गौतम बुद्ध सभागार का लोकार्पण नगरा (बलिया) में हुआ
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)!
नगरा के स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर गौतम बुद्ध सभागार का भव्य लोकार्पण सोमवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सभागार को पीवीसी लाल पैनल और विद्युत उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। उद्घाटन के दौरान दोनों अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया और फिता काटकर सभागार का उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि अनिल सिंह ने शिक्षकों से शिक्षा को समाज के निचले स्तर तक पहुंचाने का आग्रह किया, जबकि खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने बच्चों को निपुण बनाने में शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में एबीएसए ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्रम से स्वागत किया। साथ ही समारोह में दया शंकर, अभय राज सिंह, रूपा पांडे, रीता सिंह ,
बच्चा लाल, सुनील कुमार, आशुतोष सिंह, विनय त्रिपाठी, सहित कई शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।
यह सभागार शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन केंद्र साबित होगा।



बच्चा लाल, सुनील कुमार, आशुतोष सिंह, विनय त्रिपाठी, सहित कई शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।


रसङा, बलिया। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आवाहन पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद बलिया के विद्यालयों में सोमवार, 1 सितंबर 2025 को "हमारा विद्यालय - हमारा स्वाभिमान" संकल्प कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत सभी विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में पाँच संकल्पों के साथ "हमारा विद्यालय - हमारा स्वाभिमान" की भावना को विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने पूर्ण रूप से आत्मसात् किया। इसी कड़ी में रसड़ा विकास खंड के सैकड़ों विद्यालयों सहित कंपोजिट विद्यालय सरदारपुर में प्रार्थना सभा के दौरान पंच प्राण संकल्प लेकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे नाथ संप्रदाय के पीठाधीश्वर महंत कौशलेंद्र गिरी जी महाराज रहे!कम्पोजिट विद्यालय सरदारपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रभाकर राव ने कहा कि पूरे देश एवं प्रदेश में इस तरह का पहला कार्यक्रम किसी भी संगठन द्वारा आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल संगठन, बल्कि विद्यालयों एवं शिक्षकों की प्रतिष्ठा को भी निखारता है। उनका मानना है कि यह अनूठा कार्यक्रम देश एवं समाज के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
नगरा बलिया। थाना क्षेत्र के पडसरा जूडन में घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में नगरा पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पडसराजूडन निवासी आकिब अली ने तहरीर में बताया कि 28 अगस्त को 10 बजे उनका भाई दवा लेकर आ रहा था। साकिब, आकिब ने गाली देते हुए कहा कि इस रास्ते से मत जाओ। अतीक यह कहते हुए घर आ गया कि यह सार्वजनिक रास्ता है। अबरार के ललकारने पर उसके भतीजे कासिम, शोएब, आकिब व साकिब ने लाठी, डंडा, ईंट लेकर मेरे दरवाजे पर आ गए। मुझे और भाई को मारपीटकर जख्मी कर दिया। केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
थाना क्षेत्र के सरयां गुलाबराय में दो दिन से SIT के पहुंचकर छानबीन करने से एक बार फिर पूजा चौहान के मौत के मामले में जांच शुरू कर दिया है। इसको लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्मा गया है। परिजनों को न्याय की उम्मीद झलकने लगी है। 23 मार्च को पूजा चौहान की लाश घर के पास ही 15 फीट ऊपर एक पेड़ से लटकती मिली थी। तब परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी और नगरा थाने कै सूचना दी थी। उस समय पुलिस ने आत्म हत्या में मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की थी। लेकिन लोगों के मन में आशंका हो रही थी कि पूजा उतना ऊपर कम टहनी डाल वाले पेड़ पर चढ़ी कैसे जो गले से नीचे नहीं उतर रही थी। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने गांव आकर जानकारी प्राप्त करूं मामले को DGP के यहां हत्या की आशंका को रखा था। जिसमें आदेश होने पर पूजा चौहान के गांव विशेष अनुसंधान दल पहुंच गयी और हर पहलू पर जांच शुरू कर दी। एसआईटी के अधिकारियो तथ्य में जाने के लिए फोरेंसिक टीम के साथ गहन जांच शुरू कर दी। उतनी ऊंचाई तक सीधा सपाट जामुन का पेड़ है। टीम ने पहले महिला पुलिस को पेड़ पर चढ़ने के लिए कहा उसके इन्कार कर लेने पर एक पुरुष कांस्टेबल को चढ़ने को कहा। फिर उसके प्रयास असफल मैंने पर दो तीन लोग भी उसे चढ़ाने लगे लेकिन वह भी सफल नहीं हुआ और उसके हाथ हल्का खरोच तक आ गया। फिर पुतला बनाकर उसे भी उसपर उसे भी रस्सी के सहारे खींचकर लटकाया जा सका। ऐसे में टीम का भी नज़रिया और भी गहन जांच की ओर बढ़ा दिया। इस जांच के शुरू होने से परिजनों से परिजनों का कहना है कि हमें उम्मीद है कि पूजा पाल की हत्या में पर्दाफाश होकर न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
!ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास के लिए लाभार्थियों का सत्यापन पूर्ण कर लिया गया है। अब तक 5055 लाभार्थियों का सत्यापन किया गया है। इसके लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई थी लेकिन चेक करने में लगे कर्मियों ने दो दिन पहले ही सत्यापन पूरा कर लिया। नगरा ब्लॉक में 2978 लाभार्थियों ने सेल्फ सर्वे किया था। वहीं सचिव और अन्य कर्मचारियों ने 4887 लाभार्थियों का सर्वे किया था। सर्वे के बाद लाभार्थियों के सत्यापन के लिए 19 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। सेल्फ सर्वे करने वालेलाभार्थियों को ढूंढने में कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। पीएम आवास के लिए ग्राम पंचायतवार सत्यापन के अनुसार सबसे अधिक मलपहरसेनपुर में 281, ताड़ी बड़ागांव में 219, अतरौली करमौता में 128औराईकला में 172, बरेवा में 193, छितौनी में 110, खैरानिस्फी में 101, कसौंडर में 187, खरुआंव में 116, कोदई में 198, नरही में 145, निकासी में 136, परसिया रुपपुर में 102, सिसवारकला में 145, उसकर गजियापुर में 108 लाभार्थियों का सर्वे हुआ था।
!स्थानीय नगर पंचायत व आसपास के क्षेत्रो में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में विसर्जन करने के साथ गणेश महोत्सव संपन्न हो गया. गणपति बप्पा मोरिया और अगले बरस तुम जल्दी आना के जयकारे लगाते रहे. ढोल नगाड़े के साथ श्रद्धालुओं ने काफी श्रद्धा उत्साह से प्रतिमा को सिकंदरपुर को मार्ग स्थित डुमाडाड़ नहर की जलधारा में प्रवाहित किया. इस मौके पर पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, डॉक्टर डीएन प्रसाद, अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर राम, अमरेंद्र सोनी, दीपक राम समेत सिद्धि विनायक कमेटी के सदस्य आदि मौजूद रहे.


प्राथमिक विद्यालय बराईच में शिक्षिका अनुराधा मिश्रा और शिवांगी सिंह के लिए एक भव्य और अत्यंत भावुक स्थानांतरण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय परिवार के लिए एक खास और यादगार अवसर था, जिसमें सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों और छात्रों ने मिलकर शिक्षिकाओं को सम्मानित किया और भावभीनी विदाई दी।
Sep 02 2025, 21:28
49 विद्यालय बिना मान्यता के संचालित, जिनमें से कई अवैध रूप से उच्च कक्षाएं चला रहे हैं।
जिलाधिकारी ने सभी बीईओ को आदेश दिए हैं कि वे इन विद्यालयों को तत्काल बंद कराएं।
नामांकन नियमों की उल्लंघना करने वाले विद्यालयों के संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
नगरा ब्लॉक के तीन विद्यालय भी बंद होंगे।
शिक्षा विभाग की सख्ती से गुणवत्ता शिक्षण सुनिश्चित करने का प्रयास।
यह खबर शिक्षा विभाग की सख्त नीति को दर्शाती है, जिससे शिक्षा का स्तर सुधरेगा और अवैध स्कूलों का संचालन प्रभावी रूप से रोका जाएगा।
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
82.1k