/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz निर्धारित दर से अधिक दरों पर उर्वरकों की बिक्री एवं अन्य उत्पादों की टैगिंग पर होगी कार्यवाही Balrampur
निर्धारित दर से अधिक दरों पर उर्वरकों की बिक्री एवं अन्य उत्पादों की टैगिंग पर होगी कार्यवाही

बलरामपुर।उपनिदेशक कृषि श्याम नारायण राम ने बताया हैं कि कृषकों को उनकी जोत/कृषित भूमि के आधार पर उर्वरक उपलब्ध कराना एवं उर्वरकों की ससमय व्यवस्था कराना, उर्वरको की बिकी/वितरण के साथ अन्य उत्पादों की टैगिग रोकने, ओवर रेटिंग, कालाबाजारी तथा तस्करी की सतत निगरानी किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एवं शासन से निर्देश प्राप्त हुए है। साथ ही वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में निर्देश दिये गये है कि उर्वरकों का वितरण निर्धारित दर से अधिक दर पर विकी एवं किसी भी प्रकार के अन्य उत्पाद की टैगिंग न की जाए।

अतः समस्त खाद खुदरा एवं ठोक विक्रेताओं निर्देशित किया जाता है कि यदि निर्धारित दर से अधिक दरों पर उर्वरकों की बिक्री एवं अन्य उत्पादों की टैगिंग स्थलीय निरीक्षण के समय किसी भी थोक / खुदरा उर्वरक विक्रेता द्वारा करते हुए पाया गया तो बिना कोई नोटिस दिये ही उसके विरुद्ध उर्वरक (अकार्बनिक, कार्बनिक या मिश्रित) (नियंत्रण) आदेश 1985, आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के अन्तर्गत् निहित प्राविधानानुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा औ दी जायेगी. जिसके लिए सम्बन्धित थो/खुदरा उर्वरक विक्रेता स्वयं जिम्मेदार होगा।

विश्व युवा कौशल दिवस पर एमपीपी इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वृहद रोजगार मेला

बलरामपुर। 14 जुलाई विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष में एमपीपी इंटर कॉलेज में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन हुआ। 

बृहद रोजगार मेले में 15 से अधिक कंपनियों द्वारा नौकरियों के लिए साक्षात्कार लिया गया। बृहद रोजगार मेले में 1100 से अधिक संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बृहद रोजगार मेले में मुख्य अतिथि सदर विधायक बलरामपुर पल्टूराम एवं विशिष्ट अतिथि डीएम पवन अग्रवाल द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं प्रदेश केमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में प्रदेश के सभी जिलों में रोजगार मेला लगाकर तकनीकी रूप से सशक्त युवाओं को रोजगार प्रदान किए जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमेशा कोई शुरूआत छोटे स्तर से होती है , लेकिन मेहनत एवं कर्मठता से उच्च शिखर तक पहुंचा जा सकता हैं , रोजगार मेले में युवा मिल रही नौकरी में मेहनत एवं लगन से अच्छा करके आगे तक जा सकते हैं।

इस अवसर पर डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि युवा अपने कौशल से देश के प्रगति में विशेष योगदान कर सकते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को उनके कौशल के अनुसार रोजगार प्रदान किया जा रहा हैं। युवा रोजगार मेलें में मिल रहे अवसर का लाभ उठाए एवं मेहनत एवं लगन से अच्छा कर उच्च शिखर तक पहुंचे।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त , जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता , प्रधानाचार्य आईटीआई मैथिली शरण , प्लेसमेंट अधिकारी आशीष भूषण व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

बलरामपुर:12 जुलाई नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' का जन्मोत्सव वैश्य समाज ने श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया,ई-कॉमर्स के बहिष्कार का लिया संकल्प लिया,

