श्रवण मास व कांवड़ यात्रा की तैयारियों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश
![]()
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने आगामी श्रावण मास व कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर चहलारी घाट व खेमकरन इण्टर कालेज लहरपुर का निरीक्षण कर अब तक की गई तैयारियों की संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर चहलारी घाट में बैरिकेडिंग, साफ सफाई, सुरक्षा व्यवथाओं में तैनात पुलिस कर्मियों की जानकारी लेकर समय से सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही उन्होंने साफ-सफाई, बैरीकेटिंग, लाइटिंग, सुरक्षा व्यवस्था आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित को प्रदान किये। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरा, मोटर बोट, नाव, खोया पाया आदि की जानकारी कर साउंड व माइक की व्यवस्था कराने के निर्देश प्रदान किये। मुख्य चिकित्साधारी को स्वास्थ्य शिविर स्थापित करने के साथ ही एम्बुलेंस की उपलब्धता एवम स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी पण्डाल लगे हैं, उन सभी पर संबंधित विभागों का फ्लैक्स अवश्य लगाया जाये, जिससे कावड़ियों को जानकारी हो सके। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि गोताखारों को निरन्तर सक्रिय रखा जाये तथा सभी खराब पड़े हैण्डपम्पों को सही करा दिया जाये। साथ ही यह भी निर्देश दिये कि घाट की बैरीकेटिंग सही ढंग से की जाये तथा नदी की गहराई वाले क्षेत्रों पर प्रतिबन्ध रखा जाये तथा खतरे का साइन बोर्ड भी प्रदर्शित किया जाये। शौचालय एवं मोबाइल शौचालय की साफ-सफाई हेतु एक सफाई कर्मचारी की तैनाती की जाये। महिलाओं को कपड़े बदलनें हेतु रूम की व्यवस्था की जाये तथा महिला कर्मचारी की भी नियुक्ति वहां पर की जाये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि घाट पर प्रकाश की उचित व्यवस्था एवं कावड़ियों के आवागमन वाले मार्गों पर भी प्रकाश की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। विद्युत के पोल खम्भों को पालीथीन से कवर कर दिया जाये।
जिलाधिकारी ने खेमकरन इण्टर कालेज लहरपुर में शिव शक्ति सनातन सेवा समिति द्वारा श्रावण मास में कराये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि मजाशाह से खेमकरन इण्टर कालेज वाले मार्गों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारी को निर्देश दिये कि कूड़ा उठान वाली गाड़ी निरन्तर कूड़ा उठान करती रहे। उन्होंने खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि कावड़ियों को प्रसाद के रूप में दिये जाने वाले खाने की गुणवत्ता की जांच करेगी। पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ एक कर्मचारी की ड्यूटी भी लगायी जाये।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने थाना प्रभारी को कड़े निर्देश प्रदान किये कि श्रावण मास व कावंड़ यात्रा के दौरान रुट डायवर्जन को पहले से ही सुनिश्चित करा लिया जाये। लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि कांवड़ रुट में पड़ने वाली सड़कों के गड्ढे आदि दुरस्त करा लें। पर्याप्त विद्युत लाइटिंग व जनरेटर की व्यवस्थाओं को समय पूर्ण करने के निर्देश संबंधित को प्रदान किये। उन्होंने सभी अधिकारियों व महानुभावों से अपील की है कि यदि कोई घटना घटित होती है तो उस पर प्रतिक्रिया न करके हमें तत्काल सूचित करें।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बिसवां शिखा शुक्ला, उपजिलाधिकारी लहरपुर आकांक्षा गौतम, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विशाल पोरवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Jul 14 2025, 17:11