/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz प्रशासन के आश्वासन के बाद भी यूरिया की मारामारी सैकड़ो किसान निराश Balrampur
प्रशासन के आश्वासन के बाद भी यूरिया की मारामारी सैकड़ो किसान निराश


गोण्डा।शासन के दिशानिर्देशों के क्रम में कृषक बंधुओं को सुलभ एवं निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराए जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक स्तर पर सघन निगरानी की जा रही हैं।उप निदेशक कृषि ने बताया कि जनपद के सभी सहकारी समिति एवं खुदरा उर्वरक दुकानों पर पर्याप्त यूरिया की उपलब्धता हैं।

आज 14.08.2025 को जनपद की सभी सहकारी समितियों पर 1423.015 मै०टन यूरिया एवं पी०सी०एफ० बफर गोदाम पर 1500 मै०टन की यूरिया की उपलब्धता हैं। खुदरा उर्वरक दुकानों पर 1369.996 मै० टन यूरिया उपलब्ध है।

जनपद में 13.08.2025 को 287.145 मै०टन यूरिया उर्वरक का वितरण 115 दुकानों से किया गया है, पूर्व मे जिन खुदरा उर्वरक विकेताओं पर प्राथमिकी दर्ज है उनके प्रतिष्ठान जैसे-मेसर्स-सारा ट्रेडर्स, जूड़ीकुईया पचपेड़वा के प्रतिष्ठान से 98 बोरी एवं मेसर्स-औद्यानिक उत्पादन विपणन सहकारी समिति महमूदनगर हरैया सतघरवा से 256 बोरी का वितरण किया गया है। मेसर्स-सन्तराम खुदरा उर्वरक विक्रेता रेहरा बाजार मे पी०ओ०एस० मशीन से आज वितरण किया जा रहा है। जनपद के एग्रीजक्शन वन स्टाप शॉप के कुल 10 विक्रेताओं एग्रीजक्शन वन स्टाप शॉप मथुरा बाजार, श्रीदत्तगंज, लौकहवा, कटिया, मेरानी, बेथुईया, नई बाजार, बकौली, रेहरा बाजार एवं एफ०पी०ओ० नील कोठी को 315 मै०टन यूरिया उर्वरक आपूर्ति किया जा चुका है।

आई०पी०एल० कम्पनी की एक रैक यूरिया की गोण्डा मे 16.08.2025 को लगने वाली है जिसमें से जनपद को 470 मै०टन यूरिया खुदरा उर्वरक दुकानों को प्राप्त होगी। सभी 53 समितियों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया उर्वरक उपलब्ध है। कृषक भाई अपना आधार एवं खतौनी लेकर बोई गयी फसल के अनुसार संस्तुति मात्रा में दुकान / समितियों पर यूरिया उर्वरक प्राप्त करें।

जनपद के कृषकों से अपील की है कि वे अधिकृत उर्वरक विक्रेताओं एवं समितियों से निर्धारित मूल्य पर उर्वरक प्राप्त करें तथा यदि कहीं पर खाद की काला बाजारी या ओवररेटिंग की शिकायत मिले तो तत्काल कृषि विभाग अथवा सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारी को सूचित करें।

सहकारी समितियों अथवा खुदरा उर्वरक दुकानों पर यूरिया स्टॉक होने के बाद भी माँग पर नियमानुसार विक्री ना करने पर इसे कृत्रिम कमी पैदा करने वाला कृत्य मानते हुए फर्टिलाइजर कन्ट्रोल आर्डर एव ई0सी0 एक्ट के प्रविधानो के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी।

*त्यौहारों के दौरान चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस एवं प्रशासन की नजर*

