15 अगस्त को लखनऊ में बड़े धार्मिक जुलूस के कारण यातायात प्रतिबंध, डायवर्जन जारी
लखनऊ । इस्लामिक माह सफर की 20वीं तारीख यानी 15 अगस्त को इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों के कर्बला के मैदान में शहीद होने के 40वें दिन के अवसर पर चेहल्लुम का विशाल जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस लगभग 40-50 हजार श्रद्धालुओं के साथ दोपहर 1 बजे इमामबाड़ा नाजिम साहब से प्रारंभ होकर कर्बला तालकटोरा थानाक्षेत्र में समाप्त होगा। जुलूस मार्ग में विक्टोरिया स्ट्रीट, अकबरी गेट, नक्खास तिराहा, बिल्लौचपुरा तिराहा, थाना चौक, सुन्नी इण्टर कालेज हैदरगंज, बुलाकी अड्डा तिराहा, मिल एरिया चौकी, एवरेडी तिराहा होते हुए कर्बला तालकटोरा पहुंचना शामिल है। डायवर्जन की व्यवस्था 15 अगस्त को सुबह 11 बजे से जुलूस समाप्ति तक लागू रहेगी।
यातायात डायवर्जन व्यवस्था
-टूड़ियागंज तिराहा से कोई भी यातायात नक्खास या लाल माधव तिराहे की ओर नहीं जाएगा, बल्कि गिरधारी सिंह इण्टर कालेज, सआदतगंज के रास्ते अपना गंतव्य तय करेगा।
-कमला नेहरू क्रॉसिंग से नक्खास व टूड़ियागंज तिराहे की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा, यह मेडिकल कालेज, चौक होकर जाएगा।
-रकाबगंज पुल चौराहा से नक्खास की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि मेडिकल कालेज या नाका होकर अपना मार्ग तय करेगा।
-नक्खास तिराहा से टूड़ियागंज की ओर कोई यातायात नहीं जाएगा, यह रकाबगंज पुल होकर जाएगा।
-हैदरगंज तिराहा से नक्खास या बुलाकी अड्डा तिराहे की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा, ऐशबाग होकर जाएगा।
-बुलाकी अड्डा तिराहा से हैदरगंज तिराहा या मिल एरिया तिराहे की ओर यातायात नहीं जाएगा, टिकैत राय तालाब, राजाजीपुरम होकर जाएगा।
-मिल एरिया तिराहा से बुलाकी अड्डा या एवरेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं जाएगा, राजाजीपुरम होकर जाएगा।
-एवरेडी तिराहा से मिल एरिया या रणजीत सिंह बिल्डिंग तिराहे की ओर यातायात नहीं जाएगा, बल्कि भूसामण्डी, मवैया, आलमबाग होकर जाएगा।
-रणजीत सिंह बिल्डिंग तिराहा से एवरेडी या विक्रम काटन मिल की ओर यातायात नहीं जाएगा, भरतपुरी रोड, राजाजीपुरम होकर जाएगा।
-आलमबाग की ओर से आने वाला यातायात विक्रम काटन मिल, एवरेडी तिराहे की ओर नहीं जाएगा, सूर्यनगर, राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जाएगा।
-विक्रम काटन मिल तिराहा से कर्बला तालकटोरा या एवरेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं जाएगा, लगड़ा फाटक रेलवे ओवरब्रिज होकर जाएगा।
-ए ब्लॉक राजाजीपुरम तिराहा से कर्बला तालकटोरा की ओर यातायात नहीं जाएगा, राजाजीपुरम आलमनगर रोड होकर जाएगा।
-भूसामण्डी तिराहा से एवरेडी तिराहे की ओर यातायात प्रतिबंधित, ऐशबाग रोड या मवैया, आलमबाग होकर जाएगा।
-मवैया तिराहा से मवैया ओवरब्रिज की ओर आने वाला यातायात एवरेडी तिराहा नहीं जाएगा, आलमबाग, सूर्यनगर होकर जाएगा।
-जुलूस मार्ग पर किसी भी प्रकार की यातायात का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
केवल इन वाहनों को रहेगी छूट
अगर किसी व्यक्ति की चिकित्सा संबंधी आपात स्थिति हो, तो एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन आदि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा जुलूस मार्ग पर आवागमन की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है। यातायात पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समय से पहले अपने गंतव्य की योजना बना लें और पुलिस द्वारा निर्धारित डायवर्जन मार्ग का पालन करें ताकि जुलूस के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
Aug 12 2025, 19:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k