प्रवक्ता डॉ जितेंद्र गुप्ता डॉक्टर अशफाक, राम प्रकाश, देवेंद्र सिंह ,अविनाश सिंह ,राम यश योगी ,हलचल चौधरी ,किरण सिंह ,डॉक्टर शाइस्ता अंजुम ,भानु प्रताप सिंह ,जानू राम द्वारा अपने अपने विषय की समझ का विकास वखूबी किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉक्टर शशि
राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा शिक्षकों में गुणवत्ता संवर्धन को विकसित किए जाने के दृष्टिगत कक्षा 1 से 5 तक अध्यापन करने वाले शिक्षकों को विभिन्न विधाओं से परिचित कराते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु उत्साहवर्धन प्रदान किया जा रहा है तथा प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर विगत माह जून 2025 से गतिमान एकीकृत *संपूर्ण* प्रशिक्षण में अभी तक कुल 10 बैच का प्रशिक्षण संपन्न होने के उपरांत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडे के नेतृत्व में संस्थान के प्रवक्ताओं की टीम द्वारा प्रत्येक बैच के अच्छा प्रदर्शन करने वाले एवं अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने वाले शिक्षकों की सूची जारी की गई है ताकि अन्य शिक्षक भी इनसे प्रेरित होते हुए अपनी बेस्ट प्रैक्टिसेज के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में महत्ती भूमिका का निर्वहन कर सकें। डाइट पकवाइनार बलिया के शिक्षक प्रशिक्षण प्रभारी डॉक्टर मृत्युंजय सिंह तथा एकीकृत *संपूर्ण* प्रशिक्षण के प्रभारी रविरंजन खरे ने संयुक्त रूप से सूची जारी करते हुए आशा व्यक्त की की आने वाले समय में इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को इससे प्रेरणा मिल सकेगी। बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण के प्रथम बैच से प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर, चिलकहर के प्रेमचंद कुमार ,प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव, मनियर के विपिन कुमार सिंह कंपोजिट विद्यालय कृष्णा नगर, मुरली छपरा के संतोष कुमार कंपोजिट विद्यालय पहाड़पुर ,चिलकहर के प्रियंका सिंह तथा कंपोजिट विद्यालय मालदेपुर हनुमानगंज की जय लक्ष्मी तिवारी को पुरस्कृत किया गया। द्वितीय बैच में प्राथमिक विद्यालय कजहारी नंबर दो, चिलकहर की सत्येंद्र कुमार भारती प्राथमिक विद्यालय नसरतपुर, चिलकहर के प्रवीण कुमार कुशवाहा ,प्राथमिक विद्यालय दुर्गीपुर, मनियर के शमशेर बहादुर यादव कंपोजिट विद्यालय विजईपुर ,मनियर के त्रिलोकी नाथ गुप्ता कंपोजिट विद्यालय रामनगर, मुरली छपरा के अतिकुर रहमान कंपोजिट विद्यालय चंदूकी ,हनुमानगंज के शैलेश कुमार ,प्राथमिक विद्यालय अगरसंडा, हनुमानगंज की साधना यादव प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर, हनुमानगंज की संध्या पांडे ,प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर हनुमानगंज की ऋचा मिश्रा तथा कंपोजिट विद्यालय इंदरपुर हनुमानगंज के वासु गुप्ता को सम्मानित किया गया। तीसरे बैच के प्रशिक्षण में पीएम श्री विद्यालय पांडेपुर ,चिलकहर के गुंजन सिंह प्राथमिक विद्यालय ताड़ीपुर ,चिलकहर की प्रियंवदा द्विवेदी, प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर मनियर के दुर्गा प्रसाद गुप्ता प्राथमिक विद्यालय चंदापुर गढ़िया ,मनियर की राम ज्ञान प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय पुरुषोत्तम पट्टी, मनियर के सुनील कुमार पीएम श्री विद्यालय टोला शिवमणि राय मुरली छपरा के अंजनी कुमार पांडे प्राथमिक विद्यालय भवन टोला मुरली छपरा के आशुतोष त्रिपाठी तथा कंपोजिट विद्यालय पियरही चिलकहर के चंदन मिश्रा को सम्मानित किया गया। चौथे