/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय अटल भवन पर जिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया Balrampur
भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय अटल भवन पर जिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया

बलरामपुर।कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय अटल भवन पर जिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। भाजपाइयों ने सेना के शौर्य व पराक्रम की सराहना करते हुए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं भाजपा कार्यकतार्ओं ने देश की सेवा में अपना योगदान देने वाले सेवानिवृत्त जवानों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा के नेतृत्व में तमाम भाजपाइयों ने वीर विनय चौराहे पर स्थित वीर विनय कायस्था की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

मुख्य अतिथि श्री रस्तोगी ने कहा कि देश के आज सभी लोग सेना के जवानों के शौर्य पर निश्चिन्त होकर रह रहे हैं। सेना के शौर्य व पराक्रम को सभी लोगों को सराहना करनी चाहिए। आॅपरेशन सिंदूर में सेना ने अपने शौर्य का परिचय दिया है। भारत देश आज मिशाइलों का निर्माण कर रहा है। आॅपरेशन सिंदूर में भारत की मिशाइलों ने आतंकियों का खात्मा कर दिया। पीएम मोदी के नेतृत्व में सेना को आज खुली छूट है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने अपने शौर्य व पराक्रम का लोहा पूरे विश्व में मनवाया है। कारगिल युद्ध में भारत के 527 वीर जवान शहीद हुए थे। जबकि पाक के करीब 450 आतंकी व जवान शहीद हुए हैं। टायगर हिल जैसे दुर्गम क्षेत्र को भारतीय सेना ने अपने शौर्य से जीता। जिला पंचायत अध्यक्षा आरती तिवारी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने देश की रक्षा के लिए विशेष कार्य किये हैं। उनके कार्यकाल में सेना मजबूत हुई है। टेक्नॉलाजी में भारत आज तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि सेना के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। भारत देश हथियारों के लिए पहले दूसरे देशों पर निर्भर था। लेकिन आज उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में हथियारों का कारखाना लगाया जा चुका है। पीएम मोदी के नेतृत्व में सेकेंडों में मार करने वाले मिशाइल बनाए जा रहे हैं। आज भारत अन्य देशों को हथियार निर्यात करने वाला देश बन गया है। इसके पूर्व हरिश्चन्द्र शुक्ल, गिरिवर प्रसाद शुक्ल, चन्द्रभान मिश्र व दीनानाथ पाण्डेय आदि सेवानिवृत्त जवानों अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सुनीता मिश्रा व भाजपा जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू ने आए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, जिला महामंत्री बिन्दू विश्वकर्मा,जन्मेजय सिंह,सरदार परमजीत सिंह,डीपी सिंह बैस,डॉ अजय सिंह पिंकू,ललिता तिवारी,अमरनाथ शुक्ल,अवधेश तिवारी तरुण,मयूर सूर्यवंशी,अब्दुल अजीज खां,शिव प्रसाद यादव, शैलेन्द्र सिंह,अवधेश पाण्डेय,सौरभ रतन पाण्डेय,आनंद स्वरूप श्रीवास्तव,जयंत सिंह धर्मू,मंजू तिवारी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

खुदरा उर्वरक बिक्री केंद्र का कृषि विभाष की टीम द्वारा किया गया निरीक्षण , कमी पाए जाने पर की गई कार्यवाही

बलरामपुर।खरीफ सीजन में कृषकों को सुलभ एवं निर्धारित मूल्य पर सभी प्रकार के उर्वरक उपलब्ध कराए जाने हेतु शासन एवं जिलाधिकारी के दिशानिर्देशन में उप कृषि निदेशक बलरामपुर, जिला कृषि अधिकारी, बलरामपुर एवं वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (कृषि) की संयुक्त टीम के द्वारा निरंतर थोक एवं खुदरा उर्वरक बिक्री केंद्र का निरीक्षण किया जा रहा हैं।

इसी क्रम में कृषि विभाष की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 24 जुलाई एवं 25 जुलाई को विकासखण्ड-पचपेड़वा में संचालित उर्वरक बिक्री केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विभिन्न उर्वरक विक्रेताओं के बिक्री केन्द्रो पर पायी गयी कमियों के आधार पर मेसर्स आजमा खान ट्रेडर्स जुड़ीकुइयों पचपेड़वा, का उर्वरक बिक्री प्राधिकार-पत्र निरस्त कर दिया गया।

