/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz बाढ़, त्योहार, कानून-व्यवस्था और ड्रोन अफवाहों पर सीएम योगी की सख्ती, अफसरों को दिए कड़े निर्देश lucknow
बाढ़, त्योहार, कानून-व्यवस्था और ड्रोन अफवाहों पर सीएम योगी की सख्ती, अफसरों को दिए कड़े निर्देश


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक उच्चस्तरीय बैठक में बाढ़ से प्रभावित इलाकों, आगामी त्योहारों की तैयारियों, कानून-व्यवस्था, ड्रोन संचालन और हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने राहत कार्यों में तेजी लाने और अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।

बाढ़ राहत कार्यों में कोई कोताही नहीं

सीएम ने स्पष्ट कहा कि राहत कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
सभी जिलों में कंट्रोल रूम 24x7 क्रियाशील रहें और नियमित रिपोर्ट राहत आयुक्त को भेजें।
बाढ़ शरणालयों में महिला सुरक्षा, बच्चों के लिए दूध, पौष्टिक भोजन व चिकित्सा शिविरों की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
किसी भी व्यक्ति को जर्जर भवन में न रहने दिया जाए, तुरंत बाढ़ शरणालय में शिफ्ट कराया जाए।
राहत सामग्री की गुणवत्ता और मात्रा की रैंडम चेकिंग हो।
कटान वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए, और क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे कर पात्रों को आवास व पट्टा प्रदान किया जाए।
रेस्क्यू में केवल बड़ी नावों का इस्तेमाल किया जाए, छोटी व मझोली नावों पर रोक लगाई जाए।

त्योहारों को लेकर विशेष निर्देश

श्रावण सोमवार: शिवालयों में सुरक्षा, बिजली व्यवस्था और साफ-सफाई पुख्ता की जाए।
रक्षाबंधन: 8 से 10 अगस्त तक माताओं-बहनों को यूपी रोडवेज व नगरीय बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा मिलेगी।
जन्माष्टमी: मंदिरों में स्वच्छता, सुरक्षा और शांतिपूर्ण आयोजन के निर्देश; शोभायात्राओं के लिए पूर्व अनुमति अनिवार्य।
स्वतंत्रता दिवस: हर घर तिरंगा अभियान को भव्य तरीके से मनाया जाए; 4.60 करोड़ तिरंगे फहराने का लक्ष्य।
2-8 अगस्त तक तिरंगा निर्माण
9-12 अगस्त: तिरंगा यात्रा व मेले
13-15 अगस्त: घर-घर तिरंगा फहराने की अपील

ड्रोन से अफवाह और दहशत पर सीधी कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने स्कूल पेयरिंग में मानकों के पालन पर जोर देते हुए अनियमितता करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न आने देने का निर्देश दिया।सीएम ने अधिकारियों से किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार निर्धारित दर पर खाद उपलब्ध कराने को कहा।मुख्यमंत्री ने हालिया दिनों में पश्चिमी यूपी में ड्रोन के जरिए अफवाह फैलाने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।

ड्रोन दहशत वाले जिलों में स्थायी रेड जोन घोषित करने के निर्देश

बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, संपत्ति तक जब्त की जा सकती है।
अफवाह फैलाने पर बीट पुलिस, ग्राम सुरक्षा समितियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करें।
अफवाहों के चलते हिंसा या मारपीट की घटना पर संबंधित थानाध्यक्ष और अफसर होंगे जिम्मेदार।
24 घंटे गश्त बढ़ाई जाए, ड्रोन दहशत वाले जिलों में स्थायी रेड जोन घोषित करने के निर्देश।
जनहित से जुड़े मामलों में कोई लापरवाही या अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अधिकारियों को हर जिम्मेदारी समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से निभाने के निर्देश दिए गए हैं।
फर्जी दस्तावेज से जब्त संपत्ति छुड़ाने की कोशिश, मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार

लखनऊ । पूर्वांचल के कुख्यात माफिया रहे मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने रविवार देर रात लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उमर ने अपनी फरार मां और 50 हजार की इनामी आफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर कर अदालत में शपथपत्र दाखिल किया था। वह गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई पारिवारिक संपत्ति को मुक्त कराने की साजिश में जुटा था। पुलिस ने उसे विधायक निवास, दारुलशफा से गिरफ्तार कर गाजीपुर लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मुख्तार अंसारी के परिवार की संपत्तियां कुर्क की गई थीं

पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के अनुसार, यूपी गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत मुख्तार अंसारी के परिवार की संपत्तियां कुर्क की गई थीं। उमर अंसारी ने इन संपत्तियों को मुक्त कराने के लिए अदालत में याचिका दाखिल की, जिसमें उसने अपनी मां आफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर कर शपथपत्र लगाया। यह पूरा कृत्य जानबूझकर अवैध लाभ के उद्देश्य से किया गया था।जांच के दौरान इस फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में उमर अंसारी के खिलाफ अपराध संख्या 245/2025 के तहत धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

पुलिस उमर से कर रही पूछताछ

बताते चलें कि आफ्शा अंसारी लंबे समय से फरार है और कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी के आदेश दे रखे हैं। उस पर पुलिस ने 50,000 का इनाम भी घोषित कर रखा है।मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भी उसका परिवार कानूनी शिकंजे से बाहर नहीं निकल पा रहा है। बड़े बेटे अब्बास अंसारी पहले से ही कानूनी मामलों में उलझे हुए हैं और हाल ही में उनकी विधानसभा सदस्यता एक मामले में सजा मिलने के बाद रद्द हो चुकी है। अब छोटे बेटे उमर की गिरफ्तारी ने परिवार की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।पुलिस उमर से पूछताछ कर रही है और पूरे प्रकरण की गहराई से जांच की जा रही है। मामले में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
लखनऊ: रक्षाबंधन पर सीएम योगी की सौगात, महिलाएं करेंगी मुफ्त बस यात्रा
लखनऊ । रक्षाबंधन के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश की महिलाओं को एक बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अहम फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने राज्य की सभी महिलाओं और बहनों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का आदेश दिया है। यह सुविधा 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक लागू रहेगी।

मुख्यमंत्री योगी ने यह निर्णय अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया। इस पहल का उद्देश्य रक्षाबंधन जैसे पारिवारिक और सांस्कृतिक त्योहार के मौके पर महिलाओं को यात्रा में सहूलियत प्रदान करना है, जिससे वे अपने भाइयों के पास आसानी से पहुंच सकें और पर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मना सकें।

यह निर्णय महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे न केवल लाखों महिलाओं को आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि यह सामाजिक जुड़ाव को भी मजबूती देगा। रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम और रक्षा के संकल्प का पर्व है, और सरकार का यह कदम इस रिश्ते को और भी सुदृढ़ करने का प्रयास है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इससे पहले भी रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी जाती रही है, और इस बार भी परंपरा को निभाते हुए यह लाभ दिया जा रहा है। इस निर्णय से त्योहार का उत्सव और भी खास बन जाएगा।
यूपी में मूसलधार बारिश का कहर: 44 जिलों में येलो अलर्ट, स्कूल बंद, हालात चिंताजनक
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मानसून का प्रकोप तेज हो गया है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मूसलधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के 44 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने ऐहतियातन कई जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।

लखनऊ, अयोध्या, रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच और गोंडा समेत कई जिलों में बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं। लखनऊ और आसपास के इलाकों में 12वीं तक के सभी स्कूल सोमवार को बंद कर दिए गए। जो छात्र पहले ही स्कूल पहुंच चुके थे, उन्हें सुरक्षित रूप से घर वापस भेजा गया।

* इन जिलों में सबसे अधिक असर

गोंडा, बहराइच, सीतापुर और बाराबंकी में हालात सबसे ज्यादा गंभीर बताए जा रहे हैं। वहां के निचले इलाकों में पानी भर गया है और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अत्यावश्यक कार्यों के अलावा घर से बाहर न निकलें।

* इन जिलों में जारी है येलो अलर्ट

संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और जालौन जैसे जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।