बैच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय सरया बहादुरा यादव बस्ती, चिलकहर के संदेश कुमार गुप्ता प्राथमिक विद्यालय बेलशिपा सोहाव के इकबाल सिंह प्राथमिक विद्यालय गोवर्धन पहाड़ ,मुरली छपरा के अली अहमद , प्राथमिक विद्यालय बनकट मनियर के सतीश कुमार कुशवाहा ,प्राथमिक विद्यालय जिरा बस्ती नंबर एक हनुमानगंज के अर्चना चौधरी, प्राथमिक विद्यालय जिरा बस्ती नंबर दो हनुमानगंज के पूनम यादव ,प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर डेहरी चिलकहर के मनोज यादव, प्राथमिक विद्यालय हनुमानगंज ,हनुमानगंज की रानी रावत तथा प्राथमिक विद्यालय उगाव सोहाव के मोहम्मद अली को सम्मानित किया गया। पांचवें बैच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय महराई सोहाव की रंजना सिंह ,प्राथमिक विद्यालय ओझा के छपरा, हनुमानगंज की ऋतु ,प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर, चिलकहर के संगम प्राथमिक विद्यालय इच्छा चौबे का पूरा ,सोहाव के प्रवीण कुमार राय, प्राथमिक विद्यालय पिलुई मनियर की चंद्रशेखर पासवान ,कंपोजिट विद्यालय रघुनाथपुर चिलकहर के राधेश्याम गुप्ता प्राथमिक विद्यालय पूर्वी दलजीत ,मुरली छपरा के पंकज कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती ,मुरली छपरा के उमेश कुमार को सम्मानित किया गया। छठवें बैच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय टेकरी हजौली चिलकहर के श्वेता चौहान प्राथमिक विद्यालय पिपरा कला नंबर दो सोहाव के लीमा कुमारी ,प्राथमिक विद्यालय सोहाव नंबर एक ,सोहाव के बबीता कुमारी कंपोजिट विद्यालय निपनिया ,मनियर की मनीष कुमार खरवार प्राथमिक विद्यालय अजौर, मनियर की अभिषेक कुमार चौरसिया, कंपोजिट विद्यालय सिकरिया कला चिलकहर के संजय मल्होत्रा प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर ,मनियर के शिवजी यादव प्राथमिक विद्यालय सचिता सिंह का पूरा चिलकहर के श्रेया यादव प्राथमिक विद्यालय नवीन चौराहा नंबर 3 ,सोहाव की कुमारी प्रमिला प्राथमिक विद्यालय रामपुर महाबल हनुमानगंज की दीपिका सिंह प्राथमिक विद्यालय स जोगीडीह चिलकहर की अनीता खरवार तथा कंपोजिट विद्यालय हाथोज मनियर की जलन यादव को सम्मानित किया गया। सातवें बैच के प्रशिक्षण में कंपोजिट विद्यालय दीघार बेलहरी के अध्यापक अनिल जायसवाल कंपोजिट विद्यालय घुड्डा पंदह के अमित मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय डकिनगंज पंदह के राजीव गुप्ता, कंपोजिट विद्यालय समरथपाह बेलहरी के अजीत कुमार पाल, प्राथमिक विद्यालय बिगाह सीयर की कुमारी अनिता भारती ,प्राथमिक विद्यालय लट्टूपूर नगरा ki किरण यादव प्राथमिक विद्यालय बेलौना पंदह के अखिलेश कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय मझौवा बेलहरी के आफताब आलम अंसारी ,प्राथमिक विद्यालय सोनाडीह, नगरा के पंकज सिंह प्राथमिक विद्यालय दुबौली दुबहर की अर्चना पांडे प्राथमिक विद्यालय गोठाई नगरा की कृपा शंकर सैनी को सम्मानित किया गया । आठवें बच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय नंदपुर बेलहरी की *रश्मि दुबे* प्राथमिक विद्यालय मेघामठ बेलहरी के *राजेश कुमार सिंह* कंपोजिट विद्यालय पिपरा दुबहर की निशा मौर्य कंपोजिट विद्यालय तिरुनाई खिजरपुर ,सीयर की *मोनिका शर्मा* कंपोजिट स्कूल कठही बेलहरी के अरुण कुमार पाठक कंपोजिट विद्यालय मुडाडीह बेलहरी के सिंह अमित कुमार प्राथमिक विद्यालय तड़वा ,पंदह केअभय कुमार पांडे प्राथमिक विद्यालय गढ़मालपुर नंबर दो पंदह के श्री राम प्राथमिक विद्यालय पहेसर नगरा के अर्चना कुमारी प्राथमिक विद्यालय खपटाहीन, नगरा की रानी