बुद्ध जयंती भारी श्रद्धा व उल्लास पूर्वक मनाई गइ
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के मोहल्ला छावनी प्रहलादपुर में प्रजापति गौतमी बुद्ध विहार में सोमवार को बुद्ध जयंती भारी श्रद्धा व उल्लास पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भंते धम्म रतन व भंते धम्म दर्सी ने तथागत भगवान बुद्ध की त्रिशरण वंदना, पंचशील एवं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिया गया।
इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि दु:ख क्या है, अगर दुख है तो उसका निवारण क्या है पंचशील क्या है इस पर प्रकाश डाला। इस मौके पर मास्टर बाराती ने कहा कि तथागत के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही जीवन में सुख और शांत प्राप्त होगी। इस मौके पर रामपाल ने तथागत बुद्ध भगवान के जीवन वृत पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रमुख रूप से मास्टर अमर सिंह, डॉ लालजी प्रसाद, शिवशंकर लाल, सुशील कुमार, उर्मिला देवी, अंजली देवी, श्रीकृष्ण भारती, जगजीवन लाल, संदीप कुमार, लवलेश कुमार, प्रसान्त कुमार, राधेश्याम सहित भारी संख्या में महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।






















May 12 2025, 19:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.7k