अन्तिम सोमवारी पर शिवालयों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया)। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष चौथी व अन्तिम सोमवारी को श्रद्धालुओं की भक्ति उस समय भारी पड़ा जब रात से ही वर्षा की तेज बुदों ने थमने का नाम नहीं ले रहा था ऐसे मे भी शिवमय हुए श्रद्धालुओं का सैलाव उमड़ पड़ा। भोर से ही क्षेत्र के मठ मन्दिर शिवालयों पर देवों के देव बाबा भोलेनाथ के दर्शन पूजन जलाभिषेक हेतु श्रद्धालुओं की भींड़ सुबह से उमड़ पड़ी। नगर पंचायत के प्राचीन मन्दिर पूरब मुहल्ला, बाजार स्थित शिव भोलेनाथ के शिवालय सहित चंडेश्वर शिव मन्दिर इसारी सलेमपुर, सधुवाइन कुटी शंकर मन्दिर शिवालय कोठियां, बाबा कामेश्वर नाथ पाडेयपुर, कोदई,
नर्वदेश्वर नाथ मन्दिर ढेकवारी, ताड़ीबड़ागांव, नरहीं, खनवर, चाडीसराय संम्भल, परसिया रुपपुर, कोठीया स्थित बाबा भोलेनाथ सहित क्षेत्र के तमाम शिवालयो पर शिव भक्तों की भारी भीड़ जुटी। इस मौके पर अल सुबह से श्रद्घालुओ की लम्बी कतार लग गयी। श्रदधालु भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को अक्षत, जल, दूध, बेलपत्र, धतुरा भांग, फल, फूल, मेवा मिष्ठान के साथ बाबा भोले नाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। मन्दिरो में श्रद्घालु बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक के बीच समस्त श्रद्धालु भक्त जलाभिषेक किया। इस दौरान भगवान भोले नाथ के जयकारे से क्षेत्र भक्ति भावना से सराबोर रहा। इस मौके पर महिलाओं व पुरुषों ने व्रत धारण किया। इस मौके पर पुलिस चक्रमण करती रही।
Aug 04 2025, 20:12