/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz नगरा के पंचायत सहायकों ने बीडीओ को सौंपा मांग पत्र sksingh988962
नगरा के पंचायत सहायकों ने बीडीओ को सौंपा मांग पत्र
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया!नगरा के पंचायत सहायक यूनियन के बैनर तले नगरा ब्लॉक के पंचायत सहायकों ने खंड विकास अधिकारी शिवाकिंत वर्मा को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा इसमें प्रमुख मांग एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य में लगी ड्यूटी से पृथक किए जाने से संबंधित रही। पंचायत सहायकों ने मांग पत्र में पंचायत भवन में हाईस्पीड अनलिमिटेड इंटरनेट की व्यवस्था, शासनादेश के अनुसार परिवार रजिस्टर पंचायत भवन पर ही रखने, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन सचिव व पंचायत सहायक के माध्यम से पंचायत भवन से कराए जाने, पंचायत भवन प शौचालय की व्यवस्था करने, सचिव को पंचायत भवन पर सप्ताह या 10 दिन में एक दिन बैठने की तिथि निर्धारित करने आदि की मांग की।
विकास खंड नगरा के देवढ़िया गावं की दलित बस्ती में जाने के लिए रास्ता नहीं
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया!नगरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत देवढ़िया की दलित बस्ती में रास्ते की समस्या गंभीर बनी हुई है। यहां 15 परिवारों की बस्ती मुख्य सड़क से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है। रास्ता न होने के कारण कोई वाहन बस्ती तक नहीं पहुंच पाता। सोमवार को एक ताजा मामला सामने आया, जब रामकृपाल की बहन आरती देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिवार और पड़ोसियों को उन्हें खाट पर लेटाकर चिकित्सक के पास ले जाना पड़ा। स्थानीय निवासी सुनील कुमार के अनुसार बारिश के मौसम में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है। खंड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा ने बताया कि रास्ते का निर्माण खेत के विवाद के कारण अटका हुआ है। प्रशासन ने कई बार स्थानीय लोगों से सहयोग मांगा है। लेकिन कुछ किसान इसका विरोध कर रहे हैं। इस कारण बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को भी आपात स्थिति में खाट पर ले जाना पड़ता है।
विकास खंड नगरा के देवढ़िया गावं की दलित बस्ती में जाने के लिए रास्ता नहीं
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया!नगरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत देवढ़िया की दलित बस्ती में रास्ते की समस्या गंभीर बनी हुई है। यहां 15 परिवारों की बस्ती मुख्य सड़क से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है। रास्ता न होने के कारण कोई वाहन बस्ती तक नहीं पहुंच पाता। सोमवार को एक ताजा मामला सामने आया, जब रामकृपाल की बहन आरती देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिवार और पड़ोसियों को उन्हें खाट पर लेटाकर चिकित्सक के पास ले जाना पड़ा। स्थानीय निवासी सुनील कुमार के अनुसार बारिश के मौसम में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है। खंड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा ने बताया कि रास्ते का निर्माण खेत के विवाद के कारण अटका हुआ है। प्रशासन ने कई बार स्थानीय लोगों से सहयोग मांगा है। लेकिन कुछ किसान इसका विरोध कर रहे हैं। इस कारण बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को भी आपात स्थिति में खाट पर ले जाना पड़ता है।
विकास खंड नगरा के देवढ़िया गावं की दलित बस्ती में जाने के लिए रास्ता नहीं
