कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव का लखनऊ स्थानांतरण होने पर दी गई भावभीनी विदाई
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव का लखनऊ स्थानांतरण होने पर दी गई भावभीनी विदाई। जानकारी के अनुसार विगत दिनों लहरपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव का लखनऊ स्थानांतरण होने पर, गुरुवार रात्रि स्थानीय कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी विजयेन्द्र सिंह के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें उपस्थित विभिन्न वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनकी कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर तंबौर थाना प्रभारी सुरेश कुमार सिंह व तालगांव कोतवाली प्रभारी दीपक राय ने उनके साथ किए गए कार्यों का अनुभव साझा करते हुए नम आंखों से विदाई के साथ-साथ लखनऊ में नवीन तैनाती पर बधाई व शुभकामनाएं भी दीं। कोतवाली प्रभारी विजयेन्द्र सिंह ने उनकी कार्य के प्रति लगन की प्रशंसा करते हुए कहा कि , स्थानांतरण तो एक प्रक्रिया है, जिसके तहत सभी को आना और जाना पड़ता है लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे भी होते हैं जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने भी उनके कार्यकाल की प्रशंसा की और लखनऊ में नवीन तैनाती पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समस्त पुलिसकर्मियों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर फूल मालाओं से लादकर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हए कहा कि आप सबके द्वारा किया गया सहयोग व दिया गया प्यार सदैव याद रहेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, कोतवाली प्रभारी विजयेन्द्र सिंह, तंबौर थाना प्रभारी सुरेश कुमार सिंह तालगांव कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार राय, अपराध निरीक्षक साबिर अली, भाजपा नेता वीरेंद्र पुरी, शीलू शुक्ला, हाजी कलामुद्दीन, प्रधान सिद्दीक, विकेक शुक्ला, राम लखन वर्मा, सतीश शर्मा, विपिन अवस्थी, रवि शाक्य, धर्मेंद्र पाण्डेय, राजन शुक्ला, निर्मल पाण्डेय, प्रदीप जैन सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी भी उपस्थित थे।











।





Jun 16 2025, 19:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.3k