साथ ही मेसर्स-एग्रीजक्शन वन स्टाप शॉप, नई बाजार पचपेड़वा के उर्वरक बिकी प्राधिकारी-पत्र को निलम्बित किया गया। साथ ही साथ मेसर्स-राजदीप खाद एवं बीज भण्डार पचपेड़वा, मेसर्स-यादव खाद भण्डार, भगवानपुर पचपेड़वा एवं मेसर्स-श्री श्याम ट्रेडिंग कम्पनी, भगवानपुर पचपेड़वा का निरीक्षण के समय उर्वरक बिक्री केन्द्र बन्द पाये जाने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

25 जुलाई को उर्वरक बिक्री केंद्र के निरीक्षण के दौरान मेसर्स-खान ट्रेडर्स वीरपुर चौराहा पचपेड़वा का निरीक्षण के समय उर्वरक प्रतिष्ठान बन्द पाया गया। जिला कृषि अधिकारी द्वारा विक्रेता के दूरभाष पर वार्ता करने पर विक्रेता द्वारा बताया गया कि बलरामपुर काम से आये हुए है इस सीजन मेरे द्वारा क्रय-विक्रय नहीं किया गया है, परन्तु आई०एफ०एम०एस०पोर्टल पर प्राप्त सूचना के अनुसार विक्रेता द्वारा 22.07.2025 एवं 23.07.2025 को यूरिया उर्वरक की बिक्री किया गया एवं मेसर्स-हसन मोहम्मद खाद भण्डार बीरपुर पचपेड़वा का निरीक्षण के समय उर्वरक प्रतिष्ठान पर विक्रेता का पुत्र मौके पर उपस्थित मिला।

स्टाक एवं वितरण पंजिका तथा स्टाक बोर्ड / रेट बोर्ड पूर्ण नही पाया गया, उक्त पायी गयी कमियों के कारण विक्रेताओं को दोषी मानते हुए विक्रेता के उर्वरक बिक्री प्राधिकार-पत्र निलम्बित कर दिया गया। साथ ही मेसर्स - हिन्द ट्रेडर्स जूड़ीकुइया पचपेड़वा एवं मेसर्स- रजा ट्रेडर्स पचपेड़वा चौराहा का निरीक्षण के समय उर्वरक बिक्री केन्द्र बन्द पाये जाने के कारण कारणबताओ नोटिस जारी किया गया जनपद के समस्त थोक / खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि स्टाक/रेट बोर्ड, उर्वरक स्टाक एवं वितरण रजिस्टर प्रतिदिन नियमानुसार अद्यतन रखें।

निरीक्षण के समय यदि अभिलेख पूर्ण न होना , निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरकों का वितरण उर्वरक के साथ अन्य उत्पाद की टैगिंग तथा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक बिक्री करते हुए पाया गया या उर्वरक प्रतिष्ठान बन्द पायी गयी तो उर्वरक (नियंत्रण) आदेश-1985 के अन्तर्गत् नियमों के उल्लंघन मे विधिक कार्यवाही सम्पादित की जायेगी, जिसके लिए विक्रेता स्वयं जिम्मेदार होगा।

सर्पदंश से बचाव को लेकर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी जारी

बलरामपुर।26 जुलाई, 2025। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल नेे बताया है कि पिछले कुछ वर्षों में सर्पदंश एक गंभीर आपदा के रूप में सामने आई है। इसके चलते सर्पदंश को प्रदेश सरकार द्वारा राज्य आपदा की श्रेणी में शामिल किया गया है। सर्पदंश से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए प्राथमिक उपाय के रूप में लोगों को सर्पदंश से बचने के उपायों के प्रति जागरूक होना जरूरी है।