बलरामपुर ।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में एसडीएम, सीओ , सभी थानों के संभ्रांत नागरिकों,धर्मगुरुओ के साथ सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग में मौजूद धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ संवाद किया गया , उन्होंने कहा कि सभी आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाए। कोई भी ऐसा कार्य न करे जिससे किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि त्योहारों के दृष्टिगत पूरी सतर्कता रखी जा रही हैं , त्योहारों के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा, तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। सभी लोगों से अपील किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह की सूचना तुरंत पुलिस दें।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि युवा या अन्य कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर इस प्रकार की पोस्ट ना करें जिससे कि आपसी माहौल बिगड़े।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक , उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मदरसा के अध्यापकों, प्रबंधसमिति एव छात्रों द्वारा ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई

बलरामपुर।हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद बलरामपुर के महाराजगंज तराई बाज़ार स्थित मदरसा अहले सुन्नत नूरुल उलूम अतीकिया में मदरसा के अध्यापकों,प्रबंधसमिति एव छात्रों द्वारा ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई।

लालिया रोड से हर्रैया महमूद नगर मॉड से आगे पेट्रोल पम्प से आगे तक आयोजित इस यात्रा में करीब 500 मदरसे के छात्र और दर्जनों शिक्षक शामिल हुए। इस यात्रा का नेतृत्व प्रबंधक मदरसा शुबराती शाह अशरफी अध्यक्ष मुख्तार अहमद ख़ान एव प्रधानाचार्य मदरसा मौलाना ज़मीर अहमद लतीफ़ी ने किया।

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य ने इस आयोजन को अद्वितीय बताते हुए कहा,“मदरसों के छात्र आज़ादी के पर्व पर देशभक्ति के रंग में रंगे हैं। वे विज्ञान,तकनीक और अंग्रेज़ी में भी आगे बढ़ रहे हैं तथा देश को सेवा देने के लिए तत्पर हैं। हमारा तिरंगा यात्रा हिंदू,मुस्लिम,सिख,ईसाई सभी की साझी विरासत है।

छात्र तिरंगा पट्टी बांधकर,हाथों में तिरंगा लेकर तथा ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए पूरे शहर में देशभक्ति का माहौल बना रहे थे। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई और ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ गाया गया। रैली में शामिल बग्गी पर मदरसे के बच्चे दिखाई दिए,जिनके साथ शिक्षक गण अग्रिम पंक्ति में चल रहे थे। सभी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और हर घर तिरंगा फहराने की अपील की।

मो०ज़ाकिर हुसैन मिस्बाही,मुफ़्ती अब्दुर्रकीब मिस्बाही,मो०फ़ैयाज़ अहमद मिस्बाही,मो०मोहिब्बर्रसूल अशरफ़ी,मो० ख़ुर्शीद अहमद,मो०शमीम क़ादरी,मो०फारूक,मो०इब्राहिम नूरी,मो०शेर अली सकाफी,कारी शफातुल्लाह रज़वी,कारी शहादत अली,कारी नूरूद्दीन रज़वी,मो०रजब अली,मो०सलमान रजा,मास्टर अब्दुलक़ादिर,मास्टर ग़ुलाम जिलानी,आदि उपस्थित रहे।

बिजली की बदहाली पर व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एक सप्ताह की दी चेतावनी सही न होने पर बाजार बंद

बलरामपुर ।तुलसीपुर - नगर में बदहाल बिजली आपूर्ति की समस्या के बारे में सुधार किए जाने के सम्बंध में उ.प्र.उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा विगत मई माह से लगातार विभागीय अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र दिए जाने के बाद भी सुधार न होने पर ज़िलाध्यक्ष रमेश पाहवा की अगुवाई में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल को पत्र देकर एक सप्ताह भीतर सुधार न किए जाने पर बाज़ार बन्दी करने की चेतावनी दी है।

ज़िला महामन्त्री दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि बार-बार पत्र दिए जाने के बाद भी अधिकारियों का तैनाती स्थल पर निवास न करना,जर्जर व ढीले हो चुके तारों का जलना,बरसात होते ही आधे नगर समेत 450 गांवों की घण्टों बिजली गुल रहना आम हो चुका है।विद्युत अधिकारियों की मनमानी न रुकने से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता, श्याम श्याम बिहारी अग्रहरि तुलसीपुर,मीडिया प्रभारी जय सिंह व संजय पटवा मौजूद रहे

