/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz प्रतिदिन योग से मुक्त विश्वविद्यालय रिकॉर्ड की ओर अग्रसर lucknow
प्रतिदिन योग से मुक्त विश्वविद्यालय रिकॉर्ड की ओर अग्रसर

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व प्रतिदिन योगाभ्यास की विभिन्न क्रियाएं संचालित की जा रही हैं। इसी कम में बृहस्पतिवार को गंगा परिसर में हास्य योग का आयोजन किया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम, श्रीमती सीमा सत्यकाम, अधिकारी, शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल हुए।

हास्ययोग के दौरान लोगों ने जमकर ठहाके लगाए और यह एक मजेदार और तनावमुक्त करने वाला अनुभव था। लोगों ने विभिन्न हास्य मुद्राओं और गतिविधियों में भाग लिया, जिससे उन्हें हंसी आई और तनाव कम हुआ। लोगों ने विभिन्न हास्य मुद्राओं का अभ्यास किया, जैसे कि हंसने की मुद्रा, मुस्कराने की मुद्रा और ठहाका लगाने की मुद्रा। योग विशेषज्ञ निकेत सिंह ने लोगों को समूह में हास्य का अभ्यास कराया, जिससे उन्हें एक दूसरे के साथ जुड़ने और हंसने का अवसर मिला।

हास्य योग ने लोगों को तनावमुक्त करने में मदद की। उनके मानसिक स्वास्थ्य में सुधार किया। हास्य योग ने लोगों को एक दूसरे के साथ जुड़ने और सामाजिक संबंध बनाने में मदद की। श्री सिंह ने कहा कि हास्य योग एक मजेदार और तनावमुक्त करने वाला अनुभव है, जो हंसी के साथ तनाव कम करने में मदद करता है।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि उ प्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय योग के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। विश्वविद्यालय में विगत एक सप्ताह से सतत योगाभ्यास का कार्यक्रम चल रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 तक अनवरत संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजभवन के निर्देश पर मुक्त विश्वविद्यालय ने कई अभिनव योजनाएं बनाई हैं। जिनके आधार पर विश्वविद्यालय रिकॉर्ड स्थापित करेगा।

विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित अपने सभी क्षेत्रीय केंद्रों एवं गोद लिए गांवों में एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर प्रतिदिन योगाभ्यास कार्यक्रम संचालित कर रहा है। जो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 तक चलता रहेगा। उन्होंने जन सामान्य से भी विश्वविद्यालय के योग कार्यक्रमों से जुड़ने की अपील की। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

विदेशी सैलानियों को आकर्षित करने में ट्रैवेल-टूर ऑपरेटर्स निभाएं अहम भूमिका: जयवीर सिंह

-- पर्यटन भवन में ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड एवं ट्रैवेल-टूर ऑपरेटर्स के साथ पर्यटन एवं मंत्री की बैठक

-- मंत्री बोले, पर्यटन विभाग कर रहा दुधवा को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाने की तैयारी

राम आशीष गोस्वामी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार दुधवा को एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए ठोस कदम उठा रही है। इस क्रम में प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज पर्यटन भवन में ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड एवं ट्रैवेल-टूर ऑपरेटर्स के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि दुधवा टाइगर रिजर्व प्रदेश की जैव विविधता और प्राकृतिक धरोहर का अनमोल हिस्सा है। यह क्षेत्र न केवल दुर्लभ वन्यजीवों और वनस्पतियों का घर है, बल्कि शांति और प्रकृति से जुड़ने की चाह रखने वाले पर्यटकों के लिए भी अत्यंत आकर्षक स्थल है। दुधवा को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने के लिए राज्य सरकार गंभीर प्रयास कर रही है।

