/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz डीएम अध्यक्षता में हुई विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक सीतापुर
डीएम अध्यक्षता में हुई विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 01 से 31 जुलाई तक तथा दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई तक संचालित किया जा रहा है।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि सभी अधिकारी निर्धारित माइक्रोप्लान के अनुसार गतिविधियां संचालित करायें। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि मच्छर जनित रोग जिस स्थान से मिले, वहां वेक्टर कन्ट्रोल हेतु व्यापक गतिविधियां तत्काल संचालित करायी जायें तथा मरीजों को तत्काल समुचित उपचार दिया जाये। मलेरिया के खैराबाद, बिसवां, गोंदलामऊ एवं हरगांव विकास खण्डों में अधिक प्ररकण तथा डेंगू के हरगांव में सबसे अधिक प्रकरण मिलनें पर जिलाधिकारीरं ने निर्देश दिये कि संवेदनशील गांवों को चिन्हित करते हुये फागिंग, स्वच्छता एवं एंटीलार्वा छिड़काव की गतिविधियां व्यापक रूप से संचालित की जायें। संबंधित अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमण करना सुनिश्चित करें। जिला मलेरिया अधिकारी को भी निर्देशित किया कि मलेरिया एवं डेंगू के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वच्छता, फागिंग, एण्टीलार्वा का छिड़काव, झाड़ियों का कटान आदि से संबंधित गतिविधियां पूर्ण मनोयोग से संचालित कराएं। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि संक्रामक रोगों यथा डेंगू, मलेरिया, ए0ई0/जे0ई0एस0 आदि के प्रभावी नियंत्रण द्वारा हम किसी की जान बचा सकते हैं। बेहतर अन्तर्विभागीय समन्वय से गतिविधियां संचालित करने से निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।

जिलाधिकारी ने खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों के अधिकारियों को प्रदर्शन में सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि इण्डीकेटर्स में प्रदर्शित की गयी कमियों की जांच कराते हुये तत्काल उचित कार्यवाही की जाये, जिससे प्रदर्शन में सुधार हो। विद्यालयों में भी व्यापक स्तर पर गतिविधियां एवं जागरूकता अभियान संचालित कराये जाने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा की संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान शासन की प्राथमिकताओं में अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसकी उच्च स्तर से भी नियमित रूप से समीक्षा भी होती है। अभियान की गतिविधियां धरातल पर प्रदर्शित होनी चाहिए। सभी गतिविधियों का अभिलेखीकरण भी सुनिश्चित किया जाए। गतिविधियों के जी0पी0एस0 युक्त फोटोग्राफ प्रेषित किये जायें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अभियान में लापरवाही करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

दस्तक अभियान की मानीटरिंग भी नियमित रूप से की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए एक महत्त्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना, रोगों के प्रसार को रोकना और समुचित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, इसलिए इसे बेहतर अंतर्विभागीय समन्वय से व्यापक स्तर पर संचालित कराया जाये।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुरेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी डा0 निरीश चन्द्र साहू, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

आशा व आंगनबाड़ी के द्वारा चलाया गया घर-घर दस्तक अभियान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। संचारी रोग अभियान के अंतर्गत सोमवार को क्षेत्र के ग्राम मोहद्दीनपुर में आशा व आंगनबाड़ी के द्वारा चलाया गया घर-घर दस्तक अभियान और लोगों को संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूक किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्राम मोहद्दीनपुर में संचारी रोग अभियान के अंतर्गत चलाये गए घर-घर दस्तक अभियान में आशा कमला देवी व आंगनबाड़ी पुष्पा के द्वारा घर-घर दस्तक देकर संदिग्ध रोगियों की खोज की गई। इस मौके पर कमला देवी आशा के द्वारा लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरुक करते हुए घरों में साफ सफाई, मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग, स्वच्छ पेयजल, ताजा भोजन व घरों के आसपास पानी न जमा होने देने व गांव को साफ सुथरा रखे जाने के लिए जागरूक किया गया।

