/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz शराबी पति से झगड़े के बाद पत्नी ने गला दबाकर कर दी हत्या, गिरफ्तार lucknow
शराबी पति से झगड़े के बाद पत्नी ने गला दबाकर कर दी हत्या, गिरफ्तार

लखनऊ । राजधानी के इंदिरानगर थाना क्षेत्र के चांदन गांव में घरेलू विवाद के चलते एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी सरोजिनी देवी को गिरफ्तार कर लिया है।मूलरूप से सीतापुर के मछरेहटा निवासी 35 वर्षीय मौजी लाल अपनी पत्नी और पिता के साथ चांदन गांव में रहते थे और कबाड़ का काम करते थे। जानकारी के मुताबिक, वह शराब के नशे में अक्सर पत्नी से मारपीट करता था। बीती गुरुवार रात भी शराब पीकर घर लौटने पर उसका पत्नी सरोजिनी से झगड़ा हो गया।

गुस्से में सरोजिनी ने उसका गला दबाकर जान ले ली

मौजी लाल ने गाली-गलौज करते हुए पत्नी को पीटना शुरू किया, जिस पर गुस्से में सरोजिनी ने उसका गला दबाकर जान ले ली और घर से भाग गई।अगली सुबह जब मृतक के पिता मेडूलाल को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत इंदिरानगर थाने में तहरीर दी। सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए और जांच शुरू की। पुलिस ने तलाश अभियान चलाकर शनिवार दोपहर आरोपी सरोजिनी को बजरंग चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। वहीं मृतक के परिजनों ने महिला पर किसी अन्य युवक से संबंध होने का भी आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के अनुसार, आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
पीजीआई थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, तीन लोग अस्पताल में भर्ती

लखनऊ । थाना पीजीआई क्षेत्र के वरदानी मंदिर, तेलीबाग के पास रविवार दोपहर एक चार पहिया वाहन ने सड़क पर पैदल चल रहे दो व्यक्तियों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसके बाद चालक ने गाड़ी बैक करते हुए एक अन्य व्यक्ति को भी घायल कर दिया। हादसे में कुल तीन लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पीजीआई पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल ट्रॉमा सेंटर, पीजीआई में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे की जानकारी पर उच्चाधिकारियों ने भी मौके का निरीक्षण किया।

आरोपी गिरफ्तार, वाहन सीज

हादसे के दौरान आनंद प्रकाश वर्मा पुत्र स्व. ओम प्रकाश वर्मा निवासी कुम्हार मंडी, तेलीबाग, पीजीआई लखनऊ, राजेश पुत्र छोटेलाल निवासी दुर्गा मंदिर, तेलीबाग, पीजीआई लखनऊ।, एक अज्ञात व्यक्ति घायल हुए है।  पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले वाहन को सीज कर चालक अक्षय सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी थाना हुसैनगंज, जनपद लखनऊ को हिरासत में लिया है। आरोपी के विरुद्ध थाना पीजीआई पर मुकदमा  दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियों चालक करीब दस लोगों को रौंदा, जिसमें तीन की हालत गंभीर है। इस हादसे के बाद लोगों ने स्कॉर्पियों चालक को दौड़ाकर पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर कर दिया ।

गिरफ्तारी आरोपी का लंबा चौड़ा है आपराधिक इतिहास

जांच में सामने आया कि आरोपी अक्षय सिंह के विरुद्ध पूर्व में लखनऊ, बाराबंकी और रायबरेली जनपदों में चोरी, लूट, डकैती और अपहरण जैसे गंभीर अपराधों के लगभग आठ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गाड़ी पर भाजपा का झंडा होने के कारण उसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन लखनऊ में दीप प्रज्वलित कर किया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का शुभारम्


लखनऊ । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर लखनऊ रिज़र्व पुलिस लाइन में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के आदर्श आज भी समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं।

सीएम योगी ने पुलिस की भूमिका को समझाया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस समाज की रीढ़ है, जिनकी भूमिका केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि वे समाज में शांति, सौहार्द और एकता स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का अवतार केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि यह पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों दोनों के लिए अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा है। मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि पुलिस को नकारात्मक ताकतों को पूरी तरह दरकिनार कर समाज को एकता और शांति के मार्ग पर अग्रसर करना चाहिए।

पुलिस कमिश्नर ने सीएम को भेंट की श्रीकृष्ण की प्रतिमा

इस अवसर पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण तथा पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र भेंट किया गया। वहीं पुलिस कमिश्नर ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा भी मुख्यमंत्री को अर्पित की।मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन के अंत में प्रदेश के विभिन्न थानों, पुलिस लाइनों और प्रशिक्षण केंद्रों में जन्माष्टमी के भव्य आयोजन की सराहना की और इसे पुलिस परिवार की एकजुटता एवं उत्साह का प्रतीक बताया।कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, शासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

