हार जीत लगी रहती है लेकिन कार्यकर्ता हतोत्साहित नहीं होना चाहिए: गिरीश चंद्र मिश्रा
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केसरी गंज में रामनरेश त्रिवेदी के आवास पर शुक्रवार देर शाम संघ कार्यकर्ताओं का स्नेह मिलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री गिरीश चंद्र मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि कार्यकर्ता सर्वोपरि है उसकी बात को ध्यानपूर्वक सुनना हर जन प्रतिनिधि की प्रमुख जिम्मेदारी है, उन्होंने इस मौके पर उपस्थित सभी संघ ने विचारधारा के कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि, हार जीत लगी रहती है लेकिन कार्यकर्ता हतोत्साहित नहीं होना चाहिए आप सभी कार्यकर्ताओं के सुख दुख में शामिल होकर उसका उत्साह वर्धन करें और उसकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर भाजपा अध्यक्ष विनीत जायसवाल ने की और सफल संचालन वरिष्ठ नेता पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश्वर रस्तोगी, वीरेंद्र पुरी, प्रमोद बाजपेई ने भी उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उनका उत्साह वर्धन किया और सभी से भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों को बूथ स्तर तक पहुंचाने की अपील की। इस मौके पर वीरेंद्र पुरी ने मुख्य अतिथि को एक जिला एक उत्पाद के तहत दरी भेंट की। कार्यक्रम के आयोजक रामनरेश त्रिवेदी व कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुखरूप से उमाशंकर वर्मा, प्रमोद बाजपेई, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, रामे बाजपेई, मनमोहन गुप्ता बंशीधर पाठक,विनीत जायसवाल, राकेश त्रिपाठी, राजू तिवारी,भगवान दीन त्रिवेदी, महेंद्र अवस्थी, देवेंद्र पांडे, राम जी शुक्ला, राजेश्वर रस्तोगी,अमित त्रिपाठी, अनूप श्रीवास्तव, सुरेश गुप्ता, प्रदीप जैन, कमल शुक्ला, रामजी कटियार सहित भारी संख्या में संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Oct 25 2025, 10:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k