बरसात के मौसम में सर्प अक्सर बाहर निकल आते है, इसलिए इनसे बचाव करना जरूरी है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि सर्पदंश से बचाव व उसके लक्षण के विषय में जानकारी प्राप्त कर स्वयं बचें एवं दूसरे को भी बचाने का कार्य करें तथा साथ ही साथ एक दूसरे को जागरूक कर जनहानि की घटनाओं में कमी लाने का प्रयास करें।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण भारत सरकार नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण लखनऊ के माध्यम से भारत और उत्तर प्रदेश में घटित सर्पदंश की घटनाएं प्रायः बढ़ने के दृष्टिगत उससे होने वाले नुकसान और बचाव हेतु एडवाइजरी जारी की गई है, जिसको व्यापक मात्रा में जनपद के विभिन्न संसाधनों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किए जा रहे है। उन्होने बताया है कि भारत में अन्य राष्ट्रों जैसे आस्टेªलिया व अमेरिका में विषैले सर्पों की प्रतिशता 85-65 प्रतिशत आंकी गयी है जबकि विषहीन सर्पों का प्रतिशत 15-35 प्रतिशत है जिसके सापेक्ष मरने वाले की संख्या प्रत्येक वर्ष 0 से 10 व्यक्तियों की है, परन्तु भारत में विषैले सर्प मात्र 15 प्रतिशत ही है। जिसके सापेक्ष भारत मे प्रत्येक वर्ष अनगिनत मृत्यु सर्पदंश से होती है, जिसका प्रमुख कारण लोगो में अज्ञानता व समय से ईलाज न कराने के वजाय झाड़-फूक आदि पर ज्यादा विश्वास करने से होती है।

तुरन्त क्या करेंः-

काटे गये जगह को साबून व पानी से धोए दांत के निसान की जॉच करें, कही जहरीले सर्प के काटने का दो दंत का निशान तो नही? काटे हुए अंग को हृदय के लेवल से नीचे रखें। सर्पदंश वाले अंग को स्थिर (फिक्स) करें, बैंडेज (इंदकंहम) घाव पर और उसके उपर लगाये, घायल व्यक्ति को संात्वना दे, घबराहट से हृदय गति तेज चलने से रक्त संचरण तेज हो जायेगा और जहर सारे शरीर में जल्द फैल जयेगा, तुरंत बड़े अस्पाताल ले जाएॅ। यदि जहरीले सर्प ने काटा है तो एंटी वेनम (इंजेक्शन) का इजेक्शन डाक्टर से लगवाएं।

क्या न करें।

बर्फ अथवा अन्य गर्म पदार्थ का इस्तेमाल काटे गये स्थान पर न करें, सर्प से प्रभावित व्यक्ति के कटे स्थान पर टुर्निकेट न बॉधे। इससे संबंधित अंग में रक्त प्रवाह पूरी तरह रूक सकता है एवं संबंधित अंग की क्षति हो सकती है। काटे गये स्थल पर चीरा न लगाए। यह आगे नुकसान पहुॅचाता है, घायल को चलने से रोकें, शराब/नींद आने की कोई दवा नहीं दें, मुंह से कटे हुये स्थान को न चुसे, मंत्र या तांत्रिक के झांसे में न आये, भय एवं चिन्ता न करें सभी सॉप जहरीले नहीं होते है। सभी जहरीले सॉपों के पास हर समय पूरा जहर नही होता अगर पूरा जहर हो तो भी वो इसका लिथल डोज हमेशा नहीं प्रवेश करा पातें है।

जहरीले सर्प स्पैक्टेक्लैड कोबरा के काटने पर लक्षण-रूधितंत्र पर असर करने वाले जहर, काटे गये जगह पर दर्द, नींद आना, सांस लेने में परेशानी/बंद होती पलकें, नेक्रोसिस (शरीर के कोषिकाओं की मृत्यु), पक्षाघात, मुॅह परा झाग का आना, निगलने में परेशानी, कामन करैत, रूधितंत्र पर असर करने वाला जहर, सांस लेने में परेशानी, बंद होती पलकें, निगलने में परेशानी पक्षाघात, जी मिचलाना, पेट में अत्यधिक दर्द, स्केल्ड वाइपर, उत्तक को नष्ट करने वाला जहर, काटे गये स्थान पर जलन एवं दर्द। पीठ के निचले भाग एवं लोइन (पसली एवं कमर के हड्डी के बीच वाली जगह पर दर्द), मानसिक क्षति के कारण आन्तरिक कोषिकाओं एवं वाह्य कोषिकाओं में रक्तस्राव, अत्यधिक सूजन, काटे गये स्थान पर तेजी से जलन, अत्यधिक नेक्रोसिस (शरीर के कोषिकाओं की मृत्यु), दो कारणों से सॉप काटते है, आहार (भोजन) के लिये’, भय और आत्मरक्षा के लिये (करैत के द्वारा बिस्तर पर भी काटने की घटनाएं होती है)

