बाघ ने बकरी को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने दी ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह
![]()
सीके सिंह(रूपम,सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके में इन दिनों बाघ की आमद से दहशत बनीं हुई है। मंगलवार को बकरी चरा रहे एक चरवाहे ने बाघ को जंगल मे देखा, जिसके बाद उसकी मोबाइल में फोटो खींचकर वायरल कर दी। वहीं बाघ ने एक बकरी पर हमला कर उसे अपना निवाला बना डाला। वन विभाग ने भी वायरल हुई फोटो को देखकर क्षेत्र में बाघ की आमद होने की बात कहते हुए हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
जानकारी के अनुसार थाना इमलिया सुल्तानपुर व वन रेंज हरगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम रोजहा में दोपहर के समय गांव के दक्षिण भगवंतपुर से रोजहा जाने वाले मार्ग पर बाघ घूमता दिखा। बकरी चराने गये रोजहा निवासी निवास पुत्र रामसेवक ने झाड़ियों से छिपकर मोबाइल से बाघ की फोटो खींच ली। गांव जाकर सभी को फोटो दिखायी व सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल कर दी।
वन विभाग को इसकी सूचना फोटो सहित दी गयी। इसके बाद देर शाम रोजहा गांव के निकट गन्ने के खेत में चर रही बकरी पर बाघ ने हमला करके अपना निवाला बना डाला। बकरी चरा रही गेन्दन की पत्नी ने शोर मचाया तो ग्रामीण लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंचे। तब तक बाघ गन्ने के खेत में चला गया।
ज्ञात हो कि इसी क्षेत्र के ग्राम अटरिया निवासी जगदीश की भैंस पर बीते बुधवार को बाघ ने हमला कर दिया था। जिसमें भैंस की हालत ज्यादा गंभीर हो गयी थी। वन विभाग की टीम व वन रेंजर हरगांव बीनू ने मौके पर पहुंचकर भैंस पर हमले के निशानों को देखकर बाघ की आशंका जताते हुये। बीते सोमवार को अटरिया में पिजरा लगवा दिया था।
मंगलवार को बाघ की फोटो देखने के बाद वन रेंजर हरगांव बीनू पाल ने बाघ होने की आशंका जतायी है। उन्होंने कहा कि जिस जगह की फोटो है वहां जंगली क्षेत्र है व सूनसान है। जो कि बाघ के रहने के लिये उपयुक्त भी है। उन्होंने लोगों को हिदायत दी है कि ऐसे मोड़ वाले स्थानों पर बाइक सवार हार्न का प्रयोग करें। सतर्क रहें, झुंड में खेतों पर जायें व रात के समय घरों के बाहर उचित प्रकाश की व्यवस्था करें। पिंजरा लगाया गया है बाघ जल्द पिंजरे में होगा।
Jul 30 2025, 19:36