श्रवण मास व कांवड़ यात्रा की तैयारियों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने आगामी श्रावण मास व कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर चहलारी घाट व खेमकरन इण्टर कालेज लहरपुर का निरीक्षण कर अब तक की गई तैयारियों की संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर चहलारी घाट में बैरिकेडिंग, साफ सफाई, सुरक्षा व्यवथाओं में तैनात पुलिस कर्मियों की जानकारी लेकर समय से सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही उन्होंने साफ-सफाई, बैरीकेटिंग, लाइटिंग, सुरक्षा व्यवस्था आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित को प्रदान किये। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरा, मोटर बोट, नाव, खोया पाया आदि की जानकारी कर साउंड व माइक की व्यवस्था कराने के निर्देश प्रदान किये। मुख्य चिकित्साधारी को स्वास्थ्य शिविर स्थापित करने के साथ ही एम्बुलेंस की उपलब्धता एवम स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी पण्डाल लगे हैं, उन सभी पर संबंधित विभागों का फ्लैक्स अवश्य लगाया जाये, जिससे कावड़ियों को जानकारी हो सके। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि गोताखारों को निरन्तर सक्रिय रखा जाये तथा सभी खराब पड़े हैण्डपम्पों को सही करा दिया जाये। साथ ही यह भी निर्देश दिये कि घाट की बैरीकेटिंग सही ढंग से की जाये तथा नदी की गहराई वाले क्षेत्रों पर प्रतिबन्ध रखा जाये तथा खतरे का साइन बोर्ड भी प्रदर्शित किया जाये। शौचालय एवं मोबाइल शौचालय की साफ-सफाई हेतु एक सफाई कर्मचारी की तैनाती की जाये। महिलाओं को कपड़े बदलनें हेतु रूम की व्यवस्था की जाये तथा महिला कर्मचारी की भी नियुक्ति वहां पर की जाये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि घाट पर प्रकाश की उचित व्यवस्था एवं कावड़ियों के आवागमन वाले मार्गों पर भी प्रकाश की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। विद्युत के पोल खम्भों को पालीथीन से कवर कर दिया जाये।

जिलाधिकारी ने खेमकरन इण्टर कालेज लहरपुर में शिव शक्ति सनातन सेवा समिति द्वारा श्रावण मास में कराये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि मजाशाह से खेमकरन इण्टर कालेज वाले मार्गों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारी को निर्देश दिये कि कूड़ा उठान वाली गाड़ी निरन्तर कूड़ा उठान करती रहे। उन्होंने खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि कावड़ियों को प्रसाद के रूप में दिये जाने वाले खाने की गुणवत्ता की जांच करेगी। पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ एक कर्मचारी की ड्यूटी भी लगायी जाये।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने थाना प्रभारी को कड़े निर्देश प्रदान किये कि श्रावण मास व कावंड़ यात्रा के दौरान रुट डायवर्जन को पहले से ही सुनिश्चित करा लिया जाये। लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि कांवड़ रुट में पड़ने वाली सड़कों के गड्ढे आदि दुरस्त करा लें। पर्याप्त विद्युत लाइटिंग व जनरेटर की व्यवस्थाओं को समय पूर्ण करने के निर्देश संबंधित को प्रदान किये। उन्होंने सभी अधिकारियों व महानुभावों से अपील की है कि यदि कोई घटना घटित होती है तो उस पर प्रतिक्रिया न करके हमें तत्काल सूचित करें।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बिसवां शिखा शुक्ला, उपजिलाधिकारी लहरपुर आकांक्षा गौतम, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विशाल पोरवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जनसंख्या नियंत्रण देश के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है : डीएम

सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में विश्व जनसंख्या दिवस एवं विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के शुभारम्भ के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग एवं स्वयं सेवी संगठन पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने परिवार नियोजन के सम्बन्ध में व्यापक जन जागरुकता प्रसारित किए जाने के उद्देश्य से पोस्टर, लघुफिल्म आदि का अनावरण किया तथा जागरूकता वैन भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस जागरूकता वैन के माध्यम से जनपद के लगभग 150 गावों में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस अवसर पर ‘इतनी भी क्या जल्दी है‘ विषयक कार्यशाला भी आयोजित की गयी जिसमें उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा परिवार नियोजन के लाभ, उपायों आदि के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