बलरामपुर में में मूकबधिर युवती से दुष्कर्म, पुलिस चौकी के पास हुई वारदात

बलरामपुर । यूपी के बलरामपुर में देहात कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में सोमवार की रात एक 22 वर्षीय मूकबधिर युवती के साथ सुनसान खेत में दर्दनाक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। यह वारदात उस इलाके में हुई है, जहां जिले के सबसे महत्वपूर्ण अधिकारियों के आवास और पुलिस चौकी बेहद करीब हैं, लेकिन सुरक्षा में भारी चूक की वजह से यह घटना हो गई।

घटना का क्रम और वारदात का भयावह मंजर

पीड़िता करीब रात 8 बजे अपनी ननिहाल से लौट रही थी, तभी एक युवक ने उसे जबरन सुनसान खेत की ओर खींच लिया। चूंकि युवती बोल और सुन नहीं सकती थी, इसलिए वह किसी से मदद के लिए आवाज नहीं लगा पाई। आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और घटना के बाद फरार हो गया।परिवार के सदस्यों ने बताया कि एक घंटे की खोजबीन के बाद युवती को खेत में बेसुध हालत में पाया गया। तुरंत उसे जिला महिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई है, लेकिन वह मानसिक रूप से गहराई से आहत है।

सीसीटीवी से खुली पोल , सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

बता दें कि घटना स्थल से महज 20 मीटर की दूरी पर स्थित बहादुरपुर पुलिस चौकी के तीन से चार CCTV कैमरे पूरी तरह बंद मिले हैं। वहीं, एसपी के आवास के पास से एक 14 सेकंड का फुटेज मिला है, जिसमें पीड़िता डर के मारे भागती हुई नजर आ रही है।यह इलाका जिला मुख्यालय का सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है, जहां डीएम, एसपी, एडीएम और जिला जज जैसे वरिष्ठ अधिकारियों के आवास स्थित हैं। इसके बावजूद इस भयावह घटना के दौरान किसी पुलिसकर्मी या जिम्मेदार अधिकारी को कोई भनक तक नहीं लगी।

परिजनों की मांग: कड़ी सजा और बेहतर सुरक्षा

प्रभारी अधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि पीड़िता अभी इशारों में ही बात कर पा रही है और एक्सपर्ट उसकी जांच कर रहे हैं। मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पीड़िता के परिजन इस घटना को जिले के सबसे सुरक्षित इलाके में होने वाली गंभीर सुरक्षा चूक बताते हुए आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि अगर यहां सुरक्षित नहीं है तो अन्य क्षेत्रों का क्या होगा। वे आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे घिनौने अपराधों पर लगाम लगे।

मेरा तिरंगा,मेरा गौरव तिरंगा यात्रा सम्पन्न

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे तिरंगा यात्रा अभियान के अंतर्गत,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के नेतृत्व में बलरामपुर नगर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

चंद्रशेखर आजाद पार्क पर एकत्रित हो कर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के प्रतिमा की अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु, अधिशाषी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य,डीपी सिंह बैस के द्वारा प्रतिमा की सफाई करने के पश्चात उपस्थित जनों के द्वारा माल्यार्पण कर यात्रा का शुभारंभ किया गया शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क से देश भक्ति के नारों के साथ शहीद वीर विनय चौराहे पर प्रतिमा की सफाई एंव माल्यार्पण कर सम्पन्न हुआ।

नगरपालिका के सभासदगण,नगर मंडल के सभी मुख्य पदाधिकारी,सभी शक्ति केंद्र प्रमुख,सभी मोर्चा अध्यक्ष एवं महामंत्री,प्रदेश पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी नगर मंडल में निवास करते है सभी सामिल हुए।

भारतीय जनता पार्टी मंडल तुलसीपुर में बाइक तिरंगा यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकल गई