* प्रशासन पूरी तरह सतर्क

राज्य प्रशासन और राहत विभाग अलर्ट मोड में हैं। जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए तत्काल राहत कार्य शुरू करें। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात की गई हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 48 घंटे उत्तर प्रदेश के लिए बेहद संवेदनशील हैं। तेज बारिश के साथ-साथ कहीं-कहीं आंधी और बिजली गिरने की भी आशंका है। नागरिकों को सावधानी बरतने और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

राज्य सरकार ने स्थिति पर नजर बनाए रखने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश जारी किए हैं।
*पर्यटन विभाग 163.53 लाख रुपए से बलिया का करायेगा पर्यटन विकास*



लखनऊ। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग प्रदेश के प्राचीन मंदिरों के आसपास पर्यटक सुविधाओं के विकास और सौंदर्यीकरण के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को लेकर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) बलिया के तीन प्रमुख धार्मिक स्थलों के समग्र विकास पर अग्रसर है। विकास योजनाओं पर 163.53 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। इन परियोजनाओं का उद्देश्य मंदिरों की भव्यता को पुनर्स्थापित कर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है।

यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश देश में घरेलू पर्यटन का केंद्र बनकर उभरा है। हाल के वर्षों में राज्य में धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अयोध्या, काशी, मथुरा और प्रयागराज जैसे तीर्थ स्थल श्रद्धालुओं के विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। आगंतुकों का रुझान प्रदेश के नए गंतव्यों की ओर भी है। बलिया ऐसे ही टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है, जहां मंदिरों सहित पर्यटन स्थलों की वृहद श्रृंखला है।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार बलिया जिले के सेवादास धाम मंदिर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 60.60 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य कराएगी। इस योजना के तहत मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण, बुनियादी सुविधाओं का विस्तार और धार्मिक पर्यटकों के लिए आकर्षक निर्माण कार्य किए जाएंगे। योजना अंतर्गत मंदिर परिसर का व्यापक सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिसमें आकर्षक प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, विश्राम स्थल जैसी बुनियादी सुविधाओं का निर्माण शामिल है। साथ ही, धार्मिक पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से सांस्कृतिक और आध्यात्मिक वातावरण को भी सुदृढ़ किया जाएगा। ज्ञात हो, बलिया का सेवादास धाम मंदिर एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है।

जयवीर सिंह ने बताया कि बलिया जनपदवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूर्ण होने जा रही है। नगर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल रामलीला मैदान का सौंदर्यीकरण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। इस कार्य पर 34.23 लाख रुपए की लागत आएगी। धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों का केंद्र रहा यह मैदान अब नए और आकर्षक स्वरूप में नजर आएगा, जिससे न केवल शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी यह स्थल महत्वपूर्ण बनेगा।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकासखंड बांसडीह की ग्राम सभा मारीटर स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर का पर्यटन विकास कार्य किया जा रहा है। विभागीय योजना के तहत इस पर 68.70 लाख रुपए की लागत आएगी। इससे न केवल मंदिर क्षेत्र का सौंदर्यीकरण होगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को भी नई दिशा मिलेगी। योजना अंतर्गत मंदिर परिसर का जीर्णाेद्धार, श्रद्धालुओं के लिए बैठने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और स्वच्छता से जुड़ी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इससे न केवल स्थानीय लोगों की धार्मिक आस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि इस क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है। पर्यटन विभाग का मानना है कि इस तरह के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर है। अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे तीर्थ स्थल प्रमुख आकर्षण केंद्र बने हुए हैं। ‘स्पिरिचुअल ट्रायंगल’ ने देश-विदेश के पर्यटकों को विशेष रूप से आकर्षित किया है। राज्य सरकार पर्यटन विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बलिया समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्राचीन मंदिरों के सौंदर्यीकरण और अल्पज्ञात स्थलों के विकास के माध्यम से प्रदेश को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।