‎कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण देश के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि सभी जागरूक हों। अभियान का मुख्य उद्देश्य सामाजिक व्यवहार में परिवर्तन लाना है, जिससे लोगों तक सही जानकारी पहुंच सके। इसलिए अभियान के दौरान व्यापक जन जागरूकता की जायेगी। उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि वह अपनी जिम्मेदारियों को पूरी गंभीरता से निर्वहन करते हुए अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा की गयी पहल की भी जिलाधिकारी ने सराहना की।

‎इस अवसर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनसंख्या नियंत्रण के सम्बन्ध में गठित डिस्ट्रिक्ट वर्किंग ग्रुप की प्रथम बैठक भी आयोजित की गयी, जिसमें सभी सम्बंधित सदस्यों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों के विषय जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट वर्किंग ग्रुप के सभी सदस्य पूर्ण निष्ठा से कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें।

‎मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेश कुमार ने अभियान के दौरान कार्ययोजना के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 11 से 18 जुलाई तक विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसके दौरान परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। फ्रंट लाइन वर्कर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जो सभी क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेंगे। खैराबाद, महमूदाबाद एवं सिधौली विकास खण्ड के लगभग 150 गांवों में एलईडी वीडियो वैन ‘सारथी‘ के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जायेगा। लोगों की काउंसलिंग भी करायी जाएगी।

‎पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों ने अभियान के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा जनपद में संचालित ‘उम्मीद‘ प्रोजेक्ट के अंतर्गत संचालित कार्यों के विषय में भी बताया।‎इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

‎‎मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्भव अभियान की बैठक सम्पन्न

‎ मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्भव अभियान 5.0 के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि समय से फीडिंग का कार्य कराया जाये, यह अभियान कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों के चिन्हीकरण एवं उन्हें समुचित उपचार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है, जो आगामी 30 सितम्बर तक चलेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों की जांच समय से की जाये तथा उनके उपचार हेतु प्रबंध किया जाये।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे : मयंकेश्वर

सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। राज्यमंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग व जनपद के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह की अध्यक्षता में केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा प्रचलित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं, विकास कार्यों, निर्माण कार्यों आदि में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की विभागवार गहन समीक्षा की।

उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आम जनमानस के स्वास्थ्य, शिक्षा, भरण पोषण, आवास आदि से सम्बन्धित जितनी भी योजनाएं चालू की गयी हैं, उन सबका लाभ प्रत्येक दशा में पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए। कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे तथा आम जनमानस में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। सम्बंधित विभागीय अधिकारीगण उनके विभाग से सम्बंधित योजनाओं के आच्छादन एवं प्रगति की गुणवत्ता का निरीक्षण गॉव में जाकर करते रहें तथा लाभार्थियों का फीड बैक भी अवश्य प्राप्त करें।

‎विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये तथा खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित समयावधि में ठीक कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विकास खण्डों में रोजगार मेले आयोजित कराते हुये अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाया जाये। रोजगार मेलों का इंजीनियरिंग कालेजों, डिग्री कालेजों आदि में व्यापक प्रसार-प्रसार कराया जाये। बाढ़ क्षेत्र में राशन वितरण हेतु समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिये। धान क्रय केन्द्रों का चिन्हीकरण मानकों के अनुसार किया जाये तथा किसानों को धान क्रय केन्द्रों पर समुचित सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें।

पर्यटन विभाग द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों में अधिकांश कार्य समयावधि में बाद पूर्ण न पाये जाने पर प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाये तथा कार्य में विलम्ब करने वाली कार्यदायी संस्थाओं व कांट्रेक्टर के विरूद्ध जुर्माना लगाया जाये। प्राचीन बालेश्वर मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास की तिथि 31 मार्च 2025 को पूर्ण होने के बावजूद अभी तक मात्र 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने पर जवाबदेही तय करने के निर्देश दिये। 84 कोसीय परिक्रमा के समस्त कार्य को समय से पूर्ण कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया। इसके साथ ही सेवता विधानसभा स्थित सुनासर देवी मंदिर पर पर्यटन विकास हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिये।

नैमिषारण्य स्थित दशाश्वमेघ घाट पर हाईमास्क लाईट स्थापित कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया। मनरेगा योजना के अन्तर्गत पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत सिधौली में अभ्युदय कक्षाएं संचालित कराये जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये।

