झारखंड के सतत विकास लक्ष्यों पर यूनिसेफ के कार्यों की समीक्षा: मुख्य सचिव ने निरंतर समन्वय और डेटा साझा करने पर दिया जोर
रांची, 1 जुलाई 2025 – झारखंड के सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की उपलब्धि को लेकर यूनिसेफ के कार्यों की समीक्षा आज मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी की अध्यक्षता में की गई. मुख्य सचिव ने यूनिसेफ को सभी संबंधित विभागों के साथ निरंतर समन्वय स्थापित करने और अपने कार्यों की लगातार समीक्षा के लिए एक सिस्टम बनाने का निर्देश दिया.
श्रीमती तिवारी ने कहा कि यूनिसेफ झारखंड के सतत विकास के लिए जो कार्य कर रहा है, वैसे ही कार्य राज्य सरकार भी व्यापक पैमाने पर कर रही है. ऐसी स्थिति में एक-दूसरे के डेटा राज्य के सतत विकास में काफी उपयोगी हो सकते हैं. इसके लिए उन्होंने विभागों के साथ पाक्षिक बैठकें करने का निर्देश दिया.
योजनाओं की निगरानी और उनके परिणामों पर फोकस
मुख्य सचिव ने यूनिसेफ से इन बैठकों में अपने फील्ड के कार्यों, अनुभवों और सुझावों को साझा करने और यह देखने को कहा कि सरकारी योजनाओं के साथ कैसे बेहतर तालमेल के साथ काम किया जा सकता है. उन्होंने योजनाओं की निगरानी और उनके फलाफल (परिणामों) पर भी विशेष बल दिया.
अन्य राज्यों के सफल मॉडल का अध्ययन और क्रियान्वयन
श्रीमती तिवारी ने यूनिसेफ को सामाजिक क्षेत्र में अन्य राज्यों में हो रहे बेहतर कार्यों का अध्ययन और विश्लेषण करने का भी सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि यूनिसेफ इसका ब्लू प्रिंट तैयार करे कि ऐसे सफल मॉडलों को झारखंड में कैसे क्रियान्वित किया जा सकता है. उन्होंने योजना विभाग के साथ एक पोर्टल पर डेटा साझा करने का भी निर्देश दिया, ताकि डेटा मिसमैच न हो.
पोषण, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा पर विशेष ध्यान
मुख्य सचिव ने पोषण से जुड़ी समस्याओं पर फोकस करने के साथ-साथ हाशिए पर खड़े लोगों के सतत विकास पर ध्यान केंद्रित करने को कहा. उन्होंने हाथ की सफाई (हाइजीन) को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए यूनिसेफ की प्रशंसा की और कहा कि पोषण के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा आदि के क्षेत्र में भी संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर लोगों को जागरूक और सक्षम बनाया जाए. इससे पहले, यूनिसेफ ने झारखंड में किए जा रहे कार्यों और उपलब्धियों का एक विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया.
समीक्षा बैठक में सचिव श्री मस्त राम मीणा, श्री मनोज कुमार, श्री मुकेश कुमार, श्री उमाशंकर सिंह, श्रीमती नेहा अरोड़ा और यूनिसेफ की झारखंड प्रमुख कानिनिका मित्रा और उनके सहयोगी उपस्थित थे.
Jul 01 2025, 21:48