प्रत्येक विद्यार्थी की प्रोफाइल बनाएं शिक्षक: उप शिक्षा निदेशक का आह्वान, पांच दिवसीय एकीकृत प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न
संजीव सिंह बलिया! पांच दिवसीय एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण सम्पन्न, बच्चों की प्रोफाइल पर जोर बलिया। निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश, लखनऊ के तत्वावधान में टीचर एजुकेशन योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आयोजित पांच दिवसीय एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पकवाइनार बलिया में किया गया। इस सातवें चरण में शिक्षा क्षेत्र दुबहर, बेलहरी, सियर, पंदह तथा नगरा के शिक्षकों का प्रशिक्षण आज संपन्न हुआ।प्रशिक्षण समापन अवसर पर संस्थान के उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य शिवम पांडे ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों का आह्वान किया कि प्रत्येक अध्यनरत बच्चे का प्रोफाइल रिकॉर्ड तैयार करना आवश्यक है, क्योंकि उसके आधार पर ही बच्चों की कमी और आवश्यकता की पूर्ति के लिए विद्यालय और शिक्षक सही वातावरण तैयार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण की मूलभूत भावना भी इसी उद्देश्य से जुड़ी हुई है।प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. रवि रंजन खरे ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण में कुल 20 विषयों का सार शामिल किया गया है। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, निपुण भारत मिशन, समावेशी शिक्षा, शिक्षण योजना एवं पाठ योजना, समग्र आकलन, हिंदी, गणित एवं अंग्रेजी शिक्षण, जीवन कौशल, सुरक्षा एवं संरक्षण, कला व संगीत शिक्षा जैसी विषयवस्तु पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।डीआईईटी पर सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. मृत्युंजय सिंह ने कहा कि यदि हर शिक्षक अपने कक्ष को जीवंत और रोचक बनाए तो विद्यार्थियों के मन में विद्यालय की ओर लगाव बढ़ेगा और उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।कंपोजिट विद्यालय दीघार, बेलहरी के सहायक अध्यापक अनिल जायसवाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यदि शिक्षक को सही मार्गदर्शन मिल जाए तो दिया भी सूर्य की भांति रोशनी कर सकता है।प्रशिक्षण के सफल संचालन में संदर्भदाता डॉ. जितेंद्र गुप्ता, राम प्रकाश, जानू राम, हलचल चौधरी, डॉ. अशफाक, अविनाश कुमार सिंह, राम यश योगी, भानु प्रताप सिंह, किरण सिंह, डॉ. शाइस्ता अंजुम, देवेंद्र सिंह एवं रितेश सिंह का विशेष योगदान रहा।
शशिभूषण मिश्र बलिया
Sep 22 2025, 20:35