डीजीपी का संदेश

कार्यक्रम के पश्चात पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण ने पुलिस टेलीकॉम मुख्यालय महानगर एवं 35वीं बटालियन पीएसी महानगर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में भाग लिया। उन्होंने पूजा-अर्चना की तथा समस्त पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
चिनहट क्षेत्र में चालक की पत्नी ने बीमारी के चलते की खुदकुशी


लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र स्थित इमलिया गांव निवासी 30 वर्षीय कुसुम यादव ने बीमारी से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। उसका शव शनिवार दोपहर करीब एक बजे कमरे में दुपट्टे के सहारे लटका मिला।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक
चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर के मुताबिक जांच पड़ताल के दौरान जान देने की वजह बीमारी का मामला सामने आ रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी कई बिंदुओं पर गहनता से छानबीन की जा रही है।

इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि शनिवार दोपहर सूचना मिली कि देवा रोड स्थित इमलिया गांव में एक महिला ने फांसी लगाई है। उन्होंने बताया कि इस पर वह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़वाकर कमरे में दाखिल हुए। देखा कि महिला का शव दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से लटक रहा था। पुलिस ने आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के अनुसार इमलिया गांव निवासी लवकुश यादव ने बताया कि उसकी 30 वर्षीय पत्नी कुसुम यादव का न्यूरो डॉक्टर के यहां इलाज चल रहा था। लवकुश ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार को डॉक्टर के यहां दवा लेने गया था। वापस आया तो पत्नी को आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बताया जा रहा है कि लवकुश यादव निजी वाहन चालक है। इंस्पेक्टर के मुताबिक मृतका के घरवालों को इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
वैष्णवी इन्क्लेव कॉलोनी में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

लखनऊ । इंदिरा नगर स्थित अमराई गांव की वैष्णवी इन्क्लेव कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी में इस वर्ष पंद्रह अगस्त का पर्व बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे झंडारोहण से हुई, जिसे सोसाइटी के अध्यक्ष महेंद्र बहादुर वर्मा ने संपन्न कराया। झंडारोहण के समय तिरंगे को सलामी दी गई और राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति की भावना को सभी ने महसूस किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष राम सागर गुप्ता, सचिव विजय कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष सांवले मोहन दुबे, सदस्य दिलीप कुमार, जय मिश्रा और संदीप गुरनानी सहित कॉलोनी के तमाम निवासी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छोटे बच्चों ने तिरंगे झंडे और देशभक्ति के पोस्टर हाथों में लेकर माहौल को और भी रंगीन बना दिया। झंडारोहण के बाद देशभक्ति गीतों और नारों से वातावरण गूंज उठा। लोगों ने "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" के नारों के साथ स्वतंत्रता दिवस के महत्व को याद किया। बच्चों और युवाओं ने कविताएं, भाषण और गीत प्रस्तुत किए, जिनमें देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

पदाधिकारियों ने कहां यह एकता और भाईचारे का दिन है

सोसाइटी के पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि हमें अपनी जिम्मेदारियों, एकता और भाईचारे की याद दिलाने का दिन है। उन्होंने सभी को देशहित में कार्य करने और समाज में प्रेम और सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया।कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाई वितरित की गई और फोटो सेशन के जरिए इस यादगार दिन को कैद किया गया। तिरंगे की शान और देशभक्ति के गीतों के बीच, कार्यक्रम का समापन "भारत माता की जय" के गगनभेदी नारों के साथ हुआ।
79वें स्वतंत्रता दिवस पर निदेशक सूचना ने किया ध्वजारोहण
विकसित भारत की प्रेरणा–विकसित उत्तर प्रदेश का प्रण" थीम पर लगाई गई प्रदर्शनी

लखनऊ। पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना निदेशालय में शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना निदेशक विशाल सिंह ने ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि युवा पीढ़ी को परतंत्रता और स्वतंत्रता के अंतर को समझना चाहिए तथा अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति भी सजग रहना चाहिए।

निदेशक श्री सिंह ने सूचना विभाग के कार्मिकों से प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने का आह्वान किया। उन्होंने इस अवसर पर "विकसित भारत की प्रेरणा–विकसित उत्तर प्रदेश का प्रण" थीम पर प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया, जिसमें विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश की योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदर्शित की गई।

