झारखंड: 7 राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस, 6 साल से चुनाव में भाग नहीं लेने पर मांगी सफाई; सूची से हटाने की तैयारी
रांची, झारखंड: भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली ने झारखंड के 7 राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किया है. इन दलों ने पिछले 6 वर्षों से लोकसभा/विधानसभा के आम चुनाव या उपचुनाव में भाग नहीं लिया है, और आयोग का मानना है कि इनमें से कई का अस्तित्व समाप्त हो गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, झारखंड ने इन दलों से स्पष्टीकरण और शपथ पत्र मांगे हैं.
![]()
कौन से दल हैं निशाने पर?
जिन 7 राजनीतिक दलों को यह नोटिस मिला है, वे इस प्रकार हैं:
देवघर: भारत विकास मोर्चा
पलामू: भारतीय जनमुक्ति पार्टी, मानव मुक्ति मोर्चा
गढ़वा: नवजवान संघर्ष मोर्चा
रांची: जनसाधारण पार्टी, झारखंड विकास दल, राष्ट्रीय मजदूर किसान प्रजातांत्रिक पार्टी
शपथ पत्र और सुनवाई की तारीखें
आयोग के निर्देश के आलोक में, इन दलों के अध्यक्ष/महासचिव को पार्टी की तरफ से शपथ पत्र सहित लिखित पक्ष मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, झारखंड, रांची को 15 जुलाई 2025 तक भेजना होगा. इसके अतिरिक्त, 22 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड द्वारा इन दलों की सुनवाई की जाएगी.
इस आशय की सूचना इन राजनीतिक दलों को आयोग द्वारा पंजीकृत पत्राचार के पते पर भेजी गई है. साथ ही, इसकी जानकारी समाचार पत्रों में आम सूचना के माध्यम से और विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रसारित की गई है, ताकि सभी संबंधित पक्षों तक यह जानकारी पहुंच सके.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इन राजनीतिक दलों के प्राधिकृत प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे इस संबंध में समय पर आवश्यक कार्रवाई करें. ससमय शपथ पत्र समर्पित नहीं करने वाले राजनीतिक दलों को सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. यह कदम चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक दलों की सक्रियता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक पहल है.
Jul 10 2025, 09:50