/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz प्रबंधक पूनम श्रीवास्तव ने सभी विजई प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया सीतापुर
प्रबंधक पूनम श्रीवास्तव ने सभी विजई प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रभात राजेंद्र कुमार पूनम देवी महाविद्यालय में शुक्रवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जानकारी के अनुसार छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को और निखारने के उद्देश्य से शनिवार को महाविद्यालय में पेंटिंग , रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

चित्रकला में 42 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें मोहित रस्तोगी प्रथम, नूर मोहम्मद द्वितीय व अनमोल शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। मेंहदी प्रतियोगिता में 58 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें अनामिका वर्मा प्रथम, रोशनी द्वितीय, शिखा गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं।

रंगोली प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें मुस्कान जायसवाल प्रथम, रिमझिम सिंह द्वितीय तथा ज्योति वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्रबंधक पूनम श्रीवास्तव ने सभी विजई प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया उन्होंने सभी प्रतिभागियों का प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्साह वर्धन किया।

विद्यालय के व्यवस्थापक राजेंद्र श्रीवास्तव ने सभी छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में और अधिक अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षिकाएं व प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

नवरात्रि महोत्सव माता रानी का जगराता ग्राम पंचायत करस्यौरा में आयोजित

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तृतीय दुर्गा पूजा नवरात्रि महोत्सव माता रानी का जगराता ग्राम पंचायत करस्यौरा में आयोजित किया गया इस धार्मिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोजपुरी फिल्म अभिनेता संग्राम सिंह थे । कार्यक्रम के आयोजकों ने मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता संग्राम सिंह को माला व पटका पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में माता रानी के विभिन्न स्वरूपों की भव्य सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया गया जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए, शुक्रवार को विधि विधान से पूजा अर्चना कर मां की प्रतिमा का विसर्जन क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर के निकट शारदा नहर में किया गया।इस अवसर पर आचार्य रमा शंकर तिवारी ,कमेटी अध्यक्ष अनिल पटेल, शिव कुमार गुप्ता, विनय पटेल अजय गुप्ता , रवि वर्मा , ओमेंद्र वर्मा, संतोष वर्मा सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही : एसपी

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जुम्मे की नमाज, मूर्ति विसर्जन एवं आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में शांति व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र कोतवाली नगर व थाना खैराबाद के आबादी क्षेत्र, मुख्य बाजारों, चौराहों, धार्मिक स्थलों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर कानून व्यवस्था को लेकर आमजन को आश्वस्त किया गया।

जिलाधिकारी ने जुम्मे की नमाज के दौरान मुस्लिम वर्ग के धर्मगुरूओं से वार्ता कर उनके विचारों एवं समस्याओं की जानकारी प्राप्त की।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने अपील की कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर फैलायी जा रही भ्रामक अफवाहों पर ध्यान न दें तथा अफवाह फैलानें वालों की सूचना संबंधित को दें ताकि उनके विरूद्ध कार्यवाही हो सके। उन्होंने संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी हैं ताकि किसी प्रकार की कोई घटना न होने पाये।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सर्वसम्बन्धित को भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की सतत निगरानी, सोशल मीडिया पर सतत निगरानी तथा संवेदनशील स्थलों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर विनायक भोसले व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

"स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान, अभियान तक ही सीमित न रहे, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या में भी शामिल किया जाए : शशांक

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान, अभियान तक ही सीमित न रहे, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या में भी शामिल किया जाए यह बात शुक्रवार को महोली विधायक शशांक त्रिवेदी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया में "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान के तहत आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बीमारियों को लेकर जब प्रधानमंत्री मोदी जी को पता चला कि महिलाएं अपने परिवार का पूरा ध्यान रखती हैं, लेकिन अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतती है। जिसके चलते वह अक्सर छोटी-छोटी बीमारियों से ग्रसित रहती है। जिसका प्रभाव उनके बच्चों पर भी पड़ता है। इसीलिए प्रधानमंत्री ने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान को चलाया है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को इस अभियान से प्रेरणा लेकर अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा जब नारी स्वस्थ होगी, तभी परिवार भी सशक्त होगा। अधीक्षक डॉ सुधीर पांडेय ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि विधायक शशांक त्रिवेदी, खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह को सम्मानित किया। वहीं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजय सिंह ने इस विशेष स्वास्थ्य शिविर पर विस्तार से प्रकाश डाला। शिविर में स्टाफ नर्स नीता दीक्षित ने नारी सशक्तिकरण पर कविता प्रस्तुत की जिसकी सभी ने सराहना की। इस मौके पर पन्द्रह लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड तथा बत्तीस लाभार्थियों को पोषण किट भी विधायक के द्वारा वितरित की गई।