जनपद बलरामपुर में श्री राम जानकी मंदिर परिसर स्थानीय सेखुवा परमेश्वरी मे वैश्य समाज द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं वैश्य शिरोमणि नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी का पुनर्प्राप्ति जन्मोत्सव के रूप में मनाया वैश्य समाज उत्तर प्रदेश व्यापारियों हितों का एकमात्र संगठन के द्वारा यह जन्मदिन उत्सव के रूप में मनाया गया मंदिर पर हवन-पूजन व केक काटकर श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम एवं विशिष्ट अतिथि उतरौला चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता व रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी पूर्व जिलाध्यक्ष वैश्य समाज ने आए हुए सभी अतिथियों का अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता ने किया,मंच संचालन रूप चंद्र गुप्ता जिला उपाध्यक्ष ने किया मुख्य अतिथि पलटू राम विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि नन्दी जी का जीवन संघर्षों और साहस की मिसाल है वर्ष 2010 में जब व्यापारियों और उद्यमियों के हक में आवाज़ बुलंद की गई।

तब उन पर बम से हमला हुआ इस हमले में दो लोगों की मृत्यु हो गई थी और नन्दी जी गंभीर रूप से घायल हुए थे सात माह तक अचेतावस्था में रहने के बाद वे स्वस्थ हुए,तभी से हर वर्ष 12 जुलाई को यह पुनर्प्राप्ति जन्मोत्सव मनाया जाता है जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी पूर्व जिलाध्यक्ष वैश्य समाज बलरामपुर ने बताया कि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें इलाहाबाद दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक है एवं उनका जीवन चुनौतियों से भरा रहा इलाहाबाद के बहादुरगंज मोहल्ले में 23 अप्रैल 1974 में जन्मे नदी के पिता सुरेश चंद्र डाक विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे पुन प्राप्त जन्मदिन यूपी के कैबिनेट मंत्री को 12 जुलाई 2010 को पूर्व रिमोट कंट्रोल आरडीएस बम से हमला किया गया था वो गंभीर रूप से जख्मी हुए थे।

उनको पुनर्जन्म प्राप्त हुआ उसी दिन से हर साल उत्तर प्रदेश में सभी जगह पुनर्जन्म दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम किया जाता है जिसमें जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि सनातन धर्म में चार वर्ण होते हैं ब्राह्मण,क्षत्रिय,वैश्य और शूद्र वैश्य समाज आज विभिन्न उपजातियों में बंटा हुआ है,जिसे एकजुट करना समय की मांग है उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियाँ खुदरा व्यापारियों की आजीविका पर सीधा प्रहार कर रही हैं ऑनलाइन व्यापार के कारण सबसे ज्यादा नुकसान रिटेल व्यापार को हो रहा है।

उन्होंने सभा में मौजूद सभी प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि ऑनलाइन शॉपिंग का बहिष्कार करें,लोगों को इसके प्रति जागरूक करें और अपने-अपने परिवारों से सभी ई-कॉमर्स एप्लिकेशन डिलीट कराएँ कार्यक्रम को अनूप चंद्र गुप्ता चैयरमेन प्रतिनिधि उतरौला, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी पूर्व जिलाध्यक्ष वैश्य समाज,गैंसड़ी विधानसभा प्रभारी राम शरण गुप्ता,कृष्णा गोपाल गुप्ता,घिराऊ प्रसाद लोकतंत्र रक्षक सेनानी, राजन जायसवाल,राम गोपाल गुप्ता,संतोष जायसवाल धर्मेंद्र गुप्ता,पिंटू,विजय गुप्ता राजेश गुप्ता,संतोष गुप्ता,जय किशन गुप्ता,सर्वजीत गुप्ता,संजय कमला,घनश्याम चौहान,अजय कुमार रस्तोगी,राधेश्याम चौरसिया,रवि गुप्ता,राजेश कुमार अग्रवाल,राजेश कुमार वर्मा, प्रदीप गुप्ता,अनोखी लाल कसौधन,नंदकिशोर गुप्ता,धर्मेंद्र गुप्ता,गुलशन कमलापुरी विशाल गुप्ता,राजेश कुमार,रोहित कसौधन,सुनील कुमार कसेरा वीरेंद्र मोदनवाल,अमित श्रीवास्तव,राजेश सोनी,संजय पटवा,बलरामपुर जनपद से तुलसीपुर,गैसडी,पचपेड़वा, हरिहरगंज,उतरौला नगर व रेहरा बाजार आदि काफी संख्या में वैश्य समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या उपस्थित रहे।

बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी चोरी का ट्रक बरामद

बलरामपुर 12 जुलाई देहात कोतवाली बलरामपुर क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास से बृहस्पतिवार को चोर एक 14 चक्का ट्रक चुराने में सफल रहे, मामले की मिली सूचना पर पुलिस ने खोजबीन शुरू किया खोजबीन के दौरान ट्रक को नेपाल में बेचने के लिए ले जाते समय ट्रक मय चोर को पकड़ लिया गया। 

शनिवार को इस केस का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने बताया की कोतवाली नगर में 11 जुलाई को वादीअमित प्रीतम सिंधी पुत्र प्रीतम सिंधी निवासी इंडस्ट्रियल एरिया भगवती गंज बलरामपुर ने तहरीर देकर अवगत कराया की उनका ट्रक दिनांक 9 / 10 की रात जय पेट्रोल पंप फुलवरिया बाईपास के सामने से चोरी हो गया है, सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक की खोजबीन शुरू कर दी शनिवार को प्रभारी निरीक्षक बृजनंदन सिंह तथा उनके साथ पुलिस गण ट्रक की खोज में निकले इसी दौरान जानकारी मिली कि सुरेश सिंह पुत्र हरिराम सिंह निवासी शिव भारी थाना ढेबरुवा जनपद सिद्धार्थनगर कोडारी पुल के पास में चोरी गया ट्रक बरामद कर लिया, पूछताछ के दौरान सुरेश सिंह ने बताया कि वह इस ट्रक ड्राइवर गौतम गिरी के साथ खलासी का काम करता था ड्राइवर के छुट्टी चले जाने के बाद उसने ट्रक की एक चाबी चुपके से चुरा ली मौका पाकर 10 जुलाई को रात में ट्रक जय पेट्रोल पंप के सामने से चोरी कर लिया। 

आरोपी सुरेश सिंह ने बताया कि उसका घर नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है जिसे वह नेपाल में ले जाकर बेच देता, तभी अचानक पुलिस ने उसे धर-दबोचा , पुलिसने विधिक कार्रवाई के लिए उसे न्यायालय में पेश किया है।

विश्व हिंदू महासंघ जिला बलरामपुर जिला कार्यकारिणी का चयन क्रिया शुरु

बलरामपुर 12 जुलाई विश्व हिंदू महासंघ की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय पर की गई जिसमें विशिष्टअतिथि प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक तथा मुख्यातिथि प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह रहे।

विश्व हिंदू महासंघ की बैठक रामाधुन से मिथिलेश गिरी द्वारा प्रारंभ कराई गई, बैठक में संगठन को लेकर पूर्व पदाधिकारी व नए सदस्यों के बीच विचार विमर्श हुआ, बैठक में भानु प्रताप सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष ,गंगा शर्मा कौशिक प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया चौधरी विजय सिंह जिलाध्यक्ष रामकिशुन चौधरी अभिषेक सिंह जय सिंह मिथलेश गिरी, रवि प्रताप सिंह ने संगठन के बारे में अपने अपने विचार रखे।

जिलाध्यक्ष चौधरी विजय सिंह ने कहा कि ग्राम सभा, न्याय पंचायत ,ब्लॉक स्तर से जिला स्तर पर संगठन को विस्तार और मजबूती प्रदान किया जाए जिससे पूज्य योगी जी के मिशन को मजबूती प्रदान किया जा सके। उनके इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति एवं प्रदेश महामंत्री दिग्विजय सिंह राणा के निर्देशन में कार्य किया जा रहा है।

उक्त बैठक में आशीष गुप्ता, राजेश सोनकर राजेश कौशल सुग्रीव कश्यप दीपक श्रीवास्तव राधेश्याम कौशल, सोनू राजपूत रंजीत कुमार भोला सरोज काली दीन मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी मीणा किन्नर सुनील वर्मा अजय कुमार तिवारी सुधाकर सिंह नान बाबू चौरसिया धर्मेन कुमार वर्मा बसंत पांडे शैलेंद्र कुमार शर्मा विजय प्रताप सोनी आदि उपस्थित है।

