काशाना ए वारिस ने हज़रत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर पेश की आक़िदतों की चादर
लखनऊ।देवां।अमन की धरती, आपसी सौहार्द,गंगा जमुनी तहज़ीब का मरकज़,प्यार मोहब्बत आपसी भाईचारे का पैग़ाम जिस जगह से आम हुआ वो आस्ताना ए इंसानियत देवां शरीफ के आला सूफ़ी संत बुज़ुर्ग हज़रत हाजी वारिस अली शाह रहमतुल्लाह अलैहे की। जिन्होंने अपनी तमाम उम्र सिर्फ अपने ईश्वर के आदेश और आख़िरी नबी मोहम्मद साहब(SAW) की शरीयत,तारिक़त और उपदेशों को ईश्वर के बंदों तक पहुंचाने का काम किया और तमाम उम्र बिना किसी भेदभाव के मोहब्बत और इंसानियत का पैग़ाम अपने मुरीदों और तमाम इंसानों को दिया।
हज़रत वारिस अली शाह रहमतुल्लाह अलैह की शोहरत सिर्फ देवां शरीफ में ही नहीं बल्कि समस्त देश और दुनिया के कई मुल्कों में फैली हुई है तथा उनके सैकड़ो हज़ारों लाखों मुरीद सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों में हैं उसी संस्कृति परंपराओं,आपसी सौहार्द, प्रेम,एकता के सन्देश को आज भी आम जन तक पहुँचाने का काम उसी ख़ानवादे के चिराग़ और हज़रत वारिस अली शाह रहमतुलाह अलैह के ख़ादिम काशाना ए वारिस के अध्यक्ष सैय्यद अरशद मुर्तुजा वारसी पूरी आक़िदत और ईमानदारी के साथ अंजाम दे रहें हैं।
इसी कड़ी में सफर के महीने में होने वाले हज़रत वारिस अली शाह रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स के मुबारक मौके पर हर बरस की तरह इस बरस भी काशाना ए वारिस के सरपरस्त/अध्यक्ष सय्यद अरशद मुर्तुज़ा वारसी एवं सचिव मोहम्मद इमरान,अब्दुल रहमान,अफ़ाक़ अली, नफीस हाशमी,सुनील,सुदीप,अमर, सीकू,सूरज,सय्यद हसन,सय्यद हुसैन,अयान,मोहसिन,मनीष,फैसल, की जानिब से हज़रत हाजी वारिस अली शाह रहमतुल्लाह अलैहे के सैकड़ों अक़ीदतमन्दों के साथ आस्ताना ए आलिया में चादर पोशी का एहतमाम किया गया।चादर पोशी से पहले समाख़ाने में सूफियाना कलाम की महफिल सजाई गई जिसमें मुल्क के मशहूर ओ मारूफ कव्वालों ने हज़रत वारिस अली शाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर मनक़बत का नज़राना पेश किया।
महफिल के बाद देशभर से आए हुए सैकड़ो मुरीदों और अक़ीदत मनदों के साथ जिसमें खासतौर से भाजपा के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी,चेयरमैन मोहम्मद हारुन,वरिष्ठ भाजपा नेता आफाक अहमद,भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की मंत्री एवं वरिष्ठ समाज सेविका फराह रिज़वी, ज़रूरतमंदों के काम आने वाले जश्न ए आज़ादी ट्रस्ट के माध्यम से समस्त लखनऊ शहर में आज़ादी के लिए जागरूकता पैदा करने वाले और आज़ादी का जश्न पूरे ज़ोर-शोर से सबके साथ मिलकर मनाने वाले उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल वहीद,पूर्व पुलिस ऑफिसर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर एवं निस्वार्थ भाव से साहित्य और अदब की सेवा करने वाले मोहम्मद अली साहिल,समाज के बुद्धिजीवीयों और पत्रकारों साहित्यकारो,समाजसेवीयों को आपस में जोड़ कर रखने वाले ज़रूरतमंदों के काम आने वाले मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं वरिष्ठ समाजसेवी परवेज़ अख़्तर,8 देशों में अंतर्राष्ट्रीय होम्योपैथिक सम्मान से सम्मानित 2 हज़ार से अधिक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करने वाले जर्मन होम्योपैथिक क्लीनिक के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ आदर्श त्रिपाठी,सलाम लखनऊ सोसाइटी के अध्यक्ष आमिर मुख्तार,निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करने वाले वरिष्ठ जन चिकित्सक डॉ राधेश्याम,अमानत रसूल राष्ट्रवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ व निवर्तमान कोऑर्डिनेटर भारत सरकार,सफाअत हुसैन निदेशक उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भारतीय जनता पार्टी,भाजपा नेता चंद्रनाथ गुप्ता, दिलशाद पठान ,रियाज उद्दीन,मो सकलैन,अब्दुल कादिर, अब्दुल शाकिर, शबाब नूर,जमील मालिक,मो इकराम, मुजीब बेग चादरपोशी के इस आयोजन में पूरी आक़िदत के साथ मौजूद रहे।
काशाना ए वारिस के सरपरस्त हज़रत सय्यद अरशद मुर्तुज़ा वारसी ने सभी आक़िदतमंद मेहमानों को स्मृति चिन्ह,अंग वस्त्र और माला पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया और सभी के लिए लंगर का आयोजन किया।
इस मुबारक मौके पर प्रदेश और देश के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ समाजसेवी चिकित्सक पत्रकार साहित्यकार शायर कई अक़ीदत मन्द मौजूद रहे अंत में मुल्क की सलामती की दुआ के साथ महफिल का समापन हुआ।
Jul 27 2025, 17:12