हाजी नवाब अली डिग्री कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
![]()
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के एक निजी महाविद्यालय में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम जलुहापुर स्थित हाजी नवाब अली डिग्री कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, महाविद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद जुबेर एवं संरक्षिका श्रीमती रजिया ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और सभी से सफलता के लिए लक्ष्य का निर्धारण करने की अपील की, इस मौके पर उपस्थित अजीज गौरी, राजेश मिश्रा, राजन शुक्ला, रेहान ने भी सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और सभी से दिल लगाकर विधा अध्ययन की अपील की।
इस मौके पर विशाल जायसवाल, गरिमा अवस्थी, लक्ष्मी राज, नौशाद अली, अनूप कुमार, जेहरा फातिमा, निर्मल कुमार, सिराज, लईक खान, शिखा सक्सेना, मोहम्मद अमान, उस्मान, अजीज यूसुफ, रश्मी सिंह, सूफिया खातून, अभिनय वर्मा, राधिका सिंह, अजीत पांडेय, सबीना खातून, शोभित वर्मा, निशा परवीन, अजीत, अमरीश सहित 51 छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल, शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद जुबेर ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें और अधिक लगन से शिक्षा ग्रहण कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करने की अपील की।
Jul 29 2025, 20:03