ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बलरामपुर द्वारा कवि सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन 10 अगस्त को होगा
बलरामपुर । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश बलरामपुर के तत्वावधान में गत वर्षो की बात इस वर्ष 10 अगस्त को बलरामपुर तहसील सभागार में एक कवि सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसकी जानकारी जिला अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर ओमप्रकाश द्विवेदी (ओम) प्रदेश उपाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ प्र, रहेंगे, तहसील तुलसीपुर अध्यक्ष जय सिंह ने बताया की विचार गोष्ठी के बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है ।
जिसमें राष्ट्रीय कवि ओमप्रकाश मिश्रा (प्रकाश) रेडियो एंड टीवी सिंगर कन्हैयालाल मधुर कवि मनोज मिश्रा तथा नीरज नवीन के साथ-साथ विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता तिवारी अपना काव्य पाठ प्रस्तुत करेंगे इस अवसर पर इस अवसर पर देश के प्रसिद्ध शायर डॉक्टर अफरोज तालिब भी मौजूद रहेंगे जब कि अंतरराष्ट्रीय कवि कलीम मकरानी को आमंत्रित करने के बाद वह विदेश ओमान की यात्रा पर चले गए हैं जिससे वह नहीं आ सकेंगे श्री सिंह ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला बलरामपुर के सभी पदाधिकारी संरक्षक मंडल तथा सभी सदस्यों को समय से पहुंचने का निवेदन किया है।
Aug 04 2025, 15:12