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया!नगरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत देवढ़िया की दलित बस्ती में रास्ते की समस्या गंभीर बनी हुई है। यहां 15 परिवारों की बस्ती मुख्य सड़क से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है। रास्ता न होने के कारण कोई वाहन बस्ती तक नहीं पहुंच पाता। सोमवार को एक ताजा मामला सामने आया, जब रामकृपाल की बहन आरती देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिवार और पड़ोसियों को उन्हें खाट पर लेटाकर चिकित्सक के पास ले जाना पड़ा। स्थानीय निवासी सुनील कुमार के अनुसार बारिश के मौसम में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है। खंड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा ने बताया कि रास्ते का निर्माण खेत के विवाद के कारण अटका हुआ है। प्रशासन ने कई बार स्थानीय लोगों से सहयोग मांगा है। लेकिन कुछ किसान इसका विरोध कर रहे हैं। इस कारण बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को भी आपात स्थिति में खाट पर ले जाना पड़ता है।
बलिया के शिक्षा क्षेत्र पंदह के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय उससा के प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार को मिलेगा राज्य शिक्षक पुरस्कार
संजीव सिंह बलिया! शिक्षा क्षेत्र पंदह के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय उससा के प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार को मिलेगा राज्य शिक्षक पुरस्कार  बेसिक शिक्षा विभाग ने इस वर्ष के राज्य अध्यापक पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। प्रदेश भर से कुल 66 शिक्षकों का चयन किया गया है, जिसमें बलिया से एक मात्र शिक्षक बृजेश कुमार भी शामिल है। उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित इन शिक्षकों को समारोह में राज्य अध्यापक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। बलिया के शिक्षक बृजेश कुमार के चयन से चहुंओर खुशी की लहर है। शिक्षा क्षेत्र पंदह के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय उससा पर बतौर प्रधानाध्यापक तैनात बृजेश कुमार मूल रूप से पूर ग्राम पंचायत के जगदरा के रहने वाले है। सिपाही प्रसाद के पुत्र बृजेश कुमार ने 10 फरवरी 2009 को बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापक की नौकरी शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा के प्रावि संसार टोला से शुरू की। बलिया से इलाहाबाद तक शिक्षा ग्रहण करने वाले बृजेश सदैव छात्रों के लिए समर्पित रहते है। वर्ष 2011 में प्रमोशन प्राप्त कर बृजेश शिक्षा क्षेत्र पंदह के प्राथमिक विद्यालय उससा में प्रधानाध्यापक बनें। कर्तव्य के प्रति सदैव सचेत रहने वाले बृजेश ने जब प्राथमिक विद्यालय उससा में जॉइन किया, तब छात्र संख्या महज 26 थी। प्रधानाध्यापक बृजेश ने गांव में जनसम्पर्क कर अभिभावकों से बात चीत शुरू की। उन्हें भरोसा दिलाया कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी। इसमें प्रधानाध्यापक बृजेश को सफलता भी मिली और नामांकन बढ़ना शुरू हो गया। नित नये नवाचार के साथ विद्यालय का शैक्षणिक माहौल बनाने में जुटे बृजेश शाम को अभिभावकों से जनसम्पर्क कर फीडबैक लेने के साथ ही सप्ताह में उनकी बैठक करने लगे। वर्तमान में विद्यालय में 359 बच्चे पंजीकृत है। बृजेश ने अपने विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। उनके प्रयासों से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 80 प्रतिशत से अधिक रहती है। विद्यार्थियों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हुआ है। विद्यालय का संचालन स्वच्छता के साथ होता है। नियमित रूप से बच्चों को प्रेरित किया जाता है। राज्य स्तरीय चयन समिति ने बृजेश कुमार को राज्य पुरस्कार के लिए चयनित किया है। उनके चयन पर बीएसए मनीष कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार गुप्ता व जनपद प्रथम नवाचारी शिक्षक उमेश सिंह, मिशन शिक्षण संवाद के अजीत कुमार सिंह, उपेन्द्र सिंह, प्रदीप यादव ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।