प्रभारी मंत्री ने बाढ़ क्षेत्रों में संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि योजनाओं को समय से पूर्ण करायें तथा संबंधित अधिकारी बाढ़ क्षेत्रों में भ्रमणशील रहें। सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाओं एवं चिकित्सकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा टीम बनाकर बाढ़ क्षेत्रों में लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रबंध किये जाये। सड़कों को गढ्डा मुक्त किये जाने के कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि बाढ़ क्षेत्रों में निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करने हेतु प्रभावी प्रबंध किये जायें। नई सड़कों के निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ कराया जाये। ‎प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत पात्रों को आवास आवंटित कराया जाये। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिये कि जिला पंचायत के कार्यों में जनपद के समस्त क्षेत्रों से कार्य स्वीकृत कराये जायें।

‎समीक्षा के दौरान मंत्री द्वारा जनपद के सभी विद्यालयों में मानक के अनुरूप सभी बिंदुओं पर आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कार्य कराए जाने के निर्देश दिये गये। जल जीवन मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़कों के रिस्टोरेशन का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ कराया जाये। उन्होंने कार्यदायी संस्था को कड़े निर्देश दिये कि पाइप डालने के उपरान्त खुदी हुये सड़कों का रिस्टोरेशन करा दिया जाये, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

‎चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों हेतु बेसिक सुविधाओं, इमरजेंसी व्यवस्था, एंबुलेंस की स्थिति आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित किया जाये। लम्बित सत्यापन कार्य समय से पूर्ण कराये जायें। ‎पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए।

‎बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुये क्षेत्र की समस्याओं से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया, जिस पर प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बैठक में उपस्थित सभी विधायकगण सहित सम्मानित जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वस्त किया कि बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कानून व्यवस्था, अपराधियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही आदि का विवरण प्रस्तुत किया तथा आगामी श्रावण मास एवं कावड़ यात्रा के दृष्टिगत की गयी तैयारियों का विवरण भी प्रस्तुत किया।

‎बैठक के दौरान नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू, सदस्य विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान, विधायक सेवता ज्ञान तिवारी, महोली शशांक त्रिवेदी, मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, सिधौली मनीष रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित हो रहे प्राइवेट हॉस्पिटलों के विरुद्ध चलाया गया जांच अभियान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित हो रहे प्राइवेट हॉस्पिटलों के विरुद्ध चलाया गया जांच अभियान। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2 हॉस्पिटलों को थमाई नोटिस। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्र में संचालित अवैध रूप से प्राइवेट हॉस्पिटलों के विरुद्ध मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद बाजपेई व उनकी टीम ने चलाया जांच अभियान, जांच के दौरान आस्था हॉस्पिटल लालपुर की जांचकर नोटिस दी गई वहीं बरेती चौराहे पर एस के अस्पताल मौके पर बंद पाया गया।

अस्पतालों के विरुद्ध छापेमारी की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और अधिकांश अस्पताल संचालक अपने-अपने हॉस्पिटल का शटर बंद करके मौके से भाग गए। जांच अभियान में नगर के मोहल्ला छावनी स्थित मेडिक्स हॉस्पिटल की स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा जांच की गई और जांच के दौरान आवश्यक प्रपत्र न दिखा पाने पर अस्पताल संचालक को नोटिस दी गई। अवैध रूप से संचालित प्राइवेट हॉस्पिटलों के विरुद्ध कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बिना पंजीकृत अस्पताल संचालक एक दूसरे से संपर्क कर जांच टीम की जानकारी लेते हुए दिखाई दिए। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद बाजपेई ने बताया कि, आस्था हॉस्पिटल, मेडिक्स हॉस्पिटल को दो कार्य दिवस के अंदर आवश्यक प्रपत्र प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दी गई है, लालपुर बरेती चौराहा स्थित एस के हॉस्पिटल बंद मिला है, उन्होंने कहा कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे प्राइवेट अस्पताल व क्लिनिक संचालकों के विरुद्ध जांच अभियान जारी रहेगा।

नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मजलिसों का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मजलिसों का किया गया आयोजन। शनिवार को मोहर्रम की नौ तारीख को क्षेत्र के मोहल्ला काजी टोला स्थित इमामबाड़ा सरकारे हुसैनी में, दूसरी मजलिस रफीक के घर पर तीसरी मजलिस ग्राम गौरैया प्रहलाद पुर में जाबिर के मकान पर, चौथी मजलिस शहंशाह अली खान के अजाखाने चिक्की टोला में मुनक़्किद हुई जिसे मौलाना हसन अली रिजवी ने ही खिताब किया उसके बाद फिर एक मजलिस का आयोजन इमामबाड़ा सरकारे हुसैनी में किया गया जिसे मौलाना हसन अली रिजवी ने यजीद की फौज के जुल्म का जिक्र करते हुए कहा कि, तकलीफ अपनी किससे बाबा करूं बयां, रुखसार नीले हैं टूटी हैं पसलियां, अब आपकी चहेती की हाथों पर जान है, कैसे बताऊं जुल्म हाय जालिम ने क्या किया जिसे सुनकर सभी लोग गम जदा हो गए। उन्होंने कहा कि आज का दिन व रात एक तरह से कयामत की रात है क्योंकि इमाम हुसैन के काफिले पर पानी सात तारीख से ही यजीद ने बंद कर दिया था कि वह किसी भी तरह इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम पर अपनी जीत प्राप्त करना चाहता था, उन्होंने कहा कि यजीद ने सोचा पहले पानी बंद करो जिससे इमाम हुसैन के काफिले वाले प्यास से तड़पेंगे और जंग नहीं कर पाएंगे मगर हजरत अब्बास अलैहिस्सलाम ने ऐसी जंग लड़ी ऐसी तलवार चलाई कि यजीद की फौज भागने लगी तब यजीद के एक सिपाही ने तीर चलाया जो हजरत अब्बास की आंख में लग गया और उनके दोनों बाजू कट गए जिससे हजरत अब्बास अलैहिस्सलाम जमीन पर आ गए उनकी बहादुरी की चर्चा पूरी यजीदी फौज पर भारी पड़ गई। मजलिस को खिताब करते मौलाना हसन अली रिजवी ने कहा हजरत अब्बास के शहीद होने पर कोहराम मच गया फिर यजीद ने सभी को बंदी बनाकर सबके सिर कलम करके नेजे पर उठा कर खुशी मनाई मगर यजीद को यह नहीं मालूम था कि कल क्या होगा उन्होंने फरमाया कि जनाबे मुख्तार जब अपनी फौज लेकर इमाम हुसैन की मदद को आए तब तक सभी शहीद हो चुके थे जिसे देखकर मुख्तार को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने यजीद के एक एक बच्चे को ढूंढ ढूंढ कर कत्ल करना शुरू कर दिया और फिर इमाम हुसैन के लाश पर जाकर माफी मांगी और रोया कि मौला हमें माफ कर दीजिए मुझे आने में देर हो गई, उन्होंने कहा कि आज इस वाकिए को 1400 सौ साल हो गए हैं मगर एक कौम जो कि शिया इमाम हुसैन का गम आज भी मनाते हैं और मनाते रहेंगे वहीं यजीद को लानत मिलती है और मिलती रहेगी। इस मौके पर भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

भक्त प्रहलाद और भक्त ध्रुव की प्रेरणादायक कथा का सुंदर वर्णन किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। शीतला माता युवा सेवा समिति नबीनगर के तत्वाधान में ग्राम नबीनगर गांव में शीतला माता मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराज ने श्रद्धालुओं को ईश्वर भक्ति के महत्व को बताते हए भक्त प्रहलाद और भक्त ध्रुव की प्रेरणादायक कथा का सुंदर वर्णन किया ।

कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराज ने कहा कि, भक्ति मार्ग पर चलना बहुत ही सरल दिखता है लेकिन इस मार्ग पर वही चल पाता है, जिसमें सच्ची श्रद्धा और धैर्य होता है। उन्होंने भक्त प्रहलाद की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि प्रहलाद को भक्ति मार्ग से हटाने के लिए पहाड़ से गिराया गया, समुद्र में फेंका गया, विष दिया गया और काल कोठरी में भी बंद किया गया, लेकिन उनकी भक्ति में कोई कमी नहीं आई अंत में भगवान ने नरसिंह अवतार लेकर अपने भक्त की रक्षा की। कथा व्यास ने ध्रुव चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि ध्रुव की मां सुनीति ने उन्हें भगवान की शरण में जाने की प्रेरणा दी, बालक ध्रुव ने घर छोड़कर वन में कठोर तपस्या की और भगवान विष्णु को प्रसन्न कर ध्रुवलोक प्राप्त किया जो आज भी आकाश में चमकता ध्रुव तारा उनकी भक्ति और तपस्या का प्रतीक है। कथा समापन पर हुए भजनों की धुन पर श्रद्धालु भक्ति रस में डूबते उतराते रहे। कथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।

