लखनऊ: आचार्य नरेंद्र देव वार्ड में गंदे पानी की सप्लाई से पार्षद और जनता नाराज, जलकल कार्यालय पर धरना
![]()
लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित जोन 6 के आचार्य नरेंद्र देव वार्ड में गंदा और बदबूदार पानी मिलने से नाराज़ भाजपा पार्षद मनीष रस्तोगी और स्थानीय निवासियों ने जोन-6 के जलकल कैंप कार्यालय पर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने इलाके में खराब पड़ी बोरिंग और गंदे पानी की आपूर्ति को लेकर तीखी नाराजगी जताई।
पार्षद मनीष रस्तोगी ने बताया कि वह पहले भी बालागंज स्थित जलकल विभाग कार्यालय में इस गंभीर समस्या की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि जलकल विभाग की लापरवाही और उदासीनता से जनता परेशान है, और विभाग जानबूझकर सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहा है।
क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी
धरने में शामिल आचार्य नरेंद्र देव वार्ड के निवासियों ने बताया कि उन्हें कई दिनों से गंदा, बदबूदार और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं, इलाके में कई हैंडपंप और बोरिंग खराब पड़ी हैं, जिससे पानी की नियमित आपूर्ति बाधित हो रही है।
जलकल विभाग पर सवाल
पार्षद रस्तोगी का कहना है कि उन्होंने विभाग को कई बार लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया, लेकिन न तो कोई मरम्मत कराई गई, न ही जल की गुणवत्ता को लेकर कोई कदम उठाया गया। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि जलकल विभाग ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
* पार्षद की मांग
धरने के दौरान पार्षद ने स्पष्ट रूप से कहा कि जलकल विभाग को अविलंब: गंदे पानी की आपूर्ति बंद करनी चाहिए। खराब बोरिंग की मरम्मत कर नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए। क्षेत्र में जल की गुणवत्ता की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
स्थानीय लोगों ने भी एक सुर में मांग की कि स्वच्छ पेयजल हर नागरिक का अधिकार है और सरकार को इस दिशा में तुरंत ठोस कदम उठाने चाहिए। धरने के चलते जलकल विभाग के अधिकारियों में हलचल मच गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकलेगा।
May 15 2025, 17:09