बलिया:इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए हर स्कूल से पांच नामांकन जरूरी
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया!
इंस्पायर मानक अवार्ड 2025 में जनपद में अब तक जो नामांकन हुए हैं, वह प्रदेश में न्यूनतम हैं। ऐसे में इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए हर स्कूल से पांच नामांकन जरूरी किया गया है। जनपद के सभी राजकीय, शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय और स्ववित्तपोषित विद्यालयों से कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों के कुल पांच नवाचार, प्रोजेक्ट इंस्पायर अवार्ड पोर्टल एप के माध्यम से ऑनलाइन 15 सितंबर तक सबमिट किया जाना है। इसका पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्ववित्त पोषित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भेजा है। डीआईओएस ने पत्र में कहा कि प्रत्येक विद्यालय से पांच छात्रों का नामांकन अवश्य कराएं। पांच छात्रों से कम नामांकन करने पर उसे जनपद नाफ लेवल पर और स्टेट लेवल से रिजेक्ट किया जा रहा है। इसलिए पांच से कमआवेदन न कराएं। उच्च स्तर से लगातार जनपद की समीक्षा की जा रही है, इसलिए आप सभी लगकर अपने विद्यालय से पांच पांच नामांकन करा कर जनपद की स्थिति को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें। छात्रों के विवरण में छात्र, माता, पिता का नाम, जन्म तिथि, कक्षा, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या, बैंक का नाम, आईएफएससी कोड, छात्र की जाति, छात्र का फोटोभरा जाना है। जिन छात्रों को चयनित किया है उनका विवरण एकत्रित कर लें। इसके बाद इंस्पायर अवार्ड योजना के लिए इनका नामांकन कराएं। एक साथ पांचों छात्रों का नामांकन होने पर ही इसे डिस्ट्रिक्ट अथॉर्टी को फॉरवर्ड करें। रसीद भी डाउनलोड कर और इसे अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर भी शेयर करें। इस कार्य के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से ब्लॉक नोडल भी नामित किए गए हैं।
Aug 29 2025, 22:00