/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz 20 जुलाई, 2025 से 10 अगस्त, 2025 तक होगा खाद्यान्न का वितरण Balrampur
20 जुलाई, 2025 से 10 अगस्त, 2025 तक होगा खाद्यान्न का वितरण

बलरामपुर।17 जुलाई जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत माह अगस्त, 2025 के सापेक्ष खाद्यान्न का वितरण 20 जुलाई, 2025 से आरम्भ होकर माह अगस्त, 2025 की 10 तारीख तक नियत है।

उक्त वितरण अवधि में अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 21 किग्रा० फोर्टिफाइड चावल एवं 14 किग्रा० गेहूँ; कुल 35 कि०ग्रा० खाद्यान्न निःशुल्क दिया जाएगा। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 03 किग्रा० फोर्टिफाइड चावल तथा 02 किग्रा० गेहूँ; कुल 05 कि०ग्रा० खाद्यान्न निःशुल्क दिया जायेगा। खाद्यान्न वितरण की अन्तिम तिथि 10.08.2025 होगी। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुएँ को प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल ओ०टी०पी० वेरीफिकेशन के माध्यम से 10.08.2025 को निःशुल्क वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा।

कार्डधारकों से अनुरोध हैं कि उक्त अवधि में अपना निःशुल्क खाद्यान्न सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से प्राप्त कर लें। शासन द्वारा राशन कार्डधारकों की शतप्रतिशत ई०के०व०वाई०सी० पूर्ण कराये जाने के निर्देश है। जनपद बलरामपुर में प्रचलित राशनकार्डों में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों की कुल संख्या 1565483 के सापेक्ष अबतक मात्र 1313653 यूनिटों की ई०के०वाई०सी० हुई है, जो प्रचलित यूनिटों का 83.91 प्रतिशत है। ऐसे सभी कार्डधारकों से अनुरोध है कि वर्तमान वितरण चक्र के दौरान अपना निःशुल्क खाद्यान्न उचित दर दुकान पर लेने जाएं तो यह सुनिश्चित कर लें कि परिवार के सभी सदस्यों की ई०के०वाई०सी० पूर्ण हो जाएं। ऐसा नहीं कराने पर यह माना जाएगा कि ई०के०वाई०सी० न कराने वाले व्यक्ति निःशुल्क खाद्यान्न आगे भी प्राप्त करने के इच्छुक नहीं है। उक्त दशा में उन सभी के यूनिट डिलीट कर दिए जायेंगें।

किसी लाभार्थी को वितरण के दौरान कोई समस्या आती है तो वह विभागीय टोल फ्री नंबर 18001800150 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकता है। सभी उचित दर विक्रेताओं को पारदर्शिता और समयबद्ध वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी विक्रेता द्वारा वितरण में अनियमितता किये जाने और ई०पॉस मशीन में अंगूठा लगवाकर खाद्यान्न न दिये जाने सम्बन्धी शिकायत प्राप्त होती है, तो ऐसे उचित दर विक्रेताओं के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

जनपद की सभी 53 सहकारी समितियों पर यूरिया एवं अन्य उर्वरक की नहीं कोई कमी

बलरामपुर।16 जुलाई 2025 कृषकों को खरीफ फसल की बुआई सीजन में सुलभ एवं समुचित उर्वरक उपलब्ध कराए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में जनपद के सभी 53 सहकारी समितियों पर पर्याप्त यूरिया की उपब्धता हैं , सभी समितियों पर यूरिया की पर्याप्त स्टॉक की उपलब्धता हैं।

विकास खंड बलरामपुर में वी० पैक्स सेखुईकला पर वर्तमान में यूरिया की 17.1 मै० टन० , वी० पैक्स लीलवा पर वर्तमान में यूरिया की 17.370 मै० टन० , वी० पैक्स रामनगर पर वर्तमान में यूरिया की 13.815 मै० टन० , वी० पैक्स चकवा पर वर्तमान में यूरिया की 16.165 मै० टन० , वी० पैक्स विशुनीपुर पर वर्तमान में यूरिया की 17.225 मै० टन० , वी० पैक्स श्रीनगर पर वर्तमान में यूरिया की 17.1 मै० टन० की उपलब्ध हैं।

