/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz नई डिजिटल एक्सरे मशीन का स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के द्वारा किया गया शुभारम्भ सीतापुर
नई डिजिटल एक्सरे मशीन का स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के द्वारा किया गया शुभारम्भ

कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई माह से खराब पड़ी एक्स-रे मशीन के स्थान पर नई डिजिटल एक्सरे मशीन का स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के द्वारा किया गया शुभारंभ। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने मरीज संदीप के पैर का एक्स-रे करके नई डिजिटल मशीन का शुभारंभ किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि विगत तीन माह से एक्स-रे मशीन के खराब हो जाने के कारण मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्स रे का लाभ नहीं मिल पा रहा था, जिसके चलते मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी और बाहर प्राइवेट स्थानों पर एक्स-रे कराना पडता था, अब नयी डिजिटल एक्सरे मशीन के आ जाने से मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही एक्सप्रेस सुविधा उपलब्ध हो गई है और उन्हें अब बाहर नहीं भटकना पड़ेगा व मरीज को उसके मोबाइल पर एक्स-रे रिपोर्ट मिल जाएगी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से आफताब आलम एक्स-राय टेक्निशियन, प्रदीप निषाद, गौरव सक्सेना, बीपीएम, मनोज वर्मा बीसीपीएम, अखिलेश पांडे यूनिसेफ, फार्मासिस्ट दिनेश गुप्ता, व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

बाघ ने बकरी को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने दी ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह

सीके सिंह(रूपम,सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके में इन दिनों बाघ की आमद से दहशत बनीं हुई है। मंगलवार को बकरी चरा रहे एक चरवाहे ने बाघ को जंगल मे देखा, जिसके बाद उसकी मोबाइल में फोटो खींचकर वायरल कर दी। वहीं बाघ ने एक बकरी पर हमला कर उसे अपना निवाला बना डाला। वन विभाग ने भी वायरल हुई फोटो को देखकर क्षेत्र में बाघ की आमद होने की बात कहते हुए हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

जानकारी के अनुसार थाना इमलिया सुल्तानपुर व वन रेंज हरगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम रोजहा में दोपहर के समय गांव के दक्षिण भगवंतपुर से रोजहा जाने वाले मार्ग पर बाघ घूमता दिखा। बकरी चराने गये रोजहा निवासी निवास पुत्र रामसेवक ने झाड़ियों से छिपकर मोबाइल से बाघ की फोटो खींच ली। गांव जाकर सभी को फोटो दिखायी व सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल कर दी।

वन विभाग को इसकी सूचना फोटो सहित दी गयी। इसके बाद देर शाम रोजहा गांव के निकट गन्ने के खेत में चर रही बकरी पर बाघ ने हमला करके अपना निवाला बना डाला। बकरी चरा रही गेन्दन की पत्नी ने शोर मचाया तो ग्रामीण लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंचे। तब तक बाघ गन्ने के खेत में चला गया।

ज्ञात हो कि इसी क्षेत्र के ग्राम अटरिया निवासी जगदीश की भैंस पर बीते बुधवार को बाघ ने हमला कर दिया था। जिसमें भैंस की हालत ज्यादा गंभीर हो गयी थी। वन विभाग की टीम व वन रेंजर हरगांव बीनू ने मौके पर पहुंचकर भैंस पर हमले के निशानों को देखकर बाघ की आशंका जताते हुये। बीते सोमवार को अटरिया में पिजरा लगवा दिया था।

मंगलवार को बाघ की फोटो देखने के बाद वन रेंजर हरगांव बीनू पाल ने बाघ होने की आशंका जतायी है। उन्होंने कहा कि जिस जगह की फोटो है वहां जंगली क्षेत्र है व सूनसान है। जो कि बाघ के रहने के लिये उपयुक्त भी है। उन्होंने लोगों को हिदायत दी है कि ऐसे मोड़ वाले स्थानों पर बाइक सवार हार्न का प्रयोग करें। सतर्क रहें, झुंड में खेतों पर जायें व रात के समय घरों के बाहर उचित प्रकाश की व्यवस्था करें। पिंजरा लगाया गया है बाघ जल्द पिंजरे में होगा।

हाजी नवाब अली डिग्री कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के एक निजी महाविद्यालय में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम जलुहापुर स्थित हाजी नवाब अली डिग्री कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, महाविद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद जुबेर एवं संरक्षिका श्रीमती रजिया ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और सभी से सफलता के लिए लक्ष्य का निर्धारण करने की अपील की, इस मौके पर उपस्थित अजीज गौरी, राजेश मिश्रा, राजन शुक्ला, रेहान ने भी सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और सभी से दिल लगाकर विधा अध्ययन की अपील की।

