ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बलरामपुर में विचार गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन संपन्न
बलरामपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बलरामपुर द्वारा 10 अगस्त को तहसील सभागार बलरामपुर में एक विशाल कवि सम्मेलन एवं विचार गोष्टी का आयोजन जिला अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश मिश्र प्रकाश राष्ट्रीय कवि रहे, सफल संचालन प्रशांत शुक्ला ने किया। इस अवसर पर मां सरस्वती के चित्र पर पूजन आरती कर माल्यार्पण किया गया । जिसमें जिले भर से ग्रामीण अंचलों सेआए पत्रकारों ने भाग लिया।
जिसमें क्षेत्र में पत्रकारिता करने में आ रही कठिनाइयां को बताया गया जब चौथे स्तंभ पर भी परेशानियां आ सकती हैं तो आम नागरिक क्या कर सकता है।जिले भर से आए पत्रकारों का स्वागत जिला अध्यक्ष शीतल प्रसाद मिश्र तथा जिला संरक्षक यदुनंदन मिश्रा ने माल्यार्पण व अंग वस्त्र से सम्मानित कर किया।
विचार गोष्ठी के बाद कवि सम्मेलन का प्रारंभ रेडियो और टीवी आर्टिस्ट कवि कन्हैयालाल मधुर ने मां शारदे मां शारदे की प्रार्थना से की प्रार्थना से शुरू किया। इसके बाद कवि सम्मेलन का विधवत शुरुआत हुआ जिसमें मनोज कुमार मिश्रा ने अपने काव्य पाठ से जहां स्रोताओं में तालिया की गड़गड़ाहट के बीच सम्मान पाया वही नीरज नवीन ने भी अपने गीत आदि से वह वाही लूटी इसी क्रम में कन्हैया लाल माधुरी ने अपनी रचनाओं से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया इसी क्रम में गोपाल श्रीवास्तव में भी ने भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियां को कविता के रूप में प्रस्तुत किया , विश्व हिंदू महासंघ के मातृशक्ति जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता तिवारी ने महारानी लक्ष्मी बाई तथा आज देश में बेटियों के बढ़ते कद और हौसले पर अपनी कविता में बात रखी, अंत में मुख्य अतिथि ओमप्रकाश मिश्रा ने तो जैसे गागर में सागर ही भर दिया बहुत ही कम समय में उन्होंने अपनी कविता में देश दुनिया समाज आज परिस्थितियों में सुधार की बात रखी।
कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र ने आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मंडल संरक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष वेद प्रकाश श्रीवास्तव मंडल महामंत्री संतोष कुमार दुबे जिला संरक्षक यदुनंदन मिश्रा संरक्षक जगदंबिका प्रसाद मिश्रा डॉक्टर सुनील कुमार मौर्य, विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर के जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह तहसील तुलसीपुर अध्यक्ष जय सिंह, मोहम्मद असलम खान जिला महामंत्री, डॉ कन्हैया मौर्या, श्रावस्ती जिला अध्यक्ष राज किशोर पांडे अरविंद मणि, सहित तमाम पत्रकार आदि उपस्थित रहे।
Aug 11 2025, 17:05