विकास खंड हरैया सतघरवा में वी० पैक्स गुगौली पर वर्तमान में यूरिया की 18.495 मै० टन०, वी० पैक्स मथुरा बाजार पर वर्तमान में यूरिया की 20.100 मै० टन०, वी० पैक्स कमुदीखुर्द पर वर्तमान में यूरिया की 17.595 मै० टन० , वी० पैक्स शिवपुरा पर वर्तमान में यूरिया की 16.875 मै० टन० , वी० पैक्स कौहरौड पर वर्तमान में यूरिया की 17.145 मै० टन०, वी० पैक्स सरकहवा पर वर्तमान में यूरिया की 16.650 मै० टन०, वी० पैक्स लालपुर विशुनपुर पर वर्तमान में यूरिया की 17.1 मै० टन० की उपलब्धता हैं।

नगर पालिका उतरौला में क्रय विक्रय उतरौला पर वर्तमान में यूरिया की 17.145 मै० टन० की उपलब्धता हैं।

विकास खंड तुलसीपुर में वी० पैक्स कौवापुर पर वर्तमान में यूरिया की 17.370 मै० टन०, वी० पैक्स बरगदही पर वर्तमान में यूरिया की 17.100 मै० टन०, वी० पैक्स प्रेमनगर पर वर्तमान में यूरिया की 17.145 मै० टन०, वी० पैक्स बेलीखुर्द पर वर्तमान में यूरिया की 17.100 मै० टन०, वी० पैक्स तुलसीपुर पर वर्तमान में यूरिया की 17.145 मै० टन० की उपलब्धता हैं।

विकास खंड पचपेड़वा में वी० पैक्स पचपेड़वा पर वर्तमान में यूरिया की 18.585 मै० टन०, वी० पैक्स हरख़ड़ी पर वर्तमान में यूरिया की 14.805 मै० टन०, वी० पैक्स लोकहवा पर वर्तमान में यूरिया की 14.67 मै० टन०, वी० पैक्स पोखरभिटवा पर वर्तमान में यूरिया की 17.370 मै० टन०, वी० पैक्स विशुनपुर विश्राम पर वर्तमान में यूरिया की 17.37 मै० टन० की उपलब्धता हैं।

विकास खंड श्रीदत्तगंज में वी० पैक्स सहदेइया पर वर्तमान में यूरिया की 17.37 मै० टन० , वी० पैक्स खरदौरी पर वर्तमान में यूरिया की 23.14 मै० टन० , वी० पैक्स धौरीनगर पर वर्तमान में यूरिया की 17.37 मै० टन० , वी० पैक्स टेढवाचिताही पर वर्तमान में यूरिया की 17.325 मै० टन० , वी० पैक्स बंजराहाखम्भारिया पर वर्तमान में यूरिया की 21.87 मै० टन० , वी० पैक्स विश्रामपुर गुलहरिया पर वर्तमान में यूरिया की 17.1 मै० टन० की उपलब्धता हैं।

विकास खंड उतरौला में वी० पैक्स राजपुर बरायल पर वर्तमान में यूरिया की 17.37 मै० टन०, वी० पैक्स तिलखीनगर पर वर्तमान में यूरिया की 17.82 मै० टन०, वी० पैक्स फत्तेपुर पर वर्तमान में यूरिया की 16.515 मै० टन०, वी० पैक्स मनापारबहेरिया पर वर्तमान में यूरिया की 21.87 मै० टन०, वी० पैक्स भैरमपुर पर वर्तमान में यूरिया की 17.145 मै० टन०, वी० पैक्स रेडवलिया पर वर्तमान में यूरिया की 24 मै० टन०, वी० पैक्स देवरियामेनहा पर वर्तमान में यूरिया की 19.485 मै० टन० की उपलब्धता हैं।

विकास खंड गैंडास बुजुर्ग में वी० पैक्स गैडास बुजुर्ग पर वर्तमान में यूरिया की 16.965 मै० टन० , वी० पैक्स हुसैनाबादग्रन्ट पर वर्तमान में यूरिया की 18.09 मै० टन० , वी० पैक्स पुरैनाबुलन्द पर वर्तमान में यूरिया की 6.615 मै० टन०, वी० पैक्स ईटईरामपुर पर वर्तमान में यूरिया की 17.325 मै० टन०, वी० पैक्स मझौलीभवानी पर वर्तमान में यूरिया की 19.53 मै० टन० की उपलब्धता हैं।

विकास खंड रेहरा बाजार में वी० पैक्स अधीनपुर पर वर्तमान में यूरिया की 17.1 मै० टन०,वी० पैक्स मुबारकपुर पर वर्तमान में यूरिया की 18.945 मै० टन० , वी० पैक्स बैरियासुरजपुर पर वर्तमान में यूरिया की 17.1 मै० टन०, वी० पैक्स साधुनगर पर वर्तमान में यूरिया की 18 मै० टन०, वी० पैक्स अचलपुरपरसिया पर वर्तमान में यूरिया की 23.23 मै० टन० की उपलब्धता हैं।