बलरामपुर। तुलसीपुर देवीपाटन धाम तुलसीपुर हनुमानगढ़ी तिराहे से बाइक तिरंगा यात्रा मंडल अध्यक्ष विश्राम सिंह के नेतृत्व में निकल गई जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, रामप्रसाद सिंह ( जिला मंत्री), अरुण देव आर्य व भीमसेन मिश्रा मंडल महामंत्री संतोष जायसवाल।

मीना कुमारी किन्नर सभासद देवी पाटन विवेक मोदनवाल आलोक पांडे राजन श्याम बिहारी अग्रहरि अध्यक्ष व्यापार प्रतिनिधि मंडल तुलसीपुर राधेश्याम चौरसिया जय सिंह प्रदीप गोयल चौधरी विजय सिंह चौधरी जितेंद्र सिंह आदित्य सिंह पंडित चंद्रमणि तिवारी, शकील अहमद राईनी शिवकुमार वाल्मीकि राहुल अनूप कसौधन अभय देव आर्य डब्लू सिंह मनीष वर्मा संजय अनिल सिंह पंकज सिंह अनिल लाट राकेश सिंह विकास सिंह पंकज जयसवाल सुशील यादव पंचम कश्यप पंचम माली सैकड़ो मोटरसाइकिलों पर सवार हनुमानगढ़ी तिराहे से भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाते हुए मुख्य बाजार से कलश चौराहे पर समाप्त हुई जहां सभी को मंडल अध्यक्ष विश्राम सिंह ने जलपान कराया तथा आए सभी लोगों को धन्यवाद व्यापित किया।

इस बाइक तिरंगा यात्रा में व्यापार मंडल विश्व हिंदू महासंघ तथा भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य नागरिकों ने भी भाग लिया।

राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को खिलाई गई दवाएं

मुख्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश कुमार रस्तोगी एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस स्वंय दवा खाकर किया शुभारंभ।

बलरामपुर।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान चलाया जा रहा है राष्ट्रीय मुक्त कृमि दिवस पर प्रत्येक वर्ष अभियान चलाया जाता है जिसमें 1 वर्ष से लेकर 15 वर्ष के बच्चों तक औषधीय को खिलाया जाता है जो पूर्ण रूप से सुरक्षित है आज दिनांक 11 अगस्त 2025 से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान जिले में प्रारंभ हो रहा है।

जिसके क्रम में नगर क्षेत्र में स्थित सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज निकट रोडवेज बस स्टॉप बलरामपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय मुकेश कुमार रस्तोगी,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डॉक्टर अनिल कुमार चौधरी,डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव,डॉक्टर मीनाक्षी चौधरी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी एनयूएचएम/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम जनपद बलरामपुर और नगर पालिका परिषद जनपद बलरामपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस,प्रधानाचार्य केपी यादव की उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को अल्बेंडाजोल 400 माग की टैबलेट खिलाई गई और साथ-साथ बच्चों को एल्बेंडाजोल की महत्व को भी बताया गया ।

इसी के क्रम में बालिकाओं का वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया गया कार्यक्रम में स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं और नगर क्षेत्र से डॉ सुरेंद्र कुमार दुबे,फार्मासिस्ट समीर अहमद सिद्दीकी,फार्मासिस्ट इंद्रेश कुमार वर्मा,राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रबंधक सीतांशु रजत जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवेंद्र मणि त्रिपाठी,जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी,अरविंद मिश्रा आयुष्मान भारत कोऑर्डिनेटर अन्य की उपस्थिति रही।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बलरामपुर में विचार गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन संपन्न

बलरामपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बलरामपुर द्वारा 10 अगस्त को तहसील सभागार बलरामपुर में एक विशाल कवि सम्मेलन एवं विचार गोष्टी का आयोजन जिला अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश मिश्र प्रकाश राष्ट्रीय कवि रहे, सफल संचालन प्रशांत शुक्ला ने किया। इस अवसर पर मां सरस्वती के चित्र पर पूजन आरती कर माल्यार्पण किया गया । जिसमें जिले भर से ग्रामीण अंचलों सेआए पत्रकारों ने भाग लिया।