शैलेश कुमार सिंह शैलू पूर्व विधायक गैसड़ी ने अपनी ही सरकार में उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा

बलरामपुर। 9 जुलाई गैसड़ी के पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू अपनी ही सरकार में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है, उन्होंने जिले के ही कुछ अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत किए जाने की बात की है, पूर्व विधायक ने जिलाधिकारी पर कमीशन खोरी का आरोप लगाते हुए पत्रकारों को बताया कि जो लोग उनका कहा नहीं मानते हैं उनके खिलाफ जांच बैठा दी जाती है जबकि कमीशन देने वाले मलाई काट रहे हैंशैलेश कुमार सिंह शैलू पूर्व विधायक गैसड़ी ने अपनी ही सरकार में उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा।

उन्होंने जिले के ही कुछ अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री मुझसे मिलकर शिकायत किए जाने की बात की है, पूर्व विधायक ने चित्तौड़गढ़ जलाशय को व्यर्थ बताते हुए कहा कि इसका लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है सिल्ट की सफाई सिर्फ कागजों पर हो रही है राप्ती नहर निर्माण खंड तुलसीपुर में खड़ंजा लगाने के नाम पर व्यापक गड़बड़ी की गई है, उन्होंने आगे बताया कि सरजू नहर खंड 3 बलरामपुर कराया जाए कार्य में जिला प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है।

महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन मैं व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार है, घटिया अस्तर की पाइप लाइन डालने के कारण जल की गुणवत्ता बेहद खराब है, मनरेगा में अनुमनयन दर बाजार भाव से कम है, प्रधान लोग किसी तरीके से इसका कार्य कर रहे हैं सीमेंट बालू गिट्टी ईट मोरंग सरिया आदि का भाव बाजार से 40% काम है छोटी-छोटी शिकायतों पर ग्राम प्रधानों के खिलाफ जांच बैठा कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है, विधायक ने कहा कि बलरामपुर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है, अधिकारी आपस में मिली भगत करके सरकारी धन का बंदर बांट कर रहे हैं। जिसकी उच्च स्तरीय जांच कराए जाना जरूरी है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर इन सब विषयों पर बात करेंगे।

*पौधरोपण महाअभियान के तहत जनसहभागिता से जनपद में 43 लाख से अधिक पौधों का हुआ रोपण

बलरामपुर। 09 जुलाई जनपद में वृक्षारोपण महाअभियान के तहत 43 लाख से अधिक पौधों का जनसहभागिता से रोपण किया गया।इस दौरान सभी ग्राम पंचायत, नगर निकाय , विद्यालयों एवं सरकारी कार्यालयों में पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग चारु चौधरी द्वारा विकासखंड बलरामपुर के ग्राम बहादुरपुर में वृक्षारोपण किया गया , इस दौरान डीएम पवन अग्रवाल, सीडीओ हिमांशु गुप्त उपस्थित रहें।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ धरा के लिए पेड़ अवश्य लगाए। पर्यावरण चुनौतियों से निपटने के लिए वृक्षारोपण प्रमुख माध्यम हैं। सभी का यह कर्तव्य है कि पर्यावरण को सुरक्षित एवं हरा भरा रखें।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा आज 37 करोड़ से भी अधिक पौधे लगाए गया है। सभी इस अभियान से जुड़े एवं पौधरोपण जरूर करें।

इस अवसर पर विकासखंड बलरामपुर के ग्राम सिरसिया में विधायक बलरामपुर पल्टूराम शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी / दुग्ध आयुक्त राकेश कुमार मिश्रा , डीएम पवन अग्रवाल, सीडीओ हिमांशु गुप्त द्वारा जन सहभागिता से पौधारोपण किया गया।

इस दौरान ग्राम में चौपाल लगाकर ग्राम वासियों से संवाद किया गया एवं पौधारोपण के महत्व के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर विधायक के बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज के दिन 37 करोड़ पौधारोपण किया जा रहा हैं।