उन्होंने बताया कि दुधवा और उसके आसपास के क्षेत्रों में योग एवं वैलनेस सेंटर, ग्रामीण पर्यटन, स्थानीय हस्तशिल्प, खानपान, और आवासीय सुविधाओं को बढ़ावा देने की योजना है। इसके साथ ही, लखनऊ से दुधवा तक हवाई सेवा शुरू की जा चुकी है, जिससे पर्यटकों को सीधा और सहज आवागमन मिल रहा है।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि ट्रैवेल और टूर ऑपरेटर्स विदेशी सैलानियों को उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित करने में एक अहम कड़ी हैं। उन्होंने ऑपरेटर्स से अपील की कि वे दुधवा की सुंदरता और जैव विविधता को वैश्विक मंच पर प्रचारित करें और प्रदेश को विदेशी पर्यटकों के मामले में पहले पायदान पर लाने में सहयोग दें।

जयवीर सिंह ने बताया कि बीते आठ वर्षों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया है, जिससे प्रदेश की हरियाली और वन क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। सरकार वन्यजीव संरक्षण और दुर्लभ प्रजातियों को अगली पीढ़ी तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

दुधवा की विशेषताओं का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि यह क्षेत्र हिमालयी तराई में स्थित है और टाइगर रिजर्व के साथ-साथ घने जंगल, दलदली मैदान और झीलों के चलते प्रकृति के विविध स्वरूपों को दर्शाता है। यह क्षेत्र केवल भारत के लिए नहीं, बल्कि विश्वभर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकता है।

इस बैठक में उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम की प्रबंध निदेशक सान्या छाबड़ा, निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्र, और पर्यटन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में सभी हितधारकों ने दुधवा को एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन गंतव्य बनाने के लिए सहयोग का भरोसा दिया।

निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश की संपत्तियों की तलाश में विजिलेंस, एलडीए से मांगा ब्योरा

लखनऊ। घूसखोरी के गंभीर आरोपों में निलंबित चल रहे आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश पर शिकंजा कसता जा रहा है। विजिलेंस विभाग ने अब उनके और उनके परिवार के नाम दर्ज संपत्तियों का ब्योरा एकत्र करना शुरू कर दिया है। जांच की कड़ी में लखनऊ विकास प्राधिकरण से जानकारी मांगी गई है।

सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस विभाग ने एलडीए को पत्र भेजकर कहा है कि वह अभिषेक प्रकाश और उनके परिजनों के नाम दर्ज सभी संपत्तियों की प्रमाणित अभिलेख प्रतियां सात दिनों के भीतर उपलब्ध कराए। इसमें जमीन, फ्लैट, व्यावसायिक संपत्तियों सहित लीज या आवंटन से जुड़ी सभी जानकारियां मांगी गई हैं।

अभिषेक प्रकाश पर आरोप है कि उन्होंने एक ठेका देने के एवज में रिश्वत ली थी। इसी मामले में उन्हें पहले निलंबित किया गया और अब उनके खिलाफ विस्तृत जांच चल रही है। विजिलेंस विभाग ने वित्तीय लेन-देन और संभावित बेनामी संपत्तियों की भी छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एलडीए में अभिषेक प्रकाश के कार्यकाल के दौरान कई विवादित आवंटन और स्वीकृतियों को लेकर शिकायतें सामने आई थीं। अब उन्हीं दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।

विजिलेंस की यह कार्रवाई साफ संकेत देती है कि विभाग अभिषेक प्रकाश के खिलाफ मजबूत कानूनी आधार तैयार करने में जुटा है। सूत्रों का कहना है कि आय से अधिक संपत्ति, बेनामी निवेश और पद का दुरुपयोग जैसे बिंदुओं पर भी जांच का दायरा बढ़ सकता है। प्रशासनिक हलकों में इस कार्रवाई को सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि भ्रष्‍टाचार के मामलों में अब उच्च अधिकारियों पर भी कोई रियायत नहीं बरती जाएगी।

लखनऊ: आचार्य नरेंद्र देव वार्ड में गंदे पानी की सप्लाई से पार्षद और जनता नाराज, जलकल कार्यालय पर धरना

लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित जोन 6 के आचार्य नरेंद्र देव वार्ड में गंदा और बदबूदार पानी मिलने से नाराज़ भाजपा पार्षद मनीष रस्तोगी और स्थानीय निवासियों ने जोन-6 के जलकल कैंप कार्यालय पर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने इलाके में खराब पड़ी बोरिंग और गंदे पानी की आपूर्ति को लेकर तीखी नाराजगी जताई।

पार्षद मनीष रस्तोगी ने बताया कि वह पहले भी बालागंज स्थित जलकल विभाग कार्यालय में इस गंभीर समस्या की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि जलकल विभाग की लापरवाही और उदासीनता से जनता परेशान है, और विभाग जानबूझकर सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहा है।

क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी

धरने में शामिल आचार्य नरेंद्र देव वार्ड के निवासियों ने बताया कि उन्हें कई दिनों से गंदा, बदबूदार और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं, इलाके में कई हैंडपंप और बोरिंग खराब पड़ी हैं, जिससे पानी की नियमित आपूर्ति बाधित हो रही है।

जलकल विभाग पर सवाल

पार्षद रस्तोगी का कहना है कि उन्होंने विभाग को कई बार लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया, लेकिन न तो कोई मरम्मत कराई गई, न ही जल की गुणवत्ता को लेकर कोई कदम उठाया गया। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि जलकल विभाग ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

* पार्षद की मांग

धरने के दौरान पार्षद ने स्पष्ट रूप से कहा कि जलकल विभाग को अविलंब: गंदे पानी की आपूर्ति बंद करनी चाहिए। खराब बोरिंग की मरम्मत कर नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए। क्षेत्र में जल की गुणवत्ता की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

स्थानीय लोगों ने भी एक सुर में मांग की कि स्वच्छ पेयजल हर नागरिक का अधिकार है और सरकार को इस दिशा में तुरंत ठोस कदम उठाने चाहिए। धरने के चलते जलकल विभाग के अधिकारियों में हलचल मच गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकलेगा।

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में 10 अहम प्रस्तावों को मंजूरी , कृषि, उद्योग और नागरिक सेवाओं को मिलेगी नई रफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में कुल 10 प्रमुख प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिनका उद्देश्य प्रदेश के सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक विकास को गति देना है। इन फैसलों में कृषि, उद्योग, दुग्ध विकास, नगर विकास, पंचायती राज और नागरिक उड्डयन विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया।

लखनऊ में बनेगा चौधरी चरण सिंह सीड पार्क

कैबिनेट ने कृषि विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए लखनऊ में 130.63 एकड़ भूमि पर 251.70 करोड़ रुपये की लागत से चौधरी चरण सिंह सीड पार्क की स्थापना का निर्णय लिया। यह बीज अनुसंधान और उत्पादन केंद्र किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने, कृषि उत्पादन में वृद्धि और निर्यात को बढ़ावा देने में सहायक होगा।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सराहना

कैबिनेट ने हाल ही में संपन्न ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सुरक्षा बलों को सम्मानित करते हुए अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया। इस ऑपरेशन में भारतीय जवानों ने सीमा पार आतंकी मंसूबों को विफल किया था।

अमृत योजना के तहत निकायों को राहत

नगर विकास विभाग के तहत अमृत योजना के प्रथम चरण में शामिल सात नगरीय निकायों के 90 करोड़ रुपये के अंश को माफ कर दिया गया है। इससे इन क्षेत्रों में शहरी विकास परियोजनाओं को गति मिलेगी।

दुग्ध क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा

दुग्ध उत्पाद प्रोत्साहन नीति-2022 में संशोधन करते हुए सरकार ने नई दुग्ध प्रसंस्करण इकाइयों को 35% तक पूंजीगत अनुदान देने का निर्णय लिया है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

उद्योगों को मिली LOC स्वीकृति

उद्योग विभाग ने 5 कंपनियों को LOC (Letter of Comfort) जारी करने की मंजूरी दी है, जिससे राज्य में हजारों करोड़ रुपये का निवेश आएगा। इन कंपनियों में जेके सीमेंट, मून बेवरेजेज, सिल्वर पल्प एंड पेपर, ग्लोबल स्पिल्ट्स और चांदपुर इंटरप्राइजेज शामिल हैं।