विभिन्न रोगों के इलाज के लिये इस शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श व दवाओं का वितरण किया गया। इस दौरान विधायक ने मरीजों के पंजीकरण पटल का अवलोकन किया। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से लगाये गये स्टाल पर सुपरवाइजर नमिता सिंह से पोषण आहार की जानकारी ली। महिला चिकित्सक डॉ श्रृष्टि, डॉ स्मिता अग्निहोत्री महिला मरीजों का इलाज करती दिखीं। बच्चों के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ सैफ अली व डॉ निशांत ने मरीजों का इलाज किया। आयुष विभाग के स्टाल पर मरीजों को आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवायें वितरित की गयीं। डॉ जितेन्द्र कुमार व डॉ अरशद मे मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिये।

कुष्ठ एवं क्षय रोग काउंटर पर अंकिमा मिश्रा, आयुष काउंटर पर डॉ शीबा वसी, टीकाकरण काउंटर पर नम्रता सिंह, परिवार नियोजन काउंटर पर विंधवासिनी सिंह, दंत रोग काउंटर पर विवेक अग्रवाल, एएनसी काउंटर पर रजविंदर कौर, राधा वर्मा मौजूद रही। इस शिविर में 752 मरीजों का परीक्षण किया गया। इन मरीजों को परामर्श व इलाज से संबंधित दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया। मंच संचालन डॉ मनोज दीक्षित ने किया। इस दौरान डॉ कुमार गौरव, डॉ आलोक, फार्मेसिस्ट नीरज शुक्ला, हर्ष विश्वकर्मा, एआरओ रवि वर्मा, बीसीपीएम स्मृति शुक्ला, एलटी अजय, अंकित, रवि बाजपेयी, आईओ अभिषेक श्रीवास्तव, हरिवंश, वसीम, शिवम शुक्ला, स्टाफ नर्स सोनिया शर्मा, पूनम, वंन्दना, पूजा, अनुज्ञा व गरिमा तिवारी सहित समस्त स्वास्थ्यकर्मी तथा प्रधान आशुतोष पांडे, प्रभात मिश्रा, अवधेश सिंह, विवेक सिंह, मकबूल अहमद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

परिवार नियोजन परामर्श को बढावा देने हेतु सीएचओ को किया गया प्रशिक्षित

सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एलिया पर पीएफआई संस्था की तरफ से परिवार नियोजन परामर्श को बढ़ावा देने हेतु सीएचओ का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें सही उम्र में शादी, दो बच्चों के बीच में कम से कम तीन साल का अंतर एवं नियोजित परिवार के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में यह बताया गया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर आने वाली प्रजनन काल की सभी महिलाओं को परिवार नियोजन के साधन एवं परामर्श देना अति आवश्यक है।

समस्त सीएचओ को अधीक्षक डॉ सुधीर पांडेय एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजय कुमार द्वारा बास्केट ऑफ चॉयस का वितरण किया गया एवं निर्देशित किया गया कि वे अपने आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर इसे रखेंगे एवं उसके द्वारा लक्ष्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन का परामर्श देंगे।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि परिवार नियोजन की समस्त सामग्री का आदान प्रदान एफपीएलएमआईएस पोर्टल द्वारा ही किया जाना सुनिश्चित करें।

"स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान के तहत मंगलवार को विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव में किया गया। जिसका शुभारंभ प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने फीता काटकर किया। इस दौरान श्री राही ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह पखवाड़ा विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग विषयों के अनुसार मनाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग महिला स्वास्थ्य को केंद्र में रखकर कार्य कर रहा है, यह सभी सेवाएँ स्वास्थ्य विभाग शतप्रतिशत करने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे कार्यक्रम पहले की सरकारों में हो रहे होते, तो हमारे बच्चे कहीं और बेहतर भविष्य का प्रदर्शन कर रहे होते। उन्होंने कहा कि अब हमारी मौजूदा सरकार सभी क्षेत्रो में प्रयासरत है कि अच्छे परिणाम आएं। इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में आंगनवाड़ी, होम्योपैथी व आयुर्वेदिक विभाग ने सहभागिता की। इसी के साथ-साथ क्षेत्रीय आशाएं, बीएचडब्ल्यू, तथा सीएचओ उपस्थित रहे। स्वास्थ्य मेले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराए गए। क्षय रोगियों को पुष्टाहार पोटली दी गई। जबकि आंगनवाड़ी विभाग द्वारा महिलाओं की गोद भराई कराई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा मॉल श्री की पौध भी रोपित की गई। लगभग 550 विभिन्न प्रकार के रोगियों का पंजीकरण और उपचार किया गया। इस मौके पर बीडीओ विवेक मणि त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खान, आदित्य प्रकाश पाण्डेय, संतोष कन्नौजिया, राहुल बाजपाई, संदीप वर्मा, अरुण राना, आकाश कुमार, सीडीपीओ खलीलुल्लाह, एसीएमओ डॉ एमएल गंगवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रतिभाग किए सभी लोगों का अधीक्षक डॉक्टर संजय गौड़ ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने किया।

लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से करें निस्तारण : डीएम

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील सिधौली के स्थान पर तहसील सदर में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को एक-एक करके सुना गया एवं जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को अन्तरित किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये, जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई हैं उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता पूर्ण करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, उपजिलाधिकारी सदर धामनी एम दास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 16 शिकायतों में से 04 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील मिश्रिख में प्राप्त 49 प्रार्थना पत्रों में से 05, तहसील लहरपुर में प्राप्त 63 प्रार्थना पत्रों में से 11, तहसील महोली में प्राप्त 19 प्रार्थना पत्रों में से 03, तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 22 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील बिसवां में प्राप्त 15 प्रार्थना पत्रों में से 03, तहसील सिधौली में प्राप्त 94 प्रार्थना-पत्रों में से 13 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

सभी विभागों के बेहतर समन्वय से पंचायतों का सतत एवं सर्वांगीण विकास होगा सम्भव : डीएम

सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। पंचायत एडवांसमेंट इण्डेक्स (पीएआई) के प्रसार एवं ग्राम पंचायतों द्वारा प्राप्त पीएआई के विषयगत अंकों पर प्रभावी विचार-विमर्श के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं समन्वयन समिति की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में किया गया। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यशाला का शुभारम्भ जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या सहित सभी अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षकों ने राष्ट्रीय पंचायत विकास सूचकांक के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। इसके साथ ही स्थानीयकृत सतत विकास लक्ष्यों (एलएसडीजी) की प्राप्ति के संबंध में चर्चा की गयी। एलएसडीजी के नौ विषयों गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल-हितैषी पंचायत, पर्याप्त जल युक्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत, सामाजिक रूप से सुरक्षित एवं न्यायपूर्ण संगत पंचायत, सुशासन वाली पंचायत तथा महिला हितैषी पंचायत पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा गयी तथा पंचायत उन्नति सूचकांक के विषय में भी बताया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि सभी विभागों के बेहतर समन्वय से कार्य करने से ही ग्राम पंचायतों का सतत विकास सम्भव है। उन्होंने सभी को प्रेरित किया कि कार्यशाला में पूर्णमनोयोग से प्रतिभाग कर शासन की अपेक्षा के अनुरूप सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें। सभी विभागों द्वारा बेहतर समन्वय स्थापित कर जनता को लाभान्वित किये जाने का प्रयास करना चाहिये। सभी अपनी पूरी क्षमता से योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में योगदान दें तथा अपनी ग्राम पंचायत को गरीबी मुक्त, स्वस्थ्य, हरित, जलयुक्त, आत्मनिर्भर तथा आदर्श ग्राम पंचायत बनाये जाने की दिशा में कार्य करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि एलएसडीजी के लक्ष्य में सभी वही विषय शामिल हैं जो पंचायत के सतत एवं सर्वांगीण विकास के लिये आवश्यक हैं, इसलिये सभी इन लक्ष्यों को समय से प्राप्त करते हुये पंचायत एडवांसमेंट इण्डेक्स में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करें।

मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने कहा कि पंचायत एडवांसमेंट इण्डेक्स (पीएआई) 2.0 में बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। समयबद्ध रूप से सूचकांकों पर कार्य किया जाये, जिससे जनपद का प्रदर्शन उत्कृष्ट हो सके।

कार्यशाला के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्त, जिला पंचायत राज अधिकारी निरीश चन्द्र साहू, पीडी डीआरडीए एके चौधरी, डीसी मनरेगा चन्दन देव पाण्डेय, एडीपीआरओ मानवेन्द्र सिंह, सभी खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

"स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान का हुआ शुभारंभ, दो अक्टूबर तक सीएचसी पर आयोजित होंगे विशेष स्वास्थ्य शिविर


सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। सरकार द्वारा महिला स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुये तथा परिवार एवं समाज को सशक्त बनाने के उद्देश्य से "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान जनपद में स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस के साथ समन्वय स्थापित करते हुये 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है।

        इस कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर (गुरू) के द्वारा खैराबाद में स्थित ट्रामा सेन्टर में किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला मौजूद रहे।

राज्यमंत्री द्वारा बताया गया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता प्रदान करना, नियमित स्वास्थ्य जाँच की सुविधा उपलब्ध कराना तथा पोषण, स्वच्छता एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बनाना है।

कार्यक्रम के दौरान ट्रामा सेन्टर में लगे स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं को पोषण पोटली का वितरण किया गया एवं नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन किया गया।सीएमओ डा0 सुरेश कुमार ने अपने सम्बोधन में बताया कि जनपद सीतापुर में "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान के पूरे पखवाड़े में कुल 6715 विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे, जिनमें जिला चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय में व प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक-एक दिन विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुल 988 कैम्प लगाये जायेंगे सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 5277 कैम्प, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर 104, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में 26 स्वास्थ्य कैम्प लगाये जायेंगे।