विकास खंड गैंसडी पर वी० पैक्स भोजपुर पर वर्तमान में यूरिया की 17.325 मै० टन० की उपलब्धता हैं।

नगर बलरामपुर में समिति क्रय विक्रय भगवतीगंज पर 20.97 मै० टन० की उपलब्धता हैं।

जनपद में सभी सहकारी समितियों पर यूरिया की कोई कमी नहीं हैं।

कृषक नजदीकी समिति पर जाकर यूरिया व अन्य उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।

बलरामपुर चीनी मिल की तुलसीपुर इकाई के उप महाप्रबंधक (प्रशासन) किए गए सम्मानित

बलरामपुर। बीसीएम ग्रुप के चीनी मिल तुलसीपुर इकाई के उप माहाप्रबंधक (प्रशासन )को लखनऊ में सम्मानित किया गया जिस पर चीनी मिल तुलसीपुर के स्टाफ कर्मचारी अधिकारी आदि सहित तुलसीपुर क्षेत्र के किसानों एवं आम नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया है, ज्ञातव्य हो कि बलरामपुर शुगर मिल्स ग्रुप के ओनर (मालिक) की ओर से चीनी मिल तुलसीपुर के उपमा प्रबंधक आशीष प्रताप सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुरस्कृत किया गया है।

व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल का तुलसीपुर मेंभव्य स्वागत

बलरामपुर। तुलसीपुर 16जुलाई व्यापारियों ने बनवारी लाल कंछल प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रतिनिधि मंडल का किया स्वागत।ई कॉमर्स कम्पनियों के बढ़ते प्रभाव व जनसाधारण तक इसकी पहुंच खुदरा व्यापारियों के लिए चिंता का कारण बन गई है।व्यापारी देश की आर्थिकी को गति देता है लेकिन सरकार द्वारा व्यापारी हितों की बात करने के बाद भी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच समन्वय व सहयोग न होने के कारण व्यापारियों को शोषण का भी शिकार होना पड़ता है परन्तु अब किसी भी हालत में व्यापारी उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा।

विगत 8 वर्षों से जी.एस. टी.के सरलीकरण के आस में व्यापारी विभागीय हीलाहवाली से परेशान हो चुका है। सरकार को पेट्रोलियम पदार्थों को भी जी एस टी के दायरे में लाने पर विचार करना चाहिए। उक्त बातें उ.प्र.उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने बलरामपुर जिले के तुलसीपुर पहुंचने पर कही।

महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष के निजी कार्य हेतु बढ़नी जाते समय ज़िला महामन्त्री दिलीप कुमार गुप्त व नगर अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि के संयुक्त अगुवाई में पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय कलश चौराहा पर माल्यार्पण व अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत व अभिनंदन किया।प्रांतीय अध्यक्ष ने तुलसीपुर में कंछल गुट के इकाई गठन पर प्रसन्नता जाहिर की।प्रदीप गुप्ता,महेश गोयल,निज़ामुद्दीन सभासद,सरदार बबलू सिंह,दलजीत सिंह,अभय देव आर्य,संजय कमला,शिव कुमार गुप्ता,राधेश्याम चौरसिया,सुनील सोनी,कुन्दन लाल,जय सिंह,संजय अग्रवाल उपस्थित रहे।

निर्धारित दर से अधिक दरों पर उर्वरकों की बिक्री एवं अन्य उत्पादों की टैगिंग पर होगी कार्यवाही

बलरामपुर।उपनिदेशक कृषि श्याम नारायण राम ने बताया हैं कि कृषकों को उनकी जोत/कृषित भूमि के आधार पर उर्वरक उपलब्ध कराना एवं उर्वरकों की ससमय व्यवस्था कराना, उर्वरको की बिकी/वितरण के साथ अन्य उत्पादों की टैगिग रोकने, ओवर रेटिंग, कालाबाजारी तथा तस्करी की सतत निगरानी किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एवं शासन से निर्देश प्राप्त हुए है। साथ ही वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में निर्देश दिये गये है कि उर्वरकों का वितरण निर्धारित दर से अधिक दर पर विकी एवं किसी भी प्रकार के अन्य उत्पाद की टैगिंग न की जाए।