मजलिसों का दौर जारी एक मजलिस का आयोजन नगर के मोहल्ला काजी टोला में मोजिज अली के यहां

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मोहर्रम की सात तारीख के चलते क्षेत्र में मजलिसों का दौर जारी एक मजलिस का आयोजन नगर के मोहल्ला काजी टोला में मोजिज अली के यहां व दूसरी मजलिस का आयोजन ग्राम रुढा भवनाथ पुर में हसन जामिन के यहां किया गया जिसे मौलाना हसन अली रिजवी ने खिताब किया उन्होंने कहा कि सात मोहर्रम से इमाम हुसैन के काफिले का पानी बंद कर दिया था और यजीद ने नहरे फरात पर अपने सिपाहियों का सख्त पहरा लगा दिया था कि हुसैन के काफिले का कोई भी शक्श पानी न पीने पाए, यजीद ने तीन पहले ही से मजलूमों पर पहरा लगा दिया था और पानी नहीं पीने दिया, छह महीने के अली असगर को भी पानी नहीं मिला जब काफिले के बच्चे प्यास से तड़पने लगे तब हजरत अब्बास बच्चों के लिये पानी लेने गए जहां उन्हें शहीद कर दिया गया। मजलिस के बाद अंजुमन लश्करे हुसैनी ने नौहे पढ़कर मातम किया जिसमें आॅल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा के जिला अध्यक्ष आकिल रिजवी, समीन अब्बास, साहिल अब्बास,जीशन सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

त्योहारों के मद्देनजर डीएम व एसपी ने विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी, दिए आवश्यक निर्देश

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। आगामी त्यौहारों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने खैराबाद, लहरपुर एवं बिसवां के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने खैराबाद में रोजा दरवाजा, माखूपुर, पुरानी बाजार, बाजदारी टोला एवं कर्बला आदि स्थलों पर रूटमार्च किया। कस्बा लहरपुर में चिक्की टोला एवं शाह चारमीना कब्रिस्तान (कर्बला) तथा कस्बा बिसवां में बाबा गुलजार शाह कब्रिस्तान एवं पत्थर शिवाला मंदिर, बड़ा चौराहा आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आगामी पर्वों एवं त्योहारों के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा अभी तक की गयी तैयारियों को देखा। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने अपेक्षा की कि किसी भी नई परम्परा की शुरुआत न की जाये। ताज़िए की ऊंचाई निर्धारित ऊंचाई से अधिक न रखी जाये। निरीक्षण के दौरान आयोजक समिति के सदस्यों द्वारा उपयोगी सुझाव भी प्रस्तुत किए गए। आयोजकों ने शांति एवं आपसी सद्भाव बनाए रखने हेतु प्रशासन को अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। 

‎जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था तथा यातायात प्रबंधन हेतु पूर्ण तैयारी सुनिश्चित की जाए। ताजिया की ऊंचाई निर्धारित सीमा से अधिक न हो, और डीजे पर केवल धार्मिक भजन/संगीत का ही प्रयोग हो। किसी भी धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले संगीत को न बजाया जाये। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता एवं प्रकाश हेतु प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ताजिये से संबंधित रूट का भी निरीक्षण किया तथा समुचित व्यवस्थाएं सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। 

पत्थर शिवाला मंदिर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मंदिर एवं कावड़ मार्गों पर सी0सी0टी0वी0, प्रकाश तथा बैरीकेटिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। बिसवां स्थित बड़ा चौराहा का निरीक्षण कर सी0सी0टी0वी0, बैरीकेटिंग एवं यातायात प्रबंध हेतु समुचित व्यवस्था करने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। 

‎निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट कृष्णा नंद तिवारी, उपजिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार, उपजिलाधिकारी लहरपुर आकांक्षा गौतम, उपजिलाधिकारी बिसवां शिखा शुक्ला सहित संबंधित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।