पंचायत भवनों को मिलेगा नाम, ग्राम सभा को प्रोत्साहन

पंचायती राज विभाग ने विभिन्न ‘पंचायत उत्सव भवनों’ को नाम देने की प्रक्रिया को स्वीकृति दी है। साथ ही, ग्राम सभा बैठकों के आयोजन पर व्यय हेतु नई प्रोत्साहन नीति को मंजूरी दी गई है, जिससे गांव स्तर पर प्रशासनिक भागीदारी को बल मिलेगा।

नागरिक उड्डयन कर्मियों को मिलेगा सातवां वेतनमान

नागरिक उड्डयन निदेशालय में संविदा पर कार्यरत पायलट, को-पायलट, इंजीनियर व तकनीकी कर्मियों को अब सातवें वेतन आयोग के अनुरूप वेतन मिलेगा। यह निर्णय सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है।

निवेश नीति और तकनीकी शिक्षा में सुधार

कैबिनेट ने इन्वेस्टमेंट प्रमोशन सब्सिडी नीति को पारदर्शी और व्यावहारिक बनाने हेतु संशोधन को मंजूरी दी। इसके अलावा, तकनीकी संस्थानों के आधुनिकीकरण के लिए जल्द ही विस्तृत योजना पेश की जाएगी। इन सभी प्रस्तावों को विकास के नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में 44 सहायक लेखाधिकारियों को मिली पदोन्नति, बने लेखाधिकारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त विभाग के अंतर्गत कार्यरत 44 सहायक लेखाधिकारियों को लेखाधिकारी पद पर पदोन्नति देकर बड़ी प्रशासनिक राहत दी है। इस महत्वपूर्ण निर्णय से प्रदेश में लेखा प्रणाली के संचालन में न केवल दक्षता बढ़ेगी, बल्कि कर्मचारियों के मनोबल को भी बल मिलेगा।

इस पदोन्नति के आदेश जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा परिसंघ में खुशी की लहर दौड़ गई है। परिसंघ के अध्यक्ष सुशील कुमार बच्चा ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए शासन का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे कार्मिकों को यह उपलब्धि मिलने से संगठन को नई ऊर्जा मिली है।

अध्यक्ष सुशील कुमार बच्चा ने आगे बताया कि परिसंघ की ओर से शासन से अनुरोध किया गया है कि विभाग में शेष रिक्त पदों के लिए भी जल्द समिति की बैठक बुलाकर पदोन्नति आदेश जारी किए जाएं। इससे न केवल प्रशासनिक कार्यों में गति आएगी, बल्कि योग्य कार्मिकों को समय पर सम्मान भी मिल सकेगा।

पदोन्नति प्राप्त करने वाले अधिकारियों में शरद कुमार शुक्ला, यदुवेश चतुर्वेदी, हरीश कुमार चौधरी, विशाल कुमार साहू, मनोज कुमार श्रीवास्तव और प्रदीप गौतम सहित कई अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे सरकार की सकारात्मक पहल बताया।

उन्होंने कहा कि शासन द्वारा समय-समय पर किए गए ऐसे फैसले कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने का काम करते हैं और कार्य संस्कृति में सुधार लाते हैं। साथ ही इससे सेवा के प्रति उत्तरदायित्व और कार्यक्षमता में भी इजाफा होता है। पदोन्नति को लेकर विभागीय स्तर पर भी उत्साह का माहौल है।