अतः समस्त खाद खुदरा एवं ठोक विक्रेताओं निर्देशित किया जाता है कि यदि निर्धारित दर से अधिक दरों पर उर्वरकों की बिक्री एवं अन्य उत्पादों की टैगिंग स्थलीय निरीक्षण के समय किसी भी थोक / खुदरा उर्वरक विक्रेता द्वारा करते हुए पाया गया तो बिना कोई नोटिस दिये ही उसके विरुद्ध उर्वरक (अकार्बनिक, कार्बनिक या मिश्रित) (नियंत्रण) आदेश 1985, आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के अन्तर्गत् निहित प्राविधानानुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा औ दी जायेगी. जिसके लिए सम्बन्धित थो/खुदरा उर्वरक विक्रेता स्वयं जिम्मेदार होगा।

विश्व युवा कौशल दिवस पर एमपीपी इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वृहद रोजगार मेला

बलरामपुर। 14 जुलाई विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष में एमपीपी इंटर कॉलेज में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन हुआ। 

बृहद रोजगार मेले में 15 से अधिक कंपनियों द्वारा नौकरियों के लिए साक्षात्कार लिया गया। बृहद रोजगार मेले में 1100 से अधिक संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बृहद रोजगार मेले में मुख्य अतिथि सदर विधायक बलरामपुर पल्टूराम एवं विशिष्ट अतिथि डीएम पवन अग्रवाल द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं प्रदेश केमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में प्रदेश के सभी जिलों में रोजगार मेला लगाकर तकनीकी रूप से सशक्त युवाओं को रोजगार प्रदान किए जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमेशा कोई शुरूआत छोटे स्तर से होती है , लेकिन मेहनत एवं कर्मठता से उच्च शिखर तक पहुंचा जा सकता हैं , रोजगार मेले में युवा मिल रही नौकरी में मेहनत एवं लगन से अच्छा करके आगे तक जा सकते हैं।

इस अवसर पर डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि युवा अपने कौशल से देश के प्रगति में विशेष योगदान कर सकते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को उनके कौशल के अनुसार रोजगार प्रदान किया जा रहा हैं। युवा रोजगार मेलें में मिल रहे अवसर का लाभ उठाए एवं मेहनत एवं लगन से अच्छा कर उच्च शिखर तक पहुंचे।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त , जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता , प्रधानाचार्य आईटीआई मैथिली शरण , प्लेसमेंट अधिकारी आशीष भूषण व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

बलरामपुर:12 जुलाई नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' का जन्मोत्सव वैश्य समाज ने श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया,ई-कॉमर्स के बहिष्कार का लिया संकल्प लिया,

जनपद बलरामपुर में श्री राम जानकी मंदिर परिसर स्थानीय सेखुवा परमेश्वरी मे वैश्य समाज द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं वैश्य शिरोमणि नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी का पुनर्प्राप्ति जन्मोत्सव के रूप में मनाया वैश्य समाज उत्तर प्रदेश व्यापारियों हितों का एकमात्र संगठन के द्वारा यह जन्मदिन उत्सव के रूप में मनाया गया मंदिर पर हवन-पूजन व केक काटकर श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम एवं विशिष्ट अतिथि उतरौला चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता व रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी पूर्व जिलाध्यक्ष वैश्य समाज ने आए हुए सभी अतिथियों का अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता ने किया,मंच संचालन रूप चंद्र गुप्ता जिला उपाध्यक्ष ने किया मुख्य अतिथि पलटू राम विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि नन्दी जी का जीवन संघर्षों और साहस की मिसाल है वर्ष 2010 में जब व्यापारियों और उद्यमियों के हक में आवाज़ बुलंद की गई।

तब उन पर बम से हमला हुआ इस हमले में दो लोगों की मृत्यु हो गई थी और नन्दी जी गंभीर रूप से घायल हुए थे सात माह तक अचेतावस्था में रहने के बाद वे स्वस्थ हुए,तभी से हर वर्ष 12 जुलाई को यह पुनर्प्राप्ति जन्मोत्सव मनाया जाता है जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी पूर्व जिलाध्यक्ष वैश्य समाज बलरामपुर ने बताया कि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें इलाहाबाद दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक है एवं उनका जीवन चुनौतियों से भरा रहा इलाहाबाद के बहादुरगंज मोहल्ले में 23 अप्रैल 1974 में जन्मे नदी के पिता सुरेश चंद्र डाक विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे पुन प्राप्त जन्मदिन यूपी के कैबिनेट मंत्री को 12 जुलाई 2010 को पूर्व रिमोट कंट्रोल आरडीएस बम से हमला किया गया था वो गंभीर रूप से जख्मी हुए थे।

