पक्की सड़क पर मिट्टी से बढ़ी फिसलन, पैदल या बाइक से चलना खतरे से कम नहीं
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज :– प्रयागराज के समूचे क्षेत्र में इन दिनों धान की रोपाई का काम शुरू हो चुका है। किसान ट्रैक्टर से खेतों की जुताई करने में लगे हैं। कुछ ट्रैक्टर चालक खेतों की जुताई करने के बाद पहियों में कीचड़ लपेटे हुए गांव की गलियों में निकलते हैं, जिससे पूरे रास्ते कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है ,और उसी में बच्चे,युवा, वृद्ध पुरुष व महिलाएं फिसलकर गिरते रहते हैं,जिससे कभी-कभार तो हाथ-पांव टूटने या हड्डियों के खिसकने की शिकायत मिलती रही। इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे स्थित खेतों की जुताई करने के बाद ट्रैक्टर चालक कीचड़ से लथपथ ट्रैक्टर को सड़कों पर ले आते हैं, जिससे पूरी सड़क पर फिसलन हो जाती है, और हादसे होते रहते हैं। बाइक या पैदल चलना बड़ा मुश्किल होता है। सड़कों पर जमा मिट्टी किसी खेत से कम नहीं समझ में आती है सड़कें इसके लिए अब या तो कीचड़ से लथपथ ट्रैक्टर को सड़कों पर ले जाने से रोका जाए, या फिर सड़कों की नियमित सफाई करवाई जाये। अथवा ट्रैक्टर चालक सड़क पर आने से पहले ट्रैक्टरों को पूरी तरह मिट्टी से मुक्त करायें अर्थात पूरी तरह से साफ कर के ही सड़क पर आयें।ताकि हादसों को रोका जा सके। अन्यथा चारपहिया वाहन चलाने की बात छोड़िए, पैदल या बाइक से इन सड़कों पर चलना जोखिम भरा है। कई लोगों को अपने हाथ,पांव,कमर तोड़वाना पड़ा है और कुछ लोग हल्की चोटों के चलते अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पर बेड रेस्ट पर हैं। तो ऐसे में सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि सड़क पर चलने वाले राहगीर भी हमारे आपके बीच से ही आते हैं। तो आप सभी थोड़ी सी मेहनत करके सभी जनसाधारण के सुरक्षा का भांन रखने की जरूरत है।
Jul 19 2025, 19:40