लखनऊ में बड़ा हादसा: डबल डेकर बस में आग लगने से 2 बच्चों सहित 5 लोग जिंदा जले

 लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के किसान पथ पर आज तड़के करीब 4 - 40 बजे डबल डेकर बस में लगी भीषण आग में दो बच्चों सहित पांच लोग जिंदा जल गए। कई यात्रियों के झुलसने व चोट लगने की खबर है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से तत्काल मौके पर पहुंचने तथा बचे यात्रियों को उनके गतंव्य स्थान‌ पर भिजवाने के निर्देश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि बिहार के सीतामढ़ी से मजदूरों व उनके परिवारों को लेकर ये डबल डेकर बस दिल्ली जा रही थी, इसमें करीब 120 यात्री शामिल थे। बस में आग लगने के समय ज्यादातर यात्री सोए हुए थे। यह भी बताया जा रहा है कि बस में आग लगते ही ड्राइवर व कंडक्टर वहां से भाग गए। बचे हुए यात्रियों ने बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर किसी प्रकार अपनी जान बचाई।आधा दर्जन दमकल वाहनों एवं फायरकर्मियो ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग, तब तक बस पूरी जलकर राख हो चुकी थी। मृतकों में 2 महिलाएं व 2 बच्चे शामिल हैं।

लखनऊ डीएम विशाख अय्यर की बड़ी कार्रवाई: 19 चौराहों पर छापेमारी, 31 लोगों का किया गया रेस्क्यू

भिक्षावृत्ति में बच्चों और महिलाओं को धकेलने वालों पर सख्त कार्रवाई, कई स्थानों पर दर्ज हुई एफआईआर

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में भिक्षावृत्ति के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। डीएम विशाख जी अय्यर के नेतृत्व में शहर के 19 प्रमुख चौराहों पर एक साथ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान 31 लोगों को रेस्क्यू किया गया और गुडंबा तथा थाना गोल्फ सिटी में एफआईआर दर्ज की गई।

प्रशासन की यह कार्रवाई खासतौर पर उन गिरोहों के खिलाफ थी, जो महिलाओं और बच्चों को भिक्षावृत्ति में झोंकने का काम कर रहे थे। डीएम ने अधिकारियों को ऐसे तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

ये प्रमुख चौराहे रहे छापेमारी के केंद्र:

चारबाग, हजरतगंज, पॉलिटेक्निक, मुंशी पुलिया, अर्जुनगंज, आलमबाग, गोमतीनगर, व अन्य प्रमुख स्थान। प्रशासन के अनुसार यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाया जा सके और बच्चों को इस अपराध के दुष्चक्र से बाहर निकालकर शिक्षा और पुनर्वास की ओर अग्रसर किया जा सके।

* समाज कल्याण विभाग व बाल संरक्षण इकाइयों का सहयोग

इस अभियान में समाज कल्याण विभाग, बाल संरक्षण इकाई, और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। रेस्क्यू किए गए लोगों को सरकारी शेल्टर होम और पुनर्वास केंद्रों में स्थानांतरित किया गया है।

डीएम विशाख अय्यर ने स्पष्ट किया कि "बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। भिक्षावृत्ति को संगठित अपराध के रूप में देखा जा रहा है और इसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।"

दिव्यांगजनों और पिछड़े वर्गों के लिए योजनाओं में तेजी लाएगी योगी सरकार: नरेंद्र कश्यप

रिक्त पदों पर जल्द होगी नियुक्ति, पेंशन और प्रोत्साहन योजनाओं की सहायता राशि बढ़ाने पर भी विचार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों और पिछड़े वर्गों के सशक्तिकरण के लिए ठोस कदम उठा रही है। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बुधवार को लखनऊ स्थित अपने कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कई अहम निर्देश जारी किए।

बैठक में मंत्री कश्यप ने जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट एवं डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार दिव्यांग विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आवश्यक सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही, डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय से पिछले पाँच वर्षों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने को भी कहा गया।

दिव्यांग योजनाओं में सुधार और विस्तार की दिशा में निर्देश

मंत्री ने दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं — दिव्यांग पेंशन, शादी प्रोत्साहन योजना और दुकान निर्माण योजना — की समीक्षा करते हुए कहा कि इन योजनाओं की सहायता राशि बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, जनजागरूकता, और समयबद्ध लाभ वितरण पर विशेष बल दिया।

उन्होंने निर्देश दिया कि विभागीय रिक्तियों की पूर्ति हेतु भेजे गए अधियाचन पत्रों का नियमित फॉलोअप किया जाए ताकि नियुक्तियों में देरी न हो। साथ ही, कार्मिकों की दक्षता बढ़ाने के लिए नियमित विभागीय कार्यशालाएं आयोजित करने के निर्देश भी दिए।