चोरी की 6 मोटर साइकिल नगदी मोबाइल सहित 6 चोर गिरफ्तार
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। थाना नगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता वादी रजनीश कुमार प्रार्थना पत्र दिया गया कि हीरो स्पेलेण्डर प्लस वाहन को अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 216/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम में उ0नि0 गिरीशचन्द्र मय हमराह टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 06 व्यक्तियों को पुरानी दुर्गा माता मंदिर तिराहा के पास से पकड़ लिया गया पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो पकड़े गये व्यक्तियों ने क्रमशः अपना नाम 1. राजा पुत्र भीम राजभर निवासी सरया बगडौरा थाना नगरा जनपद बलिया बलिया उम्र करीब 18 वर्ष के जामा तलाशी से 01 अदद मोबाइल फोन सैमसंग व रंग हरा व 100 रूपया की 01 नोट बरामद हुआ, 2- सोनू कुमार गुप्ता उर्फ भोला पुत्र भीम गुप्ता निवासी सरया बगडौरा थाना नगरा जनपद बलिया उम्र करीब उम्र 19 वर्ष के जामा तलाशी से 50 रूपये की 01 नोट बरामद हुआ, 3- रितेश तिवारी उर्फ रिशु तिवारी पुत्र.गोपीनाथ तिवारी निवासी सरया बगडौरा थाना नगरा जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष के जामा तलाशी से 01 अदद मोबाइल फोन व 80 रूपया नगद बरामद हुआ, 4- विवेक सिंह उर्फ प्रिन्स सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी टकरसन थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया उम्र करीब 33 वर्ष के जामा तलाशी से 150 रूपया नगद बरामद हुआ 5-विश्वजीत उर्फ कलुआ पुत्र टुनटुन पासवान निवासी बजहा थाना बांसडीह रोड बलिया उम्र करीब 23 वर्ष के जामा तलाशी ली गयी तो पहने पैन्ट से 70 रूपया नगद बरामद हुआ 6-रोहित राजभर पुत्र सुदामा राजभर निवासी रघुनाथपुर बेला थाना बांसडीह रोड़ जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष के जामा तलाशी से 01 अदद मोबाइल व 100 रूपये की 01 नोट बरामद हुआ तथा पास में खडी 06 अदद मोटर साइकिलों के बारे में कागजात मांगा गया तो नही दिखा सके तथा कड़ाई से पूछा गया तो बताये कि साहब हम लोग दिनांक-18.08.2025 को ग्राम खनवर खाकी बाबा मन्दिर पर हो रहे दंगल के दौरान 01 मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस न0 UP 60 K 0279 की चोरी किया गया था,जिसका नम्बर प्लेट हम लोगो ने निकाल दिया है,जिसको ई-चालान एप से चेक किया गया तो चेचिस न0-MBLHA10EJ89B24599 इ0न0-HA10EA89B61857 व रंग काला सफेद, वाहन स्वामी सोनू राजभर पुत्र लल्लन राजभर ग्राम नई बस्ती शिवपुर दियर अखार जनपद बलिया के नाम से अंकित होना पाया गया उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 216/2025 धारा 303(2) BNS पंजीकृत है । तथा 2- मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर जिसके नम्बर प्लेट पर न0-UP 60 X 8531 जिसके सम्बन्ध पूछा गया तो बताये की य़ह मोटर साइकिल हम लोगो ने मार्च 2024 में थाना सुखपुरा क्षेत्र से बारात से चोरी किये थे जिसका नम्बर प्लेट हम लोग बदल कर चला रहे थे जिसे ई-चालान एप से चेक किया गया तो उक्त मोटर साइकिल का वास्तविक न0 UP 60 V 0052 चेचिस न0- MBLJA05EKD9K09109 इ0न0-JA05ECD9K08960 वाहन स्वामी रविशंकर प्रसाद पुत्र अक्षय प्रसाद निवासी बसन्तपुर जनपद बलिया का होना पाया गया तथा 3- मोटर साइकिल हीरो ग्लैमर जिसके नम्बर प्लेट पर UP 60 B 8880 अंकित है