सांप को दूर रखने के तरीके*

सांप के बिल में कार्बाेलिक एसिड डाल दें, उसके गंध से सॉप दूर हो जाते हैं, मुर्गी के चूजे और चूहे को घरों से दूर रखें, सॉप काटने से मृत व्यक्तियों में से आधे से अधिक लोग विषहीन सर्प के काटने से मृत्यु होती है।

नए नगर मंडल (मंत्रिमंडल )का स्वागत विधायक ने किया

बलरामपुर।24 जुलाई तुलसीपुर मधुरिमा इन लान में प्रदेश नेतृत्व द्वारा घोषित तुलसीपुर के मंडल पदाधिकारी को स्थानीय लोकप्रिय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, जिला महामंत्री विष्णु देव कसौधन तथा नगर मंडल अध्यक्ष विश्राम सिंह द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारी का स्वागत किया गया।

उक्त अवसर पर मधुरिमा इन लान में एक परिचयात्मक बैठक भी की गई, विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने सभी का संगठन के प्रति उत्तरदायित्व का बोध कराते हुए प्रदेश और केंद्र सरकारो की योजनाओं के बारे में जन-जन तक पहुंचाने के लिए आवाहन किया।

उक्त अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष अरुण देव आर्य बबलू, संतोष जायसवाल मंडल उपाध्यक्ष, सुजीत सिंह मंडल उपाध्यक्ष, रंजना गुप्ता मंडल उपाध्यक्ष, श्याम बिहारी अग्रहरी मंडल उपाध्यक्ष, दिलीप यादव मंडल उपाध्यक्ष, महामंत्री विजय प्रताप सोनी, अमरपाल यादव महामंत्री, मंत्री प्रदीप सोनी, राम प्यारे वर्मा मंत्री, भीमसेन मिश्रा मंत्री, सुमित सिंह मंत्री, धर्मपाल कनौजिया मंत्री, आलोक पांडे (राजन) मंत्री,तथा मनीष वर्मा को कोषाध्यक्ष प्रदेश नेतृत्व द्वारा चुना गया।इस अवसर पर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला जिला महामंत्री विष्णु देव कसौधन, मंडल अध्यक्ष विश्राम सिंह ने सभी को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट किया।

नगर पालिका अध्यक्ष ने भाजपा नगर मंडल पदाधिकारियों का किया स्वागत


बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद के सभागार में भाजपा नगर मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत एवं अभिनंदन नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने किया। नगर पालिका अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अंगवस्त्र भेंट कर मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया। नगर पालिका अध्यक्ष ने बूथ स्तर पर संगठन को सक्रिय करने का आवाहन किया एवं हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया।

इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद राज स्वरुप,उपाध्यक्ष राजीव द्विवेदी,अविनाश शुक्ल,विनोद गिरी,अनन्य गौरव मिश्र,भानुप्रिया सिंह कसेरा, सपना पांडे,महामंत्री जयंत सिंह धर्मू,मनीष तिवारी,मंत्री शरद गुप्ता,संजय गुप्ता,अशोक कुमार,तरुण श्रीवास्तव,ज्योत्सना शुक्ल,मनोज यादव,कोषाध्यक्ष अंकुश केसरवानी को बधाई दी एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। इस दौरान मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस निवर्तमान जिला नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता उपस्थित रहे।

विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर की जिला कार्यकारिणी की घोषणा

‌ बलरामपुर। विश्व हिंदू महासंघ के बलरामपुर जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई इसके पूर्व टोल प्लाजा तुलसीपुर से प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक मंडल प्रभारी सुंदर बाबू सिंह का स्वागत कर एक विशाल शोभायात्रा बलरामपुर कलश चौराहा से होते हुए हनुमानगढ़ तिराहे से देवीपाटन मंदिर पहुंची जिसमें मोटरसाइकिलों तथा चार पहिया वाहनों में सवार सैकड़ो लोगों ने गुरु गोरखनाथ, पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति व भारत मांता की जय के गगनचुंबी नारों के साथ शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर के गोरक्ष मंडपम में प्रवेश किया जहां प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक सुंदर बाबू सिंह मंडल प्रभारी व जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह सहित तमाम उपस्थित पदाधिकारीयों ने दीप प्रज्वलित करने के पश्चात ध्वज गीत गाकर भगवा ध्वज को प्रणाम किया । गोरख मंडपम सैकड़ो कार्यकर्ताओं के जय श्री राम के नारों से गूंजता रहा।