चौहान प्राथमिक विद्यालय साहूलई पंदह के चंदा कुमारी चौरसिया प्राथमिक विद्यालय सिहोरी दी नगरा के निधि सिंह प्राथमिक विद्यालय जहांगीरपुरा नगरा के अनामिका प्राथमिक विद्यालय बभनौली लहसनि नगरा की रंजू चौहान कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय रोहुआ बेलहरी की *अनामिका* ओझा को सम्मानित किया गया। नौवे बैच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय रामदेवपुरम पंदह के आशीष कुमार प्राथमिक विद्यालय मुडाडीह नंबर 1 बेलहरी के मोहन जी पाठक प्राथमिक विद्यालय नगवा दुबहर की श्वेता तिवारी प्राथमिक विद्यालय महमूद चक पंदह की प्रियांशु मद्धेशिया प्राथमिक विद्यालय उससा पंदह के हरे राम चौहान प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर पंदह के शिवजी यादव प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर बेलहरी निशा पांडे प्राथमिक विद्यालय रेपुरा बेलहरी की निधि तिवारी प्राथमिक विद्यालय नथना सीयर की सपना सिंह प्राथमिक विद्यालय खरुआव नगरा की जगमोहन यादव प्राथमिक विद्यालय बरवान रत्ती पट्टी नगरा के जितेंद्र कुमार भारती प्राथमिक विद्यालय निरुपुर बेलहरी की नीतू कुमारी तथा कंपोजिट विद्यालय नरही नगरा के दुर्गेश कुमार यादव को सम्मानित किया गया। दसवें बैच के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय दरकिनगंज पंदह के अंकुर राय कंपोजिट विद्यालय एकईल पंदह के मिथिलेश यादव प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर नगरा के दयानंद यादव प्राथमिक विद्यालय बालाडिट दुबहर के अमरेश बहादुर सिंह प्राथमिक विद्यालय ठोहिल पाली पंदह के यादवेंद्र चौहान प्राथमिक विद्यालय खरी नगरा के अशोक चौहान कंपोजिट विद्यालय बनकरा सियर के विनीता वर्मा प्राथमिक विद्यालय गजियापुर दुबहर की कुमारी आरती प्राथमिक विद्यालय नेम छपरा बेलहरी की पुष्पा कुमारी कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय परसिया बेलहरी की आरती श्रीधर पाठक प्राथमिक विद्यालय रक्षौली सीयर के अतिक्षा मिश्रा प्राथमिक विद्यालय मेंवली यादव बस्ती पंदह के अनिल कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय दिउली नंबर 1 दुबहर के अश्रिता कुमारी यादव प्राथमिक विद्यालय मुझौना सीयर के डॉक्टर निखिलेश कुमार वर्मा तथा प्राथमिक विद्यालय बहुलाई दुबहर के उत्तम उपाध्याय को सम्मानित किया गया।इस प्रशिक्षण के प्रथम चरण में जनपद के कुल 15 स्वाध्यापक को प्रशिक्षित किया जाना है जिसमें उन्हें शिक्षक के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रकार के आयाम से परिचित कराया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य शिवम पांडे द्वारा प्रशिक्षण के प्रत्येक बैच के प्रत्येक कार्य दिवस पर विशेष प्रयास के माध्यम से उत्साहवर्धन प्रदान किया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आयोजित इस प्रशिक्षण में संस्थान के प्रवक्ता डॉ जितेंद्र गुप्ता डॉक्टर अशफाक, राम प्रकाश, देवेंद्र सिंह ,अविनाश सिंह ,राम यश योगी ,हलचल चौधरी ,किरण सिंह ,डॉक्टर शाइस्ता अंजुम ,भानु प्रताप सिंह ,जानू राम द्वारा अपने अपने विषय की समझ का विकास वखूबी किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉक्टर शशि
  
भूषण मिश्रा तथा संतोष कुमार एवं शिक्षक चंदन कुमार मिश्रा द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है जबकि कार्यालय सहायक दिवाकर सिंह राजेश सिंह अभिनेश बब्बन यादव अश्वनी तिवारी एवं अन्य द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
   
 
Oct 30 2025, 21:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
85.5k