जिसको ई-चालान एप पर चेक किया गया तो चेचिस न0- MBLJA06AGEGB01076 इ0न0-JA06EJEGB00497 वाहन स्वामी कृष्ण कुमार यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी छितौनी छाता बांसडीह जनपद बलिया का नाम अंकित होना पाया गया । उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताये कि ग्राम छाता बांसडीह से कुछ दिन पहले हम लोगो ने चोरी किया है 4- मोटर साइकिल होण्डा रंग लाल जिसके चेचिस न0 को ब्लैक कलर के रांगा से मिटा दिया गया है तथा नम्बर प्लेट पर MH 13 C 4137 अंकित है जिसको ई-चालान एप से चेक किया गया तो वाहन स्वामी का नाम पता नही पंजीकृत होना प्रदर्शित हो रहा है,अभियुक्तगण द्वारा उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में बताया गया कि हम लोग कुछ दिन पहले बलिया रेलवे स्टेशन से चोरी किये थे जिसके चेचिस नम्बर को रांगा लगाकर मिटा दिये है तथा नम्बर प्लेट को बदल करके चला रहे थे,5- मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस व रंग काला व नीला रंग की पट्टी जिसका नम्बर प्लेट नही है चेचिस नं0 MBLHAW174PHA30597 को ई-चालान एप से चेक किया गया तो मोटर साइकिल का नम्बर UP 60 AZ 1630 वाहन स्वामी सुरी कुमारी पुत्री अशोक निवासी शीतल दवनी बासडीह रोड जनपद बलिया के नाम अंकित होना पाया गया उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताये कि हम लोगो ने बासडीह रोड से चोरी किये थे जिसका नम्बर प्लेट निकालकर हम लोग चला रहे थे व ग्राहक मिल जाते तो हम लोग इसको बेच देते,6-मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला जिसके नम्बर प्लेट पर UP 60 AZ 4311 जिसे ई-चालान एप से चेक किया गया तो वाहन स्वामी शक्ति प्रताप सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी टकरशन जनपद बलिया के नाम अंकित होना पाया गया जिसके सम्बन्ध में पूछा गया तो अभियुक्त विवेक सिंह उपरोक्त के द्वारा बताया गया कि यह मोटर साइकिल मेरे भाई के नाम से है जिसका कागजात मांगा गया तो दिखा नही सका जिसे अन्तर्गत धारा 207 एमबी एक्ट मे मौके पर सीज किया गया । अभियुक्तगणों के कब्जे से बरामद मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस न0 UP 60 K 0279 चेचिस न0-MBLHA10EJ89B24599, इ0न0-HA10EA89B61857 थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 216/2025 धारा 303(2) BNS से सम्बन्धित माल मसरूका है तथा मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर जिसके नम्बर प्लेट पर न0-UP 60 X 8531 अंकित है के स्वामी रविशंकर प्रसाद उपरोक्त से ई-चालान एप से मिले मोबाइल नं0-8874919487 से सम्पर्क कर उक्त वाहन के सम्बन्ध में पूछा गया तो वाहन स्वामी द्वारा बताया गया कि मेरी गाड़ी दिनांक-04.03.2024 को आमन्त्रण लाज से चोरी हो गयी थी जिस सम्बन्ध में मैने दिनांक-05.03.2024 को आनलाइन गुमशुदगी दर्ज कराया है जिसकी कापी मेरे पास मौजूद है जिसे मै आपको उपलब्ध करा दूंगा,अभियुक्तगण का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 303(2), 317(2), 319(2), 318(4), 338,336(3),340(2) BNS का दण्डनीय अपराध का बोध कराते हुये समय करीब 00.55 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया।
गंभीर बीमारी से जूझती महिला को श्री सारथी सेवा संस्थान द्वारा दी गई आर्थिक सहायता
संजीव सिंह बलिया !बांसडीह, बलिया निवासी दिनेश चौहान की पत्नी मीरा चौहान जी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी उनके बच्चादानी की नस फट गई थी आर्थिक तंगी के कारण इलाज रुक गया था! जनसहयोग से इलाज़ पुनः शुरू हुआ। आज श्री सारथी सेवा संस्थान द्वारा संस्था के निजी कोष से संस्थान के संयोजक संजीव गिरि द्वारा ₹5100 की सहायता दी गई।श्री सारथी सेवा संस्थान के संयोजक संजीव गिरि ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि मीरा जी जल्द स्वस्थ हों और परिवार फिर से खुशियों से भर जाए। श्री सारथी सेवा संस्थान बलिया, उत्तर-प्रदेश