कार्यालय का उद्घाटन समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन
लखनऊ। लखनऊ खण्ड स्नातक प्रत्याशी प्रोफेसर आर्किटेक्ट सुनील कुमार श्रीवास्तव जी के कार्यालय का उद्घाटन समारोह सहारा शापिंग सेंटर नियर लेखराज मेट्रो,में महर्षि विद्या मंदिर के प्रबंधक अनूप श्रीवास्तव जी के द्वारा फीता काट कर किया गया। अनूप श्रीवास्तव ,उमेश श्रीवास्तव , डाक्टर इन्द्र सेन श्रीवास्तव  को पटका पुष्प गुच्छ भेंट सम्मानित किया गया।

कार्यालय के उद्घाटन समारोह के बाद संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें कायस्थ समाज उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शेखर कुमार ने प्रत्याशी प्रोफेसर आर्किटेक्ट सुनील के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ साथ सभी से अनुरोध किया कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोटर बनाने की प्रक्रिया और तीर्व करें।

संगोष्ठी में सभी ने अपने अपने विचारों को रखते हुए वोटर बनाने की प्रक्रिया में और तेजी लाने का संकल्प लिया आज की संगोष्ठी में अध्यक्ष शेखर कुमार ने दिव्यांश श्रीवास्तव को प्रदेश अध्यक्ष युवा घोषित किया और सभासद प्रत्याशी व प्रदेश अध्यक्ष महिल सुनीता श्रीवास्तव को पुर्व तीन महीनों में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए पगड़ी, पटका पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में सभी सम्मानित सहयोगियों व पदाधिकारियों ने लखनऊ नगर निगम के बीस वार्डो में कायस्थ समाज के प्रत्याशीयों को लड़ाने का हर्षध्वनि के साथ पुनः संकल्प लिया।

समारोह में विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों व गणमान्य विभूतियों में अम्रिता खरे,मुनेन्द्र,आलोक भटनागर, राकेश रंजन, प्रकाश, सर्वेश, संजय, दिव्यांश, शरद, दिनेश खरे, विरेन्द्र निगम, आनन्द प्रकाश,पंकज, एडवोकेट अज्जू श्रीवास्तव, सचिनराज कुमार,कमल कुमार,संजीव सक्सेना, मोहित, राम, आमोद, संजय श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित की।

गोंडा हादसा: जलाभिषेक को जा रहे थे, लेकिन नहर में समा गई जिंदगी, सड़क पर बिछे 11 शव, नौ एक ही परिवार के, मंजर ऐसा कि कांप उठी रूह


लखनऊ/ गोंडा । उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में रविवार की सुबह ऐसा दर्दनाक मंजर सामने आया, जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप उठी। जलाभिषेक के लिए अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो नहर में गिर गई, जिसमें सवार 15 में से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में नौ लोग एक ही परिवार से थे। हादसा इतना भयानक था कि एक साथ सड़क पर 11 शवों को देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं और पूरे इलाके में कोहराम मच गया। नहर से बाहर निकाले गए शवों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं बचाव में जुटी राहत टीमों ने 4 लोगों को किसी तरह सुरक्षित निकाला।

बोलेरो गाड़ी से पृथ्वीनाथ मंदिर जलाभिषेक को जा रहे थे

मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी 15 लोग बोलेरो गाड़ी से पृथ्वीनाथ मंदिर जलाभिषेक को जा रहे थे। मन में अटूट श्रद्धा लेकर घर से निकले लोगों को शायद यह अंदेशा नहीं था कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी दिन है। भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने को लेकर सभी लोग काफी उत्साहित थे। लेकिन, भगवान को कुछ और ही मंजूर था। बताया जा रहा है कि हादसे के समय हल्की बारिश हो रही थी। नहर के किनारे की सड़क फिसलन भरी थी और बेहद संकरी भी। बोलेरो को साइड से गुजारने की कोशिश के दौरान अचानक वाहन फिसलकर नहर में पलट गया। वाहन पानी में पूरी तरह डूब गया। इससे सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।