कार्यक्रम को विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गंगा शर्मा कौशिक, प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश गिरी ने किया।

श्री कौशिक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां की हमारा जनपद नेपाल की सीमा से सटा होने के कारण हमें ग्राम स्तर तक संगठन को मजबूत कर राष्ट्रीय विरोधी व धर्म विरोधी गतिविधियों पर पहली नजर रखनी होगी उन्होंने कहा कि हमें भुज महाराज जी के बताए हुए सह भोज कार्यक्रम को ग्राम स्तर तक चलना होगा श्री कौशिक ने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति इस उम्र में भी पूरे समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं हमें उन्हीं के मार्ग पर चलकर परम पूज्य योगी जी के कार्यक्रमों को आगे बढ़ना होगा। श्री कौशिक ने जिला प्रकोष्ठों सहित सभी पदाधिकारीयों के नाम की घोषणा की जिसमें जिला उपाध्यक्ष जगदंबा दुबे, जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश गिरी, जिला उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष बसंत पांडे, जिला उपाध्यक्ष विजय प्रताप सोनी, जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा, जिला महामंत्री रामकिशन चौधरी, जिला संगठन मंत्री सुग्रीव कश्यप, जिला कोषाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, जिला मंत्री राधेश्याम कौशल, जिला मीडिया प्रभारी जय सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी राजेश प्रताप सिंह बबलू, जिला मंत्री नान बाबू चौरसिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य आनंद गुप्ता, कालीदीन सरोज,।

जिला गौरक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुधाकर सिंह, महामंत्री अजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अरुण देव आर्य,। मातृशक्ति प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता तिवारी, उपाध्यक्ष माया देवी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कौर, महामंत्री मीना शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीना जी, उपाध्यक्ष तारा मिश्रा, जिला मंत्री नंदिनी मिश्रा , जिला मंत्री गुड्डी देवी, मीडिया प्रभारी रामकी देवी, मीडिया प्रभारी पूनम तिवारी सोशल मीडिया कामिनी पांडे अरे सुमित की कार्यकारिणी कार्यकारिणी समिति सदस्य गुड़िया पांडे टिशू मिश्रा वेद शुक्ला,

किन्नर प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मीना कुमारी, उपाध्यक्ष मैंना किन्नर महामंत्री नंदिनी किन्नर।

धर्माचार्य प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पं, मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर शरण शुक्ला जिला उपाध्यक्ष महेश बाबा।

ब्लॉक तुलसीपुर अध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष भोला सरोज मंत्री अमन कश्यप।

ब्लॉक रेहरा बाजार अध्यक्ष अजय कुमार चौबे महामंत्री पवन यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह।

ब्लॉक गैडास बुजुर्ग अध्यक्ष राजकुमार सिंह महामंत्री रंजीत सिंह। ब्लाक शिवपुरा अध्यक्ष अशर्फीलाल पासवान मंत्री जय राम यादव मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा। सदर ब्लॉक बलरामपुर अध्यक्ष श्रवण जायसवाल उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाठक महामंत्री विजय पाल मौर्या वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल पाठक। बलरामपुर नगर अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव उपाध्यक्ष प्रहलाद गुप्ता उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता महामंत्री शंकर प्रताप सिंह। तुलसीपुर नगर अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य राधेश्याम पांडेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश गोयल, महामंत्री इष्ट देव गुप्ता मंत्री पंचम कश्यप मंत्री सुशील यादव। की घोषणा की गई।

छांगुर जैसे व्यक्तियों को सपा सरकार संरक्षण देने का काम करती है : सदर विधायक

बलरामपुर। धर्मान्तरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर जैसे व्यक्तियों को सपा सरकार संरक्षण देने का काम करती है। छांगुर के मामले में समाजवादी पार्टी के लोगों के मुंह सिले हुए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता व कार्यकर्ता छांगुर के विरोध में बोलने को तैयार नहीं है। सनातन धर्म से जुड़े साधु, सन्यासी व कोई अन्य अगर इस तरह का कृत्य करता तो सपाई डिवेट में बैठकर चीख-चीखकर उसका विरोध जताते, लेकिन आज वोट बैंक के चक्कर में कांग्रेस व सपा के लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। यह बातें सदर विधायक पल्टूराम व तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने प्रेसवार्ता में कही।

सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि पूरे देश में अमन व शांति बिगाड़ने का काम छांगुर कर रहा था। इसके द्वारा हिंदू बहन बेटियों के साथ युवकों का धर्मान्तरण कराए जाने को लेकर आज हर कोई सवाल कर रहा है। छांगुर जैसे लोगों की वजह से समाज में बैमनश्य फैल रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। विधायक बोले कि धर्मान्तरण के पीछे सुनियोजित साजिश चल रही है। भोली भाली जनता का बहला फुसलाकर अथवा डरा धमका कर उनका मंतारण कराया जा रहा है। महिलाओं एवं बेटियों का मूल्य निर्धारित कर छांगुर धर्मान्तरण जैसे संगीन अपराध कर रहा था, जो बड़े ही दुर्भाग्य की बात है। ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई ऐसा कृत्य करने से पहले सौ बार सोंचे। प्रदेश में योगी सरकार न होती तो यह राष्ट्र विरोधी अपराधी बलरामपुर जिले को मुस्लिम राष्ट्र बनाने से नहीं चूकता। योगी सरकार में पुलिस ने छांगुर जैसे देश विरोधी अराजक तत्वों पर लगाम लगाने का काम किया है। सीएम योगी का जो संकल्प था कि अपराधी चाहे जो हो वह बक्सा नहीं जायेगा, इसी तर्ज पर भाजपा सरकार काम कर रही है। छांगुर का नेटवर्क केवल उतरौला में ही नहीं पूरे देश में फैला था। धर्मान्तरण कराने वाले छांगुर के साथ किसी की भी संलिप्तता पायी गई तो उसे बक्सा नहीं जायेगा, वह चाहे जितना बड़ा अधिकारी या अपराधी ही क्यों न हो। उसके खिलाफ कठोर से कठोरतम कार्रवाई होगी।

छांगुर जैसे देशद्रोही को लेकर आज पूरे देश में चर्चा हो रही

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि पं. अटल बिहारी बाजपेयी, नानाजी देशमुख व मद्मश्री बेकल उत्साही के बलरामपुर की धरती को पूरे देश में बदनाम करने का काम छांगुर ने किया है। छांगुर जैसे देशद्रोही को लेकर आज पूरे देश में चर्चा हो रही है। पूरे देश के लोग आज छांगुर के बारे में जानना चाह रहे हैं। सीएम योगी की सरकार ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर पर सख्ती दिखाते हुए जेल का रास्ता दिखाने का काम किया है। सीएम योगी इस मामले को लेकर काफी संजीदा हैं। छांगुर का साथ देने वाले लोगों के ऊपर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस व जिला मीडिया संयोजक अवधेश पाण्डेय,संदीप उपाध्याय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

डीएम की अध्यक्षता में तहसील बलरामपुर सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

बलरामपुर 19 जुलाई जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी निराकरण हेतु डीएम पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की अध्यक्षता में तहसील बलरामपुर सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।

इस दौरान डीएम द्वारा जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया एवं कतिपय शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।

उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि के भीतर किए जाने का निर्देश संबंधित को दिया।

भूमि विवाद एवं लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े मामलों में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न हो , यह राजस्व अधिकारी व संबंधित विभाग सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए , गलत रिपोर्टिंग पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान तहसील तुलसीपुर एवं तहसील उतरौला में भी आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं की शिकायतों/समस्याओं को संबंधित अधिकारियों द्वारा सुना गया एवं निस्तारण किया गया।

इस दौरान एसडीएम बलरामपुर सदर हेमंत गुप्ता , सीओ , परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग , मुख्य चिकित्सा अधिकारी , तहसीलदार व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

नगर के विभिन्न समस्याओं को लेकर व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने नगर पंचायत को सौंपा ज्ञापन

बलरामपुर तुलसीपुर -19जुलाई नगर कई वार्डों में पेयजल की किल्लत,सड़कों पर लावारिस पशुओं का घूमना व आपसी लड़ाई व बिना किसी पक्षपात के गृहकर सर्वे कराए जाने की मांग को लेकर उ.प्र.उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने ज़िला महामन्त्री दिलीप गुप्त के नेतृत्व में ई.ओ.नगर पंचायत प्रवीण दुबे को पत्र सौंपा।

