*त्यौहारों के दौरान चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस एवं प्रशासन की नजर*
बलरामपुर ।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में एसडीएम, सीओ , सभी थानों के संभ्रांत नागरिकों,धर्मगुरुओ के साथ सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग में मौजूद धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ संवाद किया गया , उन्होंने कहा कि सभी आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाए। कोई भी ऐसा कार्य न करे जिससे किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे।
![]()
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि त्योहारों के दृष्टिगत पूरी सतर्कता रखी जा रही हैं , त्योहारों के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा, तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। सभी लोगों से अपील किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह की सूचना तुरंत पुलिस दें।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि युवा या अन्य कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर इस प्रकार की पोस्ट ना करें जिससे कि आपसी माहौल बिगड़े।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक , उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Aug 14 2025, 18:03