उत्तर प्रदेश के 26 जनपदों में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरू, 517 गांव होंगे लाभान्वित
![]()
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत प्रदेश के 26 जनपदों को चिन्हित किया है। इन जनपदों के 47 विकास खंडों के अंतर्गत 517 ग्रामों में इस योजना को मिशन मोड में लागू किया जाएगा, ताकि जनजातीय आबादी को सभी प्रमुख सरकारी योजनाओं से संतृप्त किया जा सके।
समाज कल्याण विभाग के अनुसार, इस अभियान में आधार कार्ड, आयुष्मान भारत, पीएम किसान, जनधन खाते, छात्रवृत्ति और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। चिन्हित जनपदों में उनमें अंबेडकरनगर, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, भदोही, बिजनौर, चन्दौली, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, ललितपुर, महराजगंज, महोबा, मिर्जापुर, पीलीभीत, प्रयागराज, संतकबीरनगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर एवं सोनभद्र शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2024 को की थी। इसका उद्देश्य देशभर के 63,000 से अधिक जनजातीय बहुल गांवों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर विकास की मुख्यधारा में लाना है। इस अभियान में कुल 18 विभागों के 25 प्रमुख हस्तक्षेपों (interventions) को एकीकृत किया गया है।
शामिल विभागों में ग्राम्य विकास, जल जीवन मिशन, ऊर्जा, चिकित्सा स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, माध्यमिक शिक्षा, आयुष, आईटी, कृषि, मत्स्य, पशुपालन, पंचायती राज, पर्यटन, एमएसएमई एवं वित्त विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं। सरकार का लक्ष्य है कि इन गांवों में सार्वजनिक सेवाओं की पहुंच, अधोसंरचना विकास, रोजगार सृजन और सामाजिक सशक्तिकरण को तेज़ गति से आगे बढ़ाया जाए।
Jun 23 2025, 19:19