*बलरामपुर-तुलसीपुर के बीच कौवापुर मोढ़ पर बना बस स्टॉप अपने आप पर बहा रहा आंसू*
![]()
बलरामपुर- बलरामपुर और तुलसीपुर के बीचों बीच बना हुआ कौवापुर मोड पर बना बस स्टॉप बरसों से सुविधा विहीन है। जिस पर किसी राजनेता की नजर नहीं पड़ी। बताते चले की कौवापुर मोड एक ऐसा तिराहा है जो सैकड़ो गांव को जोड़ता है तथा बलरामपुर और तुलसीपुर के बीच में स्थित है। जहां से महाराजगंज कौवापुर हरैया ललिया शिवपुरा सहित तुलसीपुर गैसड़ी पचपेड़वा बढ़नी होते हुए गोरखपुर जाने का मार्ग है तथा यही मार्ग मित्र राष्ट्र नेपाल को भी जोड़ता है। जिस रास्ते से सांसद विधायक ब्लॉक प्रमुख सहित तमाम पदाधिकारी व अधिकारी आते जाते रहते हैं।
बस स्टॉप वर्षों से बदहाली का शिकार है ना तो इसमें बैठने की कोई व्यवस्था है और खुद जर्जर अवस्था में है जागरूक नागरिकों ने मांग की है कि शासन तुरंत ध्यान दें जिससे हजारों की संख्या में यात्रियों राहगीरो आदि को इसका लाभ मिल सके। लोगों का कहना है कि इसके सुधार के साथ-साथ ही इसी के सामने एक और बस स्टॉप बनाया जाए से राहगीरों तथा देवीपाटन मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिल सके।
May 17 2025, 18:27