उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 घोषित: मुंशी/मौलवी में मोहम्मद आकिब व आलिम में फुरकान अली टॉपर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पंचायती राज, अल्पसंख्यक, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे विधानभवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बटन दबाकर उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) तथा आलिम (सीनियर सेकेंडरी) परीक्षा-2025 के परिणाम घोषित किए। परीक्षाफल विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जिसे परीक्षार्थी दोपहर 12:30 बजे के बाद देख सकते हैं।
इस अवसर पर मंत्री श्री राजभर ने सफल परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय के शैक्षणिक उत्थान के लिए विभाग निरंतर कार्य कर रहा है, क्योंकि शिक्षा समाज के समग्र विकास की आधारशिला है।
मंत्री ने जानकारी दी कि इस वर्ष परीक्षा में कुल 88,082 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, जिनमें से 68,423 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। इसमें 33,869 छात्र और 34,554 छात्राएं शामिल थीं।
घोषित परीक्षा परिणामों के अनुसार:
मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) परीक्षा में कुल 42,439 परीक्षार्थी सफल रहे, जो कुल उत्तीर्णता प्रतिशत 87.66% है।
आलिम (सीनियर सेकेंडरी) परीक्षा में 17,544 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की, जिसका उत्तीर्णता प्रतिशत 94.62% रहा।
टॉपर्स की सूची इस प्रकार है:
मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी):
प्रथम स्थान: मोहम्मद आकिब (जनपद अमेठी) – 536/600 अंक (89.33%)
द्वितीय स्थान: फरहान राजा (जनपद कुशीनगर) – 530 अंक (88.33%)
तृतीय स्थान (संयुक्त): साजिया शमीम, शहनाज जहां, शमशियारा खातून – 529 अंक (88.17%)
आलिम (सीनियर सेकेंडरी):
प्रथम स्थान: फुरकान अली (जनपद मुरादाबाद) – 475/500 अंक (95%)
द्वितीय स्थान: सदरूननिसा – 474 अंक (94.8%)
तृतीय स्थान: नमन खान – 469 अंक (93.8%)
घोषणा के समय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री दानिश अंसारी, प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण श्रीमती संयुक्ता समद्दर, निदेशक अंकित अग्रवाल, रजिस्ट्रार मदरसा शिक्षा परिषद आर.पी. सिंह, संयुक्त निदेशक एस.एन. पांडेय समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।










May 24 2025, 13:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.3k