इंसानियत आज भी है जिन्दा
संजीव सिंह बलियाl लाख जमाना बदल गया है, लोगों की सोच बदल गयी है, हर व्यक्ति जिंदगी की जद्दोजहद मे व्यस्त है, l लेकिन भारत की सवा सौ करोड़ आबादी मे आज भी अच्छे इंसान और इंसानियत जिन्दा है l बता दें कि नगरा ब्लाक के खरूआँव गांव मे मंगलवार कि रात या बुधवार कि भोर मे किसी अज्ञात वाहन ने एक बछड़े को टक्कर मार दिया था, जिसमे बछड़े का दाहिना पैर का निचला हिस्सा पूरी तरह चोटिल हो गया था और ख़ून टपक रहा था, हतास और निराश सडक किनारे कराह रहा था l सुबह हुई लोग आते जाते देखते दुःख और सम्बेदना भी प्रकट करते लेकिन सारी सम्बेदनायें थोड़े समय के किये होती फिर अपने कार्यों मे लग जाते l तभी गांव के ही ईश्वर चंद प्रजापति कि नजर इस बछड़े पर पड़ी तो उनका हृदय द्रवित हो गया l आप ने बछड़े को दवा लगायी, अच्छे से पट्टी किया दवाई खिलाई l जिससे बछड़े को काफ़ी आराम मिला l इस पुनीत कार्य मे ईश्वर चंद जी का साथ नयन कुमार, मुकेश ठाकुर सहित अन्या लोगों ने भी दिया l इस कार्य कि सभी लोगों ने सराहना किया और कहा कि आप का नाम ही ईश्वर नहीं है बल्कि आप के हृदय मे ईश्वर का वास भी है l मानव वही है जो दुसरो के हृदयकि पीड़ा को समझ सके और मानवता ही जीवन का मूल है l आये दिन वाहनों से हो रहें आवारा पशुओ कि दुर्घटना एवं आवारा पशुओ से राहगीरों कि दुर्घटनाये चिंता का विषय है और सरकार के लिए एक चुनौती भी है l

मोहम्मद आरिफ शाह अल्वी
SP बलिया डा० ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)! पुलिस अधीक्षक बलिया डा० ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता के निर्देशन व थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे थाना नगरा बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को 05 नफर वारन्टी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता। 25 अगस्त 25 को उ०नि० सूरज कुमार व उ०नि० रामप्रसाद विन्द मय हमराह कर्मचारीगण द्वारा ग्राम न्यायालय सिकन्दरपुर बलिया द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र मु०नं० 2222/23 धारा 323,504,427 भादवि थाना नगरा बलिया से मामले मे वारण्टी भूपेन्द्र शर्मा पुत्र रामाशंकर शर्मा सा० भीमपुरा न० 2 थाना नगराजनपद बलिया, तथा सीजीएम कोर्ट बलिया द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र मु० नं0-4666/21 धारा 147, 323, 504, 506 भादवि थाना नगरा बलिया से संबंधित वारण्टी गण, बिरेन्द्र पुत्र फुलचन्द, सवरु पुत्र बीरबहादुर, शिवजी राम पुत्र रामजन्म, आदित्य पुत्र संत राम समस्त निवासीगण सुजनापुर थाना नगरा जनपद बलिया को न्यायालय द्वारा जारी वारण्ट के सम्बन्ध में कारण गिरफ्तारी बताते हुये नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया।
महिलाओं ने रखी हरितालिका तीज का व्रत
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में अखंड सौभाग्यवती का पर्व हरितालिका तीज पर पति के लंबी आयु स्वस्थ जीवन और सुख समृद्धि के लिए सुहागिनों ने मंगलवार को निर्जला हरितालिका तीज का व्रत रखा. महिलाओं ने तीज पर उपवास रखकर रात्रि में चंद्रोदय के बाद चंद्र दर्शन किया माता की पूजा अर्चना व अपनी मनोकामना पूर्ण के लिए प्रार्थना की तथा श्रृंगार कर मंदिरों में पूजा अर्चना की. तीज पर महिलाओं ने हाथों पर मेहंदी रचाई. त्योहार को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित नजर आई. मंदिरों में भगवान शिव मां पार्वती की पूजा अर्चना कर परिवार के खुशहाली की कामना की.