ट्रंप ने फिर अपना पुराना राग, बोले- 24 घंटे का दिया था अल्टीमेटम, मोदी ने 5 घंटे में ही कर डाला
#trump_claims_gave_modi_24_hour_tariffs_ultimatum_to_avert_india_pakistan_war
भारत-पाकिस्तान तनाव को खत्म करने में अपनी भूमिका को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपना पुराना राग अलापा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने टैरिफ़ लगाने और ट्रेड डील रद्द करने की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवा दिया था। ट्रंप ने दावा किया कि उनके दखल ने पाकिस्तान को पीछे हटने पर मजबूर किया। ट्रंप ने दावा किया कि इस बातचीत के पांच घंटे के भीतर दोनों पक्ष पीछे हट गए।
ट्रंप के मुताबिक, उन्होंने दोनों देशों को धमकी दी थी कि अगर लड़ाई नहीं रुकी तो अमेरिका व्यापार समझौता नहीं करेगा और पाकिस्तान पर ऊंचे टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने यह दावा व्हाइट हाउस में हुई अपनी कैबिनेट बैठक के दौरान किया। उन्होंने कहा कि, ‘मैंने पीएम मोदी से कहा कि अगर पाकिस्तान के साथ जंग नहीं रुकी तो कोई व्यापार समझौता नहीं होगा। फिर मैंने पाकिस्तान से कहा कि अगर लड़ाई बंद नहीं हुई तो इतने ऊंचे टैरिफ लगाऊंगा कि उनका सिर घूम जाएगा। इसके बाद पांच घंटे में ही सब खत्म हो गया।
भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लागू होने के ठीक पहले ट्रंप का बयान
कैबिनेट की एक बैठक में बोलते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने याद दिलाया कि कैसे उन्होंने यूक्रेन-रूस संघर्ष की शुरुआत में विश्वयुद्ध को टाल दिया था। उन्होंने कहा कि वे युद्ध के लिए तैयार थे और फिर मई में भारत-पाकिस्तान के चरम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया। यह टिप्पणी ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ के लागू होने से कुछ ही घंटे पहले आई है।
सात लडाकू विमान गिराए जाने का दावा भी दोहराया
इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी दोहराया कि दोनों देशों के साथ संघर्ष के दौरान कम से कम सात लड़ाकू विमान गिराए गए। उन्होंने कहा कि मैंने देखा कि वे लड़ रहे हैं, फिर मुझे पता चला कि संघर्ष में सात विमानों को मार गिराया गया। यह अच्छा नहीं है। यह बहुत सारे जेट हैं। 150 मिलियन अमरीकी डॉलर के विमान मार गिराए गए। ट्रंप ने दावा किया कि दोनों देशों ने वास्तविक संख्या की रिपोर्ट भी नहीं की। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये विमान दोनों देशों में से किसी एक के गिरे थे या वह दोनों पक्षों के संयुक्त नुकसान की बात कर रहे थे।
8 hours ago