जिसमें क्षेत्र में पत्रकारिता करने में आ रही कठिनाइयां को बताया गया जब चौथे स्तंभ पर भी परेशानियां आ सकती हैं तो आम नागरिक क्या कर सकता है।जिले भर से आए पत्रकारों का स्वागत जिला अध्यक्ष शीतल प्रसाद मिश्र तथा जिला संरक्षक यदुनंदन मिश्रा ने माल्यार्पण व अंग वस्त्र से सम्मानित कर किया।

विचार गोष्ठी के बाद कवि सम्मेलन का प्रारंभ रेडियो और टीवी आर्टिस्ट कवि कन्हैयालाल मधुर ने मां शारदे मां शारदे की प्रार्थना से की प्रार्थना से शुरू किया। इसके बाद कवि सम्मेलन का विधवत शुरुआत हुआ जिसमें मनोज कुमार मिश्रा ने अपने काव्य पाठ से जहां स्रोताओं में तालिया की गड़गड़ाहट के बीच सम्मान पाया वही नीरज नवीन ने भी अपने गीत आदि से वह वाही लूटी इसी क्रम में कन्हैया लाल माधुरी ने अपनी रचनाओं से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया इसी क्रम में गोपाल श्रीवास्तव में भी ने भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियां को कविता के रूप में प्रस्तुत किया , विश्व हिंदू महासंघ के मातृशक्ति जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता तिवारी ने महारानी लक्ष्मी बाई तथा आज देश में बेटियों के बढ़ते कद और हौसले पर अपनी कविता में बात रखी, अंत में मुख्य अतिथि ओमप्रकाश मिश्रा ने तो जैसे गागर में सागर ही भर दिया बहुत ही कम समय में उन्होंने अपनी कविता में देश दुनिया समाज आज परिस्थितियों में सुधार की बात रखी।

कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र ने आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मंडल संरक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष वेद प्रकाश श्रीवास्तव मंडल महामंत्री संतोष कुमार दुबे जिला संरक्षक यदुनंदन मिश्रा संरक्षक जगदंबिका प्रसाद मिश्रा डॉक्टर सुनील कुमार मौर्य, विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर के जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह तहसील तुलसीपुर अध्यक्ष जय सिंह, मोहम्मद असलम खान जिला महामंत्री, डॉ कन्हैया मौर्या, श्रावस्ती जिला अध्यक्ष राज किशोर पांडे अरविंद मणि, सहित तमाम पत्रकार आदि उपस्थित रहे।

प्रेम का धागा भाइयों को पहुंचाने के लिए डाकघर बना बाधक

बलरामपुर। देवीपाटन धाम स्थित तुलसीपुर डाकघर में सॉफ्टवेयर की धीमी गति एवं रुकावट से सैकड़ो बहने अपने भाइयों को रक्षाबंधन नहीं भेज पा रही हैं।डाक विभाग की इस लापरवाही के चलते डाकघर जन सेवा का स्लोगन बेकार साबित हो रहा है जिससे बहनें अपने भाइयों को रक्षाबंधन पर्व पर डाक के जरिए रक्षाबंधन नहीं भेज पा रही हैं।

सॉफ्टवेयर अपडेट न होने के कारण या तो धीमी गति से चल रहा है या नहीं चल पा रहा है जिसके चलते 5 दिन से रक्षाबंधन त्यौहार के बीच इस आ दूरदर्शिता पूर्ण विभागीय कार्य ने अवश्य ही लोगों का भरोसा तोड़ा है,

समाज के जागरूक लोगों ने उच्च अधिकारियों से तथा सरकार से इसकी जांच कराए जाने की मांग की है जांच की मांग नगर के ही जयसिंह,रुप चंद्रगुप्त, श्याम बिहारी अग्रहरि, राधेश्याम कौशल आदि ने की है।