प्रकृति एवं जैव विविधिता से छात्र सीखेंगे भविष्य के लिए जीने की कला : जयवीर सिंह
* 28 जुलाई से अगले 20 दिनों तक चलेगा ट्रेजर हंट कार्यक्रम, केंद्रीय विद्यालय के छात्र करेंगे पार्कों का भ्रमण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के इको-टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा 28 जुलाई से एक विशेष ट्रेजर हंट कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है, जो आगामी 20 दिनों तक चलेगा। इस कार्यक्रम में लखनऊ और आसपास के 10 केंद्रीय विद्यालयों के छात्र भाग लेंगे। उद्देश्य है छात्रों को प्रकृति, जैव विविधता और पर्यटन के प्रति जागरूक बनाना और खेल के माध्यम से सीखने का नया अनुभव प्रदान करना।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय विद्यालय एसजीपीजीआई शाखा से होगी। इसके तहत छात्र गोमती नगर स्थित यूपी दर्शन पार्क का भ्रमण करेंगे, जहां वे उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों के लघु मॉडलों को देख सकेंगे। भ्रमण के बाद छात्र एक क्लू-बेस्ड ट्रेजर हंट गतिविधि में भाग लेंगे, जिसमें उन्हें पार्क में बने स्मारकों को पहचानना होगा।
उन्होंने कहा, “यह आयोजन छात्रों को प्रकृति से जोड़ने, सह-अस्तित्व की भावना और जैव विविधता के महत्व को समझाने का प्रयास है। यह सिर्फ खेल नहीं, बल्कि भविष्य के लिए जीने की कला सिखाने की पहल है।”
यूपी दर्शन पार्क, जेपीएनआईसी सेंटर के पास स्थित, बच्चों के लिए शैक्षिक और मनोरंजन का अद्वितीय संगम बन चुका है। यहां विभिन्न पर्यटन स्थलों और ऐतिहासिक धरोहरों को लघु रूप में दर्शाया गया है, जो बच्चों में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि को समझने में मदद करता है।
कार्यक्रम की पहली कार्यशाला 29 जुलाई को एसजीपीजीआई शाखा में आयोजित होगी। इसके बाद 30 जुलाई को कैंट रोड शाखा और 01 अगस्त को सीआरपीएफ बिजनौर शाखा के छात्रों के लिए यह कार्यक्रम जारी रहेगा। प्रत्येक विद्यालय के भ्रमण के बाद संबंधित स्कूलों में कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी, जिसमें यूपी टूरिज्म के अधिकारी और प्रशिक्षित विशेषज्ञ बच्चों को दिशा-निर्देश देंगे।
निदेशक पर्यटन (इको), प्रखर मिश्रा ने बताया कि यह पहल बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को अनुभवात्मक, रोचक और स्थान-आधारित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Jul 26 2025, 12:54