सभी प्रदेश को हरा भरा बनाने में अपना सहयोग दें। सभी एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़े तथा पौधारोपण कर प्रदेश एवं जनपद को हरा भरा बनाएं।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी / दुग्ध आयुक्त राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि विकास की राह में कही न कही पर्यावरण के साथ समझौता हुआ है। जिसका परिणाम आज पर्यावरण असंतुलन के रूप में देखने को मिल रहा हैं।उन्होंने कहा कि पौधारोपण करके पर्यावरण को हरा भरा करके पर्यावरण असंतुलन से निपटा जा सकता है , सभी वृक्षारोपण अभियान में अपने सहभागिता दिए एवं घर एवं आसपास से पौधे जरूर लगाए।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, जनप्रतिनिधिगण , डीसी मनरेगा, डीएफओ , जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

प्राथमिक विद्यालय अचलपुर में एक पेड़ मां के नाम।

बलरामपुर।प्राथमिक विद्यालय अचलापुर नगर क्षेत्र बलरामपुर में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस एंव प्रधानाचार्य राजेश कुमार श्रीवास्तव के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर तथा यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में सहजन का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया,और कार्यकर्ताओं,नागरिकों से अनुरोध है कि स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण सृजित करने हेतु अपने गाँव/बूथ पर 'वृक्षारोपण महाभियान-2025' में प्रतिभाग कर वृक्षारोपण अवश्य करे।

*जनपद में कल वृक्षारोपण महाअभियान के तहत होगा 43 लाख से अधिक पौधारोपण*

बलरामपुर।08 जुलाई मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में जन सहभागिता से 37 करोड़ पौधारोपण किया जाना हैं।पौधारोपण महाअभियान के तहत जनपद में 24 विभागों एवं जन सहभागिता से 43 लाख 56 हजार 100 पौधों का रोपण किया जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

पौधरोपण महाअभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी दुग्ध आयुक्त उत्तर प्रदेश राकेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

नोडल अधिकारी द्वारा पौधारोपण महा अभियान की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की , उन्होंने कहा कि नर्सरी से पौधारोपण स्थल पर पौधे समय से पहुंच जाए एवं लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढे आदि का खुदान हो जाए।

बैठक में डीएफओ ने बताया कि वृक्षारोपण महा अभियान को सफल बनाने के लिए इलेक्शन मोड पर गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

जनपद स्तर पर कमांड सेंटर का गठन किया गया है, लक्ष्य के सापेक्ष कितने पौधारोपण हुए इसकी प्रति घंटे रिपोर्ट ली जाएगी।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, उपायुक्त मनरेगा , जिला पंचायत राज अधिकारी, एडीएम न्यायिक व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

रविंद्र कमलापुरी को मंडल अध्यक्ष व दिलीप गुप्ता को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है

बलरामपुर 7 जुलाई वैश्य समाज बलरामपुर की एक बैठक श्री राम जानकी मंदिर सेखुआ परमेश्वरी पर नंद गोपाल गुप्ता नंदी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के पुनर्प्राप्ति जन्मोत्सव 12 जुलाई के तैयारी हेतु आए प्रदेश अध्यक्ष वैश्य समाज अजय केसरी की उपस्थिति में हुई।जिला उपाध्यक्ष रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि बैठक में पूरे जिले में व्यापक पैमाने पर जन्मोत्सव को मनाने को लेकर चर्चा की गई। संगठन को अधिक प्रभावी बनाने की लेकर दिलीप कुमार गुप्ता को जिलाध्यक्ष बनाया गया।प्रदेश अध्यक्ष अजय केसरी ने अंग वस्त्र प्रदान कर बधाई दी गई।

जिलाध्यक्ष पद पर दिलीप गुप्ता की नियुक्ति पर वैश्य समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।नगर अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि,प्रदीप गुप्ता,राधेश्याम चौरसिया विक्की कसौधन राधेश्याम कौशल रामदयाल सोनी विजय प्रताप सोनी शिवकुमार वाल्मीकि सुकुमार गुप्ता कुंदन लाल गुप्ता विजय गुप्ता दीपू गुप्ता विनय सोनी संदीप अग्रहरि जय सिंह पीयूष अग्रहरि विजय सिंह पवन गोयल सहित सैकड़ो लोगों नेखुशी जाहिर की है।