पिछड़ा वर्ग कल्याण पर भी रहेगा विशेष फोकस

बैठक में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री कश्यप ने कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इससे जोड़कर उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं।

उन्होंने विभागीय निर्माण कार्यों की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उनका त्वरित संचालन शुरू कराया जाए। साथ ही, संस्थाओं के प्रतिनिधियों से नियमित बैठकें कर सुझाव एवं सहयोग प्राप्त करने पर भी जोर दिया।

सभी योजनाएं संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ संचालित हों

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अंत में अधिकारियों से कहा कि विभाग की सभी योजनाएं संवेदनशीलता, पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ लागू की जाएं ताकि दिव्यांगजन और पिछड़े वर्ग के अधिकतम पात्र लाभार्थी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

योगी सरकार का बड़ा कदम: पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बनेंगे 12 ई-वे हब, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

299 करोड़ से पूर्वांचल और 126 करोड़ से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ई-वे हब का निर्माण, यात्रियों को मिलेगी विश्वस्तरीय सेवा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश को 'एक्सप्रेसवे प्रदेश' बनाने की दिशा में योगी सरकार ने एक और अहम कदम उठाया है। पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कुल 12 ई-वे हब विकसित किए जाएंगे, जो यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं प्रदान करेंगे। इन हब्स का निर्माण 425.43 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को धरातल पर उतारते हुए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने इसके लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। यह परियोजना प्रदेश में यात्रा अनुभव को नई ऊंचाई देने के साथ-साथ सड़क यातायात और पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।

ई-वे हब का ढांचा और लागत विवरण:

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 8 ई-वे हब बनेंगे, जिन पर 299.18 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 4 ई-वे हब के निर्माण में 126.25 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

सुल्तानपुर नोड (पूर्वांचल) पर 40.72 करोड़ और बांदा (बुंदेलखंड) में 30.82 करोड़ रुपये की लागत से ई-वे हब बनेंगे।

एयरपोर्ट जैसी होंगी यात्री सुविधाएं:

यूपीडा द्वारा तैयार कार्ययोजना के अनुसार, ये ई-वे हब वातानुकूलित परिसर, आधुनिक टॉयलेट ब्लॉक्स, सेनिटरी नैपकिन वेंडिंग यूनिट्स, सेंसर आधारित वॉशिंग सिस्टम, नर्सिंग रूम, किड्स फ्रेंडली सुविधाएं और दिव्यांगजनों के लिए विशेष संरचना से युक्त होंगे। यहां यात्रियों को यात्रा के दौरान स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा का उच्चतम स्तर मिलेगा।

निर्माण और तकनीकी विकास कार्यों में भारी निवेश:

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर:

सिविल वर्क: ₹78.77 करोड़, इलेक्ट्रिकल वर्क: ₹11.90 करोड़, एचवीएसी सिस्टम: ₹69.60 लाख, मेंटेनेंस (5 वर्ष): ₹2.28 करोड़, यूपीपीसीएल कार्य: ₹7.70 करोड़।

* पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर:

सिविल वर्क: ₹169.37 करोड़, इलेक्ट्रिकल वर्क: ₹23.81 करोड़, एचवीएसी सिस्टम: ₹1.39 करोड़, मेंटेनेंस (5 वर्ष): ₹4.86 करोड़, यूपीपीसीएल कार्य: ₹49.86 करोड़।

‘उत्तम प्रदेश’ के लिए ‘उत्तम यात्रा अनुभव’

प्रदेश सरकार का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को केवल सड़कों के माध्यम से जोड़ना नहीं, बल्कि विश्वस्तरीय यात्री सुविधाओं के साथ एक संपूर्ण यात्रा अनुभव प्रदान करना है। ई-वे हब परियोजना, राज्य की सांस्कृतिक और औद्योगिक प्रगति में मील का पत्थर साबित होगी।