इस अवसर पर देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्काउट-गाइड बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया गया। इस मौके पर अपर निदेशक सूचना अरविन्द कुमार मिश्र, वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी संजय कुमार सिंह, सहायक निदेशक सतीश चंद्र भारती, जितेंद्र प्रताप सिंह, चन्द्रमोहन, सी.एल. सिंह, बी.एल. यादव, संजय कुमार, प्रभात श्रीवास्तव, चन्द्रविजय वर्मा, महेंद्र कुमार सहित सूचना निदेशालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
मैट्रिमोनियल साइट पर हुई मुलाकात ने लिया विवाद का रूप, शादी का झांसा देकर अश्लील हरकत का आरोप
लखनऊ । राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र की एक महिला भाजपा बूथ अध्यक्ष ने चिनहट निवासी एक निजी कंपनी के असिस्टेंट सर्विस मैनेजर हर्षवर्धन कश्यप पर शादी का झांसा देकर अश्लील व्यवहार करने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। विरोध के बाद आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। मामले में सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कुछ माह पहले एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हुई थी

शिकायत के अनुसार, पीड़िता की हर्षवर्धन से जान-पहचान कुछ माह पहले एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हुई थी। आरोपी ने खुद को अमेठी के जगदीशपुर स्थित कंपनी का कर्मचारी और तलाकशुदा बताया। बातचीत के दौरान उसने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे पीड़िता ने स्वीकार कर लिया।आरोप है कि 13 जून को अंसल पार्क में मुलाकात के दौरान हर्षवर्धन ने अश्लील हरकत की, जिसे पीड़िता ने अनदेखा कर दिया। 5 जुलाई को दूसरी मुलाकात के बाद 12 जुलाई को गोद भराई की तारीख तय की गई। इस दौरान भी आरोपी ने आपत्तिजनक हरकत की, जिस पर पीड़िता ने विरोध किया।

11 जुलाई को आरोपी ने फोन कर धमकाया

पीड़िता के मुताबिक, गोद भराई से एक दिन पहले 11 जुलाई को आरोपी ने फोन कर धमकाया और कॉल व मैसेज डिलीट करने को कहा। मना करने पर गाली-गलौज करते हुए शादी तोड़ने की बात कही। पीड़िता जब चिनहट स्थित आरोपी के घर गईं तो वह वहां नहीं मिला। अमेठी में उसकी कथित कंपनी पहुंचने पर पता चला कि वहां हर्षवर्धन नाम का कोई व्यक्ति कार्यरत नहीं है।इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लखनऊ की बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, पुलिस लाइन्स  में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

लखनऊ । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 16 अगस्त  को रिजर्व पुलिस लाइन्स, लखनऊ परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम और जन्मोत्सव झांकी दर्शन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान दोपहर 3 बजे से समापन तक यातायात व्यवस्था में बदलाव और डायवर्जन लागू रहेंगे।

डायवर्जन मार्ग इस प्रकार रहेंगे

हनुमान सेतु मंदिर तिराहा ,रिजर्व पुलिस लाइन्स/आईटी चौराहा
इस दिशा में सामान्य यातायात बंद रहेगा। वाहन नदवा बंधा मोड़ से डालीगंज इक्का तांगा स्टैंड चौराहा होते हुए अपने गंतव्य जा सकेंगे।
आईटी चौराहा ,रिजर्व पुलिस लाइन्स/हनुमान सेतु मंदिर तिराहा
इस मार्ग पर यातायात बंद रहेगा। वाहन डालीगंज इक्का तांगा स्टैंड चौराहा अथवा निशातगंज होकर आगे बढ़ेंगे।
निशातगंज ओवरब्रिज ढाल (आईटी साइड), आईटी चौराहा
यहां से यातायात बंद रहेगा। वाहन आंतरिक लेखा निदेशालय, हैदरगंज चौकी होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।

केवल इन वाहनों को रहेगी छूट

डीसीपी ट्रैफिक यातायात कमलेश दीक्षित ने बताया कि डायवर्जन के बावजूद आपात स्थिति जैसे चिकित्सा आवश्यकता, एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस और स्कूली वाहनों को ट्रैफिक/स्थानीय पुलिस की अनुमति से प्रतिबंधित मार्ग से गुजरने की अनुमति दी जाएगी। किसी भी सहायता के लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन ने उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

कहा कि देश की स्वतंत्रता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के उन महान क्रांतिकारी, स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के संघर्ष की देन है जिन्होंने देश के अंदर उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूर्व से पश्चिम तक पूरे देश को इस संघर्ष के साथ जोड़करके सैकड़ो वर्षों के दासता से हमें मुक्त कराया। इस अवसर पर मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए उन सभी महान स्वाधीनता संग्राम सेनानियों और क्रांतिकारियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन महान क्रांतिकारियों ने आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए कोई संकोच नहीं किया। आज जब हम देश के 79वें स्वाधीनता दिवस समारोह के साथ जुड़ रहे हैं, यह अवसर हम सबको इस बात का स्मरण कराता है कि स्वाधीनता या स्वतंत्रता एक स्वच्छंदता नहीं होती है। यह समारोह हम सबको राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति एहसास कराने का एक संकल्प, हम सभी को प्रदान करता है।