ज़िला महामन्त्री दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि नगर के कई वार्डों में दूषित पेयजल तथा कहीं पानी ही नहीं आ रहा है,पेयजल आपूर्ति की कमियों को दूर कर स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने कहा कि नगर की सड़कों पर आतंक फैला रहे सांड़ों की आपसी लड़ाई से राहगीर व बाइक सवार चोटिल हो रहे है कभी तो गम्भीर हालत हो जाती है तथा सांड लड़ते लड़ते दुकानों में भी घुस जाते है जिससे दुकानदारों का बिक्री हेतु रखा सामान व काउंटर आदि खराब हो जाता है इनको नगर से पकड़कर बाहर किया जाए।

नगर अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ने नगर में कराए जा रहे गृह कर सर्वे बिना किसी पक्षपात के भवन स्वामी को साथ मे लेकर किया जाए।ई.ओ.के हवाले से प्रतिनिधि मंडल को बताया गया कि आगामी मंगलवार से छुट्टा जानवरों को पकड़वाकर हटाया जाएगा और जो भी समस्या है उसे जल्द ही दूर किया जाएगा।प्रदीप गुप्ता,राधेश्याम चौरसिया,निज़ामुद्दीन सभासद,रिज़वान बबलू,सरदार बबलू सिंह,राधेश्याम कौशल,उदय अग्रहरि,जय सिंह,ओम प्रकाश अग्रहरि मौजूद रहे।

20 जुलाई, 2025 से 10 अगस्त, 2025 तक होगा खाद्यान्न का वितरण

बलरामपुर।17 जुलाई जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत माह अगस्त, 2025 के सापेक्ष खाद्यान्न का वितरण 20 जुलाई, 2025 से आरम्भ होकर माह अगस्त, 2025 की 10 तारीख तक नियत है।

उक्त वितरण अवधि में अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 21 किग्रा० फोर्टिफाइड चावल एवं 14 किग्रा० गेहूँ; कुल 35 कि०ग्रा० खाद्यान्न निःशुल्क दिया जाएगा। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 03 किग्रा० फोर्टिफाइड चावल तथा 02 किग्रा० गेहूँ; कुल 05 कि०ग्रा० खाद्यान्न निःशुल्क दिया जायेगा। खाद्यान्न वितरण की अन्तिम तिथि 10.08.2025 होगी। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुएँ को प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल ओ०टी०पी० वेरीफिकेशन के माध्यम से 10.08.2025 को निःशुल्क वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा।

कार्डधारकों से अनुरोध हैं कि उक्त अवधि में अपना निःशुल्क खाद्यान्न सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से प्राप्त कर लें। शासन द्वारा राशन कार्डधारकों की शतप्रतिशत ई०के०व०वाई०सी० पूर्ण कराये जाने के निर्देश है। जनपद बलरामपुर में प्रचलित राशनकार्डों में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों की कुल संख्या 1565483 के सापेक्ष अबतक मात्र 1313653 यूनिटों की ई०के०वाई०सी० हुई है, जो प्रचलित यूनिटों का 83.91 प्रतिशत है। ऐसे सभी कार्डधारकों से अनुरोध है कि वर्तमान वितरण चक्र के दौरान अपना निःशुल्क खाद्यान्न उचित दर दुकान पर लेने जाएं तो यह सुनिश्चित कर लें कि परिवार के सभी सदस्यों की ई०के०वाई०सी० पूर्ण हो जाएं। ऐसा नहीं कराने पर यह माना जाएगा कि ई०के०वाई०सी० न कराने वाले व्यक्ति निःशुल्क खाद्यान्न आगे भी प्राप्त करने के इच्छुक नहीं है। उक्त दशा में उन सभी के यूनिट डिलीट कर दिए जायेंगें।

किसी लाभार्थी को वितरण के दौरान कोई समस्या आती है तो वह विभागीय टोल फ्री नंबर 18001800150 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकता है। सभी उचित दर विक्रेताओं को पारदर्शिता और समयबद्ध वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी विक्रेता द्वारा वितरण में अनियमितता किये जाने और ई०पॉस मशीन में अंगूठा लगवाकर खाद्यान्न न दिये जाने सम्बन्धी शिकायत प्राप्त होती है, तो ऐसे उचित दर विक्रेताओं के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।