उनको पुनर्जन्म प्राप्त हुआ उसी दिन से हर साल उत्तर प्रदेश में सभी जगह पुनर्जन्म दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम किया जाता है जिसमें जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि सनातन धर्म में चार वर्ण होते हैं ब्राह्मण,क्षत्रिय,वैश्य और शूद्र वैश्य समाज आज विभिन्न उपजातियों में बंटा हुआ है,जिसे एकजुट करना समय की मांग है उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियाँ खुदरा व्यापारियों की आजीविका पर सीधा प्रहार कर रही हैं ऑनलाइन व्यापार के कारण सबसे ज्यादा नुकसान रिटेल व्यापार को हो रहा है।

उन्होंने सभा में मौजूद सभी प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि ऑनलाइन शॉपिंग का बहिष्कार करें,लोगों को इसके प्रति जागरूक करें और अपने-अपने परिवारों से सभी ई-कॉमर्स एप्लिकेशन डिलीट कराएँ कार्यक्रम को अनूप चंद्र गुप्ता चैयरमेन प्रतिनिधि उतरौला, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी पूर्व जिलाध्यक्ष वैश्य समाज,गैंसड़ी विधानसभा प्रभारी राम शरण गुप्ता,कृष्णा गोपाल गुप्ता,घिराऊ प्रसाद लोकतंत्र रक्षक सेनानी, राजन जायसवाल,राम गोपाल गुप्ता,संतोष जायसवाल धर्मेंद्र गुप्ता,पिंटू,विजय गुप्ता राजेश गुप्ता,संतोष गुप्ता,जय किशन गुप्ता,सर्वजीत गुप्ता,संजय कमला,घनश्याम चौहान,अजय कुमार रस्तोगी,राधेश्याम चौरसिया,रवि गुप्ता,राजेश कुमार अग्रवाल,राजेश कुमार वर्मा, प्रदीप गुप्ता,अनोखी लाल कसौधन,नंदकिशोर गुप्ता,धर्मेंद्र गुप्ता,गुलशन कमलापुरी विशाल गुप्ता,राजेश कुमार,रोहित कसौधन,सुनील कुमार कसेरा वीरेंद्र मोदनवाल,अमित श्रीवास्तव,राजेश सोनी,संजय पटवा,बलरामपुर जनपद से तुलसीपुर,गैसडी,पचपेड़वा, हरिहरगंज,उतरौला नगर व रेहरा बाजार आदि काफी संख्या में वैश्य समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या उपस्थित रहे।

बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी चोरी का ट्रक बरामद

बलरामपुर 12 जुलाई देहात कोतवाली बलरामपुर क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास से बृहस्पतिवार को चोर एक 14 चक्का ट्रक चुराने में सफल रहे, मामले की मिली सूचना पर पुलिस ने खोजबीन शुरू किया खोजबीन के दौरान ट्रक को नेपाल में बेचने के लिए ले जाते समय ट्रक मय चोर को पकड़ लिया गया। 

शनिवार को इस केस का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने बताया की कोतवाली नगर में 11 जुलाई को वादीअमित प्रीतम सिंधी पुत्र प्रीतम सिंधी निवासी इंडस्ट्रियल एरिया भगवती गंज बलरामपुर ने तहरीर देकर अवगत कराया की उनका ट्रक दिनांक 9 / 10 की रात जय पेट्रोल पंप फुलवरिया बाईपास के सामने से चोरी हो गया है, सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक की खोजबीन शुरू कर दी शनिवार को प्रभारी निरीक्षक बृजनंदन सिंह तथा उनके साथ पुलिस गण ट्रक की खोज में निकले इसी दौरान जानकारी मिली कि सुरेश सिंह पुत्र हरिराम सिंह निवासी शिव भारी थाना ढेबरुवा जनपद सिद्धार्थनगर कोडारी पुल के पास में चोरी गया ट्रक बरामद कर लिया, पूछताछ के दौरान सुरेश सिंह ने बताया कि वह इस ट्रक ड्राइवर गौतम गिरी के साथ खलासी का काम करता था ड्राइवर के छुट्टी चले जाने के बाद उसने ट्रक की एक चाबी चुपके से चुरा ली मौका पाकर 10 जुलाई को रात में ट्रक जय पेट्रोल पंप के सामने से चोरी कर लिया। 

