राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा 'हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान' कार्यक्रम एक सितंबर कोशिक्षक-विद्यार्थी एक साथ लेंगे साझा संकल्प
संजीव सिंह बलिया!राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अनूठी पहल,एक सितंबर को हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत दिलाई जाएगी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को 5 प्रकार के संकल्प की शपथ, जिले में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षा और शिक्षकों को हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत एक सितंबर को देश के 5 लाख से अधिक विद्यालयों में एक साथ पांच प्रकार के संकल्प की शपथ दिलाएगा,संकल्पों की यह शपथ एक सितंबर को विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान दिलाई जाएगी,इसके लिए आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद बलिया के जिला सह संयोजक पुष्पेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज नगरा में शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह को पोस्टर और स्टीकर सौंपा और उनसे एक सितम्बर को सहयोग करने की अपील की है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा आयोजित होने वाली 1 सितंबर के कार्यक्रम हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान” पंच संकल्प” के विषय पर जानकारी दिया। पंच संकल्प 1- हम मिलकर अपने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित और प्रेरणास्पद स्थान बनाए रखेंगे। 2- हम विद्यालय की संपत्ति, समय और संसाधनों को राष्ट्रधन मानते हुए उनका संरक्षण करेंगे और उनका विवेकपूर्ण उपयोग करेंगे 3- हम शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, आत्मविकास और समाज सेवा का साधन मानकर कार्य करेंगे। 4- हम विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाएंगे जहाँ कोई भेदभाव नहीं होगा। हम सभी समान भाव से सीखने और सिखाने के पथ पर अग्रसर रहेंगे।
omine,Arial,Helvetica,sans-serif; font-size:17px; font-style:normal; font-weight:500; margin:0px0px12px; outline:0px; padding:0px; vertical-align:baseline; color:rgb(85,85,85); font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">5 – हम इस विद्यालय को केवल एक संस्था नहीं, बल्कि संस्कार सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने हेतु सतत प्रयत्नशील रहेंगे।
omine,Arial,Helvetica,sans-serif; font-size:17px; font-style:normal; font-weight:500; margin:0px0px12px; outline:0px; padding:0px; vertical-align:baseline; color:rgb(85,85,85); font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान आयाम के जिला संयोजक भूपेंद्र कुमार सिंह ने संगठन के उद्देश्य के बारे में अवगत कराया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ 1 सितम्बर 2025 को विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल अच्छा बने इसके लिए पंच प्रण का संकल्प दिलाने की योजना के तहत ” मेरा विद्यालय मेरा स्वाभिमान” कार्यक्रम का आयोजन देश के 5 लाख विद्यालयों में एक दिन एक साथ कराने का लक्ष्य तय किया है।
omine,Arial,Helvetica,sans-serif; font-size:17px; font-style:normal; font-weight:500; margin:0px0px12px; outline:0px; padding:0px; vertical-align:baseline; color:rgb(85,85,85); font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">कार्यक्रम की जिला सहसंयोजक पुष्पेन्द्र सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है जो विद्यालय में सकारात्मक कार्य को बढ़ावा देगा।
omine,Arial,Helvetica,sans-serif; font-size:17px; font-style:normal; font-weight:500; margin:0px0px12px; outline:0px; padding:0px; vertical-align:baseline; color:rgb(85,85,85); font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">आज के इस अभियान को खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
omine,Arial,Helvetica,sans-serif; font-size:17px; font-style:normal; font-weight:500; margin:0px0px12px; outline:0px; padding:0px; vertical-align:baseline; color:rgb(85,85,85); font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">ज्ञापन देने वालों में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नगरा के मंत्री रामप्रवेश, बच्चालाल, कृष्णानंद पांडेय, प्रवीण कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे!
Aug 30 2025, 16:52