विदेशी सैलानियों को आकर्षित करने में ट्रैवेल-टूर ऑपरेटर्स निभाएं अहम भूमिका: जयवीर सिंह
![]()
-- पर्यटन भवन में ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड एवं ट्रैवेल-टूर ऑपरेटर्स के साथ पर्यटन एवं मंत्री की बैठक
-- मंत्री बोले, पर्यटन विभाग कर रहा दुधवा को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाने की तैयारी
राम आशीष गोस्वामी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार दुधवा को एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए ठोस कदम उठा रही है। इस क्रम में प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज पर्यटन भवन में ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड एवं ट्रैवेल-टूर ऑपरेटर्स के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि दुधवा टाइगर रिजर्व प्रदेश की जैव विविधता और प्राकृतिक धरोहर का अनमोल हिस्सा है। यह क्षेत्र न केवल दुर्लभ वन्यजीवों और वनस्पतियों का घर है, बल्कि शांति और प्रकृति से जुड़ने की चाह रखने वाले पर्यटकों के लिए भी अत्यंत आकर्षक स्थल है। दुधवा को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने के लिए राज्य सरकार गंभीर प्रयास कर रही है।
उन्होंने बताया कि दुधवा और उसके आसपास के क्षेत्रों में योग एवं वैलनेस सेंटर, ग्रामीण पर्यटन, स्थानीय हस्तशिल्प, खानपान, और आवासीय सुविधाओं को बढ़ावा देने की योजना है। इसके साथ ही, लखनऊ से दुधवा तक हवाई सेवा शुरू की जा चुकी है, जिससे पर्यटकों को सीधा और सहज आवागमन मिल रहा है।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि ट्रैवेल और टूर ऑपरेटर्स विदेशी सैलानियों को उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित करने में एक अहम कड़ी हैं। उन्होंने ऑपरेटर्स से अपील की कि वे दुधवा की सुंदरता और जैव विविधता को वैश्विक मंच पर प्रचारित करें और प्रदेश को विदेशी पर्यटकों के मामले में पहले पायदान पर लाने में सहयोग दें।
जयवीर सिंह ने बताया कि बीते आठ वर्षों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया है, जिससे प्रदेश की हरियाली और वन क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। सरकार वन्यजीव संरक्षण और दुर्लभ प्रजातियों को अगली पीढ़ी तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
दुधवा की विशेषताओं का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि यह क्षेत्र हिमालयी तराई में स्थित है और टाइगर रिजर्व के साथ-साथ घने जंगल, दलदली मैदान और झीलों के चलते प्रकृति के विविध स्वरूपों को दर्शाता है। यह क्षेत्र केवल भारत के लिए नहीं, बल्कि विश्वभर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकता है।
इस बैठक में उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम की प्रबंध निदेशक सान्या छाबड़ा, निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्र, और पर्यटन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में सभी हितधारकों ने दुधवा को एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन गंतव्य बनाने के लिए सहयोग का भरोसा दिया।
May 16 2025, 09:54