दुमका : सरैयाहाट में 32 करोड़ की लागत से बनेगा डिग्री कॉलेज, विधायक प्रदीप यादव ने रखी आधारशिला
दुमका : दुमका के सरैयाहाट के कोठिया में जल्द ही डिग्री मॉडल कॉलेज का सपना पूरा होगा। सरैयाहाट में करीब 32 करोड़ 11 लाख रूपये की लागत से डिग्री कॉलेज का निर्माण होगा। कॉलेज के निर्माण का जिम्मा झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को सौंपा गया है। रविवार को कांग्रेस विधायक एवं विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने करीब 5 एकड़ जमीन पर बननेवाले डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखी।
इस दौरान विधायक प्रदीप यादव ने सरैयाहाट में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से बननेवाले 5 ग्रामीण सड़कों का भी शिलान्यास किया। इन सड़कों में बनरा से लोहमरवा, चंपागढ़ से कारूडीह भाया जोकेला बनरा, समय से झोपा, पी डब्ल्यू डी कुरमाहाट से लकड़ बांक भाया महेशखंदा और समय झोपा से बाबूपुर की सड़कें शामिल है।
विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि कोठिया में डिग्री मॉडल कॉलेज की लंबे समय से मांग थी। यहाँ के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ती थी लेकिन अब कॉलेज के निर्माण के बाद बच्चों को अपने गांव में ही उच्च शिक्षा मिलेगी। प्रदीप यादव ने कहा कि वो अपने क्षेत्र में लोगों की आधारभूत जरूरतों बिजली, पानी, सड़क और शिक्षा को पूरा करने के लिए हमेशा कोशिश की और सफल भी रहे।
कॉलेज निर्माण के बाद उनकी कोशिश होगी कि जल्द ही उसका संचालन सुचारु रूप से शुरू हो सके। कहा कि संबंधित एजेंसी को निर्धारित समय तक निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है ताकि समय पर कॉलेज का भवन तैयार कर वहाँ पठन पाठन का कार्य शुरू हो सके।
मौके पर कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष महेश राम चन्द्रवंशी, प्रखंड अध्यक्ष अशोक भगत, निगम के कार्यपालक अभियंता राजू कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के सहायक अभियंता सहित अन्य अधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
8 hours ago