मृतकों की सूची प्रशासनिक पुष्टि के अनुसार

मृतकों में 6 महिलाएं, 2 पुरुष और 3 बच्चे हैं। सीहागांव निवासी प्रह्लाद की पत्नी बीना (44), दो बेटियां काजल (22), महक उर्फ रिंकी (14), प्रह्लाद के चौथे नंबर के भाई रामकरण (36), रामकरण की पत्नी अनसुईया (34), बेटे शुभ (7), बेटी सौम्या (9), प्रह्लाद के सबसे छोटे भाई रामरूप की पत्नी दुर्गेश नंदिनी (35), बेटा अमित (14) शामिल हैं।वहीं, रामरूप की एक बेटी रचना (10) लापता है। इसके अलावा प्रह्लाद के पड़ोसी रामललन वर्मा की पत्नी संजू (26) और बहन गुड़िया उर्फ अंजू (20) की मौत हुई। हादसे में प्रह्लाद का एक बेटा सत्यम और एक बेटी पिंकी घायल हैं। पड़ोसी रामललन और ड्राइवर सीतारमण भी घायल हैं।

प्रशासन मौके पर, राहत कार्य तेज, पीएम ने जताया दुख

हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और प्रशासन को तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल और एनडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। बोलेरो को क्रेन और गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया। एक अन्य की तलाश जारी है। वहीं प्रधानमंत्री ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को पचास हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। पीएम में एक्स पर कहा कि इस कठिन समय में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। हर संभव मदद दी जाएगी।

एक ही गांव में 11 की मौत से पसरा मातम

सीहागांव गांव में इस सामूहिक त्रासदी के बाद मातम पसरा है। एक ही गांव के 11 लोगों की एक साथ मौत से पूरे इलाके में शोक और स्तब्धता है। मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं अभी एक बच्ची लापता है जिसकी तलाश करने के लिए एसडीआरएफ बुलाया गया है। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि बोलेरो नहर में पलट गई है। जिसमें 11 की मौत हो गई और चार को सकुशल निकालकर अस्पताल भर्ती कराया गया है। एक बच्ची की तलाश जारी है।

यूपी पुलिस को लेकर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, 30 हजार और भर्तियों की प्रक्रिया शुरू
लखनऊ । राजधानी में रविवार को मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस दूरसंचार विभाग के लिए चयनित 1494 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इसके बाद नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस के आधुनिकीकरण, पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार 30,000 अतिरिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने जा रही है। बिना रुके बिना ठिगे निष्पक्ष पुलिस भर्ती की प्रकिया होगी।

प्रदेश में पुलिस बल को लगातार सशक्त किया जा रहा

मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश में पुलिस बल को लगातार सशक्त किया जा रहा है। हमने पुलिस की ट्रेनिंग क्षमता को भी बढ़ाया है। पहले सेना के ट्रेनिंग केंद्र लेने पड़ते थे लेकिन आज अब ऐसा नहीं है। हमने ट्रेनिंग की क्षमता को इतना बढ़ाया है कि अब किसी भी बाहरी एजेंसी की जरूरत नहीं पड़ती। पहले अर्धसैनिक बलों और सेना के ट्रेनिंग सेंटर पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन आज 60,244 पुलिसकर्मी राज्य के अपने ट्रेनिंग सेंटरों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पिछले आठ सालों के अंदर जितनी भी भर्ती की है बहुत सारे राज्याें में उसका एक चौथाई भी पूरा पुलिस बल नहीं है। 

यूपी पुलिस आज देशभर में कानून-व्यवस्था की बन चुकी है मिसाल

उन्होंने बताया कि राज्य के कई जिलों में जहां पहले पुलिस लाइन ही नहीं थी, वहां अब नए पुलिस परिसर बनाए जा चुके हैं। वर्षों से लंबित पुलिस कमिश्नरी प्रणाली की मांग को भी सरकार ने अमलीजामा पहनाया है और वर्तमान में सात जिलों में यह व्यवस्था प्रभावी रूप से लागू है।मुख्यमंत्री ने यूपी पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश पुलिस आज देशभर में कानून-व्यवस्था की मिसाल बन चुकी है। चाहे वह महाकुंभ जैसा भव्य आयोजन हो या आम दिनों की व्यवस्था, हर जगह पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता देखने को मिलती है।  आधी आबादी को बंचित करते हम किसी विकास के मॉडल को प्रस्तुत नहीं कर सकते है।

