शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवं त्रैवार्षिक अधिवेशन का गरिमामय आयोजन स्थान – ब्लॉक संसाधन केंद्र, मुरलीछपरा पर संपन्न:मुरलीछपरा के अध्यक्ष शशिकांत बने
संजीव सिंह बलिया:शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवं त्रैवार्षिक अधिवेशन का गरिमामय आयोजन स्थान – ब्लॉक संसाधन केंद्र, मुरलीछपरा, बलिया | दिनांक – 16 मई 2025, शुक्रवार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, मुरलीछपरा (बलिया) की ब्लॉक इकाई द्वारा दिनांक 16 मई 2025 को शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवं त्रैवार्षिक अधिवेशन तथा संगठनात्मक निर्वाचन का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ से सम्बद्ध इकाई के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अजय कुमार सिंह (जिलाध्यक्ष, शिक्षक संघ बलिया) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवजी सिंह ने की तथा संचालन का दायित्व राधेश्याम पांडे (जिलामंत्री ने कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। कार्यक्रम के दौरान राधेश्याम पांडे (जिलामंत्री) की गरिमामयी उपस्थिति रही। संगठनात्मक निर्वाचन हेतु नारायण यादव प्राथमिक शिक्षक संघ के - रेवती अध्यक्ष, एवं कमलेश सिंह (अध्यक्ष, सोहांव) को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया। जिसमें निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्राथमिक शिक्षक संघ मुरलीछपरा ब्लॉक इकाई अध्यक्ष के पद पर शशिकांत जी व मंत्री के पद पर धर्मेन्द्र कुमार शर्मा निर्वाचित हुए!
कार्यक्रम में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत जी ने अपने संबोधन में संगठन की एकजुटता तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु सभी शिक्षकों से सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया। मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते हैं। यदि शिक्षक संगठित हों एवं अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें, तो शिक्षा जगत में नवचेतना का संचार हो सकता है। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक शिक्षकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, जिनमें प्रमुख रूप से तरुण पाल, भोला यादव, प्रमोद सिंह, सुनील सिंह, शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सत्यदेव जी, जहागीर आलम, अभिषेक पांडेय, राजेश ओझा, चंदन, अनूप' भानुप्रताप द्विवेदी, श्रीकांत मिश्र, मंजीत प्रकाश सिंह, प्रभाशंकर, मुलशन, प्रदीप उपाध्याय, अशोक पांडेय, ब्रजेश कुमार सिंह तेगा तथा राजीव नयन पांडेय आदि सम्मिलित थे। कार्यक्रम का समापन सभी आगंतुकों, पदाधिकारियों एवं शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन एवं अभिनंदन के साथ हुआ। आयोजन समिति द्वारा सभी उपस्थित जनों के स्वागत एवं सहयोग हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
May 18 2025, 14:21