रसड़ा में बजरंग दल सेवा सप्ताह का भव्य शुभारंभ, 1000 पौधों के रोपण का लक्ष्य सेवा, सुरक्षा और संस्कार के मूल मंत्र के साथ सेवा सप्ताह की शुरुआत
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर रसड़ा (बलिया), 1 जुलाई 2025 — विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल द्वारा देशव्यापी सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत रसड़ा नगर में आज सेवा सप्ताह का भव्य शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 1 जुलाई से 7 जुलाई तक पूरे देश में संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सेवा, सुरक्षा और संस्कार को समाज में स्थापित करना है। रसड़ा इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 1000 पौधों के रोपण का संकल्प लिया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण एवं भावी मेडिकल कैंप के आयोजन के साथ हुई। कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल बलिया के विभाग संयोजक दीपक गुप्ता ने पौधों और पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “वृक्ष हमारे जीवन के आधार हैं। यह हमारे पूर्वजों की अमूल्य धरोहर हैं, जिनसे हम जीवन के हर क्षेत्र में लाभान्वित होते हैं। औषधि, फल, फर्नीचर से लेकर सजावटी सामग्री तक सब कुछ हमें वृक्षों से प्राप्त होता है। शास्त्रों में भी कहा गया है— ‘एक वृक्ष सौ पुत्र समाना।’ अतः हमें अधिकाधिक वृक्षारोपण कर प्रकृति का संरक्षण करना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि आज के आधुनिक युग में प्रकृति का अत्यधिक दोहन हो रहा है, जिससे प्रदूषण, मृदा कटाव, बाढ़, अम्ल वर्षा जैसी आपदाएं जन्म ले रही हैं। ऐसे में हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह प्रकृति की रक्षा के लिए आगे आए। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद बलिया के जिला अध्यक्ष श्री राजीव सिंह चंदेल ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए युवाओं को सेवा सप्ताह के उद्देश्य से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि “बजरंग दल का यह प्रयास समाज और पर्यावरण दोनों के लिए अत्यंत सराहनीय है। युवाओं को इसी प्रकार राष्ट्र, संस्कृति और प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।” कार्यक्रम में बजरंग दल रसड़ा के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र को हरा-भरा करने का संकल्प लिया और सेवा सप्ताह को सफल बनाने हेतु जनभागीदारी को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें जिला अध्यक्ष श्री राजीव सिंह चंदेल, विभाग संयोजक दीपक गुप्ता, जिला सह संयोजक धर्मेंद्र यादव, नगर संयोजक आशीष मौर्य,नगर उपाध्यक्ष राघवेंद्र सोनी राजा, जिला बलोउपासना प्रभारी विपिन गुप्ता,प्रखंड उपाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, सागर मौर्य,अमित मौर्य आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सेवा, सुरक्षा, संस्कार के मूल मंत्र को आत्मसात करने का संकल्प लिया। बजरंग दल रसड़ा का यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है, बल्कि सामाजिक चेतना का भी जीवंत उदाहरण है।
Jul 05 2025, 10:48