यूपी पुलिस में महिलाओं की सहभागिता को हमने प्राथमिकता दी

महिलाओं की भागीदारी पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, “प्रदेश की आधी आबादी को नज़रअंदाज़ कर विकास संभव नहीं है। इसलिए यूपी पुलिस में महिलाओं की सहभागिता को हमने प्राथमिकता दी है, और अब वह लक्ष्य भी पूरा होता दिख रहा है।सीएम योगी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना के तहत सेना से प्रशिक्षित होकर लौटने वाले अग्निवीरों को यूपी पुलिस में 20 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। उन्हें उनकी विशेषज्ञता के आधार पर संबंधित ट्रेड में ही नियुक्त किया जाएगा।भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर बात करते हुए उन्होंने नवचयनित कर्मचारियों से कहा, “आपकी पूरी चयन प्रक्रिया बिना किसी लेनदेन के, पूर्ण पारदर्शिता के साथ पूरी हुई है। सरकार को भी आपसे यही अपेक्षा है कि आप पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपनी ड्यूटी निभाएं।

यूपी पुलिस टेलीकॉम विंग को मिली नई ताकत, सीएम योगी ने नवचयनित कर्मियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस के दूरसंचार विभाग को तकनीकी मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 1494 नवचयनित कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। यह भव्य कार्यक्रम राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सभागार में आयोजित किया गया।मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव, डीजीपी राजीव कृष्णा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्यजन मंच पर मौजूद रहे। डीजीपी राजीव कृष्णा ने कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

सीएम ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को दी शुभकामनाएं

यह भर्ती प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा संचालित की गई थी। पुलिस विभाग में आधुनिकीकरण अभियान के तहत दूरसंचार विंग में रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके परिणामस्वरूप कुल 1494 अभ्यर्थियों का चयन हुआ, जिनमें 1314 सहायक परिचालक और 120 कर्मशाला कर्मचारी शामिल हैं।मुख्यमंत्री ने नवचयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तकनीक आधारित स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह नई टीम विभाग की दक्षता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
कुकरैल नाले की तेज धारा में बहा किशोर, शव 9 घंटे बाद मिला

लखनऊ । राजधानी में रविवार दोपहर कुकरैल नाले में नहाने गए दो किशोरों में से एक 14 वर्षीय लड़का पानी के तेज बहाव में बह गया। करीब नौ घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रात 12 बजे एसडीआरएफ टीम ने उसका शव बरामद किया। मृतक की पहचान पंतनगर, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी रिजू हामिद के रूप में हुई है।

दोस्त साहिल ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा

रिजू अपने दोस्त साहिल के साथ दोपहर करीब दो बजे मेरिडियन स्कूल के पास से बंधे के नीचे उतरकर नाले में नहाने गया था। उसी दौरान तेज बारिश हुई, जिससे नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया। पानी के जबरदस्त बहाव में रिजू फिसलकर गहराई में समा गया। दोस्त साहिल ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा।

घटना की जानकारी रिजू के घरवालों को दी

जान बचाकर बाहर निकले साहिल ने घटना की जानकारी रिजू के घरवालों को दी।घटना की सूचना मिलते ही रिजू के पिता किस्मत अली मौके पर पहुंचे और खुद भी तलाश में जुट गए। वे मूल रूप से गुवाहाटी के रहने वाले हैं और यहां परिवार सहित किराए पर रहकर कूड़ा बीनने का काम करते हैं। रिजू पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर पर था।

साहिल ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह चला गया गहरे पानी में

साहिल ने बताया, “हम दोनों नाले में नहा रहे थे तभी तेज बहाव आ गया। मैंने रिजू का हाथ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह मेरी पकड़ से छूटकर गहरे पानी में चला गया। किसी तरह मैं बाहर निकला और परिजनों को खबर दी। इसके बाद परिजन मौके ही और दौड़े। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी।

हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया

मौके पर डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह, नगर आयुक्त गौरव कुमार, मेयर सुषमा खर्कवाल और विधायक ओपी श्रीवास्तव भी पहुंचे और चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण किया। परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया। एसडीआरएफ ने कड़ी मेहनत करने के बाद रात करीब 12 बजे शव को बरामद कर लिया।