परिषदीय विद्यालयों में हो रहा शिक्षा का नवप्रकाश: बच्चों के सर्वांगीण विकास की मिसाल बना बरौली का कंपोजिट विद्यालय
संजीव सिंह बलिया! नगरा
: कंपोजिट विद्यालय बरौली नगरा, बलिया के प्रांगण में शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी नगरा आर. पी. सिंह एवं विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि आर. पी. सिंह ने परिषदीय विद्यालयों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के परिवेश में ये विद्यालय योग्यतम शिक्षकों के माध्यम से समाज के सबसे जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा का उजियारा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालय अब 19 पैरामीटर पर संतृप्त होकर गुणवत्ता की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज इन विद्यालयों के बच्चे निजी स्कूलों के छात्रों से किसी भी दृष्टि से कम नहीं हैं और वे निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि अजय कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय रहा, जिससे यह स्पष्ट होता है कि विद्यालय परिवार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण मनोयोग से समर्पित है। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालय न केवल शैक्षिक उत्कृष्टता की ओर अग्रसर हैं बल्कि बच्चों को संस्कारवान नागरिक बनाने में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि सरकार की सभी योजनाएं जैसे ड्रेस, पुस्तकें, मिड-डे मील आदि इन शिक्षकों के माध्यम से ही बच्चों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाई जाती हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। संयोजक गिरिजेश उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की सफलता का श्रेय पूरे विद्यालय परिवार को दिया। प्रधानाध्यापिका इंदु उपाध्याय तथा शिक्षकों अजय कुमार, सविता देवी, जियाउल इस्लाम, प्रवीण राय, लीला, चंदा चौहान, संध्या यादव, मंजू यादव, मूलचंद, माया वर्मा, मीना देवी, अमित कुमार सहित समस्त विद्यालय परिवार को विशेष रूप से अतिथियों एवं अभिभावकों ने सराहा। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह एवं मंत्री राजीव नयन पांडे ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में राधेश्याम पांडे, कमलेश सिंह, गिरीश मिश्र, नारायण यादव, सतीश सिंह, अजीजुर रहमान सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी संजीव सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे अब किसी हीरे से कम नहीं हैं और यह संदेश समाज में व्यापक रूप से प्रसारित हो चुका है। कार्यक्रम में पूर्व एआरपी शशि भूषण मिश्र, संजय यादव, रामरतन सिंह यादव, शैलेन्द्र यादव ने गुणवत्ता शिक्षा पर विचार रखे। संचालन रमिता यादव ने सुचारु रूप से किया। यह कार्यक्रम परिषदीय शिक्षा की बदलती तस्वीर का प्रमाण बना।
May 17 2025, 09:04