इन कैम्पों में उक्त रक्तचाप तथा मधुमेह की जाँच, ओरल कैंसर, स्तन कैंसर, टी0बी0 की स्क्रीनिंग, गर्भवती माताओं का टीकाकरण, प्रसव पूर्व जाँच, हेपेटाईटिस की स्क्रीनिंग, किशोरियों एवं महिलाओं को मासिक धर्म स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी वेलनेस सेशन का आयोजन, स्वयं सहायता समूह, निःक्षय मित्र नामांकन कराना, नेत्र विकार की स्क्रीनिंग, मुख्य विकार की स्क्रीनिंग, आभा आईडी, आनलाईन पंजीकरण उपरोक्त के अतिरिक्त स्त्री रोग, बाल रोग, नेत्र रोग, फिजिशियन, जनरल सर्जरी त्वचा तथा नाक, कान, गला विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श, सम्बन्धित जांच एवं उपचार, जिला चिकित्सालय की समस्त प्रकार की सेवायें, स्त्री एवं प्रसूति, नवजात सम्बन्धी समस्त प्रकार की सेवायें आदि सेवायें दी जायेंगी।

 

    बुधवार को आयोजित ट्रामा सेन्टर एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य शिविर में एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री का लाईव उद्बोधन आम जनता व लाभार्थियों को दिखाया गया। ट्रामा सेन्टर में लगे स्वास्थ्य शिविर में कुल 419 मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवायें एवं परामर्श दिया गया।

    सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधौली एवं कसमण्डा में आयोजित आज विशेष कैम्प का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, विधायक मनीष रावत, एवं जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा किया गया।

    सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैराबाद में ब्लड कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर (गुरू) के द्वारा किया गया। कैम्प में स्वैच्छिक आधार पर 18 लोगों ने रक्तदान किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में विधायक आशा मौर्या द्वारा मरीजों को फल वितरित किये गए। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनूप श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 राजशेखर, डा0 दिनेश त्रिपाठी, डा0 एमएल गंगवार, डा0 इमरान अली, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राज कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुजीत वर्मा डीपीएम द्वारा किया गया।

कब किस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रस्तावित हैं विशेष स्वास्थ्य शिविर

जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर मथुरा में 19 सितंबर को विधायक ज्ञान तिवारी, गोंदलामऊ में ब्लाक प्रमुख नमिता अवस्थी, परसेंडी में ब्लाक प्रमुख राजेंद्र राजवंशी विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगी। 20 सितंबर को मछरेहटा में विधायक रामकृष्ण भार्गव विशेष स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करेंगे। 22 सितंबर को खैराबाद में राज्यमंत्री राकेश राठौर (गुरु), लहरपुर व तंबौर में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा विशेष शिविर का शुभारंभ करेंगे। 23 सितंबर को हरगांव में राज्यमंत्री सुरेश राही विशेष शिविर का उद्घाटन करेंगे। 24 सितंबर को रेउसा में विधायक ज्ञान तिवारी विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगे। 25 सितंबर को महोली, 26 सितंबर को ऐलिया व 27 सितंबर को पिसावां में विधायक महोली शशांक त्रिवेदी विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगे।

26 सितंबर को मिश्रिख में विधायक रामकृष्ण भार्गव व सांसद अशोक रावत, बिसवां में विधायक निर्मल वर्मा, महमूदाबाद में विधायक आशा मौर्या के द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ प्रस्तावित है। सभी स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षकों ने आयोजित होने वाले इन विशेष स्वास्थ्य शिविरों में आम जनता से अधिक अधिक संख्या में पहुंचकर इसका लाभ उठाने की अपील की है।

‎सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम ने सुनी शिकायतें

‎सीके सिंह(रूपम)‎सीतापुर। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कोतवाली नगर सीतापुर में जनसुनवाई की। उन्होंने शिकायतों एवं समस्याओं को सुनकर इनका त्वरित, न्यायोचित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये।

राजस्व विवादों के शांतिपूर्ण निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जाकर निस्तारण के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आपसी विवाद के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। संवेदनशील प्रकरणों में नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये।

‎जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि महिला सम्बन्धी अपराधों, भूमि विवाद, अवैध कब्जे आदि से सम्बन्धित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। थाना समाधान दिवस से संबंधित रजिस्टर में शिकायत के निस्तारण से सम्बन्धित संपूर्ण विवरण दर्ज किया जाये तथा समस्त संबंधित अभिलेख अद्यतन रखे जाएं।

‎इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह, उपजिलाधिकारी सदर धामनी एम दास, तहसीलदार सदर डॉ अतुल सेन सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।