हर नागरिक के मन में एक स्वर में एक भाव के साथ राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन का संकल्प गूंजेगा तो देश के प्रधानमंत्री का स्वाधीनता के शताब्दी वर्ष पर जो संकल्प है विकसित भारत का, वह संकल्प साकार रूप में हम सबको दिखाई देगा। एक ओर जहां यह देश वर्तमान में अपनी स्वाधीनता के 78 वर्ष पूर्ण कर रहा है, वहीं भारत माता के महान सपूत और भारत के संविधान के शिल्पी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा निर्मित संविधान अपने अमृत काल में प्रवेश किया है। भारत के संविधान में सम और विषम परिस्थितियों में पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधकर देश के अंदर सामाजिक न्याय, बंधुता के उन संकल्पना को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। आज का यह अवसर हमारे सामने देश की आजादी के बाद देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले और देश के अंदर आंतरिक सुरक्षा की बेहतर स्थिति बनाने वाले उन सभी ज्ञात अज्ञात जवानों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने का भी अवसर है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी हाल ही में हम सब ने भारत की सेवा के शौर्य और पराक्रम का सामर्थ्य देखा है। जब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस पूरे ऑपरेशन को सफल क्रियान्वयन के माध्यम से दुनिया को भारत के सामर्थ्य को जवानों ने एहसास कराया। हर भारतवासी इस बात का एहसास करता है। ऑपरेशन सिंदूर बहुत से मामले में कुचालक है। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की एक जिला एक उत्पाद योजना के माध्यम से एमएसएमई सेक्टर को समृद्ध करने की भूमिका से लेकर सरकार की अन्य उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपने कर्तव्यों के प्रति निर्वाह करने और देश के लिए आगे बढ़कर कार्य करने की अपील की।

मूकबधिर युवती से दुष्कर्म के मामले में लापरवाही मिलने पर  पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
बलरामपुर/लखनऊ  । यूपी के बलरामपुर में गोंडा रोड पर सोमवार देर शाम मामा के घर से लौट रही एक मूकबधिर युवती के साथ हुए दुष्कर्म ने कोतवाली देहात पुलिस की गश्त व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के समय संवेदनशील मार्ग पर तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी पर होने के बावजूद सतर्कता नहीं बरत पाए। जांच में लापरवाही सामने आने पर एसपी ने एक उपनिरीक्षक, एक मुख्य आरक्षी, दो आरक्षी और एक चालक होमगार्ड को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।

आरोपियों ने इस तरह दिया वारदात को अंजाम

सोमवार शाम करीब छह बजे पीड़िता मामा के घर से पैदल अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान आरोपी अंकुर वर्मा अपने साथी हर्षित पांडेय के साथ बाइक पर आया। युवती को बाइक पर बैठाकर सुनसान इलाके में ले जाया गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को मंगलवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, लेकिन गश्त में चूक का मामला खुलकर सामने आ गया।

जांच में सामने आया सच

एसपी की जांच में स्पष्ट हुआ कि वारदात के समय रूट पर तैनात पीआरबी कर्मी, हल्का प्रभारी और बीट कांस्टेबल मौजूद थे, लेकिन उन्होंने सक्रिय गश्त नहीं की। इसके चलते आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। लापरवाही पर उपनिरीक्षक शिव कैलाश, मुख्य आरक्षी कमलेश प्रसाद, आरक्षी रजनीश कुमार, बीट आरक्षी सतीश चौरसिया और चालक होमगार्ड श्रीराम गुप्ता को लाइन हाजिर किया गया।

वारदात स्थल शाम ढलते ही हो जाता है सुनसान

वारदात स्थल का निरीक्षण करने पर पता चला कि गोंडा रोड का करीब तीन किलोमीटर लंबा हिस्सा शाम ढलते ही सुनसान हो जाता है। दोनों ओर खेत और झाड़ियां हैं, बीच-बीच में ट्रकों की आवाज के अलावा कोई हलचल नहीं होती। सड़क किनारे कुछ ठेलों की रोशनी के बाद पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात नौ बजे के बाद पुलिस गश्त बहुत कम दिखती है, और आपात स्थिति में मदद देर से मिलती है।

लाइन हाजिर का मतलब

लाइन हाजिर कोई वैधानिक दंड नहीं है, बल्कि एक प्रशासनिक आदेश है, जिसके तहत संबंधित कर्मियों को फील्ड ड्यूटी से हटाकर रिजर्व लाइन में भेजा जाता है ताकि उनके आचरण या शिकायत की निष्पक्ष जांच हो सके। पुलिस सेवा नियमों में यह चेतावनी, वेतन वृद्धि रोकना, पदावनति या निलंबन जैसे दंडों से अलग है और प्रायः अस्थायी अनुशासनात्मक कार्रवाई के रूप में लागू होता है।