इस मौके पर विशाल जायसवाल, गरिमा अवस्थी, लक्ष्मी राज, नौशाद अली, अनूप कुमार, जेहरा फातिमा, निर्मल कुमार, सिराज, लईक खान, शिखा सक्सेना, मोहम्मद अमान, उस्मान, अजीज यूसुफ, रश्मी सिंह, सूफिया खातून, अभिनय वर्मा, राधिका सिंह, अजीत पांडेय, सबीना खातून, शोभित वर्मा, निशा परवीन, अजीत, अमरीश सहित 51 छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल, शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद जुबेर ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें और अधिक लगन से शिक्षा ग्रहण कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करने की अपील की।

डीएम ने हरिशंकरी पौधे का रोपण कर किया, पौध रोपण अभियान का शुभारंभ

सीके सिंह(रूपम)‎सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सीतापुर नगर क्षेत्र के प्रेम नगर वार्ड में स्थित भगवान महावीर पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हरिशंकरी पौधों का रोपण कर जनपद के सभी नगरीय निकायों के समस्त वार्डों में हरिशंकरी (बरगद, पीपल, पाकड़) रोपण कराए जाने के सम्बन्धी अभियान का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन, नगरीय निकायों एवं लोक भारती स्वयं सेवी संस्था के संयुक्त प्रयासों से सभी नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड में आज हरिशंकरी (बरगद, पीपल, पाकड़) का पौधरोपण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में पूर्व मंे ही अभियान चलाकर दो चरणों में हरिशंकरी का पौधरोपण किया जा चुका है। 

‎जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि रोपित किए गए पौधों की सुरक्षा हेतु समुचित प्रबंध सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी से अपील भी की कि पर्यावरण संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण इस कार्यक्रम को सफल बनाएं तथा अधिक से अधिक पौधों को रोपण करें।

 अभियान में सहयोग के लिए समाज के लोगों, सभासदों, स्वयंसेवी संगठनों सहित सभी को जिलाधिकारी ने धन्यवाद भी ज्ञापित किया। हरिशंकरी पौधों की विशेषता बताते हुये कहा कि यह पौधे प्राकृतिक पर्यावरण एवं जल संरक्षण के साथ-साथ हमें आस्था से भी जोड़ते हैं तथा सभी को छाया भी प्रदान करते हैं। उन्होंने हरिशंकरी से मिलने वाले लाभों के विषय में भी बताया। 

‎कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नीतीश कुमार सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका सीतापुर मुनेन्द्र अवस्थी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक संसाधनों के बेहतर उपयोग के डीएम ने दिए निर्देश

सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सीतापुर नगर क्षेत्र स्थित कम्पोजिट विद्यालय अम्बेडकर नगर, प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर, प्राथमिक विद्यालय कोट कर्बला एवं प्राथमिक विद्यालय कजियारा का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक संसाधनों के बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाये।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिषदीय विद्यालयों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। बच्चों को रोचक पद्धतियों से सिखाया जाये, जिससे पढ़ाई के प्रति उनमें रूचि जागृत हो सके। बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु नियमित रूप से गतिविधियां आयोजित की जायें।

बेहतर शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण अवश्य करें तथा निरीक्षण के दौरान शैक्षणिक कार्यों की गुणवत्ता अवश्य देखें।

निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

जीवन रक्षक रक्त घटक उपलब्ध कराना अब होगा संभव, डीएम ने किया ब्लड सेपरेशन यूनिट का शुभारंभ

सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। जिला चिकित्सालय में स्थापित ब्लड सेंटर में एक नई यूनिट (ब्लड सेपरेशन यूनिट) का शुभारंभ जिलाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा मंगलवार को किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि इकाई के शुभारंभ से अब रक्तदान के पश्चात एक ही यूनिट रक्त को उसके प्रमुख घटकों-प्लाज्मा, रेड ब्लड सेल्स, प्लेटलेट्स एवं क्रायोप्रेसिपिटेट्स में विभाजित किया जा सकेगा, जिससे अधिक से अधिक मरीजों की जरूरत को एक ही यूनिट से पूरा किया जा सकेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि “यह आधुनिक चिकित्सा सुविधा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करेगी तथा गंभीर रोगियों जैसे थैलेसीमिया, डेंगू, प्रसूति रोग एवं अन्य जटिल बीमारियों से पीड़ित मरीजों को समय पर जीवन रक्षक रक्त घटक उपलब्ध कराना संभव हो सकेगा।” उन्होंने आम नागरिकों से नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि इस यूनिट के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 20-25 रक्त यूनिट्स को घटकों में विभाजित किया जा सकेगा। यह सुविधा एनएबीएच मानकों के अनुरूप विकसित की गई है।

रेडक्रास सोसाइटी, संजीवनी संस्थान एवं दया फाउण्डेशन द्वारा रक्तदान किया गया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 इन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा0 सुनीता कश्यप, प्रभारी अधिकारी रक्त केन्द्र डा0 पूजा यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