आरोपी सुरेश सिंह ने बताया कि उसका घर नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है जिसे वह नेपाल में ले जाकर बेच देता, तभी अचानक पुलिस ने उसे धर-दबोचा , पुलिसने विधिक कार्रवाई के लिए उसे न्यायालय में पेश किया है।

विश्व हिंदू महासंघ जिला बलरामपुर जिला कार्यकारिणी का चयन क्रिया शुरु

बलरामपुर 12 जुलाई विश्व हिंदू महासंघ की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय पर की गई जिसमें विशिष्टअतिथि प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक तथा मुख्यातिथि प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह रहे।

विश्व हिंदू महासंघ की बैठक रामाधुन से मिथिलेश गिरी द्वारा प्रारंभ कराई गई, बैठक में संगठन को लेकर पूर्व पदाधिकारी व नए सदस्यों के बीच विचार विमर्श हुआ, बैठक में भानु प्रताप सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष ,गंगा शर्मा कौशिक प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया चौधरी विजय सिंह जिलाध्यक्ष रामकिशुन चौधरी अभिषेक सिंह जय सिंह मिथलेश गिरी, रवि प्रताप सिंह ने संगठन के बारे में अपने अपने विचार रखे।

जिलाध्यक्ष चौधरी विजय सिंह ने कहा कि ग्राम सभा, न्याय पंचायत ,ब्लॉक स्तर से जिला स्तर पर संगठन को विस्तार और मजबूती प्रदान किया जाए जिससे पूज्य योगी जी के मिशन को मजबूती प्रदान किया जा सके। उनके इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति एवं प्रदेश महामंत्री दिग्विजय सिंह राणा के निर्देशन में कार्य किया जा रहा है।

उक्त बैठक में आशीष गुप्ता, राजेश सोनकर राजेश कौशल सुग्रीव कश्यप दीपक श्रीवास्तव राधेश्याम कौशल, सोनू राजपूत रंजीत कुमार भोला सरोज काली दीन मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी मीणा किन्नर सुनील वर्मा अजय कुमार तिवारी सुधाकर सिंह नान बाबू चौरसिया धर्मेन कुमार वर्मा बसंत पांडे शैलेंद्र कुमार शर्मा विजय प्रताप सोनी आदि उपस्थित है।

शैलेश कुमार सिंह शैलू पूर्व विधायक गैसड़ी ने अपनी ही सरकार में उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा

बलरामपुर। 9 जुलाई गैसड़ी के पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू अपनी ही सरकार में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है, उन्होंने जिले के ही कुछ अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत किए जाने की बात की है, पूर्व विधायक ने जिलाधिकारी पर कमीशन खोरी का आरोप लगाते हुए पत्रकारों को बताया कि जो लोग उनका कहा नहीं मानते हैं उनके खिलाफ जांच बैठा दी जाती है जबकि कमीशन देने वाले मलाई काट रहे हैंशैलेश कुमार सिंह शैलू पूर्व विधायक गैसड़ी ने अपनी ही सरकार में उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा।

उन्होंने जिले के ही कुछ अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री मुझसे मिलकर शिकायत किए जाने की बात की है, पूर्व विधायक ने चित्तौड़गढ़ जलाशय को व्यर्थ बताते हुए कहा कि इसका लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है सिल्ट की सफाई सिर्फ कागजों पर हो रही है राप्ती नहर निर्माण खंड तुलसीपुर में खड़ंजा लगाने के नाम पर व्यापक गड़बड़ी की गई है, उन्होंने आगे बताया कि सरजू नहर खंड 3 बलरामपुर कराया जाए कार्य में जिला प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है।

महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन मैं व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार है, घटिया अस्तर की पाइप लाइन डालने के कारण जल की गुणवत्ता बेहद खराब है, मनरेगा में अनुमनयन दर बाजार भाव से कम है, प्रधान लोग किसी तरीके से इसका कार्य कर रहे हैं सीमेंट बालू गिट्टी ईट मोरंग सरिया आदि का भाव बाजार से 40% काम है छोटी-छोटी शिकायतों पर ग्राम प्रधानों के खिलाफ जांच बैठा कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है, विधायक ने कहा कि बलरामपुर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है, अधिकारी आपस में मिली भगत करके सरकारी धन का बंदर बांट कर रहे हैं। जिसकी उच्च स्तरीय जांच कराए जाना जरूरी है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर इन सब विषयों पर बात करेंगे।