वृक्षों से सुसज्जित होगा तहसील परिसर

आरएन सिंह, बिसवां सीतापुर। अधिवक्ताओं तथा वादकारियो के सहयोग से तहसील बिसवां का प्रांगण,अब वृक्षों से सुसज्जित होगा इसकी पहल उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला ने की है तहसील प्रांगण में बड़ी संख्या में पेड़ो का रोपण किया गया है तथा गमले में भी पौधे लगाए गए हैं इसमें वकीलों भी सहयोग दे रहे हैं पर्यावरण तथा प्रकृति के प्रति लगाव रखने वाली उप जिला अधिकारी की पहल को सभी ने सराहा है जहां आज पेड़ कटान के चलते नेचर में बदलाव आ रहा है रहा है आज दुर्लभ पक्षी भी धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रहे हैं परंतु बिसवां तहसील में ऐसे दुर्लभ पक्षी आपको पेड़ों पर देखने को मिल जाएंगे चाहे वह गिलहरी हो या फिर कोयल कीआवाज आपको सुनने को मिलेगी।

इसके पूर्व यहां तैनात तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह भी प्रकृति प्रेमी थे इसलिए उन्होंने ऐसे पक्षियों के प्रति वातावरण तैयार किया था शासन की मंशा और जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के प्रयासों में उप जिलाधिकारी बिसवां का यह प्रयास निश्चित तौर पर सराहनीय है और लोगों को जागरुक कर रहा है विश्व बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आर एन सिंह संयुक्त सचिव अनमोल कन्हैया बृजेश गुप्ता संतोष कटोरिया अशोक वर्मा राजकिशोर यादव शाहिद अधिवक्ताओं ने खूब जिलाधिकारी को पौधे भेट किए।

बीमारी के चलते युवक ने नहर में लगाई छलांग

लहरपुर सीतापुर स्थानीय शारदा नहर रेगुलेटर के निकट शारदा नहर में नगर के मोहल्ला मीरा टोला निवासी रफीक अंसारी के 27 वर्षीय पुत्र अजीम ने मानसिक बीमारी की चलते नहर में लगाई छलांग।

बड़ी संख्या में लोग व पुलिस टीम मौके पर। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार घर से बाइक से परिजनों को बिना बताए चला गया था उसके बाद उसने अपने पिता रफीक को फोन किया और नहर पर होने की जानकारी देते हुए फोन काट दिया, रफीक अंसारी आनन-फानन में अनहोनी की आशंका को लेकर नहर पर पहुंचकर तलाश किया और बाइक को नहर पटरी पर खड़ी देख कर अजीम की तलाश की, अजीम के द्वारा नहर में छलांग लगाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे, कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह व पुलिस टीम ने पूरी क्षमता से चल रही शारदा नहर में स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी, उसके उपरांत पुलिस क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे ने पीएससी की टीम की सहायता से नहर में लापता युवक की तलाश की, समाचार लिखे जाने तक पीएसी की टीम के द्वारा लापता युवक की तलाश की जा रही थी लेकिन नहर में पानी अधिक होने के कारण कोई सफलता नहीं मिल सकी थी । अजीम के द्वारा नहर में छलांग लगाने की सूचना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

कांवडियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत बाबा जंगली नाथ मंदिर और क्षेत्र के सूरजकुंड मंदिर प्रांगण में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को आने वाले भक्त जनों और कांवडियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया और जांच कर उन्हें दवाइयां वितरित की गई। बाबा जंगली नाथ मंदिर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 60 लोगों के स्वास्थ्य की जांच डॉ राशिद अली व डॉ दीपा गोस्वामी के द्वारा की गई। क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर के निकट प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डॉ ख़ुशनूद आलम व डॉ सरोज लता ने 68 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाइयां दीं। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने बताया कि प्रथम सोमवार को मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं और कांवडियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्षेत्र के प्रसिद्ध दोनों मंदिरों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर उन्हें दवाइयां वितरित की गईं।

सारथी वाहनों को अधीक्षक डॉ अरविंद बाजपेई ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विश्व जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा के तहत जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान चलाने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सारथी वाहनों को अधीक्षक डॉ अरविंद बाजपेई ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

जानकारी के अनुसार सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने परिवार कल्याण अपनाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए नगर क्षेत्र, नेवादा गणेशपुर, लालपुर, बिलरिया किशुनपुर, भगौतीपुर पोगंलीपुर आदि ग्रामों में परिवार नियोजन, महिला,पुरुष नसबंदी , दो बच्चों में 3 वर्ष का अंतराल,शादी के पश्चात 2 वर्ष का अंतराल , दो बच्चों के बाद स्थाई साधन प्रयोग आदि विषयों पर समुदाय को जागरूक करने के लिए सारथी वाहनों को रवाना किया। इस अवसर पर अधीक्षक डॉ अरविंद बाजपेई ,डॉ गोविंद गुप्ता, बीपीएम गौरव सक्सेना, बीसीपीएम मनोज कुमार वर्मा सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।